Haryana Abhitak News 07/08/25

जिला स्तरीय खेलों में एच.डी. स्कूल बिरोहड़ की छात्राओं ने दिखाया दमखम
झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: एच.डी. पब्लिक स्कूल, बिरोहड़ की होनहार छात्राओं ने झज्जर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए छात्राओं ने उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय दिया और कई पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में छात्राओं ने एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, और जेवलिन थ्रोे जैसे खेलों में भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। 800 मीटर रेस अन्डर-19 में कविता पुत्री सतपाल गांव बिरोहड़ ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान व 400 मीटर रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रिया पुत्री सन्दीप कुमार गांव सेहलंगा ने 42 किग्रा.भार कुश्ती में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्नेहलता पुत्री राजेश गांव खेड़ी सनवाल ने जेवलिन थ्रो अन्डर-19 में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्डर-19 में 4×400 रिले रेस में कविता, स्नेहलता, समीक्षा और ललिता ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमनदीप कोच ने बताया कि इन छात्राओं का अब स्टेट लेवेल पर सेलेक्शन हो गया है और ये छात्राएं अब स्टेट लेवेल पर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। विद्यालय के निदेशक श्री बलराज फौगाट ने छात्राओंध्बेटियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई देते हुए कहा कि ‘हमारी बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। यह सफलता उनकी मेहनत, अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।’ प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता दास ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ये उपलब्धियाँ न केवल विद्यालय बल्कि अभिभावक के लिए भी गर्व की बात हैं। खेल शिक्षकों सुंजीत सिंह पीटीआई, अमनदीप कोच, सरोज डीपीई नेे खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय परिवार ने विजेता छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय परिवार की ओर से निदेशक बलराज फौगाट, विद्यालय प्रबंधन समिति रमेश गुलिया, बलजीत नेहरा सुरेन्द्र फौगाट, प्राचार्या नमितादास, उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, कंम्प्यूटर विभागाध्यक्ष मुकेश कुमार, मुक्ता रानी, प्राइमरी हैड प्रिति पाहवा व समस्त स्टाफ व बच्चों ने खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

एल. ए. सी. सै. स्कूल के बच्चों ने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में किया बेहतरीन प्रदर्शन
झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़, सेक्टर-9,के बच्चों ने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। ट्रेक इवेंट्स में प्रिंस ने 200 मीटर, 400 मीटर, 100×4 व 400×4 मीटर रिले में फर्स्ट पोजीसन प्राप्त की। लक्की ने 100×4,400×4 रिले में फर्स्ट पोजीसन प्राप्त की। नवीन व ध्रुव ने 100 मीटर, 200 मीटर, 100×4,400×4 रिले रेश में फर्स्ट पोजीसन प्राप्त की। मंदीप व वंश बसीवाल ने बॉक्सिंग अंडर 14 व 17 में फर्स्ट पोजीसन प्राप्त की। सागर ने 400×4 रिले व 3 किलोमीटर की लॉन्ग रेश में फर्स्ट पोजीसन प्राप्त की। मोहित ने 400×4 हरडल रेश में सेकिंड पोजीसन प्राप्त की। आशीष,ने रेसलिंग अंडर 17 व 14 में सेकिंड, नवीन ने जेवलिन थ्रो अंडर 19 में फर्स्ट पोजीसन प्राप्त की। प्रिंस ने बेडमिंटन अंडर 17 में फर्स्ट पोजीसन, सागर ने 200 मीटर ीरेश में थर्ड पोजीसन प्राप्त की। प्रिंस ने टाइक्वाडो अंडर 17 में फर्स्ट पोजीसन प्राप्त कर डिस्ट्रिक लेवल पर क्वालीफाई किया। उनकी इस कामयाबी में स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान का अभिनय योगदान रहा। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया व स्कूल प्रबन्धक के.एम. डागर, स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व नगद राशि देकर सम्मानित किया। स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व एक्टिविटी इंचार्ज भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान के कार्य की प्रशंसा कर सभी सफल खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य की कामना की।

स्कूली छात्राओं ने विभिन्न आयु वर्ग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खूब दिखाया दम
झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: स्कूली छात्राओं की विभिन्न आयु वर्ग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी खूब दम दिखा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने लड़कियों की वालीवाल स्पर्धा की शुरुआत के साथ खेलों का मातनहेल में शुभारंभ किया। दूसरी ओर तलाव के स्टेडियम में एथेलेटिक्स की प्रतियोगिताएं करवाई गई। स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी, डीपीई, पीटीआई भी मौजूद रहे। 2025-26 के झज्जर जिला स्तरीय खेलों का आगाज लड़कियों के एथलेटिक्स के फील्ड इवेंट्स से आज राजीव गांधी खेल स्टेडियम में ’तलाव’ में हुआ। जिसमें प्रमुख इवेंट्स का परिणाम इस प्रकार है –
100 मीटर दौड़ (अंडर-14)
प्रथम: निधि पुत्री श्री कृष्ण (ब्लॉक साल्हावास)
द्वितीयः कशिश पुत्री श्री प्रवीण कुमार (ब्लॉक बेरी)
तृतीय: कनक पुत्री श्री संदीप(ब्लॉक बहादुरगढ़)
100 मीटर दौड़ (अंडर-17)
प्रथम: शिवांगी पुत्री श्री गजेंद्र(ब्लॉक बहादुरगढ़)
द्वितीय: खुशी पुत्री श्री नरेन्द्र(ब्लॉक बहादुरगढ़)
तृतीय: सुनीति पुत्री श्री राजेन्द्र(ब्लॉक मातनहेल)
100 मीटर दौड़ (अंडर-19)
प्रथम: निकिता पुत्री श्री नवीन कुमार (ब्लॉक मातनहेल)
द्वितीय: नैनसी पुत्री श्री कृष्ण (ब्लॉक झज्जर)
तृतीय: साक्षी पुत्री श्री सुनील कुमार (ब्लॉक मातनहेल)
इस अवसर पर डीईओ राजेश खन्ना के साथ एईओ राजेश चंद्र, एईईओ प्रेम कुमार, कृष्ण कुमार डीपीई, जितेंद्र प्रधान शारीरिक शिक्षक जिला झज्जर, बलवान डीपीई, संदीप पीटीआई आदि मौजूद रहे। इधर डीपीई सत्यव्रत ने बताया कि खेलों में बालिकाओं ने शानदार खेल से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

औम प्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय सचिव भाजपा

पार्टी के दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं से आज मिलेंगे औमप्रकाश धनखड़
झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ शुक्रवार को 6 ए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग नई दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ के झज्जर स्थित कार्यालय सचिव नरेंद्र जाखड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सचिव श्री औम प्रकाश धनखड़
प्रातः 10ः30 बजे से अपराह्न तक राष्ट्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। पार्टी की नीति के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रतिदिन एक राष्ट्रीय पदाधिकारी और एक केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं। इस दौरान केंद्रीय नेता कार्यकर्ताओं से पार्टी रीति नीति पर विचार साझा करते हैं और इस मंच के माध्यम से कार्यकर्ताओं के विचारों को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया जाता है। मुलाकात के दौरान कार्यकर्ताओं की समस्याओं का भी निदान किया जाता है। शुक्रवार को राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ कार्यकर्ताओं से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में मुलाकात करेंगे।

विश्व स्तनपान दिवस पर पोस्टर व मॉडल प्रदर्शनी के माध्यम से स्तनपान के महत्व पर दिया जोर
झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: संस्कारम नर्सिंग कॉलेज, खातिवास में वीरवार, 7 अगस्त को विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। स्तनपान को प्राथमिकता देंरू स्थायी सहायता प्रणालियों का निर्माण करें विषय पर विभिन्न गतिविधियों के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता में जागरूकता लाने के लिए बीएससी नर्सिंग की छात्राओं द्वारा स्तनपान पर पोस्टर व मॉडल प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों ने स्किट व क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से स्तनपान के महत्व की जानकारियाँ सांझा की। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन डॉ महिपाल ने दीप जलाकर किया। छात्रों समेत कॉलेज के अध्यापको ने माँ के दूध के महत्व पर भाषण पेश किया। छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक मॉडल बनाये व उनकी प्रदर्शनी लगाई जिनकी सबने सराहना की। छात्रों ने प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व में स्तनपान के द्वारा शिशुओ के स्वास्थ्य में बदलाव से माताओं को जागरूक करने व उनकी जिम्मेदारियों को अवगत कराना था। इस सत्र में स्तनपान की शुरुआत जल्दी करने, छह महीने तक केवल स्तनपान कराने, दो साल तक स्तनपान जारी रखने, फॉर्मूला दूध से परहेज और इसके नुकसान, स्तन दूध की स्थिति और जुड़ाव, दूध निकालने और भंडारण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अंत मे विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश देते डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

जिला में राष्ट्रीय कृमि निवारण कार्यक्रम 26 अगस्त से – डीसी
आगामी 2 सितंबर को मॉप-अप दिवस, एक से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों व युवाओं और 20 वर्ष से 24 साल तक की लाभार्थी महिलाओं को कृमि मुक्त करने का लक्ष्य
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम व मलेरिया रोकथाम बारे दिए निर्देश

झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि 18 वें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन आगामी 26 अगस्त को जिला भर में किया जाएगा। भारत सरकार और एनएचएम, हरियाणा आगामी 18वें डीवॉर्मिंग राउंड को संस्थान आधारित निश्चित दिन के दृष्टिकोण से लागू करने के लिए तैयार है। डीसी गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम, मलेरिया और डेंगू की रोकथाम को लेकर अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर एडीसी जगनिवास,सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम को सफल बनाना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है,जिसमे हर वर्ग का सहयोग लिया जाए। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस 26 अगस्त को होगा और 2 सितंबर 2025 को मॉप-अप दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत एक से 19 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 13 हजार 508 बच्चों और 26 हजार से ज्यादा महिलाओं को कृमि मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत 1-2 वर्ष के बच्चों के लिए एल्बेंडाजोल टेबलेट की खुराक आधा टैबलेट, 3-19 वर्ष के युवाओं व बच्चों के लिए एक टेबलेट, प्रजनन आयु वर्ग (20-24 वर्ष) वाली महिलाओं (गैर-गर्भवती और गैर-स्तनपान कराने वाली महिलाओं) के लिए एक टेबलेट का प्रावधान है। डीसी ने कहा कि सुरक्षित और लाभकारी एल्बेंडाजोल टेबलेट से कृमि मुक्ति, आंतों के कृमि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एक साक्ष्य-आधारित, विश्व स्तर पर स्वीकृत और प्रभावी समाधान है। इस प्रकार, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को जिला के सभी बच्चों और किशोरों तक पहुंचने के लिए डिजाइन किया गया है। कुछ मामलों में, बच्चों को कृमि मुक्ति के बाद मतली, हल्का पेट दर्द, उल्टी, दस्त और थकान का अनुभव हो सकता है। ये दुष्प्रभाव आमतौर पर अस्थायी होते हैं और इन्हें आसानी से प्रबंधित किया जा सकता है।
जिला में इन स्थानों पर खिलाई जाएगी दवा
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र पर, नजदीक अस्पताल में, सभी कॉलेज सभी आईटीआई, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, ईंट भट्टों, एवं जहां भी बच्चे एवं लाभार्थी महिलाएं रहेगी वहां पर गोली खिलाई जाएगी। सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने संबंधित सभी विभाग अध्यक्षों से अपील करते हुए कहा जिलेभर में सभी लाभार्थियों को पेट के कीड़े मारने वाली गोली जरूर खिलाएं एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग करें।
मलेरिया व डेंगू की रोकथाम को लेकर जागरूक करे विभाग – डीसी
उन्होंने कहा कि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी रखनी चाहिए। इन दिनों में डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है। डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभाग मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव संबंधित कार्य प्राथमिकता से करें। मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए सभी विभाग एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें तथा अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों को सही ढंग से करें। डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मच्छर के लार्वा की चेकिंग के लिए पानी के सैंपल लिए जाएं तथा लार्वा मिलने वाले घर के मालिक को नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में अगर कोई व्यक्ति जलभराव करता है,उसके खिलाफ चालान किया जाए।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर डीडीपीओ निशा तंवर,कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ पूनम बिश्नोई,डॉ निहारिका, एविडेंस गु्रप पंचकूला रीजनल कोऑर्डिनेटर राहुल चैधरी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रधान रमेश रोहिल्ला, डॉ आदित्य गुप्ता,आयुष अधिकारी डॉ पवन देशवाल,जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन अश्विनी सांगवान एवं अन्य कार्यक्रम संबंधित विभाग से अधिकारी मौजूद रहे

स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है – कुलदीप
फरीदाबाद़, 07 अगस्त, अभीतक: स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी सुरक्षा एव स्वावलंबन अभियान के तहत पत्रकार वार्ता का आयोजन जेटसर पॉवर सिस्टम के कार्यालय मे किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संगठक कुलदीप पूनिया ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वदेशी के आह्वान का स्वागत करता है, जहाँ प्रधानमंत्री ने कहा है कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है। 1991 में अपनी स्थापना के बाद से ही स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी अपनाने के लिए जनता में जागरूकता पैदा कर रहा है। मंच का दृढ़ विश्वास है कि हमारा राष्ट्र स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के आधार पर ही समृद्ध हो सकता है। वैश्विक अनिश्चितताओं की वर्तमान परिस्थितियों में, जहाँ वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं, भुगतान प्रणालियों और वैश्विक मुद्राओं को हथियार बनाया जा रहा है, अमरीका और अन्य देश अधिक से अधिक संरक्षणवादी बन रहे हैं और टैरिफ दीवारों और अन्यायपूर्ण गैर-टैरिफ बाधाओं का उपयोग करके वैश्विक निर्यात को अवरुद्ध किया जा रहा है, कुछ देशों, विशेष रूप से चीन द्वारा अतिरिक्त क्षमताओं के आधार पर माल डंप किया जा रहा है, और हमारे विनिर्माण को खत्म करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। ऐसे में स्वदेशी राष्ट्रीय हितों की रक्षा का एक महत्वपूर्ण साधन हो सकता है। हालाँकि, प्रधानमंत्री ने भारतीयों द्वारा विदेशी विवाहों से परहेज करने का उदाहरण दिया है, स्वदेशी जागरण मंच का मानना है कि मूल्यवान विदेशी मुद्रा बचाने के और भी कई उपाय हो सकते हैं। सामान्य रूप से विदेशी वस्तुओं का न्यूनतम उपयोगय और चीन, तुर्की व अन्य विरोधी देशों की वस्तुओं और सेवाओं का बहिष्कार करना, कुछ अपवादों को छोड़, विदेशी विश्वविद्यालयों में अध्ययन का मोह त्यागना, स्थानीय उत्पादों का उपयोग और कारीगरों को बढ़ावा देना, न केवल मूल्यवान विदेशी मुद्रा बचाने में सहायक हो सकता है, बल्कि विकास के विकेंद्रीकृत मॉडल के आधार पर स्थानीय स्तर पर रोजगार, आजीविका और लोगों के कल्याण को भी बढ़ावा दे सकता है। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा बड़ी संख्या में व्यापारियों और विनिर्माण कंपनियों के संघों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर 12 जून, 2025 को श्स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियानश् की शुरुआत के साथ, स्वदेशी आंदोलन को फिर से गति दी गई है, जिसका उद्देश्य देश के कोने-कोने में भारत को पुनः महान बनाने (जिसे प्रधानमंत्री मीगा यानि मेक इंडिया ग्रेट अगेन कहते हैं) के लिए जागरूकता पैदा करना है। भारत का स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी आंदोलन केवल ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्त करने का आंदोलन नहीं था, बल्कि आर्थिक सम्मान, सांस्कृतिक पहचान और सभ्यतागत संप्रभुता का दावा भी था। स्वतंत्रता संग्राम के शुरुआती दौर में शुरू हुआ स्वदेशी आंदोलन, वास्तव में विदेशी वस्तुओं को अस्वीकार करने, घरेलू उत्पादन को बहाल करने और भारत के आत्मनिर्भर आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र के पुनर्निर्माण का एक आह्वान था। कुछ क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में राजनीतिक इच्छाशक्ति, नीतिगत हस्तक्षेप और जनभागीदारी ने सकारात्मक परिणाम दिखाए हैं। उदाहरण के लिए, स्थानीय कोविड वैक्सीन का आविष्कार और निर्माण करके, भारत न केवल अपने लाखों नागरिकों की जान बचा सका, बल्कि ग्लोबल साउथ की एक बड़ी आबादी को बचाने में भी मदद कीय रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता ने दुनिया को पहले ही चकित किया हुआ है, आत्मनिर्भर डिजिटलीकरण, अंतरिक्ष क्षेत्र और कई अन्य क्षेत्रों के हमारे अनुभव स्वदेशी की ताकत के जीवंत उदाहरण हैं। चीन लंबे समय से भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा है, लेकिन यह रिश्ता लगातार एकतरफा और खतरनाक होता जा रहा है। चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा लगातार और वर्तमान में 99.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँच गया है, सस्ते और अक्सर घटिया सामान भारतीय बाजारों में प्रवेश कर रहे हैं, जो हमारे एमएसएमई को नुकसान पहुँचा रहे हैं, नौकरियों को नष्ट कर रहे हैं और घरेलू विनिर्माण क्षमता को कमजोर कर रहे हैं। इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि चीन इस आर्थिक लाभ का उपयोग अपनी भू-राजनीतिक आक्रामकता को वित्तपोषित करने और बढ़ावा देने के लिए करता है – जैसा कि गलवान, डोकलाम और अन्य सीमा गतिरोधों में देखा गया है। प्रश्न यह है कि क्या हमें अपने सैनिकों के सीमा पर पहरा देने के बावजूद, अपने बटुए से दुश्मन को धन देना जारी रखना चाहिए? 21वीं सदी की ईस्ट इंडिया कंपनी सरीखे नए डिजिटल एकाधिकार – अमेजन, वॉलमार्ट (फ्लिपकार्ट) और अन्य पश्चिमी ई-कॉमर्स दिग्गज ये प्लेटफॉर्म भारत के पारंपरिक खुदरा व्यापार को कमजोर करने, लाखों छोटे व्यापारियों को हाशिए पर डालने का काम कर रहे हैं। ये केवल प्लेटफॉर्म नहीं हैं – ये डिजिटल साम्राज्य हैं जो नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हैं और अपनी एकाधिकारवादी महत्वाकांक्षाओं के पक्ष में नीतिगत बदलावों की पैरवी करते हैं। स्वदेशी जागरण मंच में हम समझते हैं कि भारत को दुनिया के साथ जुड़ना चाहिए। लेकिन हम उस अविवेकी वैश्वीकरण को अस्वीकार करते हैं जो भारत को दूसरों के उत्पादों का बाजार बना देता है और हमारी अपनी उत्पादन क्षमता को नष्ट कर देता है। स्वदेशी का दर्शन अलगाववादी नहीं है। यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि भारत की आर्थिक नीतियाँ, व्यापारिक निर्णय और उपभोक्ता व्यवहार राष्ट्र के दीर्घकालिक हितों के अनुरूप हों। यह निर्भरता के बजाय सम्मान, शोषण के बजाय रोजगार और निष्क्रिय उपभोग के बजाय उत्पादन को चुनने के बारे में है। हमारा मानना है कि एक भारतीय द्वारा खर्च किया गया प्रत्येक रुपया भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करे, न कि उन विदेशी विरोधियों या निगमों की महत्वाकांक्षाओं को पोषित करे जिनकी भारत के भविष्य के प्रति कोई प्रतिबद्धता नहीं है। भारत की शक्ति उसकी प्रतिभा, संसाधनों और उद्यमशीलता में निहित है। देश में नीतिगत प्राथमिकता और उपभोक्ता जागरूकता की कमी रही है। यहीं पर स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में जन अभियान और जन-आंदोलन के प्रयास महत्वपूर्ण हो जाते हैं। उपभोक्ता को एक जागरूक नागरिक बनना होगा, न कि केवल एक निष्क्रिय खरीदार। जब कोई चीनी आयात के बजाय स्थानीय उत्पाद चुनता है, या विदेशी डिजिटल एकाधिकार के बजाय भारतीय प्लेटफॉर्म का समर्थन करता है, तो वह राष्ट्र निर्माण में भागीदार होता है। हम सरकार से चीनी उत्पादों के आयात पर अंकुश लगाने और अन्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते करते हुए राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने का भी आह्वान करते हैं। मंच सरकार से ई-कॉमर्स दिग्गजों को विनियमित करने, उन्हें अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे जा रहे उत्पादों के भंडारण, शिकारी मूल्य निर्धारण और उनके पसंदीदा विक्रेताओं की प्रथा को रोकने और अपने स्वयं के लेबल वाले उत्पादों की बिक्री को रोकने का भी आह्वान करता है। स्वदेशी जागरण मंच देश के प्रत्येक नागरिक से श्स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियानश् का हिस्सा बनने का आह्वान करता है, जिसका एकमात्र उद्देश्य हमारे भारत को फिर से महान बनाना है। इस अवसर पर महानगर समन्वयक श्री मनोज जेटली, विभाग विचार प्रमुख श्री राजेंद्र शर्मा, जिला सयोंजक पश्चिम श्री ओमवीर सिंह, युवा प्रमुख पूर्व श्री हर्ष रैना, युवा प्रमुख पश्चिम श्री दक्ष कुमार और तिगाँव से युवा प्रमुख श्री नवीन नागर भी उपस्थित रहे।

समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायत सुनते हुए एडीसी जगनिवास।

समाधान शिविर पारदर्शी शासन व्यवस्था की अनूठी मिशाल – एडीसी
लघु सचिवालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में एडीसी जगनिवास ने सुनी जनसमस्याएं

झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जनसुनवाई को प्रभावी और सुगम बनाने की दिशा में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लगातार जनहित में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में एडीसी जगनिवास ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका शीघ्र निवारण करना है। यह प्रशासन को जनता के और करीब लाता है और पारदर्शी व उत्तरदायी शासन व्यवस्था की मिसाल पेश करता है। हर शिकायत को पूरी गंभीरता से सुना जाता है और समाधान के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी तय कर निर्देश दिए जाते हैं। यह पहल नागरिकों के शासन व प्रशासन में विश्वास को मजबूत करती है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राप्त शिकायतों की निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक निपटान सुनिश्चित करें और शिकायतकर्ता को समाधान की पूरी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही का एक मजबूत माध्यम है। गुरूवार को आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिक पहुंचे, जिन्होंने पानी, बिजली, पेंशन, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सडक व सफाई व्यवस्था, जलभराव, अवैध अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतें रखीं।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर सीटीएम नमिता कुमारी, एसीपी अखिल कुमार,डीडीपीओ निशा तंवर, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सुमित कुमार, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग अश्विनी सांगवान, एएफएसओ अमरजीत सिंह, नायब तहसीलदार कीर्ति, एडीआईओ कुसुम यादव, खेल विभाग से सीनियर कोच शर्मिला देशवाल सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा सरकार का रक्षाबंधन त्योहार पर महिलाओं को तोहफा
08 अगस्त दोपहर 12 बजे से हरियाणा रोडवेज में कर सकेंगी निःशुल्क यात्रा – डीसी

झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: हरियाणा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए हरियाणा परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा जनहित में पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस निःशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा की सुविधा शुक्रवार 08 अगस्त, 2025 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा शनिवार 09 अगस्त, 2025 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण बसों में दी जाएगी।

आईटीआई में ऑन द स्पॉट काउंसलिंग के लिए आवेदन 11 अगस्त से
12 अगस्त से मेरिट आधार पर मिलेगा दाखिला

झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढ़ा के प्रधानाचार्यध्नोडल अधिकारी जीतपाल ने बताया कि आईटीआई में आगामी सत्र में ऑन द स्पॉट एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आगामी 11 अगस्त से प्रक्रिया शुरू होगी। आगामी 11 अगस्त को जिला की विभिन्न आईटीआई में रिक्त सीटों का प्रदर्शन पोर्टल पर किया जाएगा। ऑन द स्पॉट काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन भी मांगे जाएंगे। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को मेरिट कम रैंक कार्ड उपलब्ध किए जाएंगे जिनके आधार पर जिला झज्जर की सभी आईटीआई में मेरिट के आधार पर आवेदकों के डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के उपरांत दाखिले दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऑन द स्पॉट काउंसलिंग 12 से 14 अगस्त तथा 18 से 22 अगस्त तक सभी आईटीआई में मेरिट को आधार मानते हुए दाखिले किए जाएंगे और फीस 12 से 22 अगस्त तक जमा की जाएगी। प्रधानाचार्य ने बताया कि जिन इच्छुक आवेदकों का चैथी काउंसलिंग तक आईटीआई में दाखिला नहीं हो पाया है, उनके पास ओपन यानि की ऑन द स्पॉट काउंसलिंग के तहत मेरिट आधार पर दाखिला पाने का सुनहरा मौका है। उन्होंने बताया कि इस बार आगामी सत्र में दाखिले से संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी, दसवी आधारित योग्यता प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट की कॉपी, व मोबाइल नंबर के साथ साथ फैमिली आईडी को भी जरूरी किया गया है। आवेदन के लिए इच्छुक आवेदक आईटीआई परिसर में 11 अगस्त से अपना ऑन द स्पॉट काउंसलिंग हेतु आवेदन कर सकते हैं।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार 11 अगस्त को आएंगे मातनहेल
झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार सोमवार 11 अगस्त को प्रातरू दस बजे गांव मातनहेल का दौरा करेंगे। नगराधीश नमिता कुमारी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री पंवार गांव मातनहेल स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में आयोजित 76 वें जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।

बहादुरगढ में अवैध रूप से गर्भपात किट बेचने वाले दो मैडिकल स्टोर संचालक सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज – सीएमओ डॉ जयमाला’
पीसीपीएनडीटी टीम को जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटील एवं सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला ने दी बधाई’

बहादुरगढ, 07 अगस्त, अभीतक: सिविल सर्जन झज्जर डॉ जयमाला को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से गर्भपात किट बेचने वाले गिरोह को पकडने के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें डॉ उरेन्द्र, उप-सिविल सर्जन पीएनडीटी झज्जर, डॉ दीपक शर्मा मैडिकल आफिसर, ड्रग कंट्रोल अधिकारी श्री महेश एवं श्री विनोद कुमार शामिल रहे। टीम ने डिकाए ऑपरेशन के लिए एक तीन महीने की गर्भवती महिला से संपर्क किया जिसकी सहमति मिलने उपरान्त टीम ने महिला को चिन्हित तीन हजार रूपये दिए और टीम 6 अगस्त को लगभग 12 बजे डिकाए के साथ लाईन पार बहादुरगढ गई और टीम ने डिकाए को गर्भपात की दवाई लेने के लिए आर के मैडिकल स्टोर, पटेल पार्क’ भेजा जहां पर मैडिकल स्टोर चला रहे देवेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति ने 800 रूपये में गर्भपात किट देने को कहा और गर्भवति महिला को शाम को 6 बजे बुलाया। गर्भवति महिला ने पैसे जमा करा दिए और टीम को इसकी सुचना दी। टीम ने शाम तक इंतजार करने का फैसला किया और इसके बाद डिकाए महिला के साथ दूसरी सूचना की पुष्टि के लिए सैनिक नगर बहादुरगढ आई। वहां टीम ने डिकाए महिला को गर्भपात की दवाई लेने के लिए ’कोमल मैडिकोज’ पर भेजा जहां पर नरेन्द्र कुमार नाम का व्यक्ति मैडिकल स्टोर चला रहा था। वह डिकाए को 1200 रूपये में शाम को 8 बजे गर्भपात किट देने को राजी हो गया। डिकाए ने 200 रू जमा कराए और बाकी पैसे शाम को देने की बात कहकर वापिस टीम के पास आ गई और टीम को इसकी सूचना दी। इसके बाद शाम को 6 बजे डिकाए महिला ’आर के मैडिकल स्टोर, पटेल पार्क गई जहां देवेन्द्र कुमार ने गर्भपात की दवाईयाॅ दे दी। डिकाए ने बाहर आकर पास खडी टीम को इशारा किया। टीम डिकाए का इशारा पाकर आर के मैडिकल स्टोर गई और वहा जाकर छानबीन एंव पूछताछ की जिसमें पता चला की यह मैडिकल स्टोर पार्टनरशिप में जितेन्द्र एंव प्रीतम कुमार के नाम पर रजिस्ट्रर्ड है जिसको अवैध रूप से देवेन्द्र कुमार द्वारा चलाया जा रहा था। टीम ने मैडिकल स्टोर को सील किया और मौके पर पुलिस को बुलाकर देवेन्द्र कुमार, जितेन्द्र, प्रीतम एंव अज्ञात गर्भपात किट सप्लायर के खिलाफ एमटीपी एक्ट, ड्रग्स एंड कास्मैटिक एक्ट व बीएनएस एक्ट की विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद शाम को 8 बजे डिकाए महिला ’कोमल मैडिकोज’ गई जहा नरेन्द्र कुमार ने शेष 1000 रू लेकर गर्भपात की दवाईयाॅ दे दी। डिकाए ने बाहर आकर पास खडी टीम को इशारा किया। टीम डिकाए का इशारा पाकर कोमल मैडिकोज गई और वहां जाकर छानबीन एंव पूछताछ की। जिसमें पता चला की नरेन्द्र कुमार के पास फार्मासिस्ट की डिग्री नही है बल्कि कोई बी.ई.एम.एस (इलैक्ट्रोहोम्योपैथी) की डिग्री है। नरेन्द्र कुमार अवैध रूप से एलोपैथी की दवाईयाॅ रखकर मैडिकल स्टोर को चला रहा था। टीम ने मैडिकल स्टोर को सील किया और मौके पर पुलिस को बुलाकर नरेन्द्र कुमार व अज्ञात गर्भपात किट सप्लायर के खिलाफ एमटीपी एक्ट, ड्रग्स एंड कास्मैटिक एक्ट एवं बीएनएस एक्ट की विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज करवाया।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

फसल अवशेष प्रबंधन के तहत कृषि यंत्रों पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान – डीसी
इच्छुक किसान 20 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: जिला में कृषि एंव किसान कल्याण विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों से फसल अवशेषों को खेत में मिलाने व पराली प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल ूूूण्ंहतपींतलंदंण्हवअण्पद पर 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि इस स्कीम के तहत विभिन्न फसल अवशेष प्रबन्धन कृषि यंत्रों जैसे सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, सुपर सीडर, सरफेस सीडर, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चोपरध्स्रेडरध्मल्चर, शर्ब मास्टरध्रोटरी स्लेशर, हाईड्रोलिक रिवर्सिबल एम बी प्लो, जीरो टील सीड कम फर्टिलाइजर ड्रील, बेलिगं मशीन (बेलर व स्ट्रा रैक), स्वचालित व ट्रैक्टर चालित क्रॉप रीपर, स्वचालित रीपर बाईन्डर (3 व्हील व 4 व्हील), ट्रैक्टर चालित लोडर व ट्रैक्टर चालित टेडर मशीन पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहे हैं। दूसरी ओर उप कृषि निदेशक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल ूूूण्ंहतपींतलंदंण्हवअण्पद पर 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदित किसानों की वरिष्ठता सूची जिला कार्यकारिणी समिति द्वारा उपायुक्त की अध्यक्षता व किसानों की उपस्थिति मे ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से निर्धारित की जाएगी। विभाग के सहायक कृषि अभियन्ता राजीव पाल ने विस्तार से बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए किसान का चालू खरीफ 2025 व रबी सीजन 2024 मे मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। किसान के नाम हरियाणा राज्य में पंजीकृत ट्रैक्टर की वैध आर.सी, (ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र के लिए) बैंक खाता, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र एवं आधार कार्ड अपलोड करने होंगे। प्रत्येक परिवार पहचान पत्र में से केवल एक सदस्य ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले किसान को खेत में फसल अवशेष नहीं जलाने बारे व पिछले 3 वर्षों में उसी कृषि यंत्र पर अनुदान का लाभ न लेने बारे शपथ पत्र भी देना होगा। उपरोक्त दस्तावेज किसान को विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड भी करने होंगे, एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम 4 कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है। किसान को केवल एक ही मशीन पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निदेशालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों अनुसार चयनित किसानों को उपरोक्त दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रति 7 दिन के अन्दर सहायक कृषि अभियन्ता, झज्जर के कार्यालय में जमा करवानी होगी। दस्तावेजों की जांच उपरांत ऑनलाइन परमिट जारी किए जाएंगे, किसान ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हैं। कृषि यंत्रों की खरीद कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत कृषि यंत्र निर्माता से विभाग द्वारा निर्धारित समय में ही करना अनिवार्य है। किसान को ऑनलाइन मोडध्बैंकध्चेक द्वारा अपने खाते से कृषि यंत्र की पेमेंट करनी होगी। कैश अदायगी मान्य नहीं होगी। इसके अलावा जिन कृषि यंत्रों की अनुदान राशि एक लाख रूपये से अधिक होगी, उनकी 70 प्रतिशत अनुदान राशि भौतिक सत्यापन के बाद तथा 30 प्रतिशत अनुदान राशि रिवेरिफिकेशन के उपरान्त जारी करने का प्रावधान रखा गया है। किसान अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक या सहायक कृषि अभियन्ता, झज्जर कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई आज (08 अगस्त को)
झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: बिजली उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा कार्यकारी अभियंता कार्यालय में आज (8 अगस्त, शुक्रवार को) सुबह 11 बजे से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन किया जाएगा। फोरम का आयोजन बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ऑप्रेशन सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सिटी सब डिविजन, सब अर्बन डिविजन, सब डिविजन माछरौली, सब डिविजन बादली क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना जाएगा। यदि कोई उपभोक्ता उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन एवं कार्यकारी अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है।

डीसी अभिषेक मीणा

हरियाणा सरकार ने महिलाओं को दिया गिफ्ट, रक्षा बंधन पर रोडवेज की बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा
रेवाड़ी, 07 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार ने पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को बड़ा उपहार दिया है। हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं और बच्चों (15 वर्ष तक की आयु) के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन हरियाणा राज्य सहित चंडीगढ़ व दिल्ली तक चलने वाली हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे तक निःशुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी।

समाधान शिविर में आए नागरिकों की शिकायतों को सुनते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

समाधान शिविर: शिकायतों का तत्परता से हो समाधान-डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रेवाड़ी, 07 अगस्त, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निपटान हो और कोई भी मामला लंबित न रहे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। डीसी ने समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीसी ने समाधान शिविर में आई करनावास गांव में रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। जैतपुर शेखपुर गांव में आवारा पशुओं की शिकायत पर डीसी ने डीडीपीओ को पशुओं को गौशाला में भेजने के निर्देश दिए। इसके अलावा समाधान शिविर में आए नागरिकों ने डीसी अभिषेक मीणा के समक्ष जल आपूर्ति, पहचान पत्र में नाम दर्ज, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, राशन कार्ड, नगर परिषद से संबंधित और राजस्व मामलों से जुड़ी समस्याएं को रखा, जिस पर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निदान करने के निर्देश दिए। इनमें से कई समस्याओं की मौके पर ही कार्रवाई शुरू करते हुए नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रातरू 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह समाधान शिविर नियमित रूप से जारी रहेंगें ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

डॉ. अमरदीप के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित – अमूल्य योगदानों को किया गया स्मरण
झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: राजकीय महाविद्यालय, बिरोहड़ में प्राचार्य डॉ० दलबीर सिंह के निर्देशन में एवं डॉ० सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ० अमरदीप के स्थानांतरण पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। डॉ० अमरदीप ने महाविद्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिए। उन्होंने “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत 303 कार्यक्रमों का सफल आयोजन कर महाविद्यालय को राज्य स्तर पर विशिष्ट स्थान दिलाया। उनके इस विशेष योगदान के फलस्वरूप उपायुक्त झज्जर द्वारा उन्हें विशेष रूप से पुरस्कृत भी किया गया है। डॉ० अमरदीप ने महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक के रूप में भी नेतृत्व किया, जिसमें देशभर से विद्वानों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने महाविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह के संयोजक के रूप में भी अपनी भूमिका का कुशल निर्वहन किया। सबसे महत्वपूर्ण रूप से राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद निरीक्षण के दौरान डॉ० अमरदीप की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उन्होंने समस्त दस्तावेजीकरण, प्रस्तुति एवं टीम समन्वय में अग्रणी भूमिका निभाई, जिससे महाविद्यालय को सफल मूल्यांकन प्राप्त हुआ। उनकी निष्ठा, परिश्रम और नेतृत्व क्षमता के कारण महाविद्यालय ने इस चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार किया। डॉ० अमरदीप ने महाविद्यालय में प्लेसमैन्ट सैल के प्रभारी के तौर पर पर विभिन्न रोजगार मेलों का आयोजन करवाया। जिसमें महाविद्यालय से विभिन्न विद्यार्थियों का चयन बैंक व अन्य जगहों में हुआ। विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने हेतु डॉ० अमरदीप का अहम योगदान रहा है। इसके साथ-साथ डॉ० अमरदीप ने यूथ रेड क्रास के प्रभारी के तौर पर भी महाविद्यालय में कई बार रक्तदान शिविर का आयोजन भी करवाया व रक्तदान करने में स्वयं भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ० अमरदीप ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझते हुए सरकार द्वारा समय-समय पर चलाई गई पौधा रोपण मुहिम के दौरान महाविद्यालय परिसर व बाहर विभिन्न किस्मों के पेड-पौधें लगाए है। उनके द्वारा किसी भी महत्वपूर्ण दिवस के उपलक्ष्य में एक पौधा महाविद्यालय में रोपित करके पर्यावरण के प्रति अपना जिम्मेवारी को समझते हुए महाविद्यालय के पर्यावरण को स्वच्छ बनाया है। डॉ० अमरदीप के स्थानांतरण को लेकर महाविद्यालय परिवार ने जहां गर्व की अनुभूति की, वहीं उनकी विदाई ने भावनात्मक वातावरण भी उत्पन्न किया। उनके कार्यों की छाप सदैव महाविद्यालय में बनी रहेगी। समारोह के अंत में प्राचार्य महोदय एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने डॉ० अमरदीप को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनके अमूल्य योगदानों के लिए आभार प्रकट किया।

हरियाणा सरकार का महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस, लखपति दीदी योजना और स्वरोजगार से जोड़कर महिलाओं को बनाया जाएगा स्वावलंबी
मुख्यमंत्री ने संकल्प पत्र की प्रगति को लेकर की बैठक
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत महिला लाभार्थियों के लिए विशेष शिविर लगाने के दिए निर्देश, बैंक ऋण के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए
हर जिले में महिला छात्रावास की योजना, पहले चरण में चार जिलों में निर्माण प्रक्रिया जारी
वर्ष 2025-26 में 2000 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे ‘सक्षम’ आंगनबाड़ी केंद्रों में अपग्रेड

