Haryana Abhitak News 27/09/25

अग्निपथ योजना दुनिया की सबसे बेहतरीन फौज को कमजोर करने का काम कर रही है – दीपेन्द्र हुड्डा
जब हमारा देश दुश्मन देशों से घिरा हुआ है तो फौज को कच्ची करना घातक सिद्ध होगा – दीपेन्द्र हुड्डा
शहीदों और शहीद के परिवार का मान-सम्मान सबसे ऊपर है – दीपेन्द्र हुड्डा
भर्ती हुए सभी अग्निवीरों को नियमित सैनिक का दर्जा दे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

झज्जर, 27 सितम्बर, अभीतक: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गाँव दूबलधन में शहीद हवलदार सुरेन्द्र कुमार कादयान की प्रतिमा का अनावरण किया और शहीद आजाद भगत सिंह जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने गाँव रूडियावास में स्वतंत्रता सेनानी शिवराम पहलवान की पत्नी श्रीमती शांति देवी की मूर्ति का अनावरण कर उन्हें नमन किया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि शहीदों और शहीद के परिवार का मान-सम्मान सबसे ऊपर है। सरकार न केवल शहीद के परिवारजनों को पूरा सम्मान दे अपितु यह सुनिश्चित करे कि किसी भी शहीद के परिजन अभाव में अपना जीवन व्यतीत न करें। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की मिट्टी में देश के लिए मर-मिटने की परंपरा रही है। हरियाणा का शायद ही ऐसा कोई गाँव होगा जहां कोई न कोई सैनिक, पूर्व सैनिक या शहीद के परिजन न हों। लेकिन बीजेपी सरकार ने देश की फौज को खोखला करने वाली अग्निपथ जैसी योजना लाकर युवाओं के पवित्र सपने को ही चूर-चूर कर दिया है। अग्नि पथ योजना दुनिया की सबसे बेहतरीन फौज को कमजोर करने का काम कर रही है। जब हमारा देश दुश्मन देशों से घिरा हुआ है तो फौज को कच्ची करना घातक सिद्ध होगा। उन्होंने मांग करी कि अब तक जितने अग्निवीर भर्ती हुए हैं सरकार उन सभी को नियमित सैनिक का दर्जा दे। उन्होंने कहा कि जब तक ये योजना लागू नहीं हुई थी, प्रदेश की सड़कों की पटरियों पर, मैदानों में अनेक युवा दौड़, कसरत करते दिखाई देते थे, इस योजना के लागू होने के बाद ऐसा दिखाई देना लगभग बंद हो गया है। अभी तक हर साल फौज में 60 से 80 हजार पक्की भर्तियाँ होती थीं, वहीं, हरियाणा से होनी वाली करीब 5000 पक्की भर्ती अग्निपथ योजना में घटकर सिर्फ 240 रह गई। इतना ही नहीं अग्निपथ योजना में चयनित 75ः अग्निवीरों को 4 साल बाद निकाल दिया जायेगा। इस हिसाब से अगले 10 साल में हिन्दुस्तान की करीब 14 लाख की फौज का संख्याबल घटकर आधे से भी कम रह जायेगा। ऐसा होने से दुनिया की सबसे ताकतवर फौज में से एक भारतीय फौज न सिर्फ कमजोर होगी बल्कि बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी। फौज का कमजोर होना राष्ट्र हित में नहीं है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, विधायक गीता भुक्कल, बरमा देवी,अजय कुमार, राज कुमार, रीना देवी, झज्जर जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय यादव, नीतू कादयान, सेवानिवृत्त कर्नल तेवींद्र सिंह, सेवानिवृत्त ले. कर्नल फूल कुमार, कैप्टन परमा राम, ।ब्च् राजबीर जाखड़, फोर्ड माजरा, ओम अहलावत, विक्रम कादयान, करमबीर मेहराणा, अमरजीत अहलावत, नरेश, जिला पार्षद अमित भदानी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एल. ए. स्कूल की एनएसएस यूनिट के बच्चों ने एक दिवसीय केम्प के तहत ऐतिहासिक मकबरों में स्वच्छता अभियान चला दिया स्वच्छ भारत का संदेश
झज्जर, 27 सितम्बर, अभीतक: सेवा पख्वाड़ा के शुभ अवसर पर एल. ए. स्कूल की एनएसएस यूनिट के बच्चोँ ने ड्रिस्टिक एजुकेशन ऑफिसर राजेश खन्ना के नेतृत्व में, एनएसएस डिस्ट्रिक्ट कोड़िनेटर अनिल ढुल के मार्गदर्शन में एल. ए. स्कूल एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के ने एक दिवसीय केम्प के तहत झज्जर के ऐतिहासिक मकबरों में जाकर साफ -सफाई के स्वच्छ भारत का शुभ संदेश प्रदान किया। स्कूल प्राचार्या, स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर, स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने बच्चोँ के कार्य की प्रशंसा कर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। स्कूल डीपीई अमित लोहचब, व म्यूजिक टीचर जितेंद्र ने संयुक्त रूप से एक नारा सभी बच्चोँ को दिया। हम सब का एक ही सपना,स्वच्छ भारत हो अपना। इस कार्यक्रम में अध्यापिका मंजू शर्मा, प्रियंका यादव का विशेष योगदान रहा।

नशा समाज के लिए है घोर अपराध-महंत राजेंद्र दास
जटेला धाम में नशे के खिलाफ संतों का शंखनाद

