Haryana Abhitak News 15/04/23

झज्जर सिथत संवाद भवन में शनिवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में नागरिकों की समस्याएं सुनते हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव।
झज्जर सिथत संवाद भवन में शनिवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में नागरिकों की समस्याएं सुनते हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव।

अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही मनोहर सरकार : औमप्रकाश यादव
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव ने जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में की परिवादों की सुनवाई
परिवेदना समिति की बैठक में नागरिकों की सुनी समस्याएं

झज्जर, 15 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के एकसमान विकास की बढ़ावा दे रही है। इतना ही नहीं विकासात्मक सोच के साथ हरियाणा को आगे ले जाने में सरकार जनसेवा को समर्पित होते हुए अंत्योदय की भावना से विकास कार्यों को भी बढ़ावा दे रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव शनिवार को झज्जर स्थित संवाद भवन में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में परिवादों की सुनवाई कर रहे थे। जिला प्रशासन की ओर से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव का स्वागत किया। साथ ही जिला भर में चल रही प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया। परिवेदना समिति की बैठक में 15 परिवाद रखे गए, जिनमें से सात समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया,जबकि बाकी बची समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है, ऐसे में जनसेवा से जुड़े कार्यों में सजगता बरतते हुए अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन प्रभावी ढंग से करें। अधिकारियों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा लागू योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें। उन्होंने परिवेदना समिति की बैठक की सुनवाई उपरांत कहा कि सरकार की ओर से न सिर्फ प्रदेश की जनता की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई की जा रही है, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निस्तारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। यदि प्रक्रिया में समय लगे तो परिवादी को समय सीमा बताएं तथा काम पूरा होने पर उसे सूचित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से संबंधित विभागीय अधिकारी व परिवादी आपसी तालमेल के साथ परिवादी को संतुष्ट करते हुए समाधान कराना सुनिश्चित करें। परिवेदना समिति की बैठक में रखे गए परिवादों की सुनवाई के बाद मौके पर ही अन्य शिकायतों का निवारण भी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।
अंतिम व्यक्ति के उत्थान पर सरकार का विशेष फोकस
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आजादी अमृत महोत्सव वर्ष में समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण, उत्थान एवं उदय पर पूरा फोकस कर रहे हैं। सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है।आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए के लिए फिक्रमंद है, इसलिए प्रदेश में नई-नई योजनाएं लागू कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।
बैठक में यह अधिकारीऔर गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद :
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में झज्जर की विधायक गीता भूक्कल,बादली के विधायक कुलदीप वत्स,पूर्व मंत्री कांता देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान, जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान सिंह,चेयरमैन नगर परिषद झज्जर जिले सिंह सैनी, बहादुर गढ़ नगर परिषद चेयरमैन सरोज राठी, दिनेश गोयल, महिला बाल विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चौहान, मनीष शर्मा नम्बरदार, हरी प्रकाश यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एसपी डॉ अर्पित जैन, एडीसी सलोनी शर्मा, डीएफओ विपिन कुमार, डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक,एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार,एसडीएम बहादुरगढ़ अनिल कुमार, एसडीएम बादली विशाल, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीएसपी गुलाब सिंह,डीएसपी पवन शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
बाल विवाह अधिनियम के तहत दो साल की जेल व एक लाख रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान

झज्जर, 15 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आगामी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया (अक्खा तीज) पर बहुत अधिक शादियां हैं। ऐसे शुभ मुहूर्त पर बाल विवाह होने का अंदेशा बना रहता है। इस दौरान बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बाल विवाह करने व करवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी को अक्षय तृतीया पर बाल विवाह को रोकने के लिए पुजारी, गांव के सरपंच व नम्बरदार सहित शहर के पूर्व पार्षदों को आगाह करने के साथ -साथ इस तरह की शादी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हॉल के संचालकों, मैरिज पैलेस के मालिकों को निर्देश दिए कि वे अपने यहां आयोजित होने वाले विवाह समारोह के सम्बंध में पहले दुल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्रों की जांच करें। जांच के दौरान यदि लडक़े की आयु 21 वर्ष से कम व लडक़ी की आयु 18 वर्ष से कम है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि आयु प्रमाण पत्रों की एक प्रति अपने पास भी रखें। डीसी ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार लडक़ी की शादी 18 वर्ष व लडक़े की शादी 21 वर्ष से पहले की जाती है, तो वह कानूनन अपराध है। एक्ट के तहत बाल विवाह के आयोजन में भागीदार सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिसके तहत दो साल की जेल व एक लाख रूपए तक के जुर्माने का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह के आयोजन के संबंध में कोई भी व्यक्ति सूचना पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सीटीएम, तहसीलदार, नजदीकी पुलिस थाना/चौकी, आंगनवाड़ी वर्कर, डब्ल्यूसीडीपीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, बाल विवाह निषेध अधिकारी तथा पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 100, चाइल्ड हेल्पलान नंबर 1098, महिला हैल्पलाईन नंबर 1091 और पुलिस हैल्पलाईन नंबर 112 पर भी दे सकते हैं।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

मंडियों और खरीद केंद्रों पर 45514 मीट्रिक टन गेहूं व 3898 मीट्रिक टन सरसों की खरीद : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
खरीदी गई गेहूं और सरसों के उठान कार्य मेंं तेजी लाएं अधिकारी

झज्जर, 15 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 45514 मीट्रिक टन गेहूं व 3898 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। जिला की मंडियों अभी तक 4740 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हुआ है, जबकि सरसों का 2074 मीट्रिक टन उठान हुआ है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 45हजार 514 मीट्रिक टन गेहूं व 3898 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 10141मीट्रिक टन, बादली में 2479 मीट्रिक टन, ढाकला में 5614 मीट्रिक टन, बेरी में 7243 मीट्रिक टन, मातनहेल में 6723 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 4058 मीट्रिक टन, छारा में 2857 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 304 मीट्रिक टन, आसौदा में 2249 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 3846मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 3898 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 444 मीट्रिक टन, बेरी में 343 मीट्रिक टन, ढाकला में 390 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 1874 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 847 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। डीसी ने खरीद एजेंसियों को खरीद हुए फसल उत्पाद के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए। ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है।

खेल विभाग में विभिन्न कोच पदों के लिए मांगे आवेदन
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के तहत भर्ती किए जाएंगे विभिन्न खेलों के प्रमुख कोच

झज्जर, 15 अप्रैल (अभीतक) : खेल विभाग में विभिन्न खेलों के हेड कोच पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी पद अनुबंध के आधार पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के तहत भरे जाएंगे। यह जानकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने दी। उन्होंने पदों की जानकारी देते हुए बताया हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के तहत हॉकी, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, जूडो, जिम्नास्टिक्स, स्विमिंग, वेटलिफ्टिंग आदि के हेड कोच के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसी के साथ स्पोट्र्स साइकोथैरेपिस्ट, न्यूट्रीनिस्ट, स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग एक्सपर्ट आदि के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया की इच्छुक योग्य आवेदक ऑनलाइन मोड के माध्यम से दिए गए पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन करने का लिंक व पदों से जुड़ी अन्य जानकारी https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ पर उपलब्ध है।

गांव बुपनिया में डॉ शमशेर सिंह लोहचब की माता सरजो देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।

सरजो देवी के निधन पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जताया शोक
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला क्षेत्र के गांव बुपनिया पहुँचे और दिवंगत सरजो देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर परिजनों को अपनी शोक सवेंदनाएं व्यक्त की
पीजीआई रोहतक के निदेशक डॉ शमशेर सिंह लोहचब की माता सरजो देवी का 105 वर्ष की आयु में हुआ निधन

बहादुरगढ़, 15 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला क्षेत्र के गांव बुपनिया पंहुचे और पीजीआई रोहतक के निदेशक डॉ शमशेर सिंह लोहचब की माता सरजो देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उपमुख्यमंत्री ने दिवंगत सरजो देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर परिजनों को अपनी भावपूर्ण शोक सवेंदनाएं व्यक्त की। डिप्टी सीएम ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरजो देवी ने 105 वर्ष का जीवन जीया और अपने परिवार को अच्छी शिक्षा और संस्कार दिए। ऐसे धार्मिक और संस्कारवान व्यक्ति का सांसारिक यात्रा पृरी करके जाना एक परिवार के लिए ही नही पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। सरजो देवी के बड़े बेटे कटार सिंह ने बताया कि वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोडक़र गई है। सरजो देवी से मिले संस्कारों से पूरा परिवार समाज सेवा में अग्रणी रहता है। सरजो देवी ने पूरा जीवन खेत खलिहान, समाज सेवा और परिवार की देखरेख में समर्पित कर दिया। इस अवसर जजपा जिला अध्यक्ष राकेश जाखड़, जिला परिषद के उपाध्यक्ष मा राजीव दलाल, संजय कबलाना, अजय जहांगीरपुर, संजय दलाल,प्रीतम कुकडोला, शीला गोदारा,पूर्व प्रधान अमर सिंह, प्रधान डा. आजाद सिंह, डा. जगमाल, चांदराम,सुरेशानंद, पूर्व सरपंच शाहपुर अनिल कुमार, सोमजीत, संदीप, जोरावर सिंह, राजबीर, भीम सिंह, श्रीभगवान, नरेश, महेंद्र सिंह गुलिया, अनिल, नसीब सोनू, मनोज पांचाल, भूप सिंह, कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम बादली विशाल डीएसपी रविन्द्र कुंडू, बीडीपीओ युद्धवीर, तहसीलदार श्री भगवान सहित अधिकारी गण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली में शिक्षकों के लिए उपचारात्मक प्रशिक्षण का शुभारम्भ
झज्जर, 15 अप्रैल (अभीतक) : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली में प्राचार्य ब्रह्म प्रकाश राणा के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षकों के लिए उपचारात्मक प्रशिक्षण हेतू प्रथम बैच का आरम्भ हुआ। प्रशिक्षण शिविर में जिला झज्जर के सभी हिन्दी अध्यापक तथा खंड बहादुरगढ़ के सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में बी.आर.पी. सरिता,मीना,समीर तथा सोनिया नें मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य किया। प्राचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुजाना श्री रामबीर पाराशर तथा प्राचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ श्रीमती लक्ष्मी देवी ने प्रतिभागियों को विभिन्न विभागीय नियमों से परिचित करवाया। प्राचार्य डाइट श्री ब्रह्म प्रकाश राणा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रशिक्षण के दौरान वर्णित विचारों को विद्याथियों के साथ सकारात्मक रूप से साझा करने को कहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राध्यापक सुनील कुमार, भूपेंद्र रोज, राजीव देशवाल, जितेन्द्र देशवाल, विनोद कुमारी, लिपिक मुकेश तथा नरेन्द्र कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट चौथे दिन जारी
मैचों के दौरान रोमांच की सीमाएं तोड रहे है मुकाबले
दोनों वर्गों में विजेता बनने के लिए खिलाडी बहा रहे है पसीना
एशियन चैम्पियनशिप में खेलेंगे विजेता रहने वाले खिलाडी

बहादुरगढ़, 15 अप्रैल (अभीतक) : योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 का के चौथे दिन का खेल भी अनेक उतार चढावों भरा रहा। इन चार दिनों के दौरान पूरे देश से आए हुए हजारो महिला पुरूष खिलाडियों के साथ जो खेल महाकुंभ आरंभ हुआ था वो अब धीरे-धीरे अपने सोपान की तरफ अवश्य बढ चला है लेकिन खेल प्रेमियों की उपस्थिति उसी मुकाबले में और अधिक बढती जा रही है। पूरे देश की निगाहे टिकी हुई है कि वो कौन भाग्यशाली होंगे जो न सिर्फ इस बडी स्पर्धा में विजेता बनकर पूरे भारत में अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे साथ में उन होनहारों को एशियन चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी जीत के साथ ही हासिल हो जाएगा। हांलाकि अनेक खिलाडियों का सफर इस स्पर्धा में अब खत्म हो चुका है लेकिन जिस प्रकार से हजारों युवाओं ने इसमें शिरकत की वो काफी उत्सावर्धन करने वाली स्थिति है कि बैडमिंटन अब पूरे भारत में अपनी मजबूत पकड बना रहा है। यह जानाकारी बहादुरगढ स्थित साईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी, एच एल सिटी सैक्टर 37 में चल रहे नेशनल लेवल की स्पर्धा के तीसरे दिन मैचों व उनके परिणामों का विवरण देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव अजय सिंघानियां ने प्रेस के साथ सांझा की। उन्होंने बताया कि आज के मुकाबलों के दौरान मैन सिंगल में अरुणेश एच। (1), टीएन, डीईएफ़। वेंकट साई हर्षित तुममाला, टीएस, 15-11 15-11। रवि (2), एचएआर, डीईएफ़। श्रीवर्धन एम., टीएन, 15-11 15-4 . सतीश कुमार के. (3), टीएन, डीईएफ़। प्रशांत एम., टीएस, 8-0 सेवानिवृत्त.. विशाल वासुदेवन, टीएन, डीईएफ़। गिरीश वेंकट पी., टीएन, 15-10 15-9। अभिनव ठाकुर (19), पीएनबी, डीईएफ़। मिहिर कटोच, डीएलआई, 15-9 15-7। अंश विशाल गुप्ता, यूपी, डीईएफ़। अस्मित अग्रवाल, पश्चिम बंगाल, 15-11 9-15 15-8 . मैसनाम मीराबा (12), एमएनपी, डीईएफ़। मनीष फोगट, राज, 15-6 15-8। हर्ष अरोड़ा (27), एचएआर, डीईएफ़। राजदेव तोमर, यूटीआर, 15-8 15-12। शिवम मेहता, यूटीआर, डीफ़। आर्यन सपियाह, हर, 15-8 15-12। आयुष शेट्टी, केटीके, डीफ़। थनमुकिल एस., टीएन, 15-9 15-11। मनराज सिंह, एचएआर, डीईएफ़। कविन थंगम, टीएन, 11-15 15-12 17-15। मयंक चौधरी, डीएलआई, डीफ़। आयुष बम्मू, राज, 14-16 15-12 15-13 . अंश नेगी, यूटीआर, डीफ़। अर्जुन रेहानी, डीएलआई, 15-13 15-12। ऋषभ देशपांडे, एमएएच, डीईएफ़। विघ्नेश थाथिनेनी, टीएस, 15-13 15-6। तुषार सुवीर, केटीके, डीफ़। लोकेश रेड्डी के., टीएस, 15-6 8-15 15-7 . ध्रुव कुमार, डीएलआई, डीफ़। अनुपम अकोलकर, गुजरात, 15-10 15-13। संस्कार सारस्वत, राज, डीईएफ़। शांतनु शर्मा, यूपी, 15-5 15-10। अभिषेक येलीगर, केटीके, डीईएफ़। मोहित सिंह, एचएआर, 6-15 15-8 15-9। इसी प्रकार वुमैन सिंगल में ऐशानी तिवारी, गुजरात, डीईएफ़। नितीशा राजेश, टीएन, 15-8 15-4। जसमीत कौर, सीएचजी, डीईएफ़। सानिका पाटनकर, एमएएच, 15-10 15-9। अनेरी कोटक, गुजरात, डीईएफ़। आद्या वरियाथ, केईआर, 15-11 7-15 15-12। लिजा टैंक, पीएनबी, डीईएफ़। ग्लोरिया आठवले वी., केटीके, 15-13 15-8 . नेयसा करियप्पा ए., केटीके, डीईएफ़। अमीराह ग्रोवर, एचएआर, 15-9 15-6 आदि रोचक मुकाबले हुए।

शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रशासनिक सचिव मोहम्मद शाइन।
प्रशासनिक सचिव मोहम्मद शाइन शनिवार को जिले की कोसली व रेवाड़ी अनाज मंडी का निरीक्षण करे हुए साथ में डीसी मोहम्मद इमरान रजा।
प्रशासनिक सचिव मोहम्मद शाइन शनिवार को जिले की कोसली व रेवाड़ी अनाज मंडी का निरीक्षण करे हुए साथ में डीसी मोहम्मद इमरान रजा।

किसानों के खातों में समय पर पहुंचे फसल खरीद के रूपए : मोहम्मद शाइन
प्रशासनिक सचिव मोहम्मद शाइन ने रेवाड़ी व कोसली अनाज मंडियों का किया दौरा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रेवाड़ी, 15 अप्रैल (अभीतक) : जिला रेवाड़ी के लिए नियुक्त प्रशासनिक सचिव मोहम्मद शाइन ने शनिवार को जिले की कोसली व रेवाड़ी अनाज मंडी में हो रही खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासनिक सचिव मोहम्मद शाइन ने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और फसल खरीद के रुपए किसानों के खातों में समय पर जाने चाहिए। इस दौरान उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को खरीद की गई फसल का समय पर उठान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों पर किसानों की सुविधा के दृष्टिगत बिजली, पीने का पानी, शौचालय, बारदाना, सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी प्रकार के समुचित प्रबंध रखें ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से बातचीत कर समस्याएं भी सुनी। मोहम्मद शाइन ने इस अवसर पर डिजिटल मोस्चर मीटर के द्वारा गेहूं की नमी को भी जांचा। वहीं अनाज मंडी में किसानों की ढेरी पर जाकर परचेज के बारे में जानकारी ली। इससे पहले प्रशासनिक सचिव मोहम्मद शाइन ने लोक निर्माण विश्राम गृह रेवाड़ी में बैठक कर अधिकारियों से खरीद प्रक्रिया बारे विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने प्रशासनिक सचिव मोहम्मद साईन को बताया कि जिले में कोसली, रेवाड़ी व बावल की अनाज मंडियों में फसल खरीद का कार्य किया जा रहा है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, एसडीएम बावल संजीव कुमार, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक कुमार सहितहैफेड, वेयर हाउस, मार्केट कमेटी सचिव रेवाड़ी व कोसली अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रेवाडी अनाज मंडी में कृषि मंत्री जेपी दलाल किसानों से बात करते हुए।
कृषि मंत्री जेपी दलाल मार्किट कमेटी बोर्ड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।

किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी : कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने जेपी दलाल ने मार्किट बोर्ड कार्यालय में अधिकारियों के साथ की बैठक

रेवाड़ी, 15 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने शनिवार को रेवाड़ी अनाज मंडी स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर फसल खरीद प्रक्रिया बारे विस्तार से जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को मूलभूत सुविधाएं अनाज मंडी में मिले। उन्होंने कहा कि मंडी में पानी की व्यवस्था, किसानों को धूप से बचाने के लिए छांव की व्यवस्था का उचित प्रबंध हो ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। कृषि मंत्री ने मंडी में हो रही फसलों की खरीद का जायजा लिया। इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों से बातचीत कर खरीद प्रक्रिया व व्यवस्थाओं के बारे में किसान जानकारी ली व मौके पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा। मंत्री ने कहा कि इस बार औलावृष्टिï से फसले खरीब हुई है, उसकी स्पेशल गिरदावरी हो चुकी है, जल्द ही किसानों को मुआवजा भी दिया जाएगा। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीद कर उनका पैसा किसानों के खाते में डालेगी, किसानों को किसी प्रकार की भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों की पूरी फसल की खरीददारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान की गेहूं का दाना दाना खरीदा जाएगा, जैसे-जैसे खरीद होगी जल्द ही किसानों के खाते में पेमेंट करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने किसानों से भी आह्वïान किया कि वे मंडी में अपना सूखा माल लेकर आएं ताकि उन्हें ज्यादा देर ना इंतजार करना पड़े। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष हुकुम चन्द, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन, एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, मार्किट कमेटी जोनल अधिकारी नीतू मोर, डीएमईयू रमेश गोयल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डॉ अशोक कुमार सहित हैफेड, वेयर हाउस, मार्केट कमेटी सचिव रेवाड़ी सहित मंडी के प्रधान व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

रेवाड़ी खण्ड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में पौधारोपण करते हुए डीएफओ सुंदरलाल सांभरिया।

राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में किया पौधारोपण
रेवाड़ी, 15 अप्रैल (अभीतक) : जिला के रेवाड़ी खण्ड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में डीएफओ सुंदरलाल सांभरिया की अध्यक्षता में त्रिवेणी पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। डीएफओ सुंदरलाल सांभरिया ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरणा स्वरूप पेड़ पौधों का महत्व एवं जीवन के लिए पेड़ पौधों की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया और पर्यावरण बचाने का संदेश किया। उन्होंने बताया कि पेड़ कितनी अमूल्य संपत्ति है तथा हमें खूब पेड़ लगाने एवं देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर स्वयं ही उनकी देखभाल करनी चाहिए। वृक्ष जीवन का आधार होते हैं। पेड़ हमें शुद्ध वायु व आक्सीजन देने का काम करते हैं। हमारा जीवन वृक्षों के बिना संभव नहीं हैं।
इस अवसर पर मुख्य अध्यापक नवीन खोला एवं वन अधिकारी शिवचरण, डॉ राजकुमार, रामानंद, योगेश कुमार, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

समृद्ध हो रहा हरियाणा का किसान, सीधे बैंक खातों में हो रहा गेहूं की बिक्री का भुगतान
अब तक 81381 किसानों के खातों में किया गया 932.64 करोड़ रुपए का भुगतान
फसल बिक्री के बाद 48 से 72 घंटों में किसानों को किया जा रहा भुगतान

चंडीगढ़, 15 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के गेहूं का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने रबी की फसल की सुगम खरीद हेतु समुचित व्यवस्था की है। रबी की फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है और निर्धारित समय में किसानों के खातों में भुगतान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के किसानों के खाते में गेहूं की फसल का पैसा भेजना शुरू हो गया है। किसानों को उनकी फसल का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है। अब तक 81381 किसानों के खातों में 932.64 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। वहीं आज 24624 किसानों के खातों में 317.22 करोड़ रुपए भुगतान के लिए पेमेंट फाइल जनरेट की गई, यह भुगतान 17 अप्रैल को होगा। श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा प्रदेश है जहां 48 से 72 घंटों में किसान की फसल खरीद का भुगतान किया जाता है। इसके साथ ही मंडियों से फसल का समय पर उठान सुनिश्चित किया गया है तथा किसानों के लिए मंडी में सभी आवश्यक प्रबंध भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा गेहूं की फसल में लस्टर लॉस या दाना टूटने के नुकसान के मद्देनजऱ खरीद सीजऩ 2023-24 के दौरान गेहूं की खरीद के मानदंडों में छूट दी गई है। गौरतलब है कि प्रदेश में सरसों की खरीद 20 मार्च से शुरू हो चुकी है जबकि गेहूं, जौ और चना की खरीद 1 अप्रैल, 2023 से की जा रही है। विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियां अर्थात खाद्य आपूर्ति, हैफेड, एचडब्ल्यूसी और एफसीआई द्वारा यह खरीद की जा रही है। राज्य सरकार ने गेहूं के लिए 408 मंडियां/खरीद केंद्र, सरसों के लिए 103 मंडियां/खरीद केंद्र, जौ के लिए 25 मंडियां और चना के लिए 11 मंडियां/खरीद केंद्र खोले हैं।

खरखौदा आईएमटी के विकास से रोहतक में उद्योग क्षेत्र को होगा लाभ :- उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
प्रदेश में उद्योगों के विकास पर किया जा रहा है फोकस
खरखौदा मारुती प्लांट में 2025 तक गाडिय़ों का उत्पादन होगा शुरू

चंडीगढ़, 15 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस तरह मानेसर में मारुती उद्योग ने गुरुग्राम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उसी प्रकार खरखौदा में मारुती प्लांट रोहतक के उद्योग क्षेत्र को विकसित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री आज रोहतक में ”रोहतक मैटल फिनिशर्ज एवं ऑल रोहतक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा निजी प्रतिष्ठन में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खरखोदा में स्थापित किये जा रहे मारुती के संयंत्र में वर्ष 2025 तक गाडिय़ों का उत्पादन शुरू हो जायेगा, जिससे रोहतक के उद्योगों को भी बहुत लाभ होगा। सरकार द्वारा आबादी देह से हाईटैंशन तारों को दूर करने के लिए बजट में घोषणा की गई है। सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों के विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उद्योगों के विकास से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा उद्योग क्षेत्र प्रदेश की उन्नति में भी पूरा सहयोग दे रहा है। श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कृषि के साथ-साथ उद्योग क्षेत्र पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का 32 प्रतिशत योगदान है तथा मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र का 36 प्रतिशत योगदान है। उन्होंने कहा कि जीएसटी ग्रोथ में उद्योगों का योगदान 23 प्रतिशत है, जिससे 30 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जितेंद्र बल्हारा को एमएसएमई का सदस्य मनोनीत किया गया है, जिससे उद्योगों से संबंधित समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा उनकी सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा।

परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार का शनिवार को 48वां दिन
हसनपुर, रइया, डाबला, खाजपुर,धौड़ व शहरी क्षेत्रों में पहुंची यात्रा
बाइक की आड़ में गरीब का राशन कार्ड काटना बेहद शर्मनाक: अभय सिंह चौटाला
भाजपा गठबंधन सरकार का दोगला चेहरा लोगों के सामने आ रहा है
चाहे गांव हो अथवा शहर, सभी विकास के लिहाज से उपेक्षित हैं

झज्जर, 15 अप्रैल (अभीतक) : परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार शनिवार को 48वें दिन में प्रवेश कर गई। इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा अपने 48वें दिन में प्रवेश कर गई है। यह यात्रा इन दिनों झज्जर, बादली व बेरी विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई आगे कूच कर रही है। हसनपुर, रइया, डाबला, खाजपुर,धौड़ व शहरी क्षेत्रों में यह यात्रा पहुंची तो लोगों ने इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला का गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार का दोगला चेहरा लोगों के सामने आ रहा है। लोगों को सहूलियत देने का दंभ तो बड़े जोर से भरा जा रहा है मगर इन्हीं नीतियों की आड़ में लोगों को गुमराह भी किया जा रहा है। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों के राशन कार्ड काट दिए। बीपीएल परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं में रोड़े अटका दिए हैं। उन्होंने हैरानी प्रकट की कि अब एक और तुगलकी फरमान जारी किया जा रहा है कि जिस गरीब के पास बाइक है तो उसका भी राशन कार्ड काट दिया जाएगा जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की इस गठबंधन सरकार ने विकास की बजाए लोगों से फरेब किया है और यही कारण है कि पिछले करीब 18 साल हरियाणा पर बड़े भारी गुजरे हैं और इस दौरान सभी शासकों ने पूरे प्रदेश को लूट कर न केवल खोखला कर दिया है बल्कि विकास की दृष्टि से भी उजाड़ दिया है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान उन्हें लोगों के बीच में रहने का मौका मिला। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि चाहे गांव हो अथवा शहर, सभी विकास के लिहाज से उपेक्षित ही हैं। गांवों में गलियों और सडक़ों की हालत खस्ता है तो वहीं बिजली-पानी को लेकर भी लोग परेशान हैं। इसी प्रकार शहरों की भी यही हालत है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का बेहद दुख हुआ कि आज जिन गांवों में स्कूल हैं तो वहां अध्यापक नहीं है और अस्पतालों में डाक्टर नहीं और लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब प्रदेश में बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं, क्योंकि इनेलो के शासनकाल में जहां सरकार जनता के द्वार पर होती थी तो वहीं विकास के लिए भी लोगों को आंदोलन नहीं करने पड़े मगर अब तो देश और प्रदेश का हर वर्ग दुखी है और अपने हक अधिकार के लिए सरकार के समक्ष आवाज उठा रहा है।

संविधान बचाओ सत्याग्रह रैली में सैंकडों समर्थकों के साथ शामिल हुए राजकुमार कटारिया
सोनीपत, 15 अप्रैल (अभीतक) : शुक्रवार को सोनीपत में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित संविधान बचाओ सत्याग्रह रैली में कांग्रेस के युवा नेता राजकुमार कटारिया अपने सैंकडों समर्थकों के साथ शामिल हुए। कांग्रेस के युवा नेता राजकुमार कटारिया व उनके समर्थक कटारिया फिलिंग स्टेशन सोनीपत बाईपास पर एकत्रित हुए और हाथों में कांग्रेस का ध्वज व बैनर लेकर काफिले के साथ संविधान बचाओ सत्याग्रह रैली में भाग लेने पहुंचे।

बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती भारत में समानता और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है : विकास वाल्मीकि
झज्जर, 15 अप्रैल (अभीतक) : आज़ादी के 75वे महोत्सव के तहत संस्था इंडेप्थ विजऩ फाउन्डेशन तथा सेवा ट्रस्ट यू के इंडिया द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती विद्यार्थियों को स्टेशनरी बाँट कर बेरी रोड पर स्थित सुभाष भट्टे पर मनाई गई। कार्यक्रम में भट्टे पर कार्यरत प्रवासी मजदूर तथा उनके बच्चें मौजूद रहे। इस अवसर पर समाजसेवी एवं भाजपा सह प्रदेश प्रवक्ता विकास वाल्मीकि मुख्य अतिथि तथा आचार्य बलदेव, एडवोकेट हेमराज, सुदेश, राहुल, मास्टर विनोद, एडवोकेट दीपक खत्री विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुवात मौजूद सभी के द्वारा अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हुई। समाजसेवी विकास ने बताया कि उनकी जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने सभी बच्चों को लेखन सामग्री भेट की। हेमराज ने बताया कि अम्बेडकर एक दलित परिवार में जन्मे तथा समुदाय के शोषण और भेदभाव को देखते हुए बड़े हुए। जिससे उन्हें समानता के लिए आजीवन धर्मयुद्ध शुरू करने के लिए प्रेरणा मिली। आचार्य बलदेव ने बच्चों को योग सिखाया तथा अनेक आसनों के लाभ के बारे में जानकारी दी। मास्टर विनोद ने बताया कि बाहर से काम के लिए आए अनुसूचित जाति के अभिभावकों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना ही बाबा साहेब को उचित श्रृद्धांजलि है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि शिक्षा रूपी हथियार से ही आप अपनी गरीबी की बेडिय़ों को काट सकतें है। आई वी एफ से मनोज कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित गुरुकुल भट्टा पाठशाला में 65 बच्चें प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करते है। कक्षा में बच्चों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों की शिक्षिका पूनम देशवाल ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया तथा उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र झज्जर के तत्वाधान में तथा जिला युवा अधिकारी ब्रिजेश कौशिक के मार्गदर्शन में हुआ। संस्था सेवा ट्रस्ट यू के इंडिया के ई लर्निंग कोऑर्डिनेटर मंजीत सिंह ने सभी को संस्था की को स्पॉन्सर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से इम्यूनिटी बूस्टर किट भेंट की। सभी ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर विकाश कौशिक, दिनेश, तरुण, अंकित , संदीप , दक्ष दहिया आदि विशेष रुप से मौजूद रहे।

स्टार टीचर को जिला स्तरीय मीटिंग में किया गया सम्मानित
मातनहेल खंड में बनाये गए रीडिंग कार्नर की सभी अधिकारियों ने की प्रशंसा

झज्जर, 15 अप्रैल (अभीतक) : निपुण भारत मिशन के तहत चलाये जाने वाले कार्यक्रम बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान की ज़िला परियोजना क्रियान्वन यूनिट की मासिक मीटिंग का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज एवं प्राचार्य डाइट बी पी राणा की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। मीटिंग का शुभारंभ जिला एफएलएन समन्वयक डॉ सुदर्शन पुनिया ने एफ एल एन मिशन के मार्च माह के स्कोर कार्ड के विभिन्न सूचकों पर जिले के प्रदर्शन का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए किया। स्कोर कार्ड के अनुसार जिले ने पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन किया है। 95 प्रतिशत विद्यालय प्रिंट रिच हैं तथा 86 प्रतिशत अध्यापकों ने स्किल पासबुक को भरा है। ज़िले के विद्यालयों में अधिकारियों तथा मेंटर्स द्वारा की गयी विजिट की गुणवत्ता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी तथा इसे और बेहतर बनाने पर विचार सांझा किए गए। अप्रैल माह के सूचकों पर सभी का ध्यान दिलाते हुए बताया गया कि जिले में संकुल तथा खंड स्तरीय मीटिंग समय पर आयोजित करना, विद्यालयों में रीडिंग कार्नर बनाना, स्टार अध्यापक का चयन करना, हर खंड में एक निपुण विद्यालय बनाना आदि आयामों पर विशेष ध्यान दिया जाए। निपुण मॉडल स्कूल ऐसा हो जिसमे एफ एलएन के सभी मानक प्रभावशाली रूप से लागू किये गए हो। जिला समन्वयक ने मातनहेल खंड के मेंटर्स द्वारा खंड कार्यालय में बनाए गए रीडिंग कॉर्नर की प्रशंसा करते हुए सभी को ऐसी बेस्ट प्रैक्टिस से प्रेरणा लेने को कहा। सभी खंडों से स्टार शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया था। आमंत्रित शिक्षकों में जीपीएस सुरहेती से मंजीत पूनिया, जीपीएस ग्वालिसन से अनिल कुमारी, जीपीएस नूना माजरा से प्रियंका, जीपीएस खेड़ी खुमार से नाविता कुमारी तथा जीपीएस दूबलधन से सुनीता कुमारी ने अपने द्वारा बनाई गई विभिन्न विषयों की दक्षता अनुसार शिक्षण अधिगम सामग्री सभी के सामने प्रदर्शित करके सबको प्रेरणा दी और अपने कक्षा-कक्ष के अनुभव सभी के साथ सांझा किए।
फ़ाउंडेशन के जिला समन्वयक केशन लहरी ने भी जिले के कई प्राथमिक विद्यालयों में दौरा करके अपने अनुभव सभी के सामने रखे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज नें सभी मेंटर्स से आह्वान किया कि यदि विद्यालयों में विजि़ट के दौरान किसी को कोई भी समस्या आती है तो अधिकारियों के तुरंत संज्ञान में लाएँ ताकि उसका निवारण जल्द से जल्द हो सके। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार भी मैंटर्स से रूबरू हुए तथा उन्होने कहा कि मीटिंग में हो रही सार्थक चर्चाओं के परिणामस्वरूप जिले के प्राथमिक विद्यालयों की दशा सुधरेगी। बच्चे के जीवन में एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका की बात की तथा उन्होंने मेंटर्स को अच्छा व्यवहार रखते हुए शिक्षकों को प्रेरित करने को कहा। डाइट प्राचार्य बी पी राणा ने कहा कि अच्छा काम करने वाले शिक्षकों को चिह्नित करके मंच पर उनकी प्रशंसा करें तथा सम्मानित करें ताकि वो और भी ऊर्जा के साथ अच्छा कार्य निरंतर करते रहें। मीटिंग में जिला परियोजना संयोजक सत्यवान ढुल, डाइट से सुनील कुमार, भूपेन्द्र रोज, सभी खंड शिक्षा अधिकारी तथा खंड परियोजना समन्वयक उपस्थित थे।

महिलाएं शिक्षा के साथ-साथ हरेक क्षेत्र में हो रहीं हैं अग्रणी : राज्यपाल
अंग्रेजी भाषा की अपेक्षा अपनी मातृभाषा हिंदी को अधिक महत्व दें
डिग्री प्राप्त करने के पश्चात विद्यार्थी रोजगार ढूंढने के बजाय दूसरों को रोजगार देने वाले बनें
एडवांस्ड इंस्ट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के प्रथम दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मेधावी विद्यार्थियों को वितरित की डिग्री

चण्डीगढ़, 15 अप्रैल (अभीतक) : देश की बेटियां शिक्षा के साथ-साथ हरेक क्षेत्र में अग्रणी हो रहीं है। प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं पुरूषों की अपेक्षा आगे बढ़ रहीं है। यह वक्तव्य हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने एडवांस्ड इंस्ट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में महिलाओं के लिए सभी जिलों में महिला विश्वविद्यालय, महाविद्यालय स्थापित किए गए हैं। विद्यार्थियों को जीवन भर पढते रहना चाहिए। विद्यार्थी चाहे जितना भी पढ लिखकर आगे बढे और वह अगर विदेश में भी जाता है तो अपनी मातृभूमि को हमेशा याद रखे। इस अवसर पर विधायक जगदीश नायर, उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, मेहरचंद गहलौत, जगमोहन गोयल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एडवांस्ड इंस्ट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के प्रथम दीक्षांत समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में पढाई का महत्व कभी भी समाप्त नहीं होता। पढाई के साथ-साथ हम सभी को सामाजिक कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर बडी खुशी हुई है कि इस महाविद्यालय के द्वारा सामाजिक कार्य जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढाई, नशा मुक्ति, वृक्षारोपण आदि में बढ-चढकर भाग लिया जाता है। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलेपमेंट के द्वारा विद्यार्थी डिग्री लेने के बाद केवल नौकरी लेने वाले न बनकर दूसरे लोगों को भी रोजगार देने में सक्षम बनें। इसी के तहत प्रधानमंत्री ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालाय की स्थापना की है, जिसमें हजारों युवा हुनरमंद बनकर रोजगार व स्वरोजगार की दिशा में निरंतर अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने नैतिक मूल्यों, नई खोज, तकनीक विकास पर भी जोर देते हुए कहा कि आज का युग तकनीकी का है। आज देश सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक में बहुत आगे बढ चुका है। तकनीक जितनी बढेगी उतना ही कौशल बढेगा। श्री दत्तात्रेय ने विद्यार्थियों को नवाचार से आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थी शोध के क्षेत्र में भी आगे बढ़ें। अपना व्यक्तित्व को बेहतर बनाएं। जीवन में आगे बढने के लिए अनुशासन अत्यंत आवश्यक है। युवा नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक कर नशा मुक्त भारत अभियान में अपना योगदान देवें। इसके अलावा सभी युवा व युवतियां प्रतिदिन व्यायाम कर अपने शरीर, मन व मस्तिष्क को स्वस्थ रखें, क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए देश व समाज के प्रति सकारात्मक सोच रखें। अपनी शिक्षा का इस्तेमाल गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षित व हुनरमंद बनाने में करें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी ऐसी सोच रखें ताकि अपने साथ-साथ समाज व प्रदेश का भी नाम रोशन हो। अंग्रेजी भाषा को सीखें परंतु अंग्रजी के गुलाम न बनें। अपनी मातृभाषा हिंदी को अधिक महत्व दें। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत देश में तकनीकी व मेडिकल कोर्स को अपनी मातृभाषा हिंदी में करने के निर्णय का महामहीम राज्यपाल ने धन्यवाद किया। इस शिक्षा नीति से ग्रामीण आंचल के युवा इन कोर्सों को हिंदी भाषा में पढकर आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने एडवांस्ड कॉलेज की वर्ष 2006 में स्थापना की गई, तब से लेकर अब तक यह संस्थान तकनीकी, प्रबंधन, कौशल तथा अन्य क्षेत्रों में कुशल, मेधावी इंजीनियर, उद्यमी और प्रोफेशनल समाज को प्रदान कर रहा है। इस संस्थान द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए निशुल्क शिक्षा तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों को कॉरपोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत छात्रवृति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मन-वचन और कर्म से अपने आप को उपाधि के योग्य सिद्ध करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बंडारू दत्तात्रेय ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों को बधाईयां दी। उन्होंने कहा की मुझे बहुत खुशी है कि उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में छात्राएं अधिक संख्या है। एडवांस्ड इंस्ट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के प्रथम दीक्षांत समारोह का शुभारंभ हरियाणा के राज्यपाल श्री बडारू दत्तात्रेय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। कॉलेज के प्रथम दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल ने मेधावी छात्र और छात्राओं को उपाधि से विभूषित किया। इस अवसर पर उन्होंने पंडित बी.डी. शर्मा हैल्थ साइंस यूनिवर्सिटी रोहतक के 45 कॉलेजों में वर्ष 2020 में एम. फार्मेसी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शिवाली राही तथा चौधरी रणवीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद के 132 कॉलेजों में वर्ष 2019 में एमएड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नीरज को स्वर्ण पदक से विभूषित किया तथा एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के टॉपर त्रिलोक चंद, डॉली अग्रवाल, मनीषा डागर, तनीशा, सपना, कोमल, नकुल, कोमल सैनी, सुमन, विनीत कुमार सिन्हा, एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के टॉपर नकुल, मेधावी, संगीता, देव, ज्योति व एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन की टॉपर सौम्या कथूरिया, मौना शर्मा को श्रेष्ठता प्रमाण-पत्र गए। संस्था के कुल 200 विद्यार्थियों को महामहिम ने डिग्री प्रदान की, जिसमें बी.टेक, एम टेक, बीसीए, एमसीए, बीबीए, एमबीए, बी फार्मेसी, एम फार्मेसी, बीएड तथा एमएड कोर्स के छात्र-छात्राओं की उपाधियां शामिल हैं। दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि जगदीश मित्तल ने अपने उद्बोधन में महामहिम राज्यपाल को समर्पित करते हुए काव्य शैली में कहा कि त्याग तपस्या से मानव माथे का चन्दन हो जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने परिवार, समाज और देश के प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी। समारोह में उपस्थित एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एवं ओम स्टरलिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार के कुलाधिपति डा. पुनीत गोयल ने दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम बंडारू दत्तात्रेय तथा विशिष्ट अतिथि जगदीश मित्तल को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि मेहनत करने वाले व्यक्तियों के जीवन में असफलता की कोई गुंजाइश नही होती। एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की चेयरपर्सन एवं ओम स्टरलिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार की उप कुलाधिपति डा. पूनम गोयल ने कहा कि एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के प्रथम दीक्षान्त समारोह में 200 स्नातक विद्यार्थियों में 60 प्रतिशत छात्राएं हैं। इस तरह संस्थान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अभियान को भी सार्थक बना रहा है। कार्यक्रम में ओम स्टरलिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार के कुलपति एन.पी. कौशिक ने कहा कि जीवन में हर एक अंत से नई शुरुआत होती है। उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहें। एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के प्रशासक डा. सुनील दलाल ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि संस्था के विद्यार्थियों ने कई बार यूनिवर्सिटी की टॉपर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। कार्यक्रम में वीरेंद्र गोयल, रीटा गोयल, पंकज जैन, अमिता जैन, श्रुति, गरिमा गोयल, भव्या गोयल, कुशाग्र गोयल, ओम स्टरलिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार के प्रति उपकुलपति डा. अजय पोद्दार, रजिस्ट्रार डा. विनोद कुमार, डीन मार्किटिंग रमनजीत, डीन एडमिशन डा. सुमेश जैन, एडवांस्ड इंस्टिट्यूट के प्राचार्य प्रो. लक्ष्मी शर्मा, डा. अर्पणा राणा, डा. आर.आर. पांडेय, रजिस्ट्रार दिव्या वर्मा सहित कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, अभिभावकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राज्य सरकार की ई-अधिगम पहल प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया विजऩ को साकार करने की दिशा में साबित होगी मील का पत्थर : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने ई-अधिगम योजना के तहत टैबलेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से किया सीधा संवाद
मुख्यमंत्री ने गरीब बच्चों को भी ऊंचे सपने देखने का हौंसला दिया, आज हम भी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर पा रहे हैं, तो यह केवल हरियाणा सरकार की बदौलत मुमकिन हुआ है- विद्यार्थी
सरकार का लक्ष्य, मई 2023 के अंत तक कम से कम 60 प्रतिशत छात्र और शिक्षक टैबलेट का करें उपयोग- मनोहर लाल

चंडीगढ़, 15 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और गरीब व जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई ई-अधिगम योजना पूरी तरह से कारगर सिद्ध हो रही है। इस योजना के तहत अब तक साढ़े 5 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किये जा चुके हैं। इसके साथ प्रतिदिन 2जीबी इंटरनेट डाटा भी मुफ्त दिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजना बनाई, जो पूरे भारत में स्कूल शिक्षा में पहली योजना है। राज्य सरकार की ई-अधिगम पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजऩ को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री आज ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-अधिगम योजना के तहत टैबलेट प्राप्त करने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों से सीधा संवाद कर रहे थे। संवाद के दौरान टैबलेट प्राप्त करने वाले स्कूली विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल करके मुख्यमंत्री ने गरीब बच्चों को भी ऊंचे सपने देखने का हौंसला दिया है। आज हम भी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर पा रहे हैं, तो यह केवल हरियाणा सरकार की बदौलत मुमकिन हुआ है। विद्यार्थियों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब स्कूल पूरी तरह से बंद हो गए थे, तब उन्हें ऐसा लगता था कि वह शिक्षा से वंचित रह जाएंगे, लेकिन बच्चों को मुफ्त टैबलेट देने के मुख्यमंत्री के इस प्रयास से हमें न केवल शिक्षा प्राप्त हुई, बल्कि आज हम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कर पा रहे हैं। श्री मनोहर लाल ने कहा कि डिजिटल तकनीक का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में काफी समय से हो रहा है, लेकिन 2 साल पहले आई कोविड-19 महामारी के समय यह तकनीक हर विद्यार्थी की जरूरत बन गई थी। उस समय स्कूल-कॉलेज जाना संभव नहीं था। लेकिन विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करना भी आवश्यक था। इसके लिए सरकार ने कई डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग किया। कोविड-19 महामारी के इस दौर में हमें जरूरत महसूस हुई कि प्रदेश के विद्यार्थियों के पास डिजिटल डिवाइस होना वर्तमान युग की आवश्यकता है। इसलिए राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान करने का निर्णय लिया। इसी दिशा में 5 मई, 2022 को रोहतक में ई-अधिगम योजना का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किये गए।
टैबलेट का अधिकतम उपयोग करें, इससे नए अवसरों की भी होगी प्राप्ति
मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे इस टैबलेट का अधिकतम उपयोग करें। इसके सदुपयोग से आप दुनिया का श्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं, जो आपके जीवन को सरल और सफल बनायेगा। उन्होंने कहा कि ये टैबलेट बच्चों के कौशल का विकास करने के साथ – साथ विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में भी उनकी सहायता कर रहे हैं। इसके अलावा उन्हें नए अवसरों की प्राप्ति भी होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सूचना तकनीक के उपयोग के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि हम खुशकिस्मत हैं कि ऐसे युग में हैं, जहां प्रौद्योगिकी सरल और पहुंच के अन्दर है। एक बार आप इसमें दिलचस्पी लें तो पूरी दुनिया के दरवाजे आपके लिए खुल जाएंगे। श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के इसी विचार पर चलते हुए हमने प्रदेश में ऐसी व्यवस्था बनानी थी, जो स्थायी हो, सहज सुलभ हो, जिसमें लर्निंग मैनेजमेंट के माध्यम से पाठ्यक्रम चले, कौशल ग्रहण भी हो। इसमें अध्यापक और विद्यार्थी के मध्य दो तरफा संवाद हो। यह तभी संभव है यदि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को ई-लर्निंग के उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं। इसलिए हम शिक्षण में प्रौद्योगिकी और ई-लर्निंग के उपयोग को प्रोत्साहित करने पर बल दे रहे हैं ।
सरकार का लक्ष्य, मई 2023 के अंत तक कम से कम 60 प्रतिशत छात्र और शिक्षक टैबलेट का करें उपयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 37,370 अध्यापकों को भी टैबलेट उपलब्ध करवाए हैं, ताकि उन्हें भी बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने की सुविधा प्राप्त हो। सरकार ने नए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में टैबलेट के वितरण के लिए एस.ओ.पी. तैयार की है। इसके लिए स्कूलों की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सरकार का लक्ष्य है कि मई, 2023 के अंत तक कम से कम 60 प्रतिशत छात्र और शिक्षक टैबलेट का उपयोग करें। इसके लिए शिक्षकों को निर्देश दिये हैं कि वे कक्षा में और घर पर प्रतिदिन स्वयं और छात्रों द्वारा टैबलेट का उपयोग सुनिश्चित करे। टैबलेट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कोविड महामारी के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर करोड़ों विद्यार्थियों को घर बैठे ही दी गई शिक्षा
श्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना महामारी के समय जब गरीब परिवारों के बच्चों के पास इंटरनेट से जुड़े मोबाइल या तो उपलब्ध नहीं थे अथवा बहुत कम स्पीड वाले थे। तब सरकार ने स्कूली बच्चों को टैबलेट उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया था। कोविड महामारी के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से करोड़ों विद्यार्थियों को घर बैठे ही शिक्षा प्रदान की गई। 15 अप्रैल, 2020 को मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम आरम्भ किया। विद्यार्थियों को थ्री-एस (स्टे एट होम, स्टडी एट होम, स्कूल एट होम) का सन्देश दिया था। उस समय स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की गई। एनसीईआरटी द्वारा भी टी.वी. के माध्यम से शिक्षा की व्यवस्था की गई, जिससे प्रदेश के 52 लाख विद्यार्थी लाभान्वित हुए। रिकार्डिड लेक्चर भी टी.वी. चैनलों व केबल नेटवर्क पर उपलब्ध करवाये गये। राजकीय स्कूलों के 1.87 लाख से अधिक छात्रों को शिक्षा सेतु ऐप के माध्यम से शिक्षा दी गई। इसके अलावा, प्राइमरी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के लिए संपर्क बैठक मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच की गई।
हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को वर्ष 2025 तक पूरी तरह लागू करने का रखा लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को वर्ष 2025 तक पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य रखा है। इस नीति का एक उद्देश्य विद्यार्थियों का कौशल विकास करना है। हरियाणा के विद्यार्थियों को यदि 21 वीं सदी के कौशलों में दक्ष बनाना है तो यह तभी संभव है यदि उन्हें पर्सनल डिजिटल डिवाइस उपलब्ध करवाये जायें। अब स्कूल स्तर पर जिन विद्यार्थियों को डिजिटल एक्सेस मिल रहा है, वे आने वाले वर्षों में आईटी क्षेत्र में या 21 वीं सदी के कौशलों में हाथ आजमाते दिखेंगे। इन कौशलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, डाटा माइनिंग, ब्लॉक चैन मैनेजमेंट, कोडिंग, गेमिंग इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे संसार में स्कूल शिक्षा में कुल 6 से 7 देश ऐसे हैं, जो ब्रिंग योर ऑन डिवाइस के नाम से इस योजना को चला रहे हैं। लेकिन हरियाणा सरकार ने बच्चों को डिवाइस उपलब्ध करवाकर देश में ही नहीं, अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय रोजगार में भारत की हिस्सेदारी अगली पंचवर्षीय योजना में दोगुणा करना है। इसमें हरियाणा का ई – अधिगम प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव श्री अंशज सिंह, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती और सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) श्री गौरव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

खरखौदा आईएमटी के विकास से रोहतक में उद्योग क्षेत्र को होगा लाभ : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
प्रदेश में उद्योगों के विकास पर किया जा रहा है फोकस
खरखौदा मारुती प्लांट में 2025 तक गाडिय़ों का उत्पादन होगा शुरू

चंडीगढ़, 15 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस तरह मानेसर में मारुती उद्योग ने गुरुग्राम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उसी प्रकार खरखौदा में मारुती प्लांट रोहतक के उद्योग क्षेत्र को विकसित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री आज रोहतक में रोहतक मैटल फिनिशर्ज एवं ऑल रोहतक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा निजी प्रतिष्ठन में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खरखोदा में स्थापित किये जा रहे मारुती के संयंत्र में वर्ष 2025 तक गाडिय़ों का उत्पादन शुरू हो जायेगा, जिससे रोहतक के उद्योगों को भी बहुत लाभ होगा। सरकार द्वारा आबादी देह से हाईटैंशन तारों को दूर करने के लिए बजट में घोषणा की गई है। सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों के विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उद्योगों के विकास से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा उद्योग क्षेत्र प्रदेश की उन्नति में भी पूरा सहयोग दे रहा है। श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कृषि के साथ-साथ उद्योग क्षेत्र पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का 32 प्रतिशत योगदान है तथा मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र का 36 प्रतिशत योगदान है। उन्होंने कहा कि जीएसटी ग्रोथ में उद्योगों का योगदान 23 प्रतिशत है, जिससे 30 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जितेंद्र बल्हारा को एमएसएमई का सदस्य मनोनीत किया गया है, जिससे उद्योगों से संबंधित समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा उनकी सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते तीन आरोपी काबू
झज्जर, 15 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से शराब पीकर हुड़दंग करते तीन व्यक्तियों को काबू किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करके आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना माछरोली की अलग-अलग टीमों ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को हुड़दंग करते काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक माछरोली निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि थाना के एरिया से अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते तीन आरोपियों को काबू किया गया। थाना माछरौली में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी धर्मवीर निवासी पाटोदा को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते काबू किया गया। थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी सुबाना में तैनात मुख्य सिपाही राजीव कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी पवन निवासी तुम्बाहेड़ी को काबु किया गया। वहीं पुलिस चौकी सुबाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक भरपूर की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी काशीराम निवासी तुम्बाहेड़ी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। शराब पीकर हुड़दंग करते थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना माछरोली में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

मादक पदार्थ गांजा के साथ एक महिला आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 15 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया है। एन्टी नार्कोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधों पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधों में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए एसपी डॉ. अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए एक महिला को नशीले पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया की एन्टी नारकोटिक सैल में तैनात सहायक उप निरीक्षक जयभगवान के नेतृत्व में पुलिस की एक पुलिस टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक महिला को बादली रोड बहादुरगढ़ के एरिया से अवरुद्ध किया गया। अवरुद्ध की गई महिला के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो उपरोक्त महिला के कब्जा से मादक एवं नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 230 ग्राम पाया गया। पकड़ी गई आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़ी गई महिला आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई।

अवैध शराब के साथ एक आरोपी काबु, 12 बोतल देशी शराब बरामद
बेरी, 15 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। पुलिस चौकी प्रभारी शहर बेरी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि चौकी की एक पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चौकी मे तैनात मुख्य सिपाही आनन्द की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कबूलपुर रोड बेरी के एरिया से अवैध रूप से शराब बेचते एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से देशी शराब की बोतलें बरामद की गई। आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से बेचने के लिए रखी हुई देशी शराब की 12 बोतलें बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान आजाद निवासी बेरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुऐ थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *