Haryana Abhitak News 04/07/23

कैप्टन शक्ति सिंह,डीसी झज्जर।

ऑनलाइन जमाबंदी प्रणाली से सुशासन का सपना हो रहा साकार : डीसी
माउस की एक क्लिक पर मिल रही जमाबंदी की ऑनलाइन फर्द

झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार के अपने सिद्धांत पर चलते हुए नागरिक केंद्रित सेवाओं को ऑनलाइन किया है। सरकार द्वारा पारदर्शी सुशासन की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए हरियाणा में जमाबंदी की ऑनलाइन फर्द (कॉपी) ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए वेब-हैलरिस प्रणाली का उपयोग करते हुए भूमि अभिलेख प्रबंधन कार्यों का कम्प्यूटरीकरण किया गया है, जिसके तहत अब किसानों को जमाबंदी की फर्द माउस की एक क्लिक पर ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है। डीसी ने बताया कि सरकार की ओर से लागू की गई ऑनलाइन जमाबंदी प्रणाली सुशासन की दिशा में मनोहर सरकार द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग ने सभी तहसीलों व उप-तहसीलों में वेब-हैलरिस प्रणाली का उपयोग करते हुए भूमि अभिलेख प्रबंधन कार्यों का कम्प्यूटरीकरण किया है। इसके बावजूद किसानों को जमाबंदी के प्रिंट को पटवारी से सत्यापित करवाना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है। परंतु अब किसान जमाबंदी की डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त फर्द jamabandi.nic.in पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।

कैप्टन शक्ति सिंह,डीसी झज्जर।

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31जुलाई तक पंजीकरण करवाएं किसान
कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी : डी सी

झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किसानों का आह्वïन किया है कि वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल-मेेरा ब्यौरा पोर्टल पर जरूर पंजीकरण करवाये। यह पोर्टल 31 जुलाई तक खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह अनुसार खेती करनी चाहिए। डी सी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खरीफ 2023 के दौरान धान की जगह कम पानी की आवश्यकता वाली फसलों को अपनाने वाले किसानों को सात हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। ऐसे में किसान फसल विविधिकरण अपनाकर विभिन्न वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, दलहन, अरहर, मूंग, मौठ, उड़द, सोयाबीन, गंवार, खरीफ तिलहन फसलों में तिल, अरंड़ी, मूंगफली, बागवानी और सब्जी, पशुचारा फसल उगाये तथा प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कृषि एव किसान कल्याण विभाग के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

कस्टम हायरिंग सेंटर पर 80 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान : डीसी
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर उपलब्ध कराया जा रहा अनुदान
किसान 23 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के माध्यम से चालू वित्त वर्ष में फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत फसल अवशेषों को खेत में मिलाने व अन्य प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत व कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि इस स्कीम के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसके लिए इच्छुक किसान 23 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कि कृषि मशीनों पर विभिन्न मशीनीकरण योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों जैसे कॉटन सीड ड्रिल, ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रे पंप, डायरेक्ट सीडेड राइस मशीन, ट्रैक्टर माउन्टेड रोटरी वीडर पावर टिलर, ब्रिक्वेट मेकिंग मशीन, रीपर बाईन्डर स्वचालित, मेज प्लान्टर, मेज थ्रेसर, न्यूमेटिक प्लांटर पर अनुदान के लिए इच्छुक किसान हरियाणा सरकार की वैबसाईट www.agriharyana.gov पर अपना आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि योजना के तहत पंजीकृत किसान समूह, किसान उत्पादक संगठन व पंचायत को कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत व व्यक्तिगत श्रेणी के किसान को अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। आवेदन करने उपरांत किसान संबंधित दस्तावेज सहायक कृषि अभियन्ता, झज्जर कार्यालय में जमा कराएं। किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
इस योजना के तहत लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा ऑनलाईन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। चयनित किसान को कृषि यंत्रों की खरीद कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत कृषि यंत्र निर्माता से ही करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक, सहायक कृषि अभियन्ता, झज्जर कार्यालय, उप मंडल कृषि अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करें।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक कल
झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में गुरुवार छह जुलाई को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) जोनल फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 06 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, जोनल सीजीआएफ के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना के लिए आनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी

झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना वित वर्ष 2023-24 के लिए ऑन लाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए आवेदक 31 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वार अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी मेें डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत अनुसूचित, टपरीवास/घुमंतु जाति के 10 वीं, 12 वीं तथा स्नातक कक्षा के छात्र/छात्राएं आवेदन कर सकते हंै। इसके अलावा पिछड़े वर्ग तथा सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राएं केवल 10वीं कक्षा के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, टपरीवास/घुमंतु जाति के 10 वीं कक्षा के ग्रामीण छात्र/ छात्राओं के लिए 60 प्रतिशत तथा शहरों के लिए 70 प्रतिशत अंक, 12वीं के ग्रामीण प्रार्थियों के लिए 70 प्रतिशत तथा शहरी प्रार्थियोंं के लिए 75 प्रतिशत तथा स्नातक ग्रामीण छात्र/ छात्राओं के लिए 60 प्रतिशत तथा शहरी छात्र/छात्राओं के लिए 65 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्ग तथा सामान्य जाति के छात्र/छात्राएं 10 वीं कक्षा के बीसी(ए) ग्रामीण प्रार्थियों के लिए 60 प्रतिशत तथा शहरों प्रार्थियों के लिए 70 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं। बीसी(बी) तथा सामान्य वर्ग के 10वीं कक्षा के ग्रामीण प्रार्थियों के लिए 75 प्रतिशत तथा शहरी प्रार्थियों के लिए 80 प्रतिशत अंक आवश्यक है। इस योजना के तहत आठ से 12 हजार रूपए तक की छात्रवृति दी जाती है। डीसी ने बताया कि छात्रवृति के लिए प्रार्थी आवेदन करते समय अपने जरूरी दस्तावेज जैसे अंक तालिका(मार्क सीट), आय प्रमाण-पत्र (चार लाख से कम), रिहायशी प्रमाण पत्र (डोमिसाईल) जाति प्रमाण पत्र, अगली कक्षा का आई कार्ड, परिवार पहचान पत्र, प्रार्थी का आधार कार्ड, प्रार्थी का बैंक खाते के ओरिजनल दस्तावेजों को साफ-साफ अपलोड करवाएं। प्रार्थी केवल एक ही बार आवेदन कर सकता है। एक से ज्यादा बार आवेदन करवाने पर प्रार्थियों के सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। इसके अलावा अपने निकटतम अन्तोदय सरल केन्द्र में अपना आवेदन ऑनलाइन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय स्थित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

ऊर्जा -संरक्षण मुहिम के तहत कक्षा 12वीं की छात्राओं को किया जागरूक
झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : एच.डी. विद्यालय बिरोहड में घरों में प्रयोग की जाने वाली एलपीजी के प्रयोग के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। विद्यालय में अशोक इंडेन गैस एजेंसी चरखी दादरी द्वारा एक वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें 12वीं कक्षा की छात्राओं को रसोई घर में प्रयोग होने वाली गैस के सिलेंडर को इस्तेमाल करते वक्त बरती जाने वाली सावधानियां और ध्यान देने वाली बातों के बारे में अवगत कराया गया। छात्राओं ने बड़े ध्यान पूर्वक वर्कशॉप को समझा और जिज्ञासा के साथ अनेक प्रश्न भी पूछे। इस अवसर पर एचडी स्कूल के निदेशक महोदय श्री बलराज फौगाट नें अशोक इंडेन गैस एजेंसी चरखी दादरी का आभार व्यक्त करते हुए एजेंसी के निदेशक श्री निशांत पुनिया व उनकी टीम महेन्द्र, दिनेश, सतीश आदि का तहे दिल से धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय श्री बलराज फौगाट प्राचार्या श्रीमती नमिता दास, उप प्राचार्य श्री नवीन सनसनवाल, सीमा मलिक व प्रशासनिक प्रभारी श्रीमती मीनू अरोड़ा, कॉर्डिनेटर प्रदीप कुमार श्रीमती बबीता आईटी अध्यापिका, श्री विजय भारती व छात्रा अनु, गरिमा, सविता के द्वारा एक सम्मान चिन्ह भी भेंट किया गया।

नगर परिषद में शौचालय निर्माण में व्यय तो हुए लाखों रुपए मगर नही निकल रहा शौचालयों का शुभ महूर्त अभिषेक झांम्ब
रेवाड़ी, 04 जुलाई (अभीतक) : नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद अधिकारियों ने लाखों खर्च कर शौचालयों का निर्माण तो कर दिया मगर इन शौचालयों का उपयोग हो तो हो कैसे यह एक बड़ा सवाल है। क्योंकि शौचालयों में तो ताला लटका हुआ है मानो शायद किसी विधायक या मंत्री ने अधिकारियों को रिबन काटने के लिए समय नहीं दिया है। इसी वजह से अधिकारियों ने इन पर ताले लटका दिए हैं आम आदमी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक झांम्ब ने कहा कि नगर परिषद की ओर से जब शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा था तो कई तरह के बड़े-बड़े वादे किए गए थे। रेवाड़ी शहर को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया। मगर ऐसे शौचालय उपयोग के लायक ही नहीं रही है तो फिर कैसा होगा इसका उपयोग? यह विचारणीय प्रश्न है। कल्पना कीजिए कि आप रेवाड़ी के मुख्य बाजार की सडक़ों पर खरीददारी के लिए घूम रहे हैं और जोर की लघु शंका आ जाए। फिर खूबसूरत टाइलों से सुसज्जित शौचालय के पास जाए और उस पर ताला लटका हुआ मिले तो आप क्या करेंगे? शायद आपका क्रोध चरम स्तर पर पहुंच जाए। आज कल सैकड़ों लोगों के साथ यही बीत रहा होगा। शहर के मुख्य स्थानों पर शौचालय का निर्माण किया गया लेकिन अधिकतर शौचालयों पर ताला जड़ा हुआ मिलेगा और कुछ शौचालय जहां ताला नहीं हैं वे इतने गंदे हैं कि जानवर भी वहां हल्का होना पसंद न करें। अगर कोई मनुष्य जाए तो अपने साथ लाखों जीवाणु ही साथ लाएगा। बाराहजारी स्थित इस शौचालय के 10 मीटर दूर ही प्राचीन मंदिर व गुरुद्वारा हैं जहाँ रोज सैकड़ो श्रद्धालु आते हैं, यहाँ दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने विधायक / वार्ड पार्षदों के सामने नतमस्तक होकर गुहार लगाई इसी जी हजूरी से शौचालयों का निर्माण हुआ पर वह किसी काम का नहीं। ताला लगने के कारण लोग शौचालय के बाहर ही अपनी पीड़ा को उतार देते हैं और धरती को सूर्य के तप से थोड़ी देर के लिए मुक्त कर देते हैं और धरा भी उन सरकारी अधिकारियों को धन्यवाद कहती होगी जिनके कारण इन शौचालयों पर ताले लटके हुए हैं। ये शौचालय पर लटका ताला शायद किसी मंत्री द्वारा उद्घाटन की राह देख रहे हैं। और लघु शंका रोके लोगों पर हंस रहा हैं। अभिषेक झांम्ब ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए नगर परिषद अधिकारियों से उम्मीद जताई है कि वह स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान इस परेशानी का पुख्ता समाधान करेगा जिससे आमजन विशेषकर महिलाओं को तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ढाकला में बहुउद्देशीय स्वासथ्य कार्यकर्ताओं की मीटिंग
झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ढाकला के सभी बहुउद्देशीय स्वासथ्य कार्यकर्ता की मीटिंग हॉल में हुई। इस मीटिंग का संचालन पूर्व सचिव आनन्द कुमार ने किया।इस मीटिंग मे ब्लॉक ढाकला का चुनाव सर्वसमिति से हुआ। जिसमें प्रधान निर्मल देवी, सचिव सुखबीर सिंह, खजांची रणबीर सिंह, उप प्रधान योगिता, कांता सह सचिव, अशोक कुमार संगठन सचिव पदाधिकारी बनाये गए। नव निर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई और उसके बाद सभी पदाधिकारी वरिस्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनीता तंवर से मुलाकात की। वरिस्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनीता तंवर ने नव निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी और कहा कि हरेक कर्मचारियों को संगठन की जरूरत होती है क्योंकि कर्मचारियों की समस्या का समाधान संगठन से ही हो सकता है। इस अवसर पर सुनीता देवी, ममता देवी, निशा देवी, आशा देवी, निर्मल देवी, सुमन देवी, भूपेंदर सिंह, अरुण कुमार, मनोज कुमार, राजकुमार, वीरेंदर सिंह मौजूद थे।

सुनील जाखड़ को भाजपा ने बनाया पंजाब का नया प्रदेशाध्यक्ष
दिल्ली, 04 जुलाई (अभीतक) : दिग्गज नेता सुनील जाखड़ को भाजपा ने पंजाब का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया है। पंजाब में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद अश्वनी शर्मा संभाल रहे थे। लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बड़ा फेरबदल करते हुए अब सुनील जाखड़ को पंजाब भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। मौजूदा समय में सुनील जाखड़ भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हिस्सा हैं। जाखड़ को दिसंबर 2022 में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया था। जाखड़ के साथ पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नियुक्त हुए थे। सुनील जाखड़ ने 14 मई 2022 को बड़ा सियासी विस्फोट किया था। अपने खिलाफ नोटिस जारी होने से आहत पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने फेसबुक पर लाइव आकर अपने दिल की बात कही थी। दिल की बात में जाखड़ ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। वहीं इसके पहले पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान सक्रिय रजनीति से दूरी बना ली थी। जाखड़ ने कहा था कि वह अब सक्रिय रजनीति में नहीं रहेंगे। लेकिन इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए। जहाँ से जाखड़ की नई राजनीतिक भूमिका शुरू हुई। कांग्रेस के दिग्गज व काफी पुराने नेता और पंजाब कांग्रेस इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ 19 मई 2022 को भाजपा में शामिल हो गए। जाखड़ ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और तमाम नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा।
तीन बार विधायक रह चुके हैं सुनील जाखड़
सुनील जाखड़ पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष रहे बलराम जाखड़ के बेटे हैं। 1954 में अबोहर के पंजकोसी गांव में जन्मे सुनील जाखड़ 2002 से 2017 के बीच अबोहर से तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं। वहीं, जाखड़ 2017 में अबोहर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार से हार गए थे। सुनील जाखड़ ने 2017 में सांसद विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद गुरदासपुर लोकसभा सीट से सफलतापूर्वक उपचुनाव भी लड़ा था। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जाखड़ को गुरदासपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार और अभिनेता सनी देओल से 82,000 से अधिक मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब में सुनील जाखड़ की एक बड़े हिन्दू नेता के रूप में पहचान है। इसके अलावा जाखड़ अन्य वर्ग को भी साधने में माहिर हैं। जाखड़ का कुशल और शांत और साफ-सुतरा व्यक्तित्व सब पर अपना असर करता है।

झज्जर-पलवल-आगरा रुट पर जाने के लिए मिली बस सुविधा
सुबह साढ़े आठ बजे होगी रवाना

झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा राज्य परिवहन विभाग झज्जर डिपो के द्वारा आगरा जाने वाले यात्रियों के लिए एक नई बस सेवा प्रदान की है। यह बस सुबह साढ़े आठ बजे झज्जर बस स्टेंड से रवाना की जाएगी। जो वाया फारूखनगर, गुरुग्राम, सोहना, होड़ल, कोसी-कलां, मथुरा आदि स्थानों पर होते हुए यात्रियों को आगरा तक पहुंचाएगी। रवाना होने के बाद बस 10 बजकर 45 मिनट गुरुग्राम, 11 बजकर 25 मिनट सोहना, 12 बजकर 45 मिनट पलवल, 02 बजकर 45 मिनट मथुरा (गोवर्धन-चौक) वापसी समय आगरा से शाम 03:45 बजे, मथुरा(गोवर्धन-चौक) से शाम 04:45 बजे पलवल से रात 07:15 बजे गुरुग्राम से रात 09:15 बजे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच हुए परिवहन समझौते के तहत मिले आगरा व मेरठ रूट परमिट पर बस सेवा आरंभ की है। आगरा रूट की समय सारिणी उपर दी है। जिसमे आगामी दिनों में परिवर्तन सम्भावना है। जल्द ही झज्जर से मेरठ रूट की भी समय सारणी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

हरियाणा के जींद में होगी इनेलो की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक, प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा
झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : इंडियन नेशनल लोकदल की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक 11 जुलाई, 2023 मंगलवार को दोपहर 12 बजे राजमहल रिजोर्ट गोहाना-जींद रोड, जींद में रखी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौ. ओम प्रकाश चौटाला इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी की जनरल बॉडी के तमाम राष्ट्रीय एवं राज्य पदाधिकारी, सदस्य, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रकोष्ठों के प्रदेश एवं जिला संयोजक, जोन अध्यक्ष, जिला प्रभारी, हल्का प्रभारी, जनरल बॉडी के जिला, हलका व शहरी प्रधान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी संगठन को और मजबूत करने की रणनीति तैयार की जाएगी एवं सुझाव लिए जाएंगे। साथ ही बेमौसमी बारिश के कारण खराब हुई किसानों की फसलों के लिए सरकार द्वारा 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की मांग और देश-प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक हालात एवं जनहित से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर अहम प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश में अस्थिरता का माहौल बन गया है कानून व्यवस्था का दिवालिया पिट चुका है और भ्रष्टाचार चरम पर है। पूरे देश में हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में नंबर एक पर है जिसके कारण योग्य युवा हताश है। वहीं, प्रदेश का युवा नशे की भयंकर चपेट में आ चुका है इन सभी मुद्दों को लेकर भी चर्चा की जाएगी और भाजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी।

रेवाड़ी पुलिस ने सुलझाई रेप के बाद मर्डर की गुत्थी, युवती की हत्या के आरोप में दो काबू
रेवाड़ी, 04 जुलाई (अभीतक) : अपराध अनुसंधान शाखा की टीम ने करीब 6 माह पूर्व हुई महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सुलझाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या के आरोप में गुरूग्राम के भौड़ा कलां निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। गत वर्ष 9 दिसंबर 2022 की सुबह थाना रामपुरा अंतर्गत गांव सुलखा में एक महिला का शव मिला था। गांव के जितेंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। शव भडंगी निवासी सिंहराम के खेत में पड़ा हुआ था। मृतका का गला व मुंह चुन्नी से बंधा हुआ था। उसके सिर पर पत्थरों से वार किए हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद शिनाख्त कराने का प्रयास किया था, परंतु पुलिस को सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, तो इस बात की पुष्टि हुई थी कि मृतका की हत्या करने से पहले उसके साथ रेप किया गया था। थाना रामपुरा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी।
एसपी के आदेश पर एक्टिव हुई सीआईए टीमें
एसपी दीपक सहारण ने अधिनस्थ अधिकारियों और सीआईए की टीमों को आदेश दिए हुए हैं कि वह अनट्रेस केसों को तत्परता के साथ सुलझाने की दिशा में कार्य करें। एसपी के आदेशों को अमलीजामा पहनाते हुए सीआईए की टीमें अनट्रेस केसों को सुलझाने की दिशा में कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाया गया है। एसपी दीपक सहारण ने बताया कि पुलिस कुछ और पुराने और अनट्रेस केसों को सुलझाने की दिशा में कार्य कर रही हैं। जल्द ही कुछ और ऐसे मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।

गांव गुभाना में स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर किया नमन
झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों एवं समिति सदस्यों ने नमन किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था। भारत में उनके जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी जी की बुद्धिमानी और हाजिर जवाबी कि पूरी दुनिया कायल थी। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। स्वामी विवेकानंद वेदांत के विख्यात प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उनका वास्तविक नाम नरेंद्रनाथ दत्त था। जिन्होंने अमेरिका स्थित है शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। भारत का वेदांत अमेरिका और यूरोप के हर एक देश में स्वामी विवेकानंद के कारण ही पहुंचा। उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी, जो आज भी अपना काम कर रहा है। यह राम कृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे प्रमुख रूप से उनके भाषण की शुरुआत मेरे अमेरिकी भाइयों और बहनों के साथ करने के लिए जाना जाता है। उनके संबोधन के इस प्रथम वाक्य ने सबका दिल जीत लिया था। विवेकानंद बड़े संपन्न दृष्टा थे उन्होंने एक नए समाज की कल्पना की थी ऐसा समाज जिसमें धर्म या जाति के आधार पर मनुष्य मनुष्य में कोई भेद नहीं रहे। विवेकानंद को युवको से बड़ी आशाएं थी। आज के लोगों के लिए ही इस ओजस्वी सन्यासी का यह है जीवन व्रतत लेखक उनके समकालीन समाज एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के संदर्भ में उपस्थित करने का प्रयास किया है। यह भी प्रयास रहा है कि इसमें विवेकानंद के सामाजिक दर्शन एवं उनके जीवन रूप का प्रकाश पड़े। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक, सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, साहिल, शांतिलाल, नेसा, अमन, प्रवीण, मोना, भोला, फूल कुमार, बिट्टू आदि में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

जिला स्तरीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता झज्जर के महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती स्टेडियम झज्जर मे हुई झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : 5वी जिला स्तरीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता झज्जर के महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती स्टेडियम झज्जर मे हुई। जिसमें झज्जर जिले के काफ़ी खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कई खिलाडी विजेता रहे। रमेश खन्ना महासचिव पेंचक सिलात स्पोट्र्स एसोसिएशन झज्जर ने बताया कि 11 वीं हरियाणा राज्य पेंचक सिलात प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। ये प्रतियोगिता 07 जुलाई से 09 जुलाई सुभाष चन्दर खेल संस्थान मदीना गोहाना में होगी। विजेता खिलाडिय़ों को श्रीमती पूनम बादली ने मैडल पहना कर स्वागत किया। सभी खिलाडिय़ों को स्टेट में जितने का आशीर्वाद दिया। कोच प्रवीन बेरी, कोच सन्दीप दुजाना, कोच पवन दुजाना, कोच राजकुमार गवालिसन, कोच सुखमेंदर गुलिया जहाँदपुर, कोच आशीष कादयान जहाँगीरपुर, ज्योति माजरा, पूनम सैनी झज्जर, रितु गुलिया बादली, सनम झज्जर विजयपाल गिरावड़ शामिल हैं।

ईश्वर मालवाल जिलाध्यक्ष ओ.बी.सी.भाजपा हिसार को आज माटी कला बोर्ड हरियाणा सरकार चेयरमैन बनाए जाने पर बधाई देते हुए उपाध्यक्ष विधान सभा रणबीर सिंह गंगवा व पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दा हाइट्स संस्था में शिक्षकों का किया सम्मान
झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दा हाइट्स संस्था में छात्र-छात्राओं ने अपने सभी गुरुजनों को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने गुरुजनों के सम्मान में कविताएं व श्लोक गाए। संस्था निदेशक श्री नवींद्र कुमार ने बताया इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था तथा इसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। निदेशक महोदय ने आगे बताया कि अध्यापक उस दीपक के समान है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। आज दा हाइट्स संस्था जिन ऊंचाइयों पर है, उसमें संस्था के आज तक के सभी अध्यापकों की मेहनत है। सभी विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने अध्यापकों का सम्मान करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें।

राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा टॉपर कनुज को किया सम्मानित
झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : कुरुक्षेत्र में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2023 में दसवीं और बारहवीं कक्षा के स्टेट और जिला टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के लिए राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला कुरुक्षेत्र में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजशेखर वुदंरू अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर और जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने जे एस स्कूल भदानी के निदेशक जोगेंद्र देशवाल की पुत्री छात्रा कनुज को हरियाणा बारहवीं विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विशेष तौर पर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार आईएएस श्री राज रूप फुलिया के सहयोग से किया गया। मुख्य अतिथि जी ने बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी अभिभावक और उनके टीचर्स का हार्दिक धन्यवाद किया और बताया कि सभी बच्चों को अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करके उसको प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। समस्त कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के सभी जिलों से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थी, अभिभावक, अध्यापक और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह। साथ में हैं एसपी डॉ. अर्पित जैन।

कांवड यात्रा के सुगम संचालन के लिए हर वर्ग का सहयोग जरूरी : डीसी
कांवडिय़ों के सेवार्थ शिविरों को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसपी डा अर्पित जैन ने समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
शिविरों में कावडिय़ों के स्वास्थ्य सहित खानपान पर विशेष ध्यान देने पर दिया बल

झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला से गुजरने वाले सभी कांवडिय़ों की सुरक्षा के प्रबंधों के साथ-साथ शिविरों में स्वास्थ्य व खानपान सहित अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि जिला से गुजरने वाले कावडिय़ों को सुखद अहसास हो सके। शिविरों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाते हुए अन्य बर्तनों का प्रयोग किया जाए। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में कांवडियों की सेवार्थ लगाए जाने वाले शिविरों को लेकर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसपी डॉ. अर्पित जैन ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि प्रति वर्ष शिवरात्रि पर्व तक जिला के मुख्य मार्गों से होकर जाने वाले कावाडिय़ों की सेवा के लिए ग्रामीणों और समाजेसवी संस्थाएं कैंप लगाकर सेवा करती हैं, इस बार यह शिविर 9 जुलाई से शुरू होकर आगामी 15 जुलाई शिवरात्रि पर्व तक लगेंगे, ऐसे में कावड़ शिविरों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाए ताकि कांवडियों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंधी लगाई गई है, प्लास्टिक स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है,हमें अपना और बाहर से आने वाले कावडिय़ों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। कैंपों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए डस्टबिन आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए,वहीं विशेषकर महिलाओं के लिए अलग से शौचालयों का प्रबंध किया जाए। इन शिविरों का समय समय पर अवलोकन करते हुए फीड बैक लिया जाए। कांवड लाने वाले श्रद्धालुओं तथा आमजन के स्वास्थ्य के लिए मोबाईल एंबुलेंंस के साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों के सहयोग से शिविरों में ओआरएस की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने जिला में सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से भी अपील की कि वे कांवड शिविर सडक़ से हटकर लगाएं ताकि कांवडिय़ों सहित दूसरे लोगों को भी परेशानी ना हो। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह नेे कांवड लाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा रोड सेफ्टी के बारे में जरूरी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। एसपी डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि कांवडियों तथा आमजन को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए ताकि कोई सडक़ दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि कांवडियों की सुविधा के लिए लगाए गए शिविरों के पास बिजली की तार नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांवड लाने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर पूरा ध्यान दिया जाए कोई भी ऐसा कार्य नहीं होना चाहिए जिससे उनकी आस्था पर ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिलाभर में आयोजित होने वाले शिविरों में किसी प्रकार की अफवाह व शांति व्यवस्था को लेकर संबंधित थाना प्रभारियों से समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि कांवड लाने वाले श्रद्धालुओं में विशेषकर महिला कांवडियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व कांवड की आड़ में हुड़दंगबाजी न करें इस तरह की सूचना तुरन्त पुलिस को दी जाए। इस अवसर पर जिलाभर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सरपंच के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई
झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : इस मामले की शिकायत पंच वेदपाल थाने में की. साथ ही वेदपाल ने कहा कि अगर पुलिस द्वारा सरपंच के खिलाफ कोई एक्शान नहीं लिया जाएगा तो वह आत्महत्या कर लेगा. ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा के एक बड़े नेता का सिर पर हाथ होने के कारण लगातार सरपंच पति द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जाता है। इस मामले में डीएसपी श्मशेर सिंह ने बताया कि सदर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. जब आरोपी महिला सरपंच का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका व उनके पति का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ मिला. बार-बार प्रयास के बावजूद उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका है. दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नगर परिषद में शौचालय निर्माण में व्यय तो हुए लाखों रुपए मगर नही निकल रहा शौचालयों का शुभ महूर्त : अभिषेक झांम्ब
रेवाड़ी, 04 जुलाई (अभीतक) : नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद अधिकारियों ने लाखों खर्च कर शौचालयों का निर्माण तो कर दिया मगर इन शौचालयों का उपयोग हो तो हो कैसे यह एक बड़ा सवाल है। क्योंकि शौचालयों में तो ताला लटका हुआ है मानो शायद किसी विधायक या मंत्री ने अधिकारियों को रिबन काटने के लिए समय नहीं दिया है। इसी वजह से अधिकारियों ने इन पर ताले लटका दिए हैं आम आदमी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक झांम्ब ने कहा कि नगर परिषद की ओर से जब शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा था तो कई तरह के बड़े-बड़े वादे किए गए थे। रेवाड़ी शहर को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया। मगर ऐसे शौचालय उपयोग के लायक ही नहीं रही है तो फिर कैसा होगा इसका उपयोग? यह विचारणीय प्रश्न है। कल्पना कीजिए कि आप रेवाड़ी के मुख्य बाजार की सडक़ों पर खरीददारी के लिए घूम रहे हैं और जोर की लघु शंका आ जाए। फिर खूबसूरत टाइलों से सुसज्जित शौचालय के पास जाए और उस पर ताला लटका हुआ मिले तो आप क्या करेंगे? शायद आपका क्रोध चरम स्तर पर पहुंच जाए। आज कल सैकड़ों लोगों के साथ यही बीत रहा होगा। शहर के मुख्य स्थानों पर शौचालय का निर्माण किया गया लेकिन अधिकतर शौचालयों पर ताला जड़ा हुआ मिलेगा और कुछ शौचालय जहां ताला नहीं हैं वे इतने गंदे हैं कि जानवर भी वहां हल्का होना पसंद न करें। अगर कोई मनुष्य जाए तो अपने साथ लाखों जीवाणु ही साथ लाएगा। बाराहजारी स्तिथ इस शौचालय के 10 मीटर दूर ही प्राचीन मंदिर व गुरुद्वारा हैं जहाँ रोज सैकड़ो श्रद्धालु आते हैं, यहाँ दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने विधायक /वार्ड पार्षदों के सामने नतमस्तक होकर गुहार लगाई इसी जी हजूरी से शौचालयों का निर्माण हुआ पर वह किसी काम का नहीं। ताला लगने के कारण लोग शौचालय के बाहर ही अपनी पीड़ा को उतार देते हैं और धरती को सूर्य के तप से थोड़ी देर के लिए मुक्त कर देते हैं। और धरा भी उन सरकारी अधिकारियों को धन्यवाद कहती होगी जिनके कारण इन शौचालयों पर ताले लटके हुए हैं। ये शौचालय पर लटका ताला शायद किसी मंत्री द्वारा उद्घाटन की राह देख रहे हैं। और लघु शंका रोके लोगों पर हंस रहा हैं। अभिषेक झांम्ब ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए नगर परिषद अधिकारियों से उम्मीद जताई है कि वह स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान इस परेशानी का पुख्ता समाधान करेगा जिससे आमजन विशेषकर महिलाओं को तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी।

विवाहिता की मौत के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को एक विवाहिता की मौत के मामले में काबू किया गया है। थाना सदर झज्जर की एक पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए गांव गिजाड़ोद निवासी एक विवाहिता की मौत के मामले में वांछित एक आरोपी को काबू किया गया। थाना प्रबंधक सदर झज्जर उप निरीक्षक सुंदर पाल ने बताया कि मृतक महिला की माता ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी 06 फरवरी 2018 को मनीष पुत्र बाबूलाल निवासी गिजाड़ोद जिला झज्जर के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसकी बेटी के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। दहेज की मांग को लेकर उसके साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट करते थे। दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा बार-बार प्रताडि़त करने से परेशान होकर उसकी बेटी ने 27 जून 2023 को फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने बताया कि शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया महिला विरुद्ध अपराध की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले पर तत्परता से कार्रवाई करके एक आरोपी को काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान मनीष पुत्र बाबूलाल निवासी गिजाड़ोद जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आपराधिक मामले का वांछित एक बेल जम्पर आरोपी काबू
झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सुचना पर ततपरता से कारवाई करते हुए आपराधिक मामले में वांछित एक बेलजम्पर आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। पकड़ा गया वांछित आरोपी अदालत से जमानत मिलने के बाद निर्धारित तिथि व समय पर अदालत में हाजिर ना होकर लगातार फरार चल रहा था। पुलिस चौकी प्रभारी सिटी बेरी सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि अपराधों की रोकथाम के लिए कड़ी सतर्कता एवम निगरानी रखने तथा अपराधिक मामलों में वांछित उद्घोषित एवं बेलजम्पर आरोपियों व पैरोल जम्पर तथा अतिवांछित अपराधियो को पकडऩे के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किये गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी बेरी की एक टीम द्वारा एक आरोपी को काबू किया गया। चौकी पुलिस की एक टीम द्वारा बेरी क्षेत्र से लूटपाट व छीनाझपटी के अपराधिक मामले में वांछित एक बेल जंपर आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सचिन निवासी बेरी के तौर पर की गई। पकड़े गए उपरोक्त बेल जंपर आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी काबु
आरोपी ने किया मोटरसाइकिल चोरी की एक अन्य वारदात का खुलासा

बहादुरगढ़, 04 जुलाई (अभीतक) : थाना आसौदा के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में ततपरता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को काबु किया गया है। उन्होंने बताया कि सतवीर निवासी नरहेड़ा जिला गुरुग्राम ने शिकायत देते हुए बताया कि वह थाना आसौदा क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता है। दिनांक 03 जुलाई 2023 को वह अपनी मोटरसाइकिल कंपनी के गेट के पास बनी पार्किंग में खड़ी करके ड्यूटी के लिए कंपनी के अंदर चला गया। जब वह कंपनी के अंदर था तो उसे सूचना मिली कि आपकी मोटरसाइकिल को एक व्यक्ति चोरी करके ले जा रहा था। जिसको मोटरसाइकिल सहित पकड़ रखा है। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मौका पर पहुंचकर आरोपी को काबू किया गया। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार अनुसार कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ काबू किया गया। उपरोक्त मामले की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही रामवीर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान रोबोट निवासी काली प्याऊ नजफगढ़ दिल्ली के तौर पर की गई। पकडे गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की एक अन्य वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

गिरफ्त में आया हत्या के मामले का वांछित आरोपी एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम के साथ

गांव निमाना निवासी एक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित 10,000 रु का इनामी एक आरोपी काबू
झज्जर, 04 जुलाई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक अति वांछित इनामी आरोपी को हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम ने हत्या के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गांव निमाणा निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि उसका पति वीरेंद्र 19 फरवरी 2023 को घर से बिना बताए कहीं चला गया था। जिस के संबंध में गुमशुदगी का मामला थाना सदर में दर्ज किया गया था। 22 फरवरी 2023 को गुमशुदा वीरेंद्र का मृत शरीर बाढसा नहर में मिला। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। किसी अन्य आपराधिक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद उपरोक्त मामले के वांछित आरोपी जयमित उर्फ मोनू पुत्र सतपाल निवासी बादली जिला झज्जर को एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए 06 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। उपरोक्त वांछित आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस विभाग द्वारा दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।

डीसी इमरान रजा

डेंगू से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता जरूरी : डीसी
एंटी डेंगू माह के रूप में मनाया जा रहा जुलाई का महीना

रेवाड़ी, 04 जुलाई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने बताया कि आजादी अमृत काल में सरकार की ओर से जुलाई माह एंटी डेंगू माह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस माह के दौरान जिले के विद्यालयों सहित विभिन्न जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को डेंगू से बचाव बारे सचेत व जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव लिए सतर्कता व जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि डेंगू की रोकथाम एवं गतिविधि में जन समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। डीसी ने बताया कि इस दौरान मच्छर प्रजनन स्थलों को चिह्नित कर तथा मच्छर प्रजनन रोकने के उपाय के बारे में आम जनता को जागरूक किया जाएगा। पानी की टंकी तथा घरों के अंदर साफ पानी जमा करने के बर्तनों को ढक कर रखने, दिन में मच्छरों के काटने से बचाव को लेकर व्यक्तिगत सुरक्षा उपाय को अपनाने, विद्यालय में डेंगू पर आधारित कुछ विशेष गतिविधि जैसे क्विज, ड्रॉइंग कंपटीशन इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
डेंगू के लक्षण एवं बचाव के उपाय
डीसी इमरान रजा ने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है, जिससे बचाव जरूरी है। उन्होंने बताया कि यह मच्छर दिन में काटता और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक- मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि सभी तरह का बुखार डेंगू नहीं होता है। बुखार होने पर बिना समय गंवाए डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर जांच के बाद जैसा परामर्श दें उसके अनुसार अपना इलाज करवाएं। डेंगू होने की स्थिति में सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
रविवार को मनाएं ड्राई डे : इमरान रजा
डीसी इमरान रजा ने आमजन से आह्वान किया कि वे प्रत्येक रविवार को अपने घर में ड्राई डे के तौर पर मनाएं व सभी पानी के बर्तनों, कूलर, फ्रिज ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे व लार्वा मर जाए। उन्होंने बताया कि अकस्मात तेज बुखार का होना, अचानक तेज सिर दर्द होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहने, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। कीटनाशक दवाई से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें, छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखें, बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। इनमें से कोई भी लक्षण होने पर तुरन्त अपने नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में खून की जांच करवाएं। चिकित्सक की सलाह से ही दवाई खाएं, स्वयं दवा न खाएं।

संयुक्त सचिव अंकिता मिश्रा बुंदेला ने डीसी इमरान रजा से एम्स बारे की समीक्षा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी एम्स के संबंध आज कर सकते हैं रेवाड़ी का दौरा

रेवाड़ी, 04 जुलाई (अभीतक) : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव (पीएमएसएसवाई) अंकिता मिश्रा बुंदेला ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से डीसी मो. इमरान रजा के साथ रेवाड़ी के माजरा भालखी में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की प्रगति बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी इमरान रजा ने संयुक्त सचिव (पीएमएसएसवाई) अंकिता मिश्रा बुंदेला को एम्स से संबंधित सभी पहलुओं बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी एम्स के संबंध में रेवाड़ी का दौरा कर सकते हैं। संयुक्त सचिव (पीएमएसएसवाई) अंकिता मिश्रा बुंदेला ने डीसी को एम्स की जमीन से संबंधित नवीनतम रिपोर्ट व नक्शा भिजवाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआरओ राकेश छोक्कर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

वन विभाग द्वारा हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मनेठी के अरावली के जंगलों में वनस्पतियों के बीज किए गए रोपित

रेवाड़ी, 04 जुलाई (अभीतक) : आजादी अमृत काल व हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को वन विभाग की ओर से जन सहभागिता का एक अनूठा प्रयास जिला रेवाड़ी के गांव मनेठी में अरावली के जंगलों में किया गया। इस कार्यक्रम में अरावली में पाई जाने वाली स्थानीय वनस्पतियों का बीजारोपण किया गया। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर व ग्राम पंचायत मनेठी की मुख्य सहभागिता रही। इस मौके पर खैरी, बेरी, इंदरजो, लेसवा आदि प्रजातियों के बीजों का रोपण किया गया। लगभग 10 हेक्टेयर क्षेत्र में इन विभिन्न प्रजातियों के बीजों को बोया गया। कुलपति डा. जेपी यादव ने पौधारोपण करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि हरियाली को बचाने तथा हरियाली को बढ़ाने में अपना हर संभव सहयोग करें। युवा पीढ़ी यदि इस प्रकार की गतिविधियों को अपनाएगी तो वह भविष्य के लिए हरियाली के संरक्षण दूत बनेंगे। वन मंडल अधिकारी सुंदर संभरिया धर्मपत्नी कविता संभरिया तथा अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए। ग्राम पंचायत मनेठी के सरपंच देशराज ने आईजीयू के कुलपति डा. जेपी यादव पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी से डा. अल्का यादव, डा. ईशान सैनी, दीप्ति यादव, डा. करण सिंह, सुशांत यादव, डा. भारती, गांव मनेठी से नरेंद्र चेयरमैन न्यू एरा स्कूल, प्रवीण पंच, मुकेश पंच, सपना देवी पंच, डॉक्टर संजय मेहरा तथा वन विभाग की तरफ से इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत संदीप यादव रेंज अधिकारी अधिकारी रेवाड़ी तथा प्रेम सैनी रेंज अधिकारी बावल उपस्थित रहे।

सहकारिता मंत्री 6 व 7 को करेंगे बावल विस के विभिन्न गांवों का दौरा
विकास कार्यों का उद्घाटन कर जनसभाओं को करेंगे संबोधित, सुनेंगे जनसमस्याएं

रेवाड़ी, 04 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा सरकार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी व सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल 6 व 7 जुलाई को बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे। सहकारिता मंत्री गुरूवार 6 जुलाई को प्रात: 11 बजे गांव पुंसिका में जनसभा को संबोधित करेंगे तथा दोपहर 12:30 बजे बावल में अपने निवास स्थान पर आमजन की शिकायतें सुनेंगे। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल शुक्रवार 7 जुलाई को प्रात: 10 बजे गांव कढू में व प्रात: 11 बजे मामडिय़ा आसमपुर में विकास कार्यों का उद्घाटन करने उपरांत दोपहर 12 बजे गांव बलवाड़ी में जीवीडी भवन व जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्मित वाटर वक्र्स का उद्घाटन करेंगे तथा दोहपर 1 बजे बावल में अपने निवास स्थान पर आमजन की शिकायतें सुनेंगे। यह जानकारी सहकारिता मंत्री के निजी सचिव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *