




पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा बना महोत्सव – धनखड़
एनसीआई एम्स बाढ़सा में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
देश भर में भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं विभिन्न प्रकार के जनसेवा के कार्यक्रम
बादली, 30 सितम्बर, अभीतक: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़े को लोग त्यौहार की तरह मना रहे हैं। विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग हो रही है। स्वच्छता, पौधरोपण, रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं। दिव्यांगजनों को सहायक यंत्र वितरित किए जा रहे हैं । कार्यकर्ता मोदी और नायब सरकार की कल्याणकारी नीतियों का लाभ अंत्योदय की भावना से अंतिम पात्र व्यक्ति तक पंहुचा रहे हैं। जीएसटी सुधारों से बढ़ी खरीददारी से बचत उत्सव मनाया जा रहा है। बाजारों में रोनक आई हुई है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ मंगलवार को सेवा पखवाड़े के तहत एनसीआई बाढ़सा में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर रहे थे। बादली हलके के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचने पर क्षेत्र की सरदारी और एनसीआई एम्स के डॉक्टरों ने मुख्य अतिथि औमप्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया। धनखड़ ने कहा कि सेवा पखवाड़ा दो अक्टूबर को गांधी जी का स्मरण करेगा। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है, वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर भारत हो। इसके लिए जरूरी है कि हमारे लोकल उत्पाद बड़े ब्रांड बनें। स्वदेशीकरण आत्मनिर्भरता की नींव है। प्रधानमंत्री मोदी ने बार बार आह्वान किया है कि जहां तक संभव हो ऐसे उत्पाद खरीदें ,जिसमें भारतवासी के पसीने की महक हो। इसलिए त्यौहारों के पर्व पर स्वदेशी उत्पाद ही खरीदें। जीएसटी सुधार होने से उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ गई है। देशवासी बचत उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने गांव, क्षेत्र, जिले और प्रदेश के उत्पादों को खरीदें और उनकी गुणवत्ता की सकारात्मक ढंग से चर्चा करें। लोग प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रेरक फिल्म देख रहे हैं, उनके जीवन पर आधारित पुस्तक पढ़ रहे हैं। इस अवसर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि अभी दूसरी पार्टियों को वर्ष 2029 में सत्ता में आने का दावा नहीं करना चाहिए। भाजपा सरकार लोगों की भावनाओं के अनुरूप अच्छा कार्य कर रही है। इसलिए आने वाले वर्षों में भी भाजपा की सरकार बनेगी। कांग्रेस में हुए बदलाव के सवाल पर कहा कि देखते हैं कि कांग्रेस क्या कर पाती है। मुख्य अतिथि धनखड़ ने रक्तदाताओं को रक्तदाता बैज लगाकर सम्मानित किया और डॉक्टर, पैरामेडिकल टीम का शानदार ढंग से रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए बधाई दी। पीएम मोदी जी के 75 वें जन्म दिवस पर 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में क्षेत्र की सरदारी, जिला अध्यक्ष विकास बाल्मीकी, विनोद भटेड़ा, विनोद बाढ़सा, अमित गुभाना, महावीर पेलपा, मनोज धनखड़, पवन लोहारी, जिला पार्षद राजेंद्र बाढ़सा, जिला पार्षद अमित पहलवान, निटू बादली ,श्याम सिलाना, संदीप सरपंच बाढ़सा, देवेंद्र सरपंच गोयला कलां, प्रदीप सरपंच कोका, हवा सिंह बादली, जोगेंद्र प्रधान, प्रदीप बुपनिया,डॉ प्रशांत, डॉ दीप्ति हैड एनसीआई ब्लड बैंक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।



एल. ए. स्कूल में नवरात्रों के शुभ उपलक्ष्य में किया गया डांडिया नृत्य
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक: एल. ए. स्कूल झज्जर में नवरात्रों के शुभ उपलक्ष में सभी सीनियर स्टॉफ मेंबर ने मिलकर डांडिया नृत्य किया। स्कूल प्राचार्या ने बताया कि दुर्गा अष्टमी पर हर वर्ष की भांति मां दुर्गा के नौ रूपों की स्कूल में पूजा की गई व सभी सीनियर स्टाफ टीचर ने मिलकर आपस में एक साथ इस त्यौहार के महत्व को साझा किया। स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर ने बताया कि बच्चों को हमारी संस्कृति से रूबरू करवाने का इन त्योहारों में एक विशेष शुभ अवसर होता है। पढ़ाई के साथ-साथ अपनी संस्कृति के बारे में जानना बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने इन नवरात्रों पर अपनी खुशी को बच्चों के साथ साझा किया। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव, सपना अहलावत ने म्यूजिक टीचर जितेंद्र कुमार को साथ में लेकर इस कार्यक्रम कि रुपरेखा तैयार की।






डीसी ने मातनहेल अनाज मंडी का किया निरीक्षण, किसानों व आढ़तियों से की बातचीत
नमी जांच कर दी पारदर्शी खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक: जिले में खरीफ फसलों की सरकारी खरीद सुचारू और पारदर्शी ढंग से हो सके, इसके लिए उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने मातनहेल अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंडी में पहुंचे किसानों और आढ़तियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। आढ़तियों और किसानों ने विशेष रूप से बाजरा की खरीद प्रक्रिया को लेकर अपने अनुभव और व्यावहारिक कठिनाइयां उपायुक्त के समक्ष रखीं। किसानों ने बाजरा खरीद सहित विभिन्न विषयों पर अपनी राय दी। उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप फसलों की खरीद सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को मंडी में अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए और यदि कोई समस्या आती है तो उसका समाधान तत्काल किया जाए। उन्होंने किसानों और आढ़तियों को भरोसा दिलाया कि उनके विषयों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बाजरा की नमी की मात्रा जांचने के लिए यादृच्छिक (रैंडम) तरीके से कुछ सैंपल उठाए और उन्हें मार्केट कमेटी कार्यालय में स्थापित मशीन पर परीक्षण कराया। उन्होंने खरीद प्रक्रिया में वैज्ञानिक और पारदर्शी तरीके से गुणवत्ता परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मंडियों में साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, बारदाना उपलब्धता सहित तमाम व्यवस्थाएं करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि मंडियों में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और भुगतान समय पर किसानों के खातों में पहुँचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पारदर्शी खरीद सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान डीसीपी लोगेश कुमार पी, एसडीएम अंकित कुमार चैकसे, मार्केटिंग बोर्ड, खाद्य विभाग और खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधि, किसान, आढ़ती और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


बीरबरकताबाद सैनियान के पंच को पद से हटाया
बहादुरगढ़, 30 सितम्बर, अभीतक: उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने हरियाणा पंचायत राज अधिनियम, 1994 की धारा 51(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बहादुरगढ़ खंड के ग्राम पंचायत बीरबरकताबाद सैनीयान, वार्ड नंबर एक के पंच को उनके पद से हटा दिया है। ग्राम पंचायत बीरबरकताबाद सैनीयान के पंच के खिलाफ गंभीर आरोप हैं, जिनकी जांच के लिए एसडीएम बहादुरगढ़ को नियमित जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेशों के अनुसार पंच के खिलाफ बहादुरगढ़ सदर थाना में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज है, जो नैतिक अधमता की श्रेणी के अंतर्गत आती है। जारी आदेश के अनुसार आरोपित पंच ग्राम पंचायत की किसी भी कार्यवाही में भाग नहीं ले सकेंगे और न ही पंचायत की चल, अचल संपत्ति पर उनका कोई अधिकार रहेगा। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ग्राम पंचायत की संपत्तियों का नियंत्रण और अधिकार सरपंच को सौंपा जाएगा।





अतिरिक्त निदेशक ने विभिन्न आईटीआई का किया का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निदेशक प्रशिक्षणार्थियों से हुए मुखातिब
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक: युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में तथा उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में राजकीय आईटीआई में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अधिक जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी जीतपाल ने बताया कि मंगलवार को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुमित सहरावत ने जिला के विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया। अतिरिक्त निदेशक ने राजकीय आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा, महिला आईटीआई गुढ़ा, राजकीय आईटीआई खुड्डन आदि का दौरा किया व साफ-सफाई व्यवस्था व विभिन्न व्यवसायों की वर्कशॉप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे प्रशिक्षार्थियों से भी मुखातिब हुए और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत 2047 के स्वप्न को साकार करने के लिए हमें स्किल्ड होना अति आवश्यक है, ताकि हम स्वावलंबन और स्वरोजगार प्राप्त कर सकें। अतिरिक्त निदेशक ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि ये सेवा गतिविधियां मात्र पखवाड़े तक सीमित नहीं हैं, वरन् हमें इनको दैनिक जीवन का भाग बनाना चाहिए। जिला नोडल अधिकारी ने संस्थान में सेवा पखवाड़े की सभी गतिविधियों की प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की। निरीक्षण उपरांत अतिरिक्त निदेशक ने संस्थान परिसर में प्रधानमंत्री के ष्एक पेड़ मां के नामष् मुहिम के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

सरकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी के लिए डिजिटल पोर्टलों से जुड़े युवा
माईजीओवी, माई भारत और पीएम इंटर्नशिप पोर्टल बन रहे नए अवसरों के द्वार
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक: उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बनाए गए डिजिटल पोर्टलों से जुड़कर सरकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी प्राप्त करें और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। डीसी ने कहा कि अब सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए पारंपरिक माध्यमों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है। सरकार ने ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं जो न केवल योजनाओं की जानकारी देते हैं बल्कि नागरिकों को नीति निर्माण और संवाद का अवसर भी प्रदान करते हैं। इनमें सबसे प्रमुख है माईजीओवी (डलळवअ), जो नागरिकों को सरकार के साथ जोड़कर गुड गवर्नेंस में भागीदारी सुनिश्चित करता है। यहां लोग चर्चाओं, सर्वे, पोल, क्विज और ऑन-ग्राउंड गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं। माईजीओवी की मजबूत सोशल मीडिया मौजूदगी भी है और यह ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब व भारतीय प्लेटफॉर्म जैसे कू, शेयरचैट, चिंगारी, रोपोसो पर सक्रिय है। माई भारत (डल् ठींतंज) युवाओं को नेतृत्व क्षमता विकसित करने और समाज में योगदान का अवसर देता है, जबकि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल युवाओं को व्यावहारिक अनुभव और कौशल विकास के जरिए करियर निर्माण में मदद करता है। डीसी ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और नीति निर्माण में योगदान देने का बेहतरीन अवसर दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं से इनका अधिकतम लाभ उठाने और देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।




आईआईएम के विद्यार्थियों ने किया जिले का शैक्षणिक दौरा, डीसी से की मुलाकात
प्रशासनिक व्यवस्था और ग्रामीण विकास योजनाओं को लेकर की चर्चा
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत जिले का दौरा किया। इस दौरान छात्रों ने जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा कर प्रशासनिक व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल से मुलाकात की और जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं, प्रशासनिक कार्यप्रणाली, स्वच्छता अभियान और ग्रामीण विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की। छात्रों ने प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में उत्सुकता से सवाल पूछे, जिनका उपायुक्त ने विस्तार से उत्तर दिया। डीसी ने छात्रों को बताया कि कैसे सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर आमजन तक पहुँचाया जाता है और किस प्रकार प्रशासन स्वच्छता और जनजागरूकता अभियानों को आगे बढ़ा रहा है। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) निशा तंवर भी उपस्थित रहीं। 4 दिवसीय भ्रमण के दौरान उन्होंने छात्रों को ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की दिशा में हो रहे कार्यों की जानकारी दी और बताया कि कैसे योजनाओं को धरातल पर उतारने में पंचायतों व विभागीय टीम की अहम भूमिका होती है।

बीरबरकताबाद सैनियान के पंच को पद से हटाया
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक: उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने हरियाणा पंचायत राज अधिनियम, 1994 की धारा 51(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बहादुरगढ़ खंड के ग्राम पंचायत बीरबरकताबाद सैनीयान, वार्ड नंबर एक के पंच को उनके पद से हटा दिया है। ग्राम पंचायत बीरबरकताबाद सैनीयान के पंच के खिलाफ गंभीर आरोप हैं, जिनकी जांच के लिए एसडीएम बहादुरगढ़ को नियमित जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेशों के अनुसार पंच के खिलाफ बहादुरगढ़ सदर थाना में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज है, जो नैतिक अधमता की श्रेणी के अंतर्गत आती है। जारी आदेश के अनुसार आरोपित पंच ग्राम पंचायत की किसी भी कार्यवाही में भाग नहीं ले सकेंगे और न ही पंचायत की चलध्अचल संपत्ति पर उनका कोई अधिकार रहेगा। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ग्राम पंचायत की संपत्तियों का नियंत्रण और अधिकार सरपंच को सौंपा जाएगा।



75 वर्ष से अधिक पुराने वृक्षों को मिलेगा ‘प्राण वायु देवता पेंशन
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना के तहत 75 वर्ष या उससे अधिक पुराने वृक्षों को प्रतिवर्ष 3000 रुपये पेंशन दी जाती है। डीएफओ प्रवीन कुमार ने बताया कि झज्जर जिले में प्राप्त आवेदनों के आधार पर गठित समिति द्वारा दस्तावेजों और भौतिक निरीक्षण के बाद 28 वृक्षों को योजना के तहत चयनित किया गया है। वन विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन 28 वृक्षों की सूची वन रेंज अधिकारी कार्यालय झज्जर, मातनहैल, बहादुरगढ़ और वन मंडल कार्यालय झज्जर में उपलब्ध है। यदि किसी भी व्यक्ति या संस्था को इस सूची पर आपत्ति है, तो वह 15 दिनों के भीतर वन मंडल कार्यालय झज्जर में लिखित रूप में अपनी आपत्ति जमा करा सकता है। इसके बाद समिति द्वारा आपत्तियों की जांच कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत एसीपी अखिल कुमार और सुरेंद्र सिंह ने किया पौधारोपण और युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश’
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक: डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार और पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत एसीपी अखिल कुमार और एसीपी सुरेंद्र सिंह ने गांव कलोई में पहुंचकर गांव के मौजूदा गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की। बच्चोंध्युवाओं और लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है। इसे मिटाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, मोहल्ला तथा वार्ड की जिम्मेदारी लेगा और ना ही स्वयं नशा करेगा और ना ही अपने क्षेत्र में नशे को बिकने देगा तभी हम अपने क्षेत्र से नशे को दूर भगाने में कामयाब होंगे। युवा नशे की चपेट में आकर अपराध की तरफ बढ़ रहा है इसलिए माता-पिता को भी अपने बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ध्यान रखना चाहिए और उन्हें शिक्षा खेल-कूद तथा सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि झज्जर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की खरीद फिरौत करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इसके साथ ही नशा तस्करों को काबू करने के अलावा नशे की सप्लाई की चैन को तोड़ने के लिए भी पुलिस द्वारा प्रभावी प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास में कोई व्यक्ति नशा करता है तो आप उसे सिविल अस्पताल के एडिशन सेंटर में काउंसलिंग करवा कर दवाई दिला सकते हो। नशा हंसते खेलते परिवार को तबाह कर देता है नशा एक सामाजिक बुराई है इसकी जड़ से खत्म करने के लिए हर वर्ग को मिलकर इसके खिलाफ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे की खरीद फिरौत कर रहा है तो इसकी सूचना मानस हेल्पलाइन नंबर 1933 या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें आपके द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पेड़ पौधे जरूर लगाने चाहिए।




हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस को मिलेगी मजबूती, कार्यकर्ताओं का बढ़ा उत्साह – विक्रम कादियान
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक: भूपेंद्र सिंह हुड्डा जमीन से जुड़े हुए नेता है। उनकी सबसे बड़ी संपत्ति उनका जन समर्थन है। वे हमेशा जनता के बीच में रहकर सामाजिक और विकासात्मक कार्यो के लिए सक्रिय रहते है। उनका नेता प्रतिपक्ष बनाए जाना कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगा। शीर्ष नेतृत्व के इस मास्टर स्ट्रोक से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है। यह बात कांग्रेस नेता विक्रम कादियान ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई देते हुए जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि जब 1991 में कांग्रेस की भूमिका हरियाणा विकास पार्टी और इनेलो से कम होकर तीसरे नंबर पर चली गई थी, तब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की कमान संभालते हुए उसे जमीन से जोड़ा तथा लंबा संघर्ष करके 2005 में कांग्रेस को हरियाणा में बल्कि देश में पुनरू स्थापित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि गंगापुत्र हुड्डा ने अपने शासनकाल में बिजली, पानी, शिक्षा सहित सभी मूलभूत सुविधाएं देकर हरियाणा को विकास के मामले में नंबर एक पर ला दिया था। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही कांग्रेस की एकमात्र पहचान है वे एक समर्पित सिपाही की तरह कांग्रेस को समाज व जनता से जोड़ने का काम कर रहे हैं। इसलिए उनका विधायक दल का नेता बनना कांग्रेस के भविष्य के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा शीर्ष नेतृत्व का भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधायक दल का नेता तथा राव नरेंद्र सिंह को प्रदेशाध्यक्ष बनाने पर आभार जताया।

दलित महासभा प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र वाल्मीकि ने मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से चंडीगढ़ में शिष्टाचार मुलाकात की
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक: मंगलवार को दलित महासभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता विजेंद्र वाल्मीकि ने मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी से उनके निवास स्थान चंडीगढ़ में शिष्टाचार मुलाकात की। बिजेंदर ने मुख्यमंत्री से अक्टूबर माह में बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में रैली करने का निमंत्रण दिया एवं सीएम साहब से तारीख कंफर्म करने का आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 अक्टूबर के आसपास तक तारीख फिक्स कर दी जाएगी। उसके बाद श्री विजेंद्र ने अपने गांव के विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा की। इस पर तुरंत मुख्यमंत्री ने बताया कि आपके गांव कानोंदा में विकास कार्यों के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की ग्रांट जा चुकी है और भी जितने कार्यों का एस्टीमेट बना कर दिए जाएंगे, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। बिजेंदर वाल्मीकि ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की अगले माह में बहुत सारे गणमान्य लोगों की पार्टी में जॉइनिंग भी करवाएंगे। विजेंद्र ने मुख्यमंत्री को गांव के अधूरे पड़े भीमराव अंबेडकर भवन का निर्माण जल्द से जल्द करवाने एवं मेन बस स्टैंड से लेकर अंबेडकर चैपाल तक की गली का निर्माण सहित कई अन्य टूटी हुई गलियों का निर्माण जल्द से जल्द करवाने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि गांव का कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहेगा। इस अवसर पर विजेंद्र वाल्मीकि के साथ दीपक कुमार, शुभम, अर्जुन सिंह आदि मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे।



गोपाल कांडा के घर म्क् की रेड, बड़ी मात्रा में कैश और विदेशी डॉलर मिले’
चंडीगढ़, 30 सितम्बर, अभीतक: एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), पणजी क्षेत्रीय कार्यालय ने हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री गोपाल कांडा और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया है। रविवार और सोमवार को दिल्ली, गुरुग्राम, गोवा, मुंबई और राजकोट में तलाशी ली गई। जानकारी के अनुसार, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा), 1999 के प्रावधानों के तहत ईडी की लगभग 20 टीमों द्वारा 15 परिसरों में की गई छापेमारी में 2.25 करोड़ रुपये की नकदी, 14,000 डॉलर, 9 लाख रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा और आपत्तिजनक दस्तावेजों के बंडल बरामद किए गए।
दूल्हेड़ा की बड़ी चैपाल में 8 अक्तूबर को दूल्हेड़ा गांव में नेत्र जांच शिविर का किया जाएगा आयोजन
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक: लोकहित समिति द्वारा 8 अक्तूबर बुधवार को गांव दूल्हेड़ा में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। नेत्र जांच शिविर की जानकारी देते हुए जयवीर शर्मा दूल्हेड़ा ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में वर्ल्ड कॉलेज गिरावड नेत्र विभाग के प्रोफेसर रमेश धनखड़ के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम भाग लेगी। जिसमें सभी मरीजों को मुफ्त में दवाई दी जाएगी और मुफ्त ऑपरेशन खाने, रहने का प्रबंध वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज की ओर से किया जाएगा। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि प्रोफेसर रमेश धनखड़ द्वारा बिना टांके के ऑपरेशन किए जाएंगे।

राव बिरेंद्र सिंह एक व्यक्तित्व ही नहीं, एक संस्था थे – डा. कृष्ण कुमार
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राव बिरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर विधायक ने अर्पित की श्रद्धांजलि
रेवाड़ी, 30 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्र में कई बार मंत्री रहे स्वर्गीय राव बिरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर मंगलवार को उनकी समाधि स्थल पर पहुंच कर बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राव बीरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि राव बिरेंद्र सिंह बेदाग साफ छवि के नेता थे और उन्होंने कभी भेदभाव की राजनीति नहीं की। वो एक व्यक्तित्व ही नहीं बल्कि एक संस्था थे। उन्होंने कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही आज उनके पुत्र केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पूरे समाज को साथ लेकर बिना भेदभाव के कार्य कर रहे हैं। वहीं देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बिना भेदभाव के अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के दृष्टिगत जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. अरविंद यादव कुंड, सरपंच देवेंद्र यादव नारायणपुर, पूर्व जिला पार्षद आजाद सिंह नाधा, उपाध्यक्ष जीतू चेयरमैन, सचिव दिनेश यादव टीट, खोरी मंडल अध्यक्ष सरपंच नरेश यादव नरू, खोल मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव ढाणी शोभा, बावल मंडल अध्यक्ष रमेश लौर, युवा समाजसेवी यतेंद्र रावत, एनिमेट पर्सन जीवनराम गर्ग, यशु चेयरमैन, महामंत्री प्रदीप ठेकेदार नारायणपुर, उपाध्यक्ष सरपंच हेमंत यादव नंगली गोधा, सरपंच चेतन अहरोद, सरपंच संजय राधा की ढाणी, पूर्व सरपंच कपिल नेहरा प्राणपुर, एडवोकेट निहाल सिंह चैकन, मोनू पीथडावास सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं करवाएं उपलब्ध – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में हुई जिला गुणवत्ता समिति की बैठक
रेवाड़ी, 30 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंड्र्डस (एनक्यूएएस) की जिला गुणवत्ता समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक हुई और एनक्वास मानकों पर खरा उतरने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिले की आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप-केंद्र (एएएम-एससी) सहित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए। बैठक में सिविल सर्जन डा. नरेन्द्र दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गत अगस्त माह में औलांत, जैतपुर, बुडौली, करावरा, बीकानेर, गंगायचा जाट, जुड्डी, खटावली व फिदेड़ी को एन्क्वास सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2025 तक 50 प्रतिशत आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप-केंद्रों के एनक्वास सर्टिफिकेशन करवाया जाना है। अक्टूबर माह में जिला के नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, उपमंडल नागरिक अस्पताल कोसली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डहीना, बासदूधा, बव्वा आदि को सक्षम पोर्टल पर अपडेट करके एनक्वास के लिए अप्लाई करवाया जाएगा, वहीं 22 एएएम-एससी एनक्वास सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव कारौली, मामडिया आसमपुर व मनेठी में एन्क्वास टीम द्वारा दौरा किया जाएगा। सितंबर माह में 9 एएएम-एससी को एनक्वास सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करवाया गया है। इसके अलावास जिला की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में 02 अक्टूबर तक कायाकल्प असिस्मेंट करवाया जा रहा है। कायाकल्प असिस्मेंट के तहत स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई व स्वच्छता को लेकर टीम द्वारा मूल्यांकन किया जता है। बैठक में एसीयूटी रूहानी, पीएमओ डा. सुरेन्द्र यादव, उप-सिविल सर्जन डा. जोगेन्द्र तंवर, आईएमए के प्रतिनिधि डा. एसपी यादव, डा. एसपी महलावत, डा. सुरेश कटारिया, डा. नीलम, मुनेश यादव, राधा, रविन्द्र यादव सहित अन्य संबंधित मौजूद हरे।


विशेष प्रचार अभियान
भजन पार्टियां दे रही सरकार की नॉन स्टॉप योजनाओं की जानकारी
ग्रामीणों को लोकगीतों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं बारे किया जा रहा जागरूक
गांव-गांव दस्तक दे रही हैं लोक संपर्क विभाग की भजन पार्टियां
रेवाड़ी, 30 सितम्बर, अभीतक: सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा जिला में विभागीय और सूचीबद्ध भजन पार्टियां विशेष प्रचार अभियान के तहत भजनों, लोकगीतों व जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही हैं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार व डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में जिला रेवाड़ी के सभी खण्ड को इस विशेष प्रचार अभियान में कवर किया गया है। कार्यक्रमों में पार्टियों ने गीत व रागनियों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता को अपनी जीवन शैली में धारण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाए। डीआईपीआरओ ने कहा कि विशेष प्रचार के माध्यम से जनता को सरकार की आयुष्मान भारत चिरायु योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्वच्छ पेयजल योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, लाडली योजना के साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण, पोषण अभियान, नशा मुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण नागरिक कर्तव्य और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर लोक शैली में जागरूक किया जा रहा है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि विभागीय भजन पार्टियों व सूचीबद्ध भजन पार्टियों द्वारा मंगलवार को जिला के गांव बखापुर, बोलनी, ठोठवाल, भाडावास, गुगोढ़, कान्हडवास, करावरा मानकपुर, राजावास, कुण्ड, मनेठी, किशनपुर, धरचाना व शाहपुर गांवों में सरकार की नॉन स्टॉप योजनाओं व नीतियों का प्रचार-प्रचार किया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि यह विशेष प्रचार अभियान 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसके तहत सांस्कृतिक व भजन पार्टियां जिला के प्रत्येक गांव में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित में चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगी ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रहे सके।




स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा को जयंती की पूर्व संध्या पर रंगोली रेखाचित्र बनाकर किया गया याद
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक: गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा की जयंती की पूर्व संध्या पर रंगोली के माध्यम से एक विशाल रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि विख्यात स्वतंत्रता सेनानी, इतिहासकार एवं प्रसिद्ध पत्रकार पंडित श्रीराम शर्मा का जन्म 1 अक्टूबर, 1899 को पुराने रोहतक जिले के झज्जर में पंडित बिशंबर दयाल शर्मा के घर हुआ था। झज्जर में ही उन्होंने शिक्षा ग्रहण की थी। काग्रेस द्वारा स्वाधीनता प्राप्त करने के लिए चलाए जा रहे आदोलन का उन पर व्यापक असर पड़ा और 1921 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर शुरू किए गए असहयोग आदोलन में कूदे। उस समय वे बीए अंतिम वर्ष के छात्र थे। इस कारण उनकी शिक्षा बीच में ही रह गई। देश को आजाद करने के लिए काग्रेस की विचारधारा को जनमानस तक पहुंचाने के लिए उन्होंने अखबार को एक सशक्त माध्यम मानते हुए 18 मार्च, 1923 को उर्दू भाषा में हरियाणा तिलक नामक साप्ताहिक अखबार का प्रकाशन शुरू किया। स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के कारण वे अनेक बार जेल गए। वे करीब 10 वर्षो तक विभिन्न जेलों में बंद रहे। असहयोग आदोलन के दौरान 1922 में झज्जर के टाऊन हाल में ध्वज फहराने व लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक का चित्र लगाने पर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया था। पंडित श्रीराम शर्मा 1937 से 1962 तक संयुक्त पंजाब की विधानसभा के सदस्य भी रहे। वे संविधान सभा के भी सदस्य थे। 1952-59 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे। वह 1960-61 में पंजाब विजिलेंस कमेटी के चेयरमैन रहे। प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी 1961 से 63 तक पंजाब पुलिस कमीशन के सदस्य तथा इसी अवधि में पंजाब इक्नोमिक्स कमेटी के चेयरमैन रहे। 1966-67 में उन्हे दिल्ली पुलिस कमीशन का सदस्य बनाया गया था। 1977-79 तक हरियाणा स्टेट विजिलेंस कमेटी के चेयरमैन रहे। पंडित श्रीराम शर्मा एक महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ साहित्यकार व इतिहासकार भी थे। उन्होंने हरियाणा का इतिहास, हरियाणा के नवरत्न तथा स्वतंत्रता सेनानियों पर कई पुस्तकें लिखी जिन्हे काफी पसंद किया गया। हरियाणा सरकार ने 1976 में उन्हे हरियाणा साहित्यकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। आजादी से पूर्व जहा उन्होंने अंग्रेजों के जुल्म व दमन के खिलाफ संघर्ष किया। पंडित श्रीराम शर्मा का स्वर्गवास सात अक्टूबर 1989 को हुआ था। उस दौरान हरियाणा के तीनों लाल उनके दाह संस्कार पर मौजूद थे, जिनमें चैधरी देवीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री थे जबकि चैधरी भजनलाल केंद्र में कृषि मंत्री थे व पूर्व मुख्यमंत्री चैधरी बंसीलाल भी पहुंचे थे। दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री शीला दीक्षित उस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरफ से पहुंची थी। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा आदि ने मौजूद रहकर स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा को शत-शत नमन किया।



आठवां पोषण माह: कुपोषण मुक्त और स्वच्छ आंगनबाड़ी केंद्रों को किया सम्मानित
जिला की 18-18 आंगनबाड़ी केंद्रों को मिला कुपोषण मुक्त और स्वच्छ आंगनबाड़ी का पुरस्कार
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिला की आठ नई आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों और 41 आंगनबाड़ी केंद्रों के सौंदर्यकरण का कुरुक्षेत्र से किया उद्घाटन
रेवाड़ी, 30 सितम्बर, अभीतक: आठवें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों को कुपोषण मुक्त बनाने और स्वच्छ आंगनबाड़ी के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली व डीसी अभिषेक मीणा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1100-1100 रुपए की राशि इनाम स्वरूप और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं कुरुक्षेत्र से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा राज्य स्तरीय समारोह में रेवाड़ी जिला की आठ नई आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों और 41 आंगनबाड़ी केंद्रों के सौंदर्यकरण का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आगामी 16 अक्टूबर तक मनाए जा रहे आठवें पोषण माह में स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार के तहत जिला की गर्भवती महिलाओं, किशोरियों व छह वर्ष तक के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार लाया जा रहा है। पोषण अभियान के तहत बच्चों की देखभाल एवं शिक्षा व पोषण के साथ पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित आहार, बचपन की देखभाल-शिक्षा और स्थानीय पौष्टिक खाद्य संसाधनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए 2018 में पोषण माह कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसी के तहत इस साल 8वां पोषण माह राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कुपोषण मुक्त करने और स्वस्थ आंगनबाड़ी केंद्रों के आंगनबाड़ी वर्कर्स को सम्मानित कर सराहनीय पहल की है। इससे ओर आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालकों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि जिला की आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्कर्स और सुपरवाइजर की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
इन आंगनवाड़ी केन्द्रों को मिला स्वच्छता सम्मान
महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी आंगनवाड़ी को स्वच्छ बनाया गया है उनमें रेवाड़ी शहर की छिपटवाड़ा की सुमन, बस्ती सराय की मीनू, जोगिया मोहल्ला की सरोज, नाहड़ ब्लॉक में गांव भाकली की सावित्री, गांव कारौली की बबीता व सरिता, जाटूसाना खंड में गांव डहीना कंवाली की सरोज बाला, औलांत की अनीता, फतेहपुरी की मनोज, रेवाड़ी खंड में गांव नंदरामपुर बास की राममाया, धारूहेड़ा की सुमन, अलावलपुर संतरा, बावल खंड में गांव कसौली की केला देवी व संजू, रसियावास की मंत्रा, खोल खंड की निमोठ की ममता व माया, प्राणपुरा की सरला देवी को सम्मानित किया गया हैं।
इन आंगनवाड़ी केन्द्रों को मिला कुपोषण मुक्त सम्मान
महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी कुपोषण मुक्त बनाया गया है उनमें जाटूसाना खंड में गांव लिसान की मूर्ति, ढोकिया की सुमन, बेरली कलां की सरोज, रेवाड़ी खंड में गांव गोकलगढ़ की कुसुम, फदनी की निर्मला, शहबाजपुर खालसा की नीतू, रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में वेदवाड़ा की सीमा देवी, नई आबादी की कमलेश शर्मा, शक्ति नगर की कमलेश, नाहड़ खंड में गांव कृष्ण नगर की ओमवती, टूमना की हंसा, झोलरी की रीना, खोल खंड में गांव सीहा की सरोज, राजपुरा की मंजू, आलियावास की मधु, बावल खंड में नांगल शहबाजपुर की तरूणा, रणसी माजरा की सुनिता और बालावास की पूनम को सम्मानित किया गया।


डीसी अभिषेक मीणा ने वरिष्ठ नागरिक क्लब में पौधारोपण कर किया जागरूक
डीसी ने वरिष्ठ नागरिक क्लब की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
रेवाड़ी, 30 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने सेक्टर-4 स्थित वरिष्ठ नागरिक क्लब का मंगलवार को दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ नागरिक क्लब परिसर में पौधारोपण कर क्लब के सदस्यों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए समाज के लोगों को जागरूक करने का भी आह्वान किया। इस दौरान सदस्यों द्वारा क्लब के सौन्दर्यकरण करवाने की मांग रखी गई। जिस पर डीसी अभिषेक मीणा ने इस मांग को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। डीसी अभिषेक मीणा ने वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्लब वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया गया है। इस क्लब के साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेवारी क्लब सदस्यों की है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि क्लब में विशेष रूप से साफ-सफाई रखी जाए, वहीं अन्य व्यवस्थाओं की देखरेख का दायित्व भी निभाया जाए। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने डीसी अभिषेक मीणा को विश्वास दिलाया कि क्लब की पूरी साफ-सफाई और देख-रेख उनके द्वारा निरंतर की जा रही है और भविष्य में भी इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम में क्लब सदस्यों द्वारा डीसी अभिषेक मीणा को पौधा भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू बाला व मनोज कुमार सहित क्लब के सदस्यगण मौजूद रहे।
जिला में एचआर 36-एवी की नई सीरीज शुरू – एसडीएम
रेवाड़ी, 30 सितम्बर, अभीतक:एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से वाहन चालकों के लिए एक अक्टूबर से नई सीरीज एचआर 36-एवी शुरू हो गई है। ऐसे में कोई भी वाहन चालक नई सीरीज में मनपसंद नंबरों के लिए परिवहन सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन ऑक्शन में भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि वाहन चालक नए रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन ऑक्शन के आधार पर नई सीरीज में अपनी पसंद का नंबर प्राप्त कर सकता है, जिसके लिए निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा।

कांग्रेस ने अपनी पार्टी में हर तरफ देखा, लेकिन कोई भी साफ सुथरी छवि वाला व्यक्ति नहीं मिला – रामपाल माजरा
राहुल गांधी ने हाल ही में एक बयान दिया था कि हरियाणा की कमान किसी युवा के हाथ में देंगे लेकिन उसके उलट भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बना दिया
बीजेपी भी चाहती थी कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता बने। इसी के चलते पिछले 1 साल से भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कोठी खाली नहीं करवाई
चंडीगढ़, 30 सितम्बर, अभीतक: मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की पैसे लेकर सीएलयू करवाने की सीडी जारी की। उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई के साथ साथ बीजेपी को भी बधाई दी कि भाजपा जिसको चाहती थी उसको फिर से कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष बना दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में एक बयान दिया था कि हरियाणा की कमान किसी युवा के हाथ में देंगे लेकिन उसके उलट भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बना दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी भी चाहती थी कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता बने। इसी के चलते पिछले 1 साल से भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कोठी खाली नहीं करवाई। इस दौरान डबवाली से इनेलो के विधायक अदित्य देवीलाल एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ सतबीर सैनी भी मौजूद रहे। रामपाल माजरा ने राव नरेंद्र सिंह पर लगे भ्रष्टाचार का मामले को उठाते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा राज में हरियाणा में बहुत सारे जमीन घोटाले हुए थे। विधायकों को सीएलयू दिए जाते थे और उनसे मोटी रकम ली जाती थी। तब इनेलो ने कांग्रेस के तत्कालीन मंत्री राव नरेंद्र का पैसे के बदले सीएलयू कराने के स्टिंग ऑपरेशन की सीडी जारी की थी जिसमें राव नरेंद्र सिंह पैसे मांगते हुए साफ नजर आ रहे हैं। इस सीडी में राव नरेंद्र सीएलयू करवाने के 30 करोड़ से लेकर 50 करोड़ रुपए तक मांगते नजर आ रहे हैं। वो पेमेंट कैसे की जाएगी और इसका शेड्यूल कैसे होगा ये सारी बातें इस सीडी में दर्ज हैं। राव नरेंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उन पर एफआईआर दर्ज है। इस मामले में हरियाणा के तत्कालीन लोकायुक्त जस्टिस प्रीतम पाल ने जांच डीजीपी को सौंपी थी, तब लिए गए वॉयस सैंपल भी सही पाए गए थे। कांग्रेस ने अपनी पार्टी में हर तरफ देखा, लेकिन कोई भी साफ सुथरी छवि वाला व्यक्ति नहीं मिला। कैप्टन अजय यादव ने राव नरेंद्र सिंह की नियुक्ति को लेकर जो सवाल उठाए हैं, वह बिल्कुल सही हंै। राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाने में पार्टी की कौन सी मजबूरी है। सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी को भी सीएलयू दिया गया था। शायद उसी के चलते हरियाणा कांग्रेस संगठन में यह बदलाव हुए हैं। रामपाल माजरा ने कहा कि जब तक राव नरेंद्र सिंह के बारे में हाई कोर्ट से कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाना गलत है। इस मामले को लेकर राव नरेंद्र सिंह के खिलाफ हाई कोर्ट में मामला जारी है और चार्ज सीट भी पेश हो गई है। रामपाल माजरा ने कहा की कांग्रेस ने पुरानी शराब को नई बोतल में डाल के दे दी है। अगर कांग्रेस को प्रदेशाध्यक्ष चुनना था तो कुमारी सेलजा, अशोक अरोड़ा, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव और कुलदीप शर्मा को भी चुन सकती थी।

सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में चित्रकला प्रतियोगिता
पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा
पन्ना-पवई, 30 सितम्बर, अभीतक: स्वेच्छा आनंद क्लब पवई द्वारा राज्य आनंद संस्थान के आव्हान पर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी बनाई हुई चित्रकला को मौखिक रूप से समझाकर संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजना चैधरी, द्वितीय स्थान सरस्वती करी तथा तृतीय स्थान मानसी चैधरी ने प्राप्त किया।विजयी छात्रओं को पुरस्कार वितरण किया गया शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक, ओमप्रकाश मिश्रा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
1 पीएम मोदी ने दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया, बोले – भाजपा की स्थापना को 45 साल पूरे, जनसंघ के रूप में इसका रोपण 1951 में हुआ।
2 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि युद्ध अब महीनों में नहीं, घंटों और सेकेंडों में मापा जाता है। सैटेलाइट, ड्रोन और सेंसर युद्ध की प्रकृति को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं।
3 रक्षा मंत्री ने भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) से भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए रोडमैप विकसित करने का आह्वान किया। आईसीजी के कमांडरों के सम्मेलन के 42वें सत्र में राजनाथ ने यह भी कहा कि साइबर और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अब काल्पनिक खतरों के रूप में नहीं हैं, बल्कि वास्तविकताएं हैं।
4 एशिया कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी की ओर से बधाई नहीं दिये जाने पर भाजपा ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इसे कांग्रेस की पाकिस्तान परस्ती करार दिया।
5 जीएसटी सुधारों के बाद घरेलू उपयोग की चीजों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, वाहनों, कपड़ों और खिलौनों के बाजार में तेजी दिखाई दे रही है। लेकिन इस सीजन में भी उद्योग जगत को शहरी क्षेत्रों की तुलना में देश का ग्रामीण इलाका ज्यादा उम्मीद लेकर आया है।
6 करूर भगदड ़- विजय की पार्टी का जिला सचिव गिरफ्तार, थ्प्त् में एक्टर पर आरोप- जानबूझकर देरी से पहुंचे, रोड शो की अनुमति भी नहीं ली
7 अक्तूबर के आखिरी हफ्ते में बिहार में विधानसभा चुनाव संभव, आज आएगी अंतिम मतदाता सूची
8 चीन ने भारतीय दवा उत्पादों से पूरा 30ः शुल्क हटायाय ट्रंप के 100 फीसदी टैरिफ के बाद लिया फैसला, भारत को दुनिया की फार्मेसी के रूप में जाना जाता है। भारत दुनिया भर को जेनेरिक दवाएं और टीके का निर्यात करता है। अब चीन की ओर से आयात शुल्क शून्य करते हुए अपना बाजार खोलने से भारतीय फार्मा कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी।
9 ट्रम्प ने विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया, बोले- दूसरे देशों ने हमारी सिनेमा इंडस्ट्री चुराई, जैसे बच्चे चॉकलेट चुराते हैं।
10 भारत-भूटान के बीच पहली बार ट्रेन चलेगी, दो राज्यों से पड़ोसी देश को जोड़ेगी, 4000 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी।
11 गुजरात में हाईवे पर कार बही, गरबा पंडाल ढहे, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में बारिश-बाढ़ से अब तक 104 मौतें, 3 हजार से ज्यादा गांवों में बाढ़।
12 नेपाल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम को हराकर जीत ली टी-20 सीरीज।
13’ एशिया कप जीतकर टीम इंडिया मुंबई पहुंची, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, सूर्या बोले – पाकिस्तान को जवाब देना जरूरी था
14 सोना ऑलटाइम हाई पर, 2192 महंगा होकर 1.15 लाख पार, इस साल दाम 39,000 बढ़ेय चांदी की कीमत रिकॉर्ड 1.44 लाख प्रति किलो हुई।
चंडीगढ़ – मुख्यमंत्री नायब सैनी के कई कार्यक्रम’
नागरिक उड्डयन के साथ बैठक करेंगे मुख्यमंत्री हरियाणा भंडारण निगम विभाग के साथ भी बैठक
हरियाणा सचिवालय में सुबह 10ः00 बजे होगी बैठक।
कुरुक्षेत्र के दौरे पर आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
आठवां राष्ट्रीय पोषण महा राज्य स्तरीय समारोह
समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में होगा राज्य स्तरीय समारोह
मुख्यमंत्री नायब सैनी 62 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का करेंगे शुभारंभ
650 आंगनबाड़ी केंद्रों के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे
मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे
महिला एवं बाल विकास विभाग ने लगाई प्रदर्शनी।
नारनौल: कनीना में होगी जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा करेंगे अध्यक्षता
राजकीय कन्या महाविद्यालय, उन्हीना में होगा बैठक का आयोजन
जिला मुख्यालय से अलग दूसरी बार होगी बैठक, कनीना से पहले महेन्द्रगढ़ भी हो चुकी है बैठक।
चंडीगढ़ – हरियाणा सरकार का कर्मचारियों को तोहफा’
क्लास 4 नियमित कर्मचारियों को त्योहारों से पहले तोहफा
13000 दिया जाएगा एडवांस फेस्टिवल तोहफा
ब्याज मुक्त त्योहार अग्रिम दिया जाएगा तोहफा
चंडीगढ़ – हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश’
सरकारी स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों की ड्यूटी अवधि बढ़ी
वर्तमान में जिन्हें रिलीव नहीं किया गया उनको फायदा
31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई अवधि
छात्रों की पढ़ाई में बाधा ना आए इसके लिए फैसला
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जेपी नड्डा ने आज दिल्ली में भारतीय जनसंघ एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा जी की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। विजय कुमार मल्होत्रा का आज 93 वर्ष की आयु में नई दिल्ली स्थित एआईआईएमएस में निधन हो गया।
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। विजय कुमार मल्होत्रा का आज 93 वर्ष की आयु में नई दिल्ली स्थित एआईआईएमएस में निधन हो गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, विजय कुमार मल्होत्रा हमारे वरिष्ठ नेता दिल्ली जनसंघ के पहले अध्यक्ष और दिल्ली सरकार में जब राज्य सरकार नहीं थी तब वे पहले महानगर पार्षद रहे। एक तरह से माने तो तब के मुख्यमंत्री के समान काम वे करते थे। दिल्ली की हर नींव की ईंट उनके द्वारा रखी गई। एक-एक स्वरूप जो दिल्ली का दिखाई देता है उसमें बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका उनकी रही। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे। उनके जीवन से हम सबको बहुत प्रेरणा मिले।
दिल्ली – वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, ष्विजय कुमार मल्होत्रा भाजपा के एक ऐसे स्तंभ थे जिन्होंने इस पार्टी का लालन पोषण किया। उनका देहांत एक ऐसी क्षति है जो शायद समय भी पूरा नहीं कर पाएगा। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र और जनकल्याण को समर्पित किया। ईश्वर उनकी आत्मा को सद गति दे।
हरियाणा सरकार ने चतुर्थ श्रेणी के सभी नियमित कर्मचारियों को 13,000 रूपये का ब्याज-मुक्त फेस्टिवल एडवांस देने का निर्णय लिया है। इस सुविधा का लाभ लेने के इच्छुक कर्मचारियों को 14 अक्तूबर 2025 तक आवेदन करना होगा। स्वीकृत राशि 17 अक्तूबर 2025 तक वितरित की जाएगी। यह अग्रिम 10 समान मासिक किस्तों में वापस लिया जाएगा। यह सुविधा स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार के नियमित कर्मचारियों को उपलब्ध होगी।’
कांग्रेस द्वारा एक वर्ष बाद नेता विपक्ष चुनने व उभरती गुटबाजी पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज तंज, बोले -इब्तिदा-ए-इश्क है रोता है क्या, आगे-आगे देखिये होता है क्या
हम खुश हैं कि हम एशिया कप जीतें है और हमारे खिलाड़ियों ने बिना शील्ड लिए ही जीत का जश्न खेल के मैदान में मनाना शुरू किया – अनिल विज
बिहार में शुद्ध मतदाता सूची पर किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए – विज’
चंडीगढ़, 30 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा विपक्ष का नेता चुनने में लगभग एक वर्ष लगाने व उभरती गुटबाजी पर अपने अंदाज में तंज कसते हुए गुनगुनाया “इब्तिदा-ए-इश्क है रोता है क्या, आगे आगे देखिये होता है क्या”। श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किस पार्टी का कौन बनेगा, किसको क्या दायित्व दिया जाएगा इससे हमारा कोई लेना देना नहीं। मगर एक बात है कि निर्णय लेने में इन्होंने लगभग एक साल लगा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी सत्ता में आए ऐसा तो होना नहीं है, मगर यदि यह सत्ता में हो और देश में पाकिस्तान से हमला हो जाए तो इनके फैसला लेते-लेते पाकिस्तान की सेना दिल्ली में घुस जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक साल लगाया है विपक्ष नेता चुनने में। यह देश की जिम्मेवार पार्टी नहीं है, यह देश के दायित्वों का, देश की जिम्मेवारियों का, विपक्ष के नेता का यह दायित्व पूरा नहीं कर सके।
हम खुश हैं कि हम जीतें है और हमारे खिलाड़ियों ने बिना शील्ड लिए ही जीत का जश्न खेल के मैदान में मनाना शुरू किया – अनिल विज’
टी-20 एशिया कप में विजेता भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान के एसीसी अध्यक्ष मोहसीन से ट्राफी नहीं लेने पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी भी मैच की सबसे बड़ी शील्ड वो होती है जो लोग देते हैं। सारे मैच हराकर और एशिया कप को जीतकर 144 करोड़ भारतीयों ने जो दिल की भावनाओं से शील्ड दी उसके मुकाबले वो शील्ड कुछ नहीं है। नापाक व खून से रंगे हाथों से तीर्थ यात्रियों पर हमला करने वाले हाथों से खिलाड़ी शील्ड कैसे ले सकते हैं। हम खुश हैं कि हम जीतें है और हमारे खिलाड़ियों ने बिना शील्ड लिए ही जीत का जश्न खेल के मैदान में मनाना शुरू किया।
बिहार में शुद्ध मतदाता सूची पर किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए – मंत्री अनिल विज’
बिहार में नई मतदाता सूची के प्रश्न पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि बिहार में शुद्ध मतदाता सूची जारी की जा रही है जिस पर किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐतराज करने के लिए नियमों के तहत प्रावधान एक माह पहले दिया गया था, उसके बाद ही मतदाता सूची जारी की गई है और इस पर चुनाव सबको करवा लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पटियाला पहुंचकर बीजेपी पंजाब के प्रदेश सचिव कंवरबीर सिंह टोहड़ा के पिता, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. हरमेल सिंह टोहड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया।’
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पटियाला पहुंचकर बीजेपी पंजाब के प्रदेश सचिव कंवरबीर सिंह टोहड़ा के पिता, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. हरमेल सिंह टोहड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया।’
विधार्थियो के लिए हिसार कोर्ट ने भी विधार्थियो के हित के लिए फैसला सुनाया है परन्तु झज्जर में पराईवेट बसों में बस पास मान्य क्यों नही। क्या सरकार का बडा हाथ है। या फिर अधिकारी अपनी मनमानी करते रहेंगे अगर झज्जर प्रशासन 2 दिन में कोई फैसला नहीं लेती है तो विधार्थी लेंगे बडा फैसला उसका जिम्मेदार सरकार होगी
विकास धनखड़
छात्र उपाध्यक्ष
हरियाणा प्रदेश
ASAP
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 8वें राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में की शिरकत’
कुरुक्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 64 नए आंगनवाड़ी केंद्रों और 500 नवीनीकृत केंद्रों का किया उद्घाटन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दुर्गा अष्टमी की दी शुभकामनाएं और बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए पोषण माह की आठवीं वर्षगांठ के अवसर की भी शुभकामनाएं और बधाई- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशव्यापी पोषण अभियान का शुभारंभ वर्ष 2018 से हुआ- मुख्यमंत्री
पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन 17 सितंबर से देश में शुरू की स्वस्थ नारी सशक्त परिवार योजना- मुख्यमंत्री
प्रदेश के गांव गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, पंचायतों और हमारे युवाओं ने मिलकर इस मिशन को आगे बढ़ाया- मुख्यमंत्री
प्रदेश सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों के नवीनीकरण के लिए 20 करोड रुपए की व्यवस्था की गई- मुख्यमंत्री
आज जिन 500 आंगनवाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया उनके नवीनीकरण पर 15 करोड रुपए की आएगी लागत- मुख्यमंत्री
64 नए आंगनवाड़ी केंद्रों जिनका आज उद्घाटन किया गया उनपर आएगी लगभग 9 करोड रुपए की लागत- मुख्यमंत्री
हमने पोषण को केवल स्वास्थ्य विभाग तक सीमित नहीं रखा बल्कि आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया- मुख्यमंत्री
राज्य में 4 हजार प्लेवे स्कूल खोले गए जिनमें 3-6 वर्ष के बच्चों को प्रीस्कूल शिक्षा की जा रही है प्रदान
इस बार बजट में 2 हजार नए प्लेवे स्कूल खोलने की भी की गई घोषणा
इस समय प्रदेश में चल रहे हैं 500 क्रेच- मुख्यमंत्री
आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण में सुधार करने के लिए मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना चलाई- मुख्यमंत्री
हर बेटी को शिक्षा और स्वास्थ्य का अधिकार दिलाने का हर प्रदेशवासी ले संकल्प- मुख्यमंत्री
रेवाड़ी। नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कप्तान अजय सिंह व पूर्व विधायक चिरंजीवी राव से मुलाकात की। कप्तान अजय सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
देश का दूसरा एलिवेटेड रेलवे ट्रैक शीघ्र ही हरियाणा की जनता को समर्पित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रेलवे अधिकारियों से कुरुक्षेत्र में बन रहे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक की प्रगति संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
खरीफ खरीद सीजन-2025 के दौरान हरियाणा की मंडियों से 279502.86 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। इसमें से 48838.72 मीट्रिक टन धान का उठान भी मंडियोंध्खरीद केंद्रों से हो चुका है। अब तक राज्य भर के लगभग 28599 किसान भाइयों से धान की खरीद की गई है। यह सभी किसान श्मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टलश् पर पंजीकृत हैं। हरियाणा की विभिन्न मंडियों में इस बार अब तक कुल 408182.41 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। खरीफ खरीद सीजन-2025 के दौरान 22 सितंबर से अब तक धान की सबसे अधिक खरीद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से की गई है। विभाग ने अब तक 169427.82 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। वहीं हैफेड ने अब तक 82785.87 मीट्रिक धान की खरीद की है। जबकि हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा 27289.18 मीट्रिक धान की खरीद की गई है।
केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित वर्ष 2030 तक टी.बी. उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हरियाणा सरकार प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है। इस वर्ष अब तक राज्यभर में 4 लाख से अधिक लोगों की जांच की गई है, जिनमें से 95 हजार का एक्स-रे परीक्षण किया गया। इन जांचों के बाद 57 हजार व्यक्तियों में टी.बी. के मामले चिन्हित किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि टी.बी. रोगियों को सरकार द्वारा निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही उनके पोषण हेतु प्रति माह 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है।
प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत महिलाओं को POSH एक्ट और साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जाएगा। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती रेनू भाटिया ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनाना है, ताकि उनके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
बीरेंद्र के बेटे की यात्रा से हुड्डा खेमे का किनारा। सांसद जेपी और उदयभान बोले-ये कांग्रेस का नहीं, निजी कार्यक्रमय 6 माह चलेगी यात्रा
अमित शाह आज ओखला में सबसे बड़े सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ओखला में एशिया के सबसे बड़े सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
जानलेवा खांसी की सिरप! राजस्थान में 5 साल के बच्चे की मौत, भरतपुर में एक वेंटिलेटर पर
लखनऊ में चंगाई सभा का मायालोक सील, सैकड़ों हिंदुओं को बनाया गया ईसाई
हरियाणा के 7 जिलों में बारिश: बहादुरगढ़ में पेड़ गिरा, रास्ता बंदय मौसम एक्सपर्ट बोले- 3 दिन बाद ठंड लगने लगेगी
दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल
हरियाणा में नए जिलों पर फिर मंथन: कैबिनेट एरिया सब कमेटी की मीटिंग में 73 प्रस्ताव आएय 11 नए जिले-14 सब डिवीजन की डिमांड