झज्जर, 27 सितम्बर, अभीतक: झज्जर जिले के माजरा गांव में दिवाला तीर्थ स्थान से नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत एक साइकिल रैली स्वीटी मलिक, सोनू पहलवान, सुरेंद्र पहलवान तथा संघ प्रचारक पवन की रहनुमाई में निकाली गई, जिसमें ‘नशे को ना, जिंदगी को हां’ का नारा लगाते हुए हर गली मोहल्ले में दस्तक दी गई। जटेला धाम में पहुंचकर आश्रम में नशा मुक्ति सभा का आयोजन किया गया, जिसे संबोधित करते हुए महंत राजेंद्र दास ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति का ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज का जीवन बिगाड़ देता है। नशे की लत इंसान से उसकी सोचने-समझने की शक्ति छीन लेती है और धीरे-धीरे उसे बीमारी, गरीबी और अपमान की ओर धकेल देती है। नशा पंजाब की खुशहाली व समृद्धि को खा गया। संत नितानंद महाराज ने भी भांग, सुल्फा, अफीम तथा हर प्रकार के नशे से समाज को दूर रहने के लिए अपने संत साहित्य के माध्यम से सचेत किया है। उन्होंने कहा कि आज समाज में युवाओं को नशे के दलदल में फंसाने की साजिश चल रही हैं। शराब, तंबाकू, सिगरेट और अन्य मादक पदार्थ सबसे पहले बढ़िया लगते हैं, परंतु समय के साथ यही आकर्षण विनाश का कारण बन जाता है। युवावस्था ऊर्जा और सपनों का समय है, इसे नशे में गँवाना सबसे बड़ी मूर्खता है। महंत ने उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वे संकल्प लें कि जीवन भर नशे को हाथ भी नहीं लगाएंगे और दूसरों को भी इससे बचने की प्रेरणा देंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक तथा भारतीय मजदूर संघ के उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री पवन ने कहा कि नशा संघ द्वारा समाज व देश के कल्याण के लिए चलाए गए पंच परिवर्तनों में भी सबसे बड़ी बाधा है। पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता तथा स्वदेशी अपनाओ की मुहिम में नशा सबसे बड़ा स्पीड ब्रेकर है। नशा परिवार को तबाह करने में सबसे घातक है। अतः नशे की मौजूदगी में कुटुंब प्रबोधन नही हो सकता। इसी प्रकार पर्यावरण में भी नशा सामाजिक प्रदूषण का काम करता है। मनुष्य नशे की लत के कारण नागरिक कर्तव्य को भूल जाता है तथा नागरिक कर्तव्य देश की भलाई के लिए आवश्यक है। नशे से सामाजिक समरसता की कल्पना को भी ग्रहण लगता है। नशा हमें भारत बोध से दूर रखता है तथा स्वदेशी की हम कल्पना नहीं कर सकते। अतः संघ के पंच परिवर्तनों को सिरे चढ़ाने के लिए हम नशे की बुराई खत्म करने के लिए संत समाज की शरण में आए हैं। आज संत समाज ने जटेला धाम से नशे के खिलाफ शंखनाद कर दिया है जो भारत को एक नई समृद्धि व खुशहाली देगा। महंत स्वरूप नाथ महाराज ने कहा कि भारत की संस्कृति हमेशा से संयम, सदाचार और तपस्या पर आधारित रही है। यदि हम अपनी परंपरा और मूल्यों को याद रखें तो नशे जैसी बुराई कभी हमें छू भी नहीं सकती। समारोह के विशिष्ट अतिथि सेशन जज जेपी कौशिक ने कहा कि नशा समाज व पर्यावरण का सबसे हानिकारक घटक है। नशे से मानवता का अस्तित्व भी संकट में पड़ सकता है। उन्होंने नशे के खिलाफ इस अभियान को भी पौधरोपण अभियान की तरह अपनाने की अपील की। नशा मुक्ति अभियान की मुख्य नायक स्वीटी मलिक ने कहा कि भारत में अब नशे के खिलाफ माहौल बनता जा रहा है, मैं 6000 किलोमीटर की नशा मुक्ति यात्रा करते हुए जटेला धाम में पहुंची हूं। अतः जटेला धाम में नशे के खिलाफ जो संकल्प लिया गया है उससे हरियाणा भर में सार्थक संदेश जाएगा। उन्होंने नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई गई जिसमें नशे को समाज में भारत के बच्चों के भविष्य पर डाका डालने वाला एक सुनियोजित अपराध बताया गया तथा नशे से दूरी और शिक्षा जरूरी का संदेश घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया गया। इस नशा मुक्ति समारोह में पधारे सभी मेहमानों का पगड़ी व अंग वस्त्र से सम्मान किया गया तथा साइकल यात्रियों को भी प्रोत्साहन टोकन व टीशर्ट दी गई। इस मौके पर दादरी नगर परिषद के चेयरमैन बख्शी सैनी, रविंद्र मलिक, राजवीर डबास, सरूप साहब, जगबीर सिंह, राजवीर सिंह, मास्टर जबर कादयान, सतवीर सिंह, होशियार सिंह, अशीष कादयान, सुरेंद्र कादयान तथा हजारों की संख्या में साध संगत उपस्थिति रही। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई तो समापन मंगल आरती से किया गया। युवाओं को नशा मुक्त भारत की टी शर्ट भी बांटी गई ताकि हर जगह नशे के खिलाफ एक माहौल बने।

संस्कारम स्कूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजनय करेज और रिस्पेक्ट हाउस बने चैंपियन
झज्जर, 27 सितम्बर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास में अंतर-सदनीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में टीम वर्क, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और खेल कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रखी गई थी। प्रतियोगिता के दौरान सभी सदनों के बीच जोरदार मुकाबले देखने को मिले, जिससे विद्यालय परिसर में उत्साह और ऊर्जा का माहौल बना रहा। बालक वर्ग में करेज हाउस की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस वर्ग में रिस्पेक्ट हाउस दूसरे स्थान पर रहा, जबकि ऑनेस्ट हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया। दूसरी ओर, बालिका वर्ग में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। रिस्पेक्ट हाउस ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा किया, वहीं ऑनेस्ट हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। संस्कारम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ महिपाल ने इस सफल आयोजन के लिए स्कूल की स्पोर्ट्स टीम, शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी हुई कि छात्रों ने कितनी लगन और उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने विजेता टीमों को विशेष बधाई दी और जोर दिया कि खेल टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल सिखाते हैं।

बेरी मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध , चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने दिए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश
बेरी मेले की सुरक्षा के लिए करीब 700 जवानों को किया गया है तैनात

झज्जर, 27 सितम्बर, अभीतक: जन आस्था के केन्द्र माँ भीमेश्वरी देवी मन्दिर बेरी में नवरात्र मेला का शुभारंभ हो चूका है। माँ भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का भी बेरी पहुँचना शुरू हो चूका है। नवरात्रों में जिला झज्जर के बेरी कस्बा में माँ भीमेश्वरी देवी के मन्दिर में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के मध्यनजर झज्जर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किये गए हैं। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के आदेशानुसार बेरी मेला क्षेत्र को अलग अलग सैक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सैक्टर में अलग अलग सुरक्षा प्रबन्धों के तहत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मेला के दौरान कानून एवम शांति व्यवस्था बनाये रखने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्येनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानो को तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर झज्जर के आदेशानुसार मेला क्षेत्र में कानुन व्यवस्था बनाये रखने तथा मेला व माता के मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उदेश्य से पुरे मेला क्षेत्र को अलग अलग खण्डों में बांटा गया है। प्रत्येक खण्ड में सुरक्षा के अलग अलग इन्तजाम किये गए है। बेरी मेले की सुरक्षा की देखरेख में सहायक पुलिस आयुक्त प्रदीप कुमार,सहायक पुलिस आयुक्त अनिरुद्ध चैहान, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कुमार व सहायक पुलिस आयुक्त प्रणय कुमार भी मेला क्षेत्र में कानुन व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए मौजूद रहेगें। मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित तरीके से अंदर व बाहर वाले मन्दिर में आने जाने के लिए जगह जगह बैरिगेटिंग की गई है। बैरिगेट्स के अन्दर कतारों में खड़े श्रद्धालुओं की भीड़ को बीच बीच में रोककर अलग अलग हिस्सों में विभाजित करके चलाया गया है ताकि कतारों में खड़ी भीड़ में किसी प्रकार की अव्यवस्था या धक्का मुक्की की स्थिति ना बने । सुरक्षा के मध्येनजर पुरे मेला क्षेत्र को चारों तरफ से नाकेबंदी करके सील कर दिया गया है। पुलिस कर्मचारियों की तैनाती इस प्रकार से की गई है कि पुरे मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सके। मेला में आने वाली महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उदेश्य से पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में चल रहे बच्चों के बाल उतरवाने वाले स्थान पर भी सुरक्षा के अलग से प्रबन्ध किये गए है । पुलिस कमिश्नर झज्जर के आदेशानुसार मेला के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने के लिए सात स्थानों पर अलग अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
1.खेल स्टेडियम के पास बेरी कलानौर रोड पर खाली स्थान पर की गई व्यवस्था

  1. खेल स्टेडियम बेरी
  2. खेल स्टेडियम के पास जहाजगढ़ रोड पर बनाई गई पार्किंग
  3. दुबलधन रोड व थाना बेरी के बीच खाली जगह पर
  4. गोच्छी की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग बेरी में गोच्छी रोड पर हर्बल पार्क के साथ खाली स्थान पर
  5. दुजाना रोड की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग दुजाना रोड पर बेरी गैस एजेंसी के सामने खाली स्थान पर
  6. थाना बेरी के सामने पड़े खाली स्थान पर की व्यवस्था की गई है।
    मेला में अपराधिक एवं शरारती तथा असामाजिक प्रवृति के व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनको दबोचने के लिए सादे कपड़ो में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा मेला में प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में विशेष रुप से प्रशिक्षित पुलिस बल की टुकड़ी को आवश्यक साजो सामान सहित बेरी में रिजर्व रखा गया है। इसके अतिरिक्त एम्बुलैंस, फायर ब्रिगेड तथा क्रेन को भी बेरी में रिजर्व रखा गया है। मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मचारियों की सुविधा के लिए बेरी में ही अस्थाई पुलिस लाईन बनाई गई है। जिसमे पुलिस कर्मचारियों के लिए ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था की गई है। बेरी मेला क्षेत्र में आमजन एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा करना, श्रद्धालुओं के अधिक संख्या में होने पर अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना होने देना, यातायात के आवागमन को सुचारू बनाये रखना, असामाजिक व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए किसी तरह की अव्यवस्था को रोकना तथा हर हाल में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखना स्थानीय पुलिस का प्रमुख उदेश्य है। इसके लिए मेला में आने वाले भक्तजनों एवं आमजन से कानुन व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए तैनात किये गए पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों से सहयोग करने की अपील करते हुऐ कहा गया कि पुलिस हर पल आमजन सहित मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।

झज्जर पुलिस ने विशेष सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत महिलाओध्आमजन को किया जागरूक, विद्यार्थियों को फर्स्ट बारे दी जानकारी
बहादुरगढ़, 27 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के निर्देशानुसार झज्जर पुलिस द्वारा विशेष सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत छात्र-छात्राओं, महिलाओं व आमजन को यातायात, नशामुुक्त समाज तथा महिला सुरक्षा बारे जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 27 सितम्बर 2025 को सेवा पखवाड़ा के तहत विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार विशेषकर सीपीआर, हड्डी टूटफूट, रक्त बहाव, फ्रैक्चर इत्यादि बारे बरीकी से जानकारी देकर जागरूक किया।यातायात समन्वय प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार और उसकी अलग-अलग टीमों ने महिलाओंध्आमजन को महिला सुरक्षा, महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, आत्म सुरक्षा, साईबर अपराध से बचाव, स्वच्छता, पौधारोपण, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, रक्तदान व यातायात के नियमों की पालना बारे जानकारी दी। डाॅयल-112 एप्प बारे छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, महिलाओं व आमजन को जानकारी देकर मौका पर ही डाउनलोड करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाया तथा ट्रिप माॅनिटरिंग सर्विस बारे भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बतलाया कि छात्राएँ, कामकाजी महिलाएँ निःसंकोच होकर किसी भी समय डाॅयल-112 या महिला महिला हेल्पलाइन नं0 1091 पर काॅल करके सहायता प्राप्त कर सकती है। पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।इसी कड़ी में उप निरीक्षक सत्य प्रकाश ने कंपनियों में आमजन को महिला सुरक्षा, महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, आत्म सुरक्षा पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात के नियमों का पालन करने बारेे सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक सिग्नल, ओवर स्पीड, शराब पीकर गाड़ी ना चलाने तथा साइबर अपराध से बचाव और नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया व अन्य जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि नशा समाज का शत्रु है नशा सिर्फ शरीर को बीमार नहीं करता, यह परिवार को तोड़ता है और समाज में अपराध व हिंसा को जन्म देता है। जब युवा नशामुक्त होंगे तभी समाज अपने आप भयमुक्त और सुरक्षित बनेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देेश्य महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, महिला सुरक्षा सुनिश्चित करके डाॅयल-112 एप्प, ट्रिप माॅनिटरिंग सर्विस, साईबर अपराध, व यातायात के नियमों बारे विशेष जानकारी देना हैं जिससे गांँवों व कस्बों से आने वाली छात्राओंध्कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके व आमजन को यातायात के नियमों और साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी देकर उन्हें जागृत किया जा सके।

एक अवैध देसी पिस्तौल व छः जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पहले भी कई अपराधिक मामले हैं दर्ज
बहादुरगढ़, 27 सितम्बर, अभीतक: थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक प्रमजीत ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि राजीव निवासी बहादुरगढ़ अपने पास अवैध हथियार लिए हुए है जो पुराना बराही रोड से शहर की तरफ आ रहा है मिली गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की टीम ने नाकाबंदी करके एक व्यक्ति को शक कि बिनाह पर काबू किया गया। जिसकी पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार और छः जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में सशस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

महिला थाना बहादुरगढ़ की टीम ने महिला कर्मचारियों को ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा और साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 27 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में फुटवियर कंपनी बहादुरगढ़ मे महिला कर्मचारियों को महिला थाना प्रबंधक उप निरीक्षक नीलम ने डायल 112 और ट्रिप मॉनिटरिंग सेवाओं के बारे में भी जागरूक किया गया और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में भी बताया गया। इस दौरान उन्हें वातावरण को स्वस्थ रखने के लिए पेड़ पौधे लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। झज्जर पुलिस द्वारा वातावरण को स्वस्थ बनाए रखने के लिए थाना परिसर के अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में भी पौधारोपण किया जा रहा है। शनिवार को महिला थाना प्रबंधक ने अपनी टीम के साथ गांव साखौल में पौधे लगाए वही चैकी मांडोठी की टीम ने भी सडक के साथ-साथ पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश चैकी प्रभारी ने बताया कि यह पेड़ पौधे बड़े होकर आने जाने वाले राहगीरों के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए भी काफी लाभकारी होंगे। झज्जर पुलिस की आमजन से अपील करती है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए और नशे से दूर रहे, यातायात के नियमों का पालन करें।

सीआईए टु बहादुरगढ़ की टीम ने बुपनिया गांव में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके भेजो
बादली, 27 सितम्बर, अभीतक: सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने बुपनिया निवासी एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कि है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि दीपक निवासी बुपनिया ने बताएं कि 25 फरवरी 2025 की शाम को मेरे मोबाइल नंबर पर फोन आया जिसने अपना नाम नवीन बताया जब मैं इसकी शिकायत करने के लिए जा रहा था तभी मुझे पता चला कि मेरे पिता को जान से मारने के लिए उस पर गोलियां चली है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दे रखे हैं। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में सुमित निवासी लाइन पार बहादुरगढ़ को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

विशेष सेवा पखवाडा के तहत यातायात पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गईं
पुलिस टीम द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाई गई

बहादुरगढ़, 27 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के निर्देशन में पुलिस की विशेष सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न सामाजिक और जन-हितैषी अभियान निरंतर जारी है। जिला पुलिस द्वारा सेवा पखवाडा के तहत यातायात नियमों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाऐ जा रहे हैं। इसी कङी में केएमपी यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने प्रतिदिन सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि हमारी थोङी सी सावधानी न बरतने पर दुर्घटना घट जाती है। इसलिए हमें हमेशा सड़कों पर यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी हमारे सामने सड़क पर कोई दुर्घटना घट जाती है तो हम अक्सर घायल की मदद करने की जगह घायल व्यक्ति व घटना के स्थान की वीडियो बनाने लग जाते हैं। जो कि उस समय उचित नहीं है। आपके वो चार-पांच मिनट उस घायल व्यक्ति को जीवन दान दे सकते हैं। इसलिए आओ आज हम सभी यह प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरन्त हस्पताल पुहंचाने में मदद करेंगे तथा स्वंय भी सङक सुरक्षा नियमों की पालना करेंगे।पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा पर प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। यातायात पुलिस की टीम ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाई गई। उन्होंने चालकों से अपील करते हुए कहा कि सावधानी से गाड़ी चलाएं, गाड़ी पर रिफ्लेक्टर टेप आदि लगाकर रखें। सड़क पर चलते समय आगे वाली गाड़ी से दूरी बनाकर रखें।

अपनी मां की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार
बेरी, 27 सितम्बर, अभीतक: 12 सितंबर 2025 को चैकी बेरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि नजदीक बुढा महादेव मंदिर के पास एक लड़के ने अपनी मां की हत्या कर दी है। जिस सूचना पर चैकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद जगबीर ने बताया मृतका के लड़के का उन्हें फोन आया था कि उसके भाई का फोन नहीं मिल रहा इसलिए घर जाकर मेरी मां से बात करवा दो जगबीर ने घर जाकर देखा तो कृष्णा देवी घर के अंदर फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना उसके बेटे को दी गई जो की पैरामिलिट्री फोर्स में नौकरी करता है और दूसरा लड़का आरोपी कर्मवीर उसके साथ रहता था जो मौके से फरार था। इसके बाद उच्च अधिकारियों द्वारा मौका घटनास्थल का मुआयना किया गया फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबुत इकट्ठे किए। इस दौरान प्राथमिक जांच में सामने आया कि महिला की हत्या किसी तेजधार हथियार से गले पर वार करके की गई है। इसके बाद मृतका के लड़के धर्मपाल निवासी बेरी ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि मेरी माता की हत्या मेरे छोटे भाई ने ही की है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने आरोपी कर्मवीर निवासी बेरी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से वारदात में प्रयोग गंडासी बरामद की गई। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे करने का आदी है और हत्या करने के बाद इधर-उधर छिपता रहा।

लोहारहेड़ी गांव में 29 सितम्बर को लगेगा लीगल सर्विस कैंप
20 विभागों से जुड़े विषयों पर होगी सुनवाई

बहादुरगढ़, 27 सितम्बर, अभीतक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बहादुरगढ़ खंड के गांव लोहारहेड़ी में आगामी 29 सितंबर को लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि कैंप में परिवार पहचान पत्र से संबंधित मामले सुने जायेंगे। कैंप में परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं को सुना जाएगा व मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। इसके अलावा बिजली-पानी, राजस्व विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, समाज कल्याण, रोजगार, शिक्षा, फूड एंड सप्लाई आदि करीब 20 विभागों से जुड़े विषयों पर सुनवाई की जाएगी। कैंप को लेकर संबंधित विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह 9 बजे से कैंप शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण के सचिव ने ग्रामीणों से इस कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने सभी जरूरी दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, या अन्य प्रमाण पत्र साथ लाएँ, ताकि उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके।

ऐतिहासिक स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए एनएसएस टीम।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बुआ हसन मकबरे पर स्वच्छता अभियान
स्वच्छता से ही स्वच्छ समाज, स्वच्छ झज्जर, स्वच्छ हरियाणा और स्वच्छ भारत का निर्माण होगा

झज्जर, 27 सितम्बर, अभीतक: विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) माछरौली के प्राचार्य राजेश कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक धरोहर बुआ हसन के मकबरे पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान लिटिल एंजल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की एनएसएस टीम ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर डीईओ एवं डाइट प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं बल्कि सामाजिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि हमें अपने घर और आसपास के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों व ऐतिहासिक धरोहरों को भी स्वच्छ रखने में सहयोग देना चाहिए। स्वच्छता से ही स्वच्छ समाज, स्वच्छ झज्जर, स्वच्छ हरियाणा और अंततः स्वच्छ भारत का निर्माण संभव है।
अनेक शिक्षक और विद्यार्थी रहे मौजूद
कार्यक्रम में डाइट परिवार से सुनील कुमार, भूपेन्द्र, वहीं लिटिल एंजल विद्यालय से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश शर्मा, अमित कुमार, जितेन्द्र कुमार और प्रियंका यादव सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

जिले के एक गांव में भजन पार्टियां सरकार की योजनाओं का प्रचार करते हुए।

लोक धुनों की गूंज से गांव-गांव तक पहुँच रहा विकास का संदेश
विशेष प्रचार अभियान के तहत भजन-ड्रामा पार्टियां कर रहीं जागरूकता

झज्जर, 27 सितम्बर, अभीतक: सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत सूचीबद्ध भजन व ड्रामा पार्टियां पारंपरिक हरियाणवी लोक धुनों पर आधारित गीत-संगीत और नाट्य प्रस्तुतियां के माध्यम से लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक कर रही हैं। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के दिशा-निर्देशन में 2 अक्टूबर तक विशेष प्रचार अभियान जिला भर में चलेगा। विभाग की भजन पार्टियां अपने आकर्षक भजनों और नाटकों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण और रोजगार आदि विषयों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनता तक पहुँचा रहे हैं। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रमों में भजन पार्टियों ने गांव सासरौली, सुंदरहेटी, कोका, कुलाना, खेड़ी आसरा, बीड सुनार सहित अनेक गांवों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। गीतों और नाटकों के जरिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, नशा मुक्ति और जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी लोगों को प्रेरित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य सरकार की विकासपरक योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना और समाज में जागरूकता का वातावरण तैयार करना है।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

खानपुर खुर्द में जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव 30 सितंबर को, डीसी ग्रामीणों से करेंगे सीधा संवाद
स्वास्थ्य जांच शिविर और योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी

झज्जर, 27 सितम्बर, अभीतक: जिला प्रशासन द्वारा आगामी 30 सितंबर, मंगलवार को मातनहैल खंड के गांव खानपुर खुर्द में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में होगा, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल करेंगे व जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सीधे ग्रामीणों से बातचीत करेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और मौके पर समाधान सुनिश्चित करेंगे। विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन होगा। उपायुक्त ने बताया कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम का मकसद ग्रामीणों तक सीधे पहुँचना और उनकी समस्याओं का तुरंत निवारण करना है। इस तरह के आयोजनों से न केवल शिकायतों का त्वरित समाधान होता है, बल्कि प्रशासन को गांव की वास्तविक जरूरतों को समझने का अवसर भी मिलता है।
ग्रामीणों से आह्वान
डीसी ने खानपुर खुर्द के ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और गांव से जुड़े मुद्दों को खुलकर प्रशासन के सामने रखें। उन्होंने कहा कि यह अवसर न केवल समस्याओं के समाधान का है, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुँचाने का भी माध्यम है।

विशेष सेवा शिविर अभियान के दौरान पौधारोपण करते हुए ग्रामीण।
विशेष सेवा शिविर अभियान के तहत पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेते हुए ग्रामीण।

जिले के गांवों में लगे विशेष सेवा शिविर और स्वास्थ्य जांच कैंप, ग्रामीणों ने लिया लाभ
आधार अपडेट से लेकर आयुष्मान कार्ड और पेंशन नामांकन तक मिली सुविधाएं
सेवा शिविरों के साथ चला पौधारोपण अभियान, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

झज्जर, 27 सितम्बर, अभीतक: गांव-गांव तक सरकारी सेवाएं और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में जिला में शनिवार को डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में विशेष सेवा शिविर और स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित किए गए। सीएचसी बादली, डीघल, दुबलधन, छारा, ढाकला, जमालपुर के तहत आने वाले गांवों में स्थित पीएचसी में विशेष कैंपों का आयोजन हुआ, जहां काफी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट ने बताया कि इसके अलावा जिले के कई गांवों में लगे इन कैंपों में नागरिकों को आधार अपडेट, आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण, पेंशन नामांकन, अनुसूचित जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड सेवाएं, आय प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य जांच बूथों पर विशेष रूप से ट्यूबवेल ऑपरेटर, सफाई कर्मचारी और चैकीदारों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। इसके साथ ही सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों का भी आयोजन ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय से किया गया। ग्रामीणों ने इन शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मौके पर ही विभिन्न प्रमाण पत्र और सेवाओं का लाभ उठाया। इस अभियान के तहत ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न गांवों में पौधारोपण अभियान भी चलाया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर के विद्यार्थियों ने फरुखनगर के ऐतिहासिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण किया
झज्जर, 27 सितम्बर, अभीतक: शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर के इतिहास के विद्यार्थियों ने आज फरुखनगर के ऐतिहासिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को बस को रवाना किया। इतिहास के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ इतिहास के शिक्षक पंकज नागर के अलावा प्राध्यापक सुनील कुमार, मोनिका और प्रेरणा ने विद्यार्थियों का नेतृत्व करते हुए उन्हें ऐतिहासिक स्थलों से अवगत कराया। फरुखनगर में पुरातत्व विभाग की ओर से संरक्षित की जा रही प्राचीन बावड़ी, शीश महल सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कराया गया और उन्हें इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को कहा कि इस तरह की जानकारी प्राप्त करना इतिहास को हमेशा आगे बढ़ते जाना है। इस अवसर पर अन्य शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

प्रतिभा मंथन शिक्षक प्रशिक्षण से शिक्षकों को मिल रही करियर संबंधी जानकारी – जिला शिक्षा अधिकारी
झज्जर, 27 सितम्बर, अभीतक: जिला झज्जर में स्कूली शिक्षा विभाग, झज्जर, अलोहोमोरा एजुकेशन फाउंडेशन और रिलायंस मेट सिटी के सहयोग से चल रहे प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, माछरोली, झज्जर में एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के इस वर्ष के लक्ष्यों और विद्यालयों में छात्रों के साथ आयोजित हो रहे सत्रों की योजना साझा की गई। इस दौरान यह भी चर्चा हुई कि प्रतिभा मंथन कार्यक्रम का छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ा है, जिला झज्जर के कितने छात्रों ने करियर का चुनाव कर दाखिला लिया है, और छात्र विद्यालयों में किस प्रकार के करियर से जुड़े विषयों पर सवाल पूछ रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण में शिक्षक अपने अनुभवों, चुनौतियों और सीख को एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं, जिससे चुनौतियों के समाधान के साथ-साथ नवाचार सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि जिला झज्जर में प्रतिभा मंथन कार्यक्रम प्रभावी रूप से विद्यालयों में छात्रों के साथ आयोजित किया जा रहा है और शिक्षकों के मार्गदर्शन से छात्रों को करियर चुनाव में मदद मिल रही है। इस अवसर पर शिक्षकों ने प्रतिभा मंथन कार्यक्रम से जुड़े प्रश्नों और विचारों पर चर्चा की तथा आगामी महीनों की कार्ययोजना साझा की। प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार, डाइट व्याख्याता श्री सुनील, तथा प्रतिभा मंथन टीम के सदस्य मुजतबा, अंजलि, श्वेता, सुरभि, आमरीन और जिला झज्जर के शिक्षक मौजूद रहे।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली द्वारा किया गया जिला स्तरीय रोल-प्ले एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
झज्जर, 27 सितम्बर, अभीतक: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली द्वारा जिला स्तरीय रोल-प्ले एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ाव बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास व अभिव्यक्ति कौशल को बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी होती हैं। कार्यक्रम के प्रभारी राजीव देसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के सभी ब्लॉकों की शीर्ष टीमों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज में विभिन्न मुद्दों जैसेदृ सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता, बाल विकास में संयुक्त परिवार की भूमिका, पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन तथा किशोरावस्था में स्वस्थ संबंधी जैसे विषयों को प्रभावी प्रस्तुतीकरण द्वारा लोगों तक पहुँचाना था। कुल 15 टीमों ने इस प्रतियोगिता में सहभागिता की। लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय उच्च विद्यालय, नौगांवां ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, उंटलोदा को मिला। तृतीय स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बेरी को प्राप्त हुआ। रोल-प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, तलाव, द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुबाना और तृतीय स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बेरी ने हासिल किया।
विजयी टीमों को प्रशंसा-पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन का सफल दायित्व डॉ सुदर्शन पुनिया, जिला समन्वयक निपुण हरियाणा ने बखूबी निभाया। उन्होंने कहा कि “विद्यार्थियों ने अपने प्रस्तुतीकरण से यह सिद्ध कर दिया कि उनमें असीम प्रतिभा छिपी हुई है। ऐसे अवसर बच्चों को न केवल अपनी कला दिखाने का मंच देते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी कार्य करते हैं। कार्यक्रम में सुनील कुमार, भूपेंद्र सिंह, संदीप कुमार सहित समस्त डाइट संकाय उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामाजिक चेतना, नेतृत्व क्षमता और सांस्कृतिक जुड़ाव मजबूत होता है, जो राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है।

सहकार भारती हिसार की कार्यकारिणी का गठन
हिसार, 27 सितम्बर, अभीतक: शनिवार को सहकार भारती जिला हिसार का अधिवेशन लुवास विश्वविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुआ जिसमें जिले की विभिन्न सहकारी संस्थाओं एवं समितियों के सहकार बंधुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.सौरभ भीष्म ने सहकार भारती के ध्येय वाक्य बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार से अपने उद्बोधन की शुरुआत की तथा सहकार भारती के उद्देश्य तथा रीति नीति से सहकार बंधुओ को अवगत करवाया। पैक्स प्रकोष्ठ के प्रान्त प्रमुख श्री हनुमान गोदारा ने बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के बढ़ते हुए ऋण असंतुलन तथा घाटे के कारण तथा उनके निवारण को लेकर के सहकार भारती द्वारा सहकारिता विभाग के साथ चल रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सहकार भारती सरकार द्वारा नवगठित ब्ड-च्।ब्ै को कार्य के अवसर प्रदान करने के लिए सुझाव दिए हैं कुछ सुझावों पर बहुत जल्द अमल भी होने वाले हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार द्वारा की गई। अंत में जिला महामंत्री अनिल पूनियां द्वारा नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें श्री अशोक खोखर जी को जिला संगठन प्रमुख, श्री राम अवतार सैनी, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री अमरीक सिंह पाली को जिला उपाध्यक्ष, श्री राहुल धानिया को जिला सचिव, श्री अनिल कुमार को कोषाध्यक्ष, श्री दिनेश कुमार को प्रेस सचिव का दायित्व दिया गया इसके अतिरिक्त श्री सुशील कुमार जिला पैक्स प्रकोष्ठ प्रमुख, श्रीमती सोमवती लौरा को सेल्फ हेल्फ ग्रुप श्री सूरज मल एफपीओ, श्री कृष्ण कुमार को डेयरी समिति, श्री ओम प्रकाश वर्मा को क्रेडिट समिति,प्रकोष्ठ का दायित्व दिया गया।

सात खिलाड़ियों का रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन
जोधपुर, 27 सितम्बर, अभीतक: बालेसर क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निम्बो का गाँव के विद्यार्थियों द्वारा 69 वीं जिला स्तरीय रग्बी फुटबाल खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की बदौलत राज्य स्तर पर 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जो न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। शारीरिक शिक्षक कैलाश जानी ने बताया कि
रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्रा एवं छात्र वर्ग से दिव्या, संगीता, रावलसिंह और कैलाश तथा 19 वर्ष छात्र वर्ग से जितेन्द्र, भागीरथ और मुकेश का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। ये सभी खिलाड़ी जोधपुर जिले के रग्बी कोच कैलाश जानी के मार्गदर्शन में खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ 28 अक्तूबर से जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता में जोधपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य पन्नालाल चैहान ने कहा, ष्यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। हमारे छात्रों ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह उनकी मेहनत का परिणाम है। हम सब बहुत खुश हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। स्थानीय ग्रामीणों एवं खेलप्रेमियों ने भी इस सफलता पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई दी। गौरतलब है कि कैलाश जानी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में लगातार पांचवीं बार निर्णायक की भूमिका निभाएंगे, जो उनके अनुभव और विशेषज्ञता को दर्शाता है।

गौरव सैनानी शिक्षक संघ (राजस्थान) के जिला स्तरीय दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का समापन
जोधपुर, 27 सितम्बर, अभीतक: गौरव सेनानी शिक्षक संघ (राजस्थान) का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय बीजेएस कॉलोनी, जोधपुर में रखा गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि रामेश्वर लाल छाबा तहसीलदार, जोधपुर तथा अति विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य बंशीधर बिश्नोई, प्रधानाचार्य अजीत सिंह शेखावत, प्रदेश उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह भाटी, वरिष्ठ गौरव सेनानी शिक्षक छोटूराम मुंडियारा, प्रधानाचार्या विजय श्री चारण रहे। दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में गौरव सैनानी शिक्षकों ने सैन्य सेवा के अनुशासन के स्तर को शिक्षा जगत में विशेषकर विद्यार्थियों में कैसे बीजारोपण हो, साथ ही विद्यार्थियों के जीवन में नैतिक मूल्यों के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे किया जाए, इस पर चर्चा की जिससे बच्चे आगे बढ़कर देश के विकास में अपना सहयोग दे सके। मुख्य अतिथि छाबा ने कहा कि शिक्षक अपने जीवन में स्वयं के व्यवहार को ऐसा बनाए जिससे बच्चे शिक्षक के व्यावहारिक मूल्यों को अपने जीवन में बनाए रखने के लिए सदैव प्रेरित होते रहें। प्रधानाचार्य अजीत सिंह शेखावत ने गौरव सेनानियों के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई आरक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने की बात कही। गौरव सेनानी शिक्षकों ने सैन्य शिक्षा को विद्यालय पाठ्यक्रम में शामिल करने की सरकार से मांग की जिससे देश के सामने कोई विषम परिस्थिति उत्पन्न होने पर बच्चे अपनी सहभागिता कर सकते है। प्रदेश उपाध्यक्ष भाटी ने सभी गौरव सैनिक शिक्षकों को संगठित रहकर संघ को मजबूत बनाए रखने की बात कही जिससे हम अपने हितों के लिए मजबूती के साथ आवाज उठा सके। उपस्थित गौरव सेनानियों ने अपने सैन्य सेवा के अनुभवों को भी पारस्परिक आदान – प्रदान कर हमेशा इस शिक्षा सेवा में समर्पित, निष्ठावान, ऊर्जावान रहकर सेवारत रहने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष जय सिंह भाटी ने सम्मेलन में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट कर समारोह के समापन की घोषणा की। सर्व सहमति से इस बार आगामी राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन जोधपुर में आयोजित करवाने का निर्णय लिया। सम्मेलन में बड़ी तादाद में गौरव सेनानी शिक्षक उपस्थित रहे।

बिहार के दरभंगा निवासीे व्यक्ति अचेत अवस्था में गांव पाहसौर में कंटेनर में मिलने का मामला प्रकाश में आया झज्जर, 27 सितम्बर, अभीतक: झज्जर में रह रहे बिहार के दरभंगा निवासीे व्यक्ति अचेत अवस्था में गांव पाहसौर में कंटेनर में मिलने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक व्यक्ति के परिजनों ने झज्जर अस्पताल स्टाफ पर आरोप लगाया है कि मृतक का शव फ्रीज में नहीं रखवाया और विरोध किया गया तो स्टाफ ने फ्रीज खराब बताया। मृतक की पहचान 47 वर्षीय इंद्र सिंह यादव के रूप में हुई है। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई अमल में लाई गई। परिजनों व मृतक के गांव वासियों ने शव को लेने से इंकार किया और काफी देर तक अस्पताल में हंगामा भी किया। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर झज्जर अस्पताल में लाया गया था लेकिन किसी ने भी शव को फ्रीज में नहीं रखा। उन्होंने बताया कि शवगृह में रात को करीब 8 बजे शव को पहुंचाया गया और उसके बाद भी शव आज शनिवार सुबह तक पंखे के नीचे ही रखा रहा। जिसके कारण बॉडी में से बदबू आना शुरू हो गया है। वहीं परिजनों ने कहा है कि बिहार दरभंगा तक ले जाने में समय लगता है वहां तक डि कंपोज बॉडी को कैसे लेकर जाएंगे। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि इंद्रसेन बिहार से दो महीने पहले ही झज्जर में आया था और यहां पर एक 32 फीट कंटेनर गाड़ी पर ड्राइवर था। जो कि बीते दिन वह गाड़ी में बेसुध हालत में मिला था। वहीं गाड़ी मालिक सुमेर सिंह ने बताया कि उनकी गाड़ी के क्लीनर ने उसे बताया कि इंद्र सिंह बेसुध पड़ा है उसके बाद उसे ऐंबुलेंस से बादली के अस्पताल में भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के गांव वासियों ने बताया कि इंद्र शादी शुदा है और उसके छोटे छोटे 3 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि अपने परिवार के लिए वह हरियाणा के झज्जर में ड्राइवर की नौकरी करता था। वहीं मृतक इंद्र राजस्थान के सुमेर सिंह की गाड़ी पर ड्राइवर था जो कि हाल में बहादुरगढ़ में रहता है।

बंगाल की खाड़ी में उठेंगी लहरें, महाराष्ट्र में फिर भारी बरसात,शहर में भी पिछले कुछ समय से मुसलाधार बरसात शुरू ,अभी मानसून के लौटने की संभावना नहीं’
1’ बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब से मुंबई सहित महाराष्ट्र में फिर जमकर बरसात होगी। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने 26 से 29 सितंबर तक महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार के सूचना और जनसंपर्क महानिदेशालय ने कहा है कि राज्य में 5 अक्तूबर से पहले दक्षिण-पश्चिमी मानसून के लौटने की संभावना नहीं है।
2’ पीएम मोदी आज ओडिशा जाएंगे, 15 महीनों में छठवां दौरा, अमृत भारत एक्सप्रेस समेत ₹1700 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे
3’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के झारसुगुड़ा में कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन, 1700 करोड़ की रेलवे परियोजनाएं, बीएसएनएल का स्वदेशी 4ळ स्टैक, आठ आईआईटी का विस्तार और दो प्रमुख मेडिकल कॉलेजों को सुपर-स्पेशियलिटी दर्जा देना शामिल है।
4’ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक हालात को देखते हुए भारत को दुर्लभ खनिज तत्वों (आरईई) के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनना होगा। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल भारत को विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाएगा, बल्कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा
5’ लेह हिंसा- सोनम वांगचुक अरेस्ट, जोधपुर जेल लाए गए, दो दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने ठश्रच् ऑफिस फूंका थाय लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज भी बंद
6’ मणिपुर, नगालैंड-अरुणाचल में अफस्पा की अवधि बढ़ीय पूर्वोत्तर में शांति कायम रखने के लिए केंद्र का फैसला
7’ रायपुर की स्टील फैक्ट्री में हादसा, 6 कर्मचारियों की मौत, 6 झुलसे, इनमें 2 की हालत नाजुक, घायलों में न्च्-बिहार-बंगाल के मजदूर, रेस्क्यू जारी
8’ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बोले- इसे ही ब्ड बना दो, क्या हम कंचे खेलने आए हैंय किसान की कर्जमाफी की मांग पर भड़क गए पवार
9’ बरेली-मऊ में श्आई लव मोहम्मदश् विवाद पर बवाल, जुमे की नमाज के बाद भीड़ सड़क पर उतरी, पथराव-फायरिंगय पुलिस ने लाठीचार्ज किया
10’ अभिषेक शर्मा ने तोड़ा कोहली और रिजवान का रिकॉर्ड, एक टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन, टीम इंडिया सुपर ओवर की चैंपियन
11’ टाटा मोटर्स ने शैलेश चंद्रा को नया डक्-ब्म्व् बनाया, मौजूदा ब्थ्व् पीबी बालाजी श्रस्त् ऑटोमोटिव के नए ब्म्व् होंगे
12’ हिमाचल से 99 दिन बाद मानसून लौटा, 47 जगह बादल फटे, 454 लोगों की मौतय राजस्थान से भी 4 दिन पहले मानसून विदा
13’ भारत-अमेरिका के सुधरेंगे रिश्ते, तेल पर होगा बड़ा समझौताय न्यू जर्सी के गवर्नर ने की ट्रंप की आलोचना
14’ न्छ के मंच पर ढंग से बोल नहीं पाए पाक रक्षा मंत्री,7 बार लड़खड़ाई जुबान,लोग बोले- ऑपरेशन सिंदूर ने हिला दिया है

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का पंजाब राज भवन, चंडीगढ़ में माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरलाएवं हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के साथ उनका हार्दिक और स्नेहिल स्वागत किया। इस भेंट के दौरान राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास पर भी रचनात्मक चर्चा हुई। इस संवाद ने राष्ट्र की सेवा, सुरक्षा और विकास के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल एवं यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चन्द कटारिया जी, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण जी भी उपस्थित रहे।

चंडीगढ़ -4 अक्टूबर को जिला परिषद के सीईओ व डीडीपीओ की बैठक’
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में होगी बैठक
विभाग की योजनाओं की समीक्षा के संबंध में बैठक
4 अक्टूबर सुबह 10ः00 बजे हरियाणा निवास में होगी बैठक

धान खरीद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अब मंडियों पर नजर रखेंगे एचसीएस अधिकारीय डीसी और वरिष्ठ अधिकारी करेंगे निरीक्षण
जैसा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं कि जनता मालिक है और हम सब जनता के सेवक हैं।
प्रदेश की नायाब सरकार के लिए किसानों के हित सर्वोपरि हैं। धान खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक मंडी में एससीएस स्तर का एक अधिकारी तैनात किया जाए।
डीसी स्वयं मंडियों का दौरा करें और गेट पास, पोर्टल तथा उठान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की तैयारियों और प्रबंधन की समीक्षा करने के साथ-साथ कम से कम दो-दो मंडियों का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है।
सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य समय पर प्राप्त हो और मंडियों में सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी व सुगम बनी रहें।

विश्व पर्यटन दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
आइए मिलकर हरियाणा की ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक वैभव और प्राकृतिक सौंदर्य को सहेजें तथा इसे विश्व पटल पर और भी प्रखर बनाएँ।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने महान समाज सुधारक एवं ब्रह्म समाज के संस्थापक राजा राममोहन राय के स्मृति दिवस पर नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
कहाः रूढ़िवादी विचारों के विरोध में उनकी प्रखर ध्वनि और प्रगतिशील भारत के निर्माण में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का पानीपत दौरा’
भाजपा कार्यालय पानीपत में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
दोपहर 3ः00 बजे मनोहर लाल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भी लेंगे हिस्सा

भिवानी – एचटीईटी रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर’
अक्टूबर के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है रिजल्ट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने दी जानकारी
रिजल्ट में देरी का भी अध्यक्ष ने बताया कारण
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, सचिव ट्रांसफर से रिजल्ट में देरी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारसुगुड़ा में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री स्वदेशी तकनीक से लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 97,500 से अधिक मोबाइल 4ळ टावरों का लोकार्पण करेंगे। इनमें बीएसएनएल द्वारा स्थापित 92,600 से अधिक 4ळ तकनीक वाले टावर भी शामिल हैं।

सूरत (गुजरात): केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुलेट ट्रेन परियोजना का निरीक्षण करने सारोली पहुंचे। उन्होंने कहा, बुलेट ट्रेन का पहला सेक्शन जो खुलेगा वो सूरत से बिलीमोरा है। सूरत से बिलीमोरा का आज मैंने स्टेशन और ट्रैक देखा। बहुत अच्छी प्रगति है और विशेषकर जो ट्रैक का काम है उसमें कई नई तकनीक लेकर आई गई है। ये सब नई तकनीक बुलेट ट्रेन के लिए यूनिक होती है और इसका लाभ देश में बाकि कई परियोजना में मिलेगा। साथ ही इसके स्टेशन की भी बड़ी खासियत है ये सूरत स्टेशन है यहां पर सारी गाड़ियां रुकेंगी और ये बड़ा स्टेशन है। इसके साइड में और बीच में दो ट्रैक हैं और प्लेटफॉर्म हैं एक मुंबई और अहमदाबाद के डायरेक्शन में है…जब ट्रेन आने वाली होगी तभी लोग आएंगे ऐसी व्यवस्था है। 2027 में सूरत से बिलीमोरा का पहला सेक्शन खुलेगा।

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा, सुबह करीब 4ः30 बजे गुरुग्राम पुलिस को एक एसयूवी के दुर्घटनाग्रस्त होने और कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस को बुलाया गया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो अन्य को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने दम तोड़ दिया। गाड़ी में 6 लोग सवार थे जिसमें 3 महिलाएं और 3 पुरुष थे। 6 में से 5 की मौत हो गई और एक घायल का इलाज चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस को सौंप दिया गया है। मृतकों में प्रतिष्ठा निवासी उत्तर प्रदेश, आदित्य उम्र 30 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश, गौतम निवासी सोनीपत, हरियाणा, लावण्या उम्र 26 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश और सोनी शामिल हैं। घायल व्यक्ति का नाम कपिल शर्मा उम्र 28 वर्ष, निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश है। घायलों और मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

करनाल – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में स्वच्छता की दिशा में नायाब कदम।
स्वच्छता रैंकिंग में अग्रणीय स्थान प्राप्त करने वाले करनाल नगर निगम ने स्वच्छ शहर जोड़ी कार्यक्रम में 5 नगर पालिकाओं के साथ बनाई जोड़ी।
सीवन, ईस्माईलाबाद, राजौंद, नारनौंद और कालांवाली नगर पालिका के साथ बनी जोड़ी।
इन नगरपालिकाओं में अधिकारी अपने सुझाव, अपने विचार, प्लॉनिंग सांझा करेंगे।
स्वच्छता में पीछे रहने वाले शहर को भी स्वच्छ बनाकर आगे आने में मदद करेंगे
अगली बार जब स्वच्छता रैंकिंग आयोजित की जाएगी तो ये शहर जोड़ी में प्रतियोगिता करेंगे।

दिल्ली के आर.के. पुरम में विधायक अनिल शर्मा के तत्वावधान में, राम कृष्ण पुरम रामलीला धार्मिक समिति द्वारा आयोजित भव्य रामलीला महोत्सव में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीलाओं का यह अनुपम उत्सव न केवल भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का गौरव है, बल्कि सदियों से चली आ रही उस ऐतिहासिक धरोहर की भी याद दिलाता है जिसने समाज को धर्म, सत्य और आदर्शों के मार्ग पर चलना सिखाया।
आयोजकों को अनेक शुभकामनाएँ, जिनके द्वारा भगवान श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का श्रेष्ठ कार्य किया जा रहा है।

विजिलेंस टीम ने पंचायत सचिव को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ किया गिरफ्तार
चंडीगढ, 27 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत विजिलेंस टीम ने एक पंचायत सचिव को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सचिव की पहचान अमित कुमार, निवासी जैनपुर (लाडवा) के रूप में हुई है। उस पर आरोप है कि वह एक व्यक्ति से पंचायत कार्यों के बिल पास करवाने के बदले रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित व्यक्ति ने विजिलेंस कार्यालय में शिकायत दी कि सचिव अमित कुमार ने उससे बिल पास करवाने की एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी है। विजिलेंस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाल बिछाया। शिकायतकर्ता को रासायनिक (केमिकल लगे) नोट देकर इंद्री नगर पालिका कार्यालय भेजा गया। जैसे ही सचिव अमित कुमार ने रिश्वत के 20,000 रुपये अपने हाथ में लिए, विजिलेंस टीम ने तुरंत छापा मार दिया और उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। सचिव के पास से रासायनिक रंग लगे नोट बरामद किए गए। मौके पर अन्य सबूत भी जब्त किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विजिलेंस अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई हरियाणा सरकार की जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शनष् नीति के तहत की गई है। यह छापेमारी एडीजीपी आलोक मित्तल के निर्देश और एसपी वीरेंद्र सिंह सांगवान के नेतृत्व में की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *