


17 सितम्बर को झज्जर पहुंचेगी स्वदेशी संकल्प यात्रा – मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: स्वदेशी जागरण मंच द्वारा शुरू की गई स्वदेशी संकल्प यात्रा 17 सितंबर को झज्जर पहुंचेगी। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संगठक श्रीमान कुलदीप पुनिया के नेतृत्व में यात्रा झज्जर पहुंचेगी। इस संबंध में जिला संयोजक मनमोहन खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वदेशी संकल्प यात्रा दोपहर 1ः 00 बजे कलानौर से बेरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचेगी। जहां यात्रा का स्वागत जाएगा और विद्यार्थियों व लोगों को स्वदेशी व उद्यमिता के विषय में जागरूक किया जाएगा। बेरी नगर पालिका के अध्यक्ष देवेंद्र कादयान उर्फ बिल्लू पहलवान व पूर्व चेयरमैन नीलम अहलावत यात्रा को झंडी दिखाकर झज्जर के लिए रवाना करेंगे। यात्रा बेरी से दुजाना होते हुए झज्जर 3ः00 बजे पहुंचेगी। यात्रा का दुजाना के धनखड हाॅस्पिटल में भी स्वागत किया जाएगा। व्यापार मंडल के प्रधान अशोक अरोड़ा, सब्जी मंडी प्रधान सुनील यादव के नेतृत्व में झज्जर नगर के नया बस स्टैंड, धौड़ चैक, छिक्कारा चैक, पुराना बस स्टैंड रोड, अंबेडकर चैक, तीन मूर्ति मंदिर चैक, राव तुलाराम चैक, पंचनंद चैक होते हुए झज्जर गुरुकुल में पहुंचेगी। जहां यात्रा का गुरूकुल संचालक आचार्य विजयपाल की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद स्वदेशी संकल्प यात्रा सोनीपत के लिए रवाना होगी।


एल. ए. स्कूल में राष्ट्रीय भाषा हिंदी दिवस पर सुलेख व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में राष्ट्रीय भाषा हिंदी दिवस पर एक साप्ताहिक कार्यक्रमों को लेकर सुलेख व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हिंदी सुलेख व क्विज प्रतियोगिता में कक्षा थर्ड से व पाँचवी व कक्षा छठी से नौवीं के बच्चों ने भाग लिया। क्विज में टीम – बी प्रथम स्थान पर,टीम सी द्वितीय स्थान पर रही। कक्षा छठी से नौवीं तक प्रतियोगिताएं इंटर हाउस रही जिसमें लॉयल्टी हाउस प्रथम स्थान पर रहा। विजेता बच्चों को स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर व स्कूल प्राचार्या ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। हिंदी प्राध्यापिका प्रीति शर्मा, रीतू, सुदेश व पूनम गुलिया ने हिंदी दिवस के एक सप्ताह के कार्यक्रमों को लेकर बच्चों को बताया। साथ में हिंदी के महत्व को समझाने के लिए बच्चों को हिंदी साप्ताहिक कार्यक्रमों भाग लेने को लेकर बच्चों को प्रेरित किया। क्विज में स्कोरिंग का कार्य आशु व कोमल ने किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया, योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने हिंदी भाषा के सही ज्ञान प्राप्त करने को लेकर बच्चों को जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव के साथ भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे।



बिना श्रद्धा और विश्वास के कोई प्रयास नहीं होता सफल – स्वामी उमानंद
भगवान शंकर और पार्वती है विश्वास का स्वरूप
मंदिर बाबा कांशीगिरी में जारी रामकथा के तीसरे दिन बोले कथाव्यास, रविवार को होगा कथा का समापन
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: बिना श्रद्धा – विश्वास के कोई प्रयास सफल नहीं होता, कोई प्रार्थना परिपूर्ण नहीं होती है। भगवान शंकर विश्वास का और भगवती पार्वती श्रद्धा का स्वरुप है। शिव – पार्वती विवाह प्रसंग इस बात की ओर संकेत करता है। मंदिर बाबा कांशीगिरी में जारी पितृ पक्ष श्रीराम कथा के तीसरे दिन कथाव्यास स्वामी उमानंद ने कथा को आगे बढ़ाया। कथाव्यास ने कहा कि शिव पर्वतों पर रहते हैं इसलिए विश्वास भी पर्वतो जैसा अचल होना चाहिए। भगवती पार्वती ज्योति स्वरुप है इसलिए श्रद्धा ऐसी हो जो जीवन को प्रकाशित कर दे। शिव का ऋंगार अद्भुत है। जीवन का अंतिम सत्य चिता की राख है। भगवान शिव ने अंतिम सत्य को स्वीकार किया है, तभी वह चिता की भस्म को रमाए रहते हैं। विषय रुपी विष सांपों के जहर से ज्यादा खतरनाक है, इसलिए शंकर सांपों का आभूषण बनाए हुए हैं। शिव ने हमें उपदेश दिया है कि मैंने विष का पान किया है इसलिए संसारियों को छोटी – छोटी बातों रुपी विष को सहन करना चाहिए। मानस मित्र संघ, झज्जर के तत्वावधान में जारी कथा का समापन आगामी रविवार को होगा। समापन अवसर पर बृज रसिका मीनाक्षी दीदी द्वारा राम श्याम संकीर्तन किया जाएगा। सोमवार को हुई कथा के तीसरे दिन मंदिर संरक्षक लक्ष्मी नारायण काठपालिया, गौतम प्रकाश आर्य, भारत भूषण अग्निहोत्री, तिलकराज गोसाईं सहित अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वीके नरूला, डॉक्टर शंकर लाल ग्रोवर, सुभाष वर्मा, सर्वभद्र ग्रुप के सदस्यगण, राधेश्याम भाटिया, श्रीभगवान कौशिक, ताराचंद सहित अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।


विकास के रीढ़ की हड्डी सहकारिता – एस एन कौशिक
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: हरको फैड पंचकुला के तत्वाधान में आज जिला झज्जर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दुल्हेड़ा में सहकारिता विभाग द्वारा विद्यार्थी चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित 189 छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला झज्जर में नियुक्त शिक्षा अनुदेशक एस एन कौशिक ने सहकारिता विषय पर प्रकाश डालते हुए सहकारिता के मूल सिद्धांतों, आवश्यकताओं, समाज के समुचित चहुंमुखी विकास में योगदान का विस्तृत वर्णन किया। साथ ही बच्चों की विषय वस्तु पर रोचकता बढ़ाने के लिए सहकारिता व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भी की, सही उत्तर देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। विद्यालय स्टाफ व छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़, मां के नाम के नारों का जयघोष करते हुए पौधारोपण व स्वच्छता के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती रीना पीजीटी इंचार्ज प्रधानाचार्य द्वारा हरको फैड आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को बहुत ही सार्थक व ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध करवाने वाला बताया। मंच संचालिका ने धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन के लिए हरको फैड अधिकारी से निवेदन किया।




राजकीय महाविद्यालय दुबलधन में एड्स मुक्त भारत अभियान का सफल आयोजन किया गया
विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं गतिविधियाँ आयोजित की गईं
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: राजकीय महाविद्यालय दुबलधन में आई.सी.टी.सी. विभाग, बेरी के संयुक्त तत्वावधान में एड्स मुक्त भारत अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें स्लोगन राइटिंग, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा व्याख्यान प्रमुख आकर्षण रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ करमवीर के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को एड्स जैसी गंभीर समस्या के प्रति जागरूक रहने तथा समाज को इस अभिशाप से मुक्त कराने हेतु योगदान देने का आह्वान किया। यह कार्यक्रम जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ जयमाला, डीटी.ओ डॉ निधि मोगीया व सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ सुभाष, बेरी के देखरेख में चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत विशेषज्ञ वक्ताओं बवनदेमससवत राजेंद्र सिंह व सहायक आचार्य श्री अमित कुमार ने विद्यार्थियों को एच.आई.वी.ध्एड्स से संबंधित कारण, बचाव एवं उपचार की विस्तृत जानकारी प्रदान की। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी कर अपने विचारों एवं संदेशों को अभिव्यक्त किया। विशेष रूप से इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों का एच.आई.वी. परीक्षण लैब अटेंडेंट धनकौर ने किया। यह पहल विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुई। अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई। इस मौके पर डॉ राजेश, डॉ सत्येंद्र, डॉ रनदीप सिंह व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।


