इंडो अमेरिकन स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने उज्जैन में जीता गोल्ड
झज्जर, 29 मई (अभीतक) : झज्जर के इंडो अमेरिकन वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने 23 से 25 मई तक उज्जैन में आयोजित राष्ट्रीय स्तर जंप रोप प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता, कोच व अपने स्कूल का नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित किया। परीक्षित, निखिल ने अंडर-16 में और दीपांशु ने अंडर-14 में अलग-अलग इवेंट में दो-दो गोल्ड मेडल अपने नाम कर दिखा दिया कि मेहनत का फल मीठा होता है। स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडिय़ों को पुष्प मालाएं पहनाकर व ट्रॉफी से सम्मानित किया और उन्हें बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को इन से प्रेरित होकर कड़ी मेहनत कर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन करना चाहिए। स्कूल स्टाफ ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर अपने आप को गर्वान्वित महसूस किया। इस अवसर पर विजेता खिलाडिय़ों के मित्रों ने उन्हें कंधे पर उठाकर अपनी खुशी जाहिर की और पूरा स्कूल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज रहा था।
बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को मिले जरूरी सुविधाएं : गोयल
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बाल कृष्ण गोयल ने अधिकारियों की बैठक में दिए जरूरी निर्देश
झज्जर, 29 मई (अभीतक) : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बाल कृष्ण गोयल ने कहा कि बाल अधिकारों और वरिष्ठ नागरिकों की सेवा और सुरक्षा को लेकर आयोग सजग है,इतना ही नहीं बाल अधिकारों को लेकर आयोग द्वारा प्रभावी कदम बढ़ाए जा रहे हैं। स्पेशल मॉनिटर बाल कृष्ण गोयल लघु सचिवालय सिथत सभागार में सोमवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक के बाद बाल कृष्ण गोयल ने सवेरा स्कूल और झज्जर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा कर विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही जरूरी सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज निर्माण के लिए मानव अधिकारों का संरक्षण जरूरी है। स्कूलों के आस-पास पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट व अन्य किसी प्रकार के नशे की सामग्री की दुकान न हो। उन्होंने कहा कि पोक्सो, जेजे एक्ट व सीनियर सिटीजन मेंटिंनेंस एक्ट के बारे में भी जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि देश के आयोग को संयुक्त राष्ट्र से ए कैटेगरी की रेटिंग मिली है,ऐसे में आयोग का अपना विशेष महत्व है। उन्होंने सिविल सर्जन से स्वास्थ्य संस्थाओं में बच्चों के वार्ड स्थापित करने संबंधी जानकारी भी ली। उन्होंने कहा दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र को लेकर बार बार संस्थाओं में ना आना पड़े,इसके लिए कैंप लगाकर प्रमाण पत्र बनाए जाएं। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से जिलाभर में चल रहे सीनियर सिटीजन कल्ब की जानकारी लेते हुए जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों और बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने वृद्धजनों और दिव्यांग सहित अन्य आश्रित बच्चों से जुड़ी पेंशन संबंधी मामलों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगराधीश परवेश कादियान, सिविल सर्जन डॉ. ब्रहदीप सिंह, डीएसपी शमशेर सिंह व गुलाब सिंह, डीईओ राजेश खन्ना, डीसीडब्लुओ नरेंद्र मलिक, डीपीओ प्रियंका रानी, डीएसडब्लुओ विरेंद्र सिंह, डीसीपीओ कुलदीप सिंह, कार्यक्रम अधिकारी रितू धनखड़, पुष्पेंद्र सिंह, सीडब्लुसी अनु रानी, सीमा रानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक आज
झज्जर, 29 मई (अभीतक) : जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक मंगलवार 30 मई को संवाद भवन में दोपहर बाद तीन बजे होगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव करेेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादियान ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी विभागाध्यक्ष निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
डिप्टी सीएम ने क्षेत्रवासियों की दी सौगात, झज्जर-बादली सडक़ को मिली मंजूरी
9 करोड़ रूपए की लागत से 18 किलोमीटर लंबी सडक़ का होगा पुन निर्माण
झज्जर, 29 मई (अभीतक) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की दो सडक़ों को मंजूरी दी है। इससे झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल जिले के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 19 करोड़ रूपए की लागत से झज्जर से बादली की सडक़ बनेगी। करीब 18 किलोमीटर लंबी इस सडक़ का पुन निर्माण होगा। इसके अलावा रेवाड़ी-सोहना-पलवल एनएच-919 सडक़ का भी विस्तार होगा। 23 किलोमीटर लंबी इस सडक़ पर लगभग 43 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन जिलों से जुड़े लोगों ने कुछ समय पहले ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष सडक़ निर्माण की मांग रखी थी। क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार सडक़ नेटवर्क की मजबूती की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द इन दोनों सडक़ों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इन सडक़ों के पुन निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और उन्हें इन मार्गों पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
सडक़ हादसों की रोकथाम के लिए यातायात नियमों की पालना जरूरी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सडक़ सुरक्षा-सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
झज्जर, 29 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सडक़ सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने की दिशा में अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। डीसी लघु सचिवालय स्थित सभागार में सोमवार को सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बैठक में यातायात संबंधी नियमों की अनुपालना बारे निर्देश दिए। डी सी ने कहा कि शहरों के सभी प्रवेश व निकासी प्वाइंट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आई बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सडक़ पर वाहनों को न खड़े रहने दिया जाए चूकि दुर्घटनाओं का सबब ऐसे अवैध तरीके से खड़े हुए वाहन बनते हैं। उन्होंने सरकारी व निजी बसों को निर्धारित स्थान पर ही रोकने के निर्देश दिए। डी सी ने ई-रिक्शा का पंजीकरण शत-प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग विभाग को सभी स्पीड ब्रेकर को पेंट करने के निर्देश दिए।
सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में आमजन का सहयोग जरूरी
डीसी ने मोटर वाहन नियम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के साथ ही सडक़ सुरक्षा संबंधित कार्यक्रमों पर संतोष जाहिर किया। साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मुहिम में आमजन को सहभागी बनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले की सभी सडक़ों से पोट होल्स को सही कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सडक सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद कराया जाए। डीसी ने अधिकारियों को ट्रैफिक साईन बोर्डों पर लगे विज्ञापनों को हटवाते हुए संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने एरिया से संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) व संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए। ओवर स्पीड, मोबाइल यूज, ड्रंकन ड्राइव, सीट बेल्ट, बिना हेलमेट राइडिंग आदि से संबंधित चालान अधिक से अधिक किया जाए ताकि आमजन सडक़ सुरक्षा से संबंधित नियमों का गंभीरता से पालन करें।
यातायात नियमों की अवेहलना करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी
एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि यातायात पुलिस को जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि कोई भी वाहन चालक सडक़ सुरक्षा व स्वयं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है तो तत्काल चालान करें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जिला की सडक़ों पर किसी भी व्यक्ति की सडक़ दुर्घटना में जान न जाए। यह बहुत पीड़ादायक है । दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के चालान की राशि का भुगतान करने से पूर्व नियमों की जानकारी से रूबरू कराया जाए।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर एसडीएम बहादुरगढ़ अनिल यादव, एसडीएम बादली विशाल कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीटीएम कादियान, आरटीए गजेंद्र कुमार, डीएसपी अरविंद दहिया सहित सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नशाखोरी पर रोक के लिए माइक्रो लेवल पर एक्शन प्लान के तहत काम शुरू : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने नशाखोरी पर रोक के लिए सरकार के कार्यक्रम के तहत गठित सब डिविजन कमेटियों को दिए निर्देश
बैठक में एसपी डा. अर्पित जैन भी रहे मौजूद
झज्जर, 29 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने नशीले पदार्थों के इस्तेमाल की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए माइक्रो लेवल पर एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसमें नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ नशे के आदी लोगों के पुनर्वास पर भी काम किया जा रहा है। इसके लिए शहरी क्षेत्र मेें वार्ड मिशन कमेटी व ग्रामीण क्षेत्रों में विलेज मिशन कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी गावों में नशाखोरी से ग्रस्त व्यक्तियों की पहचान, काउंसलिंग व पुनर्वास पर कार्य करेगी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों बैठक में दी। उन्होंने हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यों व विलेज, वार्ड, कलस्टर व सब डिवीजन कमेटी के कार्यों के बारे में जानकारी दी।
नशे के खिलाफ अभियान में धाकड़ बनेंगे स्कूली विद्यार्थी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि स्कूलों में कक्षा आठ से बारहवीं तक कक्षावार पांच-पांच मेधावी व प्रतिभाशाली बच्चों को धाकड़ बनाया जाए। कक्षा के प्रभारी शिक्षक सीनियर धाकड़ व संस्थान के प्राचार्य नोडल धाकड़ होंगे। यह धाकड़ नशे के खिलाफ जनअभियान में सहयोग करेंगे। विलेज व वार्ड मिशन कमेटी के ऊपर पीएचसी-सीएचसी स्तर पर कलस्टर मिशन कमेटी होगी। यह कमेटी वार्ड व विलेज कमेटी से मिले डेटा के आधार पर पीडि़त व्यक्ति की काउंसलिंग व पुनर्वास पर काम करेगी।
एनआरएक्स दवाओं के लिए मेडिकल स्टोर पर होगा अलग कंपार्टमेंट
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बीते दिनों जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की अनुशंसाओं को झज्जर सब डिवीजन में त्वरित ढंग से लागू किया जाएगा। जिसके तहत सभी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश जारी कर दिए गए है। साथ ही सभी मेडिकल स्टोर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से एनआरएक्स लिखी दवाओं के लिए भी अलग कंपार्टमेंट होना चाहिए। इन स्टोर की मेडिकल आफिसर स्थानीय एसएचओ की मदद से नियमित रूप से जांच करें। इसी तरह जिला में शराब व तंबाकू उत्पाद की दुकानों पर यह बोर्ड अवश्य लगा होना चाहिए कि 18 वर्ष से कम आयु वालों को उत्पाद नहीं मिलेंगे। किसी जगह इसका उल्लंघन हुआ तो संबंधित दुकान के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टोल फ्री नंबर पर दी जा सकती सूचना
एसपी डा. अर्पिज जैन ने पुलिस विभाग, झज्जर के 8930305020 व हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के 9050891508 टोल फ्री नंबर्स के जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अगर कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी करता हो तो उसकी सूचना इन नंबर्स पर दी जा सकती है। इन नंबर पर सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग बेहद सजगता के साथ कार्य कर रहा है। इसके साथ ही जिला में पिछले तीन साल के भीतर दर्ज एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की सर्च रिपोर्ट का भी विश्लेषण किया जाएगा। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएफओ विपिन कुमार, डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद सुभीता ढाका, एसडीएम बहादुरगढ अनिल कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआरओ प्रमोद चहल सिविल सर्जन डा ब्रहदीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बाढ़ नियंत्रण उपायों से जुड़े प्रोजेक्ट को 15 जून तक पूरा करें अधिकारी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आफिसर बोर्ड की बैठक मे दिए निर्देश
नगर दर्शन पर शहरी व ग्राम दर्शन पोर्टल पर ग्रामीण दे सकते है सुझाव व शिकायत
झज्जर, 29 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में बाढ़ नियंत्रण उपायों से जुड़े प्रोजेक्ट को आगामी 15 जून तक सभी ड्रेनों और नालों की छंटाई व सफाई का कार्य पूरा किया जाए, ताकि बरसात के दिनों में जलभराव ना हो सके। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आफिसर बोर्ड की बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसाती सीजन से पूर्व ही विशेष कार्य योजना बनाकर नालों इत्यादि की सफाई कराई जाए। उन्होंने अवैध खनन पर रोक को लेकर अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। डीसी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से टेल तक पानी पहुंचने संबंधी जानकारी लेते हुए कहा कि जिन माइनरों की जहां पर टेल पड़ती है, वहां तक पानी की पहुंच सुनिश्चित हो, इसके लिए संबंधित उपमंडल के एसडीएम मॉनिटरिंग करें। वहीं जिन गांवों के तालाबों को सिंचाई विभाग के माध्यम से पानी की आपूर्ति होती है, उन्हें मौसम को देखते हुए जल्द समय रहते भरा जाए। उन्होंने जल शक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि इस बार ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण को लेकर संबंधित विभाग प्रभावी रूप से तैयारी करना सुनिश्चित करें, इतना ही नहीं विद्यालयों की अंतिम कक्षा यानि मैट्रिक और दस जमा दो कक्षा में पढने वाले विद्यार्थियों की संख्या तय करते हुए विद्यार्थियों द्वारा संस्थानों में फलदार पौधे रोपित किए जाएंगे। कैप्टन शक्ति सिंह ने ग्राम संरक्षक योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा गोद लिए गांवों का नियमित दौरा करते हुए गांव की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए,साथ ही योजना से जुड़ी रिपोर्ट को भी समय रहते अपलोड किया जाना सुनिश्चित हो। चूंकि ग्राम संरक्षक योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फ्लैगशिप कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री समय समय पर इस कार्यक्रम की समीक्षा करते हैं। उन्होंने परिवार पहचान पत्र, जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर, जल निकासी,ई-ऑफिस, एसएमजीटी, मेरा पानी-मेरी विरासत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,मेरी फसल मेरा ब्यौरा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कोविड 19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के फेज -चार के तहत आयोजित मेलों में पात्र परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाया गया है, ऐसे परिवारों के लिए ऋण सहित केस की स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने परिवार पहचान पत्र कार्य में लगे विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिवार पहचान पत्र में जाति वेरिफिकेशन संबंधी कार्य को जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि पात्र परिवारों को निर्बाध रूप से सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिलाभर में चल रहे प्रोजेक्टों की स्टे्टस रिर्पोर्ट एक सप्ताह में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में यह अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएफओ विपिन कुमार, डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद सुभीता ढाका, एसडीएम बहादुरगढ अनिल कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआरओ प्रमोद चहल सिविल सर्जन डा ब्रहदीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बाक्स :
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया पारदर्शिता लाने के लिए सरकार द्वारा नगर दर्शन पोर्टल के माध्यम से विकास कार्यों की मांग की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल का लक्ष्य शहरी क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऐसी सभी सेवाओं की क्षमता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है। शहरवासी अपने विकास से संबंधित सुझाव विभाग के पोर्टल नगरदर्शनडॉटयूएलबीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटईन पर लॉगइन कर दर्ज करवा सकते हैं।
बाक्स :
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि डिजिटल इंडिया-डिजिटल हरियाणा के तहत प्रदेश में ग्राम दर्शन पोर्टल की शुरुआत ग्रामीण विकास की दिशा में अहम कदम है। पोर्टल के माध्यम से आमजन को अपने गांव की ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली का पता चल सकेगा और वे अपने गांव में पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी भी ले सकेंगे।
हरियाणा के इतिहास लेखन में प्रोफेसर के सी यादव ने अद्वितीय भूमिका निभाई : डॉ. अमरदीप
झज्जर, 29 मई (अभीतक) : सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में महान इतिहासकार प्रोफेसर के. सी. यादव की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं मुख्य वक्ता डा. अमरदीप ने कहा कि हरियाणा के इतिहास लेखन में प्रोफेसर के सी यादव ने अद्वितीय भूमिका निभाई और नये शोध का मार्ग प्रशस्त किया। जब 1966 में हरियाणा का निर्माण एक नये राज्य के रूप में हुआ था, तब विद्यार्थियों के पास हरियाणा के इतिहास पर कोई विशेष शोध पुस्तकों की भारी कमी थी क्योंकि अभी तक केवल पंजाब का ही इतिहास पढ़ाया जाता था। इस विकट समस्या का निवारण प्रोफेसर के सी यादव ने किया और हरियाणा का राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास इत्यादि प्रत्येक पक्ष पर अनेक पुस्तकों का लेखन किया जिनमें प्राथमिक स्रोतों का भरपूर इस्तेमाल किया गया था और यही आज हरियाणा के इतिहास में नये शोधों का पथ प्रदर्शित भी कर रही है। 1936 में रेवाड़ी जिले के नाहड़ ग्राम के एक साधारण किसान परिवार में जन्में प्रोफेसर यादव ने अपनी कड़ी मेहनत और अटूट लग्न से भारत एवं विश्व के प्रसिद्ध इतिहासकारों में अपना स्थान बनाया, जो हर युवा के लिए प्रेरणा और गर्व की बात है। ये प्रोफेसर के सी यादव ही थे जिन्होंने अपने शोध द्वारा साबित किया था कि प्रथम विश्व युद्ध में ब्रिटिश विजय की नींव रखने वाले हरियाणा के सैनिक थे, जिन्होंने विदेशी जमीन पर जीत करके यूरोपीय विजेता नस्लवादी मिथक को तोड़ा था और प्रदर्शित किया था भारत के सैनिक भी रण कौशल में दुनिया में किसी से कम नही है। प्रोफेसर के सी यादव ने क्षेत्रीय इतिहास की परम्परा को नया रूप देते हुए हरियाणा के इतिहास लेखन की अद्भुत परम्परा प्रारम्भ की। इसके साथ साथ उन्होंने आर्य समाज, स्वामी श्रधानंद, लाला लाजपत राय, सर छोटूराम, 1857 की क्रांति, मुग़ल बादशाह बहादुरशाह जफ़र इत्यादि पर विस्तृत शोध किया जो आज इतिहास में नये आयाम प्रस्तुत करता है। इस कार्यक्रम में इतिहास प्रोफेसर जितेंद्र, डा नरेन्द्र सिंह, भूगोल प्रोफेसर पवन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
ग्रीष्मावकाश में 1340 प्राथमिक अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जायेगा
झज्जर, 29 मई (अभीतक) : जिला झज्जर के सभी पांचों खंडो में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण की तैयारियों के लिए सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली में प्राचार्य डाइट बी पी राणा और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सभी खंडो के खंड शिक्षा अधिकारी, खंड संसाधन संयोजक और एफएलएन प्रशिक्षण के खंड सयोजकों ने भाग लिया। एफएलएन के जिला संयोजक डॉ सुदर्शन पुनिया ने बताया कि जिले में 869 में से 770 प्राथमिक अध्यापक तथा अन्य जिलों से लगभग 570 अध्यापक झज्जर के विभिन्न खंडो में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके लिए विभाग द्वारा 22 मास्टर ट्रेनर भी प्रशिक्षित किये जा चुके है जो अब इन अध्यापकों को प्रशिक्षण देंगे। इन मास्टर ट्रेनर्स के लिए एम 3 एम तथा लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन द्वारा आमुखीकरण प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है जिसमें जिला से समस्त केआरपी आधारभूत भाषा एवं संख्यात्मक ज्ञान में गुणी होकर जिला के समस्त जेबीटी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे एवं भाषा एवं संख्यात्मक ज्ञान में शिक्षकों को निपुण बनाएंगे जिससे जिला के समस्त बच्चे कक्षा 1 से 3 तक अपनी मूलभूत भाषा एवं संख्यात्मक ज्ञान में निपुण बनेंगे। एलएलएफ से जिला एकेडमिक संयोजक व मुख्य प्रशिक्षक केशन लहरी के द्वारा प्रशिक्षण के अंतर्गत भाषा शिक्षण की प्रमुख पद्धतियां एवं रणनीतियां, संतुलित भाषा शिक्षण, मौखिक भाषा विकास एवं व्यवस्थित डिकोडिंग, प्रवाह पूर्ण पठन, एमजीएमएल रणनीति, आंकलन और पुनरावृत्ति को समझना इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें जिला स्तर पर सभी केआरपी दक्ष बनेंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष भारद्वाज, डाइट प्रिंसिपल श्री बी पी राना, डीपीसी श्री सत्यवान ढुल, एफएलएन कोऑर्डिनेटर डॉ सुदर्शन पुनिया एवं जिला स्तर से सभी अधिकारी गण के द्वारा सिग्नेचर ऑफ द स्टार्स अभियान के साथ सिग्नेचर कर झज्जर को निपुण बनाने की मुहिम का आगाज़ किया। जो आगामी सत्र में सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर झज्जर को निपुण बनाने में अहम योगदान निभायेंगे। इसके अतिरिक्त आज डाइट संस्थान में सत्र 2022-23 में आयोजित किये गये विभिन्न प्रशिक्षणों में मास्टर ट्रेनर के तौर पर कार्य करने वाले सभी प्राध्यापकों/अध्यापकों तथा पिछले सत्र में कक्षा तीसरी से पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाले दैनिक सर्वेक्ष, स्टूडेंट एनालिसिस टेस्ट, अर्ध वार्षिक परीक्षा तथा वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्रों का निर्माण करने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ कार्यक्रम के दौरान जिले में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्राचार्य डाइट, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना संयोजक महोदय द्वारा प्रोत्साहन के तौर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
विधायक गीता भुक्कल ने कांग्रेस के हाथ से साथ जोड़ो अभियान के तहत विभिन्न गांवों का किया दौरा
झज्जर, 29 मई (अभीतक) : झज्जर की विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने कांग्रेस के हाथ से साथ जोड़ो अभियान के तहत झज्जर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और कांग्रेस की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल का गांवों में लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की तर्ज पर हरियाणा में भी बदलाव की हवा बह रही है और लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं ताकि जन विरोधी भाजपा सरकार को चलता किया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कल्याणकारी सरकार बनेगी। श्रीमती गीता भुक्कल का विधानसभा क्षेत्र के गांव निवादा, रेढूवास, मुंडाहेड़ा, खानपुर कलां, चेहडा व गौरिया में पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। श्रीमती गीता भुक्कल गांवों में सभाओं को भी संबोधित किया और लोगों की समस्याएं भी सुनी।
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए: रमेश दलाल
मांडोठी केएमपी टोल पर 11 जून को जनता संसद का आयोजन होगा : रमेश दलाल
बहादुरगढ़, 29 मई (अभीतक) : भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में हजारों किसानों का धरना जल और भूमि युद्ध के अंतर्गत केएमपी मांडोठी टोल पर 144 वे दिन भी जारी रहा। धरने में हजारों किसान और महिला जल और भूमि युद्ध की मांगो को स्वीकार करवाने के लिए लगातार शामिल हो रही हैं। भयंकर सर्दी, गर्मी और लू के बीच भी किसान जल और भूमि युद्ध का मोर्चा स्माहले हुए हैं। किसानों की सभी 17 मांगो में से कुछ मांगे स्वीकार हुई है और कुछ पर सरकार की कार्यवाही जारी है। लेकिन किसान सभी मांगों को मंजूर करवाए बिना आंदोलन का समापन करने को तैयार नहीं हैं। सरकार द्वारा गठित कमेटी ने जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को बढ़ाने की सिफारिश की थी। लेकिन सरकार कह रही है की बढ़ा हुआ मुआवजा आर्बिट्रेशन के माध्यम से देंगे। दूसरी तरफ किसानों का कहना है की मुआवजे के अवार्ड को संशोधन करके मुआवजा दिया जाए। रमेश दलाल ने कहा की सरकार को तुरंत अवार्ड को संशोधन करना चाहिए। किसानों के मूलभूत अधिकार दिलवाने और पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करवाने के लिए भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने आज बड़ा फैसला लेते हुए जनता संसद के आयोजन का फैसला लिया। राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल ने चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधान मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हजारों किसान और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब सरकार की हठधर्मी को तोडऩे के लिए इस आंदोलन को एक नई ऊर्जा और दिशा देने की जरूरत है। चौधरी चरण सिंह को स्मरण करते हुए, रमेश दलाल ने किसानों को याद दिलाया की चौधरी चरण सिंह सदैव किसानों को अपने हक प्राप्त करने के लिए जाग्रत करते थे। आज चौधरी चरण सिंह हमारे बीच में नही है लेकिन उनके आदर्श विचार हमारे को अपने अधिकार लेने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इसी क्रम में मांडोठी असौधा केएमपी टोल प्लाजा पर 11 जून को जनता संसद बुलाई है। जिसमें बहुत महत्वपूर्ण फैसले लेकर सरकार की दमनकारी और हथधर्मी को तोडऩे के लिए 144 दिनों से चल रहे आंदोलन को एक नया रूप दिया जाएगा। रमेश दलाल ने आहवान किया की अब समय आ गया है जब जल हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री अपने किए हुए किसी भी वायदे को पूरा नही करते क्योंकि मुख्यमंत्री तो नाम मात्र का है और अधिकारी सुपर मुख्यमंत्री का रोल अदा कर रहे हैं। राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि सरकार को चला रहे अफसर भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और उनको जनहित के मुद्दो से कोई सरोकार नहीं है। इसलिए जनता संसद में बहुत बड़े फैसले लिए जाएंगे।
पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री ने राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर हर देशवासी के कल्याण के लिए किया काम – मुख्यमंत्री मनोहर लाल
चंड़ीगढ़, 29 मई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 सालों में राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर हर देशवासी के कल्याण के लिए कार्य किया है। प्रधानमंत्री की सोच है देश सबसे पहले, बाकी सब बाद में। इसी सोच के साथ देश को विश्व पटल पर आगे बढ़ाने के लिए वे अथक प्रयास कर रहे हैं और अमृत काल में आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विकासशील देश को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को हम निश्चित रूप से प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि इन 9 वर्षों में प्रधानमंत्री ने भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने के लिए दुनिया में विभिन्न देशों का दौरा कर भारत की संस्कृति और विरासत की जो झलक दिखाई है, उससे हर भारतीय को गौरव की अनुभूति हुई है। आज वैश्विक स्तर पर भारत की जो पहचान बनी है, उससे जनता को भी लाभ हो रहा है। दुनिया में प्रधानमंत्री के बढ़ते कद को देखकर अब तो बड़े देशों के नेता भी कहने लगे हैं कि मोदी इज दी बॉस। मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर महा संपर्क अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
नरेंद्र मोदी एक राजनीतिज्ञ की बजाय एक स्टेट्समैन हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी एक राजनीतिज्ञ की बजाय एक स्टेट्समैन हैं, जो भविष्य की सोचते हैं। प्रधानमंत्री ने भारत की सदियों पुरानी विरासत योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चुनौतियों से घबराते नहीं है, चुनौतियों को अवसर में बदल कर कार्यों को सफल बनाते हैं। प्रधानमंत्री ऐसे प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी है और चुनौतियों से न घबराकर उसे अवसर में बदलने की उनकी यही सोच हर भारतवासी को प्रेरित करती है।
नरेंद्र मोदी एक प्रयोगधर्मी नेता, जो सदैव देश हित में नए-नए प्रयोग करते हैं
श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उनका व्यक्तिगत संबंध रहा है। कई सालों तक उन्होंने साथ में काम किया है। इस दौरान भी वे देखते थे कि श्री नरेंद्र मोदी के लिए देश सबसे पहले है, जबकि अन्य राजनीतिक नेताओं का स्लोगन होता था सबसे पहले मैं। उन्होंने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी एक प्रयोगधर्मी नेता हैं, जो सदैव देश हित में नए-नए प्रयोग करते रहते हैं। उन्होंने हमेशा देश की जनता के कल्याण, देश की सांस्कृतिक पहचान और देश के भविष्य के बारे में सोचा है। प्रधानमंत्री को वर्षों पुरानी व्यापक समस्याओं को सुलझाने के लिए विकल्प ढूंढने में महारथ है।
राजनीति से अलग हटकर प्रधानमंत्री सामाजिक चिंतन की दिशा में भी करते हैं कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी राजनीति से अलग हटकर सामाजिक चिंतन के बारे में भी सोचते हैं। वर्ष 2015 में शुरू किया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान इसी सोच का एक उदाहरण है और समाज के सहयोग से इस अभियान में अपार सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया मन की बात कार्यक्रम भी इसी का एक ओर उदाहरण है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कोई राजनीतिक बात नहीं करते हैं, बल्कि वे देशभर के सामाजिक विषयों और नए टैलेंट को आगे बढ़ाने जैसे विषयों पर बात करते हैं। इस कार्यक्रम के 100 एपिसोड हो चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
आजादी के बाद देश को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी के रूप में देश को एक नई सोच का नेता मिला है
श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हैं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दिए गए अंत्योदय दर्शन के अनुरूप पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए उन्होंने सदैव कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने के लिए कई नेताओं, स्वतंत्र सेनानियों और देशवासियों ने कार्य किया, बलिदान भी दिया, लेकिन आजादी के बाद देश को आगे बढ़ाने के लिए जिस प्रकार के नेता की भारत देश को आवश्यकता थी, वैसा नेता देश को नहीं मिला। लेकिन 9 साल पहले श्री नरेंद्र मोदी के रूप में देश को एक नई सोच का नेता मिला है, जो हमेशा देश को आगे बढ़ाने की बात करते हैं।
केंद्र सरकार 5 एस पर कर रही काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार अंत्योदय उत्थान के साथ-साथ 5 एस – शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और स्वाभिमान पर काम कर रही है। शिक्षा के नाते से राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 को देश में लागू किया है, जिसका उद्देश्य प्राचीन पद्धति को आधुनिकता के साथ आगे बढ़ाते हुए बच्चों में देश के प्रति भाव जागृत करना है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में युवावस्था में हमने जो सपने देखे थे, वे अब हकीकत में बदल रहे हैं – ओपी धनखड़
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, श्री ओ पी धनखड़ ने कहा कि इन 9 वर्षों में सभी ने देखा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत कैसे बदला है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि युवावस्था में हमने जो सपने देखे थे, वे अब हकीकत में बदल रहे हैं। अनुच्छेद 370 को खत्म करना, राम मंदिर का निर्माण ऐसे सपने हैं, जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में साकार हुए हैं।
यूपीए का कार्यकाल भारत और भारतीयों के लिए सबसे खराब दशक था – राजीव चंद्रशेखर
इससे पहले इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में अन्य सभी बुरे दशकों में से कांग्रेस का कार्यकाल वास्तव में भारत और भारतीयों के लिए सबसे खराब दशक था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल को इंडियाज लॉस्ट डिकेड कहा जा सकता है। 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स, कोयला घोटाला आदि यूपीए के दशक के मील के पत्थर थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीतिक विचारधारा, फूट डालो और शासन करो की नीति और भ्रष्टाचार के कारण ही वर्ष 2014 में भारत के नागरिकों ने बदलाव के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 9 वर्षों के कार्यकाल भारत में में अनगिनत सुधारों और गवर्नेंस पहलों को सफलतापूर्वक लागू किया गया है, जिसने भारत को अपनी वर्तमान ताकत में आगे बढ़ाया है।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का स्वाभिमान और सम्मान बढ़ा है – बिप्लब देब
कार्यक्रम में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा बीजेपी प्रभारी श्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि ये 9 साल सबसे यादगार हैं। भारत का स्वाभिमान और सम्मान श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ा है। इसे इन 9 वर्षों में सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक कहा जा सकता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष श्री अरूण सूद, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
उप चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज : इमरान रजा
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 29 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने हरियाणा पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के पंच, सरपंच व सदस्य पंचायत समिति के प्रस्तावित उप चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार 30 मई 2023 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची अनुसार 1 जनवरी 2023 को अर्हता तिथि मानकर अपडेट मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन संबंधित खंड के निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा करने उपरांत 15 मई 2023 तक दावों एवं आपत्तियों का निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 25 मई 2023 तक अपीलेट अथॉरिटी द्वारा दायर अपील का निपटारा भी कर दिया है, जिसके उपरांत मंगलवार 30 मई 2023 को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आज करेंगे पेक्स बैंक व हैफेड भंडारण का उद्घाटन
रेवाड़ी, 29 मई (अभीतक) : केंद्रीय योजना, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मंगलवार 30 मई को प्रात: 11 बजे गांव राजियाकी में पेक्स बैंक व हैफेड भंडारण परिसर रामपुरा का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह दोपहर 12 बजे लोकनिर्माण विश्राम गृह रेवाड़ी में जिला से संबंधित सिंचाई विभाग से जुड़ी विकास योजनाओं का उद्घाटन करने के उपरांत जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। यह जानकारी डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दी।
सोलर पंप पर अनुदान के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन आज : एडीसी
सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर दे रही 75 प्रतिशत अनुदान
रेवाड़ी, 29 मई (अभीतक) : नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा वर्ष 2019 से 2021 तक के किसानों जिन्होंने 1-एचपी से 10-एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवैल के लिए डिस्कॉम हरियाणा व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में आवेदन किया था उन्हें पीएम कुसुम योजना के तहत 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं, जिसके लिए किसान 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि किसान 30 मई तक कर सौर ऊर्जा पंप का चयन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम-कुसुम योजना के तहत वर्ष 2021 तक के मौजूदा 1 से 10 एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल आवेदकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर पम्प दिए जाएंगे। एडीसी ने बताया कि आवेदक विभाग के पोर्टल श्चद्वद्मह्वह्यह्वद्व.द्धड्डह्म्द्गस्रड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर सोलर पम्प के प्रकार टाइप व क्षमता का चयन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक की आवेदक आईडी ही यूजर आईडी होगी, जिसमें मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर चयन कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम-कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए यह अनूठी पहल की गई है। पानी और बिजली की बचत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पारंपरिक ट्यूबवैलों की जगह सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन पर फोकस किया जा रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी एडीसी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 26 जून से 3 जुलाई तक राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़ में : आनंद साकले
सेना भर्ती चरखी दादरी के भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 29 मई (अभीतक) : सेना भर्ती चरखी दादरी के भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़ में यूएचक्यू कोटा के तहत अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 26 जून 2023 से 3 जुलाई 2023 तक होगा। इसमें अग्रिवीर जनरल ड्यूटी, अग्रिवीर ट्रेडमैन और अग्रिवीर प्रशासन सहायक के पद राजपूत रेजिमेंटल के लिए हैं। कर्नल साकले ने बताया कि भर्ती रैली में युद्ध वीरांगना/विधवा का एक पुत्र, सैनिक व भूतपूर्व सैनिक का एक पुत्र, सैनिक व भूतपूर्व सैनिक का एक सगा भाई भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि रेजिमेंटल केंद्र को कोई व्यक्तिगत आवेदन भेजने की आवश्यकता नहीं है। कर्नल साकले ने बताया कि उम्मीदवारों को उक्त श्रेणी के लिए रैली के दौरान राजपूत रेजिमेंटल सेंटर, फतेहगढ़ (यूपी) के करियप्पा मैदान में सीधे 4 बजे बजे प्रतिदिन एसएसएलसी, पीयूसी, 10+2/ इंटरमीडिएट/ हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट/ माक्र्स शीट मूल रूप में, स्थानांतरण प्रमाणपत्र/छोडऩे का प्रमाणपत्र मूल रूप में, उम्मीदवारों का संबंध प्रमाण पत्र संबंधित रिकॉर्ड कार्यालय के सीआरओ/ एसआरओ द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए, जिसमें अधिकारी के व्यक्तिगत नंबर, रैंक, नाम का पूरा विवरण दर्शाया गया हो सहित प्रमाणित फोटो प्रति के दो सेट के साथ रिपोर्ट करना अनिवार्य है। किसी अन्य एजेंसी द्वारा जारी नियुक्ति प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी में संपर्क कर सकते हैं।
विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों व पंचायत प्रतिनिधियों का 11 जून को झज्जर में समारोह पूर्वक सम्मानित करेगी जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा
झज्जर, 29 मई (अभीतक) : अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा अपने समाज के दसवीं और बारहवीं कक्षा के मैरिट में रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों व पंचायत प्रतिनिधियों का 11 जून को झज्जर की जांगड़ा धर्मशाला में समारोह पूर्वक सम्मानित करेगी। यह निर्णय रविवार को जांगड़ा धर्मशाला में जिला प्रधान मनमोहन खंडेलवाल की अध्यक्षता में हुई जिला सभा की बैठक में लिया गया। बैठक में जांगिड़ समाज की आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की गई और आपसी मनमुटाव व अहंकार छोडक़र संगठित होने पर बल दिया गया। सम्मान समारोह 11 जून को जांगड़ा धर्मशाला झज्जर में आयोजित किया जाएगा। सम्मान समारोह में डॉ. नरेश कुमार शर्मा जांगिड़ मुख्य अतिथि होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार मनोज कुमार, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, सोमबीर ठेकेदार झज्जर व जोगेन्द्र ठेकेदार बहादुरगढ़ विशिष्ट अतिथि होंगे। बैठक में जांगिड़ सभा जुड़े पदाधिकारियों व खंड प्रधानों से गांव और शहर के 10वीं 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की सूची बनाकर 6 जून तक जिला सभा में जमा कराने का निर्णय लिया गया। ताकि सभी खिलाडिय़ों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा सके। जिला अध्यक्ष मनमोहन खंडेलवाल ने बताया कि इस बार के पंचायत चुनाव में सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य व जिला पार्षद बने जांगिड़ बंधुओं को भी का भी सम्मान किया जाएगा। बैठक में महासभा के प्रदेश संरक्षक अजीत सिंह जांगड़ा, प्रदेश संरक्षक रामप्रकाश जांगड़ा, कैप्टन ईश्वर सिंह, रणसिंह सिलाना, साल्हावास खंड प्रधान नंदकिशोर बाबेपुर, बेरी प्रधान जयभगवान जांगड़ा, करणवीर तुम्बाहेड़ी, जय किशन जांगड़ा, सतीश कुमार मुबारिकपुर, नवरतन नम्बरदार आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया ने झज्जर में रेहड़ी वालों को धूप व बरसात से बचाव के लिए तिरंगे बड़े छाते किए वितरित
झज्जर, 29 मई (अभीतक) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट एवं युवा कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया झज्जर विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता को दिन प्रतिदिन रफ्तार दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजकुमार कटारिया रात्रि को झज्जर में आयोजित श्री खाटू श्याम जी मंदिर के जागरण व भंडारे में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। वही अब उन्होंने झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गरीब रेहड़ी वालों को धूप व बरसात से बचाव के लिए कांग्रेस नेताओं के चित्रों वाले तिरंगे छाते वितरित करने का अभियान शुरू किया है। राजकुमार कटारिया ने बताया कि सभी गरीब रेहडी वालों को वे छतरियां वितरित कर धूप व बरसात से बचाव का सुरक्षा कवच दे रहे हैं और यह कार्य मानवता के नाते कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में झज्जर विधानसभा क्षेत्र के सभी रेहडी वालों व छोट दुकानदारों को छतरियां भेेंट करेंगे ताकि उन्हें धूप व वर्षा से बचने में सहायता मिल सके। राजकुमार कटारिया व उनके समर्थकों ने शनिवार व रविवार को रेहडी वालों को ये छाते वितरित करने का अभियान चलाया। दन तिरंगे बड़े साईज के छातों पर कांग्रेस नेता राजीव कटारिया के अलावा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के चित्र प्रिंट किए गए हैं।
खरीद एजेन्सी की लापरवाही से बेरी अनाज मंडी सैकड़ों क्विंटल गेहूं बरसात से सड़ा
आढ़तियों का आरोप: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग निरीक्षक गेहूं उठान में अपना रहा मनमानी
खरीद बंद होने के 20 दिन बाद तक गेहूं का उठान नहीं
झज्जर, 29 मई (अभीतक) : भ्रष्ट कार्यशैली व लापरवाही के मामले में अक्सर चर्चा में रहने वाली बेरी अनाज मंडी एक बार फिर से सैकड़ों क्विंटल गेहूं बर्बादी के लिए चर्चा में आ रही है। इस बार यहां आढ़तियों ने सैंकडों क्विंटल गेंहू बर्बादी का कारण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक की कार्यशैली व भेदभाव पूर्ण उठान का बताया है। आढ़तियों का आरोप है कि गेहूं खरीद में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग निरीक्षक ने गेहूं उठान में मनमानी बरती और खरीद बंद होने के 20 दिन बाद तक गेहूं का उठान नहीं हो पाया। जिसके कारण किसानों को भी पेमेंट भी नहीं मिल पाई है। आढ़तियों का कहना है कि उन्होंने अपने वाहनों से भी बहुत सा गेंहू भंडारण के लिए भेजा और गेंहू को कई बाद परेशान करने के लिए स्टोर से वापिस करने का भी आरोप लगाया है। आढ़तियों का आरोप यह भी है कि जिन आढ़तियों ने पहले दो रूपये प्रति बैग और बाद में चार रूपये प्रति बैग दिए उनको सुविधाएं दी गई। यह जांच का विषय है कि ये शुल्क किसे दिया गया। इस बार अपै्रल व मई माह में हुई बेमौसमी बरसात के कारण बेरी अनाज मंडी में सैकड़ों क्विंटल गेहूं खुले आसमां के तले पड़ा होने और खरीद के बाद भी उठाान न होने के कारण गिला होकर सड़ कर खराब हो गया है। जिसकी मार कुछ आढ़तियां पर पड़ी है। आढ़तियों का आरोप है कि यहां पिछले कई वर्षों से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का एक निरीक्षक सेवारत है। जिसकी मनमानी व अपने चेहते आढ़तियों का गेहूं खरीद व उठान में भी पूरा सहयोग करता है और चेहते कई आढ़तियों का खराब हुआ गेहूं भी स्टोर में भिजवा चुका है और करीब दर्जनभर आढ़तियां के साथ अन्याय कर रहा है और उनके सही गेहूं का उठान खरीद बंद होने के 20 दिन बाद तक नहीं करा रहा है। जिसके कारण बरसात में गेहूं भीगकर खराब हो रहा है। महेंद्र सिंह व कई अन्य आढ़तियों का कहना है कि वे सीएम विंडो, डायरेक्टर फूड एंड सप्लाई विभाग सहित कई स्थानों पर इस सम्बंध में शिकायत भी कर चुके हैं और सैकड़ों क्विंटल गेहूं खराब होने का भी हवाला दिया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उनका यह भी कहना है कि सीएम फ्लाइंग व विजिलेंस को भी वे शिकायत भेज चुके हैं। लेकिन वहां भी उन्हें उनके साथ न्याय नहीं हुआ है। बरसात के बाद मंड़ी में सैकड़ों क्विंटल गेहूं पानी व कीचड़ में पड़ा सड़ रहा है। जिससे मंडी में हर तरफ बदबू का साम्राज्य है और बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है। बहुत से आढ़तियों द्वारा खराब हुआ गेहूं मुर्गी फार्म हाउसों को कौडिय़ों के भाव बेचना पड़ रहा है और जिससे आढ़तियों को भारी नुकसान हुआ है। आढ़तियों का कहना है कि उन्हें अपनी जेब से किसान को खराब हुए गेंहू की कीमत की भरपाई करनी पड़ेगी और ऐसा ट्रांसपोर्ट व खरीद एजेंसी के निरीक्षक के मनमानी व लापरवाही के कारण हो रहा है।
सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाएं होंगी पुरस्कृत, आवेदन करने की अंतिम तिथि आज : डीसी
रेवाड़ी, 29 मई (अभीतक) : भारत सरकार के सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कॉर्पोरेट हाउस, ऑटो इण्डस्ट्रीज एवं उनकी एसोसिएशन, विश्वविद्यालय की संस्थाएं, गैर सरकारी संगठनों की विभिन्न एजैन्सियां और ट्रस्ट सोसाईटी आदि को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक संस्थाएं मंत्रालय की वैबसाइट द्वशह्म्ह्लद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर पंजीकरण के लिए मंगलवार 30 मई 2023 तक आवेदन कर सकती हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जो संस्थाएं अच्छा कार्य कर रही हैं, उनको भारत सरकार के सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया जएगा। इस संबंध में इच्छुक संस्थाएं अपने-अपने प्रस्ताव ऑनलाईन पोर्टल पर भेज सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हार्ड कॉपी पर विचार नहीं किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे हरियाणा करनाल के दूरभाष नम्बर 0184-2255900 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
शासन-प्रशासन आमजन की शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध : अनूप धानक
श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने परिवेदना समिति की बैठक में की परिवादों की सुनवाई
बैठक में रखे गए 20 परिवादों में से 14 का किया गया निदान
रेवाड़ी, 29 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि शासन-प्रशासन आम जनता की शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में जनसेवा से जुड़े कार्यां में सजगता बरतते हुए अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन प्रभावी ढंग से करें। अधिकारियों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा लागू योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें। श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक सोमवार को स्थानीय बाल भवन ऑडिटोरियम में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिवादों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से न सिर्फ प्रदेश की जनता की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई की जा रही है, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निस्तारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। यदि प्रक्रिया में समय लगे तो परिवादी को समय सीमा बताएं तथा काम पूरा होने पर उसे सूचित करें। परिवेदना समिति की बैठक में कुल 20 परिवाद रखे गए जिनमें से 14 परिवादों का निपटान करते हुए शेष परिवादों का समाधान अगली बैठक तक सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। जिला प्रशासन की ओर से डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक का स्वागत करते हुए प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया।
36 बिरादरी को साथ लेकर चल रही हरियाणा सरकार : अनूप धानक
श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लिए गए फैसलों ने प्रदेश की ढाई करोड़ जनता का दिल जीतने का काम किया है। जरूरतमंद लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने, बुढ़ापा पेंशन 2750 रुपए करने, मेरिट पर नौकरी देने और हाल ही में 55 लाइलाज बीमारियों से पीडि़तों को पेंशन की सौगात देने जैसे कई सराहनीय फैसले लिए गए हैं। हरियाणा सरकार 36 बिरादरी को साथ लेकर चल रही है और प्रदेश में अंत्योदय उत्थान के लिए काम कर रही है। सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई समेत अनेक महत्वपूर्ण सेक्टर में बड़े फैसले लेकर लोगों को बड़ी राहत देने का काम किया है।
यह रहे मौजूद
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरकुमार यादव, नप चेयरपर्सन पूनम यादव, हुकुमचंद यादव, श्यामसुंदर सभरवाल, जेजेपी जिला अध्यक्ष विजय सिंह, प्रशासन की ओर से डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एएसपी धारणा यादव, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल जितेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, डीएमसी उदय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे
ब्रेकिंग जींद
दिल्ली को चारो और से घेरने की रणनीति
किसानों और खापों ने सरकार को दी चेतावनी
किसान आंदोलन की तरह दिल्ली को चारो तरफ से घेर लिया जाएगा
दिल्ली में होने वाली सभी सप्लाई जैसे दूध, सब्जी फल और अन्य सामान कर दिया जाएगा बंद
आज शाम तक इंतजार करेंगे जींद के किसान और खाप नेता
खिलाडिय़ों के आह्वान पर लेंगे बड़ा फैसला
कहा : हरियाणा जाम करने और दिल्ली को घेरने जैसे बड़े फैसले लेने पड़ेंगे अब
महिलाओं ने कहा कल दिल्ली में महिलाओं के जबरदस्ती कपड़े फाड़े गए
कहा महिलाओं को प्रताडि़त किया गया 12 घंटे हिरासत में रखा गया
बृज भूषण की गिरफ्तारी तक जारी रखेंगे आंदोलन
खटकड़ टोल प्लाजा पर हुई मीटिंग में लिया फैसला
ब्रेकिंग जींद
अब सरपंच बढ़ाएंगे सरकार की मुश्किलें, कल आर पार की लड़ाई का करेंगे एलान!
कल जींद में हरियाणा के सरपंच कर रहे है महारैली का आयोजन
सफीदों रोड़ पर एकलव्य स्टेडियम के सामने कई एकड़ में लगाया गया है टेंट
गांव बचाओ देहात बचाओ महारैली का आयोजन कर रहे है सरपंच
ई टेंडरिंग, राइट टू रिकॉल, मनरेगा मजदूरों की भत्ते में बढ़ोतरी आदि कई मांगों को लेकर कल हरियाणा के अलग अलग जिलों से आयेंगे सरपंच
महारैली की तैयारियों में जुटे है सरपंच
हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष रणबीर गिल समैन पहुंचे तैयारियों का जायजा लेने
अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 29 मई (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी मातनहेल के एरिया से सीआईए झज्जर की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की एक टीम द्वारा अवैध पिस्तौल के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही अमरजीत के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम चौकी मातनहेल के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान इंद्रजीत निवासी गांव मारोत जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
गांव छारा में हुई महिला की हत्या के मामले का आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 29 मई (अभीतक) : गांव छारा में हुई एक महिला की हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी मांडोठी एरिया के गांव छारा में हुई ब्लाइंड मर्डर की वारदात पर गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस को सफलता हासिल हुई है। आरोपी ने बदनियति से महिला की हत्या करके लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उप निरीक्षक रणदीप सिंह ने बताया कि गांव छारा निवासी एक महिला की हत्या के अज्ञात मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा दोषियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। बदनियति से एक महिला की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गांव छारा में हुई एक महिला की हत्या की वारदात के एक आरोपी को चौकी के एरिया से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि चौकी एरिया के गांव छारा में एक महिला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। उपरोक्त वारदात के संबंध में नरेंद्र निवासी गांव छारा जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि वह हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर तैनात है। सुबह वह अपनी ड्यूटी पर बहादुरगढ़ गया था। ड्यूटी के दौरान उसे फोन पर सूचना मिली कि उसकी पत्नी रसोई में खून से लथपथ पड़ी है। इस सूचना पर उसने अपने घर आकर देखा तो मेरी पत्नी की लाश रसोई में पड़ी हुई है। जिसके सिर, गर्दन माथे पर चोट के निशान थे। जब उसने मकान के अंदर बने कमरों में जाकर देखा तो अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसमें से 25 हजार रुपए व सोने के आभूषण नहीं मिले। किसी नाम पता ना मालूम व्यक्ति ने उसकी पत्नी की हत्या करके लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि हत्या की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. अर्पित जैन ने मामले की गहनता एवं तत्परता से जांच पड़ताल करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए चौकी की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान राहुल निवासी गांव छारा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़ा गया आरोपी शिकायतकर्ता का भतीजा ही निकला। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या व लूटपाट के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।
गुमशुदा तीन लड़कियां व लापता एक महिला सकुशल बरामद
थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की टीम ने गुमशुदा लड़कियों व महिला को किया उनके परिजनों के हवाले
बहादुरगढ़, 29 मई (अभीतक) : लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र से लापता हुए एक महिला व तीन लड़कियों को थाना की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई है। लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र से लापता हुए महिला व तीनों लड़कियों को तलाशने के लिए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण के नेतृत्व में थाना की अलग-अलग टीमों द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई। लापता महिला तथा तीन लड़कियों की सकुशल बरामदगी के साथ थाना में अलग-अलग दर्ज उपरोक्त मामलों का खुलासा कर दिया गया है। लापता महिला तथा तीनों लड़कियों की सकुशल बरामदगी पर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ व उनकी टीम को शाबाशी दी है। थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र से एक महिला व तीन लड़कियां संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे। उपरोक्त महिला व लड़कियों की गुमशुदगी के संबंध में थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। संदेहजनक परिस्थितियों में लापता हुए महिला तथा तीन लड़कियों को तलाशने के लिए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा गहनता से कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा गुमशुदा की तलाश में अनेक संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई थी। गुमशुदा के परिजनों व पुलिस द्वारा हर संभव प्रयासों के बाद गुमशुदा महिला व वह तीनों लड़कियों को अलग-अलग स्थानों से सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की गई। अलग-अलग स्थानों से बरामद एक महिला तथा तीन लड़कियों को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।