Haryana Abhitak News 10/08/25

स्वदेशी जागरण मंच एवं व्यापार मंडल झज्जर द्वारा 11 अगस्त, 2025 (सोमवार) को झज्जर नगर में विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और विदेशी कम्पनियां भारत छोडो अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन  किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन प्रातः 10 बजे जटिया धर्मशाला में एकत्रित होंगे. जिसके बाद डॉ अम्बेडकर चौक से आरम्भ होगा. मेन बाजार, हरिपुरा मोहल्ला, सिलानी गेट, राव तुलाराम चौक होते हुए लघु सचिवालय में संम्पन होगा. आप सादर आमंत्रित हैं. राष्ट्र हित एवं स्वदेशी हित में सभी अपना बहुमूल्य समय अवश्य दें.    सम्पर्क : राकेश अरोड़ा- 9416764654, मनमोहन खंडेलवाल- 8168180916,

दुनिया की कोई भी ताकत भारत को झुका नहीं सकती – धनखड़
धनखड़ की अगुवाई में क्षेत्र के लोगों ने पाटोदा में शहीदों के सम्मान में निकाली बादली विधान सभा की तिरंगा यात्रा
धनखड़ ने शहीदों के सम्मान में आजादी के पावन पर्व पर हर घर में तिरंगा फहराने का किया आह्वान
संप्रभुता और स्वाभिमान आज के भारत की पहचान – बोले धनखड़
विदेशी चुनौतियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने में भारत सक्षम – बोले धनखड़

झज्जऱ, 10 अगस्त, अभीतक: आज के भारत को दुनिया की कोई भी बड़ी ताकत झुका नहीं सकती। पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत अपने वीर सेनानियों और बलिदानियों के बताए संप्रभुता के रास्ते पर स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने पाटोदा में शहीदों के सम्मान में आयोजित बादली विधान सभा की तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के वीर योद्धाओं का पराक्रम आतंकियों और आतंक के आकाओं ने झेला और पूरी दुनिया इसकी साक्षी बनी। भारत की तेजी से बढ़ती अर्थ व्यवस्था को रोकने के लिए कुछ विदेशी ताकत भारत पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा कर रही हैं। इन विदेशी ताकतों की नजर हमारे किसानों ,पशु पालकों और मत्स्य पालकों के उत्पादन और इससे होने वाली कमाई पर है। पीएम मोदी ने इन विदेशी ताकतों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि हम किसी भी कीमत पर अपने किसानों, पशुपालकों और मत्स्य पालकों के हितों के साथ समझौता नहीं करेंगे। पूरा भारत मोदी जी के साथ है। विपक्षी नेता को भी अब विदेशी ताकतों की भाषा छोड़कर देश के किसानों और पशु पालकों के हित में बोलना चाहिए। धनखड़ ने कहा कि 1965 में भारत पाक युद्ध के दौरान अमेरिका ने भारत को अनाज की आपूर्ति रोकने की धमकी दी थी। भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के आह्वान पर सभी देशवासियों ने मिलकर चुनौतियों का सामना किया और हरित क्रांति से किसानों ने अन्न उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाया। अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण करने पर अमेरिका सहित कई देशों ने भारत पर प्रतिबंध लगाए। अटल जी के नेतृत्व में पूरे देश ने मिलकर चुनौतियों का सामना किया और आर्थिक प्रगति को और तेजी से बढ़ाया। आज का भारत विदेशी चुनौतियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने वाला भारत है। भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में शहीदों के सम्मान में आयोजित पाटोदा तिरंगा यात्रा के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों, वीर योद्धाओं और अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। स्वतंत्रता आंदोलन के बलिदानियों, आजाद हिंद फौज और अमर शहीद सैनिकों के परिजनों और युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। क्षेत्र के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। धनखड़ ने कहा कि हमारी वीरों की भूमि है। यहां के कण कण में शहादत महकती है। परिवार का एक बेटा देश के लिए शहीद होने पर, बहादुर मां अपने दूसरे बेटे को देश की सेवा के लिए सेना में भेज देती है। धनखड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर, अमर सेनानी राव तुलाराम, हिन्दू सम्राट एवं महायोद्धा पृथ्वीराज चैहान सहित अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया। तिरंगा यात्रा न्यू ब्लूम स्कूल से शुरू हुई और पाटोदा रेस्ट हाउस पर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में युद्ध वीरांगना रजनेश देवी, अमर शहीदों के परिजन, पूर्व सैनिक, जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, आचार्य विजयपाल, विधान सभा संयोजक संदीप हसनपुर, रवि बराही, विनोद चैहान, पवन लुहारी,मनोज धनखड़,अमित गुभाना, विनोद बाढ़सा, बसंत सुहरा, भीष्म पाल कुलाना, तेजपाल लुहारी, चेयरमैन धर्मेंद्र चैहान, मोनू खुड्डन, सुनीता पाटोदा, सुषमा रईया, सविता जैतपुर, सोमवती जाखड़, प्रदीप सरपंच, सुमित सरपंच, श्याम सिलाना, नीरज असदपुर खेड़ा, हनुमंत पाटोदा सहित बड़ी संख्या में युवा, खिलाड़ी, महिलाएं, ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा में भागीदार बने।

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने के मामले में दो आरोपी काबू
झज्जऱ, 10 अगस्त, अभीतक: पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक सोमवीर ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी ने शिकायत देते हुए बताया कि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करवाने के नाम पर उसके साथ लाखों रुपये का साइबर फ्रॉड किया है। जिस शिकायत पर कार्रवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक अंकित कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुंदन व विशाल दोनों निवासी अहमदाबाद गुजरात के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरा करने के नाम से साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को किया काबू
झज्जऱ, 10 अगस्त, अभीतक: थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरा करने का लालच देकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक सोमवीर ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी ने शिकायत देते हुए बताया कि टेलीग्राम के माध्यम से मेरे पास एक लिंक आया और टेलीग्राम पर ही मेरी एक व्यक्ति से बात हुई जिसने कहा कि तू ट्रेड में पैसे लगाकर टास्क पूरा करके अधिक पैसे कमा सकता है शुरुआत में उन्होंने मुझे पैसे वापिस भेज दिए फिर उन्होंने ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर मेरे से अलग-अलग खातों में लाखों रुपए की ट्रांजैक्शन करवाकर उन्होंने मेरे साथ साइबर ठगी की है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह ने साइबर क्राइम के मामलों में तत्परता से कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंसारी मोहम्मद निवासी नगर बटवा अहमद गुजरात के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

डीसी अभिषेक मीणा

फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन आमंत्रित
50 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान
डीसी की अध्यक्षता में ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से होगा किसानों का चयन

रेवाड़ी, 10 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि मशीनों पर अनुदान दिया जा रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। अनुदान का लाभ लेने के इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए ूूू.ंहतपींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत फसल अवशेषों को खेत में मिलाने व पराली प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यन्त्र उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। उप निदेशक कृषि जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों जैसे सुपर स्ट्रा, मैनेजमेंट सिस्टम, सुपर सीडर, सरफेस सीडर, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चोपरध्स्रेडरध् मल्चर शर्ब मास्टरध्रोटरी स्लेशर, हाईड्रोलिक रिवर्सिबल एमबी प्लॉव, जीरो टील सीड कम फर्टीलाइजर ड्रील, बेलिंग मशीन (बेलर व स्ट्रा रैक), स्वचालित व ट्रैक्टर चालित क्रॉप रीपर, स्वचालित रीपर बाईन्डर (3 व्हील व 4 व्हील), ट्रैक्टर चालित लोडर व ट्रैक्टर चालित टेडर मशीन पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना में केवल वही किसान पात्र होंगे, जिन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर चालू रबी-2025 व खरीफ-2024 के दौरान पंजीकरण किया हुआ है। आवेदित किसानों की वरीयता सूची अनुसार जिला कार्यकारीणी समिति रेवाड़ी द्वारा डीसी की अध्यक्षता व किसानों की उपस्थिति में ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से निर्धारित की जाएगी। अनुदान हेतु किसान के नाम हरियाणा राज्य में पंजीकृत ट्रैक्टर की वैध आरसी (ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र के लिए), बैंक खाता, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। आवेदन करने वाले किसान को खेत में फसल अवशेष नहीं जलाने बारे व पिछले तीन वर्षो में उसी कृषि यन्त्र पर अनुदान अनुदान का लाभ न लेने बारे शपथ पत्र भी देना होगा। उक्त दस्तावेज किसान को विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड भी करने होंगे। एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम 4 कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है। किसान को केवल एक ही मशीन पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा। निदेशालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों अनुसार चयनित किसानों को उपरोक्त दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रति 7 दिन के अंदर सहायक कृषि अभियंता रेवाड़ी के कार्यालय में जमा करवानी होगी। कृषि यंत्रों की खरीद कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा अधिकृत कृषि यंत्र निर्माता से विभाग द्वारा निर्धारित समय में ही करना अनिवार्य है। किसान को ऑनलाइन माध्यम बैंकध्चेक द्वारा कृषि यंत्र की पेमेंट करनी होगी, कैश अदायगी मान्य नहीं होगी। इसके अलावा जिन कृषि यंत्रों की अनुदान राशि एक लाख रुपए से अधिक होगी, उसकी 70 प्रतिशत अनुदान राशि भौतिक सत्यापन के बाद तथा 30 प्रतिशत अनुदान राशि वेरिफिकेशन के उपरांत जारी करने का प्रावधान रखा गया है। इसके साथ-साथ जो कृषि यंत्र निर्माता इसी योजना के तहत अपने कृषि यंत्र देना चाहते हैं वे भी कृषि विभाग के पोर्टल पर ूूू.ंहतपींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर 15 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक सहायक कृषि अभियंता रेवाड़ी उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय व अपने गांव के कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

डीसी अभिषेक मीणा

स्वरोजगार के लिए सूक्ष्म वित योजना एवं टर्म लोन योजना का उठाए लाभ
योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त

रेवाड़ी, 10 अगस्त, अभीतक: प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। निगम द्वारा अनुसूचित जाति के परिवारों को स्वरोजगार हेतु सूक्ष्म वित योजना व टर्म लोन योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अन्तिम 21 अगस्त है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूक्ष्म वित योजना के तहत अधिकतम एक लाख रूपए तक के ऋण केवल 6.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दिया जा रहा है। जिसमें कपड़ा दुकान, चाय की दुकान, किरयाणा व परचून दुकान, मनियारी की दुकान, बिजली कार्य की दुकान, ब्यूटी पार्लर ध् कास्मेटिक दुकान, कम्पुटर दुकान, ऑटो रिपेयरिंग, ई-रिक्शा इत्यादि स्वरोजगार के तहत ऋण लिया जा सकता है। इस योजना के तहत ऋण की वसूली 6.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से मासिक किस्तों में तीन वर्षों में की जायेगी। डीसी ने बताया कि टर्म लोन योजना के तहत अधिकतम दो लाख रूपए तक के ऋण केवल 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर लिया जा सकता है जिसमें कपड़ा दुकान, चाय की दुकान, किरयाणा व परचून दुकान, मनियारी की दुकान, बिजली कार्य की दुकान, ब्यूटी पार्लर ध् कास्मेटिक दुकान, कम्पुटर दुकान, ऑटो रिपेयरिंग, ई-रिक्शा, इत्यादि स्वरोजगार के सकते है। ऋण की वसूली 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से मासिक किस्तों में पांच वर्षों में की जायेगी।
योजना के लिए पात्रता एवं शर्ते
आवेदक अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखता है व रेवाडी जिले का स्थाई निवासी हो। उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रूपए से अधिक न हो। आवेदकों को ऋण में पचास हजार रूपए तक की अनुदान राशि दी जाएंगी। आवेदक निगम बैंक का बकायादार न हो, पहले लिए ऋण का दुरुपयोग न किया हो तथा एन.एस.एफ.डी.सीज स्कीमों के अंतर्गत ऋण प्राप्त न किया हो। ऋण की वसूली मासिक किस्तों में 3 से 5 वर्षों के अन्दर की जाएगी। लाभार्थी के ऋण अदायगी में डिफाल्टर होने पर निगम द्वारा सामान्य ब्याज के अतिरिक्त 4 प्रतिशत दण्ड ब्याज भी वसूल किया जाएगा।
योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन
डीसी ने बताया कि उपरोक्त स्कीमों के अन्तर्गत इच्छुक आवेदनकर्ता ीेबकिब.वतह.पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात मूल ऋण आवेदन पत्र, मूल दस्तावेज व इनकी फोटो कॉपी (जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पैनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र) सहित जिला प्रबन्धक हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, रेवाडी कार्यालय में 21 अगस्त तक जमा करवा सकते है।

मौसम विशेषज्ञों की ताजा रिपोर्ट के अनुसार किन-किन जगहों पर है भारी बारिश का अलर्ट
हिसार, 10 अगस्त, अभीतक: मौसम विशेषज्ञों द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार किन किन जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। देशभर में मॉनसून का दौर जारी है। पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक झमाझम बारिश हो रही है। अगले सात दिनों तक मौसम विभाग ने अब उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में कल का मौसम
दिल्ली में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद आज तेज धूप निकली हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज 10 अगस्त की देर रात तक हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 11 और 12 अगस्त को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज के साथ हल्की से कम बारिश हो सकती है।
पंजाब-हरियाणा में कल का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में कल भारी बारिश होने के आसार हैं। जबकि 12 और 13 अगस्त को मौसम सामान्य रहेगा। 14 और 15 अगस्त को राज्य भी फिर भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में कल का मौसम
उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आज भी हल्की से भारी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि मौसम विभाग ने अनुसार, अगले दो दिनों तक राज्य में कहीं भी बारिश के आसार नहीं है। वहीं मौसम में बदलाव होने के कारण 13 और 14 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, मऊ, कुशीनगर, और संत कबीर नगर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद और बरेली जिले में 13 और 15 अगस्त को भारी बारिश के अनुमान है। ज्ञंस ज्ञं डवनेंउ
बिहार में कल का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के अलग-अलग स्थानों पर 10 से 13 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं। जबकि ओडिशा में 12 से 14 अगस्त तक बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं पश्चिम बंगाल व सिक्किम में 11 और 12 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में कल का मौसम
उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अब पहाड़ी राज्य में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को फिसलन वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है। ज्ञंस ज्ञं
हिमाचल में कल का मौसम

हिमाचल प्रदेश में कल अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। ज्ञंस ज्ञं डवनेंउ

गोपाल विद्या मंदिर में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया हिसार, 10 अगस्त, अभीतक: रविवार को गोपाल विद्या मंदिर में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रांत संघठक श्रीमान कुलदीप पूनिया रहे। कुलदीप पूनिया ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वदेशी के आह्वान का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री ने कहा है कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है। 1991 से ही स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी अपनाने के लिए जनता में जागरूकता पैदा करने का काम कर रहा है मंच का दृढ़ विश्वास है कि हमारा राष्ट्र स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के आधार पर ही समृद्ध हो सकता है। स्वदेशी जागरण मंच का मानना है कि मूल्यवान विदेशी मुद्रा बचाने के और भी कई उपाय हो सकते हैं। सामान्य रूप से विदेशी वस्तुओं का न्यूनतम उपयोग और चीन तुर्की व अन्य विरोधी देश की वस्तुओं और सेवाओं का बहिष्कार करना कुछ अपवादों को छोड़ विदेशी विश्वविद्यालय में अध्ययन का बहुत त्यागना स्थानीय उत्पादों का उपयोग और कार्यक्रम को बढ़ावा देना ने केवल मूल्यवान विदेशी मुद्रा बचाने में सहायक हो सकता है बल्कि विकास के विकेंद्रीकृत मॉडल के आधार पर स्थानीय स्तर पर रोजगार आजीविका और लोगों के कल्याण को भी बढ़ावा दे सकता है। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा बड़ी संख्या में व्यापारियों और वे निर्माण कंपनियों के संघऔर सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर 12 जून 2025 को स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान की शुरुआत के साथ स्वदेशी आंदोलन को फिर से गति दी गई है। जिसका उद्देश्य देश के कोने-कोने में भारत को पुण्य महान बनाने के लिए जागरूकता पैदा करना है। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई कि सभी स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे सभी ने शहर स्वीकार किया कि हम जितना भी 24 के 24 घंटे जो सामान प्रयोग करते ह।ैं वह सारा का सारा सब देसी उपयोग करेंगे। उसके बाद जींद शह में बाइक रैली निकाली गई और अंत में रानी तालाब के ऊपर यात्रा का समापन हुआ। जिसमें युवा प्रमुख श्री अजय राणा ने अपने विचार रखें। इस समय पर डॉ राजेंद्र गुप्ता विभाग संयोजक श्री संदीप जिला संयोजक व श्री अजय राणा जिला विचार प्रमुख, श्री जसवीर जिला संपर्क प्रमुख, श्री वीरेंद्र, डॉ नवीन विभाग युवा प्रमुख, श्री सोनू फरैन, अनिल डूंमरखाँ, जिला प्रशिक्षक श्री अनिल कुमार, श्री हरिनारायण तंवर कंडेला, खंड सह प्रमुख श्रीमती ललिता, कौशल्या, सुशील, रोहन, प्रतीक, वीर सेन आदि उपस्थित रहे।

सीएम फ्लाइंग की हिसार में बड़ी रेड, 8.55 क्विंटल खराब हालत में मावा पकड़ा:*
-राजस्थान से लाकर हिसार के बीकानेर स्वीट्स समेत नामी दुकानों पर व बरवाला, उकलाना में मिठाई की दुकानों पर सप्लाई करते थे,
-तीज-रक्षाबंधन पर यहां से 35 क्विंटल मावा सप्लाई हुआ
-कटारिया स्वीट्स पर भी रेड, लाइसेंस न मिलने पर चालान किया गया
-सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई कार्रवाई

स्वदेशी जागरण मंच बल्लभगढ का अमेरिकी और अन्य विदेशी कंपनियों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन। लगभग 4 किलोमीटर लंबी मोटरसाईकिल रैली निकाली गई जिसमें करीब 1500 लोगों ने भाग लिया और विदेशी वस्तुओं को छोडने का संकल्प लिया। मोटरसाईकिल रैली का नेतृत्व बल्लभगढ जिला संयोजक श्री राजेन्द्र सिंह ने किया। जिला सह संयोजक श्री राहुल डागर, पश्चिम जिला सह संयोजक सरदार गुरमीत सिंह आदि शामिल रहे।

रविवार को अम्बाला शहर स्थित मानव चैंक पर स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा संचालित स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत आज पूरे देश में प्रत्येक जिले में विदेशी कंपनियों भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर आज स्वदेशी अपनाओ, विदेशी हटाओ के नारे को लेकर एक रोष प्रदर्शन किया गया। जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग से स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग और विदेशी वस्तुओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का आह्वान किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान स्वदेशी विदेशी की सूची बाजार में बांटी गयी। इस प्रदर्शन में स्वदेशी जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती, संघ परिवार के विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने भागिदारी की। प्रदर्शन में मुख्यतः जिला संयोजक अम्बाला श्री जोगिंदर रोहिल्ला, जिला समन्वयक श्री संजीव महंत, श्री मनजीत विभाग संगठन मंत्री विद्यार्थी परिषद, श्री उज्जवल जिला प्रचार प्रमुख, श्री साहिल, जिला प्रशिक्षक, श्री धनंजय जिला टोली सदस्य उपस्थित रहे।

झज्जर में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संगठक कुलदीप पुनिया, साथ में नविन्द्र कुमार।

स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री राष्ट्र की सच्ची सेवा – कुलदीप पूनिया
11 अगस्त को झज्जर में प्रातः 10 बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए स्वदेशी के आह्वान का स्वागत किया

