Haryana Abhitak News 14/10/25

एल. ए. स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मेरिट में स्थान बनाया
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के बच्चों ने राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मेरिट में अपना स्थान बनाया। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के द्वारा अगस्त 2025 को आयोजित हरियाणा गौरव पुरस्कार परीक्षा में तुशान, जीनियस, कामना मानित, प्रतीक, दव्यांशी, अमरजीत, आयुष, गोल्ड मेडल हासिल किया। इस प्रतियोगिता में कशिश मोहिनी, कनिका, रूद्र, आशीष, निशांत, आराध्या, सक्षम, आदित्य, कनिष्का, मनुश्री, कनिश, लक्षिता, यश, भावुक, सीरत, अभी, रिया, मौलिक, वरुण, हर्षिल, कियांश,वैदिक,मनस्वी, पियूष, भावी,संगम,उर्वशी ने प्रतिभागी प्रमाण पत्र हासिल किया। इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों को तैयार करने के लिए अध्यापिका पूनम गुलिया, सुदेश, प्रीति शर्मा को स्कूल प्राचार्या, संस्था प्रबंधक के.एम.डागर, ने सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान कर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, सपना अहलावत,म्यूजिक टीचर जितेंद्र, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

मातनहेल से कोसली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: मंगलवार को मातनहेल क्षेत्र के विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए मातनहेल – कोसली सड़क निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की गई। जिला परिषद् झज्जर के चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कप्तान बिरधाना ने नारियल तोड़कर 17 करोड से अधिक लागत से बननब वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। श्री कप्तान बिरधाना ने इस अवसर पर कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की जीवन रेखा होती हैं। मातनहेल से कोसली को जोड़ने वाली यह सड़क न केवल आम जनता की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि यह लंबे समय तक टिकाऊ और उपयोगी सिद्ध हो। इस सडक के निमार्ण से मातनहेल, मुदसा, अमादलशाहपुर, अकेहडी मदनपुर, लडायन, जमालपुर, साल्हावास सहित क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों के लोगों को लाभ होगा। चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास की है। बेहतर सड़क संपर्क से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में भी नई संभावनाएँ खुलेंगी। चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी, जो अब पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में जनसहभागिता ही वास्तविक ताकत है। स्थानीय लोगों ने जिला परिषद् झज्जर एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सड़क के बनने से मातनहेल, कोसली तथा आसपास के गाँवों को यातायात की दृष्टि से बड़ी राहत मिलेगी। इस कार्यक्रम में महामंत्री दया किशन जांगड़ा, मंडल अध्यक्ष राजपाल बंबुलिया, सतेंद्र जाखड़, सुरेंद्र शर्मा, भीम सेहलांगा, भोलू जांगड़ा, ऋषि जाखड़ सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

चार दिवसीय बाल महोत्सव – 2025 का आयोजन बाल भवन प्रांगण में हुआ आयोजन
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल के कुशल मार्गदर्शन मे चार दिवसीय बाल महोत्सव – 2025 का आयोजन बाल भवन, संवाद भवन और सवेरा स्कूल, झज्जर के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। उपायुक्त एवं अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे बच्चोबताया कि जिला बाल कल्याण बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए परिषद वचनबद्ध है। अभिभावकों को चाहिए कि वे सरकार तथा संस्था द्वारा चलाई जा रही, गतिविधियों व योजनाओं का लाभ उठाएं प्रतिभागीबच्चों को कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा जिले को राज्य में प्रथम लाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी, श्री नरेन्द्र मलिक ने सभी बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। चार दिवसीय कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद, श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल के अतुलनीय योगदान से आगे बढ़ रहे है। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 50 स्कूलो के लगभग 550 बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट आदि वितरित की गई। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल विभिन्न कॉलेज व सरकारी स्कूलों से बुलाया गया और प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए तीन-तीन निर्णायक मंडल का चयन किया गया। महेन्द्र कवि, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार और कविता रानी द्वारा मंच संचालन किया गया।इस मौके पर बाल भवन स्टाफ व सवेरा स्कूल स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे।

संवाद भवन में आयोजित बाल उत्सव में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।
प्रतिभागियों के साथ डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल कल्याण परिषद प्रतिबद्ध : डीसी
चार दिवसीय बाल महोत्सव में 50 स्कूलों के 550 से अधिक बच्चे ले रहे भाग

झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: जिला मुख्यालय पर स्थित बाल भवन, संवाद भवन एवं सवेरा स्कूल परिसरों में जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में चार दिवसीय बाल महोत्सव 2025 की शुरूआत मंगलवार से हो गई। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे सरकार एवं संस्था द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और गतिविधियों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने और जिले को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर लाने के लिए प्रेरित किया।
इस बीच जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल का स्वागत करते हुए उत्सव की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिले के लगभग 50 विद्यालयों के 550 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं। मंच संचालन हास्य कवि मा. महेन्द्र, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार एवं कविता रानी ने किया। इस अवसर पर बाल भवन एवं सवेरा स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल,जिलाधीश झज्जर।

जिला में पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री व फोडने पर पूर्ण प्रतिबंध
जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी किए आदेश

झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में, जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 तथा विस्फोटक अधिनियम, 1884 एवं पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के तहत आदेश जारी कर जिला झज्जर की सीमा में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री (ऑनलाइन माध्यम से डिलीवरी सहित) और फोडने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, 2023, विस्फोटक अधिनियम, 1884, विस्फोटक नियम, 2008 एवं पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 15 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधीश द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वैज्ञानिक तथ्यों से यह सिद्ध है कि वायु प्रदूषण से गंभीर स्वास्थ्य जोखिम उत्पन्न होते हैं। सर्दियों में एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना रहती है। जिसमें आतिशबाजी एक प्रमुख कारण माना गया है जो वातावरण में हानिकारक धातु कण, गैसें एवं विषैले पदार्थ उत्सर्जित करती है। उन्होंने पुलिस उपायुक्त झज्जर व बहादुरगढ़, जिला नगर आयुक्त झज्जर, सभी उपमंडल मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ, नगरपालिका, नगरपरिषद के ई.ओ, सचिव, सभी पुलिस थानों के एसएचओ एवं अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें।

जिला स्तरीय महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल का जिला स्तरीय महोत्सव में तिलक लगाकर स्वागत करती स्कूली छात्राएं।
गांव खेड़ी खुम्मार स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय महोत्सव में अपना संबोधन देते डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लें विद्यार्थी – डीसी
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने गांव खेड़ी खुम्मार स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ

झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: निकटवर्ती गांव खेड़ी खुम्मार स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दीप प्रज्ज्वलन कर दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव 2025 का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए महोत्सव से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां शिक्षा का अभिन्न अंग हैं,छात्र -छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रम में जरूर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन के सर्वांगीण विकास में केवल शिक्षा ही पर्याप्त नहीं होती, बल्कि खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता भी उतनी ही आवश्यक है, जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है। डीसी ने कहा कि आज इंटरनेट और सोशल मीडिया के युग में सांस्कृतिक विरासत,परंपरा और कलाओं का महत्व और भी बढ़ गया है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे मन लगाकर अपनी प्रस्तुतियां दें और अपनी संस्कृति से जुड़ाव बनाए रखें। उन्होंने विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागी विद्यार्थियों से कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को विकसित करता है। शिक्षकों से उन्होंने आग्रह किया कि वे इस मंच के माध्यम से बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानकर उनके मार्गदर्शन में सहयोग करें। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया और पौधे लगाने का आहवान किया। डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो दिवसीय उत्सव में भाग लेने आई सभी टीमों को आवश्यक सुविधाएं और सहयोग प्रदान किया जाए। महोत्सव के पहले दिन जिले के सभी खंडों से आई टीमों ने समूह नृत्य, एकल लोक नृत्य, रागनी और लघु नाटिका जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा पांचवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने के बाद जिला स्तर पर अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर डीपीसी सुशील भारती, डिप्टी डीईओ रितेंद्र सिंह, अनिल शर्मा, बीईओ, रूपेंद्र नांदल, राजबाला फोगाट, जयपाल दहिया, रोहतास दहिया, शेर सिंह, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विक्रम सिंह, प्राचार्य राजेंद्र सिंह, निर्मल कुमार, मनोज भाटिया, सुनील दत्त, कृष्ण धनखड़, प्राचार्य रामबीर पाराशर, भूपसिंह, जोगेंद्र सिंह, पूनम, हैडमास्टर उमेश कुमार, संजय शर्मा, आईओएलएम रविंद्र कौशिक, हास्य कवि मास्टर महेंद्र सिंह, प्रवक्ता बबीता रानी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2.0 के तहत झज्जर के 6 गांवों में 319 पात्र परिवारों को मिला अपने घर का सपना
झज्जर में हुआ पारदर्शी प्लॉट आवंटन ड्रॉ, एडीसी जगनिवास ने दी लाभार्थियों को बधाई
ग्रामीण परिवारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम : मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के द्वितीय चरण के अंतर्गत झज्जर जिले के चयनित 6 गांवों के पात्र परिवारों को प्लॉट आवंटित किए जा रहे हैं। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा निर्देश अनुसार सोमवार को ड्रॉ प्रक्रिया राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज, झज्जर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एडीसी जगनिवास ने की। प्लाटों का ड्रॉ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ मनीष कुमार फौगाट उपस्थित रहे। आवंटन के लिए चयनित गांव खेडका गुज्जर (खंड बादली), खरमाण, दहकोरा, दुल्हेड़ा (खंड बहादुरगढ़), सिलाना (खंड झज्जर) तथा पाटौदा (खंड माछरौली) के कुल 319 लाभार्थियों को ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से प्लाट आवंटित किए गए। इस अवसर पर एडीसी जगनिवास ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय सुविधाओं का विस्तार कर पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है। झज्जर जिले के चयनित गांवों में पात्र परिवारों को प्लॉट आवंटित किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें अपने सपनों का घर बनाने का अवसर प्राप्त होगा। यह योजना ग्रामीण विकास और सामाजिक समानता की दिशा में एक ठोस कदम है। एडीसी ने सभी लाभार्थी परिवारों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को और बेहतर बनाएं। साथ ही उन्होंने एचएसवीपी व प्रशासनिक टीम को पारदर्शी व तकनीकी रूप से सशक्त आवंटन प्रक्रिया के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सीटीएम नमिता कुमारी, डीडीपीओ निशा तंवर, परियोजना अधिकारी लखविंदर सिंह, पीओ अनिल नैन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

बेरी स्थित बीडीपीओ कार्यालय में मंगलवार को आयोजित उपमंडल स्तरीय निगरानी कमेटी की बैठक में जरुरी निर्देश देते एसडीएम रेणुका नांदल।

फसल अवशेष जलाने की बजाय मिट्टी में मिलाने से उर्वरा शक्ति में इजाफा – एसडीएम
बेरी में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर उपमंडल स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित

बेरी, 14 अक्तूबर, अभीतक: स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय परिसर में मंगलवार को एसडीएम रेणुका नांदल की अध्यक्षता में फसल अवशेष प्रबंधन एवं निगरानी हेतु गठित उपमंडल स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि क्षेत्र में धान की कटाई की शुरुआत हो चुकी है। किसानों को धान की कटाई उपरांत खेत में पराली को जलाने की बजाय कृषि विभाग द्वारा सुझाए गए यंत्रों का प्रयोग कर खेत में ही मिलाना चाहिए ताकि खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ फसल अवशेष जलने के दुष्प्रभावों से भी बचाया जा सके। उन्होंने इस दौरान पराली ना जलाने बारे शपथ दिलाई। एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि सीक्यूएम के निर्देशों के अनुसार, चालू सीजन के दौरान धान की फसल के अवशेषों को जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, पटवारी, ग्राम सचिव, नोडल अधिकारियों, राजस्व व पंचायत विभाग के अधिकारियों, पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की इंफोर्समेंट, सुपरविजन व मॉनिटरिंग के लिए ड्यूटी लगाई गई है, जो लगातार निगरानी रखने के साथ-साथ किसानों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक भी करेंगे। इस बीच उसके अतिरिक्त जो भी किसान अपने धान के खेत में पराली के जलाने के बजाय उसको खेत में ही मिलाते हैं अथवा तरीके से प्रबंधन करते हैं उन्हें विभाग द्वारा एक हजार दो सो (1200 सौ) रुपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस दौरान बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला ने एसडीएम रेणुका नांदल का स्वागत करते हुए बताया कि कृषि विभाग व ग्रामीण स्तर पर गठित टीमें गांव-गांव जाकर जागरूकता शिविर लगाकर, गांव में मुनादी करवाकर किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरूक कर रही हैं। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से सरकार व प्रशासन की इस मुहिम में शामिल होकर सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर तहसीलदार सुदेश कुमारी, एसईपीओ सत्यवान अहलावत, गिरदावर सुरेंद्र सिंह व प्रदीप, कृषि सुपरवाइजर संजय व अरुण कुमार सहित समस्त ग्राम सचिव, पटवारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

विशाल, सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर।

झज्जर व बहादुरगढ में 13 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत – सीजेएम
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को झज्जर एवं बहादुरगढ़ न्यायिक परिसरों में किया जाएगा। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव विशाल ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय परिसर तथा जिला एडीआर सेंटर झज्जर में हैल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है जिसमें कोर्ट परिसर में आने जाने वाले नागरिकों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सीजेएम ने बताया कि इस हैल्प डेस्क पर एक रिटेनर एडवोकेट व एक पैरा लीगल वालंटियर की ड्यूटी लगाई गई है। प्राधिकरण द्वारा स्थापित हैल्प डेस्क पर मिलने वाली जानकारी की आमजन सराहना कर रहे हैं। सीजेएम विशाल ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर व बैंक मैनेजर के साथ बैठक उपरांत कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ राष्ट्रीय लोक अदालत का मिल सके। लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़-चढकर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन, बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। डीएलएसए सचिव ने बताया कि लोक अदालत वैकल्पिक विवाद समाधान की एक प्रणाली है, जो भारत में बदलते समय के साथ एक प्रणाली के रूप में स्थापित हुई है। लोक अदालतें न केवल लंबित विवाद या पार्टियों के बीच उत्पन्न होने वाले विवादों को सुलझाती हैं, बल्कि यह सामाजिक सद्भाव को भी सुनिश्चित करती हैं। इससे अदालतों के लंबित मामलों में कमी आती है।

स्वप्निल रविन्द्र पाटिल, डीसी झज्जर।

अवैध कालोनियों में प्लाट ना खरीदें नागरिक – डीसी
अवैध कॉलोनियों को गिराने के लिए निरंतर अभियान चला रहा प्रशासन
बादली क्षेत्र के गांव बादली, दरियापुर और बाढ़सा में खसरा नंबर चिन्हित

झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिले वासियों से अवैध कॉलोनियों में प्लाट न लेने का आह्वान किया है। जिला प्रशासन अवैध कॉलोनियों को गिराने के लिए निरंतर अभियान चला रहा है। नागरिक अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने पर अपनी गाढ़ी कमाई को व्यर्थ न करें। डीसी ने बताया कि बादली तहसील के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में अवैध कॉलोनी काटी जाने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने एसडीएम बादली, जिला राजस्व अधिकारी झज्जर व तहसीलदार बादली को निर्देश दिए कि वे जिला नगर योजनाकार द्वारा चिन्हित खसरा नंबर में रजिस्ट्री व इन्तकाल न करें। इसके अलावा बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्र में बिजली कनेक्शन जारी नहीं किए जाएं।
जिला नगर योजनाकार ने बताया कि बादली उपमंडल के बाढ़सा गांव में खसरा नंबर 97ध्ध्3, 4, 8, 12ध्5,13, 18ध्2,19ध्1 व बादली क्षेत्र खसरा नंबर 176ध्ध्16, 25, 185ध्ध्5, 6ध्1,7 और दरियापुर गांव के खसरा नंबर 14ध्ध्9ध्1, 9ध्2, 12 को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त नंबर वाली भूमि पर संबंधित विभाग द्वारा प्लाटिंग को लेकर किसी प्रकार की कोई सीएलयू और एनओसी जारी नहीं की गई है।

एचएसएनसीबी रोहतक यूनिट का नशे पर वार
दो किलो 737 ग्राम सहित युवक व किशोरी गिरफ्तार

झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो केजीएफ श्री ओपी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व श्री मोहित हांडा की पुलिस अधीक्षक हरियाणा एनसीबी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ पूरे हरियाणा प्रदेश में जबर्दस्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज नशे पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में ब्यूरो की रोहतक टीम ने बहादुरगढ़ इलाके में अफीम की खेप के साथ एक युवक और नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बरामद अफीम की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। दरअसल, ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से अफीम की खेप लेकर एक युवक और एक लड़की केएमपी आसौदा के पास स्थित भगत जी स्वीट्स पर मौजूद हैं। इस पर एएसआई देवेंद्र दलाल के नेतृत्व में टीम ने वहां जाकर दबिश दी। आरोपी युवक की पहचान झारखंड के चतरा जिले के निवासी दीपू सिंह के रूप में हुई, जबकि उसके साथ मौजूद लड़की भी वहीं की रहने वाली है। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उनके बैग से दो किलो 737 ग्राम अफीम बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीपू सिंह झारखंड के चतरा जिले से अफीम लाकर पंजाब तथा हरियाणा जींद, करनाल सहित अन्य हिस्सों में सप्लाई करता है। यह युवक नशा तस्करी के नेटवर्क का सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तार की गई नाबालिग लड़की को अदालत के आदेशानुसार, बाल सुधार गृह भेजा गया है, जबकि मुख्य आरोपी दीपू सिंह को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एएसआई देवेंद्र दलाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, वह कब से इस धंधे में सक्रिय है तथा अफीम की सप्लाई कहां-कहां होती थी। नशा तस्करी की पूरी चेन तक पहुंचने और नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की कोशिश रहेगी।

शस्त्र लाइसेंस धारक समय पर करवाएं लाइसेंस नवीनीकरण – पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: झज्जर पुलिस ने जिले के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों से अपील की है कि वे अपने लाइसेंस का नवीनीकरण समय पर करवाएं। देरी करने पर संबंधित धारकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें लाइसेंस रद्द करना भी शामिल है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर ने बताया कि कुछ शस्त्र लाइसेंस धारक निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करवा रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और रिकॉर्ड की निगरानी में कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी का शस्त्र लाइसेंस निर्धारित समय पर नवीनीकृत नहीं किया जाता, तो वह अवैध माना जाएगा। शस्त्र अधिनियम के अनुसार, शस्त्र लाइसेंस की वैधता समाप्त होने से 60 दिन पहले नवीनीकरण के लिए आवेदन करना अनिवार्य है। उपायुक्त ने बताया कि कई लाइसेंस धारक समय रहते आवेदन नहीं करते हैं और लाइसेंस समाप्त होने के बाद भी शस्त्र अपने पास रखते हैं, जो कि पूर्णतः अवैध है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी लाइसेंस धारक द्वारा इस प्रकार की लापरवाही की जाती है, तो उसके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। झज्जर पुलिस ने सभी लाइसेंस धारकों से आग्रह किया है कि वे अपने शस्त्र लाइसेंस की वैधता की तिथि जांचें और समय रहते नवीनीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें।

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल प्रांगण में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा के तत्वाधान में पांच कुंडीय यज्ञ करवाया गया
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: मंगलवार को झज्जर के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल प्रांगण में मंगलवार को आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा के तत्वाधान में आर्य समाज और आर्य युवा समाज की ओर से वैदिक संस्कार पुण्य मास के अंतर्गत पांच कुंडीय यज्ञ करवाया गया। इस समय प्रधानाचार्य श्री पंकज वालिया, सभी अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं और अतिथि गण मौजूद रहे। आर्य समाज से संबंध रखने वाले ए के नरूला (ठम्व् रिटायर्ड), विनीत नरूला, इंद्रजीत शास्त्री, ओमप्रकाश अहलावत और प्रकाश वीर आर्य मौजूद रहे। प्रधानाचार्य पंकज वालिया ने पंच कुंडीय हवन के महत्व को बताते हुए शरीर की पांच तत्वों के महत्व को भी छात्रों को अवगत करवाया।

सडक सुरक्षा नियमों को लेकर स्कूलों में होंगी वुधवार को प्रथम चरण की प्रश्नोतरी प्रतियोगिताएं – एसीपी दिनेश कुमार’
बहादुरगढ़, 14 अक्तूबर, अभीतक:यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से जिलाभर के सभी शिक्षण संस्थानों में प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजित किया जाएंगा, ताकि आमजन को सडक सुरक्षा नियमों से अवगत कराया जा सके। जिससे सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि यातायात संबंधी नियमों के बारे में जागरूकता लाने और भावी चालकों के ड्राइविंग कौशल को बढ़ाने के लिए जिला झज्जर सहित प्रदेशभर में अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं का बुधवार को आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चा बचपन से ही जब यातायात नियमों का पालन करना शुरू कर देता है, तो यह उसके जीवन भर की आदत बन जाती है, जोकि युवा पीढ़ी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे एक अच्छे शिक्षक भी होते हैं तथा जब वे अपने अभिभावकों व सगे संबंधियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे, तो निश्चित रूप से अभिभावक बच्चों की बात नजर अंदाज नहीं करते। बच्चों द्वारा यातायात नियम संबंधी संदेश उनके माता- पिता व सगे संबंधियों की अंतरआत्मा पर गहरी छाप छोड़ता है। उन्होंने कहा कि ड्राईविंग की समझ के अभाव और यातायात नियमों की निरंतर अवहेलना से सडकों को हादसों की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में यातायात नियमों की पालना करना बच्चों के साथ ही हम सबके लिए अत्यंत जरूरी है। सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने की दिशा में यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कक्षा तीसरी से पांचवी तक, कक्षा छह के कक्षा आठवी तक, कक्षा नौंवी से दस जमा दो तथा आईटीआई और कॉलेज स्तर पर भी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जबकि जिला में अग्रणी रहने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे।

विद्यार्थियों में कला के प्रति उत्साह बढ़ाने और उन्हें मंच प्रस्तुत करने के लिए आयोजित कल्चरल फेस्ट में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: विद्यार्थियों में कला के प्रति उत्साह बढ़ाने और उन्हें मंच प्रस्तुत करने के लिए आयोजित कल्चरल फेस्ट में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कला की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न खंडों के विजेता प्रतिभागियों ने जिला स्तर पर अपनी प्रस्तुति दी। हरियाणवी एकल नृत्य, समूह नृत्य, लोकगीत सहित अन्य विद्याओं में विभिन्न टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। उपयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटील के द्वारा शुभारंभ किए गए उत्सव में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों की प्रतिभा पर दिनभर तालियां गूंजती रही। मंच का शानदार सफल संचालन संजय शर्मा ने किया। खेड़ी खुमार के राजकीय स्कूल में आयोजित इस उत्सव में सेल्फी लेने का भी काफी क्रेज रहा, कल्चरल फेस्ट कल 15 अक्टूबर को भी जारी रहेगा। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग की में भाग लेंगे।

इस्कॉन द्वारा मनाया जा रहा है खातीवास में दीप दान महोत्सव
कार्तिक मास में श्रीकृष्ण की भक्ति में जुटे भक्त

झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: कार्तिक माह के पावन अवसर पर संकीर्तन प्रचार समिति इस्कॉन झज्जर की ओर से गांव खातीवास में अभिमन्यु अनिरुद्ध के निवास पर दीप दान महोत्सव मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दामोदर अष्टकम पाठ और दीप जलाकर भगवान की आराधना की। राधा नाम प्रभु, पवन प्रभु ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक मास को दामोदर मास भी कहते हैं। कार्तिक महीने में यशोदा माता ने प्रेम से कृष्ण को ओखल से बांधा था, इस कारण उनका नाम दामोदर पड़ा। इस महीने में श्रीकृष्ण के रोजाना दीपदान, श्रीकृष्ण नाम जप, कृष्ण लीलाओं का कीर्तन करना चाहिए। कार्तिक मास में अन्य महीनों की तुलना में भक्ति का कई गुना फल मिलता है। इस अवसर पर अभिमन्यु अनिरुद्ध, राधा नाम प्रभु, पवन प्रभु, संजीव प्रभु, राहुल प्रभु सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद रहे।

जिला के डहीना खंड के गांवों में विकास कार्यों का जायजा लेते एडीसी राहुल मोदी।

गांवों में विकास कार्यों को लेकर प्रशासन सजग – एडीसी
डहीना खंड के गांवों में अमृत योजना के तहत विकसित किए जा रहे तालाबों और विकास कार्यों का एडीसी राहुल मोदी ने लिया जायजा

रेवाड़ी, 14 अक्तूबर, अभीतक: जिला के विभिन्न गांवों में सरकार द्वारा करवाए जा रह विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। गांवों में सड़कों समेत करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को संबंधित विभाग के अधिकारी तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करें। यह दिशा निर्देश एडीसी राहुल मोदी ने मंगलवार को डहीना खंड के कंवाली, खेड़ी और कुमरोधा गांवों में करवाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिए। एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि शहरों की तर्ज पर गांवों में भी सड़क सुरक्षा तंत्र विकसित करते हुए सुगम यातायत व्यवस्था प्रदान करना प्रशासन का दायित्व है। इसके अलावा गांवों में भी ग्रामीणों को सुविधाएं मुहैया कराने के दृष्टिगत सरकार द्वारा विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। वहीं गांवों में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों और जोहड़ों का सौंदर्यकरण करते हुए विकसित किए जा रहे हैं। एडीसी राहुल मोदी ने इन गांवों में मरम्मत व निर्माण कार्यों की वास्तविक स्थिति की जांच की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को चल रहे निर्माण कार्यों में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी व लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तय समय सीमा में विकास कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बीडीपीओ और एसडीओ आदि अधिकारी मौजूद रहे।

विश्व छात्र दिवस : छात्रों के लिए एक उत्सव
छात्र ही एक शिक्षक के मूल्यांकन का असली दर्पण है – मनोज वशिष्ठ

झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक: हर साल 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है, जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन का उद्देश्य शिक्षा के समान अवसरों को बढ़ावा देना, नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना और छात्रों के योगदान को सम्मानित करना है। शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने पूर्व संध्या पर अपने शिक्षक दायित्व के आरम्भ से अब तक के अपने छात्रों से आभासी चर्चा कर विश्व छात्र दिवस को एक अलग अनूठे अंदाज में मनाते हुए इसका विशेष महत्व बताते हुए अपने छात्रों से कहा कि आज भी वे स्वयं को एक छात्र मानते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस दिन छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित करना और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना जरूरी होता है ताकि शिक्षा के महत्व और समाज में इसकी भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाकर नवाचार और परिवर्तन के एजेंट के रूप में छात्रों को सशक्त बनाने के वास्ते प्रेरित किया जा सके। उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के योगदान को रेखांकित करते हुए अपने छात्रों को बताया कि डॉ. कलाम एक महान वैज्ञानिक, शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति थे जिन्होंने हमेशा युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। विश्व छात्र दिवस स्कूलों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन करके मनाया जाता है। छात्रों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाता है और उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाता है। विश्व छात्र दिवस पर, हम सभी से आग्रहपूर्वक आह्वान करते हैं कि वे छात्रों को प्रोत्साहित करने और उन्हें उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए आगे आएं। आइए, हम सभी मिलकर छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए काम करें। इस शुभावसर पर शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने अपने छात्रों की भावनाओं व दायित्वबोध को शब्दों में बयां किया। राहुल चैहान, व्याख्याता, 23 वर्ष की आयु में व्याख्याता पद हासिल करने की उपलब्धि के साथ, अपने गुरु श्री मनोज सर की प्रेरणा से अपने छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करता हूँ। राजकुमार यादव, फाउंडर और सीईओ ने 20 वर्षों से अधिक समय तक विद्यार्थियों और पेशेवरों को मार्गदर्शन और कैरियर काउन्सलिंग प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य में सहायक की भूमिका निभाई है। उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व और अनुभव ने हजारों लोगों को प्रेरित किया है। डॉ पंकज अरोड़ा एक उत्कृष्ट गणितज्ञ और शिक्षक, जिन्होंने एम.एससी., बी.एड., एम.फिल. और पीएचडी जैसी शैक्षिक योग्यताएं प्राप्त की हैं और भ्ज्म्ज्ए ब्ज्म्ज्ए ब्ैप्त्ए न्ळब्, छम्ज् जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं। रामजी की कृपा, माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से 4 बार च्ळज् गणित के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त की है और वर्तमान में ळैैै बगथला में कार्यरत हैं। नवीन कुमार भाजपा मंडल अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता, ने अपने गांव में सोलर योजना और अन्य विकास कार्यों के माध्यम से सराहनीय कार्य किए हैं। उन्हें बड़े भाई कपिल देव से प्रेरणा मिली और गुरुजनों व माता-पिता से सामाजिक जीवन के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ। राजीव अरोड़ा एक उत्कृष्ट छात्र और नेता, जिन्होंने बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड, हेड बॉय, मिस्टर फ्रेशर और यूनिवर्सिटी टॉपर जैसे पुरस्कार प्राप्त किए हैं। उन्होंने अपने करियर में असिस्टेंट इंजीनियर से पैन इंडिया इंचार्ज तक का सफर तय किया है, और अपनी मेहनत और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है। अनिल कुमार शर्मा, अधिवक्ता, रेवाड़ी जिला और सत्र न्यायालय में 2007 से सिविल और क्रिमिनल मामलों में वकालत कर रहे हैं। उनकी कड़ी मेहनत और न्याय के प्रति समर्पण ने उन्हें एक सफल अधिवक्ता बनाया है। एएसआई संदीप, पुत्र श्री स्वर्ण, एक ईमानदार और निष्ठावान पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने एसीपी और डीसीपी रैंक के अधिकारियों के रीडर के रूप में उत्कृष्ट सेवा प्रदान की है। उन्हें 30-40 बार प्रशंसा पत्र प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया है, जो उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है। अनुपम यादव जी, भूगोल में एमए बीएड और पीएचडी कर रहे हैं, उन्होंने अपनी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है, और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं। डॉ जितेन्द्र, अमिता, शिवानी, नरेश शिक्षा के क्षेत्र में तथा गोपाल भारतीय डाक में सेवारत हैं। ब्रह्मकुमारी रेनू आध्यात्मिक क्षेत्र में अग्रणीय है।

सफाई कर्मचारियों के कल्याण हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन 17 को
रेवाड़ी, 14 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग पंचकुला द्वारा सफाई कर्मचारियों के कल्याण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु रेवाड़ी जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर का आयोजन 17 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे रेड क्रॉस सोसायटी में होगा।

वैदिक पुण्यमास: डीएवी में पंच कुडीय यज्ञ का हुआ वृहद आयोजन
आर्य प्रादेशिक उपसभा के तत्वावधान में मनाया जा रहा है वैदिक पुण्यमास
आर्य समाज की शिक्षाओं को विद्यार्थियों तक पहुंचाना है मकसद
आर्य समाज के पदाधिकारियों का किया सम्मान

रेवाड़ी, 14 अक्तूबर, अभीतक: डीएवी शिक्षण संस्थान एवं आर्य प्रादेशिक सभा हरियाणा के तत्वावधान में जारी वैदिक पुण्य मास के अंतर्गत मंगलवार को झज्जर के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में पांच कुंडीय वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती तथा आर्य समाज की शिक्षाओं को याद करने, उनके समर्पण से सीख लेने तथा उनके त्याग के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के लिए समय समय पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को आयोजित यज्ञ में आर्य समाज झज्जर के ब्रह्मचारी इंद्रजीत के ब्रह्मत्व में स्कूल प्रबंधन के सदस्यों, आर्य समाज झज्जर के प्रबुद्धजनों तथा विद्यार्थियों ने आहुति डाली। यज्ञ के बाद उपस्थित आर्यजनों का आभार प्रकट करते हुए प्रिंसिपल पंकज वालिया ने कहा कि यज्ञ व हवन का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्व है यह वातावरण को स्वच्छ कर हमारे शरीर के कई रोगों का निवारण करने में भी सहायक हैं। वालिया ने आर्य प्रादेशिक उपसभा का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां भावी पीढ़ी को हमारी संस्कृति का ज्ञान देती है तथा अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़े रखती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे यज्ञ की महता को समझते हुए इसे दैनिक दिनचर्या का अंग बनाने का प्रयास करे। कार्यक्रम के दौरान आर्य समाज के पदाधिकारियों को सम्मान स्वरूप तुलसी के पौधे भी भेंट किए गए। इस अवसर पर आर्य समाज के महामंत्री लाला प्रकाशवीर आर्य, रिटायर्ड बीईओ वीके नरूला, ओम प्रकाश अहलावत, लेखा प्रबंधक संजय तिवारी भी उपस्थित रहे। मंच संचालन सीनियर टीचर मनिता अहलावत ने किया।

सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ उठाएं पात्र-डीसी

रेवाड़ी, 14 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों की बेटियों और दिव्यांगजन की शादी में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना संचालित की जा रही है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और बेटियों के विवाह के लिए प्रोत्साहन देने का एक सराहनीय प्रयास है। डीसी अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना समाज में समानता और सशक्तिकरण का प्रतीक है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान करना और बेटियों की शादी में आर्थिक चिंताओं को कम करना है। उन्होंने सभी पात्र परिवारों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित और खुशहाल बनाएं। डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिसमें अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति ध् टपरीवास जाति के लाभार्थियों (जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक हो) की बेटियों के विवाह पर 71,000 अनुदान राशि प्रदान की जाती है और पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग के व्यक्तियों (जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक हो) की बेटियों के विवाह पर 41,000 अनुदान राशि दी जाती है। उन्होंने कहा सभी वर्गों की विधवा, अनाथ, तलाकशुदा, बेसहारा महिलाओं और उनके बच्चों की बेटियों की शादी के लिए 51,000 अनुदान राशि प्रदान की जाती है। इसके साथ-साथ इस योजना के तहत यदि विवाह में दोनों वर-वधू दिव्यांग हैं, तो उन्हें 51,000 अनुदान राशि दी जाएगी। अगर केवल एक वर या वधू दिव्यांग है, तो 41,000 की अनुदान राशि दी जाएगी जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है। डीसी ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को अपनी बेटी के विवाह के बाद 6 माह के भीतर विवाह पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया गया है। आवेदक ीजजचेरूध्ध्ेींकपण्ींतलंदंण्हवअण्पदध् पोर्टल पर जाकर विवाह पंजीकरण और मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

दिव्यांग छात्रवृति योजना के लिए 31 अक्टूबर तक करें आवेदन – डीसी
रेवाड़ी, 14 अक्तूबर, अभीतक: दिव्यांग छात्रों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग केंद्र सरकार द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक, प्री-मैट्रिक व टॉप क्लास एजुकेशन स्कॉलरशिप योजना चलाई जा रही हैं। जिसके तहत दिव्यांग छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का प्रावधान है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद पर आवेदन करना होगा। इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित कर गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थी समय रहते संबंधित पोर्टल पर पंजीकरण कर लें।

देवउठनी ग्यारस पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क
बाल विवाह में शामिल सभी व्यक्तियों व संस्थानों पर होगी कानूनी कार्रवाई – डीसी

रेवाड़ी, 14 अक्तूबर, अभीतक: देवउठनी ग्यारस पर सामाजिक प्रथा बाल विवाह होने का अंदेशा बना रहता है, जो बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत कानूनी अपराध है। डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग द्वारा देवउठनी ग्यारस पर बाल विवाह रोकने के लिए अभियान चलाकर खण्ड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रेवाड़ी सरिता शर्मा ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व आमजन को बाल विवाह जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया जा रहा है, जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। बाल विवाह व धरेलू हिंसा कानून के तहत जिले के गांव खेडा मुरार, मंग्लेश्वर, गुर्जर माजरी, बिशनपुर, रायपुर, सुठाना, सुठानी, जलियावास आदि गांवो के आंगनवाडी केन्द्रो पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत 18 वर्ष से कम आयु की लडकी व 21 वर्ष से कम आयु के लडके को नाबालिंग माना जाती है। यदि कम आयु में विवाह किया जाता है तो यह संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है, ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है, तो 2 साल तक की सजा और 1 लाख रूपये तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने विवाह में सेवा देने वाले टेंट, हलवाई, पंडित, केटरर, प्रिटिंग प्रेस वालो से भी आह्वान किया कि ऐसे किसी भी विवाह कार्यक्रम में न तो शामिल हो और न ही अपनी सेवायें दे। अन्यथा उनके विरूद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बाल विवाह के आयोजन से सम्बन्धित जानकारी देने के लिए आमजन बाल विवाह निषेध अधिकारी, पुलिस हेल्पलाइन 112, मैजिस्ट्रेट या चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते है ताकि समय पर हस्तक्षेप करके नाबालिग के विवाह को रुकवाया जा सकें।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने किया लुधियाना में भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान के भवन का लोकार्पण’
मक्का से समृद्धि की ओर थीम के साथ शिवराज सिंह ने किया किसानों व ग्रामीण लाभार्थियों एवं दीदियों से संवाद’
मक्के का उत्पादन बढ़ाने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे-केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह’
हमें राजनीति नहीं, लोगों की सेवा करना है, पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को त्वरित सहायता- शिवराज सिंह’
शिवराज सिंह ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त 36,703 घरों के पुनर्निर्माण के लिए प्रति परिवार 1.60 लाख रुपये मंजूर किए’
केंद्र से पंजाब में फसल नुकसान की भरपाई के लिए गेहूं बीज की मुफ्त आपूर्ति हेतु 74 करोड़ रु. जारी- शिवराज सिंह’
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, किसान उसकी आत्मा और पंजाब देश की खेती के प्राण है- शिवराज सिंह’

लुधियाना, 14 अक्तूबर, अभीतक: मक्का से समृद्धि की ओर थीम के साथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज लुधियाना (पंजाब) स्थित भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान के प्रशासनिक-सह-प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण किया। साथ ही, यहां मक्का उत्पादक किसानों व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजनाओं के लाभार्थियों तथा महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदियों से संवाद भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चैधरी, केंद्रीय रेल व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू तथा पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, वैज्ञानिक, अधिकारी, किसान भाई-बहन एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। पंजाब की धरती मक्के दी रोटी ते सरसों दे साग का स्वाद देती है। अब ये पुण्यभूमि आधुनिक कृषि विज्ञान से समृद्धि का नया स्वाद भी चखेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने इसी भाव से लुधियाना में भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। यहां उन्होंने कहा कि मक्का उत्पादन बढ़े और हमारा मक्का दुनिया में धूम मचाए, इसके लिए हम मक्के की नई, उन्नत व उच्च उत्पादक किस्में विकसित कर रहे हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि हम मक्के का उत्पादन और कैसे बढ़ा सकते हैं, इसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाना, उत्पादन लागत कम करना, किसानों की आय बढ़ाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। गेहूं-चावल की खेती में हम पूरी तरह आत्मनिर्भर हैं, लेकिन कृषि में विविधता लाना बेहद जरूरी है। गेहूं व धान के बाद तीसरी सबसे बड़ी फसल मक्का है, जिसका उपयोग भोजन के अलावा कई अन्य कार्यों में भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि धान का मुकाबला केवल मक्का ही कर सकता है, जिससे पानी की बचत होगी, किसानों को अधिक लाभ मिलेगा। इस दृष्टि से मक्का अनुसंधान संस्थान बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां किए जा रहे अनुसंधान मक्का उत्पादन को बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री श्री चैहान ने कहा कि हमें राजनीति नहीं, लोगों की सेवा करना है। केंद्र सरकार ने पंजाब में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए गेहूं के बीज की मुफ्त आपूर्ति के लिए 74 करोड़ रुपये जारी किए हैं और सरसों सहित अन्य बीजों के लिए भी राशि मंजूर की गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पंजाब के 11.09 लाख किसानों के खातों में 222 करोड़ रु. एडवांस जमा कराए जा चुके हैं। बागवानी क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई के लिए एमआईडीएच योजना से सहायता भेजी जाएगी। शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार, पंजाब की मदद के लिए हमेशा तैयार है। प्रधानमंत्री जी पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने पंजाब को 1600 करोड़ रु. का पैकेज दिया है, ताकि बाढ़ प्रभावित परिवारों का जीवन पटरी पर लौट सके। केंद्रीय मंत्री श्री चैहान ने पंजाब में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त 36,703 घरों के पुनर्निर्माण के लिए प्रति परिवार 1.60 लाख रु. स्वीकृत किए हैं, जिनमें से 1.20 लाख रु. मकान निर्माण और 40 हजार रु. मजदूरी व शौचालय निर्माण के लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम अपने देश में बनी वस्तुएं ही खरीदें। इससे स्थानीय कारीगरों को लाभ होगा, देश का पैसा देश में ही रहेगा और देश आर्थिक रूप से और समृद्ध होगा। हमें अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है, इसलिए अपने देश में बनी स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदें। शिवराज सिंह ने पंजाब की धरती को बारम्बार प्रणाम करते हुए कहा कि यह वो धरती है जब भी देश के दुश्मनों ने हमला किया तो सबसे पहले उस वार को अपने सीने पर झेलने वाला पंजाब रहा है। हमेशा देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाला जय जवान तो रहा ही, लेकिन जय किसान भी अगर कोई रहा तो पंजाब ही रहा, एक जमाना था जब अमेरिका का लाल पीएल 480 गेहूं खाते थे, भरपूर फसल नहीं होती थी देश को बाहर से मंगाना पड़ता था। हमारे एक प्रधानमंत्री ऐसे हुए थे, जिन्होंने कहा था हफ्ते में एक दिन खाओ ही नहीं, व्रत रखो क्योंकि उस समय उतना होता ही नहीं था लेकिन पंजाब के जमींदारों को, किसान भाइयों-बहनों ने देश के अन्न के भंडार भर दिए। देश में बाद में कृषि क्रांति हुई। सबसे पहले कृषि क्रांति करने वाला यह पंजाब, पंजाब के जमींदार दिन-रात मेहनत करने वाले, खून-पसीना एक करने वाले। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा और पंजाब देश की खेती के प्राण है।

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी, श्री राम नरेश तिवारी के बहादुरगढ़ आगमन पर गौरैया गेस्ट हाउस में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम अहलावत के साथ स्वागत और अभिनंदन किया।

एचएसएनसीबी रोहतक यूनिट का नशे पर वार
दो किलो 737 ग्राम सहित युवक व किशोरी गिरफ्तार

झज्जर, 14 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो केजीएफ श्रीमान ओपी सिंह आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व श्री मोहित हांडा की पुलिस अधीक्षक हरियाणा एनसीबी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ पूरे हरियाणा प्रदेश में जबर्दस्त अभियान चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत आज नशे पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में ब्यूरो की रोहतक टीम ने बहादुरगढ़ इलाके में अफीम की खेप के साथ एक युवक और नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बरामद अफीम की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। दरअसल, ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से अफीम की खेप लेकर एक युवक और एक लड़की केएमपी आसौदा के पास स्थित भगत जी स्वीट्स पर मौजूद हैं। इस पर एएसआई देवेंद्र दलाल के नेतृत्व में टीम ने वहां जाकर दबिश दी। आरोपी युवक की पहचान झारखंड के चतरा जिले के निवासी दीपू सिंह के रूप में हुई, जबकि उसके साथ मौजूद लड़की भी वहीं की रहने वाली है। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उनके बैग से दो किलो 737 ग्राम अफीम बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीपू सिंह झारखंड के चतरा जिले से अफीम लाकर पंजाब तथा हरियाणा जींद, करनाल सहित अन्य हिस्सों में सप्लाई करता है। यह युवक नशा तस्करी के नेटवर्क का सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तार की गई नाबालिग लड़की को अदालत के आदेशानुसार, बाल सुधार गृह भेजा गया है, जबकि मुख्य आरोपी दीपू सिंह को अदालत में पेश कर .. दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एएसआई देवेंद्र दलाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, वह कब से इस धंधे में सक्रिय है तथा अफीम की सप्लाई कहां-कहां होती थी। नशा तस्करी की पूरी चेन तक पहुंचने और नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की कोशिश रहेगी।

आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को डीजीपी हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार’
चंडीगढ़, 14 अक्तूबर – हरियाणा सरकार ने श्री शत्रुजीत सिंह कपूर, आईपीएस की अवकाश अवधि के दौरान हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, पंचकूला के प्रबंध निदेशक, एफएसएल मधुबन के निदेशक और एचएसबीएनसीबी (मुख्यालय) के महानिदेशक श्री ओम प्रकाश सिंह, आईपीएस को डीजीपी हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

दो विभागों की 10 सेवाएं राइट टू सर्विस एक्ट के दायरे में’
नागरिकों को तय समय में मिलेंगी अधिसूचित सेवाएं’

चंडीगढ़, 14 अक्तूबर-हरियाणा सरकार ने नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की नौ नई सेवाओं को हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के अंतर्गत अधिसूचित किया है। साथ ही, इन सेवाओं के लिए समय-सीमा, पदानामित अधिकारी तथा शिकायत निवारण प्राधिकारी भी निर्धारित किए गए हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त तथा विकास निगम के अधीन शिक्षा ऋण योजना तथा सूक्ष्म वित्त योजना की सेवा अवधि 135 दिन जबकि सावधि ऋण योजना के लिए 180 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इसी तरह, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त तथा विकास निगम के तहत शिक्षा ऋण योजना, महिला अधिकारिता योजना, महिला समृद्धि योजना, सूक्ष्म ऋण योजना तथा हरित व्यवसाय योजना के लिए 135 दिन जबकि सामान्य सावधि ऋण योजना के लिए 180 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा, मत्स्य पालन विभाग की सघन मत्स्य पालन विकास कार्यक्रम हेतु सब्सिडी योजना के तहत तालाबों के सुधार हेतु सब्सिडी के लिए 40 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है।

मानेसर में मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का 41वां स्थापना दिवस’
स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखी’

चंडीगढ़ , 14 अक्तूबर – गृह मंत्रालय के अधीन सुरक्षा गार्ड (छैब्) ने आज मानेसर में अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया। यह सुरक्षा बल भारत की प्रमुख आतंकवाद रोधी एवं संघीय आपात बल है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मानेसर पहुंचने पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने श्री शाह का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सशस्त्र बलों केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य पुलिस संगठनों वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। समारोह की शुरुआत शौर्य-स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन करने से हुई। इसके पश्चात कॉम्पोजिट हॉस्पिटल पार्क में वृक्षारोपण किया गया, जो वृद्धि, लचीलापन एवं नवप्रेरणा का प्रतीक है। इस अवसर का प्रमुख आकर्षण केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (ैव्ज्ब्) की वर्चुअल आधारशिला का अनावरण था। यह अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र उक्त सामरिक प्रशिक्षण, आतंकवाद-रोधी अनुकरण एवं अंतर संस्थानिक क्षमता निर्माण हेतु स्थापित किया जा रहा है, जो ष्वन नेशन, वन रिस्पॉन्सष् की राष्ट्रीय संकल्पना के अनुरूप है। यह पहल भारत की आतंकवाद रोधी संरचना को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की पेशेवर दक्षता, अनुशासन एवं परिचालन उत्कृष्टता की सराहना की। उन्होंने एनएसजी की भूमिका को ष्फोर्स ऑफ लास्ट रिजॉर्ट के रूप में रेखांकित करते हुए इस बल की आतंकवाद-रोधी ,बंधक मुक्ति, विमान अपहरण- रोधी बम निष्क्रियकरण तथा निकट सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति ब्लैक कैट कमांडों के अटूट समर्पण की सराहना की। श्री अमित शाह ने एनएसजी की वार्षिक क्षमता निर्माण पुस्तिका ष्ड्यूटी टू शेयरष् (क्नजल जव ैींतम) का विमोचन भी किया। इस प्रकाशन में राज्य पुलिस बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों एवं मैत्रीपूर्ण विदेशी देशों के साथ एनएसजी द्वारा किए गए ज्ञान-सांझाकरण एवं क्षमता निर्माण के प्रयासों का विवरण है। यह प्रकाशन सामूहिक तत्परता एवं समन्वित प्रतिक्रिया की भावना को पुष्ट करता है। कार्यक्रम के अंतर्गत एक संयुक्त परिचालन प्रदर्शन (व्चमतंजपवदंस क्मउवदेजतंजपवद) प्रस्तुत किया गया जिसमें आतंकवाद रोधी एवं हस्तक्षेप क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। इसमें काउंटर टेररिस्ट और क्लोज प्रोटेक्शन फोर्स अभ्यास, कॉम्बैट फ्री फॉल , हेलीकॉप्टर स्लिदरिंग, बम निष्क्रियकरण एवं के-9 प्रदर्शन तथा मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन शामिल था। यह प्रदर्शन एनएसजी की दक्षता, तत्परता एवं पेशेवर उत्कृष्टता का सजीव प्रतीक रहा। पिछले एक वर्ष में एनएसजी ने अपने प्रशिक्षण एवं परिचालन ढांचे को सुदृद्ध बनाने के लिए निरंतर आधुनिकीकरण की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। इस बल में काउंटर ड्रोन , नाइट ऑपरेशन एवं प्रीसीजन एंगेजमेंट की नई प्रणालियाँ सम्मिलित की गई है। एनएसजी ने राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ संयुक्त अभ्यासों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से समन्वय को और सुदृढ़ किया है तथा मित्र देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग का भी विस्तार किया है। एनएसजी के प्रशिक्षण संस्थानों को उत्कृष्टता के लिए मान्यता प्राप्त हुई है जो इसे राष्ट्रीय एवं वैश्विक आतंकवाद रोधी प्रशिक्षण का एक प्रमुख केंद्र बनाती है। बम निष्क्रियकरण एवं काउंटर आईईडी के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त एनएसजी प्रशिक्षण केंद्र ने प्ैव्-9001 प्रमाणन प्राप्त किया है तथा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशंसा प्राप्त की है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक श्री बृहगू श्रीनिवासन, आईपीएस ने बल के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की पेशावर दक्षता , कर्तव्यनिष्ठता एवं उच्च परिचालन मानक क्षमता की सराहना की। उन्होंने बल के मनोबल , तत्परता एवं अनुकूलशीलता की प्रशंसा करते हुए यह पुनः पुष्टि की कि एनएसजी राष्ट्र की सेवा में निरंतर आधुनिकीकरण के समन्वय एवं अंतर-संस्थानिक सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के साथ सामूहिक फोटोग्राफ से हुआ।

शस्त्र लाइसेंस धारक समय पर करवाएं लाइसेंस नवीनीकरण – पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर
झज्जर, 14 अक्तूबर, अभीतक: झज्जर पुलिस ने जिले के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों से अपील की है कि वे अपने लाइसेंस का नवीनीकरण समय पर करवाएं। देरी करने पर संबंधित धारकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें लाइसेंस रद्द करना भी शामिल है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर ने बताया कि कुछ शस्त्र लाइसेंस धारक निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करवा रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और रिकॉर्ड की निगरानी में कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी का शस्त्र लाइसेंस निर्धारित समय पर नवीनीकृत नहीं किया जाता, तो वह अवैध माना जाएगा। शस्त्र अधिनियम के अनुसार, शस्त्र लाइसेंस की वैधता समाप्त होने से 60 दिन पहले नवीनीकरण के लिए आवेदन करना अनिवार्य है। उपायुक्त ने बताया कि कई लाइसेंस धारक समय रहते आवेदन नहीं करते हैं और लाइसेंस समाप्त होने के बाद भी शस्त्र अपने पास रखते हैं, जो कि पूर्णतः अवैध है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी लाइसेंस धारक द्वारा इस प्रकार की लापरवाही की जाती है, तो उसके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। झज्जर पुलिस ने सभी लाइसेंस धारकों से आग्रह किया है कि वे अपने शस्त्र लाइसेंस की वैधता की तिथि जांचें और समय रहते नवीनीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें।

संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो ने खेल एवं युवा कल्याण प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषित
चंडीगढ़, 14 अक्तूबर, अभीतक: संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो के खेल एवं युवा कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मोर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला एवं प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा से विचार विमर्श करके 8 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 प्रदेश महासचिव, 5 सचिव और 1 प्रचार सचिव समेत तीन सदस्यों की नियुक्ति की। खेल एवं युवा कल्याण प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची – राजकुमार बड़ौली, चरण सिंह राठी, प्रदीप बेनीवाल, संदीप ढुल, सुरेश कुमार, सुनील दलाल, रत्तीराम और प्रदीप सांगवान को प्रदेश उपाध्यक्ष, मनीश नैन, सुखजीत सिंह सुक्खी, राजेश तुरण, बिजेंद्र दुहन, धौला पहलवान, विनोद जाखड़ और पवन बेनीवाल को प्रदेश महासचिव, राजेश खरकबूरा, भामिनी पांडे, मोहित चिटाना, अनिल तवर तीगड़ा और जोगेंद्र नंबरदार को सचिव, एडवोकेट नीरज वर्मा को प्रचार सचिव एवं कृष्ण कुमार, जोगेंद्र मेहला और बलकार सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है।

बिजली चोरी में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी – ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज’
अब ऊर्जा विभाग अनिल विज के पास आ गया है और बिजली का बिल भरना होगा, मुफत में बिजली नहीं मिलेगी – अनिल विज’
पेडों की शाखाओं के टकराने से बिजली के व्यवधान की दिक्कत को दूर किया जाएगा- विज’
व्यापक अभियान चलाकर पेडों की कटाई व छंटाई करवाई जाएगी- विज’

चण्डीगढ, 14 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अब पेडों की शाखाओं के टकराने से बिजली के व्यवधान की दिक्कत को दूर किया जाएगा और इस संबंध में व्यापक अभियान चलाकर पेडों की कटाई व छंटाई करवाई जाएगी ताकि तेज-हवाओं और ऊंचे व लंबे पेडों की शाखाओं की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित न हो। श्री विज ने कहा कि यह अभियान पूरे हरियाणा में चलाया जाएगा और इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाएंगें। श्री विज ने कहा कि ‘‘बिजली चोरी में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि अब ऊर्जा विभाग अनिल विज के पास आ गया है और बिजली का बिल भरना होगा, मुफत में बिजली नहीं मिलेगी’’। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में यूटी गेस्ट हाउस में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
सभी प्रकार के ओवर लोडेड ट्रांसफार्मरों और कंडक्टरों का अपग्रेडेशन किया जाए – विज’
इसके अलावा, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रकार के ओवर लोडेड ट्रांसफार्मरों को बदला जाए और सभी प्रकार की ओवर लोडेड कंडक्टरों का भी अपग्रेडेशन किया जाए। इस पर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस संबंध में कार्य किया जा रहा है और शेष बचे हुए स्थानों पर यह कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कहा कि हालांकि हमारी बिजली कंपनियों ने लाईन लोसिज में कमी की है परंतु अभी हमें इस लाईन लोजिस को ओर कम करना है ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाई जा सकें।
मेंनटेंस टीम में पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनाती होनी चाहिए, सुरक्षा उपकरण हों इस्तेमाल- विज’
इसके अतिरिक्त, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ट्रांसफार्मर के लिए एक अलग से बैंक भी बनाकर रखें ताकि खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदला जा सकें। उन्होंने कहा कि मेंनटेंस टीम में पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनाती होनी चाहिए क्योंकि स्टाफ की कमी के चलते समय पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होने में बाधा आती है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मेंटनेंस स्टाफ के पास पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण होने चाहिए ताकि बिजली आपूर्ति को ठीक करते समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो सकें। उन्होंने कहा कि कोई भी मेंटनेंस टीम का स्टाफ बिना सुरक्षा उपकरणों के खंभों में नहीं चढना चाहिए।
राज्य के सभी कॉल सेंटर सुचारू रूप से संचालित होने चाहिए- विज’
वहीं, दूसरी ओर श्री विज ने शिकायत केन्द्र को पुख्ता रूप से संचालित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि राज्य के सभी कॉल सेंटर सुचारू रूप से संचालित होने चाहिए। इसके अलावा, इस संबंध में सभी बिजली के कार्यालयों में लोगों की सुविधा के लिए एक बोर्ड लगाकर शिकायत केन्द्र के नंबर इत्यादि डिस्पले किए जाने चाहिए। श्री विज ने अधिकारियों से कहा कि हम सभी को मिलकर बिजली विभाग की छवि को निखारना है ताकि शेयर मार्किट में हमारी बिजली कंपनियों की लिस्टिंग की जा सकें। श्री विज ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी बिजली कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करें और ऊपरी पायदान पर हों।
अधिकारियों को निर्देश, दीपावली के दिन बिजली नहीं जानी चाहिए- विज’
श्री विज ने अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहारी सीजन चल रहा है और आने वाले दिनों में दीपों का त्यौहार दीपावली आ रहा है। दीपावली दिन सभी सर्कल के अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगें कि दीपावली के दिन बिजली न जाए क्योंकि दीपावली रोशनी का त्यौहार है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस बार का पीक सीजन बिजली आपूर्ति के लिहाज से बेहतर रहा है और राज्य में लगभग सभी सर्कल में बिजली की आपूर्ति ठीकठाक रही है। हालांकि कुछ सर्कल में दिक्कतें आई परंतु उन दिक्कतों को समय रहते ठीक करने का पूरा प्रयास किया गया।
अगले बरसात के सीजन से पहले नीचे पड गए सबस्टेशनध्पावरहाउस को ऊपर उठाया जाए- विज’
ऊर्जा मंत्री ने सबस्टेशनध्पावरहाउस को बाढ के पानी से बचाने के लिए उपाय के तौर पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगली बरसातों के सीजन से पहले-पहले ऐसे सभी सबस्टेशनध्पावरहाउस को ऊपर उठाया जाए, जो नीचे पड गए हैं और जिनमें बाढ का पानी आ जाता है। इसके अलावा, नए सबस्टेशनध्पावरहाउस को ऊपर उठाकर स्थापित किया जाए। बैठक के दौरान म्हारा गांव-जगमग गांव योजना की प्रगति के संबंध में भी ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 492.57 करोड रूपए की रिकवरी की’
ऊर्जा मंत्री को बैठक में बताया गया कि 16 अप्रैल, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली डिफाल्टर उपभोक्ताओं से 492.57 करोड रूपए की रिकवरी की गई है। जिसमें पंचकूला द्वारा 18.64 करोड, अंबाला में 23.89 करोड, यमुनानगर में 117.05 करोड, कुरूक्षेत्र में 23.21 करोड, कैथल में 46.21, करनाल में 32.37 करोड, पानीपत में 73.93 करोड, सोनीपत में 54.84 करोड, रोहतक में 57.12 करोड, झज्जर में 45.31 करोड रूपए की रिकवरी की गई है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 489.65 करोड रूपए की रिकवरी की’
इसी प्रकार, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 16 अप्रैल, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक 489.65 करोड रूपए की रिकवरी की गई है जिसमें से गुरूग्राम-2 में 22.99 करोड, गुरूग्राम-1 में 5.81 करोड, फरीदाबाद में 42.49 करोड, पलवल में 102.24 करोड, नारनौल में 28.77 करोड, रेवाडी में 12.82 करोड, भिवानी में 50.82 करोड, हिसार में 97.36 करोड, फतेहाबाद में 41.86 करोड, सिरसा में 29.14 करोड, जींद में 55.35 करोड रूपए की रिकवरी की गई है।
बिजली चोरी व रिकवरी के संबंध में संबंधित गांवों के सरंपचों से अधिकारी करें बात- विज’
श्री विज ने डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं से रिकवरी वसूलने के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं से गंभीरता के साथ रिकवरी करनी होगी अन्यथा ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाकी की जाए। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन गांवों में लगभग शत-प्रतिशत बिजली की चोरी हो रही है और रिकवरी की राशि बकाया है, वहां के सरपंच से बातचीत की जाए ताकि रिकवरी की वसूली हो सकें। श्री विज ने कहा कि ऐसे गांवों में रिकवरी के संबंध में एक व्यापक अभियान चलाया जाए और जिला के उपायुक्त सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया जाए। श्री विज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अब नियमित तौर पर रिकवरी की निगरानी उनके द्वारा रखी जाएगी।
आदतन बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं का डाटा इकटठा कर कानूनी कार्यवाही करें अधिकारी- विज’
बैठक के दौरान ‘‘बिजली चोरी की समीक्षा करते हुए श्री विज ने कहा कि अब ऊर्जा विभाग अनिल विज के पास आ गया है और बिजली का बिल भरना होगा, मुफत में बिजली नहीं मिलेगी’’। श्री विज ने बिजली चोरी को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिजली चोरी के बारे में एक व्यापक योजना तैयार की जाए और बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल लाते हुए कानूनी कार्यवाही की जाए। श्री विज ने कहा कि बिजली चोरी में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आदतन बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं का डाटा इकटठा किया जाए और ऐसे सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। इस बारे में संबंधित अधिकारियों को श्री विज ने एक माह का समय निर्धारित किया हैं। बैठक में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री अशोक मीणा, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री अशोक गर्ग, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक श्री जे. गणेशन सहित राज्यभर के सभी सर्कल के अधीक्षक अभियंता, मुख्य अभियंताओं सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

रोहतक में एएसआई ने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया’
खेत में मिली डेडबॉडी, सुसाइड नोट और वीडियों भी बनाया

घर में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा: 2 घरों की छत उड़ी, महिलाओं-बच्चों समेत 4 मलबे में दबे, हालत नाजुक, फरीदाबाद से दिल्ली रेफर

अमित शाह बोले- एनएसजी को 6 जोन में बांटा जाएगा
पुलिस को इनके जैसा प्रशिक्षण दिया जाएगाय गुरुग्राम में ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया

हरियाणा के गुरुग्राम में केंद्रीय गृहमंत्री ने छैळ में बड़े बदलाव की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि एनएसजी को 6 जोन में बांटा जाएगा, इसका हेड क्वार्टर मानेसर ही रहेगा। साथ ही गुरुग्राम में ब्लैक कैट स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर का भी शिलान्यास किया। इस सेंटर में एनएसजी के साथ स्टेट पुलिस को भी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। स्टेट पुलिस की एंटी टेरेरिस्ट यूनिट को इसमें तैयार किया जाएगा। मंगलवार को अमित शाह एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने अयोध्या में एनएसजी का नया सेंटर बनाने का भी ऐलान किया।

सुखना लेक पर चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस भिड़ीं : पिस्टल निकाली, राज्यसभा चुनाव फर्जीवाड़े के आरोपी को लेकर विवाद

बहादुरगढ़ में 3 अवैध फैक्ट्रियां पकड़ी, प्लास्टिक कबाड़ पिघलाकर बना रही थी गुल्ला, फैल रहा प्रदूषण, 382 तक पहुंचा एक्यूआई लेवल

मलेशिया में तेजी से फैलते इन्फ्लूएंजा संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। खासतौर से बच्चे संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। मलेशिया के शिक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि अब तक देशभर में 6,000 से ज्यादा छात्रों में इन्फ्लूएंजा के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण का प्रसार रोकने और बच्चों की सुरक्षा का ख्याल करते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। खासतौर से ज्यादा प्रभावित इलाकों में सख्ती से स्कूलों को बंद किया गया है। सरकार ने लोगों से साफ-सफाई रखने और एहतियात बरतने के लिए कहा है। मलेशिया के शिक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मोहम्मद आजम अहमद ने सोमवार को अपने बयान में कहा, श्इन्फ्लूएंजा संक्रमण के फैलने का तरीका कोरोना वायरस से मिलता-जुलता है। हमें संक्रामक बीमारियों से निपटने का अनुभव है और इसका इस्तेमाल हम कर रहे हैं। हमने स्कूलों को कोविड के समय के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। छात्रों को फेस मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया है। साथ ही लोगों को जमा होने से मना किया गया है। हालांकि लॉकडाउन जैसी स्थिति से सरकार ने इनकार किया है।

म्यांमार की अराकान आर्मी ने बांग्लादेश को रोहिंग्या उग्रवादियों का समर्थन करने के लिए धमकी दी है। अराकान आर्मी के राजनीतिक संगठन यूनाइटेड लीग ऑफ अराकान ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को कड़ी चेतावनी भेजी है। इसमें कहा गया है कि वह अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी और रोहिंग्या सॉलिडैरिटी ऑर्गनाइजेशन जैसी उग्रवादी संगठनों की सैन्य गतिविधियों पर तत्काल लगाम लगाए। इसने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बांग्लादेश ने चेतावनी को नजरअंदाज किया तो पूरे क्षेत्र की स्थिरता को खत्म कर दिया जाएगा।

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार घरेलू उपभोक्ताओं के पानी के बिल पर विलंब भुगतान अधिभार के रूप में 11,000 करोड़ रुपये माफ करेगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार की इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 31 जनवरी, 2026 तक पानी के बिल का भुगतान करने वाले परिवारों को 100 प्रतिशत विलंब भुगतान अधिभार छूट मिलेगी, 31 मार्च से पहले 70 प्रतिशत छूट मिलेगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अनधिकृत घरेलू जल कनेक्शन 1,000 रुपये के भुगतान पर नियमित किए जाएंगे

भारत में ।प् हब पर 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा गूगल, ब्म्व् सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी को किया ब्रीफ’

सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल अगले पांच वर्षों में भारत में 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा। साथ ही, उन्होंने विशाखापत्तनम में एक विशाल डाटा सेंटर और एआई केंद्र की स्थापना की घोषणा की है।ऋ

बहादुरगढ़ में दिवाली पर नया ट्रैफिक प्लान लागू :’ रेलवे रोड किया वन वे, बाजारों में चार पहिया वाहनों की एंट्री होगी बंद

जैसलमेर में बड़ा हादसा, चलती बस में आग लगने से करीब 15 लोगों की मौत, 25 झुलसे’
जैलसमेर में एक निजी बस में आग लग गई है। इस हादसे में 10 से 15 लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है, जबकि करीब 25 लोग झुलस गए हैं। मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।

संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो ने खेल एवं युवा कल्याण प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषित
चंडीगढ़, 14 अक्तूबर, अभीतक: संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो के खेल एवं युवा कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मोर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला एवं प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा से विचार विमर्श करके 8 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 प्रदेश महासचिव, 5 सचिव और 1 प्रचार सचिव समेत तीन सदस्यों की नियुक्ति की। खेल एवं युवा कल्याण प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची – राजकुमार बड़ौली, चरण सिंह राठी, प्रदीप बेनीवाल, संदीप ढुल, सुरेश कुमार, सुनील दलाल, रत्तीराम और प्रदीप सांगवान को प्रदेश उपाध्यक्ष, मनीश नैन, सुखजीत सिंह सुक्खी, राजेश तुरण, बिजेंद्र दुहन, धौला पहलवान, विनोद जाखड़ और पवन बेनीवाल को प्रदेश महासचिव, राजेश खरकबूरा, भामिनी पांडे, मोहित चिटाना, अनिल तवर तीगड़ा और जोगेंद्र नंबरदार को सचिव, एडवोकेट नीरज वर्मा को प्रचार सचिव एवं कृष्ण कुमार, जोगेंद्र मेहला और बलकार सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है।

मूल्यांकन परीक्षा: स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 24 अक्तूबर से’
’हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 24 अक्तूबर से 6 नवंबर तक चलेंगी। शिक्षा विभाग के अनुसार सभी पेपर सुबह के सत्र में होंगे और परीक्षा समाप्त होते ही नियमित कक्षाएं फिर से शुरू होंगी।’
कक्षा 9वीं के छात्रों की परीक्षा 24 अक्तूबर को
सामाजिक विज्ञान से शुरू होकर 31 अक्तूबर को संगीत व पीएचई विषयों के साथ समाप्त होगी। वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षाएं भी 24 अक्तूबर से विज्ञान विषय से शुरू होंगी और 30 अक्तूबर को गणित के पेपर के साथ पूरी होंगी। 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 24 अक्तूबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेंगी। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की अलग व्यवस्था की जा सकेगी। परीक्षा के बाद तुरंत नियमित शिक्षण कार्य दोबारा से शुरू होगा।’

जेजेपी बीसी सेल की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन
जेजेपी ने बीसी सेल में 26 नेताओं को बनाया पदाधिकारी

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
डॉ राज कुमार दिनोदिया
अशोक सैनी
प्रदेश उपाध्यक्ष’
राधे श्याम सैनी
सुनील दुजाना
अशोक जवाहर
अशोक प्रजापति
प्रदेश प्रधान महासचिव’
डॉ अनंतराम बरवाला
प्रदेश महासचिव’
राकेश वर्मा
राजेंद्र सैनी
मनोज यादव
बलवीर सैनी
मदन जूस वाला
प्रदेश सचिव’
कृष्ण भाटी
सुभाष धीमान
शहाबुद्दीन
कर्मबीर कंबोज
सुरेंद्र फौजी
नरेश पंचाल
प्रदेश संयुक्त सचिव’
रोहताश रावत
रामभज जांगड़ा
बंटी पंचाल
ओम प्रकाश पंचाल
विजय जांगड़ा
संदीप जांगड़ा
प्रदेश कार्यालय सचिव’
अजमेर सैनी
प्रदेश प्रचार सचिव’
राजेश माधोपुर

चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करने के बाद कहा, यह दुखद घटना मौजूदा सामाजिक बुराइयों को उजागर करती है, यह दर्शाती है कि कैसे 21वीं सदी में भी लोगों को जाति, पंथ और धर्म के आधार पर सताया जाता है। आज मैं चिराग पासवान के रूप में नहीं, बल्कि उनके परिवार के सदस्य के रूप में परिवार से मिलने आया हूं। मैं हमारी सरकार का विश्वास लेकर आया हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि परिवार की हर मांग पूरी की जाएगी और कार्रवाई जल्दी और बिना देरी के की जाएगी… अगर इस परिवार को न्याय नहीं मिला, तो कोई भी दलित परिवार मुख्यधारा में शामिल होने के बारे में नहीं सोचेगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस परिवार को न्याय मिलेगा। चाहे कोई व्यक्ति कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

एडीजीपी सुसाइड केस
रोहतक साइबर सेल के इंचार्ज ने किया सुसाइड
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
एडीजीपी के नजदीकियों पर गंभीर आरोप लगाने की सूचना

सरकार के खिलाफ लामबद्ध होने लगे सफाई कर्मचारी
मांगों को लेकर 9 नवम्बर का महापुकार रैली करने की चेतावनी
सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर बनी संघर्ष समिति ने जताया सरकार के खिलाफ आक्रोष
कहा: योजनाबद्ध तरीके से सफाई कर्मचारियों के हाथों में झाडू रखना चाहती है हरियाणा सरकार
डीएससी समाज की जींद रैली में सीएम ने की थी शहरी व ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के लिए कई घोषणा
साल बीता लेकिन एक भी घोषणा को सरकार नहीं कर पाई पूरा
झज्जर में विचार गोष्ठी के माध्यम से संघर्ष का बिगुल फूंकने के लिए बनाई गई रणनीति
कहा: सभी विभागों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की है प्रमुख मांग
सीएम नायब सैनी की जींद रेली में डीएसी समाज के सामने की गई घोषणा को बताया धोखा
ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार ने बताई आंदोलन की पूरी रणनीति
कहा: महापुकार रैली के बाद सीएम आवास का कूच करने और बड़ा आंदोलन किए जाने की है तैयारी

रोहतक-साइबर सेल में तैनात एएसआई ने किया सुसाइड।
खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।
तीन पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज भी छोड़ कर गया।
आईपीएस वाई पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप।
भ्रष्टाचारी अफसर था वाई पूरन कुमार।
उसके खिलाफ बहुत से सबूत मौजूद।
गिरफ्तारी के डर से किया सुसाइड।
जातिवाद का सहारा लेकर किया सिस्टम को हाईजैक।
मैं अपनी शहादत देकर कर रहा हूं जांच की मांग।
इस भ्रष्टाचारी परिवार को छोड़ा नहीं जाए।

बहादुरगढ़ में दिवाली पर नया ट्रैफिक प्लान लागूरू’ रेलवे रोड किया वन वे, बाजारों में चार पहिया वाहनों की एंट्री होगी बंद।
झज्जर शहर के बाजार में भी होना चाहिए इस तरह का नियम ,नही तो निकलना दुर्लभ हो जाता है।

स्वच्छ राजमार्ग अभियान: राष्ट्रीय राजमार्गों पर अब यात्री टोल प्लाजा पर गंदे शौचालय की सूचना दें और पाएं इनाम
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देशभर के टोल प्लाजा और हाइवे सुविधाओं की साफ-सफाई को बेहतर बनाने के लिए एक नई और अनोखी योजना की शुरुआत की है। अब यात्री टोल प्लाजा पर गंदे शौचालय की सूचना देकर 1000 रुपये तक का इनाम पा सकते हैं। यह इनाम सीधे उनके फास्टैग खाते में क्रेडिट किया जाएगा। इस योजना की शुरुआत 10 अक्टूबर 2025 को स्वच्छ राजमार्ग अभियान के तहत की गई है, जो 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इसका उद्देश्य है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों को साफ-सुथरे और बेहतर टॉयलेट सुविधाएं मिल सकें। एनएचएआई ने स्पष्ट किया है कि यह इनाम केवल उन्हीं शौचालयों के लिए मान्य होगा, जो खुद प्राधिकरण द्वारा बनाए या संचालित किए गए हैं। पेट्रोल पंप, ढाबा या किसी अन्य निजी संस्थान द्वारा संचालित टॉयलेट इस योजना में शामिल नहीं हैं। इस पहल का लाभ लेने के लिए यात्रियों को त्ंरउंतहल्ंजतं ।चच डाउनलोड करना होगा। यह ऐप हिंदी, अंग्रेजी और 13 अन्य भाषाओं में उपलब्ध है। शिकायत दर्ज करने के लिए यात्री को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे। टोल प्लाजा या एनएचएआई संचालित सुविधाओं पर गंदगी, शौचालय की खराब हालत, पानी की कमी या कचरा जैसी समस्या दिखने पर, ऐप के जरिए जियो-टैग की गई फोटो अपलोड करें। फोटो स्पष्ट और वास्तविक होनी चाहिए। शिकायत दर्ज होने के बाद टीम और एआई तकनीक की मदद से 48 घंटे के अंदर वेरिफिकेशन किया जाएगा। यदि शिकायत सत्य पाई गई, तो 1000 रुपये का इनाम सीधे संबंधित यूजर के फास्टैग वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। एक यूजर को प्रति माह केवल एक बार इनाम मिलेगा। इनाम की राशि नकद में ट्रांसफर नहीं की जा सकती। केवल वेरिफाइड फास्टैग से लिंक्ड प्रोफाइल पर ही इनाम का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *