




एल. ए. स्कूल में बाल महोत्सव कार्यक्रम में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्कूल मेंजमेंट ने सम्मानित किया
झज्जऱ, 16 अक्तूबर, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के बच्चों ने बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव कार्यक्रम में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया था उसकी को लेकर स्कूल के सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्कूल मेंजमेंट सदस्यों ने सम्मानित किया। जिला झज्जर के बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुनहरी सफलता प्राप्त की थी। कक्षा 11वीं साइंस धृती ने स्केचिंग में सेकिंड पोजीसन प्राप्त की। कक्षा नौवीं से नूपुर ने सोलो सोंग में तीसरी पोजीसन प्राप्त कि। प्रतिभावान बच्चों को मेंजमेंट सदस्यों ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल प्राचार्या ने सभी बच्चों को व उनके अभिभावकों को इस सफलता पर अपनी शुभकामनाएं भेंट की। स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर व एचओडी रविंद्र लोहचब ने मिलकर इन बच्चों की इस सफलता तक पहुँचाने वाले संगीत प्राध्यापक जितेंद्र, कला प्राध्यापिका रितिका, इंग्लिश टीचर प्रियंका यादव,भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा,मिडल विंग एचओडी पिंकी अहलावत, प्राइमरी एचओडी पुष्पा यादव को उनके कार्य के लिए बधाई प्रदान की। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बच्चों अपनी तरफ से पुरस्कार प्रदान कर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।







बाल महोत्सव-2025 में बच्चों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा
डीडीपीओ निशा तंवर रहीं मुख्य अतिथि, विभिन्न प्रतियोगिताओं में 350 से अधिक बच्चों ने लिया भाग
झज्जऱ, 16 अक्तूबर, अभीतक: जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में आयोजित बाल महोत्सव-2025 की श्रृंखला के अंतर्गत चैथे ग्रुप की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन उपायुक्त एवं परिषद अध्यक्ष स्वप्निल रविंद्र पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में बाल भवन झज्जर, संवाद भवन और सवेरा स्कूल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में जिलेभर के स्कूलों के लगभग 350 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी निशा तंवर रहीं। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में इसी तरह का उत्साह और लगन बनी रहनी चाहिए। निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास से ही वे अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान स्केचिंग, पोस्टर मेकिंग, भाषण, थाली, कलश सजावट, रंगोली, प्रश्नोत्तरी, एकल नृत्य, समूह नृत्य, देशभक्ति समूह गीत और एकल गीत जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल के रूप में विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों से आए शिक्षकों ने निष्पक्ष निर्णय करते हुए विजेताओं का चयन किया। स्केचिंग ऑन द स्पॉट प्रतियोगिता में मानसी (संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास) प्रथम, दीपिका (द्रोणाचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुबारिकपुर) द्वितीय, जबकि तृतीय स्थान चिराग (एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झज्जर) और साहिल अहलावत (एल.ए. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झज्जर) ने साझा किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में संध्या (संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास) प्रथम, महक (द्रोणाचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुबारिकपुर) द्वितीय, और वंशु (एच.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, साल्हावास) तृतीय रहीं। भाषण प्रतियोगिता में अद्वितीया (स्कॉलर ग्लोबल स्कूल, बहादुरगढ़) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुहानी (एम.आर. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हसनपुर) द्वितीय और अंशी (संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास) तृतीय स्थान पर रहीं। थालीध्कलश सजावट प्रतियोगिता में तमन्ना (एच.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, साल्हावास) प्रथम, पायल (एच.आर. ग्रीन फील्ड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झज्जर) द्वितीय, जबकि नीतू (संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास) और प्रेशिता (सी.एम.एम. पब्लिक स्कूल, दुजाना) ने तृतीय स्थान साझा किया। रंगोली प्रतियोगिता में हर्षिता (संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास) प्रथम, पूजा (संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल, पटोदा) द्वितीय और आरुषि (एच.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, साल्हावास) तृतीय स्थान पर रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भूमिका और अंशु (एच.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, साल्हावास) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान तारिशा और निकिता (मदर इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मारौत) को मिला, जबकि अक्षिता और निशांत (स्कॉलर ग्लोबल स्कूल, नूना माजरा, बहादुरगढ़) तृतीय स्थान पर रहे। एकल नृत्य प्रतियोगिता में चंचल (संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास) प्रथम, निर्मला (संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल, पटोदा) द्वितीय और अनीता (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, निलाहेरी) तृतीय स्थान पर रहीं। समूह नृत्य प्रतियोगिता में संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एच.डी. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, साल्हावास द्वितीय और संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल, पटोदा तृतीय स्थान पर रहा। देशभक्ति समूह गीत प्रतियोगिता में संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास प्रथम, एच.डी. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, साल्हावास द्वितीय और एस.आर. सेंचुरी पब्लिक स्कूल, बहादुरगढ़ तृतीय स्थान पर रहा। एकल गीत प्रतियोगिता में सुरेना (एच.डी. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, साल्हावास) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि भाविक वत्स (स्कॉलर ग्लोबल स्कूल, बहादुरगढ़) द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार और कविता रानी ने किया। कार्यक्रम के समापन पर जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेन्द्र मलिक ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायक मंडल और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


संस्कारम पब्लिक स्कूल ने झज्जर बाल महोत्सव पर जमाया पूर्ण कब्जाय 50 से ज्यादा स्कूलों के बीच एकतरफा रिजल्ट देकर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
झज्जऱ, 16 अक्तूबर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास ने जिला बाल कल्याण परिषद, झज्जर द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। 50 से अधिक स्कूलों की भागीदारी के बावजूद, पहले दो दिन (14 और 15 अक्टूबर) की प्रतियोगिताओं के आधिकारिक परिणाम बताते हैं कि संस्कारम स्कूल ने अकेले 20 से ज्यादा टॉप पोजीशन्स पर कब्जा जमाकर अपनी श्रेष्ठता की मुहर लगा दी है। संस्कारम की श्पोजीशन पावरश्रू 14 प्रतियोगिताओं में पहली व 5 प्रतियोगिताओं में दूसरी पोजीशन संस्कारम स्कूल के छात्रों ने शिक्षा, कला और संस्कृति की हर श्रेणी में अपनी श्रेष्ठता साबित की। बाल भवन प्रतियोगिताओं में संस्कारम स्कूल को कुल 14 प्रथम स्थान प्राप्त हुए हैं। सीनियर ग्रुप (9वीं-10वीं) में शुभम ने श्स्केचिंग ऑन द स्पॉटश्, नवनीत ने पोस्टर मेकिंग, पुष्पांजलि ने श्सोलो सॉन्गश्, आकाश ने श्थालीध्कलश डेकोरेशनश्, प्राची ने श्रंगोलीश् में, रीतिशा ने क्लासिकल सोलो डांस और वंशिका ने श्सोलो डांसश् में पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा, ग्रुप डांस और पैट्रियोटिक ग्रुप सॉन्ग की टीमों ने भी सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप (6वीं-8वीं) में, दीया ने श्दीयाध्कैंडल डेकोरेशनश् उर्वशी ने ‘सोलो सॉन्ग’ में, परी ने ‘सोलो क्लासिकल डांस’ में और खुशबू ने श्सोलो डांस’ में स्कूल को गौरव दिलाया। इसके अलावा ‘ग्रुप डांस’ में भी स्कूल ने पहला स्थान दर्ज किया है। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल के दबदबे को हर स्तर पर कायम रखा। परिणामों के विश्लेषण से साफ है कि यह जीत केवल भागीदारी नहीं, बल्कि पूर्ण दबदबे की कहानी है। प्रथम स्थानों के अलावा, संस्कारम पब्लिक स्कूल ने अन्य पोजीशन्स पर भी अपना नाम दर्ज कराया। सीनियर ग्रुप में प्रभाषी ने श्डिक्लेमेशन कंटेस्टश् में और तनिशा ने ‘क्लासिकल सोलो डांस’ में दूसरा स्थान अपने नाम किया। जूनियर ग्रुप में भी में परिधि ने ‘क्ले मॉडलिंग’ में, मकुल ने श्बेस्ट ड्रामेबाजश् में और पेट्रियोटिक ग्रुप सॉन्ग में टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह शानदार और श्एकतरफाश् परिणाम यह साबित करता है कि संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास, जिला स्तरीय बाल महोत्सव की ओवरऑल चैंपियनशिप का सबसे मजबूत दावेदार है। स्कूल की इस श्एकतरफाश् और ऐतिहासिक जीत पर पूरे संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स में जश्न का माहौल है। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने इस अद्भुत प्रदर्शन के लिए छात्रों को बधाई दी है। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने बच्चों की इस अभूतपूर्व सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इसे केवल एक जीत नहीं, बल्कि संस्कारम के संस्कार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण बताया। चेयरमैन डॉ. महिपाल ने कहा, ष्हमारे बच्चों ने प्रतियोगिता में जो दबदबा दिखाया है, वह काबिले तारीफ है। इन परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि हमारे छात्र किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मंच पर चुनौती देने के लिए तैयार हैं। यह केवल ट्रॉफी जीतने की बात नहीं है, बल्कि यह हमारे बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। मैं सभी विजेता छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देता हूँ, जिनकी मेहनत और समर्पण से यह श्एकतरफाश् जीत संभव हो पाई है।



उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक (17 अक्टूबर )आज
झज्जऱ, 16 अक्तूबर, अभीतक: उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम (डिवीजन) झज्जर की बैठक शुक्रवार 17 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यकारी अभियंता, प्रवर्तन परिमण्डल, यू.एच.बी.वी.एन., झज्जर के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता माननीय चेयरमैन, कार्यकारी अभियंता, ऑपरेशन डिवीजन, झज्जर द्वारा की जाएगी। बैठक में सिटी सब डिवीजन झज्जर, सब अर्बन सब डिवीजन माछरौली एवं सब डिवीजन बादली क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली एवं बिजली बिल संबंधी शिकायतें (बिजली चोरी से संबंधित मामलों को छोड़कर) सुनी जाएंगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता उपमंडल अभियंता के निर्णय से संतुष्टि ना हो, तो वे अपनी शिकायतें चेयरमैन, कार्यकारी अभियंता झज्जर के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं ।


दीपदान का फल अवश्य मिलता है – पवन प्रभु
झज्जऱ, 16 अक्तूबर, अभीतक: कार्तिक माह के पावन अवसर पर संकीर्तन प्रचार समिति इस्कॉन झज्जर की ओर से माता गेट स्थित शाम सुबल प्रिय प्रभु के निवास पर दीप दान महोत्सव मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दीप दान किया और भगवान दामोदर की कथा श्रवण की। इस अवसर पर पवन प्रभु ने कहा कि दीपावली पर लोग घर, गली, चैराहों और कुओं पर दीप जलाकर उजाला फैलाते हैं क्योंकि जहां दीप जलता है, वहां अंधकार टिक नहीं सकता। अपने इष्टदेव का पूजन कीजिए और दीपक में घी अथवा तेल की बाती जलाइए, दीपदान का फल अवश्य मिलता है, इससे सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। वैज्ञानिक तौर पर दीपक की रोशनी से वातावरण में उपस्थित कीट-पतंगों का प्रकोप भी कम होता है। कहा जाता है कि युधिष्ठिर के एक प्रश्न के उत्तर में श्रीकृष्ण ने बताया था कि धरती के लोगों को देवताओं के निमित्त दीपदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर अभिमन्यु प्रभु, जसवंत प्रभु, राहुल प्रभु संजीव प्रभु, सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद रहे।



तत्काल आवश्यकता के मद्देनजर नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित, 27 ने किया रक्तदान
समाज में संवेदनशीलता और एकता की भावना को भी मजबूत करते रक्तदान शिविर – विनोद सिंघल
भिवानी, 16 अक्तूबर, अभीतक: स्थानीय चैधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से वीरवार को एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें 27 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर राजेश डुडेजा ने बताया कि ब्लड बैंक में कुछ दुर्लभ रक्त समूहों की तत्काल आवश्यकता थी। इसलिए यह ब्लड कैम्प सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से किया गया। इस स्थिति को देखते हुए शहर के जागरूक रक्तदाताओं ने आगे बढकर मानवता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, और किसी की जान बचाने से बड़ा कोई धर्म नहीं। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद सिंघल पहुंचे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हुड्डा शाखा प्रबंधक नीलेश कुमार उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समाज में रक्तदान को एक सामाजिक अभियान के रूप में अपनाने की आवश्यकता है ताकि किसी भी जरूरतमंद मरीज को रक्त की कमी के कारण परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि डुडेजा ने कहा कि इस तरह के शिविर न केवल जरूरतमंदों को जीवन देते हैं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और एकता की भावना को भी मजबूत करते हैं। इस अवसर पर सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि. 7310) के अध्यक्ष जगदीश मिताथल ने बताया कि संस्था समय-समय पर ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है और जरूरतमंद मरीजों की हरसंभव सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है। शिविर के दौरान ब्लड बैंक की टीम ने पूरे समर्पण के साथ अपना योगदान दिया। इस टीम में डा. हर्ष, डा. रोहित, नर्सिंग अधिकारी सुभाष, स्टाफ गुंजन, लेब टेक्नीशियन कृषणा सांगवान, अमित कुमार, सुमित कुमार, रवि और सलमा शामिल रहे। शिविर में युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिससे पूरे कार्यक्रम का माहौल प्रेरणादायक रहा। आयोजन के अंत में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और आभार स्वरूप स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान या पोस्ट की तो होगी कार्रवाई – पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह
झज्जऱ, 16 अक्तूबर, अभीतक: प्रदेश के संवेदनशील माहौल और त्योहारों को देखते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार जिले में अपनी निगरानी बनाए हुए हैं। जिस संबंध में झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने कहा कि जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। जिसको लेकर पुलिस के अधिकारियों और साइबर सैल की टीम को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि सोशल मीडिया पर अगर कोई व्यक्ति भड़काऊ बयान बाजी या फिर भड़काऊ पोस्ट करता हैं या इस तरह की पोस्टों को शेयर करता है तो उस पर पैनी नजर रखें। ताकि ऐसे लोगों को चिन्हित करके नियम अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। वहीं उन्होंने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिले में संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों पर नजर रखी जाए ताकि जरा सी गड़बड़ी होने पर तत्काल उन पर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों वाले इलाकों में शादी वर्दी में भी टीम को तैनात की है। जो संदिग्ध गतिविधि करने वाले लोगों पर लगातार निगरानी कर रही हैं। पुलिस कमिश्नर ने टीमों को निर्देश दिए हैं कि संदिग्ध गतिविधि करने वाले लोगों को तत्काल हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। वहीं संवेदनशील इलाकों पर निगरानी के साथ जिले के बॉर्डर पर भी पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है। जिले में आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है और संदिग्ध लगने पर गहन पड़ताल के बाद ही वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने आमजन से जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है और उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान या पोस्ट डालने से बचने का आग्रह किया।






महिला थाना बहादुरगढ़ प्रबंधक नीलम ने महिलाओं को डायल 112 और ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 16 अक्तूबर, अभीतक: जिले में महिलाओं व स्कूल, कॉलेजों में पढने जाने वाली छात्राओं के साथ किसी तरह की राहजनी, अपराध या कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए जिला पुलिस द्वारा पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के नेतृत्व में एक अभियान चलाया हुआ है। जिस अभियान के तहत महिलाओं और छात्राओं को डायल 112 व ट्रिप मॉनिटारिग सेवाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है और उनके मोबाइल फोन में डायल 112 ऐप को भी डाउनलोड करवाने के साथ-साथ उसके उपयोग के बारे में भी समझाया जा रहा है इसी कड़ी में वीरवार को महिला थाना प्रबंधक उप निरीक्षक नीलम ने अपनी टीम के साथ बहादुरगढ़ में सैराजीम करवाने के लिए अलग-अलग क्षेत्र से आई हुई महिलाओं को जागरुक करते हुए बताया कि आप सभी इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें और विशेष कर अपनी बच्चियों को भी इसके बारे में समझाएं क्योंकि अगर आपको कहीं आते जाते समय किसी प्रकार की भी कोई परेशानी होती है या कोई आपका पीछा करने लगता है तो आप डायल 112 की ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा का लाभ उठा सकते हैं। उपनिरीक्षक नीलम ने बताया कि यह जानकारी आप तक पहुंचाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आप यात्रा के दौरान सुरक्षित महसूस कर सकें। इस सुविधा के तहत, महिलाएं 112 पर कॉल करके अपनी यात्रा की जानकारी, जैसे नाम, मोबाइल नंबर, शुरू होने और खत्म होने का स्थान, और समय, पुलिस के साथ साझा कर सकती हैं। पुलिस जीपीएस के माध्यम से उनकी लोकेशन को ट्रैक करती है और जब तक वे सुरक्षित अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच जातीं, तब तक संपर्क में रहती है। इसलिए विशेष कर कामकाजी महिलाएं और विद्यार्थी इसका सुविधा का उपयोग जरूर करें

सड़क सुरक्षा, फर्स्ट एड एवं नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बहादुरगढ़, 16 अक्तूबर, अभीतक: वीरवार को आईडीटीआर बहादुरगढ़ में सड़क सुरक्षा सेल झज्जर, इंटरनेशनल फाउंडेशन दिल्ली और रेड क्रॉस सोसाइटी, झज्जर के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारी वाहन चालकों (हैवी ड्राइवर्स) को फर्स्ट एड, सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान इंस्ट्रक्टर विनय कुमार द्वारा ड्राइवरों को प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) के महत्व और उसके सही उपयोग की जानकारी दी गई। साथ ही, निरीक्षक सतीश कुमार, प्रभारी सड़क सुरक्षा सेल, झज्जर द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात के प्रति जिम्मेदार व्यवहार, और नशा मुक्त जीवनशैली के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की गई।इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना, ट्रैफिक नियमों के पालन को प्रोत्साहित करना और नशे की स्थिति में वाहन चलाने से होने वाले गंभीर जोखिमों से लोगों को अवगत कराना था। इस कार्यक्रम में भारी वाहन चालकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिन्होंने विषयों में गहरी रुचि दिखाई और जागरूकता की इस मुहिम को सराहा।




शेयर मार्केट में पैसे लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर, लाखों रुपए की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जऱ, 16 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने झज्जर निवासी एक व्यक्ति के साथ नौ लाख से ज्यादा का साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह फेसबुक अकाउंट पर शेयर मार्केट में पैसे लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने से संबंधित वीडियो देख रहा था तभी मेरे पास एक नंबर से ग्रुप का लिंक आया जिसको मैंने ज्वाइन कर लिया जिसमें मुझे भी शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए कहा गया तो मैंने अलग-अलग समय पर 9 लाख से ज्यादा रुपए शेयर मार्केट में लगा दिए जिन्होंने मुझे बताया कि आपके द्वारा लगाए गए पैसे चार गुना हो गए हैं जब मैंने पैसे निकालने की कोशिश की तो उन्होंने और ज्यादा पैसे खाते में डालने के लिए कहा। तब मुझे समझ में आया कि मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ है जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम में तैनात सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने अंकित निवासी उत्तर प्रदेश को पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया पकड़ा गया आरोपी पहले ही किसी आपराधिक मामले में उत्तर प्रदेश की जेल में बंद था।
अपील:- झज्जर पुलिस आप सबसे अपील करती है कि साइबर ठगो द्वारा दिए जाने वाले ऐसे प्रलोभन से बचें क्योंकि साइबर ठग आपको कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर आपकी मेहनत की कमाई को हड़प लेते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहें और साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये।

जननायक जनता पार्टी ने अनाज मंडी भिवानी में मूंग, बाजारा व कपास की फसल का एमएसपी रेट पर खरीद न करने के विरोध में किया प्रदर्शन
भिवानी, 16 अक्तूबर, अभीतक: जननायक जनता पार्टी किसान सैल प्रदेश अध्यक्ष नरेश द्वारका की अगुवाई में अनाज मंडी भिवानी में हरियाणा सरकार द्वारा मूंग, बाजारा व कपास की फसल का एमएसपी रेट पर खरीद न करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर द्वारका के साथ जिला प्रभारी कृष्ण बजीणा, जिला प्रधान जितेंद्र भारद्वाज वरिष्ठ, जेजेपी नेता राजवीर तालू, बवानी खेड़ा से हल्का प्रधान अजमेर मुंढाल, लोहारू से हल्का प्रधान देवेंद्र नकीपुर, महिला जिला अध्यक्ष सुलोचना पोटलिया, बीसी सेल के जिला प्रधान कृष्ण सुंगरपुर, एससी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पवार, भिवानी हल्का प्रभारी राजेश ग्रेवाल, संकेत झुली, संजय खर्कल, अनिल मढाणा, दिलबाग श्योराण, रणवीर गुढा, धर्मवीर बूरा सहित प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, हल्का कार्यकारिणी व कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

भू-मित्र सरल, पारदर्शी और सुलभ शासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
हरियाणा का भू-मित्र चैटबॉट आपकी फिंगरटिप्स पर लाता है सरकारी सेवाएं : डीसी अभिषेक मीणा
रेवाड़ी, 16 अक्तूबर, अभीतक: भू-मित्र व्हाट्सएप चैटबॉट के लॉन्च होने से हरियाणा के राजस्व विभाग की सेवाओं के लिए लंबी कतारों और जटिल नौकरशाही प्रक्रियाओं के दिन तेजी से खत्म हो रहे हैं। यह नवोन्मेषी डिजिटल-सहायक नागरिकों के सरकार के साथ संवाद करने के तरीके को मौलिक रूप से बदल रहा है, जिससे किसी भी मोबाइल फोन से प्रमुख सेवाएं तुरंत उपलब्ध हो रही हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने भू-मित्र को सरल, पारदर्शी और सुलभ शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह चैटबॉट सरकारी सेवाओं को उनकी फिंगरटिप्स पर लाकर लोगों को सशक्त बनाता है। व्हाट्सएप पर बस कुछ ही टैप से, कोई भी कभी भी, कहीं भी जानकारी प्राप्त कर सकता है, शिकायत दर्ज कर सकता है या आवेदन की स्थिति देख सकता है। उन्होंने बताया कि भू-मित्र चैटबॉट पांच प्राथमिक सेवाएं प्रदान करता है, इनमें राजस्व सेवाएं, सीमांकन सेवाएं, शिकायत दर्ज करें, शिकायत की स्थिति जाने और जन सूचना तक पहुंच शामिल है। यह प्रणाली हिंदी और अंग्रेजी दोनों में काम करती है, जिससे सभी नागरिकों के लिए उपयोगकर्ता-अनुकूलता सुनिश्चित होती है। भू-मित्र चैटबॉट का नंबर 9593300009 है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भी इस पहल का शुभारंभ करने के दौरान कहा था कि भू-मित्र हरियाणा की नागरिक-केंद्रित और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह प्रणाली लोगों को शीघ्रता से और सीधे सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है, जिससे बिचैलियों की आवश्यकता प्रभावी रूप से समाप्त हो जाती है। डीसी ने बताया कि चैटबॉट की एक प्रमुख विशेषता इसका स्वचालित संचार है। सभी अपडेट और प्रतिक्रिया व्हाट्सएप और एसएमएस के माध्यम से सीधे नागरिकों के साथ साझा की जाती है, जिससे बार-बार कार्यालय जाने या फॉलो-अप कॉल करने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। यह समयबद्ध, कागज रहित और पारदर्शी सेवा वितरण की गारंटी देता है जो राज्य के डिजिटल-हरियाणा के दृष्टिकोण का प्रमाण है। उन्होंने आमजन को इस चैटबॉट को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि डिजिटल शासन की सच्ची सफलता सक्रिय जनभागीदारी पर निर्भर करती है। भू-मित्र चैटबॉट शासन को हर घर के करीब लाकर मुख्यमंत्री के ‘डिजिटल हरियाणा, सशक्त नागरिक’ के लक्ष्य को साकार करने में मदद कर रहा है।




जन विश्वास-जन विकास समारोह आज बाल भवन में
सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव होंगी मुख्य अतिथि
रेवाड़ी, 16 अक्तूबर, अभीतक: प्रदेश में हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जन विश्वास-जन विकास समारोह का आयोजन शुक्रवार, 17 अक्टूबर को बाल भवन रेवाड़ी में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव होंगी। वहीं वशिष्ठ अतिथि के रूप में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डा. कृष्ण कुमार और कोसली से विधायक अनिल यादव उपस्थित रहेंगे। डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन पंचकूला में किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी होंगे। इस राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण रेवाड़ी सहित प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और उपलब्धियों से संबंधित बुकलेट और पंपलेट का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी गई है।

समाधान शिविर की शिकायतों का अविलंब हो निवारण – एडीसी
समाधान शिविर में एडीसी राहुल मोदी ने सुनी जन समस्याएं
रेवाड़ी, 16 अक्तूबर, अभीतक: जिला सचिवालय के सभागार में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में एडीसी राहुल मोदी ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं के आवेदनों को लंबित न रखा जाए और न ही उनके समाधान में कोई देरी की जाए। एडीसी ने बताया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर आमजन की शिकायतों का निवारण करते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे समाधान शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और अपनी समस्याओं का निवारण कराएं और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। एडीसी ने कहा कि समाधान शिविर जनसेवा का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समयबद्ध तरीके से शिकायतों का निस्तारण करें और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। समाधान शिविर में फैमिली आईडी, पेंशन, अवैध कब्जा, आधार कार्ड व पुलिस सहित अन्य विभागों से संबंधित विभिन्न शिकायतें आई, जिनमें से कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया दिया गया। वहीं लंबित रहीं शिकायतों पर जल्द कार्रवाई कर उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए गए।




अनुसूचित जाति के योग्य महिला एवं पुरुष कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन
रेवाड़ी, 16 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम रेवाड़ी द्वारा अनुसूचित जाति के महिला एवं पुरुष को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित जाति के योग्य महिला एवं पुरुष को रूरल सेल्फ एम्प्लायमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा सैलून, सिलाई कार्य, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, साफ्रट ट्वायज मेकिंग, मोबाइल रिपेयरिंग व फूड प्रोसैसिंग कार्य की ट्रेनिंग दी जाएगी। इच्छुक प्रार्थी ट्रेनिंग लेने के लिए हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम रेवाड़ी के कार्यालय शॉप नंबर-10, प्रथम तल, नई अनाज मंडी या दूरभाष नंबर 01274-221035 पर सम्पर्क कर सकते है। प्रशिक्षण के लिए दो फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।
सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए रक्तदान शिविर आज
रेवाड़ी, 16 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग पंचकुला द्वारा सफाई कर्मचारियों के कल्याण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु रेवाड़ी जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर का आयोजन 17 अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रातरू 11 बजे रेडक्रॉस सोसायटी में होगा।
पंचायत समिति धारूहेड़ा के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक 24 को: एडीसी
बैठक को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
रेवाड़ी, 16 अक्तूबर, अभीतक: पंचायत समिति धारूहेड़ा के अध्यक्ष दलबीर सिंह के विरुद्ध प्राप्त अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला सचिवालय रेवाड़ी के कमरा नंबर 202 ए में 24 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पंचायत समिति धारूहेड़ा के सभी सदस्यों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है। एडीसी राहुल मोदी ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1944 की धारा 62 व हरियाणा पंचायती राज नियमावली 1995 के नियम 10(3) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। एडीसी ने बैठक के आयोजन को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारियां भी निर्धारित की गई हैं। बैलेट पेपर तैयार करवाने और मतदान की पूर्ण तैयारी को लेकर नायब तहसीलदार चुनाव रेवाड़ी अजय कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार उप अधीक्षक कार्यालय कार्यकारी अभियंता पंचायती राज पवन कुमार, पंचायत चुनाव सहायक राजेंद्र सिंह सहायक खंड कार्यालय बावल देवेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित की विभिन्न कार्यों को लेकर जिम्मेदारी निर्धारित की गई है।




जिला में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
रेवाड़ी, 16 अक्तूबर, अभीतक: दीपावली के पर्व पर जिला रेवाड़ी में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश अभिषेक मीणा ने डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिलाधीश अभिषेक मीणा ने आगामी 20 व 21 अक्टूबर को जिला रेवाड़ी में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 16 (1)व 17 (2) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिलाधीश अभिषेक मीणा ने जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विकास यादव को थाना शहर रेवाड़ी क्षेत्र, मार्किट कमेटी रेवाड़ी के सचिव नरेन्द्र कुमार को थाना सदर रेवाड़ी, उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त नीरज गर्ग को थाना मॉडल टाउन एरिया, बीडीपीओ बावल शुभम बैनिवाल को थाना बावल एरिया, नगर पालिका धारूहेड़ा सचिव सुमित कुमार को थाना धारूहेड़ा व सेक्टर 6 धारूहेड़ा एरिया, हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रबंधक निरंजन कुमार को थाना रामपुरा एरिया, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गोठड़ा के एसडीओ एजाज अहमद को थाना खोल एरिया, बीडीओ जाटूसाना करतार सिंह को थाना जाटूसाना एरिया, मार्किट कमेटी कोसली के सचिव नरेन्द्र यादव को थाना कोसली, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ योगेश कुमार थाना कसौला एरिया तथा उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त विकास जाखड़ को थाना रोहड़ाई एरिया का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित एसडीएम अपने-अपने उपमंडल क्षेत्र के ओवरऑल इंचार्ज होंगे।

सुरक्षित दीपावली मनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने की एडवाइजरी जारी
रेवाड़ी, 16 अक्तूबर, अभीतक: दीपावली के उत्सव पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को सुरक्षित त्योहार मनाने के लिए दीये जलाते और पटाखे फोड़ते समय क्या करें और क्या न करें बारे कुछ सुरक्षा सावधानियां बरतने की एडवाइजरी जारी की है। रोशनी का पर्व को हर्षोल्लास और स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के साथ मनाया जाए।
क्या करें
लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं से ही अच्छी गुणवत्ता वाले ग्रीन पटाखे खरीदें, पटाखे खरीदते समय, सुरक्षा प्रमाणपत्रों के लिए पैकिंग की जांच करें, इमारतों से दूर, खुली जगहों पर पटाखे फोड़ें, पानी और अग्निशामक यंत्र पास रखें, पटाखे फोड़ते समय सुरक्षात्मक कपड़े (दस्ताने, चश्मा और जूते) पहनें और ढीले और सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचे, इमारत के अंदर कोई भी पटाखा प्रवेश न करे ऐसा सुनिश्चित करें। पटाखे सुरक्षित और स्थिर स्थिति में जलाएं जाए। पटाखे फोड़ते समय अपने बाल बांध कर रखें, बच्चों और पालतू जानवरों को सुरक्षित दूरी पर रखें, इस्तेमाल किए गए पटाखों का जिम्मेदारी से निपटान करें। स्थानीय ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन अवश्य करें। बच्चों को वयस्कों की देखरेख में ही पटाखे फोड़ने दिए जाएं। बच्चों को पटाखों की सीधी आवाज से दूर रखा जाए, आपात स्थिति में किसी योग्य चिकित्सकध्निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से परामर्श लें या 112 पर कॉल करें।
क्या न करें
निर्देशों को पढ़े बिना पटाखे न फोड़े, अस्पतालों, स्कूलों, दुकानों या पशु आश्रयों के पास पटाखे न फोड़े, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पटाखे न फोड़ें।
प्राथमिक उपचार का करें पालन
पटाखे से संबंधित चोटों के मामले में जलने पर पानी से ठंडा करें, एंटीबायोटिक मरहम लगाएं, घाव लगने पर एंटीसेप्टिक से साफ करें, आंखों में चोट लगने पर पानी से धोएं व चिकित्सा सहायता लें। श्रवण क्षति होने पर चिकित्सा सहायता ले आदि प्राथमिक उपचार का पालन करें।



जेजेपी किसान प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी गठित
जेजेपी किसान सेल में 47 पदाधिकारियों की नियुक्ति
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष’
ओम प्रकाश खरबला
दलबीर सिंह भराण
प्रदेश उपाध्यक्ष
राम निवास मिर्च
प्रीतम कुकडोला
बलराज श्योकंद
बिजेंद्र अंतिल
ओमपाल चोबारला
राजेश कुमार सजुमा
हरकेश सुल्लर
प्रेम धनाना
विजेंद्र कादयान
राम प्रसाद शर्मा
राजवीर कालुवास
सज्जन कालीरामण
प्रदेश महासचिव’
सुखमंदर सिहाग
सतीश राघव
भरत सिंह बेनीवाल
सुरेंद्र सिंह बेनीवाल
देवेंद्र बिगोवा
कृष्णपाल यादव
दिलबाग सिंह ठसका मीरा
राजबीर यादव
रविंद्र पटोदी
धर्मबीर फोगाट
दिलबाग सिंह जबाला
प्रदेश सचिव
अशोक कुमार जगाधरी
भीम सिंह बावल
उमेद सिंह असोदा
सुबे सिंह कुराड़
गुरमंगत सिंह
प्रवीण अंतिल
सतबीर मलिक रिशालु
जगदीप सिंह गोला
रमेश तंवर खारियावास
प्रदेश संयुक्त सचिव’
अशोक सिहाग कासनी
सतीश राठी महम
बुट्टा सिंह साहुवाला
प्रभु दयाल जाखड़
ओम सिंह डोभ
दीपक चैहान
कुलबीर चहल
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
हेमराज भाटी
सुभाष बेनीवाल शाहपुर
पालेराम आहुलाना
शमशेर नरवाल
प्रदेश प्रचार सचिव’
राजपाल डेविड
प्रदेश प्रवक्ता’
जितेंद्र संधू
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के घर पर हुई अहम बैठक के बाद सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है
सरकार के कुल 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है
कल होगा नए सिरे से शपथ ग्रहण
आज वरिष्ठ भाजपा नेता राज्यसभा सांसद सुभाष बराला जी नें नई दिल्ली स्थित उपराष्ट्रपति निवास पर भारत के माननीय उपराष्ट्रपति महामहिम श्री सी. पी. राधाकृष्णन जी से शिष्टाचार भेंट की।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक’
जिला अस्पतालों के नवीनीकरण और स्वच्छता रहा बैठक का एजेंडा
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करना और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना है सरकार का लक्ष्य- मुख्यमंत्री
सभी जिला अस्पतालों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वच्छता का रखें ध्यान- मुख्यमंत्री
समय समय पर हर जरूरी मेंटेनेंस
भी हो सुनिश्चित- मुख्यमंत्री
जिला स्तर के साथ साथ अस्पतालों की राज्य स्तर पर भी मॉनिटरिंग करें अधिकारी- मुख्यमंत्री’
बहादुरगढ़ में आयोजित हुई परियोजना कार्यान्वयन इकाई की समीक्षा बैठक
बहादुरगढ़, 16 अक्तूबर, अभीतक: शिक्षा अधिकारी शेर सिंह की अध्यक्षता में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बहादुरगढ़ में खंड परियोजना कार्यान्वयन इकाई की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत जिला समन्वयक, निपुण हरियाणा, डॉ. सुदर्शन पूनिया ने की। उन्होंने पिछले माह आयोजित की गई सेन्सस असेसमेंट के आंकड़ों पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रत्येक विद्यालय के आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. पूनिया ने सभी हितधारकों से आग्रह किया कि वो रिकॉग्नाइज्ड लर्नर पर अधिक ध्यान दें, क्योंकि इन्हें आसानी से श्एक्सीलेंट लर्नरश् में परिवर्तित किया जा सकता है। साथ ही, सपोर्टेड लर्नर को भी आधारभूत ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है तथा संबंधित शिक्षकों को इन छात्रों की बुनियादी समझ मजबूत करने पर कार्य करना चाहिए। आकलन के आंकड़ों से यह ज्ञात हुआ कि छात्रों ने साक्षरता की तुलना में संख्या ज्ञान में बेहतर प्रदर्शन किया है। खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने सभी एबीआरसी और सीआरसी को निर्देश दिए कि वे इस आकलन में कमतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों पर विशेष रूप से ध्यान दें। खंड निपुण समन्वयक सरिता सरोहा ने सभी हितधारकों द्वारा की गई विद्यालय विजिट की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि छात्रों का आकलन करते समय समान नाम वाले छात्रों की जानकारी का विशेष ध्यान रखा जाए। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हसनपुर के इंचार्ज श्री नरेंद्र सांगवान ने भी आकलन प्रक्रिया पर अपने विचार रखे और सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में स्टार टीचर प्रोमिला और स्टार मेंटर चेतना को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस बैठक के माध्यम से खंड के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने और निपुण हरियाणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु एक सार्थक रणनीति पर सहमति बनी। बैठक में खंड के समस्त एबीआरसी, सीआरसी तथा विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।


एसडीएम रेणुका नांदल ने समाधान शिविर में सुनीं जनसमस्याएं’
आमजन की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश’
’बेरी, 16 अक्तूबर, अभीतक: बेरी स्थित लघु सचिवालय में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने हर व्यक्ति की बात गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख तौर से प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड, वाहन पंजीकरण आदि शिकायतें रखी गई। एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि लोगों की शिकायतों का निवारण करना ही सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है। समाधान शिविर सरकार और जनता के बीच संवाद को मजबूत करता है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसएमओ डॉ सुभाष चंद्र, एसडीओ डॉ ऋषिपाल, एसडीओ वीरेंद्र सिंह, बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला, एआईपीआरओ अश्वनी कुमार, कष्ट निवारण समिति के सदस्य बुधराम, मार्केट कमेटी सचिव संजय फोगाट, पीडब्ल्यूडी जेई प्रवीण कुमार, नपा जेई रोहित लोहचब, पटवारी पवन कुमार, सतीश कुमार व विवेक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायत सुनते हुए समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाई गई।
बिना पर्ची-खर्ची के 1.80 लाख नौकरियां, अब तीसरे कार्यकाल में दो लाख नौकरियों का लक्ष्य: मुख्यमंत्री नायब सैनी
प्रदेश की नॉनस्टॉप सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के अब तक 1.80 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं।
अब तीसरे कार्यकाल में दो लाख नई नौकरियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में निरंतर कड़ी मेहनत करते रहें, उनकी मेहनत अवश्य रंग लाएगी।
नायब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे सुधारों पर बल दे रही है, जिनसे युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिलें और वे समाज व राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी की बैठक में स्वच्छता व ढांचागत विकास से जुड़ी 8 परियोजनाओं को 41 करोड़ से अधिक की मंजूरी दी गई।
इनमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सड़क निर्माण व जल निकासी जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।’
रोहतक में साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर का पोस्टमॉर्टम चल रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंच गए हैं। वह एएसआई के परिजन से बात करेंगे’
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (छैळ) के 41 वें स्थापना दिवस पर भारत के वीर योद्धाओं को शुभकामनाएँ दी।
कहा- वीर योद्धाओं ने आतंकवाद निरोधक अभियानों में अपने पराक्रम से राष्ट्रीय सुरक्षा के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं।’
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने संत कबीर कुटीर में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।’
भारत का इतिहास बताता है कि जब-जब समाज जाति के नाम पर बँटा, तब-तब दूसरों ने उस फूट का फायदा उठाया।
मध्यकाल में भारत कई रियासतों और जातियों में बँटा हुआ था। आपसी भेदभाव और ऊँच-नीच की भावना के कारण समाज में एकता नहीं बन सकी। अंग्रेजों ने इसी कमजोरी को पहचानकर “फूट डालो और राज करो” की नीति अपनाई।
1871 से उन्होंने जाति आधारित जनगणना शुरू की, ताकि समाज और बिखरे। जातीय भेदभाव के कारण 1857 की क्रांति भी पूरी तरह सफल नहीं हो सकी और ब्रिटिश दो सौ वर्ष तक शासन करते रहे।
स्वतंत्रता के बाद नेताओं ने जातिवाद को मिटाने की बजाय उसे राजनीति का औजार बना लिया।
हर चुनाव में जाति आधारित वोट बैंक तैयार किए गए। नफरत फैलाकर और समाज को बाँटकर सत्ता हासिल करना आम तरीका बन गया। कई राज्यों में दंगे और तनाव इसी राजनीति का परिणाम रहे हैं।
इतिहास साक्षी है कि जातीय नफरत ने भारत की एकता को तोड़ा और विदेशी शासकों व नेताओं को सत्ता दी।
जहाँ जाति जीती, वहाँ भारत हारा और जहाँ एकता बनी, वहाँ भारत आगे बढ़ा।
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीशैलम स्थित पवित्र श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी देवस्थानम में पूजा-अर्चना की और सभी भारतीयों के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांगा।’
रोपड ़- घूस लेते हुए डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर गिरफ्तार’
5 लाख की घूस लेते हुए पकड़े गए रोपड़ रेंज के डीआईजी एच एस भुल्लर
सीबीआई की टीम में ट्रैप लगाकर डीआईजी को पकड़ा
घूस लेते हुए रोपड़ के डीआईजी गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने उच्चस्तरीय बैठक कर की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा’
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने पूर्वोत्तर में ग्रामीण विकास में तेजी लाने की कही बात’
बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की प्रगति पर भी चर्चा, नक्सलवाद खत्म करने में सड़कों की अहम भूमिका- शिवराज सिंह’
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने गांवों की दशा और दिशा बदल दी है- शिवराज सिंह’
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इस वर्ष दिसंबर में 25 साल पूरे होने राष्ट्रव्यापी स्तर पर होगा आयोजन’
नई दिल्ली, 16 अक्तूबर, अभीतक: केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज कृषि भवन, नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा की एवं भावी कार्ययोजना को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण विकास सचिव श्री शैलेश सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री श्री चैहान को राज्यवार योजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ पहाड़ी क्षेत्रों और कुछ राज्यों में प्राकृतिक आपदा के कारण कार्यगति थोड़ी थीमी हुई है लेकिन बाकी सभी जगह कार्य सुचारू रूप से चालू है। पूर्वोत्तर के राज्यों और छतीसगढ़ सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर बैठक में विशेष रूप से चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री श्री चैहान ने पूर्वोत्तर में कामकाज को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित ग्रामीण विकास के अन्य विषय जिसमें मनरेगा, कौशल विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इत्यादि शामिल हैं, सभी को सम्मिलित करते हुए पूर्वोत्तर में ही मुख्यमंत्रियों और राज्य प्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ विशेष बैठक करेंगे, ताकि योजनाओं का व्यापक और समयबद्ध कार्यान्वयन और अच्छे से हो सके। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इस वर्ष दिसंबर 2025 में 25 साल पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रव्यापी आयोजन को लेकर भी बात हुई। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एक ऐतिहासिक पहल रही है। इस योजना ने ग्रामीण आबादी के जीवन में व्यापक बदलाव लाने का काम किया है। इस योजना के 25 वर्ष पूरे होना एक बड़ी उपलब्धि है। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25 साल की सफल यात्रा पर रिपोर्ट जारी करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया ताकि देशव्यापी स्तर पर सफल योजना की जानकारी लोगों तक पहुंच सके। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने सभी अधिकारियों से कार्य में और अधिक प्रगति लाने, यदि कहीं कोई रुकावटें और समस्याएं आ रही हो, वहां त्वरित समाधान का रास्ता निकालते हुए राज्यों के समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़कों का निर्माण अच्छी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप हो, इसी ध्येय के साथ काम होना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने उच्चस्तरीय बैठक कर की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने पूर्वोत्तर में ग्रामीण विकास में तेजी लाने की कही बात’
बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की प्रगति पर भी चर्चा, नक्सलवाद खत्म करने में सड़कों की अहम भूमिका- शिवराज सिंह’
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने गांवों की दशा और दिशा बदल दी है- शिवराज सिंह’
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इस वर्ष दिसंबर में 25 साल पूरे होने राष्ट्रव्यापी स्तर पर होगा आयोजन’
नई दिल्ली, 16 अक्तूबर, अभीतक: केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज कृषि भवन, नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा की एवं भावी कार्ययोजना को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण विकास सचिव श्री शैलेश सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री श्री चैहान को राज्यवार योजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ पहाड़ी क्षेत्रों और कुछ राज्यों में प्राकृतिक आपदा के कारण कार्यगति थोड़ी थीमी हुई है लेकिन बाकी सभी जगह कार्य सुचारू रूप से चालू है। पूर्वोत्तर के राज्यों और छतीसगढ़ सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर बैठक में विशेष रूप से चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री श्री चैहान ने पूर्वोत्तर में कामकाज को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित ग्रामीण विकास के अन्य विषय जिसमें मनरेगा, कौशल विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इत्यादि शामिल हैं, सभी को सम्मिलित करते हुए पूर्वोत्तर में ही मुख्यमंत्रियों और राज्य प्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ विशेष बैठक करेंगे, ताकि योजनाओं का व्यापक और समयबद्ध कार्यान्वयन और अच्छे से हो सके। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इस वर्ष दिसंबर 2025 में 25 साल पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रव्यापी आयोजन को लेकर भी बात हुई। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एक ऐतिहासिक पहल रही है। इस योजना ने ग्रामीण आबादी के जीवन में व्यापक बदलाव लाने का काम किया है। इस योजना के 25 वर्ष पूरे होना एक बड़ी उपलब्धि है। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25 साल की सफल यात्रा पर रिपोर्ट जारी करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया ताकि देशव्यापी स्तर पर सफल योजना की जानकारी लोगों तक पहुंच सके। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने सभी अधिकारियों से कार्य में और अधिक प्रगति लाने, यदि कहीं कोई रुकावटें और समस्याएं आ रही हो, वहां त्वरित समाधान का रास्ता निकालते हुए राज्यों के समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़कों का निर्माण अच्छी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप हो, इसी ध्येय के साथ काम होना चाहिए।
नव नियुक्त ग्रुप-डी कर्मचारियों को वेतन का मामला
सरकार ने लिया संज्ञान, जल्द हो भुगतान
चंडीगढ़, 16 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने सभी विभागों को कॉमन कैडर के अंतर्गत नियुक्त ग्रुप-डी कर्मचारियों का वेतन समय पर जारी करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। ये कर्मचारी विज्ञापन संख्या 01ध्2023 के माध्यम से चयनित हुए थे, जिन्होंने 28 अगस्त, 2025 या उसके बाद विभिन्न विभागों में कार्यभार ग्रहण किया है। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया गया है कि 28 अगस्त, 2025 के नियुक्ति आदेशों के अनुसार विभिन्न विभागों में ज्वाइन करने वाले कुछ नव नियुक्त ग्रुप-डी कर्मचारियों को अब तक वेतन नहीं मिला है। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी लंबित वेतन उनकी जॉइनिंग की वास्तविक तिथि से तत्काल जारी किए जाएं, ताकि कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानी न हो। गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन कर्मचारियों की अनुशंसा 2 जुलाई, 2025 को की गई थी, जिसके पश्चात उन्हें विभिन्न विभागों में कॉमन कैडर के अंतर्गत नियुक्त किया गया। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि वेतन बिल तैयार करने की प्रक्रिया में देरी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि इससे सीधे तौर पर नव-नियुक्त कर्मचारियों के हित प्रभावित होते हैं। मुख्य सचिव ने ये भी निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग अपने कर्मचारियों का ब्यौरा एचआरएमएस पोर्टल पर शीघ्र दर्ज करें, क्योंकि ई-बिलिंग प्रणाली वेतन बिल तैयार करने के लिए इन्हीं आंकड़ों पर निर्भर करती है। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से संबंधित मामलों में सरकार ने स्पष्ट किया है कि पी.आर.ए.एन. जारी किए बिना केवल दो माह का वेतन ही जारी किया जा सकता है। इसके बाद वेतन जारी के लिए पी.आर.ए.एन. अनिवार्य है। सभी विभागों तथा आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। साथ ही, वेतन भुगतान की पुष्टि मुख्य सचिव कार्यालय को भेजी जाए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वर्तमान हरियाणा सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह में करेंगे शिरकत
चंडीगढ़, 16 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सरकार की प्रमुख उपलब्धियों, पहलों और जनकल्याण को प्रतिबद्ध रोडमैप को सांझा करेंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज उच्च स्तरीय बैठक कर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। जिला उपायुक्तों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया। मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रमों को लेकर सभी तैयारियां समयबद्ध और समन्वित तरीके से की जाएं। पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण सभी जिलों में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों में किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी कार्यक्रम के दौरान पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों को विकास अनुदान ग्रांट वितरित करेंगे और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 (चरण-प्प्) के अंतर्गत लाभार्थियों को भूखंड आवंटन पत्र सौंपेंगे। मुख्य सचिव ने राज्य और जिला स्तर पर सुचारू व्यवस्था, व्यापक जनभागीदारी और सरकार की उपलब्धियों का समुचित प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभागों को सुरक्षा, जन-सम्पर्क और जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं के लिए प्रभावी समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के. मकरंद पांडुरंग ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर कॉफी टेबल बुकध्पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा। बैठक में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के आयुक्त एवं सचिव, श्री मोहम्मद शाइन, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, डॉ. साकेत कुमार, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक श्री पंकज, कार्मिक, प्रशिक्षण एवं संसदीय मामले विभाग के विशेष सचिव डॉ. आदित्य दहिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सभी सरकारी अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो – मुख्यमंत्री
भवन के मेन्टेन्स से लेकर सफाई व्यवस्था तक सभी कार्य दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
चंडीगढ़, 16 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल के भवन आदि की मेन्टेन्स से लेकर सफाई व्यवस्था तक सभी कार्य दुरुस्त रखें। अधिकारी नियमित निरीक्षण करें , सफाई के मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज चंडीगढ़ में प्रदेश के लगभग एक दर्जन सरकारी अस्पतालों के मेन्टेन्स तथा सफाई व्यवस्था के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता ,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, वित्त विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री मोहम्मद शाइन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती तथा श्री विवेक कालिया के अलावा स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पतालों में चल रहे भवन के मरम्मत, बिजली से संबंधित कार्य, अस्पताल के रिसेप्शन एवं वार्ड से लेकर जन सुविधाओं तक की साफ -सफाई एवं सौंदर्यकरण तथा परिसर को हरा भरा बनाने संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी सरकारी अस्पताल एकदम से साफ और सुंदर हों, इस कार्य के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में सफाई -कल्चर पर विशेष बल दें। जो अधिकारी या कर्मचारी स्वच्छता के मामले में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा भवन आदि की मरम्मत करने के बाद उसके रखरखाव की जिम्मेवारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में पेड़ -पौधों की देखभाल करने, आवश्यकता अनुसार अन्य पौधे लगाने एवं पार्क की व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए।
सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को प्राइवेट आयुष अस्पतालों में भी दी जा रही है ईलाज की सुविधा – आरती राव सिंह
दो और प्राइवेट आयुष अस्पतालों को किया इम्पैनल्ड
चंडीगढ़, 16 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियोंध्पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों के ईलाज के लिए काफी सुविधाएं दे रही है। सरकारी अस्पतालों के अलावा कई प्राइवेट अस्पतालों को भी इम्पैनल्ड किया है ताकि वे अपनी सुविधा के अनुसार नजदीकी अस्पताल में ईलाज करवा सकें। कर्मचारियों की मांग पर प्रदेश सरकार ने कई प्राइवेट आयुष अस्पतालों को भी इम्पैनल्ड किया है। इस दिशा में कदम उठाते हुए विभाग ने दो और आयुष अस्पतालों को इम्पैनल्ड कर दिया है जिससे संख्या बढ़कर अब करीब एक दर्जन हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से झज्जर जिला में आयुष अस्पताल ष्संस्कारम हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, खेड़ी तालुका, पटौदा तथा हिसार जिला के बरवाला में स्थित ष्वेदामृता हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड को इम्पैनल्ड किया है। हरियाणा के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स तथा उनके आश्रित अब इन प्राइवेट आयुष अस्पतालों में भी ईलाज करवा सकेंगे। सरकार द्वारा निर्धारित बीमारियों की जांच एवं ईलाज करवा कर इन अस्पतालों के मेडिकल बिल पास करवा सकेंगे। हरियाणा आयुष निदेशालय के प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन इम्पैनल्ड प्राइवेट आयुष अस्पताल के स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। नोडल अधिकारी किसी भी शिकायत के मामले में आयुष विभाग से संपर्क करेगा। उन्होंने इम्पैनल्ड अस्पतालों की शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी अस्पतालों में किसी भी आपात स्थितिध्आपदाध्मरीजों की अधिकता की स्थिति में इम्पैनल्ड अस्पताल आवश्यकतानुसार अपनी एम्बुलेंस, आईसीयू, बर्न यूनिट, वार्ड बेड आदि साझा करने के लिए सहमत होंगे। उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी सभी वैधानिक नियमों, दिशानिर्देशों, अधिनियमों, अधिसूचनाओं का इम्पैनल्ड प्राइवेट आयुष अस्पताल द्वारा पालन किया जाएगा। उपर्युक्त एनएबीएच मान्यता प्राप्त आयुर्वेदिक अस्पताल मान्यता प्रमाणपत्र की वैधता के अधीन तीन वर्षों की अवधि के लिए इम्पैनल्ड रहेगा। इसके बाद, अस्पताल को नए सिरे से आवेदन करना होगा।