चंडीगढ़, 07 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार श्लखपति दीदीश् योजना को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत विशेष शिविर आयोजित कर महिला लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए बैंक ऋण की सुविधा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आज यहां संकल्प पत्र की प्रगति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार भी उपस्थित रहे। आज की बैठक में चार विभागों- विकास एवं पंचायत, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभागों के संकल्पों की समीक्षा की गई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पिछली बैठक में 9 विभागों की समीक्षा की थी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार जनता से किए गए वायदों के प्रति पूरी तरह गंभीर है और सभी संकल्प समयबद्ध तरीके से लागू किए जाएं ताकि जनता को वास्तविक लाभ मिल सके। बैठक में बताया गया कि अब तक ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत राज्य में 1 लाख 6 हजार से अधिक महिलाएं लखपति-दीदी बन चुकी हैं। चालू वित्त वर्ष में 25 हजार से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन लक्ष्यों की पूर्ति तय समयावधि में सुनिश्चित की जाए।
हर घर -हर गृहिणी योजना में तेजी लाने के निर्देश
बैठक में ‘हर घर – हर गृहिणी’ योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में विशेष कैंप लगाकर पात्र परिवारों को योजना से जोड़ा जाए। कैंप में ही बैंक खाता लिंक कराने की व्यवस्था हो ताकि सभी पात्र अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि अब तक लगभग 18 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हरियाणा में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवास प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार की हर जिले में महिला छात्रावास स्थापित करने की योजना है। पहले चरण में चार जिलों- पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में महिला छात्रावास का निर्माण प्रक्रियाधीन है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन महिला छात्रावासों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए और इन भवनों में वातानुकूलित सुविधा भी प्रदान की जाए। साथ ही, अगले चरण में मानेसर व पानीपत जैसे इंडस्ट्रीयल एरिया को प्राथमिकता देते हुए वहां महिला छात्रावास स्थापित किए जाएं।
सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों को मिलेगा विस्तार
मुख्यमंत्री ने ‘सक्षम आंगनवाड़ी’ योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2025-26 में 2000 आंगनबाड़ियों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में अपग्रेड किया जाए और इनमें सभी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने विभिन्न अनुसूचित जातियों के लिए बनाए जाने वाले सामुदायिक भवनों को लेकर निर्देश दिए कि इन भवनों को सौर ऊर्जा और वातानुकूलन जैसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाए। इसके लिए एक समान डिजाइन तैयार किया जाए जिससे सभी स्थानों पर एक जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसके अतिरिक्त, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गांव स्तर पर खेलों की पहचान की जाए और खिलाड़ियों को आवश्यक खेल सामग्री प्रदान की जाए, ताकि जमीनी स्तर पर ही प्रतिभाओं को निखारा जा सके। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री डी सुरेश, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक श्री डी के बेहरा, निदेशक ग्रामीण विकास श्री राहुल नरवाल, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती वर्षा खंगवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री के बजट विजन को साकार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कदम
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पतालों को निजी स्वास्थ्य सेवा मानकों के अनुरूप उन्नत करने की एक बड़ी पहल की शुरू
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला सिविल अस्पतालों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
सिविल अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक मरीज को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार का लक्ष्य- मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 07 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सिविल अस्पतालों के आधुनिकीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इन अस्पतालों को निजी स्वास्थ्य सुविधाओं के मानकों के अनुरूप उन्नत करने के लिए एक परिवर्तनकारी पहल शुरू की है। यह पहल हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई बजट घोषणा को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है। यह दूरदर्शी प्रयास सिविल अस्पतालों के बुनियादी ढाँचे के नवीनीकरण पर केंद्रित है, जिसमें शौचालय की मरम्मत से लेकर सफेदी और रंग-रोगन शामिल है। इसका उद्देश्य रोगियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी आज यहाँ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित में जिला सिविल अस्पतालों की समीक्षा बैठक में दी गई।
8 सिविल अस्पतालों में विशेष मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य जारी
बैठक में बताया गया कि पंचकूला, जींद, गुरुग्राम, कैथल, मांडीखेड़ा (नूंह), रेवाड़ी, सिरसा और कुरुक्षेत्र सहित 8 सिविल अस्पतालों में विशेष मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा, अंबाला, भिवानी, पलवल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, नारनौल, फतेहाबाद, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार और चरखी दादरी सहित 13 जिला अस्पतालों में भी जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। इस योजना के तहत बिजली की मरम्मत, बेहतर लाइटिंग व्यवस्था और रोगी देखभाल तथा कर्मचारियों की कार्यकुशलता में सुधार के लिए विश्वसनीय एयर कंडीशनिंग आदि आवश्यक सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण शामिल है। आंतरिक सड़कों की मरम्मत और अस्पताल के संकेतों को ठीक करने जैसे व्यावहारिक सुधारों से आवागमन आसान होगा और आगंतुकों और स्वास्थ्य कर्मियों, दोनों के लिए एक बेहतर वातावरण तैयार होगा। अस्पताल भवनों के सुधारीकरण के साथ-साथ अग्निशमन सुविधाओं को मजबूत किया जायेगा। इसके अलावा बागवानी सुधारों के माध्यम से अस्पताल परिसरों में हरियाली लाई जाएगी।
निजी अस्पतालों पर निर्भरता कम करने के लिए सभी सिविल अस्पतालों को उन्नत सुविधाओं से किया जा रहा है सुसज्जित
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सदन में राज्य भर के सभी सिविल अस्पतालों के आधुनिकीकरण और उन्हें मरीजों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की घोषणा की है। उन्होंने राज्य सरकार की इस प्रतिबद्धता पर जोर दिया कि सिविल अस्पतालों में आने वाले हर मरीज को सभी जरूरी सेवाएँ मिलें। उन्होंने कहा कि सभी सिविल अस्पतालों को उन्नत उपचार सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है ताकि लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में न जाना पड़े।
मरीजों के लिए उपचार संबंधी सभी उपकरणों को बेहतर स्थिति में रखा जाये
मुख्यमंत्री ने जिला अस्पतालों में मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं की भी समीक्षा की, जिनमें निजी कक्ष, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, स्वचालित प्रयोगशालाएँ, ब्लड बैंक और एक्स-रे शामिल हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों को निर्बाध सेवाएँ प्रदान करने के लिए सभी मशीनों को अच्छी स्थिति में रखा जाए। उन्होंने इन मशीनों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
डॉक्टरों के 450 रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, जिससे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा मिलेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की है। उन्होंने निर्देश दिए कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के प्रयासों को सुदृढ़ करने के लिए डॉक्टरों के 450 रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए।
जिला अस्पतालों में जन औषधि केंद्र 24 घंटे हों संचालित
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला अस्पतालों में संचालित जन औषधि केंद्रों को 24 घंटे संचालित किया जाए। इसके लिए, इन केंद्रों का प्रबंधन सहकारी समितियों के माध्यम से किया जा सकता है। वर्तमान में, जन औषधि केंद्र अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा कार्य समय के दौरान संचालित किए जाते हैं और जनता को बाजार मूल्य से काफी कम कीमतों पर दवाइयाँ उपलब्ध कराते हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि सभी जिला अस्पतालों में सूचीबद्ध आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। दिसंबर 2023 में, 272 प्रकार की दवाइयाँ और अन्य उपभोग्य वस्तुएँ अनुबंध सूची में थीं, जो अब बढ़कर 534 हो गई हैं।
मौजूदा 114 सरकारी आरक्षित पैकेजों में पाँच नए चिकित्सा और शल्य चिकित्सा पैकेज जोड़े गए
मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सार्वजनिक या सरकारी अस्पतालों की भागीदारी बढ़ाने और इस योजना के अंतर्गत चिकित्सा और शल्य चिकित्सा पैकेजों के अत्यधिक उपयोग को रोकने के उद्देश्य से, हरियाणा में उक्त योजना के अंतर्गत पहले से ही 114 सरकारी आरक्षित पैकेजों के अतिरिक्त पाँच चिकित्सा और शल्य चिकित्सा पैकेज सरकारी आरक्षित किए गए हैं। इनमें च्ींबवमउनसेपपिबंजपवद ूपजी विसकंइसम ीलकतवचीवइपब ंबतलसपबए ।इकवउपदंसभ्लेजमतमबजवउलए ।बनजम मगंबमतइंजपवद व िब्व्च्क्ए ंबनजम हंेजतवमदजमतपजपे ूपजी ेमअमतमकमीलकतंजपवद ंदक बीवसमबलेजमबजवउल – ूपजीवनज म्गचसवतंजपवद व िब्ठक् – स्ंच. शामिल हैं। इसके अलावा, 10 अन्य पैकेज को भी इसके तहत शामिल करना प्रस्तावित है। इनमें पूरे घुटने का प्रतिस्थापन, पूरे कूल्हे का प्रतिस्थापन, टिम्पेनोप्लास्टी, हर्निया की मरम्मत, एपेंडिसेक्टॉमी, एडेनोइडेक्टॉमी, हेमरोइडेक्टॉमी, टॉन्सिलेक्टॉमी, हाइड्रोसील और खतना शामिल हैं।
राज्य में लगातार हो रहा लिंगानुपात में सुधार
मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि स्वास्थ्य विभाग के सघन चैकिंग अभियानों के चलते राज्य में लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह पिछले वर्ष जुलाई के 899 से बढ़कर जुलाई 2025 तक 907 हो गया है।
उन्हें यह भी बताया गया कि एक राज्य टास्क फोर्स का गठन किया गया है और स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को समीक्षा बैठकें आयोजित की जाती हैं। एमटीपी केंद्रों से प्राप्त रिपोर्टों का बारीकी से विश्लेषण किया जाता है और दो जीवित बेटियों वाली गर्भवती महिलाओं पर एमटीपी करने वाले किसी भी केंद्र की कड़ी निगरानी की जाती है। इसके अतिरिक्त, एक या अधिक जीवित बेटियों वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाती है और उन्हें एक आशा या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जोड़ा जाता है, जो उनकी गर्भावस्था पर नजर रखती हैं और सफल प्रसव के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करती हैं। इन गर्भवती महिलाओं के गर्भपात या एमटीपी के दुरुपयोग को रोकने के लिए रिवर्स-ट्रैकिंग भी की जा रही है। इस अवसर पर बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री रिपुदमन सिंह, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशक श्री यशेन्द्र सिंह, हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. मनोज, स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल एवं डॉ. कुलदीप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

आपराधिक न्याय को मजबूत करने और दोषसिद्धि बढ़ाने के लिए हरियाणा की व्यापक रणनीति
चंडीगढ़, 07 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार आपराधिक न्याय प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर रही है, जिसमें ‘‘चिह्नित अपराध’’ मामलों में दोषसिद्धि दर बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। 26वीं राज्य-स्तरीय समिति की बैठक में बोलते हुए गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि वर्तमान दोषसिद्धि दर 61.17 प्रतिशत और निरंतर कार्रवाई के माध्यम से इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है। डॉ. मिश्रा ने अधिकारियों से एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों के निपटारे में तेजी लाने का आग्रह किया, जो न्यायिक दक्षता में सुधार, समय पर न्याय प्रदान करने और कानून प्रवर्तन एवं कानूनी प्रक्रिया में जनता के विश्वास को मजबूत करने के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हरियाणा में नई गवाह संरक्षण नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया है जो एक अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और विश्वसनीय न्याय प्रणाली के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फरवरी 2025 में जारी अधिसूचना के बाद से इस नीति को सक्रिय रूप से लागू किया गया है जो गवाही देने के लिए आगे आने वाले व्यक्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच प्रदान करती है। बहुत कम समय में ही आठ जिलों से गवाह सुरक्षा के लिए 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक मामले को छोड़कर, जहाँ कोई विश्वसनीय खतरा नहीं पाया गया, अन्य सभी मामलों में जिला-स्तरीय समितियों द्वारा सुरक्षात्मक उपायों को सफलतापूर्वक लागू किया गया, जिससे गवाहों की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को बल मिला। नीति की पहुँच को और बढ़ाने के लिए डॉ. मिश्रा ने पुलिस और अभियोजन पक्ष को व्यापक जन जागरूकता अभियान शुरू करने और प्राप्त आवेदनों और की गई कार्रवाई पर व्यापक जिलावार रिपोर्ट संकलित करने का निर्देश दिया। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि नागरिकों को कानूनी कार्यवाही में सहायता के लिए प्रोत्साहित करना भी है, जिससे कानून प्रवर्तन प्रयासों को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, समिति ने डिजिटल और फोरेंसिक साक्ष्यों को संभालने में कर्मियों को प्रशिक्षित करने के महत्व पर जोर दिया। 2021 से, हरियाणा पुलिस अकादमी ने इस विषय पर 39 पाठ्यक्रम आयोजित किए हैं, जिनमें 1,294 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया है। विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से, राज्य भर के सभी जाँच अधिकारियों (ईओज) को गहन ‘‘आईजीओटी कर्मयोगी’’ प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है। बैठक के दौरान बताया गया कि फरीदाबाद और जींद जिले इस पहल में अग्रणी रहे हैं, जहाँ दोनों ने शत-प्रतिशत दोषसिद्धि दर दर्ज की है। कई अन्य जिलों से भी उत्कृष्ट परिणाम आए हैं। सिरसा में 78.57 प्रतिशत की उच्च दोषसिद्धि दर दर्ज की गई, जबकि रेवाड़ी और कुरुक्षेत्र में भी क्रमशः 77.27 प्रतिशत और 75 प्रतिशत हैं, जो राज्य भर में ‘‘चिह्नित अपराध’’ कार्यक्रम की व्यापक सफलता को दर्शाते हैं। डबवाली में 90.91 प्रतिशत की अभूतपूर्व दोषसिद्धि दर हासिल की गई। इसके अतिरिक्त, गुरुग्राम ने 55.10 प्रतिशत, हिसार (56.00 प्रतिशत), झज्जर (55.56 प्रतिशत), और कैथल (55.36 प्रतिशत) जैसे जिलों के आँकड़े भी सकारात्मक रुझान की पुष्ट कर रहे हैं। बैठक में गृह सचिव श्रीमती गीता भारती, एडीजीपी, राज्य अपराध शाखा संजय सिंह, आईजी, सीआईडी श्री मनीष चैधरी, डीआईजी, राज्य अपराध शाखा श्री हामिद अख्तर और निदेशक अभियोजन श्री नरशेर सिंह उपस्थित थे।

गांव माजरा गुरदास में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए डीसी अभिषेक मीणा। गांव माजरा गुरदास में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करते डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा। गांव माजरा गुरदास में व्यायामशाला का निरीक्षण करते डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा। गांव माजरा गुरदास में आंगनवाड़ी केंद्र में हस्ताक्षर अभियान में भागीदार बनते डीसी अभिषेक मीणा।

गांव माजरा गुरदास में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में हुआ सुशासन का उजियारा
रात्रि ठहराव से गांवों तक पहुंच रहा सुशासन का संदेशः डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, मौके पर हुई समस्याओं की सुनवाई

रेवाड़ी, 07 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार की सुशासन की अवधारणा को धरातल पर उतारने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से रात्रि ठहराव कार्यक्रम का प्रत्येक माह आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को गांव माजरा गुरदास में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने न केवल ग्रामीणों की समस्याएं सुनी बल्कि गांव के विकास से जुड़े ग्रामीणों के सुझावों को भी सुना।
रात्रि ठहराव : शासन-प्रशासन का जन संवाद मॉडल
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि सरकार का यह संकल्प है कि प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंचे और उसकी समस्याओं को समझे। उन्होंने कहा कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जिनका स्थानीय स्तर पर समाधान संभव होता है,ऐसे में ग्रामीण एकजुटता के साथ ग्रामीण विकास में सहभागी बने।उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
ग्रामीणों की भागीदारी और विश्वास ने बढ़ाया कार्यक्रम का महत्व
कार्यक्रम में माजरा गुरदास के अलावा आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जैसे सड़क, जल निकासी,फसल बीमा, बिजली, आंगनवाड़ी भवन, पशु चिकित्सा केंद्र की स्थिति आदि पर खुलकर चर्चा की। डीसी ने मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देकर कई समस्याओं का तुरंत समाधान कराया। इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास और गहरा हुआ। ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र पर भी डीसी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
स्टॉल पर योजनाओं की मिली जानकारी
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्वास्थ्य, परिवहन, सामाजिक न्याय, शिक्षा, पशुपालन व बिजली विभाग प्रमुख रहे। डीसी व एसपी ने सभी विभागों की सरकार की जनहितकारी नीतियों को दर्शाती प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
आंगनवाड़ी केंद्र व व्यायामशाला का किया दौरा
डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ गांव में जनसुविधा के रूप में प्रदत्त सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने गांव के राजकीय माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय सहित आंगनवाड़ी केंद्र व व्यायामशाला का भी दौरा किया। आंगनबाड़ी केंद्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम को समर्पित हस्ताक्षर अभियान में भी भागीदार बने। किचन गार्डन का भी अवलोकन किया गया।
एसपी ने किया जागरूक, नशे और साइबर अपराधों से बचाव पर बल
कार्यक्रम में एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने ग्रामीणों को यातायात नियमों के पालन, साइबर फ्रॉड से बचाव तथा नशामुक्त जीवन की आवश्यकता पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अपराधों से बचाव के लिए समाज को सजग रहना जरूरी है और किसी भी फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 नंबर पर शिकायत करें। इसके अलावा 112 की जानकारी दी।
रात्रि ठहराव में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार, सीटीएम जितेंद्र कुमार, डीएसपी सुरेंद्र श्योराण, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, जीएम रोडवेज प्रदीप अहलावत, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, एक्सईन बिजली निगम कुलदीप नेहरा, एक्सईएन जनस्वास्थ्य वीपी चैहान, नायब तहसीलदार श्याम लाल, सरपंच वीणा देवी व विक्रम सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

साइकिल यात्रा निकालकर लोगों को प्रेरित करते हुए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल के विद्यार्थी। रंगोली के माध्यम से देशभक्ति का संदेश देते हुए संगवाड़ी व सीहा विद्यालय के बच्चे। तिरंगा रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक करते गुरावड़ा व बावल स्कूल के विद्यार्थी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली निकालते पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास के विद्यार्थी।

हर घर तिरंगा अभियान: तिरंगे के रंग में रंगे जिला के शहर और गांव
जिला में स्कूल विद्यार्थियों द्वारा निकाली जा रही रैली व साईकिल तिरंगा यात्राएं
आमजन को हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा प्रेरित
15 अगस्त तक चलेगा अभियान, जिलावासी अभियान में बढ़चढ़ कर लें भाग-डीसी

रेवाड़ी, 07 अगस्त, अभीतक: राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे हर घर तिरंगा अभियान रेवाड़ी जिला में पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य आमजन में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और तिरंगे के प्रति सम्मान को बनाना है। डीसी अभिषेक मीणा के नेतृत्व में रेवाड़ी जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहर से लेकर गांव तक की भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। अभियान के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में तिरंगे की वाल पेंटिंग, प्रभात फेरी, रंगोली, राखी व पोस्टर प्रतियोगिता जैसे आयोजन हो रहे हैं। तिरंगा रैली के माध्यम से बच्चों और युवाओं में देश के प्रति भागीदार बनाने के लिए प्रेरित कर रही है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि अभियान के पहले चरण के तहत 8 अगस्त तक स्कूल की दीवारों और बोर्ड को तिरंगे से प्रेरित कला से सजाया जा रहा है। शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों आदि में प्रदर्शनियों का आयोजन करने के साथ-साथ हर घर तिरंगा यात्राएं निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में स्कूल, कालेज व सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित भी करवाई जाएंगी। रक्षा बंधन के पावन पर्व में भी हर घर तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं और प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही सैनिकों और पुलिसकर्मियों को ‘आभार पत्र’ लिखकर डाक विभाग के समन्वय से राखियां भेजी जाएंगी। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में तिरंगे रंगों को प्रदर्शित करने के लिए तिरंगे धागे युक्त ‘तिरंगा बुनाई और धागे’ की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आमजन से स्वयं को हर घर तिरंगा पोर्टल पर बढ़चढकर स्वयंसेवक के रूप में पंजीकृत करने का आह्वान भी किया।
शिक्षा विभाग की हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी – डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ने जानकारी देते हुए डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में रेवाड़ी जिला के शैक्षणिक संस्थानों में हर घर तिरंगा अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के निजी व सरकारी विद्यालयों में प्रथम चरण के शेड्यूल अनुरूप जन जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। प्रतिदिन जिला के विद्यालयों में हर घर तिरंगा अभियान को समर्पित गतिविधियों का आयोजन करते हुए अभियान में शिक्षा विभाग अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। स्कूलों में बच्चों को हर घर तिरंगा अभियान बारे प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा शहर व गांवों में साईकिल व रैली के माध्यम से तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है और आमजन को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास में हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली निकाली गई, रैली में विद्यालय के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देश प्रेम के नारों के साथ रैली निकाली डिजीटल बोर्ड व प्रार्थना सभा में तिरंगे संबंधित जानकारी दी गई और तिरंगे का इतिहास बताया गया।
15 अगस्त तक भव्य तरीके से चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
डीसी ने बताया कि दूसरे चरण में 9 से 12 अगस्त के बीच भी जागरूकता आयोजन होंगे। इस दौरान तिरंगा महोत्सव के रूप में एक बड़ा आयोजन भी किया जाएगा। तिरंगा प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। गृह विभाग, पुलिस कर्मियों, अर्धसैनिक बलों, एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड एवं खेल विभाग के सहयोग से तिरंगा बाइक रैलीध्तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों, पीडीएस दुकानों, खादी भंडार और स्थानीय बाजार के वस्त्रालयों आदि के माध्यम से तिरंगा की बिक्री और वितरण किया जाएगा। डीसी ने बताया कि अभियान के तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त के बीच सभी सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। नागरिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे वेबसाइट ूूूण्ींतहींतजपतंदहंण्बवउ पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में कई गतिविधियां और प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।

मछली पालन आमदनी बढ़ाने का अच्छा साधन, इसे अपनाकर बने आत्मनिर्भर- एसडीएम
रैंचिंग कार्यक्रम के तहत मसानी बैराज में छोड़े गए मछली बीज

रेवाड़ी, 07 अगस्त, अभीतक: जिला मत्स्य विभाग द्वारा गुरुवार को एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार की उपस्थिति में मसानी बैराज में मछलियों के संरक्षण के लिए मत्स्य पुनर्वास एवं संरक्षण (रैंचिंग) कार्यक्रम का आयोजन किया और बैराज में मछली बीज छोड़े गए। एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार ने इस मौके पर ग्रामीणों व मत्स्य पालकों की समस्याओं को सुना और उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया। एसडीएम ने कहा की मछली पालन आमदनी का महत्वपूर्ण साधन है। इसके साथ-साथ यह जलाशयों के सदुपयोग का अच्छा माध्यम है। सरकार की सोच है कि मत्स्य पालन के साथ-साथ मछली संरक्षण को बढ़ावा दिया जाए, जिसके लिए सरकार द्वारा रैंचिंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से मछली संसाधनों का उचित प्रबंधन के साथ-साथ मछलियों को संख्या बढ़ाना और किसान की आजीविका को सुरक्षित रखना है। रैंचिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मछलियों को प्राकृत जल स्त्रोत जैसे नदियों या तालाबों में छोड़ा जाता है, ताकि उनकी आबादी को बढ़ाया जा सके। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मछली प्रजातियों के संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देना है। मछली पालन कम लागत में ज्यादा मुनाफे का साधन है। सुरेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना प्रमुख है। जिसके तहत अनुदान भी दिया जा रहा है ताकि मत्स्य पालकों की आमदनी को बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने मत्स्य पालकों और आमजन से इस मुहिम में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। जिला मत्स्य अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि किसान मत्स्य पालन करके अपनी आय को बढ़ा सकते है। मत्स्य पालन से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए जिला मत्स्य अधिकारी रेवाड़ी के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
रैंचिंग कार्यक्रम के तहत मसानी बैराज में मछली बीज छोड़ते हुए।

पानी भराव विकराल रूप धारण करता जा रहा है माजरा दूबलधन में
झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: पानी निकासी सिस्टम के फेल होने के कारण माजरा दूबलधन में पानी भराव विकराल रूप धारण करता रहा है। हरिजन कालोनियों, पीपाला, कांधावाली व कालियावाला में बाढ़ का पानी हिलोरे मार रहा है। सभी जोहड़ व तालाब ओवरफ्लो हो गए हैं तथा श्रध्दा की धर्मशाला और तिहाग मोहल्ले में सङा हुआ पानी अपनी दस्तक दे रहा है, जिससे लोगों का जीना दुभर हो गया है। जल जनित रोग पैर पसार रहे हैं। बाहरी कॉलोनियों का गांव से संपर्क टूट गया है।सिवाना माइनर से जो पानी चार दिन पहले आना शुरू हुआ था वह अब तक आ ही रहा है। जबकि कालियावाला और पीपाला में लिफ्ट सिस्टम पर मोटर बंद हो गई हैं क्योंकि लोहारू कैनाल पर जो पंप सिस्टम था उसकी दोनों मोटरों ने जवाब दे दिया है। अतः कल से पानी निकासी का काम अवरूध पड़ा है। सिधावाली, पीपाला से होती हुई खेल स्टेडियम में निकासी पाईप लाइन जगह-जगह पर अवरूध पड़ी है जिसके कारण पानी की वैसे भी निकासी काम हो रहे हैं। खेल स्टेडियम पीछले 20 वर्षों से जल भराव की चपेट में है। इसने कभी भी खेल व खिलाड़ियों के दर्शन नहीं किए हैं। यहां पर जल जनित खरपतवार ने अपना डेरा जमा रखा है। दूसरी ओर चंडाली,दिमाणी, देवालय धाम से लोहारू कैनाल जाने वाले भूमिगत पाइपलाइन भी जगह-जगह धंस गई है तथा वह भी जल निकासी का काम नहीं कर रही है। इससे हरिजन कालोनियां में पानी का जलस्तर बढ़ गया है। गंदा पानी कालियाला से कन्या विद्यालय में ओवर फ्लो होने के बाद खुला बह रहा है।गांव की फिरनियों पर पानी खड़ा है।गांव का खेल स्टेडियम, नौवा, समधाला, देवालय,संताली तथा दिमानी भी ओवर फ्लो हो चुके हैं। जलस्तर बढने के कारण पानी रिहायसी बस्तियों की ओर जा रहा है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। बाढ़ राहत का कोई भी प्रभावी कदम जल संसाधन विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा नहीं उठाया गया है। जिसके कारण बहुत से परिवार बेघर हो गए है।यदि प्रशासन इसी तरह कुंभकरणी नींद में सोया तो जल भराव माजरा दूबलधन के जन जीवन को बहुत ज्यादा प्रभावित कर सकता है। वाटर वर्क्स तथा बूस्टर भी ओवर फ्लो हो गए हैं, जिसमें बाढ का गंदा पानी पेयजल सप्लाई में मिल रहा है, जिससे गांव में मनुष्य और पशुओं में जल जनित रोग कर कर रहे हैं। शासन प्रशासन जल भराव पर काबू पाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा,बल्कि कुंभकरणी नींद में सोया हुआ है। लोहारू कैनाल के लिफ्ट सिस्टम पर मोटर जलने के कारण जलनिकासी का काम बिलकुल अवरूद्ध है तथा देखते देखते गंदे पानी का जलस्तर रिहायसी बस्तियों में बढ़ता जा रहा है। यदि प्रशासन इसी तरह कुंभकरणी नींद में सोया तो बीमाण पाना साहित गांव की बहुत सी सघन बस्ती जल भराव की चपेट में आ जायेंगी। जल निकासी का काम खराब ड्रेनेज, पाइप, पंपमोटर के कारण बंद हो गया है तथा सिवाना माइनर और खेतों से पानी का आना अब भी उसी गति से चल रहा है। अतः इस स्थिति में जल भराव का बढ़ना स्वाभाविक है। इस बरे में प्रेमपाल साहब का कहना है कि जल संसाधन विभाग द्वारा जल भराव को रोकने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया जिससे पिछले एक सप्ताह से माजरा गांव बाढ़ के पानी का शिकार हो गया है तथा बुधो माता मंदिर को भी पानी ने घेर लिया है। उसका भी बिलकुल संपर्क खत्म हो गया है। बलबीर पीपान ने कहा कि बाढ़ बचाव के कागजी इंतजामों ने माजरा गांव को जल विनाश लीला दिखा दी है। इतना जल तो 1995 की बाढ में भी रिहायसी बस्तियों में नहीं आया था, जबकि उसके मुकाबले में अब बरसात तो बहुत कम है।ग्रामीणओं ने प्रशासन मांग की है की जल्द से जल्द जल निकासी का काम शुरू करके माजरा गांव को जल भराव से राहत दिलाई वरना आंदोलन चलाया जा सकता है।

गुभाना में रविंद्र नाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर किया नमन
झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: गुभाना गांव के लोकहित पुस्तकालय में भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता रविंद्र नाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर समिति सदस्यों और ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नरेश कौशिक ने समिति सदस्यों व ग्रामीणों को बताया कि भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता और संगीत साहित्यिक सम्राट रविंद्र नाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता में हुआ। अपने 80 वर्षीय जीवन काल में करीब 1000 कविताएं 8 उपन्यास आठ कहानी संग्रह 2200 से अधिक गीत तथा विभिन्न विषयों पर अनेक लेख लिखें। गुरु रविंद्र नाथ टैगोर एक उच्च कोटि के साहित्यकार उपन्यासकार और नाटककार थे। वे विश्व की एकमात्र ऐसी महान शख्सियत थे, जिनके लिखें गीतों की छाप तीन देशों के राष्ट्रगान में है। रविंद्र नाथ टैगोर एशिया के प्रथम ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, जय भगवान प्रधान, पहलवान रामकुमार, सुदेश कौशिक, सतबीर कौशिक, दीपक, बच्ची सिंह आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष 11 को भिवानी में
महिला जनसुनवाई आपके द्वार कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा

भिवानी, 07 अगस्त, अभीतक: भिवानी में पहली बार राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से महिला जनसुनवाई आपके द्वार 11 अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला सूचना एंव जनसम्पर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंगल ने बताया कि महिला जनसुनवाई में विशेष रूप से श्रीमती विजया रहाटकर अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग पंचायत भवन में 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे पहुंच रही हैं।

गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर उनका विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 07 अगस्त, अभीतक: गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर उनका विशाल रेखाचित्र उकेरा। 7 मई, 1861 को रवींद्रनाथ टैगोर जी का जन्म कोलकाता के सामान्य परिवार में हुआ था। वह एक विश्वविख्यात कवि, रचनाकार, चित्रकार व गीतकार थे। उनकों उनकी रचना गीतांजलि के लिए विश्व का सर्वश्रेष्ठ नोबल पुरस्कार मिला था। अंग्रेज अधिकारियों ने उन्होंने सर की उपाधि से सम्मानित किया था। वह महात्मा गांधी जी के जीवन से बहुत प्रभावित थे। सबसे पहले उन्होंने ही गांधी जी को माहात्मा के नाम से पुकारा था। उन्होंने भारत के राष्ट्रीय गान के साथ-साथ बांग्लादेश के राष्ट्रीय गान की भी रचना की थी। उनका निधन 7 अगस्त, 1941 को कोलकाता में हुआ था। सभी भारतीयों को उनके जीवन पर गर्व है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, नशीब कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जी को शत-शत नमन किया।

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की कंपार्टमेंट व अंक सुधार परीक्षा परिणाम किया घोषित
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
5 से 14 जुलाई तक प्रदेश भर में 32 परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार 811 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा रू बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार
45.15 प्रतिशत रहा 10वीं कक्षा का अंक सुधार एवं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम – बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार
छात्रों की पास प्रतिशतता रही 43.69 प्रतिशत तो 47.59 प्रतिशत छात्राओं ने पाई पास प्रतिशत्ता – बोर्ड अध्यक्ष
10वीं की कंपार्टमेंट व अंक सुधार परीक्षा छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले 3.9 फीसदी ज्यादा हासिल की पास प्रतिशतता – बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार
58.18 पास प्रतिशतता फरीदाबाद शीर्ष तो 27.59 पास प्रतिशतता के साथ अंबाला जिला रहा सबसे निचले पायदान पर – डा. पवन कुमार

बूंदी
खीर
बर्फी
घेवर
चूरमा
रबड़ी
रेबड़ी
फीणी
जलेबी
आम रस
कलाकंद
रसगुल्ला
रसमलाई
नानखटाई
मावा बर्फी
पूरण पोली
मगज पाक
मोहन भोग
मोहन थाल
खजूर पाक
मीठी लस्सी
गोल पापड़ी
बेसन लड्डू
शक्कर पारा
मक्खन बड़ा
काजू कतली
सोहन हलवा
दूध का शर्बत
गुलाब जामुन
गोंद के लडडू
नारियल बर्फी
तिलगुड़ लडडू
आगरा का पेठा
गाजर का हलवा
50 तरह के पेडे
50 तरह की गजक
20 तरह का हलवा
20 तरह के श्रीखंड
इससे भी अधिक तरह की मिठाइयां बनाने वाले देश में
कुछ मीठा हो जाये के नाम पर केवल चॉकलेट कैडबरी? और वो भी 3 माह पुरानी, साथ में 5 प्रतिशत प्रिजरवेटीव नामक जहर फ्री.
विचारणीय
रक्षाबंधन और अनेक त्योहारों का मौसम है, निर्णय आपको करना है। ध्यान में रहे।
स्वदेशी जागरण मंच हरियाणा’

हरियाणा सरकार का महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस, लखपति दीदी योजना और स्वरोजगार से जोड़कर महिलाओं को बनाया जाएगा स्वावलंबी
मुख्यमंत्री ने संकल्प पत्र की प्रगति को लेकर की बैठक
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत महिला लाभार्थियों के लिए विशेष शिविर लगाने के दिए निर्देश, बैंक ऋण के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए
हर जिले में महिला छात्रावास की योजना, पहले चरण में चार जिलों में निर्माण प्रक्रिया जारी
वर्ष 2025-26 में 2000 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे ‘सक्षम’ आंगनबाड़ी केंद्रों में अपग्रेड

चंडीगढ़, 07 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार श्लखपति दीदीश् योजना को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत विशेष शिविर आयोजित कर महिला लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए बैंक ऋण की सुविधा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आज यहां संकल्प पत्र की प्रगति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार भी उपस्थित रहे। आज की बैठक में चार विभागों- विकास एवं पंचायत, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभागों के संकल्पों की समीक्षा की गई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पिछली बैठक में 9 विभागों की समीक्षा की थी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार जनता से किए गए वायदों के प्रति पूरी तरह गंभीर है और सभी संकल्प समयबद्ध तरीके से लागू किए जाएं ताकि जनता को वास्तविक लाभ मिल सके। बैठक में बताया गया कि अब तक ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत राज्य में 1 लाख 6 हजार से अधिक महिलाएं लखपति-दीदी बन चुकी हैं। चालू वित्त वर्ष में 25 हजार से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन लक्ष्यों की पूर्ति तय समयावधि में सुनिश्चित की जाए।
हर घर -हर गृहिणी योजना में तेजी लाने के निर्देश
बैठक में ‘हर घर – हर गृहिणी’ योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में विशेष कैंप लगाकर पात्र परिवारों को योजना से जोड़ा जाए। कैंप में ही बैंक खाता लिंक कराने की व्यवस्था हो ताकि सभी पात्र अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि अब तक लगभग 18 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हरियाणा में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवास प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार की हर जिले में महिला छात्रावास स्थापित करने की योजना है। पहले चरण में चार जिलों- पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में महिला छात्रावास का निर्माण प्रक्रियाधीन है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन महिला छात्रावासों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए और इन भवनों में वातानुकूलित सुविधा भी प्रदान की जाए। साथ ही, अगले चरण में मानेसर व पानीपत जैसे इंडस्ट्रीयल एरिया को प्राथमिकता देते हुए वहां महिला छात्रावास स्थापित किए जाएं।
सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों को मिलेगा विस्तार
मुख्यमंत्री ने ‘सक्षम आंगनवाड़ी’ योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2025-26 में 2000 आंगनबाड़ियों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में अपग्रेड किया जाए और इनमें सभी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने विभिन्न अनुसूचित जातियों के लिए बनाए जाने वाले सामुदायिक भवनों को लेकर निर्देश दिए कि इन भवनों को सौर ऊर्जा और वातानुकूलन जैसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाए। इसके लिए एक समान डिजाइन तैयार किया जाए जिससे सभी स्थानों पर एक जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसके अतिरिक्त, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गांव स्तर पर खेलों की पहचान की जाए और खिलाड़ियों को आवश्यक खेल सामग्री प्रदान की जाए, ताकि जमीनी स्तर पर ही प्रतिभाओं को निखारा जा सके। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री डी सुरेश, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक श्री डी के बेहरा, निदेशक ग्रामीण विकास श्री राहुल नरवाल, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती वर्षा खंगवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से नव पदोन्नत भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की
चंडीगढ़, 07 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से आज सचिवालय में नव पदोन्नत भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया तथा मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने सभी नव पदोन्नत अधिकारियों को पदोन्नति पर हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पदोन्नति आपके अब तक के सेवा कार्य की प्रतिबद्धता, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। आप सभी से अपेक्षा है कि भविष्य में भी इसी प्रकार की ईमानदारी, निष्ठा और दक्षता से कार्य करते हुए प्रदेश के विकास में सार्थक योगदान देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका राज्य के सुशासन और जनकल्याण में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे हर पद पर रहते हुए ‘अंत्योदय’ की भावना को केंद्र में रखते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ पहुँचाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जनसेवा ही प्रशासनिक सेवा का मूल उद्देश्य होना चाहिए और सभी अधिकारी एक संवेदनशील, पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासन देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि नव पदोन्नत अधिकारी अपने अनुभव और ज्ञान के बल पर प्रदेश को नई ऊँचाइयों की ओर ले जाने में सफल रहेंगे।

इजराइल के राजदूत, महामहिम रियूवेन अजार ने आज संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और कृषि प्रौद्योगिकी, उन्नत सिंचाई प्रणाली, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और कुशल हरियाणवी युवाओं के लिए इजराइल में विदेशी रोजगार के अवसरों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर गहन चर्चा की।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और भारत की उप-नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक सुश्री संध्या शुक्ला तथा हरियाणा के प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) श्री आशुतोष शर्मा के बीच एक शिष्टाचार बैठक हुई।

सेवा का अधिकार आयोग ने झज्जर नगर निकाय विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध की कार्रवाई
चंडीगढ़, 07 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने एक शिकायत के निराकरण में नगर निकाय विभाग के अधिकारियों द्वारा बरती गई लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। आयोग ने एक अधिकारी पर आर्थिक दंड लगाया है, दूसरे के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है तथा एक अन्य को भविष्य के लिए परामर्श (एडवाइजरी) जारी की है। आयोग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया आयोग ने शिकायत में पाया कि संबंधित जूनियर इंजीनियर (नगर निकाय विभाग) ने यह गलत जानकारी दी कि संबंधित स्ट्रीट लाइट मरम्मत योग्य नहीं है, जबकि बाद में उसी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कर दी गई। यह स्पष्ट संकेत है कि मरम्मत पूर्व में भी संभव थी और निर्धारित समय-सीमा के भीतर की जा सकती थी। साथ ही, पोर्टल पर अपलोड की गई तस्वीर, शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत की गई तस्वीर से मेल नहीं खाती। सेवा समय पर न देने और अपने दायित्वों में लापरवाही बरतने के कारण आयोग ने अधिनियम की धारा 17(1)(ह) के तहत जूनियर इंजीनियर (नगर निकाय विभाग) पर 5 हजार रुपये का प्रतीकात्मक जुर्माना लगाया है। यह राशि अगस्त माह के वेतन से काटकर राज्य कोष में जमा की जाएगी। जिला नगर आयुक्त, झज्जर को 10 सितंबर तक इस संबंध में अनुपालन रिपोर्ट आयोग को भेजनी होगी। इसी मामले में संबंधित प्रथम शिकायत निवारण प्राधिकरण-कम-म्यूनिसिपल इंजीनियर (नगर निकाय विभाग) ने भी सेवा न मिलने के बावजूद केवल इस आधार पर अपील खारिज कर दी कि शिकायतकर्ता सुनवाई में उपस्थित नहीं हुआ। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह रुख सेवा का समाधान करने के दायित्व से बचने का प्रयास है, जबकि अधिनियम में यह अपेक्षा की गई है कि अपील का निर्णय तथ्यों के आधार पर किया जाए। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए आयोग ने अधिनियम की धारा 17(1)(क) के अंतर्गत राज्य सरकार को उनके विरुद्ध उपयुक्त विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है। नगर निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव को 30 दिनों के भीतर की गई कार्रवाई की जानकारी आयोग को देना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त, आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि उक्त अवधि में झज्जर जिले में जिला नगर आयुक्त का पद रिक्त था और कार्य लिंक अधिकारी द्वारा किया जा रहा था। आयोग ने यह अवलोकन किया कि लिंक अधिकारी द्वारा द्वितीय शिकायत निवारण प्राधिकरण के रूप में हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अपेक्षित गंभीरता नहीं बरती। जांच में यह भी पाया गया कि संबंधित अधिकारी अन्य महत्वपूर्ण दायित्वों के साथ यह कार्यभार संभाल रहे थे, जिसे ध्यान में रखते हुए आयोग ने इस मामले में नरमी बरतते हुए उन्हें भविष्य के लिए परामर्श जारी किया है कि वे लिंक अधिकारी के रूप में कार्य करते समय भी हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। यह परामर्श एकतरफा रूप से जारी किया गया है और संबंधित अधिकारी को आयोग के समक्ष पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की स्वतंत्रता दी गई है।

उभरते भारत की सुरक्षा को और मजबूती: सीआईएसएफ कर्मियों की अधिकृत संख्या बढ़कर हुई 2.2 लाख
अगले 5 वर्षों तक हर साल भर्ती होंगे 14,000 जवान

चंडीगढ़, 07 अगस्त, अभीतक: औद्योगिक सुरक्षा को और मजबूती देने तथा देश के आर्थिक विकास को सुरक्षित आधार देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अधिकृत संख्या को 1,62,000 से बढ़ाकर 2,20,000 करने की मंजूरी दी है। यह ऐतिहासिक निर्णय भारत की सुरक्षा नीतियों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जो औद्योगिक सुरक्षा को और मजबूत करने तथा रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने में मदद करेगा। पंजाब हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट के यूनिट कमांडर श्री ललित पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि हो रही है और इसे सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए सुरक्षा के तंत्र को मजबूत करना आवश्यक है। इस विस्तार से सीआईएसएफ की तैनाती कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में होगी, जिनमें विमानन क्षेत्र, बंदरगाह, थर्मल पावर प्लांट्स, परमाणु प्रतिष्ठान, जल विद्युत संयंत्र, और जम्मू-कश्मीर स्थित जेल जैसे संवेदनशील क्षेत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में वामपंथी उग्रवाद में कमी के साथ नए औद्योगिक केंद्रों का उभरना संभव है, जिसके लिए सीआईएसएफ की उपस्थिति को और मजबूती से बढ़ाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि देश की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए सीआईएसएफ में तैनात कर्मियों की संख्या में विस्तार किया जा रहा है। वर्ष 2024 में 13,230 नए कर्मियों की भर्ती की गई और 2025 में 24,098 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। अगले पाँच वर्षों में हर साल लगभग 14,000 नए जवान सीआईएसएफ में शामिल किए जाएंगे। जो बल को युवा ऊर्जा प्रदान करेंगे और इसे आने वाली सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए और अधिक सक्षम बनाएंगे। इन भर्तियों में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ने की उम्मीद है, जिसे सीआईएसएफ की उन नीतियों का समर्थन प्राप्त है जो महिलाओं को हर स्तर पर प्रतिनिधित्व देने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बल की ताकत में यह इजाफा एक नई बटालियन के गठन का मार्ग भी प्रशस्त करेगा, जो आंतरिक सुरक्षा, आपात तैनाती जैसी जरूरतों में अहम भूमिका निभाएगी। इसके अलावा, पिछले साल सीआईएसएफ ने अपनी सुरक्षा विंग के तहत सात नई इकाइयां शुरु की हैं, जिनमें संसद भवन परिसर, अयोध्या एयरपोर्ट, हजारीबाग में स्थित एनटीपीसी की कोयला खदान परियोजना, पुणे का आईसीएमआर-राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, बक्सर और एटा के ताप विद्युत संयंत्र और मंडी की ब्यास सतलुज लिंक परियोजना शामिल हैं। साथ ही, संसद भवन और एटा की परियोजना में अग्निशमन की दो नई इकाइयां भी शामिल की गई हैं। श्री पवार ने बताया कि यह विस्तार न केवल भारत के बढ़ते औद्योगिक और बुनियादी ढाँचे के साथ मेल खाता है, बल्कि यह देश की प्रमुख राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा में सीआईएसएफ की बढ़ती भूमिका को भी दर्शाता है। यह विस्तार बदलते सुरक्षा परिदृश्य के अनुरूप सीआईएसएफ की क्षमताओं को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, ताकि यह बल भारत के तेजी से हो रहे विकास की गति के अनुरूप एक मजबूत और सतर्क सुरक्षा इकाई बना रहे।

स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान हरियाणा
भिवानी विभाग पूर्णकालिक राहुल नारँग
आज महेंद्रगढ़ के ळळैै स्कूल में स्वदेशी स्वावलंबन व जैविक उद्यमिता विषय पर बताया गया
लड़कियों ने रुचि से विषय को सुना और अपने जीवन में जैविक उद्यमिता अपनायेगी, इसका विश्वास दिलाया
स्वदेशी सुरक्षा व स्वावलंबन के बारे में बताया
स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग व विदेशी वस्तुओ के बहिष्कार के लिए शपथ दिलवाई गई सभी छात्रों द्वारा स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया गया
बच्चो की कुल संख्या 320 रही
कार्यक्रम में जिला युवा आयाम प्रमुख रोहित भी उपस्थित रहे।
स्वदेशी सुरक्षा और स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत 10 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के लिए बाजार में जाकर लोगों को निमंत्रण दिया

आज दिनांक 5 जुलाई 2025 को राधा लाल गीता विद्यामंदिर स्कूल,अम्बाला शहर में स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता श्रीमान संजीव महंत जी,(पूर्व प्रधानाचार्य, गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक अम्बाला) तथा जिला समन्वयक,स्वावलंबी भारत अभियान,जिला अम्बाला रहे। कार्यक्रम में कुल संख्या 200 की रही। अंत में श्री संजीव महंत जी द्वारा वहां उपस्थित विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को स्वदेशी एवं स्वावलंबन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में राधा लाल गीता विद्यामंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार जी एवं जिला प्रशिक्षक साहिल जी भी उपस्थित रहे।

पीजीआई की एमएस ओपीडी में एक फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया
रोहतक़, 07 अगस्त, अभीतक: रोहतक के पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआई) में एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल की एमएस ओपीडी में एक फर्जी डॉक्टर को पकड़ा गया, जो इंटर्न डॉक्टर के तौर पर मरीजों का इलाज कर रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, पकड़े गए फर्जी डॉक्टर की पहचान सोनीपत के रहने वाले साहद के रूप में हुई है। वह इंटर्न डॉक्टर कृष्ण गहलावत की जगह मरीजों का इलाज कर रहा था। जांच में पता चला कि साहद ने 12वीं के बाद केवल पेशेंट केयर असिस्टेंट का डिप्लोमा किया था, लेकिन अब वह बिना किसी मेडिकल डिग्री के डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *