




संकट की घड़ी में मदद करना हम सबका कर्तव्य – ओपी धनखड़
भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने पंजाब बाढ़ पीडितों की मदद के लिए राहत सामग्री से भरे ट्रकों को दिखाई हरी झंडी
आपदा पीडितों की आगे बढकर मदद करना हरियाणा का स्वभाव में -बोले धनखड़
झज्जऱ, 07 सितम्बर, अभीतक: बाढ़ की विभीषिका झेल रहे पंजाब वासियों के लिए रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने राहत सामग्री से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले श्री धनखड़ ने महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम हाल में बाढ़ पीड़ितों के लिए तैयार किए जा रहे किट बैग का अवलोकन किया। यह राहत सामग्री समाजसेवियों, दानवीरों, सामाजिक संगठनों ने प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए पंजाब के अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भेजी गई है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ की त्रासदी ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। वहां के लोगों के लिए कुछ राहत सामग्री जिला मुख्यालय से भेजी जा रही है जिसमें मेडिकल किट, बाल्टी, तिरपाल, मच्छरदानी, आटा, दाल, चीनी, चावल, जूते, चप्पल, सरसों तेल, मसाले आदि के साथ प्रतिदिन उपयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री उपलब्ध है। जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों को प्रदान कर राहत पहुंचाने में मदद होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से इस संकट की घड़ी में प्रभावित लोगों की मदद के लिए समाजसेवी, दानवीर, प्रशासन, सामाजिक संगठन, पार्टी कार्यकर्ता सभी आगे आ रहे हैं। संकट की घड़ी में पूरा देश पंजाब के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि यह भारत विशेषकर हरियाणा का स्वभाव है कि जब भी देश में कहीं आपदा आई है जैसे उत्तराखंड, बिहार, केरल,गुजरात में भकूंप, तब संकट की घड़ी में पूरे देशवासियों ने मिलजुल कर तत्परता व तन्मयता से एकजुट होकर इस प्रकार की आपदाओं को हराया है। देश की विशेषता रही है कि जब कोई विपदा आती है तो देशवासी मिलजुल कर उस स्थिति को संभालते हैं। शासन प्रशासन के साथ साथ समाज का हर वर्ग मदद के लिए आगे आ रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय किसी की मदद करना सबसे पुण्य का काम होता है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मिकी, जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा नेता दिनेश सेवामूर्ति, संजय कबलाना, समाजसेवी महेंद्र बंसल, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, पार्षद कमल गिरोत्रा, नीतिश उपाध्याय, नरेंद्र वत्स दुजाना, संजय बधानी, राहुल, नरेंद्र, यश, कर्ण, पवन, सुषमा, कंचन थरेजा के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एडीसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद मनीष फौगाट, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, बीडीपीओ राजाराम, रैडक्रास सचिव देवेंद्र चहल, सहायक सचिव पवन शर्मा सहित अन्य अधिकारीण उपस्थित रहे।




शिक्षक दिवस पर बॉक्स क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ
झज्जऱ, 07 सितम्बर, अभीतक: शिक्षक दिवस के अवसर पर द हाइट्स स्कूल के छात्र मनिष पंघाल ने अपनी बॉक्स क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की। इस शुभ अवसर पर द हाइट्स स्कूल के निदेशक नविंदर कुमार और झज्जर के प्रसिद्ध क्रिकेट कोच नवीन सैनी ने संयुक्त रूप से अकादमी का उद्घाटन किया। मनिष पंघाल ने बताया कि उनके जीवन में उनके गुरुजन और कोच का योगदान अमूल्य रहा है। उन्होंने कहा कि नविंदर कुमार ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और नवीन सर ने मुझे खेल की सही दिशा और मूल्य सिखाए। इसलिए शिक्षक दिवस पर मैंने अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए अकादमी के उद्घाटन का अवसर उन्हें समर्पित किया। उन्होंने कहा कि जैसे उनके गुरुओं ने उन्हें प्रोत्साहन और सहयोग दिया, वैसे ही अब वे भी अपनी अकादमी के माध्यम से छात्रों को सही मार्गदर्शन देंगे और उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। उनका सपना है कि यहाँ से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलें जो परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र और स्थानीय लोग मौजूद रहे और शिक्षक दिवस पर हुए इस अनोखे आयोजन की सभी ने सराहना की।




घुसपैठियों की वोटों से बिहार में सरकार बनना चाहती है कांग्रेस – धनखड़
कांग्रेस हर हार के बाद ढूंढती है नया बहाना
मोदी – नायब सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ पहुंचा रही हैं बाढ़ पीड़ितों को राहत – बोले धनखड़
झज्जऱ, 07 सितम्बर, अभीतक: कांग्रेस घुसपैठियों की वोटों से बिहार में सरकार बनना चाहती है। चुनाव आयोग संविधान के दायरे में एक एक वोट की जांच पड़ताल कर रहा है। कांग्रेस हर हार के बाद नया बहाना ढूंढ रही है। भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री से भरे ट्रक रवाना करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कांग्रेस सांसद जयप्रकाश के हरियाणा में चार-पांच दिन में वोट चोरी का बम फोड़ने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी का कॉन्फिडेंस लूज हो गया है। उनकी एक पूरी ट्रेल देखेंगे तो कभी वह ईवीएम पर आरोप लगाते हैं, कभी वह चैकीदार को कहने लगते हैं। उन्होंने कहा कि कभी यह वोटो पर कह रहे हैं लेकिन इनके वोट तो है नहीं। लोग इनको वोट देते ही नहीं और यह वहां रखवाली करने गए थे घुसपैठियों के वोटो की और वो यह कर नहीं पा रहे। इन्होंने कई राज्यों में इस बात का स्वाद चख लिया था और आप सबको याद होगा असम में कितने दिन आंदोलन चला था घुसपैठियों के खिलाफ और आपको मालूम है कि आशु स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की सरकार बन गई थी। घुसपैठियों के खिलाफ और कौन थे घुसपैठिए जिन्होंने घुसने दिए और कौन थे वह जिन्होंने वोट बनाए वो यही कांग्रेसी थे। वर्षों तक असम इस बात के लिए लड़ता रहा, यही बंगाल में और अब यह लोग बिहार में भी ऐसा ही चाहते हैं। धनखड़ ने कहा कि घुसपैठियों के वोट इनको मिलेंगे नहीं, चाहे कुछ भी कहते रहे और चुनाव आयोग एक-एक वोट की जांच कर रहा है और यह लोग घुसपैठियों की वोटों पर सरकार बनना चाहते हैं। जनता समझदार इनका सपना पूरा नहीं होने देगी।
बाढ़ राहत कार्यों पर मोदी -नायब सरकार पूरी तरह संवेदनशील
धनखड़ ने कहा कि देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह, कृषि मंत्री श्री शिवराज चैहान, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सहित मंत्री गण, पार्टी के बड़े पदाधिकारी फील्ड में उतरे हुए हैं। मोदी और नायब सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों को राहत पहुंचा रही है। जल भराव और बाढ़ से नुकसान की भरपाई होगी। हमारी सरकार ने यह कहा हुआ है। किसान भाईयों के लिए क्षति पूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है। झज्जर जिले के सभी गांवों के लिए क्षति पूर्ति पोर्टल खोल दिया है। किसान भाई अपनी फसल के नुकसान की भरपाई की रिपोर्ट दर्ज करें। अन्य पशुधन या मकान क्षति ग्रस्त हुआ है, उसकी भी आर्थिक मदद की जाएगी। जल भराव वाले क्षेत्रों में बीमारी की रोकथाम के मेडिकल टीमें तैनात की गई है। पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद भी हम सब मिलकर कर रहे हैं। सामाजिक संगठन, हरियाणा भाजपा परिवार, दानी सज्जन और प्रशासन मिलकर मदद सामग्री भेज रहे हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के राहत सामग्री के ट्रक रवाना करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।







अच्छा शिक्षार्थी ही, अच्छा शिक्षक साबित होता हैः बलराज फौगाट
आप विषय को स्वयं पढ़कर आएंगे तो, आप अच्छा पढाएंगे भी और अच्छा सिखाएंगे भी: बलराज फौगाट
झज्जऱ, 07 सितम्बर, अभीतक: एच.डी. पब्लिक स्कूल, बिरोहड़ में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित सीबीपी हिंदी कोर्स-ए पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रविवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य हिंदी भाषा शिक्षण की नवीन पद्धतियों, मूल्यांकन तकनीकों तथा पाठ्यक्रम की गहन समझ को विकसित करना था। प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों के हिंदी अध्यापकों ने भाग लिया और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान इंटरएक्टिव सत्र, समूह गतिविधियाँ, कार्यपत्रक अभ्यास तथा विषय आधारित प्रस्तुतियाँ कराई गईं, जिनसे शिक्षकों को कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी और रोचक बनाने की प्रेरणा मिली। समापन सत्र में विद्यालय के निदेशक बलराज फौगाट ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों की शैक्षिक उन्नति के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपनी कक्षाओं में लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया। सीबीएसई द्वारा समय-समय पर कराए जाने वाले सीबीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षण गुणवत्ता में सुधार लाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए भविष्य में और भी सशक्त शिक्षण कार्य करने की प्रेरणा दी। प्राचार्या नमिता दास व उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने बताया कि यह दो दिवसीय प्रशिक्षण न केवल शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ बल्कि शिक्षण-पद्धति को और अधिक नवीन व व्यावहारिक बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुआ। विद्यालय की ओर से प्रशिक्षकों श्रीमती निर्मल पोपली और श्रीमती सरिता शर्मा को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।







हरियाणा बैरागी सभा के प्रदेश प्रधान शिव कुमार पंवार की मौजूदगी में जिला कार्यकारिणी का चुनाव हुआ संपन्न
झज्जर, 07 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा बैरागी सभा के प्रदेश प्रधान श्री शिव कुमार पंवार की मौजूदगी में आज झज्जर में जिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। समाज के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।
नव-निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं
संरक्षक: श्री रामनिवास (बहादुरगढ़)
जिला प्रधान: श्री कुलदीप स्वामी (झज्जर)
वरिष्ठ उपप्रधान: श्री अत्तर सिंह (खानपुर)
उपप्रधान: श्री भूपेंद्र, श्री कर्मवीर, श्री संदीप
महासचिव: श्री राकेश
सचिव: श्री हरीश
सहसचिव: श्री हनुमान
खजांची: श्री धर्मवीर
मीडिया प्रभारी: श्री आजाद
सह मीडिया प्रभारी: श्री रोहताश
सदस्य: कैप्टन सतपाल, प्रवीण, सुरेश, कैप्टन जगपाल, देवानंद, रघुवीर, बिजेंद्र, ओमप्रकाश, चांद आदि।
कार्यक्रम में उपस्थित समाज के वरिष्ठजनों व कार्यकर्ताओं ने नई कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई दी और विश्वास जताया कि यह टीम समाज की एकता, भाईचारे और प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि वे पूरी निष्ठा और एकजुटता के साथ समाजहित में कार्य करेंगे। नवनियुक्त जिला प्रधान श्री कुलदीप स्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि बैरागी समाज के उत्थान व संगठन को और मजबूत करने के लिए यह कार्यकारिणी शिक्षा, युवाओं के मार्गदर्शन, रोजगार, सामाजिक एकजुटता और धार्मिक मूल्यों की रक्षा पर विशेष ध्यान देगी। समाज के विकास और हित को सर्वोपरि रखकर हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

काव्य सदन में हुआ काव्योत्सव
बहादुरगढ़, 07 सितम्बर, अभीतक: क्षेत्र की नई साहित्यिक संस्था निराला काव्य मंच द्वारा बैंक कॉलोनी स्थित काव्य सदन में भव्य काव्योत्सव का आयोजन किया गया। कलमवीर विचार मंच के स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय रचनाकारों के अलावा झज्जर, दादरी,जींद, रोहतक व दिल्ली से पधारे कवियों-कलाकारों ने भी भाग लिया। लोक कवि जगबीर कौशिक के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहतक से पधारे साहित्यकार कृष्ण लाल गिरधर ने की। सुवन सूर्योदय की संस्थापिका अर्चना झा की सरस्वती वंदना से शुरू हुए इस कार्यक्रम का संचालन कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने किया। देर शाम तक चले इस काव्योत्सव में प्रकृति भक्त फाऊंडेशन व कलम की ताकत जैसी संस्थाओं से जुड़े महानुभाव भी उपस्थित रहे। प्रतिभागी कवियों ने देश के वर्तमान परिदृश्य व विभिन्न सामाजिक पहलुओं पर आधारित हिन्दी व हरियाणवी में लिखी अपनी कविताएं सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। जहां डॉ. दलवंती सहरावत, डॉ. मनजीत भारतीय, अर्चना झा, सोनिका सवेरा आदि ने हिंदी में काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया वहीं देसी काव्य मंच के संस्थापक संदीप शर्मा बावरा, लोक कवि जगबीर कौशिक व अध्यक्षता कर रहे कृष्ण लाल गिरधर ने हिंदी के अलावा हरियाणवी में भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर श्री गिरधर ने अंग्रेजी में लिखी अपनी पुस्तक मी एंड माई अनसैड फीलिंग के हवाले से भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में उपस्थित दो विद्यार्थियों हिमांशी और रुद्र कौशिक ने भी अपने संक्षिप्त काव्य पाठ से सबका ध्यान आकर्षित किया। आयोजकों ने मंचासीन अध्यक्ष सहित सभी कवियों को शाल अथवा अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की सूचना पाकर दिल्ली से पधारे कलमकार मुकेश भोगल व प्रकृति भक्त फाऊंडेशन के पदाधिकारियों राजेश शर्मा, वंदना सहरावत, अश्विनी पाराशर व पूजा वशिष्ट के अलावा कलम की ताकत से जुड़े हरिप्रसाद शर्मा, रजनीश कौशिक, रामनिवास शर्मा, राजबीर, राजबाला, नित्यानंद झा, सतीश शर्मा, पूजा व प्रिंस भारद्वाज भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।







सतपाल महाराज का जन्मोत्सव झज्जर में धूमधाम से मनाया गया
झज्जऱ, 07 सितम्बर, अभीतक: मानव उत्थान सेवा समिति एवं श्री हंस योग आश्रम झज्जर द्वारा रविवार को श्री सतपाल जी महाराज जन्म महोत्सव झज्जर में धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल अनुयायियों द्वारा झज्जर नगर में सद्भावना शोभा यात्रा निकल गई। शोभायात्रा के समापन के उपरांत सत्संग व भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में झज्जर नगर परिषद के अध्यक्ष जिले सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि सद्भावना शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया और सत्संग कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष केशव सिंघल, नगर पार्षद बिट्टू छाबड़ा, नगर पार्षद ने जयपाल पप्पू आदि भी रहे। संत सतपाल महाराज के सैकड़ों की संख्या में अनुयायी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सद्भावना शोभा यात्रा में दर्जनों महिलाएं कलश के साथ शामिल हुई। सद्भावना यात्रा महर्षि वाल्मीकि चैक, बेरी गेट, भीमराव अंबेडकर चैक, तीन मूर्ति मंदिर चैक, सिलानी गेट, कुलदीप चैक, दिल्ली गेट आदि स्थानों से होते हुए माता गेट स्थित सैनी धर्मशाला में संपन्न हुई। सद्भावना शोभा यात्रा के जरिए सतपाल महाराज के अनुयायियों ने लोगों को सद्भावना और सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया।





जल भराव पीडितों की हर संभव मदद को तैयार प्रशासन – डीसी
बहादुरगढ़ में जल भराव पीडितों के लिए धर्मशाला व सामुदायिक केंद्रों में 15 राहत शिविर शुरू
प्रशासन, एसडीआरएफ, सिंचाई विभाग और नगर परिषद की टीम मदद के लिए मौजूद
बहादुरगढ़, 07 सितम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मुंगेशपुर ड्रेन पर सेना द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। तटबंधो को मजबूत करने के लिए सिंचाई विभाग, एसडीआरएफ व नप की टीमों द्वारा लगातार कार्य जारी है। ड्रेन का कटाव रोक दिया गया है। पूरा प्रशासन और सभी विभाग जल भराव की समस्या के निदान के लिए सजगता के साथ जुटे हुए हैं। दिल्ली की सीमा में मुंगेशपुर ड्रेन में कुछ रूकावट आई है, हमारे अधिकारी निरंतर दिल्ली के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। जल्द ही मुंगेशपुर डे्रन में जलनिकासी पूरी क्षमता के साथ हो जाएगी। कुछ घरों में पानी भर गया है, प्रशासन ने इनके लिए राहत शिविर शुरू किए हुए हैं। शहर में 15 राहत शिविर बनाए गए हैं। नगर परिषद की टीमें जल भराव पीडितों की निरंतर मदद कर रही हैं। बिमारियों की रोकथाम के लिए मैडिकल टीमें अपना कार्य कर रही हैं। किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार और प्रशासन मदद को निरंतर तत्पर है। डीसी ने बताया कि बहादुरगढ़ में रिहायशी क्षेत्र में जल भराव हुआ है। किसी भी नागरिक को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रशासन द्वारा बहादुरगढ शहर में एक दर्जन से ज्यादा धर्मशाला व सामुदायिक केंद्रों में राहत शिविरों की व्यवस्था कर दी गई है। जो भी पीडित परिवार है, वह राहत शिविर से मदद ले सकता है। एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, नप के कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल, सिंचाई विभाग कार्यकारी अभियंता ईशान सिवाच सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर हैं। डीसी ने बताया कि जिला भर में हुई भारी बरसात के कारण 97 गांवों की साढ़े 15 हजार एकड़ कृषि भूमि में जल भराव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिस भी किसान की जल भराव से फसल खराब हुई है, वह किसान क्षति पूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल खराबे की रिपोर्ट दर्ज करवाएं। पोर्टल 15 सितंबर तक खोला गया है। सरकार की ओर से फसल खराबे व अन्य नुकसान का राहत मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई गांवों के बाहरी क्षेत्रों में भी जल भराव की रिपोर्ट है। प्रशासन जल निकासी के सभी संभव उपाय कर रहा है। प्रशासन की प्राथमिकता है कि रिहायशी क्षेत्रों से तत्काल जल निकासी हो। अधिकारियों को यह निर्देश दिए हुए हैं।
घबराएं नहीं, मदद के लिए हेल्प नंबर जारी
डीसी ने एक बार फिर आह्वान किया कि जिलावासी पैनिक न हो सरकार और प्रशासन आपके साथ है। जिला प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया हुआ है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम के जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर 01251-254270 व सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर 01251-481707 पर सूचित करें और अफवाहों पर ध्यान न देकर केवल प्रशासन की आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।
बहादुरगढ शहर में इन जगहों पर बनाए गए राहत शिविर
जलभराव वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा 15 धर्मशाला व सामुदायिक केंद्र चिन्हित किए गए हैं,जिनमें नागरिकों को जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके लिए बाकायदा अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां भी लगाई गई हैं। एसडीएम नसीब कुमार ने बताया कि राहत शिविर के तौर पर सेक्टर दो, सेक्टर छह व सेक्टर नौ के सामुदायिक केंद्र, शहर की छोटूराम धर्मशाला, पंजाबी धर्मशाला, देवकरण धर्मशाला, दीनबंधु धर्मशाला, अग्रवाल धर्मशाला, माहेश्वरी धर्मशाला, लख्मीचंद धर्मशाला, चार नलकों वाली धर्मशाला, हनुमान मंदिर धर्मशाला, बंदा बैरागी धर्मशाला, नामदेव व अजोध्या प्रसाद धर्मशाला को चिन्हित किया गया है। इन राहत शिविरों में नागरिकों को आश्रय दिया जा रहा है। इन स्थानों पर किसी प्रकार की जानकारी के लिए कृष्ण कानूनगो (मो.9518007733),संजय कानूनगो (मो.9671768984) और नरेंद्र कानूनगो (मो.9813120948) पर नागरिक संपर्क कर सकते हैं।
स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ अन्य सुविधाएं प्रदान कर रहे विभाग
बहादुरगढ शहर में जलभराव क्षेत्रों में जहां नागरिकों को नगर परिषद द्वारा सुुरक्षित स्थानों यानि राहत शिविरों में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है,वहीं जलभराव के स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा एंटी लारवा दवा का छिडकाव किया जा रहा है,साथ ही नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिड्ढगत जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। छोटूराम नगर,वार्ड संख्या 9,10,11,18 सहित अन्य क्षेत्रों में मैडिकल की टीमों द्वारा डोर टू डोर विजिट की जा रही है। इसके अलावा नागरिकों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। जलभराव के चलते पेयजल संबंधी समस्या उत्पन्न ना हो,इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से टैंकरों के जरिए पेयजल आपूर्ति दी जा रही है। प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जा रही है।




आज जिले में लगेंगे समाधान शिविर, मौके पर ही होंगे समस्याओं का समाधान
झज्जऱ, 07 सितम्बर, अभीतक: जिला प्रशासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आज सोमवार (8 सितंबर को) समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिला व उपमंडल स्तर पर पर लघु सचिवालय में आयोजित होगा व उपमंडल स्तर पर भी संबंधित एसडीएम समस्याएं सुनेंगे। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और लोगों की शिकायतों, मांगों व सुझावों को सुनते हुए प्राथमिकता के आधार पर निवारण सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इन शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें।

सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को अवैध हथियारो के साथ किया काबू
बहादुरगढ, 07 सितम्बर, अभीतक: सीआईए वन बहादुरगढ़ की दो अलग-अलग पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानो से अवैध हथियारो के साथ दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह ने अवैध असला रखने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दे रखे है। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही सोनू कुमार की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक युवक को नाहरा नारी रोड गंदा नाला के नजदीक से काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान शिवम निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। वहीं दूसरी टीम में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बालोर फ्लाईओवर के नीचे अवैध हथियार लिए हुए खड़ा है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित निवासी दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।



सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 07 सितम्बर, अभीतक: थाना शहर बहादुरगढ़ कि पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ निरिक्षक दिनकर यादव ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को थाना के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 7260 रुपए नगदी और सट्टा पर्चा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान विष्णु निवासी बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

अवैध शराब के मामले में नशा तस्कर सरगना का मुख्य आरोपी को सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने किया
गिरफ्तार आरोपी है पांच हजार रुपए का इनामी पीओ
’आरोपी पर पहले भी बिहार, गुजरात, पंजाब और यमुनानगर में शराब के दस अपराधिक मामले हैं दर्ज
आरोपी कई जिलों में रह चुका है बंद’
झज्जर, 07 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा जिला में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दे रखे हैं। पुलिस कमिश्नर का यह भी आदेश है कि प्रत्येक मामले की गहराई तक जाकर नशीले पदार्थ और अवैध शराब के धंधों में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इसी संबंध में कार्यवाही करते हुए सीआईए झज्जर निरीक्षक विवेक मलिक की पुलिस टीम ने दिसंबर 2023 में दुजाना क्षेत्र से अवैध शराब की 375 पेटिया ट्रक में भरकर ले जाते हुए बीरबल निवासी मदरेणी राजस्थान को गिरफ्तार किया था। जिस मामले में जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि यह शराब पंजाब से भरकर लाई गई थी जिसे आगे बिहार लेकर जाना था। जिसका मुख्य आरोपी सूरजमुख निवासी अंबाला हाल खरड़ पंजाब है। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा काफी प्रयास किए गये परंतु आरोपी पकड़ से बाहर रहा जिसे माननीय अदालत द्वारा 11 जून 2025 को पीओ घोषित किया गया। आरोपी सुरमुख पर पुलिस आयुक्त झज्जर द्वारा 5000 का इनाम भी घोषित किया गया था। जिसे सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार की पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए अपने विवेक और खुफिया तंत्र का प्रयोग करते हुए आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। उपरोक्त मामले में पहले भी आरोपी के साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले
चार मामले बिहार, चार मामले गुजरात, एक मामला पटियाला और एक यमुनानगर में दर्ज हैं कई आपराधिक मामलों में आरोपी को माननीय अदालत द्वारा पीओ घोषित किया गया है। आरोपी को 3 सितंबर 2025 को माननीय अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के दौरान जिस व्यक्ति ने वारदात में प्रयोग ट्रक बेचा था उसे भी गिरफ्तार किया गया है इस व्यक्ति ने पंजाब में ट्रक की बॉडी बनाने का वर्कशॉप कर रखा है। जिसने ट्रक का चेसिस नंबर बदलकर यह गाड़ी आरोपी को बेची थी। जिसकी पहचान सुरेश निवासी हंस डहर जींद के तौर पर की गई है। पकड़े गए आरोपी को अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया वहीं इनामी आरोपी को भी पुलिस हिरासत रिमांड समाप्त होने पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने टैम्पू में अवैध शराब भरकर ले जाते हुए दो आरोपियों को किया काबू
आरोपियों को पूछताछ के लिए लिया एक दिन के पुलिस डिमांड पर
बादली, 07 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने टैम्पु में अवैध शराब भर कर ले जाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए टु प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए टु बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही जोगिंदर कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी की एक अशोक लिलैंड लोडिंग टेंम्पु जिसमें अवैध शराब भरी हुई है जिसे यूपी निवासी दो व्यक्ति बादली बाईपास होते हुए पाहसौर भट्टे पर लेकर जाएंगे। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआईए टु की पुलिस टीम ने बदली बाईपास पर नाकाबंदी की जो कुछ समय के बाद मिली सूचना के अनुसार उपरोक्त नंबर की गाड़ी आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम ने रुकवा कर चेक किया तो गाड़ी को पवन निवासी नगला गिरधरपुर पहावटी चल रहा था और उसके साथ में दिनेश निवासी मोईद्दीनपुर बैठा हुआ था। गाड़ी को खुलवकर जब चेक किया गया तो उसमें अवैध शराब भरी हुई थी जिनकी गिनती करने पर कुल 19500 पव्वे बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आप आबकारी अधिनियम के तहत थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।


भिवानी पहुंचे आदमपुर से विधायक चंद्रप्रकाश, पत्रकार वार्ता को किया संबोधित
जलभराव, वोट चोरी, कानून व्यवस्था आदि मुद्दों पर विधायक चंद्रप्रकाश ने सरकार को घेरा
जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने नहीं बनाई थी कोई योजना – विधायक चंद्रप्रकाश
अब भी जलभराव की स्थिति से निपटने की बजाए लोगों को बरगला रही है सरकार – विधायक चंद्रप्रकाश
भाजपा शासनकाल में हरियाणा प्रदेश बनता जा रहा है अपराधियों का गढ़ – विधायक चंद्रप्रकाश
लोगों की समस्या का समाधान करने की बजाए सिर्फ दिखावे में है सरकार व प्रशासन का ध्यान – प्रदीप गुलिया
भिवानी, 07 सितम्बर, अभीतक: आदमपुर से विधायक चंद्रपकाश ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है, उसने अपने शासनकाल में 36 बिरदारी को साथ लेकर उनके हित एवं कल्याण की योजनाएं क्रियान्वित की है तथा उन्हे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुटता से कार्य करेंगी तथा अपने विपक्ष की भूमिका पूरी निष्ठा से निभाते हुए आमजन हित की आवाज मजबूती से उठाएंगे। विधायक चंद्रप्रकाश रविवार को स्थानीय बया रेस्ट हाऊस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया भी मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में बोलते हुए विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जहां प्रदेश की कानून व्यवस्था नंबर एक पर होती थी, लेकिन आज भाजपा शासनकाल में उसी कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। आज प्रदेश में रोजाना हत्या, लूट, डकैती, गोली चलने सहित अन्य अपराधिक घटनाएं सामने आती है, लेकिन सरकार अपराध को रोकने में नाकाम रही है। अत्याधिक बारिश से हुए जलभराव के कारण आम लोगों व किसानों को हो रही परेशानियों के बारे में विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि अत्याधिक जलभराव के कारण जहां किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है तो वही आमजन की संपत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट गहराया हुआ है। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे, जिसके कारण नागरिकों की परेशानियां गुणात्मक रूप से बढ़ रही है। विधायक ने आरोप लगाया कि जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन का कोई बैकअप प्लॉन नहीं था, यदि सरकार व प्रशासन के पास जलभराव की स्थिति से निपटने की कोई योजना होती तो आज इतनी भयावह समस्या नहीं बनती। जिससे सरकार की जनविरोधी मंशा सामने आती है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार व प्रशासन ने डे्रनों की सफाई करवाने के अलावा अन्य कदम उठाए होते तो इस समस्या से निपटा जा सकता था। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की इस लापरवाही के कारण ना केवल किसानों की वर्तमान फसलें बर्बाद हुई है, बल्कि उनके समक्ष आने वाली फसलों की बिजाई की भी समस्या बन गई है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह किसानों को एक लाख रूपये प्रति एकड़ मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का युवा, महिला, पिछड़ा, किसान, मजदूर किसी वर्ग से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा सरकार का उद्देश्य सिर्फ झूठे प्रचार पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों भिवानी में प्रजापति समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ था। जिसमें पिछड़ा वर्ग की क्लास-1 व क्लास-2 की श्रेणी मे 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि सोशल मीडिया में भाजपा सरकार द्वारा इस मांग को माने जाने का झूठा प्रचार किया गया, जिसके चलते यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार कार्य की बजाए सिर्फ दिखावे में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अधिवेशन के तीनों अधिवेशन में उन्होंने यह मांग पुरजोर से उठाई थी। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग का यह 15 प्रतिशत आरक्षण भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की शासनकाल में दिया गया था, जो कि आज तक नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने क्रीमिलेयर की आय सीमा 8 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रूपये किए जाने की मांग भी रखी। वही वोट चोरी मामले पर बोलते हुए विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा उठाया गया यह मुद्दा पूरी तरह से सही व तथ्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी सत्ता का दुरूपयोग करते हुए लोकतंत्र पर बड़ा प्रहार किया है, जिसका पर्दा फाश कांग्रेस पूरी तरह से करके ही दम लेगी। इस मौके पर कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया ने कहा कि जलभराव के कारण जिला भर के हालात काफभ्बदत्तर बने हुए है तथा जब भी प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे अवगत करवाया जाता है तो अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे है, जबकि समाधान नहीं किए जा रहे। जिसके चलते नागरिक खासे परेशासन है। उन्होंने कहा कि आज भिवानी शहर की विभिन्न कॉलोनियां सहित अनेक गांव जलभराव की समस्या से जूझ रहे है, लेकिन सरकार व अधिकारी इस समस्या के समाधान की तरफ ध्यान देने की बजाए सिर्फ बरगलाने का काम कर रही है। इस अवसर पर अधिवक्ता मुकेश जांगड़ा, जिला पार्षद रूपेंद्र ग्रेवाल, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिला प्रधान राजेश जांगड़ा, अधिवक्ता हर्षित जांगड़ा महासचिव, अधिवक्ता हरपाल, कृष्ण प्रजापति, शिवकुमार धानक, अमर सिंह बड़वा, मंगल प्रजापति, सुनील शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।




विश्वकर्मा समाज सेवा समिति ने विश्वकर्मा महाकुंभ का निमंत्रण देने बहादुरगढ़ पहुंचे सांसद रामचंद्र जांगड़ा
बहादुरगढ, 07 सितम्बर, अभीतक: विश्वकर्मा समाज सेवा समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे विश्वकर्मा महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे सांसद रामचंद्र जांगड़ा का देवकरण धर्मशाला बहादुरगढ़ में पहुंचने पर स्वागत किया गया। सांसद 17 सितंबर को रोहतक में होने वाले विश्वकर्मा महाकुंभ का निमंत्रण देने के लिए पधारे थे। जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक, चेयरपर्सन सरोज राठी ने विश्वकर्मा महाकुंभ में जाने के लिए शहरवासियों से निवेदन किया। 17 सितंबर विश्वकर्मा महाकुंभ में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नायक सैनी रहेंगे और अध्यक्षता श्री रामचंद्र जांगड़ा की रहेगी। देवकरण धर्मशाला के कार्यक्रम में सभी समाज के लोगों ने सासंद रामचंद्र के द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकार किया और रोहतक में होने वाले विश्वकर्मा महाकुंभ के लिए समिति के प्रधान जय भगवान जांगड़ा ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोहतक पहुंच कर कार्यक्रम को भव्य बनाएंगे। सासंद ने बताया कि भाजपा के कार्यकाल में हर समाज व हर वर्ग के लिए कार्य किया है और मोदी के तत्वाधान में अब हर समाज के आराध्य देव व उनके महापुरुषों की जयंती मनाई जा रही है। इसी के मद्देनजर विश्वकर्मा महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। विश्वकर्मा भगवान किसी एक जाति व समाज के नहीं है, वे पूरी सृष्टि के रचयिता हैं और हर धर्म व हर जाति में विश्वकर्मा के पद चिन्हों पर चलकर लोग अपना व्यापार करते हैं। इस सफल आयोजन की अध्यक्षता समिति के प्रधान जय भगवान जांगड़ा ने की। इस अवसर पर समिति के उपप्रधान मुकेश जांगड़ा, महासचिव एडवोकेट सुनील शर्मा, सचिव प्रमिंदर जांगड़ा, सुभाष कालोनियां, कोषाध्यक्ष श्री भगवान जांगड़ा, सतीश दलाल, महेंद्र जांगड़ा, कुलदीप जांगड़ा, अजीत जांगड़ा (विश्वकर्मा गैस एजेंसी) व दिलीप पांचाल, पांचाल समाज के प्रधान मंजीत पांचाल, नरेश रोहिल्ला, धर्मशाला प्रधान सतपाल वत्स, संजय सैनी, पंकज गर्ग, महेंद्र जांगड़ा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद आर्य, सुरेंद्र शर्मा, धर्मवीर वर्मा, जितेंद्र रोहिल्ला, बिजेंद्र मुंदडिया, डॉ ओमवीर राठी आदि गणमान्य लोग मौजुद रहे।



मनोहर लाल की मनोहर योजना
घर से लिफ्ट में निकले और सीधे मेट्रो स्टेशन पर उतरे
दिल्ली, 07 सितम्बर, अभीतक: केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी आवास मंत्री मनोहर लाल अपनी मनोहर योजनाओं के लिए जाने जाते हैं। उनकी योजनाएं भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार की जाती हैं। कल्पना कीजिए कि आप सुबह अपने अपार्टमेंट से निकलें और लिफ्ट से सीधे मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर जाएं। बीच में ऑटो, कैब या ई-रिक्शा का कोई झंझट ही न रहे। यही भविष्य की तस्वीर है, जिसे शहरी विकास मंत्रालय गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य शहरों के लिए तैयार कर रहा है। केंद्रीय शहरी विकास, आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम मेट्रो विस्तार परियोजना के शिलान्यास मौके पर इस महत्वाकांक्षी योजना का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेट्रो स्टेशनों के ऊपर या आसपास मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएंगी, जिनमें प्राइवेट बिल्डर्स की साझेदारी होगी। इन बिल्डिंग्स को सीधे मेट्रो से जोड़ा जाएगा, ताकि लोग ‘डोर-टू-डोर कनेक्टिविटी’ का लाभ उठा सकें। मनोहर लाल बताते हैं कि दुनिया के कई विकसित शहरों में मेट्रो स्टेशनों को सीधे कमर्शियल और रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स से जोड़ा गया है। अब यह मॉडल एनसीआर में भी लागू होगा। मेट्रो सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट सुविधा नहीं, बल्कि शहरी जीवनशैली का हिस्सा बनेगी। अहमदाबाद में मेट्रो स्टेशन के ऊपर बना फाइव स्टार होटल मॉडल इसमें अहम रोल प्ले करेगा। शहरी विकास मंत्रालय इस पर तेजी से काम कर रहा है। अभी तक मेट्रो को लेकर सबसे बड़ी चुनौती यही रही है कि स्टेशन तक पहुंचने के लिए यात्रियों को निजी गाड़ियों, ऑटो या ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ता है। इससे ट्रैफिक का बोझ बढ़ता है और समय भी बर्बाद होता है। लेकिन नयी योजना इस समस्या का स्थायी हल देने वाली है। टोक्यो, सिंगापुर व दुबई के इस मॉडल की गुजरात के गांधीनगर में शुरू हो चुकी है, जहां मेट्रो स्टेशन पर फाइव स्टार होटल बनाया गया है। अहमदाबाद दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल इस प्रोजेक्ट को कायदे समझ भी चुके हैं। उन्होंने अपने मंत्रालय को एनसीआर में भी इसी कंसेप्ट पर काम करने के लिए कार्ययोजना बनाने के आदेश दे दिए हैं। मेट्रो स्टेशन के ऊपर मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स और डायरेक्ट कनेक्टिविटी की यह योजना एनसीआर में ट्रांसपोर्ट एवं शहरी विकास को नया चेहरा देगी।
प्राइवेट बिल्डरों की भूमिका
सरकार इस योजना को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर लागू करेगी। बिल्डर्स को मेट्रो स्टेशनों के आसपास डेवलपमेंट का अधिकार दिया जाएगा। बदले में उन्हें स्टेशन से डायरेक्ट कनेक्टिविटी बनानी होगी। इससे बिल्डर्स को भी फायदा होगा, क्योंकि ऐसी लोकेशन पर प्रॉपर्टी की कीमतें और डिमांड दोनों बढ़ेंगी। रियल एस्टेट विशेषज्ञ मानते हैं कि इससे ‘वॉक टू वर्क, वॉक टू मेट्रो’ की अवधारणा मजबूत होगी और शहरी जीवनशैली अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होगी। दुबई में मेट्रो से सीधे होटल और बिजनेस टावर्स जुड़े हुए हैं, जिससे पर्यटक और बिजनेस ट्रैवलर बिना सड़क पर आए गंतव्य तक पहुंच जाते हैं। कुछ इसी तर्ज पर अब मनोहर लाल एनसीआर में इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस योजना के सिरे चढ़ने से सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोगों का काफी समय और पैसा बचेगा।



आपदा के समय हरियाणा ने निभाया मानवीय धर्म
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राहत सामग्री की गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी
हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई राहत सामग्री
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे अंबाला’
नग्गल में स्थानीय प्रशासन के साथ लिया जलभराव का जायजा’
स्थानीय लोगों से मिलकर जानी उनकी समस्या, प्रशासन को तुरंत समाधान के दिए दिशा निर्देश’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे अंबाला
नग्गल में स्थानीय प्रशासन के साथ लिया जलभराव का जायजा’
स्थानीय लोगों से मिलकर जानी उनकी समस्या, प्रशासन को तुरंत समाधान के दिए दिशा निर्देश’
जेजेपी ने अपने संगठन में किया विस्तार
जेजेपी प्रदेश कार्यकारिणी में 33 पदाधिकारी बनाए
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष: राव अभिमन्यु
प्रदेश उपाध्यक्ष: मनफूल शर्मा, धूप सिंह माजरा, ओम धारा, अजीत अंतिल, देवेंद्र सरोत, केसी भारद्वाज, सरदार जगतार सिंह रघुआना, धर्मपाल बालासर, डॉ ईश्वर सिंह मोर, राजबीर तालु
प्रदेश महासचिव: होशियार सिंह किरमिच, भूपेंद्र बौंद, खैराती लाल छौक्कर, डॉ अजित ओडीएम, बलवान कोटड़ा, जान मोहम्मद, हरबंस सिंगला, मीना मकड़ौली, कमल कंबोज, रोहित गनेरीवाला, संदीप राणा
प्रदेश सचिव: प्रभु राम गोदारा, प्रेम सिंह धनखड़, अमरनाथ जेई, कृष्ण गंगवा, सोनिया बत्तरा, डॉ सुरेश अहलावत, दरवारा देशवाल, सरदार प्रेम सिंह, रामकुमार मकशुशपुर, गुरचरण सिंह उरलाना, रमेश सिद्धपुर





म्हारा रेवाड़ी- स्वच्छ रेवाड़ी
रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल शहरी क्षेत्र के लोग स्वच्छता को अपने जीवन का मान रहे आधार
विधायक लक्ष्मण यादव निरंतर सफाई कार्य करते हुए कर रहे आमजन को स्वच्छता के प्रति प्रेरित
डीसी अभिषेक मीणा योजनाबद्ध तरीके से जगा रहे स्वच्छता की अलख
वार्ड स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी रोडवेज जीएम निरंजन शर्मा ने किया अनाज मंडी का दौरा
रेवाड़ी, 07 सितम्बर, अभीतक: म्हारा रेवाड़ी- स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की सकारात्मक लहर चल रही है। आलम यह है कि रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल शहरी क्षेत्र के लोग स्वच्छता को अपने जीवन का आधार मानते हुए एकजुटता से मुहिम का सिरे चढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। जिला प्रशासन रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा की देखरेख में योजनाबद्ध तरीके से शहरी क्षेत्र की स्वच्छता को लेकर ठोस कदम उठा रहा है वहीं विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव आमजन की सहभागिता के साथ निरंतर शहरी क्षेत्र रेवाड़ी में सफाई रखने का संकल्प दिलाते हुए स्वच्छता की दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं।
आमजन के साथ मिल बना रहे स्वच्छता का माहौल: लक्ष्मण यादव
रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रविवार की सुबह आमजन के साथ मिलकर रेवाड़ी शहर के भाड़ावास चैक से महाराणा प्रताप सिंह चैक तक म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी व आई लव रेवाड़ी मुहिम के तहत स्वच्छता अपनाने का संकल्प दिलाते हुए आमजन के साथ मिलकर सुखद व सौंदर्यपूर्ण रेवाड़ी बनाने का माहौल तैयार करने में अपना दायित्व निभा रहे हैं। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्ति विशेष तक सीमित नहीं है बल्कि यह हमारे घर, परिवार, गली, मोहल्ला सहित पूरे क्षेत्र में हर वर्ग को सुखद अहसास देने का माध्यम है। ऐसे में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों सहित हर वर्ग इस पुनीत अभियान में आहुति डालते हुए अभियान की सफलता में सहभागी बने इसके लिए जन जागरूकता लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्वच्छ शहर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्र प्रदेश के सुखद व स्वच्छ वातावरण की रैंकिंग में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर है। विधायक पूरी संजीदगी व मानवीय आधार पर इस सार्थक मुहिम में भाग लेते हुए स्वच्छ रेवाड़ी बनाने की परिकल्पना को मूर्त रूप देने में लगे हैं। विधायक ने पूरी टीम के साथ सडकों पर कूडा करकट उठवाया ओर नालों की भी सफाई करते हुए लोगों को सफाई कार्य निरंतर जारी रखने का आह्वान किया। आई लव रेवाड़ी की टीम के भारी संख्या में सदस्यों ने सडक के दोनों ओर तथा डिवाइडर के आसपास जमी गंदगी को साफ किया। विधायक ने कहा कि रेवाड़ी की जनता शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में पूरी तत्परता से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी से जो मुहिम स्वच्छता की चलाई गई, वह आज पूरे हरियाणा में दिखाई दे रही है। स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मंचों से दो बार इस मुहिम की सराहना कर चुके हैं। साथ ही इस अभियान को पूरे हरियाणा में भी लागू किया है जिसके लिए वह मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना नैतिक दायित्व समझते हुए सफाई के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
शहर का हर क्षेत्र स्वच्छता अभियान में किया जा रहा है कवर: डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि नवंबर माह तक चलने वाले शहरी स्वच्छ अभियान को योजनाबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी शहर के सभी 31 वार्डों को जिसमें मार्केट व रिहायशी क्षेत्र शामिल हैं को नोडल अधिकारियों की देखरेख में कवर किया जा रहा है। रेवाड़ी शहर के साथ ही धारूहेड़ा शहरी क्षेत्र में एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार व बावल में एसडीएम बावल मनोज कुमार के साथ ही रेवाड़ी जिला के सभी शहर डीएमसी ब्रह्म प्रकाश की देखरेख में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम को सार्थक करने में लगे हैं। उन्होंने बताया कि हर दिन स्वच्छता की अलख जगाने में प्रशासन पूरी सजगता के साथ लगा है ताकि आमजन सफाई को अपनी आदत में शामिल कर लें।
नोडल अधिकारियों द्वारा निरंतर हो रही मॉनिटरिंग
डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशों अनुरूप रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी सुबह व शाम के साथ नियमित रूप से अपने वार्डों में मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वार्ड 21 के नोडल अधिकारी एवं रोडवेज डिपो महाप्रबंधक निरंजन शर्मा अपनी टीम के साथ हर सप्ताह वार्ड का दौरा कर सफाई व्यवस्था का न केवल आकलन कर रहे हैं बल्कि स्वच्छता सिपाहियों के साथ गंदगी वाले स्थानों को साफ करते हुए लोगों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया जा रहा है। जीएम रोडवेज निरंजन शर्मा के नेतृत्व में रविवार की सुबह निरीक्षक ओमप्रकाश, ब्रह्मप्रकाश सहायक, स्टेनो अनिल कुमार, निकाय सदस्य प्रसाद राजेंद्र सिंघल व वीरेंद्र सिंह ने अनाज मंडी क्षेत्र में लोगों को जहां वातावरण दूषित न करते हुए सड़क पर कूड़ा करकट डालने के लिए मना किया वहीं जहां गंदगी का आलम था वहां से स्वच्छता सिपाहियों के साथ मिलकर गंदगी वाले क्षेत्र को साफ किया। वार्ड के दौरे के दौरान उन्होंने आमजन को सफाई रखने का संकल्प भी दिलाया।
विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं को दिए जाएंगे राज्य स्तरीय पुरस्कार – डीसी
आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदान किए जाएंगे पुरस्कार
रेवाड़ी, 07 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। इच्छुक महिलाएं महिला एवं बाल विकास कार्यालय रेवाड़ी में 26 दिसंबर तक अपने आवेदन जमा करवा सकती हैं। यह पुरस्कार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रदान किए जाएंगे। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को विभिन्न आठ श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पहली श्रेणी में एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू तथा नर्स शामिल है। दूसरी श्रेणी में महिला खिलाड़ी, तीसरी श्रेणी में साक्षर महिला समूह सदस्य, चैथी श्रेणी में राजकीय कर्मचारी, पांचवीं श्रेणी में सामाजिक कार्यकर्ता, छठी श्रेणी में महिला उद्यमी, सातवीं श्रेणी में स्त्री शक्ति पुरस्कार तथा आठवीं श्रेणी में आंगनबाड़ी कर्मी शामिल हैं। इन श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को महिला एवं बाल विकास कार्यालय में सम्पर्क कर सकती है। उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करें।

पंजाब में बाढ़ की स्थिति से प्रभावित लोगों के लिए मददगार बन रहा हरियाणा
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा- मुख्यमंत्री की मानवहित सोच पर जताया आभार
जिला प्रशासन व्यवस्था पूर्ण तरीके से मदद करने के लिए सजग
रेवाड़ी, 07 सितम्बर, अभीतक: पंजाब राज्य में बाढ़ के कारण उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति में हरियाणा सरकार हर संभव सहयोग देने के लिए दृढ़ संकल्प है। प्रभावित हुए लोगों को राहत सामग्री प्रदान करने के लिए हरियाणा प्रदेश पड़ोसी राज्य के लिए सहयोग स्वरूप एकजुटता के साथ खड़ा है। रेवाड़ी प्रशासन के साथ ही स्थानीय विधायक लक्ष्मण सिंह यादव पूरी संजीदगी के साथ जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर हैं। पंजाब में आपदा की स्थिति के दौरान रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से डीसी अभिषेक मीणा के नेतृत्व में नोडल अधिकारी के रूप में एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार प्रशासनिक स्तर पर सामाजिक दायित्व निभाने के लिए सक्रियता बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि व्यवस्था पूर्ण ढंग से जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचे इसके लिए पानीपत जिला प्रशासन के माध्यम से वे आर्थिक सहयोग सामाजिक संगठनों की सहभागिता के साथ देंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन हर पहलू से बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए सजग है। एसडीएम ने बताया कि रेवाड़ी जिला में जल निकासी के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित हैं और फिलहाल कहीं भी आबादी वाले क्षेत्रों में कहीं जलभराव नहीं है।
मुख्यमंत्री की मानव हितकारी सोच प्रेरणादायक – लक्ष्मण सिंह यादव
रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार पंजाब राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव सहयोग कर रही है। व्यवस्थित तरीके से मदद हो इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर उनके लिए राहत प्रदान करने का आश्वासन भी दिया है। मुख्यमंत्री श्री सैनी की सकारात्मक मानव हितकारी सोच हमारे लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामाजिक रूप से सुख दुख की घड़ी में जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े रहते हैं और पूरी संवेदनशीलता के साथ हरियाणा सरकार सहयोग के लिए पंजाब को मदद देने के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार रेवाड़ी जिला से भी पंजाब में राहत सामग्री भेजने की व्यवस्था की जाएगी और जिला के लोग मानवीय आधार पर हर संभव सहयोग के लिए पंजाब के जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े हैं। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मीडिया से रूबरू होकर हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर पंजाब में बाढ़ राहत हेतु दिए जा रहे सहयोग पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। साथ ही रेवाड़ी जिला से भी हर संभव सहयोग दिए जाने का विश्वास दिलाया।
हरियाण के युवक की अमेरिका में गोली मार कर हत्या
चंडीगढ, 07 सितम्बर, अभीतक: जींद निवासी एक युवक की अमेरिका में गोली मार कर हत्या कर दिए जाने का समाचार है। मृतक युवक के परिजनों का कहना है उनके बेटे ने एक अमेरिकी को सड़क पर पेशाब करने से रोक दिया था। इससे गुस्साए अमेरिकी ने पिस्टल निकाल ली और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक 26 वर्षीय युवक कपिल जींद के गांव बराह कलां का रहने वाला था। बताया जाता है कि कपिल इकलौता बेटा था और करीब ढाई साल पहले 45 लाख रुपये खर्च कर डंकी रूट से अमेरिका गया था। यह घटना भारत के समय के हिसाब से शनिवार रात की बताई जा रही है। उसने एक अमेरिकी को सड़क पर पेशाब करने से रोका था। बस इसी बात से नाराज होकर उसने गोली चला दी। इससे कपिल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कपिल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वर्तमान में कपिल अमेरिका के कैलिफोर्निया के एलए शहर में रह रहा था। कपिल के चाचा रमेश ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि कपिल की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह सुनते ही उन्होंने तुरंत अमेरिकन पुलिस से संपर्क किया और इसे पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने उन्हें घटना के बारे में बता दिया।
मौसम विभाग ने 13 सितंबर तक मौसम साफ रहने की जताई संभावना
चंडीगढ, 07 सितम्बर, अभीतक: प्रदेश में मौसम विभाग ने 13 सितंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है और सभी इलाकों को ग्रीन जोन में रखा है। हालांकि, इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं कल यानी 8 सितंबर को मौसम कैसा रहने वाला है और कहां- कहां बारिश होने की संभावनाएं है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को बारिश का कोई कलर अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालाँकि, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, भिवानी, चरखी ददरी, चंडीगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 9 सितंबर को भी बारिश का कोई कलर अलर्ट जारी नहीं किया गया है। आईएमडी की मानें, तो मंगलवार को अंबाला, यमुनानगर, करनाल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं पंचकूला, कुरुक्षेत्र, कैथल, सोनीपत, पानीपत, चंडीगढ़, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, जींद में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 10 सितंबर को भी कोई मौसम चेतावनी नहीं है। इस दौरान पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, चंडीगढ़, रोहतक, सोनीपत, जींद में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 11 सितंबर को भी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालाँकि, इस दौरान पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, चंडीगढ़, रोहतक, सोनीपत, जींद में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
1 भाजपा सांसदों की वर्कशॉप का आज पहला दिन, प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया जाएगा, दो दिन में 4 सेशन होंगे। डिनर कैंसिल हुआ।
2 जीएसटी सुधारों के लिए सम्मानित किए जाएंगे पीएम मोदी, भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला संसद परिसर में आज से
3 चुनाव आयोग पूरे देश में वोटर वेरिफिकेशन करेगा, 10 सितंबर को दिल्ली में मीटिंगय साल के आखिरी में प्रक्रिया शुरू हो सकती है
4 पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की बात, यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म करने पर चर्चा
5 कृषि मंत्री शिवराज ने स्पष्ट किया कि भारतीय किसानों की कीमत पर कृषि उपज आयात के संबंध में अमेरिका के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों के हितों पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हर अच्छे काम के पीछे ट्रंप को देखती है, जबकि मोदी ने देश के हित को सर्वोपरि रखा है।
6 लाल किला परिसर से 1 करोड़ के कलश चोरी, सोने पर हीरे-पन्ने जड़े थेय जैन समारोह की घटना, लोकसभा स्पीकर भी आए थे
7 भारत कोई छोटा देश नहीं…ट्रंप के बदले सुर से संबंधों में सुधार की उम्मीद, विशेषज्ञों की राय
8 भारत में आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, 82 मिनट तक नजर आएगा ब्लड मूनय देशभर में कहीं से भी देखा जा सकेगा
9 सीबीआई: नोटबंदी के दौरान शशिकला ने पुराने नोट देकर खरीदी चीनी मिल, 450 करोड़ रुपये नकदी का हुआ था इस्तेमाल
10 केरल में आरएसएस के 27 स्वयंसेवकों पर क्यों दर्ज हुई एफआईआर ?, ठश्रच् भड़की- बोली अदालत जाएंगे
11 उत्तराखंड- नौगांव में बादल फटने से घरों में मलबा घुसा, हिमाचल के सिरमौर में पूरा पहाड़ नदी में समायाय राजस्थान के राजसमंद में हाईवे बहा
12 लंदन से वॉशिंगटन तक प्रदर्शन: यूएस में ट्रंप की नीतियों का विरोध, यूके में फलस्तीन एक्शन के 400 समर्थक गिरफ्तार
पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया में बोको हरम आतंकियों का तांडव, 60 लोगों की हत्या
पितृ पक्ष आज से शुरू होकर 21 सितंबर को खत्म होंगे
2022 के बाद से सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण आज, पूरे भारत में दिखाई देगा नजारा
अब एचएसवीपी पोर्टल से ही होगी संपत्ति की खरीद और बिक्री ,पोर्टल पर प्रॉपर्टी लिस्ट करते समय देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस कमीशन भी देना होगा
शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत गरीब बच्चों को दाखिला नहीं देने पर 1680 प्राइवेट स्कूलों पर जड़ा जुर्माना’
जीएसटी घटने से हरियाणा के गरीब किसान और मध्यम वर्ग के बचेंगे 4000 करोड रुपए
सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए की नई वेबसाइट शुरू, इसमें उपभोक्ता जीएसटी दर बदलने से पहले और बाद के मूल्य का अंतर देख सकेंगे’
अशोक चक्र को पत्थर मार – मारकर तोड़े जाने पर प्रशासन हुआ सख्त, कश्मीर में सहन नहीं होगा राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान’






आज विधानसभा बेरी के गाँव चिमनी ढराना के समीप से गुजरने वाली ड्रेन नंबर 8 का ग्रामीणों के साथ दौरा किया और साथ ही एक्शन वह ससी वह चीफ इंजीनियर से ग्रामीणों के सामने हीअधिकारियों से बातचीत करके जल्द से जल्द जो भी कटाव ड्रेन के साथ लगते हैं उनको मिट्टी के कट्टे लगा कर या जेसीबी से मिट्टी लगा कर अथवा जो भी प्रशासन के उचित प्रबंध हैं उनमें तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। राम अहलावत, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, झज्जर भाजपा





भारी बारिश में हरियाणा सरकार पूरी तरह सक्रिय
लगातार बारिश से बने हालातों में सरकार और प्रशासन एकजुट होकर राहत व प्रबंधों में जुटे हैं। मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों और किसानों से संवाद कर रहे हैं, वहीं मंत्री और अधिकारी अपने-अपने जिलों में व्यवस्थाओं की निगरानी और राहत सामग्री पहुँचाने में लगे हैं।
ऽ अंबाला जिला दृ नग्गल और आसपास के गांवों में हालात का जायजा लेकर किसानों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान व स्थायी जल निकासी की योजना बनाने के निर्देश दिए।
ऽ नरवाना से टोहाना मार्ग दृ धरोदी, लोन, धमतान साहिब और कालवन गांवों में रुककर ग्रामीणों से बातचीत की और समाधान का आश्वासन दिया।
ऽ फतेहाबाद जिला दृ बलियाला हेड, कूदनी हेड, चाँदपुरा साइफन व नजदीकी गांवों में हालात का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।
ऽ हिसार, बिठमड़ा, सरसोद और मय्यड़ गांवों में ग्रामीणों से बातचीत की और अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही पंचकूला से 25 राहत ट्रक रवाना किए गएकृ15 पंजाब और 10 हिमाचल प्रदेश के लिए।
यह त्वरित और संवेदनशील पहल मुश्किल समय में प्रभावित परिवारों व गांवों के लिए बड़ा सहारा साबित हो रही है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का फतेहाबाद दौरा
आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने फतेहाबाद जिले के बलियाला हेड, कूदनी हेड, चाँदपुरा साइफन और आसपास के बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों व किसानों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिनके घर या छतें बारिश से क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाएगा।
बाबा साहेब अंबेडकर आवास योजना के तहत 78.50 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं और प्रभावित परिवारों को आवेदन करने पर तुरंत राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए सहायता सामग्री से भरे 25 ट्रकों को रवाना किया। इनमें 15 ट्रक पंजाब के लिए और 10 ट्रक हिमाचल प्रदेश के लिए भेजे गए। मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर महामायी का आशीर्वाद लिया और कहा कि पड़ोसी राज्यों में आई प्राकृतिक आपदा के इस कठिन समय में प्रभावित लोगों की मदद करना हमारा दायित्व है। हरियाणा सरकार लगातार राहत सामग्री पहुंचा रही है ताकि किसी को भी जरूरत की वस्तुओं की कमी न हो। सेवा की भावना के साथ हरियाणा सरकार जरूरतमंदों तक राहत और सहयोग पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अंबाला जिले के नग्गल और आसपास के जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर किसानों और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने टांगरी नदी व नग्गल नाले के बढ़े हुए जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को स्थायी जल निकासी की योजना तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो। उन्होंने प्रभावित गांवों में तेजी से पानी निकासी के लिए अतिरिक्त मोटरें लगाने को कहा और भरोसा दिलाया कि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई नियमानुसार की जाएगी। प्रदेश सरकार इस कठिन समय में हरियाणा के किसानों और ग्रामीणों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार बरसात व जलभराव से प्रभावित किसानों और प्रदेशवासियों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। जिन इलाकों में भारी बारिश के कारण फसलों का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी। इसके लिए प्रभावित गांवों में ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है, जिस पर किसान फसलों के नुकसान का विवरण अपलोड कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आज नरवाना से टोहाना जाते हुए रास्ते में विभिन्न गांवों में रुके और ग्रामीणों से हालात की जानकारी ली। गांव धरोदी में बाबा जमीन नाथ गौशाला पर रुककर भी उन्होंने किसानों व ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों, राजस्व व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के दौरान होने वाले जलभराव पर लगातार नजर रखें और ऐसी स्थिति आने पर तुरंत पानी निकासी सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि किसानों व ग्रामीणों को परेशानी न हो।

पलवल में खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर व जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। बाघपुर मोहना कटाव क्षेत्र का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्ब् डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, श्री वरुण सिंगला व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने नरवाना से टोहाना जाते समय धरोदी, लोन, धमतान साहिब और कालवन गांव में रुककर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं व समाधान का आश्वासन दिया।