झज्जऱ, 10 अगस्त, अभीतक: स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संगठक कुलदीप पूनिया ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री राष्ट्र की सच्ची सेवा है। 1991 में अपनी स्थापना के बाद से ही स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी अपनाने के लिए जनता में जागरूकता पैदा करने के अभियान में जुटा है। कुलदीप पूनिया ने कहा कि मंच का दृढ़ विश्वास है कि हमारा राष्ट्र स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के आधार पर ही समृद्ध हो सकता है। शनिवार को प्रांत संगठक कुलदीप पूनिया स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे स्वदेशी सुरक्षा एव स्वावलंबन अभियान के तहत झज्जर के पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। 9 अगस्त से विदेशी कम्पनियों भारत छोडों व विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का अभियान मंच ने शुरू किया है। इसी कडी में 11 अगस्त को झज्जर में प्रातः 10 बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रांत संगठक ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए स्वदेशी के आह्वान का स्वागत किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है। कुलदीप ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं की वर्तमान परिस्थितियों में, जहाँ वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं, भुगतान प्रणालियों और वैश्विक मुद्राओं को हथियार बनाया जा रहा है और अमरीका व अन्य देश अधिक से अधिक संरक्षणवादी बन रहे हैं और टैरिफ दीवारों और अन्यायपूर्ण गैर-टैरिफ बाधाओं का उपयोग करके वैश्विक निर्यात को अवरुद्ध किया जा रहा है। कुछ देशों, विशेष रूप से चीन द्वारा अतिरिक्त क्षमताओं के आधार पर माल डंप किया जा रहा है, और हमारे विनिर्माण को खत्म करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। ऐसे में स्वदेशी राष्ट्रीय हितों की रक्षा का एक महत्वपूर्ण साधन हो सकता है। हालाँकि, प्रधानमंत्री ने भारतीयों द्वारा विदेशी विवाहों से परहेज करने का उदाहरण दिया है, स्वदेशी जागरण मंच का मानना है कि मूल्यवान विदेशी मुद्रा बचाने के और भी कई उपाय हो सकते हैं।
सामान्य रूप से विदेशी वस्तुओं का न्यूनतम उपयोगय और चीन, तुर्की व अन्य विरोधी देशों की वस्तुओं और सेवाओं का बहिष्कार करना, कुछ अपवादों को छोड़, विदेशी विश्वविद्यालयों में अध्ययन का मोह त्यागना, स्थानीय उत्पादों का उपयोग और कारीगरों को बढ़ावा देना, न केवल मूल्यवान विदेशी मुद्रा बचाने में सहायक हो सकता है, बल्कि विकास के विकेंद्रीकृत मॉडल के आधार पर स्थानीय स्तर पर रोजगार, आजीविका और लोगों के कल्याण को भी बढ़ावा दे सकता है। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा बड़ी संख्या में व्यापारियों और विनिर्माण कंपनियों के संघों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर 12 जून, 2025 को स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान की शुरुआत के साथ, स्वदेशी आंदोलन को फिर से गति दी गई है, जिसका उद्देश्य देश के कोने-कोने में भारत को पुनः महान बनाने (जिसे प्रधानमंत्री मीगा यानि मेक इंडिया ग्रेट अगेन कहते हैं) के लिए जागरूकता पैदा करना है। भारत का स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी आंदोलन केवल ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्त करने का आंदोलन नहीं था, बल्कि आर्थिक सम्मान, सांस्कृतिक पहचान और सभ्यतागत संप्रभुता का दावा भी था।
प्रांत संगठक ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के शुरुआती दौर में शुरू हुआ स्वदेशी आंदोलन, वास्तव में विदेशी वस्तुओं को अस्वीकार करने, घरेलू उत्पादन को बहाल करने और भारत के आत्मनिर्भर आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र के पुनर्निर्माण का एक आह्वान था। कुछ क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में राजनीतिक इच्छाशक्ति, नीतिगत हस्तक्षेप और जनभागीदारी ने सकारात्मक परिणाम दिखाए हैं। उदाहरण के लिए, स्थानीय कोविड वैक्सीन का आविष्कार और निर्माण करके, भारत न केवल अपने लाखों नागरिकों की जान बचा सका, बल्कि ग्लोबल साउथ की एक बड़ी आबादी को बचाने में भी मदद कीय रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता ने दुनिया को पहले ही चकित किया हुआ है, आत्मनिर्भर डिजिटलीकरण, अंतरिक्ष क्षेत्र और कई अन्य क्षेत्रों के हमारे अनुभव स्वदेशी की ताकत के जीवंत उदाहरण हैं।
क्ुलदीप पुनिया ने कहा कि चीन लंबे समय से भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा है, लेकिन यह रिश्ता लगातार एकतरफा और खतरनाक होता जा रहा है। चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा लगातार और वर्तमान में 99.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँच गया है, सस्ते और अक्सर घटिया सामान भारतीय बाजारों में प्रवेश कर रहे हैं, जो हमारे एमएसएमई को नुकसान पहुँचा रहे हैं, नौकरियों को नष्ट कर रहे हैं और घरेलू विनिर्माण क्षमता को कमजोर कर रहे हैं। इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि चीन इस आर्थिक लाभ का उपयोग अपनी भू-राजनीतिक आक्रामकता को वित्तपोषित करने और बढ़ावा देने के लिए करता है – जैसा कि गलवान, डोकलाम और अन्य सीमा गतिरोधों में देखा गया है। प्रश्न यह है कि क्या हमें अपने सैनिकों के सीमा पर पहरा देने के बावजूद, अपने बटुए से दुश्मन को धन देना जारी रखना चाहिए?
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी की ईस्ट इंडिया कंपनी सरीखे नए डिजिटल एकाधिकार – अमेजन, वॉलमार्ट (फ्लिपकार्ट) और अन्य पश्चिमी ई-कॉमर्स दिग्गज ये प्लेटफॉर्म भारत के पारंपरिक खुदरा व्यापार को कमजोर करने, लाखों छोटे व्यापारियों को हाशिए पर डालने का काम कर रहे हैं। ये केवल प्लेटफॉर्म नहीं हैं – ये डिजिटल साम्राज्य हैं जो नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हैं और अपनी एकाधिकारवादी महत्वाकांक्षाओं के पक्ष में नीतिगत बदलावों की पैरवी करते हैं। स्वदेशी जागरण मंच में हम समझते हैं कि भारत को दुनिया के साथ जुड़ना चाहिए। लेकिन हम उस अविवेकी वैश्वीकरण को अस्वीकार करते हैं जो भारत को दूसरों के उत्पादों का बाजार बना देता है और हमारी अपनी उत्पादन क्षमता को नष्ट कर देता है। स्वदेशी का दर्शन अलगाववादी नहीं है। यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि भारत की आर्थिक नीतियाँ, व्यापारिक निर्णय और उपभोक्ता व्यवहार राष्ट्र के दीर्घकालिक हितों के अनुरूप हों। यह निर्भरता के बजाय सम्मान, शोषण के बजाय रोजगार और निष्क्रिय उपभोग के बजाय उत्पादन को चुनने के बारे में है। हमारा मानना है कि एक भारतीय द्वारा खर्च किया गया प्रत्येक रुपया भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करे, न कि उन विदेशी विरोधियों या निगमों की महत्वाकांक्षाओं को पोषित करे जिनकी भारत के भविष्य के प्रति कोई प्रतिबद्धता नहीं है। भारत की शक्ति उसकी प्रतिभा, संसाधनों और उद्यमशीलता में निहित है। देश में नीतिगत प्राथमिकता और उपभोक्ता जागरूकता की कमी रही है। यहीं पर स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में जन अभियान और जन-आंदोलन के प्रयास महत्वपूर्ण हो जाते हैं। उपभोक्ता को एक जागरूक नागरिक बनना होगा, न कि केवल एक निष्क्रिय खरीदार। जब कोई चीनी आयात के बजाय स्थानीय उत्पाद चुनता है, या विदेशी डिजिटल एकाधिकार के बजाय भारतीय प्लेटफॉर्म का समर्थन करता है, तो वह राष्ट्र निर्माण में भागीदार होता है।
कुलदीप ने कहा कि हम सरकार से चीनी उत्पादों के आयात पर अंकुश लगाने और अन्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते करते हुए राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने का भी आह्वान करते हैं। मंच सरकार से ई-कॉमर्स दिग्गजों को विनियमित करने, उन्हें अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे जा रहे उत्पादों के भंडारण, शिकारी मूल्य निर्धारण और उनके पसंदीदा विक्रेताओं की प्रथा को रोकने और अपने स्वयं के लेबल वाले उत्पादों की बिक्री को रोकने का भी आह्वान करता है।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच देश के प्रत्येक नागरिक से स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान करता है, जिसका एकमात्र उद्देश्य हमारे भारत को फिर से महान बनाना है। इस अवसर पर जिला संयोजक मनमोहन खंडेलवाल, जिला टोली सदस्य श्री नविन्द्र कुमार, नगर सहसंयोजक सुरेन्द्र सिंह, प्रचार प्रमुख कमल कुमार आदि उपस्थित रहे।

मिशन छाया के पौधा विस्थापन के कार्यक्रम के तहत बड़ का पेड़ पंचनंद स्मारक पर रोपित
झज्जऱ, 10 अगस्त, अभीतक: रविवार को मिशन छाया के पौधा विस्थापन के कार्यक्रम के तहत पुराना बस स्टैंड के पास देशवाल परिसर में एक बड़ का पेड़ निकाल कर उसे पंचनंद स्मारक रेवाड़ी रोड झज्जर पर रोपित किया गया। वहां पर पीपल और नीम का एक पौधा था, त्रिवेणी पूरी होने के लिए वहां पर बड़ की आवश्यकता थी तो वह सबसे उपयुक्त जगह थी। इसलिए उस बड़ के पौधे को पुराने बस स्टैंड से पंचनद स्मारक चैक रेवाड़ी रोड झज्जर पर विस्थापित किया गया।

खरखौदा विधानसभा क्षेत्र के गांव रोहणा लोगों ने इनेलो प्रमुख अभय सिंह चैटाला का साथ देने का लिया संकल्प
खरखौदा़, 10 अगस्त, अभीतक: आज खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत गांव रोहणा में पहुंचने पर गांववासियों ने न सिर्फ भारी संख्या में पहुंचकर स्वागत किया। बल्कि इनेलो में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए किसान कमेरे वर्ग की सरकार स्थापित करने हेतु इनेलो प्रमुख चैधरी अभय सिंह चैटाला का साथ देने का संकल्प भी लिया। खरखौदा विधानसभा क्षेत्र इनेलो का पुराना गढ़ रहा है और अब फिर से इनेलो जोरदार वापसी करते हुए प्रदेश में किसान कमेरे वर्ग की सरकार स्थापित करेगी। इस अवसर पर दिनांक बुधवार 20 अगस्त को इनेलो प्रमुख आदरणीय चैधरी अभय सिंह चैटाला जी की मिलन वाटिका नजदीक बस स्टैंड, खरखौदा में होने जा रही खरखौदा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता साथियों के साथ बैठक में शामिल होने के लिए सभी से अनुरोध किया।

oplus_2

ब्राह्मण सभा रेवाड़ी के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक प्रधान पंडित चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुई
रेवाडी़, 10 अगस्त, अभीतक: ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक सभा मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में सभा प्रधान पंडित चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संबोधित करते हुए सभा प्रधान ने बताया कि ब्राह्मण सभा की तरफ से 15अगस्त को प्रातः10बजे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजन किया जाना निश्चित किया है। बैठक में ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी एवं संस्कृत भारती हरियाणा (न्यासरू)के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क समभाषण शिविर का 13 अगस्त से 23 अगस्त तक प्रतिदिन सायंकाल 4 बजे से 6 बजे तक आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भारतीय संस्कृति,सनातन एवं राष्ट्रीयता की धरोहर है जिसकी रक्षा, विकास और उत्थान के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। समभाषण शिविर में सभी को संस्कृत निःशुल्क सिखाई जाएगी। कार्यक्रम की जानकारी सभी को विभिन्न माध्यमों से सूचित कर दी जाएगी। बैठक के शुभारंभ में सभा के महासचिव जयकुमार कौशिक की अनुपस्थिती में सभा प्रधान ने पिछली बैठक की कार्रवाई की समीक्षा की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की सभा मुख्यालय पर भवन के मरमत का कार्य शीघ्रता से किया जाना है सभा की पिछली कार्य योजना व नई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के समापन पर समाज के गणमान्य लोगों के निधन होने पर शोक व्यक्त किया गया। सभा प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि बैठक में सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम, सहसचिव संदीप भारद्वाज, मैनेजर हेमन्त भारद्वाज, सहायक मैनेजर दीपक शर्मा सगवाडी कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र भारद्वाज, सुभाष चंद्र शर्मा, जितेंद्र तिवारी, मनीष जोशी,नरेश स्वामी, सुरेन्द्र शर्मा, दिनेश वशिष्ठ, सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

मातनहेल में 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव 11 अगस्त को
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार बतौर मुख्य अतिथि लेंगे भाग

झज्जऱ, 10 अगस्त, अभीतक: गांव मातनहेल स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में सोमवार 11 अगस्त को सुबह दस बजे 76 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी वन मंडल अधिकारी प्रवीण कुमार ने शनिवार को यहां दी। वन मंडल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के विकास एवं पंचायत, खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे जबकि बहादुरगढ़ के विधायक श्री राजेश जून विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उपायुक्त श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि विकास एवं पंचायत मंत्री श्री पंवार पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ करेंगे।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल

पद्म पुरस्कारों के लिए अब नामांकन 15 अगस्त तक – डीसी
राष्ट्रीय सम्मान के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

झज्जऱ, 10 अगस्त, अभीतक: उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री के लिए नामांकन की अंतिम तिथि बढ़कर अब ’15 अगस्त 2025’ हो गई है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आम नागरिक, संस्थाएं और संगठनों से ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in, https://awards.gov.in के माध्यम से ही पूरी की जा सकती है। नामांकन करते समय 800 शब्दों तक का एक प्रशस्ति-पत्र भी अनिवार्य रूप से देना होगा, जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की विशिष्ट उपलब्धियों और समाज के प्रति योगदान का स्पष्ट विवरण हो। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे ऐसे निस्वार्थ कर्मयोगियों की पहचान कर नामांकन में भाग लें, जो बिना किसी प्रचार या प्रसिद्धि की आकांक्षा के समाज सेवा में जुटे हैं। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं, दिव्यांगजनों, अनुसूचित जातियोंध्जनजातियों, ग्रामीण क्षेत्रों और कमजोर वर्गों में कार्यरत प्रतिभाओं को आगे लाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल सके। उन्होंने बताया कि पद्म पुरस्कारों के लिए कला, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं तकनीक, खेल, जन सेवा, व्यापार और उद्योग जैसे अनेक क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों को नामांकित किया जा सकता है। हालांकि, डॉक्टर और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत सरकारी कर्मचारी इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। अधिक जानकारी के लिए नागरिक https://www.padmaawards.gov.in, https://www.padmaawards.gov.in वेबसाइट पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल

खरीफ फसलों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण बेहद जरूरी – डीसी
किसानों हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बढाई रजिस्ट्रेशन की तिथि
अब किसान 31 अगस्त तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

झज्जऱ, 10 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर खरीफ फसलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब किसान 31 अगस्त तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि जो किसान अपने खेतों में खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके हैं। वे उपरोक्त पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करा लें। कृषि विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि किसान कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। फसल बिक्री के समय सरकार द्वारा केवल पोर्टल पर पंजीकृत किसान से ही खरीद की जाएगी, ऐसे में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने व फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर बेचने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। किसान कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। फसलों का पंजीकरण ीजजचेरूध्ध्ंिेंसण्ींतलंदंण्हवअण्पद पोर्टल पर किया जा सकता है। किसान अपनी फसल का पंजीकरण पोर्टल पर जाकर स्वयं या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं।
पंजीकरण के यह फायदे
पंजीकरण के अन्य फायदों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के पास सभी किसानों का ब्यौरा आ जाने के बाद उन्हें मंडी बुलाना आसान हो जाता है। किसानों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर बता दिया जाता है कि उन्हें मंडी में किस दिन और किस वक्त आना है। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित फसल का मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है।

एनसीआर में शामिल प्रदेश के 14 जिलों में पटाखे बनाने, बेचने, फोड़ने व भंडारण पर लगाई गई पाबंदी
दिल्ली़, 10 अगस्त, अभीतक: हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनसीआर में शामिल प्रदेश के 14 जिलों में पटाखे बनाने, बेचने, फोड़ने, भंडारण करने पर पाबंदी लगा दी है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्रफल की दृष्टि से देखें, तो 44,212 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले हरियाणा में 25,327 वर्ग किलोमीटर यानि 57.27 प्रतिशत क्षेत्र में अब दिवाली, शादियों या अन्य त्योहारों व कार्यक्रमों में पटाखे बाने पर रोक लगी है।
14 जिलों में रोक
मिली जानकारी के अनुसार, अब तक प्रदूषण बढ़ने पर सिर्फ दिवाली के त्योहारी सीजन में पटाखों पर प्रतिबंध लगता था। इसमें भी ग्रीन पटाखों की छूट दी जाती थी, पर अब एनसीआर के जिलों में सभी प्रकार के पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। कोर्ट की शक्ति के बाद यह फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एनसीआर में शामिल हरियाणा के जिन 14 जिलों में पटाखे फोड़ने पर पूर्णतः पाबंदी लगाई गई है उनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, रेवाड़ी, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़, भिवानी, सोनीपत, पानीपत, जींद और करनाल शामिल हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरियाणा के सदस्य सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि छब्त् में शामिल 14 जिलों में शिकायत निवारण तंत्र बनाया गया है। पटाखे फोड़ने का उल्लघंन करने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए हर जिले का अलग ॅींजे।चच नंबर और ईमेल आईडी बनाई गई है। भ्ंतलंदं छमूे
जुर्माना और सजा
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के 14 जिलों में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 5 के तहत पटाखों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। धारा 15 के तहत, कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। निर्देशों के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्ति को 5 साल तक की सजा और 1 लाख तक का जुर्माना या दोनों भी हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, अगर उल्लंघन जारी रहता है, तो प्रत्येक दिन के लिए 5 हजार रुपए तक का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जा सकता है। अगर आदेशों का उल्लंघन कोई कंपनी करती हुई मिलती है, तो 15 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल आईएएस को कम्युनिटी एंड सोशल इम्पैक्ट अवार्ड से किया गया सम्मानित
चंडीगढ़, 10 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार श्री राजेश जोगपाल, आईएएस को अर्बन सस्टेनेबिलिटी में नवाचारी शासन हेतु उत्कृष्ट योगदान के लिए कम्युनिटी एंड सोशल इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान गत दिवस नई दिल्ली में आयोजित दूसरे सस्टेनेबल एग्रीकल्चर समिट एंड अवार्ड्स 2025 के दौरान प्रदान किया गया।

फॉरेस्ट रेंजर व डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए शारीरिक माप परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन 11 अगस्त से
चंडीगढ़, 10 अगस्त, अभीतक: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 09-2024 (ग्रुप 7) फॉरेस्ट रेंजर एवं विज्ञापन संख्या 11-2024 (ग्रुप 45) डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए शारीरिक माप परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन 11 अगस्त से होगा। आयोग के अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह ने इस संबंध में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं, उपकरणों की गुणवत्ता, सुरक्षा व सुविधा प्रबंध की समीक्षा की और अधिकारियों को निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के निर्देश दिए।

प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है – मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 10 अगस्त, अभीतक: कुरुक्षेत्र के स्योंसर में आयोजित 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। आधुनिक विकास की रफ्तार के बीच हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जीवन का आधार वनों और पेड़ों से ही है। जलवायु परिवर्तन, अनियमित वर्षा और बढ़ते तापमान जैसी समस्याओं का समाधान बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण और उनके संरक्षण से ही संभव है, जो भविष्य की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। हरियाणा सरकार ने इस दिशा में कई महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं और विभिन्न पहलों व अभियानों के तहत प्रदेश में 2 करोड़ 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे, जिसे सामूहिक प्रयासों से पूरा किया जाएगा। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने सरस्वती आर्द्रभूमि जलाशय, सरस्वती पादप एवं जैव विविधता संरक्षण वाटिका और सरस्वती जंगल सफारी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने वन विभाग द्वारा तैयार हरियाणा वाइल्ड लाइफ मैप व कुरुक्षेत्र वाइल्ड लाइफ मैप तथा 5 पुस्तकों – सरस्वती आर्द्रभूमि जलाशय, सरस्वती प्राकृतिक पर्यटन विहार, सरस्वती पादप एवं जैव विविधता संरक्षण वाटिका, त्रिफला पुस्तिका और नीम गिलोय पुस्तिका का विमोचन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *