


लिगल लिटरेसी के तहत एल.ए. स्कूल में राइट टू नो विषय पर क्विज करवाई गई
झज्जर, 28 सितम्बर, अभीतक: लिगल लिटरेसी के तहत एल.ए. स्कूल झज्जर में राइट टू नो (त्पहीज जव ज्ञदवू) विषय पर एक क्विज करवाई गई। लिगल लेटरसी स्कूल इंचार्ज पोलटिकल साइंस लेक्चरर मंजू शर्मा ने इस क्विज का आयोजन करवाया। स्कूल प्राचार्या ने इस क्विज कि सार्थकता के बारे में बच्चों को बताया। स्कूल मैनेजर के. एम.डागर ने कहा कि आज के समय में बच्चों को कानूनी जानकारी होना बहुत जरूरी हैं। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने क्विज में बच्चोँ को राइट टू नो के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कि। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने अपने हाथों से विजेता टीम को सम्मानित किया।
फसल खराब होने से परेशान किसान सुबेसिंह ने लगाई फांसी
झज्जर, 28 सितम्बर, अभीतक: बीती रात को एक किसान ने धान की फसल खराब होने से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। झज्जर जिले के एक गांव में एक किसान ने फसल खराब होने के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। गांव मुंडाहेड़ा के किसान ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल झज्जर भिजवाया। अस्पताल में आज शव का पोस्टमॉर्टम होगा। घटना बीती शाम की है, दरअसल भिंडावास झील पर पास के ही गांव का एक व्यक्ति गुजर रहा था, तभी वहां पर एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका देखा। जिसकी सूचना व्यक्ति ने पुलिस को दी। वहीं पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए गए। मृतक की पहचान मुंडाहेड़ा निवासी 45 वर्षीय सूबे सिंह के रूप में हुई है। झज्जर नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचे परिजन। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। व्यक्ति फसल खराब होने के कारण दो दिन से परेशान चल रहा था। वहीं व्यक्ति ने 10 एकड़ में धान की फसल की रोपाई की थी जो कि ज्यादा बारिश के कारण जलभराव से उसकी फसल खराब हो गई। मृतक किसान के शव का आज रविवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। मृतक के परिवार में उसके माता- पिता के साथ एक भाई, पत्नी और दो लड़के हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक सूबे सिंह के पास धान की रोपाई के लिए 4 एकड़ जमीन है जबकि 6 एकड़ जमीन उसने रेंट पर धान रोपाई के लिए लाखों रुपए में ली थी। जो कि जलभराव के कारण खराब हो गई।




इनेलो ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती बड़े ही सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाई गई
झज्जर, 28 सितम्बर, अभीतक: झज्जर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती बड़े ही सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर इनेलो पदाधिकारी और कार्यकर्ता भगत सिंह चैक पहुंचे और शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिला अध्यक्ष सतपाल पहलवाल ने युवाओं को भगत सिंह के कर कमलों पर चलने का आह्वान किया। इनेलो कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह अमर रहें के नारे लगाए और उनके बलिदान को याद किया। सामाजिक संगठनों ने भी इस जयंती को उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर इनेलो के युवा कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह को याद करते हुए उन्हें फूलों की माला से विनम्र श्र्द्धांजलि दी। इनेलो जिला अध्यक्ष सतपाल पहलवान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में भगत सिंह का योगदान सबसे बड़ा था। उन्होंने कहा कि भगत सिंह एक ऐसी महान शख्सियत थे जिन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राण देश की स्वतंत्रता के लिए न्यौछावर कर दिए। युवा उम्र में ही उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई, लेकिन उनके अदम्य साहस और देशभक्ति की भावना आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर इनेलो से कार्यालय सचिव पवन धनखड़, डॉ. रविंद्र मलिक, हर्मेश सैनी, साहब सिंह धनखड़, पूर्व प्रत्याशी धर्मबीर दरोगा, पवन धौड़, झज्जर युवा हल्का अध्यक्ष सुनील कड़ौधा, मीडिया कार्डिनेटर योगेश सैनी व अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शहीद-ए-आजम की जयंती पर हुई काव्य गोष्ठी
मुझको खुशहाल मेरा वतन चाहिए
बहादुरगढ़, 28 सितम्बर, अभीतक: कलमवीर विचार मंच द्वारा शहीद-ए-आजम सरदार भगतसिंह की जयंती पर सेक्टर 9 स्थित विवेकानन्द पार्क में सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षाविद कवयित्री अर्चना झा द्वारा की गई। भारत मां की वंदना से शुरू हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि-कलाकार विरेन्द्र कौशिक ने की। गोष्ठी में शामिल रहे युवा कवि मोहित कौशिक, हरियाणा की प्रख्यात साहित्यकार मंजु दलाल, हरियाणवी लोक कवि जगबीर कौशिक,सुवन सूर्योदय के निदेशक नित्यानंद झा व कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से शहीद-ए-आजम को भावपुष्प अर्पित करने के अलावा देश की वर्तमान परिस्थितियों में उनकी क्रांतिकारी सोच से प्रेरणा लेकर उनके सपनों का भारत बनाने के लिए एकजुट रहने का संकल्प दोहराया। विरेन्द्र कौशिक के अध्यक्षीय संबोधन के साथ गोष्ठी का समापन हुआ।
कार्यक्रम में प्रस्तुत कुछ रचनाओं की बानगी देखिए …
उस मां को सलाम जिसने भगत को जना,
चमकी भारत की किस्मत हुए हम फिदा।
याद रखेंगे तुमको सभी तब तलक,
चांद तारे हैं जब तक चमकते फलक।
– डॉ मंजु दलाल
शब्द मौन हो गए और कलम झुक गई,
भारत मां के लालों की जब सांस रुक गई।
– जगबीर कौशिक
लो ये पाती सुनो देश के नाम से।
जो भगतसिंह ने भेजी है पुण्यधाम से।
न ही पद चाहिए,ना ही कद चाहिए।
मुझको खुशहाल मेरा वतन चाहिए।
मुझे सम्मान भी चाहे दो या ना दो,
न करो याद आतंकी के नाम से।
-अर्चना झा श्हिना
जानते हो क्या इस वक्त चाहिए।
हमे एक नेता देश भक्त चाहिए।
मर मिटे थे जो प्यारे वतन के लिए,
उनके सपनों का अब आर्यव्रत चाहिए
– मोहित कौशिक
आजादी वे ले आए,
तुम आजादी से प्यार करो।
देश से बढ़कर कुछ भी नहीं, इस पर तो आज विचार करो।
– विरेन्द्र कौशिक
जी रहे हैं वतन के लिए,
एक उजले कफन के लिए।
हम बनेंगे नयी रोशनी,
इस पुराने भवन के लिए।
– कृष्ण गोपाल विद्यार्थी



इस बार इनेलो का कर्ज उतारेगा अति पिछड़ा वर्ग: महेंद्र सैन
झज्जर, 28 सितम्बर, अभीतक: इंडियन नेशनल लोकदल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन महेंद्र सिंह ढाकला ने कहा कि 25 सितम्बर की रोहतक रैली में उमड़े जन सैलाब ने साबित कर दिया है कि 2029 में हरियाणा में प्रचंड बहुमत से इनेलो की सरकार बनेगी। श्री सैन ने कहा है कि इंडियन नेशनल लोकदल ही पिछड़ा वर्ग का सच्ची हितैषी है और चैधरी देवीलाल व ओम प्रकाश चैटाला ने ही पिछड़ा वर्ग को विधानसभा व लोकसभा में उचित सम्मान दिया। महेंद्र सेन ने कहा है कि 25 सितंबर को चैधरी देवीलाल की 112वीं जयंती पर झज्जर जिले से ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में पिछड़ा वर्ग के लोग चैधरी देवीलाल को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि चैधरी देवीलाल ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए और नौकरियों में पिछड़ा वर्ग को पुरा हक दिया। यही नहीं अति पिछड़ा वर्ग का नंबरदार बनाने के अलावा पिछड़ा वर्ग की चैपालों का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल ने राज्यसभा में पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि के रूप में रणबीर गंगवा व राम कुमार कश्यप को भेज कर सांसद बनाया। विधानसभा के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल ने पिछड़ा वर्ग के लोगों को टिकट देकर पूरी हिस्सेदारी दी। बुढ़ापा पेंशन चैधरी देवीलाल ने लागू कर बुजर्गो का सम्मान किया। महेंद्र सिंह ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग चैधरी ओम प्रकाश चैटाला व अभय सिंह चैटाला का आभारी है। इस बार 2029 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल का पुरा साथ देते हुए चैधरी अभय सिंह चैटाला को मुख्यमंत्री बनाएगा और चैधरी देवीलाल व ओम प्रकाश चैटाला के उपकार का कर्ज उतारेगा।

भारत माता के वीर सपूत अमर शहीद सरदार भगतसिंह की जयंती पर विशाल रेखाचित्र बनाकर ग्रामवासियों ने किया नमन
झज्जर, 28 सितम्बर, अभीतक: गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर भारत माता के वीर सपूत अमर शहीद सरदार भगतसिंह जी की जयंती पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाकर ग्रामवासियों के साथ नमन किया। भगत सिंह का जन्म पंजाब के नवांशहर जिले के खटकर कलां गावं के एक सिख परिवार में 28 सितम्बर 1907 को हुआ था। उनकी याद में अब इस जिले का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह नगर रख दिया गया है। वह सरदार किशन सिंह और विद्यावती की तीसरी संतान थे। भगत सिंह का परिवार स्वतंत्रता संग्राम से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था। उनके पिता किशन सिंह और चाचा अजित सिंह गदर पार्टी के सदस्य थे। गदर पार्टी की स्थापना ब्रिटिश शासन को भारत से निकालने के लिए अमेरिका में हुई थी। परिवार के माहौल का युवा भगत सिंह के मष्तिष्क पर बड़ा असर हुआ और बचपन से ही उनकी नसों में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भर गयी। 1916 में लाहौर के डी.ऐ.वी. विद्यालय में पढ़ते समय युवा भगत सिंह जाने-पहचाने राजनेता जैसे लाला लाजपत राय और रास बिहारी बोस के संपर्क में आये। उस समय पंजाब राजनैतिक रूप से काफी उत्तेजित था। जब जलिआंवाला बाग हत्याकांड हुआ तब भगत सिंह सिर्फ 12 वर्ष के थे। इस हत्याकांड ने उन्हें बहुत व्याकुल कर दिया। हत्याकांड के अगले ही दिन भगत सिंह जलिआंवाला बाग गए और उस जगह से मिट्टी इकठ्ठा कर इसे पूरी जिंदगी एक निशानी के रूप में रखा। इस हत्याकांड ने उनके अंग्रेजो को भारत से निकाल फेंकने के संकल्प को और सुदृढ़ कर दिया। 1921 में जब महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ असहयोग आंदोलन का आह्वान किया तब भगत सिंह ने अपनी पढाई छोड़ आंदोलन में सक्रिय हो गए। वर्ष 1922 में जब महात्मा गांधी ने गोरखपुर के चैरी-चैरा में हुई हिंसा के बाद असहयोग आंदोलन बंद कर दिया तब भगत सिंह बहुत निराश हुए। अहिंसा में उनका विश्वास कमजोर हो गया और वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि सशस्त्र क्रांति ही स्वतंत्रता दिलाने का एक मात्र उपयोगी रास्ता है। अपनी पढाई जारी रखने के लिए भगत सिंह ने लाहौर में लाला लाजपत राय द्वारा स्थापित राष्ट्रीय विद्यालय में प्रवेश लिया। यह विधालय क्रांतिकारी गतिविधियों का केंद्र था और यहाँ पर वह भगवती चरण वर्मा, सुखदेव और दूसरे क्रांतिकारियों के संपर्क में आये। विवाह से बचने के लिए भगत सिंह घर से भाग कर कानपुर चले गए। यहाँ वह गणेश शंकर विद्यार्थी नामक क्रांतिकारी के संपर्क में आये और क्रांति का प्रथम पाठ सीखा। जब उन्हें अपनी दादी माँ की बीमारी की खबर मिली तो भगत सिंह घर लौट आये। उन्होंने अपने गावं से ही अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों को जारी रखा। वह लाहौर गए और ‘नौजवान भारत सभा’ नाम से एक क्रांतिकारी संगठन बनाया। उन्होंने पंजाब में क्रांति का सन्देश फैलाना शुरू किया। वर्ष 1928 में उन्होंने दिल्ली में क्रांतिकारियों की एक बैठक में हिस्सा लिया और चंद्रशेखर आजाद के संपर्क में आये। दोनों ने मिलकर हिंदुस्तान समाजवादी प्रजातंत्र संघ का गठन किया। इसका प्रमुख उद्देश्य था सशस्त्र क्रांति के माध्यम से भारत में गणतंत्र की स्थापना करना। फरवरी 1928 में इंग्लैंड से साइमन कमीशन नामक एक आयोग भारत दौरे पर आया। उसके भारत दौरे का मुख्य उद्देश्य था: भारत के लोगों की स्वयत्तता और राजतंत्र में भागेदारी। पर इस आयोग में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था जिसके कारण साइमन कमीशन के विरोध का फैसला किया। लाहौर में साइमन कमीशन के खिलाफ नारेबाजी करते समय लाला लाजपत राय पर क्रूरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। भगत सिंह ने लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए ब्रिटिश अधिकारी स्कॉट, जो उनकी मौत का जिम्मेदार था, को मारने का संकल्प लिया। उन्होंने गलती से सहायक अधीक्षक सॉन्डर्स को स्कॉट समझकर मार गिराया। मौत की सजा से बचने के लिए भगत सिंह को लाहौर छोड़ना पड़ा। ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों को अधिकार और आजादी देने और असंतोष के मूल कारण को खोजने के बजाय अधिक दमनकारी नीतियों का प्रयोग किया। ‘डिफेन्स ऑफ इंडिया ऐक्ट’ के द्वारा अंग्रेजी सरकार ने पुलिस को और दमनकारी अधिकार दे दिया। इसके तहत पुलिस संदिग्ध गतिविधियों से सम्बंधित जुलूस को रोक और लोगों को गिरफ्तार कर सकती थी। केन्द्रीय विधान सभा में लाया गया यह अधिनियम एक मत से हार गया। फिर भी अँगरेज सरकार ने इसे ‘जनता के हित’ में कहकर एक अध्यादेश के रूप में पारित किये जाने का फैसला किया। भगत सिंह ने स्वेच्छा से केन्द्रीय विधान सभा, जहाँ अध्यादेश पारित करने के लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा था, में बम फेंकने की योजना बनाई। यह एक सावधानी पूर्वक रची गयी साजिश थी जिसका उद्देश्य किसी को मारना या चोट पहुँचाना नहीं था बल्कि सरकार का ध्यान आकर्षित करना था और उनको यह दिखाना था कि उनके दमन के तरीकों को और अधिक सहन नहीं किया जायेगा।
8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने केन्द्रीय विधान सभा सत्र के दौरान विधान सभा भवन में बम फेंका। बम से किसी को भी नुकसान नहीं पहुचा। उन्होंने घटनास्थल से भागने के वजाए जानबूझ कर गिरफ्तारी दे दी। अपनी सुनवाई के दौरान भगत सिंह ने किसी भी बचाव पक्ष के वकील को नियुक्त करने से मना कर दिया। जेल में उन्होंने जेल अधिकारियों द्वारा साथी राजनैतिक कैदियों पर हो रहे अमानवीय व्यवहार के विरोध में भूख हड़ताल की। 7 अक्टूबर 1930 को भगत सिंह, सुख देव और राज गुरु को विशेष न्यायलय द्वारा मौत की सजा सुनाई गयी। भारत के तमाम राजनैतिक नेताओं द्वारा अत्यधिक दबाव और कई अपीलों के बावजूद भगत सिंह और उनके साथियों को 23 मार्च 1931 को प्रातःकाल फांसी दे दी गयी। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, मास्टर वेदप्रकाश शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, नशीब कौशिक, देवेन्द्र वशिष्ठ, विजय वशिष्ठ, अमन वशिष्ठ, हिमांशु वशिष्ठ, संजय मास्टर राजेश कौशिक, केशव वशिष्ठ, अर्जुन वशिष्ठ, अलीशा शर्मा आदि नेद उपस्थित रहकर सरदार भगतसिंह को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान की।




गुभाना गांव में शहीद भगत सिंह की जयंती पर किया नमन
झज्जर, 28 सितम्बर, अभीतक: गुभाना गांव के लोकहित पुस्तकालय में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों व समिति सदस्यों ने भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ था। वे भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी थे। चंद्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया। पहले लाहौर में बर्नी सैंडर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली के केंद्रीय सांसद सेंटर असेंबली में बम विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलंदी प्रदान की। इन्होंने असेंबली में बम फेंक कर भागने से मना कर दिया। जिसके फल स्वरुप अंग्रेज सरकार ने उन्हें 23 मार्च 1931 को फांसी दे दी गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, जय भगवान प्रधान, राकेश, मुकेश, सुनील, सतबीर, दीपक, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक मौजूद रहे।

एंटी व्हीकल थेफ्ट झज्जर की पुलिस टीम ने 5.79 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को काबू किया
झज्जर, 28 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट झज्जर की टीम द्वारा एक व्यक्ति को मादक पदार्थ स्मैक के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक सज्जन ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट की पुलिस टीम थाना आसौदा के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि योगेश निवासी खेड़ी जसौर नशीला पदार्थ लिए हुए हरसिंगी देवी मंदिर गांव खेड़ी जसौर के नजदीक खड़ा हुआ है।इस गुप्त सूचना के आधार पर एंटी व्हीकल थेफ्ट की पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे तत्परता से कार्रवाई करते हुए काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 5.79 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।


झज्जर यातायात पुलिस ने आमजन को यातायात के नियमों की पालना करने और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक
झज्जर, 28 सितम्बर, अभीतक: थाना यातायात झज्जर की पुलिस टीम ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया इस दौरान यातायात प्रभारी वीरेंद्र कुमार और उसकी टीम ने उन्हें यातायात नियमों व सड़क पर सुरक्षित रूप से चलने के तरीके के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। उप निरीक्षक वीरेंद्र ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन की सुरक्षा, सड़क पर नियमों के पालन में निहित है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक सिग्नल, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य है। नियमों की अनदेखी न केवल चालक बल्कि राहगीरों के जीवन के लिए भी खतरनाक सिद्ध हो सकती है। इस दौरान उन्होंने आमजन को प्रथम उपचार के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने समझाया कि सड़क हादसे की स्थिति में सही समय पर प्राथमिक उपचार कैसे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचा सकता है।इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागृति फैलाना है। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि यदि युवा पीढ़ी सड़क सुरक्षा नियमों को समझकर उनका पालन करेगी, तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। अंत में उपनिरीक्षक विरेन्द्र कुमार ने आमजन से अपील की कि वे स्वयं भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।



सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया काबू
बहादुरगढ़, 28 सितम्बर, अभीतक: सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही अरविंद की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि गौरव निवासी गांव कायला जिला भिवानी अवैध हथियार लिए हुए कहीं जाने की फिराक में अंबेडकर स्टेडियम बहादुरगढ़ के पास खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को शक की बिनाह पर काबू किया गया। जिसकी तलाशी लेने पर उससे एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाही अमल में लाई गई।



प्रत्येक पात्र श्रमिकों को मिल रहा योजनाओं का लाभ- सतीश खोला’
रेवाड़ी जिला के जयप्रकाश हरियाणा श्रम वीर पुरस्कार से हुए सम्मानित
जिला स्तरीय श्रमिक सम्मान एंव जागरूकता समारोह का हुआ बाल भवन में आयोजन
सरकार श्रमिकों, मजदूरों व ओद्यौगिक क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए जनहितेषी योजनाएं लागू कर पहुंचा रही लाभ
रेवाड़ी, 28 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए गुरुग्राम में राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह का रविवार को आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी लेने और सरल व सुगम तरीके से लाभ लेने के लिए ईडब्ल्यूसी श्रमिक साथी ऐप लांच किया वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमिकों और योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ देने वाले औद्योगिक ईकाइयो के संचालको को अलग-अलग श्रेणी में अवार्ड व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित भी किया। जिसमें रेवाड़ी जिला के गांव लिलोढ़ निवासी जयप्रकाश को भी हरियाणा श्रम वीर पुरस्कार के तहत 51 हजार रूपए की राशि का चेक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों सहित रेवाड़ी जिला में जिला स्तरीय कार्यक्रम बाल भवन में आयोजित हुआ जिसमें परिवार पहचान प्राधिकरण के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ सतीश खोला द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। परिवार पहचान प्राधिकरण के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ सतीश खोला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आमजन के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हुई है। इसके साथ ही श्रमिकों के अधिकारों और उनके कल्याण केे लिए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है। जिनका सभी को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों को हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए श्रमिकों को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है और यदि कोई अन्य प्रदेश से हरियाणा में कार्य कर है उन श्रमिको का भी ग्रुप बनाकर उन्हें हरियाणा सरकार की योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है, ताकि सभी लाभार्थियों को को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोच है समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए अनके कदम उठा रही है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न हो और उन्हें भी समान अवसर व सम्मान मिले। उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों, मजदूरों व ओद्यौगिक क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की सरकार द्वारा योजना का लाभ नाम मात्र दिया जाता था, बल्कि उनका लाभ बीच में दलाल या अन्य लोग फायदा उठाते थे। हमारी भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लाभार्थी को सीधे लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है इसके लिए वे श्रम विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद करते है। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, श्रम विभाग के अतिरिक्त निदेशक दिनेश यादव सहित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोग व श्रमिक मौजूद रहे।



बहादुरगढ़ के मेन बाजार में स्थित मॉडर्न जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकशान
बहादुरगढ, 28 सितम्बर, अभीतक: बहादुरगढ़ के मेन बाजार में स्थित मॉडर्न जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई। आग से तिमंजिला भवन में काफी नुकसान हुआ है। दुकान मालिक रत्नगोपाल को छत से कूदा कर बाहर निकाला गया। दमकल विभाग की टीम मौके पर है और बचाव कार्य जारी है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। सिलेंडर फटने की भी चर्चा है।

गांव कोलाना में प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम आज
डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेन्द्र कुमार मीणा ग्रामीणों से करेंगे सीधा संवाद
रेवाड़ी, 28 सितम्बर, अभीतक: जिला प्रशासन की ओर से सोमवार, 29 सितंबर गांव कोलाना में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नगराधीश जितेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेन्द्र कुमार मीणा रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। सीटीएम ने बताया कि हरियाणा सरकार की जनहितकारी नीतियों की जानकारी देने के लिए विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

मसानी बैराज से ड्रेन 8 में पानी निकालने के लिए प्रस्तावित पाईप लाइन
सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता एसके यादव ने दौरा कर लिया जायजा
रेवाड़ी, 28 सितम्बर, अभीतक: मसानी बैराज से झज्जर जिले की ड्रेन 8 में पानी निकालने के पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता एसके यादव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ जिला रेवाड़ी के विभिन्न स्थानों का दौरा किया। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता एसके यादव ने कहा कि जनस्वास्थ्य एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग द्वारा मसानी बैराज में छोड़े जा रहे पानी को अब सिंचाई विभाग द्वारा पाइप लाइन बिछाकर झज्जर जिले की ड्रेन 8 में निकालने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए पाइपलाइन बिछाने की प्रस्तावित रूपरेखा तैयार की जा रही है ताकि कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लगभग 40 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा कार्य का गति प्रदान करने के लिए स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है। साथ ही क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी इस कार्य को पूरा करवाने में निरंतर विभागीय टीमों के संपर्क स्थापित कर रहे है। उन्होंने बताया कि झज्जर व रेवाड़ी जिले के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मसानी बैराज से ड्रेन 8 तक पानी निकालने के लिए प्रस्तावित पाइप लाइन का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्तावित लेआउट में इस कार्य को पूर्ण करवाने के लिए कुछ जगह पर पाइपलाइन को खुला और कुछ जगह पर भूमिगत पाइप लाइन के द्वारा किया जा सकता है। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर अधीक्षक अभियंता एके रघुवंशी, कार्यकारी अभियंता, अमर मलिक, विजय कुमार, खिवलेश व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।





मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत’
गुरुग्राम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है
इसी कड़ी में श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह का आज किया गया आयोजन- मुख्यमंत्री
आज विभिन्न योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों के पास ऑनलाइन सीधा पैसा पहुंचा गया
दयालु योजना के तहत आज लगभग 112 करोड रुपए लाभार्थियों के खातों में भेजे गए
अब तक 38671 लाभार्थियों को 1456 करोड रुपए की कुल राशि भेजी जा गई
प्रदेशवासियों को नवरात्रों की भी बहुत शुभकामनाएं और बधाई – मुख्यमंत्री
हमारी संस्कृति में श्रमिकों को मिला सदैव आदर
प्रदेश के विकास में छलकती है श्रमिकों के मेहनत और पसीने की खुशबू
सिलिकोसिस से पीड़ित 51 श्रमिकों के खातों में 2 करोड़ 65 लाख रुपए की राशि पहुंचाई गई
प्रदेश में श्रमिकों के कल्याण और उत्थान के लिए चलाई जा रही है अनेक योजनाएं
असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रदेश में असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड का किया गया गठन
भगवान विश्वकर्मा जयंती पर हरियाणा में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना का किया गया शुभारंभ
श्रमिकों के आश्रितों को 7 ईएसआई अस्पताल, 39 डिस्पेंसरी, तीन आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी और एक मोबाइल डिस्पेंसरी द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है
हिसार, रोहतक, अंबाला में 100 तथा सोनीपत में 150 बिस्तरों वाले ईएसआई अस्पतालों को खोलने की दी है अनुमति
वेतन सीमा 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 27 हजार रुपए करने का भी किया गया निर्णय
मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्र निर्माण श्रमिकों को ढाई लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता सीधी देने का किया गया निर्णय
हरियाणा को विकास की दृष्टि से देश के अग्रणी राज्यों में लाने में देश के मेहनतकश श्रमिकों का बड़ा योगदान
श्रमिक चैकों पर पहले फेस में 150 स्थान पर किया जाएगा शेड का निर्माण
प्रदेश में पांच अत्याधुनिक श्रमिक सुविधा केंद्र किए जाएंगे स्थापित
जिन श्रमिकों की नौकरी छूट गई उनके लिए जल्द ही किया जाएगा एक पोर्टल लॉन्च
यह पोर्टल प्लेसमेंट सहायता के लिए सक्रिय प्लेटफार्म के रूप में करेगा कार्य
रात की शिफ्ट में महिलाओं को कार्य करने की अनुमति की सुविधा अब कॉन्ट्रैक्ट वर्कर तक भी बढ़ा दी जाएगी
राज्य में पांच नए श्रम न्यायालय भी किए जाएंगे स्थापित
श्रमिकों के कौशल विकास के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक कौशल विकास योजना की भी की घोषणा
20 से कम श्रमिकों को नियोजित करने वाले प्रतिष्ठान और व्यवसाय को दुकान एवं स्थापना अधिनियम में पंजीकरण से मिलेगी छूट
आज के इस आयोजन के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।’
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने पानीपत के मडलौडा में व्यापारियों के बीच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 126वां एपिसोड सुना और उपस्थित लोगों को संबोधित किया।’
आज के संबोधन में प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की है। उन्होंने लोकल फॉर वोकल का जोर दिया है और स्वदेशी अपनाने की अपील की हैष्रू विकास एवं पंचायत मंत्री

राज्यपाल श्री अशीम कुमार घोष ने आज पंचकूला में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित स्वस्थ नारी: सशक्त परिवार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष और परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।’
महिला सशक्तिकरण और स्वस्थ परिवार एक-दूसरे के पूरक हैं। जहाँ महिलाएँ सशक्त होती हैं, वहाँ परिवार अधिक जागरूक, शिक्षित और संगठित बनता है। और जहाँ परिवार स्वस्थ होता है, वहाँ महिलाओं को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं।



जिज्ञासु किट प्रशिक्षण एक शैक्षिक कार्यक्रम
पन्ना, 28 सितम्बर, अभीतक: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना में 25 से 27 सितम्बर तक जिज्ञासु किट प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिज्ञासु किट प्रशिक्षण एक शैक्षिक कार्यक्रम है जो बच्चों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) विषयों में रुचि बढ़ाने और उनके कौशल विकसित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कार्यक्रम में आमतौर पर हैंड्स-ऑन गतिविधियाँ, प्रयोग और परियोजनाएं शामिल होती हैं जो बच्चों को सीखने और अन्वेषण करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
जिज्ञासु किट प्रशिक्षण के उद्देश्य
एसटीईएम शिक्षा को बढ़ावा देनारू जिज्ञासु किट प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को एसटीईएम विषयों में रुचि बढ़ाना और उनके कौशल विकसित करना है।
हैंड्स-ऑन शिक्षारू इस कार्यक्रम में हैंड्स-ऑन गतिविधियाँ और प्रयोग शामिल होते हैं जो बच्चों को सीखने और अन्वेषण करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
समस्या-समाधान कौशल विकसित करनारू जिज्ञासु किट प्रशिक्षण बच्चों को समस्या-समाधान कौशल विकसित करने में मदद करता है, जो उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।
जिज्ञासु किट प्रशिक्षण के लाभ
एसटीईएम विषयों में रुचि बढ़ानारू जिज्ञासु किट प्रशिक्षण बच्चों को एसटीईएम विषयों में रुचि बढ़ाने में मदद करता है।
कौशल विकासरू इस कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न कौशल विकसित करने का अवसर मिलता है, जैसे कि समस्या-समाधान, आलोचनात्मक सोच और सहयोग।
भविष्य के लिए तैयार करना: जिज्ञासु किट प्रशिक्षण बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करता है, जहां एसटीईएम विषयों का महत्व बढ़ रहा है।
सतानंद पाठक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा विकासखंड पवई जिला पन्ना मध्य प्रदेश
भ्रष्टाचार के मामले में हर दूसरे दिन एक सरकारी कर्मी गिरफ्तार’
पुलिस नंबर वन, राजस्व विभाग रनर-अप’
एसवीएंडएसीबी ने आठ माह में 141 को दबोचा, अफसर से लेकर कर्मचारी तक शामिल:सरकारी महकमे के 112
चंडीगढ, 28 सितम्बर, अभीतक: प्रदेश में भ्रष्टाचार का हाल यह है कि गिनती अब महीने-साल से नहीं बल्कि रोजाना कितने सरकारी कर्मचारी पकड़े गए इससे होने लगी है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसवीएंडएसीबी) ने वर्ष 2025 के आठ माह यानी 212 दिनों में 105 केस दर्ज कर 141 लोगों को रिश्वतखोरी के आरोप में दबोचा है। एसीबी के हत्थे चढ़ने वालों में 112 सरकारी अधिकारी व कर्मचारी और 29 निजी व्यक्ति शामिल हैं। सरकारी लोगों में प्रथम श्रेणी के अफसर से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के कर्मचारी शामिल हैं.प्रहलाद। औसतन हर दो दिन में एक सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते हुए दबोचा गया है। सरकारी महकमों में सबसे ज्यादा पुलिस विभाग में 33 और दूसरे नंबर पर राजस्व विभाग में 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। रिश्वत के जाल में एक प्रथम श्रेणी अधिकारी, आठ द्वितीय श्रेणी अधिकारी, 95 तृतीय श्रेणी कर्मचारी और आठ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फंसे हैं। भ्रष्टाचार की इस फेहरिस्त में ऊपर से नीचे तक सबका नाम है। पकड़े गए कुल 141 लोगों से कुल 85 लाख 33 हजार 900 रुपये की रिश्वत राशि बरामद की गई है। ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार विभागवार सबसे आगे पुलिस विभाग है। विभाग के 33 कर्मचारी व अधिकारी (निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, मुख्य सिपाही और सिपाही) रेट तय करते पकड़े गए। दूसरे नंबर पर राजस्व विभाग है जहां 17 कर्मचारी रिश्वतखोरी के चक्कर में धर लिए गए। स्वास्थ्य विभाग के सात, शहरी स्थानीय निकाय और खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग के चार-चार, बिजली विभाग के चार, आबकारी एवं कराधान तथा परिवहन विभाग के तीन-तीन कर्मचारी रिश्वतखोरी में बेनकाब हुए हैं। यही नहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचायती राज, श्रम, खजाना-लेखा और शिक्षा विभाग में भी दो-दो कर्मचारी धरे गए हैं। इसी तरह वन, खाद्य निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंचाई और न्यायिक विभाग जैसे 12 अन्य महकमों के नाम भी इस रिश्वतखोरी की सूची में शामिल हैं। रिकॉर्ड के अनुसार पकड़े गए 112 सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों में 104 कर्मचारी नियमित सरकारी नौकरी में थे जबकि 8 लोग हरियाणा कौशल रोजगार निगम और अनुबंध आधार पर कार्यरत पाए गए हैं। यानी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के आरोपी स्थायी भी हैं और ठेके पर दोनों तरह के कर्मचारी हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल रिश्वतखोरी के आरोप में ज्यादा लोग एसीबी के हाथ लगे हैं। 2024 के पहले आठ महीनों में 81 ट्रैप केस हुए थे जबकि इस बार 105 हो गए। ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में रिश्वतखोरी भी बाकायदा विकास दर से बढ़ रही है। रिश्वतखोरी के मामलों में लगातार गिरफ्तारियां जारी हैं। इस साल अगस्त तक 141 आरोपियों को दबोचा गया है जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही व अदालती प्रक्रिया जारी है। राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत इसी तरह लगातार सख्त प्रहार जारी रहेगा।



महिला ने किडनैप कर गैंगरेप किये जाने का यूट्यूबर्स पर लगाया आरोप
पानीपत, 28 सितम्बर, अभीतक: पानीपत में एक महिला को किडनैप करने के बाद गैंगरेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित महिला ने 3 यूट्यूबर्स पर गैंगरेप का आरोप लगाया और एक महिला यूट्यूबर भी आरोपियों में शामिल है। आरोप है कि महिला यूट्यूबर ने पीड़ित महिला पर गलत काम करने का आरोप लगाया और उसे अन्य 3 यूट्यूबरों के साथ संबंध बनाने के लिए कहा। जब महिला ने इस बात से इनकार कर दिया, तो उसे गाड़ी में किडनैप करके जंगल में ले जाया गया। आरोप है कि वहां तीनों युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया या किसी से इस मामले की शिकायत की तो वे वीडियो वायरल कर देंगे। इसके साथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला का आरोप है कि जब तीनों यूट्यूबर गैंगरेप कर रहे थे, उस दौरान उनकी महिला यूट्यूबर साथी हाथ में डंडा लेकर कुछ दूरी पर पहरा दे रही थी। फिलहाल, महिला ने पुलिस अधिक्षक से मिलकर लिखित में शिकायत दी है। जिसके बाद सदर थाने में चारों यूट्यूबरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। महिला का कहना है कि उसे वहां एक किरण नाम की महिला मिली। जो खुद को पत्रकार बता रही थी। उसके साथ 3 लड़के भी थे। उन्होंने अपना नाम अमन, अश्वनी और मास्टर संदीप बताया। चारों करनाल के असंध आरटीओ से रजिस्टर्ड एक गाड़ी में सवार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के अंतर्गत 37 हजार से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में 26 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे ट्रांसफर की: मुख्यमंत्री
पानीपत, 28 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम से ऐतिहासिक पहल की है। जिसके चलते श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करते हुए उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिए जाने का विश्वास दिलाया है। दरअसल, मुख्यमंत्री ने श्रमिक हितों को ध्यान में रखते हुए करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का पिटारा खोलते हुए श्रमिकों के राष्ट्र और राज्य के विकास में योगदान पर बल दिया। गुरुग्राम विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में श्रम विभाग की ओर से आयोजित श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के अंतर्गत 37 हजार से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में 26 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे ट्रांसफर की। श्रम कल्याण योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्रमिक साथी मोबाइल एप लॉन्च की। उन्होंने कहा कि यह एप श्रमिकों के लिए वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफार्म होगा जो आसान पंजीकरण, आवेदन ट्रेकिंग व योजनाओं की जानकारी व शिकायत निवारण की सुविधा देगा। मुख्यमंत्री ने सिलिकोसिस पुनर्वास नीति के तहत 51 लाभार्थियों को 2 करोड़ 55 लाख रुपये का वितरण डीबीटी के माध्यम से किया। इसके अलावा श्रमिकों की सुविधा के लिए अटल श्रमिक फूड कैंटीन में यूपीआई-क्यूआर आधारित डिजिटल भुगतान प्रणाली की भी शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने दयालु योजना के तहत प्रदेश के लाभपात्रों के खाते में धनराशि ट्रांसफर की और कहा कि अब तक 1,568 करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों को भेजी गई है।
सिलिकोसिस पुनर्वास नीति के दायरे को बढ़ाते हुए एस्बेस्टोसिस, बायसिनोसिस व बैगियोसिस जैसे अन्य व्यावसायिक रोगों को भी किया जाएगा शामिल
नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि अभी तक सिलिकोसिस पुनर्वास नीति लागू थी किंतु भविष्य में इस नीति के दायरे को बढ़ाते हुए एस्बेस्टोसिस, बायसिनोसिस व बैगियोसिस जैसे अन्य व्यावसायिक रोगों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने श्रमिकों के हितों में फैसला लेते हुए घोषणा की कि सिलिकोसिस लाभार्थियों को 8 कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया जाएगा जिसमें 5 लाख रुपये की पुनर्वास सहायता, मृत्यु सहायता के तहत 1 लाख रुपये, अंतिम संस्कार सहायता के रूप में 15000 रुपये, बीमारी पेंशन के तहत 4000 रुपये प्रति माह, पारिवारिक पेंशन 3500 रुपये प्रति माह प्रदान की जाएगी। वहीं श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी जिसमें कक्षा एक से 5 तक के बच्चों के लिए 5 हजार रुपये प्रति वर्ष, कक्षा 6 से 8 के लिए 6000 रुपये प्रति वर्ष, कक्षा 9 व 10 के लिए 8000 रुपये प्रति वर्ष, कक्षा 11 व 12 के बच्चों के लिए 10,000 रुपये प्रति वर्ष, आईटीआई, स्नातक, स्नातकोत्तर के लिए 12 हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाने का प्रावधान रहेगा। श्रमिकों की लड़कियों के विवाह के लिए सहायता स्वरूप 51,000 रुपये व लड़के की शादी के लिए सहायता के तौर पर 11,000 रुपये का आर्थिक सहयोग श्रम विभाग की ओर से दिया जाएगा।
अत्याधुनिक श्रमिक सुविधा केंद्र बनेंगे श्रमिकों के लिए लाभकारी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह के दौरान प्रदेश में 5 अत्याधुनिक श्रमिक सुविधा केंद्र बनाने की परिवर्तनकारी नीतिगत घोषणा करते हुए कहा कि यह केंद्र सिंगल विंडो हब के रूप में कार्य करेंगे जिसमें हेल्प डेस्क, प्रतीक्षालय, वातानुकुलित परिसर में एक ही स्थान पर पंजीकरण, आई कार्ड व कल्याणकारी योजनाओं की सेवाएं प्रदत्त होंगी। उन्होंने रोजगार छूटने वाले श्रमिकों के लिए विशेष पोर्टल शुरू करने की भी घोषणा की जिसके तहत कैरियर परामर्श, पुनः कौशल विकास, अप स्किलिंग व प्लेसमेंट सहायता उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न चैराहों पर प्रथम चरण में 150 श्रमिक शेड स्थापित किए जाएंगे ताकि लेबर चैक पर श्रमिक धूप व वर्षा के कारण परेशान न हों।
20 से कम श्रमिकों को नियोजित करने वाले प्रतिष्ठान और व्यवसाय को दुकान एवं स्थापना अधिनियम में रजिस्ट्रेशन से मिलेगी छूट
मुख्यमंत्री ने मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कमैन एक्ट के अंतर्गत ऑनलाइन ऑटो रिन्यूअल सुविधा शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देते हुए छोटे व्यापारियों व नव उद्यमियों को राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है जिसके तहत अब 20 से कम श्रमिकों को नियोजित करने वाले प्रतिष्ठान व व्यवसाय को दुकान एवं स्थापना अधिनियम में पंजीकरण से छूट दी जाएगी।
प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे 5 नए श्रम न्यायालय
नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि प्रदेश में 5 नए श्रम न्यायालय सोनीपत, गुरूग्राम, सोहना, पलवल व बावल में स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही, ऑनलाइन ई-कोर्ट व्यवस्था लागू की जाएगी जिससे श्रमिक विवादों का शीघ्र व सुलभ निपटारा संभव होगा। उन्होंने फैक्ट्री एक्ट, कॉन्ट्रैक्ट लेबर, आईएसएमडब्लू, बीओसीडब्लू, मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कमैन एक्ट को मिलाकर एकल पंजीकरण सहित सभी अधिनियमों के लिए एकीकृत लाइसेंस प्रक्रिया शुरू करने की भी घोषणा की जिसके तहत सभी प्रक्रियाएँ महज 26 दिन में पूरी होंगी। नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार महिला सशक्तिकरण के प्रति सजग है, ऐसे में महिला श्रमिकों की ऐतिहासिक भागीदारी रहे इसके लिए महिलाओं को सुरक्षा अपवादों के साथ सभी क्षेत्रों में कार्य करने की अनुमति रहेगी। वहीं ठेका श्रमिक महिलाओं को भी रात्रि पाली में कार्य करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। समान अवसर व भागीदारी के लिए महिला श्रमिकों को पूरा सहयोग विभागीय स्तर पर मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्रमिक कौशल विकास योजना की भी घोषणा
मुख्यमंत्री श्रमिक कौशल विकास योजना की भी मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की और कहा कि इस योजना के तहत पंजीकृत औद्योगिक एवं निर्माण श्रमिक व उनके आश्रितों को पूर्णतया निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना का व्यय श्रम विभाग के अंतर्गत कल्याण बोर्डों द्वारा वहन किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल विज, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह मौजूद रहे।
चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा का तबादला, दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी बने’
चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा का तबादला हो गया है। उन्हें अब दिल्ली का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, 1 अक्टूबर 2025 से प्।ै राजीव वर्मा बतौर दिल्ली मुख्य सचिव अपना कार्यभार संभाल सकते हैं। वहीं अचानक वर्मा के चंडीगढ़ से दिल्ली तबादले को लेकर कई तरह की कयासबाजी हो रही है। साथ ही अफसरशाही में भी हलचल देखी जा रही है।
हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान: भ्रष्ट सरपंचों पर नकेल कसने के लिए बड़ा फैसला
चंडीगढ: हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने भ्रष्ट सरपंचों पर नकेल कसने के लिए बड़ा फैसला लिया है। विकास कार्यों में गड़बड़ी व ग्राम पंचायत की संपत्ति को हानि पहुंचाने वाले सरपंच व पंच अब नहीं बच सकेंगे। सैनी सरकार पंचायती राज अधिनियम धारा 53 की उपधारा (5) में संशोधन करने जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में आयोजित श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में श्रमिकों को मुख्यमंत्री श्रम पुरस्कार प्रदान किए और उनकी मेहनत एवं कार्यशैली की सराहना की। साथ ही, उन्होंने उन औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को भी प्रोत्साहित किया, जो श्रमिकों के हित में उठाए जा रहे सराहनीय कदमों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
राज्यपाल श्री अशीम कुमार घोष ने आज पंचकूला में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित स्वस्थ नारीः सशक्त परिवार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष और परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
महिला सशक्तिकरण और स्वस्थ परिवार एक-दूसरे के पूरक हैं। जहाँ महिलाएँ सशक्त होती हैं, वहाँ परिवार अधिक जागरूक, शिक्षित और संगठित बनता है। और जहाँ परिवार स्वस्थ होता है, वहाँ महिलाओं को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं।
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने पानीपत के मडलौडा में व्यापारियों के बीच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 126वां एपिसोड सुना और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। आज के संबोधन में प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की है। उन्होंने लोकल फॉर वोकल का जोर दिया है और स्वदेशी अपनाने की अपील की है।
पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने नागरिकों से पॉलिथीन का प्रयोग बंद करने और प्रकृति के साथ तालमेल बनाए रखने की अपील की। उनके अनुसार शहरों में जलभराव का मुख्य कारण पॉलिथीन का इस्तेमाल है, जिससे सीवर लाइनें जाम हो जाती हैं। यदि हम पॉलिथीन से परहेज करें और वृक्षारोपण को अपनी जीवनशैली में शामिल करें, तो न केवल पर्यावरण का संरक्षण होगा बल्कि हम स्वच्छ और हरित शहर का निर्माण भी कर पाएंगे।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के अवसर पर शिल्प एवं सरस मेला भी आयोजित होगा, जिसमें 7 देशों के शिल्पकार अपनी अनूठी कला का प्रदर्शन करेंगे। इन देशों की विविध शिल्पकला को ब्रह्मसरोवर स्थित पुरुषोत्तमपुरा बाग में विशेष रूप से सजाया जाएगा, ताकि महोत्सव में आने वाले पर्यटक विश्वस्तरीय कला-संस्कृति का अनुभव कर सकें। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सायंकाल पुरुषोत्तमपुरा बाग में भक्तिमय भजन संध्या और भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा।