






अभय सिंह चैटाला ने शोक संदेश भेज कर आईपीएस, आईजीपी वाई पूरन कुमार की अकस्मात मृत्यु पर गहरा दुःख एवं अफसोस प्रकट किया
दुःखद घटना के दिन ही निष्पक्ष जांच की मांग की थी
अभय सिंह चैटाला स्वयं भी दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार के घर पर शोक प्रकट करने जाते, लेकिन कोर्ट में तारीख होने की वजह से पहुंचने में असमर्थ रहे
कहा – उनकी लगातार बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी दल के नेता घबरा और बौखला गए हैं, इसलिए उन्हें बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेताओं की शह पर शरारती तत्वों के साथ मिल कर एक नकली डॉक्टर्ड (छेड़छाड़ कर बनाई गई वीडियो) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है, इस डॉक्टर्ड वीडियो को वे सिरे से नकारते हैं
झज्जऱ, 11 अक्तूबर, अभीतक: इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने आईपीएस, आईजीपी वाई पूरन कुमार की अकस्मात मृत्यु पर गहरा दुख एवं अफसोस प्रकट किया और कहा कि मेरे साथ साथ समस्त इंडियन नेशनल लोकदल परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। जिस दिन यह दुखद घटना घटी थी उसी दिन मीडिया में शोक प्रकट करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की थी। अभय सिंह चैटाला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में उनकी लगातार बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी दल के नेता घबरा और बौखला गए हैं और। इसलिए उन्हें बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने ओच्छे हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेताओं की शह पर शरारती तत्वों के साथ मिल कर एक नकली डॉक्टर्ड (छेड़छाड़ कर बनाई गई वीडियो) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा के नेतृत्व में इनेलो पार्टी की तरफ से पूर्व आईपीएस डा. एमएस मलिक, पूर्व एडीसी डा. सतबीर सैनी 10 अक्टूबर को दिवंगत आईपीएस के घर पर संवेदना प्रकट करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करके आए हैं। मेरी तरफ से पत्र के माध्यम से एक शोक संदेश भी पीड़ित परिवार को दिया गया है जिसमें समस्त परिवार को इस दुख की घड़ी में हमारा हर संभव साथ देने का आश्वासन दिया है। मुझे स्वयं भी उनके घर पर शोक प्रकट करने जाना था लेकिन मेरी कोर्ट में तारीख होने की वजह से पहुंचने में असमर्थ रहा। एक बार फिर से पीड़ित परिवार को आश्वस्त करता हूं कि इनेलो पार्टी उनके साथ खड़ी है और दिवंगत वाई पूरन कुमार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव लड़ाई लडने को तैयार है। अभयसिंह चैटाला ने झज्जर अनाज मंडी में बाजरा खरीद का जायजा लिया और आढतियों से बातचीत की और कहा कि सरकार बाजरा खुद खरीदे और वे सरकार से बात करेंगे। अभयसिंह ने आढती एसोसिएशन प्रधान हरेन्द्र सिलाना के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। वाई पूर्ण कुमार की आत्महत्या मामले में वायरल विडियो पर अभय ने सफाई देते हुए कहा कि यह कांग्रेसियों की साजिश, उनके विडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। अभय ने कहा कि आईपीएस वाईपूर्ण कुमार के सुसाईड़ नोट के सामने आने के बाद परिजनों से बात की। प्रदेशाध्यक्ष सहित पार्टी के दो लोगों को भेजा गया था वाई पूर्ण कुमार के आवास, पत्नी व उनके साले से भी बात हुई है। अभय ने कहा, न्याय न मिलने तक इनेलो पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रहेगी। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीएम से डीजीपी को छुट्टी पर भेजे जाने की मीडिया के माध्यम से सलाह दी। उन्होंने कहा कि आरोपियों के पद पर रहते मामले की निश्पक्ष जांच सम्भव नहीं। दुष्यन्त चैटाला के एक बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर बिफरे अभय चैटाला ने कहा किसी सही आदमी का नाम लिया करो। दीपेन्द्र हुड्डा के इनेलो को भाजपा की गैंग का सदस्य बताए जाने पर अभय चैटाला ने कहा कि कांग्रेस की गुलाबी गैंग अवश्य सुनी है, चैटाला गैंग तो कभी नहीं सुनी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतपाल पहलवान, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महेन्द्र सैन ढाकला, मंडी प्रधान हरेन्द्र सिलाना, चरणसिंह दलाल, आढती जसबीर सिंह, बलजीत गुलिया, सतबीर मल्हान, श्रीभगवान नम्बरदार, धर्मबीर सिंह दरोगा, सोनू बांगड, धर्मपाल फौजी, जोगिन्द्र ग्रेवाल पूर्व प्रत्याशी हल्का झज्जर व प्रदेश महासचिव, अमरजीत कादयाण युवा जिलाध्यक्ष झज्जर, सुनील कडौधा हल्का अध्यक्ष झज्जर आदि उपस्थित रहे।




संस्कारम स्कूल PTM में वर्किंग साइंस मॉडल्स ने बटोरी सुर्खियांय साथ ही मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का भी हुआ आयोजन
झज्जऱ, 11 अक्तूबर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास में हाल ही में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए एक बेहद सफल पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग सभी अभिभावकों ने रिकॉर्ड उपस्थिति दर्ज कराई और यह मीटिंग पूरी तरह से ज्ञान और विज्ञान के उत्साह से भरी रही। इस बैठक का प्राथमिक उद्देश्य योगात्मक मूल्यांकन-1 के परीक्षा परिणामों को जारी करना था, जहाँ शिक्षकों ने प्रत्येक अभिभावक के साथ व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और छात्र-छात्राओं की अंक तालिका सौंपते हुए उनके मजबूत पक्षों और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों पर विस्तार से चर्चा की। शिक्षकों ने अगले सत्र के लिए व्यक्तिगत शिक्षण योजनाएँ और गृह-अध्ययन के लिए उपयोगी सुझाव भी साझा किए, ताकि बच्चे अपनी पूरी क्षमता को हासिल कर सकें। इस मीटिंग का मुख्य आकर्षण परिसर में छात्रों द्वारा बनाए गए वर्किंग साइंस मॉडल्स की जीवंत प्रदर्शनी रही। छात्रों ने रोबोटिक्स, ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण विज्ञान जैसे विषयों पर आधारित क्रियाशील मॉडल प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने न केवल योगात्मक मूल्यांकन के प्रदर्शन को समझा, बल्कि इन अभिनव मॉडल्स को देखकर बच्चों के व्यावहारिक ज्ञान और रचनात्मकता की भी खूब सराहना की। इस पूरे आयोजन को लेकर अभिभावकों की प्रतिक्रिया अत्यंत सकारात्मक रही, उन्होंने स्कूल के प्रयास और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की मीटिंग उनके और शिक्षकों के बीच मजबूत समन्वय स्थापित करती है, जिसने इस च्ज्ड को केवल परिणाम चर्चा तक सीमित न रखकर एक प्रेरणादायक वैज्ञानिक उत्सव बना दिया। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, संस्कारम हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर द्वारा सभी अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इस सुविधा से अभिभावकों को अपने बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की जांच कराने का भी अवसर मिला, जिसने आयोजन को और भी अधिक उपयोगी बना दिया। इस दौरान, संस्कारम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. महिपाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भी अभिभावकों के साथ सीधे सकारात्मक संवाद (इंटरेक्शन) स्थापित किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान चुनौतीपूर्ण समय में केवल किताबी ज्ञान ही काफी नहीं है, बल्कि चरित्र निर्माण, नैतिक मूल्यों और समग्र व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि स्कूल बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार करने हेतु प्रतिबद्ध है।

झज्जर पुलिस की टीम ने डीआरए पब्लिक स्कूल माजरी के विद्यार्थियों को यातायात नियम, व नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक
झज्जऱ, 11 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को डी आर ए पब्लिक स्कूल माजरी में निरीक्षक सतीश कुमार की टीम ने विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए बताया कि नाबालिक बच्चों को कभी भी वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय अपने माता-पिता को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जरूर कहें दो पहिया वाहन पर जब आपके माता-पिता बाहर निकलते हैं तो उनको हेलमेट पहनने के लिए जरूर बोले और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करवाये। क्योंकि बच्चों की बातें माता-पिता सबसे ज्यादा मानते हैं। इससे आपके माता-पिता भी सुरक्षित रहेंगे और आपका जीवन भी खुशहाल रहेगा। आगे बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति वहां चलना है तो यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर बने चिन्ह दर्शाय गए हैं उनका पालन करें, वहीं उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी तरह के नशे से हमें दूर रहना चाहिए यह एक बहुत ही बुरी बीमारी है, जो समाज में हमारी और हमारे परिजनों की छवि को धूमिल कर देती है। जो व्यक्ति नशा करता है वह अपना जीवन तो खराब करता ही है साथ में अपने परिवार को अंधकार की ओर धकेल देता है क्योंकि उनके माता-पिता को उनसे कई तरह की इच्छाएं होती है कि हमारा बच्चा हमारा नाम रोशन करेगा लेकिन नशा की लत के कारण अपने जीवन को अंधकार की ओर धकेल देता है। माता-पिता और समाज का नाम भी खराब करता है। इसलिए नशे से दूर रहो खेलकूद और शिक्षा में बढ़-चढ़कर भाग लो और अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन करो।





डीएवी पुलिस पब्लिक विद्यालय में करवाचैथ के उपलक्ष्य में कला प्रदर्शनी व अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया
झज्जऱ, 11 अक्तूबर, अभीतक: झज्जर डीएवी पुलिस पब्लिक विद्यालय में करवाचैथ के उपलक्ष्य में ’कला प्रदर्शनी’ और अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री पंकज वालिया की गरिमामयी उपस्थिति रही ,जिन्होंने विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अभिभावक-शिक्षक बैठक के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था।इस अवसर पर अभिभावकों की उपस्थिति भी सराहनीय रही। उन्होंने भी विद्यार्थियों द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों की सराहना की। अभिभावक- शिक्षक संवाद में अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता अत्यंत सराहनीय रही,जिससे कार्यक्रम की गरिमा में अभिवृद्धि हुई।
प्रशासन की आँखों में धूल झोंककर भू-माफिया कर रहे अवैध कॉलोनी काटने की तैयारी – भाजपा नेता जसबीर सैनी
बहादुरगढ़, 11 अक्तूबर, अभीतक: शहर में भू-माफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनियां काटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला बैंक कॉलोनी मित्राऊ वाले रास्ते और सेक्टर-9ए बाईपास स्थित सैनिक स्कूल के पीछे का बताया जा रहा है, जहाँ अवैध कॉलोनी काटने की तैयारी चल रही है। भाजपा नेता जसबीर सैनी ने इस मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से तुरंत संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए ताकि अवैध कॉलोनी की जगह पर कोई धार्मिक स्थल न बनाया जाए। सैनी ने आरोप लगाया कि आजकल कुछ भू-माफिया धर्म की आड़ लेकर कॉलोनी काटने का काम कर रहे हैं, जिससे धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ हो रहा है। जसबीर सैनी ने कहा कि इन दोनों स्थानों पर कॉलोनी काटने में सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ लोगों का हाथ बताया जा रहा है। इस पूरे मामले की जानकारी जल्द ही मुख्यमंत्री नसीब सिंह सैनी तक पहुंचाई जाएगी ताकि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो सके। भाजपा नेता जसबीर सैनी ने कहा कि प्रदेश की नायाब सरकार में अवैध कॉलोनी काटने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी और जो भी व्यक्ति इस तरह के कार्यों में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जसबीर सैनी ने आम जनता से भी अपील की है कि जहां भी अवैध कॉलोनी काटने की जानकारी मिले, उसकी तुरंत शिकायत प्रशासन को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।



नाइपर मोहाली से शिक्षा महाकुंभ 5.0 की पावन शुरुआत
भारतीय शिक्षा के पुनर्जागरण की ओर एक ऐतिहासिक पहल
मोहाली, 11 अक्तूबर, अभीतक: भारत की शिक्षा प्रणाली को नई दिशा और वैश्विक पहचान देने के उद्देश्य से शिक्षा महाकुंभ 5.0 की तैयारियों का शुभारंभ आज राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाइपर), मोहाली में हवन यज्ञ के साथ किया गया। यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन आगामी 31 अक्तूबर से 2 नवंबर 2025 तक इसी परिसर में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्या भारती इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च ट्रस्ट एवं डिपार्टमेंट ऑफ होलिस्टिक एजुकेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ वैदिक परंपरा के अनुसार हवन यज्ञ से हुआ, जिसमें देशभर के शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों और समाजसेवियों ने सहभागी होकर शिक्षा के समग्र विकास की कामना की।
कार्यक्रम के पश्चात शिक्षा महाकुंभ 5.0 के संचालन हेतु समर्पित राष्ट्रीय समन्वय कार्यालय का उद्घाटन भी नाइपर परिसर में किया गया। यह कार्यालय पूरे देश में शिक्षा महाकुंभ से संबंधित गतिविधियों का केंद्र बनेगा और शिक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु योजनाओं का संचालन यहीं से किया जाएगा। इस अवसर पर नाइपर मोहाली के निदेशक डॉ. दुलाल पांडा, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री विजय नड्डा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डिपार्टमेंट ऑफ होलिस्टिक एजुकेशन के निदेशक डॉ. ठाकुर एस.के. रौनीजा, विद्या भारती हरियाणा के उपाध्यक्ष चेतराम शर्मा तथा वरिष्ठ शिक्षाविद वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। विजय नड्डा ने कहा कि शिक्षा महाकुंभ का उद्देश्य भारत की प्राचीन शिक्षा परंपरा को आधुनिक युग की आवश्यकताओं से जोड़ना है ताकि एक ऐसा जीवनमूल्य आधारित एवं समग्र शिक्षा मॉडल विकसित हो जो विद्यार्थियों को केवल अकादमिक रूप से नहीं, बल्कि संस्कार, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जिम्मेदारी के भाव से भी संपन्न बनाए। आयोजकों के अनुसार यह महाकुंभ शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और सामाजिक संगठनों का एक खुला मंच है, जहां सभी मिलकर भारत की शिक्षा व्यवस्था को भविष्य की दिशा देने में सहभागी बन सकते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कौशल आधारित शिक्षा के साथ भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा और आधुनिक विज्ञान का समन्वय, शिक्षा में जीवन मूल्यों, नैतिकता और आत्मनिर्भरता का समावेश, शिक्षकों के लिए नवीन प्रशिक्षण और नवाचार पर केंद्रित सत्र, विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन, अनुसंधान और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम, देशभर से शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और सामाजिक संगठनों की सहभागिता होगी। अभी तक चार शिक्षा महाकुंभों का आयोजन देश के अलग अलग हिस्सों में हो चुका है। वहीं शिक्षा महाकुंभ 5.0 भारत की नव: शैक्षणिक चेतना का प्रतीक बनने जा रहा है, जहां शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति का साधन नहीं बल्कि चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण का माध्यम बनेगी।
ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आईपीएस अधिकारी वाई पुरन कुमार की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की
श्री विज ने चंडीगढ़ स्थित निवास पहुंच कर परिजनों को ढांडस बंधाया, परिजनों के दुख में शामिल हुए
चंडीगढ़, 11 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज पर आईपीएस अधिकारी वाई पुरन कुमार की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके चंडीगढ़ स्थित निवास पहुंच कर परिजनों को ढांडस बंधाया। इस मौके पर उन्होंने वाई पुरन कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात, मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि वे आज यहां परिजनों के दुख में शामिल होने के लिए आए है। उल्लेखनीय है कि श्री विज ने वाई पुरन कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनित पी कुमार से मुलाकात कर सांत्वना दी। इसके अलावा, श्री विज आज अमनित पी कुमार के भाई, दोनों बेटियों और वाई पुरन कुमार के भाईयों सहित अन्य परिजनों से भी मिले और उनके दुख में शामिल हुए।



पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में डिग्री बंद किए जाने को लेकर फैलाया जा रहा है झूठ व भ्रम’
भिवानी, 11 अक्तूबर, अभीतक: चैधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. दीप्ति धर्माणी द्वारा पत्रकारित एवं जनसंचार विषय की संभावनाओं को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। भिवानी एवं चरखी दादी दोनों जिलों में पत्रकारिता एवं जनसंचार जैसे विषय पर स्नातक न होने का पता चलते ही उन्होंने इस विषय की आवश्यकता और महत्व को समझते हुए सत्र 2025 -26 से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम डिजाइन कर स्नातक प्रारंभ किया तथा किसी भी विषय से 12 वीं पास विद्यार्थियों को बिना किसी टेस्ट के न्यूनतम योग्यता अंकों के साथ सीधे प्रवेश दिया। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय ने कई मीडिया प्रोफेशनल, सरकारी सेवारत कर्मचारियों से लगातार अनुरोध प्राप्त होने के बाद उन्हें भी इस विषय में पढ़ने का अवसर मिले, इसके लिए एम. ए. पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय के पाठ्यक्रम को भी पत्रकारिता के शीर्ष प्रोफेसर के साथ कई दौर में परिचर्चा और पाठ्यक्रम में मार्गदर्शन के बाद इस कोर्स को भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार ही बनाया गया जोकि विद्यार्थियों को मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एक्जिट का विकल्प देता है। इस पर और अधिक जानकारी देते हुए डीन अकादमिक अफेयर प्रो. दिनेश मदान ने बताया कि चैधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय विद्यार्थियों में समाज शास्त्र, मानविकी और पत्रकारिता जैसे पाठ्यक्रमों के माध्यम से समाज के प्रति कर्त्तव्यों का निर्वहन और मानव मूल्यों के प्रति जागरूक कर रोजगार के अवसर प्रदान करता हैं। पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए इसे पहले वर्ष में डिप्लोमा रखा गया है क्यों कि यह देखा गया था इस विषय को पूरे वर्ष मन लगाकर कर पढ़ने के बाद एक वर्ष में किसी कारण से उनको कोर्स छोड़ना पढ़ जाता था तो यह एक वर्ष की पढ़ाई उनके लिए किसी काम की नहीं रहती थी और स्किल बिना किसी डिग्री के मान्य नहीं हो पा रही थी इसी चुनौती को अवसर बनाने के लिए इसे पहले वर्ष में डिप्लोमा रखा गया जिससे कोई भी विद्यार्थी अगर पारिवारिक, आर्थिक कारण से एक वर्ष में पढ़ाई छोड़ता है तो वह खुद को ड्रॉपआउट नहीं सम्मान के साथ डिप्लोमाधारी के रूप में बता सकता है और इस कोर्स के अनुरूप रोजगार भी पा सकता है।
वहीं डीन ह्यूमैनिटीज और डायरेक्टर स्वर्ण जयंती यूनिवर्सिटी कॉलेज, डॉ विपिन कुमार जैन ने कहा कि डिप्लोमा के बाद दूसरे वर्ष में यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार डिग्री हो जाएगा। न केवल जो विधार्थी इस वर्ष डिप्लोमा कर रहे हैं वो ही अगले वर्ष डिग्री में प्रवेश कर पाएंगे बल्कि भारत के किसी भी भी कोने से एक वर्ष का पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में डिप्लोमा कर चुका विधार्थी अगले वर्ष डिग्री में प्रवेश पा सकता है इतना ही नहीं यदि वर्तमान सत्र का कोई विद्यार्थी एक वर्ष का पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में डिप्लोमा कर के छोड़ देता है और दो वर्ष बाद भी वो इस डिप्लोमा के आधार पर सीधे पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में डिग्री के लिए दूसरे वर्ष में प्रवेश प्राप्त कर सकता है। इस पर मीडिया एवं जनसंचार अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लक्खा सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों और खासकर ग्रामीण एवं कमजोर वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को अवसर देना अपनी प्राथमिकता रखता है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में बी ए पत्रकारिता एवं जनसंचार स्नातक विषय में 15 में से 11 विद्यार्थियों को केवल परीक्षा फीस के साथ साथ प्रवेश मिला है और उन्हें स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमानुसार निर्धारित सीटों से भी ज्यादा सीटों पर इन विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है और स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बी. ए. जेएमसी में पढ़ने वाले विधार्थी मनोज ग्रेवाल ने 10 वर्षों से अधिक का गैप लिया,फिर भी विश्वविद्यालय ऐसे विद्यार्थियों को भी शिक्षा और स्कॉलरशिप दे रहा है जिससे लोकतंत्र में समानता और मूल्यों का विकास मजबूत हो।


शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए कई अहम कदम उठाए: सीएम
चंडीगढ़, 11 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में हरियाणा सरकार ने शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (छम्च्) को 2025 तक पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा, जिससे हरियाणा को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जा सके। मुख्यमंत्री चंडीगढ़ स्थित सैनी शिक्षण संस्था के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने संस्था को शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी और अपने स्वैच्छिक कोष से 51 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। उनके साथ मौजूद रामचंद्र जांगड़ा ने भी 21 लाख रुपए की राशि देने का ऐलान किया।




वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामला – एफआईआर को लेकर विरोधाभास और जाँच की मांग
चंडीगढ़। हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में एक नया और महत्वपूर्ण मोड़ आ गया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब फाइनल नोट (सुसाइड नोट) और उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत (ब्वउचसंपदज) में रोहतक में दर्ज हुई एक एफआईआर के जिक्र को लेकर विरोधाभास की स्थिति सामने आई है, जिसने पूरे मामले को और भी पेचीदा बना दिया है।
विरोधाभास का केंद्र: रोहतक एफआईआर
दिवंगत एडीजीपी की पत्नी, आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस को दी अपनी शिकायत में, पति द्वारा लिखे गए फाइनल नोट के साथ-साथ रोहतक में उनके गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर (संख्यारू 0319ध्2025, अर्बन एस्टेट, रोहतक) का भी उल्लेख किया है जिसमें एडीजीपी वाई पूरन कुमार के नाम से घुस मांगने की शिकायत दर्ज है।
पत्नी की शिकायत का दावा
आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार की शिकायत के अनुसार, रोहतक की यह एफआईआर, जिसमें उन्हें (दिवंगत एडीजीपी को) कथित तौर पर फंसाने की ष्साजिशष् रची गई थी, उनके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले उत्पीड़न का एक प्रमुख हिस्सा थी। फाइनल नोट पर सवालरू हालांकि, यह जानकारी सामने आई है कि स्वयं एडीजीपी द्वारा लिखे गए फाइनल नोट में रोहतक की इस विशिष्ट एफआईआर का सीधा जिक्र नहीं है। यह विरोधाभास जांच का एक केंद्रीय बिंदु बन गया है। एक तरफ, मृतक की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने
रोहतक एफआईआर को उत्पीड़न की साजिश का एक अहम हिस्सा मानकर उस पर कार्रवाई की मांग कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या एडीजीपी ने स्वयं अपने अंतिम नोट में इसे सीधे तौर पर अपनी मृत्यु का कारण बताया था।
मुख्यमंत्री को पत्र और कार्रवाई की दिशा
इससे पहले, एडीजीपी की पत्नी ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भी दिया था, जिसमें उन्होंने फाइनल नोट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। चंडीगढ़ पुलिस ने फाइनल नोट में नामित वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (ठछै की धारा 108) और एससीध्एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार की शिकायत के आधार पर, पुनः कार्रवाई की मांग की जा रही है, जिसका आधार वह रोहतक एफआईआर भी है, जिसका जिक्र फाइनल नोट में नहीं है। अब जांच एजेंसियों को इस विरोधाभास को स्पष्ट रूप से संबोधित करना होगा। यह आवश्यक है कि वे निम्नलिखित पहलुओं की गहन जांच करें। फाइनल नोट में रोहतक एफआईआर का जिक्र क्यों नहीं किया गया, जबकि पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार इसे उत्पीड़न का मुख्य कारण बता रही हैं? जांच एजेंसियों को पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार की शिकायत, एडीजीपी के फाइनल नोट और रोहतक एफआईआर के बीच की कड़ियों को स्थापित करना होगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उत्पीड़न के सभी पहलुओं पर न्यायसंगत कार्रवाई हो। जांच जारी है, और सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि चंडीगढ़ पुलिस इस जटिल और संवेदनशील मामले को किस तरह सुलझाती है। उम्मीद है कि जल्द ही जांच से जुड़े तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई. पूरन कुमार जी के असामयिक निधन पर आज चंडीगढ़ स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। न्याय की इस लड़ाई में हम पीड़ित परिवार के साथ। प्रतिनिधिमंडल में साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चै. उदयभान, सांसद वरुण मुलाना, विधायक निर्मल सिंह, विधायक गीता भुक्कल, विधायक शकुंतला खटक, विधायक नरेश सेलवाल, विधायक रामकरण काला, विधायक देवेंद्र हंस जी, विधायक पूजा मुलाना, एआईसीसी सचिव और बवानीखेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रदीप नरवाल जी, पूर्व सीपीएस राजकुमार वाल्मीकि, पूर्व विधायक लहरी सिंह, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के एससी विभाग के चेयरमैन मनोज बागड़ी आदि।
चंडीगढ़: आईएएस अमनीत पी कुमार से मिलने के बाद गीता भुक्कल ने दी जानकारी’
परिवार कि यही मांग है निष्पक्ष जांच हो – गीता भुक्कल
हम भी बहुत दुखी हैं यहां शौक प्रकट करने आए हैं – गीता भुक्कल
इतने बड़े सीनियर अधिकारी के क्या कारण रहे जो इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया – गीता भुक्कल
अमनीत पी कुमार एक आईपीएस अधिकारी हैं वो चाहते हैं कि न्याय मिले- गीता भुक्कल
हमारी सांत्वना उनके साथ में हैं लेकिन सरकार से साथ में अपील करतें हैं निष्पक्ष जांच हो – गीता भुक्कल
इस परिवार ने एक बेटा एक पति एक पिता खोया है न्याय मिलना चाहिए- गीता भुक्कल
फरीदाबाद में जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट की टीम ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की
फरीदाबाद, 11 अक्तूबर, अभीतक: फरीदाबाद में जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट की टीम ने ओखला एन्क्लेव पार्ट दो दुर्गा बिल्डर में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक, टीम के साथ पुलिसबल भी मौजूद था। डीटीपीई यजन चैधरी ने बताया कि सेक्टर-91 में काफी जमीन पर कब्जे हो रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, यहां 22 अस्थाई निर्माण हो गए थे। इनमें मीट मार्केट, बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर सहित अन्य प्रकार की दुकानें लगती थी। टीम ने इन सभी को हटा दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि दोबारा दुकानें न लगाई जाएं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग के साइड और सर्विस लेन पर जलभराव और गंदगी के मामले में लेकर जिला उपायुक्त विक्रम सिंह एवं नगर निगम के आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बुधवार को संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे डिस्पोजल और नालियों से संबंधित मुद्दों पर संबधित अधिकारियों से बात की। जिला उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्वच्छता एवं जल निकासी व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करें। उन्होंने सभी ैक्ड को निर्देश दिए कि वह स्वयं संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों और पानी निकासी के लिए बनाए गए डिस्पोजल प्वाइंट का निरीक्षण करें।

पर्यावरण बचाने के लिए फर्ज निभाएं, खेतों में पराली न जलाएं – डीसी
पराली जलाने पर पांच हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक जुर्माना
रेवाड़ी, 11 अक्तूबर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण(एनजीटी) के निर्देशानुसार सरकार पराली जलाने वाले किसानों पर सख्त है। जिला में पराली और फसल अवशेष जलाने से संबंधित घटना पर अंकुश लगाने के लिए ‘शून्य सहिष्णुता नीति’ अपनाएं। उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत छह माह की जेल व 30,000 रुपए तक का जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है। डीसी अभिषेक मीणा ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि पर्यावरण बचाने के लिए हर किसान की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान खेतों में पराली न जलाए, इसके लिए दूसरे किसानों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए सभी अपना फर्ज निभाएं और खेतों में पराली न जलाएं। इसके लिए स्वयं और नई पीढ़ी को सुरक्षित व स्वस्थ जीवन देने के हम संकल्प ले। डीसी ने कहा कि वायु प्रदूषण से सांस, फेफड़ों से सम्बंधित बीमारियां तो होती ही है, सामान्य स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जीवन प्रत्याशा में कमी व असमय मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि खेतों में आग लगाने से हवा में प्रदूषण के छोटे-छोटे कणों से पी.एम. 2.5 का स्तर अत्यधिक बढ़ जाता है। इससे सिरदर्द एवं सांस लेने में तकलीफ होती है, अस्थमा और कैंसर जैसी बीमारियां भी हो रही हैं। डीसी ने बताया कि पराली को जलाने से वायु प्रदूषण पर प्रभाव पड़ता है, मिट्टी की जैविक गुणवत्ता प्रभावित होती है, मिट्टी में मौजूद कई उपयोगी बैक्टीरिया व कीट नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसके उपाय के लिए राष्ट्रीय कृषि नीति का पालन करें, पराली को जलाने के बजाए इससे जैविक खाद बनायें, इसका उपयोग बायोमास एनर्जी, छप्पर बनाने तथा मशरूम की खेती आदि करने में करें। बेल्स बनाकर उद्योगों और पैलेट, ब्रिकेट्स बनाने वाली कंपनियों को बेचें।




प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए 15 नवंबर तक जमा करवाएं आवेदन – डीसी
लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए तीन श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार
रेवाड़ी, 11 अक्तूबर, अभीतक: भारत सरकार की ओर से लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए पंजीकरण और आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए निर्धारित शर्तें और मापदंड पूरे करने वाले 15 नवंबर तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की ओर से वर्ष 2006 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार नाम से एक योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के जिलोंध्संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव कार्यों को स्वीकार करना, मान्यता देना और पुरस्कृत करना है। पुरस्कार प्रथम श्रेणी जिलों का समग्र विकास, द्वितीय श्रेणी आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम व श्रेणी नवाचार में प्रदान किए जाएंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए पोर्टल ीजजचेरूध्ध्चउंूंतकेण्हवअण्पद तथा दूरभाष 011-23367966 पर संपर्क किया जा सकता है।
सुशासन, गुणात्मक और मात्रात्मक आधार पर किया जाएगा आवेदनों का मूल्यांकन – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि प्राथमिकता कार्यक्रमों, नवाचारों और आकांक्षी जिलों में जिला कलेक्टरों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए 2014 में इस योजना का पुनर्गठन किया गया। जिले के आर्थिक विकास की दिशा में जिला कलेक्टरों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए 2020 में इस योजना का फिर से पुनर्गठन किया गया। रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार, प्रतिकृति और सर्वोत्तम प्रथाओं के संस्थागतकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 2021 में एक नए दृष्टिकोण के साथ योजना को नया रूप दिया गया। इस दृष्टिकोण के तहत केवल मात्र लक्ष्यों की प्राप्ति के बजाए सुशासन, गुणात्मक उपलब्धि और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी पर जोर दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए, पुरस्कारों के लिए आवेदनों का मूल्यांकन तीन मानदंडों सुशासन, गुणात्मक और मात्रात्मक आधार पर किया जाएगा।

नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं व 11वीं एडमिशन के लिए अब 21 अक्टूबर तक आवेदन का मौका
रेवाड़ी, 11 अक्तूबर, अभीतक: जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में आगामी शिक्षण सत्र (2026-27) के लिए कक्षा 9 और 11 की रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु लेटरल एंट्री 2026 के माध्यम से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 10 अक्टूबर से बढ़ाकर 21 अक्टूबर किया गया है। प्राचार्य सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी शिक्षण सत्र 2026-27 में कक्षा 9 व कक्षा 11 प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं कक्षा 9 के लिए व कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्र कक्षा 11 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभिभावक कक्षा 9 के लिए ीजजचेरूध्ध्बइेमपजउेण्दपबण्पदध्2025ध्दअेपÛऋ9ध् व 11 के लिए ीजजचेरूध्ध्बइेमपजउेण्दपबण्पदध्2025ध्दअेगपऋ11ध् लिंक के माध्यम से 21 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संशोधन के लिए 22 से 25 अक्टूबर तक सुधार विंडो खुली रहेगी। इस दौरान पंजीकृत अभ्यर्थी अपने आवेदन में लिंग (लड़का या लड़की), श्रेणी (सामान्यध्ओबीसीध्एससीध्एसटी), क्षेत्र (ग्रामीणध्शहरी), विकलांगता और परीक्षा का माध्यम जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों में सुधार कर सकेंगे।
हरियाणा में पत्रकारों को मान्यता देने में चल रही है भारी धांधली’
भिवानी, 11 अक्तूबर, अभीतक: जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने हरियाणा के लोक सम्पर्क विभाग पर पत्रकारों को मान्यता देने में खेला खेलने का आरोप लगाया है। क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा है कि लोक सम्पर्क विभाग के सम्बंधित कर्मचारी पत्रकारों को मान्यता देने में सभी नियमों को ताक पर रखे हुए है। अगर वें किसी पत्रकार को मान्यता नहीं देेना चाहते तो उसके आवेदन पर ऐसी आपत्ति लगाते हैं, जिसको अखबार के नीतिगत रूप से हटाया नहीं जा सकता। ऐसी आपत्तियां किसी भी बड़े अखबारों के पत्रकारों पर नहीं लगाई जाती। यह खेला मंझले श्रेणी के अखबारों के पत्रकारों के साथ खेला जा रहा है। उन्होने कहा कि दूसरी ओर सभी नियमों को ताक पर रखकर अनेकों गैर-पत्रकारों को मान्यता दी हुई है। क्लब प्रधान ने मांग की है कि फर्जी पत्रकारों की मान्यता रद्द की जाए। उन्होने आशंका व्यक्त की कि इस खेले में लेनदेन भी चलता है? उन्होने कहा कि अगर कोई पत्रकार अपने आवेदन पर लगी आपत्ति पर एतराज उठाता है तो उसका जवाब ही नहीं दिया जाता, बल्कि उसके आवेदन पर एक एतराज ओर लगा दिया जाता है। उन्होने कहा कि जब पत्रकार का सम्पादक अपने पत्र में सभी कुछ स्पष्ट लिख देता है तो आपत्ति लगने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होने कहा कि इस बड़े खेले को मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाया जायेेगा और इस खेले को खेलने वाले कर्मचारियों के नाम भी उजागर किए जायेंगे। उन्होने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मामले को अदालत में ले जाया जाएगा, ताकि पात्रों को उनका हक मिलें और फर्जीवाड़ा खत्म हो।



पंचकूला पहुंचे हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल लाल बडौली।’
पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित धरना ग्राउंड में सफाई अभियान में श्रमदान करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आज पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है सफाई अभियान।
हरियाणा में भाजपा सरकार के सफल 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सफाई अभियान शुरू किया गया है।’
स्वच्छता अभियान का शुभारंभ हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
रोहतक के एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया, सुरेंद्र भौरिया अब रोहतक के नए एसपी होंगे। नरेंद्र बिजारणियां को अभी कोई पोस्ट नहीं दी गई है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी का पंचकूला दौरा’
कृषि परियोजनाओं के उपहार कार्यक्रम में की शिरकत
इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया कार्यक्रम को संबोधित
पीएम धन-धान्य कृषि योजना का शुभारंभ – मुख्यमंत्री
पीएम ने दो परियोजनाओं का किया उद्घाटन – मुख्यमंत्री
किसानों के जीवन में आएगा बदलाव – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सैनी पीएम मोदी का आभार जताया
कीटनाशकों पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया – मुख्यमंत्री
मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जाए – मुख्यमंत्री
केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता मनोहर लाल ने आज डरबन में आयोजित जी-20 ऊर्जा परिवर्तन मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। चर्चा के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि ऊर्जा तक पहुंच और उसकी वहन क्षमता केवल नीतिगत लक्ष्य नहीं हैं, बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक प्रगति के शक्तिशाली साधन हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, भारत निरंतर अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का विस्तार कर रहा है, ऊर्जा स्रोतों में विविधता ला रहा है और नवाचार के माध्यम से एक न्यायसंगत व समावेशी ऊर्जा परिवर्तन की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि भारत ने 2030 की समय-सीमा से पहले ही अपनी कुल स्थापित क्षमता का 50ः गैर-जीवाश्म ईंधनों से प्राप्त करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। यह उपलब्धि जलवायु परिवर्तन के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है और यह सुनिश्चित करती है कि विकास और डिकार्बनाइजेशन साथ-साथ आगे बढ़ें। भारत की इस प्रतिबद्धता को भी दोहराया गया कि हम अपने ळ20 साझेदार देशों और वैश्विक समुदाय के साथ मिलकर एक न्यायपूर्ण, वहनीय और सतत ऊर्जा संक्रमण को आगे बढ़ाने हेतु सहयोग को सशक्त करते रहेंगे।



आज सबसे पहले पूसा संस्थान की इस पवित्र धरा पर मैं अपनी और आप सभी की ओर से प्रिय प्रधानमंत्री जी का स्वागत करता हूँ।’
इस हॉल में आने से पूर्व प्रधानमंत्री ने डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक अलग-अलग किसानों के समूहों से चर्चा की।
उन्होंने दलहन उत्पादक किसानों से चर्चा की, पशुपालन और मछलीपालन करने वाले किसानों से चर्चा की, थ्च्व्श्े से चर्चा की, ।प्थ् के अंतर्गत अलग-अलग तरह की संरचनाएँ जो फसल उपरांत प्रबंधन के लिए जरूरी हैं, उनके प्रतिनिधियों से चर्चा की।
वो चर्चा इतनी गहरी थी कि प्रधानमंत्री की जो चिंता है कृषि और किसानों के लिए, वो उससे परिलक्षित होती है। मैं प्रधानमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देता हूँ।
शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री
अभी-अभी आपने देखा प्रधानमंत्री जी ने रबी की फसलों की एमएसपी बढ़ाने का काम किया है।
किसान भाइयों, गेहूं पर 160 रुपए प्रति क्विंटल, चने पर सवा 200 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर पर 300 रुपए प्रति क्विंटल, सरसों पर 250 रुपए प्रति क्विंटल, कुसुम पर 600 रुपए प्रति क्विंटल अभी-अभी प्रधानमंत्री जी ने डैच् बढ़ाकर किसानों को उनकी उपज का सही और पूरा दाम देने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री जी, हम किसान आपके इसलिए भी आभारी हैं कि आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत अब तक 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले हैं। आप एक रुपए डालते हैं तो सीधा एक रुपए किसानों के खाते में पहुँचता है।
प्रधानमंत्री जी, मैं किसान भाइयों को एक तथ्य और ध्यान दिलाना चाहता हूँ क्।च् जिसका इस्तेमाल हम फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए करते हैं, पहले की सरकारें लगातार उनकी कीमत बढ़ाती रहती थीं, लेकिन जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बने हैं, रेट तय है यूरिया की एक बोरी 266 रुपए में, जो लगभग 1700 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। क्।च् की एक बोरी 1350 रुपए में, जो 3100 रुपए की आती है।
किसान भाइयों, जरा सोचकर देखो कंपनियाँ रेट बढ़ाती हैं, पर वो बढ़े हुए रेट का बोझ किसान के ऊपर नहीं आने देंगे। सरकार अपने ऊपर लेने का काम करती है। इसलिए हमें सस्ता यूरिया और क्।च् उपलब्ध हो रहा है।
शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय मंत्री
किसान भाइयों, छोटे, लघु, सीमांत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2024-25 में केवल फसलों के जो ऋण लेते हैं, 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मिली है।
जबसे माननीय प्रधानमंत्री जी आए हैं, 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपए ब्याज की सब्सिडी किसानों के खातों में डाली जा चुकी है।
अगर मैं उपलब्धियाँ गिनाऊँ तो किसान भाइयों, अनेक हैं, संस्थागत ऋण बढ़कर लगभग 28 लाख करोड़ रुपए हो गया है। फसलों के नुकसान पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अब तक 1 लाख 83 हजार करोड़ रुपए किसानों के खातों में डाले जा चुके हैं।
इसलिए, मैं प्रधानमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देता हूँ। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले 10दृ11 सालों में खाद्यान्न का उत्पादन रिकॉर्ड बढ़ा है 40ः से ज्यादा। गेहूं, चावल, भंडार भरे हैं। गेहूं हो, चावल हो, मक्का हो, मूंगफली, सोयाबीन पिछले साल हमने रिकॉर्ड उत्पादन किया है।
कृषि की जो वृद्धि दर है, वह अपने आप में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जो कृषि के क्षेत्र में काम हो रहा है, उसकी सफलता की कहानी कहती है।
शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय मंत्री
प्रधानमंत्री जी, कृषि विभाग ने, जब आपने लाल किले की प्राचीर से कहा था स्वदेशी, तब हमने यहाँ बैठक की। कर्मचारियों ने भी बैठक करके यहाँ संकल्प किया कि हम स्वदेशी अपनाएंगे।
अब किसानों के बीच ये संकल्प जोर पकड़ता जा रहा है कि हमारे दैनिक जीवन की जितनी चीजें हैं, हम स्वदेशी ही खरीदेंगे, विदेशी नहीं खरीदेंगे। स्वदेशी मतलब अपने देश में बनी हुई चीजें। शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री मनोहर लाल ने डरबन स्थित फीनिक्स सेटल्मन्ट में कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।’ सन 1904 में गांधीजी द्वारा खरीदी गई यह जमीन आगे चलकर दक्षिण अफ्रीका में सर्वधर्म सद्भाव, सामाजिक और आर्थिक न्याय, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा तथा अन्य प्रमुख सामाजिक गतिविधियों का आधार स्तम्भ बना।’
परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिला कष्ट निवारण समिति की बैठकों में जो भी आदेश दिए जाते हैं, उनका गंभीरता से पालन किया जाए, ताकि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके और उन्हें राहत मिले। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी शुरू करने से पहले आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह के दुःखद निधन पर कार्यकारिणी ने जताया शोक
पंचकुला, 11 अक्तूबर, अभीतक: पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह के दुरूखद निधन पर पार्टी ने शोक जताया और उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मंच पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली, प्रदेश प्रभारी डाक्टर सतीश पूनिया, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश संगठन महामंत्री फणिंद्र नाथ शर्मा, महामंत्री अर्चना गुप्ता, महामंत्री सुरेंद्र पूनिया मौजूद रहे। प्रदेश कार्यकारिणी में सेवा पखवाड़े, आत्मनिर्भर भारत सहित तमाम कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित केंद्रीय समारोह में देश में धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन योजना का शुभारंभ किया।’
इस अवसर पर हरियाणा के पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई ये योजनाएं किसानों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि का एक नया अध्याय खोलेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पहल राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, किसानों की आय बढ़ाने और पोषणयुक्त अनाज को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प का प्रतीक हैं।
उन्होंने बताया कि हमारा देश विश्व में दालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है, जिसके कारण हमें अक्सर दालों का आयात करना पड़ता है। इस कमी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ की शुरुआत की है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।
मुख्यमंत्री ने इन ऐतिहासिक योजनाओं के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमें सामूहिक रूप से इस मिशन को सफल बनाने का संकल्प लेना होगा।
उन्होंने आगे बताया कि आज शुरू की गई ‘धन-धान्य कृषि योजना’ देश के 100 जिलों में लागू की जा रही है, जिनमें हरियाणा का नूंह जिला भी शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में दलहन उत्पादन क्षेत्र वर्ष 2019-20 में लगभग 1.95 लाख एकड़ था, जो बढ़कर 2024-25 में 2.67 लाख एकड़ हो गया है।
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह की मौत पर बोले मुख्यमंत्री’
दोषी कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा
पंचकूला में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह के निधन पर शोक जताया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह के निधन को बड़ी दुखद दुर्घटना कहा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जैसे ही जापान में आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह के निधन की सूचना मिली, हमने उनकी पत्नी का ढांढस बंधाया और अधिकारियों को उनके साथ घर भेजा
हमारी सरकार इस मामले की पूरी जांच कराएगी – सीएम सैनी’
दोषी कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा रू मुख्यमंत्री’
अगर किसी व्यक्ति को कोई तंग करेगा तो हम उसे बख्सेंगे नहीं – सीएम सैनी’
विपक्ष को ऐसे मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए – मुख्यमंत्री’
परिवार के साथ अन्याय हुआ है तो न्याय देने का काम हमारी सरकार करेगी – मुख्यमंत्री नायब सैनी’
31 मैम्बरी कमेटी के तीन अधिकृत प्रवक्ता बनाए गए
जो मामले पर मीडिया को जानकारी देंगे
डीजीपी और एसपी के आर्डर कि कॉपी आएगी तो हम भरोसा करेंगे
पोस्टमार्टम को लेकर भी गलत खबर दी गई है
जो परिवार हमें कहेगा वह जानकारी हम देंगे
एसपी हटाना उद्देश्य नहीं उसे बर्खास्त करना हमारा मकसद है
हरियाणा सरकार कि नालायकी कि सह सहमति है
डीजीपी – एसपी अरेस्ट होंगे तब पोस्टमार्टम होगा
ये सब चण्डीगढ व हरियाणा मिलकर कर रहे है
कल रविदास भवन में महापंचायत
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने आईपीएस अधिकारी स्व. वाई. पूर्ण कुमार के निधन पर जताया शोक
महेंद्रगढ़, 11 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा शनिवार को आईपीएस अधिकारी स्वर्गीय वाई. पूर्ण कुमार के आवास पर पहुंचे और उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। प्रो. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार इस मामले की पूरी जांच कराएगी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय आईपीएस अधिकारी वाई. पूर्ण कुमार के मुद्दे को लेकर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह समय राजनीतिक बयानबाजी का नहीं, बल्कि संवेदना प्रकट करने का है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को पंचकूला में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी कहा था कि यदि स्वर्गीय अधिकारी के परिवार के साथ कोई अन्याय हुआ है तो सरकार न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस अवसर पर प्रो. शर्मा ने स्वर्गीय अधिकारी की पत्नी एवं आईएएस अधिकारी श्रीमती अमनीत पी.कुमार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दुख की इस घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
शनिवार को महेंद्रगढ़ में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा आईपीएस अधिकारी स्व. वाई. पूर्ण कुमार के निधन पर उनके आवास पर शोक व्यक्त करते हुए।
हमारी सरकार इस मामले की पूरी जांच कराएगी – सीएम सैनी
दोषी कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा – मुख्यमंत्री
अगर किसी व्यक्ति को कोई तंग करेगा तो हम उसे बख्सेंगे नहीं – सीएम सैनी
विपक्ष को ऐसे मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए – मुख्यमंत्री
परिवार के साथ अन्याय हुआ है तो न्याय देने का काम हमारी सरकार करेगी – मुख्यमंत्री नायब सैनी
राज्य सतर्कता एवं निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण संबंधी आवश्यक जानकारी के लिए एआई आधारित व्हाट्सएप चैटबॉट सतर्क लॉन्च किया
हिसार, 11 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा राज्य सतर्कता एवं निरोधक ब्यूरो ने जनता को भ्रष्टाचार निवारण संबंधी आवश्यक जानकारी आसानी से उपलब्ध कराने के लिए एआई आधारित व्हाट्सएप चैटबॉट सतर्क लॉन्च किया है। इस सेवा का उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को सुरक्षित एवं सरल बनाना है। यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अपने ट्विटर हैंडल और आधिकारिक वेबसाइट पर इस चैटबॉट का क्यूआर कोड जारी किया है। उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड स्कैन करते ही यूजर सीधे व्हाट्सएप चैट पर पहुंच जाता है, जहां हैलो लिखते ही सतर्क चैटबॉट से नागरिकों को निम्न जानकारियाँ प्राप्त होंगी, जिनमें सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भूमिका और कार्यक्षेत्र, शिकायत प्रक्रिया एवं संबंधित दिशानिर्देश, भ्रष्टाचार रोकथाम से जुड़ी जागरूकता सामग्री व ब्यूरो के संपर्क विवरण और हेल्पलाइन जानकारी आदि शामिल हैं।
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजराणिया को तत्काल प्रभाव से हटाया, सुरेंद्र सिंह भौरिया नये एसपी नियुक्त
चंडीगढ़, 11 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में कड़ा कदम उठाते हुए शनिवार को रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजराणिया को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। उनकी जगह आईपीएस सुरेंद्र सिंह भौरिया को नया एसपी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राज्यपाल की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि बिजराणिया का नाम उन 14 अधिकारियों में शामिल है जिन पर पूरन कुमार को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। फिलहाल बिजराणिया को नई पोस्टिंग नहीं दी गई है।
पोस्टमार्टम पर विवाद, परिजनों ने जताया विरोध
शनिवार सुबह पुलिस ने पूरन कुमार के पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया, लेकिन परिवार ने इसका विरोध किया। परिजनों का कहना था कि उनकी सहमति के बिना शव को ले जाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक आरोपित अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे पोस्टमार्टम की अनुमति नहीं देंगे। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने परिवार की सहमति मिलने तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया रोक दी।
चार दिन से अटका पोस्टमार्टम, परिवार की कार्रवाई की मांग
आईपीएस वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को अपने चंडीगढ़ आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उनके घर से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने हरियाणा के कई वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। घटना के चार दिन बाद भी परिवार ने पोस्टमार्टम की अनुमति नहीं दी है।
पत्नी की शिकायत पर एफआईआर, ैप्ज् ने की पूछताछ
पूरन कुमार की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि परिवार का आरोप है कि आरोपितों को बचाने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी टीम ने अमनीत पी. कुमार से मुलाकात कर मामले से जुड़ी जानकारी ली।
सरकार के सख्त रुख के संकेत
रोहतक एसपी नरेंद्र बिजराणिया को हटाने का फैसला सरकार के सख्त रुख को दर्शाता है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।