गंगापुत्र, मृदुभाषी, मिलनसार, विकास पुरुष लोकप्रिय जन नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा ’भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
श्रीमती गीता भुक्कल, विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा’

बाढ़-प्रबंधन पर श्वेत पत्र जारी करें सरकार – विक्रम कादियान
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा में जलभराव व बाढ़ त्रासदी के लिए जल प्रबंधन में प्रशासन की लापरवाही जिम्मेदार है। नहरी तंत्र व ड्रेनेज सिस्टम के रखरखाव व संचालन की कमी ने हरियाणा को बाढ़ आपदा झेलने के लिए मजबूर कर दिया है। सरकार के जल प्रबंधन की बाढ़ त्रासदी ने पोल खोल दी है। हरियाणा सरकार अपने जल प्रबंधन पर श्वेत पत्र जारी करें। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता विक्रम कादियान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने कारण कारण जलभराव की स्थिति बनी और किसानों की फसलें नष्ट हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ राहत कार्यों पर अप्रैल से जून तक कार्य करने का ढिंढोरा पीटती है। परंतु बाढ़ राहत के कार्य धरातल पर न होकर फाइलों तक ही सीमित रह गए। जिसका खामियाजा आमजन और किसानों को भुगतना पड़ा। जलभराव व बाढ़ के नुकसान के लिए प्रशासन की लापरवाही जिम्मेदार है। इसलिए सरकार बाढ़ पीड़ितों को क्षतिपूर्ति की उलझनों में डालने की बजाय सत्तर हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दें। इसके अलवा नहरी तंत्र, ड्रेनेज सिस्टम की विफलता की जांच कराएं तथा अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाते हुए जल प्रबंधन पर श्वेत पत्र जारी करें। उन्होंने खेतों और रिहायशी क्षेत्रों से जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करने की अपील भी की।






विद्यार्थियों को दुर्गा शक्ति की टीम ने बताये आत्मरक्षा के गुर
बहादुरगढ़, 15 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस की दुर्गा शक्ति की टीम विद्यार्थियों को अपराधों तथा अपराधिक प्रवृति के असामाजिक तत्वों के प्रति सजग व जागरूक करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में जाकर उनको आत्मरक्षा के गुर सीखा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को विशेष रूप से प्रशिक्षित मुख्य सिपाही टीना और उसकी टीम ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल आसौदा की छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा करने और असामाजिक तत्वों का डटकर सामना करने के बारे में प्रशिक्षण देते हुए उन्हें हरियाणा पुलिस की ओर से महिलाओं की सहायता व सुरक्षा के लिए डायल 112 एप, ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा के बारे में भी जानकारी दी और उन्हें बताया कि किसी भी परिस्थिति में अपने आप को कमजोर ना समझे। झज्जर पुलिस हमेशा आपके साथ है अगर किसी को भी किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वह अपने नजदीकी थाना, डायल 112, या फिर महिला थाना प्रबंधक झज्जर और बहादुरगढ़ को फोन के माध्यम से भी सूचित कर सकती हैं। आपकी हर प्रकार की सहायता पुलिस के द्वारा की जाएगी। पुलिस आपकी एक साथी है जो हमेशा आपके साथ रहती है। इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करें और अगर किसी को कोई नशीला पदार्थ खरीद फिरौख्त करने की सूचना मिलती है तो तुरंत मानस हेल्पलाइन नंबर 9050891508या 1933 पर उसकी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।


युवावस्था में नशे की शुरूआत उनके भविष्य को बर्बाद कर सकती है – उप निरीक्षक वीरेंद्र
बहादुरगढ़, 15 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस की टीम घर-घर जाकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जन चेतना लाने के उद्देश्य से उनसे संपर्क बनाकर जागरुक कर रही है सोमवार को भी निरीक्षक सतीश कुमार और उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश की पुलिस टीम ने वार्डो, पार्को और कंपनियों में जाकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने उन्हें बताया कि नशा न केवल शारीरिक बल्कि आर्थिक, सामाजिक व मानसिक तौर पर भी काफी हानि पहुंचती है इसलिए हम इससे दूर रहें व अपने परिजन व दोस्तों को भी इससे बचकर रहने के लिए प्रेरित करें, साथ ही उन्होंने कहा कि इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए पुलिस के प्रयास में सहभागी बने और अपने आसपास के क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में पूरा सहयोग दें। इस अवसर पर नशा मुक्ति की टीम से उप निरीक्षक वीरेंद्र ने भी नशा करने वाले युवाओं से आत्मिक संवाद कर उन्हें नशे से दूर रहने और शिक्षा व रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें बताया कि नशा केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित नहीं करता है बल्कि जीवन को अंधकार की ओर भी ले जाता है युवावस्था में नशे की शुरुआत उनके भविष्य को बर्बाद कर सकती है ऐसे में आवश्यकता है कि हम सभी नशे से दूर रहे और अपने परिवार मित्रों एवं समाज को भी इसके लिए जागरूक करें।




एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने दिमाना निवासी एक व्यक्ति को मादक पदार्थ 141 ग्राम अफीम के साथ किया काबू
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने नशीले मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना दुजाना के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम थाना दुजाना के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि प सुखचैन निवासी दीमाना मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। वह नशीला पदार्थ अफीम लिए उसे बेचने की फिराक में बहराणा से चूलियाना रोड गांव दिमाना में खड़ा हुआ है। इस गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसको संदेह के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ अफीम बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 141 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ अफीम के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। मादक पदार्थ अफीम के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में मामला दर्ज करके अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्याय हिरासत में भेज दिया गया।


स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार, उज्ज्वल भारत का आधार: सीएमओ डॉ जयमाला
नारी का स्वास्थ्य, परिवार की शक्ति, स्वस्थ माँ, सुरक्षित शिशु- मजबूत समाज की नींव
प्रधानमंत्री करेंगे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगाए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर आम जन को होंगे समर्पित’
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत करेंगे। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, जागरूकता और गुणवत्तापूर्ण देखभाल सुनिश्चित करना है। अभियान के अंतर्गत देशभर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे और सभी आंगनवाड़ियों में पोषण माह मनाया जाएगा। साथ ही, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा भी चलाया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
सिविल सर्जन झज्जर डॉ. जयमाला ने बताया कि इस अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विशेष तौर पर महिलाओं और बच्चों की जांच, उपचार और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान लगाए जाने वाले शिविरों में थैलेसिमिया जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, मोतियाबिंद, दृष्टि बाधिता, क्षय रोग और सिकल सेल रोग (ैब्क्) आदि की जांच की जाएगी।
मैगा और सामान्य स्वास्थ्य कैम्प
जिले में इस अभियान के तहत लगभग 10 मैगा विशेषज्ञ कैम्प और 113 सामान्य स्वास्थ्य कैम्प एवं कुल 123 स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
10 मैगा कैम्प का शेड्यूल इस प्रकार है
17 सितंबर: सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ व सीएचसी ढाकला
18 सितंबर: सीएचसी जमालपुर व सीएचसी डीघल
19 सितंबर: सीएचसी दुबलधन
20 सितंबर: एसडीएच बेरी व सीएचसी बादली
25 सितंबर: नागरिक अस्पताल झज्जर व सीएचसी छारा
30 सितंबर: अर्बन पीएचसी विकास नगर
रक्तदान शिविर
जिले में 4 ब्लड कैम्प भी आयोजित होंगे
17 सितंबर: नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़
23 सितंबर: बेरी गेट, झज्जर
25 सितंबर: नागरिक अस्पताल झज्जर
1 अक्टूबर: जे.के. लक्ष्मी प्लांट, झाड़ली
पौधारोपण और टीकाकरण अभियान’
सभी स्वास्थ्य संस्थानों में लगभग 2000 पौधे रोपे जाएंगे
टभ्ैछक् एवं अन्य स्वास्थ्य जांच शिविर सरकारी व निजी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित होंगे। डिलीवरी और रूटीन प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात शिशुओं, बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं हीमोग्लोबिन की एंट्री यूविन पर की जाएगी। 17 से 27 सितंबर तक लगभग 201 स्पेशल टीकाकरण टभ्ैछक् कैम्प लगाए जाएंगे। इन शिविरों में 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को शामिल किया गया है।
सभी से अपील
सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने स्वास्थ्य सेवा हितधारकों एवं आमजन से अपील की कि वे इस जनभागीदारी अभियान का हिस्सा बनें और अधिक से अधिक लाभ उठाएं।’
प्रेस कॉन्फ्रेंस की मौजूदगी’
इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप सिविल सर्जन डॉ. शैलेंद्र डोगरा, कार्यक्रम नोडल ऑफिसर डॉ. बसंत दुबे, जिला किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। इस अभियान की शुरुआत नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में एक भव्य कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने आज जिला स्तर पर सभी संस्थाओं के इंचार्ज एवं अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए गए एवं कहा कि किसी प्रकार की कोई खामी न रहे इसके लिए सभी अपनी तैयारी पूरी करें।




उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी समस्याएं’
समाधान शिविर का आयोजन सरकार की महत्वपूर्ण पहलः एसडीएम’
बेरी, 15 सितम्बर, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशन में उपमंडल प्रशासन द्वारा सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने नागरिकों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने नागरिकों की शिकायत सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान तय समय-सीमा में किया जाए और कार्यवाही की रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य है कि नागरिकों की समस्याओं का निवारण उनके घर द्वार के समीप ही त्वरित गति से हो। एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत का समाधान शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ किया जाना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर एसईपीओ सत्यवान अहलावत, नपा सचिव पूजा साहू, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ राजीव यादव,पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल, विशेष प्रतिनिधि योगेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सोमवार को उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए एसडीएम रेणुका नांदल।

स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव आज करेंगी झज्जर का दौरा
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिहं राव मंगलवार 16 सितंबर को झज्जर का दौरा करेंगी। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 12 बजे जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता बैठक में शिरकत करेंगी। कैबिनेट मंत्री इस उपरांत गौशाला संचालकों को चैक वितरित करेंगी।


समाधान शिविर बने जन-समस्याओं का त्वरित निवारण मंच- डीसी
समाधान शिविर, 15 शिकायतें दर्ज, समाधान के दिए निर्देश
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित समाधान शिविर आमजन की समस्याओं का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर ही उपस्थित होकर समस्याओं को सुनते हैं और तत्काल निवारण सुनिश्चित करते हैं। सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना तथा सरकारी सेवाओं को सुलभ और पारदर्शी बनाना है। शिविरों में बिजली, पानी, सड़क, राजस्व, पेंशन, राशन कार्ड, आधार, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और पंचायत संबंधी मामलों से जुड़ी शिकायतें दर्ज हुई। शिविर में कुल 15 शिकायतें दर्ज हुई जिनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि समाधान शिविरों से प्रशासनिक व्यवस्था भी अधिक संवेदनशील और जवाबदेह बनी है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को सुबह दस बजे से 12 बजे तक आयोजित होने वाले शिवरों में, नागिरक अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याएं दर्ज करवाएं।



जिला जेल में कल (बुधवार) को जिला कारागार में स्वास्थ्य जांच शिविर
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा आगामी बुधवार को जिला जेल परिसर में हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया जाएगा। यह शिविर सुबह साढ़े नौ बजे से प्रारंभ होगा। प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों की टीम स्वास्थ्य परीक्षण करेगी व आवश्यक परामर्श और उपचार संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। साथ ही, बीमारियों की रोकथाम, व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

डीसी ने की स्वच्छता अभियान की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
शहर को स्वच्छता के पैमानों पर अव्वल लाने का लक्ष्य: डीसी
15 दिनों में सड़कों को सीएंडडी वेस्ट मुक्त करने के निर्देश, जागरूकता के चलाएं विशेष कैंपेन
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक सोमवार को डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में नगर परिषद बहादुरगढ़, नगर परिषद झज्जर और नगर पालिका बेरी द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में डीएमसी डॉ. सुशील कुमार ने 11 सप्ताह तक चलने वाले अभियान के तहत अब तक आयोजित गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, जन-जागरूकता कार्यक्रम और सौंदर्यीकरण कार्यों की जानकारी साझा की। डीसी ने निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान को पूरी गंभीरता और लगन के साथ चलाया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही या असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से काम करें ताकि झज्जर जिला स्वच्छता के पैमाने पर अव्वल स्थान प्राप्त कर सके।
जागरूकता अभियान पर विशेष फोकस
डीसी ने कहा कि कचरा प्रबंधन में नागरिकों की भागीदारी बेहद जरूरी है, इसलिए जन-जागरूकता गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों, एनजीओ और आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) के सहयोग से जागरूकता रैलियां, शपथ कार्यक्रम और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएं। डीसी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सभी सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा, ताकि वे सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में कार्य कर सकें।
सीएंडडी वेस्ट पर सख्त कार्रवाई
डीसी ने कहा कि शहर की सड़कों को सीएंडडी वेस्ट मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि 15 दिनों के बाद यदि किसी सड़क मार्ग पर सीएंडडी वेस्ट मिलता है तो संबंधित क्षेत्र के जेई की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर जोर
डीसी ने निर्देश दिए कि सभी पार्कों में नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। यदि किसी पार्क में निर्माण अथवा मरम्मत कार्य की आवश्यकता है तो उसे तुरंत पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण उपलब्ध हो सके।

डीसी ने खरीफ फसलों की खरीद तैयारियों का लिया जायजा
खरीफ सीजन की खरीद प्रक्रिया को लेकर डीसी ने मीटिंग में दिए निर्देश
अनाज मंडियों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें, किसानों को फसल बेचने में ना हो कोई परेशानीः डीसी
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: खरीफ सीजन की फसलों की खरीद की तैयारियों को लेकर उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। डीसी ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में साफ-सफाई, पीने के पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी इंतजाम समय रहते पूरे किए जाएं। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य किसानों को मंडियों में बेहतर सुविधा और त्वरित भुगतान उपलब्ध कराना है, ताकि खरीफ फसलों की खरीद सुचारू और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो सके। पुलिस विभाग के अधिकारियों को अनाज मंडियों में व आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था सही रखने के निर्देश दिए ताकि फसलों की आवक अधिक होने के समय अनाज मंडियों के आसपास ट्रैफिक जाम की स्थिति ना हो। बैठक के दौरान डीएफएससी अशोक शर्मा ने जिले में की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 10 अनाज मंडियां स्थापित की गई हैं, जिनमें से 3 स्थाई और 7 अस्थाई मंडियों में फसलों की खरीद होगी। कृषि विभाग से प्राप्त फसल की संभावित आवक के अनुसार सभी मंडियों में आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
किसानों को समय पर मिले भुगतान
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जैसे ही मंडियों में आवक शुरू होती है, खरीद प्रक्रिया की कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी किसान को भुगतान में देरी न हो। एच-फार्म जारी होने के एक सप्ताह के भीतर अथवा आई-फार्म स्वीकृत होने के 72 घंटे के अंदर किसान को उसकी फसल का भुगतान हर हालत में मिलना चाहिए, डीसी ने कहा।



बाढ़-प्रबंधन पर श्वेत पत्र जारी करें सरकार – विक्रम कादियान
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा में जलभराव व बाढ़ त्रासदी के लिए जल प्रबंधन में प्रशासन की लापरवाही जिम्मेदार है। नहरी तंत्र व ड्रेनेज सिस्टम के रखरखाव व संचालन की कमी ने हरियाणा को बाढ़ आपदा झेलने के लिए मजबूर कर दिया है। सरकार के जल प्रबंधन की बाढ़ त्रासदी ने पोल खोल दी है। हरियाणा सरकार अपने जल प्रबंधन पर श्वेत पत्र जारी करें। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता विक्रम कादियान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने कारण कारण जलभराव की स्थिति बनी और किसानों की फसलें नष्ट हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ राहत कार्यों पर अप्रैल से जून तक कार्य करने का ढिंढोरा पीटती है। परंतु बाढ़ राहत के कार्य धरातल पर न होकर फाइलों तक ही सीमित रह गए। जिसका खामियाजा आमजन और किसानों को भुगतना पड़ा। जलभराव व बाढ़ के नुकसान के लिए प्रशासन की लापरवाही जिम्मेदार है। इसलिए सरकार बाढ़ पीड़ितों को क्षतिपूर्ति की उलझनों में डालने की बजाय सत्तर हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दें। इसके अलवा नहरी तंत्र, ड्रेनेज सिस्टम की विफलता की जांच कराएं तथा अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाते हुए जल प्रबंधन पर श्वेत पत्र जारी करें। उन्होंने खेतों और रिहायशी क्षेत्रों से जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करने की अपील भी की।



संस्कारम विश्वविद्यालय में इंजीनियर दिवस का भव्य आयोजन
नवाचार और शोध पर विशेष बल
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक: संस्कारम विश्वविद्यालय में इंजीनियर दिवस बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय विभाग के सभी संकाय सदस्य, विद्यार्थी, शोधार्थी और अतिथिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ महिपाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंजीनियर केवल रोजगार प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र और समाज की उन्नति का सशक्त मार्ग है। आज तकनीक और नवाचार के बल पर भारत विश्व मंच पर अग्रणी बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी पढ़ाई को शोध और आविष्कार से जोड़ें, ताकि नई चुनौतियों का समाधान खोजा जा सके और मानव जीवन को बेहतर बनाया जा सके। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता ऑनरेरी एडजंट फैलो (एन एस सी एस)ने शिरकत की। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इंजीनियर राष्ट्र निर्माण की रीढ़ है। एक अभियंता केवल पुल और भवन ही नहीं बनाता, बल्कि वह समाज के सपनों को साकार करता है। संस्कारम विश्वविद्यालय का उद्देश्य ऐसे अभियंता तैयार करना है, जो तकनीकी ज्ञान के साथ मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक जिम्मेदारियों से भी ओतप्रोत हों। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रियांशु जैन ने भविष्य का कार्यक्षेत्ररू एआई, रोबोटिक्स और आईओटी विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने एआई नैतिकता, इंडस्ट्री 5.0 में रोबोटिक्स और डीपटेक में करियर अवसरों पर प्रकाश डाला। करण पुरी ने राष्ट्र निर्माता के रूप में अभियंता विषय पर वक्तव्य दिया। उन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, रोबोटिक्स और डीपटेक के माध्यम से प्रौद्योगिकी व आईपीआर के वाणिज्यीकरण पर चर्चा की। आशीष थोम्ब्रे ने उद्यमिता और नवाचार पर प्रेरणादायी विचार रखे। उन्होंने स्टार्टअप्स की भूमिका को शिक्षा, प्रौद्योगिकी और राष्ट्रनिर्माण से जोड़ा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो.(डॉ.) चंद्र प्रकाश ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक मूल्य तभी है, जब उसका लाभ समाज तक पहुँचे। अभियंत्रण शिक्षा का उद्देश्य केवल तकनीकी दक्षता तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि यह सामाजिक समस्याओं के समाधान और मानवीय कल्याण का साधन बनना चाहिए। विद्यार्थियों को शोध और नवाचार की दिशा में निरंतर आगे बढ़ते रहना होगा। प्रो वाइस चांसलर प्रो (डॉ) एस.के. सिंह ने कहा आज का युग तकनीक का युग है। भारत के युवा अभियंता अपनी प्रतिभा से वैश्विक स्तर पर पहचान बना सकते हैं। यह आवश्यक है कि विद्यार्थी नई तकनीकों का उपयोग केवल आधुनिक जीवनशैली तक सीमित न करें, बल्कि समाज की मूलभूत समस्याओं का हल ढूँढने में उसका प्रयोग करें। इंजीनियर दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स और मॉडलों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें रोबोटिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा, स्मार्ट सिटी डिजाइन और कृषि तकनीक जैसे विषयों पर आधारित मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। संस्कारम विश्वविद्यालय में संचालित स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग शिक्षा और शोध का प्रमुख केंद्र है। यहाँ कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी जैसे आधुनिक विषयों की पढ़ाई होती है। विश्वविद्यालय का यह संकाय विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान, शोध आधारित शिक्षा और उद्योग जगत से जुड़ाव प्रदान करता है। हमारा मुख्य उद्देश्य केवल तकनीकी दक्षता प्रदान करना नहीं, बल्कि ऐसे अभियंता तैयार करना है जो वैश्विक स्तर पर नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ काम कर सकें। विश्वविद्यालय नियमित रूप से कार्यशालाओं, सेमिनारों और औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी चुनौतियों से रूबरू होने और उनका समाधान खोजने का अवसर मिलता है। इस मौके पर विभाग के सभी संकाय सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे।




स्वास्थ्य मंत्री आज रेवाड़ी में विकास कार्यों की करेंगी समीक्षा
रेवाड़ी, 15 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव मंगलवार, 16 सितंबर को सुबह 10 बजे लघु सचिवालय सभागार कमरा नंबर 203 में जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगी। सीटीएम जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट साथ लेकर बैठक में समय पर पहुचने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में रेवाड़ी जिला के विकासात्मक पहलुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे।


समाधान शिविर: आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से किया जा रहा निदान – डीसी
समाधान शिविर में लोगों ने डीसी के समक्ष रखी शिकायतें, अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के दिए निर्देश
रेवाड़ी, 15 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के निदान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में आए नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल समाधान बारे कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने रेवाड़ी में पुलिस कॉलोनी के पास सीवरेज की सफाई करने व सीवर के खुले ढक्कन लगाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। गांव मुढ़लिया में रास्ते में अवैध कब्जे को हटवाने के निर्देश दिए। रामगढ़ में पेयजल की समस्या पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में पानी की जांच करते हुए वहां शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला में पीने के पानी से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करे। रामपुरा में सीवरेज लाइन के अधूरे कार्य की मांग पर डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए ताकि लंबित कार्य को पूरा करवाना संभव हो। उन्होंने समाधान शिविर में नागरिकों द्वारा परिवार पहचान पत्र में नाम दर्ज कराने व इनकम से संबंधी, पेंशन, अवैध कब्जों, बिजली, रास्तों के पक्कीकरण से जुड़ी समस्याओं तथा अन्य विभागों से जुड़ी अनेक समस्याओं का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निपटान करने के निर्देश दिए। डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए शिकायतकर्ता को समयबद्ध राहत दी जाए। डीसी ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की शिकायतों को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में आम जनता के लिए प्रशासन द्वारा शिकायतों का समाधान कर राहत प्रदान की जा रही है। इससे न सिर्फ समय की बचत हो रही है, बल्कि लोगों का प्रशासन पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है। डीसी ने कहा कि आमजन की शिकायतों के निवारण के लिए जिला मुख्यालय सहित बावल व कोसली उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जाता है। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, एसडीएम सुरेश कुमार, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता उत्सव चलाया जाएगा – एडीसी
विकास एवं स्वच्छता गतिविधियों के साथ नशा मुक्ति और जनकल्याण पर विशेष फोकस
रेवाड़ी, 15 सितम्बर, अभीतक: सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से सेवा और स्वच्छता की भावना जागृत करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के अन्तर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छता उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सीईओ एवं एडीसी राहुल मोदी ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान स्वच्छता, विकास और जनकल्याण से जुड़ी अनेक गतिविधियां आयोजित होंगी। एडीसी ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गांवों में गली, सडकों और नालियों की विशेष सफाई, स्वागत द्वारध्वेलकम गेट्स की मरम्मत और नवीनीकरण अभियान चलाया जाएगा। 17 से 24 सितम्बर तक योग-व्यायामशालाओं, ग्राम सचिवालयों व तालाबों की सफाई होगी, वहीं 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संत-महापुरुषों और शहीदों के नाम पर बने भवनों की सफाई और सफेदी की जाएगी। 17 सितम्बर को महिला सांस्कृतिक केंद्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जबकि 27 सितम्बर को सफाई कर्मचारियों, चैकीदारों व जल कर्मियों के लिए विशेष सिंगल विंडो कैंप आयोजित किया जाएगा, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक इनडोर जिम आने वाले युवाओं को नशामुक्त स्वयंसेवक के रूप में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान गांव-गांव में जनसहभागिता सुनिश्चित कर स्वच्छ वातावरण बनाने पर विशेष फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य प्रत्येक गांव को साफ-सुथरा एवं सुंदर बनाना है ताकि ग्रामवासी बेहतर वातावरण में स्वस्थ जीवन जी सकें। स्वच्छता केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य का नहीं बल्कि सामाजिक और सामुदायिक विकास का आधार है। एडीसी ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए अभियान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, स्कूली बच्चों और युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान में बढ़-चढकर हिस्सा लें और स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।


म्हारा रेवाड़ी- स्वच्छ रेवाड़ी
शहरवासियों में स्वच्छता अभियान के तहत दिख रहा उत्साह
स्वच्छता को स्वभाव में शामिल कर रेवाड़ी को बनाएं स्वच्छ- डीसी
रेवाड़ी, 15 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार शहरी स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक जन-भागीदारी पर जोर दिया जा रहा है। अभियान के दौरान जन-जन को स्वच्छता अपने व्यवहार में शामिल करने के लिये प्रेरित करते हुए सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर जन-प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठनों, विद्यार्थियों, अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों द्वारा सहभागिता के साथ शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई कर रेवाड़ी को स्वच्छ बनाया जा रहा है। जन-भागीदारी के साथ सामूहिक रूप से सार्वजनिक स्थानों पर सफाई कार्य किया गया। डीसी के निर्देशानुसार आगामी 11 सप्ताह तक चलने वाले विशेष शहरी स्वच्छता अभियान में सोमवार को अजय नगर वार्ड नंबर 27 में पार्षद व अन्य लोगों ने सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई कराई तथा लोगों को शपथ दिलाकर सफाई के प्रति जागरूक किया। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी की मुहिम में शहरी क्षेत्रों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। रेवाड़ी के नगर परिषद व बावल व धारूहेड़ा नगर पालिका क्षेत्रों के बाजारों, कॉलोनियों और वार्डों की सफाई प्रतिदिन की जा रही है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रह और कचरा प्लांट में निस्तारण की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गलियों व कॉलोनियों में जहां भी गंदगी देखने को मिलती है वहीं नियुक्त वार्ड नोडल अधिकारी टीम के साथ गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सफाई करवाना सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि शहर को साफ व सुंदर बनाया जा सके। नगर परिषद ईओ सुशील कुमार ने बताया कि शहर में सभी स्थानों पर सफाई अभियान चला कर सफाई कराई जा रही है तथा वहां लोगों को सफाई के प्रति जागरूकता करते हुए शपथ दिलाई जा रही है। डीसी अभिषेक मीणा ने नागरिकों से अपील की है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना केवल प्रशासन का ही नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों व दुकानों के आसपास नियमित सफाई रखेगा तो न केवल उसका क्षेत्र स्वच्छ रहेगा बल्कि पूरा शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा। अभियान के तहत डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करें और खुले में कचरा न फैलाएं। सभी दुकानदार और आमजन घरों व दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करें और कचरा केवल नगर परिषद, नगर पालिका के वाहनों में ही डालें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पूरे जिले को स्वच्छ बनाएं। डीएमसी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्रों में निरंतर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश देते हुए बेहतर वातावरण तैयार किया जा रहा है। लोगों को स्वच्छता के प्रति सचेत करते हुए चालान भी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर परिषद द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8572827322 भी जारी किया है।


मतदाता सूचियों का होगा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य -डीसी
डीसी ने वीसी के माध्यम सीईओ को अवगत कराई रिपोर्ट
रेवाड़ी, 15 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास ने सोमवार को चंडीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से उपायुक्तों व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मतदाताओं की सूची व अन्य बिंदुओं बारे विस्तार से समीक्षा की। वीसी की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों के साथ समय समय पर बैठक होने बारे, बीएलओ के कार्ड वितरित किए जाने बारे, सौ वर्ष से आयु से अधिक के मतदाताओं की वेरिफिकेशन करने बारे, बीएलओज की नियुक्ति बारे व वर्ष 2002 में दर्ज मतदाताओं की संख्या के तहत वर्तमान में कितने मतदाता सूची में दर्ज है उस बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला में तीन विधानसभा क्षेत्र है, जिनमें रेवाड़ी, कोसली व बावल शामिल है। उन्होंने बताया कि मतदाता की वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया गया हैं तथा 100 वर्ष आयु से अधिक मतदाता है जिनकी संख्या 332 है वेरिफिकेशन कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बीएलओज के आईडी कार्ड वितरित किए जा चुके है। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, निर्वाचक पंजीयन अधिकारी रेवाड़ी एवं एसडीएम सुरेश कुमार, निर्वाचक पंजीयन अधिकारी बावल एवं एसडीएम मनोज कुमार, निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कोसली एवं एसडीएम विजय कुमार, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार चुनाव अजय कुमार मौजूद रहे।



सेवा पखवाड़े को जनकल्याण से जोड़ने में जुटी भाजपा सरकार और संगठन
प्रदेश की भाजपा सरकार और संगठन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़े को एक व्यापक जनकल्याण अभियान के रूप में सफल बनाने के लिए पूरे उत्साह और समर्पण के साथ जुटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं मोर्चा संभालते हुए मंत्रियों व प्रशासनिक सचिवों की लगातार बैठकें लेकर उन्हें स्पष्ट निर्देश दे रहे हैं कि हर जनकल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पुनिया जी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली जी और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा जी संगठनात्मक बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर रहे हैं कि वे सेवा पखवाड़े को जनसेवा का महापर्व बनाएं।
भाजपा की ओर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले इस सेवा पखवाड़े के दौरान नायब सरकार के मंत्रियों ने विभागीय बैठकों की रफ्तार तेज कर दी है। मंत्रियों ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनकल्याण की सभी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू किया जाए, और सुनिश्चित किया जाए कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे।
यह सेवा पखवाड़ा न केवल प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन का उत्सव है, बल्कि यह समर्पण, सेवा और सुशासन का सशक्त संकल्प भी है।
सोनीपत – भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पहुँचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली का किया स्वागत
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा भी हुए शामिल।
बैठक से पहले प्रदेशाध्यक्ष ने किया पौधा रोपण।
भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी हुए शामिल।

लघु उद्योग भारती के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
केंद्रीय शहरी विकास एवं आवासन और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
देश भर से आए लघु कुटीर उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने किया संवाद
आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में हरियाणा और हरियाणावासियों के योगदान पर हुई चर्चा।
पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर कॉलेज से बाहर हमला’
पंचकूला, 15 सितम्बर, अभीतक: पंचकूला सेक्टर-1 स्थित सरकारी कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक प्रवीण ढांडा पर सोमवार सुबह कॉलेज से बाहर हमला हुआ। इस वारदात से पूरे कॉलेज स्टाफ और छात्रों में दहशत फैल गई। सूत्रों के मुताबिक प्रवीण ढांडा अपने निवास डकोली से कॉलेज के लिए निकले थे। पंचकूला बॉर्डर के पास आधा दर्जन युवकों ने उनकी गाड़ी रोककर तलवार और डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रवीण ढांडा को तुरंत चंडीगढ़ सेक्टर-32 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह हमला कॉलेज परिसर से बाहर हुआ, लेकिन घटना ने कॉलेज स्टाफ और छात्रों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, पिछले साल इसी कॉलेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर पर भी हमला हुआ था, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं। घटना के बाद कॉलेज स्टाफ ने एकजुट होकर पंचकूला डीसीपी से मुलाकात की और स्टाफ तथा छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। प्रवीण ढांडा पर हमले के मामले में विशेष टीम गठित कर दी गई है। फुटेज की जांच की जा रही है और हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कॉलेज और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल हुए जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने की। इस दौरान देशभर से आए कुटीर उद्योग प्रतिनिधियों संग संवाद हुआ तथा आत्मनिर्भर भारत में हरियाणा की भूमिका पर चर्चा हुई।’
फरीदाबाद- सूरजकुंड में 2 से 7 अक्टूबर तक भव्य दिवाली मेला
हरियाणा के फरीदाबाद में लगने वाला यह मेला श्हम परिवारों को जोड़ते हैं (ॅम न्दपजम थ्ंउपसपमे) थीम पर आधारित होगा।
यह मेला न सिर्फ उत्सव और मनोरंजन का अवसर देगा, बल्कि स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों और उद्यमियों को अपनी प्रतिभा व उत्पादों को प्रदर्शित करने का सशक्त मंच भी प्रदान करेगा।
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र में विदेश मंत्रालय की तरफ से विभिन्न देशों के 23 स्कॉलर पहुंचेंगे। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन 40 देशों में आयोजित किया जाएगा: डा. नीना मल्होत्रा, सचिव, विदेश मंत्रालय दक्षिण क्षेत्र।
संगठन केवल ढांचा नहीं, यह कार्यकर्ताओं का परिवार है। सेवा पखवाड़ा इस परिवार का उत्सव है।
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत होगी, जिसमें 2.5 लाख कार्यकर्ता भाग लेंगे।
इस अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर, श्एक पेड़ मां के नाम अभियान और स्वच्छता कार्यक्रम 20,629 बूथों पर आयोजित किए जाएंगे।
21 सितंबर को मोदी मैराथन हर जिले में होगी, जिसमें लगभग दो हजार युवा भाग लेकर नशा-मुक्त हरियाणा का संदेश देंगे।
25 सितंबर को दीनदयाल जयंती, 2 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जयंती और दशहरे पर भी विशेष कार्यक्रम होंगे।
बूथ स्तर पर समरसता कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच शिविर, दिव्यांग सम्मेलन तथा शहीद परिवारों का सम्मान भी किया जाएगा।
बाढ़ पीड़ित किसानों को 15 हजार रुपए प्रति एकड़ तक का मुआवजा मिलेगा और 100 प्रतिशत भरपाई का लक्ष्य रखा गया है।
चंडीगढ – तीन अक्तूबर को कुरुक्षेत्र आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,’
3 अक्टूबर को आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
हरियाणा दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह’
3 अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर रहेंगे अमित शाह नए आपराधिक-कानून पर प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
अमित शाह के दौरे से पहले तैयारी को लेकर होगी बैठक
कल दोपहर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हिसार ब्रेकिंग’
सीएम फ्लाइंग टीम की हिसार के एक निजी हॉस्पिटल (नजदीक घोड़ा फार्म) पर रेड!’
सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इन्चार्ज सुनैना के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हॉस्पिटल पर रेड की गई!’
बिना डिग्री के मरीजों का इलाज करने की गुप्त सूचना पर रेड की गई!’
सीएम फ्लाइंग टीम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जांच में जुटी
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दाहिमा गांव में जलभराव की स्थिति का लिया जायजा’
प्रभावित लोगों को मिलेगा मुआवजा, 25 सितंबर तक मांगी गई रिपोर्ट
हिसार, 15 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को नलवा विधायक रणधीर पनिहार के साथ गांव दाहिमा का दौरा कर जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का मौके पर जायजा लिया और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार हर स्थिति में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों के नुकसान के अलावा मकानों की छत गिरने, दीवारों के क्षतिग्रस्त होने या घर ढहने जैसी घटनाओं की विस्तृत रिपोर्ट 25 सितंबर तक तैयार कर प्रस्तुत करें। मंत्री ने कहा कि सरकार सभी प्रभावित परिवारों को नुकसान की भरपाई समय पर सुनिश्चित करेगी। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
दिल्ली- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे कृषिभवन।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात करने पहुंचे नायब सैनी।
हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर भी साथ में मौजूद।
खाद्य आपूर्ति मामलों को लेकर बैठक में होगी चर्चा।

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बताया हिन्दी का महत्व
मातृभाषा में स्नेह होता है और मां की ममता का आर्शीवाद होता है – ऊर्जा मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 15 सितम्बर, अभीतक: कौन कहता है कि मातृभाषा पढ-सिखकर आगे नहीं बढा जा सकता है, हम भी अपनी मातृ भाषा हिन्दी को पढकर आगे बढ़ सकते हैं क्योंकि मातृभाषा से हमें प्रेम, प्यार, स्नेह होता है और उससे आर्शीवाद मिलता है। यह उदगार हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने गत दिवस एक कार्यक्रम के दौरान हिन्दी दिवस के अवसर पर व्यक्त किए। श्री विज ने साफगोई व्यक्त करते हुए कहा कि आज हिन्दी को बोलते हुए हमें थोड़ी अहीनता का भाव आता है क्योंकि कई वर्षों तक हमें अरबी व अंग्रेजी पढ़ाई गई और आज अपने देश में हम अंग्रेजी को बोलना एक स्टेटस मानने लगे हैं, जबकि अंग्रेजी चुराई भाषा है और हमारी अपनी भाषा भी नहीं है। अंग्रेजी बोलने वालों को हम समाज का उच्च वर्ग मानने लग गए हैं जबकि हिंदी हमारी अपनी भाषा है इसे बोलने पर हमें अपनेपन का भाव आता है, संस्कार आते है और हिन्दी बोलने से हमें हमारी संस्कृति की अनुभूति भी होती हैं। एकटक ऊर्जा मंत्री को सुन रहे उपस्थितजनों श्री विज ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि हिंदुस्तान में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है जोकि हिंदी की जन्मदाता धरती है और क्या हमें हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिए कुछ करना पडेगा, जोकि गलत है। विदेशी लोगों ने हमारे देश में तय कर दिया कि अंग्रेजी ही सबसे उच्च भाषा है, मगर यह हकीकत नहीं है। श्री विज ने कई देशों के उदाहरण देते हुए बताया कि इंग्लैंड के साथ ही पेरिस है मगर पेरिस में आप अपनी दुकान का बोर्ड अंग्रेजी में लिखकर नहीं लगा सकते। फ्रांस में फ्रेंच भाषा है और फंास के लोगों ने फ्रेंच पढ़कर ही तरक्की की है। इसी तरह, चीन में चीनी भाषा पढ़कर चीन ने तरक्की की है। तो, जर्मनी ने जर्मन भाषा पढ़कर तरक्की की जर्मनी के लोगों ने जहाज, पनडुब्बियां बनाए व तरक्की की, वह जर्मन भाषा को पढ़कर ही की है। इसी तरह, जापान व अन्य देशों ने भी अपनी भाषा को पढकर तरक्की की है। द्वितीय विश्व युद्ध में तबाह होने के बावजूद जापान ने अपने देश की भाषा पढ़कर तरक्की की है न कि चोरी की भाषा से। इसी प्रकार, अन्य देशों ने भी अपनी भाषा पढ़कर तरक्की की है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब हम अपनी मातृभाषा कहते है तो मां की ममता का आर्शीवाद भी साथ होता है। मातृभाषा को समझने और कुछ करने में भी आसानी है। मगर हमारे साथ खिलवाड़ हुआ है, अंग्रेज लार्ड मैकाले ने हिंदुस्तान का भ्रमण करने के बाद अपनी संसद में जाकर भाषण दिया कि उसने हिंदुस्तान में पूरा भ्रमण किया और किसी भी व्यक्ति को भीख मांगते या भूखा मरते नहीं देखा। मैकाले ने कहा था कि हिंदुस्तान की संस्कृति समृद्ध है और जब तक हम हिंदुस्तान की संस्कृति पर प्रहार नहीं करेंगे तब तक हम हिंदुस्तान में ज्यादा नहीं टिक पाएंगे। अंग्रेजों ने हमारी शिक्षा, भाषा पर प्रहार किए। जबकि हमारी शिक्षा की गुरूकुल व्यवस्था थी, जहां शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते थे। आज की शिक्षा और गुरूकुल की शिक्षा में अंतर है। आज की शिक्षा किताबी ज्ञान है और गुरुकुल शिक्षा में संस्कार दिए जाते थे जिसमें छोटे-बड़ों का आदर सिखाया जाता था। आज किसी स्कूल में संयुक्त परिवार के बारे में नहीं सिखाया जाता, मगर पहले गुरुकुल में सिखाया जाता था। हम अपने आपको भूलकर आज आकाश में गोते खा रहे हैं। आज हमारे दिमाग में अंग्रेजी छा गई है। उन्होंने मंच के माध्यम से यह भी कहा कि जब जर्मन के डॉक्टर जर्मनी भाषा पढ़कर आप्रेशन कर सकते है, फ्रांस के इंजीनियर फ्रैंच पढ़कर अच्छे जहाज बना सकते है। यदि इंजीनियरिंग व मेडिकल की किताबें हिंदी में लिखी जाए तो हम आगे क्यों नहीं बढ सकते। हम क्यों अच्छे जहाज नहीं बना सकते। हम भी अपनी मातृ भाषा हिन्दी को पढकर आगे बढ़ सकते हैं। मातृभाषा से हमें प्रेम, प्यार, स्नेह होता है और उसे आर्शीवाद मिलता है। हम अपने देश में हिंदी दिवस मनाकर अपने कर्तव्य का पालन कर देते है जबकि हमें केवल हिंदी दिवस मनाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए। हिंदी को जीवन का हिस्सा बनाना होगा और आने वाली पीढ़ियों को मातृभाषा के प्रति गर्व और सम्मान का संस्कार देना होगा। यही हमारे राष्ट्र के उत्थान का मार्ग है।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज का कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज– बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते, पानी तो आकर चला भी गया
कांग्रेस पार्टी को देश की प्रजातांत्रिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं – विज’
वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद, सम्पतियों का डाटा ऑनलाईन होने से होगा समाधान- विज’
अब क्रिकेट के मैदान में भी पाकिस्तान को मारा – विज’
चण्डीगढ, 15 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते, पानी तो आकर चला भी गया और उतर भी गया, जब पानी मंे लोग डूब रहे थे, तब तुम्हारा राहत भरा हाथ किसी की ओर बढा नहीं’’। श्री विज ने कहा कि ‘‘जब सारा पानी उतर गया है, तो जैसे कार्यवाही डाली जाती है, उसी प्रकार राजनीतिक कार्यवाही के तौर राहुल गांधी जी आए हैं कि मैं भी गया था। श्री विज आज चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों द्वारा राहुल गांधी के पंजाब में बाढग्रस्त इलाकों के दौरे के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
कांग्रेस पार्टी को देश की प्रजातांत्रिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं – विज’
कांग्रेस ने सिग्नेचर अभियान शुरू किया है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘कांग्रेस पार्टी को देश की प्रजातांत्रिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है, तथा इनके कुछ लोगों में मूक सहमति हुई है कि तमाम प्रजातांत्रिक संस्थाओं को परेशान किया जाए। ईडी और सीबीआई की कार्यवाही पर कांग्रेस के नेता बोलते हैं और कोर्ट के फैसलों के ऊपर भी कांग्रेस के नेता बोलते हैं। वहीं, चुनाव आयोग की अपनी एक प्रक्रिया है, आयोग मतदाताओं का रिवीजन करता है और इस दौरान गलतियां रह सकती है और रहती भी है जिसके लिए समय दिया जाता है, कि एक महीना के अंदर दुरूस्त करवाया जा सकता है और गलत बनने पर कटवाया भी जा सकता है। फिर भी यदि तकलीफ है तो कांग्रेस को वोटें न मिलने की है और इस तकलीफ को कोई दूर नहीं कर सकता है।
वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद, सम्पतियों का डाटा ऑनलाईन होने से होगा समाधान- विज’
वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने से किए गए इंकार के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने माननीय सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया है और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सबकों मानना चाहिए। इस बारे में सम्पतियांें का पंजीकरण एक पोर्टल के माध्यम से हो रहा है जिससे बहुत समस्या का समाधान हो जाएगा तथा यह भी पता चल पाएगा कि किस-किस समय पर किस-किस के पास कौन-कौन सी संम्पतियां है और कब से है। यह डाटा ऑनलाईन होने से काम आसान हो जाएगा।
अब क्रिकेट के मैदान में भी पाकिस्तान को मारा – विज’
भारत-पाकिस्तान के मैच में भारत की जीत व हाथ न मिलाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘फिर मारा-फिर मारा-फिर मारा पाकिस्तान को, अब क्रिकेट के मैदान में भी पाकिस्तान को मारा।
बिजली डिफाल्टरों की बकाया राशि की रिकवरी के लिए जल्द ही ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की होगी बैठक – ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज’
संबंधित अधीक्षक अभियंताओं से बिजली डिफाल्टर रिकवरी के संबंध में ली जाएगी रिपोर्ट – अनिल विज’
अंबाला में सेवा पखवाडा के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें, रक्तदान व जांच शिविर सहित पौधारोपण इत्यादि के होगें कार्यक्रम- विज’
चण्डीगढ, 15 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि बिजली डिफाल्टरों की बकाया राशि की रिकवरी के लिए जल्द ही ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें संबंधित अधीक्षक अभियंताओं से रिकवरी के संबंध में रिपोर्ट ली जाएगी। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों द्वारा ऊर्जा विभाग की बकाया राशि 7700 करोड की रिकवरी के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली डिफाल्टरों का यह तथ्य जब उनके सामने आया तो उसी समय ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक ली गई थी, जिसमें प्रत्येक जिलें की रिकवरी के बारे में जानकारी के तहत संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य दिया गया था। उन्होंने कहा कि अब अमुक अधिकारियों की रैकिंग भी रिकवरी के अनुसार तय की जाएगी। श्री विज ने बताया कि इस बारे में जल्द ही अधिकारियों की बैठक ली जाएगी और रिकवरी के संबंध में रिपोर्ट ली जाएगी। सेवा पखवाडा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि अंबाला में सेवा पखवाडा के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें और अंबाला के चार मण्डलों के अंतर्गत एक-एक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, जिसमें 75-75 लोग रक्तदान करेंगें। इसके अलावा, सभी मण्डलों में शरीर के पूर्ण जांच के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा, बीमारी मिलने वाले रोगियों का उपचार भी करवाया जाएगा। ऐसे ही, अंबाला के चारों मण्डलों में नमो-वन के तहत 75 पेड एक की वैरियाटी के एक जगह पर लगाए जाएंगें। इसके अतिरिक्त, सडकों के किनारे व डिवाइडर पर भी पौधे लगाए जाएंगें।
’फिरोजपुर झिरका- प्रदेश विस्तारित कार्य समिति की बैठक में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली
आज पूर्व जिला अध्यक्ष जजपा श्री बलविंदर सिंह लंढ़ा जी, पूर्व सरपंच श्री साहब सिंह वजीदपुर, पूर्व सरपंच श्री महिंदर सिंह दुबली ने जजपा पार्टी छोड़कर इनेलो परिवार में घर वापसी की वहीं इसी कड़ी में पूर्व चेयरमैन श्री विक्रम सिंह लंगरछनी ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर इनेलो परिवार में अपनी आस्था व्यक्त की
केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा रबी अभियान 2025 के लिए राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन नई दिल्ली में प्रारंभ’
सम्मेलन की थीमरू ‘एक राष्ट्र-एक कृषि-एक टीम’’
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान की पहल पर पहली बार रबी कॉन्फ्रेंस का आयोजन दो दिन का’
देश में खाद्यान्न, फल-सब्जियों की कमी नहीं रहने देंगे, भारत को विश्व की फूड बॉस्केट बनाएंगे- शिवराज सिंह’
किसानों व वैज्ञानिकों की मेहनत और सरकार की नीतियों से देश में कृषि की ग्रोथ 3.7 प्रतिशत दुनिया में सर्वाधिक-शिवराज सिंह’
राज्य और केंद्र एक हैय अपने देश, अपनी जनता, किसानों के हित के लिए हम मिलकर काम करते रहेंगे- शिवराज सिंह’
नकली खाद-बीज, कीटनाशक के मामले में कड़ी कार्रवाई, कसौटी पर खरे उतरने वाले बायोस्टिमुलेंट ही बिक सकेंगे – शिवराज सिंह’
अधिकारी अपने कार्यों में वैल्यू एडिशन करें, हमें किसान और खेती से मतलब है, जिसके लिए हम जी-जान से काम करेंगे- शिवराज सिंह’
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने देशभर के वरिष्ठ कृषि अधिकारियों के साथ किया संवाद’
नई दिल्ली, 15 सितम्बर, अभीतक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा रबी अभियान 2025 के लिए आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन का शुभारंभ आज पूसा, नई दिल्ली में हुआ।सम्मेलन का विषय ‘एक राष्ट्र-एक कृषि-एक टीम’ है, जो कृषि क्षेत्र में समन्वित प्रयासों और साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान की पहल पर पहली बार रबी कॉन्फ्रेंस का आयोजन दो दिन का किया गया है। सम्मेलन में शिवराज सिंह ने कहा कि हम देश में खाद्यान्न, फल-सब्जियों की कमी नहीं रहने देंगे और भारत को विश्व की फूड बॉस्केट बनाएंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने देशभर के वरिष्ठ कृषि अधिकारियों के साथ संवाद करते हुए उन्हें मार्गदर्शन दिया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने पहले दिन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे किसानों और वैज्ञानिकों की मेहनत और सरकार की किसान हितैषी नीतियों से देश में कृषि की ग्रोथ 3.7 प्रतिशत है, जो कि दुनिया में सर्वाधिक है। शिवराज सिंह ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार एक हैय अपने देश, अपनी जनता, अपने किसानों के हित हमारे लिए सर्वोपरि है, जिसके लिए हम मिलकर पूरी ताकत से काम करते रहेंगे। हमें यह सौभाग्य मिला है कि हम भारत के कृषि परिदृश्य को बदलें। शिवराज सिंह ने कहा कि हम लोग साधारण लोग नहीं है, हम लोग देश की आधी आबादी के भाग्य बनाने वाले हैं। हमें बहुत अच्छे से काम करना होगा। हमें किसान और उसके उत्थान से मतलब है। शिवराज सिंह ने नकली खाद-बीज और कीटनाशक के मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही , वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि अब सारे मानदंडों और कसौटी पर पूरी तरह से खरे उतरने वाले बायोस्टिमुलेंट (जैव उत्तेजक) ही बिक सकेंगे। हम किसानों का शोषण नहीं होने देंगे। शिवराज सिंह ने कहा कि कृषि प्रसार का कार्य अत्यधिक महत्वपूर्ण है, केंद्र सरकार के साथ मिलकर सारे राज्य के कृषि विभाग और कृषि से जुड़े सभी विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र तथा अन्य सभी संगठन ठोस कार्यक्रम और रणनीति बनाकर जमीनी स्तर पर तेजी से काम करें। अपने कार्यों में वैल्यू एडिशन करें, हमें किसान और खेती से मतलब है, जिसके लिए हम जी-जान से काम करेंगे। इसी भाव से रबी कॉन्फ्रेंस में विचार कर किसानों की स्थिति बेहतर करने के लिए जुटेंगे। शिवराज सिंह ने कहा कि अब मौसम का कोई ठिकाना नहीं है, इसलिए फसल बीमा ज्यादा से ज्यादा किसान करवाएं, इसके लिए अधिकारी प्रयास करें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को ठीक से लागू करना होगा, ताकि किसानों को राहत मिले। शिवराज सिंह ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान फिर से अक्टूबर से राज्यों और केंद्र के साथ चलेगा। अब एग्री रिसर्च किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए होगा, सिर्फ पेपर पब्लिश करने के लिए नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल्दी राहत के लिए पूरा अमला तेजी से काम करें। सम्मेलन में केंद्र एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक, कृषि विशेषज्ञ, किसान प्रतिनिधि और अन्य हितधारक भाग ले रहे हैं। यह मंच नीति-निर्माताओं, वैज्ञानिकों और राज्यों के प्रतिनिधियों को रबी 2025 की तैयारियों, उत्पादन लक्ष्यों और रणनीतियों पर समग्र रूप से विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान कर रहा हैं। प्रारंभ में केंद्रीय कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी, आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. एम. एल. जाट ने भी विचार रखें। उद्घाटन सत्र में राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना विशेष रूप से उपस्थित थे। अपने उद्घाटन भाषण में डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि सम्मेलन के अंतर्गत 6 समानांतर ब्रेकआउट सेशन आयोजित किए जा रहे हैं।