



ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल क्षति का दावा दर्ज करने की अंतिम तिथि (15 सितंबर) आज
जिला के प्रभावित गांवों के किसानों के पोर्टल पर जानकारी दर्ज करने का अंतिम मौका
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक: जिला झज्जर के जलभराव से प्रभावित गांवों के किसानों को फसल क्षति का दावा दर्ज करने के लिए सोमवार 15 सितंबर, 2025 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। किसान इस दौरान ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जानकारी दर्ज कर सकते हैं। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला झज्जर के प्रभावित गांवों के किसानों को अपनी फसल खराबे की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी है। ऐसे में सरकार द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल जिला के किसानों के लिए सोमवार 15 सितंबर तक खोला गया है। डीसी ने बताया कि राजस्व अधिकारियों द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्राप्त दावों का विशेष गिरदावरी के रूप में सत्यापन किया जा रहा है और आकलन के आधार पर निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा जारी किया जाएगा। प्रभावित किसान द्वारा दावा दर्ज करने के बाद, संबंधित राजस्व अधिकारीध्कर्मचारी जैसे पटवारी, कानूनगो, सर्कल राजस्व अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी, उप मंडल अधिकारी (नागरिक), उपायुक्त नुकसान का आकलन करेंगे। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल क्षति का विवरण जल्द से जल्द पोर्टल पर दर्ज कराएं।

जिले में आज (15 सितंबर को) लगेंगे समाधान शिविर
झज्जर में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल और बहादुरगढ़, बेरी और बादली में एसडीएम सुनेंगे समस्याएं
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक: जिले में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविर आज (15 सितंबर, सोमवार को) आयोजित किए जाएंगे। सुबह दस बजे से 12 बजे तक दो घंटे शिविरों का आयोजन होगा, जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस रूम में लगेगा जहां डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल स्वयं नागरिकों की विभिन्न प्रकार की शिकायतों और समस्याओं को सुनेंगे। वहीं, उपमंडल स्तर पर बहादुरगढ़ में एसडीएम नसीब कुमार, बादली में एसडीएम डॉ रमन गुप्ता और बेरी में एसडीएम रेणुका नांदल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसरों में समाधान शिविर आयोजित होंगे, जहां नागरिकों की शिकायतों को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि समाधान शिविर हर सप्ताह सोमवार और गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय में आयोजित किया जाता है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं और आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाता है।
डॉ. बी. आर. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जाति, घुमंतू, अर्ध घुमंतू, टपरीवास, पिछड़े वर्ग तथा सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए डॉ. बी. आर. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया गत अगस्त माह से शुरु हो चुकी है और 31 जनवरी 2026 तक किए जा सकेंगे। योजना का लाभ वही विद्यार्थी उठा सकेंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से अधिक न हो। आवेदन करने के इच्छुक छात्र विभाग की वेबसाइट ूूू.ेंतंसींतलंदं.बवउ पर जाकर सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी जिला कल्याण अधिकारी, झज्जर (दूरभाष नंबर 01251-254779) से भी संपर्क कर सकते हैं।





जलभराव से प्रभावित नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता – एसडीएम
शहर के छोटूराम नगर, परनाला सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कर रही एंटी लारवा दवा का छिड़काव
जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में बारिश बंद होने से निरंतर जलस्तर में आ रही गिरावट
बहादुरगढ़, 14 सितम्बर, अभीतक: गत दिनों भारी बारिश से शहर के कई आबादी क्षेत्रों में पैदा हुई जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में प्रशासन के साथ साथ नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई हैं। नगर परिषद द्वारा जहां छोटू राम नगर और परनाला क्षेत्रों में जलभराव की रोकथाम को लेकर मिटी के बैग लगाए जा रहे हैं, साथ ही डेंगू मलेरिया की रोकथाम को लेकर नप द्वारा फॉगिंग कराई जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल भराव इलाकों में एंटी लारवा दवा का छिड़काव किया जा रहा हैं। आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन प्रभावी रूप से लगा हुआ है। एसडीएम ने बताया कि जलभराव की स्थिति पर नियंत्रण के लिए प्रशासन का पूरा फोकस है। बारिश बंद होने के कारण लगातार शहर के जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में जलस्तर कम होता जा रहा है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल अपनी टीमों के साथ लगातार जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में लगे हुए हैं। छोटू राम नगर,परनाला सहित अन्य क्षेत्रों में नगर परिषद की टीम जलभराव की रोकथाम को लेकर सजगता के साथ लगी हुई है। मिट्टी के भरे बैग लगाकर पानी की रोकथाम की जा रही है,ताकि आबादी क्षेत्र में किसी तरह जलभराव को रोका जा सके।
एसडीएम ने कहा कि नागरिकों को किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है, प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने बताया कि छोटूराम नगर में जलभराव का स्तर निरंतर कम हो रहा है। उनका पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द पानी निकासी का कार्य शुरू हो सके। एसडीएम नसीब कुमार ने प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों से सीधे अपील करते हुए कहा कि वे प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सतर्कता बनाए रखें तथा किसी भी संभावित जोखिम से बचे रहें। उन्होंने कहा कि आमजन से अपेक्षा है कि वे सहयोग बनाए रखें।
नागरिक समय समय पर कराएं स्वास्थ्य जांच,जरूरी सावधानी भी बरतें
एसडीएम नसीब कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग ततपरता से कार्य कर रहा है। डाॅ गगन जैन,डा सुंदरम और डॉक्टर निशांत की टीमों द्वारा नागरिकों को जल जनित बीमारी से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल भराव प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, उबला हुआ पानी ही पीएं तथा किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
आपात स्थिति में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर चालु
एसडीएम नसीब कुमार ने बताया कि प्रशासन ने आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर कॉल करने पर तुरंत कंट्रोल रूम से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। कंट्रोल रूम चैबीसों घंटे सक्रिय रहकर हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगा। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम के नंबर बहादुरगढ़ उपमंडल स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 01276- 297306 पर सूचित करें और अफवाहों पर ध्यान न देकर केवल प्रशासन की आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।


निबंध प्रतियोगिता में इलेक्ट्रिशियन विंग के सचिन कौशिक अव्वल
आईटीआई गुढ़ा में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक: आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा परिसर में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के तत्वावधान में रविवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में सचिन कौशिक, इलेक्ट्रिशियन, द्वितीय वर्ष ने प्रथम, दीपक कुमार, इलेक्ट्रीशियन, प्रथम वर्ष ने द्वितीय, मेघा, कोपा प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी जीतपाल ने बताया कि निदेशालय के दिशा-निर्देशानुसार राजकीय आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा में भी हिंदी दिवस मनाया गया और हिंदी के महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनीता सहरावत, प्राचार्या तथा रामबीर ककराना, प्रवक्ता ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों ने हिंदी भाषा के महत्व, इतिहास और प्रचार पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में हिंदी भाषा पर स्टाफ सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए गए। प्रधानाचार्य जीतपाल ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए और दैनिक जीवन में इसका आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर वर्ग अनुदेशक रमेश कुमार, पवन कुमार, नीरज सहगल, दीपक जून, राकेश, सुरेंद्र, प्रदीप गौरव, प्रियंका, दीपक दक्ष, अनिल, अन्य स्टाफ सदस्य तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।





जेजेपी ने महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाया : रजनी मलिक
जननायक जनता पार्टी महिला विंग की पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष शीला गोदारा की अध्यक्षता में हुई बैठक
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक: रविवार को जननायक जनता पार्टी महिला विंग की बैठक झज्जर पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष शीला गोदारा की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश अध्यक्ष रजनी मलिक दहिया व प्रदेश प्रभारी किरण पूनिया मुख्य रूप से शामिल हुई. इस मौके पर महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष रजनी मलिक दहिया ने कहा कि जेजेपी ने पिछली सरकार में छोटी सी हिस्सेदारी कर महिलाओं, मजदूरों, किसानों, दलितों, पिछड़ों के लिए अनेक कल्याणकारी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाया और हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट कंपनियां व फैक्ट्री में रोजगार दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि किसान के हक में अनेक फैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि जेजेपी भविष्य का सबसे मजबूत राजनीतिक दल है और 2029 में जेजेपी की सरकार बहुमत के साथ बनेगी। इसके बाद युवाओं को जहां नौकरियां और रोजगार मिलेंगे और महिलाओं के हित में अनेक कदम उठाए जाऐगें। प्रदेश प्रभारी किरण पुनिया ने कहा कि प्रदेश में जगह- जगह भरे पानी के सवाल पर कहा कि इस बार बरसात ज्यादा हुई है लेकिन पानी निकासी व्यवस्था करने में हरियाणा सरकार पूरी तरह से फैल रही है। उन्होंने 25 सितंबर को चैधरी देवीलाल जयंती पर आयोजित रैली में भाग लेने के सवाल पर कहा कि यह रैली पार्टी विशेष की है, जेजेपी पूरे प्रदेश में जननायक चैधरी देवीलाल पूर्व उपप्रधानमंत्री की जयंती मनाएगी और जेजेपी चैधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी है। इस मौके पर महिला विंग जिला अध्यक्ष शीला गोदारा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश जाखड़, जिला अध्यक्ष संजय दलाल, पूर्व जिला अध्यक्ष उपेंद्र कादयान, प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर महाराणा, मीडिया प्रभारी डॉ विकास पाराशर, धर्मेंद्र गुलिया, नसीब भारतीय, मिंटू ठेकेदार, सोनम गुलिया सहित सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

इनेलो जिला अध्यक्ष सतपाल पहलवान ने जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक: इनेलो जिला अध्यक्ष सतपाल पहलवान ने जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें जिला स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है और उन्हें उनका कार्यभार सौंप दिया गया है। इनेलो पार्टी के सुप्रीमो अभय सिंह चैटाला, प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा, शीला नफे सिंह राठी से विचार-विमर्श के बाद विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
राजबीर परनाला बने जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष
जिनमें राजबीर परनाला को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष का पदभार दिया गया है। वहीं इनके साथ उपाध्यक्ष के पद पर ओमपाल गुर्जर, राजेंद्र मलिक, धर्मबीर जाखड़, संजय सुहाग, दिनेश दलाल, नरेंद्र राठी, रामकिशन, जयसिंह गिधालिया, अभिमन्यु राजपूत, भल्ले बराही को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।
ये बने प्रधान महासचिव
प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी रामकिशन, बिजेंद्र शर्मा, सतीश नंबरदार बाढसा, ओमप्रकाश सुहाग, अनिल कुमार, पूर्व सरपंच रामबीर, दलबीर दलाल, राजसिंह पूर्व सरपंच झासवा, बिजेंद्रर दलाल और खरेती लाल अरोड़ा को दी गई है।
ये बनाए गए संगठन सचिव
इनेलो जिला अध्यक्ष की ओर से संगठन सचिव की जिम्मेदारी सतबीर यादव पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन नीलाहेड़ी, फूलसिंह नंबरदार, अंकित, रणसिंह काहड़ी, कर्मबीर, सतीश मल्हान, बलबीर सांगवान, धर्मबीर, हंसराज राठी को जिम्मेदारी दी गई है। इनेलो में झज्जर जिले के सह सचिव की जिम्मेदारी इंद्र सिंह, पूर्व सरपंच रामवीर, सतपाल बैरागी, राजेंद्र धौलिया, सुंदर, कर्मबीर, हरिश, राजसिंह, रमेश को दी गई है। पार्टी के कोषाध्यक्ष व कार्यालय सचिव के पद पर पवन धनखड़ और योगेन्द्र सैनी को प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।




जनसेवा के संकल्प को साकार करेगा सेवा पखवाड़ा – धनखड़
पीएम मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती दो अक्टूबर तक आयोजित होगा हर कार्यकर्ता जन सेवा के संकल्प के साथ समाज की अंतिम पंक्ति तक सेवा करेगा
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने बादली विधानसभा की सेवा पखवाड़ा कार्यशाला को किया संबोधित
धनखड़ ने दी राष्ट्र भाषा हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
बादली, 14 सितम्बर, अभीतक: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सेवा पखवाड़े का उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति तक सेवा पहुंचाना और प्रत्येक कार्यकर्ता को जनकल्याण से जोड़ना है।भाजपा के लिए राजनीति सेवा का माध्यम है। झज्जर कमलम में बादली विधान सभा के कार्यकर्ताओं के लिए सेवा पखवाड़ा को निमित कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह बात कही। श्री धनखड़ ने राष्ट्र भाषा हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा और समर्पण का प्रतीक बनेगा। कार्यशाला में पहुंचने पर जिला भाजपा अध्यक्ष विकास बाल्मिकी ने कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया। श्री धनखड़ ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान कार्यकर्ता हर पात्र नागरिक तक सेवा योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मददगार बनेंगे और स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का आह्वान भी करेंगे। पीएम मोदी जी के आह्वान वोकल फोर लोकल की मुहिम को प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। झज्जर की झाझरी, बहादुरगढ़ के पकौड़े, झज्जर के अमरूद, बेर, बेरी की दही – समोसे, बाजरे से बने बिस्कुट आदि अन्य स्थानीय उत्पादों का जोर शोर से ब्रांड की तरह प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे हरियाणा के हर शहर और गांव की कुछ अच्छी खासियत है। जिनको हम सभी ने मिलकर ब्रांड बनाना है। राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम जैसे पौधरोपण, रक्तदान शिविर, मैराथन, खेल प्रतियोगिताएं, स्वच्छता, पात्र लोगों तक मोदी और नायब सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सहित अनेक कार्यक्रम समारोह की तरह आयोजित किए जाएंगे। हर कार्यकर्ता को आज की कार्यशाला से अनुभव होगा कि सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। पीएम मोदी जी अपने आपको देश का प्रधान सेवक मानते है। मोदी जी की सेवा भाव की कार्यशैली से प्रेरित होकर बादली विधानसभा क्षेत्र का हर कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा में बढ़चढकर भागीदार बनेगा। कार्यशाला में जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, दिनेश कौशिक सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने सेवा पखवाड़ा में जन सेवा का संकल्प लिया।

झज्जर पुलिस ने एक गुमशुदा बच्चे को सहकुशल किया उनके परिजनों के हवाले
बहादुरगढ़, 14 सितम्बर, अभीतक: गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाकर पुलिस समाज में सकारात्मक संदेश दे रही है। इसी कड़ी में थाना लाइन पार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक बच्चे को सकुशल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरिक्षक परमजीत ने बताया कि लाइन क्षेत्र निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि उसका बच्चा घर से कहीं लापता हो गया है जिस शिकायत पर थाना लाइन पार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके बच्चे की खोज उप निरीक्षक जितेंद्र द्वारा आरंभ की गई जिसमें उन्होंने काफी खोजबीन के बाद बच्चे को सकुशल बरामद करके रविवार को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। मासूम बच्चे को पाकर परिजनों की आंखों में राहत के आंसू थे। उन्होंने पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए थाना लाइन पार की पुलिस टीम का आभार जताया।






194 वाहिनी द्रुत कार्य बल के द्वारा झज्जर पुलिस के जवानों को टीएसएम व विशेष उपकरणों से परिचित कराया गया
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक: द्रुत कार्य बल जो की दंगा रोधी बल के रूप में ख्याति प्राप्त है। जिसकी एक टुकड़ी जो की पिछले पांच दिन से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में परिचित अभ्यास हेतु दौरे पर थी, अपने दौरे के अंतिम दिन पुलिस लाइन झज्जर में कम घातक हथियार, अश्रु गैस के विभिन्न प्रकार के सेल व ग्रेनेड तथा उपद्रवियों पर उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के विशेष उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी गई व पुलिस के जवानों को इसके जनता पर इस्तेमाल के तरीके और भीड़ पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी गई। जिसका मकसद हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही करते हुए आम जनता पर कम से कम बल प्रयोग कर आपात् स्थिति से निपटना और जान-माल की हानि होने से बचाना था। इस मौके पर पुलिस लाइन थाना प्रबंधक सब-इंस्पेक्टर सतबंत सिंह, सब इंस्पेक्टर सातीश कुमार और आरएएफ के डीएसपी श्री रजेश कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर जगदीश चंद, इंस्पेक्टर सीएस बादौरिया, इंस्पेक्टर गयानीसाम, सब- इंस्पेक्टर सतवीर, अमरजीत चैधरी, कुलविंदर सिंह, राकेश कुमार और जितेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियार और छः जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार’
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर के एरिया से सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए सीआईए झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही निंरजन की पुलिस टीम झज्जर ग्वालिसन रोड नजदीक निजी स्कूल के पास मौजूद थी कि इसी समय एक नौजवान लड़का तलाव गांव की तरफ से की तरफ से पैदल पैदल आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से पीछे मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ तो वह व्यक्ति को काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो व्यक्ति से एक अवैध हथियार बरामद हुआ जिसको चेक करने पर पिस्तौल की मैगजीन में छः जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए नौजवान लड़के की पहचान विशाल निवासी बिहरोड के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में सशस्त्र अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पुछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।







बाल विवाह के खिलाफ धर्मगुरुओं ने भरी हुंकार, बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक: जस्ट राइट्स फार चिल्ड्रन एलायंस की सहयोगी संस्था एम डी डी आफ इंडिया द्वारा बाल विवाह के खिलाफ वैश्विक अंतरधार्मिक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो 14 सितंबर तक चलेगा। एम डी डी आफ इंडिया की टीम ने झज्जर शहर के गिरजाघर, बेरी के महादेव मंदिर, छप्पार गांव के बाबा गंगादास महाराज मन्दिर, खुड्डन गांव के नित्यानंद आश्रम जैसे जिले के सभी धार्मिक स्थान पर धार्मिक नेताओं से मिलकर यह आग्रह किया जा रहा है कि वह श्रद्धालुओं को बाल विवाह के उन्मूलन के लिए प्रेरित करें। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में धार्मिक नेता महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। गिरिजाघर झज्जर के फादर प्रमोद ने कहा कि लोगों को सरकार द्वारा बनाए नियमों कायदों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एम डी डी आफ इंडिया बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की दिशा में जो कार्य कर रही है हम उसका समर्थन करते हैं। महादेव मंदिर बेरी के पुजारी अखिलेश्वर ने कहा कि परिवार बालक -बालिकाओं को अपने सपनों को साकार करने का मौका दे नाकि छोटी उम्र में उनकी शादी करे। उन्होने कहा कि बाल विवाह पर लगाम लगाना जरूरी है तथा यह प्रत्येक धर्म गुरु की जिम्मेदारी है चाहे वह किसी भी धर्म से ही क्यों ना हो। बाबा राजेन्द्र दास जी ने कहा कि किसी भी धर्म में बाल विवाह का कोई स्थान नहीं है तथा बाल विवाह तो एक बीमारी है तथा इस बीमारी के खत्म होने पर ही समाज का विकास होगा। बाबा गंगादास महाराज मन्दिर से बाबा जी ने कहा कि बाल विवाह अधिकारों का हनन है जिस बच्चे का बाल विवाह होता है वह अपने अधिकारों तक अपनी पहुंच नहीं बना पाता इसलिए समाज में बराबरी लाने के लिए बाल विवाह खत्म होना जरूरी है। आज के इस कार्यक्रम में एम डी डी आफ इंडिया संस्था से जिला समन्वयक मनोज कुमार, पीड़ित समन्वयक सहायक कर्मजीत छिल्लर, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता पुनम डागर, अलग अलग धर्मो के धर्म गुरुओं के अलावा काफी संख्या में लोग शामिल रहे।


रेवाड़ी जिले में 30 स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण को मिली प्रशासनिक स्वीकृति: आरती सिंह राव
रेवाड़ी, 14 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि रेवाड़ी जिले में 29 उप-स्वास्थ्य केंद्र (ैनइ भ्मंसजी ब्मदजमते) और 1 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि इन सभी स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण हेतु कुल 1621 लाख रुपये (16.21 करोड़ रुपये) की राशि फंड के रूप में स्वीकृत की गई है। इनमें से प्रत्येक उप-स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर 55.50 लाख रुपये तथा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट डहिना पर 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने से गांव-गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को आसानी से उपलब्ध होंगी। इससे लोगों को छोटे-छोटे इलाज या जांच के लिए शहरों में नहीं जाना पड़ेगा और स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी। आरती सिंह राव ने बताया कि रेवाड़ी जिले के मयान, खालेटा, निमोठ, मंदोला, धामलावास, प्राणपुरा, मनेठी, भालखीमाजरा, नांगल जमालपुर, चिमनावास, खडगवास, गूगोढ़, कोसली-1, कोसली-2, आशियाकी, रामपुरा, फिदेड़ी, गोकलगढ़, अलावलपुर, आनंदपुर, बोलनी, खंडोरा, खलीलपुरी, टुमना, झोलरी, दखोरा, कापड़ीवास, नया गांव (बहाला) और झाडोदा गांवों में उप-स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव और हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं नजदीक ही उपलब्ध हों। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार ढांचा निर्माण, जनशक्ति की उपलब्धता और आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।




मनुष्य की वाणी में है पराए को अपना बनाने की ताकत – स्वामी उमानंद
वाणी और व्यवहार ही है व्यक्ति की पहचान
मंदिर बाबा कांगीगिरी में जारी रामकथा के दूसरे दिन बोले कथाव्यास
महात्मा अतुल परमानंद को समर्पित रही दूसरे दिन की कथा
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक: वाणी और व्यवहार से ही व्यक्ति की पहचान होती है। मधुर वाणी से बड़ा कोई वशीकरण हो नहीं सकता है। वाणी में ताकत है पराए को भी अपना बना ले और वाणी का दोष है कि अपनों को भी पराया बना दे। संयमित वाणी ही संबंधों में मजबूती लाती है। मंदिर बाबा कांशी गिरी के शनिवार को आरंभ हुई श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथाव्यास स्वामी उमानंद ने कहा कि मुंह से निकले हुए शब्द वापिस नहीं आते हैं। असमय, निरर्थक और कटु बोलने से वाणी का प्रभाव कम हो जाता है। भगवान श्रीराम किसी बात को केवल एक ही बार बोलते हैं, दोबारा नहीं। स्वामी उमानंद ने कहा कि व्यवहार ही व्यक्ति का प्रथम परिचय होता है। कोई व्यक्ति अपने से छोटों के साथ कैसा व्यवहार करता है यही उसका चरित्र दिखाता है।
गुरु का बताया महत्व
स्वामी उमानंद ने कहा कि श्री रामचरितमानस में गुरु की महिमा विस्तार से कही गई है। जीवन में गुरु का होना आवश्यक है। गुरु से ही जीवन शुरू होता है। व्यावहारिक जगत में भी गुरु के बिना ज्ञान नहीं होता है। गुरु के वचनों पर विश्वास करना ही गुरु की सच्ची पूजा है। गुरु ज्ञान को प्रकट करता है इसलिए उसे ब्रह्मा कहा गया है। गुरु अपने शिष्य की संभाल करता है इसलिए उसे विष्णु कहा गया है और गुरु अपने शिष्य के दोषों का संहार करता है इसलिए उसे शिव कहा गया है। गुरु बिना ना गति है ना मति है। श्री राम कथा का दूसरा दिन ब्रह्मलीन महात्मा अतुल परमानंद को जी समर्पित था। इस अवसर पर महात्मा अतुल की संगत अनेक शहरों से राम कथा में शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री परमहंस अद्वैत मत से महात्मा ब्रह्मसहजानंद ने की।
मंदिर कार्यकारिणी ने किया स्वागत
कथा के दौरान कथाव्यास स्वामी उमानंद का मंदिर बाबा कांशीगिरी की प्रबंधन समिति ने स्वागत किया। समिति के प्रधान नरेंद्र मदान, संरक्षक वीके नरूला, गौतम आर्य, रूपचंद अरोड़ा, आशीष चावला, सुधांशु हंस, भारत भूषण, प्रदीप हुड्डा, शंकर ग्रोवर, वेद बहल, योगेश रंजन, मनीष मेहता, रिंकू नंदा इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।


हरियाणा मुक्केबाजी संघ में कोच श्री हितेश देशवाल को कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर दी बधाई
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा मुक्केबाजी संघ के हाल ही में हुए चुनावों में कोच श्री हितेश देशवाल को संघ का कोषाध्यक्ष चुना जाना पूरे मुक्केबाजी परिवार के लिए गर्व का विषय है। यह नियुक्ति उनके वर्षों के अनुभव, मेहनत, और खेल के प्रति समर्पण की सच्ची पहचान है।श्री हितेश देशवाल जी ने अपने कोचिंग कार्यकाल में न केवल कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाया है, बल्कि स्वयं भी खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका साफ-सुथरा व्यक्तित्व, खेल के प्रति लगन और खिलाड़ियों के विकास के लिए सकारात्मक सोच उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाती है कोषाध्यक्ष का पद संघ के लिए अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण है, जिसमें पारदर्शिता, ईमानदारी और प्रबंधन की समझ की आवश्यकता होती है। हमें विश्वास है कि श्री हितेश देशवाल अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे और हरियाणा मुक्केबाजी संघ को नई दिशा और नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।हम पूरे दिल से श्री हितेश देशवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हैं। आशा है कि उनके मार्गदर्शन में हरियाणा मुक्केबाजी संघ आने वाले समय में और अधिक कीर्तिमान स्थापित करेगा और प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।





म्हारा रेवाड़ी- स्वच्छ रेवाड़ी
अपने घर, गली, मोहल्ले के साथ कार्यालय की स्वच्छता पर भी दें ध्यान – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने अपने आसपास सुखद वातावरण बनाए रखने की अपील की
विधायक लक्ष्मण यादव निरंतर सफाई कार्य करते हुए कर रहे हैं आमजन को स्वच्छता के प्रति प्रेरित
रेवाड़ी, 14 सितम्बर, अभीतक: म्हारा रेवाड़ी- स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के साथ सुखद व स्वस्थ माहौल बनाया जा रहा है। रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल शहरी क्षेत्र के लोग स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से अपने आसपास सफाई अभियान को मूर्त रूप दे रहे हैं। जिला प्रशासन रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा के नेतृत्व में अभियान के तहत हर और स्वच्छता की अलख जगाते हुए लोगों में स्वच्छता को अपने जीवन में धारण करने की जागृति पैदा की जा रही है। अपने शहर को साफ सुथरा बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव आमजन की सहभागिता के साथ निरंतर शहरी क्षेत्र रेवाड़ी में सफाई रखने का संकल्प दिलाते हुए स्वच्छता की दिशा में अभूतपूर्व कदम बढ़ा रहे हैं।
अब नजर आ रहा है रेवाड़ी में स्वच्छता का माहौल – लक्ष्मण यादव
रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रविवार की सुबह विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर रेवाड़ी शहर के अंबेडकर चैक व नई तहसील परिसर क्षेत्र में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी व आई लव रेवाड़ी मुहिम के तहत स्वच्छता अपनाने का संकल्प दिलाते हुए सुखद व सौंदर्यपूर्ण रेवाड़ी बनाने का माहौल तैयार करने में अपना दायित्व निभाया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्ति विशेष तक सीमित नहीं है बल्कि यह हमारे घर, परिवार, गली, मोहल्ला सहित पूरे क्षेत्र में हर वर्ग को सुखद अहसास देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने का कि हर ओर जागरूकता की अलख जग चुकी है और अब म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी के रूप में नजर आने लग रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्वच्छ शहर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्र प्रदेश के सुखद व स्वच्छ वातावरण की रैंकिंग में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर हैं। विधायक ने कहा कि हमें सफाई को अपने जीवन में धारण करते हुए स्वस्थ शरीर की परिकल्पना को साकार करना है। विधायक ने पूरी टीम के साथ उक्त स्वच्छता अभियान के तहत सडकों पर कूडा करकट उठवाया और स्वयं सफाई करते हुए लोगों को सफाई कार्य निरंतर जारी रखने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना नैतिक दायित्व समझते हुए सफाई के प्रति जिम्मेवारी निभानी चाहिए।
अपने घर, गली, मोहल्ले के साथ कार्यालय की स्वच्छता पर भी दें ध्यान – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने जिला के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने घर, गली,मोहल्ले के साथ अपने कार्य स्थल कार्यालय में भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत विगत दिनों रेवाड़ी में श्रमदान दिवस मनाया गया था और सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर अपने कार्य स्थल का सौंदर्यीकरण भी किया था। किंतु जहां सरकारी कार्यालयों में अभी साफ सफाई नहीं हैं वे पूरी गंभीरता दिखाते हुए अपने कार्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने में अपनी जिम्मेवारी निभाएं। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी व कर्मचारी यदि अपनी जिम्मेवारी स्वच्छता के प्रति सही तरीके से निभाएगा तो निश्चित तौर पर सुखद माहौल सरकारी कार्यालयों में नजर आने से आमजन को भी बेहतर वातावरण मिलेगा। डीसी ने विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि जो भी वेस्ट मटेरियल उनके कार्यालय परिसर में है उसे निर्धारित नियमों की पालना करते हुए हटाया जाए। डीसी ने बताया कि आगामी नवंबर माह तक चलने वाले शहरी स्वच्छ अभियान को योजनाबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी शहर के सभी 31 वार्डों को जिसमें मार्केट व रिहायशी क्षेत्र शामिल हैं को नोडल अधिकारियों की देखरेख में कवर किया है। रेवाड़ी शहर के साथ ही धारूहेड़ा शहरी क्षेत्र में एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार व बावल में एसडीएम बावल मनोज कुमार के साथ ही रेवाड़ी जिला के सभी शहर डीएमसी ब्रह्म प्रकाश की देखरेख में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम को सार्थक करने में लगे हैं।




ई क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आज अंतिम दिन
वर्षा व जलभराव में खराब हुई फसल का मिलेगा मुआवजा
किसान अपनी फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए पोर्टल पर दर्ज करे दावा-डीसी
रेवाड़ी, 14 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा अधिक वर्षा या जलभराव से किसानों की फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया हैं और किसान अपनी फसल खराबे की जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में वर्षा और जलभराव की वजह से जिन गांवों में किसानों की फसल खराब हुई है वे किसान अपनी फसल खराबे की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सोमवार, 15 सितंबर तक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला राजस्व अधिकारियों द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्राप्त दावों का विशेष गिरदावरी के रूप में सत्यापन किया जाएगा और आकलन के आधार पर निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा जारी किया जाएगा। प्रभावित किसान द्वारा दावा दर्ज करने के बाद, संबंधित राजस्व अधिकारी, कर्मचारी जैसे पटवारी, कानूनगो, सर्कल राजस्व अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी, उप मंडल अधिकारी (नागरिक) व उपायुक्त नुकसान का आकलन करेंगे। डीसी अभिषेक मीणा ने किसानों से अपील की है कि जिन भी किसानों की फसलों का नुकसान हुआ हैं वे जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि फसल में हुए नुकसान की समीक्षा कर उसके फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति की जा सके।
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सहमति दर्ज करने की आज अंतिम तिथि-एडीसी
एडीसी राहुल मोदी ने दी विस्तार से जानकारी
रेवाड़ी, 14 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे बसर कर रहे परिवारों को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत के अंतर्गत अफोर्डेबल फ्लैट दिए जा रहे है। एडीसी राहुल मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन के सर्वे का काम विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। योजना के अंतर्गत जिन आवेदनकर्ताओं से सम्पर्क नहीं हो पाया है (अनट्रेसेबल आवेदक) वे अपनी सहमति सोमवार, 15 सितंबर 2025 तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रेवाड़ी के कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें या सम्पर्क अधिकारी आशूतोष के मोबाइल नंबर 8053413311 पर सम्पर्क करें अन्यथा आवेदनकर्ता का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
अनट्रेसेबल आवेदकों के आवेदन नंबर व नाम की सूची
एडीसी राहुल मोदी ने बताया कि जिन आवेदनकर्ताओं से सम्पर्क नहीं हो पाया है उनमें 35592- रेखा रानी, 62467-ज्योति, 112874-मनोज साह, 30919-राम लाल, 23996-सुषमा, 284658-राहुल, 280030-सुदेश कुमार, 66116-सुनील कुमार, 20729-आनंद कुमार, 158842-प्रदीप, 139464-अभिषेक मेहरा, 150706-कमल कुमार खरालिया, 233475-यशपाल आहूजा, 124410-मोतीराम, 159574-ज्योति, 32345-मधु बाला गुप्ता, 24613-आशा रानी, 99200-राकेश, 157567-सुषमा सतीजा, 26686-पायल रानी, 37726-सीमा कुमारी, 136288-निर्मला, 101862-रेनू, 151697-अजित, 25027-मंजू, 25065-ममता, 72698-विक्रम, 182179-कमलेश, 35270-वर्षा रानी, 36937-पवित्रा भटनागर, 189239-धर्मबीर, 151881-पुनिता, 115335-तारावंती, 98839-ओम प्रकाश अरोड़ा, 17233-गीता देवी, 17180-सोनी सैनी, 10413-दीपिका गोयल, 41467-शारदा, 62911-नितेश कुमार, 153363-राज कुमार, 11811-काजल, 12918-सोना गोस्वामी, 59661-राजेन्द्र कुमार, 58875-आशीष शर्मा, 298805-भगवान दास, 106110- बीना देवी, 197732-सरिता, 140308-रेखा रानी, 275738-सुमन देवी, 97746-इंद्रपाल, 227556-निर्मला, 105490-ओमप्रकाश, 36597-बबली, 123368-रेखा, 268267-सतीश कुमार यादव, 21358-निशा देवी, 301317-मुस्कान टम्टा, 13789-उषा, 290168-कशिश, 62197-संजू, 154378-पवन कुमार, 101723-सोनी देवी, 149592-मंजू देवी, 148720-सोना राम, 60676-सुनीता, 32029-शिव कुमार, 187330-उमा, 115466-परमेश्वरी देवी, 131748-शकुन्तला देवी, 107509-रेखा रानी, 211770-कविता, 129623-सुनीता, 132890-रीया, 38603-पूजा, 38043-वंशी, 25243-विष्णु दत्त, 185005-फतेह सिंह, 88237- पूजा, 72625-महेन्द्र सिंह, 138301-मोतिया, 240256-सुनीता, 75729-दीपिका बत्रा, 78858-इन्दु, 242275-सुनील कुमार, 143884-रीता देवी, 262755-अश्विनी कुमार, 289222-मधु नागपाल, 188605-अल्का उमरेल, 71705-कमलजीत कौर, 25914-संजू देवी, 267254-दीपिका, 87495-ज्योति, 44111-मुकेश कुमार, 294326-प्रियंका, 35745-विपिन कौशिक, 54090-सुशीला, 247622-मीना, 263958-शंकर लाल, 211950-पूनम कुमारी वर्मा, 125273-कर्णदीप कुमार, 36233-मीनाक्षी शर्मा, 52838-करण, 119747-संगीता देवी, 25053-अम्बे देवी, 145984-बबीता, 18501-हरबंस लाल खुराना, 35879-हरीश, 238024-गुड्डी कुमारी, 97611-जसवंत सिंह, 144682-राकेश कुमार, 173350-रामहंस, 34168-प्रदीप कुमार, 125135-अराती, 97997-सुरेश कुमार, 99125-गीता, 165736-कृष्ण, 181663-कांता, 189471-सबीना, 23404-सोनी, 67816-पूनम देवी, 247037-दीपक यादव, 10671-ओम प्रकाश, 76777-सोनिया, 129249-ममता रानी, 36271-कृष्ण कांत सैनी, 95101-हेमलता, 66111, ज्योति, 133157, मंजू यादव, 36703-घन श्याम, 81183-जगदीश, 21597-रवि प्रकाश, 241165-ज्योति, 275917-लाली, 279150-सुमित्रा कुमारी, 79397-नीलिमा जग्मेर बालियान, 28461-राकेश, 97066-माया देवी, 211320-लावण्या, 167358-कविता, 165092-राज कुमार, 226458-सोनू कुमार, 82430-दीपिका रानी, 16151-अंकुर कुमार, 168722-राजीव कुमार, 140678-निर्मला, 297036-खुशी राम, 252027-सुनीता देवी, 23537-गजेंद्र, 256790-त्रिलोक चंद, 185069-मंजू मैसी, 129738-पूजा अटल, 46510-वीर सिंह, 222376-संतोष, 243091-भूपेंद्र सिंह, 105575-कमलेश रानी, 249791-राकेश कुमार, 92267-आशा देवी, 22241-पुष्पा, 22842-संजीव कुमार, 142551-कोयल देवी, 66578-सतपाल, 274435-प्रदीप, 226076-ममता सलूजा, 235372-संदीप कुमार, 79603-चीनू शर्मा, 229799-बालजी गोस्वामी, 100716-मुकेश कुमार, 227873-विजेंद्र, 224014-सुनीता, 41577-साहिल, 176637-सुमन देवी, 132649-रितेश, 268520-सीमा देवी, 79745-लक्ष्मी देवी, 249845-कर्मपता, 103500-गोपाल कुमार, 207218-गोल्डी कुमार, 189132-मिंटू, 288597-शिवानी, 275730-अरुण कुमार, 14276-जय कुमार, 200262-जसवंत सिंह, 141335-रविन्द्र कुमार, 23605-मंजू कसाना, 183102-अमिता, 98803-नवीन कुमार, 43867-राकेश, 228085-सुमित्रा देवी, 292790-राज कुमारी शर्मा, 78027-नसीब चंद, 235608-दीप्ति, 83191-उमेश, 111784-जय भगवान, 81673-अमित, 266032-पूनम, 47805-मुन्नी लाल, 48010-हेतराम, 167385-रोजी, 125356-खेम चंद, 140135-सोनिया, 194003-कामिनी, 236658-राज कुमार, 24419-चुन्नी लाल, 214110-सपना रानी, 43100-शीला देवी, 133068-अजीत, 185021-रेनू, 196319-ओमप्रकाश, 242280-दिनेश कुमार, 32745-सोनी शर्मा, 43264-बंधन देवी, 15213-सुरेश कुमार, 93878-हरपाल सिंह, 129641-पुलकित वशिष्ठ, 11326-सुशीला देवी, 289271-राजेश, 58642-महेन्द्र गेरा, 31496-सीमा, 89894-सोनिया, 284655-पवन कुमार, 46446-सुनीता, 80675-हरिकिशन, 218961- रामनारायण,115511-दीपक गेरा, 142904-बलवान, 291929-गीता, 28951-संजू, 118374-सुमित्रा देवी, 80765-नरेंद्र कुमार, 211808-पुष्प लता, 58132-कृष्णा, 218960-राम किशोर, 49867-बाल किशन सोनी, 174961-उषा रानी, 59480-कमल, 81169-विजय कुमार, 23861-रेखा, 41245-राखी, 77637-जितेन्द्र, 109162-सतीश देवी, 211816-पूनम, 156304-लक्ष्मी, 23831-जैसा राम शर्मा, 47268-विमल, 247861-भानुप्रताप, 99910- सपना, 13192-नीमा 249185-प्रियंका, 282634-सुनीता वर्मा, 98404-किरण , 298448-मुनाचुन प्रसाद पंडित, 98924-विकास कुमार, 285371-सुंदर देवी, 163346-सुनीता, 22565-कौशल किशोर, 266174-स्नेहलत्ता, 137141-कृष्णा देवी, 217169-पूनम शामिल है।

डीआईटीएस कर्मचारियों ने जताया रोष
पिछले पांच से नही मिली वेतन वृद्धि, रोजगार सुरक्षा एक्ट के लाभ से भी वंचित
रेवाड़ी, 14 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा कम्प्यटर प्रोफेशनल्ज संघ रेवाड़ी की एक आवश्यक बैठक आज बड़ा तालाब स्थित गुर्जर धर्मशाला में संघ के राज्य प्रधान विजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उनके साथ दादरी से भंवर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम वर्तमान जिला ईकाई को भंग करते हुए जिला संगठन का पुर्नगठन किया गया जिसमें जिला प्रधान दया शंकर, कार्यकारी जिला प्रधान देवेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, जिला सहमंत्री सुभाष चन्द्र यादव, सह कोषाध्यक्ष हरीश आहुजा, कपिल शर्मा, मीडिया सचिव राहुल भारद्वाज को सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में जिला कमेटी की ओर से उपायुक्त कार्यालय रेवाड़ी के अधीन डीआईटीएस के अंतर्गत कार्यरत स्टाफ को अभी तक रोजगार सुरक्षा एक्ट का लाभ नही देने पर रोष प्रकट किया गया। वहीं पिछले लगभग 15-20 सालों से डीआईटीएस के अधीन कार्यरत 18 कर्मचारियों के वेतन में पिछले लगभग पांच साल से कोई वेतन वृद्धि नही गई, जिस पर भी गहरी नाराजगी प्रकट की गई। स्टेट प्रधान विजय सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला रेवाड़ी से संबंधित समस्याओं को स्टेट कमेटी सरकार के समक्ष जोरदार ढंग से उठायेगी। जहां तक वेतन वृद्धि की बात है, तो सभी जिलों में डीआईटीएस कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है फिर चाहे वे कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत हो या फिर कौशल से बाहर हो। जिला रेवाडी में वेतन वृद्धि नही करना डीआईटीएस कर्मचारियों के हितों के साथ भारी अन्याय है, जिसे किसी सूरत में सहन नही किया जायेगा। विजय सिंह ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को संगठन द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें डीआईटीएस कर्मचारियों की सभी मांगों को मनवाने की रणनीति तैयार की जायेगी। यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नही करती है तो मजबूर होकर हमें फिर से आंदोलन की राह पर अग्रसर होना पड़ेगा। मीटिंग में जिन कर्मचारियों की कार्य अवधि पांच साल पूरी नही हुई है, उन्हे भी कौशल रोजगार एक्ट का लाभ देने की मांग उठाने पर सहमति बनी। आज की बैठक में दया शंकर, अजय कुमार, झम्मन सिंह, लोकेश, जितेन्द्र छावडी, जितेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, विपिन चन्द्र, हरीश आहुजा, सागर कौशिक, विपिन निम्बल, संदीप कुमार, नितेश लखेरा, पंकज, नितिन आदि डीआईटीएस कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।



सेवा पखवाड़ा और नमो युवा रन के आयोजन से हरियाणा को नशामुक्त करने का है संकल्प – राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम
17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा की होगी शुरुआत
21 सितंबर को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल नमो युवा रन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
चंडीगढ़, 14 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता तथा खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की जाएगी। इस पखवाड़े का 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर समापन होगा। मंत्री आज चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। मंत्री श्री गौरव गौतम ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत समाज सेवा और जनजागरण से जुड़े अनेक कार्यक्रम होंगे। इनमें नमो युवा रन, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण पूरे विश्व की एक गंभीर चुनौती है, जिसका समाधान जनभागीदारी से ही संभव है। इसीलिए पखवाड़ा अवधि में पूरे प्रदेश में पौधारोपण किया जाएगा और इसमें प्रदेशवासियों की अहम भागीदारी रहेगी। मंत्री ने कहा कि 21 सितंबर को कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में नशे के खिलाफ नमो युवा रन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और गुरुग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल इस युवा दौड़ में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। प्रदेश के लगभग 7500 युवा इस आयोजन में भाग लेकर नशामुक्त समाज का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि हरियाणा पूरी तरह से नशामुक्त बने और यह नमो युवा रन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री श्री गौरव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू किया है, जहां आवेदन करने पर फसल खराबे का मुआवजा शीघ्र मिलेगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित खेल मैदानों को भी जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों की तैयारी प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि हरियाणा में खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए अब तक 1500 खेल नर्सरियां खोली गई हैं और शीघ्र ही 500 नई नर्सरियां भी शुरू की जाएंगी। इन नर्सरियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए खिलाड़ियों की बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य की गई है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य केवल औपचारिक आयोजन करना नहीं है, बल्कि जनता को सेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति के महाअभियान से जोड़ना है। हरियाणा सरकार इस अभियान को सफल बनाएगी, ताकि प्रदेश के हर नागरिक को समाज सेवा का महत्व समझ आए और युवा वर्ग सकारात्मक दिशा में आगे बढ़े।
हरियाणा रोडवेज की बसों के एक्सीडेंट होने के मामलों की जांच हेतु किया जाएगा कमेटी का गठन – परिवहन मंत्री
अनिल विज ने सिरसा में रोडवेज की बस से ट्रैक्टर-ट्राली के टकराने के कारण दो औरतों की मृत्यु होने पर लिया कड़ा संज्ञान
चंडीगढ़, 14 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने आज कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों के एक्सीडेंट होने के मामलों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा और इस कमेटी में तकनीकी अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के जांच अधिकारी को भी शामिल किया जाएगा। श्री विज ने आज सिरसा में हरियाणा रोडवेज की बस से ट्रैक्टर-ट्राली के टकराने के कारण दो औरतों की मृत्यु होने पर कडा संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को जांच करने के आदेश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रोडवेज बसों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में जांच करने की भविष्य में प्रैक्टिस सेट कर दी जाए, ताकि जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी इस प्रकार की दुर्घटनाएं हरियाणा रोडवेज की बस के साथ होगी तो उसकी जांच जरूर की जाएगी। इन दुर्घटनाओं के बारे में एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिनमें तकनीकी अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के जांच अधिकारी भी शामिल किए जाएगें ताकि यह पता चल सकें कि सड़क दुर्घटनाओं में गलत कौन था यदि हमारे रोडवेज के ड्राइवर गलत ड्राइविंग करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
खिलाड़ियों का लक्ष्य ओलंपिक खेलों में पदक जीतना होना चाहिए- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने पंचकूला में अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
विभिन्न राज्यों से आए करीब 2000 प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा
मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला को 11 लाख रुपये देने की करी घोषणा
चंडीगढ, 14 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि खिलाड़ियों का लक्ष्य ओलंपिक खेलों में पदक जीतना होना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2036 के ओलम्पिक खेलों में भारत को खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश सरकार ओलम्पिक खेलों की तैयारियों में अभी से लग गई है। मुख्यमंत्री आज पंचकूला में योनेक्स-सनराइज अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 के उद्घाटन समारोह में देश भर से आए खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन टूर्नामेंट के शुभारंभ की घोषणा की और अपने स्वैच्छिक कोष से स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी पंचकूला के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता, एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक श्री आलोक मित्तल, वित्त विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री जितेंद्र महाजन, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंघानिया, पंचकूला स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री डीपी सोनी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विभिन्न राज्यों से आए करीब 2000 प्रतिभागी खिलाड़ियों का हरियाणा में स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, लेकिन आपका जज्बा और खेल भावना ही आपको महान खिलाड़ी बनाएगी। यह भी याद रखें कि आपकी मंजिल केवल एशियन जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतना होना चाहिए। उन्होंने हरियाणा को स्पोर्टस हब बताते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से 11 साल पहले हरियाणा में खेलों के लिए एक विजन विकसित किया जिसके अनुरूप हमने श्खेले हरियाणा-बढ़े हरियाणा के मंत्र के साथ खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया है और खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया। चाहे खेल स्टेडियम हो, इनडोर हॉल्स हो या फिर रेजिडेंशियल स्पोर्ट्स एकेडमीज, सरकार ने प्रदेश के हर जिले में आधुनिक खेल सुविधाएं विकसित की हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को बचपन से ही तराशने के लिए खेल नर्सरियां खोली हुई हैं। हरियाणा को श्खेलों की नर्सरीश् कहा जाता है। इन नर्सरियों में खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता व प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस समय प्रदेश में 1,489 खेल नर्सरियां कार्यरत हैं। इनमें 37 हजार 225 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन नर्सरियों में नामांकित 8 से 14 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को 1500 रुपये तथा 15 से 19 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को 2000 रुपये प्रति माह दिये जाते हैं। उन्होंने हरियाणा के खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि चाहे ओलंपिक खेल हों, एशियाई खेल हों या राष्ट्रमंडल खेल हों, हरियाणा के खिलाड़ियों ने हर मोर्चे पर तिरंगे को ऊंचा फहराया है। राज्य के खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक 2024 में देश द्वारा जीते गये 6 पदकों में से 5 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों के थे। इससे पहले, टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत द्वारा जीते गए 7 पदकों में से 4 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने हासिल किए। यही नहीं, एशियाई खेलों में भी हमारा प्रदर्शन बड़ा ही सराहनीय रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित करने के लिए श्हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021श् बनाये हैं। इसके तहत खेल विभाग में 550 नए पद बनाये गये। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 224 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी है। खिलाड़ियों के लिए क्लास-वन से क्लास-थ्री तक के पदों की सीधी भर्ती में आरक्षण का प्रावधान किया गया है। श्री नायब सिंह सैनी ने बैडमिंटन के सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैडमिंटन एक ऐसा खेल है जो न केवल शारीरिक कौशल और तकनीकी दक्षता को बढ़ाता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता, अनुशासन और समर्पण का भी प्रतीक है। बैडमिंटन गति, रणनीति और सहनशक्ति का अनूठा संगम है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वयं बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह खेल पिछले कुछ दशकों में भारत में अभूतपूर्व रूप से लोकप्रिय हुआ है। इसका श्रेय हमारे उन महान खिलाड़ियों को जाता है, जिन्होंने विश्व मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। इनमें प्रकाश पादुकोण, पुलेला गोपीचंद, साइना नेहवाल, पी.वी. सिंधु और लक्ष्यसेन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने लाखों युवाओं को इस खेल की ओर आकर्षित भी किया है। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि आप एक टीम की तरह खेले। एक-दूसरे का सहयोग करें, एक-दूसरे से सीखें, आपकी एकता ही आप सबकी सबसे बड़ी ताकत है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी पंचकूला के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें नशे की लत से दूर रखने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी पंचकूला का गठन 15 वर्ष पूर्व किया गया था। उन्होने बताया कि 15 वषों से सोसाईटी द्वारा प्रतिवर्ष जिला में कबड्डी, बैडमिंटन, क्रिकेट आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाता है।
प्रदेश में स्वास्थ्य ढाँचे को किया जाएगा मजबूत – आरती सिंह राव
135 स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण को मिली हरी झंडी
74.43 करोड़ रुपए खर्च करने की प्रशासनिक मंजूरी मिली
चंडीगढ, 14 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 135 नए स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। इन संस्थानों के निर्माण पर लगभग 74.43 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि इनमें 126 सब हेल्थ सेंटर शामिल हैं, जिन पर लगभग 6993 लाख रुपये की लागत आएगी। इसी के साथ 9 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट्स के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की गई है, जिन पर कुल 450 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने विस्तार से बताया कि जिन जिलों में सब हेल्थ सेंटर स्थापित किए जाएंगे, उनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पलवल, पानीपत और सोनीपत शामिल हैं। वहीं ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट्स का निर्माण सिरसा, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर और पानीपत जिलों में किया जाएगा। आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि राज्य का कोई भी नागरिक बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। इसी दिशा में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने, आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिस भी गांव या शहर में स्वास्थ्य संस्थान की आवश्यकता महसूस होगी, वहां यथाशीघ्र नए संस्थान का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा।
चंदा और नरेश दोनों मान गए
5 साल से अलग रह रहे पति -पत्नी को साथ रहने को किया राजी
सड़क हादसे में बेटे की मौत होने पर मुआवजा मांगा 5 लाख, अदालत ने दिलवाया 10 लाख
तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का किया निपटारा
सभी 22 जिलों और 35 उप-मंडलों में आयोजित की गई लोक अदालत
चंडीगढ, 14 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा ) ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की न्यायाधीश एवं हालसा की कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति लीजा गिल के दूरदर्शी मार्गदर्शन में आज इस वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से हरियाणा के सभी 22 जिलों और 35 उप-मंडलों में आयोजित की गई। न्यायमूर्ति लीजा गिल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा में लोक अदालतों की कार्यवाही की निगरानी की। उन्होंने सभी जिलों और उप-मंडलों में गठित पीठों के साथ बातचीत की और निपटारे के लिए उठाए जा रहे मामलों की प्रगति की समीक्षा की। आज न्याय प्रदान करने का एक अनूठा उदाहरण बना। जिला नूंह में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत ने नरेश और चंदा के बीच लंबे समय से लंबित और जटिल वैवाहिक विवाद को सफलतापूर्वक सुलझा लिया। इस दोनों का विवाह 22 नवंबर 2015 को हुआ था, लेकिन वैवाहिक मतभेदों के कारण वे 6 नवंबर 2020 को अलग हो गए। इसके बाद, पति ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत एक याचिका दायर की और 25 जनवरी 2024 को उसके पक्ष में तलाक का एक पक्षीय आदेश पारित किया गया। चंदा, जो अपनी शादी को छोड़ने को तैयार नहीं थी, ने एक पक्षीय फैसले को रद्द करने के लिए एक आवेदन दायर किया। बाद में मामले को सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में भेज दिया गया। लोक अदालत की कार्यवाही के दौरान, दोनों पक्षों को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ परामर्श दिया गया और सुलह की दिशा में निर्देशित किया गया। सार्थक बातचीत के बाद एक ऐतिहासिक समझौता हुआ। नरेश अपने तलाक के मामले को वापस लेने के लिए सहमत हो गया और नरेश और चंदा दोनों ने अपने वैवाहिक जीवन को फिर से शुरू करने का फैसला किया। राष्ट्रीय लोक अदालतों की प्रभावशीलता को उजागर करने वाला एक और हृदयस्पर्शी मामला फरीदाबाद में सुलझाया गया। यह मामला मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत मुआवजे के दावे से संबंधित था, जो लगभग तीन दशकों से लंबित था। याचिकाकर्ता श्री हीरा सिंह और श्रीमती गंगा देवी, होडल कस्बा जिला फरीदाबाद के निवासी ने 9 फरवरी 1997 को एक दुखद सड़क दुर्घटना में अपने युवा बेटे सुंदर सिंह, जो एक कॉलेज छात्र थे, को खो दिया था।
अधिनियम की धारा 166 के तहत दावा दायर करने के बावजूद, उन्हें 5,00,000 की उनकी मांग के मुकाबले 12ः ब्याज के साथ केवल 1,00,000 दिए गए। इस निर्णय से वे संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के समक्ष मामले को आगे बढ़ाया, जिसने मई 2025 में नए सिरे से निर्णय के लिए वापस भेज दिया। लोक अदालत ने इस मामले की सुनवाई की और याचिकाकर्ताओं को पूर्ण और अंतिम समझौते में 10,00,000 (दस लाख रुपये) का बढ़ा हुआ मुआवजा प्रदान करने का निर्णय सुनाया गया। लोक अदालत में, पूर्व-लोक अदालत बैठकों सहित 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा हुआ, जो सुलभ और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए हालसा और न्यायपालिका की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विभिन्न न्यायालयों में मुकदमे-पूर्व और लंबित दोनों प्रकार के मामलों की सुनवाई के लिए कुल 181 पीठों का गठन किया गया था, जिसमें दीवानी विवाद, वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना दावे, बैंक वसूली मुकदमे, चेक बाउंस मामले, यातायात चालान, समझौता योग्य आपराधिक अपराध और स्थायी लोक अदालतों (सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएँ) के समक्ष मामलों जैसे व्यापक मामले शामिल थे। इनमें 5 लाख से अधिक मामले निपटारे के लिए पीठों को भेजे गए थे। राष्ट्रीय लोक अदालतों के आयोजन का उद्देश्य जनता को बिना किसी देरी या लंबी मुकदमेबाजी के विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए कम लागत, प्रभावी और कुशल मंच प्रदान करना है। लोक अदालतों में पारित निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होते हैं, तथा वादकारियों को निपटाए गए मामलों में अदालती शुल्क की वापसी का भी लाभ मिलता है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में संत कबीर कुटीर में लगभग प्रतिदिन इसी प्रकार लोगों की समस्याएं सुनते हैं।
हिन्दी है भारत माता के माथे की बिंदी: वालिया
हिन्दी दिवस पर बोले डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल
कहा, भारत के सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है हिन्दी
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक: हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के नवनियुक्त प्रिंसिपल पंकज वालिया ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा के उपयोग पर बल दिया। वालिया ने कहा कि हिन्दी भारत माता के माथे की बिंदी है। उन्होंने कहा हिन्दी की बदौलत ही देश की पहचान है। वालिया ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी पहचान, संस्कृति और गौरव का प्रतीक है। नई पीढ़ी को हिंदी को गर्व से अपनाना चाहिए और इसे वैज्ञानिक, सामाजिक व प्रशासनिक क्षेत्रों में अधिकाधिक प्रयोग में लाना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद छात्रों द्वारा कविता पाठ, भाषण, नाटक और गीत प्रस्तुत किए गए, जिनमें हिंदी भाषा की महत्ता, उसकी समृद्धि और सांस्कृतिक विरासत को प्रभावशाली रूप से दर्शाया गया। आर्य समाज झज्जर के प्रधान राजीव आर्य भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
हिन्दी दिवस पर डीएवी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्रालय राज्यमंत्री मंत्री श्री सतीश चंद्र दूबे ने सिरसा में पत्रकारों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। किसानों की हर समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
हरियाणा में सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित किया गया है। शिक्षा को आधुनिक रूप देने के लिए स्कूलों में डिजिटल शिक्षा, स्मार्ट क्लासरूम, टैबलेट वितरण और ई-लर्निंग को बढ़ावा दिया गया है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को व्यवहार में उतारते हुए छात्राओं के लिए सुरक्षित परिवहन, छात्रवृत्ति और बेहतर सैनिटेशन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से…
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि यह पखवाड़ा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में उत्साह एवं हर्षोउल्लास के साथ चलाया जाएगा। इस दौरान नरवाना (जींद) विधानसभा क्षेत्र में भी जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। सरकारी योजनाओं का आमजन तथा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना और अंत्योदय कल्याण इस पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य रहेगा।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में बनने वाली सड़कों की डीपीआर में गुणवता को सुनिश्चित करें और डीपीआर में ड्रेनेज प्लान के साथ-साथ पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा, प्रदेश की जिन सड़कों के टेंडर अलॉट हो चुके हैं उन सड़कों का कार्य तुरंत शुरू करवाया जाए।
प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि राज्य सरकार ने 135 नए स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। इन संस्थानों के निर्माण पर लगभग 74.43 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, एकता और पहचान का प्रतीक है। आइए, हिंदी दिवस के इस पावन अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि हिंदी के प्रचार-प्रसार में योगदान देंगे और आने वाली पीढ़ियों तक इसकी समृद्ध धरोहर पहुंचाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक में सैनी एजुकेशन सोसाइटी के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत की।
उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षा सदन का लोकार्पण और सैनी पब्लिक स्कूल के नए भवन का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने संस्था की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और अपने निजी कोष से 51 लाख रुपये देने की घोषणा की।