Haryana Abhitak News 16/08/25

जिला संघचालक महेंद्र बंसल ने संघ कार्यालय पर किया ध्वजवंदन, उपस्थित लोगों को किया सम्बोधित
झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झज्जर में जिला संघचालक महेंद्र बंसल ने जिला झज्जर के संघ कार्यालय पर ध्वजवंदन कर उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता में स्व और तंत्र है। स्व के आधार पर तंत्र चलता है, तब स्वतंत्रता आती है। भारत एक वैशिष्ट्यपूर्ण देश है। वह दुनिया में सुख शांति लाने के लिए जीता है। दुनिया को धर्म देने के लिए जीता है। इसलिए हमारे राष्ट्रध्वज के केंद्र में धर्मचक्र है। ये धर्म सबको साथ लेकर, सबको जोड़कर, सबको उन्नत करता है। इसलिए लोक में और परलोक में सबको सुख देने वाला है। ये धर्म दुनिया को देने के लिए भारत है, ये हमारी विशेषता है। ये देने के लिए भी तंत्र हमारा होना पड़ेगा। स्व के आधार पर चलना पड़ेगा।

मनीषा हत्याकांड से दहला प्रदेश, बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित लोग – हुड्डा
मनीषा के हत्यारों को जल्द पकड़े पुलिस, मिलनी चाहिए कड़ी से कड़ी सजा- हुड्डा

बहादुरगढ, 16 अगस्त, अभीतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि मनीषा हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को दहला कर रख दिया है। तमाम दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए न्याय मांग रहे हैं। हमारी मांग है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी ऐसी वारदात को अंजाम देने के बारे में सोच ना पाए। हुड्डा बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ समेत पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। यहां व्यापारियों को रोज धमकियां मिल रही हैं। व्यापारी, कारोबारी, कर्मचारी, राजनीतिज्ञ, आमजन और यहां तक कि पुलिस भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही। ऐसा लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की चीज ही नहीं है और अपराधियों ने पूरी व्यवस्था को अपने कब्जे में ले लिया है। मनीषा हत्याकांड के बाद हर परिवार अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। क्योंकि इस अपराध में सिर्फ दोषियों की दरिंदगी ही नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था की विफलता भी साफ देखने को मिली है। पुलिस को शिकायत मिलने के बावजूद उसने लापरवाही बरती और मनीषा को ढूंढने की कोशिश नहीं की। समय रहते अगर पुलिस जाग जाती तो बेटी की जान बचाई जा सकती थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि पुलिस प्रशासन को भी पता है कि आज प्रदेश की सत्ता में जो लोग बैठे हुए हैं, उन्हें जनता की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। सत्ताधारी लोगों को सिर्फ खुद की सुरक्षा, सत्तासुख और इवेंटबाजी से वास्ता है। उन्हें प्रदेश में मालियामेट हो चुकी कानून व्यवस्था का हाल नजर ही नहीं आता। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते कांग्रेस ने बार-बार बीजेपी सरकार को आगाह किया है। सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है। यहां तक कि खुद केंद्र सरकार ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार को चेतावनी दी है। बाकायदा सामाजिक प्रगति सूचकांक जारी करके केंद्र ने कहा है कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य है। प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। रोज हरियाणा में 4 से 5 लोगों की हत्याएं, 5 से 6 महिलाओं से रेप और दर्जनभर अपहरण की वारदातें होती हैं। एनसीआरबी के आंकड़े हर बार इसका खुलासा करते हैं, लेकिन सरकार इन्हें नजरअंदाज कर, सत्ता के नशे में मदमस्त सोती रहती है। सरकार का यही रवैया आम लोगों की जान-माल के लिए खतरा साबित हो रहा है।

द झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, झज्जर में स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न
देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में राष्ट्रगान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और शहीदों को श्रद्धांजलि
स्थापना अधिकारी संदीप राज्यान की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन
मुख्य अतिथि वाइस चेयरमैन राजबीर देशवाल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी
मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा ने बताया: समारोह में अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने लिया “राष्ट्रसेवा का संकल्प”
स्वतंत्रता दिवस हमारे गर्व, बलिदान और एकता का प्रतीक – राजबीर देशवाल

झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक: स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर द झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के मुख्यालय (गुरुग्राम रोड स्थित लघु सचिवालय परिसर) में धूमधाम और देशभक्ति के वातावरण में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थापना अधिकारी श्री संदीप राज्यान ने की, जबकि मुख्य अतिथि बैंक के वाइस चेयरमैन श्री राजबीर देशवाल रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित जनों को देशभक्ति एवं कर्तव्यपरायणता का संकल्प दिलाया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया तथा देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों, प्रेरणादायक भाषणों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति को जीवंत किया गया। मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम बैंक परिवार की एकता, कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से सभी कर्मचारियों और नागरिकों को राष्ट्रनिर्माण की दिशा में प्रेरित किया गया। स्थापना अधिकारी श्री संदीप राज्यान ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा, स्वतंत्रता दिवस हमारे उन महानायकों की याद दिलाता है, जिनकी कुर्बानी के कारण हम आज स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। सहकारी संस्थाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाकर राष्ट्र के आर्थिक आधार को मजबूत कर रही हैं। मुख्य अतिथि श्री राजबीर देशवाल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, ष्स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, यह हमारी एकता, संस्कृति और समर्पण का प्रतीक है। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि आजादी की कीमत क्या होती है और इसे बनाये रखने के लिए हम सभी की क्या भूमिका होनी चाहिए।
यह रहे उपस्थित
मुख्यालय शाखा प्रबंधक नीरज धनखड़, मंगेराम बुल्याण, ईश्वर सिंह (केयरटेकर), अमित गुलिया, अनूप गहलावत, सुंदर सिंह, कृष्ण गुलिया, विजय कुमार, सचिन धनखड़ एवं अन्य बैंक अधिकारी व कर्मचारी।

डायमंड चैक पर स्वतंत्रता दिवस पर मौजूद व्यापारी

डायमंड चैक पर व्यापारियों ने हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
राकेश अरोड़ा व व्यापारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
बलिदानी देश की धरोहर है – राकेश अरोड़ा

झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक: हमें यह आजादी अनेक वीर योद्धाओं के बलिदान के कारण मिली है और हमें बलिदानियों को सदैव याद रखना चाहिए। डायमंड चैक स्थित 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बलिदानियों को नमन करते हुए व्यापार मंडल के प्रधान राकेश अरोड़ा ने कही। व्यापार मंडल के प्रधान राकेश अरोड़ा व दुकानदारों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाले बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। अरोड़ा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता वीर जवानों के बलिदानों का परिणाम है। बलिदानी देश की धरोहर है। यह दिवस उन सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को स्मरण करने का अवसर है। हमारे वीर शहीदों व क्रांतिकारियों ने जीवन की परवाह किए बगैर भारत माता की रक्षा करने के लिए अपने आप को न्योछावर कर दिया। उन्होंने स्वदेशी अपनाओं का संदेश देते मेक इन इंडिया उत्पादकों के प्रयोग से स्थानीय व्यापार और रोजगार को प्रोत्साहन का आव्हान किया है। उन्होंने सभी व्यापारियों से एकजुट होकर भाई चारा बनाए रखने की अपील की। अरोड़ा ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। बड़ी संख्या में व्यापारी डायमंड चोक पंहुचे। व्यापार मंडल के सदस्यों ने भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। उपस्थित व्यापार मंडल के सदस्यों ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बलिदान को नमन किया। सेवानिवृत्त परियोजना अधिकारी व सोलर पैनल विक्रेता रामेश्वर जागड़ा ने कहा कि इस आजादी के लिए जिन वीर सपूतों ने बलिदान दिया है, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों के बलिदानों के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। कहा कि तिरंगा झंडा हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इस तिरंगे को फहराने के लिए असंख्य वीरों ने अपने प्राणों की की आहुति दी थी। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र के प्रति समर्पण और गर्व का प्रतीक है।

दूबलधन कॉलेज से निकलता है गांव समाज की तरक्की का रास्ता – नसीब सिंह
झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक: दूबलधन कॉलेज ने शिक्षा और खेल की अंतरराष्ट्रीय विभूतियों को तैयार करने में योगदान दिया है,यदि यह कॉलेज दोबारा अपने परम वैभव पर पंहुचता है, तो इस इलाके की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता इस इलाके की तरक्की का रास्ता दूबलधन कॉलेज से होकर गुजरता है।ये उद्गार दूबलधन में आयोजित पंचायत की अध्यक्षता करते हुए रिटायर्ड एसडीईओ नसीब सिंह कादयान ने व्यक्त किये। उन्होने कहा कि आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी को शिक्षा सुधार पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लेकर आपने एक इतिहास रचा है। जिससे हमारी भावी पीढ़ी का अच्छे तरीके से निर्माण होगा। शिक्षा मंदिरों से ही देश की तरक्की का रास्ता निकलता है।संदीपनी ऋषि के आश्रम से ही शिक्षा पाकर भगवान श्री कृष्ण ने 64 कलाओं में अपनी निपुणता हासिल की थी तथा इस धरा पर मानवता के कल्याण के लिए कुरुक्षेत्र में गीता का अमर संदेश दिया था। संदीपनी के आश्रम में ही श्री कृष्ण और गरीब सुदामा ने शिक्षा ग्रहण की थी।संदीपनी ऋषि के आश्रम और दुर्वासा ऋषि के आश्रम की तरह ही दूबलधन के कॉलेज ने भी गरीबों के घरों में शिक्षा के उजियारे व सरस्वती मां के प्रसाद को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है। यह कॉलेज कोई मामूली कॉलेज नहीं।इन्होंने अपने अर्ध शताब्दी के स्वर्णिम जीवन काल में थोक के भाव में समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी विभूतियों को तैयार करने का काम किया है। चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो,चाहे खेल के क्षेत्र में, रक्षा के क्षेत्र में हो, फौज में हो, हर जगह यहां से शिक्षित और दीक्षित विद्यार्थी समाज व देश की सेवा करते मिलेंगे। 70 के दशक में इस संस्थान ने इस इलाके की नहीं बल्कि हरियाणा की गांव देहात की शिक्षा सेवा की शुरुआत की थी। यहां उच्च कोटि के विद्वानों ने पढाने का काम किया है।चाहे वह प्रिंसिपल हुकम सिंह हो या डॉक्टर रणजीत सिंह हो, पूनिया जी हो, जगबीर अहलावत,प्रेम दत्त आदि की श्रृंखला बहुत लंबी है। तपेंद्र कुमार व जयवंती शोकंद तो यहां से तैयारी करके आईएस के रूप में प्रतिष्ठित होने में कामयाब हुए थे। यहां से शिक्षित व दीक्षित विभूतियों का जिक्र करूं तो उनमें सुरेश,एस एन शर्मा, ओम प्रकाश डीईओ,राज सिंह कादयान संयुक्त निर्देशक डीपीआर विभाग हरियाणा जैसी हस्तियों ने उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश व देश की उल्लेखनिया सेवा की है। अभी जन्मअष्टमी के अवसर पर एसडीओ नसीब सिंह की अध्यक्षता में कॉलेज पुनरूत्थान के लिए पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें रणवीर सिंह कादयान, एसएनशर्मा, सुखचंद कादयान, राम्फल, यादराम शर्मा, प्रोफेसर कुलताज सिंह प्रोफेसर समंदर सिंह, श्री भगवान प्रिंसिपल, शिवनारायण शास्त्री सरपंच नरेंद्र, मास्टर जय भगवान, छत्र सिंह आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। आखिर में सभा इस निर्णय पर पहुंची कि कॉलेज के सुधार व पुनरुत्थान के लिए हम अपने पूर्वजों की तरह तन मन धन से सहयोग और सेवा कार्य करेेंगे। इस कॉलेज के संस्थापक स्तंभों को भी वक्ताओं द्वारा श्रध्दा सुमन अर्पित किए गए। हुकम सिंह प्रिंसिपल रजिस्ट्रार को वक्ताओं ने विशेष तौर पर श्रध्दा सुमन अर्पित किए। इस इलाके की भावी पीढ़ी के निर्माण का एक आदर्श संस्थान स्थापित करने के लिए लंबा संघर्ष व योगदन देने का निर्णय भी लिया गया। मंच संचालन प्रोफेसर अजय कादयान ने किया। पंचायत ने कॉलेज के सुधार के लिए 51 सदस्यीय कार्यकारिणी तथा 11 सदस्य एकेडमी समिति बनाने का निर्णय लिया जो इस कॉलेज के उत्थान के लिए हर तरह के कार्य करेंगी।

यज्ञ से हुई प्रेम मंदिर के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव की शुरुआत
शाम को मनाया जन्माष्टमी उत्सव
आज दीदी मीनाक्षी का होगा संकीर्तन, संतों के प्रवचन
समाप्ति पर होगा समष्टि भंडारा भी

झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक: स्थानीय मोहल्ला लाल खानिया स्थित श्री प्रेम मंदिर के वार्षिकोत्सव के रूप में मनाए जाने वाले मूर्ति स्थापना दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम का शनिवार को आगाज हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन यज्ञ ब्रह्मा पंडित मीनू शर्मा ने मंत्रोच्चार कर यज्ञ करवाया। महिला श्रद्धालुओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। वही शाम को मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव भी मनाया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन आज प्रेम मंदिर पानीपत की अधिष्ठाता कांता देवी महाराज उपस्थित रहेंगी। उनके सानिध्य में होने वाले कार्यक्रम में बृज रसिका मीनाक्षी दीदी द्वारा राम नाम संकीर्तन किया जाएगा, साथ ही संतों के प्रवचन भी होंगे। कार्यक्रम में महाराज कांता देवी द्वारा मंदिर संस्थान से जुड़े 75 वर्ष या इससे अधिक उम्र के श्रद्धालुओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में शिरकत करने पानीपत, दिल्ली आदि शहरों से भी श्रद्धालु आज झज्जर पहुंचेंगे। शनिवार को हुए कार्यक्रम में मंदिर प्रधान उमेश नंदवानी, महासचिव सतीश ढींगड़ा, वीके नरूला, किशनचंद बत्रा, सुभाष भाटिया, राजेश आजाद, अशोक सलूजा, कुलदीप नारायण, डॉक्टर रूपचंद अरोड़ा, सुभाष आर्य, सन्नी अरोड़ा, गुलशन माटा, नरेश रेवड़ी, दिनेश खट्टर सहित बड़ी संख्या में लैय्या बिरादरी के सदस्य उपस्थित रहे।

ब्राह्मण सभा के मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर स्थित शहीद स्मारक पर प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने किया ध्वजारोहण
रेवाडी, 16 अगस्त, अभीतक: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर स्थित शहीद स्मारक पर प्रधान चंद्रशेखर गौतम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रधान गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों के बलिदान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके बलिदान को व्यर्थ ना गवाना चाहिए। देश व समाज के लिए अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए और सभी की खुशहाली तरक्की के लिए स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी। प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम में सभा के पूर्व प्रधान विष्णु दत्त शर्मा, दिलीप शास्त्री, पूर्व कार्यकारी प्रधान प्रेम कौशिक ने अपने विचार रखें।डॉक्टर श्याम बिहारी, सतीश मस्तान, भूपेंद्र भारद्वाज ने देशभक्ति गीत गाकर सभी उत्साहित हुए।कार्यक्रम में सोमदत्त शर्मा, खुशहाल शर्मा, हेमन्त भारद्वाज, दीपक मुदगिल, जयकुमार कौशिक, राकेश वत्स, ओमप्रकाश शर्मा, महेश पत्सारिया, अनिल दत्त शर्मा, मधुसूदन शर्मा, राजेंद्र प्रसाद मुदगिल, सुशील स्वामी, कपीस शर्मा, सुरेश शर्मा, महेंद्र तिवाडी, राकेश गौड़, सुरेंद्र शर्मा, जितेंद्र तिवाडी, मनीष जोशी, नरेश स्वामी, महेश वशिष्ठ, विजय कौशिक, मनोज शर्मा, श्रीकिशन शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, उमेश भारद्वाज, दिशांत वशिष्ठ, ईशान वशिष्ठ, भागमल शर्मा, कविंद्र भारद्वाज, दलीप तिवारी, राजेंद्र शर्मा, प्रदीप वशिष्ठ, सुरेश शर्मा, महेश पतसारिया,संजय शर्मा, संजीव वशिष्ट, सतीश गौड, मयंक भारद्वाज, ऋषि शर्मा, मोहनलाल तिवाड़ी, शैलेश शर्मा, सरोज भारद्वाज, दीपा भारद्वाज और अधिक संख्या में समाज के बच्चे व आजीवन सदस्यगण उपस्थित रहे।

जननायक चैधरी देवीलाल की 112वीं जयंती पर रोहतक में आयोजित होने वाली सम्मान दिवस रैली का निमंत्रण देने के लिए हलका स्तरीय दौरे
कांग्रेस के अंत की शुरुआत जननायक चै. देवीलाल ने हरियाणा से की थी, इस बीजेपी का अंत भी हरियाणा की धरती से शुरू होगा – चै. अभय सिंह चैटाला
पिछले 11 वर्षों से हरियाणा में बीजेपी की सरकार ने केवल लोगों में जात-पात का जहर घोलने और धर्म के नाम पर बांटने और प्रदेश का भाईचारा खराब करने का काम किया है
जेल जाने से डरके भूपेंद्र हुड्डा ने वही किया जो बीजेपी ने उनको करने को कहा, नतीजा यह निकला कि कांग्रेस सत्ता से दूर चली गई और बीजेपी की सरकार बनने के रास्ते खुल गए
आज रोहतक, सोनीपत और झज्जर समेत सभी जिलों के लोग यही कहते हैं उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर विश्वास किया लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने उनके साथ विश्वासघात किया और इन बाबू-बेटा ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया

चंडीगढ़, 16 अगस्त, अभीतक: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने अपने हलका स्तरीय दौरे शनिवार से गुहला, पेहवा और थानेसर हलके से शुरू किए। यह दौरे जननायक चैधरी देवीलाल की 112वीं जयंती पर रोहतक में आयोजित होने वाली सम्मान दिवस रैली के लिए निमंत्रण देने के लिए रखे गए हैं। पहले चरण में 16 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक 9 जिलों के 30 हलकों का दौरा करेंगे। चै. अभय सिंह चैटाला ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 11 वर्षों से हरियाणा में बीजेपी की सरकार ने केवल लोगों में जात-पात का जहर घोलने और धर्म के नाम पर बांटने और प्रदेश का भाईचारा खराब करने का काम किया है। आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। पिछले दिनों सीईटी का पेपर हुआ था जिसमें प्रदेश के 13 लाख से भी अधिक युवाओं ने फॉर्म भरे थे और इन फॉर्म भरने के नाम पर सैकड़ों करोड़ रूपए लोगों की जेब से निकाल लिए। अब जब इसके नतीजे आएंगे तब पेपर लीक या किसी और बहाने इसको रद्द कर दिया जाएगा। इससे पहले मनोहर लाल खट्टर के समय शराब, गेहूं, धान और रजिस्ट्री के बड़े घोटाले हुए। इसलिए आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि जब वो कुरुक्षेत्र का एमपी का चुनाव लड़ रहे थे तब लोगों का इनेलो के प्रति बहुत अच्छा रुझान था। लोग रात को 12 बजे तक बैठकों में आते थे। लोग उस समय कहते थे कि वो इनेलो को वोट देना चाहते हैं लेकिन मोदी की सरकार को बदलना है इसलिए वो कांग्रेस गठबंधन को वोट करेंगे। अब नवीन जिंदल कुरूक्षेत्र से सांसद हैं क्या वो एक दिन भी आपके बीच आए? हम बीजेपी को पांच साल कोसते हैं लेकिन जब वोट डालने का समय आता है तब ये बीजेपी वाले धर्म और जात-पात पर बांट कर अपना दांव लगा जाते हैं। उसके बाद विधानसभा का चुनाव आया तब सभी लोग कहते थे कि अबकी बार कांग्रेस को सत्ता में लाना है। प्रदेश के लोग तो चाहते थे कि कांग्रेस सत्ता में आए लेकिन कांग्रेस के आका भूपेंद्र हुड्डा स्वयं बीजेपी की सरकार बनाने में लगे हुए थे। जेल जाने से डरके भूपेंद्र हुड्डा ने वही किया जो बीजेपी ने उनको करने को कहा। नतीजा यह निकला कि कांग्रेस सत्ता से दूर होती चली गई और बीजेपी की सरकार बनने के रास्ते खुल गए। हमको भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी की बी टीम बताता रहा और खुद बीजेपी से मिला हुआ था। आज रोहतक, सोनीपत और झज्जर समेत सभी जिलों के लोग यही कहते हैं उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर विश्वास किया लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने उनके साथ विश्वासघात किया और इन बाबू-बेटा ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया। अब लोग फिर से एक बार इनेलो पार्टी पर विश्वास जताना चाहते हैं। इसके लिए 25 सितंबर को जननायक चै. देवीलाल की जयंती पर रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली पर बड़ी संख्या में पहुंचो जिससे पूरे देश में एक संदेश जाएगा कि हरियाणा प्रदेश जिसने हमेशा बड़े बदलाव किए हैं इस बार भी देश में बड़ा बदलाव करने की हिम्मत रखता है। कांग्रेस के अंत की शुरुआत जननायक चै. देवीलाल ने हरियाणा से न्याय आंदोलन करके की थी। इस बीजेपी का अंत भी हरियाणा की धरती से शुरू होगा। इस बार सम्मान दिवस रैली पर देश के किसी भी बड़े नेताओं को नहीं बुलाया जाएगा। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि अगर इनेलो की ताकत को बढ़ाना चाहते हो तो 25 सितंबर को इतनी बड़ी रैली कर दो कि पूरे देश के नेताओं की नजर हरियाणा पर आकर टिक जाए।

अपराधियों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को मिट्टी में मिलाया – दीपेन्द्र हुड्डा
भिवानी में महिला शिक्षिका की नृशंस हत्या प्रदेश में जंगलराज का जीता जागता प्रमाण – दीपेन्द्र हुड्डा
अपराधियों के सामने सरकार मजबूर नजर आ रही, हरियाणा को मजबूर नहीं, मजबूत सरकार की जरूरत – दीपेन्द्र हुड्डा
हरियाणा में अपराधी बेखौफ और सरकार बेबस है, सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म – दीपेन्द्र हुड्डा
खुद सरकार के आंकड़े साबित कर रहे कि राज्य में आम नागरिक, विशेषकर महिलाएं और व्यापारी, स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे – दीपेन्द्र हुड्डा

भिवानी, 16 अगस्त, अभीतक: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपराधियों को मिट्टी में मिलाने की बात कह रहे हैं जबकि हकीकत ये है कि अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को मिट्टी में मिला दिया। अपराधियों के सामने सरकार मजबूर दिखाई देती है। हरियाणा को मजबूर सरकार की नहीं, मजबूत सरकार की जरूरत है। सरकार की कार्यप्रणाली से ऐसा लगता है जैसे उसने अपराधियों के सामने समर्पण कर दिया है। भिवानी में महिला शिक्षिका की नृशंस हत्या प्रदेश में जंगलराज का जीता जागता प्रमाण है। पुलिस थानों में पीड़ित को मदद मिलने की बजाय दुत्कार कर भगाने की खबरें आम हैं। हरियाणा में अपराधी बेखौफ और सरकार बेबस है और सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है। हरियाणा अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अपराध रोक पाने में सरकार लाचार है या उसका अपराधियों को खुला संरक्षण मिल रहा है। क्योंकि, अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि वो एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने महिला शिक्षिका को श्रद्धांजलि देते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कठोर सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा के पिछले सत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा रखे गये अपराध से संबंधित नवीनतम आंकड़ों ने राज्य में अपराध की भयावह स्थिति को उजागर कर दी। आंकड़ों से स्पष्ट है कि प्रदेश में आमजन की सुरक्षा खतरे में है। मुख्यमंत्री ने खुद बताया कि वर्ष 2024 के दौरान हरियाणा में औसतन हर दिन 3 हत्याएं, 3 बलात्कार और सामूहिक बलात्कार, 9 से अधिक अपहरण, 1 डकैती, और करीब महिलाओं के विरुद्ध 19 अपराध दर्ज किए गए। वर्ष 2024 में विभिन्न संगीन अपराधों के दर्ज कुल मामलों की संख्या भी चिंता बढ़ाने वाली है। इनमें 966 हत्याएं, 1,388 बलात्कार, 113 सामूहिक बलात्कार, 4,621 अपहरण, 489 डकैती, लूटपाट, 9,488 महिलाओं के खिलाफ अन्य अपराध दर्ज हुए हैं। पुलिस थानों में दर्ज अपराधों की संख्या खुद इस बात का प्रमाण है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति भयावह हो चुकी है। खुद सरकार के आंकड़े यह साबित करते हैं कि राज्य में आम नागरिक, विशेषकर महिलाएं और व्यापारी, स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भारत सरकार की सामाजिक प्रगति सूचकांक (ैच्प्) रिपोर्ट में हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया। सरकार का अपराध नियंत्रण तंत्र पूरी तरह विफल हो चुका है। वर्ष 2019 से 2024 तक कुल 1,19,011 प्राथमिकी (थ्प्त्) दर्ज की गई हैं। इनमें से 6,338 हत्या और 22,994 अपहरण से जुड़े मामले हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे मामले भी हैं जो थानों में दर्ज ही नहीं होते, ऐसे में अगर अपराध की पूरी तस्वीर देखी जाए तो हालात बेहद भयावह हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीते महीने ही रोहतक में एक महिला की बर्बरता पूर्ण तरीके से हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अपराधियों ने महिला के शव को काटकर केमिकल से बॉडी पार्ट जलाकर उसके टुकड़े फेंक दिए। वहीं, रोहतक के एक होटल कारोबारी से विदेशों में बैठे बदमाशों ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी और पूरे परिवार को मारने की धमकी दी है। कैथल के गाँव बड़सीकरी कलां में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया। रतिया में एक युवक को गोली मार दी गई। पानीपत में छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्ष की घटना दर्ज हुई। प्रसिद्ध हरियाणवी गायक मीता बरोदा पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें वो बाल-बाल बचे। प्रदेशवासी भय और आतंक के साए में जीने को मजबूर है, हर दिन किसी कारोबारी, व्यापारी, दुकानदार से फिरौती मांगने की घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए कुछ नहीं कर पा रही है।

आज एक बार फिर से युवा पीढ़ी में हमारी प्राचीन संस्कृति और संस्कार भरने की जरूरत: रिटायर्ड एसडीएम आरसी शर्मा समाज को सही दिशा देने में सूर्य कवि पं.लख्मीचंद, गंधर्व कवि पंडित नंदलाल  पाथरवालीआदि कवियों का रहा है अहम योगदान गांव पाथरवाली में गंधर्व कवि स्व. नंदलाल की स्मृति में आयोजित हुआ धार्मिक रागनी गायन कार्यक्रम भिवानी, 16 अगस्त, अभीतक: पंडित लख्मीचंद फोक फाउंडेशन के प्रधान आरसी शर्मा ने कहा कि  वर्तमान समय में युवा पीढ़ी में प्राचीन संस्कृति और संस्कारों को भूल रही है, जो कि समाज के लिए घातक है। आज फिर से युवाओं में प्राचीन संस्कार भरने की जरूरत है। इसके साथ ही हमें अपनी प्राचीन हरियाणवी संस्कृति को जीवंत करना होगा। उन्होंने कहा कि सूर्य कवि पं.लखमीचंद, गंधर्व कवि नंदलाल पाथरवाली आदि कवियों ने अपनी रचनाओं व कविताई के माध्यम से समाज को सही रास्ता दिखाने का काम किया है। समाज में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। रिटायर्ड एसडीएम आरसी शर्मा पंडित लखमीचंद  फोक फाउंडेशन द्वारा गांव पाथरवाली में स्व. गंधर्व कवि नंदलाल की स्मृति मे उनकी स्मृति स्थल पर आयोजित धार्मिक विशाल भजन रागनी गायन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में डॉ शिवकांत शर्मा,एडवोकेट रामप्रताप शर्मा, रिटायर्ड रजिस्टर प्रोफेसर आत्मप्रकाश शर्मा,सेवानिवृत आईएएस स्व. केसी शर्मा की धर्मपत्नी माया शर्मा, सुधीर दीवान महेंद्रगढ़ विशेष रूप से मौजूद रहे। अपने संबोधन में उन्होंने ने कहा कि हरियाणवी कवियों व रचनाकारों ने समय-समय पर अपने भजनों-उपदेशों से समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का काम किया है। देश की आजादी के समय में भी कलाकारों ने वीर रस की रचनाओं से समाज को एक रूपता में पिरोकर देशभक्ति भावना से ओतप्रोत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि समय-समय के साथ विशेषकर युवा पीढ़ी पश्चिमी संस्कृति व सभ्यता के प्रभाव से अपने पुराने संस्कारों को भूल रही है, जो कि समाज के लिए सही नही है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों में हमारे पुराने संस्कार व रीति रिवाज जीवंत करने होंगे, इनमें सूर्य कवि पं.लख्मीचंद, गंधर्व कवि नंद लाल पाथरवाली, मांगेराम, बाजे भगत, धनपत सिंह और मेहर सिंह आदि कवियों की रचनाओं का अहम योगदान हो सकता है। कार्यक्रम में कलाकार इंद्र लांबा ने जगह-जगह घूम लिए पृथ्वी के कोने-कोने में, बड़े-बड़े दुख सहन किए मरने और पैदा होने में भजन प्रस्तुत किया। इसके अलावा कलाकार अमित शर्मा,  लोक गायक प्रेम देहाती, गुलाब सिंह खंडवाल, लीला सैनी, सीताराम शर्मा, शिवचरण शर्मा, सचिन खरकड़ी ,जनक बापोड़ा, श्यामलाल सहित अनेक कलाकारों ने पंडित नंदलाल व सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद की धार्मिक व प्रेरक रागनियों की प्रभावशाली व शानदार प्रस्तुति दी।फाऊंडेशन द्वारा समय-समय पर लोक गायन कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाता है। भजन गायन कार्यक्रम के साथ नंदलाल बगीची परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच राजेश भारद्वाज,लालचंद शर्मा, डॉ. अमर सिंह, सुभाष सिंगल, भले राम व जिले सिंह जाटू लोहारी, दिवान चंद शर्मा, महंत विचारनाथ,सेवा गिरी महाराज, बूंदी नाथ महाराज, मान सिंह शर्मा, मनोहर शर्मा, मदन शर्मा, एडवोकेट राजेश भारद्वाज, पवन नंबरदार, जय सिंह,सोनू गायकार , पार्षद महेन्द्र कुड़ल, राधेश्याम पुत्र नंदलाल, जगदीश, सरपंच राजेश भारद्वाज, कुसुंभी के सरपंच राजेश शर्मा, मास्टर दुर्जन ,राजकुमार शर्मा अटेला, विक्रम शेखावत, जिला पार्षद महेंद्र शर्मा, रामकिशन शर्मा भूपेंद्र यादव, एडवोकेट सतीश बापोड़ा, दयानंद श्योराण, राजाराम शर्मा, जयप्रकाश शर्मा रामपुरा सहित अनेक लोगों ने कवि स्व. नंदलाल को अपनी तरफ से श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में गांव व आसपास क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की बड़ी एडवाइजरी
17 अगस्त 2025 (रविवार) को यूईआर-2 इवेंट के चलते टिकरी बॉर्डर, पीरागढ़ी, रोहिणी रूट पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध रहेंगे।
आम नागरिकों और कमर्शियल वाहनों से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।
प्रमुख बंद और प्रभावित रास्ते
यूईआर-2 पूरा दिन बंद रहेगा।
रोहतक रोड (टिकरी बॉर्डर से पीरागढ़ी तक और इसके कनेक्टिंग रोड)
भगवान महावीर मार्ग और उससे जुड़े रास्ते (बवाना रोड, कंझावला रोड, लिंक रोड, बद्शा दहिया मार्ग आदि)
सुबह 6ः00 से दोपहर 2ः00 तक विशेष प्रतिबंध लागू रहेंगे।
कमर्शियल वाहनों पर पाबंदी
टिकरी बॉर्डर से पीरागढ़ी के बीच कमर्शियल वाहन नहीं चल सकेंगे।
डायवर्जन पॉइंट्सरू टिकरी बॉर्डर, घेवरा मोड़, मुंडका रेड लाइट, नांगलोई चैक, बक्करवाला मोड़, झरोदा रोड, फ्लाईओवर।
रोहिणी एरिया में भी असर
मधुबन चैक, आउटर रिंग रोड, दीपाली चैक, महादेव चैक, वजीरपुर डिपो, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना रोड आदि से आने वाले कमर्शियल वाहनों पर रोक।
टिकरी बार्डर → पीरागढ़ी जाने वालों को झरोदाद, नजफगढ़, नांगलोई रोड से होकर जाने की सलाह।
पीरागढ़ी → टिकरी बार्डर जाने वालों को नांगलोई, नजफगढ़, झरोदा रोड से होकर निकलना होगा।
रोहिणी निवासी केएन काटजू मार्ग और वैकल्पिक रूट इस्तेमाल करें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि धैर्य रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

हरियाणा विधानसभा का सत्र 22 अगस्त, 2025 को प्रातः 11ः00 बजे के स्थान पर अब दोपहर बाद 02ः00 बजे शुरू होगा। इस संबंध में विधानसभा सचिव की ओर से पत्र जारी कर सदन की बैठक की तिथि, समय और स्थान के बारे में जानकारी दी गई है।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले की 19 गौशालाओं के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए की चारा अनुदान राशि जारी की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की 605 गौशालाओं के लिए 88 करोड़ 50 लाख रुपये की चारा अनुदान राशि जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पंजीकृत गौशालाओं को पिछले साढ़े दस वर्षों में चारे के लिए 270 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। आज की राशि को मिलाकर अब तक 358 करोड़ 50 लाख रुपये की चारा अनुदान राशि दी जा चुकी है।

कुरुक्षेत्र में आयोजित मधुमक्खी पालन पर राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के हित में बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बागवानी फसलों की तर्ज पर शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया जाएगा। साथ ही, रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में शहद की बिक्री की व्यवस्था की जाएगी। वहीं पर भंडारण और गुणवत्ता जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन किसानों के लिए अतिरिक्त आमदनी का एक बड़ा साधन है और इससे फसलों की पैदावार भी बढ़ती है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वीट क्रांति’ के आह्वान को साकार करने के लिए हरियाणा तेजी से कदम बढ़ा रहा है।

कुरुक्षेत्र में खल बिनौला व्यापारियों की हरियाणा ऑयल मिल्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के लिए दिन-रात कार्य करने वाले व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़ी है। व्यापारियों के सामने जो भी समस्याएं आएंगी, उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की मांग पर बिनौला मशीन पर व्यापारियों से ली जाने वाली एकमुश्त फीस 42 हजार रुपए को घटाकर 21 हजार रुपए करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राजनीति के मायनों को बदल दिया। वे लंबे समय तक विपक्ष में रहे, लेकिन विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने राजनीति की शालीनता को बनाए रखा। जब-जब सरकार जनता के हित में काम नहीं करती थी, तब भी वे अपनी मर्यादित भाषा के साथ सरकार को सचेत करने का काम करते थे। उनका व्यक्तित्व ऐसा था, जो भारत की राजनीति में एक केंद्र बिन्दु रहा।

हरियाणा के सड़क ढांचे को नई गति देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को प्रदेश को दो बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री दिल्ली के रोहिणी से लगभग 11 हजार करोड़ रुपये लागत की 6 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेगे। इनमें से दो परियोजनाएं हरियाणा से जुड़ी हैं। इनसे एन.सी.आर. क्षेत्र को ट्रैफिक जाम और कनेक्टिविटी की चुनौतियों से मुक्ति मिलेगी।

हरियाणा सरकार की दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) राज्य के जरूरतमंद परिवारों के लिए संबल का आधार बन रही है। इस योजना के तहत आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 2,020 अंत्योदय परिवारों को राहत राशि के रूप में 76 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किए।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का पानीपत दौरा’
कार्यकारिणी के पदाधिकारी की लेंगे बैठक
दोपहर 1ः00 बजे मनोहर लाल लेंगे बैठक

चंडीगढ़ – हरियाणा पुलिस विभाग में फेरबदल’
तीन आईपीएस और दो एचपीएस अधिकारियों के तबादले
भिवानी एसपी मनवीर सिंह का हुआ तबादला
आईपीएस सुमित कुमार को भिवानी का एसपी लगाया
एचपीएस अमित दहिया को डीसीपी क्राइम झज्जर लगाया गया

भिवानी निजी स्कूल की टीचर की हत्या का मामला
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घटना पर लिया कड़ा एक्शन
भिवानी के पुलिस अधीक्षक मनवीर सिंह का किया गया तबादला
2014 बैच के सुमित कुमार होंगे नए पुलिस अधीक्षक
डायल 112 के तीन पुलिस कर्मचारी भी सस्पेंड
लोहारू ैभ्व् अशोक, स्ध्।ैप् शकुंतला को किया गया सस्पेंड
सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई शुरू
प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी – मुख्यमंत्री
प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार की प्राथमिकता – मुख्यमंत्री

किश्तवाड़ लैंडस्लाइड – बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी’
सर्च ऑपरेशन में जुटी NDRF/SDRF और पुलिस टीमें
अब तक 65 लोगों की शव बरामद, 21 की हुई पहचान
अभी भी 200 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर
अब तक 167 लोगों को बचाया गया 38 की हालत गंभीर

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी-निमाणा में हर घर तिरंगा अभियान के अमृत महोत्सव के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक: झज्जर जिले के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी-निमाणा में हर घर तिरंगा अभियान के अमृत महोत्सव के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्कूल निर्देशिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। कक्षा छठीं से बारहवीं तक के बच्चों ने रैली में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी जैसे रानी लक्ष्मी बाई, गांधी जी, डाॅ॰ भीम राव अम्बेडकर, भगत सिंह व भारतमाता का रोल अदा किया जिसमें रेखा डबास मैम ने अहम भूमिका निभाई। स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने खराब मौसम में भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने भारत माता की जय, वेंदे मातरम, हर घर तिरंगा फहराना, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान आदि के नारों का उद्घोष किया तथा अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुडने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने तिरंगा फरहाने की अपील लोगों से की तथा घर-घर जाकर तिरंगे बाँटे। हर घर तिरंगा यात्रा में बच्चों के साथ श्रीमान विजय,पवन, श्रीमती रीना, गीता व रेखा सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाये शामिल रहे।

विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक: शुक्रवार को विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके की। प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने तिरंगे झंडे को सलामी दी व एनसीसी के बच्चों ने बैंड के साथ मार्च पास्ट किया और प्रबंधक को सलामी दी। बच्चों ने देशभक्ति के गानों पर डांस किया। जिससे वातावरण देशभक्तिमय हो गया।जो बच्चे राधा कृष्ण बनकर आए थे। उन्होंने भी भगवान कृष्ण जी के भजनों पर डांस किया। बच्चों के बीच में मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी कराई गई। जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रबंधक ने एसओएफओलंपियाड, टैलेंट सर्च राखी बनाओ प्रतियोगिता पतंग बनाओ प्रतियोगिता, हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता व एनसीसी के तीनों टुकड़ियों के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के इस खास दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाता आ रहा है। इस साल हमें आजादी मिले 78 वर्ष पूरे हो गए हैं। यह ऐतिहासिक दिन है और हमारे देशवासियों के बीच देशप्रेम, समर्पण और एकता का प्रतीक है। अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया। अंत में प्रबंधक ने स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी की पर्व की सभी छात्र-छात्राओं को और स्टाफ के सदस्यों को बधाई दी।

बेरी स्थित खेल स्टेडियम में शुक्रवार को उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करते एवं क्षेत्र वासियों को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि एवं विधायक सुनील सतपाल सांगवान।
बेरी सिथत स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर नमन करते मुख्य अतिथि सुनील सतपाल सांगवान।
समारोह में परेड का निरीक्षण करते मुख्य अतिथि।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देती स्कूली छात्राएं।
परेड की सलामी लेते मुख्य अतिथि एवं विधायक सुनील सतपाल सांगवान।
विभिन्न गतिविधियों में अग्रणी रहने वाली टीमों को पुरष्कृत करते मुख्य अतिथि। साथ में हैं एसडीएम रेणुका नांदल।
बेरी स्थित खेल स्टेडियम में शुक्रवार को उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में वीरांगना को सम्मानित करते मुख्य अतिथि सुनील सतपाल सांगवान।

बेरी में धूमधाम से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह’
स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी बलिदानियों की गौरवगाथा – बोले मुख्य अतिथि’
बेरी में आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में दादरी के विधायक सुनील सतपाल सांगवान ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी’

बेरी, 15 अगस्त, अभीतक: हर घर तिरंगा थीम के साथ भागलपुरी चैक स्थित खेल स्टेडियम में शुक्रवार को 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दादरी के विधायक सुनील सतपाल सांगवान ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी और हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने एसीपी अनिल कुमार के साथ परेड का निरीक्षण भी किया। इस बीच कार्यक्रम में पहुँचने पर एसडीएम रेणुका नांदल ने मुख्य अतिथि का उपमंडल प्रशासन की तरफ से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील सतपाल सांगवान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों के साथ-साथ उन जांबाज जवानों को नमन किया,जिन्होंने आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। उन्होंने कहा कि आज बेरी में माता भीमेश्वरी देवी की पावन धरा पर ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। मुख्यातिथि सुनील सतपाल सांगवान ने कहा कि ये बताते हुए बड़ा गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 7 मई की रात को बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तथा ऑपरेशन महादेव चलाकर हमारे सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को समाप्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी सरकार ने दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती केवल खेती-बाड़ी में ही नहीं, बल्कि वीरता में भी अग्रणी रही है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व सफलताएं महसूस की हैं, वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। मुख्य अतिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार हरियाणा को नई ऊंचाईयों पर ले जा रही है। प्रदेश सरकार ने अनेक ऐसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है, जिससे गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि हम देश की गरिमा, उसकी अखंडता और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा में अडिग रहेंगे। हम केवल वर्तमान की नहीं, बल्कि आने वाले कल की भी नींव मजबूत करेंगे, ताकि भारत सशक्त, आत्मनिर्भर और विश्व में अग्रणी बन सके। कार्यक्रम के समापन अवसर पर एसडीएम रेणुका नांदल ने मुख्य अतिथि सुनील सतपाल सांगवान और उनकी धर्मपत्नी सुनीता सांगवान को उपमंडल प्रशासन की तरफ से शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया। वहीं मुख्य अतिथि ने भाजपा नेता संजय कबलाना को शॉल भेंट कर सम्मनित किया।
मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बांधा समां
कार्यक्रम के दौरान ब्रिगेडियर रणसिंह पब्लिक स्कूल दुजाना, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाजगढ़ व डीघल, सरस्वती शिशु मंदिर बेरी तथा सी.आर. पब्लिक स्कूल माजरा डी के प्रतिभागियों ने ग्रुप डांस तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी के छात्र द्वारा रागनी से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा । विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के एनसीसी टुकड़ी, स्काउट और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने शानदार मार्च पास्ट किया।
समारोह में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर विधायक सुनील सांगवान की धर्मपत्नी सुनीता सांगवान, पुत्र मानव सांगवान, मंजीत नांदल, नगरपालिका चेयर मैन देवेंद्र उर्फ बिल्लू कादियान, आशा शर्मा, पूर्व चेयरमैन मनीष शर्मा नम्बरदार, राजेन्द्र शर्मा बाघपुर, दिनेश शर्मा, रविंद्र कौशिक दूबलधन, गौशाला प्रधान राजीव मित्तल, नितिन बंसल, सूरजमल कौशिक माजरा के अलावा उपमंडल प्रशासन की ओर से एसीपी अनिल कुमार, बीडीपीओ राजाराम, उपाधीक्षक राजेश देवी, नगरपालिका सचिव पूजा साहू, बीईओ रोहतास दहिया, कृषि अधिकारी डॉ अशोक रोहिल्ला, एसईपीओ सत्यवान सिंह, सीडीपीओ सबिता मलिक, शिक्षा विभाग से प्रवीण कौशिक, नरेन्द्र शर्मा, जेई रोहित लोहचब, अरुण मलिक, योगेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के उमंग के साथ मनाया
सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किया ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण कर ली परेड की सलामी
वीरों को नमन, देशभक्ति का उत्सव, जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमा से सम्पन्न
ऑपरेशन सिंदूर व महादेव में पूरी दुनिया ने देखा भारत का पराक्रम – रामचंद्र जांगड़ा
11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव देखे और अभूतपूर्व सफलताएं मिली

झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक: देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम रोडवेज वर्कशॉप प्रांगण में अत्यंत गरिमामयी और देशभक्ति से सराबोर माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा ने समारोह का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान की धुन ने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। हरियाणा पुलिस, होमगार्ड और विद्यालयों की अनुशासित एनसीसी की टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट करते हुए देश की एकता, अनुशासन और वीरता का संदेश दिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि श्री जांगडा ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि वतन के दीवानों की कुर्बानियां, आज भी हवा में खुशबू बनकर बिखर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की घटना के बाद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना के तुरंत बाद स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर चलेगा और इस हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें उनकी कल्पना से भी अधिक कठोर सजा देगा। श्री जांगड़ा ने कहा कि आज मुझे यह कहते हुए बड़ा गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 7 मई की रात को हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। यह एक सटीक और साहसिक अभियान था, जिसमें हमारी सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर मौजूद आतंकवाद के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। इसके पश्चात एक और निर्णायक कार्रवाई की गई और ऑपरेशन महादेव चलाकर हमारे सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को समाप्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है। अक्तूबर 2014 से जून 2025 तक, 410 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई है। श्री जांगड़ा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव देखे और अभूतपूर्व सफलताएं महसूस की हैं, वे प्रधानमंत्री जी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्यघर योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया गया है। इन पहलों से समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि आज भारत केवल सांस्कृतिक और सैन्य शक्ति में ही नहीं, बल्कि आर्थिक शक्ति के रूप में भी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। 11 वर्ष पहले भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 14वें स्थान पर थी, वो आज चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयासों से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर हम तेजी से अग्रसर हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिना खर्ची-बिना पर्ची के 1 लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं, जिनमें से 30 हजार पिछले एक वर्ष में मिलीं। अनुबंध कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए योगयुक्तदृनशामुक्त अभियान चलाया गया। गांवों में इंडोर जिम, खेल नर्सरियां और व्यायामशालाओं से खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है। हरियाणा ओलंपिक विजेताओं को सबसे अधिक पुरस्कार राशि देने वाला पहला राज्य है और झज्जर के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद, आबियाना समाप्त करने और शामलात भूमि के पट्टेदारों को मालिकाना हक देने का उल्लेख किया गया। पिछले साढ़े 10 साल में किसानों को 15,465 करोड़ रुपये मुआवजा और पीएम किसान योजना के तहत 7,000 करोड़ रुपये दिए गए। महिलाओं के लिए लाडो सखी योजना, लखपति दीदी लक्ष्य, ड्रोन दीदी प्रशिक्षण और सस्ते गैस सिलेंडर जैसी योजनाओं का जिक्र किया गया। महिला सांस्कृतिक केंद्रों की स्थापना और पंचायतों में 50ः आरक्षण भी सरकार की उपलब्धियों में शामिल हैं। गरीब परिवारों के लिए हैप्पी योजना के तहत मुफ्त बस यात्रा, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत-चिरायु योजना की सुविधाओं को रेखांकित किया गया। औद्योगिक विकास के क्षेत्र में, मारुति सुजुकी का नया प्लांट आईएमटी खरखौदा में शुरू होने जा रहा है जिससे हजारों रोजगार मिलेंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान, अमृत सरोवर निर्माण और कचरा प्रबंधन परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। श्री जांगड़ा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हरियाणा पहला प्रदेश है जो ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक पुरस्कार राशि देता है। जिला झज्जर के खिलाड़ी लगातार अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अपना परचन लहरा रहे हैं। बीते वर्ष ओलंपिक खेलों में झज्जर जिला से संबंध रखने वाली मनु भाकर ने दो मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया। इसके अलावा झज्जर जिले के ही कुश्ती खिलाड़ी अमन सहरावत ने भी कांस्य पदक देश की झोली में डाला। पैरा ओलंपिक में भी जिले के ही एथलीट योगेश कथुनिया ने रजत पदक जीतकर देश का नाम चमकाया। इनके अलावा भी जिले के अनेक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का झंडा बुलंद कर रहे हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में झलका देश प्रेम
परेड के पश्चात, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। बाल कलाकारों और युवाओं ने देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से आजादी के मतवालों के संघर्ष और बलिदान को जीवंत कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट और ष्भारत माता की जयष् के नारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम में गंगा इंटरनेशनल स्कूल, कबलाना, बीआरपीएस दुजाना, सवेरा स्कूल, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, जेएनवी किलोई, जीएवी पब्लिक स्कूल पाटोदा, संस्कारम पब्लिक स्कूल, आरईडी स्कूल, शहीद रमेश कुमार सीनियर सेकेंडरी मॉडल संस्कृति स्कूल, पंडित सतगुरु दास पीएम श्री मॉडल संस्कृति स्कूल, एनसीसी नेहरू कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन, एसएफएस स्कूल बिरधाना ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी स्कूलों को 21-21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
युद्ध वीरांगनाओं व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं, शौर्य पदक विजेता पूर्व सैनिकों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों, समाजसेवियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपने इतिहास और संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा भी देते हैं। समारोह के समापन पर राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लिया
इस मौके पर ये गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी रहे मौजूद
जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, हरिप्रकाश यादव, प्रवीण जांगडा, नीरज भगत सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रशासन की तरफ से पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह, डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी जसलीन कौर, डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी जगनिवास, एसडीएम अंकित कुमार चैकसे, जिला परिषद सीईओ मनीष फोगाट, सीटीएम नमिता कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। परेड का नेतृत्व एसीपी बादली प्रणय कुमार ने किया,कार्यक्रम का मंच संचालन एआईपीआरओ मनप्रीत सिंह व मास्टर महेंद्र ने किया और जिला नाजर उमेश ने सहयोग किया।

देश के लिए शहीद होने वाले वाले सैनिक की शहादत में फर्क न करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
जितने अग्निवीर भर्ती हुए हैं उन सभी को नियमित सैनिक का दर्जा दे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गाँव साल्हावास में जाँबाज अग्निवीर सैनिक शहीद नवीन जाखड़ की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया
देश के लिए शहीद होने वाले नियमित सैनिकों और अग्निवीरों के परिवारों को मिलने वाली सहायता और सम्मान राशि में भेदभाव क्यों – दीपेन्द्र हुड्डा
देश में अग्निपथ योजना खत्म करने की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गाँव साल्हावास में जाँबाज अग्निवीर सैनिक शहीद नवीन जाखड़ की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं के लिए फौज में भर्ती होना गर्व की बात होती है। सेना में देश की 2ः आबादी वाले हरियाणा से 10ः सैनिक देश सेवा में जाते हैं। लेकिन बीजेपी सरकार देश की फौज को खोखला करने वाली अग्निपथ जैसी योजना लाकर शहीद-शहीद में फर्क कर रही है। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि अग्निवीर सैनिक को भी नियमित सैनिक की तरह सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने मांग करी कि अब तक जितने अग्निवीर भर्ती हुए हैं सरकार उन सभी को नियमित सैनिक का दर्जा दे। उन्होंने कहा कि अग्निवीर सैनिक की शहादत होने पर उन्हें न तो शहीद का दर्जा मिलता है, न पेंशन, न ग्रेच्युटी और उनके आश्रितों को मेडिकल फेसिलिटीज व अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही। इतना ही नहीं अग्निवीर को पूर्व सैनिक का दर्जा और पूर्व सैनिक को मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिलती। यही कारण है कि बड़ी संख्या में अग्निवीर सैनिक ट्रेनिंग बीच में ही छोड़ रहे हैं। अग्निवीर स्कीम के जरिए बीजेपी सरकार ने देश की सेना को 2 हिस्सों में बांटने का काम किया है – नियमित सैनिक और अग्निवीर सैनिक। सरकार शहीद और शहीद में फर्क कर रही है और साथ ही, देश की सेना को कमजोर बना रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हम देश भर में अग्निपथ योजना को समाप्त करने की लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल मौजूद रहीं। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज झज्जर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सेना में पक्की भर्तियों की बजाय अग्निपथ योजना के जरिए कच्ची भर्ती इस बात का प्रतीक है कि सरकार सैनिक बनकर देश सेवा करने के युवाओं के पवित्र सपने का कत्ल कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि देश के लिए शहीद होने वाले नियमित सैनिकों और अग्निवीरों के परिवारों को मिलने वाली सहायता और सम्मान राशि में भेदभाव क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि जब तक ये योजना लागू नहीं हुई थी, प्रदेश की सड़कों की पटरियों पर, मैदानों में अनेक युवा दौड़, कसरत करते दिखाई देते थे, इस योजना के लागू होने के बाद ऐसा दिखाई देना लगभग बंद हो गया है। अभी तक हर साल फौज में 60 से 80 हजार पक्की भर्तियाँ होती थीं, अग्निपथ योजना में हर साल करीब 40-50 हजार भर्ती हो रही है, जिसमें से 75ः अग्निवीरों को 4 साल बाद निकाल दिया जायेगा इस हिसाब से अगले 15 साल में हिन्दुस्तान की करीब 14 लाख की फौज का संख्याबल घटकर आधे से भी कम रह जायेगा। वहीं, हरियाणा से होनी वाली करीब 5000 पक्की भर्ती अग्निपथ योजना में घटकर सिर्फ 240 रह जाएगी। ऐसा करने से दुनिया की सबसे ताकतवर फौज में से एक भारतीय फौज न सिर्फ कमजोर होगी बल्कि बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी। फौज का कमजोर होना राष्ट्र हित में नहीं है।

कैंब्रिज ब्रिद्यालय में बनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से
झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक: दिल्ली रोड स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर में आज स्वतंत्रता दिवस बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में रगांरग साांस्कृतिक कार्यक्रमोें का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा तीसरी से नौवीं तक के विद्याथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सबसे पहले समस्त विद्यालय स्टाफ व छात्रों के साथ ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलाम दी गई। कार्यक्रम का शुभारांभ विद्यालय उप निदेशक सुदीप जून, प्राचार्य विनोद कुमार, उप प्रचार्या श्रीमती संगीता जून, काॅडिनेटर ऑब्रडयनेटर प्रियंका शर्मा, अध्यापिका अनीता द्वारा दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती की वंदना के साथ किया। इसके पश्चात् विद्याथियों ने देशभक्ति के गीत, नृत्य, भाषण और नाट्य प्रस्तुत किए। जिनके माध्यम से आजादी के अमूल्य महत्व को व्यक्त किया। विशेष आकर्षण रहा कक्षा सातवीा की छात्रा दिपांशी व कक्षा आठवीं की छात्रा हिमांशी का प्रेरणादायक भाषण, जिसमें उन्हांेने स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों के बलिदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक श्री धमेंद्र जून ने बच्चों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के अद्वितीय बलिदान, उनके संघर्ष और योगदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होेंने कहा कि आजादी की हमें सहज रूप से नहीं मिली, बस इसके लिए अनगिनत वीरों ने अपने प्राण न्योछावर किए। उप-प्राचार्या श्रीमती संगीता जून ने भी बच्चों को स्वतंत्रता के
महत्व और उसे बनाए रखने के कर्तव्यों के बारे में प्रेरित किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में संस्कारम स्कूल के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति, राज्यसभा सांसद ने की सराहना
झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक: झज्जर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण संस्कारम स्कूल के बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां रहीं। इस पावन अवसर पर, शहर के रोडवेज कर्मशाला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह को सफल बनाने में पुलिस उपायुक्त डॉ. राजश्री सिंह और झज्जर के उपायुक्त श्री स्वप्निल रविन्द्र पाटिल की उपस्थिति ने गरिमा प्रदान की। संस्कारम स्कूल के बच्चों ने एनसीसी, सांस्कृतिक प्रदर्शन और राष्ट्रगान सहित कई कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति का माहौल भर दिया। बच्चों ने एनसीसी की परेड में अनुशासित और प्रभावशाली मार्च पास्ट किया, जिसने सभी उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। इसके बाद, उन्होंने एक के बाद एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिनमें देशभक्ति गीतों और नृत्यों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके नृत्य के माध्यम से देश की विविधता और एकजुटता का संदेश प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस अनूठी और दिल छू लेने वाली प्रस्तुति ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि भारत की श्अनेकता में एकताश् की भावना को भी मजबूती से दर्शाया। उनकी प्रस्तुतियों में देश के प्रति सम्मान और प्यार साफ झलक रहा था। समारोह का एक और प्रमुख आकर्षण 1971 के युद्ध के नायक भैरों सिंह राठौड़ के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका रही। इस प्रस्तुति में बच्चों ने एक सैनिक के संघर्ष, बलिदान और देश के प्रति उसकी अटूट निष्ठा को मार्मिक ढंग से दर्शाया। उनके भावपूर्ण अभिनय ने मुख्य अतिथि सांसद जांगड़ा को भी भावुक कर दिया। सांसद जांगड़ा ने बच्चों के प्रदर्शन की जमकर सराहना करते हुए कहा, ष्इन बच्चों की प्रतिभा और समर्पण को देखकर यह महसूस होता है कि हमारे देश का भविष्य उज्ज्वल और सुरक्षित हाथों में है।ष् उन्होंने बच्चों को उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं ।

बहादुरगढ़ स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर खेल स्टेडियम में शुक्रवार को उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करते एवं क्षेत्र वासियों को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि एवं विधायक राजेश जून।
बहादुरगढ़ स्थित शहीदी स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर नमन करते मुख्य अतिथि राजेश जून।
समारोह में परेड का निरीक्षण करते मुख्य अतिथि राजेश जून।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देती स्कूली छात्राएं।
परेड की सलामी लेते मुख्य अतिथि एवं विधायक राजेश जून।
विभिन्न गतिविधियों में अग्रणी रहने वाली टीमों को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि। साथ में हैं एसडीएम नसीब कुमार।
डॉ भीमराव अम्बेडकर खेल स्टेडियम में शुक्रवार को उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में वीरांगना को सम्मानित करते मुख्य अतिथि राजेश जून।

बहादुरगढ़ में गरिमामय ढंग से मना देश का 79 वां स्वतंत्रता दिवस
हरियाणा को नई ऊंचाईयों पर ले जा रही डबल इंजन सरकार रू राजेश जून
बहादुरगढ़ के विधायक श्री राजेश जून ने किया ध्वजारोहण,परेड की ली सलामी
डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित समारोह में भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

बहादुरगढ़, 15 अगस्त, अभीतक: शहर के डॉ भीमराव अम्बेडकर खेल स्टेडियम में शुक्रवार को देश का 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहादुरगढ़ के विधायक श्री राजेश जून ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने शहीदी स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में पहुँचने पर एसडीएम नसीब कुमार ने मुख्य अतिथि का उपमंडल प्रशासन की तरफ से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश जून ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों के साथ-साथ उन जांबाज जवानों को नमन किया,जिन्होंने आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 7 मई की रात को हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तथा ऑपरेशन महादेव चलाकर हमारे सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को समाप्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती केवल खेती-बाड़ी में ही नहीं, बल्कि वीरता में भी अग्रणी रही है। इतिहास के पन्ने गवाह हैं कि 10 मई 1857 को अम्बाला से स्वतंत्रता आंदोलन की जो चिंगारी उठी, उसने पूरे देश में आजादी की अलख जगा दी। उस चिंगारी ने गुलामी की नींव हिला दी और भारतवासियों के दिलों में आजादी का सपना हिलोरे लेने लगा। पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व सफलताएं महसूस की हैं, वे प्रधानमंत्री जी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार हरियाणा को नई ऊंचाईयों पर ले जा रही है। प्रदेश सरकार ने अनेक ऐसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है, जिससे गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत गांवों को 24 घंटे बिजली, हर घर नल से स्वच्छ जल, हैप्पी कार्ड से गरीबों को मुफ्त यात्रा, श्रमिकों को वित्तीय सहायता, किसानों को बोनस और मुआवजा, यह सब हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य भी रखा है। अब तक 2 लाख 13 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को अपनाते हुए समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याण पर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि हम देश की गरिमा, उसकी अखंडता और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा में अडिग रहेंगे। हम केवल वर्तमान की नहीं, बल्कि आने वाले कल की भी नींव मजबूत करेंगे, ताकि भारत सशक्त, आत्मनिर्भर और विश्व में अग्रणी बन सके। एसडीएम नसीब कुमार ने मुख्य अतिथि राजेश जून को उपमंडल प्रशासन की तरफ से शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया।
समारोह में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
तहसीलदार सुदेश मेहरा, नायब तहसीलदार अनिल कुमार, एसीपी दिनेश कुमार, एसीपी प्रदीप खत्री, वाइस चेयरमैन नगर परिषद पालेराम शर्मा, ईओ अरुण नांदल, सचिव प्रवीण कुमार, सुनील हुड्डा, खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, संजीव सैनी, अशोक गुप्ता, पार्षद अशोक शर्मा, सुमित्रा तेवतिया, पूजा, और सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

बादली में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमा और उल्लास के साथ मनाया गया, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने किया ध्वजारोहण
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बोले- आजादी का दिन केवल तारीख नहीं, करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का प्रतीक
ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव से सरकार ने आतंकी ताकतों को दिया करारा जवाब
बादली को उपमंडल का दर्जा और क्षेत्र में बड़े विकास प्रोजेक्ट्स से मिली नई रफ्तार
ढांचागत विकास और मूलभूत सुविधाओं ने खोला क्षेत्र में विश्वस्तरीय उद्योगों का रास्ता

बादली, 15 अगस्त, अभीतक: चैधरी धीरपाल राजकीय महाविद्यालय परिसर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान की धुन ने कॉलेज प्रांगण को देशभक्ति के उल्लास से भर दिया। परेड में विभिन्न बलों और विद्यालयों की अनुशासित टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट कर देश की एकता, अनुशासन और वीरता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों की वीरांगनाओं को शाल भेंटकर सम्मान किया। वहीं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान उपमंडल के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह दिन केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। इस पावन अवसर विशेष रूप से उन वीर सैनिकों को प्रणाम करता हूं, जो देश की सीमाओं पर विपरीत परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे हुए हैं, जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब दुश्मन ने भारत की अस्मिता पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया है, तब-तब हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को करारा जवाब देने का काम किया है। श्री कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार पहलगाम हमले के जवाब में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 7 मई की रात को हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। यह एक सटीक और साहसिक अभियान था, जिसमें हमारी सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के ठिकानों को ध्वस्त किया। इसके पश्चात एक और निर्णायक कार्रवाई की गई और ऑपरेशन महादेव चलाकर हमारे सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को समाप्त करने का काम किया। सांसद ने कहा कि हमारी सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है। अक्तूबर 2014 से जून 2025 तक, 410 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व सफलताएं देखी हैं, वे प्रधानमंत्री जी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्य घर योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया गया है। इन पहलों से समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक फैसले देश के नव निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत केवल सांस्कृतिक और सैन्य शक्ति में ही नहीं, बल्कि आर्थिक शक्ति के रूप में भी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। 11 वर्ष पहले भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 14वें स्थान पर थी, वो आज चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। श्अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। प्रदेशभर में महिला सांस्कृतिक केन्द्र खोले जा रहे हैं। अब तक 131 केन्द्र खोले गये हैं। जिला झज्जर में भी 1.32 करोड़ की लागत से 16 महिला सांस्कृतिक केंद्र प्रदेश सरकार ने खोले हैं। गरीब महिलाओं को अपनी रसोई चलाने के लिए हर महीने केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। हमारी सरकार ने नियमित महिला कर्मचारियों के लिए सालाना आकस्मिक अवकाश 20 से बढ़ाकर 25 किए हैं। मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को अपनाते हुए समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याण पर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बादली को उपमंडल, तहसील और खंड का दर्जा दिया है। उपमंडल बनने की बदौलत आज बादली में उपमंडल स्तर पर देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ है। बादली में देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, देवरखाना में केंद्रीय प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुष अनुसंधान संस्थान स्थापित होने से नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। केएमपी के साथ दोहरी रेल लाइन प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से चल रहा है। यह प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के विकास की धुरी साबित होगा। कुलाना में महिला कॉलेज खुलने से बेटियों को उच्चतर शिक्षा मिल रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों से ढांचागत विकास और मूलभूत सुविधाओं का विस्तारीकरण होने से क्षेत्र में अनेक विश्व स्तरीय उद्योग स्थापित हो रहे हैं। इस मौके पर नरेंद्र जाखड़ ,निजी सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने मुख्य अतिथि कार्तिकेय का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। सरपंच आनंद नीटू, विनोद बाढ़सा, अमित गुभाना, निर्मला देवी, भूपेंद्र यादव, हवासिंह मालिक संत सुरहेती, सुनील मास्टर, सतीश खेड़ी जट श्यामलाल बाढ़सा, जयकिशन, विजय सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिला प्रशासन की ओर से डीसीपी मयंक मिश्रा, एसडीएम डॉ रमन गुप्ता, तहसीलदार श्रीनिवास, एसीपी कुलदीप नैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का गौरव प्राप्त हुआ। यह जानकारी नरेंद्र वत्स दुजाना ने दी।

आर्य समाज झज्जर में आज मनाया जायेगा योगीराज भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव
झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक:योगीराज कहे जाने वाले भगवान कृष्ण का जन्मदिन जन्माष्टमी के रूप में आज मनाया जायेगा। आर्य समाज झज्जर द्वारा भी इस मौके पर खास आयोजन किया गया है। समाज के मंत्री लाला प्रकाशवीर ने बताया कि इस मौके पर वैदिक आर्य कन्या स्कूल के प्रांगण में शाम को यज्ञ ब्रह्मा इंद्रजीत द्वारा वैदिक हवन कराया जाएगा। जिसके बाद आचार्या अरविंद गार्गी व अन्य भजनोपदेशकों द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। इस दौरान होने वाले सत्संग कार्यक्रम में वैदिक आचार्य रमेश कोयलपुर व आचार्य शतक्रतु बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहेंगे। लाला प्रकाशवीर ने बताया कि कार्यक्रम में योगीराज भगवान कृष्ण की महिमा का बखान किया जायेगा।

रेवाड़ी नई अनाज मंडी परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करते उद्योग एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह।
रेवाड़ी स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों की शहादत को सलाम करते हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह।
रेवाड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का निरीक्षण करते उद्योग एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह।
रेवाड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपना शुभ संदेश देते उद्योग एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान से देशभक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा – राव नरबीर सिंह
हरियाणा के उद्योग, वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने रेवाड़ी में किया ध्वजारोहण
रेवाड़ी, बावल व कोसली में राष्ट्र प्रेम व देश भक्ति के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
हर घर तिरंगा थीम के तहत जिला में हुआ राष्ट्रीय ध्वजारोहण

रेवाड़ी, 15 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार में उद्योग, वाणिज्य एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि रेवाड़ी की धरा पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में वे देश के वीर सैनिकों को प्रणाम करते हैं क्योंकि आज हम उनके त्याग व बलिदान के कारण हम आजादी के इन गौरवमयी पलों को विकासात्मक ढंग से जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे राष्ट्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा है। पूरा भारत आज तिरंगामय है और यह राष्ट्रीय ध्वज हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को रेवाड़ी शहर की नई अनाज मंडी परिसर में आयोजित 79वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हर घर तिरंगा अभियान की मुहिम के साथ राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत अपना शुभ संदेश दे रहे थे। उन्होंने अपने संदेश में जहां देश की एकता व अखंडता को बनाए रखते हुए जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी वहीं देश व प्रदेश के विकास की गौरव गाथा को आमजन के साथ साझा किया। समारोह में युद्ध वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया गया। समारोह से पहले उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने बावल रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर बलिदानियों व वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया। रेवाड़ी के साथ ही बावल व कोसली में राष्ट्र प्रेम व देश भक्ति के साथ 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में राव नरबीर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि हमारे देश की अस्मिता पर जब भी दुश्मन ने चोट पहुंचाने की कोशिश की है तो हमारे वीर सपूतों ने दुश्मन को करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में 22 अप्रैल 2025 को जब पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा और हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने का कुंठित कदम उठाया तो देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमारी सेना के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देते हुए पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के 9 ठिकानों पर ध्वस्त करने का काम किया। इतना ही नहीं ऑपरेशन महादेव के माध्यम से हमारे सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को समाप्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ यह प्रतिशोध नहीं था, यह आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश का एक संदेश था कि भारत अब किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने में सक्षम है और आतंकवाद को पनाह देने वालों पर करारा प्रहार करने में भारत कभी पीछे नहीं है। समारोह में अपने संबोधन में राव नरबीर सिंह ने कहा कि शहीदों के परिवारों के सम्मान में उनकी भलाई के लिए सरकार सहयोगी है। देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही है। अक्टूबर 2014 से जून 2025 तक 410 शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी वीर सपूतों की धरा है और ऐसे में हरियाणा सरकार का रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में देशवासियों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में क्रांतिकारी व्यवस्था परिवर्तन व अभूतपूर्व सफलताएं देखी हैं। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के चलते हर वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कल्याणकारी फैसले सरकार ने लिए हैं। यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भगवान श्री राम लला के मंदिर का निर्माण हुआ जिससे करोड़ों भक्तों की आस्था को मजबूत करने का काम हुआ है। वहीं तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को न्याय व सम्मान दिलाया गया। अनुच्छेद 370 व 35ए हटाकर जम्मू कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाया गया। राव नरबीर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में न केवल सांस्कृतिक व सैन्य शक्ति में वृद्धि हुई बल्कि आर्थिक शक्ति के रूप में भी भारत ने दुनिया में अपनी पहचान कायम की है। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी व मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार हरियाणा को नई ऊंचाइयों की ओर लेकर जा रही है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में हरियाणा अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। साल 2047 में जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब विकसित भारत का जो नक्शा उभर कर आएगा उसमें विकसित हरियाणा की अलग पहचान होगी। हरियाणा में बिना पर्ची-बिना खर्ची के रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। पिछले एक साल में 30 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है जबकि अब तक 1.80 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। हरियाणा सरकार ने अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान किया है। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है और अब तक 2 लाख 13 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। आज हरियाणा निवेशकों की पहली पसंद है। निवेशकों को 150 से अधिक सेवाएं हरियाणा सरकार ऑनलाइन प्रदान कर रही है और उन्हें सभी स्वीकृति 2 दिनों में देना सुनिश्चित किया गया है। उद्योग मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 10 नए आईएमटी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। आईएमटी खरखौदा में मारुति सुजुकी का सबसे बड़ा प्लांट शुरू हो रहा है। जिससे हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। हरियाणा सरकार का प्रयास है कि हरियाणा को न केवल हरा भरा बनाया जाए बल्कि स्वच्छ व सुंदर बनाने का भी संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के माध्यम से प्रदेश में वृक्षारोपण किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ औद्योगिक व आर्थिक विकास में नए युग की शुरुआत हो रही है।
यह रहे मौजूद
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, पूर्व मंत्री डा.बनवारी लाल, पीपीपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर डा.सतीश खोला, सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार सहित जिला प्रशासन की ओर से आईजी नाजनीन भसीन, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेंद्र मीणा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा, जज अशोक कुमार, एसीजेएम जोगेंद्री, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार, डीपीसी राजेंद्र शर्मा, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीएसपी डा.रविंद्र व डीएसपी जोगेंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे। समारोह में मंच संचालन साहित्यकार एवं प्राचार्य सत्यवीर नाहडिया द्वारा किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी की भूमिका प्रवक्ता डा. ज्योत्स्ना यादव व पूनम यादव द्वारा निभाई गई।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में नजर आया राष्ट्रीय एकजुटता का समावेश
मुख्यातिथि को ध्वजारोहण का चित्र त्वरित भेंट कर किया अभिनंदन

रेवाड़ी, 15 अगस्त, अभीतक: रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। समारोह में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय भागीदारी निभाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह में राष्ट्रीय एकजुटता का सार्थक समावेश नजर आया। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य एवं वन पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए 5 लाख रूपए की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की।
समारोह में मुख्य अतिथि को भेंट किया छायाचित्र
जिला प्रशासन की ओर से डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेंद्र मीणा व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य एवं वन पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह को राष्ट्रीय ध्वजारोहण व परेड निरीक्षण करने के चंद मिनटों बाद ही राष्ट्रीय ध्वजारोहण व परेड निरीक्षण का छाया चित्र प्रदान करते हुए उनका जिला में अभिनंदन किया गया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाई दी राष्ट्रीय एकता
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। समारोह में बैंड की धुन पर पीटी-डंबल शो का प्रदर्शन किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश के विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति से रूबरू कराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होली चाइल्ड स्कूल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालाका, वीआईपी स्कूल, सनग्लो इंटरनेशनल स्कूल, यूरो इंटरनेशनल स्कूल सहित पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
रेवाड़ी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि उद्योग एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह को ध्वजारोहण व परेड निरीक्षण का चित्र त्वरित भेंट कर अभिनंदन करते डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेंद्र मीणा व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार।
रेवाड़ी में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते प्रतिभागी।

स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान
हरियाणा के उद्योग एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया सम्मानित

रेवाड़ी, 15 अगस्त, अभीतक: जिला मुख्यालय स्थित नई अनाज मंडी परिसर में आयोजित 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के उद्योग एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने जिला कोषाधिकारी विभाग से शक्ति सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के नरवीर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के चन्द्रेश कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के सरिता देवी, जसिका, विष्णु कुमार, नेहा, संध्या, समीर, राखी, खुशी, प्रिया, सुमन, आईशा, मानसी, पूजा, ईशिका, निकिता, अंशु, पायल, पूनम यादव, डीएचबीवीएन विभाग के पी.के चैहान, राजस्व विभाग के राजकुमार व ततीमा टीम जिला अग्निशमन विभाग के योगेश कुमार, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त के नीरज गर्ग, लोक निर्माण विभाग के अनिल कुमार, मनोज कुमार, ललित गोयल, सीईओ डीआरडीए से अर्जुन लाल, यशपाल, एडीसी कार्यालय से रविन्द्र, आशुतोष भारद्वाज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परमवीर, नगर परिषद से सुधीर, अजीत, लक्ष्मण, जिला परिषद से हेमन्त, सिंचाई विभाग उपेश, बाल संरक्षण से नितू सैनी, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से कुसुमलता, प्रीतम कुमारी, बीडीपीओ धारूहेड़ा से संदीप कुमार, खेल विभाग से ईशा यादव, ज्योति, सचिन, यशराज, ध्रुव त्यागी, विश्वजीत सांगवान, आर्यन यादव, तेजस्वनी सांगवान, विजेता यादव, शिवानी, शौर्य चक्र विजेता सुबेदार हनुमान राम सहित पुलिस विभाग के संगीता, नितिश कुमार, कर्ण सिंह, अमित, दिनेश, रजनेश, दिनेश, मनोज, पवन, नरबीर व सुरेश सहित व्यक्तिगत रूप में मनु देव, सानू, नंदनी, कप्तान वीर सिंह यादव, योगेश कुमार को सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मार्च पास्ट की टुकड़ियों ने परेड इंचार्ज जोगेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बेहतरीन कदमताल करने पर विजेता टुकड़ी में प्रथम रही महिला पुलिस, द्वितीय एन.सी.सी. सैनिक स्कूल व स्काउट जेएनवी नैचाना द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने सम्मानित किया।

राज्यपाल प्रो0 असीम कुमार घोष ने राज्य स्तरीय 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली
पुलिस लाईन परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन कर दी श्रद्धाजंलि

चंडीगढ़, 15 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के राज्यपाल प्रो0 असीम कुमार घोष ने आज राज्य स्तरीय 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अंबाला में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने पुलिस लाईन परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने आकाश में गुब्बारे छोडकर स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने समारोह में युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, आपातकालीन व हिन्दी आंदोलन में भाग लेने वाले महानुभावों को भी सम्मानित किया। महामहिम राज्यपाल प्रो0 असीम कुमार घोष ने अपने संदेश में कहा कि आपको स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं दिन-रात देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों को स्वतंत्रता दिवस की विशेष रूप से बधाई देता हूं। 79 साल पहले वर्ष 1947 में आज के दिन हर भारतवासी का आजादी पाने का सपना साकार हुआ था। यह दिन उन अनगिनत शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का भी अवसर है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें यह आजादी दिलाई। मैं सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। साथ ही महान स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त करता हूं। आज हर साल की तरह ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ से पूरा देश देश भक्ति के रंग में रंगा है। हर घर, गली, मुंडेर और हर मोहल्ले में तिरंगा फहरा रहा है। आज हम उन राष्ट्र निर्माताओं, सीमा प्रहरी सैनिकों, प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों, अन्नदाता किसानों, मेहनतकश कामगारों के प्रति भी गहन कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा, साहस और मेहनत के बल पर भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति बना दिया है। हरियाणा वासियों को गर्व है कि हमने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई। स्वतंत्रता आन्दोलन की पहली चिंगारी 8 मई 1857 को यहां अंबाला से ही फूटी थी। उन सेनानियों की याद में यहां ‘आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक‘ 538 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। हरियाणा के वीरों ने आजादी के बाद भी देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारे सैनिकों ने 1962, 1965, 1971 के विदेशी आक्रमणों व ऑपरेशन कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की नई मिसाल पेश की। हमारा कर्तव्य है कि हम शहीदों के परिवारों का सहारा बनें। मुझे खुशी है कि इस दिशा में हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 40 हजार रुपये मासिक की है। आज आजादी का जश्न मनाने के साथ-साथ अपनी उपलब्धियों पर गर्व करने का दिन भी है। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ओजस्वी नेतृत्व में भारत की आवाज वैश्विक मंचों पर सुनी जाती है। आज हमारा देश अपनी उन्नत तकनीक के बल पर न केवल मिसाइल बना रहा है, बल्कि हम सूर्ययान, चंद्रयान और मंगलयान जैसे मिशन भी पूरे कर रहे हैं। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी दुनिया ने हमारी स्वदेशी तकनीक और हथियारों की ताकत देखी है। यही नहीं, हमारी सेना ने ऑपरेशन महादेव चलाकर पहलगाम के गुनहगारों को उनकी करनी की सजा भी दी है। भारत की इस गौरवपूर्ण विकास यात्रा में हर कदम पर हर भारतीय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लेकिन हरियाणा के लोग विशेष बधाई के पात्र हैं कि आपने अपनी मेहनत से इस छोटे से राज्य को देश के सबसे अधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में ला खड़ा किया है। आपने अपनी प्रगतिशील सोच, प्रतिभा और मेहनत के बलबूते बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। आज हरियाणा प्रतिव्यक्ति आय, औद्योगिक उत्पादन, विदेशी निवेश, शिक्षा, खेल, कृषि, परिवहन आदि हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन गया है। अन्न उत्पादन में हरियाणा का अग्रणी स्थान है। देश की सडकों पर दौडने वाली हर दूसरी कार हरियाणा में बनती है। हरियाणा में देश के 52 प्रतिशत ट्रैक्टरों का निर्माण होता है। आज जब हम आजादी का पर्व मना रहे हैं तो मुझे खुशी है कि हरियाणा सरकार ने पिछले साढ़े 10 वर्षों में प्रदेश की जनता को भेदभाव करने वाली व्यवस्था से आजादी दिलाई है। प्रदेश में हर सरकारी योजना एवं कार्यक्रम को 100 से अधिक पोर्टल व ऐप के माध्यम से पारदर्शी किया गया है। बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देने, ऑनलाइन ट्रांसफर, पढ़ी-लिखी पंचायतों और अंत्योदय अभियान की आज पूरे देश में चर्चा है। प्रदेश में नहरों, सडकों व रेलमार्गों का मजबूत जाल बिछा है, उद्योग धंधे फल-फूल रहे हैं, मेट्रो रेल का विस्तार हो रहा है, अनेक ओवर ब्रिज व पलाई ओवर बन चुके हैं, शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उच्चकोटि के संस्थान खुल चुके हैं। खेल के क्षेत्र में हरियाणा ओलम्पिक और अन्य अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में भारत की शान बढ़ाने वाले खिलाडियों का राज्य है। एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते हरियाणा में विकास व प्रगति का लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इस कृषि प्रधान राज्य ने उद्योग और व्यापार के फलने-फूलने के अनुकूल माहौल बनाया है। औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ’ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। भौतिक विकास के दौर में हमने अपनी सांस्कृतिक धरोहर को भी सुरक्षित रखा है। प्रधानमंत्री जी ने 2047 तक जिस विकसित भारत की कल्पना की है हरियाणा उसे साकार करने की दिशा में कई मंजिलें तय कर चुका है। मैं इन उपलब्धियों के लिए हरियाणा के उद्यमियों, कर्मठ किसानों और श्रमिकों को बधाई देता हूं। इस ऐतिहासिक दिवस पर जब हम अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं तो आइये देश के नव-निर्माण के लिए मिलकर काम करने की शपथ लें। इस पावन अवसर पर मैं एक बार फिर भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। साथ ही हरियाणा के कर्मठ लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिला प्रशासन की ओर से महामहिम राज्यपाल प्रो0 असीम कुमार घोष को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन भी किया। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष का भी जिला प्रशासन की ओर से अभिनंदन किया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, उपायुक्त अजय सिंह तोमर, आईजी पंकज नैन, एडीजे प्रशांत राणा, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह सेखावत, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, मेयर शैलजा सचदेवा, आईपीएस आयुष यादव, एएसपी उत्तम, नगर निगम से एएमसी दीपक सूरा, एसपी सीईआईडी राकेश कालिया, अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्र पाल, एसडीएम दर्शन कुमार, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, आरटीए सुशील कुमार, नगराधीश अभिषेक, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, जीएम रोडवेज अश्वनी डोगरा, विधानसभा संयोजक रितेश गोयल, भाजपा पदाधिकारी गुरविन्द्र सिंह माणकपुर, कर्मचंद गोल्डी सैनी, विवेक गुप्ता, दिनेश लदाणा, हितेष जैन, संजीव गोयल टोनी, अनुभव अग्रवाल, मनीष आनंद मन्नी, हितेन्द्र चैधरी, संजय लाकड़ा, के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।

भारतीय सेनाओं में भी सबसे ज्यादा हरियाणा के जवान शामिल है, यह भी हमारे लिए हर्ष की बात – राज्यपाल
चंडीगढ़, 15 अगस्त, अभीतक: राज्य स्तरीय कार्यक्रम के उपरांत महामहिम राज्यपाल ने पुलिस ऑफिसर इंस्टीट्यूट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज हमारे इतिहास का महत्वपूर्ण दिन है और मुझे इस महत्वपूर्ण दिन पर यहां पर आने का गौरव प्राप्त हुआ है। आज के कार्यक्रम में जितने लोगों ने भाग लिया मैं उन सबका भी धन्यवाद करता हूं। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जो प्रस्तुतियां दी गई है वह काबिले तारीफ हैं। उन्होंने इस मौके पर सभी प्रदेशवासियों को 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की बधाई भी दी और कहा कि देश के हीरो नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी समेत कई क्रांतिकारियों ने हमें आजादी दिलाई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास की राह पर चल रहा है। शिक्षा, खेल समेत हर क्षेत्र में हरियाणा अग्रणी है। प्रदेश का राज्यपाल होने के नाते मुझे इस बात की खुशी है। भारतीय सेनाओं में भी सबसे ज्यादा हरियाणा के जवान शामिल हैं, यह भी हमारे लिए हर्ष की बात है। हरियाणा के छात्र, खिलाड़ी, युवाओं व किसानों ने प्रदेश को आगे लाने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि 1966 में हरियाणा पंजाब से अलग हो गया, पिछले कई वर्षों से हरियाणा उन्नति के पथ की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा हर क्षेत्र में निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर है। मैं आशा करता हूं कि सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने एक बार फिर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

स्वतंत्रता सैनानी विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
उत्कृष्ट करने वाली प्रतिभाओं को किया सम्मानित

जोधपुर, 15 अगस्त, अभीतक: चामू क्षेत्र की ग्राम पंचायत गिलाकोर स्थित स्वतंत्रता सैनानी स्वर्गीय श्री मंगलसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। स्वाधीनता दिवस के इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह मीणा, गौरव सैनिक शिक्षाविद शैताना राम बिश्नोई, शिक्षाविद रेवत राम, समाज सेवी ओम सिंह, सुभाष ईशरवाल, व्याख्याता ओम प्रकाश एवं राजू सिंह के आतिथ्य में तिरंगा झंडा फहराया गया। छात्र – छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट, सामूहिक पीटी, व्यायाम, योग, करतब, कविता, भाषण, शिक्षाप्रद नाटक सहित रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुतीकरण ने कार्यक्रम में समां बांध दी। विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम से विद्यालय का माहौल देशभक्तिमय हो गया एवं विद्यालय प्रांगण भारत माता की जय के नारों से गूंजायमान हो उठा। इस दौरान भामाशाह किस्तूर चंद सोनी, जबर सिंह, रेवत राम ने नकद राशि प्रदान की और ओमा राम पुनिया ने दस सेट टेबल – स्टूल देने की घोषणा की। उत्कर्ष एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले छात्र – छात्राओं को उपस्थित अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य मीणा ने विद्यालय विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों का आभार जताते हुए समस्त अभिभावकों, ग्राम वासियों द्वारा कार्यक्रम को शानदार रूप में सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में व्याख्याता शैताना राम बिश्नोई को शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के बदौलत उपस्थित अतिथियों द्वारा अंतराष्ट्रीय संस्था सत्यमेव जयते यूएसए अमेरिका से प्राप्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी सांग सिंह, शिक्षाविद पूर्व पंचायत समिति सदस्य आदा राम, सेठ भंवर लाल, डॉक्टर मेशा राम, धना राम, गिरधर सिंह, देवीलाल, बाबू सिंह, रावल सिंह, भगवान सिंह, शेरा राम सहित ग्रामवासी, विद्यालय स्टाफ, अभिभावकगण, मातृशक्ति सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन व्याख्याता किशोर कुमार ने किया।

गाँव भदाना में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया, प्रातः गाँव में तिरंगे झंडे को लेकर निकाली प्रभात फेरी
झज्जऱ, 15 अगस्त, अभीतक: गाँव भदाना में 15 अगस्त के पावन अवसर पर गाँव के सरपंच पवन कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक श्याम सुंदर, अध्यापक कुकुमल व ग्राम पंचायत के सदस्य व बड़े बुजुर्गों व पूर्व सैनिकों ने मिलकर 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रातःकालीन समय में गाँव में से तिरंगे झंडे को लेकर प्रभात फेरी निकली गई। गाँव के सरपंच पवन कुमार ने गाँव के पूर्व सेनिकों ने सबसे पहले तिरंगे झंडे को फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गाँव के राजकीय प्राथमिक स्कूल प्रांगण में शहीद स्मारक स्थल के पास यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही सभी गाँव के लोगों ने शपथ ग्रहण कर शहीदों को अपना नमन किया। गाँव के बुजुर्ग, पूर्व सैनिक रामकिशन, देवदत की की धर्मपत्नी कोशिल्या देवी ने तिरंगे झंडे को अपना सलाम किया। गाँव के युवा रवि कुमार ने अपनी प्रेरणादायक कविता से पूरे वातावरण को देश भक्तिमय कर दिया। मनीष नंबरदार ने अपना वक्तव्य पेश कर सभी को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनायें भेंट की। गाँव के सरपंच पवन कुमार ने कहा कि पूर्व सेनिको पर हमें नाज है उनके सहयोग के लिए देश सदा इनका कृतज्ञ रहेगा। स्कूल के बच्चों व गाँव के मल्टीटेलेंटिड बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रदान की। इसके बाद अध्यपकों ने पंचायत सदस्यों को साथ में लेकर सभी पूर्व सेनिकों का सम्मान किया। इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से प्रदीप ए.एल.एम ने सौर ऊर्जा के बारे में गाँव वालों को जागरूक किया। कार्यक्रम में स्टेज संचालन भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में गाँव के सभी गणमान्य व्यक्ति व पंच धर्मेंद्र, राकेश, धर्मपाल, राधाकृष्ण, संगीता, कामनी, अंजू रानी, किशन दत, दीपक, इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से प्रदीप ए.एल.एम,ने साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

एनएचएम कर्मचारियों हमेशा करते रहे फ्रंट लाइन में आमजन की सेवाएं फिर भी नहीं हो पा रही मांगे पूरी’
एनएचएम कर्मचारियों की लंबित मांगों के समाधान हेतु राज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन’

झज्जऱ, 15 अगस्त, अभीतक: अखिल भारतीय एनएचएम कर्मचारी कल्याण संघ, हरियाणा की ओर से आज राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें एनएचएम कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों के शीघ्र समाधान की अपील की गई। संघ के प्रतिनिधि संदीप कुमार जांगड़ा ने बताया कि एनएचएम कर्मचारी लंबे समय से अपनी सेवाएं ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता को दे रहे हैं, लेकिन उनकी कई मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं। यहां तक कि पिछले 3-4 महीनों से वेतन भी समय पर नहीं मिल रहा, जिससे कर्मचारियों के परिवार के भरण-पोषण में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एनएचएम कर्मचारियों को अभी तक छठे वेतन आयोग के आधार पर ही वेतन मिल रहा है, जबकि अन्य विभागों के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ पहले ही दिया जा चुका है। वर्ष 2021 में उस समय के हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी ने एनएचएम कर्मचारियों को सातवां वेतन देने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है। एनएचएम कर्मचारियों हमेशा ही अपनी जान की परवाह किए बिना ही फ्रंट लाइन में कार्य करते रहे हैं लेकिन कर्मचारियों की मांगे अभी तक अधूरी है
एनएचएम कर्मचारी बार-बार हरियाणा सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाते रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी मांग पर अमल नहीं हुआ है। ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार से आग्रह किया है कि
1.पिछले 3-4 महीनों का बकाया वेतन तुरंत जारी किया जाए।
2.सातवें वेतन आयोग का लाभ शीघ्र लागू किया जाए।
3.वेतन वृद्धि, सेवा शर्तों में सुधार और अन्य लंबित मांगों पर तुरंत कार्यवाही की जाए।
4.मुख्यमंत्री एवं संबंधित मंत्री से बैठक कर आपसी सहमति से स्थायी समाधान निकाला जाए।
राज्यसभा सांसद महोदय ने संघ के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे इन जायज मांगों को लेकर हरियाणा सरकार के समक्ष सिफारिश भेजेंगे और शीघ्र समाधान के लिए प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *