






गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दा हाइट्स संस्था में शिक्षकों का किया सम्मान
झज्जर, 03 जुलाई (अभीतक) : आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दा हाइट्स संस्था में छात्र-छात्राओं ने अपने सभी गुरुजनों को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने गुरुजनों के सम्मान में कविताएं व श्लोक गाए। संस्था निदेशक श्री नवींद्र कुमार ने बताया इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था तथा इसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। निदेशक महोदय ने आगे बताया कि अध्यापक उस दीपक के समान है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। आज दा हाइट्स संस्था जिन ऊंचाइयों पर है, उसमें संस्था के आज तक के सभी अध्यापकों की मेहनत है। सभी विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने अध्यापकों का सम्मान करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें।




राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा टॉपर कनुज को किया सम्मानित
झज्जर, 03 जुलाई (अभीतक) : रविवार को कुरुक्षेत्र में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2023 में दसवीं और बारहवीं कक्षा के स्टेट और जिला टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के लिए राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला कुरुक्षेत्र में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजशेखर वुदंरू अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर और जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने जे एस स्कूल भदानी के निदेशक जोगेंद्र देशवाल की पुत्री छात्रा कनुज को हरियाणा बारहवीं विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विशेष तौर पर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार आईएएस श्री राज रूप फुलिया के सहयोग से किया गया। मुख्य अतिथि जी ने बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी अभिभावक और उनके टीचर्स का हार्दिक धन्यवाद किया और बताया कि सभी बच्चों को अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करके उसको प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। समस्त कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के सभी जिलों से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थी, अभिभावक, अध्यापक और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




कांवड यात्रा के सुगम संचालन के लिए हर वर्ग का सहयोग जरूरी : डीसी
कांवडिय़ों के सेवार्थ शिविरों को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसपी डा अर्पित जैन ने समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
शिविरों में कावडिय़ों के स्वास्थ्य सहित खानपान पर विशेष ध्यान देने पर दिया बल
झज्जर, 03 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला से गुजरने वाले सभी कांवडिय़ों की सुरक्षा के प्रबंधों के साथ-साथ शिविरों में स्वास्थ्य व खानपान सहित अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि जिला से गुजरने वाले कावडिय़ों को सुखद अहसास हो सके। शिविरों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाते हुए अन्य बर्तनों का प्रयोग किया जाए। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में कांवडियों की सेवार्थ लगाए जाने वाले शिविरों को लेकर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसपी डॉ. अर्पित जैन ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि प्रति वर्ष शिवरात्रि पर्व तक जिला के मुख्य मार्गों से होकर जाने वाले कावाडिय़ों की सेवा के लिए ग्रामीणों और समाजेसवी संस्थाएं कैंप लगाकर सेवा करती हैं, इस बार यह शिविर 9 जुलाई से शुरू होकर आगामी 15 जुलाई शिवरात्रि पर्व तक लगेंगे, ऐसे में कावड़ शिविरों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाए ताकि कांवडियों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंधी लगाई गई है, प्लास्टिक स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है,हमें अपना और बाहर से आने वाले कावडिय़ों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। कैंपों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए डस्टबिन आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए,वहीं विशेषकर महिलाओं के लिए अलग से शौचालयों का प्रबंध किया जाए। इन शिविरों का समय समय पर अवलोकन करते हुए फीड बैक लिया जाए। कांवड लाने वाले श्रद्धालुओं तथा आमजन के स्वास्थ्य के लिए मोबाईल एंबुलेंंस के साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों के सहयोग से शिविरों में ओआरएस की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने जिला में सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से भी अपील की कि वे कांवड शिविर सडक़ से हटकर लगाएं ताकि कांवडिय़ों सहित दूसरे लोगों को भी परेशानी ना हो। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह नेे कांवड लाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा रोड सेफ्टी के बारे में जरूरी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। एसपी डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि कांवडियों तथा आमजन को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए ताकि कोई सडक़ दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि कांवडियों की सुविधा के लिए लगाए गए शिविरों के पास बिजली की तार नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांवड लाने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर पूरा ध्यान दिया जाए कोई भी ऐसा कार्य नहीं होना चाहिए जिससे उनकी आस्था पर ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिलाभर में आयोजित होने वाले शिविरों में किसी प्रकार की अफवाह व शांति व्यवस्था को लेकर संबंधित थाना प्रभारियों से समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि कांवड लाने वाले श्रद्धालुओं में विशेषकर महिला कांवडियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व कांवड की आड़ में हुड़दंगबाजी न करें इस तरह की सूचना तुरन्त पुलिस को दी जाए। इस अवसर पर जिलाभर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।






प्रदेश में अंगदान को लेकर बढ रही है जागरूकता : रेनू कुमारी, प्रोजैक्ट लीडर
झज्जर, 03 जुलाई (अभीतक) : प्रदेश के लोगों में अब अंगदान को लेकर जागरूकता बढती जा रही है, जिसको देखकर लगता है कि जल्द ही प्रदेश अंगदान में अग्रणीय भूमिका निभाएगा। अब लोग अंगदान के बारे में जानने के लिए खुद आगे आने लगे हैं, जिससे अंगदान के प्रति फैला भ्रम भी दूर हो रहा है। यह कहना है मोहन फांउडेशन की प्रोजैक्ट लीडर रेनू कुमारी का। वें सोमवार को मोहन फांउडेशन एवं स्टेट आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन, पीजीआईएमएस रोहतक द्वारा सिविल अस्पताल झज्जर में दो जगह लगाए गए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में आमजन व अस्पताल कर्मचारियों को संबोधित कर रही थीं। आमजन को संबोधित करते हुए प्रोजैक्ट लीडर रेनू कुमारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को आगे आकर अंगदान का फार्म भरना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौत के बाद भी अगर आप किसी के काम आ सकें तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। रेनू कुमारी ने कहा कि आप ऐसा नेक और सराहनीय काम के लिए आगे आएं, जिसके बाद दुनिया आपको याद करेगी। आपके इस बेहद ही महान कार्य को दुनिया सलाम करेगी, आप खुद अंगदान करे और दूसरों को भी अंगदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अंगदान जैसा महादान हो ही नहीं सकता। सोटो की टंसप्लांट कोर्डिनेटर दिप्ती कुमारी ने कहा कि अंगदान कर आप किसी को नया जीवन दे सकते हैं, आप किसी के चेहरे पर फिर से मुस्कान ला सकते हैं। आप किसी को फिर से ये दुनिया दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंगदान करके आप फिर किसी की जिंदगी को नई उम्मीद से भर सकते हैं। दिप्ती कुमारी ने बताया कि अंगदान करने से न केवल आपको बल्कि दूसरे को भी खुशी देती है। झज्जर सिविल अस्पताल के डीएमएस डॉ. संदीप ने कहा कि उन्हें अब पूरी उम्मीद है कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से पूरे प्रदेश में अंगदान को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आएगी और हजारों युवा अंगदान के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि वें पीजीआईएमएस की सोटो टीम का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने अंगदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया। डॉ. संदीप ने कहा कि एक व्यक्ति करीब 8 लोगों को जीवनदान दे सकता है। इस अवसर पर ट्रांसप्लांट कोर्डिनेटर दिप्ती, कंसलटेंट आईईसी राजेश भड़, मोहन फांउडेशन से प्रोजैक्ट लीडर डॉ. रेनू कुमारी व सिविल अस्पताल के दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे।




किसानों को अनुदान पर मिलेेंगे सोलर पम्प : सलोनी शर्मा
योजना के तहत 75 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान
हरेडा की वेबसाइट से लें जानकारी और 12 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
झज्जर, 03 जुलाई (अभीतक) : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो किसान डीजल पंप से सिंचाई कर रहे हैं, उन्हे तीन एचपी से 10 एचपी तक के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे। डीजल पंप से सिंचाई करने पर किसान का काफी खर्चा होता है तथा पर्यावरण भी दूषित होता है। इसके अलावा गौशालाओं, वाटर यूजर एसोसिएशन, सामूहिक सिंचाई सिस्टम को भी 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जांएगे। अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा 2 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे। इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमिधारण (लैंड होल्डिंग) के आधार पर किया जाएगा। चयनित लाभार्थी मूल्य निर्धारण के उपरांत पीएमकुसुम.हरेडा.जीओवी.इन पर जाकर सरकार द्वारा सूचिबद्व कम्पनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगें, जिसकी सूचना आपको पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि किसान अपने खेत के साईज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पम्प का चयन करें। किसान को अपने खेत में केवल बोर करवाकर देना होगा बाकि पम्प स्थापना का कार्यक्रम द्वारा किया जाएगा। ये सिस्टम केवल उन्ही किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई अथवा फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों और अपने खेत मे जमीनी पाईप लाइन दबाकर सिंचाई करते हों। उन्होंंने योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों बारे बताया कि आवेदनकर्ता के पास परिवार पहचान पत्र, आवेदक के नाम पर सोलर कनैक्शन ना हो, बिजली आधारित पंप ना हो, कृषि भूमि की जमाबंदी, जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण अनुसार उन गांवों मेंं जहां भू-जलस्तर 100 फीट से नीचे चला गया है वहां सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा तथा धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में एचडब्लूआरए की रिपोर्ट के आधार पर 40 मीटर से नीचे गिर गया है वह इस योजना का पात्र नही होगा। सोलर पंप से संबधित योजना 2023-24 की विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट हरेडा.जीओवी.इन से ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि डार्कजोन के लिए नोटिफाईड क्षेत्र में नऐ टयूबवैल पर सोलर पम्प नही दिया जा सकता है। यदि किसान के पास पहले से टयूबवैल है और डीजल ईंजन से सिंचाई कर रहा है तो इस योजना का लाभ ले सकता हंै। जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जा चुके हैं वे इस योजना के तहत पात्र नही हैं। उन्होंने बताया कि एक किसान को केवल एक ही पंप दिया जाएगा। सोलर पम्प लगवाने के लिए 28 जून से ऑनलाईन आवेदन शुरू हो चुके है। आवेदन 12 जुलाई तक सरलहरियाणा.जीओवी.इन पर आवेदन कर सकते हैं। किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए इस कार्यालय के परियोजना अधिकारी/सहायक परियोजना अधिकारी से कार्य दिवस समय मे कमरा नं 212, द्वितिय तल, लघु सचिवालय झज्जर मे संपर्क कर सकते हैं।


ग्रामीण विकास के कार्यो को पूरा करें अधिकारी : डा. सुभीता ढाका
जि़प सीईओ ने पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
स्वच्छता के बारे में निरंतर ग्रामीणों को जागरुक करें
झज्जर, 03 जुलाई (अभीतक) : मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डा.सुभीता ढाका ने जिले के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों व ग्राम सचिवों की मीटिंग के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास से जुड़े कार्य समय पर पूरा करें। बरसात के मौसम को देखते हुए जिन जिन गांव मे जलभराव कि समस्या है , उनमे सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित करके डीजल पम्प सेट एवं पाईपो की व्यवस्था करना तथा बिजली के कनेक्शन के लिए बिजली विभाग से अस्थाई बिजली केनेक्शन लेना सुनिश्चित करे ताकि समय रहते पानी की निकासी का कार्य समय पर पुरा हो सके। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण ग्रामीणों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। डॉ ढाका ने कहा कि सभी ग्राम सचिव अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायतो मे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के सहयोग से आमजन के घर पर पहले से बने सिंगल पीट शौचालयों को दो गड्ढों के शौचालयों मे बदलने हेतु आमजन को जागरूक करे। उन्हें समझाये की एक गड्ढे वाले शौचालयों की गहराई अधिक होने के कारण उसके आस पास के भू- जल की स्वच्छता को खतरा रहता है जबकि दो गड्ढे वाले शौचालयों की विधि से धरती के भू- जल की स्वच्छता को बरकरार रहे तथा पर्यावरण को किसी प्रकार की हानि ना हो।इसके अलावा आमजन को प्रेरित करे की भविष्य मे भी जो शौचालयों का निर्माण हो वह दो गड्डे वाले शौचालय ही हो। सीईओ जिप ने कहा की कल से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण की टीम जिले मे आ रही है तो सभी ग्राम सचिव अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायतो मे सफाई करवाना सुनिश्चित करे ताकि जिले की स्वछता प्रतिशत अच्छी बनी रहे। उन्होंने कहा की सभी ग्राम सचिव अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायतो की आमदनी,खर्चो से सम्बन्धित सभी प्रकार की वास्तविक जानकारी लेखा जोखा पोर्टल पर निरंतर अपलोड करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ललिता वर्मा, बी डी पी ओ राजा राम, युधवीर सिंह, उमेद बीडीओ, पीओ वेल्फेयर लखविंदर, सहायक समन्वयक तकनिकी संदीप बोडिय़ा व नवीन सिलानी मौजूद रहे।


जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में हैल्थ चेकअप कैंप आयोजन 5 को
झज्जर, 03 जुलाई (अभीतक) : सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा जिला कारागार में 5 जुलाई को हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से किया जाएगा।

बिरोहड़ महाविद्यालय में डॉ सुरेन्द्र कुमार की नव प्रकाशित पुस्तक पर हुई चर्चा
झज्जर, 03 जुलाई (अभीतक) : सोमवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में विख्यात लेखक डा. सुरेन्द्र सिंह की हाल में प्रकाशित पुस्तक पर चर्चा हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अमरदीप ने बताया कि हाल ही में प्रकाशित डा. सुरेन्द्र कुमार की पुस्तक ‘आत्मकथाएं साहित्यिक परिवेश: पुरुष आत्मकथाओं के संदर्भ मेंÓ महाविद्यालय में स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों के बीच एक आकर्षण का बिंदु बनी हुई है। आत्मकथाओं से सम्बंधित प्रकाशन से हमेशा ही युवाओं में एक नई उर्जा एवं प्रेरणा का संचार होता है। इससे उन्हें महान साहित्यकारों के जीवनी से बहुत कुछ सिखने का अवसर मिलता है। इसीलिए लेखक डा. सुरेन्द्र कुमार कहते है कि आत्मकथा स्वयं अपने हाथ में, अपनी कलम पकडक़र, अपनी कथा बाँटने का आनंद है। आत्मकथा में आत्मकथाकार उंगली पकडक़र पाठक को अपने जीवन की सैर करवाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षा और महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डा. अनीता रानी ने कहा कि इस पुस्तक से युवाओं को हरिवंशराय बच्चन, उपेन्द्रनाथ अश्क, हंसराज रहबर, डॉ. नगेन्द्र, अमृतलाल नागर, रामदरश मिश्र, मोहनदास नैमिसराय, नरेश मेहता, गोपाल प्रसाद व्यास, रामविलास शर्मा, ओमप्रकाश वाल्मीकि और काका हाथरसी जैसे महान साहित्यकारों की आत्मकथाओं के साहित्यिक परिवेश को जानने और समझने का अवसर मिलेगा। महाविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि लेखक डा. सुरेन्द्र कुमार ने अपनी पुस्तक की कॉपी महाविद्यालय के लिए उपहार स्वरुप भेंट की है। डा. कुमार की पुस्तक से विद्यार्थियों को आत्मकथाओं के महता एवं भविष्य में इनमें शोध लेखन और स्वयं की आत्मकथा इत्यादि के लेखन की प्रेरणा मिलेगी। हिंदी प्रोफेसर पवित्रा देवी ने कहा कि यह पुस्तक राष्ट्रीय स्तर के प्रकाशन घर कलमकार पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित की गई और इस रूप सज्जा देखते ही आकर्षित करती है। इस अवसर पर चर्चा में हिंदी प्रोफेसर पवित्रा देवी, पवन कुमार, राजेश कुमार, शिवानी, जितेद्र इत्यादि उपस्थित रहे।




सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को सबसे प्रिय : सुनील दत्त शास्त्री
भगवान शिव अपने भक्तों को मनोकामनाएं पूरी करते है
झज्जर, 03 जुलाई (अभीतक) : हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत बड़ा महत्व है. इस मास में भगवान शिव की सबसे ज्यादा पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को सबसे प्रिय है। शिव पुराण के अनुसार शंकर भगवान सावन माह में सोमवार का व्रत करने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सावन के महीने का शिव भक्तों को हमेशा इंतजार रहता है लेकिन इस बार का सावन बेहद खास रहने वाला है। इस बार सावन का महीना 2 महीने का होने वाला है। सावन 04 जुलाई मंगलवार से शुरू होगा और 31 अगस्त 2023, गुरुवार को समाप्त होगा।
सावन महीने का महत्व
बेरी गेट शिव मंदिर के पंडित सुनील दत्त शास्त्री ने बताया कि शास्त्रों में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र महीना माना गया है। इस माह में भगवान शिव की पूजा और उनका अभिषेक करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है। इस माह में भगवान शिव अपने भक्तों को सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। जीवन में विवाह संबंधी कोई परेशानी आ रही हो तो सोमवार का व्रत और पूजा करने से लाभ मिलता है।
सावन पर बनने जा रहा है ये दुर्लभ संयोग
सावन का महीना इस बार 58 दिनों का रहेगा। यह संयोग लगभग 19 वर्षों बाद बना है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार अधिकमास के कारण सावन 2 महीने का पड़ रहा है। अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और 16 अगस्त इसका समापन होगा। इस साल 12 महीने के बजाय 13 महीने का होगा। दरअसल इस बार अधिकमास के चलते है ऐसा होगा। अधिकमास को मलमास और पुरुषोत्तम के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर तीसरे साल एक अतिरिक्त माह प्रगट होता जिसे अधिकमास, मलमास और पुरुषोत्तम माह कहा जाता है।
सावन महीने के सोमवार
अधिकमास के कारण साल 2023 के सावन में कुल 8 सावन के सोमवार रहेंगे। सावन के सोमवार 10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त, 21 अगस्त, और 28 अगस्त तक


रिलायंस के मिशन नवोदय कार्यक्रम के माध्यम से हुआ 15 बच्चों का जे एन वी में चयन
झज्जर, 03 जुलाई (अभीतक) : रिलायंस मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप तथा रिलायंस फाउण्डेंशन द्वारा झज्जर जिले के विकासखण्ड बादली के 7 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों दादरीतोए, सौधी, याकूबपुर, लाडपुर, पेलपा, बादली, तथा लोहट में चलाए गए मिशन नवोदय कोचिंग के चलते 15 विद्याथियों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है। रिलायंस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले चार वर्षो से मिशन नवोदय कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रेवाड़ी की एस.आर.आई संस्था के सहयोग से ग्रामीण प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग देकर नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है। मिशन नवोदय कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित सभी बच्चे अपने अभिभावको के साथ मिनी सचिवालय झज्जर का भ्रमण किया तथा उपायुक्त महोदय कैप्टन शक्ति सिंह के साथ रूबरू हुए तथा अपने बारे में जानकारी दी। डी.सी ने सभी चयनित बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि ये सभी बच्चें आने वाले समय में अपने प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करेगें। उन्होंने रिलांयस एमईटी, रिलायंस फाउण्डेंशन तथा एस.आरआई संस्था का आभार जताया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में सभी बच्चों तथा अभिभावकों का स्वागत किया तथा कहा कि ये हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि ये सभी बच्चें राजकीय विद्यालय में पढक़र जवाहर नवोदय नवोदय विद्यालय जैसे प्रसिद्व विद्यालय में अपनी आगामी शिक्षा प्राप्त करेंगें। उन्होंने रिलांयस एमईटी, रिलायंस फाउण्डेंशन तथा एस.आरआई संस्था का आभार जताया तथा कहा कि आपके कारण ही ग्रामीण परिवेश में पढऩे वाले बच्चे अपना हुनर दिखाकर इस कठिन परीक्षा में सफल हुए। रिलायसं एम.ई.टी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वल्लभ गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरूआत वर्ष 2018 में की गई थी। उसके बाद से हर वर्ष इस कार्यक्रम के माध्यम से काफी विद्यार्थियों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई में हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षो के प्रयास से अभी तक बादली ग्रामीण क्षेत्र के 84 बच्चों का चयन हुआ है। वल्लभगोयल ने एस.आर.आई संस्था, तथा सामुदायिक अध्यापकों को बधाई देते हुए चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बादली गांव से अशु, भावना, देव, लक्षिता, मन्नु, लाडपुर गांव से कार्तिक, वैभव, पेलपा गांव से चहक, मानवी, याकूबपुर गांव से अंकित, अवनि, कशिश, प्राची, दादरीतोए गांव से कशिश व देवरखाना गांव से पलक तथा सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। जिला शिक्षा विभाग से डॉक्टर सुदर्शन पुनिया, एस.आर.आई संस्था की ओर से पूनम, जोगेन्द्रर तथा रिलायंस की ओर से लोकेश कापसे उपस्थित थे।






गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़ी ही श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया
हमारे जीवन में गुरु का बड़ा महत्व : अनिल कपूर
गुरु पूर्णिमा पर विभिन्न धार्मिक संस्थानों में हुए प्रवचन, किया हवन, लगाए भण्डारे
बंदे सतगुरु सतगुरु बोल रे तेरा क्या लगे है मोल..
झज्जर, 03 जुलाई (अभीतक) : गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक संस्थाओं में जंहा अखंड रामायण पाठ, हवन और भण्डारे का आयोजन किया गया, वही स्कूलों में विद्यार्थियों को गुरु की महत्ता बताई गई। इस दौरान शिष्यों ने अपने गुरुओं की पूजा अर्चना कर उनको नमन किया। साथ ही आशीर्वाद लिया। इस दिन गुरु का आशीर्वाद लेना बेहद शुभ माना जाता है। गुरुग्राम मार्ग स्थित ऑफिसर कालोनी के हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों के साथ साथ अखंड श्री रामायण पाठ एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। मन्दिर के सेवक अनिल कपूर ने कहा कि गुरु को सम्मान देने के लिए गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। हमारे जीवन में गुरु का बड़ा महत्व है। वही प्राचीन डाबरा मन्दिर में भी अखंड रामायण पाठ एवं भण्डारे का आयोजन महंत चरणदास त्यागी जी के सानिध्य में किया गया। महन्त चरणदास महाराज ने गुरु पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु परमात्मा से मिलने का एक मात्र रास्ता है। गुरु के बिना ज्ञान नही मिल सकता। कोसली रोड़ स्थित आनन्द दास आश्रम में भी सत्संग एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति डालकर अपने गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट किया। श्रद्धालुओं ने गुरु दर्शन करके आशीर्वाद लिया। मंहत अजय दास महाराज ने कहा कि गुरु की महिमा भगवान से भी अधिक बताई गई है। पूर्व रात्रि भक्तों के द्वारा सत्संग कार्यक्रम में सतगुरु सतगुरु बोल रे तेरा क्या लगे है मोल..भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। बाबा प्रसाद गिरी मन्दिर में महन्त परमानंद गिरी महाराज के सानिध्य में भक्तों ने हवन में आहुति डालकर पर्व मनाया। पंजाब व दिल्ली सहित विभिन्न स्थानों से आए भक्तों ने गुरु का पूजन किया। मृत्युंजयगिरी महाराज,आचार्य उपेंद्र कृष्ण व पंडित नरेंद्र हवन करवाया।

पंच-सरपंच के रिक्त पदों के उपचुनाव 9 को : जिला निर्वाचन अधिकारी
डीसी इमरान रजा ने मतदान केंद्रों की स्थापना के लिए जारी किए आदेश
सरपंच के चुनाव ईवीएम से, पंच पदों के लिए होगा बैलेट पेपर का प्रयोग
रेवाड़ी, 03 जुलाई (अभीतक) : डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मोहम्मद इमरान रजा ने हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न खंडों में हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली-1994 के तहत 9 जुलाई को होने वाले पंचों व सरपंच पद के उपचुनाव के लिए मतदान केंद्रों की स्थापना के आदेश जारी किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) इमरान रजा ने बावल खंड की ग्राम पंचायत ओढ़ी के लिए रामावि ओढ़ी दाया कक्ष, धारूहेड़ा खंड की ग्राम पंचायत आकेड़ा के लिए रावमावि आकेड़ा, डहीना खंड की ग्राम पंचायत गोठड़ा टप्पा डहीना के लिए रावमावि गोठड़ा टप्पा डहीना व ग्राम पंचायत मंदौला के लिए रावमावि मंदौला, जाटूसाना खंड की ग्राम पंचायत कन्हौरी के वार्ड नंबर 1-5 के लिए राउवि कन्हौरी दाया कक्ष तथा वार्ड नंबर 6-9 के लिए राउवि कन्हौरी मध्य कक्ष, ग्राम पंचायत बोडिया कमालपुर के लिए रावमावि बोडिया कमालपुर दाया कक्ष, ग्राम पंचायत खुशपुरा के लिए राप्रापा खुशपुरा व ग्राम पंचायत पहराजवास के लिए राप्रापा पहराजवास दाया कक्ष, खंड खोल की ग्राम पंचायत राजपुरा इस्तमुरार के लिए रामावि राजपुरा इस्तमुरार तथा नाहड़ खंड की झाड़ौदा ग्राम पंचायत के लिए रावमावि झाड़ौदा उत्तर कक्ष व ग्राम पंचायत खुर्शीदनगर के लिए राप्रापा खुर्शीदनगर मध्य कक्ष में बूथ स्थापित करने के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त ग्राम पंचायतों में कन्हौरी में सरपंच पद तथा अन्य ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिए 9 जुलाई को उप चुनाव होने हैं। मतदान रविवार 9 जुलाई को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे के बीच होगा तथा वोटो की गिनती मतदान के तुरन्त बाद होगी। यदि कहीं री-पोल होता है तो चुनाव आयोग द्वारा वोटों की गिनती की तारीख व समय बाद में निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरपंच पद के चुनाव ईवीएम के माध्यम से जबकि पंच पदों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव होंगें।
किसी ग्राम पंचायत में कितने वोट :
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) इमरान रजा ने बताया कि ग्राम पंचायत ओढ़ी में कुल 148, आकेड़ा में 109, गोठड़ा टप्पा डहीना में 408, मंदौला में 262, कन्हौरी में 1769, बोडिया कमालपुर में 197, खुशपुरा में 160, पहराजवास में 146, राजपुरा इस्तमुरार में 192, झाड़ौदा में 219 तथा खुर्शीदनगर में 222 वोट हैं।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर उपलब्ध कराया जा रहा अनुदान : डीसी
किसान 23 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन : डीसी
रेवाड़ी, 03 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने पर्यावरण सरंक्षण एवं बढ़ते हुए वायु प्रदुषण को कम करने के लिए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के माध्यम से चालू वित्त वर्ष में फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत फसल अवशेषो को खेत में मिलाने व अन्य प्रबन्धन के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के किसानो को 50 प्रतिशत व कस्टम हायरिंग सैन्टर स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई है। डीसी एवं चैयरमेन फसल अवशेष प्रबंधन योजना मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि कृषि मशीनों पर विभिन्न मशीनीकरण योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों जैसे कॉटन सीड ड्रील, ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रै पम्प, डायरेक्ट सीडेड राईज मशीन, ट्रैक्टर माउन्टेड रोटरी बीडर पावर टिलर, ब्रिक्वेट मेंकिग मशीन, रीपर बाईन्डर स्वचालित, मेज प्लान्टर, मेज थ्रेसर, न्यूमेटिक प्लान्टर पर अनुदान के लिए इच्छुक किसान हरियाणा सरकार की वैबसाईट agriharyana.gov पर आवेदन कर सकते हंै। डीसी ने बताया कि योजना के तहत पंजीकृत किसान समूह, किसान उत्पादक संगठन व पंचायत को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत व व्यक्तिगत श्रेणी के किसान को अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। आवेदन करने उपरांत किसान संबंधित दस्तावेज सहायक कृषि अभियन्ता, रेवाडी कार्यालय में जमा कराएं। किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क :
इस योजना के तहत लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा ऑनलाईन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। चयनित किसान को कृषि यन्त्रो की खरीद कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत कृषि यन्त्र निर्माता से ही करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक, सहायक कृषि अभियन्ता, रेवाडी कार्यालय, उप मण्डल कृषि अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करें।




अब आमजन भी कर पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में कर सकते हैं रूम बुक
सरकार की ओर से पोर्टल पर दी जा रही पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में रूम बुकिंग सुविधा
रेवाड़ी, 03 जुलाई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के विश्राम गृहों में कमरों की बुकिंग के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि अब सभी विश्राम गृहों में सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ निजी लोग भी कमरों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति अपने कमरे की बुकिंग hryguesthouse.gov.in पर करवा सकते हैं। उन्होंने ऑनलाइन रेस्ट हाउस बुकिंग की सुविधाओं को सांझा करते हुए इस पोर्टल के माध्यम से अब आवेदक कमरे की उपलब्धता देख सकते हैं, कमरा बुक कर सकते हैं, बुकिंग राशि का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, बुकिंग रद्द कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को बुकिंग के समय ही पूरी राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल के साथ आई.डी.बी.आई. बैंक की भुगतान गेटवे सेवाओं को जोड़ा गया है।
ये हैं रूम बुकिंग से संबंधित शर्तें :
सरकार की ओर से जारी नियमों के अनुसार चेक-इन करने के 24 घंटे के अंदर बुकिंग रद्द करने पर बुकिंग राशि की 20 प्रतिशत राशि की कटौती होगी। जबकि चेक-इन करने के 24 घंटे से कम समय पर बुकिंग रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से अब प्राइवेट व्यक्ति भी इन रेस्ट हाउस में ऑनलाइन कमरा बुक करवा सकते हैं। इनके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनमें बुकिंग के 15 दिन पहले खाली कमरों के 25 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं। बुकिंग के 7 दिन पहले तक खाली कमरों के 50 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं और बुकिंग के 3 दिन पहले तक खाली कमरों के 75 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं। लेकिन बुकिंग की तारीख से 3 दिन पहले प्राइवेट लोगों के लिए कमरों की बुकिंग नहीं की जाएगी।
हरियाणा विज्ञान रत्न एवं युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित : डीसी
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
रेवाड़ी, 03 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 के लिए हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुरुस्कार से जुड़े दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी dst.highereduhry.ac.in/ पर देखी जा सकती हैं।

पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान के तहत सोलर पंप के लिए 12 तक करें आवेदन : एडीसी
किसानों सहित गौशालाओं, वाटर यूजर एसोसिएशन को 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे सोलर पंप
रेवाड़ी, 03 जुलाई (अभीतक) : एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा की ओर से आजादी अमृत काल में जो किसान डीजल पंप से सिंचाई कर रहे हैं उन्हें 3 एचपी से 10 एचपी तक के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर देने का निर्णय लिया है। सोलर पंप प्राप्त करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई है। सोलर पम्प लगवाने के लिए तक www.saralharyana.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त गौशालाओं, वाटर यूजर एसोसिएशन, सामूहिक सिंचाई सिस्टम के तहत भी 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जांएगे। उन्होंने बताया कि लाभार्थीयों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। चयनित लाभार्थी मूल्य निर्धारण के उपरांत पीएम कुसुम पोर्टल www.pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर सरकार द्वारा सूचिबद्व कम्पनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगें, जिसकी सूचना पंजीकृत मोबाईल नंबर पर दी जाएगी। सोलर पम्प की स्कीम 2023-24 की नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट www.hareda.gov.in पर विजिट करें।
एक किसान को मिलेगा एक पंप : एडीसी
एडीसी ने बताया कि किसान अपने खेत के साईज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पम्प का चयन करें। किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा कर देना होगा बाकि पम्प स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा। ये सिस्टम केवल उन्ही किसानो को दिये जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई अथवा फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों और अपने खेत मे जमीनी पाईप लाइन दबाकर सिंचाई करते हों। डार्क जोन के लिए नोटिफाइड क्षेत्र में नए टयूबवैल पर सोलर पम्प नहीं दिया जा सकता है। यदि किसान के पास पहले से टयूबवैल है और डीजल ईंजन से सिंचाई कर रहा है तो इस योजना का लाभ ले सकता है। जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिये जा चुके हैं वे इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे। उन्होने बताया कि एक किसान को केवल एक ही पंप दिया जाएगा। किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए इस कार्यालय के परियोजना अधिकारी/सहायक परियोजना अधिकारी से कार्य दिवस समय मे कमरा नं 205, प्रथम तल, लघु सचिवालय रेवाड़ी मे सम्पर्क कर सकते हंै।
सोलर पंप के लिए आवेदन की पा़त्रता एवं शर्तें :
- परिवार पहचान पत्र
- आवेदक के परिवार के नाम पर सोलर का कनैक्शन न हो।
- आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप न हो।
- आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबन्दी/फर्द।
- हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांवों में जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया है वहां सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा।
- धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में एचडब्ल्यूआरए की रिपोर्ट के अनुसार भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर गया है वह किसान इस योजना के पात्र नहीं हैं।



किसानों को जल्द से जल्द करवाएं मुआवजा राशि का भुगतान : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
रेवाड़ी, 03 जुलाई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल मुआवजा से वंचित रहे किसानों के आवेदनों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें उनकी प्राकृतिक आपदा से नष्टï हुई फसलों की मुआवजा राशि का भुगतान जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। डीसी इमरान रजा सोमवार को ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत के तहत प्राप्त हुई शिकायतों बारे राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित बीमा कंपनी को बुलाकर संबंधित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उनकी पेमेंट का भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी प्रकार की कोताही व लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, डीआरओ राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान मौजूद रहे।
हरियाणा विज्ञान रत्न एवं युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित : डीसी
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
रेवाड़ी, 03 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 के लिए हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुरुस्कार से जुड़े दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी dst.highereduhry.ac.in/ पर देखी जा सकती हैं।

मादक एवं नशीले पदार्थ के साथ एक आरोपी काबू, आरोपी के कब्जे से 10 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद
झज्जर, 03 जुलाई (अभीतक) : नशा विरुद्ध अभियान के तहत झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ चूरापोस्त के साथ एक आरोपी को काबू किया। सीआईए झज्जर की एक टीम थाना बेरी के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात टीम ने थाना बेरी के एरिया से मादक पदार्थ चुरापोस्त के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह ने बताया कि सीआईए झज्जर की एक टीम थाना बेरी के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की दयाकिशन पुत्र हवा सिंह निवासी ऊण जिला चरखी दादरी मादक पदार्थ चुरापोस्त बेचने का अवैध धंधा करता है। वह बेरी कलानौर रोड ढराणा मोड पर खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम बेरी कलानौर रोड ढराणा मोड के पास पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ चूरापोस्त बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 10 किलो ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ चूरापोस्त के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान दया किशन पुत्र हवा सिंह निवासी ऊण जिला चरखी दादरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।

नवोदय स्कूल के लिए नव चयनित विद्यार्थियों का एसपी डॉ अर्पित जैन ने किया उत्साहवर्धन
झज्जर, 03 जुलाई (अभीतक) : रिलायंस की मदद व एक गैर सरकारी संस्था के मार्गदर्शन से सरकारी स्कूल के 15 विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय स्कूल के लिए चयन हुआ है। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी के लिए नव चयनित विद्यार्थी संस्था के समन्वयक पदाधिकारियों के साथ सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर पहुंचे। जहां पहुंचकर संस्था के पदाधिकारियों के साथ विद्यार्थी पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन से रूबरू हुए। रिलायंस के सहयोग व संस्था के प्रयासों से जवाहर नवोदय स्कूल के लिए चयन होने पर विद्यार्थियों का एसपी अर्पित जैन ने उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। रिलायंस के सहयोग से झज्जर जिला में कार्यरत एक गैर सरकारी संस्था के उचित मार्गदर्शन से सरकारी स्कूल के 15 विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय स्कूल में दाखिला मिला है। एसआरआई फाउंडेशन की समन्वयक टीम द्वारा गवर्नमेंट स्कूल के विद्यार्थियों को दिए गए मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को नवोदय स्कूल में एडमिशन मिला। गैर सरकारी संस्था के समन्वयक श्रीमती पूनम, जोगेंद्र व अन्य के प्रयासों से सरकारी स्कूल के 15 बच्चों कार्तिक, वैभव, मानवी, चहक, अंकित, प्राची, अवनी, कशिश, पलक, मन्नु, कशिश, लक्षिता, भावना, देव तथा अंशु को जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला मिला है। संस्था के सराहनीय प्रदर्शन व बच्चों के जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन पर एसपी डॉ अर्पित जैन ने बधाई देते हुए इसी तरह से बच्चों की मदद करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने बारे प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को अनुशासन में रहना चाहिए, अच्छा व्यवहार व बड़ों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर अच्छे से पढ़ाई करने और शिक्षित होकर जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।


जेजेपी में 22 युवा जिलाध्यक्ष समेत 29 पदाधिकारी घोषित
सुनील रोड़ होंगे जेजेपी के युवा प्रदेश प्रभारी
चंडीगढ़, 03 जुलाई (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 29 युवा पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद युवा प्रकोष्ठ में 7 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। जेजेपी ने युवा प्रकोष्ठ में सुनील राणा रोड़ को प्रदेश प्रभारी, विनेश गुर्जर को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, रब्बू पंवार को प्रदेश प्रधान महासचिव, अजब ओला को प्रदेश संगठन सचिव, नवीन राव को प्रदेश कार्यालय सचिव, अमित अंतिल को युवा प्रदेश आईटी कोऑर्डिनेटर (प्रचार सचिव) और जतिन बिश्नोई को प्रदेश प्रवक्ता बनाया है। जेजपी ने पंचकूला जिले में दीपक मोगीनंद, अंबाला में जसदीप सिंह, यमुनानगर में रवि चौधरी, कुरुक्षेत्र में जसविंद्र खैरा, कैथल में जयवीर ढांडा और करनाल में उत्तम घनघस युवा जिला अध्यक्ष बनाया है। इसी तरह पानीपत जिले में टीपू पोडिय़ा, सोनीपत में संदीप ठरू, जींद में अमर नैन, फतेहाबाद में मोहित सरपंच, सिरसा में रणदीप सिंह मटदादू और हिसार में शिव कुमार कुलाना जिला अध्यक्ष होंगे। इनके अलावा भिवानी जिले में सुरेंद्र राठी, दादरी में रविंद्र चरखी, रोहतक में अभिषेक बलियाना, झज्जर में रवि रेढू, महेंद्रगढ़ में युद्धवीर पालड़ी और रेवाड़ी में संदीप खोरी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं गुरुग्राम जिले में सज्जन दौलताबाद, नूंह में वसीम अहमद, फरीदाबाद में नलीन हुड्डा और पलवल में विशाल तेवतिया जिला अध्यक्ष होंगे। पार्टी द्वारा युवाओं को अन्य पदों पर भी जल्द महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी।

शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पन्ना, पवई, 03 जुलाई (अभीतक) : टैगोर पुस्तकालय में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साथ ही साथ उन्हें गुरु पूर्णिमा का महत्व और गुरु की जीवन में अहम भूमिका के बारे में बताया गया । किस तरह एक गुरु अपने ज्ञान के प्रकाश से हमारे जीवन में नई रोशनी लाता हैं और हमेशा अपने शिष्य को सही राह दिखाता हैं ये बातें शिक्षक सतानंद पाठक ने बच्चो की समक्ष रखी। उन्होंने ये भी बताया के जीवन में माता, पिता और गुरु की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है इसलिए हमें हमेशा उन्हें प्रणाम करना चाहिए और उनका आशीर्वाद लेकर ही अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर किया पौधारोपण
पन्ना पवई, 03 जुलाई (अभीतक) : शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया एवं शिक्षक सतानंद पाठक ने प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को बताया कि आज विद्यालय में बच्चों को 3 जुलाई अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर प्लास्टिक के लगातार उपयोग से प्रकृति को जो नुकसान हो रहा है, उसके बारे में विस्तार से बताया गया और इस अवसर पर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति सभी को घर, परिवार एवं समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बच्चों ने जागरूकता संदेश से संबंधित स्लोगन चार्ट भी बनाएं और सभी को पालिथीन के दुरुपयोग के बारे में बताने का संकल्प भी लिया।



नफे जून समर्थकों के साथ भाजपा छोडक़र कांग्रेस में हुए शामिल
विधायक राजेंद्र जून ने पार्टी का पटका पहनाकर नफे जून व उनके समर्थकों को किया कांग्रेस में शामिल
बहादुरगढ़, 03 जुलाई (अभीतक) : वार्ड 27 में भाजपा नेता नफे जून भाजपा छोडक़र कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने नफे जून व उनके समर्थकों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस पार्टी में विधिवत रूप से शामिल किया। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने नफे जून व उनके समर्थकों से कहा कि आप सभी को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा क्योंकि कार्यकर्ता ही कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान मिलता है। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि हुड्डा सरकार में हरियाणा रोजगार सहित सभी क्षेत्र में नंबर वन था मगर पिछले 9 साल से खट्टर सरकार के निकम्मेपन की वजह से हरियाणा प्रदेश आज रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में देश के अन्य राज्यों से बहुत पिछड़ गया है। विधायक ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि सरकार बनने पर हर वर्ष 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। मगर खट्टर सरकार का यह वादा सिर्फ चुनावी जुमला साबित हुआ। पिछले 9 साल से हरियाणा प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की बजाय उन्हें बेरोजगार करने का काम खट्टर सरकार कर रही है। विधायक राजेंद्र जून ने कहा कि हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी क्योंकि जनता ने देश व हरियाणा को भाजपा मुक्त करने का संकल्प ले लिया है और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे और हरियाणा प्रदेश फिर से सभी क्षेत्र में नंबर वन होगा। भाजपा छोडक़र कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले नफे जून व उनके समर्थकों ने विधायक राजेंद्र सिंह जून को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे भाजपा की जन विरोधी नीतियों की जानकारी आमजन को देने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की जन हितेषी विचारधारा की जानकारी आमजन को देकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर वार्ड पार्षद कुलदीप राठी सहित कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
यह हुए भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल
नफे सिंह जून के साथ प्रधान कर्मबीर छिल्लर, ब्रह्म प्रकाश, बॉबी छिल्लर, योगेश कसार, राजपाल फौजी ,कृष्ण मातन, विजेंद्र बराही, कपूर राठी, हरि सिंह राठी, अनिल पंडित ,बसंत छिल्लर ,संदीप छिल्लर ,रवि बराही, नीरज बराही, रवि देशवाल, संजय मास्टर, अरुण, नवीन, मोहित,प्रवीण, मोहित कुमार, निते, राहुल, अंशुल, विशु, मुकेश, कुनाल, मोक्ष, कृष, जोगेंद्र, जयपाल, विशाल, संजय जून, बबल जून,नरेंद्र अहलावत,दीपक, सोनू जून,श्रवण सिंह चहल, पप्पू सहित काफी संख्या में समर्थक विधायक राजेंद्र सिंह जून की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले नफे जून व उनके समर्थक विधायक राजेंद्र सिंह जून के साथ।
यूनिफॉर्म सिविल कोड में सम गोत्र विवाह को अवैध घोषित किया जाए : रमेश दलाल
मांडोठी टोल प्लाजा पर किसानों का धरना 179 वे दिन भी जारी रहा
जमीन अधिग्रहण और सम गोत्र विवाह हरियाणा के लिए जीवन मरण का प्रश्न : रमेश दलाल चंडीगढ़, 03 जुलाई (अभीतक) : भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश दलाल ने सम गोत्र विवाह को अवैध घोषित करवाने के लिए आज विधिवत रूप से एक ड्राफ्ट हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार को भेज दिया है। राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त वार्ताकार वरिष्ठ अधिकारी राजेश खुल्लर से इस संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की थी और उसमें यह सहमति बनी थी कि रमेश दलाल लिखित में इस संदर्भ में एक ड्राफ्ट सरकार को प्रस्तुत करें। भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले रमेश दलाल के नेतृत्व में लगभग पिछले 6 महीने से केएमपी मांडोठी टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। जिसमें जमीन अधिग्रहण से संबंधित मांगो के अतिरिक्त एक ही गोत्र में विवाह/ शादी को गैर कानूनी घोषित करवाने की भी एक प्रमुख मांग है। इस संदर्भ में 14 जून को रमेश दलाल और उसके समर्थकों ने हरियाणा बंद की कॉल करके कई राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद भी किया था। 14 जून के बंध में राष्ट्रीय राजमार्ग 8 और राष्ट्रीय राजमार्ग 334क्च तो पूर्ण रूप से बंद किए गए थे। भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति की तरफ से 27 जून को रेल रोको आंदोलन का कार्यक्रम था जिसमें हरियाणा सरकार की तरफ से उपायुक्त झज्जर शक्ति सिंह ने रमेश दलाल से मौके पर जाकर आग्रह किया था यदि किसान रेल रोको आंदोलन को फिलहाल स्थगित करते तो हरियाणा के मुख्यमंत्री 1 सप्ताह के अंदर खुले मन से सम गोत्र विवाह के मामले में बात करने के लिए तैयार है। लेकिन बाद ने मुख्यमंत्री ने पहले स्तर की वार्ता राजेश खुल्लर और रमेश दलाल के बीच निश्चित करवाई ताकि उसके बाद मुख्यमंत्री से आगे की कार्यवाही के लिए वार्ता हो सके।इसी संदर्भ में 28 जून को रमेश दलाल और मुख्यमंत्री द्वारा अधिकृत वरिष्ठ अधिकारी राजेश खुल्लर के बीच वार्ता हुई थी। सरकार को भेजे गए आवेदन ड्राफ्ट को आज पत्रकारों को भेजकर सार्वजनिक किया गया। अपने ड्राफ्ट में रमेश दलाल ने सरकार से यह भी कहां है कि हिंदू मैरिज एक्ट 1955 एक केंद्रीय एक्ट ही जिसमें हरियाणा विधानसभा को समवर्ती सूची में प्रदत अधिकार के अनुसार संशोधन करने की शक्ति प्राप्त है। लेकिन रमेश दलाल ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि केंद्रीय एक्ट में संशोधन केंद्रीय सरकार को विश्वास में लेकर ही हो सकता हैं। यदि हरियाणा विधानसभा सम गोत्र विवाह को एक विधेयक के जरिए गैर कानूनी घोषित करती है, तो इसको केंद्र सरकार के माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 254 (2) के अंतर्गत महामहिम राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाना अनिवार्य है। इस ड्राफ्ट आवेदन की कॉपी जाएगा रमेश दलाल ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी प्रेषित की है। सम गोत्र विवाह के संदर्भ में रमेश दलाल केंद्र सरकार से एक बयान जारी करके मांग की है कि यदि यूनिफॉर्म सिविल कोड के कानून में शादी से संबंधित योग्यता और अयोग्यता के विषय को भी शामिल किया जाता हैं तो यूनिफॉर्म सिविल कोड में भी सम गोत्रविवाह को अवैध करार दिया अनिवार्य है। रमेश दलाल ने आज यह भी पूरी तरह स्पष्ट कर दिया कि यदि केंद्र सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड में विवाह की योग्यता और अयोग्यता के विषय को शामिल करती है, तो उसमें सम गोत्र विवाह को गैर कानूनी घोषित करना समाज और जनहित में अति आवश्यक है। यदि सरकार ने सम गोत्र विवाह को गैर कानूनी घोषित करने की बजाय यूनिफॉर्म सिविल कोड में सम गोत्र विवाह को मान्यता देने का प्रयास किया तो यूनिफॉर्म सिविल कोड रमेश दलाल की लाश के ऊपर से गुजरेगा। किसान नेता रमेश दलाल ने सपष्ट किया सम गोत्र विवाह को अवैध घोषित किया जाता हैं तो उनका संगठन यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन में है। हमारा यूनिफॉर्म सिविल कोड के बाकी सभी विषयों पर हमारा कोई इतराज और विरोध केंद्र सरकार के खिलाफ नहीं है।
गुरु महाराज का 14वां कीर्तन व विशाल भंडारा हुआ आयोजित
कार्यक्रम में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के भतीजे दीपक राठी रहे मुख्य अतिथि बहादुरगढ़, 03 जुलाई (अभीतक) : सदाशिव बालाजी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा गुरु महाराज जी का 14वां विशाल भंडारा एवं कीर्तन नजफगढ़ रोड पर शास्त्री नगर फेज-2 में आयोजित हुआ। जिसमें इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के भतीजे दीपक राठी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर ट्रस्ट के प्रधान भक्त रमेश डांगी व अन्य लोगों ने फूलमालाएं पहना कर एवं स्मृति चिह्न देकर दीपक राठी का स्वागत व सम्मान किया। दीपक राठी ने सर्वप्रथम गुरु महाराज के दरबार में आर्शीवाद लिया और उसके बाद भंडारे में लोगों को प्रसाद वितरित कर सेवा की। उन्होंने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा का शुभ अवसर है और गुरु के बिना व्यक्ति का जीवन अधूरा है। इसलिए सभी को अपने गुरुओं व संत महात्माओं के दिखाए सदभाव के रास्ते पर चलते हुए जनसेवा करनी चाहिए। इससे व्यक्ति का जीवन तो सफल होता ही है साथ ही यह गुरुओं को उनके द्वारा सम्मान देने का जरीया भी बनता है। साथ ही आने वाली पीढी को भी जनसेवा की सिख मिलती है। वहीं, भक्त रमेश डांगी ने बताया कि गुरु महाराज जी का भंडारा व कीर्तन पिछले 14 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु कीर्तन सुनने व भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने आते है। इस बार भी पूरी श्रद्धा के साथ कीर्तन व भंडारे का आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले आज गुरु पूजा व हवन किया गया। तत्पश्चात भंडारे में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर राजबीर पांचाल, ओमप्रकाश पांचाल, हुकम सिंह सरपंच सांखोल, राजेश सैनी पार्षद, मान सिंह सैन, मास्टर दलीप सिंह, मास्टर जयपाल, प्रकाश ठेकेदार, सूबेदार मेजर सुरेश चंद, नेतराम, बिजेंद्र छिल्लर, रामफल पांचाल, सुरेंद्र सिंह, सुनील, मास्टर कर्ण सिंह, मास्टर सुखबीर सरोहा, मदरुप राठी आदि मौजूद रहे।