




एच.डी. स्कूल बिरोहड़ में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक करने हेतु आज एच.डी. स्कूल बिरोहड़ में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग ब्लाॅक मातनहेल खण्ड शिक्षा अधिकारी राजबाला फौगाट की सूचना के आधार पर इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर करवाया गया। स्कूल संचालक बलराज फौगाट ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा प्रति वर्ष इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इन अभियानों से लोगों में यातायात के नियमों के प्रति सजगता बढ़ती है। विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी मिलती है। यह प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की गई। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने विभाग के नियमानुसार इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के वैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्न लगभग सभी यातायात नियमों को समेटे हुए थे। इस प्रकार के अभियान के लिए हम विद्यालय परिवार और समाज की ओर से सरकार का आभार प्रकट करते हैं। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने स्कूल में कार्यरत सभी चालकों एवं पुरुष परिचालकों एवं महिला परिचालकों को भी आधुनिक ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी। कोहरे एवं धूंध भरे वातावरण में बस चलाते समय विशेष सावधानी की जरुरत है। ’’सावधानी हटी, दूर्घटना घटी’’ की बात पर विशेष बल देते हुए कहा कि जरा सी भूल एवं चूक होने से बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है। हमेशा सावधान रहने से बड़े हादसे से भी बचा जा सकता है। रात को गाड़ी चलाते समय डिपर का प्रयोग करें। उन्होंने विद्यालय के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में विशेष सहयोग के लिए समस्त स्कूल स्टाफ का धन्यवाद व्यक्त किया।



एल. ए. स्कूल में ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोड़ सेफ्टी रूल्स के लिए टेस्ट आयोजित किया गया
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक: एल. ए. स्कूल झज्जर में ट्रैफिक पुलिस झज्जर के नेतृत्व में रोड़ सेफ्टी रूल्स के लिए एक टेस्ट आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए तीन वर्गो में बच्चों को विभाजित कर ये प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें प्राइमरी विंग, मिडल विंग व सीनियर वर्ग में विभाजित किया गया था। स्कूल प्राचार्या ने इस प्रतियोगिता को करवाने का उदेश्य बच्चों को यातायात के नियमों से अवगत करवाना रहा। स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर ने बच्चों को यातायात नियम जाने के लिए इस टेस्ट कि सार्थकता के बारे में बताया। संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को शुभकामनायें भेंट कि। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, सपना अहलावत के साथ भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा मौजूद रहे।








जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों को दे रही है प्रतिभा निखारने का मंच – नमिता कुमारी
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक: उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में बाल महोत्सव-2025 के दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सीटीएम नमिता कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने संवाद भवन एवं सवेरा स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों के शैक्षणिक विकास में सहायक होती हैं, बल्कि उन्हें अपनी रचनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे के भीतर कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है, जिसे निखारने के लिए बाल भवन जैसे मंच आवश्यक हैं, और जिला बाल कल्याण परिषद इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेन्द्र मलिक ने बताया कि परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विविध कार्यक्रम आयोजित करती रहती है और प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करती है। इस प्रतियोगिता में जिलेभर से लगभग 400 बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन हेतु विभिन्न कॉलेजों और शिक्षा विभाग से दो-दो प्राध्यापक एवं एक-एक प्रशिक्षित अध्यापक को निर्णायक मंडल में नियुक्त किया गया। इस अवसर पर बाल भवन स्टाफ, सवेरा स्कूल के कर्मचारी, निर्णायक मंडल सदस्य, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।



जनभागीदारी के साथ आगे बढ़ रहा स्वच्छता अभियान : डीसी
जिला में चल रहे हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान 2025 के तहत हो रही निरंतर साफ – सफाई
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान 2025 जिला के झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी तथा बादली क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने की दिशा में जन भागीदारी के साथ आगे बढ़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद झज्जर व बहादुरगढ़ तथा नगर पालिका बेरी द्वारा बाजारों, कॉलोनियों और वार्डों तथा बादली ग्रामीण क्षेत्र में सफाई प्रतिदिन की जा रही है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रह और कचरा प्लांट में निस्तारण की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गलियों व कॉलोनियों में जहां भी गंदगी देखने को मिलती है, वहीं पर नियुक्त वार्ड के नोडल अधिकारी टीम के साथ गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सफाई करवाना सुनिश्चित कर रहे हैं। शहर को साफ व सुंदर बनाया जा सके, यही इस अभियान का मकसद है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि अभियान के तहत जिला के शहरी क्षेत्रों में निरंतर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बेहतर वातावरण तैयार किया जा रहा है। लोगों को स्वच्छता के प्रति सचेत करते हुए चालान भी किए जा रहे हैं। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील करते हुए लोगों से जूट व कपड़े से बने बैग का प्रयोग करने को कहा । उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में सुधार के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। साथ ही अतिक्रमण करने, कूड़ा- करकट इधर-उधर फेंकने व पॉलीथिन का उपयोग करने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं।




वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रशासन सजग
एनजीटी की गाइडलाइन की अवहेलना को सख्ती से निपटे अधिकारी – डीसी
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने एनजीटी की ग्रेप व्यवस्था को पूर्ण ढंग से लागू करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
पर्यावरण को दूषित करने वाली गतिविधियों कीे समीर एप पर करें शिकायत
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रशासन सजग है। सभी संबंधित विभाग पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता के साथ इससे जुड़े कार्यों का क्रियान्वयन सही समय पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एनजीटी द्वारा वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेप व्यवस्था लागू की है। इसकी पालना हर हाल में करनी होगी। पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाने के लिए समीर एप शुरू किया गया है। समीर एप पर दर्ज शिकायतों के निवारण की निरंतर निगरानी की जा रही है। कोई भी नागरिक ग्रेप प्रणाली की अवहेलना या अन्य गतिविधि जो पर्यावरण को दूषित कर रही हैं, उनकी शिकायत समीर एप पर की जा सकती है। डीसी ने कहा कि ग्रेप के प्रथम चरण के नियमों की कड़ाई से पालना करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं,ताकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर भी सरकार की योजनाओं का किसानों से लाभ उठाने का आह्वान किया, साथ ही अधिकारियों से फसल अवशेष जलाने वालों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडकों पर उडने वाली धूल पर नियंत्रण के लिए संबंधित विभागों द्वारा एंटी स्मॅाक गन को उपयोग में लाया जाए, साथ ही वायु प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी नियमों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए। डीसी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी एक्शन प्लान बनाकर प्रदूषण मुक्त शहर बनाने का हर सम्भव प्रयास करें और मनमानी करने वालों के खिलाफ चालान और जरूरत पडने पर कूड़ा जलाने वालों पर एफआईआर भी दर्ज करवाएं। डीसी ने कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लोग काफी जागरूक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी साईटों पर चल रहे निर्माण कार्यों पर धूल मिट्टी वायु में न फैले, इसके लिए पानी छिडकाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में सड़क मार्गों पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती बरतने की जरूरत है कि यातायात जाम की समस्या न पैदा हो।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए सिटीजन चार्टर का पालन करें नागरिक
डीसी ने बताया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है ताकि स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि नागरिक अपने वाहनों के इंजन को उचित ढंग से ट्यून रखें। अपने वाहनों में टायर का दबाव उचित बनाए रखें ताकि ईंधन की खपत कम हो। वाहनों के पीयूसी (च्वससनजपवद न्दकमत ब्वदजतवस) प्रमाणपत्र अपडेट रखें। ट्रैफिक सिग्नल यानि लाल बत्ती पर इंजन बंद कर दें। प्रदूषण कम करने के लिए हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दें। खुले स्थानों पर कूड़ा-कचरा न फैलाएं और न ही जलाएं। अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करे। त्योहारों को पर्यावरण- अनुकूल तरीके से मनाएं, पटाखों से बचें। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इन नियमों का पालन कर वायु गुणवत्ता में सुधार लाने में सहयोग दें।
आईटीआई पास छात्र-छात्राओं के लिए अप्रेंटिसशिप मेला 17 को
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झज्जर एट गुढ़ा के प्रधानाचार्य जीतपाल ने बताया कि संस्थान प्रांगण में 17 अक्टूबर (शुक्रवार) को प्रातरू 9 बजे से अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में कई निजी संस्थान, हरियाणा प्रा. लि. तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झज्जर एट गुढ़ा भाग लेंगे। मेले में आईटीआई पास छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि मेले के दौरान चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया जाएगा। जो उम्मीदवार इन दोनों चरणों में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें संस्थानों द्वारा अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित किया जाएगा। जो छात्र-छात्राएं इस अप्रेंटिसशिप मेले में भाग लेना चाहते हैं, वे किसी भी नजदीकी आईटीआई में जाकर अप्रेंटिसशिप पोर्टल (ूूूण्ंचचतमदजपबमेीपचपदकपंण्हवअण्पद) पर पूर्व में अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें।




जिला पाली, राजस्थान से बड़ी खबर
संगठन सृजन अभियान के तहत गीता भुक्कल ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
पाली, 15 अक्तूबर, अभीतक: संगठन सृजन अभियान के तहत जिला पाली में आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, झज्जर विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने बतौर एआईसीसी ऑब्जर्वर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक के दौरान गीता भुक्कल ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और आपसी एकजुटता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। इस मौके पर जिलेभर से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा विश्वास जताया। बैठक में आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी विस्तार से सम्बंधित चर्चा की।






रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से एचएल सिटी दिवाली प्रदर्शनी का आयोजन 15 अक्टूबर से बहादुरगढ – रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से एचएल सिटी दिवाली प्रदर्शनी का आयोजन 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक किया जा रहा है। शिल्पकार एवं बूनकरो को बीते दिनों बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ उसकी भरपाई करने के लिए रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट फाउंडेशन में पांच दिवसीय एचएल सिटी में माल के अंदर दिवाली तक र शिल्प कलाओं का प्रदर्शन दिवाली से पहले धनतेरस किया जा रहा है। लगभग 15 से 20 शिल्पकार एवं बुनकर को वापस नहीं जाने दिया और उनको 5 दिन के लिए एच. एल सिटी मॉल में अपनी प्रदर्शन के लिए मौका दिया गया है। सनीरज बोनंदवाल ने बताया कि हमारा प्रयास कम्युनिटी सेंटर ,सेक्टर 6 में लगे हुए नाबार्ड में ही आगे बढ़ाना था। लेकिन एच एल सिटी में प्रदर्शनी को लगाने का मुख्य उद्देश्य एचएल सिटी के स्थानीय निवासी तक इस शिल्प कलाओं को पहुंचाना था। शहर से बाहर होने तक लोग शहर तक नहीं पहुंच पाते, इसलिए हस्तशिल्प पर हथकरघा के उत्पादों को एचएल सिटी में प्रदर्शनी के माध्यम से पहुंचना है। दिवाली की शुभ अवसर शिल्पकार बुनकरों का कहना है कि वह स्वदेशी परंपरागत शिल्प कलाओं से अपने घर की सुंदरता को बढ़ाएं और इस अवसर पर रिश्तेदारों मित्रों को भारतीय हस्तशिल्प के उपहार दें।


फसल अवशेष को परेशानी ना मानकर कमाई का साधन बनाएं – एसडीएम
फसलों के अवशेष खेतों में जलाने से न केवल जमीन को नुकसान होता है बल्कि पर्यावरण भी होता है प्रदूषित
गांव पहाड़ीपुर में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित
बेरी, 15 अक्तूबर, अभीतक:एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि फसल अवशेष विशेषकर पराली को लेकर सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई गई हैं, जिनका किसानों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल अवशेषों को नष्ट नहीं करना चाहिए बल्कि उनका सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष को परेशानी ना मानकर कमाई का साधन बनाएं। उन्होंने बताया कि बुधवार को उपमंडल के गांव पहाड़ीपुर में आयोजित जागरूकता शिविर में कृषि विशेषज्ञ डॉ रमेश लाम्बा, पटवारी सज्जन सिंह, एग्रीकल्चर सुपरवाइजर मदन सिंह ने ग्रामीणों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पराली प्रबंधन और निगरानी को लेकर ग्राम स्तर, ब्लॉक, उपमंडल स्तर पर समितियां गठित की गई हैं। यह कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखेंगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सरकार की नीतियों और योजनाओं का लाभ लें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। एसडीएम ने कहा कि फसल अवशेष जलाने न केवल उस जमीन को नुकसान होता है बल्कि पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे कटाई के बाद फसल अवशेषों में कोई भी आगजनी की घटना ना करें। इसका सही तरीके से प्रबंधन करें।




जिला युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर एडीसी ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक
आगामी 6 व 7 नवंबर को होगा जिला युवा महोत्सव कार्यक्रम
युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा अवसर, 5 नवंबर तक पोर्टल पर करें पंजीकरण
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक: एडीसी जगनिवास ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों और जिला की विभिन्न आईटीआई के प्रिंसिपल के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 6 व 7 नवंबर को होने वाले जिला युवा महोत्सव में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी करवाना सुनिश्चित करें और कार्यक्रम को भव्यता एवं गरिमा के साथ सम्पन्न करवाएं। इस बीच राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढ़ा के प्रधानाचार्य तथा नोडल अधिकारी जीतपाल ने कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में इस बार जिला युवा महोत्सव 6 व 7 नवंबर को राजकीय नेहरू पीजी महाविद्यालय झज्जर तथा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान झज्जर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें 15 से 29 आयु वर्ग का कोई भी युवा भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में इस बार लोक नृत्य ग्रुप, लोक गीत ग्रुप, कविता लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण, आविष्कारिक साइंस मेला ग्रुप व एकल, लोक संगीत यंत्र वाधन ग्रुप व एकल प्रतियोगिता करवाया जाएगा। इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण करवाने उपरांत युवा व युवतियां अपना फार्म राजकीय आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा में फिजिकली 5 नवंबर तक जमा करवाएं। एक प्रतिभागी केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। प्रथम को 3100, द्वितीय को 2100 तथा तृतीय को 1100 रुपए नकद इनाम राशि दी जाएगी। आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। इस अवसर पर शिक्षा,विकास एवं पंचायत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
चंडीगढ़, 15 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने बुधवार को राजभवन में भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और इस अवसर पर सीएसआईआर-सीएसआईओ, चंडीगढ़ के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत भी की। देश के मिसाइल कार्यक्रम का नेतृत्व करके एक सशक्त भारत के निर्माण में डॉ. कलाम के अभूतपूर्व योगदान को याद करते हुए, माननीय राज्यपाल प्रो. घोष ने कहा कि राष्ट्र उन्हें सदैव सम्मान और कृतज्ञता की गहरी भावना के साथ याद रखेगा। प्रो. घोष ने कहा कि डीआरडीओ और इसरो के एक अग्रणी वैज्ञानिक के रूप में, डॉ. कलाम ने भारत के स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएलवी-प्प्प्) के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 1998 में पोखरण-प्प् परमाणु परीक्षणों के सफल संचालन में अग्रणी भूमिका निभाई। माननीय राज्यपाल ने यह भी कहा कि भारत के राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने अपनी विनम्रता, सादगी, सत्यनिष्ठा और एक विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के विजन से पूरे देश को प्रेरित किया। वे शिक्षा, नवाचार और मूल्यों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में राज्यपाल के सचिव श्री डी.के. बेहरा, राज्यपाल के एडीसी श्री शुभम सिंह, राज्यपाल के ओएसडी डॉ. सतीश कुमारय सीएसआईआर-सीएसआईओ के वैज्ञानिक डॉ. विजय मीणा, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. नरेंद्र कुमार जस्सल और डॉ. अमोल पी. भोंडेकर तथा राजभवन के अन्य अधिकारी शामिल थे।



दिल्ली में सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के निवासियों को झटका, खाली करने होंगे घर’
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट्स के निवासियों को फ्लैट खाली करने के लिए अतिरिक्त समय देने से मना कर दिया है। अदालत ने कहा कि पहले ही पर्याप्त समय दिया जा चुका है।
बहादुरगढ़ में उधारी न देने पर व्यक्ति का अपहरण! लोवा खुर्द में 10 लाख के लेन-देन को लेकर फाइनेंसर ने अपने साथियों संग की मारपीट और अपहरण की वारदात बहादुरगढ़ के गांव लोवा खुर्द में मंगलवार सुबह 10 लाख रुपये की उधारी को लेकर बड़ा विवाद हुआ। फाइनेंसर सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक अजय को पीटने के बाद जबरदस्ती कार में डालकर अपहरण कर लिया। बाद में पुलिस को शिकायत मिलने पर आरोपी अजय को छोड़कर फरार हो गए। थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक: झज्जर जिले के लोहट गांव में हरियाणा का दूसरा और सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम 222.20 करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बनाया जाएगा। ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी को निर्माण का जिम्मा दिया गया है और 24 महीनों में काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
स्टेडियम की विशेषताएं
11 क्रिकेट पिच और 2 अभ्यास मैदान आधुनिक क्रिकेट एकेडमी व हॉस्टल स्पोर्ट्स क्लब, जिम और स्विमिंग पूल 30 कॉर्पोरेट बॉक्स व नाइट मैच के लिए फ्लडलाइट सुविधा एयरपोर्ट और दिल्ली-एनसीआर से आसान कनेक्टिविटी फायदा: इस स्टेडियम के तैयार होने से हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैचों के रास्ते खुल जाएंगे। साथ ही खेल पर्यटन और युवा खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर अवसर मिलेगा।

सख्त निर्देश के साथ 18 से 20 तक दी गई ग्रीन पटाखों की अनुमति – डीसी
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश एनसीआर में एनईईआरआई से प्रमाणित हरित पटाखों की ही तय समय में हो सकेगी बिक्री
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा-दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली के दिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और रात 8 बजे से रात 10 बजे तक ही उपयोग कर सकेंगे हरित पटाखे
रेवाड़ी, 15 अक्तूबर, अभीतक: सुप्रीम कोर्ट के सख्त दिशा-निर्देशों के साथ एनसीआर जिसमें रेवाड़ी जिला भी शामिल है, में दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री और चलाने की अनुमति प्रदान की है। यह जानकारी देते हुए डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार नीरी(एनईईआरआई) की वेबसाइट से प्रमाणित हरित पटाखों की बिक्री 18 अक्टूबर 2025 से 20 अक्टूबर 2025 तक ही जारी रहेगी। इसकी निगरानी के लिए जिला और खण्ड स्तर पर टीम भी गठित की गई है। जिलाधीश अभिषेक मीणा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों अनुसार इन उत्पादों की बिक्री पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में केवल निर्दिष्ट स्थानों से ही की जा सकेगी, जिन्हें जिला कलेक्टरध्आयुक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक के परामर्श से चिन्हित किया जाएगा और व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पुलिस अधिकारी, जिला प्रशासन के परामर्श से बिक्री के निर्दिष्ट स्थानों पर निगरानी रखने के लिए गश्ती दल गठित करेंगे, जिनमें राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के क्षेत्रीय कार्यालयों से नामित अधिकारी भी शामिल होंगे। यह गठित दल नीरी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हरित पटाखा उत्पादों और दिए गए पंजीकरणों के साथ व्यक्तिगत निर्माताओं को जारी किए गए क्यूआर कोड की जांच करेगी। यह निर्धारित स्थानों पर नियमित रूप से जांच कर यह सुनिश्चित करेगी कि केवल अनुमति वाले स्थानों पर क्यूआर कोड के साथ उत्पाद ही बेचे जाएं। टीम द्वारा जांच के लिए इन पटाखा उत्पादों के नमूने भी लेंगे, जिन्हें पीईएसओ को भेजा जाएगा। उल्लंघन पाए जाने पर, प्रतिबंधित उत्पादों के निर्माण या बिक्री में शामिल लोगों की जिम्मेदारी होगी, जिन्हें न केवल दंडित किया जाएगा, बल्कि पीईएसओ या नीरी से उनका लाइसेंसध्पंजीकरण भी रद्द कर दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस यह सुनिश्चित करेंगे कि पटाखों का उपयोग दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली के दिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और रात 8 बजे से रात 10 बजे तक ही सीमित रहे। नीरी द्वारा प्रमाणित हरित पटाखों की बिक्री केवल पीईएसओ से लाइसेंस प्राप्त व्यापारियों के माध्यम से ही की जाएगी। ऐसे पटाखे जो पंजीकृतध्लाइसेंस प्राप्त निर्माताओं द्वारा निर्मित नहीं है, उन्हें तुरंत जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार एनसीआर में बेरियम युक्त पटाखों और नीरी द्वारा ग्रीन पटाखे के रूप में अनुमोदित नहीं किए गए पटाखों के उपयोग की अनुमति नहीं होगी और यदि ये बिक्री के लिए या किसी व्यक्तिध्व्यापारी के कब्जे में पाए जाते हैं, तो उन्हें तुरंत जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा लड़ी पटाखों का निर्माण या बिक्री प्रतिबंधित की गई। इसके अलावा ई-कॉमर्स नेटवर्क के माध्यम से पटाखों की बिक्री या खरीद नहीं की जाएगी और ऐसे उत्पादों की किसी भी आपूर्ति को रोक लिया जाएगा और उत्पाद को जब्त कर लिया जाएगा। प्रतिबंध लागू होने के बाद समाप्त या रद्द किए गए व्यापारियों के लाइसेंस को वैधानिक अधिकारियों द्वारा निर्धारित अवधि के लिए नवीनीकृत किया जाएगा।
25 अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता सूचकांक की मॉनिटरिंग जरूरी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और एनसीआर के अंतर्गत आने वाले जिलों में स्थित उनके संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के परामर्श से, अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक की निगरानी 25 अक्टूबर 2025 तक रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट दाखिल की जाएगी जिसमें प्रत्येक दिन की वायु गुणवत्ता का उल्लेख होगा। ऐसी निगरानी के साथ-साथ, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के क्षेत्रीय कार्यालय, विश्लेषण के लिए अधिक घनत्व वाले स्थानों से रेत और पानी के नमूने भी लेंगे। डीसी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्पष्ट कहा गया है कि यह छूट केवल परीक्षण के आधार पर है और यह केवल निर्दिष्ट अवधि के लिए ही लागू होगी।




रेवाड़ी जिला सहित एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप-वन की पाबंदियां हुईं प्रभावी
प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप-वन के नियमों की सख्ती से पालना जरुरी – डीसी
डीसी ने प्रदूषण को रोकने के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने के दिए निर्देश
जिला वासियों से वायु प्रदूषण नियंत्रण करने में भागीदार बनने का किया आह्वान
रेवाड़ी, 15 अक्तूबर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि वायु प्रदूषण हम सबके लिए चिंता का विषय है, जिसका हमारे स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ग्रैप नियमों की सख्ती से पालना करना बेहद जरूरी है। उन्होंने केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से रेवाड़ी जिला सहित एनसीआर क्षेत्र में लागू किए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) वन के तहत संबंधित विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा सभी जिलावासी वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने वाले उपायों में सक्रिय रूप से भागीदार बनें। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला रेवाड़ी में ग्रेप- वन की पाबंदी लागू हो गई हैं, जिसके लिए हमें प्रदूषण नियंत्रण उपायों को पूरी गंभीरता से अपनाना होगा। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहरी निकायों, एचएसआईआईडीसी सहित अन्य संबंधित विभागाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए कि वे जिला में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाएं। सभी विभाग जिला में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक को नियंत्रित रखने लिए जमीनी स्तर पर मिलकर काम करें।
उप-समिति ने आमजन से इन चरणों का पालन करने का किया आह्वान
डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वाहनों के इंजन को ठीक से ट्यून करके रखें, वाहनों के टायर का उचित दबाव बनाए रखें, वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) अद्यतन रखें, वाहन को बेवजह चलते नहीं रहने देंय रेड लाइट पर इंजन बंद कर दें, वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दें, कचरा या अपशिष्ट खुले स्थानों पर न फेंकेंध्न जलाएं, प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट 311 ऐप, ग्रीन दिल्ली ऐप, समीर ऐप आदि के माध्यम से करें, अधिक से अधिक पौधे लगाएं, त्योहारों को पर्यावरण अनुकूल तरीके से मनाएं दृ पटाखों से बचें। ग्रैप के चरण-एक के अनुसार 27-सूत्री कार्य योजना पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू, निर्माण एवं तोड़फोड़ (सी एंड डी) गतिविधियों में धूल निवारण उपायों पर निर्देशोंध्नियमोंध्दिशानिर्देशों का उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करना तथा पर्यावरणीय दृष्टि से सी एंड डी अपशिष्ट का सुरक्षित प्रबंधन सुनिश्चित करना, 500 वर्ग मीटर या उससे अधिक के प्लॉट आकार वाली ऐसी परियोजनाओं के संबंध में सी एंड डी गतिविधियों की अनुमति न दें जो संबंधित राज्यध्राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार (जीएनसीटीडी) के ‘वेब पोर्टल’ पर पंजीकृत नहीं हैं या जो धूल निवारण उपायों की दूरस्थ निगरानी के लिए उपरोक्त वैधानिक निर्देशों के अनुसार अन्य सभी आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं करते हैं। नगर निगम के ठोस अपशिष्ट (एमएसडब्लू), निर्माण एवं तोड़फोड़ (सीएंडडी) अपशिष्ट तथा खतरनाक अपशिष्टों को समर्पित डंप स्थलों से नियमित रूप से उठाना सुनिश्चित किया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अपशिष्ट अवैध रूप से खुले क्षेत्रों में न फेंका जाए। सडकों पर समय- समय पर मशीनों के जरिए सफाई और पानी का छिडकाव किया जाए तथा निर्धारित स्थलोंध्लैंडफिल में एकत्रित धूल का वैज्ञानिक निपटान सुनिश्चित किया जाए। सुनिश्चित करें कि सी एंड डी सामग्री और अपशिष्ट परिसर में उचित रूप से संग्रहितध्संरक्षित हों और पूरी तरह से ढंके हुए हों। सी एंड डी सामग्री और सी एंड डी अपशिष्ट का परिवहन केवल ढंके हुए वाहनों के माध्यम से ही सुनिश्चित किया जाए। निर्माणाधीन परियोजना के कुल निर्मित क्षेत्र के अनुपात में सी एंड डी स्थलों पर एंटी-स्मॉग गन के उपयोग के लिए वैधानिक निर्देशों और मानदंडों को सख्ती से लागू किया जाए। सड़क निर्माणध्चैड़ीकरणध्मरम्मत परियोजनाओं और रखरखाव गतिविधियों में एंटी-स्मॉग गन, पानी के छिडकाव का उपयोग किया जाए और धूल दमन उपायों को और तेजी से लागू किया जाए। जैव ईंधन और नगरपालिका के ठोस अपशिष्ट को खुले में जलाने पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाए। लैंडफिल स्थलों ध् डंप स्थलों पर किसी भी प्रकार की आगजनी की घटनाएं न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाए। भारी यातायात और जाम की आशंका वाले चिन्हित मार्गों तथा चैराहों पर सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस की तैनाती की जाए। वाहनों के लिए पीयूसी मानदंडों की सख्त निगरानी और प्रवर्तन सुनिश्चित किया जाए। दृश्यमान उत्सर्जन के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई जाए, दृश्यमान प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों यानी ऐसे वाहनों जिनसे स्पष्ट रूप से धुआं निकल रहा हो, उन्हें तत्काल जब्त किया जाए औरध्या उन पर अधिकतम जुर्माना लगाया जाए। ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरिल एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली के लिए गैर-निर्धारित ट्रक यातायात को मोडने संबंधी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उपयोग का समय पूरा कर चुके डीजलध्पेट्रोल वाहनों के संबंध में माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों को सख्ती से लागू किया जाए तथा वर्तमान प्रावधानों के अनुसार इनका पालन और प्रवर्तन सुनिश्चित किया जाए, गैर-अनुपालन और अवैध औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए, उद्योगों, ईंट भट्टों तथा हॉट मिक्स प्लांट्स आदि में सभी प्रदूषण नियंत्रण संबंधी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए और उत्सर्जन के लिए निर्धारित मानकों का कठोरता से अनुपालन कराया जाए। एनसीआर में स्थित उद्योगों, ईंट भट्टों और हॉट मिक्स प्लांट्स में केवल स्वीकृत ईंधन के उपयोग को सुनिश्चित किया जाए और किसी भी उल्लंघन की स्थिति में संबंधित इकाई को बंद करा दिया जाए। ताप विद्युत संयंत्रों में उत्सर्जन मानदंडों को सख्ती से लागू किया जाए तथा अनुपालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पटाखों पर प्रतिबंध से संबंधित माननीय न्यायालयों ध् न्यायाधिकरणों के आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। औद्योगिक एवं गैर-विकास क्षेत्रों से औद्योगिक अपशिष्ट का नियमित उठाव एवं उचित निपटान सुनिश्चित किया जाए। विद्युत वितरण कंपनियों (डिसकॉम्स) द्वारा एनसीआर में बिजली आपूर्ति में बाधाओं को न्यूनतम करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। सुनिश्चित करें कि डीजल जनरेटर सेट का उपयोग बिजली आपूर्ति के नियमित स्रोत के रूप में न किया जाए। होटलों, रेस्तरां और खुले भोजनालयों में तंदूर में ईंधन के रूप में कोयलाध्लकड़ी के उपयोग पर मौजूदा प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाए। होटल, रेस्तरां और खुले भोजनालयों में केवल बिजलीध्गैस आधारितध्स्वच्छ ईंधन आधारित उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। सोशल मीडिया और बल्क एसएमएस आदि के माध्यम से सूचना का प्रसार किया जाए। लोगों को प्रदूषण के स्तर, नियंत्रण कक्ष के संपर्क विवरण के बारे में सूचित करने के लिए मोबाइल ऐप का उपयोग किया जाए। प्रदूषणकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए 311 ऐप, ग्रीन दिल्ली ऐप, समीर ऐप और ऐसे अन्य सोशल मीडिया मंच पर शिकायतों के निवारण के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सड़क पर यातायात कम हो, इस उद्देश्य से कार्यालयों को कर्मचारियों के लिए एकीकृत आवागमन शुरू करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।


हरियाणा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देने में देशभर में बना मिसाल – विधायक डा. कृष्ण कुमार
उड़ीसा की विधानसभा में विधायक डा. कृष्ण कुमार ने प्रतिनिधि के रूप में की शिरकत
बावल, 15 अक्तूबर, अभीतक: बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार द्वारा हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देने में देशभर में मिसाल कायम की है। हरियाणा जहां नई शिक्षा पॉलिसी लागू करने वाला प्रदेश पहला राज्य बना है। वहीं पूरे प्रदेश के सभी नागरिक अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस की मुफ्त सुविधा देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया है। बावल विधायक डा. कृष्ण कुमार ने उड़ीसा राज्य की भुवनेश्वर में स्थित विधानसभा में हरियाणा के प्रतिनिधि के रूप में शिरकत की। उड़ीसा की विधानसभा में प्रतिनिधि के रूप में अपने विचार रखते हुए विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि हरियाणा की सरकार मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विजन के अनुरूप विकसित भारत विकसित हरियाणा के तहत विकास कार्य कर रही है। हरियाणा में सबका साथ, सबका विकास के तहत अंत्योदय की भावना के साथ पंक्ति में अंतिम व्यक्ति को भी लाभ पहुंचाने को लेकर संकल्पित है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेलों में आधुनिक उपकरण और करोड़ों की रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर खिलाडियों का मान बढ़ाया जा रहा है, जिससे हरियाणा के खिलाडियों का विश्व में डंका बज रहा है। इसी तरह किसान, जवान, मजदूर और महिलाओं के लिए जनहित में योजनाएं धरातल पर उतारकर सशक्त और मजबूत बनाया जा रहा है। इसी तरह शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार का पूरा ध्यान केंद्रित है। स्कूली स्तर के साथ-साथ उच्च शिक्षा में भी प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए तमाम तरह की छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजनाएं लागू की हुई हंै। वहीं युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में भी अपना भविष्य बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रकार के स्किल कोर्स करवाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में भी हरियाणा प्रदेश ने देशभर में अपना नाम चमकाया है। इसी दिशा में किडनी मरीजों को सभी नागरिक अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डायलिसिस की मुफ्त में सुविधा देकर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। इस अवसर पर उड़ीसा विधानसभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने विधायक डा. कृष्ण कुमार का पहुंचने पर स्वागत व अभिवादन भी किया।




माजरा के डॉ सचिन कादयान को जापान में मिली पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप
सात समंदर पार गाड़े सफलता के झंडे
झज्जर, 15 अक्तूबर, अभीतक: झज्जर जिले के माजरा गांव के मास्टर चांद सिंह कादयान के बेटे डॉक्टर सचिन कादयान को जापान सरकार द्वारा प्रायोजित जापान सोसाइटी फाॅर प्रमोशन ऑफ साइंस ने पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप से सम्मानित किया है। इस फेलोशिप के लिए विश्व भर के हजारों युवा वैज्ञानिकों ने अपना भाग्य आजमाया था।परंतु सचिन कादयान ने वैज्ञानिक सोच, लक्ष्य के प्रति समर्पण और सतत प्रयास से इस मुकाम पर शीर्ष स्थान पर रहते हुए सफलता हासिल की है। यह पोस्ट डॉक्टर फैलोशिप जापान सरकार द्वारा 24 महीने के लिए दी जाती है। जिसमें शोध करते हुए वजीफा, यात्रा भत्ता व अनुसंधान सहायता प्रदान की जाएगी। विश्व भर के 120 वैज्ञानिकों में भारत माता का बेटा सचिन अपने शोध हुनर से मानवता की सेवा करेगा। डॉ सचिन कादयान टोकियो विश्वविद्यालय में मैक्रोनीडल आधारित ट्रांसडर्मल बायोसेंसिग और पर्सनलाइज्ड ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर अनुसंधान के लिए चयन हुआ है।ये वर्तमान में अमेरिका के एनसी स्टेट विश्वविद्यालय व उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय में संयुक्त बायो मेडिकल इंजीनियरिंग विभाग में पोस्ट डॉक्टोरल शोधवेता है। उन्होंने अपनी पीएचडी आईआईटी रुड़की व एनआईटी कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में प्राप्त की थी। उन्हें आईआईटी रूङकी द्वारा श्रेष्ठ पीएचडी थीसिस सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। 2024 में उन्हें बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभागीय के उपलब्धि पुरस्कार भी मिल चुका है। डॉक्टर सचिन कादयान की सफलता में उनके परिवार, स्कूल, गांव तथा एनआईटी कुरुक्षेत्र का बड़ा हाथ रहा है। सचिन कादयान के दादा चैधरी गुलजारी कादयान अपने जमाने के श्रेष्ठ पहलवान और समाजसेवी रहे हैं। डॉक्टर सचिन की माता कमलेश देवी गृहिणी है। डॉक्टर सचिन की बहन मोनिका कादयान ऑस्ट्रेलिया में मैनेजर है। अतः डॉक्टर सचिन द्वारा सात समंदर पार सफलता के झंडे गाङने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।पूर्व जिला परिषद मास्टर जय भगवान ने कहा कि यह इस इलाके की स्वर्णिम उपलब्धि है। प्रोफेसर अजय कादयान ने कहा कि डॉक्टर सचिन कादयान बचपन से ही प्रतिभाशाला छात्र रहा है। दूबलधन कॉलेज सुधार समिति के प्रधान सुखचंद कादयान,पूर्व सरपंच नरेंद्र कादयान,महंत छतर सिंह,ईश्वर पंडित,बसाऊ कादयान,धर्म सिंह समाजसेवी, बिजय पीपान, बलवान समाजसेवी, अजीत साहब, प्रेमपाल साहब, डॉक्टर दयानंद कादयान, आशीष कादयान तथा जबर कादयान आदि ने भी घर पहुंच कर उनके परिवार को बधाई दी है। महंत राजेंद्र दास ने कहा कि सचिन हरियाणा की माटी का लाल है। उन्होंने भारत माता का मस्तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। इससे पहले माजरा की करीना कादयान ने सीएसआईआर में तथा तान्या,रोमा, इशू व हितैषी ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी को टॉप करके तहलका मचाया था।

बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल रेवाड़ी में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया
रेवाड़ी, 15 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार दिनांक 15.10.2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव श्री अमित वर्मा के द्वारा जिला जेल रेवाड़ी में जेल लोक अदालत का आयोजन किया तथा निरीक्षण भी किया इस दौरान उन्होंने जिला जेल में चलाए जा रहे लीगल एड क्लीनिक का दौरा किया तथा वहां पर रखे रजिस्टरों की जांच की श्री वर्मा ने प्रत्येक कैदी से मुलाकात की तथा उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली उन्होंने बताया कि कोई भी सजायाफ्ता कैदी अपनी अपील फाइल करना चाहते हैं तो उसका विवरण भी रजिस्टर में रहे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचना भिजवाए तथा जेल अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल करके फ्री कानूनी सहायता ली जा सकती है। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 चलाया हुआ है। जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।




विद्यार्थी द्वारा मंच पर आत्मविश्वास के साथ दी गई प्रस्तुति जीत दिलाती है – राजेश खन्ना
झज्जर, 15 अक्तूबर, अभीतक: विद्यार्थी के लिए मंच पर प्रस्तुति देने के दौरान यदि उसका आत्मविश्वास उसके साथ होता है तो फिर उसकी जीत को कोई नहीं रोक सकता, जीत हार का अंतर भले ही एक अंक से हो सकता है लेकिन प्रतिभा प्रदर्शित करने में हार और जीत से ज्यादा प्रतिबद्धता और प्रतिभागिता मायने रखती है। यह विचार जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार खन्ना ने रखे। जिला स्तरीय दो दिवसीय कल्चरल फेस्ट के समापन समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने वाली टीमों और शिक्षकों को सफलता के लिए बधाई दी। दो दिवसीय प्रतियोगिता में ग्रुप डांस के सीनियर वर्ग के मुकाबले में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुना माजरा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करके पूरी स्पर्धा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस विद्यालय की जूनियर वर्ग की छात्रा ने सोलो डांस में तीसरा स्थान पाया। जबकि सीनियर वर्ग में सोलो डांस में इस स्कूल की छात्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया। डांस की जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डावला की कि छात्रा ने सोलो डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस स्पर्धा में दूसरा स्थान साखोल की छात्रा को मिला जबकि तीसरा स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुना माजरा विद्यालय की छात्रा को मिला जबकि। चैथा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी की टीम ने प्राप्त किया। नृत्य की तीन स्पर्धाओ में नुना माजरा की छात्राओं ने हासिल करके स्पर्धा में तहलका मचा दिया। सोलो डांस सीनियर वर्ग में नुना माजरा की बेटियां प्रथम रही इस स्पर्धा में दूसरा स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीघल की छात्रा ने प्राप्त किया जबकि स्पर्धा में तीसरा स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल और चैथा स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी की टीम को प्राप्त हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कबन्न के साथ उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, डीपीसी रतींद्र कुमार, बीईओ शेर सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ राजेन्द्र, निर्मल कुमार, मनोज भाटिया, कृष्ण धनखड़, भूप सिंह, रामबीर पाराशर सहित अन्य अधिकरियों ने इस प्रतियोगिता को कराने में अहम योगदान दिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी खुम्मार व कन्या स्कूल में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिताएं डीएमएस विक्रम कुमार की देखरेख में कराई गई। संजय शर्मा के शानदार मंच संचालन में चली इस स्टेज पर स्किट मुकाबले भी हुए। कक्षा 9 से 12 वर्ग की स्किट प्रतियोगिता में राजकीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुभाना की टीम प्रथम रही जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूढ़ियावास की टीम ने इस स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरा स्थान कणोंदा के राजकीय स्कूल की टीम ने प्राप्त किया जबकि चैथा स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहू की छात्राओं ने जीता। स्किट के जूनियर मुकाबले को राजकीय मिडिल स्कूल कालियावस की टीम ने जीता। दूसरा स्थान राजकीय कन्या हाई स्कूल गोछी की टीम को मिला जबकि तीसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कणोंदा तथा चैथा स्थान इस स्पर्धा में जीएमएस चढ़वाना को प्राप्त हुआ। परिणामों की जानकारी देते हुए डॉ प्रवीण खुराना प्राध्यापक ने बताया कि रागिनी प्रतियोगिता में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुजाना की टीम को मिला जबकि दूसरा स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीघल की टीम ने हासिल किया। रागिनी की जूनियर आयु वर्ग प्रतियोगिता की जूनियर वर्ग मुकाबले में तीसरा स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी को तथा चैथा स्थान जीएचएस इस्माइलपुर की टीम को मिला। डांस मुकाबलों में रचना डबास, कनिका ने निर्यायक की भूमिका अदा की। रागनी में पूनम, रीना तक्षक व राजवंती ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर खेड़ी खुम्मार स्कूल सभी शिक्षकों, गाइड की छात्राओं ने भी आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाईं।

सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सफलतम रूप से सम्पन्न रेवाड़ी, 15 अक्तूबर, अभीतक: बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, ट्रैफिक और हाईवे, (एच), करनाल द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार विद्यालय प्राचार्या डॉ नम्रता सचदेवा के दिग्दर्शन में एक रोड सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता- 2025- 26 आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने अपनी भागीदारी से इस सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सफलतम रूप से सम्पन्न किया। प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को चार ग्रुप में विभाजित कर लेवल सेट बनाए गए थे जिसमें विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 6 से 12 के सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर इसमें सकारात्मक सहयोग दिया।
शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने प्रतियोगिता के परिणाम के बारे में बताया कि कक्षा 6 से 8 तक लेवल – सस में
- प्रथम : मयंक पालीवाल
- द्वितीय: अंशु कुमार और लव
- तृतीय: यश कुमार एवं गौतम रहे।
- कक्षा 9 से 12 तक लेवल – सससध्सट में
- प्रथम : उत्तम
- द्वितीय : चंदर प्रकाश यादव
- तृतीय : शिवम सिंह और कुश रहे।
प्राचार्या डॉ नम्रता सचदेवा ने बताया कि इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की है जिससे ये विद्यार्थी स्वयं भी इससे लाभान्वित होने के साथ साथ परिवार व समाज में भी जागरूकता फैलाएंगे। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों का इसमें सराहनीय सकारात्मक सहयोग हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी का धन्यवाद किया।


अभय सिंह चैटाला ने बुधवार को स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के गांव लाढ़ोत में उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका दुःख साझा करते हुए ढांढस बंधाया
बीजेपी सरकार पूरे मामले को जातिगत रंग देकर प्रदेश में आगजनी करवाना चाहती है : अभय सिंह चैटाला
पिछले एक साल के कार्यकाल में बीजेपी सरकार ने प्रदेश को धर्म, मजहब और जात-पात के नाम पर बांटने और भाईचारा तोड़ने के अलावा कोई काम नहीं किया
प्रदेश की जनता अब बीजेपी की गंदी चालों में नहीं आने वाली और प्रदेश का भाईचारा कायम रहेगा
चंडीगढ़, 15 अक्तूबर, अभीतक: इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चैटाला ने बुधवार को स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के गांव लाढ़ोत में उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका दुख साझा करते हुए ढांढस बंधाया। पूरे परिवार को आश्वस्त किया कि गांव और समाज बैठ कर जो भी फैसला करेंगे वे उस फैसले पर उनके साथ खड़े हैं और आधी रात को भी जरूरत पड़ेगी तो वे पहुंच जाएंगे। अभय सिंह चैटाला ने इस मामले की निष्पक्ष जांच हो इसके लिए हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई द्वारा जांच करने की मांग की। मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह चैटाला ने कहा कि वे स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के परिवार और रिश्तेदारों से मिले हैं। स्वर्गीय संदीप लाठर बेहद ईमानदार व्यक्ति थे और उन्होंने कभी कोई लड़ाई झगड़ा नहीं किया। उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री यहां बैठने आए और उनके आश्वासन के बाद भी 6 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की गई है। अगर मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी एफआईआर दर्ज करने में 6 घंटे लग गए तो यह साफ हो जाता है कि सरकार पूरे मामले में लीपापोती करना चाहती है। बीजेपी सरकार पूरे मामले को जातिगत रंग देकर प्रदेश में आगजनी करवाना चाहती है। पिछले एक साल के कार्यकाल में बीजेपी सरकार ने प्रदेश को धर्म, मजहब और जात-पात के नाम पर बांटने और भाईचार तोडने के अलावा कोई काम नहीं किया। आज प्रदेश की हालत बद से बदतर कर दी है, लोग सडक पर आ गए हैं। प्रदेश की जनता अब बीजेपी की गंदी चालों में नहीं आने वाली और प्रदेश का भाईचारा फिर से कायम होगा।
जेजेपी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन
जेजेपी एससी सेल में 32 पदाधिकारियों की घोषणा
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष’
रिटायर्ड एचसीएस जीत सिंह मेहरा
प्रदेश उपाध्यक्ष’
कृष्ण दहिया
प्रकाश पंवार
डॉ रविंद्र धीन
नसीब उर्फ सोनू
हरी कृष्ण खटक
सूरजमल ग्रोवर
सुभाष बाल्मीकि
प्रदेश महासचिव’
रामफल धानक
सतबीर सिंह
लक्की चैधरी
सुरेश नागर
अमित कुमार
जिला पार्षद कमल कायत
जगदीश किराड़
राजेंद्र बाल्मीकि
’प्रदेश सचिव’
प्रदीप कुमार
प्रेम लाल
ओमवीर सोहना
सतबीर मुंगेरिया
अमरनाथ बागड़ी
भीम सिंह जलाला
रामेश्वर जुलाना
प्रदेश संयुक्त सचिव’
राजपाल रादौर
विनोद निरंकारी
फूल कुमार दिलावर
सूरजमल झज्जर
डॉ अमरदीप सभरवाल
अमरदीप लड़वाल
बलवंत बवानी खेड़ा
विष्णु बाल्मीकि
प्रदेश प्रवक्ता’
राजू मेहरा


झज्जर पुलिस घर-घर जाकर आमजन को नशे के प्रति कर रही जागरूक
झज्जर, 15 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस की टीमें घर घर जाकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में कर रही है जागरूक इसी कड़ी में बुधवार को सहायक उप सुनील कुमार की पुलिस टीम ने गांव नवादा और जमालपुर में पहुंचकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि नशा एक अभिश्राप है। हमें इससे बचना चाहिए और अगर हमारे आसपास में कोई नशा करता है तो हमें उसको समझना चाहिए अगर वह फिर भी नशा नहीं छोड़ता तो उसकी जानकारी हमें दें झज्जर पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों का सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की सहायता से इलाज करवाया जाता है। झज्जर पुलिस की इस मुहिम से जुड़कर बहुत से युवा नशा छोड़ चुके हैं। अगर आप भी नशा छोड़ना चाहते हो या फिर अपने जीवन को सुधारना चाहते हो तो आप हमारी सहायता ले सकते हैं। कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसे छोडा नहीं जा सके। इसलिए आत्म शक्ति को जगा कर इस मुहिम से जुड़े और समाज को नशा मुक्त बनाने में हमारा सहयोग करें। नशा छोड़ने से बहुत से अपराध भी कम होते हैं। अपराध कम होने से समाज में शांति और भाईचारा बनता है।


यातायात परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों व युवाओं में यातायात के नियमों की जानकारी देना – पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर
झज्जर, 15 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर के मार्गदर्शन में जिला झज्जर के सभी शिक्षण संस्थानों में बच्चों व युवाओं को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके नोडल अधिकारी एसीपी दिनेश कुमार को नियुक्त किया गया था। यह परीक्षा बुधवार को दोपहर 11 से 12 तक चली जिसमें लाखों विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आज जिला झज्जर के सभी स्कूल कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों में पहले चरण कि जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता कराई गई है। इस दौरान पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर ने परीक्षा केंद्रों में बच्चों के बीच पहुंचकर यातायात नियमों पर आधारित परीक्षा का निरीक्षण किया। परीक्षा को लेकर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए। पहले लेवल में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी, लेवल 2 में कक्षा 6 से 8, लेवल 3 में कक्षा 9 वीं से 12 वी व लेवल 4 कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया था। इस तरह से जिला भर में करीब 1,64,397 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर ने बताया कि इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना है क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इस प्रतियोगिता को सही ढंग से संपन्न कराने के लिए सहयोग करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, सड़क सुरक्षा सैल प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार, उप निरीक्षक सत्यप्रकाश,सभी थाना प्रबंध व आरएसओ सतीश शर्मा, सुधीर भारद्वाज ने मुख्य भूमिका निभाई।
इनवर्टर बैटरी चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार’
पहले दो आरोपियों को इनवर्टर बैटरी बरामद करके भेज चुके हैं जेल’
झज्जर, 15 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर की पुलिस टीम द्वारा इनवर्टर बैटरी चोरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि हमें शिकायत प्राप्त हुई थी कि गांव खुंगाई के एक मकान में रखा इनवर्टर और बैटरी चोरी हो गए हैं जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर की में तैनात उप निरीक्षक जिले सिंह की पुलिस टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पकड़े गए आरोपी की पहचान साहिल निवासी खुंगाई के तौर पर की गई। पहले भी उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनसे चुराई गई इनवर्टर और बैटरी बरामद की जा चुकी है। पकड़े गए आरोपी को अदालत झज्जर में पेश करके अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।