Haryana Abhitak News 12/08/25

स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं और भारत को आत्मनिर्भर बनाएं – धनखड़
अर्थव्यवस्था मजबूत करने की देशभक्ति समय की जरूरत
धनखड़ ने शहीदों के सम्मान में आजादी के पावन पर्व पर हर घर में तिरंगा फहराने का किया आह्वान
स्वायत्त संस्थाओं को बदनाम करने वाला देश हित का व्यक्ति नहीं हो सकता
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ बने झज्जर में आयोजित तिरंगा यात्रा में भागीदार

झज्जर, 12 अगस्त, अभीतक: देश की आजादी के 75वें पावन पर्व से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा फहराने से देश भक्ति का नया जज्बा, जोश और नई जागृति पैदा हुई है। देश के हर क्षेत्र में युवा, पूर्व सैनिक, खिलाड़ी, युद्ध वीरांगानाएं,महिलाएं तिरंगा यात्रा में पूरे जोश व उत्साह के साथ अपनी भागीदारी कर रहे हैं । इस देश भक्ति के नये जोश ,जज्बे और नई जागृति को देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में लगाना है। हर भारतीय आजादी के पावन पर्व पर यह संकल्प लें कि उसे केवल स्वदेशी उत्पादन खरीदना है और उपयोग करना है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में आयोजित तिरंगा यात्रा शुभारंभ करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन के समय जिस तरह हमारे बलिदानियों ने देश के हर वर्ग में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया था, अब पीएम मोदी के आह्वान पर उसी तरह नये जोश व जज्बे के साथ देश को वर्ष 2047 तक आर्थिक रूप से दुनिया का सबसे मजबूत राष्ट्र बनाना है। धनखड़ ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर और विदेशी वस्तुओं का त्याग कर ही भारत 2047 तक आर्थिक रूप से सशक्त राष्ट्र बन सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को जीवनभर की प्रेरणा बनाएं और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं। शहीदों के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा में स्वतंत्रता सेनानी, बलिदानियों और अमर शहीदों के परिजनों और युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। तिरंगा यात्रियों ने अमर सेनानियों, महापुरुषों और अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान झज्जर शहर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। जगह.जगह पर लोगों ने तिरंगे लहराकर यात्रा का स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ इस आयोजन में शामिल हुई। धनखड़ ने आजादी के पावन पर्व पर हर घर तिरंगा फहराने और स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया।
कांग्रेस का रहा है वोटों की चोरी का इतिहास – बोले धनखड़
भारतीय जनता पार्टी के सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग देश की शानदार काम करने वाली एक संवैधानिक संस्था है, वहां नियमानुसार हर शिकायत की तत्काल सुनवाई होती है। इसलिए राहुल गांधी को झूठा राजनीतिक नैरेटिव सेट करने की बजाए सीधे चुनाव आयोग के पास अपनी शिकायत लेकर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति देश की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करता है, वह व्यक्ति देश हित का नहीं हो सकता। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मौत के बाद कांग्रेस ने 1991 में भावनात्मक रूप से वोटों की चोरी की। आजादी के बाद देश की जनता सरदार वल्लभ भाई पटेल को देश का प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस ने वोटों की चोरी से नेहरू को देश का प्रधानमंत्री बना दिया। पूरा देश इस बात से वाकिफ है कि वोटों की चोरी, कांग्रेस का इतिहास रहा है। अब ये चुनाव आयोग के पास जाने की बजाए झूठा ड्रामा रच रहे है। विपक्षी नेता अपना संगठन खड़ा नहीं कर पा रहे हैं। कर्नाटक में वोट चोरी के झूठे आरोपों की पोल इनके ही मंत्री ने खोली तो उस मंत्री को पद से हटा दिया, ये कांग्रेस नेता की तानाशाही है। झज्जर तिरंगा यात्रा में युद्ध वीरांगनाएं, अमर शहीदों के परिजन, पूर्व सैनिक, जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, जिप चेयरमैन जिले सिंह सैनी, दयाकिशन छिल्लर, मनीष बंसल, प्रवीण गर्ग, सुनीता चैहान, सोमवती जाखड़, दीपक चेयरमैन, जगदीप चेयरमैन, प्रमोद बंसल, सोमवती जाखड़, दिनेश गोयल, दयाकिशन जांगड़ा, जगदीश वर्मा, प्रवीन जांगड़ा, झज्जर विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्ष, नरेश प्रजापति, सहित शहर के पार्षद गण, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में युवा, खिलाड़ी और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इंडो अमेरिकन स्कूल में मटकी सजाओ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
झज्जर, 12 अगस्त, अभीतक: इंडो अमेरिकन स्कूल में विद्यार्थियों की प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 12 अगस्त, मंगलवार को मटकी सजाओ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी कल्पनाशक्ति और कला-कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी, सुंदर-सुंदर मटकियों ने पूरे कार्यक्रम को आकर्षक और मनमोहक बना दिया। प्रतियोगिता में यूनिटी हाउस की छात्रा प्रिंसी व निशू ने उत्कृष्ट सजावट प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। पीस हाउस की छात्रा गरिमा शर्मा व विशाखा ने अपनी अनूठी कला से द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि साक्षी और खुशबू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान अपने नाम किया। कार्यक्रम के दौरान जब सभी सजी हुई मटकियां प्रदर्शित की गईं, तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। प्रत्येक मटकी की सजावट इतनी सुंदर और रचनात्मक थी कि निर्णायक मंडल को निर्णय लेने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और उन्हें नई-नई प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करती हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर छात्र को ऐसी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई। पूरे आयोजन ने विद्यालय के वातावरण में उत्साह और उमंग भर दी और यह दिन छात्रों की स्मृतियों में लंबे समय तक संजोया जाएगा।

एल. ए. स्कूल के विद्यार्थियों ने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर किया शानदार प्रदर्शन
झज्जर, 12 अगस्त, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के विद्यार्थियों ने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया की वीरा क्लास सेवनथ ने जिमनास्टिक में फर्स्ट पोजीसन प्राप्त कर स्टेट लेवल पर क्वालीफाई किया। स्कूल के बाहरवीं कक्षा के नवीन, दीपांशु, सागर, रिषभ ने 400 मीटर रिले रेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। नवीन ने हरडल रेस में तीसरा स्थान व ध्रुव ने डिस्कस थ्रो में सेकिंड पोजीसन प्राप्त की। ग्याहरवी कक्षा के छात्र प्रिंस ने टाइक्वाडो में फर्स्ट पोजीसन प्राप्त कर स्टेट लेवल पर क्वालीफाई किया। संस्था मैनजर के. एम. डागर ने बताया की प्रिंस व वीरा की इस शानदार परफॉर्मेंश के लिए उसका चयन स्टेट लेवल पर हुआ है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर इन टेलेंटिड खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया व इन बच्चों के प्रशिक्षक,कोच अमित लोहचब व संजीत सांगवान के दिशानिर्देश व अनुभव की तारीफ कर उनकों भी सम्मानित किया। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने बच्चों आगामी प्रतियोगिताओं में भी शानदार फरफॉर्मेंश के लिए शुभकामनायें भेंट की। इस अवसर पर भूगोल प्राध्यापक के साथ सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।

एच.डी. पब्लिक स्कूल के संस्कार सभागार में आयोजित गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में समीर सदन रहा अव्वल
झज्जर, 12 अगस्त, अभीतक: एच.डी. पब्लिक स्कूल के संस्कार सभागार में आज गणित विषय पर एक रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदन कृ अग्नि, अंबर, समीर और वसुंधरा कृ के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया गया, जिसमें गणित की विभिन्न प्रकार की प्रश्न विधाओं कृ जैसे मानसिक गणना, तर्कशक्ति आधारित प्रश्न, दैनिक जीवन में गणित का प्रयोग तथा दृश्य-आधारित प्रश्न कृ का समावेश किया गया था। विद्यालय के निदेशक श्री बलराज फौगाट एवं प्राचार्या श्रीमती नमिता दास की प्रेरणा से आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान, त्वरित सोच एवं आत्मविश्वास का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में प्रतिभागियों ने समय-सीमा के भीतर सटीक उत्तर देकर दर्शकों से खूब तालियाँ बटोरीं। समीर सदन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस सदन के प्रतिभागी कीर्तिमान, नमन, हिमांशु एवं दिव्या फौगाट ने उत्कृष्ट उत्तर देकर निर्णायकों को प्रभावित किया। अग्नि सदन ने कड़ी टक्कर देते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। इस सदन के प्रतिभागी मीनल, सोनिया, दिमांशु एवं दिव्या ने कई कठिन प्रश्नों के सही उत्तर देकर अपनी गणितीय क्षमता का परिचय दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। मंदीप पंघाल, सोनिका फौगाट, सरिता, मीनाक्षी, संदीप भारद्वाज, पूनम, कीर्ति एवं निशा ने आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। उनकी मेहनत और टीमवर्क से प्रतियोगिता का माहौल अनुशासित, मनोरंजक और प्रेरणादायक बना रहा। इस अवसर पर निदेशक श्री बलराज फौगाट ने कहा कि गणित केवल अंकों का खेल नहीं, बल्कि तार्किक सोच, निर्णय क्षमता और समस्याओं के समाधान की कला है। उन्होंने विद्यार्थियों को गणित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और इसे जीवन में व्यावहारिक रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या श्रीमती नमिता दास एवं उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करती हैं। उन्होंने चारों सदनों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास एवं अध्ययन की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस गणित प्रश्नोत्तरी ने विद्यालय में न केवल ज्ञान का प्रकाश फैलाया, बल्कि यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत, एकाग्रता और टीमवर्क से हर कठिन सवाल का हल निकाला जा सकता है।

ई-रिक्शा चालक संजय

दिन दहाडे ई रिक्शा की बैटरी चोरी
झज्जर, 12 अगस्त, अभीतक: ई-रिक्शा की बैटरी चोरी का मामला सामने आया है। पंजाब नेशनल बैंक के पीछे मंगलवार को ई रिक्शा से बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ई रिक्शा चालक संजय ने बताया कि अज्ञात चोर दिन में 2ः30 बजे के लगभग ई रिक्शा का ताला तोड़कर महंगी बैटरी चोरी करके मोके से रफू चक्कर हो गए। इस मामले में ई रिक्शा चालक संजय ने 112 नम्बर पर पुलिस प्रशासन को सूचना दी। संजय ने पुलिस को अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि एक बैटरी की कीमत तेरह हजार रुपये के लगभग है। उनका कहना हैं कि ई रिक्शा ही उनकी रोजी रोटी एक मात्र सहारा है। ई रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता हैं।

शहर के सरकारी भवनों का दौरा करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल। सिविल अस्पताल में निरीक्षण करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

डीसी ने नागरिक अस्पताल व सरकारी भवनों का किया व्यापक निरीक्षण
सरकारी भवनों का हो समुचित उपयोग, नागरिकों को ना हो असुविधा
सिविल अस्पताल में नागरिकों के लिए सुविधाएं और बेहतर करने के निर्देश
टाउन हॉल में युवाओं के लिए अध्ययन कक्ष बनाने की योजनाः डीसी

झज्जर, 12 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शहर में स्थित विभिन्न सरकारी दफ्तरों व सार्वजनिक स्थानों का मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नागरिक अस्पताल झज्जर, सवेरा स्कूल, बाबू बालमुकुंद गुप्त पुस्तकालय, नेहरू युवा केंद्र के अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों एवं घंटाघर चैक का दौरा कर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को नागरिकों की सुविधा के लिए कड़े निर्देश दिए। एसडीएम अंकित कुमार चैकसे भी इस दौरान साथ रहे। निरीक्षण के दौरान डीसी ने कहा कि सरकारी भवनों का पूर्णतः लाभकारी उपयोग सुनिश्चित किया जाए और जिन भवनों में सुदृढिकरण की आवश्यकता है, उनके लिए त्वरित और व्यावहारिक योजना बनाकर लागू की जाए। सरकारी भवनों में कमरों व अन्य स्थानों का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि जनहित में ज्यादा से ज्यादा लाभ हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक सेवाओं में देरी या असुविधा किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है और कार्यालय आने वाले हर नागरिक का कार्य समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
सवेरा स्कूल में सुविधाओं का लिया जायजा
सवेरा स्कूल प्राचार्य ने डीसी को स्कूल में वर्तमान में चल रहे कार्यों, सुविधाओं तथा उन्नयन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य ने बताया कि स्कूल विशेष बच्चों के सैद्धांतिक और व्यावहारिक शिक्षण-कार्यों पर फोकस कर रहा है और विद्यालय के उत्थान के लिए जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही पहलों का उल्लेख किया। डीसी ने कहा कि स्कूल में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाते हुए शिक्षा के मानकों में सुधार प्राथमिक प्राथमिकता है।
सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण, नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश
डीसी इसके बाद सिविल अस्पताल परिसर में पहुंचे और ने सिविल अस्पताल के विभिन्न वार्डों व कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां मौजूद नागरिकों से अस्पताल में सुविधाओं व उपचार संबंधी उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की। अस्पताल प्रशासन ने उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, दवाइयों तथा आपातकालीन सेवाओं की जानकारी दी। डीसी ने डॉक्टरों व अस्पताल स्टाफ को निर्देश दिए कि मरीजों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन, प्रतीक्षा समय, बिस्तर प्रबंधन, शौचालय-सफाई व प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को और दुरुस्त किया जाए ताकि आए हुए मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा न होने पाए।
पुस्तकालय में बढ़ेंगी सुविधाएं, टाउन हॉल में बनेगा रीडिंग रूम
बाबू बालमुकुंद गुप्त पुस्तकालय व नेहरू युवा केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीसी ने कहा कि इन संसाधनों का समाज की उन्नति में उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। लाइब्रेरी में सुविधाएं बढ़ाने के लिए निर्देश दिए ताकि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लाभ हो। इसके अलावा आम्बेडकर चैक पर स्थित टाउन हॉल के निरीक्षण के दौरान बिल्डिंग की सफाई व सुरक्षा बेहतर करने के निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि इस ऐतिहासिक भवन में एक युवाओं के लिए एक रीडिंग हॉल (अध्ययन कक्ष) बनाने के लिए योजना तैयार की जा रही है।

जिला में 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियानः डीसी
देश प्रेम जाहिर करते हुए सेल्फी विद तिरंगा को पोर्टल पर अपलोड करे
क्यूआर कोड स्कैन कर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े

झज्जर, 12 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे हर घर तिरंगा अभियान को जिले में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना जगाना और तिरंगे के प्रति सम्मान बढ़ाना है। अभियान के तहत तिरंगा रैली, वाल पेंटिंग, रंगोली, राखी व पोस्टर प्रतियोगिता, तिरंगा बाइकध्साइकिल रैली, तिरंगे की बिक्री व वितरण, ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश जैसी गतिविधियां होंगी।
उन्होंने बताया कि नागरिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर ूूूण्ींतहींतजपतंदहंण्बवउ पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और नागरिकों द्वारा भी सक्रिय भागीदारी दिखाई जा रही है। इसके अलावा क्यूआर कोड जारी किया गया है जिसे स्कैन करके हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ा जा सकता है। शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शनी, यात्राएं और विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इस अभियान में शिक्षा विभाग अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है।

शिक्षा अधिकारियों को मीटिंग में दिशा-निर्देश देते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

डीसी ने शिक्षा अधिकारियों के साथ की मीटिंग, दिए निर्देश
सरकारी स्कूलों की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाएं प्राचार्यः डीसी

झज्जर, 12 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने मंगलवार को सरकारी स्कूल भवनों की स्थिति को लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ जिला कॉन्फ्रेंस रूम में बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का वातावरण बेहतर बनाने के लिए प्राचार्य सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छ, सुरक्षित और प्रेरक माहौल मिल सके। डीसी ने कहा कि जिन सरकारी स्कूलों के भवन कंडम हो चुके हैं, उनकी आगे की प्रक्रिया बिना देरी पूरी की जाए, ताकि नए भवनों के निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से शुरू किए जा सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा बुनियादी ढांचे में सुधार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन के अधिकारी समय-समय पर स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे। यदि निरीक्षण के दौरान किसी भी स्कूल में खामियां पाई गईं, तो उसकी सीधी जिम्मेदारी संबंधित प्राचार्य की होगी। डीसी ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से स्कूलों की स्थिति पर नजर रखें और सुधार संबंधी सुझाव तुरंत लागू करें। मीटिंग में एसडीसी जगनिवास, एसडीएम झज्जर अंकित कुमार चैकसे, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, एसडीएम बादली रमन गुप्ता, डीईओ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

क्यू आर कोड से नशा मुक्ति अभियान से जुड़े।

जिले में नशे के खिलाफ आज (13 अगस्त को) सामूहिक के कार्यक्रम होंगे आयोजित
क्यूआर कोड से नशे के खिलाफ अभियान से जुड़ें

झज्जर, 12 अगस्त, अभीतक: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज (13 अगस्त को) जिले में नशे के खिलाफ सामूहिक शपथ दिलाई जाएगी। जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में सामूहिक शपथ के कार्यक्रम आयोजित होंगे इसके अलावा जिला स्तर पर जिला सभागार में नशे के खिलाफ सामूहिक शपथ का आयोजन होगा जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ बुधवार सामूहिक प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रतिज्ञा, शैक्षिक गतिविधियों और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से नागरिकों को नशीली दवाओं की लत के खिलाफ एक जन आंदोलन का निर्माण करना है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान विशेष रूप से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग क्यूआर कोड के माध्यम से जुड़कर सामूहिक प्रतिज्ञा में भाग लेकर मादक पदार्थों के सेवन न करने की शपथ अवश्य लें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने, नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम, समस्या का आकलन, निवारक कार्रवाई, उपयोगकर्ताओं के उपचार और पुनर्वास, सूचना के प्रसार के सभी पहलुओं का समन्वय और निगरानी करता है। मंत्रालय ने नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया है जो वर्तमान में देश के सभी जिलों में युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है।

स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल रोडवेज वर्कशॉप प्रांगण में आज (13 अगस्त को)
झज्जर, 12 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों से चल रही है। 15 अगस्त को जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा मुख्य अतिथि होंगे। उपायुक्त ने बताया कि बुधवार को फाइनल रिहर्सल में स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल रोडवेज वर्कशॉप प्रांगण में सुबह 8.58 बजे आयोजित होगी। मुख्य अतिथि के आगमन सहित तमाम आयोजनों की फाइनल रिहर्सल की जाएगी। 9ः00 बजे राष्ट्रगान की धुन के साथ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण करने की रिहर्सल होगी। डीसी स्वप्लिन रवींद्र पाटिल फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।

झज्जर पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव का स्पेशल अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कसा शिकंजा, 45 वाहन चालकों के किए चालान
झज्जर, 12 अगस्त, अभीतक: पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुंजीत कपूर एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) श्री हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार व पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा-निर्देश पर जिला झज्जर पुलिस द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव का स्पेशल अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने जगहदृजगह पर नाकाबंदी कर 1238 वाहन चालकों को चेक किया, इनमें से नशे का सेवन करके वाहन चलाने वाले 45 वाहन चालकों के चालान किए गए। पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों को निर्देश दिए गए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए दृढ़ता से करवाई की जाए। जिसके तहत जिला पुलिस द्वारा सोमवार को रात्रि के समय मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत ड्रंक एंड ड्राइव करके ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालको के चालान किए गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर नशे में वाहन चलाने वालों के ऊपर कड़ा शिकंजा कसना था। अक्सर देखने में आता है कि रात्रि के समय काफी वाहन चालक नशे में धुत होकर वाहन चलाते हैं जिससे वह अपने आप को तो खतरे में डालते ही हैं साथ में सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालक के लिए भी खतरा बन जाते है। झज्जर पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाकर नशे में धुत्त होकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कड़ा शिकंजा कसा है। पुलिस ने कड़ी कारवाई करते हुए नशे का सेवन करके वाहन चलाने वाले 45 वाहन चालकों के ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत चलान किए गए है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा लगातार यातायात के नियमों की पालना करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस का मकसद सड़कों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना और सड़क हादसों को रोकना है। शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनता है और यह मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 185 के तहत दंडनीय अपराध है। झज्जर पुलिस द्वारा इस प्रकार के अभियान भविष्य में समय-समय पर आगे भी चलाए जाएंगे।

दु:खद सूचना
सब्जी मंडी आढ़ती भाई श्री भूषण चुग जी की धर्मपत्नी ललित जी का लंबी बीमारी के कारण आज शाम 12-08-2025 को देहांत हो गया है । हम परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि इस दुख की घड़ी में परिवार को शक्ति प्रदान करें और दिवगंत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें ।
ॐ शांति ॐ

व्यापारियों के साथ ऐसा धमकी भरा बर्ताव कभी भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा – अशोक बुवानीवाला पिंजौर, 12 अगस्त। हरियाणा कांग्रेस उद्योग सैल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने पिंजौर मंडी के मुख्य प्रशासक द्वारा मंडी में काम करने वाले सेब व्यापारियों को धमकी देकर पुरानी अधिसूचना का पालन करने का दबाव बनाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते प्रदेशभर के व्यापारी पहले से ही अपराधियों के निशाने पर है और आए दिन प्रदेश के कोने-कोने से व्यापारियों के साथ हत्या, लूट, फिरौती जैसी घटनाऐं सामने आ रही है। ऊपर से अब प्रशासन के अधिकारी भी व्यापारियों के साथ गुंडों जैसा बर्ताव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ ऐसा धमकी भरा बर्ताव कभी भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि व्यापारियों ने बार-बार कहा है कि वे 16.05.2025 की नई और वैध अधिसूचना के अनुसार मंडी शुल्क का भुगतान करने को तैयार हैं, जो कि लागू एकमात्र कानूनी निर्देश है। हालाँकि, प्रशासन मौसमी सेब व्यापारियों से ज्यादा भुगतान वसूलने के लिए पुरानी अधिसूचना का पालन करने पर आमादा है – यह अच्छी तरह जानते हुए कि, पीक सीजन में व्यवधान से बचने के लिए, कई लोग दबाव में भुगतान करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे पर एक मामला पहले से ही माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में लंबित है, जिस पर 18.08.2025 को निर्णय होना है। उसके बावजूद बार-बार की धमकियाँ और जबरदस्ती भरे नोटिस, व्यापारियों पर सुनवाई से पहले दबाव डालने के जानबूझकर किए गए प्रयास प्रतीत होते हैं, ताकि मार्केट कमेटी अदालत में अपने कार्यों के लिए जवाबदेह होने से बच सके। बुवानीवाला ने कहा कि यह नींदनीय है कि अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को चेतावनी दी गई है कि कल सुबह से पिंजौर मंडी में सेब की किसी भी पेटी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और किसी को भी काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 11.08.2025 के एक नोटिस में आगे धमकी दी गई है कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए जाएँगे। उन्होंने कहा कि यह कठोर रवैया न केवल व्यापारियों के लिए, बल्कि सेब उत्पादकों के लिए भी गंभीर व्यवधान पैदा कर रहा है, जिनमें से कई अपनी उपज हरियाणा के पिंजौर में बिक्री के लिए भेजते हैं। इस तरह की कार्रवाइयाँ पूरी सेब आपूर्ति श्रृंखला को खतरे में डाल देती हैं और हरियाणा में एक बड़े बाजार के पतन का कारण बन सकती हैं। बुवानीवाला ने राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप करने, धमकियों को वापस लेने और 16.05.2025 की कानूनी रूप से वैध अधिसूचना के तहत व्यापार को आगे बढने की अनुमति देने का आह्वान किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रशासनिक अतिक्रमण के कारण किसानों, व्यापारियों और उपभोक्ताओं को परेशानी न उठानी पड़े।

23 साल पहले हत्या के मामले का वांछित 5000 का इनामी आरोपी गिरफ्तार
स्पेशल स्टॉफ झज्जर व थाना आसौदा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करके किया गिरफ्तार’
बीते तीन दिन पहले भी उपरोक्त मामले में एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जा चुका है जेल’

बहादुरगढ़, 12 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, क्राइम जसलीन कौर के मार्गदर्शन में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टॉफ झज्जर और थाना आसौदा की संयुक्त टीम ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी तेईस साल से फरार रहकर ठिकाने बदलते रहे और पुलिस की आंखों में धूल झोंकते रहे, लेकिन कानून के लंबे हाथों से आखिरकार नहीं बच सके। झज्जर पुलिस की स्पेशल स्टाफ और थाना आसौदा की संयुक्त टीम ने बिहार से पांच-पांच हजार के इनामी दो हत्यारोपियों को दबोच लिया। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही 2002 का एक सनसनीखेज मर्डर केस सुलझ गया है।
जुलाई 2002 में मजदूरी के पैसों पर मौत का खेल
मामला जुलाई 2002 का है। बिहार मूल का आजाद अपने भाई मोहम्मद आरिफ के साथ आसौदा गांव में रहकर चिनाई मिस्त्री का काम करता था। आजाद के कमरे में गांव के ही मुन्नू और नजीर भी रहते तथा मजदूरी करते थे। उस दौरान मजदूरी के पैसों को लेकर आजाद और दोनों साथियों में तीखी कहासुनी हुई थी। उसी विवाद ने खून का रूप ले लिया। आजाद का शव गली में पड़ा मिला, गले पर गहरा कट का निशान था और कमरे में चारपाई पर खून बिखरा था। वारदात के बाद मुन्नू और नजीर फरार हो गए। 21 जुलाई 2002 को आजाद के भाई आरिफ की शिकायत पर सदर थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया लेकिन काफी तलाश के बावजूद आरोपी हाथ नहीं आए। फिर दिसंबर 2002 में अदालत ने दोनों को पीओ यानी प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित कर दिया। तलाश जारी रही लेकिन दोनों नहीं मिले। पहचान छिपाकर इधर-उधर भागते रहे। फिर 22 साल बाद 2024 में झज्जर पुलिस कमिश्नर ने उन पर 5000-5000 रुपये का ईनाम रख दिया। डीसीपी क्राइम जसलीन कौर ने मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी स्पेशल स्टाफ को दी। स्पेशल स्टाफ व आसौदा थाना की संयुक्त टीम ने फिर प्रयास तेज किए। सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने खुफिया तंत्र और लगातार निगरानी के बलबूते तीन दिन पहले ही आरोपी नजीर को उसके गांव से पकड़ा। इसके बाद दूसरे आरोपी मानवीर उर्फ मन्नू निवासी भमेट जिला पूर्णिया बिहार को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को अदालत में पेश कर आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि हत्या के 23 साल पुराने मामले को सुलझा लिया गया है। यह केस इस बात का सबूत है कि चाहे आरोपी कितना भी चालाक और फरार क्यों न हो, कानून के हाथ से बच नहीं सकता।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद’
औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में कार्य करने वाले कर्मचारियों को बनाता था निशान’

बहादुरगढ़, 12 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी एमआईई व एंटी व्हीकल थेफ्ट की संयुक्त टीम ने औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ से मोटर साइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी एमआईई उप निरीक्षक मोनिका ने बताया कि विवेकानंद निवासी टिकरी कला दिल्ली ने शिकायत देते हुए बताया की वह औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में कार्यकर्ता है, 7 अगस्त 2025 को उसने अपनी मोटरसाइकिल कंपनी के बाहर खड़ी की थी जब वह ड्यूटी समाप्त होने के बाद वापिस आया तो उसे अपनी मोटरसाइकिल वहा नहीं मिली। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी में तैनात मुख्य सिपाही योगेश कुमार और एंटी व्हीकल थेफ्ट झज्जर की संयुक्त पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। जिसके बाद उपरोक्त मामले में चैकी की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए आरोपी से पूछताछ की तो चोरी की तीन अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ। यह तीनों मोटरसाइकिल भी आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ से चोरी की थी। चोरी की मोटरसाइकिलों को आरोपी मनीष निवासी रानीखेड़ा कंझावाला नई दिल्ली को बेच देता था। जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार करके उसे चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भैस चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफतार
साल्हावास, 12 अगस्त, अभीतक: झज्जर पुलिस की टीम ने भैस चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना सालावास के अंतर्गत पुलिस चैकी झाड़ली सहायक उप निरीक्षक राहुल ने बताया कि लीलाराम निवासी ढलानवास ने शिकायत देते हुए बताया कि 18-19 जून 2025 को मैंने अपनी दो भैस अपने मकान के सामने खाली प्लाट में बांध रखी थी मध्य रात्रि को जब मैं उठकर देखा तो मुझे मेरी भैस वहा दिखाई नहीं दी जब मैंने और मेरे लड़के ने भैसों की तलाश में गांव सेंहलगा की तरफ फिरनी पर गए तो तीन व्यक्ति हमारी दोनों भैसो को पिकअप गाड़ी में चढ़ा रहे थे। जब हमने शोर किया तो जल्दबाजी में पिकअप गाड़ी को भगाने के चक्कर में अचानक मोड होने के कारण गाड़ी पलट गई और तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपी की पहचान इसरार निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

35 फुट की तलवार, शेषनाग और कृष्ण भगवान का झूला रहेगा आकर्षण का केंद्र – डॉ. राजेश भाटिया
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां हुई तेज

फरीदाबाद, 12 अगस्त, अभीतक: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल, मार्किट नंबर 1 में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों तेजी से शुरु हो गई है। मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया सहित अन्य कमेटी सदस्यों ने एक बैठक करके मंदिर में साज सज्जा व मनमोहक झांकियों बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर डा. राजेश भाटिया ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व हर वर्ष पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है और मंदिर प्रांगण में साज सज्जा को लेकर तैयारियों शुरु हो गई है और दूर दराज से कलाकार यहां आकर अपनी कला को अंतिम रुप देने में जुटे है। इस बार मंदिर में 35 फुट की तलवार, शेषनाग और कृष्ण भगवान का झूला आकर्षण का केंद्र रहेंगे, इसके अलावा भगवान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी मंदिर कमेटी विशेष कार्य कर रही है, उनका यही प्रयास है कि जब श्रद्धालु भक्तिभाव से मंदिर में आए तो उसे यहां कोई असुविधा न हो। वहीं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रुप में टॉफी व सीटी दी जाएगी। इस दौरान डॉ भाटिया ने जन्माष्टमी को लेकर मंदिर कमेटी के सदस्यों को जिम्मेवारियां भी सौंपीं। इस अवसर पर राकेश खन्ना, सचिन भाटिया, अमित नरूला, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, खेम बजाज, मन्नू भाटिया, आशीष अरोड़ा, आशीष भाटिया, रमन तिवारी, पंकज अरोड़ा (पनकी), आयुष कुमार तिवारी व अन्य सदस्यगण शमिल रहे।

बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगा माहौल
जोधपुर, 12 अगस्त, अभीतक: चामू क्षेत्र की गिलाकोर ग्राम पंचायत स्थित स्वतंत्रता सैनानी स्वर्गीय श्री मंगलसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देशभक्ति के उत्साह से सराबोर एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया एवं राष्ट्र ध्वज तिरंगा के प्रति निष्ठा की शपथ ली गई। व्याख्याता शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने तिरंगा यात्रा में पंक्तिबद्ध होकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और भारत माता की जय, हर घर तिरंगा – घर घर तिरंगा, जय हिंद एवं वंदे मातरम के नारों से माहौल को देशभक्ति रंग में रंग दिया। तिरंगा रैली यात्रा के दौरान छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज और देश के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई। देशभक्ति नारों की गूंज के साथ हाथों में तिरंगा लहराते हुए विद्यार्थियों में देशभक्ति के प्रति अटूट प्रेम, जोश और उत्साह देखते बन रहा था। प्रधानाचार्य धर्मपाल मीना ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं बल्कि अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने और उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का दिन है। हम क्षेत्र के लोगों से अपील करते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत और हर घर तिरंगा के इस अभियान को हम सबको मिल कर सफल बनाने की जरूरत है। इस अवसर पर किशोर कुमार, बाबू सिंह राजपुरोहित, देवी लाल सोनी, रावल सिंह, भगवान सिंह राठौड़, ओमप्रकाश, रमेश कुमार, भैरा राम बरबड़, रूपा राम, खुशाल राम, समू कंवर सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रेवाड़ी में जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला सलाहकार समिति की बैठक लेते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

ऋण आवेदकों को अविलम्ब उपलब्ध करवाएं आर्थिक सहायता-डीसी
पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का मिले लाभ
डीसी अभिषेक मीणा ने बैंक प्रबंधकों को दिए निर्देश

रेवाड़ी, 12 अगस्त, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही ऋण योजनाओं के तहत आवेदकों को अविलम्ब आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएं सामाजिक उत्थान में अपना योगदान दें। विभिन्न विभागों से संबंधित जो भी ऋण आवेदन लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान कर पात्र को लाभ देना सुनिश्चित करें। डीसी अभिषेक मीणा मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में एलडीएम राजीव रंजन कुमार द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा व सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने आर्थिक विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई हैं। जिनके तहत जरूरतमंद लोग बैंक से लोन लेकर अपना काम-धंधा शुरू कर सकते हैं। लेकिन यह देखने में आया है कि इन जरूरतमंद नागरिकों को बैंकों के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके बावजूद उनकी फाइल को मंजूरी नहीं मिलती। बैंक अधिकारी अपना रूख बदलें और अधिक से अधिक आर्थिक सहायता समाज के कमजोर लोगों को देना सुनिश्चित करें। डीसी ने बैंकों में जमा राशि, लोन दी हुई अग्रिम राशि, सीडी अनुपात और संवितरण स्थिति में बैंकों के प्रदर्शन तथा किसान क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदकों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि पीएमजेडीवाई खाताधारकों को बीमा लाभों के पात्र होने के लिए 45 दिनों की अवधि में कम से कम एक बार रुपए कार्ड से खाते शुरू करना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी शाखा के सभी खाताधारकों के आधार व मोबाइल नंबर लिंक करना सुनिश्चित करें। खातों में पासबुक के साथ-साथ रुपए डेबिट कार्ड भी समय पर जारी करना सुनिश्चित करें। डीसी ने बैठक में आवेदनों के समय पर निपटारे के महत्व और विभागों और बैंक के प्रमुखों को समन्वय में काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 मेें विभिन्न बैंक द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी ली और वार्षिक ऋण योजना के तहत किए गए कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने बैंक द्वारा पीएमजेडीवाई खातों, रूपए कार्ड जारी करने, स्टैंड-अप इंडिया बारे रिपोर्ट ली। उन्होंने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान के तहत दिए गए ऋण व लंबित केसों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किए गए कार्यो की समीक्षा की। डीसी ने सभी बैंक प्रबंधकों को वित्त वर्ष 2025-26 के लक्ष्य के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने के आदेश दिए। एलडीएम राजीव रंजन ने बैठक में बताया कि केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से 30 सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर तक अभियान शुरू किया गया है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर आरबीआई से क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र कुमार, नाबार्ड के जिला प्रबंधक विनय त्रिपाठी सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सांसद कार्तिकेय शर्मा प्रजापति समुदाय के लाभार्थियों को वितरित करेंगे प्रमाण पत्र
आज बाल भवन में आयोजित होगा जिला स्तरीय समारोह

रेवाड़ी, 12 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा प्रजापति समुदाय के पात्र परिवारों को मिट्टी के बर्तन बनाने, आवा लगाने के लिए आरक्षित की गई भूमि के प्रमाण-पत्र वितरित किए जा रहे हैं। रेवाड़ी में बुधवार, 13 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगें। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी में प्रजापति समुदाय के लिए भूमि वितरण का जिला स्तरीय समारोह बुधवार, 13 अगस्त को स्थानीय बाल भवन सभागार में प्रातरू 10 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा प्रजापति समुदाय के पात्र परिवारों को मिट्टी के बर्तन बनाने, आवा लगाने के लिए आरक्षित की गई भूमि के प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे। वहीं राज्य स्तरीय समारोह में कुरुक्षेत्र से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी पात्र परिवारों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा पंजाब ग्राम शामलात भूमि (विनियमन) नियमावली, 1964 के नियम 3 (4) के अंतर्गत कुम्हार जाति के जिन लोगों के पास मिट्टी उठाने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है, ऐसे लोगों को प्रमाण पत्र मिलने के बाद अब पंचायत भूमि में से पांच एकड़ तक भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना से प्रजापति समुदाय को अपना पुश्तैनी व्यवसाय चलाने में सहायता मिलेगी।

क्यूआर कोड।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ आज ली जाएगी सामूहिक शपथ
रेवाड़ी, 12 अगस्त, अभीतक: समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ बुधवार 13 अगस्त को क्यूआर कोड के माध्यम से सामूहिक प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रतिज्ञा, शैक्षिक गतिविधियों और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से नागरिकों को नशीली दवाओं की लत के खिलाफ एक जन आंदोलन का निर्माण करना है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग क्यूआर कोड के माध्यम से जुडकर सामूहिक प्रतिज्ञा में भाग लेकर मादक पदार्थों के सेवन न करने की शपथ अवश्य लें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने, नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम, समस्या का आकलन, निवारक कार्रवाई, उपयोगकर्ताओं के उपचार और पुनर्वास, सूचना के प्रसार के सभी पहलुओं का समन्वय और निगरानी करता है। मंत्रालय ने नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया है जो वर्तमान में देश के सभी जिलों में युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है।

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक करते हुए स्वयंसेवक।

हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
रेवाड़ी, 12 अगस्त, अभीतक: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से 15 अगस्त तक चलने वाला हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग नामक अभियान मनाया जा रहा है। जिला परिषद सीईओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान तिरंगे के सम्मान के साथ स्वच्छता की जिम्मेवारी निभाने के उद्देश्य से अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें घर-घर तिरंगा फहराने, साथ ही जल स्त्रोतों और अपने गांवों की सफाई व्यवस्था में सुधार करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जिले के हर गांव में स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के तहत ग्रामीणों को गांव की स्वच्छता समिति, स्वयं सहायता समूह, नेहरू युवा केंद्र क्लबों के युवा और पंचायत सदस्यों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। अभियान में सार्वजनिक स्थानों, जल एवं स्वच्छता सुविधाओं पर स्वच्छता रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, जिसमें पानी की टंकियों, गलियों आदि की सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीईओ प्रदीप कुमार ने जिला के सभी सरपंचों और वार्ड पार्षदों के साथ-साथ आम नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और सोशल मीडिया हैंडल पर अभियान की गतिविधियों बारे प्रतिदिन फोटो एवं वीडियो अपलोड करें। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व की जानकारी दें।

स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आज नई अनाज मंडी में
रेवाड़ी, बावल व कोसली में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन
रेवाड़ी में स्वतंत्रता दिवस पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे ध्वजारोहण

रेवाड़ी, 12 अगस्त, अभीतक: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला रेवाड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर डीसी अभिषेक मीणा की अगुवाई में बुधवार, 13 अगस्त को नई अनाज मंडी में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित होगी। नगराधीश जितेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर शुक्रवार,15 अगस्त को अनाज मंडी परिसर में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। वहीं बावल उपमंडल में विधायक डॉ. कृष्ण कुमार व कोसली उपमंडल पर विधायक अनिल कुमार यादव मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य आयोजन की तैयारियों के लिए मार्च पास्ट, परेड, पीटी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बुधवार, 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह और जोश के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समारोह की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। नगराधीश ने बताया कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लगातार अभ्यास करवाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रेवाड़ी, बावल व कोसली में शुक्रवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

जेएनवी में कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि अब 20 अगस्त
रेवाड़ी, 12 अगस्त, अभीतक: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कक्षा 11वीं में (सत्र 2025-26) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त से बढ़ाकर अब 20 अगस्त कर दी गई है। प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह अवसर विशेष रूप से उन योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए है, जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर सके थे। उन्होंने बताया कि रिक्त सीटों को भरने के लिए समिति ने सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 20 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी योग्य विद्यार्थी अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना शीघ्र ही विद्यालय में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र जमा करें। समय पर आवेदन करने से उन्हें प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी वायरस के प्रति किया जागरूक
रेवाड़ी, 12 अगस्त, अभीतक: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा नागरिक अस्पताल परिसर में एचआईवी जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। सीएमओ डा. नरेंद्र दहिया के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में एचआईवी व एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया गया और इस बीमारी की रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। शाकुंतलम संगीत एवं नाट्य संस्था के कलाकार सतीश मस्तान, राधिका, विधि, उत्कर्ष, निशिका, एकता और किशन ने प्रभावी ढंग से इन नाटक की प्रस्तुति दी। नाटक के माध्यम से लोगों को यौन संक्रमित रोगों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। नाटक में बताया गया कि एड्स एक खतरनाक बीमारी है, इससे बचने के लिए हमें अपने जीवन को सुरक्षित रखना चाहिए। किसी भी यौन संक्रमित पुरुष या स्त्री के संपर्क में ना आएं। एचआईवी के संक्रमण से किसी की जान को खतरा हो सकता है। नाटक में बताया गया कि किस प्रकार से हम एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं और अपने दिनचर्या को नियमित रख सकते हैं। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. सुरेन्द्र यादव, जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. आशीष सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एचआईवी व एड्स के प्रति जागरूक करते हुए कलाकार

भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी करने के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सरकार द्वारा गठित कमेटी की पेश की सील बंद रिपोर्ट
चंडीगढ़, 12 अगस्त, अभीतक: भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी करने के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक गठित कमेटी की सील बंद रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई। कोर्ट को बताया गया कि रिपोर्ट में तीन अधीक्षक समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। सरकार की तरफ से बताया गया कि यह सूची इन अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। इस पर याची की वकील ने सरकार के इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि विभाग के मंत्री ने मीडिया में बयान देकर कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की और भी सूची जारी होगी इसलिए यह कहना गलत है कि यह सूची अधिकारियों की गलती से जारी हुई। वकील ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए यह सूची जारी की गई। इस तरह के एक मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक फैसले का उल्लेख करते हुए याची की वकील ने कोर्ट से इस सूची पर रोक की मांग की।

हेरिटेज डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ते हरियाणा के कदम, पर्यटन मंत्री ने की वेबसाइट लॉन्च
चंडीगढ़, 12 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने मंगलवार को हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में हरियाणा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ंतबींमवसवहलण्ींतलंदंण्हवअण्पदध् का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वेबसाइट प्रदेश की पुरातात्विक विरासत व सांस्कृतिक समृद्धता को देश-दुनिया के सामने पहुंचाने का बेहतरीन मंच साबित होगी। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की वेबसाइट लांच करते हुए कहा कि यह डिजिटल पहल विरासत संरक्षण में तकनीक के सफल समावेशन का प्रतीक है, जो पारदर्शिता, शिक्षा और जनभागीदारी को बढ़ावा देगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह वेबसाइट हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने इस दौरान विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विरासत एवं पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव, श्रीमती कला रामचंद्रन, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक श्री अमित खत्री एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने वेबसाइट की जानकारी देते हुए बताया कि यह वेबसाइट हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक और पुरातात्विक विरासत को डिजिटल माध्यम से आम जनता तक पहुँचाने का एक व्यापक मंच है। इसमें राज्य संरक्षित स्मारक, पुरातात्विक स्थल, संग्रहालय, खुदाई और शोध प्रकाशनों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। साथ ही विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों की ताजा अपडेट भी दी जाएगी ।

मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ से कश्मीर के लाल चैक तक जाने वाली ‘तिरंगा यात्रा‘ को दिखाई हरी झंडी
100 से अधिक छात्राएं कर रही है ‘तिरंगा यात्रा‘ का नेतृत्व
ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत की बेटियों के साहस को दर्शाया- नायब सिंह सैनी

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘नया भारत’ मजबूत, आत्मनिर्भर और तेज गति से बढ़ रहा है आगे – मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 12 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने संत कबीर कुटीर, चंडीगढ़ से ‘तिरंगा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो पंजाब से होते हुए कश्मीर के ऐतिहासिक लाल चैक तक जाएगी। मीडिया छात्र संघ द्वारा आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य देश भर में एकता के संदेश को बढ़ावा देना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ाना और भाईचारे के बंधन को मजबूत करना है। यह यात्रा 18 अगस्त को समाप्त होगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस अवसर पर बोलते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों, विशेषकर यात्रा में भाग लेने वाली 100 से अधिक छात्राओं को बधाई दी। इस पूरी यात्रा का नेतृत्व और प्रबंधन छात्राओं द्वारा किया जा रहा है। जब हमारी बेटियाँ किसी भी अभियान का नेतृत्व करती हैं, तो उसमें संवेदनशीलता, दृढ़ संकल्प कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने कहा यह यात्रा न केवल हरियाणा की बेटियों के साहस को दर्शाती है, बल्कि पूरे देश की महिलाओं की शक्ति का भी प्रतिनिधित्व करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा पिछले 11 वर्षों में महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की अपनी संप्रभुता की रक्षा के संकल्प का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि भारत की दो बेटियों विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और साहस और गर्व के साथ देश को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का यह दृढ़ संकल्प है कि जो कोई भी भारत को नुकसान पहुंचाने की हिमाकत करेगा, उसे हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा उचित जवाब दिया जाएगा। आज का भारत एक ‘नया भारत’ है जो मजबूत, आत्मनिर्भर और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि तिरंगा हमारे दिलों में है, हमारे कार्यों में है और यह हमारा गौरव है। यह हमारे पूर्वजों के त्याग और देशभक्ति की अमूल्य विरासत है। उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद राष्ट्र 15 अगस्त को बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ‘भारत माता’ के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। कार्यक्रम में ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम’ और जय हिंद के देशभक्तिपूर्ण नारे गूंज उठे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती, मीडिया छात्र संघ के सदस्य तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा में आधारभूत संरचना को मिलेगा बढ़ावा, एचपीडब्ल्यूपीसी बैठक में 523 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी
फरीदाबाद में 58 करोड़ रुपये से बनेगा 45 एमएलडी एसटीपी व टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट, जल आपूर्ति परियोजना के लिए भी 25 करोड़ रुपये स्वीकृत
गुरुग्राम के सेक्टर 76-80 में 104.95 करोड़ रुपये से बनेगी मास्टर स्ट्रॉम वाटर ड्रेन
केएमपी एक्सप्रेसवे के मानेसर-पलवल खंड की मरम्मत पर 48 करोड़ रुपये होंगे खर्च
मुख्यमंत्री ने गुणवत्तापूर्ण ढंग से परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

चंडीगढ़, 12 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को देर सांय हाई पॉवर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आधारभूत संरचना और जनसुविधाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। इन परियोजनाओं पर कुल 523 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिससे जल आपूर्ति, स्वच्छता, औद्योगिक ढांचा, यातायात सुविधा और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। बैठक में परिवहन मंत्री श्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री श्री रणबीर गंगवा और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 13 करोड़ रुपये की बचत की गई है। बैठक में बादशाहपुर, फरीदाबाद में 45 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) एवं टर्शरी ट्रीटमेंट यूनिट के निर्माण को स्वीकृति दी गई, जिसकी अनुमानित लागत 58 करोड़ रुपये है। यह परियोजना शहरी क्षेत्र में स्वच्छता एवं जल पुनर्चक्रण के प्रयासों को मजबूती देगी। जल आपूर्ति प्रणाली को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से मास्टर रेनीवेल लाइन के संचालन और रखरखाव के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकृति दी गई। इस परियोजना में 22 रेनीवेल, 160 ट्यूबवेल, पंपिंग मशीनरी, विद्युत उपकरणों एवं अन्य आवश्यक संरचना के रखरखाव और मरम्मत कार्य शामिल हैं, जिनपर लगभग 25 करोड़ रुपये लागत आएगी। बैठक में गुरुग्राम के नए सेक्टर 76-80 में मास्टर स्ट्रॉम वाटर ड्रेन के निर्माण के लिए 104.95 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए, जिससे वर्षा जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान होगा। इसके अलावा, सड़क अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने के लिए केएमपी एक्सप्रेसवे के मानेसर-पलवल खंड (लगभग 60 किलोमीटर) की मरम्मत पर 48 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए एचएसआईआईडीसी इंडस्ट्रियल एस्टेट, बरवाला, पंचकूला में 3 एमएलडी क्षमता का सीईटीपी स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई। इस पर लगभग 17.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं, इसी प्रकार, आईएमटी, फरीदाबाद में 10.5 एमएलडी क्षमता के सीईटीपी की स्थापना के लिए 44 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। बैठक में भंडारण ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए, एफएसडी परिसर, मेहुवाला, जिला फतेहाबाद में 37,884 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदामों एवं संबद्ध कार्यों की स्थापना हेतु 15.85 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। साथ ही, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कुटेल, करनाल में प्राइवेट वार्ड के निर्माण और अन्य कार्यों के लिए भी 30.44 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार होगा, बल्कि औद्योगिक विकास, पर्यावरण संरक्षण और जनसुविधाओं में भी वृद्धि होगी। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, प्रिंसिपल एडवाइजर अर्बन डेवलपमेंट श्री डी एस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, आपूर्ति एवं निपटन विभाग के महानिदेशक श्री पंकज के अलावा संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव उपस्थित रहे।

हरियाणा में दो आईएएस अधिकारियों का तबादला
विजयेंद्र कुमार को सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के एसीएस का अतिरिक्त कार्यभार
दुष्मंता कुमार बेहरा को राज्यपाल का सचिव लगाया

चंडीगढ़, 12 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से दो आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं तबादला आदेश जारी किए हैं। सहकारिता विभाग और कार्मिक (नियुक्ति) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा प्रस्तावित हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड के ओएसडी श्री विजयेंद्र कुमार को हरियाणा सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। श्री दुष्मंता कुमार बेहरा को हरियाणा के राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक तथा सचिव कार्यभार भी रहेगा।

हरियाणा में शुरू होगा एग्रीस्टैक सेल, तेज होगी डिजिटल फसल सर्वे और किसान रजिस्ट्री की प्रक्रिया
चंडीगढ़, 12 अगस्त, अभीतक: हरियाणा की वित्तायुक्त (राजस्व) डॉ. सुमिता मिश्रा ने आज यहां विभागीय अधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य सरकार की एग्रीस्टैक पहल के व्यापक क्रियान्वयन की योजना साझा की। इस योजना के अंतर्गत एग्रीस्टैक सेल का गठन किया जाएगा, जो इस पहल की निगरानी और समन्वय का कार्य करेगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार कृषि डेटा प्रबंधन को आधुनिक बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आगामी तीन माह में डिजिटल फसल सर्वे का कार्य पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही किसान रजिस्ट्री तैयार की जाएगी, जिससे राज्य के सभी किसानों का सटीक डेटाबेस उपलब्ध होगा। एग्रीस्टैक पहल के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक जिले में मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे। बैठक में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मुख्य ज्ञान अधिकारी एवं सलाहकार, श्री राजीव चावला ने एग्रीस्टैक को भारतीय कृषि में परिवर्तन लाने वाला राष्ट्रीय कार्यक्रम बताया। उन्होंने बताया कि यह तीन प्रमुख डिजिटल घटकों किसान रजिस्ट्री, भूमि खंडों का जियो-रेफरेंसिंग, डिजिटल फसल सर्वे (क्ब्ै) पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की वित्तीय सहायता से हरियाणा को किसानों के पूर्ण पंजीकरण पर अधिकतम 216 करोड़ रुपये और 80 प्रतिशत से अधिक गांवों में डिजिटल फसल सर्वे पूरा करने पर 50 करोड़ रुपये तक प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यह राशि राज्य में कृषि के डिजिटल रूपांतरण को तेजी से आगे बढ़ाएगी। डॉ. मिश्रा ने बताया कि एग्रीस्टैक पहल से किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। पीएम-किसान योजना की किस्त प्राप्त करने के लिए जल्द ही किसान आईडी अनिवार्य होगी। डिजिटल फसल सर्वे के आंकड़े फसल बीमा दावों के निपटारे, प्राइस सपोर्ट स्कीम (च्ैै) के लाभ, न्यूनतम समर्थन मूल्य (डैच्) सुरक्षा, उर्वरक वितरण और आपदा राहत कार्यों में अहम भूमिका निभाएंगे।

एमडीयू में स्नातकोत्तर दीक्षारंभ उत्सव का दूसरा दिन नारी शक्ति को समर्पित
शिक्षा और आत्मनिर्भरता ही असली सशक्तिकरण का आधार – डा. शरणजीत कौर
युवा महिला उद्यमियों ने दी प्रेरणा की उड़ान

रोहतक, 12 अगस्त, अभीतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में चल रहे स्नातकोत्तर दीक्षारंभ उत्सव का दूसरा दिन पूरी तरह नारी शक्ति के नाम रहा। इस अवसर पर युवा महिला उद्यमियों ने अपने संघर्ष, अनुभव और उपलब्धियों के प्रेरक किस्से सुनाकर छात्राओं में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई ऊर्जा भर दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने प्रभावी संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी, विशेषकर बेटियां, न केवल अपने सपनों को साकार कर रही हैं, बल्कि समाज में परिवर्तन की अगुवाई भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा और आत्मनिर्भरता ही असली सशक्तिकरण का आधार हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ अपने सामाजिक सरोकारों से जुड़ने और हर क्षेत्र में उत्कृष्टता का लक्ष्य रखने का आह्वान किया। युवा महिला उद्यमी एवं एमडीयू एलुमना पद्माजय ने सामाजिक उद्यमिता की महत्ता पर विस्तृत मार्गदर्शन देते हुए स्व-सृजित डैफेटेरिया की परिकल्पना एवं विकास यात्रा का प्रेरणादायक वृतांत साझा किया। उन्होंने सामाजिक उद्यमिता के गुर साझे करते हुए बताया कि दृढ़ इच्छाशक्ति, सही योजना और निरंतर प्रयास से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। प्रो. आशीष दहिया ने युवा उद्यमी पदमाजय का परिचय दिया और उनके आइडिया बारे बताया। विशिष्ट अतिथि सामाजिक उद्यमी नवनूर कौर ने कहा कि किसी भी उद्यम की सफलता केवल मुनाफे में नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में निहित है। उन्होंने विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्व और नवाचार आधारित उद्यमिता पर प्रकाश डाला। साइकोलॉजिस्ट और पॉडकास्ट होस्ट खुशी के गुंड ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए मानसिक स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया। प्रो. दिव्या मल्हान ने इनका परिचय दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं बारे जानकारी दी। प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा ने कहा कि एमडीयू कैंपस में रैगिंग पर जीरो टोलरेंस पॉलिसी है। उन्होंने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के नियमों का पालन करने और अनुशासन बनाए रखने की सीख दी। चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग ने कन्या छात्रावास के नियम एवं वहां उपलब्ध सुविधाओं बारे जानकारी दी। खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने खेल उपलब्धियों एवं सुविधाओं बारे बताया। करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो. दिव्या मल्हान ने प्लेसमेंट संबंधित गतिविधियों बारे बताया। सेंटर फॉर लाइफ एंड सॉफ्ट स्किल्स की निदेशक प्रो. शालिनी सिंह ने कौशल विकास बारे जानकारी दी। डिप्टी डीन, डीएसडब्ल्यू प्रो. सोनू ने छात्र कल्याण गतिविधियों बारे जानकारी दी। एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों तथा वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने यूथ रेडक्रॉस गतिविधियों बारे जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रो. सविता राठी ने स्वागत भाषण दिया। आभार प्रदर्शन प्रो. सोनू ने किया। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग ने कार्यक्रम का संयोजन किया। निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने कार्यक्रम समन्वयन सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर एमडीयू के संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, प्राध्यापक एवं नव प्रवेश प्राप्त पीजी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर 18वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 64 देशों के 300 से ज्यादा सितारों से जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है। खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर 18वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड के लिए मैं आपका भारत में हार्दिक स्वागत करता हूँ।

जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्रवाल तौला ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
डीसी को ज्ञापन सौंप तौला ने आगजनी पीडित व्यापारियों को मुआवजा देने की उपायुक्त से लगाई गुहार
आगजनी से पीडित व्यापारियों के समक्ष खड़ा हुआ रोजी-रोटी का संकट, मदद करे प्रशासन – दीपक अग्रवाल तौला

भिवानी, 12 अगस्त, अभीतक: हाल ही में शॉर्ट सर्किट के कारण स्थानीय हांसी गेट स्थित वर्धमान बैग हाऊस और मुकेश बैग हाऊस में लगी आग ने व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस घटना में वर्धमान बैग हाऊस को करीब 60 लाख रुपये और मुकेश बैग हाऊस को करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। इस नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला के नेतृत्व में पीडित व्यापारी वर्धमान बैग हाऊस से विजय जैन तथा मुकेश बैग हाऊस से मुकेश कुमार ने भिवानी के उपायुक्त को एक मांगपत्र सौंपा तथा उचित मुआवजे की मांग की। इस मौके पर दीपक अग्रवाल तौला ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि आगजनी से पीडित व्यापारियों के परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट मंडरा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आग में दोनों बैग हाऊस में रखे नए स्टॉक के साथ कई महंगे बैग और अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। जिससे उन्हे लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है। तौला ने बताया कि उक्त व्यापारियों की रोजी-रोटी का साधन मात्र ये बैग हाऊस ही है तथा अब इनमें आग लगने से उनके व उनके परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में वे जिला प्रशासन से मांग करते है कि कि जल्द से जल्द व्यापारियों के नुकसान का उचित आकलन कराएं और उन्हें पर्याप्त मुआवजा दें। ताकि वे अपने कारोबार को फिर से खड़ा कर सकेंगे और अपने परिवारों का पालन-पोषण कर पाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन को इन व्यापारियों के साथ खड़े होना चाहिए। इसके साथ ही तौला ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि वे मुख्यमंत्री क्षतिपूर्ति योजना के तहत पोर्टल पर आवेदन करें, ताकि कोई दुर्घटना घटित होने पर उन्हे अपने नुकसान का उचित मुआवजा सरकार से मिल सकें। इस मौके पर पीडित दुकानदार विजय जैन, मुकेश कुमार, अशोक तायल, मामनचन्द अग्रवाल, शिवम जैन, सुभाष गोयल, कैलाश, हेमंत, पुरूषोतम मित्तल, संजय व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

हांसी में नकली घी फैक्ट्री से लिये गए 15 सैंपल फेल, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई’
सीएम फ्लाइंग टीम ने किया था नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़’

हिसार, 12 अगस्त, अभीतक: हिसार जिले के हांसी शहर में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। 18 जून को सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पवन चहल और पुलिस की मौजूदगी में टीम ने नगर परिषद कार्यालय के पीछे चल रही इस अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी, रसायन, खाली डिब्बे और ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर जब्त किए थे। छापेमारी के दौरान मौके से लिए गए 15 सैंपल अब लैब जांच में फेल पाए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले ही हांसी पुलिस द्वारा केस दर्ज किया हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना ने बताया कि जांच में सामने आया था कि फैक्ट्री में चार तरह की सामग्री और रसायनों को मिलाकर घी तैयार किया जा रहा था। यह घी लक्ष्य और वीटा समेत 21 ब्रांडेड कंपनियों के नाम से पैक होकर बाजार में बेचा जा रहा था। रेड के दौरान दोनों कंपनियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्पष्ट किया कि पकड़ा गया माल नकली है और उनकी ब्रांडिंग का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया गया है। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि इस तरह की मिलावट आम जनता के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। सरकार के निर्देशानुसार मिलावटी या नकली खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को इस मामले में पहले ही शिकायत दी जा चुकी है और अब लैब रिपोर्ट भी सौंप दी जाएगी, ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत – आरती राव
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में बड़ा कदम
3 करोड़ की लागत से बनेंगे उप-स्वास्थ्य केंद्र

भिवानी, 12 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार की “स्वस्थ गांव, सशक्त समाज” की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए भिवानी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा 13 जुलाई को जिला भिवानी के गांव चंदावास, भेरा, खानक, इंदीवाली, मंढाना और मंढान में 6 नए उप-स्वास्थ्य केंद्रों की शिलान्यास किया गया था, इन भवनों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इन भवनों के निर्माण कार्य के लिए टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं। इन भवनों का निर्माण तीन करोड़ 33 लाख की लागत से निर्माण कार्य जिला परिषद द्वारा शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द ग्रामीण जनता को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। ये जानकारी देते हुए प्रदेश कि स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी नागरिक को प्राथमिक चिकित्सा या मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े। नए उप-स्वास्थ्य केंद्र इस दिशा में एक मजबूत आधारशिला साबित होंगे। मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। उन्होंने बताया कि इन उप-स्वास्थ्य केंद्रों में न केवल सामान्य बीमारियों का उपचार होगा, बल्कि नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल, नवजात और शिशुओं की स्वास्थ्य जांच, पोषण संबंधी परामर्श, योगा और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही यहां पर आवश्यकतानुसार छोटी आपातकालीन सेवाएं और प्राथमिक उपचार सुविधाएं भी दी जाएंगी। आरती सिंह राव ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण और समय पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं जीवनरक्षक सिद्ध हो सकती हैं। इन केंद्रों के बन जाने से लोगों को जिला अस्पतालों या दूरस्थ चिकित्सा संस्थानों तक जाने में लगने वाले समय और धन की बचत होगी। इससे स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में समानता आएगी और ग्रामीण स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार होगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विस्तार के साथ-साथ मानव संसाधन को भी सुदृढ़ कर रही है। नए उप-स्वास्थ्य केंद्रों में सी एच ओ,एएनएम, एमपीएचडब्लू मेल,आशा वर्कर्स और अन्य आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी, ताकि सेवाएं लगातार और प्रभावी ढंग से प्रदान की जा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य में चल रही ‘स्वस्थ गांव, सशक्त समाज’ योजना के अंतर्गत न केवल नए भवन बनाए जा रहे हैं, बल्कि पुराने स्वास्थ्य केंद्रों के नवीनीकरण और उपकरणों के आधुनिकीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड, टेलीमेडिसिन सेवाएं और मोबाइल मेडिकल यूनिट्स जैसी सुविधाओं को भी धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे गांव के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और सुरक्षा का अनुभव होगा।हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि “स्वस्थ नागरिक, सशक्त समाज” का सपना जल्द से जल्द साकार हो। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए, ताकि अगले वर्ष से ही ग्रामीण जनता इन सेवाओं का लाभ उठा सके।

गंधर्व महाकवि पंडित नंदलाल की स्मृति में 16 अगस्त को सुबह 11 बजे गांव पत्थरवाली की श्री नंदलाल बगीची में रागिनी गायन एवं नन्दलाल स्मृति समारोह कार्यक्रम का आयोजन
भिवानी, 12 अगस्त, अभीतक: पंडित लख्मीचंद फॉक फाउंडेशन के तत्वाधान में गंधर्व महाकवि पंडित नंदलाल की स्मृति में 16 अगस्त को सुबह 11 बजे गांव पाथरवाली की श्री नंदलाल बगीची में रागिनी गायन एवं नंदलाल स्मृति समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मनवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए पंडित लख्मीचंद फॉक फाउंडेशन के अध्यक्ष एवम रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी श्री आरसी शर्मा ने बताया कि 16 अगस्त को गांव पत्थरवाली में नंदलाल बगीची में सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद व गंधर्व कवि पंडित नंदलाल की धार्मिक रागनी गायन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री केसी शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती माया देवी शर्मा और पंडित नंदलाल जी के सुपुत्र व परिवार भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में गंधर्व महाकवि पंडित नंदलाल व सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद की रचनाओं का गायन किया जाएगा और हरियाणवी संस्कृति के प्रसिद्ध लोक कलाकार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। क्षेत्र के आसपास के गांव से गंधर्व कवि पंडित नंदलाल जी के प्रेमी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री आरसी शर्मा ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

राष्ट्रीय महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है – विजया रहाटकर
राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन विजया रहाटकर ने स्थानीय पंचायत भवन में जिला भिवानी, दादरी और झज्जर जिले की महिलाओं की सुनी शिकायतें
राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित हुआ महिला जनसुनवाई कार्यक्रम

भिवानी, 12 अगस्त, अभीतक: राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन विजया रहाटकर की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार अभियान के तहत महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने भिवानी के अलावा दादरी और झज्जर जिले की महिलाओं के मामलों को सुना। उन्होंने मामलों के निपटारे के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, डीसी साहिल गुप्ता, सीपी झज्जर डॉ राजश्री, आईजी रोहतक रेंज वाई पूर्ण कुमार, प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी मनबीर सिंह, एडीसी डॉ मुनीष नागपाल, एसडीएम दादरी योगेश सैनी आईएएस, एसडीएम झज्जर अंकित चोकसी आईएएस मौजूद रहे। जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान अपना संदेश देते हुए श्रीमती रहाटकर ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। आयोग का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार के शोषण या उत्पीड़न की घटनाओं का तुरंत प्रभाव से निपटारा हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। उन्होंने कहा कि पीड़ित या शोषित महिला का आयोग के पास दिल्ली में आना बहुत मुश्किल हो जाता है, ऐसे में राष्ट्रीय महिला आयोग ने निर्णय लिया है कि संख्या के आधार पर डिवीजन स्तर पर या जिला स्तर पर महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और वहां पर महिलाओं की शिकायतों को सुना जाए। उन्होंने कहा कि शोषण, घरेलू हिंसा या किसी भी प्रकार के उत्पीड़न से शिकार कोई भी महिला आयोग के पास फोन पर, एप पर या हेल्पलाइन नंबर 7827170170 पर शिकायत भेज सकती है। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रमों में पीड़ित महिलाओं को बुलाया जाता है और उसके साथ ही मामलों से संबंधित पुलिस आईओ को भी बुलाया जाता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की पूरी सुनवाई की जाती है, उसको अपना पक्ष रखने के लिए पूरा अवसर दिया जाता है। इसके साथ-साथ संबंधित पुलिस अधिकारी से इस बारे में अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट ली जाती है। उन्होंने बताया कि यदि कहीं पर मामले की कार्रवाई में किसी प्रकार की देरी या ढिलाई पाई जाती है तो त्वरित कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार महिलाओं की रक्षा-सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर है। महिला उत्थान के लिए उनके कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक के कानून को समाप्त करने से मुस्लिम महिलाओं का मनोबल बढ़ा है। उनका जीवन उत्थान हुआ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने शिक्षा हासिल कर अपने पैरों पर खड़ा होना होगा। श्रीमती रहाटकर ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण के प्रावधान से महिलाओं को प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है, इससे महिलाओं में नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला हो या पुरुष हो उनको अपने निर्णय बड़े सोच समझकर लेने चाहिए। अपने निर्णय के दूरगामी परिणाम भी देखने चाहिए। परिवार में सौहार्दपूर्ण रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए समान होता है। उन्होंने कहा कि दोनों की समाज का अभिन्न अंग हैं। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान करीब 37 मामले रखे गए, जिसमें चेयरपर्सन विजया रहाटकर ने एक-एक कर प्रत्येक महिला से गौर से बात की और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती रहाटकर ने पंचायत भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याएं सुनने के उपरांत लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को मिलना चाहिए। पीएम आवास योजना से सपनों का घर बनाने का सपना पूरा होता है, जिसके लिए इंसान पूरी उम्र सोचता हे। इसी प्रकार से महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं एकत्रित होकर अपना रोजगार शुरु करती हैं। उन्होंने कहा कि दस या दस से अधिक काम करने वाले कार्यालयों और औद्योगिक इकाईयों में महिलाओं के शोषण संबंधी शिकायतों का निवारण करने को लेकर कमेटियों का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता का व्यवहार किया जाए। इस दौरान डीएमसी गुलजार मलिक, सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा, मनीष फोगाट और वीरेंद्र सिंह, सीटीएम अनिल कुमार, एसडीएम लोहारू मनोज दलाल, सिवानी एसडीएम विजया मलिक, महिला आयोग से वरिष्ठ संयोजक लीलावती, नेहा महाजन, पीओ तृप्ति श्योराण, डीएलएसए अधिवक्ता अजय भुक्कल और निश्चय रोहिल्ला और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

नियमों को ताक पर रखके टोल द्वारा भाजपा सरकार लाखों करोड़ रूपए प्रदेश की जनता से लूट रही है – अभय सिंह चैटाला
एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 60 कि.मी. होनी चाहिए लेकिन हरियाणा में बहुत सारे टोल ऐसे लगाए गए हैं जिनकी एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 60 कि.मी. से कम है
रोहतक के चांदी गांव के टोल प्लाजा का लाखन माजरा ब्लॉक के 17 गांवों के लोगों ने टोल फ्री करने की मांग की, इनेलो पार्टी इसका पूरी तरह से समर्थन करती है

चंडीगढ़, 12 अगस्त, अभीतक: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा नियमों को ताक पर रख कर हाईवे पर टोल स्थापित करने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इन टोलों द्वारा भाजपा सरकार लाखों करोड़ रूपए प्रदेश की जनता से लूट रही है। एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 60 कि.मी.होनी चाहिए लेकिन हरियाणा में बहुत सारे टोल ऐसे लगाए गए हैं जिनकी एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 60 कि.मी. से कम है। साथ ही जिस छेत्र में टोल स्थापित किया जाता है उसके आसपास के 20 कि.मी. के दायरे में आने वाले गांवों के लोगों को टोल फ्री सुविधा देने का प्रावधान है लेकिन इसकी अनदेखी की जाती है और उन गांव के लोगों से टोल पार करने के पैसे लिए जाते हैं। हाल ही में रोहतक के चांदी गांव के टोल प्लाजा का लाखन माजरा ब्लॉक के 17 गांवों इंद्रगढ़, चांदी, लाखन माजरा, चिड़ी, नांदल, बैंसी, खरक जाटान, गूगाहेड़ी, खरैंटी, घरौंठी, टिटोली, सिरौली, सुंदरपुर, भगवतीपुर, गिरावड़, समर गोपालपुर व निंडाना के लोगों टोल वसूलने का विरोध किया और सभी गांवों के लोगों को टोल फ्री करने की मांग की। टोल फ्री करने की इन सभी गांवों की मांग पूरी तरह से जायज है और इनेलो पार्टी इसका पूरी तरह से समर्थन करती है। ऐसा हरियाणा के कई टोलों पर जबरदस्ती टोल की वसूली की जाती है। भाजपा सरकार को जबरदस्ती टोल वसूली बंद करनी चाहिए और नियमों के हिसाब से टोल की दूरी और उसके दायरे में आने वाले गांवों के लोगों के लिए टोल फ्री करना चाहिए।

जिला पुलिस भिवानी के द्वारा माह जनवरी से जूलाई में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 37,648 चालान किए गए – प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी, 12 अगस्त, अभीतक: जिला पुलिस भिवानी के द्वारा मोटर वाहन अधिनियम की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान किए गए हैं। जिला पुलिस भिवानी के द्वारा दिनांक 01.01. 2025 से 31.07.2025 तक जिला भिवानी में मोटर वाहन अधिनियम की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध निम्नलिखित चालान किए गए हैं। जिला पुलिस भिवानी के द्वारा पिछले 07 महिने में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 37,648 चालान किए गए हैं। जिला पुलिस के द्वारा दोपहिया वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट का प्रयोग न करने पर 14,092 चालान किए गए हैं। जिला पुलिस के द्वारा गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर 1,837 चालान किए गए हैं। जिला पुलिस के द्वारा गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर चलाने के मामले में 118 वाहन चालक का चालान किया गया हैं। जिला पुलिस के द्वारा बुलेट मोटर साइकिल का साइलेंसर बदलकर चलाने वालो के मोटर वाहन अधिनियम के तहत 120 चालान किए गए है। यातायात पुलिस के द्वारा शहर के प्रमुख चैकों पर लगाए गए आधुनिक सीसीटीवी कैमरा के द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट का ना प्रयोग करने, सीट बेल्ट न लगाने, मोबाइल फोन पर बात करने, ट्रिपल राइडिंग व ब्लैक फिल्म लगाने वालों के ऑनलाइन चालान करके उनके रजिस्टर्ड नंबर पर ऑनलाइन चालान भेजे जा रहे हैं। जिला पुलिस के द्वारा पिछले 07 महिने में लेन चेंज के 3,591 चलान किए वहीं रॉन्ग साईड ड्राइविंग के 2,195 चालान किए गए हैं। पिछले 07 महीना में मोटर वाहन अधिनियम की उल्लंघना करने पर जिला पुलिस के द्वारा 9,292 पोस्टल चालान किए गए हैं। पिछले 07 महीना में मोटर वाहन अधिनियम के तहत ओवर स्पीड के नियमों की उल्लंगना करने वाले वाहन चालकों के 3,332 चालान किए गए। पिछले 07 महीने में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के 159 चालान किए गए हैं। पिछले 07 महीने में ट्रिपल राइडिंग करके मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के 1,178 चालान किए गए हैं। जिला पुलिस भिवानी के द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले 170 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री मनबीर सिंह ने जिला वासियों से अपील की है कि वह अपने परिवार वह अपनी निजी सुरक्षा के लिए मोटर वाहन अधिनियम के नियमों की पालना करें। दोपहिया चालक हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। वहीं वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात ना करें। जिला पुलिस भिवानी के द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को व आमजन को जागरूक करने के लिए यातायात नियमों के संबंध में अभियान चलाए जाते हैं। जिले में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस को सहयोग करें वह मोटर वाहन अधिनियम की पालना अवश्य करें।

हरियाणा सरकार ने ग्रुप- डी के नए कर्मचारियों को दी बड़ी राहत
चंडीगढ़, 12 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार ने ग्रुप-डी के नए कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। 2023 में भर्ती हुए और 24 दिसंबर, 2024 को पोस्टिंग पाने वाले कर्मचारियों को अब नौकरी जॉइन करने में देरी की वजह से रुकी हुई सैलरी मिल जाएगी। सरकार ने कहा है कि जिस दिन उन्हें पुराने ऑफिस से रिलीव किया गया था, वही उनकी ज्वॉइनिंग डेट मानी जाएगी। इससे उनकी नौकरी पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा। रुकी हुई सैलरी एक साथ आएगी। इसे लेकर मानव संसाधन विभाग ने ऑर्डर जारी कर दिए हैं। 2023 में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप-डी के 13,536 पदों के लिए नोटिफिकेशन निकाला था। इसके लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट हुआ था।
विभागों में पद खाली नहीं मिले
कुछ नए कर्मचारियों को नौकरी मिलने के बाद भी जॉइन करने में दिक्कत आ रही थी। इसकी वजह थी कि हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली पोर्टल पर विभागों में पद खाली नहीं थे, पद के नाम में कुछ गड़बड़ थी या फिर कुछ तकनीकी परेशानियां थीं। इस वजह से कर्मचारियों को पुराने ऑफिस से तो रिलीव कर दिया गया, लेकिन नए विभाग में जॉइन करने में समय लग गया। रिलीव-ज्वॉइनिंग गैप की सैलरी नहीं मिली 9 अप्रैल, 2025 को सरकार ने कहा कि इन कर्मचारियों को उसी जिले में कहीं और नौकरी दी जाए, लेकिन पुराने ऑफिस से रिलीव होने और नए ऑफिस में जॉइन करने के बीच का जो समय था, उस दौरान की सैलरी नहीं मिल पा रही थी, जिससे कर्मचारियों को पैसे की दिक्कत हो रही थी।
गैप टाइम को नौकरी का समय माना जाएगा
परेशानियों के बाद मानव संसाधन विभाग ने साफ कर दिया है कि कर्मचारियों को पुराने ऑफिस से रिलीव होने और नए ऑफिस में जॉइन करने के बीच का जो समय था, उसे भी नौकरी का समय माना जाएगा और उसकी सैलरी भी मिलेगी।
नौकरी पर बुरा असर नहीं पड़ेगा
साथ ही जिस दिन कर्मचारी पुराने ऑफिस से रिलीव हुए थे, वही तारीख उनकी जॉइनिंग डेट मानी जाएगी, जिससे उनकी नौकरी पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा। मानव संसाधन विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को कहा है कि वे इन आदेशों का तत्काल और सख्ती से पालन करें। इसे अत्यंत आवश्यक श्रेणी में रखने के भी निर्देश दिए।
कर्मचारियों की सीधे सीएम के सामने मांग रही
चूंकि ये नई नियुक्तियां थीं, इसलिए कर्मचारी यूनियनों का इस मामले में सीधा हस्तक्षेप नहीं था। आमतौर पर कर्मचारी यूनियनें ऐसे मामलों में कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करती हैं, लेकिन इस मामले में कर्मचारी सीधे तौर पर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत थे। कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं और वेतन संबंधी दिक्कतों को मुख्यमंत्री नायब सैनी और अन्य सरकारी माध्यमों के जरिए सरकार के सामने रखा। सरकार ने मामले की गंभीरता को समझा और मानव संसाधन विभाग को इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए निर्देशित किया, जिसके बाद यह राहत भरा आदेश जारी किया गया।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा चंडीगढ़ से शुरू होकर कश्मीर तक पहुंचेगी और देशभर में एकता, समरसता व देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करेगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने संत कबीर कुटीर, चंडीगढ़ से ‘तिरंगा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो पंजाब से होते हुए कश्मीर के ऐतिहासिक लाल चैक तक जाएगी। मीडिया छात्र संघ द्वारा आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य देश भर में एकता के संदेश को बढ़ावा देना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ाना और भाईचारे के बंधन को मजबूत करना है। यह यात्रा 18 अगस्त को समाप्त होगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों, विशेषकर यात्रा में भाग लेने वाली 100 से अधिक छात्राओं को बधाई दी। इस पूरी यात्रा का नेतृत्व और प्रबंधन छात्राओं द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल हरियाणा की बेटियों के साहस को दर्शाती है, बल्कि पूरे देश की महिलाओं की शक्ति का भी प्रतिनिधित्व करती है।

पाकिस्तान की गीदड़भभकी में न कभी भारत आया है और न कभी आएगा – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
भारत अपनी जनता के हितों का ध्यान रख रहा है और रखेगा- अनिल विज
’सिंधु जल समझौता खत्म हो चुका है, सिंधु नदी हमारी नदी है – विज’
सिंधु का पानी हमारे प्यासे खेतों व लोगों को जाएगा – विज’
विपक्ष ने अपने आगे कमजोर इंजन लगा रखा है, कमजोर इंजन होगा तो गाड़ी कैसे चलेगी – विज’

चंडीगढ़, 12 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान की गीदड़भभकी में न कभी भारत आया है और न कभी आएगा क्योंकि भारत अपनी जनता के हितों का ध्यान रख रहा है और रखेगा। उन्होंने कहा कि सिंधु जल समझौता खत्म हो चुका है, सिंधु नदी हमारी नदी है और सिंधु का पानी पी-पीकर ही हम हिंदू हुए हैं और उसका पानी हमारे प्यासे खेतों व लोगों को जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपने आगे कमजोर इंजन लगा रखा है। कमजोर इंजन होगा तो गाड़ी कैसे चलेगी। श्री विज आज पत्रकारों द्वारा पाकिस्तान के पूर्व विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो के बयान कि अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाता है तो भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होगा, के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। श्री विज ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में जिस तरह पाकिस्तान की पिटाई हुई है उससे उसे सबक लेना चाहिए।
सब मानने लग गए हैं कि राहुल गांधी के बस की बात नहीं है – विज’
राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान का विरोध करने वाले मंत्री द्वारा इस्तीफा दिए जाने पर तंज कसते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि सब मानने लग गए हैं कि राहुल गांधी के बस की बात नहीं है। यही कारण है कि वे बार-बार पीट रहे है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि चलना तो इंजन ने होता है, गाड़ी के डिब्बे तो अपने आप स्वयं नहीं चलते। अगर गाड़ी के आगे इंजन ही कमजोर होगा तो गाड़ी वहीं की वहीं खड़ी रहेगी। विपक्ष ने अपने आगे इंजन ही कमजोर लगा रखा है।
राहुल गांधी को जनता ने नकार दिया है – विज’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा है कि वोट चोरी के खिलाफ अभियान अब एक विशाल जन आंदोलन बन चुका है जिसे लेकर श्री विज ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी लोकसभा और विधानसभा में कांग्रेस की लगातार हार होने का मातम मना रहे है। उन्हें समझ जाना चाहिए कि जनता ने अब उन्हें नकार दिया है, उन्हें घर बैठ जाना चाहिए। ये बार-बार संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार कर उन्हें कमजोर न करे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ध्वजारोहण करने को लेकर संशोधित सूची की गई जारी
संशोधित सूची में विधायकों का नाम भी किया गया शामिल,
राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष अंबाला में करेंगे ध्वजारोहण, इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहेंगे
मुख्यमंत्री नायब सैनी रोहतक में करेंगे ध्वजारोहण
सांसद कार्तिकेय शर्मा बादली में करेंगे ध्वजारोहण
विधायक शक्ति रानी शर्मा कालका में करेंगी ध्वजारोहण
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार कुरुक्षेत्र में करेंगे ध्वजारोहण
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल महेंद्रगढ़ में करेंगे ध्वजारोहण
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा गुरुग्राम में करेंगे ध्वजारोहण
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा फतेहाबाद में करेंगे ध्वजारोहण
राज्य मंत्री राजेश नागर सिरसा में करेंगे ध्वजारोहण
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी हिसार में करेंगे ध्वजारोहण
कैबिनेट मंत्री आरती राव नूह में करेगी ध्वजारोहण
कैबिनेट मंत्री श्रुति चैधरी पंचकूला में करेगी ध्वजारोहण

शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान का बुधवार को विदिशा-रायसेन में देशभक्ति मार्च, तिरंगा-स्वदेशी यात्रा और एसएचजी बहनों के साथ रक्षाबंधन भी मनाएंगे शिवराज’
स्वदेशी थीम पर संपन्न होगी 30 किमी विदिशा- रायसेन तिरंगा यात्रा’

नई दिल्ली, 12 अगस्त, अभीतक:- एचपीडब्ल्यूपीसी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा-रायसेन में तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च निकालेंगे, वहीं शिवराज सिंह विदिशा में स्वयं सहायता समूह की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे और बहनों से सीधा संवाद भी करेंगे। तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च विदिशा के माधवगंज चैराहे से प्रारंभ होकर रायसेन के महामाया चैक पर समाप्त होगा। इस दौरान साँची नगर और अलग-अलग स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। बहनों के साथ शिवराज मनाएंगे रक्षाबंधन
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान मंगलवार को दोपहर 12 बजे विदिशा में स्वयं-सहायता समूह की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे, इस दौरान शिवराज सिंह सभी बहनों से राखी बंधवाएंगे और उनसे सीधा संवाद भी करेंगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री विदिशा के माधवगंज चैक से तिरंगा और स्वदेशी मार्च का शुभारंभ करेंगे। शिवराज सिंह चैहान ने आमजन से इस यात्रा में जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि, आइए स्वतंत्रता दिवस के पहले ही हम तिरंगा झण्डा अपने घरों में फहराएं। तिरंगा यात्रा निकालें, 13 तारीख को मैं स्वयं, दोपहर 2 बजे विदिशा के माधवगंज चैक से तिरंगा यात्रा के साथ रायसेन के लिए रवाना होऊँगा। मेरी सभी बहनों-भाइयों से अपील है, वो समाज के किसी वर्ग के हों, वो छात्र हों, नौजवान हों, किसान हों, व्यापारी हों, बुद्धिजीवी हों, हम सभी भारतवासी हैं। आइए धूम-धाम के साथ तिरंगा यात्रा निकालें।
शिवराज दिलाएंगे स्वदेशी अपनाने का संकल्प
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च के दौरान अलग-अलग स्थानों पर आम जनता को स्वदेशी अपनाने का संकल्प भी दिलाएंगे। शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि, माधवगंज चैहारे से महामाया चैक तक रास्ते में तिरंगा यात्रा से लोग जुड़ते जाएंगे और इस बार केवल तिरंगा यात्रा ही नहीं ये स्वदेशी मार्च भी होगा। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया है कि, हम अपने दैनिक जीवन में जो भी जरूरी चीजें हैं, खाने-पीने का सामान, कपड़े, सौंदर्य की चीजें, तेल-साबुन जैसी चीजें हों, सब देश में बनी हुई ही खरीदेंगे। लोकल खरीदेंगे ताकि हमारे देश में जो भाई-बहन सामान बनाते हैं उनके रोजगार के अवसर बढ़ें। व्यापारी भाइयों स्वदेशी सामान ही बेचिए ताकि हमारी अर्थव्यवस्था और मजबूत बने। आइए… स्वदेशी मार्च में भी शामिल होकर, तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च धूम-धाम के साथ निकालें।
इस रूट से निकलेगी तिंरगा और स्वदेशी यात्रा
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान विदिशा के माधवगंज चैराहे से यात्रा प्रारंभ करेंगे। ये यात्रा करीब 28 किलोमीटर की होगी, जो माधवगंज चैहारा से शुरू होकर तिलक चैक, बड़ा बाजार, डंडापुरा गणेश मंदिर, विवेकानंद चैराहा, साँची बायपास तिराहा, साँची, आमखेड़ा, ढकना, सलामतपुर चैराहा, वारला, माखनी, धरनपुरा, राजीव गांधी कॉलेज, गोपालपुर, पुलिस लाइन, वीआईपी कॉलोनी और चिकित्सालय होते हुए महामाया चैक पर समाप्त होगी।

किसान संगठनों के प्रतिनिधि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए किसान हितैषी निर्णयों पर अपना धन्यवाद और आभार व्यक्त करेंगे।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था- हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।

आधार पहचान का प्रमाण नहीं… एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, चुनाव आयोग के रुख को बताया सही’
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान पर चुनाव आयोग के रुख को सही बताया है जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आधार को नागरिकता का प्रमाण नहीं माना जा सकता

नई दिल्ली, 12 अगस्त, अभीतक:- बिहार में वोटर लिस्ट के रिवीजन से जुड़े मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू चल रही है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच इस पर सुनवाई कर रही है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की पीठ के समक्ष याचिकाकर्ताओं के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि एसआईआर के दौरान संवैधानिक प्रावधानों को खुलेआम दरकिनार कर बीएलओ और अन्य संबंधित मतदाता निबंधन से जुड़े अधिकारियों ने मनमानी की है। वकील गोपाल शंकर नारायण ने आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर लोगों को मतदाता सूची से बाहर किया गया है। 65 लाख लोग बाहर किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये सवाल आंकड़ों पर निर्भर करेगा। सिब्बल ने आरोप लगाया कि एक छोटे से निर्वाचन क्षेत्र में 12 लोग ऐसे हैं जिन्हें मृत दिखाया गया है, लेकिन वे जीवित हैं. ठस्व् ने कोई काम नहीं किया है। जस्टिस सूर्यकांत – पहले हम जांच करेंगे कि क्या अपनाई गई प्रक्रिया सही है और फिर हम इसकी वैधता पर विचार करेंगे। वकील गोपाल शंकरनारायणन: पिछली तारीख पर जस्टिस बागची ने कहा था कि अगर बड़े पैमाने पर लोगों को बाहर रखा गया है, तो हम हस्तक्षेप करेंगे.अब चैंकाने वाले आंकड़े सामने आ गए हैं. 65 लाख लोगों को बाहर रखा गया है।
सिब्बल: एक जिले में 12 लोगों को जीवित दिखाया गया है, जबकि वे मृत हैं, जबकि कुछ जगहों पर वास्तव में मृत लोगों को जीवित दिखाया गया है
वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी: इन मृतकों को जीवित और जीवित को मृत दिखाने के लिए, वे बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं, अदालत में अर्जी दाखिल करने की कोई आवश्यकता नहीं है। चुनाव आयोग के वकील राकेश द्विवेदी ने कहा कि यह ड्राफ्ट रोल है। हमने नोटिस जारी किया है कि जिनको कोई आपत्ति है अपनी आपत्तियां बताएं, सुधार आवेदन जमा करें। ड्राफ्ट रोल में कुछ कमियां होना स्वाभाविक है.सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के वकील से पूछा कि कितने लोगों की पहचान मृतक के रूप में हुई है। आपके अधिकारियों ने जरूर कुछ काम किया होगा। चुनाव आयोग के वकील राकेश द्विवेदी ने कहा कि इतनी बड़ी प्रक्रिया में कुछ न कुछ त्रुटियां तो होंगी ही। बिहार की विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर अदालत ने पहले चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि वह आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड को वैध दस्तावेजों के तौर पर स्वीकार करे, ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया अधिक व्यापक और निष्पक्ष हो सके। इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने ईसीआई से लगभग 65 लाख नामों की कटौती को लेकर विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा था।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा
सुप्रीम कोर्ट ने विस्तृत सुनवाई शुरू की
पहले हम प्रक्रिया की जाँच करेंगे: सुप्रीम कोर्ट
इसके बाद हम वैधता पर विचार करेंगे
हमें कुछ तथ्यों की आवश्यकता होगी,
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा : हमें कुछ तथ्य और आंकड़े चाहिए होंगे।
एसआईआर क्या है
एसआईआर यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन चुनाव आयोग की वह विशेष प्रक्रिया है, जिसके तहत मतदाता सूची को अपडेट और शुद्ध किया जाता है। इसमें नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाते हैं, मृत या स्थानांतरित हो चुके लोगों के नाम हटाए जाते हैं और गलतियों को सुधारा जाता है। आम तौर पर मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण होता है, लेकिन एसआईआर एक गहन और लक्षित अभियान होता है, जो किसी विशेष राज्य या क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर चलाया जाता है। बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले यह प्रक्रिया शुरू की गई, ताकि मतदाता सूची को सही और अद्यतन किया जा सके। इसमें बूथ-स्तरीय अधिकारी घर-घर जाकर सत्यापन करते हैं, दस्तावेज मांगते हैं और मतदाता की पात्रता की जांच करते हैं. पात्रता साबित करने के लिए आधार, वोटर आईडी, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज मांगे जाते हैं। एसआईआर का मकसद है चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना। लेकिन बिहार में यह प्रक्रिया विवादों में आ गई है, क्योंकि ड्राफ्ट सूची में करीब 65 लाख नाम हटाए जाने का दावा किया गया, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *