Haryana Abhitak News 04/10/25

बिना टोकन दवाई नहीं
06 अक्टूबर 2025 को शरद पूर्णिमा को तपोभूमि जटेला धाम में दमा, नजला, अस्थमा, और खांसी की दवाई दी जाएगी। इसके लिए टोकन लेना अनिवार्य है। बिना टोकन दवाई नहीं दी जाएगी। इसके लिए तपोभूमि जटेला धाम माजरा दूबलधन (झज्जर) से अपना टोकन 6 अक्टूबर तक प्राप्त करें। दवाई निःशुल्क है। जानकारी के लिए सम्पर्क करें – 9812172542, 7450001008, 9813434009

संस्कारम विश्वविद्यालय द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूल पटौदा में आयोजित किया स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम’
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक: संस्कारम विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूल, पटौदा में एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्थानीय समुदाय को विभिन्न संक्रामक रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा किया गया जिन्होंने अपनी प्रतिभा और ज्ञान से उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने एक सामाजिक संदेश आधारित नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें रूबेला, टाइफाइड, मलेरिया, और रेबीज जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा यह भी बताया गया कि स्वच्छता, समय पर टीकाकरण, योग्य चिकित्सक से परामर्श आदि ही बीमारियों से बचाव के सर्वोत्तम उपाय हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. महिपाल जी ने कहा कि संस्कारम विश्वविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने वाला संस्थान भी है। हमारे विद्यार्थी जब समाज में जाकर स्वास्थ्य, स्वच्छता और जागरूकता का संदेश फैलाते हैं, तो यह ‘शिक्षा से सेवा’ के हमारे मूल मंत्र की सच्ची अभिव्यक्ति होती है। मैं फार्मेसी विभाग की इस पहल की हार्दिक सराहना करता हूँ और आशा करता हूँ कि भविष्य में भी हमारे विद्यार्थी समाज के कल्याण के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। स्कूल के प्राचार्य श्री सतीश कुमार ने कहा कि संस्कारम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत यह पहल सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में स्वास्थ्य संबंधी समझ विकसित करते हैं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं। फार्मेसी के डीन डॉ. रूपेश दुधे ने कहा कि स्वास्थ्य ही हमारी वास्तविक संपत्ति है। जब समाज जागरूक होगा, तभी स्वस्थ और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। संस्कारम विश्वविद्यालय सदैव समाजहित में इस प्रकार की जन-जागरूकता गतिविधियों को बढ़ावा देता रहेगा। कार्यक्रम के समापन पर प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान पाया। इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के साथ साथ स्थानीय समुदाय को भी स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने का एक महत्वपूर्ण कार्य किया। इस मौके पर विभाग के सभी स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे।

एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के छात्र निखिल वत्स ने किया एनडीए टेस्ट क्वालीफाई
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के छात्र निखिल वत्स ने एन.डी.ए.(नेशनल डिफेंस अकेडमी) टेस्ट क्वालीफाई कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। आज स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर निखिल वत्स का जोरदार स्वागत किया गया । स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने बताया कि छात्र निखिल वत्स छबिली गाँव का रहने वाला है। एल.ए. स्कूल के भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मंच संचालन करते हुए निखिल वत्स के बारे में सभी बच्चों को विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि निखिल वत्स प्रतिदिन 15 घण्टे से भी ज्यादा समय पढाई करने वाला विद्यार्थी हैं। निखिल वत्स ने अपनी इस कड़ी मेहनत के आधार पर पहले ही प्रयास में इस कठिन परीक्षा को पास किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि निखिल वत्स एक होनहार विद्यार्थी है। इस विद्यार्थी ने अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आज एनडीए टेस्ट क्वालीफाई करके एक इतिहास रचकर अपने स्कूल व झज्जर जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया, योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने बेटे निखिल वत्स को शुभकामनाएं भेंट कर इस सफलता पर अपनी खुशी को इजहार करते हुए आने वाले समय में अन्य बच्चों को निखिल वत्स से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पुष्पा यादव, स्कूल डीपीई अमित लोहचब व विशाल के साथ सभी अध्यापक मौजूद रहे।

सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार कैंप के लिए संस्काराम पब्लिक स्कूल की एनसीसी कैडेट तनिष्का का चयन
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक: संस्काराम स्कूल, खातीवास की एनसीसी कैडेट तनिष्का ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनका चयन प्रतिष्ठित श्सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार कैंपश् के लिए हुआ है। स्कूल के एनसीसी कार्यवाहक अधिकारी श्री मनीष योगी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी स्थित 8 बटालियन हरियाणा द्वारा हाल ही में सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार के लिए एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में तनिष्का ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासित प्रदर्शन के बल पर यह स्थान प्राप्त किया। चयनित कैडेट तनिष्का अब आगामी 7 अक्टूबर से हिसार में आयोजित होने वाले श्सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार कैंपश् में भाग लेंगी, जहां वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। मनीष योगी ने यह भी बताया कि तनिष्का की यह पहली बड़ी उपलब्धि नहीं है। इससे पहले भी वह प्रतिष्ठित श्रिपब्लिक डे कैंपश् (गणतंत्र दिवस शिविर) के लिए भी चयनित हो चुकी हैं, जो उनके उच्च स्तरीय प्रदर्शन को दर्शाता है। स्कूल के अन्य एनसीसी कैडेट्स भी विभिन्न कैंपों में चयनित होकर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। श्री योगी ने बताया कि थल सेना से संबंधित कैंप में स्कूल के दो कैडेट का चयन हुआ है। इनमें से एक कैडेट अंजलि ने इंटरग्रुपिंग कैंप, रोपड़ में सफलतापूर्वक भाग लिया था। इसके अतिरिक्त, स्कूल के कैडेट्स ने वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मेडल, जिसमें 7 सिल्वर मेडल शामिल हैं, प्राप्त किए थे। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. महिपाल सहित समस्त स्टाफ ने एनसीसी कैडेट तनिष्का को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य तथा आगामी कैंप में शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। यह चयन संस्काराम पब्लिक स्कूल के एनसीसी यूनिट और कैडेट्स की उत्कृष्ट ट्रेनिंग और अनुशासन को दर्शाता है।

संस्कारम स्कूल ने रचा कीर्तिमान: NDA में 14 छात्रों की ऐतिहासिक सफलता
IIT – JEE, NEET, CLAT और CA/CS की तैयारी के साथ छात्रों को दे रहा देश सेवा का सम्पूर्ण मंच

झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हुए अपनी उच्च-स्तरीय गुणवत्ता और राष्ट्र निर्माण के प्रति अटूट समर्पण को सिद्ध किया ठन परीक्षाओं में से एक, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की लिखित परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करके स्कूल व अपने जिले का गौरव बढ़ाया है। यह अभूतपूर्व और ऐतिहासिक प्रदर्शन संस्कारम को सैन्य अधिकारियों को तैयार करने वाले उत्तर भारत के अग्रणी संस्थानों की श्रेणी में मजबूती से स्थापित करता है इन सभी सफल छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और स्कूल की वैज्ञानिक तथा विशिष्ट मार्गदर्शन प्रणाली के दम पर यह कठिन मुकाम हासिल किया है। NDA लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, इन होनहारों का अगला चरण सेवा चयन बोर्ड SSB इंटरव्यू है, जो अधिकारी बनने की राह में सबसे निर्णायक होता है। छात्रों को इस महत्वपूर्ण चरण के लिए कहीं बाहर न भटकना पड़े, इसलिए संस्कारम पब्लिक स्कूल ने एक अभूतपूर्व और दूरदर्शी पहल करते हुए कैंपस के अंदर ही ैैठ की विशेष तैयारी की व्यवस्था की है। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नलों की एक अनुभवी और विशेषज्ञ टीम के नेतृत्व में, इन सफल छात्रों को ग्रुप डिस्कशन (GD), साइकोलॉजिकल टेस्ट, और पर्सनल इंटरव्यू (PI) जैसे SSB के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के लिए गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह विशेष, उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण छात्रों की सफलता की संभावनाओं को कई गुना बढ़ा देगा और उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के लिए मानसिक तथा शारीरिक रूप से तैयार करेगा। संस्कारम पब्लिक स्कूल की यह सफलता केवल छक्। तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह संस्थान शैक्षिक उत्कृष्टता और सर्वांगीण विकास का एक प्रतीक बन चुका है। स्कूल ने खुद को एक समग्र और बहुआयामी शिक्षा केंद्र के रूप में स्थापित किया है जहाँ छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की हर कठिन प्रतियोगी परीक्षा के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शन दिया जाता है। हमारा मानना है कि हर छात्र में एक अनूठी प्रतिभा छिपी होती है, और हमारा विशिष्ट शैक्षिक मॉडल उस प्रतिभा को सही दिशा देने का काम करता है। NDA की शानदार तैयारी के साथ-साथ, संस्कारम एक मजबूत नींव प्रदान करता है जो छात्रों को चिकित्सा (NEET), इंजीनियरिंग (IIT-JEE), कानून (CLAT), और वाणिज्य (CA, CS) जैसी प्रमुख परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सक्षम बनाती है। NEET और IIT-JEE के लिए विशेष कोचिंग मॉड्यूल और समर्पित फैकल्टी, CLAT के लिए तर्क और कानूनी योग्यता पर केंद्रित प्रशिक्षण, और CA/CS के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की आधारभूत तैयारी स्कूल के पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग हैं। हर साल यहाँ के छात्र इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट परिणाम देकर देश के शीर्ष संस्थानों (IITs, NITs, AIIMS और राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटीज) में प्रवेश पाते हैं, जिससे स्कूल की महान शैक्षिक परंपरा को और मजबूती मिलती है। यह बहुआयामी दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि संस्कारम से निकला हर छात्र अपने चुने हुए क्षेत्र में न केवल सफल हो, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए एक सक्षम, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक भी बने। स्कूल के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने सभी सफल छात्रों, उनके अभिभावकों और समर्पित स्टाफ को बधाई देते हुए इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ष्हमारा लक्ष्य सिर्फ लिखित परीक्षा पास कराना या उच्च अंक दिलाना नहीं है, बल्कि छात्रों को जीवन की हर चुनौती के लिए मानसिक और नैतिक रूप से सुसज्जित करना है। हम सिर्फ विद्यार्थी नहीं, बल्कि भविष्य के लीडर्स, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स और सैन्य अधिकारी तैयार करते हैं। कैंपस में SSB की विशेष तैयारी की सुविधा और NEET, IIT-JEE, CLAT व CA/CS की विशेषज्ञ आधारभूत तैयारी करवाना इसी राष्ट्र निर्माण के संकल्प और दूरदर्शिता का अटूट हिस्सा है। संस्कारम पब्लिक स्कूल उच्च-स्तरीय शिक्षा, व्यक्तिगत मार्गदर्शन और चरित्र निर्माण का पर्याय है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह विशेष प्रशिक्षण और समग्र विकास पर केंद्रित प्रणाली इन होनहार छात्रों को SSB में भी शानदार प्रदर्शन करने और भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के अपने सपने को साकार करने में निश्चित रूप से मदद करेगी। संस्कारम वह स्थान है जहाँ आज के छात्र कल के सफल राष्ट्र निर्माता बनते हैं।

प्रदीप यादव को प्रदेश युवा कांग्रेस में मिली अहम जिम्मेदारी’
हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया चेयरमैन का मिला दायित्व

बहादुरगढ़, 04 अक्तूबर, अभीतक: प्रदीप यादव को हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदेश मीडिया चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जो कि फिलहाल हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस में महासचिव व महेंद्रगढ़ जिला प्रभारी का दायित्व भी संभाल रहे हैं। उन्हें प्रदेश युवा संगठन के प्रचार-प्रसार और मीडिया समन्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदीप यादव की नियुक्ति युवा कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व की ओर से की गई है, जिससे प्रदेश में संगठन के मीडिया आउटरीच को सशक्त किया गया है। प्रदेश युवा कांग्रेस में उनकी भूमिका मुख्य रूप से मीडिया समन्वय और प्रतिनिधित्व की होगी, जिसमें संगठन की गतिविधियों को प्रसारित करना, नेतृत्व के संदेश को युवा वर्ग तक पहुंचाना और कांग्रेस के मुद्दों को मीडिया में प्रभावी रूप से प्रस्तुत करना शामिल है।

75 वर्ष पुराने पेड़ के समक्ष ग्रामीणों के साथ वन विभाग के अधिकारी।

जिले में 120 वयोवृद्ध वृक्षों को मिलेगी ‘प्राण वायु देवता पेंशन
75 साल से अधिक पुराने वृक्षों को सालाना 3 हजार रुपये पेंशन
वयोवृद्ध वृक्ष ऑक्सीजन के बड़े स्रोत, पक्षियों व जीवों का सुरक्षित आश्रय

झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना’ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा की दिशा में प्रदेश सरकार की एक अनोखी और प्रेरक पहल है। इस स्कीम के तहत 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों की देखभाल व परवरिश करने वालों को 3 हजार रुपये प्रति वर्ष पेंशन दी जाती है, ताकि लोग पुराने व विशाल वृक्षों की देखभाल और संरक्षण के लिए प्रोत्साहित हों। जिले में इस योजना को वन विभाग द्वारा प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) प्रवीण कुमार ने जानकारी दी कि जिले में ऐसे चयनित वयोवृद्ध वृक्षों की संख्या 120 है। उन्होंने बताया कि जिले में गठित समिति आवेदनों की जांच और भौतिक निरीक्षण के बाद ऐसे पेड़ों को चिह्नित करती है और उन्हें 3 हजार रुपये वार्षिक पेंशन दी जाती है। पहले चरण में 92 व दूसरा चरण जो हाल में संपन्न हुआ है इसमें 28 वृक्षों के आवेदन प्राप्त हुए। लाभार्थियों को यह पेंशन राशि सीधे बैंक खाते में प्राप्त होती है। डीएफओ ने बताया कि यह देश की पहली योजना है जो वयोवृद्ध वृक्षों के संरक्षण के लिए आर्थिक प्रोत्साहन देती है। इन पुराने वृक्षों से वातावरण में अधिक ऑक्सीजन उत्पन्न होती है और अनेक पक्षियों व जीवों का प्राकृतिक आवास सुरक्षित रहता है। आरएफओ दीपक शर्मा ने कहा कि वयोवृद्ध वृक्ष हमारे जीवन के लिए अमूल्य धरोहर हैं। यह सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि पक्षियों को घर और पर्यावरण को स्थायित्व भी प्रदान करते हैं। हरियाणा सरकार का यह कदम समाज को प्रकृति संरक्षण के लिए प्रेरित कर रहा है।
75 वर्ष पुराने वृक्षों की वन विभाग को दें जानकारी
डीएफओ ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यदि आपके घर या जमीन पर 75 वर्ष से अधिक आयु का वृक्ष है, तो आप आगामी वर्ष में अपने क्षेत्र के वन विभाग कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। वन विभाग की समिति निर्धारित नियमों के तहत जांच और सत्यापन के बाद उस वृक्ष को योजना में शामिल कर पेंशन जारी करेगी।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

सोमवार को लगेगा जिला स्तरीय समाधान शिविर
आमजन की समस्याओं का होगा त्वरित निपटारा

झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक: जिले में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी सेवाओं को सुगम बनाने के उद्देश्य से सोमवार को सुबह 10 से 12 बजे तक (दो घंटे) जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में लगने वाले इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और नागरिकों की शिकायतों व मांगों को मौके पर ही सुना जाएगा। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तर पर भी सोमवार व गुरुवार को समाधान शिविरों का आयोजन किया जाता है। आमजन से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों की समस्याएं समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से हल हों।

विशेष प्रचार अभियान के दौरान सरकार की योजनाओं का प्रचार करते हुए भजन पार्टी।
डीआईपीआरओ सतीश कुमार।

लोक धुनों और नाट्य प्रस्तुतियों से गांव-गांव तक पहुंचा सरकार की योजनाओं का संदेश
भजन पार्टियों ने गांव-गांव पहुँचाया सरकार की योजनाओं का संदेश
आधुनिक व पारंपरिक दोनों माध्यमों से आमजन तक पहुँचाई जा रही योजनाओं की जानकारी- डीआईपीआरओ

झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक: सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक संदेशों को गांव-गांव तक पहुँचाने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा चलाया गया विशेष प्रचार अभियान जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अभियान के अंतर्गत विभाग की भजन एवं ड्रामा पार्टियों ने पारंपरिक हरियाणवी लोक धुनों और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीण अंचल के लोगों को जागरूक किया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के मार्गदर्शन में आयोजित यह अभियान 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर संपन्न हुआ। भजन पार्टियों ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण और रोजगार से जुड़ी योजनाओं को सरल भाषा और प्रभावी अंदाज में लोगों तक पहुँचाया। डीआईपीआरओ ने बताया कि विभाग द्वारा आधुनिक व पारंपरिक दोनों संचार माध्यमों का उपयोग करते हुए आमजन को जागरूक किया जाता है। भजन पार्टियों के माध्यम से विशेष रूप से उन वर्गों तक संदेश पहुँचाया जाता है जो डिजिटल या आधुनिक संचार साधनों से कम जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि सरकार की योजनाओं की जानकारी हर लाभार्थी तक प्रभावी तरीके से पहुँचे, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ ले सकें।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

सीएससी केंद्रों पर कॉमन ब्रांडिंग व रेट लिस्ट अनिवार्य – डीसी
नियमों की उल्लंघना करने वाले सीएससी का होगा लाइसेंस रद्द

झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि जिले में संचालित सभी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर कॉमन ब्रांडिंग और सेवाओं की रेट लिस्ट प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ पारदर्शी और निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। विवाह पंजीकरण, रिहायशी प्रमाण पत्र, बीसीध्ओबीसी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य सेवाओं के लिए सरकार द्वारा निर्धारित फीस तय है। किसी भी नागरिक से अतिरिक्त शुल्क न वसूला जाए, इसके लिए सभी केंद्रों पर सेवाओं की रेट लिस्ट का प्रदर्शन जरूरी है। सीएससी जिला प्रबंधक ने बताया कि सरकार की अंत्योदय उत्थान योजनाओं को प्रत्येक गांव और वार्ड तक पहुँचाने के लिए सीएससी केंद्र खोले गए हैं। यदि कोई संचालक अपने निर्धारित क्षेत्र के अलावा अन्यत्र केंद्र चलाता पाया गया, तो उसका लाइसेंस तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही सभी सीएससी केंद्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा। इस दौरान ब्रांडिंग और रेट लिस्ट का अभाव पाए जाने पर संबंधित संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

15 अक्टूबर तक करें ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट अवॉर्ड्स 2025 के लिए आवेदन
जिला ‘फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग’ श्रेणी में आवेदन के लिए सूचीबद्ध

बहादुरगढ़, 04 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट अवॉर्ड्स 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, जिलों, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और केंद्रीय मंत्रालयोंध्विभागों द्वारा स्थानीय उत्पादों के संवर्द्धन में किए गए उत्कृष्ट कार्य को सम्मानित करना है। उपायुक्त ने बताया कि झज्जर जिला ‘फुटवियर निर्माण श्रेणी में आवेदन कर सकता है। झज्जर लंबे समय से जूता निर्माण और फुटवियर उद्योग के लिए जाना जाता है, जिससे स्थानीय स्तर पर कारीगरों और उद्यमियों को रोजगार भी मिलता है। आवेदन 15 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन अवार्ड्स पोर्टल (ूूूण्ंूंतकेण्हवअण्पद) पर किए जा सकते हैं। मूल्यांकन 1 अप्रैल 2024 से 1 मार्च 2025 के बीच जिले द्वारा किए गए कार्यों एवं पहल के आधार पर होगा। विजेताओं को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस बार कुल 38 पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें 9 राज्यध्केंद्र शासित प्रदेश, 12 जिले, 15 भारतीय मिशन (विदेशों में), 1 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और 1 केंद्रीय मंत्रालयध्विभाग को सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने जिले के संबंधित विभागों और उद्योग जगत से जुड़े संगठनों से आह्वान किया कि फुटवियर निर्माण क्षेत्र में किए गए नवाचार, उत्पादन बढ़ोतरी, बाजार विस्तार और निर्यात प्रोत्साहन जैसे कार्यों को प्रस्तुत करते हुए समय पर आवेदन करें व विस्तृत जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट करें।

आईटीआई एट गुढ़ा में मनाया गया कौशल दीक्षांत समारोह
200 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को मिला नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट

झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) एट गुढ़ा में शनिवार को कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई एट गुढ़ा, महिला आईटीआई गुढ़ा और सैनिक परिवार भवन आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। समारोह में 2025 में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए एलपीएस बोसार्ड के डीजीएम अनिल चहल व विशिष्ट अतिथि संजय सहरावत ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी जीतपाल, महिला आईटीआई की प्रधानाचार्या सत्यवती सहित संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 2023-25 व 2024-25 सत्र में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कुल 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र मिले। वहीं विभिन्न व्यवसायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित भी किया गया। आईटीआई गुढ़ा के 15 व्यवसायों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले 47 छात्र-छात्राओं, महिला आईटीआई गुढ़ा के 4 व्यवसायों के 13 प्रशिक्षणार्थियों और सैनिक परिवार भवन आईटीआई के 3 व्यवसायों के 10 प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिला नोडल अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 और आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने के लिए देश को कौशलयुक्त बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। महिला आईटीआई की प्रधानाचार्या सत्यवती ने भी सफलता के सूत्र बताए। इस अवसर पर संस्थान के पूर्व छात्र (एलुमनी) और पुरस्कृत प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और वर्तमान छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अंत में प्राचार्य जीतपाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

भावांतर भरपाई का लाभ दिया जाए ई-खरीद से बाजरा बेचने वाले को – हैफेड एमडी मुकुल कुमार
मुकुल कुमार ने कोसली अनाज मंडी का किया दौरा

कोसली, 04 अक्तूबर, अभीतक: हैफेड के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार ने कहा है कि जो किसान मंडी में ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से आढ़ती को बाजरा की फसल बेचने के लिए आएंगे, उन्हें सरकार की ओर से भावांतर भरपाई स्कीम का लाभ दिया जाएगा। एमडी मुकुल कुमार आज कोसली की अनाज मंडी में आ रहे बाजरा की गुणवत्ता और निजी खरीद की प्रक्रिया का अवलोकन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि सरकार के मापदंड जो बाजरे की खरीद के लिए बनाए गए हैं, उस गुणवत्ता की आवक बहुत कम है। इसलिए उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव नरेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि ई-खरीद के जरिए आढ़तियों ने जो बाजरा लिया है, उसका किसानों को भुगतान समय पर किया जाए और उनको भावांतर भरपाई के निर्धारित किए गए दाम 575 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ प्रदान किया जाए। हैफेड एमडी मुकुल कुमार ने कहा कि यदि कोई बाजरा की ढेरी तय किए गए मापदंड के अनुरूप मिलती है तो उसकी सरकारी खरीद हो सकती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फसल पर प्रकृति की आपदा को ध्यान में रखते हुए ही भावांतर भरपाई का नियम बाजरा खरीद में लागू कर दिया है। जिससे कि किसी किसान को आर्थिक रूप से क्षति ना पहुंचे। इस अवसर पर हैफेड के जिला प्रबंधक प्रवीन शर्मा, मंडी प्रधान दिनेश गोयल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लोकहित समिति द्वारा नजफगढ़ में लगाए गए रक्तदान शिविर में 52 युवा व महिलाओं ने किया योगदान
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक: लोगों के अनमोल जीवन को बचाने का कार्य कर रही लोकहित समिति द्वारा नजफगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने किया। रक्तदान शिविर में 52 युवाओं और महिलाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सुरेंद्र सिंह ने सभी युवाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह के बाद रक्तदान कर सकता। एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों का जीवन बचा जा सकता है। रक्त किसी मशीन या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। इसलिए समय-समय पर रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान के सफल आयोजन में सतवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह व कमल का विशेष सहयोग रहा।

जिला फलोदी में संगठन सृजन अभियान, गीता भुक्कल ने संभाली जिम्मेदारी
फलोदी, 04 अक्तूबर, अभीतक: संगठन सृजन अभियान के तहत आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं एआईसीसी ऑब्जर्वर श्रीमती गीता भुक्कल (विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री, हरियाणा) ने जिला फलोदी में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। जिला स्तर पर कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। भुक्कल ने कहा कि संगठन की मजबूती ही कांग्रेस की ताकत है और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से पार्टी आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतक: वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर आज रोहतक शहर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस भवन से लेकर भिवानी स्टैंड तक कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा और कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी जितेंद्र बघेल की अगुवाई में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
देश ओर प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर वोट चोरी के खुलासे के बाद कांग्रेस चुनाव आयोग और बीजेपी पर लगातार हमलावर
दीपेंद्र सिंह हुडा ने चुनाव आयोग पर लगाया वोट चोरी का गंभीर आरोप
हुडा ने कहा कि कर्नाटक में एक विधान सभा में एक लाख से ज्यादा वोट फर्जी बनी
चुनाव आयोग ने वोट चोरी कर बीजेपी को फायदा पहुंचाया
हरियाणा के सीएम नायब ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं हमने सभी प्रबंध कर लिए उन्होंने हंस कर यह कहा था वह वोट चोरी के प्रबंध किए थे उन्होंने
दीपेंद्र हुडा ने बीजेपी के के केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं और इनलो, जेजेपी के रोहतक में दौरों को लेकर भी साधा निशाना
बोले बीजेपी के बड़े नेता रोहतक में आ रहे है कोई अपना प्रदेश ऑफिस बना रहा कोई घर रोहतक को इन्होंने पर्यटन केंद्र बना दिया
सभी हमें निशाने पर ले रहे है,जबकि इनलो दूसरी पार्टी बीजेपी की बी टीम है
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद है जो राव नरेन्द्र सिंह और भूपेंद्र सिंह हुडा को नेता प्रतिपक्ष बनाया है
इनकी अगुवाई में पार्टी मजबूत बनेगी

आर्ट आफ लिविंग द्वारा जिला जेल रेवाड़ी में सेवा पखवाड़ा का समापन ध्यान, प्राणायाम एवं वृक्षारोपण के साथ मनाया गया
रेवाड़ी, 04 अक्तूबर, अभीतक: जिला जेल रेवाड़ी में सेवा पखवाड़ा के समापन अवसर पर द आर्ट ऑफ लिविंग, रेवाड़ी द्वारा जेल बंदियों एवं स्टाफ के लिए ध्यान और प्राणायाम का विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक ब्रहमप्रकाश भारद्वाज ने नियमित रूप से ध्यान और प्राणायाम के अभ्यास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनका नियमित अभ्यास जीवन में सुख, स्वास्थ्य एवं ऊर्जा प्रदान करता है और व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। वृक्षारोपण के महत्व पर बोलते हुए भारद्वाज ने कहा कि वृक्ष ऑक्सीजन के प्रमुख स्रोत हैं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हर व्यक्ति प्रति वर्ष कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करे, जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो सके। इस अवसर पर अधिवक्ता संगीता खंडूजा ने भी उपस्थित होकर कहा कि वृक्षारोपण को हमारी नियमित सेवा का हिस्सा बनाना चाहिए। इस कार्यक्रम में हवलदार मनोरमा, हंस राज हुड्डा, नीलम हवलदार, राकेश देवी, वर्षा कुमारी एवं पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में भारद्वाज ने जेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने बंदियों और स्टाफ के हित में इस सार्थक अवसर का आयोजन करने का अवसर प्रदान किया।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने धारूहेड़ा में चलाया सफाई अभियान
आई लव धारूहेड़ा की टीम के साथ शहर में की गई सफाई

रेवाड़ी, 04 अक्तूबर, अभीतक: स्वच्छ रेवाड़ी जिला अभियान के तहत रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शनिवार को धारूहेड़ा में रामनगर बास रोड से मनोज के ऑफिस तक सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आई लव धारूहेड़ा की टीम और कार्यकर्ता ने साथ मिलकर सफाई अभियान में आहुति डाली। सफाई अभियान के तहत स्थानीय लोगों सहित विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शहर में झाड़ू लगाकर सड़कों के दोनों ओर पड़े कचरे को उठाया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्ति विशेष तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे घर, परिवार, गली, मोहल्ला सहित पूरे क्षेत्र में हर वर्ग को सुखद अहसास देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्वच्छ शहर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें रेवाड़ी जिले का धारूहेड़ा शहरी क्षेत्र प्रदेश के सुखद व स्वच्छ वातावरण की रैंकिंग में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर है। विधायक ने पूरी टीम के साथ स्वच्छता अभियान के तहत सड़कों से कूड़ा-कर्कट उठवाया और स्वयं सफाई करते हुए लोगों को निरंतर यह कार्य जारी रखने का आह्वान भी किया।

प्रदूषण हटाओ जीवन बचाओ
पर्यावरण बचाने के लिए फर्ज निभाएं, खेतों में पराली न जलाएं-डीसी

रेवाड़ी, 04 अक्तूबर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि हम संकल्प लें कि पर्यावरण बचाने के लिए अपना फर्ज निभाएंगे और खेतों में पराली नहीं जलाएंगे। उन्होंने कहा कि हम खुद को और नई पीढ़ी को सुरक्षित व स्वस्थ जीवन दें। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि वायु प्रदूषण से सांस, फेफड़ों से सम्बंधित बीमारियां तो होती ही है, सामान्य स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जीवन प्रत्याशा में कमी व असमय मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि खेतों में आग लगाने से हवा में प्रदूषण के छोटे-छोटे कणों से पी.एम. 2.5 का स्तर अत्यधिक बढ़ जाता है। इससे सिरदर्द एवं सांस लेने में तकलीफ होती है, अस्थमा और कैंसर जैसी बीमारियां भी हो रही हैं। डीसी ने बताया कि पराली को जलाने से वायु प्रदूषण पर प्रभाव पड़ता है, मिट्टी की जैविक गुणवत्ता प्रभावित होती है, मिट्टी में मौजूद कई उपयोगी बैक्टीरिया व कीट नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसके उपाय के लिए राष्ट्रीय कृषि नीति का पालन करें, पराली को जलाने के बजाए इससे जैविक खाद बनायें, इसका उपयोग बायोमास एनर्जी, छप्पर बनाने तथा मशरूम की खेती आदि करने में करें। बेल्स बनाकर उद्योगों और पैलेट, ब्रिकेट्स बनाने वाली कंपनियों को बेचें।
पराली जलाने पर सख्त जुर्माना और प्रतिबंध
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लंघन करने वालों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत छह माह की जेल व 30,000 रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनों हो सकते है। डीसी ने सभी से आह्वान किया कि हर किसान की जिम्मेदारी है, कोई भी किसान खेतों में पराली न जलाए, इसके लिए दूसरे किसानों को भी जागरूक करें।

महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह सोमवार को बाल भवन में
संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत आयोजित होगा समारोह
श्रेष्ठ सफाई योद्धाओं का होगा सम्मान

रेवाड़ी, 04 अक्तूबर, अभीतक: महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार, 6 अक्टूबर को जिला स्तरीय समारोह शहर के बाल भवन ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे मनाया जाएगा। समारोह में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम में स्वच्छ वातावरण बनाने में सहभागी रहे श्रेष्ठ सफाई योद्धाओं को सम्मानित करते हुए आमजन को भी स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया जाएगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत प्रदेश भर में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में रेवाड़ी में जिला स्तरीय समारोह सोमवार को मनाया जाएगा। समारोह में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार, कोसली से विधायक अनिल यादव संयुक्त रूप से मुख्यातिथि रहेंगे। समारोह में डीसी अभिषेक मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली व नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। डीआईपीआरओ ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से संत महापुरुषों की जयंती को गरिमामयी ढंग से मनाया जा रहा है और समयानुसार प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय समारोह का आयोजन करते हुए युवा शक्ति को महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश, जिला कल्याण अधिकारी रेणु बाला, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र, जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पूरी टीम जिम्मेवारी के साथ अपना दायित्व निभा रही है। समारोह में स्वच्छता अभियान में उल्लेखनीय निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले सफाई योद्धाओं का सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कार्यवाहक प्राचार्य डा.ज्योत्सना यादव के निर्देशन में आयोजित होगी। समारोह में जिला भर से विभिन्न सामाजिक संगठनों का भी सहयोग रहेगा।

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास में हुआ एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम
रेवाड़ी, 04 अक्तूबर, अभीतक: शहीद रवींद्र कुमार पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास में शनिवार को एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल शोभा रानी भारद्वाज ने बताया कि एक्सपर्ट टॉक एक्टिविटी के अंतर्गत अंग्रेजी प्रवक्ता सत्यपाल सिंह , प्रवक्ता गणित अशोक कुमार और प्रवक्ता मनोविज्ञान दीपक कुमार ने अपने अनुभव और विषय संबंधी समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में आने वाली समस्याओं, मोबाइल और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और नैतिक शिक्षा के बारे में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की कैरियर संबंधी समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर सतीश सोनी, मुकेश कुमार यादव, सुमन यादव, सुशील यादव, मंजीता, अनीता यादव, राजबाला, डेजी दीवान, सुमन, मांगेराम, वंदना, मोना यादव उपस्थित रहे।

भिवानी: चैटाला परिवार के एक होने को लेकर सुगबुगाहट हुई तेज
अजय सिंह चैटाला बोले: चै. रणजीत सिंह चैटाला उनके परिवार के मुखिया, वे पहल करंे तो मैं साथ हूं
भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह बोले: उनकी दिली इच्छा है कि चैटाला परिवार एक हो
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा: राजनीति में विपक्ष के लोगों के निजी जीवन बारे अच्छा सोचना चाहिए
परिवार एक होने के मामले में अभय सिंह की तरफ से अभी ब्यान आना बाकी

हम स्वदेशी वस्तुएं अपनाकर ही बन सकते हैं आत्मनिर्भर – धर्मबीर सिंह
दीपावली पर स्वदेशी वस्तुएं खरीदने और स्वदेशी सामान का ही उपयोग करने का लें प्रण – धर्मबीर सिंह
सांसद धर्मबीर सिंह ने लोक निर्माण विश्रामगृह में आत्म निर्भर भारत और स्वदेशी अपनाओ को लेकर पत्रकारों को किया संबोधित

भिवानी, 04 अक्तूबर, अभीतक: लोकसभा सांसद चैधरी धर्मबीर सिंह ने कहा है कि देश को पूर्ण रूप से विकसित बनाने के लिए हमें अपने पैरों पर खड़ा होना होगा। यह तभी संभव है जब हम स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएंगे। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और देश का पैसा देश में ही रहेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को यह दिखा दिया है कि हमारा देश किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। देश का युवा प्रतिभावान है। कोरोना जैसी महामारी में हमारे वैज्ञानिकों ने इस बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन बनाई और वही वैक्सीन हमने दूसरे देशों को फ्री में दी जबकि विदेशी वैक्सीन इतनी असरदार नहीं थी। उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे दीपावली पर स्वदेशी वस्तुएं खरीदें और स्वदेशी सामान का ही उपयोग करने का प्रण लें। सांसद चैधरी धर्मबीर सिंह स्थानीय लोक निर्माण विश्रामगृह में आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाओ अभियान को लेकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हम इस तरह सक्षम है कि सुई से लेकर सैन्य हथियार तक बना सकते हैं इसका प्रमाण भी पिछले दिनों हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को दिया जिसमें स्वदेशी हथियारों का ही प्रयोग किया। इसको देखकर बड़े-बड़े विकसित ताकतवर देश भी अचंभित रहे। उन्होंने कहा कि जब कोई वास्तु हमारे देश में बनेगी तो हमारा दूसरे देशों से मुकाबला नहीं रहेगा जबकि बड़े देश हथियारों के सौदे के नाम अपना प्रभाव जमाते हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वदेशी के साथ-साथ खादी को अपनाने का आह्वान किया है। इससे लघु उद्योगों और बुनकरों को काम मिलेगा। इसी प्रकार से हमारे घरों में रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तु भी हमारे देश में निर्मित ही खरीदनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सेहत के लिए मटके में रखा हुआ पानी सबसे लाभदायक होता है जबकि फ्रिज में रखा हुआ पानी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है, चिकित्सक भी फ्रिज का पानी पीने से परहेज बताते हैं। इसी कड़ी में यदि प्रत्येक घर में मटके के पानी का उपयोग हो तो मटका बनाने वालों को भी काम मिलेगा और उसकी आमदनी बढ़ेगी। इसी तरह दीपावली पर घरों को मिट्टी के दीयों से रोशन करें। उन्होंने कहा कि हमारे कारीगरों का दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा है कि बड़े-बड़े मॉल और होटल में हमारे गांव स्तर पर तैयार होने वाली वस्तुओं को शोपीस के रूप में रखा जाता है, जो वहां सभी का अपनी ओर ध्यान आकर्षित करती हैं। उन्होंने कहा स्वदेशी वस्तुएं अपनाने में प्रधानमंत्री श्री मोदी युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पिछले 11 वर्षों के दौरान देश के युवाओं को नई दिशा देने का काम किया है।
बाजरे के जो पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं
सांसद ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक बारिश से बाजरे पर हुए प्रभाव को लेकर उनकी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और मुख्य सचिव से बात हुई है कि फिलहाल बाजरे के जो पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं, उसमें कुछ छूट दी जाए ताकि किसानों का बाजार सरकारी तौर पर खरीदा जाए और किसानों को नुकसान ना हो। उन्होंने बताया कि बीमा कंपनी के द्वारा क्रॉप कटिंग के दौरान फसल नुकसान के आकलन में गड़बड़ी किए जाने का मामला भी उनके संज्ञान में आया है जिस पर उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री और कृषि विभाग के सचिव को पत्र लिखकर मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है। इसी प्रकार से ई क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फर्जी ढंग से फसल दर्ज करने के मामले भी वेरीफाई किए जा रहे हैं ताकि कड़ी कार्रवाई की जा सके।
प्रयास किसी भी बंदे भारत ट्रेन को भिवानी से होकर आगे लेकर जाने का है: सांसद
सांसद ने कहा कि उनका प्रयास किसी भी बंदे भारत ट्रेन को भिवानी से होकर आगे लेकर जाने का है, इसके लिए सभी तकनीकी पहलुओं को बारीकी से देखा जा रहा है। यहां से बंदे भारत ट्रेन जाती है तो इलाके को बहुत बड़ा फायदा होगा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने सांसद का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य एडवोकेट शंकर धूपड़, जिला महामंत्री रमेश पचेरवाल, सुनील वर्मा नंबरदार, मनोज ढाना, कुलदीप शतरंज सहित आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सीएलयू सीडी कांड पर नई एसआईटी बना कर पुनः जांच करवाए सरकार – अभय सिंह चैटाला
जनता का भरोसा अब बीजेपी से पूरी तरह से उठ चुका है, बीजेपी को सत्ता से बाहर करने को हैं तैयार – अभय चैटाला
हरियाणा अब हत्या के मामलों में है पहले नंबर पर, बीजेपी सरकार अपराधियों को दे रही है संरक्षण – अभय सिंह चैटाला
बीजेपी सरकार को चेतावनी- खेतों में जलभराव और फसल नुकसान की भरपाई को लेकर अगर बीजेपी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो पार्टी किसानों को साथ लेकर सरकार से लड़ाई लड़ेगी
7 अक्टूबर को रोहतक में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें भविष्य की रणनीति और संगठन को मजबूत करने पर मंथन किया जाएगा
हर 15 दिनों में जमीन से जुड़ा हुआ एक नेता दूसरे दलों को छोड़ कर इनेलो में होगा शामिल

चंडीगढ़, 04 अक्तूबर, अभीतक: इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर 2013 के चर्चित सीएलयू सीडी कांड की दोबारा जांच की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रही है। चैटाला ने चेतावनी दी कि अगर सरकार तुरंत नई एसआईटी गठित नहीं करती है, तो यह साबित हो जाएगा कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा 11 साल से हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, लेकिन सीडी कांड को दबाकर रखा गया है। इस कांड का एक आरोपी विनोद भ्याणा आज बीजेपी का विधायक है, जबकि तत्कालीन हुड्डा सरकार में मंत्री रहे राव नरेंद्र सिंह अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बना दिए गए हैं। इससे साफ है कि बीजेपी और कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार कोई मायने नहीं रखता। अभय चैटाला ने कहा कि 2013 में चेंज इन लैंड यूज (सीएलयू) को लेकर इनेलो ने बड़ा खुलासा किया था। छह विधायकों द्वारा रिश्वत मांगने की सीडी हमने सार्वजनिक की थी। लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अगर बीजेपी और कांग्रेस वाले आपस में मिले हुए न होते तो अब तक सीएलयू कांड में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी होती। इनेलो नेता ने किसान मुद्दों पर भी बीजेपी सरकार को घेरा। हमने किसानों के खेतों में जलभराव के कारण खड़े पानी से खराब हुई फसल का मुआवजा और पानी की निकासी के लिए बीजेपी सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि खेतों में जलभराव और फसल नुकसान की भरपाई को लेकर अगर बीजेपी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो पार्टी सीधे सरकार से लड़ाई लड़ेगी। अगर किसानों को राहत नहीं मिली, तो राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को रोहतक में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें भविष्य की रणनीति और संगठन को मजबूत करने पर मंथन किया जाएगा। जलभराव के कारण फसल खराब का मुआवजा और पानी की निकासी, कानून व्यवस्था जैसे जनहित के अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। रोहतक में बीजेपी की बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों पर निशाना साधते हुए अभय चैटाला बोले, भाजपा को अब एहसास हो गया है कि सरकार पूरी तरह विफल रही है। जनता का भरोसा अब बीजेपी से पूरी तरह से उठ चुका है और उन्हें सत्ता से बाहर करने को तैयार है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के दौरे सिर्फ दिखावा हैं, असली मुद्दे फसल नुकसान और जल निकासी हैं जो अभी तक अनसुलझे हैं। अगर गृह मंत्री हरियाणा के बारे में इतना ही चिंतित हैं तो किसानों की जितनी भी समस्याएं हैं उनको दूर करें। अमित शाह के उस बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया जिसमें कहा गया था कि पहले एक जिले का विकास होता था। चैटाला ने कहा, जब बीजेपी इनेलो की सहयोगी थी, तब अमित शाह कुछ नहीं बोले। कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा पर अभय चैटाला ने कहा, अगर कांग्रेस को सद्भावना यात्रा निकालनी पड़ रही है तो इसका मतलब है कि पार्टी में आंतरिक कलह बहुत गहरी है। यह यात्रा एक और गुट को जन्म देगी। जो पार्टी खुद अनुशासन नहीं रखती, वह जनता में भरोसा कैसे जीतेगी? राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए अभय चैटाला ने दावा किया कि हरियाणा अब हत्या के मामलों में चैथे नहीं, बल्कि पहले नंबर पर है। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नारायणगढ़ में एक अपराधी जिसका सभी को पता है कि वो दुबई में बैठा है और सरेआम हत्या, फिरौती, रंगदारी मांग रहा है। दुबई से प्रर्त्यापण करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन फिर भी उसे भारत नहीं लाया जा रहा, इसका सीधा मतलब है कि उसे बीजेपी सरकार का संरक्षण प्राप्त है। हरियाणा की सीमाएं तीन तरफ से दिल्ली को लगती हैं और अनेकों गैंग हैं जो हरियाणा में सक्रिय हैं जिससे दिल्ली को भी बहुत बड़ा खतरा है। पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह की इनेलो में वापसी पर चैटाला ने कहा, संपत सिंह हमारे आदरणीय नेता रहे हैं, उनका परिवार से पुराना नाता है। अब फैसला उन्हीं को करना है कि वे पार्टी में लौटते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि हर 15 दिनों में जमीन से जुड़ा हुआ एक नेता, जो सामाजिक तौर पर लोगों से जुड़ा हुआ है और लोगों के दुख दर्द में हर समय शामिल होता है, दूसरे दलों को छोड़ कर इनेलो में शामिल होगा।

भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़, साथ में प्रदेश प्रवक्ता प्रियदर्शिनी सिंह व जिला अध्यक्ष विकास बाल्मीकी।

मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करें युवा – धनखड़
संकल्प को साकार करने के लिए स्वदेशीकरण, स्वावलंबी और स्वाभिमानी होना जरूरी
हमें अपने उत्पादों की ब्राङ्क्षडग पर फोकस करना होगा – बोले धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में पत्रकार वार्ता को किया संबोधित

झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक: पीएम मोदी का संकल्प है आत्मनिर्भर भारत और आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ता भारत। इसके लिए हमें अपने उत्पादों को दुनिया में सबसे बेहतर बनाकर उन पर गर्व करना होगा। उनकी ब्रांडिंग के साथ जन जागरण करना होगा। इसके लिए युवा शक्ति को आगे आना होगा। हमारी युवा शक्ति सक्षम है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर स्थित जिला पार्टी कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विषय पर पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने आजादी के आंदोलन के दौरान विदेशी उत्पादों के विरुद्ध स्वदेशी आंदोलन चलाया था। खादी आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का संदेश बन गया था। भारत पाक 1965 के युद्ध के समय अमेरिका ने भारत को अनाज की आपूर्ति रोकने की धमकी देने पर हरित क्रांति शुरू की गई और हमारे किसानों ने अन्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त की । आज भारत अनाज निर्यात कर रहा है। कोरोना संकट काल में विदेशी वैक्सीन से पहले हमारे वैज्ञानिकों ने स्वदेशी वैक्सीन बना कर विदेशों तक निर्यात की। आज का भारत रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है। हम हर क्षेत्र में दुनिया से बेहतर करने की स्थिति में हैं। हमारे पास बड़ा आईटी हब है, फामेंसी हब है, मेहनती किसान और दस्तकार हैं, अच्छे वैज्ञानिक हैं, 60 से 65 करोड़ वर्कफोर्स है। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में हर क्षेत्र में स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया से मेड इन इंडिया, डिजिटल अवसंरचना, वोकल फॉर लोकल का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत है। विदेशीकरण, स्वभाषा, और स्वभूषा, खाना, परम्पराएं, संस्कृति, पारिवारिक पद्धति, हमारी उद्योग कुशलता हमें आत्मनिर्भरता की ओर लेकर जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से योग, आयुर्वेद, आयुष, प्राकृतिक चिकित्सा परंपरागत उद्योग ये सब आज हमारी वैश्विक पहचान बन चुके हैं। धनखड़ ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाना है ताकि हम अपने निर्यात को आयात से ज्यादा कर सकें। भारत दुनिया की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और निरंतर सबसे तेज आगे बढ़ रही है। इसके लिए जरूरी है हम विदेशी सामान पर अपनी निर्भरता कम से कम करें। धनखड़ ने कहा कि हम अपने जिले के प्रमुख उत्पादों की ब्राङ्क्षडंग आज से शुरू कर दें। जैसे झज्जर के अमरूद, झाझरी आदि। मोदी जी जब भी हरियाणा आते हैं, वह जरूर हमारे उत्पादों की ब्रांडिंग करके जाते हैं। हमें अपने उत्पादों पर गर्व और गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। मोदी जी के वोकल फॉर लोकल का यही संदेश है। उन्होंने कहा कि दुनिया में अब पूंजीवाद और साम्यवाद का समय नहीं रहा। एकात्म मानववाद का रास्ता है जो भारत सहित दुनिया को आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता से जीने की राह दिखाता है। एक सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी अभी तक परिपक्व नेता नहीं बन पाए हैं। उनकी पार्टी के नेता ही उनकी काबिलियत पर सवाल उठाते रहे हैं। पत्रकार सम्मेलन में जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती प्रियदर्शिनी सिंह, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, जिला महामंत्री दयाकिशन जांगडा, जिला मीडिया प्रभारी गीतांशु चावला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नायब सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को आएंगें सोनीपत
17 अक्टूबर को सोनीपत में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश को देंग कराड़ों की सौगात

चंडीगढ, 04 अक्तूबर, अभीतक: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार का 17 अक्टूबर को एक साल पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को ही सोनीपत में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री प्रदेश को कराड़ों की सौगात भी देंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने हरियाणा में आने का समय देने पर पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर कार्यकर्ताओ में उत्साह है। भाजपा के कार्यकर्ता पीएम मोदी का हरियाणा में भव्य स्वागत करेंगे। बड़ौली ने कहा कि शनिवार को सीएम हाउस चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा दौरा के अलावा अनेक विषयों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई है। बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोहतक और कुरूक्षेत्र में हुए कार्यक्रमों की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं की आभार जताया और तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि इस दौरान पीएम मोदी के जन्म दिन पर चले सेवा पखवाड़ा को लेकर समीक्षा भी की गई। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल विज, कृष्णलाल पंवार, अरविंद शर्मा, आरती सिंह राव और कृष्ण बेदी के अलावा अन्य नेता भी मौजूद रहे। मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि पीएम मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चला है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा के दौरान अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव से अनेक कार्यक्रम प्रदेश में चलाए हैं जिसका जनता को भी लाभ मिला है। पत्रकार के एक सवाल पर श्री बड़ौली ने कहा कि जनता ने तीसरी बार भाजपा को आशीर्वाद दिया है। 11 वर्षों से भाजपा जनता की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को हरियाणा में नायब सरकार को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। इस दिन पीएम मोदी कुछ प्रोजेक्टों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। श्री बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरे को लेकर अभी 9 अक्टूबर को दिल्ली हरियाणा भवन में मंत्री मंडल की बैठक होगी। इसी दिन विधायक दल की भी बैठक होनी है। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर को पंचकूला स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पंचकमल में कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी बैठक होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में नायब सरकार तीन गुणा गति से विकास के कार्य कर रही है। एक अन्य सवाल पर श्री बड़ौली ने कहा कि पीएम मोदी ने पहले भी सोनीपत को बहुत सौगातें दी है। आने वाले समय में सोनीपत, करनाल और पानीपत के लोगों की मांग भी पूरी होगी।

प्रदेश की ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो को योजनाबद्ध तरीके से तय समय सीमा में पूरा किया जाए: मुख्यमंत्री
जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए अधिकारी 15 दिन में विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा करना करें सुनिश्चित: नायब सिंह सैनी

चंडीगढ, 04 अक्तूबर, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो को योजनाबद्ध तरीके से तय समय सीमा में पूरा किया जाए। साथ ही, जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए अधिकारी हर 15 दिन में विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा करना भी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज यहां विकास एवं पंचायत विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर एडीसी, जिला परिषद के सीईओ, डीडीपीओ और पंचायती राज के कार्यकारी अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार भी उपस्थित रहे। श्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि 500 वर्ग गज तक की शामलात भूमि पर अनाधिकृत रूप से निर्मित मकानों का नियमितीकरण करने के कार्यो मे तेजी लाने के लिए ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाए। इसके अलावा, पात्र लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायतों में मुनियादी करवाई जाए। अगले तीन सप्ताह के अंदर ग्राम सभा की बैठकोें का आयोजन कर इसके तहत केसों का निपटान सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त, जिन जिलों के केस अप्रूव हो चुके है उनकी रजिस्ट्रीयां जल्द करवाई जाए।
स्वामित्व योजना की त्रुटियों को कैंप लगाकर किया जाए ठीक
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत जिन लाभार्थियों को अधिकार पत्र दिए गए है लेकिन जिनकी रजिस्ट्री किसी कारणवश नहीं हुई उनकी रजिस्ट्री अगले एक महीने में करवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना को लेकर अलग से कैम्प लगाकर त्रुटियों को ठीक किया जाए और स्वामित्व योजना के मानचित्र को ठीक कर इसकी रिपोर्ट एफसीआर को भेजना सुनिश्चित करे।
राज्य वित्त आयोग की ग्रांट का समुचित उपयोग सुनिश्चित करे
उन्होंने पिछले 4 वर्षों में राज्य वित्त आयोग के तहत जिला परिषद को जारी अनुदान के उपयोग की स्थिति पर निर्देश दिए कि योजना बनाकर तय समय सीमा में विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए और विकास कार्यो की राशि को शत प्रतिशत खर्च किया जाए। इसके अलावा, हर 2 महीने में पंचायत समितियों की बैठक आयोजित की जाए।
विकास कार्यो व योजनाओं को लेकर अधिकारी एक-दूसरे विभाग के साथ करे समन्वय
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विभिन्न विकास कार्यो व योजनाओं को लेकर अधिकारी एक-दूसरे विभाग के साथ समन्वय कर कार्य करें ताकि विकास के काम समय पर पूर्ण हो सके। इसके अलावा, उन्होंने यह निर्देश दिए कि विकास कार्यो में गुणवता का ध्यान रखा जाए और समय-समय पर निर्माण सामग्री की चेकिंग भी करवाते रहे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शेड पर कहा कि जिन जिलों के कार्य इसके तहत लंबित है वे जिले योजना बनाकर इसको जल्द पूरा करे। इसके साथ ही फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर और पलवल जिलों के लिए गोबर धन योजना के तहत एक-एक प्रोजेक्ट बनाकर मुख्यालय भिजवाना सुनिश्चित किया जाए।
ड्रोन दीदी के लिए एसओपी की जाए तैयार
मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में महिला चैपाल और एससीध्बीसी चैपाल की मरम्मत व जीर्णोद्धार के कार्यों को 2 महीने में पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि ड्रोन दीदी के लिए एसओपी तैयार की जाए। साथ ही लखपति दीदी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए समयबद्ध तरीके से योजना बनाई जाए।
सांझा बाजार खोलने के लिए जमीन को किया चिन्हित
उन्होंने सांझा बाजार योजना के तहत अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन जिलों में सांझा बाजार नहीं खुले है वहां पर बाजार खोलने को लेकर जमीन को चिन्हित किया जाए। सरकार का सांझा बाजार खोलने को लेकर हित ‘लोकल फॉर वोकल‘ है ताकि स्थानीय कारीगरों को एक नई पहचान मिल सके। इसके अलावा, स्वयं सहायता समूह कैंटीनों को खोलने को लेकर समय सीमा तय की गई है। साथ ही प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से जुड़ी परियोजनाओं के प्लान बनाकर दिये जाए और इसके तहत चल रहे विकास कार्यो को जल्द पूरा किया जाए।
अमृत सरोवर योजना के तहत बने तालाबों के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता पर दिया जाए बल
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत के कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरे करे। साथ ही सड़क पर सफेद पट्टियां समय पर लगें व इनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। सड़कों पर लगे साइन बोर्ड व्यवस्थित किए जाएं। उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत बने तालाबों के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि फुटपाथ, बैठने के लिए बेंच, पेड़-पौधों का रोपण और अन्य कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। इसके अलावा, शिवधाम के नवीनीकरण योजना को गति देने के लिए भी अधिकारियों को नियमित समीक्षा बैठकें करने और शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उत्कृष्ट और आधुनिक ग्राम सचिवालय कम बजट में किए जाएं तैयार

श्री नायब सिंह सैनी ने ग्राम सचिवालयों के संबंध में कहा कि सचिवालयों के वातावरण और रख-रखाव पर ध्यान दिया जाए। साथ कम बजट में उत्कृष्ट और आधुनिक ग्राम सचिवालय तैयार किए जाएं ताकि उन्हें आदर्श स्वरूप प्रदान किया जा सके। इसके अलावा, उन्होंने योग एवं व्यायामशालाओं के निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने, फिरनी पर स्ट्रीट लाइट्स लगाने, इंडोर स्टेडियमों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन परियोजनाओं में गलत अनुमान (एस्टीमेट) बनाए जाएंगे, उनके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे और ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, सभी के लिए आवास विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री मोहम्मद शाईन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, विकास एवं पंचायत के महानिदेशक श्री दुष्मंत कुमार बेहरा, ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक श्री राहुल नरवाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री राकेश संधू सहित बिजली, श्रम और एचएसआईआईडीसी के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *