Haryana Abhitak News 26/08/25

डीघल गाँव की लड़की मुस्कान अहलावत ने रोबोटिक्स ड्रोन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया
झज्जर, 26 अगस्त, अभीतक: डीघल गाँव की लड़की मुस्कान अहलावत ने शारदा यूनिवर्सिटी नोएडा में पढ़ाई करते हुए रोबोटिक्स ड्रोन प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में देश की 510 टीमों ने भाग लिया। उनमें मुस्कान अहलावत की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के दौरान मुस्कान अहलावत ने रोबोटिक्स ड्रोन बनाया, जो बिना किसी रिमोट के कंट्रोल होता है। इस प्रतियोगिता में मुस्कान अहलावत की टीम दूसरे स्थान पर विजय हुई। इस उपलब्धि पर 23 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर इसरो मंत्री और इसरो निदेशक के द्वारा सम्मानित किया गया। इससे पहले भी मुस्कान अहलावत रोबॉटिक प्रतियोगिता जीतकर राष्ट्रपति से सम्मानित हो चुकी है और कुछ समय पहले मुस्कान अहलावत ने कृत्रिम हाथ भी बनाया था। डीघल और आसपास के गाँव वालों में खुशी का माहौल है। सभी मुस्कान अहलावत और उनके परिवार वालों को रोबॉटिक ड्रोन प्रतियोगिता जीतने पर शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Oplus_151126016

हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक
एक्शन प्लान तैयार, वार्ड के अनुसार नोडल अधिकारी नियुक्त
सरकारी दफ्तरों को चकाचक करें, पुराने रिकॉर्ड को नियमानुसार नष्ट करें
जनभागीदारी के साथ जिले में चलेगा स्वच्छता अभियान

झज्जर, 26 अगस्त, अभीतक: जिले में हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान 2025 को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वच्छता अभियान को लेकर तैयार किए गए एक्शन प्लान के अनुसार कार्य किया जाए और सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल दिखावे तक सीमित न रहकर धरातल पर असर दिखाए, इसके लिए ठोस और कारगर कदम उठाएं और जनभागीदारी के साथ अभियान को सक्रिय रूप से चलाएं। मीटिंग के आखिर में सभी अधिकारियों को डीसी ने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
सरकारी भवनों में सफाई और रिकॉर्ड प्रबंधन
डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय भवनों के सुधारीकरण का प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजें। अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि हर सरकारी भवन में व्यापक सफाई हो और वर्षों से पड़े पुराने रिकॉर्ड को नियमानुसार नष्ट किया जाए। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर की स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त किया जाए, ताकि अंधेरे से जुड़ी समस्याएं खत्म हों और शहर की सूरत निखरे।
विद्यार्थियों की भागीदारी और पौधारोपण पर जोर
डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी को विशेष निर्देश दिए कि अभियान में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वच्छता से जोड़ने पर समाज में जागरूकता का मजबूत संदेश जाएगा। इसके साथ ही वन विभाग को स्वच्छता अभियान के दौरान पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए, ताकि स्वच्छता के साथ हरियाली भी बढ़े।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान
डीसी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल शहरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरी सक्रियता से चलाया जाएगा। इसके लिए डीडीपीओ और बीडीपीओ को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। सभी गांवों में व्यायामशालाओं, पंचायत भवनों, सीएचसी और पीएचसी में सफाई अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं। जहां आवश्यकता हो, वहां भवनों की मरम्मत और रंग-पुताई का काम भी करवाया जाएगा।
विभागवार प्रोजेक्ट्स तैयार करने के निर्देश
जन स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग और बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे स्वच्छता को लेकर विशेष प्रोजेक्ट्स तैयार करें। डीसी ने कहा कि हर विभाग ऐसा कार्य योजना बनाए, जो न केवल स्वच्छता को बढ़ावा दे बल्कि शहर की मौजूदा समस्याओं को भी कम करे और नागरिकों को सीधा लाभ पहुँचाए।
नागरिकों की भागीदारी पर जोर
अंत में उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब हर नागरिक इसमें अपनी जिम्मेदारी समझकर भाग ले। प्रशासन सफाई, कचरा प्रबंधन, जल निकासी और हरियाली को लेकर ठोस कदम उठाएगा, लेकिन नागरिक भी अपने स्तर पर कचरे का सही निपटान करें और प्लास्टिक के प्रयोग से परहेज करें। उन्होंने कहा कि साफ वातावरण स्वस्थ जीवन की कुंजी है और हम सबका कर्तव्य है कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ शहर और गांव दें।
स्वच्छता अभियान को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त
डीसी ने बताया कि बहादुरगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में ईओ नगर परिषद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में वार्डवार जिम्मेदारी भी तय की गई है। वार्ड 1 से 4 की देखरेख का दायित्व सचिव प्रवीन छिकारा, वार्ड 5 से 8 के लिए एमई राजेश कौशिक, वार्ड 9 से 12 के लिए एमई जोगिंद्र सिंधू, वार्ड 13 से 16 के लिए जेई नीरज, वार्ड 17 से 21 के लिए जेई आशीष, वार्ड 22 से 26 के लिए जेई नरेश और वार्ड 27 से 31 के लिए एसडीई संदीप दूहन को दी नोडल अधिकारी के अंतर्गत नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों को अपने-अपने वार्ड में नालों की सफाई, कचरे के निस्तारण, पार्कों के रखरखाव और सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने जैसे कार्यों को सुनिश्चित करना होगा। इसी तरह झज्जर नगर परिषद क्षेत्र में ईओ देवेंद्र को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके साथ वार्ड 1 से 3 का दायित्व सचिव अशोक कुमार, वार्ड 4 से 6 के लिए जेई शिव कुमार, वार्ड 7 से 9 के लिए नरेंद्र तनेजा, वार्ड 10 से 12 के लिए एमई सुनील चुघ, वार्ड 13 से 15 के लिए जेई लोकेश और वार्ड 16 से 19 के लिए जेई अतुल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह अधिकारी अपने-अपने वार्ड में स्वच्छता गतिविधियों का संचालन करेंगे और नियमित रूप से रिपोर्ट देंगे। बेरी नगर पालिका क्षेत्र के लिए पूजा साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके अधीन वार्ड 1 से 4 की जिम्मेदारी जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राजीव कुमार और वार्ड 5 से 9 की जिम्मेदारी जेई रोहित को दी गई है। डीसी ने कहा कि न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
इस महत्वपूर्ण बैठक में एडीसी जगनिवास, डीएमसी डॉ सुशील कुमार, एसडीएम झज्जर अंकित कुमार चैकसे, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, सीटीएम नमिता कुमारी, एसडीएम बादली डॉ. रमन गुप्ता, डीडीपीओ निशा तंवर, एक्सईएन सुमित कुमार, एक्सईएन अश्वनी सांगवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कानोंदा गांव में अवैध कॉलोनी काटने के मामले में जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
अवैध कॉलोनी की जमीन की खरीद व बिक्री पर रोक

बहादुरगढ़, 26 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि कानोंदा गांव में बगैर लाइसेंस व तय प्रक्रिया पूरी किए अवैध कॉलोनी काटे जाने के मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि गांव कानोंदा के किला नंबर 70ध्ध्15ध्1,15ध्2 में किसी भी प्रकार के सेल-डीड, एग्रीमेंट टू सेल, पावर ऑफ अटॉर्नी या फुल पेमेंट एग्रीमेंट को रजिस्टर्डध्एग्जीक्यूट करना प्रतिबंधित कर दिया है। डीटीपी कार्यालय के अनुसार उक्त मामले में न तो विभाग से कोई लाइसेंस, सीएलयू और न ही एनओसी प्राप्त की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आमजन से अपील की है कि वे भू-माफियाओं से बचें और केवल सरकार द्वारा वैध एवं स्वीकृत कॉलोनियों में ही निवेश करें। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन अवैध कॉलोनियों को गिराने के लिए निरंतर अभियान चला रहा है। नागरिक अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने पर अपनी गाढ़ी कमाई को व्यर्थ न करें।

कासनी गांव में 29 अगस्त को लगेगा लीगल सर्विस कैंप
झज्जर, 26 अगस्त, अभीतक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव कासनी में आगामी 29 अगस्त को लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि कैंप में परिवार पहचान पत्र से संबंधित मामले सुने जायेंगे। कैंप में परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं को सुना जाएगा व मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। इसके अलावा बिजली-पानी, राजस्व विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, समाज कल्याण, रोजगार, शिक्षा, फूड एंड सप्लाई आदि करीब 20 विभागों से जुड़े विषयों पर सुनवाई की जाएगी। कैंप को लेकर संबंधित विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह 9 बजे से कैंप शुरू हो जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव ने ग्रामीणों से इस कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने सभी जरूरी दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, या अन्य प्रमाण पत्र साथ लाएं, ताकि उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके।

डीसी के दिशा-निर्देश में शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए नगर परिषद के अधिकारी व साथ में मौजूद नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी।

बहादुरगढ़ में बड़े स्तर पर शुरू हुआ शहरी स्वच्छता अभियान
डीसी के मार्गदर्शन में अधिकारियों ने किया वार्डों का निरीक्षण, नगर परिषद चेयरपर्सन भी रही साथ
स्वच्छता अभियान का उद्देश्य चप्पे-चप्पे को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना
हेल्पलाइन नंबर 88140-00682 पर नागरिक दर्ज करा सकेंगे शिकायतें

डीसी ने कहा स्वच्छता हर नागरिक का साझा दायित्व, नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से बनेगा शहर आदर्श स्वच्छता शहर
बहादुरगढ़, 26 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे शहरी स्वच्छता अभियान के तहत बहादुरगढ़ शहर में सफाई और जल निकासी व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा बड़े स्तर पर स्वच्छता गतिविधियां शुरू की गई है। उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल के मार्गदर्शन में डीएमसी डॉ. सुशील कुमार व कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल ने मंगलवार को शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा किया और सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी भी अधिकारियों के साथ रही और शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सड़कों और नालों की सफाई, पार्कों के रखरखाव तथा जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने स्थानीय निवासियों से पार्कों के सौंदर्यीकरण और शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए सुझाव भी लिए। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने कहा कि स्वच्छता केवल झाड़ू लगाने और कूड़ा उठाने तक सीमित नहीं है। इसमें गड्ढामुक्त और धूल रहित सड़कें, साफ नाले, शहर में बिना किसी प्रकार के पोस्टर या बैनर का अवैध प्रदर्शन, व्यवस्थित विद्युत पोल और तारें, स्वच्छ पार्क और हरित पट्टियाँ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक ही सीमित नहीं है बल्कि शहर के कुरूप स्थानों को सुंदर स्थलों में बदलना भी है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए नोडल अधिकारी अपने साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को भी लेकर चलें, ताकि निरीक्षण के दौरान सामने आने वाली समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके। नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत बहादुरगढ़ शहर को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें सड़कों और नालों की सफाई, पार्कों का सौंदर्यीकरण, जलभराव की समस्या का समाधान और कचरे के उचित निपटान पर खास ध्यान दिया जाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत यदि किसी नागरिक को सफाई संबंधी समस्या होती है तो वे नगर परिषद बहादुरगढ़ में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने बहादुरगढ़ के शहरी क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर 88140-00682 जारी किया है।
शहर को स्वच्छता बनाने में नागरिकों का सहयोग जरूरीः डीसी
उपायुक्त ने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान हर नागरिक का साझा दायित्व है। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे इस मुहिम में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने आसपास सफाई, कचरे का सही निपटान, प्लास्टिक के प्रयोग से परहेज तथा स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि जब हर निवासी अपनी जिम्मेदारी समझेगा और प्रशासन के प्रयासों में हाथ बंटाएगा, तभी बहादुरगढ़ को स्वच्छता के क्षेत्र में एक आदर्श और प्रेरणादायक शहर के रूप में स्थापित किया जा सकेगा।

झज्जर पुलिस घर-घर जाकर आमजन को नशे के प्रति कर रही जागरूक
झज्जर, 26 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस की टीमें घर-घर जाकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में कर रही है जागरूक इसी कड़ी में मंगलवार को उपनिरीक्षक विरेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने झज्जर के गांव पलडा व चिमनी में पहुंचकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि नशा एक अभिश्राप है। हमें इससे बचना चाहिए और अगर हमारे आसपास में कोई नशा करता है तो हमें उसको समझना चाहिए अगर वह फिर भी नशा नहीं छोड़ता तो उसकी जानकारी हमें दें झज्जर पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों का सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की सहायता से इलाज करवाया जाता है। आज भी गांव पलडा के एक व्यक्ति को जोड़ने साथ छोड़ना चाहता है सिविल अस्पताल से दवाई दिलाई गई है। झज्जर पुलिस की इस मुहिम से जुड़कर बहुत से युवा नशा छोड़ चुके हैं। अगर आप भी नशा छोड़ना चाहते हो या फिर अपने जीवन को सुधारना चाहते हो तो आप हमारी सहायता ले सकते हैं। कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसे छोडा नहीं जा सके। इसलिए आत्म शक्ति को जगा कर इस मुहिम से जुड़े और समाज को नशा मुक्त बनाने में हमारा सहयोग करें। नशा छोड़ने से बहुत से अपराध भी कम होते हैं। अपराध कम होने से समाज में शांति और भाईचारा बनता है।

हवाई फायर करके दहशत फैलाने के मामले में एक आरोपी काबू
बादली, 26 अगस्त, अभीतक: थाना बादली की पुलिस टीम ने गांव माजरी में प्लांट के रास्ते को लेकर हुई कहासुनी में हवाई फायर करके दहशत फैलाने के मामले में एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि दयानंद निवासी माजरी ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 24 अगस्त 2025 को प्लांट के रास्ते को लेकर उसकी उसके भाई के साथ ही कहासुनी हो गई। जिस कहासुनी कि रंजिश को मन में रखते हुए जब मैं मकान के पास गली में पहुंचा तो अपने हाथ मे ली हुई जेली से सत्येंद्र ने मुझ पर हमला किया और इसके बाद अपनी लाइसेंसी डोगा लेकर हवाई फायर कर दिया और मौके से फरार हो गया। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम ने आरोपी सत्येंद्र निवासी माजरी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी से लाइसेंसी दुलानी गैन, एक खाली खोल, एक जेली व आरोपी से लाइसेंस बरामद किया गया। इसके खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।

ऑपरेशन आक्रमण के तहत झज्जर पुलिस की औचक छापेमार कार्रवाई में पीओ, बेल जंपर, अवैध हथियार व शराब के साथ विभिन्न मामलों में 42 आरोपी काबू
ऑपरेशन आक्रमण के तहत विशेष रूप से गठित 59 रेडिंग पार्टियों ने विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी कार्यवाही करते हुए तीन अवैध हथियार 2 जिंदा कारतूस, 815 शराब की बोतलें की बरामद

झज्जर, 26 अगस्त, अभीतक: मंगलवार की अलसुबह से दोपहर तक ऑपरेशन आक्रमण के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला भर के अनेक स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई। झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा ऑप्रेशन आक्रमण के तहत जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिला झज्जर की 59 टीमों मे तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देश और पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया की देखरेख में जिलाभर में ऑपरेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी, स्पेशल स्टॉफ व एंटी नारकोटिक सैल की विशेष छापामार टीमों का गठन किया गया था। पुलिस की विशेष टीमों में तैनात जवानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस की विशेष टीमों द्वारा सर्च अभियान के दौरान जिला के अलग अलग संभावित स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। जांच के दौरान तीन आरोपियों को तीना अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूसों के गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछितों आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग अलग संभावित स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई और 3 पीओध् 26 बेल जम्पर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की इसके अलावा अन्य मामलों में 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यातायात के नियमों का पालन ना करने व नियमों का उल्लंघन करने पर 111 वाहनों के चालान भी किए गए। जिनमें से बिना सीट बेल्ट 09, बिना नंबर प्लेट 08, ट्रिपल राइडिंग 03, बिना हेलमेट 02, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 22, रॉन्ग पार्किंग के 22 और अन्य 45 वाहन चालको सहित कुल 111 चालकों के चालान किए गए। सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए पेट की कीड़े मारने वाली एल्बेंडाजोल गोली खाएं जरूर – सीएमओ डॉ जयमाला’
स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए जिले भर में खाई सभी बच्चों ने एल्बेंडाजोल गोली’
जीवन को बेहतर बनाना ही स्वास्थ्य विभाग का प्रथम कर्तव्य’
नागरिक अस्पताल प्रांगण में जिला स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ’
जो बच्चे एवं लाभार्थी महिलाएं गोली खाए बिना रह गई उनको खिलाई जाएगी 2 सितंबर को’
जिले भर में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर कैनेपी लगाकर खिलाई गई पेट की कीड़े मारने की गोली’

झज्जर, 26 अगस्त, अभीतक: स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन नागरिक अस्पताल झज्जर प्रांगण में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सिविल सर्जन डॉ जयमाला के अध्यक्षता में उप सिविल सर्जन नेतृत्व में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने बच्चों को गोली खिलाकर शुभारंभ करते हुए कहा कि बच्चे देश की धरोहर हैं इनका स्वास्थ्य स्वस्थ रखना जब तक बच्चे स्वस्थ नहीं होंगे तो देश भी स्वस्थ नहीं हो सकता इसलिए अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कदम है ऐसे अभियानों में हमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने बच्चों को पेट की कीड़े मारने वाली एल्बेंडाजोल गोली जरूर खिलानी चाहिए। कार्यक्रम में कुछ मरीजों ने पूछा कि हमें खाया पिया नहीं लगता तो कहा कि स्वास्थ्य विभाग आमजन को स्वस्थ रखने के लिए लगातार अपना अभियान चल रहा है ताकि बच्चों से लेकर बड़े व्यक्ति तक स्वस्थ रह सके और माता-पिता अपने बच्चों का स्वास्थ्य स्वस्थ रखने में आगे आना चाहिए बच्चों का स्वास्थ्य स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग का प्रथम कर्तव्य है इसलिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आमजन को भी मिलकर साथ चलना चाहिए ताकि बच्चों एवं परिवार का स्वास्थ्य बेहतर बनाया जा सके। आजकल के खानपान के कारण पेट में गंदगी ही गंदगी भारती जा रही है जिसके चलते कीड़े आसानी से पनप जाते हैं और अच्छे खान पान को खाना शुरू कर देते हैं और पेट में गंदगी ही गंदगी पैदा हो जाती है जिससे अक्सर प्रत्येक व्यक्ति का सवाल होता है कि मुझे खाया पिया नहीं लगता इसलिए हमें एल्बेंडाजोल टेबलेट हर 6 महीने में एक बार जरूर खानी चाहिए। उप सिविल सर्जन डॉ ममता त्यागी एवं जिला किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम नागरिक अस्पताल झज्जर प्रांगण में जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटील के मार्गदर्शन में बच्चों एवं लाभार्थी महिलाओं को गोली खिलाकर सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने रिबन काटकर गोली खिलाते हुए उद्घाटन कर शुरुआत की गई। जिलेभर में 1 साल से 19 साल तक प्रत्येक बच्चे को व 20 साल से 24 साल तक की लाभार्थी महिलाओं को सभी शिक्षण संस्थाओं आंगनबाड़ी संस्थाओं बस स्टैंड रेलवे स्टेशन, ईंट भट्ठों में पेट के कीड़े मारने वाली एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई है इस दौरान जो बच्चा गोली खाए बिना पर रह गया है उसे बच्चों को राष्ट्रीय कमी मुक्ति दिवस कार्यक्रम मॉप अप दिवस कार्यक्रम के तहत 2 सितंबर को भी गोली खिलाई जाएगी ताकि जिले में कोई भी बच्चा एल्बेंडाजोल गोली खाए बिना ना रहे। इसलिए जिन बच्चों ने एवं लाभार्थी महिलाओं ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दिन गोली खाए बगैर रह गए हैं वह बच्चे एवं लाभार्थी महिलाएं 2 सितंबर को गोली जरूर खाएं। एल्बेंडाजोल गोली खाने से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है साथ ही गोली खाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं और स्वास्थ्य स्वस्थ हो जाता है। कार्यक्रम का समापन जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना द्वारा किया गया और बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का मंत्र दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने जिले भर के सभी बच्चों एवं लाभार्थी महिलाओं से अपील की गई है कि अगर कोई बच्चा व लाभार्थी महिला रह जाए तो एल्बेंडाजोल गोली खाए एवं अपना स्वास्थ्य बेहतर बनाएं एल्बेंडाजोल गोली जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्र,सभी कॉलेज ईंट भट्ठा व जहां पर भी बच्चे एवं लाभार्थी महिलाएं रहती हैं जोकि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर गोली जरूर खिलाएं। इस मौके पर मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ नरेश दहिया, उप अधीक्षक डॉक्टर यशपाल मोमिया, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ अजय सिंगला, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गुरजीत सिद्धू, कार्यक्रम इंचार्ज डेंटल सर्जन डॉ बृजमोहन, डॉ दीपिका, डीआर राशि, मेट्रन कृष्णा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुदेश राठी नर्सिंग ऑफिसर, एनसीडी नर्सिंग ऑफिसर सोनी, पीएसडब्ल्यू पूनम, नर्सिंग ऑफिसर रेनू एवं अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य स्टाफ मौजूद रहा।

स्वच्छता ही सच्ची सेवा – हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं बेरीवासी – एसडीएम’
’हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत नगरपालिका बेरी में सफाई कर्मियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ’
7 नवंबर तक चलाया जाएगा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025’

बेरी, 26 अगस्त, अभीतक: हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में नगरपालिका बेरी द्वारा धर्मनगरी को स्वच्छ रखने के लिए नगरपालिका सफाई कर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। बेरी में अभियान की ओवर आल इंचार्ज व एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि स्वच्छता ही सच्ची सेवा है। उन्होंने बताया कि बेरी शहर में भी हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 7 नवंबर तक चलाया जाएगा, अभियान के तहत शहर की साफ सफाई, पौधारोपण व अन्य स्वच्छता गतिविधियां करवाई जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपने घरों के आसपास नियमित रूप से साफ सफाई रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से ही बेरी शहर को गंदगी से मुक्त किया जा सकता है। शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई करते हुए लोगों को अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि घरों के आसपास नियमित रूप से सफाई करने से बिमारियां नहीं फैलती हैं। लोगों को कचरा सड़क अथवा गली में डालने के स्थान पर डस्टबीन में एकत्रित करना चाहिए। वहीं अभियान के नोडल अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंता रोहित लोहचब ने सभी सफाई कर्मियों को शपथ दिलाते हुए शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य शहर की गलियों, सड़कों को साफ-सुथरा कर, सभी की बुनियादी स्वच्छता तक पहुंच सुनिश्चित करना है।
बेरी नगरपालिका परिसर में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाते नोडल अधिकारी रोहित लोहचब।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा के मानसून सत्र में रेवाड़ी को नगर निगम बनाए जाने की मांग को प्रमुखता व तथ्यों के साथ उठाया
रेवाड़ी, 26 अगस्त, अभीतक: विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा के मानसून सत्र में रेवाड़ी नगर परिषद को नगर निगम बनाए जाने की मांग को प्रमुखता के साथ पूरे तथ्यों के साथ जोरदार ढंग से उठाया। जिस पर शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने भरोसा दिलाया कि नियमों को पूर्ण करते हुए सरकार इस पर अवश्य विचार करेगी। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अपनी मांग को रखते हुए बताया कि सरकार के पास इस समय जो जनसंख्या संबंधी आंकड़े हैं, वह गलत है। 2017 में हुई जनगणना के अनुसार रेवाड़ी की जनसंख्या 1.87 लाख थी। जो कि आठ साल पहले की सर्वे के अनुसार है। उन्होंने बताया कि केवल रेवाड़ी शहर की बात की जाए तो यहां के वोटों की संख्या 1.15 लाख है। इन्हें अगर सीधे-सीधे दोगुनी कर दी जाए तो यह संख्या 2.30 लाख हो जाती है। उसके उपरांत शहर के बिल्डरों ने रेवाड़ी में 15 बड़ी कालोनियां बनाई है। जिनमे किसी में दो हजार, किसी में तीन तथा किसी में पांच हजार से भी अधिक लोग वर्तमान में रह रहे हैं। अगर इन्हें भी शामिल कर दिया जाए तो रेवाड़ी की जनसंख्या तीन लाख से भी ऊपर जाती है। इसके अलावा 2017 की जनसंख्या के दौरान शहर के 200 मीटर परिधि के अंदर आने वाले अनेकों गांवों ने भी उन्हें रेवाड़ी नगर परिषद में शामिल किए जाने की मांग रखी थी। कुल मिलाकर रेवाड़ी नगर निगम की शर्तों को पूरा कर रहा है, इसलिए रेवाड़ी को नगर निगम का दर्जा प्रदान किया जाए। विधायक की मांग पर प्रदेश के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि किसी भी शहर को नगरपालिका, नगर परिषद व नगर निगम बनाने संबंधी नियमावली होती है। अगर आज की बात की जाए तो इस समय रेवाड़ी की जनसंख्या 2.29 लाख के लगभग है। नई जनगणना में अगर रेवाड़ी की जनसंख्या तीन लाख या उससे अधिक होती है तो सरकार उस पर अवश्य विचार करेगी।

विधायक डॉ कृष्ण कुमार ने बावल विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों को विधानसभा सत्र के दौरान जोर शोर से उठाया
रेवाड़ी, 26 अगस्त, अभीतक: बावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ने आज बावल विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों को विधानसभा सत्र के दौरान जोर शोर से उठाया। डॉक्टर कृष्ण कुमार प्रश्नकाल के दौरान क्षेत्र के मुद्दों को उठाते हुए सबसे पहले किसानों के फसल मुआवजे में आ रही त्रुटियों को दूर करने और फिर अतिशीघ्र मुआवजा देने की बात रखी। उन्होंने कहा कि बनीपुर चैक पर बन रहे ओवरब्रिज के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है इसलिए इसके निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। बावल औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण एचएसआईडीसी द्वारा सामुदायिक केंद्र, सभागार और कोई कॉन्फ्रेंस हाल का निर्माण करवाया जाए। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से खुले माजरा एम्स में ओपीडी जल्द शुरू की जाए। बावल बाईपास शीघ्र पूरा हो। बावल से झाबुआ तक सडक मार्ग का निर्माण हो ओर झाबुआ में 800 एकड़ जमीन में श्वन्य जीव संरक्षण अभयारणय केंद्र ओर पावटी व पनवाड़ ें पंचायत के स्वामित्व वाली लगभग 600 एकड़ जमीन में सामुदायिक अभयारणय खोला जाए। उन्होंने अपनी बात को रखते हुए कहा कि बावल कस्बे में सिवरेज लाइन काफी पुरानी हो चुकी है इसलिए इसकी क्षमता बढ़ाकर नई लाइन बिछाई जाए जाए। गांव रामपुरा में जलभराव की स्थिति को दूर किया जाए। जयसिंहपुर खेड़ा के डंपिंग यार्ड के लिए जगह दी जाए। बावल झाबुआ ओर प्राणपुरा आदि गांवों में परिवहन सुविधा प्रदान की जाए। क्षेत्र में शिक्षा सुविधाओं को मजबूत करने के लिए एक पॉलिक्निकल कॉलेज और आईटीआई खोला जाए। रेवाड़ी में सब अर्बन कार्यकारी अभियंता बैठने के चलते खोल, भाड़ावास ओर जड़थल में बिजली विभाग से संबंधित सब डिविजनल बनाया जाए। विधायक ने इन मुद्दों के अलावा क्षेत्र के विकास के लिए अपनी बातें विधानसभा पटल पर रखी।

रेवाड़ी में मंगलवार की सुबह डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ लिया सफाई व्यवस्था का जायजा।
म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी

सार्थक मुहिम – म्हारा रेवाड़ी बनेगा स्वच्छ रेवाड़ी
मानवीय संवेदना अनुरूप स्वच्छता की अलख जगाने में अग्रणी रहेगा रेवाड़ी
डीसी अभिषेक मीणा ने पैदल दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था प्रबंधन का लिया जायजा
11 सप्ताह तक की स्वच्छता मुहिम देगी हमें जीवन पर्यंत स्वच्छता अपनाने का संदेश

रेवाड़ी, 26 अगस्त, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी बनाने के उद्देश्य से मानवीय संवेदना अनुरूप अपने आसपास सुखद व स्वच्छता पूर्ण वातावरण बनाए रखते हुए जहां हम अपनी धरा का सौंदर्यीकरण कर सकते हैं वहीं पर्यावरण संरक्षण में भी सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं। हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आगामी 7 नवंबर तक चल रही 11 सप्ताह के शहर स्वच्छता मुहिम के माध्यम से हमें जीवन पर्यंत स्वच्छता अपनाने का संदेश मिलेगा। डीसी मीणा ने मंगलवार की सुबह स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के अंतर्गत कैंप कार्यालय से सेक्टर एक पार्क, ब्रास मार्केट, अनाज मंडी सडक से होते हुए अग्रसेन चैक तक डीएमसी ब्रह्मड्ढप्रकाश व नगर परिषद ईओ सुशील कुमार के साथ पैदल चलते हुए सफाई व्यवस्था प्रबंधन सहित अन्य पहलूओं का जायजा लिया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि इस अभियान के तहत रोजाना प्रत्येक क्षेत्र में सुबह के समय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वच्छता व्यवस्था प्रबंधन की मॉनिटरिंग की जाएगी तथा जहां कहीं भी अस्वच्छता का माहौल है उसे तत्परता से स्वच्छता में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कूड़ा करकट के ढेर, सीएंडडी वेस्ट, नालों की सफाई व्यवस्था, मुख्य सडकों पर अवैध कब्जों को हटाने सहित संबंधित विभागीय सडकों के गड्ढों को भरने के साथ ही शहरी सौंदर्यकरण की दिशा में उठाए गए हर कदम की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर व्यवस्थित रूप से स्वच्छता दूत बनते हुए सफाई अभियान को मूर्त रूप दिया जाए। डीसी ने बताया कि यह अभियान हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान-स्वच्छ हरियाणा की पहचान थीम पर केंद्रीत रहेगा।
पहले करेंगे सचेत, न मानने पर होगा चालान
डीसी ने कहा कि हर वार्ड के लिए अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान मिलने वाली कमियों को दूर करने के साथ ही आमजन को सफाई बनाए रखने में सहभागी बनने की अपील की जाएगी। उन्होंने शहरी निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्केट में दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों को अपने प्रतिष्ठान के बाहर कूड़ेदान रखने के लिए कहा जाए। साथ ही यदि कोई कूड़ा करकट फैलाता है तो उसे पहले ग्रीन-येलो चेतावनी नोटिस दिए जाएं और फिर भी यदि कूड़ा करकट फैलाया जाता है तो संबंधित का चालान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पहले आमजन को सचेत किया जाए कि वे नियमों की पालना करते हुए स्वच्छता अपनाएं और न मानने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इन 11 सप्ताह में हरियाणा सरकार के दृष्टिकोण अनुरूप विजिबल चेंज लाने में प्रशासन के साथ ही आमजन की भी उल्लेखनीय भूमिका नजर आए, इस लक्ष्य के साथ सभी इस पुनीत अभियान में आहुति डालें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पार्क में मौजूद लोगों से भी स्वच्छता को लेकर बातचीत की।
शनिवार, 30 अगस्त को मनेगा श्रमदान दिवस
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि इस स्वच्छता मुहिम में हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी। ऐसे में सरकारी कार्यालयों व उनके परिसर में जिला के सभी विभागाध्यक्ष अपने अधिकार क्षेत्र में शनिवार, 30 अगस्त को श्रमदान दिवस के रूप में मनाते हुए स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी परिसर को साफ रखना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है जिसमें सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।


सीएसआर गतिविधियों के तहत स्वच्छ रेवाड़ी बनाने में बनें संस्थाएं सहभागी – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने ली सम्बन्धित संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक
ग्रीन बेल्ट के साथ पार्कों व चैराहों का होगा सौंदर्यकरण

रेवाड़ी, 26 अगस्त, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि स्वच्छता की दिशा में कदम बढ़ाते हुए औद्योगिक व शिक्षण संस्थान सामाजिक दायित्व निभाते हुए जनहित में अपना योगदान दें। म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत सम्बंधित संस्थाएं सीएसआर गतिविधियों के तहत स्वच्छता मुहिम के 11 सप्ताह के अंतराल में सफाई कार्य के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व प्रभावी रूप से निभाएं। डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर सभागार में सीएसआर गतिविधियों की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की स्वच्छ हरियाणा की सकारात्मक सोच को सार्थक करने के लिए रेवाड़ी जिला आमजन की सक्रिय सहभागिता के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के जनहित में शुरू किए गए महत्वाकांक्षी अभियान का उद्देश्य स्वच्छ वातावरण की परिकल्पना को साकार करना है। उन्होंने कहा कि शहर के चैक- चैराहों के साथ ही ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यीकरण व सुधारीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसमें विभाग के साथ ही सामाजिक सहभागिता बेहद जरूरी है। मिशन मोड़ में सभी इस पुनीत अभियान में हयोगी बनें। डीसी ने औद्योगिक व शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों को आह्वान किया कि वे अपने संस्थान में सफाई अभियान श्रमदान के रूप में चलाएं। साथ ही कर्मचारियों को स्वच्छता बनाये रखने का संकल्प दिलाएं। उन्होंने कहा कि सम्बंधित संस्थान ग्रीन बेल्ट व पार्कों के रखरखाव पर ध्यान देते हुए सरकार के इस जनहितकारी कदम में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि मार्केट एसोसिएशन, आरडब्ल्यूए व अन्य सामाजिक संस्थाएं भी म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम में अपनी उल्लेखनीय भागीदारी निभाते हुए आगामी 11 सप्ताह के कार्यकाल में विकासात्मक व सुखद स्वच्छ वातावरण बनाएं। उन्होंने कहा कि कूड़ा करकट सड़कों पर नजर न आए इसके लिए सभी जागरूकता के साथ स्वच्छता अभियान में कार्य करें। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, डीएमसी ब्रह्मप्रकाश, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, सीटीएम जितेंद्र कुमार, ईओ एचएसवीपी दीपक घनघस, नगर परिषद ईओ सुशील कुमार, एक्सईएन अंकित वशिष्ठ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल दवा
छूटे बच्चों को मॉप अप राउंड के तहत 2 सितंबर को खिलाई जाएगी टेबलेट

रेवाड़ी, 26 अगस्त, अभीतक: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर मंगलवार को जिले के विभिन्न सरकारी, अर्ध सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में सीएमओ नरेन्द्र दहिया की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम के तहत जिला के आंगनवाड़ी केंद्रों, निजी व सरकारी स्कूलों, आईटीआई, पॉल्टैनिक कॉलेज सहित झुग्गी-झोपडियों व औद्योगिक क्षेत्रों में बनाएं गए अस्थाई केन्द्रों में एक से 19 साल के बच्चे, किशोर-किशोरियों व प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को कृमि नियंत्रण की दवाई एलबेन्डाजॉल खिलाई गई। सीएमओ डॉ नरेन्द्र दहिया ने कहा कि कृमिनाशक दवा को लेने से बच्चे न केवल सेहतमंद रहेंगे बल्कि उनका मानसिक विकास भी ठीक प्रकार से हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मिट्टी से होने वाला कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक और बौद्धिक विकास को प्रभावित करता है। यह उनके हीमोग्लोबिन स्तर और पोषण को भी नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि जिला में चिकित्सा, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से कार्यक्रम चलाकर बच्चों को यह दवा खिलाई गई है। नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ विशाल राव ने बताया कि जो बच्चे या व्यस्क आज गोली खाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें 2 सितंबर को मॉप अप राउंड पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाते स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी।

खण्ड स्तरीय साइंस ड्रामा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रेवाड़ी, 26 अगस्त, अभीतक: शहीद रविंद्र पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास में नॉर्दर्न इंडिया साइंस ड्रामा कॉन्टेस्ट जाटूसाना खण्ड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 10 सरकारी और निजी विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए प्राचार्य शोभा भारद्वाज ने बताया की साइंस ड्रामा के प्रतियोगिता के तहत आधुनिक कृषि, विज्ञान में महिलाएं, डिजिटल इंडिया जीवन को सशक्त बनाना, हरित प्रौद्योगिकी और सभी के लिए स्वच्छता आदि विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में जाटूसाना खण्ड की सभी टीमों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पीएम श्री विद्यालय पलावास के प्रिंसिपल शोभा भारद्वाज और साइंस ड्रामा कॉन्टेस्ट के नोडल अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतला कलां के प्राचार्य अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। जज की भूमिका में जीव विज्ञान प्रवक्ता दीपमाला, प्रवक्ता रसायन शास्त्र सुमेर सिंह, प्रवक्ता पूजा यादव, प्रवक्ता फिजिक्स भूपेश, टीजीटी साइंस शिवचरण थे। इस प्रतियोगिता में पीएम श्री पाल्हावास स्कूल की टीम पहले, एसडी हाई स्कूल खुशपुरा द्वितीय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम तीसरे स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन पाल्हावास स्कूल की विज्ञान अध्यापिका सुमन यादव व कैमस्ट्रिी की सोनू यादव, राजबाल, बायोलॉजी की पूनम और फिजीक्स की वंदना ने किया।

देवीलाल का जन्मदिन सम्मान दिवस के रूप में 25 सितम्बर को रोहतक में मनाया जाएगा
झज्जर, 26 अगस्त, अभीतक: 25 सितम्बर को चैधरी देवीलाल का जन्मदिन सम्मान दिवस के रूप में अबकी बार रोहतक की पवित्र भूमि पर मनाने का निर्णय लिया गया है। उस सम्मान दिवस को सफल बनाने के लिए चैधरी अभय सिंह चैटाला 7 सितम्बर को झज्जर जिला के हल्का बादली झज्जर बेरी में निमंत्रण देने के लिए आ रहे हैं। उसी संदर्भ में बेरी हल्के के कार्यकर्ताओं ने गांव डीघल में हल्का अध्यक्ष श्री बलराज खरहर की अध्यक्षता में एक मीटिंग करके फैसला लिया। बेरी हल्के का होने वाला प्रोग्राम गांव छारा में किया जायेगा। इस मीटिंग में हल्का अध्यक्ष बलराज खरहर, जयभगवान पहलवान, युवा जिला अध्यक्ष अमरजीत कादयान, ओम पहलवान, सोनू मदाना, हरीश डीघल, कुलदीप गोछी, पवन धोड,़ सन्देश छारा, राजपाल सुहाग, सुरजवीर, कर्मवीर मबतन, आॅफिस सैकटरी पवन धनखड़ आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

साउथर्न राइस ब्लैक-स्ट्रिक ड्वार्फ वायरसष् को लेकर लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब’
चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि राज्य सरकार साउथर्न राइस ब्लैक-स्ट्रिक ड्वार्फ वायरस को लेकर सचेत है। कृषि वैज्ञानिक इस पर निगरानी कर रहे हैं और किसानों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैविक खेती और धन की सीधी बिजाई में इस वायरस से नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अगर किसान राज्य सरकार की कृषि नीति और कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार धान की बिजाई करें तो इन बिमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है। कृषि मंत्री आज विधानसभा सत्र के दौरान सदन में कुछ सदस्यों द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। श्री श्याम सिंह राणा ने बताया ने बताया कि ष्साउथर्न राइस ब्लैक-स्ट्रिक ड्वार्फ वायरस एक विषाणु जनित रोग है जो धान की फसल को प्रभावित करता है और भारत के कई धान-उत्पादक क्षेत्रों में चिंता का विषय बन चुका है। यह रोग ष्सफेद पीठ वाली फुदकाष् (ॅीपजम-ठंबामक च्संदज भ्वचचमत-ॅठच्भ्) नामक वाहक द्वारा फैलता है, जो धान के पौधों का रस चूसकर संक्रमित पौधों से स्वस्थ पौधों में वायरस को फैलाता है। उन्होंने बताया कि इस वायरस के कारण संक्रमित धान के पौधों की सामान्य वृद्धि रुक जाती है, जिससे पौधे बौने रह जाते हैं और उनकी ऊँचाई सामान्य से बहुत कम हो जाती है। उनकी पत्तियाँ गहरे हरे रंग की हो जाती हैं, नई कलियों का विकास धीमा पड़ जाता है या पूरी तरह रुक जाता है। जड़ों का रंग भूरा पड़ जाता है और वे पर्याप्त विकसित नहीं हो पाती , जिससे पौधे की पानी और पोषक तत्व सोखने की क्षमता कम हो जाती है। कृषि मंत्री ने बताया कि इस वायरस का प्रकोप हरियाणा में सबसे पहले खरीफ 2022 के मौसम में पाया गया था। खरीफ 2022 में कुछ ही मामले सामने आए थे, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई और चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हिसार) तथा हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चलाई गई जागरुकता मुहिम से बड़े नुकसान को रोक लिया गया। खरीफ 2023 और 2024 में प्रभावी रोकथाम और किसानों में जागरुकता के कारण रोग का कोई प्रकोप नहीं हुआ। खरीफ 2025 से पहले किसानों को भलिभाँति जागरूक किया गया और सावधानियाँ दोहराई गई। इसके बावजूद 2025 में यह रोग पुनः उभरकर सामने आया। सबसे पहले इसके मामले कैथल जिले से मिले और बाद में अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, जींद और पंचकूला जिलों से भी रिपोर्ट हुए। इन क्षेत्रों के किसानों ने अपने खेतों में पौधों के असामान्य रूप से बौना होने की शिकायत की। चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हिसार) के वैज्ञानिकों और कृषि विभाग के अधिकारियों ने विस्तृत सर्वेक्षण किया है जिसमें तथ्य पाए गए कि यह रोग सबसे अधिक हाइब्रिड धान की किस्मों में पाया गया, उसके बाद परवल (गैर-बासमती) और फिर बासमती धान की किस्मों में इसकी समस्या मिली है। यह समस्या मुख्यतः उन खेतों में अधिक देखी गई जहाँ किसान 25 जून से पहले धान की रोपाई कर चुके थे। कृषि मंत्री ने बताया कि उक्त वायरस अथवा बीमारी की पुष्टि हेतु चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हिसार) के वैज्ञानिकों ने संक्रमित पौधों के नमूने लेकर त्ज्-च्ब्त् (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन) तकनीक से परीक्षण किया। इसके परिणामों ने पुष्टि की कि पौधे ष्साउथर्न राइस ब्लैक-स्ट्रिक ड्वार्फ वायरसष् से संक्रमित हैं। उन्होंने इस वायरस से बचाव के कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हिसार) ने धान की फसल में एस.आर.बी.एस.डी.वी. (ैत्ठैक्ट) से बचाव हेतु किसानों को एडवाइजरी जारी की गई। इसके अलावा प्रभावित जिलों में कुल 235 जागरूकता शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 5,637 किसानों को रोग प्रबंधन उपायों की जानकारी दी गई तथा किसानों को ष्सफेद पीठ वाली फुदकाष् वाहक को नियंत्रित करने के लिए अनुशंसित कीटनाशकों का छिड़काव करने की सलाह दी गई। श्री श्याम सिंह राणा ने सदन को अवगत करवाया कि लगभग 40 लाख एकड़ में बोई गई धान की फसल में से लगभग 92,000 एकड़ को वायरस से प्रभावित पाया गया है। चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हिसार) द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार प्रभावित जिलों में 656 एकड़ में धान का पुनः रोपण किया गया है। कुछ जिलों में संक्रमण का स्तर अपेक्षाकृत कम रहा और प्रभावित पौधों को उखाड़कर नष्ट करने से इस पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया। प्रभावित खेतों में अनुमानित फसल क्षति अपेक्षाकृत कम रही है, जो लगभग 5 से 10 प्रतिशत तक है। उन्होंने आगे बताया कि कृषि उपनिदेशक, अंबाला ने सूचना दी है कि 6,350 एकड़ धान की फसल वायरस से प्रभावित हुई है, जिसमें प्रभावित क्षेत्र में अनुमानित उपज हानि 5-10 प्रतिशत आंकी गई है। जब वायरस का प्रकोप पाया गया तो कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने तुरंत कार्रवाई की। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा हरियाणा का कृषि विभाग की एक संयुक्त टीम ने सर्वेक्षण किया। यह सर्वेक्षण 06 अगस्त 2025 को ब्लॉक साहा के गाँव मुलाना, हमीदपुर और नाहौनी तथा 07 अगस्त 2025 को अंबाला-1 के गाँव सरंगपुर और मतेहरी शेखां में किया गया। सर्वेक्षण के दौरान, धान के बौनापन रोग का ज्ञात वाहक( व्हाइट बैक्ड प्लांट हॉपर-ॅठच्भ्) खेतों में नहीं पाया गया। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में सीमित संख्या में बौने पौधे अवश्य देखे गए। यह देखा गया कि किसानों ने पहले ही अपने खेतों में कीटनाशक का छिड़काव कर दिया था, जिससे सर्वेक्षण के समय इस वाहक (ॅठच्भ्) की उपस्थिति नहीं पाई गई। कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों को अपने खेतों की सतर्कता से लगातार निगरानी बनाए रखने तथा कीटनाशकों का छिड़काव करने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि डाइनाइट्रोफ्यूरॉन 20ः ैळ (ओशीन या टोकन) / 80 ग्रामध्एकड़ या पाइमेट्रोजीन 50ः ॅळ (चेस) / 120 ग्रामध्एकड़ या इमिडाक्लोप्रिड 17.8ः ैस् / 40-50 मिलीध्एकड़, 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव किया जाए। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर ॅठच्भ् के प्रकोप के अनुसार छिड़काव दोहराया जा सकता है। किसानों को यह भी सलाह दी गई कि वे खेतों में जलस्तर कम रखें, यूरिया का संतुलित उपयोग करें और लाइट-ट्रैप लगाएँ। इसके अतिरिक्त, खेतों में पाए जाने वाले बौने पौधों को उखाड़कर नष्ट किया जाए ताकि आगे नुकसान न हो। अनेक प्रभावित किसानों ने बताया कि रोकथाम के उपाय अपनाने के बाद संक्रमण पास के दूसरे पौधों तक नहीं फैला। उन्होंने जानकारी दी कि फसल को वायरस से बचाने हेतु सर्वोत्तम व्यावहारिक उपायों की पहचान से संबंधित अनुसंधान के संदर्भ में यह उल्लेखनीय है कि चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हिसार) ने किसानों को परामर्श केवल सहायक अनुसंधान कार्य और प्रौद्योगिकी के सत्यापन के उपरांत ही जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर यह रोग कुछ विशेष सीमित क्षेत्रों में प्रकट हुआ है, अधिकांश धान के खेत अब भी अप्रभावित हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि कृषि विभाग ने न केवल किसानों को संक्रमित पौधों को हटाने की सलाह दी, बल्कि व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। समाचार पत्रों में विज्ञापनों के माध्यम से व्यापक प्रचार किया गया और किसानों को रोग फैलाने वाले वेक्टर (ॅठच्भ्) के रासायनिक नियंत्रण की भी सलाह दी। इन संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप बौनापन रोग बहुत ही छोटे क्षेत्र तक सीमित रहा और धान की फसल पर इसका प्रभाव बहुत कम पड़ा। उन्होंने बताया कि समय पर किए गए उपायों के कारण रोग का प्रकोप अब नियंत्रित हो चुका है। यद्यपि वर्तमान में यह रोग कोई बड़ा खतरा नहीं है, फिर भी चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हिसार) के वैज्ञानिक तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी स्थिति की निरंतर निकटता से निगरानी कर रहे हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसानों को इनपुट सब्सिडी दी जाती है, जिसकी सीमा प्रति किसान 5 एकड़ तक है। साथ ही गेहूं, धान या गन्ना जैसी फसलों में बाढ़, जलभराव, आग, भारी वर्षा, ओलावृष्टि, कीट प्रकोप या धूलभरी आंधी जैसी घटनाओं के कारण हानि 25 प्रतिशत या उससे अधिक होनी आवश्यक होती है। वर्तमान मामले में, खरीफ 2025 सीजन के दौरान ष्साउथर्न राइस ब्लैक-स्ट्रिक ड्वार्फ वायरसष् के प्रकोप के कारण धान की फसल में हानि लगभग 5 से 10 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई है।

हरियाणा मंत्रिपरिषद की बैठक 28 को’
चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिपरिषद की बैठक आगामी 28 अगस्त को सुबह 11 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ की चैथी मंजिल पर होगी।

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्नकाल के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि सिरसा जिले में ढिंगतानिया तथा भम्भूर माइनरों का निर्माण कार्य भूमि की उपलब्धता न होने के कारण शुरू नहीं हो सकी है, लेकिन विभाग इन बाधाओं को दूर करने के लिए ठोस कदम उठा रहा है। उन्होंने बताया कि ढिंगतानिया खरीफ चैनल के लिए आवश्यक कुल 148.62 एकड़ भूमि में से अब तक केवल 68 प्रतिशत भूमि ही कलेक्टर दरों पर उपलब्ध हो पाई है। रंगड़ी खेड़ा और शाहपुर बेगू गांवों के भू-मालिकों द्वारा भूमि देने से इंकार करने के कारण ‘द हरियाणा कंसोलिडेशन ऑफ प्रोजेक्ट लैंड (स्पेशल प्रोविजंस) एक्ट, 2017’ के तहत भूमि खरीदना संभव नहीं है। मंगाला गांव के भू-मालिक, जो जमीन देने के इच्छुक नहीं हैं, उनके लिए ढींगतानिया खरीफ चैनल के शीर्ष पर एक ओपन ट्रफ चैनल बनाने का विकल्प व्यवहार्य पाया गया है। इस विकल्प में बहुत कम भूमि की आवश्यकता होगी। विभाग भू-मालिकों को ई-भूमि पोर्टल पर संशोधित एवं उचित दरें अपलोड करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी प्रकार, भम्भूर सलारपुर खरीफ चैनल के लिए 5 गांवों की लगभग 22.875 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। इस भूमि के भू-मालिक कलेक्टर दरों से 50 प्रतिशत से लेकर 212.50 प्रतिशत तक अधिक दरों पर भूमि देने को तैयार हैं, जिस पर बातचीत जारी है। इसके अतिरिक्त, योजना के तहत जहां सरकारी भूमि उपलब्ध है, वहां खुला चैनल बनाया जाएगा तथा शेष हिस्से को भूमिगत पाइपलाइन में बदला जाएगा। इस संबंध में किसानों से 100 प्रतिशत सहमति प्राप्त हो चुकी है।

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने आज विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल में जानकारी देते हुए बताया कि हिसार जिले में स्थित विभिन्न सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपी) से प्रतिदिन लगभग 56.5 एमएलडी शोधित अपशिष्ट जल छोड़ा जाता है। इनमें ऋषि नगर स्थित 40 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी से 37 एमएलडी, राजगढ़-गंगवा रोड स्थित 15 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी से 13 एमएलडी, कैमरी (हिसार रोड) स्थित 4 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी से 2.5 एमएलडी तथा सतरौड़ रोड स्थित 8 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी से 4 एमएलडी जल का निस्तारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि ये सभी एसटीपी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्धारित मानदंडों के अनुसार अपशिष्ट जल का उपचार कर रहे हैं। वर्तमान में इस जल के अतिरिक्त उपचार के लिए सरकार के विचाराधीन कोई अलग प्रस्ताव नहीं है। हालांकि, ऋषि नगर एसटीपी से 25 एमएलडी शोधित जल को सिंचाई प्रयोजनों के लिए उपयोग में लेने का प्रस्ताव विचाराधीन है। श्रीमती चैधरी ने स्पष्ट किया कि इस परियोजना को शुरू करने की समय-सीमा इन एसटीपी से प्राप्त जल के उपयोग की व्यवहार्यता की जांच के बाद तय की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नलवा विधानसभा क्षेत्र में 9.65 करोड़ रुपये की लागत से 9 जलमार्गों और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये की लागत से 15 जलमार्गों के नवीनीकरण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों को मई 2026 तक पूरा किए जाने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, वित्तीय वर्ष 2026-27 में नलवा विधानसभा क्षेत्र में 14.35 करोड़ रुपये से 10 जलमार्गों और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 78 करोड़ रुपये से 36 जलमार्गों के नवीनीकरण का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। ये सभी कार्य दीर्घकालिक योजना के तहत पूरे किए जाएंगे।

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने बताया कि नगर परिषद, रेवाड़ी को नगर निगम बनाने के नियम व मानदंड पूरे नहीं हैं। जनगणना 2011 के अनुसार नगर परिषद, रेवाड़ी की जनसंख्या 1,43,021 थी तथा जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर (3.55) के अनुसार वर्तमान में जनसंख्या 2,29,000 है। श्री विपुल गोयल आज यहां चल रहे हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि किसी भी नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा देने के लिए तीन लाख की आबादी का होना जरूरी है।

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने बताया कि फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 425 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, इस क्षेत्र में कर्मचारियों के अलावा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, जेसीबी और डंपरों की मदद से नियमित आधार पर सफाई कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, इस क्षेत्र में 02 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें भी लगाई हुई हैं। श्री विपुल गोयल आज यहां चल रहे हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक श्री सतीश कुमार फागना द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र सहित, नगर निगम में घर-घर से ठोस अपशिष्ट के संग्रहण और प्रसंस्करण स्थल तक वाहन से ले जाने के लिए निविदाएँ आमन्त्रित की गई हैं जो कि 08 सितंबर, 2025 को खोली जाएँगी। इसके अतिरिक्त, नगर निगम, फरीदाबाद की सड़कों की सफाई के कार्य के लिए भी निविदाएँ जल्द जारी कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से 490 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नूंह जिले में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चिकित्सा सुविधाओ व स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या में निरंतर वृद्धि की गई है और सर्प-विषरोधी (एएसवी) सहित आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। मंत्री आज विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर दे रही थीं। उन्होंने नूंह जिले में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की संख्या, भवनों की स्थिति, कर्मचारियों की संख्या, चिकित्सा उपकरणों और डॉक्टरों की तैनाती के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। सर्प-विषरोधी दवाओं की उपलब्धता से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि एएसवी दवा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों के तहत, स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के 22 जिलों के सभी सिविल अस्पतालों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल नूंह के सिविल अस्पताल को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, बल्कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को एक साथ अपग्रेड करने पर भी काम कर रही है। स्वास्थ्य से संबंधित कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश की तमाम सड़कों के सदृढीकरण के लिए लगातार सरकार काम कर रही है। हाल ही में 15 हजार किलोमीटर सड़कों के पैचवर्क का कार्य किया गया है। कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा विधायक श्री रामकुमार गौतम द्वारा जींद से पानीपत तक सड़क निर्माण के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सड़क के चैड़ाकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है। निविदाएँ आमंत्रित की जा चुकी हैं और कार्य दिसंबर, 2025 तक शुरू होने और जून, 2027 तक पूरा होने की संभावना है। श्री गंगवा ने जींद से हांसी के 7 मीटर के रोड को जल्द चैडा करने का भी आश्ववासन दिया। साथ ही उन्होंने नारनौंद बाईपास वाली सड़क को लेकर कहा कि ईकृभूमि पोर्टल पर इसके लिए जमीन मांगी हुई है।

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बताया कि बवानी खेड़ा कस्बे में मौजूदा सीवरेज नेटवर्क और नगर पालिका, बवानी खेड़ा के 09 नालों के माध्यम से बरसाती पानी की निकासी की जा रही है। श्री गंगवा आज यहां चल रहे हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक श्री राजबीर फरटिया द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि बवानी खेड़ा कस्बे में 700 मिली मीटर व्यास वाली 300 मीटर लम्बी सीवर लाइन का एक हिस्सा अगस्त, 2023 में मल शोधन संयंत्र बवानी खेड़ा के पास बैठ गया था। मुख्य सीवर लाइन पर एक अस्थायी पंप सेट लगाया गया है। इस पाइपलाइन को ट्रेंचलेस तकनीक से बदलने के लिए 454.71 लाख रुपये की लागत के प्रस्ताव को प्रशासनिक मंजूरी दी जा चुकी है। जल्द कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने सदन में इस बात का आश्वासन भी दिया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में अतिरिक्त जल भराव की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त पम्प सैट लगाकर जलभराव की समस्या का निपटारा किया।

हिसार के सैक्टर-33 में सब-स्टेशन स्थापित करने को सरकार की मंजूरी – ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज’
’इसी माह के भीतर सबस्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया होगी आरंभ- अनिल विज

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हिसार के सैक्टर-33 में सब-स्टेशन स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और इस संबंध में एचएसवीपी के साथ जमीन लेने के लिए बातचीत की जा रही है। श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे सदन के दौरान लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस माह के भीतर ऊर्जा विभाग और एचएसवीपी विभाग के अधिकारी एक साथ बैठकर भूमि को तय करेंगें और इसके उपरांत सबस्टेशन लगाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने बताया कि नारनौंद उपमण्डल के प्रभावित किसानों हेतू भारी वर्षाध्जलभराव के कारण खरीफ फसल 2025 में हुए नुकसान के दावे अपलोड करने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है। श्री विपुल गोयल आज यहां चल रहे हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक श्री जस्सी पेटवाड़ द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि नारनौंद उपमण्डल के 18 गांवों नामतः बास अकबरपुर, बास बादशाहपुर, बास खुर्द बिजान, बास आजमशाहपुर, खरबला, पाली, पेटवाड़, सीसर, बडाला, सिंघवाखास, मदनहेडी, पुठी समेण, बडछप्पर, मोहला, भकलाना, उगालन, धर्मखेडी व घुसकानी के प्रभावित किसानों के लिए 31 अगस्त, 2025 तक क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है, जिस पर 15 सितम्बर, 2025 तक सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने उपरांत मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा।

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने बताया कि उचाना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लाल चैंक पर दुकानों के पंजीकरण के संबंध में बताया कि यहां कुल 21 दुकानें हैं। श्री विपुल गोयल आज यहां चल रहे हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक श्री देवेन्द्र चतर भुज अत्री द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि इन 21 दुकानों में से केवल दो किरायेदारों ने सामान्य प्रशासन विभाग की नीति के अंतर्गत स्वामित्व अधिकार हस्तांतरण हेतु आवदेन प्रस्तुत किए है। दोनों किरायेदारों के आवेदनों का निपटान एक माह के भीतर कर दिया जाएगा।

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने बताया कि समालखा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बापौली तहसील के नन्हेड़ा गांव में कुल 856 एकड़ भूमि की चकबंदी की गई है। श्री विपुल गोयल आज यहां चल रहे हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक श्री मनमोहन भड़ाना द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि दीक्षित अवार्ड के तहत उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में चली गई सम्पूर्ण 369 एकड़ भूमि की चकबंदी पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पूर्वी पंजाब जोत चकबंदी एवं विखण्डन निवारण अधिनियम 1964 के तहत भूमिधारकों को किसी भी प्रकार का मुआवजा या वैकल्पिक भूमि दिए जाने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है।

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार ने गुरुग्राम में 700 बिस्तरों वाले नए सिविल अस्पताल के निर्माण के लिए 989.94 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना का क्रियान्वयन केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा किया जाएगा, जो जल्द ही निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी करेगा। स्वास्थ्य मंत्री आज विधानसभा के चालू सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर दे रही थीं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के क्रियान्वयन का कार्य तेजी से चल रहा है आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। ताकि गुरुग्राम में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों।

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में बी.पी.एल. लाभार्थियों की पहचान हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा परिवार पहचान पत्र (च्च्च्) डाटाबेस में दर्ज सत्यापित वार्षिक पारिवारिक आय के आधार पर की जाती है। 1 जनवरी 2024 से 31 जुलाई 2025 की अवधि के दौरान बीपीएल श्रेणी में 8,73,507 परिवार बीपीएल कैटेगरी में जोड़े गए और 9,68,500 परिवारों को बीपीएल श्रेणी से हटाया गया है। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त, 2025 तक बीपीएल परिवारों की संख्या 41,93,669 है। श्री कृष्ण लाल पंवार आज हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक श्री शीशपाल केहरवाला द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

हरियाणा के विकास पुरुष चैधरी बंसीलाल की जयंती पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी श्रद्धांजलि’
चैधरी बंसीलाल ने हरियाणा को दी नई पहचान – मुख्यमंत्री’
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर को भी नमन किया’

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विकास पुरुष स्वर्गीय चैधरी बंसीलाल की जयंती पर सदन में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर को भी नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चैधरी बंसीलाल चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे और लगभग 11 वर्षों से अधिक उन्होंने प्रदेश का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के चहुँमुखी विकास को सुनिश्चित किया इसलिए उन्हें प्रदेश का निर्माता और विकास पुरुष कहा जाता है। उन्होंने बताया कि चैधरी बंसीलाल सात बार हरियाणा विधानसभा के सदस्य, तीन बार लोकसभा के सदस्य और दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे। केंद्र सरकार में भी उन्होंने रक्षा मंत्रालय, परिवहन मंत्रालय और रेलवे मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभालकर अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली का परिचय दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चैधरी बंसीलाल एक कर्मयोगी, मूल्य-आधारित राजनीति के प्रतीक और कुशल प्रशासक थे। उनका व्यक्तित्व स्पष्टवादी और दूरदर्शी था। पाँच दशकों के उनके राजनीतिक जीवन में उनके कठोर परिश्रम और नीतियों ने हरियाणा को नई पहचान दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि चैधरी बंसीलाल का योगदान और उनकी दूरदर्शी नीतियां हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी।

बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश में हर 20 किलोमीटर पर एक राजकीय महाविद्यालय संचालित – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार की नीति प्रदेश में प्रत्येक 20 किलोमीटर के दायरे में राजकीय महाविद्यालय स्थापित करने की है। इसके तहत जिला पलवल के गांव जनौली के आसपास पहले से ही 7 राजकीय महाविद्यालय संचालित हैं। मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान विधायक श्री रघुवीर तेवतिया द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बेटियों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ एक रोडमैप तैयार किया और हर 20 किलोमीटर की परिधि में महाविद्यालयों की स्थापना सुनिश्चित की। आज इसी विजन का बड़ा लाभ प्रदेश के विद्यार्थियों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि जनौली से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजकीय महाविद्यालय, पलवल में वर्तमान में 560 छात्र और 733 छात्राएं अध्ययनरत हैं। इस महाविद्यालय की कुल क्षमता 1293 सीटों की हैं। इसके अलावा, जलौली से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय, मंडकोला में 339 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव जनौली, जिला पलवल में वर्ष 2015 से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) भी संचालित है।

मुख्यमंत्री, विधानसभा स्पीकर, मंत्री और विधायकों के साथ साइकिल से विधानसभा पहुंचे, दिया नशामुक्ति और पर्यावरण जागरूकता का संदेश’
चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज एक अनोखा उदाहरण पेश किया। वह एमएलए हॉस्टल से साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उनके स्पीकर श्री हरविंदर कल्याण, मंत्रिमंडल के सदस्य और कई विधायक भी साइकिल यात्रा में शामिल हुए। यह पहल नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विधानसभा की तरफ से आयोजित की गई थी। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि व्यायाम से इंसान एक्टिव रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान है ‘फिट इंडिया, स्वस्थ इंडिया’। जब हम योग और व्यायाम करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे और जब स्वस्थ रहेंगे तो विकास की रफ्तार भी तेज होगी। युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा हमारे देश की सबसे बड़ी संपत्ति हैं, लेकिन नशा इस अनमोल संपत्ति को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि नशा इंसान की सेहत, परिवार और समाज तीनों को नुकसान पहुंचाता है और धीरे-धीरे उसे गरीबी व बीमारी की ओर धकेल देता है। उन्होंने कहा कि राज्य में साइक्लोथॉन यात्रा और मैराथन कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि युवा जागरूक हों। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवा इन अभियानों में शामिल होकर नशामुक्त और स्वस्थ हरियाणा बनाने का संकल्प ले रहे हैं।

हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य, हथीन ब्लॉक के तीन स्कूल होंगे अपग्रेड’
चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले साढ़े 10 वर्षों में प्रदेश में शिक्षा सुधार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के बजट में हर 10 किलोमीटर पर संस्कृति मॉडल स्कूल खोलने की घोषणा की गई थी, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान हथीन ब्लॉक में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के अपग्रेड से संबंधित पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।उन्होंने कहा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय सापनकी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालुका तथा राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय स्वामिका के अपग्रेड का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के समक्ष विचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि हथीन ब्लॉक में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सापनकी में मानदंड अनुसार छात्र संख्या 210 है जबकि उपलब्धता 227 है । उन्होंने कहा कि विद्यालय के अपग्रेड हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है मानदंडों में छूट प्रदान करते हुए यह स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार हथीन ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मालुका और राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, स्वामिका में भी विद्यालयों के अपग्रेड हेतु मानदंडों में छूट प्रदान करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों में पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित कर रही है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को भर्ती प्रक्रिया के लिए कहा गया है और जल्द ही विद्यालयों में और भी शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे।

हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान आज तीन विधेयक पारित किए गए’
चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान आज तीन विधेयक पारित किए गए। इनमें हरियाणा विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2025, हरियाणा माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025 तथा हरियाणा नगरपालिका क्षेत्रों के बाह्य क्षेत्रों में अपूर्ण नागरिक सुखसुविधाओं तथा अवसंरचना का प्रबंधन (विशेष उपबंध) संशोधन विधेयक, 2025 शामिल हैं।
हरियाणा विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2025’
मार्च, 2026 के इकतीसवें दिन को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान सेवाओं के लिए हरियाणा राज्य की संचित निधि में से कुल 4251,04,93,881 रुपये (केवल चार हजार दो सौ इक्यावन करोड़ चार लाख तिरानवे हजार आठ सौ इक्यासी रुपये) के भुगतान और विनियोग का प्राधिकार देने के लिए हरियाणा विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2025 पारित किया गया है।
हरियाणा माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025’
हरियाणा माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 को संशोधित करने के लिए हरियाणा माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित किया गया। हरियाणा माल और सेवा कर 2017 (अधिनियम) को राज्य सरकार द्वारा माल या सेवाओं या दोनों की अंतःराज्य प्रदाय पर कर लगाने और संग्रह के प्रावधान के दृष्टिकोण के साथ अधिनियमित किया गया था। जीएसटी परिषद् की सिफारिशों के आधार पर तथा वित्त अधिनियम, 2025 (2025 का केन्द्रीय अधिनियम 7) के द्वारा केन्द्रीय माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 में किए गए संशोधनों की तर्ज पर हरियाणा माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 में संशोधन का प्रस्ताव है। इसमें ट्रैक और ट्रेस तंत्र के कार्यान्वयन के लिए अधिनियम की धारा 2 में नए खंड (116क) का रखा जाना ताकि ‘‘विशिष्ट पहचान चिह्नांकन’’ अभिव्यक्ति को परिभाषित किया जा सके, जिसका अभिप्राय ऐसे चिन्ह से है जो विशिष्ट, सुरक्षित और न हटाया जा सकने योग्य हो। अधिनियम की धारा 17 की उप-धारा (5) के खंड (घ) में संशोधन करना ताकि ‘‘संयंत्र या मशीनरी’’ अभिव्यक्ति के स्थान पर ‘‘संयंत्र और मशीनरी’’ अभिव्यक्ति प्रतिस्थापित की जा सके, जिससे ऐसे मामलों में इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने के प्रयोजन के लिए समझने में किसी भी अस्पष्टता को दूर किया जा सके। रजिस्ट्रीकृत प्राप्तिकर्ता द्वारा क्रेडिट नोट के संबंध में, यदि उसका लाभ उठाया गया हो, तो प्रदायकर्ता के उक्त क्रेडिट नोट के संबंध में कर दायित्व को कम करने के संबंध में इनपुट टैक्स क्रेडिट को रिवर्स करने की आवश्यकता का स्पष्ट रूप से प्रावधान करने के लिए अधिनियम की धारा 34 की उप-धारा (2) के नियम का संशोधन किया जाना। ऐसे आदेश जिसमें कर की कोई मांग शामिल किए बिना जुर्माने की मांग शामिल हो, के विरुद्ध अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर करने के लिए जुर्माना राशि का दस प्रतिशत पूर्व जमा करने की आवश्यकता का प्रावधान करने के लिए अधिनियम की धारा 107 की उप-धारा (6) के नियम का प्रतिस्थापित किया जाना। ट्रैक और ट्रेस तंत्र से संबंधित प्रावधान के उल्लंघन के लिए दंडात्मक प्रावधान करने हेतु अधिनियम में एक नई धारा 122ख का रखा जाना शामिल है। अधिनियम में एक नई धारा 148क का रखा जाना जिससे निर्दिष्ट मालों के प्रदाय की प्रभावी निगरानी और नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए ट्रैक और ट्रेस तंत्र के कार्यान्वयन के लिए सक्षम प्रावधान किया जा सके। अधिनियम की अनुसूची ।।। के पैराग्राफ 8 में नए खंड (कक) का जोड़ा जाना, जिससे यह निर्दिष्ट किया जा सके कि निर्यात या घरेलू टैरिफ क्षेत्र के लिए मंजूरी से पहले किसी व्यक्ति को विशेष आर्थिक क्षेत्र या मुक्त व्यापार भंडारण क्षेत्र में रखे गए माल के प्रदाय को न तो माल का प्रदाय और न ही सेवाओं का प्रदाय माना जाएगा।
हरियाणा नगरपालिका क्षेत्रों के बाह्य क्षेत्रों में अपूर्ण नागरिक सुखसुविधाओं तथा अवसंरचना का प्रबंधन (विशेष उपबंध) संशोधन विधेयक, 2025’
हरियाणा नगरपालिका क्षेत्रों से बाह्य क्षेत्रों में अपूर्ण नागरिक सुखसुविधाओं तथा अवसंरचना का प्रबन्धन (विशेष उपबन्ध) अधिनियम, 2021 को संशोधित करने के लिए हरियाणा नगरपालिका क्षेत्रों के बाह्य क्षेत्रों में अपूर्ण नागरिक सुखसुविधाओं तथा अवसंरचना का प्रबंधन (विशेष उपबंध) संशोधन विधेयक, 2025 पारित किया गया। हरियाणा नगरपालिका क्षेत्र से बाहर नागरिक सुविधाओं और अवसंरचना की कमी वाले क्षेत्रों का प्रबंधन (विशेष प्रावधान) अधिनियम 2021 राज्य के नगरपालिका क्षेत्रों से बाहर स्थित नागरिक सुविधाओं की कमी वाले क्षेत्रों में आवष्यक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से अधिनियमित किया गया था। इस अधिनियम का उद्देश्य राज्य के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाना था। कुल 684 आवासीय कॉलोनियांे (अनधिकृत) को नियमित करने पर विचार किया गया था। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान अनधिकृत औद्योगिक कॉलोनियों के नियमितीकरण की घोषणा की। इसमें ’‘‘पिछले दस वर्ष में लगभग 2145 अनधिकृत आवासीय कॉलोनियों को भी अधिनियमित किया गया है। अब अनधिकृत औद्योगिक कॉलोनियों पर भी इसी प्रकार ध्यान देना होगा। इसलिए निर्णय लिया है कि यदि कम से कम 50 उद्यमी, जिनकी इकाइयाँ कम से कम 10 एकड़ सन्निहित भूमि पर स्थित हैं सामूहिक रूप से एक पोर्टल पर आवेदन करते हैं तो ऐसी सभी औद्योगिक इकाइयों को सभी विभागों द्वारा जाएगा तब तक वैध औद्योगिक इकाइयां माना जाएगा जब तक कि सरकार समूह के आवेदन पर अंतिम निर्णय नहीं ले लेती। तदनुसार, उपरोक्त बजट घोषणा के अनुपालन में सरकार राज्य में विकसित अनधिकृत औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर भी समान ध्यान देना चाहती है, ताकि इन प्रतिष्ठानों को बुनियादी नागरिक सुविधाएँ और बुनियादी ढांचा प्रदान किया जा सके। ऐसे क्षेत्रों में स्वस्थ वातावरण सुनिचित करने के लिए न्यूनतम बुनियादी ढांचा प्रदान करना राज्य सरकार का प्राथमिक उद्देश्य है। इसलिए उपर्युक्त के मद्देनजर, स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने के लिए, यह प्रस्तावित है कि हरियाणा नगरपालिका क्षेत्र के बाहर नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की कमी वाले क्षेत्रों का प्रबंधन (विशेष प्रावधान) संशोधन विधेयक,2025 नामक एक विधेयक अधिनियमित किया गया है।

एक साल में सात गैंगसटर मारे, 47 मुठभेड़ में पकड़े
सदन में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने कहा कि इनेलो से लेकर कांग्रेस के शासन में जहां थ्प्त् दर्ज नहीं की जाती थी, वहीं भाजपा सरकार में गैंग चलाने वाले गैंग्सटर मौत के घाट उतारे जा रहे हैं। वर्ष 2024 में बदमाशों के साथ 42 पुलिस मुठभेड़ हुई। जिसमें सात गैंग्स्टर मौत के घाट उतार दिए गए। जबकि 57 घायल हुए। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वर्ष 2017 में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के गठन के बाद अपराधी हरियाणा छोड़ रहे हैं। राज्य में संगठित अपराध रोकथाम के लिए मानक संचालक प्रक्रिया (एसओपी) का गठन किया।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज ग्वालियर, दतिया दौरे पर
ग्वालियर और दतिया में कृषि विभाग के कार्यक्रमों में शामिल होंगे शिवराज सिंह’
सुबह 11 बजे से ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि वि वि. में कार्यक्रम में सहभागिता’
गेहूं और जौ अनुसंधान संगोष्ठी में विशेषज्ञों और किसानों को संबोधित करेंगे शिवराज सिंह’
दोपहर 1 बजे ग्वालियर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह’
दोपहर 3.45 बजे दतिया स्थित रानी लक्ष्मीबाई सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कॉलेज परिसर में पहुंचेंगे शिवराज सिंह’
त्स्ठब्।न् के कार्यक्रम में पशु चिकित्सीय परिसर और आवासीय परिसर का लोकार्पण करेंगे शिवराज सिंह’
विश्वविद्यालय के आयोजन में किसानों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह’
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा, किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है।

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- कृषि में उत्पादन लगातार बढ़े, लागत घटे, उत्पादन का ठीक दाम मिले, प्राकृतिक आपदा में राहत मिले, कृषि का विविधीकरण हो और धरती आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अन्न उत्पादित करती रहे। इसका प्रयास हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कृषि विभाग लगातार करता रहा है। गेहूं हमारी प्रमुख फसल है और जौ का भी अपना महत्व है। गेहूं अनेक तरह की कठिनाइयों का सामना कर रहा है। एक जमाना वह था, जब हम अमेरिका से पीएल 480 लाल गेहूं आयात करके खाते थे, लेकिन आज मैं अपने किसानों को धन्यवाद दूंगा, वैज्ञानिकों को धन्यवाद दूंगा, विशेषकर हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में लगभग 44ः उत्पादन फसलों का बढ़ा है और गेहूं के उत्पादन में भी हमने नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। लेकिन, आने वाले समय जो चुनौतियां हमारे सामने हैं, उनका मुकाबला करते हुए हम ऐसी किस्मों का विकास करें, जिससे गेहूं का उत्पादन घटे नहीं, लगातार बढ़ता रहे।गेहूं की नई किस्में हमारे वैज्ञानिकों ने विकसित की हैं। उनमें बायोफोर्टिफाइड फसलें भी हैं, जो पोषण के लिए बहुत उपयुक्त हैं। ग्लूटिन की मात्रा कैसे गेहूं में कम हो, इसका भी हम प्रयत्न कर रहे हैं। बढ़ते तापमान और कम पानी में भी कैसे गेहूं के उत्पादन को हम और बढ़ा पाएं, इसकी कोशिश भी हम कर रहे हैं। और आज इसीलिए वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों का चिंतन का कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित है, जिसमें देशभर के हमारे जाने-माने ख्यातिनाम वैज्ञानिक भी हैं, प्रगतिशील किसान भी हैं। आज हम यहां गेहूं पर भी चर्चा करेंगे और गेहूं के साथ-साथ हम जौ पर भी चर्चा करेंगे। जौ एक बहुत महत्वपूर्ण फसल है, पोषण की दृष्टि से, जिसका अत्यंत महत्व है। हमारे रबी के पूरे प्लान को करने के लिए दो फसलों का चक्र मुख्यत है दृ खरीफ और रबी। रबी में हम कैसे फसलों का बेहतर उत्पादन करें, इसके लिए रबी कॉन्फ्रेंस 14-15 सितंबर को हमने दिल्ली में बुलाई है। राज्य सरकारों के कृषि मंत्री और सारे अधिकारी, विशेषज्ञ और केंद्र सरकार के सारे अधिकारी, वैज्ञानिक, विशेषज्ञ सभी उन पर विचार करेंगे। एक बार फिर जो लैब में शोध होता है, रिसर्च और अनुसंधान होता है, उसे हम सीधे लैंड तक लेकर जाएं। इसके लिए पहले विकसित कृषि संकल्प अभियान हमने खरीफ की फसल के लिए भी चलाया था। अब रबी की फसल के लिए भी 3 अक्टूबर से विकसित कृषि संकल्प अभियान प्रारंभ होगा, उसकी तैयारी भी हम कर रहे हैं। आज मेरा सौभाग्य है कि इस गालवऋषि की पवित्र धरा पर आज गेहूं और जौ पर विचार-मंथन हो रहा है।

हिसार के सैक्टर-33 में सब-स्टेशन स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई – ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज’
इसी माह के भीतर सबस्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया होगी आरंभ- अनिल विज’

चण्डीगढ, हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हिसार के सैक्टर-33 में सब-स्टेशन स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और इस संबंध में एचएसवीपी के साथ जमीन लेने के लिए बातचीत की जा रही है। श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे सदन के दौरान लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस माह के भीतर ऊर्जा विभाग और एचएसवीपी विभाग के अधिकारी एक साथ बैठकर भूमि को तय करेंगें और इसके उपरांत सबस्टेशन लगाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।
इस प्रश्न का उत्तर वही है, जो पिछले सत्र में भी उनके द्वारा दिया गया था’’- परिवहन मंत्री श्री अनिल विज’
परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने आज विधानसभा के अध्यक्ष से आग्रह करते हुए प्रश्न का उत्तर देने से पहले रूलिंग की मांग करते हुए बताया कि पिछले सत्र में यही प्रश्न पूछा गया था, इसलिए इस प्रश्न का उत्तर भी उनका वहीं है जो पिछले सत्र में उनके द्वारा दिया गया था। श्री विज ने यह जानकारी आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान प्रश्न संख्या 4 के संदर्भ में दी। उल्लेखनीय है कि उन्होंने बताया कि रूल आफ प्रोसिजर की धारा 50 के तहत पिछले सत्र का समान प्रश्न अगले सत्र में नहीं पूछा जा सकता है और यह नियमों के विरूद्ध है। श्री विज ने पिछले सत्र में पूछे गए प्रश्न के संबंध में रूलिंग की मांग की

रानियां से इनेलो विधायक अर्जुन चैटाला ने अति महत्वपूर्ण किसान हित से जुड़े धान की पीआर 114 और 1509 में काली धारीदार बौना विषाणु (एस.आर.बी.एस.डी.वी) वायरस के प्रकोप से बर्बाद हुई फसल पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर पूछा सप्लीमेंट्री प्रश्न
पूरा विवरण दें कि धान में आए वायरस के प्रकोप के लिए अवेयरनेस कैंपेन कहां-कहां लगाए और इनपर कितना खर्चा आया
सरकार यह बताएं कि किस गांव में कितने प्रतिशत नुकसान हुआ है ताकि जिस किसान का पूरा नुकसान हुआ है उसे उसका पूरा मुआवजा मिल सके

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- विधानसभा के मॉनसून सत्र में मंगलवार को हरियाणा में करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, कैथल और जींद जिलों में धान की पीआर 114 और 1509 में काली धारीदार बौना विषाणु (एस.आर.बी.एस.डी.वी) वायरस के प्रकोप से बर्बाद हुई फसल पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर सप्लीमेंट्री प्रश्न पूछते हुए रानिया से इनेलो के विधायक अर्जुन चैटाला ने कहा कि माननीय मंत्री ने बताया कि इस वायरस की रोकथाम के लिए 235 जगहों पर अवेयरनेस कैंपेन लगाने का काम किया है। माननीय मंत्री जी इसका पूरा विवरण दें कि ये अवेयरनेस कैंपेन कहां-कहां लगाए और इनपर कितना खर्चा आया? दूसरा माननीय मंत्री ने सदन में जो उत्तर दिया है जिसमें उन्होंने पूरे जिला को एक यूनिट बनाकर बताया कि जिला में जो नुकसान हुआ है वो 20-25 प्रतिशत से कम बनता है। जिला तो बहुत बड़ा होता है उदाहरण के तौर पर कुरूक्षेत्र जिला में एक तरफ लाडवा हलका आता है जिसके गांव यमुना से लगते हैं और दूसरी तरफ पेहवा हलका आता है जो पंजाब के बॉर्डर से लगता है। इसलिए यह जरूरी नहीं है कि पूरे जिला में एक बराबर नुकसान हुआ है। ऐसा भी हो सकता है कि एक हलका पूरी तरह से बर्बाद हो गया और बाकी हलका में नुकसान कम हुआ हो। सरकार के पास सारे आंकड़े हैं तो सरकार यह बताएं कि किस गांव में कितने प्रतिशत नुकसान हुआ है ताकि जिस किसान का पूरा नुकसान हुआ है उसे उसका पूरा मुआवजा मिल सके।

कानून व्यवस्था पर काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अर्जुन चैटाला ने अपनी बात रखी
अपराध रोकने के लिए कानून का डर सबसे जरूरी है लेकिन सरकार अपराधियों को कानून का डर नहीं दे पाई – अर्जुन चैटाला
हम असल में अपराध रोकने में तब कामयाब होंगे जब प्रदेश में कोई अपराध हो और लोग कहें कि हमें इसके लिए सीबीआई की जरूरत नहीं है हमारा विश्वास हमारी प्रदेश की पुलिस पर है

चंडीगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- कानून व्यवस्था पर काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अर्जुन चैटाला ने कहा कि माननीय गीता भुक्कल की बात से वे सहमत हैं कि आज प्रदेश में ऐसा माहौल बन गया है कि प्रदेश की जनता को यह विश्वास ही नहीं रहा कि उन्हें न्याय मिलेगा या नहीं। असल में माहौल पर आती है कि क्या हमें विश्वास है कि पुलिस पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत लगाने के लिए तैयार है या नहीं? सबसे गंभीर बात यह है कि मौके पर एफआईआर दर्ज नहीं की जाती। केहरवाल गांव के अंदर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। मौके पर उसके परिवार वालों ने पुलिस को फोन किया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। लेकिन उस थाने के पुलिस अधिकारी ने मौके पर आने और एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। जब किसी बेटी के साथ अप्रिय घटना हो जाती है तो पुलिस वाले जवाब देते हैं कि गई होगी किसी के साथ घुमने हम क्या करें। पुलिस वालों का पहला काम बनता है कि तुरंत एफआईआर दर्ज हो और तुरंत कार्रवाई हो। आज प्रदेश के हालात ये हैं कि हम अपने बच्चों को यह विश्वास ही नहीं दिला पा रहे कि घर से बाहर जाने पर वो सुरक्षित हैं। अगर ये विश्वास नहीं दिला पाए तो कितने ही आंकड़े गिन लो कोई फर्क नहीं पड़ता। जब तक अपराधी को पुलिस का डर नहीं होगा तो वो अपराध करता रहेगा। अपराध रोकने के लिए कानून का डर सबसे जरूरी है लेकिन सरकार अपराधियों को कानून का डर नहीं दे पाई। ऐसे में अपराधी खुलेआम अपराध करता है जो सरकार के उपर थप्पड़ मारने वाली बात है। अपराधियों द्वारा सरेआम गोलियां चलाना यह दर्शाता है कि सरकार और पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। सीबीआई को एक नहीं चाहे 50 केस दे दो वो सरकार का ही फेलियर है। हम असल में अपराध रोकने में तब कामयाब होंगे जब प्रदेश में कोई अपराध हो और लोग कहें कि हमें इसके लिए सीबीआई की जरूरत नहीं है हमारा विश्वास हमारी प्रदेश की पुलिस पर है। नहीं तो हम कानून व्यवस्था में पूरी तरह से फेल हैं।

भिवानी, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025 का असर दिखाई देना शुरु हो गया है। डीसी साहिल गुप्ता के शहर में निरीक्षण और अधिकारियों को सख्त आदेशों के चलते सब्जी मंडी परिसर मंगलवार को बारिश के दौरान भी साफ-सुथरा नजर आया। इससे यहां फल-सब्जी खरीदने आने वाले लोगों ने भी राहत महसूस की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार प्रदेश में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान शुरु किया गया है। अभियान को भिवानी शहरी क्षेत्र में धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए डीसी गुप्ता ने विशेष कार्ययोजना बनाई। शहर में गंदगी की समस्या का जायजा लेने के लिए अधिकारियों को अलग-अलग वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं दूसरी तरफ डीसी ने सोमवार को स्वयं अधिकारियों को साथ लेकर शहर में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया, जिनमें भिवानी का सब्जी मंडी क्षेत्र भी शामिल था। निरीक्षण के दौरान डीसी को यहां पर गंदगी का आलम नजर आया। जगह-जगह कूड़ा और कचरा पड़ा हुआ था। मंडी के अंदर रोड़ भी साफ नहीं थे। आसपास क्षेत्र के लोगों ने भी मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने की शिकायत की थी। मंडी परिसर में गंदगी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने उसी समय मौके पर मौजूद मार्केट कमेटी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था हर हाल में दुरूस्त होनी चाहिए। कूड़े और कचरे का उठान नियमित रूप से हो। डीसी ने अधिकारियों को दो टूक कहा था कि उनको इस बात से कोई मतलब नहीं है कि कूड़ा-कचरा कौन और किस टाइम डालता है, लेकिन गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए। डीसी के सख्त आदेशों पर मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करना शुरु किया, जिसका असर मंगलवार को सुबह दिखाई देना शुरु हो गया। बारिश के दौरान भी मंडी परिसर साफ-सुथरा नजर आया। इससे यहां सामान खरीदने आने वाले लोगों ने बड़ी राहत महसूस की।

भिवानी़, 26 अगस्त, अभीतक:- डीसी साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में रोड सेफ्टी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीसी ने नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे, लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, पंचायती राज आदि सडक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने संबंधित सडक मार्गों पर बने गड्डड्ढ को शीघ्र दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करने के साथ-साथ सडकों के किनारे खड़ी झांडियों को भी काटा जाए। किसी भी व्यक्ति की सडक हादसे में असमय मौत न हो। इसके अलावा जिला में ब्लैक स्पोट क्षेत्र में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं। डीसी गुप्ता ने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि सडक हादसों में बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालक मौत का शिकार होते हैं। बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों व ओवर स्पीड वाहन चालकों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं। इसके साथ ही डीसी ने यातायात पुलिस व आरटीए को निर्देश दिए कि वे ब्लैक स्पोट क्षेत्र में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों का अधिक से अधिक चालान करें। बैठक में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अतिशीघ्र हाईवे व अन्य मुख्य मार्गों पर अवैध कटों को बंद करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एनएचए और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनसे संबंधित सडकों पर बने गड्डड्ढ को जल्द से जल्द दुरूस्त करवाएं। उन्होंने एसडीएम भिवानी, तोशाम, सिवानी व लोहारू को उनके क्षेत्र में संभावित दुर्घटना वाले ब्लेक स्पॉट चिन्हित करने तथा वहां पर हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। डीसी ने स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्कूली वाहनों की गहनता से जांच हो। स्कूल वाहनों में रोड नियमों की पालना होनी चाहिए। सुरक्षा के सभी जरूरी उपकरण होने चाहिए। वाहनों पर स्कूल से संबंधित संपर्क नंबर जरूर अंकित हो। इस दौरान आरटीए सचिव मनोज कुमार ने रोड सेफ्टी के बारे में समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि समय-समय पर जिले की सभी स्कूल बसों की फिटनेस सहित सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जुलाई माह में 51 स्कूली बसों की चेकिंग की गई है। उन्होंने बताया कि हिट एंड रन कैशलेस योजना के तहत 140 लोगों के केस स्वीकृत हो चुके हैं।
अब तक दुर्घटनाओं में 33 दुपहिया वाहन चालक खो चुके हैं अपनी जान
जिला में जनवरी 2025 से 31 जुलाई तक विभिन्न हादसों में कुल 64 व्यक्ति मौत को शिकार हो चुके हैं, जिनमें से 33 व्यक्ति दुपहिया वाहन चालक सवार थे। इसी प्रकार से 21 व्यक्ति राह चलते, दो कार सवार, टै्रक्टर व अन्य वाहनों पर दो-दो, टैंपो व ई-रिक्सा वाले तीन तथा पिकअप से संबंधित एक व्यक्ति शामिल है, जिनकी सडक हादसों में मौत हुई है।
जुलाई माह में जिला में बिना हेलमेट के किए गए हैं 5800 चालान
-जिला में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर जुलाई माह में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले 5800 चालकों के चालान किए गए हैं। इसी प्रकार से ओवर स्पीड के 321, सीट बेल्ट के 245, चलती गाड़ी में मोबाइल का प्रयोग करने पर 81 लोगों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों में 32 तथा अंडरएज के संबंधित एक का चालान किया गया है। बैठक में तोशाम के एसडीएम रवि मीणा आरईएएस, बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता विनोद पूनिया, डीएसपी अनूप कुमार, डॉ. मनीष श्योराण, डॉ. आशीष कुमार, जीएम रोड़वेज दीपक कुंडू, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार तंवर सहित संबंधित विभागों से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अवैध शराब, अवैध हथियार रखने, जुआ एवं सट्टा में लगाई गई राशि सहित उद्घघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार
भिवानी़, 26 अगस्त, अभीतक:- पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार भा०पु०से० के निर्देश पर आज मंगलवार को भिवानी पुलिस ने अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण-20 चलाया गया। जिसके तहत जिला भिवानी पुलिस ने विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त 15 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की। ऑपरेशन आक्रमण के तहत चले विशेष अभियान में भिवानी पुलिस की सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चैकी स्तर पर कुल 48 टीमों का गठन किया गया । जिसमें 214 पुलिस अधिकारीध्कर्मचारियों ने कार्यवाही करते हुए अलग-अलग मामलों में निम्नलिखित उपलब्धि हासिल की हैं। जिला पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 07 मामलें दर्ज करके उनमें 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनसे 277 बोतल अवैध शराब देशी, 120 बोतल अवैध शराब अंग्रेजी व 53 बोतल अवैध शराब बीयर बरामद किया। इसके अतिरिक्त जुआ अधिनियम के तहत दर्ज 01 मामलों में 01 आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उससे 10,020 की राशि को बरामद किया। माननीय न्यायालय से प्राप्त अरैस्ट के आदेश पर 02 आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वही ऑपरेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 01 उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस भिवानी के द्वारा अभियान में एक व्यक्ति को 02 अवैध देशी पिस्तौल व 03 कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ऑपरेशन आक्रमण के दौरान जिला पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत लेन चेंज के उल्लंघना करने वाल 146 वाहन चालकों के चालान किये। वही मोटर वाहन अधिनियम नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के 67 चालान किए गए। वहीं जिला पुलिस भिवानी के द्वारा थाना तोशाम में चोरी के दो अभियोग दर्ज थे जिनमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस के द्वारा थाना बवानी खेड़ा में चोरी के मामले में दर्ज अभियोग में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सभी मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई। इस प्रकार पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में 15 आरोपियों को दबोचकर ऑपरेशन आक्रमण-20 को सार्थक साबित करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार भा०पु०से० ने बताया कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए भविष्य में भी ऑपरेशन आक्रमण के तहत अभियान चलाए जाएंगे वहीं आम नागरिक किसी भी प्रकार की अपराध होने की सूचना तुरंत डायल 112 पर अवश्य दें।

भिवानी़, 26 अगस्त, अभीतक:- स्थानीय हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम और युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा बालयोगी महंत चरणदास महाराज के नेतृत्व में शुरू की गई 101 दिवसीय धार्मिक और सामाजिक परिक्रमा अपने अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को यह परिक्रमा 94वें दिन भी जारी रही और अब इसके समापन में केवल एक सप्ताह का समय बचा है। इस अवसर पर हांसी से महंत बिजेंद्र दास महाराज और फतेहाबाद से महंत दिव्यानंद महाराज भी विशेष रूप से परिक्रमा में शामिल हुए। उन्होंने परिक्रमा के माध्यम से छोटी काशी भिवानी के 12 ऐतिहासिक दरवाजों का महत्व और इतिहास जाना। इसके साथ ही उन्होंने शहर के विभिन्न प्राचीन मंदिरों में दर्शन भी किए। इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि इस परिक्रमा का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक सद्भाव और जन-जागरूकता को बढ़ावा देना है। पिछले 94 दिनों से यह परिक्रमा निरंतर जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संत-महात्मा हिस्सा ले रहे हैं। इसका समापन जल्द ही होने वाला है, जिसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह परिक्रमा 31 अगस्त रविवार को संपन्न होगी तथा उस दिन प्रातरू साढ़े 7 बजे हनुमान जोहड़ी से विशाल परिक्रमा शुरू होगी, जो कि 12 दरवाजों को प्रणाम करते हुए साढ़े 9 बजे हनुमान जोहड़ी मंदिर में ही संपन्न होगी। इस मौके पर हांसी से महंत बिजेंद्र दास महाराज और फतेहाबाद से महंत दिव्यानंद महाराज ने कहा कि इस प्रकार की यात्रा ना केवल भक्ति का माध्यम साबित होती है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का भी जरिया साबित होती है। उन्होंने कहा कि बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इसमें भाग लेकर सनातन धर्म की परंपराओं को सहेजते हैं। इस अवसर पर ईश्वर प्रसाद, नरेश पंडित, रोहिनी कुमार, प्रवीण गर्ग न्यू हाऊसिंग बोर्ड, बिमला, नीलम, शीला, संतरा, रामपति, बसंती, चंद्रो, दन्वंती, सुनीता, नीलो, कमला, मेवा, विजय मित्तल, सुशील बबलू गुप्ता, विशाल, प्रताप, आनंद, धर्मबीर, शंकर लाल, प्रमोद, रामनिवास सैनी, आजाद, रामानंद शर्मा, अंकित अग्रवाल, हवा सिंह अनाउंसर, सीताराम सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *