Haryana Abhitak News 13/10/25

समय प्रबंधन एवं लक्ष्य निर्धारण को वरीयता दें अभिभावक : राजन शर्मा
झज्जऱ, 13 अक्तूबर, अभीतक: सीबीएसई नई दिल्ली के वरिष्ठ रिसोर्स पर्सन एवं मास्टर ट्रेनर, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषेशज्ञ, करियर काउंसलर, मोटिवेशनल स्पीकर एवं पेरेंटिंग कोच के रूप न केवल हरियाणा , राजस्थान, गुजरात , दिल्ली , बिहार , झारखंड , उत्तराखंड ,गोवा अपितु सम्पूर्ण भारतवर्ष में अपनी विशेष पहचान रखने वाले बिरला स्कूल पिलानी के राजन शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। शिक्षक-प्रशिक्षण , सॉफ्ट स्किल्स और व्यक्तित्व विकास कार्यशालाओं एवं अभिभावकों के साथ कार्यशालाओं के सफल संचालन का आपका अनुभव काफी समृद्ध है। प्रभावी शिक्षण पद्धतियों और वास्तविक समस्याओं की समझ के साथ, श्री शर्मा एक युवा और प्रखर वक्ता, अध्यापक प्रशिक्षक और प्रस्तुतकर्ता हैं , जो स्पष्टता, नवीनता और विशुद्ध हास्य के माध्यम से अपनी कार्यशालाओं को अत्यंत रोचक बनाकर अपनी बात बहुत सहज तरीके से श्रोताओं तक पहुँचाने का सामर्थ्य रखते हैं । अपनी विशेष वक्तृत्व शैली , वाकपटुता से राजन अध्यापकों एवं छात्रों के मानस पटल पर एक अमिट छाप छोड़ने में सफल रहते हैं। अपने झज्जर प्रवास के दौरान राजन शर्मा ने सोंधी के ज्योति पब्लिक स्कूल में एक अभिभावक कार्यशाला को सम्बोधित किया एवं हमारे प्रतिनिधि से छात्र, अभिभावक एवं अध्यापक के आपसी संबंधों पर अपनी महत्वपूर्ण राय जाहिर की। आज के विद्यार्थी के पास ज्ञान का अपार भंडार है संसाधन एवं सुविधाओं की भरमार है। जरुरत है तो उनकी ऊर्जा को सही दिशा देने की , बच्चे की नैसर्गिक प्रतिभा एवं रुझान को पहचान कर उसके कौशल को निखारने की। इस मुहिम में अध्यापक एवं अभिभावक दोनों को तालमेल के साथ बच्चे के सपनों को साकार करने में उसकी सहायता करनी है ना कि अपने सपनों का भार उसके कन्धों पर लादकर उसकी विद्यार्थी जीवन की यात्रा को और जटिल व बोझिल बनाना है। अभिभावकों को चाहिए कि अध्यापकों को अपने बच्चे के मार्गदर्शक व हितैषी के रूप में सम्मान दें, तथा समय समय पर स्कूल एवं अध्यापक से संवाद करते रहें । बच्चों को सपने देखने दें , उन्हें प्रश्न पूछने को प्रोत्साहित करे तथा उनके प्रश्नों को ध्यानपूर्वक सुनें और सम्मान दें । अभिभावकों को चाहिए कि वो बच्चे को समय प्रबंधन, आपसी सहयोग व समरसता, सफलता व असफलता को समान रूप से लेना, वित्तीय प्रबंधन, सामाजिक मूल्य , देश प्रेम, बड़ों का सम्मान, संस्कृति एवं सभ्यता का ज्ञान दें तथा बच्चे के साथ समय बिताएं । अध्यापक भी अपनी जिम्मेदारियों को समझकर बच्चे के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दें तथा बच्चे की जिज्ञाषा , ज्ञान एवं कौशल को नए आयाम देने हेतु प्रयासरत रहें । अपने अध्यापन में नई तकनीक का समावेश करें I तकनीक एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता को एक सहयोगी उपकरण के रूप में देखें । विद्यार्थियो को भी अपने अभिभावकों एवं अध्यापकों के अनुभव एवं मार्गदर्शन का लाभ उठाकर अपने आपको आदर्श एवं सक्षम बनाने की नितांत आवश्यकता है । खूब पुस्तकें पढ़ें , सबका सम्मान करे , मोबाइल फ़ोन का प्रयोग कम करें , समय प्रबंधन एवं लक्ष्य निर्धारण को वरीयता दें ।

पीएम मोदी का संकल्प स्वदेशी आत्मनिर्भर विकसित भारत: धनखड़
झज्जर की जीडीपी को एक वर्ष में दस प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लें जिलावासी – बोले धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में दुकानदारों और व्यापारियों से किया संवाद
बड़ा सोचो, नया सोचो और नया करो देश स्वदेशी आत्मनिर्भर बन जाएगा – बोले धनखड़
वर्ष 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाना

झज्जऱ, 13 अक्तूबर, अभीतक: पीएम मोदी का संकल्प है स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत और आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ता भारत। इसके लिए हमें अपने उत्पादों को दुनिया में सबसे बेहतर बनाकर उन पर गर्व करना होगा। उनकी ब्रांडिंग के साथ जन जागरण करना होगा। किसान, दुकानदार, व्यापारी, श्रमिक,वैज्ञानिक आदि सभी को मिलकर पीएम मोदी के संकल्प स्वदेशी आत्मनिर्भर विकसित भारत को सिद्धि तक लेकर जाना है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में दुकानदारों और व्यापारियों के साथ सीधा संवाद करते हुए यह आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें स्वदेशी उत्पाद का उपयोग करते हुए गर्व महसूस करना चाहिए। आयातित वस्तुओं का देसी विकल्प तैयार करें ताकि हमारी जीडीपी आगे बढ़े और विदेशी मुद्रा की बचत हो। हमारे किसान ,कारीगर, व्यापारी, दुकानदार, श्रमिक आदि बहुत मेहनती हैं। हमें युवा पीढ़ी और बच्चों को स्वदेशी के लिए प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित दुकानदारों व व्यापारियों ने स्वदेशी संकल्प की शपथ ली। भाजपा सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने बाजार में कार्यकर्ताओं संग हर घर स्वदेशी , घर घर स्वदेशी, गर्व से कहो स्वदेशी के स्टीकर चस्पा किए और ग्राहकों व दुकानदारों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया।
जिले की जीडीपी को 50 हजार करोड़ तक पंहुचाएं
धनखड़ ने कहा कि झज्जर जिले की जीडीपी लगभग 40 हजार करोड़ रूपये की है। हम सभी को आज यह संकल्प लेना चाहिए कि अगले एक वर्ष में झज्जर की जीडीपी बढ़ाकर 50 हजार करोड़ रूपये करनी है तभी देश की जीडीपी वर्ष 2027 तक पांच ट्रिलियन की होगी और दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगी। इसमें स्वदेशी का बड़ा अहम योगदान होगा। झज्जर के अमरूद, झाझरी, मिठाइयों की ब्रांडिंग से झज्जर की जीडीपी को काफी मदद मिलेगी। किसान अन्न उत्पादन और व्यापारी अपना व्यापार का दायरा बढ़ाकर झज्जर की जीडीपी में बढ़ोतरी करें। उन्होंने कहा कि समाज की नई जरूरतों को स्वदेशी से पूरा करना ही समाज सेवा है। बड़ा सोचो, नया सोचो, नया करो देश स्वदेशी आत्मनिर्भर बन जाएगा। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में हर क्षेत्र में स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया से मेड इन इंडिया, डिजिटल अवसंरचना, वोकल फॉर लोकल का लक्ष्य स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत है। धनखड़ ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाना है ताकि हम अपने निर्यात को आयात से ज्यादा कर सकें। इसके लिए जरूरी है हम विदेशी सामान पर अपनी निर्भरता कम से कम करें। धनखड़ ने कहा कि हम अपने जिले के प्रमुख उत्पादों की ब्रांडिंग आज से शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि दुनिया में अब पूंजीवाद और साम्यवाद का समय नहीं रहा। एकात्म मानववाद का रास्ता है जो भारत सहित दुनिया को आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता से जीने की राह दिखाता है। कार्यक्रम में पहुंचने पर व्यापारियों ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया और स्वदेशी की मुहिम आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। धनखड़ ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आईपीसी वाई पूरन कुमार के मामले को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। सरकार न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, झज्जर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान प्रमोद बंसल, झज्जर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश अरोड़ा ने अपने विचार रखते हुए स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, झज्जर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान प्रमोद बंसल, झज्जर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश अरोड़ा, रवि बराही, दयाकिशन, कार्यक्रम आयोजक मनीष बंसल, प्रवीण गर्ग, सोमवती जाखड़, रवि बराही, दयाकिशन, सतबीर चेयरमैन, जसबीर अहरी, सीमा लाडपुर, केशव सिंघल, दिनेश गोयल, अनिल शाहपुर सहित व्यापारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एचडी स्कूल बिरोहड़ ने विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 में उत्साहपूर्वक भाग लिया
झज्जऱ, 13 अक्तूबर, अभीतक: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’ के राष्ट्रव्यापी लाइव कार्यक्रम में, एचडी स्कूल, बिरोहड़ के छात्रों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्राचार्या नमिता दास व उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल के नेतृत्व में, छठी से बारहवीं कक्षा के सभी छात्रों ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिल्डथॉन का उद्घाटन किया, जिसमें 3 लाख से अधिक स्कूलों और 25 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण के साथ नवाचार और डिजाइन सोच को बढ़ावा देना है।
छात्रों का नवाचार प्रदर्शन
लाइव प्रसारण के दौरान, छात्रों को चार राष्ट्रीय थीमों पर अपने विचार और प्रोटोटाइप प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया गया। आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत। निदेशक बलराज फौगाट ने कहा कि यह बिल्डथॉन हमारे छात्रों को केवल कक्षा की पढ़ाई तक सीमित न रखकर, उन्हें वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करने का एक शानदार अवसर है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों में उद्यमशीलता की भावना पैदा करेगा और उन्हें भारत के विकास में सक्रिय योगदानकर्ता बनने के लिए प्रोत्साहित करेगा। विद्यालय में लाइव कार्यक्रम के आईटी कंप्यूटर विभागाध्यक्ष मुकेश शर्मा, बबीता श्योराण, मन्नू अहलावत, साक्षी वत्स ने बताया कि छात्रों को 14 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच अपने प्रोजेेक्ट को ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करने का अवसर मिलेगा। इन प्रविष्टियों का मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा नवंबर से दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर विजेताओं को जनवरी 2026 में पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। यह लाइव प्रसारण बच्चों के लिए बहुद लाभप्रद साबित हुआ।

विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 रू छात्रों में नवाचार की भावना जागृत करने की पहल
झज्जऱ, 13 अक्तूबर, अभीतक: राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ सतीश खोला मुख्य अतिथि और खंड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी राजेश वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या डॉ नम्रता सचदेवा ने की। मंच संचालक शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर टीम नोडल शिक्षक रामपाल, कविता रानी और रंजू बाला ने पंजीकृत टीमों के विद्यार्थियों के कार्यों को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ सतीश खोला ने कहा कि विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 छात्रों को नवाचार और नई सोच के लिए प्रेरित करने वाला एक शानदार मंच है। इसका उद्देश्य छात्रों को रचनात्मक बनाना, वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रेरित करना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान देना है।उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय, अटल इनोवेशन मिशन (।प्ड), नीति आयोग औरएआईसीटीई के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसके विषय आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्धि पर आधारित हैं। विद्यालय प्राचार्या डॉ नम्रता सचदेवा ने इस मिशन के लाभ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह छात्रों को न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता और पुरस्कार जीतने का अवसर देता है अपितु उद्योग जगत के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन और समर्थन प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करता है। हमें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे छात्र अपने विचारों को वास्तविकता में बदलने में सक्षम होंगे और भारत के विकास में अपना योगदान देंगे। हमें विश्वास है कि हमारे छात्र विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।

निर्माणाधीन जिला स्तरीय खेल स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

डीसी ने किया निर्माणाधीन जिला स्तरीय खेल स्टेडियम सिलाना का निरीक्षण
लोक निर्माण विभाग को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
खिलाडियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्घ: डीसी

झज्जऱ, 13 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सोमवार को सिलाना में निर्माणाधीन जिला स्तरीय खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि सरकार खिलाडियों को बेहतर खेल सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्घ है। संबङ्क्षधत विभाग सरकार की प्राथमिकताओं को समझें और कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय खेल स्टेडियम में सभी सुविधाएं खिलाडियों को मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुमित कुमार ने बताया कि बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा करके खेल विभाग को सौंप दिया गया है। डीसी ने कहा कि खेल स्टेडियम में काफी जमीन है। इसलिए हॉकी और क्रिकेट ग्राउंड भी तैयार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा करें,गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। पेयजल आदि के लिए विभाग से कनेक्शन लें। सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दें। डीसी ने कहा कि देखने में लगना चाहिए कि यह जिला स्तरीय खेल स्टेडियम है। यह क्षेत्र खिलाडियों का है। विश्व स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगतिओं में हर बार झज्जर के खिलाड़ी मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हमारा भी दायित्व बनता है कि खेल को बढ़ावा देने के लिए बेहतर सुविधाएं खिलाडियों को दें। इस दौरान डीएमसी डॉ सुशील कुमार सहित खेल विभाग के कोच मौजूद रहे।

जिला कारागार का औचक निरीक्षण करते हुए उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

डीसी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
जेल बंदियों की सुरक्षा और सुविधाओं का लिया जायजा

झज्जऱ, 13 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सोमवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएमसी डॉ सुशील कुमार और जेल अधीक्षक सेवा सिंह मौजूद रहे। डीसी ने जेल में कैदियों व बंदियों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए, वीसी रूम, लाइब्रेरी, मेस, महिला बंदी वार्ड, सहित अन्य स्थानों का दौरा किया। जेल अधीक्षक सेवा सिंह ने कैदियों व बंदियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी डीसी को दी। डीसी ने कहा कि कैदियों व बंदियों को जेल नियमावली के अनुसार सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। डीसी ने जेल में चिकित्सा सुविधाओं की भी जानकारी लेते हुए जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2.0 के तहत पात्र परिवारों को आज 14 अक्टूबर (मंगलवार) को प्लॉट आवंटित किए जाएंगे
झज्जऱ, 13 अक्तूबर, अभीतक: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2.0 के द्वितीय चरण के अंतर्गत जिला झज्जर के चयनित 06 गांवों में पात्र परिवारों को प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इस संबंध में ड्रॉ का आयोजन आज 14 अक्टूबर (मंगलवार) को दोपहर 12 बजे नेहरू कॉलेज, झज्जर में किया जाएगा। ड्रॉ की अध्यक्षता उपायुक्त झज्जर द्वारा की जाएगी तथा यह प्रक्रिया हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) विभाग के प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपन्न होगी। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं चयनित गांवों के लाभार्थी उपस्थित रहेंगे। ड्रॉ में शामिल किए गए गांवों में खेडका गुज्जर (खण्ड बादली), खरमान, दहकौरा व दुलहेडा (खण्ड बहादुरगढ़), सिलाना (खण्ड झज्जर) तथा पाटोदा (खण्ड माछरौली) शामिल हैं। योजना के तहत पात्र परिवारों को सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय सुविधाओं का विस्तार करना और पात्र परिवारों को अपना घर उपलब्ध कराना है।

श्री विजय सिंह, एलडीएम झज्जर।

अघोषित जमा राशि का दावा करने के लिए 31 दिसम्बर तक चलेगा अभियान: एलडीएम विजय सिंह
बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए आरबीआई ने शुरू किया राष्ट्रव्यापी अभियान

झज्जऱ, 13 अक्तूबर, अभीतक: बैंकों में ऐसी जमा शेष राशि जिसका दस साल या उससे ज्यादा समय से संचालन नहीं हुआ है। सरकार द्वारा ऐसे ग्राहकों के लिए उनकी अघोषित जमा राशि का दावा करने की सुविधा प्रदान की है, ताकि अधिकतम धनराशि उनके वास्तविक दावेदारों को वापस मिल सके। इसके लिए बाकायदा सरकार द्वारा 31 दिसंबर 2025 तक एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया है। यह जानकारी एलडीएम विजय सिंह ने मंगलवार को यहां दी। अग्रणी जिला प्रबंधक विजय सिंह ने बताया कि इस राष्ट्र व्यापी अभियान में पीएनबी भी सक्रियता से भाग ले रहा है, उन्होंने स्पष्ट किया गया कि ग्राहक द्वारा दस साल या उससे ज्यादा समय से दावा न की गई कोई भी धनराशि, सम्बन्धित बैंकों द्वारा आरबीआई के आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) कोष में स्थानांतरित कर दी जाती है। इन जमाराशियों को दावा न की गई जमाराशियां कहा जाता है। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर तक चलने वाले अभियान के अंतर्गत ग्राहकों को इन दावा न की गई जमा राशियों पर दावा के लिए अपने केवाईसी दस्तावेज नए सिरे से जमा करके खातों को पुनरू सक्रिय करना होगा। खाते को पुन: सक्रिय करने और दावा न की गई जमाराशियों का दावा करने की प्रक्रिया बैंक की वेबसाइट https://pnb.bank.in/Claiming&Unclaimed&Deposits.html पर उपलब्ध है। एलडीएम ने सभी बैंक ग्राहकों से अनुरोध किया कि वे इस सुअवसर का लाभ उठाएं तथा उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए अपनी अघोषित जमा राशि का दावा करें। उन्होंने बताया कि दावा न की गई जमाराशि की खोज बैंक की वेबसाइट उदगम https://pnb.bank.in/inoperactive&accounts.aspx और RBI पोर्टल
https://udgam.rbi.org.in/unclaimed&deposits/#/login.at पर की जा सकती है। इसके अलावा ग्राहक किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अपनी शाखा या टोल फ्री नंबर 1800-1800, 1800-2021 पर संपर्क करते हुए सुविधा का लाभ उठाएं।

झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई के लिए बिजली अदालत 14 अक्टूबर को
झज्जर में लगेगी बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक

झज्जऱ, 13 अक्तूबर, अभीतक: उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय में 14 अक्टूबर मंगलवार को बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक बिजली अदालत व 11 बजे से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। यह अदालत फोरम के चेयरमैन एवं बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ऑप्रेशन सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को झज्जर कार्यालय में सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा 11 से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन भी होगा। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है।

समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनते हुए एडीसी जगनिवास।

समाधान शिविर में एडीसी ने सुनीं नागरिकों की शिकायतें
सरकार की प्राथमिकता – जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निवारण

झज्जऱ, 13 अक्तूबर, अभीतक: नागरिकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने की। उन्होंने आमजन की शिकायतें सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाधान शिविर में बिजली, पानी, सडक, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्व संबंधी मामले, पंचायत भूमि, बीपीएल व राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन तथा परिवार पहचान पत्र जैसी योजनाओं से जुड़ी 13 शिकायतें आई। एडीसी ने प्रत्येक शिकायत पर तत्परता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निवारण करना है। समाधान शिविरों के माध्यम से जनता की शिकायतें सीधे सुनी जा रही हैं, जिससे प्रशासन और जनता के बीच संवाद मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों से नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर हो जाता है। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करें ताकि किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या बार-बार न दोहरानी पड़े।

बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो रहे बाल महोत्सव – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने किया जिला स्तरीय बाल महोत्सव का शुभारंभ
जिला में 30 अक्तूबर तक होगा जिला स्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन

रेवाड़ी, 13 अक्तूबर, अभीतक: जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन एवं डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि बाल महोत्सव बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को बाल्यकाल में ही रचनात्मक गुर सिखाए जा सकते हैं, जिसमें बाल महोत्सव अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह दौर बच्चों के लिए अपार संभावनाओं से भरा होता है जो उनके लिए एक नई दिशा सृजित करता है, इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रुचि अनुरूप प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपना चहुमुखी विकास करना चाहिए। शिक्षकों और अभिभावकों को भी बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए। डीसी अभिषेक मीणा ने सोमवार को शहर के बाल भवन में आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव का बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि बाल महोत्सव जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद अनेक बच्चों को हर साल उनकी छुपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है, जिनका बच्चों को लाभ उठाना चाहिए और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में 30 अक्तूबर तक जिला स्तरीय बाल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिलेभर से करीब 150 सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेकर अपनी प्रतिभा एवं कलाओं को प्रदर्शित करेंगे।
बाल महोत्सव के दौरान आयोजित की जाएंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अक्तूबर तक आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय बाल महोत्सव में प्रथम वर्ग में पहली से पांचवीं कक्षा तक, द्वितीय वर्ग में छठी से आठवीं कक्षा तक, तृतीय वर्ग में नौवीं से दसवीं कक्षा तक व चतुर्थ वर्ग में ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा तक की चार वर्गों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में हिंदी व अंग्रेजी में हस्त लेखन, पोस्टर मेकिंग, स्कैचिंग ऑन स्पॉट, दीया कैंडल डेकोरेशन, थाली एवं कलश डेकोरेशन, समूह नृत्य, क्विज, भाषण, शास्त्रीय नृत्य, एकल नृत्य, एकल गान, देशभक्ति गान, फन गेम्स, कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग व रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

समाधान शिविर में शिकायतों का तत्परता से हो निवारण – एडीसी
एडीसी राहुल मोदी ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की शिकायतें

रेवाड़ी, 13 अक्तूबर, अभीतक: प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार और डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित कर आमजन की शिकायतों का तत्परता से समाधान करवाया जा रहा है। सोमवार को लघु सचिवालय रेवाड़ी स्थित सभागार में आयोजित किए समाधान शिविर में एडीसी राहुल मोदी ने आमजन की शिकायतें सुनीं। एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि सोमवार और वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निवारण किया जा सके। इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे मिलकर अपनी समस्या का निवारण करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यालय स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है जहां समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं हर शुक्रवार को सीएम कार्यालय से उच्च अधिकारियों के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में गांव मंदौला में जोहड़ पर अवैध कब्जा संबंधी शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पेंशन बनवाने, फैमिली आईडी में आय कम करवाने, बिजली और पुलिस सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें आईं। इनमें से अधिकतर का मौके पर निवारण करवा दिया गया। वहीं लंबित शिकायतों के लिए भी अधिकारियों को जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर नगराधीश जितेंद्र कुमार व डीएसपी पवन कुमार समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिला युवा महोत्सव में अधिक से अधिक हो युवाओं की भागीदारी – एडीसी
जिला युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर एडीसी राहुल मोदी ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक
29 व 30 अक्तूबर को आयोजित होगा युवा महोत्सव, 24 अक्तूबर पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि

रेवाड़ी, 13 अक्तूबर, अभीतक: एडीसी राहुल मोदी ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों और जिला की विभिन्न आईटीआई के प्रिंसिपल के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 29 व 30 अक्तूबर को होने वाले जिला युवा महोत्सव में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी करवाना सुनिश्चित करें और कार्यक्रम को भव्यता एवं गरिमा के साथ सम्पन्न करवाएं। एडीसी राहुल मोदी ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कल्पना चावला सभागार में किया जाएगा। इस महोत्सव में प्रतिभागी बनने के लिए 15 से 29 वर्ष तक आयु वर्ग के युवक-युवतियां जिला की किसी भी राजकीय आईटीआई में 24 अक्तूूबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव को लेकर जारी की गई सभी हिदायतों का शत प्रतिशत पालन किया जाए। साथ ही विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिनमें समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन (हिंदी, अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषा), कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान मेला तथा लोक वाद्य यंत्र एकल व समूह आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। एडीसी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 3100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, द्वितीय को 2100 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को युवा महोत्सव में 24 अक्तूबर तक पंजीकरण करवाने का आह्वान भी किया।

पंचायत समिति धारूहेड़ा के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक 24 को: एडीसी
रेवाड़ी, 13 अक्तूबर, अभीतक: पंचायत समिति धारूहेड़ा के कुल 22 सदस्यों में से 16 सदस्यों ने अध्यक्ष दलबीर सिंह के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन किया है। इस आवेदन पर विचार करने के लिए एडीसी राहुल मोदी ने जिला सचिवालय रेवाड़ी के कमरा नंबर 202 ए में 24 अक्तूबर 2025 को सुबह 10 बजे पंचायत समिति धारूहेड़ा के सभी सदस्यों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। एडीसी ने हरियाणा पंचायतीराज अधिनियम 1944 की धारा 62 व हरियाणा पंचायतीराज नियमावली 1995 के नियम 10(3) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह बैठक बुलाने का निर्णय लिया है।

जेजेपी ने महिला प्रदेश कार्यकारिणी का किया गठन
जेजेपी ने 52 वरिष्ठ महिला पदाधिकारी घोषित किए
फतेहाबाद में महिला जिला अध्यक्ष की भी घोषणा

महिला वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष’
बिमला चैधरी
सरोज लुथरा
ओमपति देवी रोहतक
महिला प्रदेश उपाध्यक्ष’
प्रोमिला शर्मा
निर्मला परमार
संगीता चैहान
केलो देवी
डॉ सुखविंदर कौर
आयुषी यादव
शीला चहल
अनीता वर्मा
किरण भाटिया
अमिता ढांडा
निर्मला कुंडू
महिला प्रदेश प्रधान महासचिव’
चित्रा डाबड़ा
महिला प्रदेश महासचिव’
जसबीर कौर
गुड्डी लांगयान
चित्रा नैन
निर्मला रेढू
रूकमा सिहाग
राजेश धनाना
मुनेश देवी
महिला प्रदेश सचिव’
रोशनी देवी
सुशीला देवी
सुदेश देवी
राजवंती कामोद
दर्शना लाठर
कमलेश शर्मा
प्रियंका गोलन
बबीता डबवाली
अमनदीप कौर
शकुंतला देवी
मीरा देवी कोसली
महिला प्रदेश संयुक्त सचिव’
मीरा देवी दादरी
सीमा तहल्याण
कमलेश देवी
ओमपति देवी गन्नौर
सुमित्रा सोनीपत
खुर्शीदा बेगम
शारदा नारनौल
कांता गन्नौर
अनीता ठाकुर
महिला प्रदेश कार्यालय सचिव’
राजवंती रोहतक
महिला प्रदेश प्रवक्ता’
कल्पना जोरड़
महिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य’
बिमला हमींदपुर
नीलम नारनौल
सुनीता देवी दादरी
प्रियंका गामड़ी
तनु शर्मा
पूनम भोजावास
आशा यादव
सुषमा देवी
महिला जिला अध्यक्ष’
फतेहाबाद: संतोष माचरा

एडीजीपी वाई पुरन कुमार की जाति-आधारित प्रताड़ना के कारण आत्महत्या मामले में दोषियों की गिरफ्तारी मांग की
अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम तथा बीएनएस की धारा- 112 के तहत कार्रवाई हेतु माननीय महामहिम राष्ट्रपति के नाम बीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा

झज्जर, 13 अक्तूबर, अभीतक: आज बहुजन समाज पार्टी हरियाणा प्रदेश हाईकमान की तरफ से आईपीएस पूरन कुमार द्वारा जाति आधारित साशन-प्रसाशन की प्रताड़ना झेलते हुए आत्महत्या करने के कारण उन्हें न्याय दिलाने के लिए व सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश पर जूता फेंकने की निंदनीय घटना को लेकर बसपा द्वारा आज जिला सचिवालय पर प्रदश्रन किया और बीडीपीओ को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में निम्नलिखित मांगे रखी गई है, उनमें डीजीपी शत्रुजीत कपूर, एसपी रोहतक नरेंद्र बिजारणियां एवं अन्य नामजद अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। मुकदमा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम तथा बीएसएन की धारा 112 के तहत चलाया जाए। इस मामले की निगरानी उच्चतम न्यायालय या राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा की जाए। सीजेआई पर हुए हमले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों को संविधान विरोधी कृत्य के लिए दंडित किया जाए। जाति-आधारित उत्पीड़न के मामलों में त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विरोध प्रदर्शन के उपरांत ज्ञापन सौपने वालों में हेमचन्द्र मेहरा प्रदेश सचिव, प्रवीन फतेहपुरी पूर्व प्रदेश महासचिव, सतबीर जाखौदा जिला अध्यक्ष, अमित महराना जिला प्रभारी, सतप्रकाश दोचानिया जिला प्रभारी,कृष्ण तंवर जिला कार्यकारिणी सदस्य, भूपेंद्र सिंह जिला संयोजक, श्रद्धानंद मातनहेल पूर्व जिला प्रभारी, अमित तंवर जिला सचिव, नीरज रंगा सांखोल, अजीत अहलावत हल्का अध्यक्ष झज्जर, बलजीत तंवर हल्का अध्यक्ष बहादुरगढ, चंदरभान, दलबीर दहिया हल्का प्रभारी झज्जर सहित काफी संख्या में बसपा के पदाधिकारी व अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।

नाबार्ड नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट उत्सव कम एग्जीबिशन का समापन भागीदार शिल्पकार, बुनकर, किसान समूह को सर्टिफिकेट प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
बहादुरगढ, 13 अक्तूबर, अभीतक: मोहित यादव ए.जी.एम नाबार्ड रोहतक से सलाहकार नाबार्ड आर. ओ. चंडीगढ़ से संदीप चहल ने नाबार्ड नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट उत्सव कम एग्जीबिशन का समापन भागीदार शिल्पकार, बुनकर, किसान समूह को सर्टिफिकेट प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। मोहित यादव ए.जी.एम. नाबार्ड रोहतक ने बताया हमारा मुख्य उद्देश्य कृषि और ग्रामीण विकास को करना है। जो की राष्ट्रीय स्तर पर योजनाओं से मदद करती है जिसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप, जे. एल.जी. व कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई पी. एफ .ओ. को समूह में आगे बढ़ाना उनको वित्तीय सहायता देना व उनके उत्पाद के लिए बाजार निर्धारित करना है स जिससे ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं व जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके। हरियाणा में सफल आयोजन के लिए बहादुरगढ़ की जनता, प्राचीन कारीगर संगठन, रूरल अर्बन डेवलपमेंट फाऊंडेशन के योगदान को बेहतर बताया। हरियाणा प्रदेश में शिल्पगुरु व नेशनल अवार्ड बोदवॉल परिवार की पहल से इस हस्तशिल्प मेले का आयोजन होता है। प्रशासन, राजनीतिक लोग, सामाजिक संस्थाएं संगठन, विद्यालय महाविद्यालय स्कूल इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें बच्चों के द्वारा नृत्य वह भी शास्त्रीय शास्त्रीय नृत्य मंच पर किया जाता है। यह हरियाणा नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष की परंपराओं और संस्कृति को दर्शाता है। हरियाणा प्रदेश में ऐसा कार्यक्रम सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में देखने को मिलता है, जब हम बहादुरगढ़ में इस आयोजन को करते हैं। मिनी सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला हमें सुनने को मिलता है। यह हरियाणा प्रदेश में बहादुरगढ़ के लिए गौरव की बात है। अबकी बार शिल्प गुरु परंपरा के तहत गुरु अर्चना पवार व उनकी शिष्य ममता त्रिपाठी को वर्ष 2025 का गया है। अर्चना पवार लगभग 25 सालों से पेंटिंग, टेराकोटा हाथ सिर्फ से जुड़ी हुई कलाएं बच्चों को सिखा रहे हैं। अबकी बार स्टेट अवार्ड से उनके शिष्य ममता त्रिपाठी, कोमल गुप्ता, उषा रानी व ज्योति शर्मा रही है जिन्हें हरियाणा प्रदेश का स्टेट अवार्ड से माननीय मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया था। अबकी बार 12 से अधिक राज्यों ने भाग लिया। महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बंगाल, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली ,उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से लोगों ने भाग लिया। टेराकोटा, बनारसी साड़ी, सूती वस्त्र, लकड़ी का सामान, पेंटिंग, पर्स की ज्वेलरी, लेदर जूती लकड़ी पर नकाशी, मुरादाबाद का पीतल वर्क, लाख की चूड़ियां, खुर्जा पॉटरी सांगानेर रजाई, वह अचार मुरब्बा ऑर्गेनिक कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई उत्पादन कांगड़ा का अचार लोगों को अच्छे लगे। समापन समारोह में डॉ राजेंद्र जांगड़ा, शशि कुमार, नीरज बौंदवाल, सूर्यकांत बौंदवाल, चंद्रकांत बौंदवाल, ललित पूनिया अशोक प्रजापति, बिट्टू शरण, राजकुमार, शाहिद संस्था के सदस्य शिल्पकार और बुनकर शामिल रहे। शाम के समय बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्य कर्म भी किया गया। जहां मंच पर भरतनाट्यम, पंजाबी डांस और हरियाणवी लोक नृत्य को लोगों ने खूब तारीफ की। रंगारंग कार्यक्रम में प्रशंसा पत्र से सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया।

अभय सिंह चैटाला ने सोमवार को स्वर्गीय आईपीएस वाई. पूरन कुमार के चंडीगढ़ निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
स्वर्गीय आईपीएस वाई. पूरन कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती पी. अमनीत कौर व उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया
स्वर्गीय वाई. पूरन कुमार के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पंजाब के राज्यपाल को चंडीगढ़ का प्रशासक होने के नाते इस मामले में तुरंत ठोस कार्रवाई करने के लिए दिया ज्ञापन
जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है तो उनको गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए: चै. अभय सिंह चैटाला
एक हफ्ता हो गया और इस एक हफ्ते में सरकार सिर्फ लीपापोती करने में लगी हुई है, जिनके नाम एफआईआर दर्ज हुई है अगर इनकी जगह कोई साधारण आदमी होता तो अब तक सरकार पूरे परिवार को उठाकर जेल में बंद कर देती
पिछले दस सालों से लगातार वाई. पूरन कुमार अपनी कठिनाईयां सरकार को बता रहे थे, कौन कौन और किस तरह से उन्हें परेशान कर रहा था वो सारी बातें सरकार के सामने रखी, अगर बीजेपी सरकार की नीयत ठीक होती तो उस समय कि जो शिकायतें थी उन पर भी सरकार को संज्ञान लेना चाहिए था

चंडीगढ़, 13 अक्तूबर, अभीतक: इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने सोमवार को स्वर्गीय आईपीएस वाई. पूरन कुमार के चंडीगढ़ निवास पर जाकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पी. अमनीत कौर व उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। पूरे परिवार को अश्वस्त किया कि जब तक आपके साथ न्याय नहीं होगा हम आपके न केवल साथ खड़े हैं बल्कि सरकार को इसके लिए मजबूर भी करेंगे की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। स्वर्गीय वाई. पूरन कुमार के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पंजाब के राज्यपाल को चंडीगढ़ का प्रशासक होने के नाते इस मामले में तुरंत ठोस कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भी दिया। मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह चैटाला ने कहा कि वे स्वर्गीय वाई पूरन कुमार की धर्मपत्नी, उनकी दोनों बेटियों और रिश्तेदारों से मिले हैं और बड़ी हैरानी की बात है कि एक हफ्ता हो गया और इस एक हफ्ते में सरकार सिर्फ लीपापोती करने में लगी हुई है। अब तक कितनी दफा उन्होंने आकर आश्वासन दिया कि हम कार्रवाई करेंगे। मैने मुख्यमंत्री का बयान पढ़ा था जिसमें वो कहा रहे थे कि कोई कितना भी बड़ा आदमी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। पिछले दस सालों से लगातार वाई. पूरन कुमार अपनी कठिनाईयां सरकार को बता रहे थे। कौन कौन और किस तरह से उन्हें परेशान कर रहा था वो सारी बातें सरकार के सामने रखी। अगर बीजेपी सरकार की नीयत ठीक होती तो उस समय कि जो शिकायतें थी उन पर भी सरकार को संज्ञान लेना चाहिए था। अगर उस समय में कार्रवाई कर ली होती तो आज ये नौबत नहीं आनी थी। जिसके घर से व्यक्ति जाता है उसको पता है कि कितना बड़ा झटका लगता है और क्या दर्द उसमें होता है। मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि आपको थोड़ी सी भी लिहाज है तो तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। बीजेपी सरकार इस बात को जानबूझकर टाल रही है। यह पहली बार नहीं है जिससे हरियाणा शर्मसार हुआ है और सत्ता में बैठे लोगों ने दोषियों को बचाने का काम किया है। संदीप सिंह का जो मामला था वो भी हमारे प्रदेश के लिए शर्म की बात थी। आज तो पूरे देश के आईपीएस और आईएएस सभी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कल को सरकार किसी को भी आत्महत्या करने पर मजबूर कर सकती है। अगर इनकी जगह कोई साधारण आदमी होता तो अब तक सरकार पूरे परिवार को उठाकर जेल में बंद कर देते। डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होती है तो उसको गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए।
हलका उचाना में इनेलो की बड़ी मजबूती: जेजेपी को अलविदा कह दर्जनों पदाधिकारी इनेलो पार्टी में हुए शामिल
हलका उचाना में इंडियन नेशनल लोकदल को आज बड़ा जनसमर्थन मिला जब उचाना हलका के दर्जनों पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जेजेपी पार्टी को अलविदा कह प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और जिला अध्यक्ष विजेन्दर रेडू की अगुवाई में चंडीगढ़ स्थित इनेलो कार्यालय में पार्टी में शामिल हुए। शामिल होने वालों में विकास पार्टी के उम्मीदवार रहे एवं जेजेपी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य रहे भलेराम श्योकंद (उचाना खुर्द), जेजेपी के खेल प्रकोष्ठ के प्रधान रहे धोला पहलवान (खटकड़), राजेंद्र खटकड़ (पूर्व सरपंच खटकड़), शमशेर नफे सिंह (पूर्व सरपंच खटकड़), कुलदीप खटकड़, आशिष खटकड़, राजेंद्र खटकड़, रामकुमार (पूर्व सरपंच खटकड़), सतीन्द्र कुमार (खरक भूरा), शमशेर (करसिंधू), होशियार सिंह मलिक (तारखां), माया सिंह मलिक (तारखां), राममेहर (धनकड़ी), विजय बुल्ला (खेड़ी), सतबीर (दुर्जनपूर), प्रताप (दुर्जनपूर), रामचंद्र (काकड़ोद), सतपाल (काकड़ोद), धर्मबीर (उचाना कलां), बागबीर (उचाना कलां), सुल्तान (खेड़ी मसानिया), शीशन (डरोली खेड़ा), राजेश (खरक भूरा), ऋषिपाल (माण्डी) और सुरेंद्र (काब्रच्छा) सहित अनेक ग्रामीण नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही यमुनानगर से निर्माण कपूर भी अपने साथियों चै. अभय सिंह चैटाला ने सभी को पटका पहना कर पार्टी में शामिल किया और कहा कि सभी को इनेलो पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

एडीजीपी की मौत के मामले में न्याय की मांग
झज्जर, 13 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के एडीजीपी पूर्ण कुमार की मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस सेवादल, सर्व कर्मचारी संघ, नगर पालिका, मिड डे मील, न्याय संघर्ष समिति, सीटु, चैकीदार संघ, बसपा, रिटायर्ड कर्मचारी सैल, रिटायर्ड कर्मचारी संघ सहित अनेक संगठनों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय झज्जर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वाई पूर्ण कुमार जैसे ईमानदार अधिकारी विभाग में बिरले ही होते हैं। इन ईमानदार अधिकारियों की दाल न गलने देने में कुछ अलग तरह के अधिकारी भी मौजूद हैं। जिन परिस्थितियों में वाई पूर्ण कुमार को आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर किया गया। उस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उसके परिवार को पूर्ण सुरक्षा दी जाए ,दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त सजा की कार्रवाई की जाए तथा न्याय के रक्षक न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले को भी दंडित किया जाए ।ऐसे व्यक्तियों को इतनी सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य के साथ इस प्रकार का बर्ताव न किया जा सके। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की,पुरन कुमार के कार्यों का विश्लेषण किया। मौके पर पहुंचे बीडीपीओ सुमित ढाका को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो इस प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी जल्द ही एक ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन करेंगे। तालमेल कमेटी में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस बड़े आंदोलन में झज्जर न्याय की एक नई दिशा का पैरोंकार होगा। संघर्ष करेंगे तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे। प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने अपनी बात बहुत ही सम्मानजनक तरीके से राखी ।अपनी बात रखने वालों में कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष रमेश जाखड़, सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान रामवीर, रिटायर्ड कर्मचारी संघ कांग्रेस सेल प्रधान देवेंद्र यादव, रिटायर्ड कर्मचारी संघ सचिव राजवीर राहर, दिलीप रावत, साथी राजेंद्र जुलाना, जयपाल गुड्डा,बसपा से प्रदेश सचिव हेमचंद्र मेहरा, मंगत राम, सरोज दुजाना राज्य प्रधान मिड डे मील, सीटु सचिव किरण बरहाना, कैप्टन सतबीर बड़क, कर्नल वजीर सिंह पंघाल सहित दर्जन भर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। आक्रोश प्रदर्शन में सूबेदार रमेश फौगाट, प्राचार्य राजबीर दहिया, राजेंद्र जून, सतबीर बधवार, रामेश्वर बिरधाना, दलाल, राजेंद्र,भौम सिंह, राकेश,शिवम, सुनीता, महेंद्र, राजेश सहित 107 साथियों की भागीदारी रही।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का झज्जर में किया अभिनंदन
झज्जर, 13 अक्तूबर, अभीतक: झज्जर के बाबरा चैक पर हरियाणा कांग्रेस से संबंधित इकाइयों ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की मूल ताकत कांग्रेस सेवादल, रिटायर्ड कर्मचारी सैल,एसी सैल ओबीसी सैल सहित सभी इकाइयों ही हैं। कांग्रेस के सभी घटक सही मन से संघर्ष में उतरने का सीध अर्थ है कि जनता को सुख की अनूभूति कराना है। पुलिस के आला अधिकारी तथा जज भी असुक्षा में, तो आमजन की तो कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जिन मूल्यों के लिए जानी जाती है,उसका प्रचार आमजन के लिए जरूरी हो गया है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सभी को प्रोटोकॉल का ध्यान रखना चाहिए परंतु पहले वाली बात नहीं है। संगठन में केवल दिल से काम करने तथा सबका सहयोग करने वालों को ही विशेष अहमियत दी जाएगी।सबको मिलकर तथा साथ लेकर काम करेंगे तथा प्रदेश के हालात और हालत बदलेंगे।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय यादव, सेवादल अध्यक्ष रमेश जाखड़, स्पोर्ट्स सैल अध्यक्ष जयप्रकाश, मनोज हुड्डा, प्रदीप हुड्डा, रिटायर्ड कर्मचारी सैल से राजबीर राहर, राजबीर दहिया, सूबेदार रमेश फौगाट, राजेंद्र जून, बिरजू, प्रवेश कुमार सहित अनेकों पदाधिकारी शामिल रहे। कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन पत्र तथा कार्य रूपरेखा पत्र भी सौंपा।

गुरुग्राम में बादशाहपुर मार्केट से 30 सेकेंड में बाइक चोरी
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात, मास्टर की से खोला लॉक

बहादुरगढ: आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले की हो सीबीआई जांच।
पूर्व विधानसभा स्पीकर रघुबीर कादयान की मांग।
आईपीएस पूरन कुमार की आत्महत्या तन्त्र की संवेदनहीनता का मामला।
कसूरवार को नही बख्शना चाहिए और बेकसूर को परेशान नही करना चाहिए।
कादयान ने सरकार से किसानो को 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की।
बारिस से खराब हुई फसलों को स्पेशल गिरदावरी करवा जल्द दे मुआवजा।
विधायक रघुबीर कादयान ने बूथ एजेंटो की ली बैठक।
वोटर लिस्ट वैरिफिकेशन और बीएलए 2 की नियुक्ति पर की चर्चा

बहादुरगढ़ में मिठाई की 6 दुकानों और डेयरी पर रेड
दूध-पनीर के सैंपल लेकर भेजे लैब, 15 दिन में आएगी रिपोर्ट
मतलब दीवाली के बाद रिपोर्ट आएगी तो उसका फायदा क्या होगा?
क्या यह रेड सिर्फ खानापूर्ति के लिए की गई है?

oplus_2

त्योहारिक सीजन में आमजन की सुविधाओं को देखते हुए झज्जर शहर के अंदर से बसो के आवागमन पर अस्थाई रोक – एसीपी अखिल कुमार
झज्जर, 13 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए लगातार कार्य कर रही है। आजकल त्योहारिक सीजन चला हुआ है और बाजारों में खरीददारी करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के साथ देहात से भी बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं। जिससे शहर में आमजन को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।इसलिए ट्रैफिक पुलिस झज्जर द्वारा आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और जाम की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस और परिवहन विभाग ने शहर के अंदर से होकर गुजरने वाली बसों के आवागमन पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।यह निर्णय बुधवार 15 अक्टूबर 2025 की सुबह से प्रभावी ढंग से लागू हो जाएगा। जिस संबंध में एसीपी अखिल कुमार और एसीपी सुरेंद्र सिंह की मौजूदगी में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें एडीटीओ प्रमोद नांदल, आरटीओ राजेश मलिक, थाना शहर झज्जर निरीक्षक सुनीता

झज्जर –
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में व्यापारियों की ली बैठक।
आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में एक दूसरे का सहयोग करने और अर्थव्यवस्था मजबूत करने का दिया संदेश।
धनखड़ बोले- आने वाले समय में भारत देश की अर्थव्यवस्था को पहुंचना है पांच ट्रिलियन तक।
झज्जर जिले की अर्थव्यवस्था को 40 हजार करोड़ से 50 हजार करोड़ तक पहुंचाने का रखना होगा लक्ष्य।
आज के समय में सिर्फ मार्केटिंग नहीं बल्कि एग्रेसिव मार्केटिंग की है व्यापार और उद्योगों को जरूर।
उपभोक्ता के घर तक पहुंचने के लिए करने होंगे ज्यादा प्रयास।
स्वदेशी चीजों का ज्यादा से ज्यादा देशवासी करें प्रयोग।
दीपावली पर लोगों से मिट्टी के दिये खरीदने और जलाने की अपील की।
आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत बनाने के लिए स्वदेशी ही है आज की जरूरत।

बहादुरगढ: आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले की हो सीबीआई जांच।
पूर्व विधानसभा स्पीकर रघुबीर कादयान की मांग।
आईपीएस पूरन कुमार की आत्महत्या तन्त्र की संवेदनहीनता का मामला।
कसूरवार को नही बख्शना चाहिए और बेकसूर को परेशान नही करना चाहिए।
कादयान ने सरकार से किसानो को 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की।
बारिस से खराब हुई फसलों को स्पेशल गिरदावरी करवा जल्द दे मुआवजा।
विधायक रघुबीर कादयान ने बूथ एजेंटो की ली बैठक।
वोटर लिस्ट वैरिफिकेशन और बीएलए 2 की नियुक्ति पर की चर्चा

यातायात प्रभारी विरेंद्र ने आमजन, युवाओं को नशे से दूर रहने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक
झज्जर, 13 अक्तूबर, अभीतक: ट्रैफिक पुलिस झज्जर जहां यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है वहीं आमजन को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात के नियमों का पालन करने और पढ़ाई लिखाई के लिए शहर में आने वाले युवाओं को अच्छे से पढ़ाई करके अपने परिजनों के सपनों को साकार करने के लिए जागरुक कर रही है। सोमवार को यातायात प्रभारी झज्जर उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने आमजन व युवाओं को नशे से दूर रहने व लड़ाई-झगडे से दूर रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने बारे युवाओं को जागरूक करते हुए बताया कि वे देश की प्रगति में अपना योगदान दे। अपनी उर्जा को पढ़ाई व अच्छे कार्यो में लगाकर अपने परिवार तथा राष्ट्र का नाम रोशन करें। कुसंगति से बचे क्योंकि बुरी संगत में पड़कर युवा बुरी आदतों का शिकार हो जाते है और अपना भविष्य अन्धकारमय बना लेते है। युवावर्ग नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें, पढ़ाई में अपना मन लगाये, अपना व राष्ट्र का भविष्य अन्धकारमय होने से बचायें। नशा आदमी को अन्दर ही अन्दर से खोखला कर देता है जिससे उसमें सोचने-समझने की शक्ति नहीं रहती। युंवावर्ग बुरी संगत में पड़कर अपना तथा अपने परिवार का भविष्य अंधकारमय बना देता है। इसी दौरान उन्होंने यातायात के नियमों की जानकरी देते हुए कहा कि शहर में कई जगह पर सामाजिक संस्थाओं और नगर पालिका की सहायता से पार्किंग की व्यवस्था की गई है इसलिए अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा करके आए और त्योहारिक सीजन में खुशी-खुशी खरीदारी करें। आपके ऐसा करने से जाम कि स्थिति नही बनेगी जिससे आमजन को भी आने-जाने में काफी सुविधा रहेगी, यातायात पुलिस द्वारा नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर चालान भी किये जा रहे हैं। अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा करने पर जुर्माने से भी बच सकते हैं। इसलिए यातायात के नियमों का पालन करें शराब पीकर कभी भी वाहन न चलाएं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी यातायात के नियमों का पालन करें और नशीले पदार्थों से दूर रहें अगर आपके आसपास कोई नशीला पदार्थ की खरीद फिरौख्त करता है तो उसकी जानकारी आप नजदीक पुलिस स्टेशन या टोल फ्री नम्बर 1933, 9050891508 पर काॅल कर सूचना दे सकते है। सूचना पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। झज्जर पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

एक अवैध देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 13 अक्तूबर, अभीतक: सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि भगत राम निवासी दुर्गा कॉलोनी लाइन पार बहादुरगढ़ अपने पास अवैध हथियार लिए हुए है जो कहीं पर जाने की फिराक में नाला रोड नजदीक पावर हाउस रोड के पास खड़ा हुआ है। मिली गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ मे तैनात मुख्य सिपाही नरेश कुमार अपनी टीम के साथ उपरोक्त स्थान पहुचा और एक व्यक्ति को शक कि बिनाह पर काबू किया गया। जिसकी पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में सशस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

त्योहारिक सीजन में आमजन की सुविधाओं को देखते हुए झज्जर शहर के अंदर से बसों के आवागमन पर अस्थाई रोक – एसीपी अखिल कुमार
झज्जर, 13 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए लगातार कार्य कर रही है। आजकल त्योहारिक सीजन चला हुआ है और बाजारों में खरीददारी करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के साथ देहात से भी बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं। जिससे शहर में आमजन को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।इसलिए ट्रैफिक पुलिस झज्जर द्वारा आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और जाम की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस और परिवहन विभाग ने शहर के अंदर से होकर गुजरने वाली बसों के आवागमन पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।यह निर्णय बुधवार 15 अक्टूबर 2025 की सुबह से प्रभावी ढंग से लागू हो जाएगा। जिस संबंध में एसीपी अखिल कुमार और एसीपी सुरेंद्र सिंह की मुख्य मौजूदगी में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें एडीटीओ प्रमोद नांदल, आरटीओ राजेश मलिक, थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक सुनीता, ट्रैफिक प्रभारी झज्जर उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।एसीपी अखिल कुमार ने बताया कि इस निर्णय से शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी।15 तारीख की सुबह से ही सभी बसे शहर के बाहर होते हुए निकलेंगे। किसी भी बस को शहर के अंदर से नहीं गुजरने दिया जाएगा। गुड़गांव, बादली और बहादुरगढ़ जाने वाली बसें विजय हॉस्पिटल के पास से सवारियों को पिकअप कर सकती हैं।यह रोक आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नागरिक अनावश्यक रूप से निजी वाहन लेकर सड़कों पर न निकलें और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें। यातायात के नियमों का पालन करें और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने में भी झज्जर पुलिस का सहयोग करें। सभी बस चालक बाईपास का प्रयोग करें और आमजन भी शहर में निर्धारित की गई पार्किंग में ही अपने वाहनों को खड़ा करें।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी काबू, चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद
बहादुरगढ़, 13 अक्तूबर, अभीतक: थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि जतिन निवासी डाबौदा खुर्द ने शिकायत देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर 2025 को अपनी मोटरसाइकिल अपने मकान के अंदर खड़ी की थी और चाबी को मोटरसाइकिल में ही छोड़ दिया था।सुबह उठकर देखा तो मेरी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली।जिसे कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह ने उपरोक्त मामले के वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दे रखे हैं। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही विरेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण निवासी दुबलधन के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एचएसएनसीबी रोहतक यूनिट का नशे पर वार
दो किलो 737 ग्राम सहित युवक व किशोरी गिरफ्तार

झज्जर, 13 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो केजीएफ श्री ओपी सिंह, आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व श्री मोहित हांडा की पुलिस अधीक्षक हरियाणा एनसीबी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ पूरे हरियाणा प्रदेश में जबर्दस्त अभियान चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत आज नशे पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में ब्यूरो की रोहतक टीम ने बहादुरगढ़ इलाके में अफीम की खेप के साथ एक युवक और नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बरामद अफीम की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। दरअसल, ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से अफीम की खेप लेकर एक युवक और एक लड़की केएमपी आसौदा के पास स्थित भगत जी स्वीट्स पर मौजूद हैं। इस पर एएसआई देवेंद्र दलाल के नेतृत्व में टीम ने वहां जाकर दबिश दी। आरोपी युवक की पहचान झारखंड के चतरा जिले के निवासी दीपू सिंह के रूप में हुई, जबकि उसके साथ मौजूद लड़की भी वहीं की रहने वाली है। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उनके बैग से दो किलो 737 ग्राम अफीम बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीपू सिंह झारखंड के चतरा जिले से अफीम लाकर पंजाब तथा हरियाणा जींद, करनाल सहित अन्य हिस्सों में सप्लाई करता है। यह युवक नशा तस्करी के नेटवर्क का सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तार की गई नाबालिग लड़की को अदालत के आदेशानुसार, बाल सुधार गृह भेजा गया है, जबकि मुख्य आरोपी दीपू सिंह को अदालत में पेश कर .. दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एएसआई देवेंद्र दलाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, वह कब से इस धंधे में सक्रिय है तथा अफीम की सप्लाई कहां-कहां होती थी। नशा तस्करी की पूरी चेन तक पहुंचने और नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की कोशिश रहेगी।

ईगल वेटेरियन वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने रामकवार सैनी का किया स्वागत
कल हरियाणा के ईएमई कोर के रिटायर्ड सैनिकों ने अपनी कोर का 83वा रेजिंग डे मनाया। Electrical Mechenical Engenieeringकोर से रिटायर्ड सैनिकों ने हरियाणा स्तर पर अपना संगठन बनाया हुआ है. प्रतिवर्ष अपने कोर कंल को बड़ी धूमधाम से यह संगठन मानाता आ रहा है। इस बार भी रिटायर्ड सभी सैनिकों ने रोहतक में डी2एम होटल में अपना कोर डे बनाया। इस अवसर पर प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्टों में से आए हुए रिटायर्ड सैनिकों ने हिस्सा लिया। अपने जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव को साजा किया। जिस तरह से ड्यूटी के दौरान कोर कंल मनाया जाता था। इसी तरह से सभी सुविधाओं के साथ कोर कंल मनाया गया। रामकवार सैनी इसमें अपनी बहादुरगढ़ की टीम के साथ पहुंचे. हरियाणा के प्रधान सूबेदार मेजर जय सिंह तोमर व संगठन के साथियो ने रामकवार सैनी का बड़ी गरम जोशी से पगड़ी बांध कर स्वागत किया। रामकवार सैनी ने अपने संबोधन में सभी को कोर डे की बधाई दी। अपने जीवन के सर्विस के कुछ मुख्य इवेंट साझा किये. उन्होंने संगठन के प्रधान ेनइ.उंर. जय ेपदही साहब का धन्यवाद किया कि इस तरह से पूरे हरियाणा के सभी रिटायर्ड सैनिकों को एक मंच पर इकठा करना बहुत बड़ी बात है। आगे से संगठन ने और भी गतिविधिया मनाई जाएगी। इस इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि हम सबको इकट्ठा रहकर अपने कल्याण के लिए काम करना होगा। इस अवसर पर कैप्टन सतीश हुड्डा, कैप्टन रविंद्र सुहाग, सूबेदार रविंद्र मलिक, हवलदार चांद वीर, सूबेदार, नायक यशपाल, सुरेश कुमार, सूबेदार राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

बेरी स्थित लघु सचिवालय में सोमवार को जनसमस्याएं सुनती हुई एसडीएम रेणुका नांदल।

जनसमस्याओं का तत्परता से समाधान करें अधिकारी – एसडीएम’
समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश’

बेरी, 13 अक्तूबर, अभीतक: प्रदेश सरकार की पहल पर आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सोमवार को बेरी लघु सचिवालय में उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम रेणुका नांदल ने नागरिकों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों की उपस्थिति में एक-एक नागरिक की बात गंभीरता से सुनी और मौके पर ही अविलंब समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक समस्या का गंभीरता से संज्ञान लें और त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में प्रमुख तौर से प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड आदि शिकायतें शामिल हैं। इस दौरान बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला, जेई पीडब्ल्यूडी प्रवीण अहलावत,जेई जनस्वास्थ्य विभाग प्रवीण कुमार विशेष प्रतिनिधि राजबीर शर्मा, कष्ट निवारण समिति के सदस्य रविंद्र कौशिक, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत गतिविधियां निरंतर जारी – एसडीएम
बेरी स्थित लघु सचिवालय परिसर में अभियान के पौधारोपण

बेरी, 13 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत एसडीएम रेणुका नांदल के मार्गदर्शन में स्वच्छता, पौधारोपण, पेंटिंग सहित पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां निरंतर जारी हैं। बेरी में अभियान की ओवर आल इंचार्ज व एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि स्वच्छता ही सच्ची सेवा है। उन्होंने बताया कि बेरी शहर में भी हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 25 नवंबर तक चलाया जाएगा, अभियान के तहत शहर की साफ सफाई, पौधारोपण व अन्य स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपने घरों के आसपास नियमित रूप से साफ सफाई रखने तथा ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से ही बेरी शहर को गंदगी से मुक्त किया जा सकता है। वहीं हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को लघु सचिवालय परिसर में लोक निर्माण विभाग से कनिष्ठ अभियंता प्रवीण कुमार अहलावत, रविंद्र कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की पावन धरा से सभी सिख गुरुओं का गहरा सम्बन्ध रहा है। जहां-जहां वे पधारे, ऐसे 30 से अधिक स्थानों पर उनकी याद में गुरुघर स्थापित हैं। उन्होंने कहा कि गुरु परंपरा से प्रेरित होकर हरियाणा सरकार सेवा भाव से सर्वसमाज के कल्याण के कार्य कर रही है। सोनीपत में 17 अक्टूबर को होने वाली प्रधानमंत्री की जन विश्वास – जन विकास रैली की तैयारियों की मुख्यमंत्री ने ली जानकारी। रैली स्थल पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने रैली के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, कृष्णा गहलावत, मेयर राजीव जैन, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, अर्चना गुप्ता, जवाहर सैनी, मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी आदि नेता मौजूद रहे। बैठक से पहले मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने स्थानीय नेताओं और अधिकारियों के साथ रैली स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।

मोरनी हिल्स और टिक्कर ताल- हरियाली के बीच विश्राम और पुनर्स्फूर्ति का सुंदर संगम -प्रो. असीम कुमार घोष
माननीय राज्यपाल, हरियाणा

हरियाणा के पंचकूला जिले में मोरनी हिल्स और टिक्कर ताल में 3 और 4 अक्टूबर को दो दिन बिताना एक ऐसा शांत अनुभव था जिसमें प्रकृति की गोद में ताजगी, सीखने और चिंतन का मिश्रण था। अपनी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष जी के साथ, मैंने इन दिनों को न केवल दिनचर्या से एक विराम के रूप में पाया, बल्कि पर्यावरण के साथ फिर से जुड़ने व प्रकृति और मानवीय भावना के बीच सूक्ष्म सामंजस्य को फिर से खोजने का एक अवसर भी पाया। शिवालिक पर्वतमाला की निचली श्रेणियों में बसे, मोरनी हिल्स ने हरी-भरी हरियाली, धुंध से आच्छादित पहाड़ों और शांत पैदल मार्गों का एक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। हवा सुहावनी थी, शांति उपचारात्मक थी और शांति गहराई से स्फूर्तिदायक थी। वनाच्छादित पहाड़ियों से घिरी जुड़वां झीलों वाले टिक्कर ताल की यात्रा भी उतनी ही मनमोहक थी, जो शांत चिंतन, स्थानीय वनस्पतियों और जीवों के अवलोकन के लिए एक आदर्श स्थान है। प्रकृति के बीच नौका विहार का अनुभव प्रकृति के साथ एक गहरे और स्थायी जुड़ाव का एहसास कराता है। यदि कोई भीड़-भाड़ वाले मैदानों से दूर प्रकृति के साथ फिर से जुड़ना चाहता है, तो मोरनी हिल्स और टिक्कर ताल उसकी यात्रा सूची में सबसे ऊपर स्थान पाने के हकदार हैं। मोरनी हिल्स एक शांत जलवायु, सुंदर दृश्य और ट्रैकिंग, रॉक-क्लाइम्बिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों के लिए कई अवसर प्रदान करता है, जो शांति और गतिविधि का एक आदर्श संगम है। लगभग 3,600 फीट की ऊँचाई पर स्थित, मोरनी हिल्स विविध वनस्पतियों और जीवों का घर है। चीड़ के पेड़ पहाड़ी की चोटियों को ढँकते हैं, जबकि ढलानें नीम, ओक, जामुन और फूलों के पेड़ों से सजी हैं, जो अपने खिलने के दौरान रंगीन दृश्य प्रस्तुत करते हैं। विशेष रूप से वन्यजीवन और पक्षी-दर्शन के शौकीनों को इन पहाड़ियों में बटेर, कबूतर, सियार, सांभर और यहां तक कि जंगली बिल्लियों को देखना अच्छा लगेगा। जैसा कि मैंने पहले बताया, यहाँ का एक मुख्य आकर्षण टिक्कर ताल नामक दो जुड़वाँ झीलें हैं। एक पहाड़ी से अलग होने के बावजूद, दोनों का जल स्तर रहस्यमय ढंग से एक समान रहता है। स्थानीय लोग इन्हें पवित्र मानते हैं, इनके किनारे एक छोटा सा मंदिर है जिसमें 12वीं शताब्दी की त्रिमूर्ति की आकृति स्थापित है। पर्यटकों के लिए, ये झीलें न केवल शांति प्रदान करती हैं, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता और फोटोग्राफी का आकर्षण भी प्रदान करती हैं। हरियाणा पर्यटन विभाग के अंतर्गत आने वाले माउंटेन क्वेल टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, मोरनी और टिक्कर ताल टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, टिक्कर ताल में परोसा गया भोजन उत्कृष्ट गुणवत्ता का था- पौष्टिक तत्वों से भरपूर, स्वादिष्ट और वास्तव में संतोषजनक। दोनों ही स्थानों के कर्मचारी विनम्र एवं चैकस थे, उन्होंने सराहनीय सेवा प्रदान की। उनका गर्मजोशी भरा आतिथ्य और मेहमानों के प्रति सच्ची देखभाल उन मानकों को दर्शाती है जिनकी हर पर्यटक अपने मेजबानों से अपेक्षा करता है। इस क्षेत्र का अपना एक विरासत मूल्य भी है। मोरनी किले को एक संग्रहालय और शिक्षण केंद्र का रूप दिया गया है, जहाँ वनस्पतियों, जीवों और पर्यावरण संरक्षण विषयों को प्रदर्शित किया जाता है। इसके अलावा, मोरनी में एक महत्वाकांक्षी विश्व हर्बल वन परियोजना चलाई जा रही है, जिसके तहत सैकड़ों औषधीय प्रजातियों के पौधे लगाए जा रहे हैं, ताकि पर्यावरण के प्रति जागरूकता और पर्यटन के प्रति आकर्षण बढ़ाया जा सके। हमें इस तथ्य पर भी ध्यान देना चाहिए कि स्थानीय अर्थव्यवस्था में पर्यटकों की भूमिका, जितनी दिखती है वास्तव में उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। किसी भी गंतव्य पर जाने वाला प्रत्येक पर्यटक न केवल होटल, भोजन और यात्रा पर प्रत्यक्ष खर्च के माध्यम से, बल्कि समाज के लगभग हर वर्ग को प्रभावित करने वाले एक व्यापक प्रभाव के माध्यम से भी योगदान देता है। पर्यटन रोजगार सृजन करता है, छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देता है, संस्कृति का संरक्षण करता है और बुनियादी ढाँचे के विकास को प्रोत्साहित करता है, जिससे पर्यटक हमारी सामूहिक प्रगति में सक्रिय भागीदार बनते हैं। इसलिए जब आप किसी पर्यटन स्थल पर जाते हैं, तो आप अपने साथ कई तरह की वस्तुओं और सेवाओं की मांग लेकर आते हैं – आवास, परिवहन और रेस्टोरेंट से लेकर हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पाद और मनोरंजन तक। यह मांग स्थानीय निवासियों, जिनमें गाइड, कारीगर, ड्राइवर और आतिथ्य कार्यकर्ता शामिल हैं, के लिए रोजगार के अवसर पैदा करती है। खर्च किया गया धन समुदाय के भीतर घूमता है, जिससे किसानों, दुकानदारों और सेवा प्रदाताओं, सभी को समान रूप से लाभ होता है। इसके अलावा, पर्यटन सड़क, संचार नेटवर्क, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवा जैसे बुनियादी ढाँचे में निवेश को प्रोत्साहित करता है, जिससे न केवल पर्यटकों, बल्कि स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर में भी सुधार होता है। पर्यटन स्थानीय कला, शिल्प और परंपराओं को भी संरक्षित करता है जो अन्यथा समय के साथ लुप्त हो सकती हैं। जब पर्यटक क्षेत्रीय व्यंजनों, संगीत और हस्तशिल्प के प्रति प्रशंसा प्रदर्शित करते हैं, तो इससे कारीगरों को आर्थिक सहायता और गर्व की अनुभूति होती है। पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार पर्यटक पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देता है और स्थानीय अधिकारियों को प्राकृतिक आवासों, वन्यजीवों और विरासत स्थलों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करता है। ऐसी प्रथाएँ यह सुनिश्चित करती हैं कि विकास और स्थिरता साथ-साथ चलें। संक्षेप में, प्रत्येक पर्यटक प्रगति के मूक दूत के रूप में कार्य करता है। जिम्मेदारी से घूमने और स्थानीय स्तर पर खर्च करने का विकल्प चुनकर, पर्यटक समुदायों की समृद्धि में योगदान देते हैं, अंतर- सांस्कृतिक समझ को मजबूत करते हैं और राष्ट्र के समावेशी विकास को बढ़ावा देते हैं। इसलिए, चंडीगढ़ से लगभग 45 किलोमीटर दूर, आसानी से पहुँचने योग्य और कई अन्य पहाड़ी स्थलों की तुलना में कम भीड़-भाड़ वाले, मोरनी हिल्स और टिक्कर ताल सप्ताहांत की छुट्टियों या लंबे प्रवास के लिए एकदम सही हैं। चाहे आप शांति की तलाश में प्रकृति प्रेमी हों, रोमांच की तलाश में साहसी हों या स्थानीय विरासत और पारिस्थितिकी में रुचि रखने वाले व्यक्ति हों, ये स्थल इन सबका एक अनूठा मिश्रण प्रदान करते हैं। मौसम सुहावना होने पर अपनी यात्रा की योजना बनाएँ, अपने चलने के जूते और कैमरा पैक करें और उस आकर्षण का अनुभव करें जो मोरनी हिल्स और टिक्कर ताल प्रत्येक आगंतुक को स्वाभाविक रूप से प्रदान करते हैं।

IRCTC घोटाले में लालू यादव को बड़ा झटका’
लालू, राबड़ी, तेजस्वी पर आरोप तय
धारा 420 के तहत भी आरोप तय
लालू यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप
आपराधिक साजिश के तहत भी मुकदमा
लालू पर टेंडर प्रक्रिया में दखल का आरोप

चंडीगढ़ – भाजपा में शामिल हुए जगदीप सिंह चीमा’
शिरोमणि अकाली दल के नेता बीजेपी में शामिल
चंडीगढ़ में बीजेपी कार्यालय में हुए शामिल

मुख्यमंत्री नायब सैनी का बयान’
कांग्रेस ने किसानों की शुद्ध नहीं ली – मुख्यमंत्री
हमने किसानों की फसल खराब होने पर मुआवजा दिया – मुख्यमंत्री
100 फीसदी फसलों पर एसपी दी – मुख्यमंत्री
पंजाब के लोग बदलाव और काम चाहते हैं – मुख्यमंत्री

पलवल, हरियाणा : केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत के मामले पर कहा, हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। जो हुआ वह बेहद दुखद है। नायब सिंह सैनी सरकार में न्याय जरूर मिलेगा और दोषियों को सजा मिलेगी। एसआईटी जांच शुरू कर दी गई है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई और सजा होगी।

चण्डीगढ़ -मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री गुरू तेग बहादुर जी से जुड़ी पुस्तक का किया विमोचन
कार्यक्रम में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड से नवाजे गए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हमारे गुरूओं ने हमें देश, धर्म और अपने मान के लिए अडिगरहना सिखाया- मुख्यमंत्री
भारत के इतिहास में श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए
सभी सिख गुरुओं ने हमें सेवा व बलिदान की शिक्षा दी
हमें आने वाली पीढ़ियों को गुरुओं की शिक्षाओं के साथ जोड़ने का करना होगा कार्य- मुख्यमंत्री

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने उच्चस्तरीय बैठक में की कृषि क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा’
खरीफ बुवाई क्षेत्रफल में 6.51 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी, कुल बुवाई क्षेत्रफल 1121.46 लाख हेक्टेयर हुआ’
चावल और गेहूं का वास्तविक स्टॉक बफर मानक के मुकाबले ज्यादा’
देशभर में जलाशयों की स्थिति अच्छी, बेहतर उपज की हैं उम्मीद’

नई दिल्ली, 13 अक्तूबर, अभीतक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज एक उच्चस्तरीय बैठक में कृषि क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में देशभर में खरीफ फसल की स्थिति, रबी फसल की बुवाई, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की स्थिति, मूल्य स्थिति, उर्वरक उपलब्धता, जलाशयों की स्थिति सहित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री श्री चैहान ने इस दौरान विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने खरीफ की बुवाई के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ फसलों के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल कवरेज पिछले वर्ष की तुलना में 6.51 लाख हेक्टेयर अधिक है। कुल बुवाई क्षेत्र 1121.46 लाख हेक्टेयर है, जबकि गत वर्ष यह 1114.95 लाख हेक्टेयर था। गेहूं, धान, मक्का, गन्ना और दलहन की बुवाई भी वर्ष 2024-25 की तुलना में अधिक हुई है। बैठक में उड़द बुवाई क्षेत्रफल में वृद्धि की भी जानकारी देते हुए बताया गया कि उड़द के क्षेत्रफल में 1.50 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है। वर्ष 2024-25 में उड़द का बुवाई क्षेत्रफल 22.87 लाख हेक्टेयर था, जो वर्ष 2025-26 में बढ़कर 24.37 लाख हेक्टेयर हो गया है। बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने जानकारी ली, उन्होंने पिछले दिनों बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित कुछ राज्यों के जिलों का दौरा भी किया था। अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण कुछ प्रदेशों में फसलें प्रभावित हैं, लेकिन यह भी बताया कि अन्य प्रदेशों में अच्छे मानसून के कारण फसल काफी अच्छी है, जिसका उत्पादन वृद्धि के रूप में बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा। अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया अच्छे मानसून के कारण मिट्टी में नमी है, जिसका अच्छा प्रभाव रबी बुवाई और उत्पादन में वृद्धि के रूप में देखने को मिलेगा। बैठक में बताया गया कि टमाटर और प्याज की बुआई सुचारू रूप से चल रही है। वर्ष 2024-25 की तुलना में प्याज का बुवाई क्षेत्रफल 3.62 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 3.91 लाख हेक्टेयर हो गया है, वहीं आलू का क्षेत्रफल 0.35 लाख हेक्टेयर की तुलना में 0.43 लाख हेक्टेयर हो गया है। टमाटर का बुवाई क्षेत्रफल पिछले वर्ष समान अवधि में 1.86 लाख हेक्टेयर था, जो इस वर्ष बढ़कर 2.37 लाख हेक्टेयर हो गया है।अधिकारियों ने बताया कि आलू, प्याज, टमाटर में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अच्छी वृद्धि हुई है। बैठक में बताया गया कि चावल और गेहूं के वास्तविक स्टॉक बफर मानक के मुकाबले ज्यादा हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को अधिकारियों ने देश में जलाशयों की स्थिति से भी अवगत कराते हुए बताया कि पूरे देश में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कुल संग्रहण स्थिति बेहतर है और इसी अवधि के दौरान सामान्य संग्रहण से भी बेहतर है। 161 जलाशयों में उपलब्ध संग्रहण पिछले वर्ष की इसी अवधि के संग्रहण का 103.51 प्रतिशत और पिछले दस वर्षों के औसत संग्रहण का 115 प्रतिशत है। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने उर्वरक उपलब्धता की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही आगामी दिनों में सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों से इस संबंध में उर्वरक मंत्रालय से सतत संपर्क में रहने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि आगामी सीजन में उर्वरकों की आवश्यकता को लेकर राज्यों के साथ समन्वय किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *