Haryana Abhitak News 29/09/25

संस्कारम विश्वविद्यालय में द्वितीय इंट्रा-नवोदित मूट कोर्ट प्रतियोगिता का सफल आयोजन
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक: संस्कारम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा द्वितीय इंट्रा-नवोदित मूट कोर्ट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वकालत की कला का विकास करना, तर्कशक्ति को प्रखर बनाना, शोध एवं अभिव्यक्ति कौशल को निखारना तथा न्यायालयीन प्रक्रियाओं का व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना था। प्रतियोगिता का मूल्यांकन माननीय निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज के डीन डॉ. सुशील कुमार, शंभवी तिवारी एवं डॉ. ऋतु यादव शामिल रहे। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के शोध, तर्क-वितर्क, प्रस्तुतीकरण और न्यायालयीन शिष्टाचार के आधार पर अंकन किया। इस प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. लोकेश चैहान रहे। कार्यक्रम का संचालन और समन्वय स्कूल ऑफ लॉ की विभाग अध्यक्षा अवनिका शर्मा एवं करुणा सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन पूर्ण अनुशासन और विधिक वातावरण में हुआ, जिसने विद्यार्थियों को वास्तविक न्यायालय जैसी अनुभूति प्रदान की। कड़े मुकाबले के बाद टीम मेंस रेया, जिसमें लोकेश, दीपिका और शीतल (बी.ए. एलएल.बी. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी) शामिल थे, विजेता घोषित की गई। विजेता टीम की सफलता ने विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया कि वे भविष्य की प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन कर अपनी विधिक क्षमताओं का परिचय दें। इस अवसर पर संस्कारम विश्वविद्यालय के प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. महिपाल जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मूट कोर्ट प्रतियोगिताएँ विधि शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। यह विद्यार्थियों को केवल कानूनी प्रावधानों का अध्ययन ही नहीं करातीं, बल्कि उन्हें न्यायालयीन कार्यप्रणाली से भी जोड़ती हैं। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, तार्किक दृष्टि और व्यावहारिक दक्षता का विकास करते हैं। संस्कारम विश्वविद्यालय सदैव इसी दिशा में अग्रसर रहेगा कि हमारे विद्यार्थी भविष्य के श्रेष्ठ अधिवक्ता और न्यायविद् बनकर समाज की सेवा करें। यह प्रतियोगिता स्कूल ऑफ लॉ के उस संकल्प का प्रतीक है जिसके अंतर्गत वह विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक शिक्षा तक सीमित नहीं रखता, बल्कि उन्हें व्यवहारिक विधिक प्रशिक्षण प्रदान करने पर विशेष बल देता है। इस आयोजन ने पुनः यह सिद्ध किया कि संस्कारम विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण एवं पेशेवर उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

एल. ए. स्कूल झज्जर में नवरात्रों के शुभ उपलक्ष में सभी फीमेल स्टॉफ मेंबर ने मिलकर बच्चों के साथ डांडिया नृत्य किया झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक: एल. ए. स्कूल झज्जर में नवरात्रों के शुभ उपलक्ष में सभी फीमेल स्टॉफ मेंबर ने मिलकर बच्चों के साथ डांडिया नृत्य किया। स्कूल प्राचार्य ने बताया कि हर वर्ष की भांति मां दुर्गा के नौ रूपों की स्कूल में पूजा की गई वह सभी फीमेल स्टाफ मेंबर ने मिलकर बच्चों के साथ इस त्यौहार के महत्व को साझा किया। स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर ने बताया कि बच्चों को हमारी संस्कृति से रूबरू करवाने का इन त्योहारों में एक विशेष शुभ अवसर होता है। पढ़ाई के साथ-साथ अपनी संस्कृति के बारे में जानना बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया,योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने इन नवरात्रों पर अपनी खुशी को बच्चों के साथ साझा किया। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, सपना अहलावत ने म्यूजिक टीचर जितेंद्र कुमार को साथ में लेकर इस कार्यक्रम कि रुपरेखा तैयार की।

स्थानीय पुलिस ने महिला थाना झज्जर मे पौधारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक: पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज झज्जर पुलिस ने महिला थाना झज्जर के परिसर में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत महिला थाना के परिसर में पौधारोपण किया।इस अवसर पर एसीपी सुरेंद्र सिंह और महिला थाना प्रबंधक उप निरीक्षक किरण ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान एसीपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाता है, बल्कि समाज में जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की भावना को भी मजबूत करता है।झज्जर पुलिस प्रत्येक नागरिक से अपील करती है कि वे भी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी सुरक्षा एवं रख रखाव की जिम्मेदारी लें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सक्रिय भूमिका निभाता है।

एडीसी जगनिवास मीटिंग में टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा बैठक लेते हुए।

जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित, जागरूकता बढ़ाने के निर्देश
टीबी मरीज की जानकारी देने पर मिलते हैं 500 रुपये, टीबी मरीज को इलाज के दौरान एक हजार रुपये प्रति माह

झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक: जिले को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) जगनिवास ने की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. जय माला व टीबी उन्मूलन अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में टीबी उन्मूलन अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। सिविल सर्जन डॉ. जय माला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी उन्मूलन हेतु जिले में सक्रिय रूप से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। विभाग जागरूकता अभियान पर विशेष रूप से फोकस कर रहा है, ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में टीबी की जांच करवा सकें और समय रहते उपचार प्राप्त करें। एडीसी जगनिवास ने बैठक के दौरान कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अत्याधुनिक जांच मशीनें उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने बताया कि टीबी की जांच पूरी तरह निशुल्क है और टीबी के कंफर्म रोगी की सूचना देने वाले व्यक्ति को 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि इस जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि लोग संदिग्ध मरीजों की सूचना देने में आगे आएं। एडीसी ने यह भी बताया कि टीबी मरीज को इलाज की पूरी अवधि के दौरान 1,000 रुपये प्रति माह पोषण सहायता राशि प्रदान की जाती है, ताकि वह उचित आहार लेकर स्वस्थ हो सके।
निक्षय मित्र बनकर मदद कर सकते हैं आम नागरिक
एडीसी ने कहा कि कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं और कॉरपोरेट संगठन निक्षय मित्र बन सकते हैं। इसके लिए बवउउनदपजलेनचचवतज.दपोींल.पद पर पंजीकरण करना होगा। इस योजना का उद्देश्य टीबी रोगियों को समुदाय-आधारित सहायता प्रदान करना और भारत को टीबी मुक्त बनाने के मिशन को आगे बढ़ाना है।
एड्स जागरूकता पर भी हुआ विचार-विमर्श
बैठक में एड्स जागरूकता को लेकर भी चर्चा की गई। एडीसी ने निर्देश दिए कि एड्स की रोकथाम और उपचार संबंधी जानकारी को आमजन तक प्रभावी तरीके से पहुंचाया जाए, ताकि लोग समय पर जांच और उपचार करवा सकें।

आई.डी.टी.आर. बहादुरगढ़ में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर चालकों का हेल्थ चेकअप करते हुए डाक्टर।

स्वस्थ चालक, सुरक्षित सफर
स्कूल बस चालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
सड़क सुरक्षा के लिए चालकों की सेहत को सर्वोच्च प्राथमिकता दें – आरटीए अंकित कुमार चैकसे

बहादुरगढ़, 29 सितम्बर, अभीतक: बच्चों की सुरक्षित स्कूल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए जिला परिवहन विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आई.डी.टी.आर. बहादुरगढ़ में स्कूल बस चालकों के लिए निरूशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। इस शिविर में चालकों की नेत्र जांच, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई, साथ ही उन्हें सड़क सुरक्षा से जुड़ा स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी दिया गया। शिविर की अध्यक्षता एसडीएम एवं आरटीए अंकित कुमार चैकसे, आईएएस ने की। इस दौरान स्कूल बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नेत्र जांच में जिन चालकों की नजर कमजोर पाई गई, उन्हें नजर के चश्मे उपलब्ध कराए गए। जांच और प्रशिक्षण में सीएमओ कार्यालय से डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. योगेश नान्दवाना, डॉ. रविंद्र कुमार अपनी टीम सहित शामिल रहे। आरटीए अंकित कुमार चैकसे ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए चालकों का पूरी तरह स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। भविष्य में भी स्कूल बस चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नियमित शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि बच्चों की यात्रा और अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बन सके। इस अवसर पर एडीटीओ राजेश मलिक, परिवहन निरीक्षक कृष्ण दलाल, उप परिवहन निरीक्षक चिराग और पुलिस विभाग से निरीक्षक सतीश कुमार व उप निरीक्षक सत्यप्रकाश उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल माध्यम से अपना संबोधन देते हुए राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा।
कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री औमप्रकाश धनखड़ अपना संबोधन देते हुए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री औमप्रकाश धनखड़ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी।

डिजिटल युग की ओर बड़ा कदम, राजस्व विभाग की चार नई डिजिटल सेवाओं का शुभारंभ
डिजिटल तकनीक से मिलेगी पारदर्शी शासन व्यवस्था: औमप्रकाश धनखड़
नेक्स्ट लेवल की सोच रखते हैं प्रधानमंत्री, ऑनलाइन राजस्व सेवाएं प्रदेश में क्रांतिकारी बदलाव- ओम प्रकाश धनखड़
राजस्व विभाग की ऑनलाइन सेवाओं से प्रदेश नई दिशा तरफ अग्रसर- सांसद रेखा शर्मा

झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक: राजस्व विभाग की चार नई डिजिटल पहल के शुभारंभ कार्यक्रम का जिला स्तर पर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम लाइव प्रसारण किया गया, जहां राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा वर्चुअल माध्यम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई व पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। लघु सचिवालय सभागार में मौजूद सभी ने कुरुक्षेत्र से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के संबोधन को वर्चुअल माध्यम से सुना। सांसद श्रीमती शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई दिशा की तरफ तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतारने का कार्य बखूबी कर रहे हैं। राजस्व विभाग की चार नई डिजिटल पहल इसमें पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली, पेपर रहित निशानदेही, व्हाट्सएप चैटबोट और राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली इसी दिशा में क्रांतिकारी कदम है और प्रदेश को एक नई दिशा की तरफ लेकर जाएंगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा नेक्स्ट लेवल की सोचते हैं और डिजिटल तकनीक के जरिये पारदर्शी शासन व्यवस्था देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। राजस्व विभाग की डिजिटल सेवाएं एक नए अध्याय का आगाज है , जो प्रदेश में राजस्व विभाग की व्यवस्था को पारदर्शी करेगी। इस पहल से रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सहेजने में मदद मिलेगी और आमजन को राजस्व सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश वासियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ने का अद्भुत कार्य कर रहे हैं जो देश के सुनहरे भविष्य की नींव है। नायब सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्री धनखड़ ने सचिवालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को जिले में प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है और राजस्व विभाग की नई डिजिटल सेवाओं को जिले में प्राथमिकता के साथ लागू करने की पूरी तैयारियां कर ली हैं तथा इन सेवाओं का लाभ जनता तक सुगम तरीके से पहुंचाया जाएगा। राजस्व विभाग के अधिकारियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई हैं। जो भी नागरिक ऑनलाइन इन सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो उन्हें सुविधा दी जाएगी। पूरी तरह से ऑनलाइन सिस्टम लागू होने तक ऑफ लाइन व्यवस्था लागू रहेगी।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना व दिनेश कौशिक, नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़, जयकिशन छिल्लर, सुनीता चैहान, आनंद सागर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिला प्रशासन की तरफ से डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एडीसी जगनिवास, एसडीएम झज्जर अंकित कुमार चैकसे, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, डीआरओ मनबीर सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी मौजूद रहे।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल किसानों व आढ़तियों से बातचीत करते हुए
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल नमी मापक यंत्र पर बाजरा की नमी और गुणवत्ता चेक करवाते हुए।

डीसी ने अनाज मंडी का किया निरीक्षण, किसानों व आढ़तियों से की बातचीत
नियमानुसार खरीद करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
मंडी में पहुंचे बाजरे के सैंपल लेकर मशीन से नमी और गुणवत्ता जांच कराई

झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक: जिले में खरीफ फसलों की सरकारी खरीद सुचारू और पारदर्शी ढंग से हो सके, इसके लिए उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने स्थानीय अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंडी में पहुंचे किसानों और आढ़तियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। आढ़तियों और किसानों ने विशेष रूप से बाजरा की खरीद प्रक्रिया को लेकर अपने अनुभव और व्यावहारिक कठिनाइयां उपायुक्त के समक्ष रखीं। किसानों ने बाजरा खरीद सहित विभिन्न विषयों पर अपनी राय दी। उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप फसलों की खरीद सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को मंडी में अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए और यदि कोई समस्या आती है तो उसका समाधान तत्काल किया जाए। उन्होंने किसानों और आढ़तियों को भरोसा दिलाया कि उनके विषयों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बाजरा की नमी की मात्रा जांचने के लिए यादृच्छिक (रैंडम) तरीके से कुछ सैंपल उठाए और उन्हें मार्केट कमेटी कार्यालय में स्थापित मशीन पर परीक्षण कराया। उन्होंने खरीद प्रक्रिया में वैज्ञानिक और पारदर्शी तरीके से गुणवत्ता परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मंडियों में साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, बारदाना उपलब्धता सहित तमाम व्यवस्थाएं करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि मंडियों में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और भुगतान समय पर किसानों के खातों में पहुँचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पारदर्शी खरीद सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मौके पर एसडीएम अंकित कुमार चैकसे, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक शर्मा, मार्केटिंग बोर्ड के सचिव राम निवास, खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधि और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मीटिंग में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एडीसी जगनिवास।

जिले में लिंगानुपात सुधार को लेकर जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित
कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में विशेष रणनीति के साथ कार्य करें विभागः एडीसी
लिंग जांच की सूचना देने वाले को मिलेगा 1 लाख का इनाम, पहचान रहेगी गोपनीय

झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक: लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में लिंगानुपात मामले में गठित जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त एडीसी जगनिवास ने की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सीडीपीओ)सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिले के लिंगानुपात की वर्तमान स्थिति और उसे बेहतर बनाने के लिए चल रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एडीसी ने कहा कि जिले के जिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लिंगानुपात में अपेक्षाकृत कम सुधार हुआ है, उनके लिए विशेष रणनीति तैयारी करने के निर्देश दिए। इसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सीडीपीओ और अन्य विभाग मिलकर समन्वित रूप से कार्य करेंगे। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ. जयमाला ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष के दौरान पीएनडीटी एक्ट के तहत जिले में की गई कार्रवाइयों से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को भ्रूण जांच की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाती है। एडीसी ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात अभी भी कम है, वहां मॉनिटरिंग को बढ़ाया जाए और जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाया जाए।
रोल मॉडल्स व प्रेरणात्मक कहानियां सामने लाएं – एडीसी
एडीसी जगनिवास ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रहे लोगों की वास्तविक कहानियों और रोल मॉडल्स को समाज के सामने लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की कहानियां लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने में मदद करती हैं। समाज को बेटियों के जीवन, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के महत्व को समझना होगा। उन्होंने कहा कि बेटियां शिक्षित होंगी तो वे न केवल स्वावलंबी बनेंगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव ला पाएंगी।
नियमित मॉनिटरिंग और संवेदनशीलता बढ़ाने पर जोर
बैठक में एडीसी ने कहा कि महिलाओं और बेटियों को लेकर समाज में संवेदनशीलता बढ़ानी होगी। इसके लिए सरकारी योजनाओं को आमजन तक सहजता से पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात और महिला शिक्षा को लेकर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी तथा जागरूकता अभियानों को प्रभावशाली तरीके से चलाया जाएगा। भ्रूण जांच की सूचना देने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम
बैठक के दौरान डॉ. संदीप ने बताया कि भ्रूण जांच की सूचना देने वाले को सरकार की ओर से 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाता है और उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में भी विभाग ने भ्रूण जांच कराने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। लिंग जांच के मामलों में कड़े कानून लागू हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए सीटीएम नमिता कुमारी।

समाधान शिविर में सीटीएम ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक: जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की विभिन्न समस्याएं सुनी गईं। शिविर में सिटी मजिस्ट्रेट नमिता कुमारी ने लोगों से सीधे संवाद किया और उनकी शिकायतों व मांगों को सुना। शिविर के दौरान बिजली, पानी, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन, राशन कार्ड, भूमि विवाद, सड़क और अन्य स्थानीय समस्याओं से संबंधित मामलों को सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए। शिविर में कुल 12 शिकायतें दर्ज की गई।

राज्यपाल प्रो0 असीम कुमार घोष ने कठुआ के छात्रों से राजभवन में की मुलाकात
छात्रों ने भारतीय सेना की राइजिंग स्टार कोर के सद्भावना यात्रा-2025-26 कार्यक्रम के अंतर्गत राजभवन का दौरा किया
राज्यपाल ने छात्रों को कड़ी मेहनत से अध्ययन करने और जम्मू-कश्मीर तथा समग्र राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया
चंडीगढ़, 29 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ क्षेत्र के गुज्जर- बक्करवाल समुदाय के 25 विद्यार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष भी उपस्थित रहीं। लेफ्टिनेंट कर्नल अमरीक सिंह के नेतृत्व में 12 लड़कियों और 13 लड़कों का यह दल भारतीय सेना की ’राइजिंग स्टार कोर’ द्वारा आयोजित ’’सद्भावना यात्रा-2025-26’’ के अंतर्गत राष्ट्रीय एकीकरण दौरे पर हैं। माननीय राज्यपाल ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत से अध्ययन करने तथा जम्मू-कश्मीर सहित संपूर्ण राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का हर नागरिक उनके साथ है और उन्हें बेहतर भविष्य निर्माण के लिए हरसंभव अवसर उपलब्ध होंगे। ऑपरेशन सद्भावना के तहत आयोजित इस प्रेरक संवाद ने विद्यार्थियों को भारतीय लोकतंत्र, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता के साथ और गहराई से जोड़ने का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री दुष्मंत कुमार बेहेरा, एडीसी श्री मोहन कृष्णा पी, लेफ्टिनेंट प्रियंका सेवडा, श्रीमती संतोष शर्मा, श्री राजीव, शिक्षक, राजभवन के अधिकारीगण तथा भारतीय सेना के अन्य कर्मीगण भी उपस्थित रहे।

ग्रामीणों के घर द्वार पर शिकायतों का हो रहा समाधान – डीसी
गांव कोलाना में रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डीसी अभिषेक मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से किया संवाद’

रेवाड़ी, 29 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से जिला के गांव कोलाना में आयोजित किए गए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा ने एसपी हेमेंद्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसीयूटी रुहिना व एसडीएम सुरेश कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया। गांव के विकास से जुड़े ग्रामीणों के सुझावों को भी सुना। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम में गांव में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया।
प्रदेशभर में नायब प्रथा की हुई शुरुआत
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर व रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशभर में ‘नायब’ प्रथा की शुरुआत हुई है, जिसका सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। सरकार ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों के घर द्वार पर जाकर उनकी समस्याएं सुनकर समाधान सुनिश्चित करते हैं।
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि सरकार का यह संकल्प है कि प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंचे और उसकी समस्याओं को समझे। उन्होंने कहा कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जिनका स्थानीय स्तर पर समाधान संभव होता है,ऐसे में ग्रामीण एकजुटता के साथ ग्रामीण विकास में सहभागी बने।उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में कोलाना के अलावा आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जैसे सडक, जल निकासी,फसल बीमा, बिजली, आंगनवाड़ी भवन, पशु चिकित्सा केंद्र की स्थिति आदि पर खुलकर चर्चा की। डीसी ने मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देकर कई समस्याओं का तुरंत समाधान कराया। इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास और गहरा हुआ। ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र पर भी डीसी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
प्लास्टिक मुक्त गांव में प्रथम आने पर दी बधाई
डीसी ने कोलाना गांव के लोगों को प्लास्टिक मुक्त गांव प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने और राज्य स्तरीय समारोह में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार से सम्मानित होने पर बधाई दी। उन्होंने गांव में सफाई व्यवस्था बेहतर मिलने पर भी ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया।
ग्राम सचिवालय और विद्यालय का लिया जायजा
डीसी ने गांव कोलाना के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का दौरा कर विद्यार्थियों से बातचीत की। वहीं उन्होंने ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, श्मशानघाट और पशु औषधीय चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गांव के शहीद राजेन्द्र सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन भी किया।
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी’ योजना के तहत हर पात्र महिला को मिलेंगे 2100 रुपए हर माह – डीसी
जन संवाद कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सरकार की ओर से महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी‘ योजना का प्रदेशभर में शुभारंभ कर दिया गया है। ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी’ योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। एक ही परिवार में कितनी भी महिलाएं पात्र हों, सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए पात्र महिलाएं मोबाइल से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी ऐप से पंजीकरण जरूर करें, ताकि योजना का लाभ मिल सके।
स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी
रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों- कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को उनका पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। विभागीय अधिकारियों ने मंच से भी अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उनका फायदा उठाने की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया। इस अवसर पर डीडीपीओ एच पी बंसल, जीएम रोडवेज निरंजन शर्मा, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीएसपी पवन कुमार, बीडीपीओ सन्दीप शर्मा व सरपंच राजीव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

आईडीटीआर सेंटर बहादुरगढ़ में स्कूल बस चालको कि आंखों और पूरे शरीर का चैकअप कैंप का किया आयोजन, मुफ्त दवाइयां और चश्मे किये गए वितरित
बहादुरगढ़, 29 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन में व सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ के डॉक्टरों के सहयोग से आईडीटीआर सेंटर बहादुरगढ़ में स्कूल बस चालको की आंखों और पूरे शरीर के स्वास्थ्य कि जांच के लिए एक विशेष जाचं शिविर लगाया गया जिसमें सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 220 स्कूल बस चालको का चेकअप किया गया। जिन्हें दवाइयां और चश्मे भी वितरित किए गए, इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, नए आपराधिक कानून, नैतिक जिम्मेदारियां तथा नशा मुक्ति अभियान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। निरीक्षक सतीश कुमार ने बस चालकों को बताया कि वे नशे से दूर रहे और किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरंत साझा करें।सभी को साइबर हेल्पलाइन 1930, साइबर क्राइम पोर्टल ूूूण्बलइमतबतपउमण्हवअण्पद डायल 112 और गुड समैरिटन रूल की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि अवैध नशा बेचने वालों की सूचना गुप्त रूप से नजदीकी थाना या डायल 112 पर दी जा सकती है।

प्लेट चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने प्लेट चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक सुनीता ने बताया कि विकास निवासी भट्टी गेट झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया की मैंने सेटिंग स्टोर कर रखा है और झज्जर में कई जगह पर मेरे सेटिंग का काम चला हुआ है आज से 3 दिन पहले एक लड़का मुझे काम मांगने के लिए आया जिसने अपना नाम सोनू निवासी चरखी दादरी बताया और मैंने उसको काम पर रख लिया जिसके बारे 27 अगस्त 2025 को वह एक और अनजान लड़के को लेकर आया और मेरी दिल्ली गेट साइट से करीब 200 से 250 प्लेट पिकअप गाड़ी में चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही अनूप कुमार की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोमबीर निवासी हनुमान गेट भिवानी, कुलदीप निवासी चरखी दादरी और मोतीराम निवासी चरखी दादरी के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें अदालत झज्जर में पेश करके आरोपी मोतीराम को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया वहीं अन्य दोनों आरोपी कुलदीप और सोमवीर को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक सुनीता ने बताया कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किसी को भी अपनी दुकान पर न रखें और ना ही किराए पर मकान दें क्योंकि ऐसा व्यक्ति कोई भी आपराधिक वारदात कर सकता है।

एंटी व्हीकल थेफ्ट झज्जर की पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया काबू
बहादुरगढ़, 29 सितम्बर, अभीतक: एंटी व्हीकल थैफ्ट की पुलिस टीम ने थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थैफ्ट प्रभारी उपनिरीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी व्हीकल थैफ्ट झज्जर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक रवि कुमार की पुलिस टीम निलोठी मोड गांव कुलसी मौजूद थी कि एक नौजवान लड़का गांव कुलासी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा जिसे शक की बिनाह पर काबू किया गया। पकड़े गए नौजवान लड़के की जब तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार बरामद हुआ अवैध हथियार के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नवीन निवासी कुलासी के तौर पर की गई।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बेरी मेले में ड्यूटी के फर्ज के साथ-साथ मानवता का धर्म भी निभाते नजर आए पुलिस के कर्मचारी
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक: बेरी मेले में झज्जर पुलिस के कर्मचारी ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का धर्म भी निभाते हुए नजर आए स कहीं पर बुजुर्गों को सड़क पार करवाते हुए तो कहीं पर बुजुर्गों को व्हीलचेयर पर बिठाकर माता के दरबार में पुलिस कर्मचारियों द्वारा ले जाया गया स कुछ पुलिस कर्मचारियों ने कहा उनका ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का फर्ज निभाने की सीख पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह से मिली है स वही ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का धर्म निभाने पर मन को अलग शांति और संतोष मिलता है स बता दे की जिले के बेरी कस्बे में विश्व प्रसिद्ध मां भीमेश्वरी देवी का मंदिर स्थित है स माता भीमेश्वरी देवी मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है स नवरात्रों में माता के दर्शन करने के लिए पूरे देश से श्रद्धालु भारी संख्या में मंदिर पहुंचते हैं स वही मंदिर परिसर में नवरात्रों के अंतिम चरण में तीन दिवसीय विशाल मेला आयोजित होता है स मेले में हर साल की भाती इस साल भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आने का अनुमान लगाया जा रहा है स जिसको लेकर झज्जर पुलिस प्रशासन द्वारा माता मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं स झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने क्षेत्र वासियों को नवरात्रों के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ साथ पुलिस कर्मचारियों के सुख समृद्धि और उन्नति कामना की स उन्होंने कहा कि बेरी मेले को लेकर झज्जर पुलिस द्वारा सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं स मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े उसको लेकर 700 पुलिस कर्मचारी,7 एसीपी रैंक के अधिकारियों के साथ डीपीसी लोगेश कुमार को सुरक्षा में तैनात किया गया है स उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से मंदिर पर पूरी नजर रखी जा रही है और 17 पुलिस के नाके लगाए गए हैं स अगर कोई भी असामाजिक तत्व शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी स वहीं पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहां की मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालु पुलिस का सहयोग करते हुए शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखें और आराम से माता रानी के दर्शन करें

राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कालीबाड़ी मंदिर में दुर्गा पूजा उत्सव में भाग लिया
चंडीगढ़, 29 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अपनी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष के साथ सोमवार को चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र-2 स्थित कालीबाड़ी मंदिर में आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि दुर्गा पूजा जैसे त्यौहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक हैं तथा लोगों को शांति, सद्भाव और सामाजिक एकता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने इस तरह के उत्सवों के माध्यम से समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने के लिए मंदिर समिति और श्रद्धालुओं के प्रयासों की भी सराहना की। माननीय राज्यपाल और उनकी पत्नी अनुष्ठानों में शामिल हुए और श्रद्धालुओं से बातचीत की तथा इस पावन अवसर के आध्यात्मिक उत्साह को साझा किया।

ट्रैफिक पुलिस ने कमर्शियल वाहनों पर लगाई गई रिफ्लेक्टर टेप
सेवा पखवाड़ा के तहत केएमपी ट्रैफिक पुलिस का सराहनीय प्रयास

बहादुरगढ़, 29 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के मार्गदर्शन में आज सेवा पखवाड़ा के तहत केएमपी ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा केएमपी पर जाने वाले कमर्शियल वाहनों आदि पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई। यह अभियान ट्रैफिक एसएचओ नरेश कुमार की अगुवाई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इसअभियान के दौरान ड्राइवरों को रिफ्लेक्टर टेप के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और बताया गया कि रात के समय रिफ्लेक्टर टेप वाहनों की पहचान आसान बनाती है जिससे सड़क हादसों में कमी आती है। इसके साथ ही वाहन चालकों को विभिन्न यातायात नियमों की जानकारी दी गई और यातायात नियमों की पालना करने की हिदायत भी दी गई।उप निरीक्षक नरेश कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। रिफ्लेक्टर टेप न केवल दुर्घटनाओं को रोकने में मददगार होती है बल्कि यह हर चालक और यात्री की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। झज्जर ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य है कि हर वाहन चालक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर करें।

सेवा पखवाड़ा के तहत एसडीएम बावल ने किया पौधारोपण
रेवाड़ी, 29 सितम्बर, अभीतक: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में बावल एसडीएम मनोज कुमार ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर बावल में पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एसडीएम ने कहा कि पखवाड़ा के दौरान समाज हित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई जाए और अपने स्तर पर अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का आह्वान किया।
एसडीएम ने इस अवसर पर आमजन को अपने घर तथा आसपास की सफाई रखने की भी अपील की।

पीड़ित व्यक्ति को यथासंभव मुहैया हो सहायता-डीसी
डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की हुई बैठक

रेवाड़ी, 29 सितम्बर, अभीतक: पीड़ित व्यक्तियों को नियमों व अत्याचार अधिनियम के तहत उनकी सहायता करने में संबंधित विभाग के अधिकारी किसी भी प्रकार की देरी न करें, पीड़ित व्यक्तियों के आवेदन पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। डीसी अभिषेक मीणा सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों व समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। डीसी मीणा ने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अत्याचारों को रोकने के लिए बनाए अधिनियम, 1989 के प्रावधानों के क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारी आपस में तालमेल स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अत्याचार अधिनियम 1989 के अंतर्गत पीड़ित व्यक्तियों को दी गई राहत, प्राप्त मामलों और पुनर्वास सुविधाएं तथा उनसे संबंधित अन्य मामलों के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय सतर्कता निगरानी समिति नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि अत्याचार अधिनियम 1989 के अधीन गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा अनुसूचित जाति के पीड़ित व्यक्तियों के आवेदन पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता से संबंधित पीड़ित परिवार को भावनात्मक रूप में भी काफी सहारा मिलता है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए संबंधित गतिविधियां आयोजित कर जागरूकता कार्यक्रम करवाएं जाएं। उन्होंने कहा कि एससी एसटी एक्ट में दर्ज मुकदमों में समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं नियम के तहत प्राप्त 2025 में अब तक 35 पीड़ितों को 70 लाख 87 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। इस अवसर पर सदस्यगण डॉ धर्मेन्द्र कुमार, शंकर सिंह, जगदेव सिंह सेवानिवृत्त जिला कल्याण अधिकारी, अमृत कला, जवान सिंह मेहरा सहित निशा यादव भी मौजूद रहे।
रेवाड़ी में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देते डीसी अभिषेक मीणा।

जिला रोजगार कार्यालय में हुआ रोजगार मेला एवं रोजगार सहायता शिविर का आयोजन
रेवाड़ी, 29 सितम्बर, अभीतक: जिला रोजगार कार्यालय रेवाड़ी द्वारा सोमवार को सेवा पखवाड़ा के तहत रोजगार मेला एवं रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में एमिनेंट पर्सन एवं प्रधान पंजाबी मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सुरेन्द्र वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जिला रोजगार अधिकारी मनीता यादव ने बताया कि रोजगार मेले में नवितासिस इंडिया, ईजीएलओ इंडिया, असाई इंडिया ग्लास, रिको ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, जीनियस एग्रीकेयर, पुखराज हेल्थ केयर, फ्लिपकार्ट, एसआईएस सिक्योरिटी, फ्रीडम एम्प्लॉयबिलिटी, एक्सॉन मैट्रिक कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें 298 प्रार्थी उपस्थित हुए तथा 167 प्रार्थियों को जॉब ऑफर दिया गया तथा 127 प्रार्थियों का मौके पर ही चयन किया गया। सहायक रोजगार अधिकारी दिनेश तंवर ने नियोजको व मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरिकिशन प्रजापति व दीपेश भार्गव भी मौजूद रहे।

रेवाड़ी लघु सचिवालय परिसर में पौधारोपण करते रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार व कोसली से विधायक अनिल कुमार यादव।
रेवाड़ी में राजस्व विभाग की नई पहल के शुभारंभ अवसर पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार व कोसली से विधायक अनिल कुमार यादव।
मुख्यमंत्री का संदेश सुनते रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार व कोसली से विधायक अनिल कुमार यादव व अन्य गणमान्य व्यक्ति।

राजस्व विभाग की सार्थक नई पहल
पेपल लैस रजिस्ट्री सहित अन्य राजस्व से जुड़ी प्रणाली का हुआ शुभारंभ
रेवाड़ी जिला के विधायकों ने सरकार की नई पहल की जमकर की सराहना
लघु सचिवालय में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

रेवाड़ी, 29 सितम्बर, अभीतक: रेवाड़ी में राजस्व विभाग की नई पहल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कोसली से विधायक अनिल यादव संयुक्त रूप से अतिथिगण रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी अभिषेक मीणा ने की जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली विशिष्ट अतिथि रही। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा कुरुक्षेत्र जिला के बाबैन से प्रदेश भर से ऑनलाइन जुड़ते हुए पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली, पेपर रहित निशानदेही, व्हाट्सएप चैटबॉट व राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कोसली से विधायक अनिल यादव ने जिला सचिवालय परिसर में पौधारोपण भी किया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से रेवाड़ी जिला डिजिटल रूप से जुड़ा और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का संदेश सुना।
हरियाणा देश का पहला प्रदेश जहां रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण ऑनलाइन – लक्ष्मण सिंह यादव
रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि राजस्व विभाग समाज का महत्वपूर्ण अंग है। इसके अधिकारियों और कर्मचारियों का सीधा लोगों से जुड़ाव होता है। इस विभाग में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किए गए पेपरलेस सिस्टम से समाज में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। हरियाणा देश का पहला प्रदेश होगा जिसमें रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पारदर्शिता के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। आज हरियाणा नई ऊंचाइयों को छू रहा है। लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आईटी को बढ़ावा देकर देश में पारदर्शिता लाने का कार्य कर रहे हैं। आज एक सब्जी वाला भी ऑनलाइन पेमेंट से लेन देन कर रहा है। उन्होंने कहा कि पैमाइश को भी ऑनलाइन करके लोगों को राहत देने का कार्य सरकार ने किया है। वहीं राजस्व कोर्ट प्रणाली की मॉनिटरिंग भी ऑनलाइन करके अच्छी पहल की शुरुआत की है। इससे लोग इस कोर्ट संबंधी तारीख केस और स्टेट्स ऑनलाइन देख सकेंगे। वहीं आमजन की सुविधा के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट प्रणाली शुरू करके राहत दी है। इससे राजस्व विभाग से संबंधित जानकारी के साथ-साथ रजिस्ट्री पंजीकरण व राजस्व कोर्ट संबंधित केस के संबंध में व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
अब लोगों को तहसीलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे – डाॅ. कृष्ण कुमार
बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व विभाग में लागू की गई पेपरलेस प्रणाली से अब और अधिक पारदर्शिता आएगी और लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने राजस्व विभाग में किए गए परिवर्तन को लेकर संबंधित अधिकारियों को अपने कार्यालयों के कर्मचारियों के साथ-साथ अपने अपने क्षेत्र में आने वाले गांवों में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने इसमें व्यवस्था बनाने के लिए सभी जरूरी उपकरण जैसे डोंगल व इंटरनेट आदि उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा ताकि कार्यप्रणाली में कोई समस्या नहीं आए। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में डिजिटल क्रांति का सूत्रपात हो रहा है और सरकार आम जन मानस तक घर बैठे सरकारी सेवाएं प्रदान कर रही है।
सरकार की अच्छी पहल का स्वागत – अनिल यादव
कोसली के विधायक अनिल कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राजस्व विभाग में पेपरलेस प्रणाली की शुरुआत की है, यह सरकार की काफी अच्छी पहल है। इस प्रणाली को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा धरातल पर बेहतरीन कार्य कर लोगों को सुविधा दें ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। वहीं पैमाइश कराने के लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था करके सरकार ने लोगों को सुविधा देने का कार्य किया है। इससे क्रमशरू ही पैमाइश हो सकेगी, जिससे पारदर्शिता से कार्य हो सकेगा। वहीं रेवेन्यू कोर्ट प्रबंधन प्रणाली को भी ऑनलाइन करके आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। इससे अब आमजन घर बैठे ही अपने केस संबंधी स्टेट्स रिपोर्ट जान सकेंगे। इससे केस संबंधी मामलों के तेजी से निपटान हो सकेंगे।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर डीसी अभिषेक मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसी यूटी रूहानी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली विजय कुमार, सीटीएम जितेंद्र कुमार, डीआरओ प्रदीप देशवाल व डीडीपीओ एचपी बंसल, भाजपा जिला महामंत्री संदीप चैहान सहित राजस्व विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में जिला प्रशासन का एक्टिव एक्शन
अब हर 5 माह में ड्रा के माध्यम से तहसील-उप तहसील में लगेंगे रजिस्ट्री क्लर्क
रेवाड़ी जिला की सभी तहसील-उप तहसील में लगे ड्रा से चयनित आरसी

रेवाड़ी, 29 सितम्बर, अभीतक: रेवाड़ी जिला प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए पारदर्शिता के साथ सभी तहसील व उप तहसील में ड्रा प्रक्रिया से रजिस्ट्री क्लर्क लगाने की नई शुरुआत की है। सोमवार को लघु सचिवालय परिसर में जिला के तीनों विधायकों लक्ष्मण सिंह यादव, डा.कृष्ण कुमार व अनिल यादव की गरिमामयी उपस्थिति में ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से जिला की सभी तहसील-उप तहसील में रजिस्ट्री क्लर्क लगाए गए। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि मंगलवार से पूरे जिला में किसी भी तहसील-उप तहसील पर ऑफलाइन रजिस्ट्री पंजीकरण कार्य न किया जाए। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि राजस्व विभाग में जिस प्रकार हरियाणा सरकार पूरी सजगता के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर जन सेवाएं प्रदान कर रही है ठीक उसी अनुरूप जिला रेवाड़ी में पारदर्शिता व निष्पक्षता बनाए रखते हुए जिला की सभी तहसीलों में 5 माह से अधिक कार्य कर रहे रजिस्ट्री क्लर्क को हटाकर उनके स्थान पर ड्रा के माध्यम से आबंटित तहसीलों में रजिस्ट्री क्लर्क नियुक्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर यह कदम भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए अहम कदमों में शामिल रहेगा। सोमवार को रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार व कोसली से विधायक अनिल कुमार यादव सहित भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली द्वारा जिला के रजिस्ट्री क्लर्क के पात्र क्लर्क की उपस्थिति में तहसील वाइज ड्रा के माध्यम से रजिस्ट्री क्लर्क को तहसील आबंटित की गई। डीसी ने कहा कि सरकार की ओर से जिस प्रकार हाल ही में तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण करते हुए उन्हें नई तहसीलें अलॉट की हैं। ऐसे में नया स्टाफ भी जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराने की दिशा में यह ड्रा का कदम उठाया गया है। सभी नए रजिस्ट्री क्लर्क को सोमवार को ही डीआरओ प्रदीप देशवाल की देखरेख में प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें मंगलवार से नए स्थान पर कार्यभार संभालने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने नवनियुक्त आरसी को सचेत किया कि यदि किसी भी रूप से भ्रष्टाचार करने की उन्हें शिकायत मिलती है तो वे तुरंत प्रभाव से नियमानुसार कार्यवाही करने में पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने बताया कि अब भविष्य में हर पांच माह के उपरांत रजिस्ट्री क्लर्क के पद के लिए ड्रा प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी ताकि निरंतर परिवर्तन होता रहे।
ड्रा से इन तहसीलों में नियुक्त हुए रजिस्ट्री क्लर्क
ड्रा के माध्यम से रेवाड़ी तहसील के लिए देवेंद्र को आरसी व सुबोधकांत को एआरसी लगाया गया है। बावल तहसील में रविंद्र यादव को आरसी, डहीना उपतहसील में भुवनेश्वर को आरसी, पाल्हावास उप तहसील में अरविंद को आरसी, मनेठी उप तहसील में ललित को आरसी व धारूहेड़ा उप तहसील के लिए अनुज को आरसी लगाया गया है। कोसली तहसील व नाहड़ उप तहसील में अभी चार माह पूर्व ही आरसी लगाए गए हैं, ऐसे में उक्त तहसील व उप तहसील के लिए ड्रा अगले माह करते हुए नए आरसी की नियुक्ति की जाएगी।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, एसी यूटी रूहानी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली विजय कुमार, सीटीएम जितेंद्र कुमार, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित जिला के सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
रेवाड़ी जिला की सभी तहसील व उप तहसील के लिए ड्रा के माध्यम से रजिस्ट्री क्लर्क नियुक्त किए गए। जिला के तीनों विधायकों लक्ष्मण सिंह यादव, डा.कृष्ण कुमार व अनिल यादव की गरिमामयी उपस्थिति में ड्रा ऑफ लॉट प्रक्रिया अमल में लाई गई।

रेवाड़ी में आयोजित समाधान शिविर में जनसुनवाई करते हुए एडीसी राहुल मोदी।

ग्रामीणों के घर द्वार पर शिकायतों का हो रहा समाधान – डीसी
गांव कोलाना में रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एडीसी राहुल मोदी ने समाधान शिविर में सुनी जन शिकायतें
रेवाड़ी, 29 सितम्बर, अभीतक: एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त जन शिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी जन शिकायतों का पूरी संवेदनशीलता से निपटारा सुनिश्चित करें। एडीसी राहुल मोदी सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायत निवारण प्रणाली को और अधिक उत्तरदायी, संवेदनशील और पारदर्शी बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें तथा इस दायित्व को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का समाधान प्रशासन की कार्यशैली का प्रतिबिंब होता है। यदि प्रशासन नागरिकों को पारदर्शी, त्वरित और संतोषजनक समाधान देने में सफल होता है तो इससे जनता का विश्वास बढ़ता है और प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होती है। एडीसी ने समाधान शिविर में गंदे पानी की निकासी, अवैध कब्जा, पेयजल, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, पेंशन सहित अन्य शिकायतों की सुनवाई करते हुए समाधान करवाया। एडीसी ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह समाधान शिविर नियमित रूप से जारी रहेंगें ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

डीसी अभिषेक मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से किया संवाद’
रेवाड़ी, 29 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से जिला के गांव कोलाना में आयोजित किए गए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा ने एसपी हेमेंद्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसीयूटी रुहिना व एसडीएम सुरेश कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया। गांव के विकास से जुड़े ग्रामीणों के सुझावों को भी सुना। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम में गांव में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया।
प्रदेशभर में नायब’ प्रथा की हुई शुरुआत
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर व रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशभर में ‘नायब’ प्रथा की शुरुआत हुई है, जिसका सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। सरकार ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों के घर द्वार पर जाकर उनकी समस्याएं सुनकर समाधान सुनिश्चित करते हैं।
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि सरकार का यह संकल्प है कि प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंचे और उसकी समस्याओं को समझे। उन्होंने कहा कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जिनका स्थानीय स्तर पर समाधान संभव होता है,ऐसे में ग्रामीण एकजुटता के साथ ग्रामीण विकास में सहभागी बने।उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में कोलाना के अलावा आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जैसे सडक, जल निकासी,फसल बीमा, बिजली, आंगनवाड़ी भवन, पशु चिकित्सा केंद्र की स्थिति आदि पर खुलकर चर्चा की। डीसी ने मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देकर कई समस्याओं का तुरंत समाधान कराया। इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास और गहरा हुआ। ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र पर भी डीसी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
प्लास्टिक मुक्त गांव में प्रथम आने पर दी बधाई
डीसी ने कोलाना गांव के लोगों को प्लास्टिक मुक्त गांव प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने और राज्य स्तरीय समारोह में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार से सम्मानित होने पर बधाई दी। उन्होंने गांव में सफाई व्यवस्था बेहतर मिलने पर भी ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया।
ग्राम सचिवालय और विद्यालय का लिया जायजा
डीसी ने गांव कोलाना के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का दौरा कर विद्यार्थियों से बातचीत की। वहीं उन्होंने ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, श्मशानघाट और पशु औषधीय चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गांव के शहीद राजेन्द्र सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन भी किया।
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी’ योजना के तहत हर पात्र महिला को मिलेंगे 2100 रुपए हर माह – डीसी
जन संवाद कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सरकार की ओर से महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी‘ योजना का प्रदेशभर में शुभारंभ कर दिया गया है। ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी’ योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। एक ही परिवार में कितनी भी महिलाएं पात्र हों, सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए पात्र महिलाएं मोबाइल से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी ऐप से पंजीकरण जरूर करें, ताकि योजना का लाभ मिल सके।
स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी
रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों-कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को उनका पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। विभागीय अधिकारियों ने मंच से भी अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उनका फायदा उठाने की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया। इस अवसर पर डीडीपीओ एच पी बंसल, जीएम रोडवेज निरंजन शर्मा, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीएसपी पवन कुमार, बीडीपीओ सन्दीप शर्मा व सरपंच राजीव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एमएसएमई केन्द्र की नीतिगत प्रसार कार्यशाला का आयोजन
रेवाड़ी, 29 सितम्बर, अभीतक: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम केन्द्र, रेवाड़ी द्वारा कृषि विश्वविद्यालय, बावल के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय नीतिगत प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम केन्द्र के औद्योगिक विस्तार अधिकारी करण सिंह ने किया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती, विभिन्न औद्योगिक इकाइयों एवं संघों के सदस्यों, बावल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण यादव तथा नारनौल (महेंद्रगढ़) के उद्योगपति सदस्य भी उपस्थित रहे। औद्योगिक विस्तार अधिकारी करण सिंह ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिभागियों को आरएएमपी कार्यक्रम, पीएमएफएमई योजना, तथा एसएमई एक्सचेंज सहित विभिन्न प्रमुख योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने एचईईपी 2020 और हरियाणा वस्त्र नीति के अंतर्गत विशेषकर रेवाड़ी जिले के ए-ब्लॉक के उद्योगों के लिए उपलब्ध प्रोत्साहनों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले के उद्योगों को सरकार की नीतियों, प्रोत्साहन योजनाओं तथा सहयोगात्मक उपायों के बारे में जागरूक करना है, जिससे प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़े, रोजगार सृजन हो और सतत औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन मिले। आरएएमपी-एसपीआईयू कंसल्टेंट निशा सिंह ने आरएएमपी कार्यक्रम की जानकारी दी। एसपीएमयू प्रदीप कुमार ने पीएमएफएमई योजना की विशेषताएं बताईं। प्रियम पुरोहित ने एसएमई एक्सचेंज पर विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन पर औद्योगिक विस्तार अधिकारी नारनौल (महेंद्रगढ़) अजय राव ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया।

पंचकूला- पेपर रहित रजिस्ट्री, निशानदेही, व्हाट्सएप चैटबोट, राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित’
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सांसद कार्तिकेय शर्मा,’
कार्यक्रम में कालका से ठश्रच् विधायक शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद,’

कुरुक्षेत्र – पेपरलेस रजिस्ट्री ट्रैकिंग पोर्टल लॉन्च’
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया लॉन्च
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी का संबोधन
आज का दिन ऐतिहासिक दिन है – मुख्यमंत्री
राजस्व विभाग की चार नई डिजिटल पहल का शुभारंभ – मुख्यमंत्री
प्रदेश में डिजिटल हरियाणा कार्यक्रम की शुरुआत की – मुख्यमंत्री
डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ा रहे हैं- मुख्यमंत्री
पूरे हरियाणा में पेपरलेस रजिस्ट्री का शुभ आरंभ हुआ – मुख्यमंत्री
जनता को इसका लाभ मिलेगा – मुख्यमंत्री
रजिस्ट्री का काम अब डिजिटल होगा – मुख्यमंत्री
अब भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी – मुख्यमंत्री
शासन का वास्तविक अर्थ है जनता की सेवा करना – मुख्यमंत्री
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है – मुख्यमंत्री
व्हाट्सएप चैटबॉट की शुरुआत की – मुख्यमंत्री
यह नागरिकों को सशक्त बनाने का एक माध्यम – मुख्यमंत्री
राजस्व विभाग में लंबित मामलों की डिजिटल मॉनिटरिंग होगी – मुख्यमंत्री
सरकार लोगों को घर बैठे डिजिटल सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री
कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी – मुख्यमंत्री

कुरुक्षेत्र – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली, पेपर रहित निशानदेही, व्हाट्सएप चैटबोट और राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली का किया शुभारंभ
कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
राजस्व विभाग की चार नई डिजिटल पहल का आज हुआ शुभारंभ – मुख्यमंत्री
धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए राजस्व विभाग की चार नई डिजिटल पहलों का किया शुभारंभ- मुख्यमंत्री
पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है- मुख्यमंत्री
यह चार पहल सिर्फ तकनीकी बदलाव नहीं बल्कि सुशासन, पारदर्शिता और नागरिक सुविधा के नए अध्याय की शुरुआत- मुख्यमंत्री
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग देश के सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक- मुख्यमंत्री
आज से पूरे हरियाणा प्रदेश में पेपरलेस रजिस्ट्री का किया गया शुभारंभ- मुख्यमंत्री
इससे नागरिक अब घर बैठकर ही रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे- मुख्यमंत्री
जमीनी विवादों को सुलझाने के लिए भी किया गया पेपर रहित निशानदेही पोर्टल का शुभारंभ- मुख्यमंत्री
राजस्व विभाग से संबंधित जानकारी और सेवाओं के लिए व्हाट्सएप चैटबोट का भी किया गया शुभारंभ – मुख्यमंत्री
कोर्ट के केस और न्यायालय में लंबित मामलों की डिजिटल मॉनिटरिंग के लिए राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली का भी हुआ शुभारंभ- मुख्यमंत्री
लंबित मामलों के त्वरित निपटान के लिए यह होगा कारगर सिद्ध- मुख्यमंत्री

प्रदेशवासियों से अपील के इन डिजिटल पहलुओं का अधिक से अधिक करें उपयोग- मुख्यमंत्री

अब न धूप की परेशानी, न बरसात का डरय चैराहों पर बनेंगे 150 श्रमिक शेड।’
प्रदेश के नायाब मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने प्रदेश में विभिन्न चैराहों पर प्रथम चरण में 150 श्रमिक शेड स्थापित किए जाएंगे ताकि लेबर चैक पर श्रमिक धूप व वां के कारण परेशान न हों।
प्रदेश में 5 अत्याधुनिक श्रमिक सुविधा केंद्र बनाने और रोजगार छूटने वाले श्रमिकों के लिए विशेष पोर्टल शुरू करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की कि प्रदेश में 5 नए श्रम न्यायालय सोनीपत, गुरुग्राम, सोहना, पलवल व बावल में स्थापित किए जाएंगे।
श्रमिकों का सम्मान, नायाब सरकार की पहचान।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा की बाबैन तहसील पहुंचे थे जहां पेपर रहती रजिस्ट्री प्रणाली का शुभ आरम्भ किया है
मुख्यमंत्री बोले, मैं टीम इंडिया को बधाई देता हूं चाहे क्रिकेट की बात हो या युद्ध की बात हो इंडिया की टीम विजय होकर ही निकलती है
धान खरीद पर मुख्यमंत्री बोले कि हमने मंडियों में अधिकारियों को तैनात किए है किसानों से अपील है वह 17 नमी वाली धान लेकर आए कई बार मौसम भी खराब हो जाता है मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मशीनी युग है धान मशीनों की वजह से तेजी से मंडियों में पहुंचता है पहले कई कई दिन धान कटाई मंडी में पहुंचने में समय लगता था।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र पहुंच रहे हैं इस पर मुख्यमंत्री ने कहा की
अमित शाह गृहमंत्री कुरुक्षेत्र में दो बड़े कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे एक कार्यक्रम कोऑपरेटिव विभाग का
दूसरा थ्री क्रिमिनल को लेकर एक बड़ी प्रदर्शनी कुरुक्षेत्र में आयोजित की जा रही है जिसका शुभारंभ गृह मंत्री करेंगे
आज हमने यहां तहसील में चार बड़ी परियोजनाओं का शुभ आरम्भ किया है
अब लोगों को रजिस्ट्री के लिए चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रहेगी
सब काम पेपर रहित होगा ऑनलाइन होगा सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए तहसील जाना होगा
मुख्यमंत्री ने आज पेपर रहित रजिस्ट्री, पेपर रहित निशान दही, व्हाट्सएप बंज इवंतक,
राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली की ऑनलाइन इनोग्रेशन की है

कालका – जीएसटी की दरों में हुई कटौती को लेकर कालका के बाजार में पहुँचे सांसद कार्तिकेय शर्मा और विधायक शक्ति रानी शर्मा’
इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को जीएसटी में हुई कटौती को लेकर बधाई दी
इस दौरान पकौड़ों की दुकान पर पहुँचाए सांसद कार्तिकेय शर्मा और विधायक शक्ति रानी शर्मा
उन्होंने पकौड़ों की दुकान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ खाएं पकोड़े
उन्होंने कहा कि पनीर पर जीएसटी कम होने के कारण दुकानदारों लोगों को होगा फायदा
पनीर पर जीएसटी कम होने पर ठश्रच् कार्यकर्ताओं और लोगों को खिलाए पनीर के पकौड़े।

चंडीगढ़ – मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस’
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस
विकसित भारत निर्माण का लक्ष्य पूरा करना है – मुख्यमंत्री
लोकल फॉर वोकल पर पीएम मोदी का जोर – मुख्यमंत्री
स्वदेशी का चयन हमारे लिए नया नहीं – मुख्यमंत्री
आत्मनिर्भर भारत का अभियान चलाया जा रहा है – मुख्यमंत्री
हमारा लक्ष्य विकसित भारत बनाना है – मुख्यमंत्री
भारतीयों के स्वाभिमान का प्रतीक है यह अभियान – मुख्यमंत्री
2047 का विकसित भारत का संकल्प – मुख्यमंत्री
पीएम मोदी ने लोकल का लोकल का आह्वान किया – मुख्यमंत्री
लोकल फॉर वोकल मंत्र बन चुका है – मुख्यमंत्री
विकसित भारत का रास्ता यहीं से निकलता है – मुख्यमंत्री
यह अभियान तीन स्तंभों पर आधारित है – मुख्यमंत्री
स्टार्टअप की संख्या लगातार बढ़ रही है – मुख्यमंत्री
इस विजन को जन अभियान बनाया जा रहा है – मुख्यमंत्री
भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देना है- मुख्यमंत्री
नई शिक्षा नीति भारतीय भाषाओं को दे रही है बढ़ावा – मुख्यमंत्री
स्वदेशी का विचार नया विचार नहीं है – मुख्यमंत्री
स्वदेशी का विचार हमारी स्वतंत्रता से जुड़ा है – मुख्यमंत्री
पीएम ने एक जिला एक प्रोडक्ट का किया आह्वान – मुख्यमंत्री
भारतीयों के स्वाभिमान का प्रतीक है यह अभियान – मुख्यमंत्री
हमारे पास जो है उसे पर गर्व करना चाहिए – मुख्यमंत्री
आत्मनिर्भरता कल्पना नहीं हकीकत है – मुख्यमंत्री
दुनिया के सामने आज भारत सशक्त है – मुख्यमंत्री
आज मजबूत भारत दुनिया के सामने खड़ा है – मुख्यमंत्री
स्वदेशी ने आत्मनिर्भरता का मार्ग हमेशा दिखाया है – मुख्यमंत्री
हमें अपनी विरासत पर गर्व करना है – मुख्यमंत्री
10 वर्षों में उत्पादन में 375ः की वृद्धि हुई – मुख्यमंत्री
बिक्री में 400ः की वृद्धि हुई – मुख्यमंत्री
हमारा कुल निर्यात 825 बिलियन डॉलर तक पहुंचा – मुख्यमंत्री
आज हर व्यक्ति के हाथ में मेड इन इंडिया मोबाइल है – मुख्यमंत्री
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है – मुख्यमंत्री
दुनिया भारत की तरक्की को देख रही है – मुख्यमंत्री
पीएम का संकल्प गति से जमीन पर उतर रहा है – मुख्यमंत्री
भारत का रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़ा है – मुख्यमंत्री
कांग्रेस के समय भारत की जड़ें कमजोर थी – मुख्यमंत्री
गुलामी के चिन्हों को हटाया गया है – मुख्यमंत्री
यह पीएम मोदी का बदलता भारत है – मुख्यमंत्री
आज न्च्प् भारत की पहचान बन चुका है – मुख्यमंत्री
अटल बिहारी वाजपेई की जयंती तक चलेगा यह अभियान – मुख्यमंत्री
स्वदेशी सामान लेने के लिए लोगों को करेंगे जागरूक – मुख्यमंत्री
’इस अभियान को जन आंदोलन बनाएं – मुख्यमंत्री’
’मुख्यमंत्री ने किसानों से प्राकृतिक खेती करने की अपील की’
नौकरी करने वाले नहीं नौकरी देने वाले बने – मुख्यमंत्री

राहुल गांधी वोट चोरी का एक भी केस नहीं बता पाए, कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलकर वोटों को चुराया,- ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
प्रजातंत्र से खिलवाड करना कांग्रेस का इतिहास, इलाहबाद हाईकोर्ट ने गलत वोट डालने के कारण राहुल गांधी की दादी का चुनाव रद्द किया था – अनिल विज’
किसी से लव करने पर कोई एतराज नहीं, मगर प्रतीत हो रहा है कि टूल किट के माध्यम से देश में अशांति पैदा करने के नए प्रयोग किए जा रहे हैं – विज’
अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण लगाने के लिए मुख्यमंत्री जी सक्रिय रहते हैं – विज’

चंडीगढ़, 29 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि ‘‘राहुल गांधी वोट चोरी का शोर डालते है मगर वो एक भी केस नहीं बता पाए कि एक भी वोट चोरी की गई हो जबकि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि कांग्रेस किस प्रकार से प्रजातंत्र व स्वतंत्र चुनाव पद्धति के साथ किस प्रकार से खिलवाड करती रही है, इसलिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की दादी का चुनाव रद किया था। इसके अलावा, श्री विज ने कहा कि देश में शांति भंग करने के लिए किसी प्रकार का टूल किट का प्रयोग किया जाए, यह ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए मुख्यमंत्री पूरी तरह से सक्रिय रहते हैं। श्री विज आज राहुल गांधी द्वारा भाजपा को पहले वोट चोर, अब पेपर चोर कहने पर मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ बच्चों की बचपन में ही भाषा गंदी हो जाती है और वह अच्छी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते, वह अपनी बात को कहने के लिए इस प्रकार के अपशब्दों का ही इस्तेमाल करते हैं। अब राहुल गांधी क्या कहना चाहते है यह तो वहीं बता सकते हैं। श्री विज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के बारे में बताने के लिए बहुत कुछ है, क्योंकि राहुल गंाधी की दादी का चुनाव ही गलत वोट डलवाने के कारण रद्द हो गया था। तब इलाहबाद हाईकोर्ट ने इनकी दादी का चुनाव रद्द कर दिया था जिसके बाद कांग्रेस ने इमरजेंसी लगा दी थी। यह कांग्रेस का इतिहास है कि किस प्रकार से कांग्रेस ने प्रजातंत्र के साथ व स्वतंत्र चुनाव पद्धति के साथ खिलवाड़ किया, शायद वहीं इनके सपनों में बार-बार आती है।
कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलकर वोटों को चुराया, ये झूठ बोलने में माहिर हैं – विज’
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान कि बिहार में प्रधानमंत्री वोट चोरी के साथ वोट रेवड़ी भी बांट रहे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि महिला कल्याण के लिए हमारी सरकारें भिन्न-भिन्न प्रदेशों में काम कर रही है। लाडो लक्ष्मी योजना जैसे हरियाणा में लागू की गई है वैसे ही बिहार में भी लागू की गई है। कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलकर वोटों को चुराया है, इन्होंने गरीबी हटाओं का नारा दिया था और एक नारे पर यह तीन-चार बार सत्ता में आए। इसलिए यह झूठ बोलने में माहिर हैं।
ऐसा प्रतीत होता है कि टूल किट के माध्यम से देश में अशांति पैदा करने के नए प्रयोग किए जा रहे हैं – विज’
आई लव मोहम्मद ट्रेंड में कांग्रेस के कूदने व लखनऊ में आई लव मोहम्मद के होर्डिंग्स लगने पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोई किसी से लव करे, किसी को कोई एतराज नहीं है, मगर इसकी आड़ में कानून व्यवस्था हाथ में लेने, पत्थर चलाए, गोलियां चलाए, देश की शांति को भंग करे और एक षड्यंत्र के तहत देश की शांति को भंग करने का प्रयास किया जाए, यह ठीक नहीं। इसमें ऐसा प्रतीत होता है कि टूल किट के माध्यम से देश में अशांति पैदा करने के लिए नए प्रयोग किए जा रहे हैं।
अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण लगाने के लिए मुख्यमंत्री जी सक्रिय रहते हैं – विज’
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने टविट किया कि पूरे हरियाणा में अपराध चरम पर है और अपराधियों का सिक्का चल रहा है, के संबंध में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी हर समय इसके प्रति जागरूक रहते हैं और इस पर नकेल डालने के लिए प्रशासन को खुली छूट दे दी गई है। अगर सुरजेवाला अखबारें पढ़ते या चैनल देखते हैं तो थोड़ा पिछला उठाकर देखे कि कितने लोगों को धाराशाही किया जा चुका है, अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण लगाने के लिए मुख्यमंत्री जी सक्रिय रहते हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बुधनी में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार, रक्तदान शिविर और प्रबुद्धजन संवाद सहित अनेक कार्यक्रमों में की सहभागिता’
स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार से होगा सशक्त समाज’
स्वदेशी उत्पाद ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं’
भारत की आबादी और विशाल बाजार देश की ताकत है’
टैरिफ लगाए जाने की परवाह देश को नहीं’
ज्ीएसटी दरों में कमी का लाभ सीधे किसानों- जनता तक पहुंचे’
बुधनी लगातार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है’
मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है -शिवराज सिंह चैहान

भोपाल, 29 सितम्बर, अभीतक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा की विधानसभा बुधनी में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कई कार्यक्रमों में सहभागिता की। उन्होंने सबसे पहले वृक्षारोपण व ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ कार्यक्रम और रक्तदान शिविर में शामिल होकर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। साथ ही, शिवराज सिंह ने प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों से मुलाकात कर नए जीएसटी सुधारों पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा, उन्होंने बहनों के साथ स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेते हुए सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्ट्रीट वेंडर्स चैपाल में पहुंचकर वेंडरों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही शिवराज सिंह ने बुधनी विधानसभा में दुकानों और घरों पर स्वदेशी के समर्थन में स्टीकर लगाया और नागरिकों से स्वदेशी अपनाने की अपील की। वहीं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 110 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया और कहा कि बुधनी लगातार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।
भारत तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है’
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि स्वदेशी का अर्थ है, वो वस्तुएँ जो अपने देश में ही बनी हों और जिनमें देशवासियों का परिश्रम और पसीना लगा हो। उन्होंने कहा कि, स्वदेशी उत्पाद ही रोजगार सृजन करते हैं और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करते हैं। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि, भारत की बढ़ती आबादी और विशाल बाजार देश की ताकत है। अमेरिका की आबादी 30 करोड़ है, पूरे यूरोप की 50 करोड़, जबकि भारत 144 करोड़ के साथ जल्द ही 150 करोड़ की दहलीज पार करने वाला है। ऐसे में कोई हमें आँख नहीं दिखा सकता। हमारे लोगों के हितों की रक्षा करते हुए ही कोई समझौता होगा। शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि, भारत के सामान पर टैरिफ लगाए जाने की परवाह देश को नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि, 144 करोड़ उपभोक्ताओं से बड़ा बाजार कहीं नहीं है। अगर हम अपने देश में बनी चीजें ही खरीदने लगें, तो दुनिया हमारी प्रगति नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी मंत्र के तहत भारत तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है। पहले मोबाइल विदेशों से मंगाए जाते थे, अब भारत उनका निर्यात कर रहा है। साथ ही देश में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण भी शुरू हो चुका है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, भारतीय युवाओं के पास असाधारण प्रतिभा है और वे हर उस चीज का उत्पादन करने में सक्षम हैं, जो अब तक बाहर से आती रही है। जो चीजें आज नहीं बन रहीं, वे भी भारत में बनेंगी।
जीएसटी दरों में कमी का लाभ सीधे जनता तक पहुंचें’
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म पर कहा कि, जीएसटी दरों में कमी का सीधा लाभ जनता तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने कहा कि, खाने-पीने का सामान, कपड़े, बर्तन जैसी रोजमर्रा की वस्तुएँ और कृषि उपकरण सस्ते हुए हैं। चैहान कहा कि, 35 हार्सपावर के ट्रैक्टर पर जीएसटी घटने से किसानों को करीब 41 हजार रुपए तक का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, ये फायदा किसानों और आम जनता तक पहुँचना ही चाहिए। जीएसटी की घटी दरों का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को ट्रांसफर करना आवश्यक है। जीएसटी काउंसिल के फैसले के बाद अब कृषि उपकरणों पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। इसका सीधा असर उपकरणों की कीमतों पर पड़ा है और कई मशीनें पहले के मुकाबले हजारों रुपये तक सस्ती हो गई हैं। छोटे किसान हों या बड़े, अब ट्रैक्टर, थ्रेशर, रोपण यंत्र, मल्चर और स्प्रेयर तक खरीदना आसान हो जाएगा। शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य किसानों की लागत घटाना और उन्हें आधुनिक उपकरण सुलभ कराना है। जीएसटी दरों में कटौती से छोटे-बड़े सभी किसान सस्ती मशीनरी खरीद पाएंगे। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर किसान, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
पहला सुख निरोगी काया’
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सोमवार को विधानसभा बुधनी में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, जीवन का पहला सुख निरोगी काया है। उन्होंने कहा, अगर कोई बीमार हो जाए तो बाकी चीजें याद ही नहीं रहती। शरीर ही सभी धर्मों का पालन करता है, इसलिए शरीर का स्वस्थ होना जरूरी है। उन्होंने ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर शुरू हुआ यह अभियान लगातार चल रहा है और इसके अंतर्गत बुधनी क्षेत्र की माताओं-बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, कई बार महिलाएं अपनी परेशानी बताती नहीं हैं और काम करती रहती हैं, जिससे बीमारियाँ गंभीर रूप ले लेती हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, पहले टीबी एक खतरनाक बीमारी मानी जाती थी, लेकिन अब इसका इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि, पूरे क्षेत्र को टीबी मुक्त बनाया जाएगा और इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी। आज हम बहनों को पोषण टोकरी दे रहे हैं। जल्दी जांच और समय पर इलाज से कोई भी बीमारी नियंत्रित की जा सकती है। शिविर में हर विभाग के डॉक्टर मौजूद हैं और बुधनी सिविल अस्पताल में 30 डॉक्टर तैनात किए गए हैं, ताकि महिलाओं को चेकअप के लिए बाहर न जाना पड़े। श्री चैहान ने आश्वस्त किया कि, जब तक सभी बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो जाता, तब तक शिविर जारी रहेगा।
खेल, जिंदगी के दुख दूर करता है’
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, सांसद खेल महोत्सव भी प्रारंभ होने वाला है। खेल केवल बच्चों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इसमें बहनों और बेटियों की भी सहभागिता होगी। उन्होंने कहा कि, जिंदगी में खेल भी और खेल जिंदगी में कई दुख दूर कर देता है। इसलिए मैं चाहता हूं कि, सभी भाई-बहन खेलों में शामिल हों और आनंदित हों। उन्होंने खेलों की विस्तृत रूपरेखा बताते हुए कहा कि, सांसद खेल महोत्सव में रस्साकशी, कुर्सी दौड़, नीबू दौड़ सहित कबड्डी और क्रिकेट जैसे खेल गाँव-गाँव आयोजित किए जाएंगे। इसमें भाग लेने वाली बहनों और बेटियों के लिए सर्टिफिकेट और पुरस्कार की भी व्यवस्था की जाएगी। शिवराज सिंह चैहान ने टीम रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी साझा की और लोगों से अपील की कि, अपने गाँव या मोहल्ले की टीम रजिस्टर कराएँ ताकि प्रतियोगिता में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि, हमारे बच्चे आगे बढ़ें, हमारे भाई, बहनें और बेटियाँ भी खेलों में भाग लें। जिंदगी में चार पल खुशी आएँ, इसलिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
बुधनी विकास पथ पर अग्रसर’
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि, बुधनी लगातार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में 110 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया जा रहा है। बुधनी में 750 बिस्तरों का मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है, जबकि 50 बिस्तरों का सिविल अस्पताल तैयार हो चुका है, जहाँ वर्तमान में मेडिकल कैंप भी संचालित है। उन्होंने कहा कि, यहां सीएम राइज स्कूल, आईटीआई और कॉलेज जैसे संस्थान आज हकीकत बन चुके हैं, जबकि कभी यह केवल सपना था। फेक्टरियों की स्थापना से स्थानीय लोगों की क्रय क्षमता बढ़ी है, जिससे व्यापारियों का कारोबार भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र को नेशनल हाईवे और रेल कनेक्टिविटी का लाभ मिल रहा है। नेशनल हाईवे बनने से यहाँ की जमीनों की कीमत बढ़ी है और बेहतर सड़कों के कारण लोगों को सीधा फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि, बुधनी में 23 करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है, जहाँ बच्चों को खेलों का अवसर मिलेगा और खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, 10 करोड़ 99 लाख रुपए का कन्वेंशन सेंटर भी निर्माणाधीन है। यहाँ सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 35 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से रेंटल हाउसिंग प्रोजेक्ट विकसित किया जाएगा, जिससे किराए पर मकान लेने में आने वाली कठिनाइयाँ कम होंगी और स्थानीय नागरिकों को आवास संबंधी सुविधा मिलेगी।

पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन एवं अवलोकन किया।’

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत हरियाणा ‘सभी के लिए आवास’ के विजन को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
आज राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की दूसरी बैठक मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में लाभार्थी-आधारित निर्माण वर्टिकल के अंतर्गत 2,198 लाभार्थियों को मंजूरी प्रदान की गई।

रजिस्ट्री का काम पूर्णतः डिजिटल होगा, यह पहल मिनिमम गवर्नमेंट- मैक्सिमम गवर्नेंस की नीति का जीवंत उदाहरण – मुख्यमंत्री
चंडीगढ, 29 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार पेपरलेस रजिस्ट्रेशन करके राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ों पर सीधा प्रहार कर रही है। मानवीय हस्तक्षेप न्यूनतम होगा तो भ्रष्टाचार की गुंजाइश कतई नहीं रहेगी। अब रजिस्ट्री का काम पूर्णतरू डिजिटल होगा, जिसमें यह पहल मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गवर्नेंस की हमारी नीति का जीवंत उदाहरण है। पेपरलेस रजिस्ट्रेशन से पर्यावरण का भी बचाव होगा।
राजस्व विभाग की 4 नई पहलों का शुभारंभ

चंडीगढ़, 29 सितम्बर, अभीतक: मुख्यमंत्री सोमवार को कुरुक्षेत्र में लाडवा विधानसभा की बाबैन तहसील से राजस्व विभाग की 4 नई पहलों के शुभारंभ अवसर पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने मंच से बटन दबाकर पेपरलेस रजिस्ट्रेशन, सीमांकन पोर्टल, व्हाट्सएप चैटबोट और राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली व्यवस्था का शुभारंभ किया। साथ ही मैन्युअल जानकारी पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने बाबैन तहसील से पहली पेपरलेस रजिस्ट्री और निशानदेही की पूरी प्रक्रिया को भी देखा। इससे पहले उन्होंने तहसील परिसर में पौधारोपण भी किया।
सिस्टम में आएगी पारदर्शिता
नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में डिजिटल हरियाणा कार्यक्रम अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को सशक्त बनाने का माध्यम है। राजस्व विभाग की जिन 4 पहलों की शुरुआत की गई है, ये सिर्फ तकनीकी बदलाव नहीं हैं। ये बदलाव सुशासन, पारदर्शिता और नागरिक सुविधा के नए अध्याय की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक है। यह विभाग सीधे जनता के जीवन से जुड़ा हुआ है। यह विभाग राजस्व प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके साथ ही आपदा के समय लोगों के लिए संकटमोचक के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग ने समय-समय पर नई-नई तकनीकों को अपनाकर अपने कामकाज को सरल, पारदर्शी और जन-हितैषी बनाया है। आज जो प्रक्रियाएं शुरू की हैं, वे इसी यात्रा का नया अध्याय हैं। उन्होंने कहा कि शासन का वास्तविक अर्थ जनता की सेवा करना है। इसलिए सेवा को सरल, पारदर्शी और त्वरित होना चाहिए। हमारा लक्ष्य है कि आम नागरिक को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। सरकार स्वयं नागरिक के द्वार तक पहुंचे। इसी संकल्प को और आगे बढ़ाते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की इन 4 पहलों का शुभारंभ किया गया है।
अब सिर्फ हस्ताक्षर और फोटो खिंचवाने आना होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपरलेस रजिस्ट्रेशन की इस पहल से रजिस्ट्री करवाने की दशकों से चली आ रही जटिल प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी। अब रजिस्ट्री करवाने में अनावश्यक देरी नहीं होगी। इससे नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। उनको केवल एक बार फोटो खिंचवाने व हस्ताक्षर के लिए तहसील जाना होगा।
सीमांकन पोर्टल से रोवर और आधुनिक जीपीएस तकनीक से होगी निशानदेही
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसान और कृषि प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और भूमि संबंधी विवाद गांवों की एक बड़ी समस्या है। आज शुरू की गई पहल सीमांकन (डिमार्केशन) पोर्टल इस समस्या का एक स्थायी और तकनीकी समाधान है। इस पोर्टल के माध्यम से किसान अब अपनी भूमि की पैमाइश के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं। रोवर और आधुनिक जीपीएस तकनीक का उपयोग करके यह प्रक्रिया अब सटीकता, गति और निष्पक्षता के साथ पूरी होगी।
व्हाट्सएप चैटबोट पर 24 घंटे, 7 दिन उपलब्ध रहेगी जानकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन है और व्हाट्सएप संचार का सबसे सुलभ माध्यम बन गया है। सरकार ने इस तकनीक का उपयोग जनता की सेवा के लिए किया है। नया व्हाट्सएप चैटबॉट राजस्व विभाग से संबंधित सामान्य जानकारी, सेवाओं की स्थिति और आवश्यक दस्तावेजों की सूची चैबीसों घंटे, सातों दिन उपलब्ध कराएगा। अब किसी भी छोटी से छोटी जानकारी के लिए दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। अब अपने मोबाइल पर, तुरंत और सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह नागरिकों को सशक्त बनाने का एक माध्यम है। इससे सरकार और जनता के बीच की दूरी कम होगी। खासतौर पर गांव की जनता के लिए यह सुविधा बहुत मददगार साबित होगी।
रेवेन्यू कोर्ट केस मैनेजमेंट सिस्टम न्याय में देरी करेगा खत्म
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में लंबित मामले न्याय की राह में एक बड़ी चुनौती रहे हैं। न्याय में देरी, न्याय से वंचित होने के समान है। अब रेवेन्यू कोर्ट केस मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से राजस्व न्यायालयों में चल रहे मामलों की डिजिटल मॉनिटरिंग होगी। केस की स्थिति, तारीख और आदेश ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इस सिस्टम से छोटे-छोटे मामलों में बरसों की देरी खत्म होगी। इससे न्याय प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम सभी राजस्व अदालतों के मामलों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाएगा। यह न केवल न्यायिक पारदर्शिता बढ़ाएगा, बल्कि लंबित मामलों के त्वरित निपटान में भी सहायक होगा।
ई-पंजीकरण प्रणाली के तहत रजिस्ट्री के लिए कोई भी व्यक्ति पहले ही ले सकता है अपॉइंटमेंट
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विकास के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी के पक्षधर हैं। उन्होंने वर्ष 2014 में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की थी। पिछले 11 वर्षों में इस कार्यक्रम के परिणाम हमारे सामने हैं। इस कार्यक्रम से आम लोग डिजीटली रूप से सशक्त हुए हैं। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। जन-सेवाएं लोगों तक आसानी से पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 अप्रैल 2021 से ई-पंजीकरण प्रणाली शुरू की थी। इसके तहत रजिस्ट्री के लिए कोई भी व्यक्ति पहले ही अपॉइंटमेंट ले सकता है।
सीएलयू देने की शक्तियां निदेशक नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग को दी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाणिज्यिक और आवासीय परियोजनाओं और कॉलोनियों के लिए लाइसेंस और सीएलयू देने के अधिकार मुख्यमंत्री कार्यालय के पास थे। इस व्यवस्था को खत्म किया और इसकी शक्तियां निदेशक नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग को दी। सीएलयू के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन है। इस प्रक्रिया से आवेदक यह भी देख सकता है कि उसकी फाइल किसके पास पहुंची है। सभी सीएलयू अब 30 दिनों में ऑनलाइन हो जाते हैं।
भू-स्वामी अपनी सम्पत्तियों और भू-रिकॉर्ड की ऑनलाइन ले सकता है जानकारी
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भू-रिकॉर्ड को पूरी तरह डिजिटलाइज करने के लिए सभी तहसीलों में समेकित हरियाणा भू-रिकॉर्ड सूचना प्रणाली लागू की गई है। इसके माध्यम से अब भू-स्वामी किसी भी समय और कहीं से भी अपनी संपत्तियों और भू-रिकॉर्ड की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
हर किसान व हर नागरिक के लिए बेहतर योजनाओं की हुई शुरुआत – डॉ. सुमिता मिश्रा
राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तायुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि आज बाबैन की छोटी सी तहसील से प्रदेश के हर किसान व हर नागरिक के लिए बेहतर योजनाओं की शुरुआत हुई है। बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने विभाग के सामने कुछ लक्ष्य रखे थे। सदियों से चली आ रही जरीब खींच कर की जा रही पैमाइश की व्यवस्था को बदला जाए। इसी तरह रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेशभर में इन पहलों का शुभारंभ हुआ है। इसके साथ ही व्हाट्सएप चैटबोट को भू-मित्र के नाम से शुरू करवाया गया है। इस माध्यम से कोई भी सूचना प्राप्त की जा सकेगी, सेवाओं के बारे जानकारी मिलने के साथ-साथ शिकायत भी कर सकेंगे।
किसान केवल 1 हजार रुपए में करवा सकते हैं कृषि भूमि की निशानदेही – डॉ. यशपाल
मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव तथा भू-अभिलेख विभाग के निदेशक डॉ. यशपाल ने मुख्यमंत्री व अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पेपरलेस रजिस्ट्री और सीमाकंन से लोगों को बहुत फायदा होगा। पहले लोगों को सभी कागजात साथ लेकर आने होते थे, पूरा दिन तहसीलों में बैठकर अपने नंबर का इंतजार करना होता था, लेकिन अब मात्र 5 मिनट में फोटो और हस्ताक्षर के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह किसानों को पहले प्राइवेट मशीन से निशानदेही करवानी पड़ती थी, लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन करके डिमार्केशन करवा सकते हैं। इस कार्य के लिए किसानों को प्राइवेट में करीब 30 हजार रुपये देने होते थे, अब किसानों से कृषि भूमि की पैमाइश के लिए मात्र एक हजार रुपए ही लिए जाएंगे। इस अवसर पर अंबाला कमिश्नर संजीव वर्मा, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

अगर सरकार ने अगले 15 दिनों में किसानों को मुआवजा और उनके खेतों से पानी नहीं निकाला तो हम बीजेपी का पानी निकाल देंगे – अभय सिंह चैटाला
सरकार ने लाड़ो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं से भद्दा मजाक किया है, एक भी आदमी ऐसा नहीं है जिसकी सालाना आमदनी एक लाख से कम हो
प्रेस वार्ता के दौरान आह्वान किया कि मैं अपने पुराने साथियों से कहना चाहता हूं उन्होंने किन्हीं हालातों के चलते फैसला ले लिया होगा अब वो वापिस आएं, मैं उन सभी को चै. देवीलाल और चै. ओमप्रकाश चैटाला की तरह पूरा मान सम्मान दूंगा
हुड्डा ने हाईकमान पर दबाव डाला कि अगर 25 सितंबर तक उन्हें नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया गया तो कांग्रेस खत्म हो जाएगी, लेकिन वो खुद खत्म हो गया

चंडीगढ़, 29 सितम्बर, अभीतक: सोमवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि वे हरियाणा के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने अपने सारे कामकाज छोडकर स्वर्गीय चैधरी देवीलाल का जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने रोहतक रैली में पहुंचे और पूरे प्रदेश के लोगों को यह संदेश दिया कि वो मौजूदा सरकार से बेहद परेशान हैं। उन्होंने इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट के पत्रकारों और सोशल मीडिया के लोगों का भी आभार वयक्त किया जिन्होंने हकीकत दिखाने का काम किया। उन्होंने बताया कि लोगों ने उनसे कहा कि इस बार सभी लोग कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते थे लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे ने कांग्रेस को हरवाया। हुड्डा मुकदमों के डर से भाजपा की प्रॉक्सी बन कर काम कर रहे हैं। हुड्डा को भाजपा की ओर से जो संदेश मिलता है वो वैसे ही करते हैं। मुख्यमंत्री रोज नए फरमान जारी करते हैं। लेकिन कोई भी चुनावी वादा आज तक पूरा नहीं किया। रोज घोषणाएं करते हैं पूरी कोई नहीं करते। सरकार कुछ करती तो प्रदेश साढे तीन लाख करोड़ का कर्जा नहीं होता। बीजेपी सरकार प्रदेश को लूट कर खा गई और अब भी लूट रहे हैं। उलटा लोगों को परेशान किया जा रहा है। बिजली के बिल चार गुणा बढ़ा दिए। तीन महीने पंजाब ने हमारा पानी रोक कर रखा ये हरियाणा के हिस्से का भाखड़ा का पानी भी नहीं दिला पाए। हरियाणा कई जिलों में जलभराव के कारण लाखों एकड़ फसलें खराब हो गई। किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला और न ही खेतों से पानी निकाला गया है। अगर सरकार ने अगले 15 दिनों में किसानों को मुआवजा और उनके खेतों से पानी नहीं निकाला तो हम बीजेपी का पानी निकाल देंगे। किसानों के साथ मिलकर कोई बड़ा फैसला लेंगे। जरूरत पड़ी तो हम इसको लेकर बड़ी लड़ाई लड़ेंगे। बीजेपी को यह अहसास भी दिला देंगे की प्रदेश में विपक्ष के लोग भी हैं। कांग्रेस तो विपक्ष में है ही नहीं। रोहतक के कई गावों में पानी भरा था और बाप बेटा दोनों फोटो खिंचाने के लिए थोड़ा घूमे लेकिन न तो सरकार को और न ही प्रशासन को इस के लिए मजबूर किया। अभय चैटाला ने कहा कि रैली को लेकर भाजपा और कांग्रेस में बौखलाहट है जो ये लोग रैली को फ्लॉप बता रहे हैं। लेकिन पूरा हरियाणा इस बात का गवाह है कि रैली कितनी सफल थी। हमने 1.80 लाख लोगों के लिए बैठने की जगह बनाई थी। जितने लोग पंडाल में थे उनसे दुगने लोग बाहर खड़े थे। लोगों में कितना उत्साह था कि महिलाएं किस तरह से गीत गा रही थी, नाच रही थी, लोग ढोल नगाड़ों के साथ रैली का हिस्सा बन रहे थे। मजे की बात यह थी कि सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हिले तक नहीं और शाम तक रैली में रहे। जल्द ही हम प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक करेंगे और उसके बाद लोगों के बीच में जाएंगे जहां बीजेपी की पोल खोलेंगे और कांग्रेस के षडयंत्र का पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सीटें जानबूझकर षडयंत्र करके हरवाई गई। उदयभान के पिता तो एक एक दिन में तीन तीन पार्टियां बदलते थे। हरियाणा को अगर किसी ने सबसे ज्यादा बदनाम किया तो उदयभान के पिता ने बदनाम किया। आयाराम गयाराम के नाम से प्रदेश को बदनाम करने में गयालाल ने स्वर्ण अक्षरों में नाम लिखाया था। मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिए गए बयान कि कांग्रेस और जेजेपी उनके साथ है पर सवाल पूछने पर कहा कि खट्टर ने कांग्रेस और जेजेपी का नाम लिया लेकिन इनेलो का नाम नहीं लिया और ले भी नहीं सकता क्योंकि उन्हे पता है कि इसका बहुत करारा जवाब आएगा। जिस जिन हुड्डा का जन्मदिन था। मनोहर लाल ने उनको बधाई दी और कहा कि हुड्डा रिटायर नहीं होना चाहिए। क्योंकि वे खुद नहीं चाहते कि उनकी जगह कोई और कांग्रेस में आए। गोपाल कांडा द्वारा दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांडा यह कहता है कि मनोहरलाल खट्टर के कहने पर उसकी वजह से अर्जुन विधायक बना। मैने कहा था कि मनोहरलाल खट्टर से एक बार कहला दो। उन्होंने कहा कि वे खुलकर यह बात कह रहे हैं कि मुझे गोपाल कांडा की वजह से नुकसान हुआ। मुझे उनसे गठबंधन नहीं करना चाहिए था। भूपेंद्र हुड्डा के नेता प्रतिपक्ष न बनने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हुड्डा ने हाईकमान पर दवाब डाला कि अगर 25 सितंबर तक उन्हें नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया गया तो कांग्रेस खत्म हो जाएगी। लेकिन वो खुद खत्म हो गया। हुड्डा अहंकार में खत्म हो रहा है। हुड्डा ने हमेशा कांग्रेस को कमजोर किया इसके उदाहरण हैं कि भजनलाल, राव इंद्रजीत, बीरेंद्र सिंह, किरण चैधरी और कुलदीप बिश्रोई ने कांग्रेस में विलय कर लिया था उसके बाद भी इन सीनियर नेताओं को कांग्रेस से निकलवा दिया। सच्चाई यह है कि हुड्डा सिर्फ अपने बेटे को सेट करना चाहता है। उन्हें कांग्रेस से कोई मतलब नहीं। जब दीपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा चुनाव लड़ा तो हुड्डा ने मुझसे वोट मांगा। जेपी ने मुझे फोन कर हुड्डा से बात करवाई। लाडो लक्ष्मी योजना पर पूछे गए सवाल पर कहा कि सरकार ने लाड़ो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं से भद्दा मजाक किया है। जो लोग मजदूरी भी करता है वो भी महीने में 15 हजार कमा लेते हैं। यानी वो भी साल में एक लाख रुपए से ज्यादा कमाता है। फिर इस योजना का लाभ किसी को नहीं मिलेगा। ये बीजेपी वाले तो छड़ें मलंग हैं इनकी तो बेटियां हैं नहीं।
इनेलो द्वारा लोगों की शिकायतें सुनने के लिए बनाए गए ऐप पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अभी यह शुरुआत है, शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं। धीरे धीेरे उसको लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा ऐप बीजेपी वालों की तरफ फर्जी ऐप नहीं है। बीजेपी वालों ने सीएम विंडो बनाया था वो पता नहीं कब खुली और कब बंद हो गई। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान आह्वान किया कि मैं अपने पुराने साथियों से कहना चाहता हूं उन्होंने किन्हीं हालातों के चलते फैसला ले लिया होगा। अब वो वापिस आएं और पार्टी की मजबूती बनें। मैं उन सभी को चै. देवीलाल और चै. ओमप्रकाश चैटाला की तरह पूरा मान सम्मान दूंगा। मैं उन्हें सत्ता तक पहुंचाऊंगा। जीएसटी सुधार पर पूछे गए सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री एक बार तो स्वदेशी की बात करते हैं और फिर चाइना जाते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच को लेकर कहा कि हमारी टीम ने उनके साथ मैच खेला ही क्यों? हाथ न मिलाना और ट्रॉफी न लेना केवल मात्र ढकोसला था। अगर आप देशभक्त हो तो मैच खेलना ही नहीं चाहिए था।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 3 अक्टूबर, 2025 को कुरुक्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।’
गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने प्रदर्शनी और उद्घाटन समारोह के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय महत्व का है।’

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की
चंडीगढ़, 29 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चैटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चैटाला व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श करके 73 वरिष्ठ युवा पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की। दिग्विजय चैटाला ने बताया कि जेजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी में आशीष कुंडू, सचिन चंदोली, कुलदीप शर्मा सीवन, अमन मान, दीपक कालवा, मुखत्यार नरवाल, विजय पंचाल, हैप्पी खुडाना, धोलू गोदारा और तेजा पूनिया को प्रदेश संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इसी तरह जेजेपी ने मनजीत कापडो, विक्रम गुर्जर विक्की, अंकुर टाया, अमन गिल, मोहित लाठर, अशोक अजवाना, अभिषेक मेहला, ओमपाल कौल, सचिन अटेली, शुभम नैन, कश्मीर राणा और चुनाव गुर्जर नारायणगढ़ को भी युवा प्रदेश संयुक्त सचिव बनाया हैं। वहीं अभिजीत डागर, सन्नी कटारिया, सुमित ढुल, अंकित मुंढाल, सुखबीर सिंह संडवा, वीरेंद्र टीनू बदराई, शीना पहलवान, सुरेंद्र तालू, मनदीप तालू, कृष्ण गोदारा, प्रदीप रोडा, संजीव काकडोली, सुनील माजरा और राजबीर कुराना भी युवा प्रदेश संयुक्त सचिव होंगे। इनके अलावा गोबिंद शाकरा, जतिन गर्ग, अनुज कौशिक, इकबाल मेवात, शेरू चैधरी, रमेश जांगड़ा, मुकेश गोयल, अशोक पेंसल, सुरेश झोरड़, सज्जन प्रजापति, रोहित वशिष्ठ, प्रदीप तिवाला और रविंद्र देवराला को युवा प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया हैं। इसी तरह अनिल डागर, राहुल चैहान, एडवोकेट ऋतिक नैन, सुखदेव बाजीगर, विजय सहारण, नवीन हरी, डॉ लक्की दोसड़का, दीपक परमार, विजय मोरवाला, विनय झोझूकलां, गगनदीप छिल्लरकी, सद्दाम हुसैन जगाधरी, मनजीत मलिक, अवतार सिंह गुडथली, नवप्रीत सिंह, संदीप शर्मा, अशोक कैलवाल, संदीप संधू, हरजीत कमाना, अतुल फौगाट, रमन डुढंवा, सुनील बड़ोली, नसीब पूनिया और विपिन गुर्जर भी युवा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *