Haryana Abhitak News 16/04/23

श्री विश्वकर्मा मंदिर सेवा समिति के सर्वसम्मति प्रधान बने रामेश्वर जांगड़ा के साथ अन्य पदाधिकारी।

श्री विश्वकर्मा मंदिर सेवा समिति का सर्वसम्मति से हुआ चुनाव, रामेश्वर जांगड़ा बने प्रधान
झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : रविवार को श्री विश्वकर्मा मंदिर सेवा समिति रजि. का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें रामेश्वर सिंह जांगड़ा को सर्वसम्मति से प्रधान व श्यामलाल जांगड़ा को महासचिव चुना गया। जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा प्रधान मनमोहन खंडेलवाल की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुए। पिछले माह हुई बैठक में मनमोहन खंडेलवाल व मास्टर जय भगवान जांगड़ा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। रविवार को विश्वकर्मा मंदिर सेवा समिति के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें सेवानिवृत्त प्रोजेक्ट ऑफिसर रामेश्वर दत्त जांगड़ा को सर्वसम्मति से प्रधान व श्यामलाल जांगड़ा खेड़ी वाले को मंदिर समिति का प्रधान चुना गया। पवन जांगड़ा को कोषाध्यक्ष, अजीत सिंह जांगड़ा सिलानी गेट को उप प्रधान, कृष्ण दत्त जांगड़ा को संयुक्त सचिव व एडवोकेट राजपाल को कानूनी सलाहकार सर्वसम्मति से बनाया गया। श्री विश्वकर्मा मंदिर सेवा समिति की कार्यकारिणी में मनमोहन खंडेलवाल, सुभाष जांगड़ा बेरी गेट, रवि दत्त जांगड़ा, श्री कृष्ण जांगड़ा को शामिल किया गया। बैठक में प्रधान पद के लिए रामेश्वर सिंह के नाम का प्रस्ताव निवर्तमान प्रधान रामअवतार जांगड़ा द्वारा रखा गया। जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। बैठक में मौजी राम सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र का मुख्य आधार स्तंभ : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
वोट बनवाने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप व गरुड़ एप का लाभ उठाएं जिलावासी

झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि स्वस्थ व सुदृढ़ लोकतंत्र में जागरूक मतदाता व सक्रिय बूथ लेवल अधिकारी ही इसके मजबूत आधार स्तम्भ होते हैं। इन दोनों के बिना लोकतंत्र की परिकल्पना भी बेमानी है इसलिए यह जरूरी है कि इन दोनों की सहभागिता से वोट बनने से पूर्व की प्रकिया का सरलीकरण किया जाए। चुनाव आयोग ने ऊपरोक्त उद्देश्य को ध्यान में रख मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन व बीएलओ के लिए गरुड़ एप का निर्माण किया है। यह दोनों एप वोट निर्माण व उससे जुड़ी अन्य सेवाओं में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने उपरोक्त दोनों एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया जनभागिता से होने वाले किसी भी कार्य की प्रक्रिया को यदि सरल बना दिया जाए तो उस कार्य में सम्मिलित सभी लोगों का उत्साह दोगुना हो जाता है। चुनाव आयोग ने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आमजन के लिए वोटर हेल्पलाइन व बूथ लेवल अधिकारी के लिए गरुड़ एप का निर्माण किया है। डीसी ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने अथवा संशोधन कराने के लिए फार्म-6, 7, 8 एवं 8 ए आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त अपने मतदान केंद्र की लोकेशन की जानकारी, चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों का विवरण, मतगणना परिणाम से जुड़ी जानकारी इस एप्प के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। साथ ही निर्वाचन संबंधी कोई भी शिकायत ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप सभी नागरिकों की शंकाओं व जिज्ञासाओं के समाधान में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। वहीं दूसरी ओर गरुड़ एप के माध्यम से बीएलओ द्वारा वोटरों की समस्या को दूर करने व उनके आवेदन को ऑन द स्पॉट ऑनलाईन करने का कार्य भी सुगमता से किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र के लेटिटयूड, लोंगिटयूड डाटा, फोटो, मूलभूत सुविधाओं जैसे रेम्प, टॉयलेट, बिजली व पानी इत्यादि से सम्बन्धित सूचना को आसानी से इस एप के माध्यम से दर्ज कर सकते है। उन्होंने सभी झज्जर जिलावासियों व बीएलओ से अपील करते हुए कहा कि उपरोक्त दोनों एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

कोरोना महामारी से बचाव के लिए भीड़ वाले क्षेत्रोँ में मास्क लगाएं नागरिक : डीसी
कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए प्रशासन सतर्क व सजग

झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि कोरोना को लेकर लगभग सभी लोग जागरूक हो चुके हैं। लेकिन एहतियात के तौर पर हम सभी को आवश्यक सावधानी बरतने की जरूरत है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये गए हैं तथा निरंतर कोविड-19 के संक्रमण की समीक्षा की जा रही है। प्रशासन कोविड-19 के प्रति पूरी तरह सतर्क है। सरकार की हिदायतों अनुसार एक सौ व्यक्तियों से अधिक भीड़ में मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा अनावश्यक रूप से बाजार इत्यादि में जाने से बचें। डीसी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए नियमित रूप से कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। नागरिक अपने हाथों को साबुन और गर्म पानी से या अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइजऱ से अच्छी तरह धोएं। गले में खराश और खांसी से राहत पाने के लिए गर्म पानी का सेवन करें। अपने हाथों और उंगलियों को अपनी आंखों, नाक और मुंह से दूर रखें। अधिक मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें। संक्रमित लोगों के संपर्क से बचें और उन लोगों के निकट संपर्क से भी बचें जो लक्षण प्रदर्शित कर रहे हैं। खांसते या छींकते समय अपना मुंह ढक लें। लक्षण बने रहने पर डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें। कैप्टन शक्ति सिंह ने झज्जर जिलावासियों से आह्वान किया कि सभी नागरिक पहले की तरह सतर्कता बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना अवश्य करे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

झज्जर जिला की मंडियों और खरीद केंद्रों पर 54466 मीट्रिक टन गेहूं व 4656 मीट्रिक टन सरसों की खरीद : डीसी
गेहूं और सरसों उठान कार्य मेंं तेजी लाएं खरीद एजेंसियां

झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 54466 मीट्रिक टन गेहूं व 4656 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। जिला की मंडियों अभी तक 5289 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हुआ है, जबकि 2391 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 54हजार 466 मीट्रिक टन गेहूं व 4656 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 11540 मीट्रिक टन, बादली में 2956 मीट्रिक टन, ढाकला में 5614 मीट्रिक टन, बेरी में 11025 मीट्रिक टन, मातनहेल में 8421 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 4058 मीट्रिक टन, छारा में 3530 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 364 मीट्रिक टन, आसौदा में 3113मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 3846मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 4656 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 483 मीट्रिक टन, बेरी में 426 मीट्रिक टन, ढाकला में 390 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 2388 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 970मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। डीसी ने खरीद एजेंसियों को खरीद हुए फसल उत्पाद के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए। ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो।

समर मूंग, ढेंचा व झींझन के बीजों के लिए अब 24 अप्रैल तक होगा पंजीकरण : डीसी
पंजीकरण के लिए 24 अप्रैल तक खुली रहेगी वेबसाइट
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी

झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : सरकार द्वारा खरीफ 2023 में दालों को बढ़ावा देने के लिए समर मूंग, ढेंचा व झींझन के लिए दोबारा से पोर्टल खोला गया है, जो किसान सब्सिडी पर बीज लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन करने से रह गये थे वे https://agriharyana.gov.in/applyschemes पर बीज के लिये आगामी 24 अप्रैल तक पंजीकरण कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आज यहां दी। डीसी ने बताया कि ढेंचा बीज अधिकतम 10 एकड़ के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी व मूंग बीज अधिकतम 3 एकड़ के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा। उन्होंने बताया कि समर मूंग की खेती के लिए किसानों को हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों के माध्यम से बीज वितरित किया जाएगा। विभागीय नियम अनुसार इच्छुक किसान समर मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए अब 24 अप्रैल तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के साथ लिंक की गई कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दालों को बढ़ावा देने के लिए समर मूंग के बीज का वितरण किया जाएगा। डीसी ने बताया कि हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों द्वारा किसानों की पहचान के लिए उनके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। समर मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए विभाग की वेबसाइट पंजीकरण के लिए 24 अप्रैल तक खुली रहेगी। समर मूंग का बीज प्राप्त करने वाले किसानों तथा बेचे गए समर मूंग के बीज की पूरी मात्रा का रिकॉर्ड हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा रखा जाएगा। एक किसान तीन एकड़ के लिए केवल 30 किलोग्राम बीज खरीद सकता है। पंजीकरण के लिए किसान को एक पहचान पत्र, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र अथवा किसान कार्ड अनिवार्य है। उन्होंने जिला के समर मूंग, ढेंचा व झींझन की खेती के लिए बीज लेने के इच्छुक किसानों का आह्वान किया कि वे आगामी24 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा लें।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

झज्जर और बहादुरगढ़ कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई को : बंसल
झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार झज्जर व उपमंडल बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 13 मई को किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़ चढकऱ हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया जाता है, जिसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट, वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। छोटे अपराधों में ट्रैफिक चालान व फैक्ट्री इत्यादि मामलों के निपटारे में रियायत एवं नरमी बरती जाएगी। सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने नागरिकों से राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
अरविंद कुमार बंसल, सीजेएम झज्जर।

भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आज से : कर्नल दीपक कटारिया
भर्ती के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाऊनलोड के लिए लिंक भेजा
अपनी शंकाओं का भर्ती कार्यालय से कराएं समाधान, अफवाहों पर न दें ध्यान

झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि भारतीय सेना में 2023-24 भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के कई परीक्षा केंद्रों पर सोमवार 17 अप्रैल से 26 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया जाएगा। भर्ती निदेशक ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के शहरों में दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, अंबाला और हिसार शामिल हैं। जॉइन इंडियन आर्मी (जेआईए) की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवारों को सेना द्वारा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एसएमएस और ईमेल पर पहले ही भेज दिया गया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि इस तरह का स्वचालन भर्ती प्रक्रिया को कदाचार के खिलाफ फुलप्रूफ बनाने की दिशा में एक और कदम है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान निजी अकादमियों सहित किसी को भी अपने मूल दस्तावेज न सौंपें ताकि दलाली की गतिविधियों का शिकार होने से बचा जा सके। कर्नल ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय सेना में नामांकन पूरी तरह से पारदर्शी और नि:शुल्क है। उम्मीदवार किसी भी दलाल के बहकावे में न आये। निदेशक ने इस तथ्य पर भी जोर दिया कि प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाएं किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकती हैं और किसी भी उम्मीदवार को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। कड़ी मेहनत करें और अपने प्रयासों से फिजिकल टेस्ट क्वालिफाई करें। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे केवल स्थानीय भर्ती कार्यालय से ही अपनी शंकाओं का समाधान कराएं तथा किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय रविवार को चंडीगढ़ के कला ग्राम में थैलीसेमिया रोग के प्रति संवेदना जागृत करने और समाज में नशे की प्रथा को समाप्त करने के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय रविवार को चंडीगढ़ के कला ग्राम में थैलीसेमिया रोग के प्रति संवेदना जागृत करने और समाज में नशे की प्रथा को समाप्त करने के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए।

राज्यपाल ने समाज में थैलेसीमिया रोग से पीडि़त बच्चों के प्रति संवेदनाएं जगाने और नशे की लत को रोकने के प्रति जागरूक करने के लिए मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रोग है, इसमें बच्चों को बार-बार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है : श्री बंडारू दत्तात्रेय

चण्डीगढ़, 16 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज रविवार को चंडीगढ़ के कला ग्राम में हरियाणा बाल कल्याण कल्याण परिषद और ह्यूमन केयर चौरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में समाज में थैलेसीमिया रोग से पीडि़त बच्चों के प्रति संवेदनाएं जगाने और युवाओं में नशे की लत को रोकने के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रोग है। इसमें बच्चों को बार-बार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है। बच्चों को इसमें काफी कष्ट झेलना पड़ता है क्योंकि बार-बार रक्त की आवश्यकता होती है। इसके लिए समाज में रक्त दाताओं से सहायता प्राप्त की जाती है। मैं समाज के सभी युवाओं से निवेदन करता हूं कि वे समय-समय पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों में भाग लेकर रक्तदान अवश्य करें ताकि थैलेसीमिया, हीमोफीलिया जैसी अनुवांशिक बीमारियों से पीडि़त बच्चों का समय पर इलाज किया जा सके और उनके जीवन की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि माता-पिता को भी अपने छोटे बच्चों में थैलेसीमिया व हीमोफीलिया रोगों के लक्षणों के बारे में जागरूक होना चाहिए। जैसे ही इस प्रकार के लक्षण दिखाई दें तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करना चाहिए ताकि बच्चे का समुचित इलाज किया जा सके। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने को नशे से हमेशा दूर रखें। यदि एक बार नशे की लत लग जाए कोई से छुटकारा पाना बहुत कठिन है परंतु फिर भी असंभव नहीं है। दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प से और समुचित उपचार से इससे छुटकारा पाया जा सकता है परंतु अच्छा यही है कि इसकी तरफ जाया ही ना जाए। युवाओं को हर रोज कसरत करनी चाहिए और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। उन्हें अपना समय व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल के युवा बंद कमरों में एकाकी जीवन व्यतीत करते हुए सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताते हैं, इससे एक तो उनका समय व्यर्थ में बर्बाद होता है और दूसरे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी हानि पहुंचती है। इसकी बजाय उन्हें व्यामशाला और खेल स्टेडियमों में जाना चाहिए और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रहता है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। राज्यपाल ने मैराथन मैं भाग लेने वाले बालकों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति चिह्न देकर सम्मानित किया।

जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया के जन्म दिवस पर मिलन समारोह का किया आयोजन
फरीदाबाद, 16 अप्रैल (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष, सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 के प्रधान एवं व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान श्री राजेश भाटिया का 54 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम व जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने राजेश भाटिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्हें विभिन्न जानी-मानी राजनीतिक हस्तियों, उद्योगपतियों, वेलफेयर एसोसिएशनो, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, पत्रकारों, शिक्षाविदों तथा समाजसेवियों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके भावी सफल जीवन और दीर्घायु की कामना की। आभूषण वेलफेयर एसोसिएशन एनआईटी नंबर-एक के प्रधान श्री रहमान खान ने सुबह के समय रोज गार्डन में राजेश भाटिया के जन्म दिवस के उपलक्ष में एक मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर संस्था के कई प्रमुख सहयोगी और कई अन्य संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी गण भी शामिल रहे। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह, लखन सिंगला, एसी चौधरी, रेनू भाटिया, रिंकल भाटिया, आशु अरोड़ा, जतिन मलिक, अनुज नागपाल, प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा, रविंद्र गुलाटी, भारत कपूर, पंकज अरोड़ा, अजय शर्मा, हरिराम किराड, सीमा सितोरिया, लतीफ कुरेशी, अब्दुल सत्तार, वेद प्रकाश भाटिया, अमर, बंसीलाल कुकरेजा, रवि सोनी, संतिदर दुग्गल, बजाज, जजपा नेता नंदराम पाहिल, कैलाश गुगलानी, विकास भाटिया, विपिन भाटिया, रवि नागपाल,विराट कथूरिया, अनिल किराड़, संजीव ग्रोवर, सुनील बहल, राकेश रक्कू, सुनील दत्त तंवर, राजन भाटिया, डॉक्टर देवेंद्र बक्शी, नरेश अरोड़ा, सुरेंद्र भाटिया, अरविंद शर्मा, परविंदर सिंह, प्रीतम अदलख्खा, शाशि चौहान, सुभाष कुकरेजा, बिट्टू ढंग, अंशु अरोड़ा, नीरज भाटिया, सुनील तवर, अमित नरूला, कमलजीत सिंह, राकेश भाटिया, सुशील भाटिया, संजय अरोड़ा, चौधरी रतनलाल, राजन भाटिया, नरेश अरोड़ा, विकास सिंह, नवीन भाटिया, संदीप भाटिया, सिद्धार्थ नरूला, संजना, बृजेश चावला, रॉकी गौतम, विकास चौधरी, ज्योति शर्मा, आरती शर्मा सहित कई अन्य वरिष्ठ लोगों ने भी राजेश भाटिया को उनके जन्मदिन के मौके पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर नंबर -एक कार्यालय पर भी राजेश भाटिया को विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए प्रतिनिधियो , उद्योगपतियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों व समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने बुक्के व फूल मालाएं एवं पगड़ी पहनाकर तथा केक कटवा कर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी। डॉ अनिल मलिक स्कूल की सभी अध्यापिकाओं द्वारा पुष्प भेंट कर एवं केक कटवा कर राजेश भाटिया को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी राजेश भाटिया ने उनके सभी शुभचिंतकों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जजपा के जिला अध्यक्ष के साथ-साथ श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के प्रधान व अन्य कई तरह की जो जिम्मेदारियां मिली हुई है उनका निर्वहन वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करते रहेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का भला हो सके।

मोहम्मद इमरान रजा, डीसी रेवाड़ी।

प्राइवेट प्ले स्कूलों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य : डीसी
अभिभावक बच्चों का दाखिला करवाने से पहले करें प्ले स्कूल की मान्यता की जांच

रेवाड़ी, 16 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार जिले में चल रहे प्राइवेट प्ले स्कूलों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। डीसी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का दाखिला करवाने से पहले प्ले स्कूल की मान्यता की जांच अवश्य कर लें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शालू यादव ने बताया कि डीसी मोहम्मद इमरान रजा के निर्देशों की अनुपालना में जिले के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों से आह्वान किया गया है कि वो अपने प्राइवेट प्ले स्कूलों का विभागीय दिशा निर्देशानुसार जल्द से जल्द पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा इसके बाद बिना पंजीकरण के चल रहे प्ले स्कूलों को नियमानुसार बंद करवा दिया जाएगा।
प्ले स्कूल के नियम व शर्तें
डीपीओ ने बताया कि प्ले स्कूलों को हर वर्ष मान्यता रिन्यू करवाना अनिवार्य है। प्ले स्कूल अगर नियमों पर खरा नहीं उतरते हैं तो उन्हें तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जा सकता है। प्ले स्कूलों में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों का दाखिला करवाना अनिवार्य है। पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन का गठन भी अनिवार्य है, जो प्ले स्कूल के मुद्दे पर स्कूल का निरीक्षण करेगी। प्ले स्कूलों में 3 से 4 घंटे से ज्यादा संचालन नहीं किया जा सकता है। प्ले स्कूल की एक कक्षा में 20 बच्चों पर एक टीचर और एक केयर टेकर होना अनिवार्य है। बच्चों के लिए एक रेस्ट रूम व दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय व लडक़े व लड़कियों के लिए अलग शौचालय बनाने अनिवार्य है। प्ले स्कूलों में बच्चों के लिए खेलकूद गतिविधियों के लिए प्ले ग्राउंड और पूरेे परिसर में सीसीटीवी कैमरे होना अनिवार्य है। सभी टीचरों व स्टाफ की पूरी जानकारी व पुलिस वेरिफिकेशन जरूर होनी चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी सीमा प्रसाद ने बताया कि प्राइवेट प्ले स्कूलों के पंजीकरण से उन सभी को ही लाभ होगा जिनके नौनिहाल पढ़ते हैं। ऐसे में उन्हें कौन पढ़ा रहा है, वो किस परिसर में पढ़ रहे हैं एवं सभी बच्चों को मूलभूत आवश्यकता पूरी हो रही है या नहीं, इसको पूरा करने के लिए प्राइवेट प्ले स्कूलों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। प्ले स्कूलों को पंजीकरण करवाने के लिए एनसीपीसीआर द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अवलोकन किया जा सकता है या मोबाईल नंबर 9996520911 पर प्राइवेट प्ले स्कूलों के पंजीकरण हेतु संंपर्क किया जा सकता है।

‘मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को 27 तक भेजें सुझाव : डीसी
30 अप्रैल को होगा ‘मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण

रेवाड़ी, 16 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिलावासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए अपने सुझाव भेज सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कहा है कि ‘मन की बात के 100वें एपिसोड को कैसे खास बनाया जा सकता है, इसके लिए उन्हें सुझाव भेजेंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर देशवासियों के समक्ष ‘मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचार साझा करते हैं। उन्होंने बताया कि आमजन प्रधानमंत्री के ‘मन की बात के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए सुझाव 27 अप्रैल 2023 तक अपने सुझाव pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। आपके भेजे गए सुझावों में से कुछ सुझावों को ‘मन की बात में प्रसारित भी किया जा सकता है। ‘मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण महीने के अंतिम रविवार 30 अप्रैल को होगा।

पीएम-कुसुम योजना के तहत खेतों में सौर ऊर्जा से लहलहा रहीं फसलें : डीसी
किसानों को सौर जल पम्प उपलब्ध कराने में अग्रणी राज्य बना हरियाणा
फसलों की सिंचाई करने के लिए बिजली पर निर्भरता हुई कम

रेवाड़ी, 16 अप्रैल (अभीतक) : ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा से सिंचाई, किसानों की सुरक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई का अवसर प्रदान किया है। डीसी ने बताया कि कुसुम-ए योजना के तहत किसानों को दिन के समय कृषि कार्य के लिए पर्याप्त जिली सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम-कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए यह अनूठी पहल की गई है। पानी और बिजली की बचत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पारंपरिक ट्यूूबवैलों की जगह सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन पर फोकस किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के तहत किसान सिंचाई के लिए सब्सिडी पर सोलर पंप ले सकते हैं। अब किसानों को खेतों में फसलों की सिंचाई करने के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और अब खेतों में किसानों की फसलें सौर ऊर्जा चालित पंप से लहलहा रही हैं। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा को अपनाने से किसानों का डीजल बचेगा और आय में भी वृद्धि होगी। किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा माइक्रो इरीगेशन पर भी पूरा ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान अब अन्नदाता से ऊर्जादाता भी बनेंगे।

मुल्तान सेवा समिति के श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भाजपा नेता सतबीर सिंह एडवोकेट ने बतौर मुख्य अतिथि किया शुभारम्भ
झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : रविवार को मुल्तान सेवा समिति हरिपुरा झज्जर द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रीराम धर्मशाला हरीपुरा मोहल्ला में किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के झज्जर हलके के वरिष्ठ नेता सतबीर सिंह एडवोकेट ने मुख्य अतिथि के रूप में कथा का शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि ने कथा वाचक श्री राहुल भावुक भारद्धाज व कथा मंडली को तिलक लगाकर व उनका आशीर्वाद लेकर कथा का शुभारम्भ किया। सतबीर सिंह एडवोकेट ने अपनी और से 11000/-की राशि सहयोग स्वरूप भेट की। मुल्तान सेवा समिति ने स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। सेवा समिति की और से राधे श्याम शर्मा, संजय भाटिया, जग्गी गेरा, डा नन्द सरदाना, श्री पोपली व पवन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार का रविवार को 49वां दिन
रविवार को भाजपा और जेजेपी को छोड़ कर सैकड़ों लोग इनेलो में हुए शामिल
बेरी हलके के गांव दुजाना निवासी जसबीर अहलावत व उनके साथियों ने बीजेपी छोडकऱ तथा गांव गोच्छी से डा. नरेन्द्र पार्षद प्रत्याशी, पूर्व सरपंच राजेश व धर्मपाल लेडा तथा उनके साथियों ने जेजेपी का साथ छोडकऱ इनेलो का हाथ थाम लिया
मैं जो कहता हूँ उसे पूरा करता हूँ : अभय सिंह चौटाला
सत्ता के लालची दूसरे राजनेताओं की तरह झूठ नहीं बोलता
आने वाले समय में इनेलो की सरकार बनेगी और लोगों को विकास के लिए, किसानों को सुविधाओं के लिए, युवाओं को रोजगार के लिए, मजदूरों को काम के लिए, बुजुर्गों को सम्मान के लिए तरसना नहीं पड़ेगा

झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : इनेलो की परिवर्तन यात्रा को प्रदेश वासियों का अपार समर्थन मिल रहा है और यह समर्थन बताता है कि प्रदेश में अब परिवर्तन तय है। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने अपनी पदयात्रा के 49वें दिन जिला झज्जर के बेरी हलके में आयोजित एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सहयोग व समर्थन के लिए लोगों का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन पदयात्रा सत्ता के लिए नहीं बल्कि चौ. देवीलाल के सपनों को साकार करने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि चौ देवीलाल ने जो कहा वो किया, उसी प्रकार इनेलो की सरकार आने पर जो बात चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कही वह पूरी करके दिखाई। ठीक वैसे ही मैं जो कहता हूँ उसे पूरा करता हूँ और सत्ता के लालची दूसरे राजनेताओं की तरह झूठ नहीं बोलता। आने वाले समय में इनेलो की सरकार बनेगी और लोगों को विकास के लिए, किसानों को सुविधाओं के लिए, युवाओं को रोजगार के लिए, मजदूरों को काम के लिए, बुजुर्गों को सम्मान के लिए तरसना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकारों को देश और प्रदेश देख चुका है और अब इन लोगों से छुटकारा चाहता है। इस दौरान हलके के गांव दुजाना निवासी जसबीर अहलावत व उनके साथियों ने बीजेपी छोडकऱ तथा गांव गोच्छी से डॉ. नरेन्द्र पार्षद प्रत्याशी, पूर्व सरपंच राजेश व धर्मपाल लेडा तथा उनके साथियों ने जेजेपी का साथ छोडकऱ इनेलो का हाथ थाम लिया। इनेलो में शामिल होने पर अभय चौटाला ने सबका स्वागत किया और पार्टी में पूरे मान सम्मान का वायदा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इनेलो ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो इस भ्रष्टाचारी भाजपा ठगबंधन और भ्रष्ट शासन से मुक्ति दिलवा सकता है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कोई ऐसा वर्ग नहीं है जो मौजूदा गठबंधन सरकार की नीतियों से तंग नहीं है। उन्होंने दोहराया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से वादा किया था कि दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद वे किसानों की आय को दोगुणा कर देंगे मगर यह वाकई शर्मनाक बात है कि किसानों की आय तो नहीं बढ़ी बल्कि कर्जदार हो गया। यही नहीं कृषि के तीन काले कानून बना दिए मगर किसानों की एकता ने जो 13 महीने तक लड़ाई लड़ी उसका परिणाम ये हुआ कि किसानों की एकजुटता को देखते हुए इन तीनों काले कानूनों को हटाना पड़ा। उन्होंने कहा कि ठीक अब वही समय है जब चुनावों के दौरान हमें एकजुटता के साथ यह लड़ाई लडऩी होगी। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार आने के बाद प्रदेश में रहने वाले किसी भी वर्ग को अपने हक अधिकार के लिए आवाज उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इनेलो का एकमात्र ध्येय प्रदेश को उन्नत और हर वर्ग को खुशहाल बनाना है। इनेलो नेता ने कहा कि यात्रा शुरू करने से पूर्व उनके पिता चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहा था कि इस यात्रा के दौरान वे लोगों को बताए कि इनेलो की सदा यही नीति रही है कि जो कहा है, वह पूरा किया है। अब भी मौका मिलने पर उन तमाम वादों को पूरा किया जाएगा जो इनेलो ने आम जनता से किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर घर से पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी दी जाएगी और किसी कारणवश जो वंचित रह जाएंगे उन्हें 21 हजार रुपए बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो ने अपने शासनकाल में हरियाणा में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के साथ साथ गांवों की गलियों और लिंक रोड को सडक़ों तक जोड़ा जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली मगर आज ये सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है। उन्होंने कहा कि गरीबों के पीले कार्ड काट दिए हैं और बुजुर्गों की पैंशन काट दी गई मगर इनेलो की सरकार आने पर बुजुर्गों को यह पैंशन राशि न केवल बढ़ाकर बल्कि ब्याज समेत अदा की जाएगी। इनेलो नेता ने कहा कि इन दिनों किसान अपनी खराब फसल को लेकर परेशान हैं मगर सरकार न तो गिरदावरी करवा रही है और न ही मुआवजा देने की कोई बात कह रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि प्रदेश में खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवा कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।

योगशाला अराईस हैल्थ केयर द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
21 यूनिट किया गया रक्तदान

रेवाड़ी, 16 अप्रैल (अभीतक) : योगशाला अराईस हैल्थ केयर प्रांगण में जिला रेडक्रास समिति के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीएमओ डॉ सुरेंद्र यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप पुलिस अधीक्षक अमित भाटिया ने की। सीएमओ डॉ सुरेंद्र यादव ने रक्तदान के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि रक्त का कोई प्रार्य नहीं है, हम सबको स्वस्थ रहने के लिए समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिये। उप पुलिस अधीक्षक अमित भाटिया ने इस अवसर पर कहा कि हमें रक्तदाताओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी का जीवन बचाने के लिए इनकी अहम भूमिका होती है। वहीं योगाचार्य डॉ निशा मल्होत्रा ने आये सभी महमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी समिति समय समय पर इस प्रकार के आयोजन करती रहती है। उन्होंने इस अवसर पर योग, पंचकर्म, नेचरोपैथी आदि के बारे में भी जागरूक किया। योग परिवार के सदस्य पंडित राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि योग व आध्यात्मिक कार्य करते रहना चाहिए। योग व हवन करने से आध्यम का ज्ञान व वातावरण भी शुद्ध होता है। इस अवसर पर 21 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर के सफल आयोजन के लिए सतीश मस्तान, विनय गोयल, संजय मनचंदा, दीपक सैनी, नरेंद्र यादव, आन्नद शर्मा, बिरेन्द्र, डॉ विजय, उप सिविल सर्जन डॉ धर्मेंद्र शर्मा, वंश मल्होत्रा, देव शर्मा, असुल आदि लोगों ने उपस्थिति के साथ सहयोग किया। इसके अतिरिक्त नागरिक अस्पताल की ब्लड बैंक टीम में डॉ प्रवीन कुमार, नरेश कुमार, मोनिका, बिजेंद्र, रोहित, अनिल प्रेरणा आदि मौजूद रहे।

पाटोदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा रक्तदान शिविर, 100 यूनिट रक्त किया एकत्रित
झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : रविवार को गांव पाटोदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग खंड पाटोदा इकाई द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में गांव पाटोदा व आसपास के गांवों के स्वयंसेवकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। बाढ़सा एम्स के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झज्जर व टीम प्रगति पाटोदा के सदस्यों ने विशेष भूमिका निभाई। रक्तदान शिविर में करीब 100 यूनिट एकत्रित किया गया।

प्रभु भक्ति में तल्लीन रहने वाला ही पाता है जीवन में सोने जैसी चमक
झज्जर के आर्य समाज में वैदिक यज्ञ के दौरान बोले पुरोहित प्रदीप शास्त्री
रविवार को किया गया आयोजन
प्रभु भक्ति के मार्ग को जीवन में सदमार्ग पर चलने का किया आह्वान

झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : जिस प्रकार सोने को पूरी तरह से तपाने पर वह कुंदन बन जाता है, उसी प्रकार मनुष्य भी प्रभु भक्ति में यदि स्वयं को तपाने का प्रयास करता है तो उसकी चमक भी कुंदन जैसी हो जाती है। मनुष्य को चाहिए कि वह जीवन को सफल बनाने के लिए सदैव ईश्वर की भक्ति करे। और यज्ञ प्रभु भक्ति का सर्वश्रेष्ठ साधन है। आर्य समाज झज्जर के पुरोहित प्रदीप शास्त्री ने यह बात रविवार को वैदिक कन्या स्कूल में बनी यज्ञशाला में साप्ताहिक यज्ञ के दौरान कही। यज्ञ में डीएवी स्कूल झज्जर के प्रिंसिपल संतोष तिवारी उपस्थित रहे। प्रदीप शास्त्री ने कहा कि उस निराकार प्रभु से बड़ा मनुष्य का कोई हितैषी नही है। उससे बड़ा कोई रक्षक और उसका कोई मित्र भी नही है। इसलिए जो परमेश्वर किसी स्थिति में हमारा साथ नही छोड़ता, हम उसी की स्तुति प्रार्थना और उपासना करेंगे तभी हमे सफलता मिलेगी। रविवार को हुए यज्ञ के दौरान जितेंद्र बरानी, महाशय रामकुमार, लाला सूर्य प्रकाश, ब्रह्मचारी इंद्रजीत ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर आर्य समाज के प्रधान राजीव आर्य, महामंत्री लाला प्रकाशवीर लाला रामावतार, भगवान सिंह आर्य, संजय तिवारी, महाशय रतिराम डॉक्टर गौतम आर्य, आत्म प्रकाश चुघ, अंकित, ओम प्रकाश पुनिया, सतीश सहित अन्य आर्यजन उपस्थित रहे।
प्रिंसिपल संतोष तिवारी को सम्मानित करते आर्य समाज झज्जर के पदाधिकारी

पुरानी पेंशन की बहाली हेतु सडक़ों पर उतरा शिक्षक संघ
चंडीगढ़, 16 अप्रैल (अभीतक) : राज्य के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत्त शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु आज विभिन्न जिला मुख्यालयों पर हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के बैनर तले रोष मार्च में हिस्सा लिया। संघ प्रवक्ता डॉ. रवि शंकर ने इस तथ्य की पुष्टि करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु रविवार को राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों से हजारों की तादाद में शिक्षकों ने रोष मार्च में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस विषय में विस्तार से बात करते हुए संघ अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी ने बताया कि, पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के आह्वान पर हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ ने विभिन्न कर्मचारी संगठनों के कंधे से कन्धा मिलाते हुए आज के रोष मार्च में भाग लिया। आज के रोष प्रदर्शन में संघ के उपाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार, महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान, संगठन सचिव डॉ. सुनील कुमार, सह-सचिव ज्योति दहिया एवं वित्त सचिव श्रीमती प्रियंका ने विभिन्न जिला मुख्यालयों पर रोष मार्च का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि सरकार, पेंशन को एक इनाम समझ रही है। पेंशन नियोक्ता की मधुर इच्छा के आधार पर अनुग्रह की बात नहीं है। यह 1972 के नियमों के अधीन निहित है। पेंशन अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं है, बल्कि यह पिछली सेवा के लिए भुगतान है। यह उन लोगों को सामाजिक आर्थिक न्याय प्रदान करने वाला एक उपाय है, जिन्होंने अपने जीवन के सुनहरे दिनों में नियोक्ता के लिए लगातार इस आश्वासन पर कड़ी मेहनत की है कि उनके बुढ़ापे में उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। पुरानी पेंशन प्रत्येक कर्मचारी का कर्मसिद्ध अधिकार है और इसकी प्राप्ति हेतु किसी भी आन्दोलन से संघ पीछे नहीं हटेगा। संघ की महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान ने कहा कि पुरानी पेंशन समस्त कर्मचारियों का मूलभूत अधिकार है। अनेक राज्यों की सरकारें इसे लागु कर चुकी हैं और हरियाणा सरकार का इस विषय में संज्ञान न लिया जाना कर्मचारियों को आन्दोलन के पथ पर अग्रसर कर रहा है। आज का रोष मार्च इसी का परिणाम है।

पक्षियों को दाना पानी रखने का लिया संकल्प
पन्ना-पवई, 16 अप्रैल (अभीतक) : शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने छात्र छात्राओं के साथ पक्षियों को दाना पानी रखते हुए संकल्प लिया कि इस भीषण गर्मी में हम पक्षियों को दाना पानी रखेंगे और समाज में सभी लोगों को जागृत करें। आगे पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने उपस्थित लोगों से कहा कि आपको अगर ऐसा लग रहा है कि पक्षी-जानवर तो अपने लिए पानी का इंतजाम कर ही लेते होंगे, असल में ऐसा है नहीं। एक समय था जब वे सच में अपने लिए पानी की व्यवस्था कर लेते थे, क्योंकि तब उनके लिए पानी के प्राकृतिक स्रोत जैसे नदी, तालाब आदि थे। जो कि अब या तो नष्ट हो चुके हैं या गंदे हो गए हैं। इस बारे में गौरेया संरक्षण अभियान में जुटे गौरव बाजपेयी बताते हैं, ‘गर्मी का असर पशुओं के साथ-साथ पक्षियों पर होता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि पक्षी इस मौसम में ज्यादा प्रभावित होते हैं। खाना और पानी की खोज में लगातार धूप में उड़ते रहने से वे कमजोर हो जाते हैं। इसके अलावा पेड़ों की कटाई-छंटाई के कारण कहीं रुककर आराम करने के लिए इनके पास कोई आशियाना भी नहीं होता है। हर साल पक्षियों के गिरने या घायल होने के ढेरों मामले सामने आते हैं। इस सबके चलते हर साल गर्मियों के मौसम में पक्षियों और जानवरों की मौत हो जाती है।
ताकि न भटकें ये बेजुबान
जिस तरह से आपके लिए जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था की गई है ठीक वैसे ही पक्षियों के लिए भी प्याऊ की व्यवस्था करें ताकि उन्हें भी गर्मी में साफ और ठंडा पानी मिल सके। क्योंकि भोजन तो जानवरों को कोई भी खिला देता है लेकिन साफ पानी न मिलने से उन्हें गर्मी में ज्यादा तकलीफ होती है। पानी खत्म होते ही दूसरा पानी और गर्म होते ही ठंडा पानी भरें, ताकि जानवरों को भी शुद्ध और ठंडा पानी मिल सके। तो वहीं पक्षियों के लिए भी शिकारी जानवरों और पक्षियों से सुरक्षित रखते हुए ऐसे स्थान पर दाने की व्यवस्था कर दें। जिससे उन्हें खाने की तलाश में ज्यादा दूर न जाना पड़े।
इन बातों का रखें ख्याल
घर के बाहर या बालकनी में छांव वाली जगह पर बर्तन में पानी भरकर रखें।
पानी गर्म हो जाने पर समय-समय पर उसे बदलते रहें।
पानी और दाना आदि रख रहे हैं तो नियमित तौर पर इसे बरकरार रखें।
इस चीज को सुनिश्चित कर लें कि पानी का बर्तन जानवर या पक्षी के आकार के लिहाज से उचित हो, ज्यादा छोटा या ज्यादा बड़ा बर्तन भी ठीक नहीं।

दहकौरा में हुआ सहकारी बैंक आपके द्वार का 52वां कार्यक्रम
आज प्रजातंत्र का धनुष नारियों के हाथ में – नीलम अहलावत
महिलाओं के बिना एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना सम्भव नहीं- नीलम अहलावत

बहादुरगढ़ 16 अप्रैल (अभीतक) : स्थानीय गांव दहकोरा की सामान्य चौपाल में सहकारी बैंक आपके द्वार के 52वें कार्यक्रम का आयोजन ग्रामिणों द्वारा आयोजित किया गया। ग्रामीणों द्वारा गांव में पहुंचनें पर दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत का जोरदार स्वागत किया गया। चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के पुरुष प्रधान देश में विकास के साथ-साथ तकनीकी विकास भी बहुत हो रहा है। अब बारी नारी प्रधान देश बनाने की। आर्थिक, राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं के हाथ में पहले किसी प्रकार की कोई शक्ति प्राप्त नहीं थी उन्हें केवल घर तक सीमित कर दिया जाता था, लेकिन आज महिलायें तकनीकी विकास में और आजादी की सभी लड़ाईयों में बढ़ चढक़र हिस्सा ले रही है। यदि हम किसी प्रकार की स्वतंत्रता की बात करते हैं तो महिलाओं को मिलने वाले स्वतंत्रता के अधिकार बहुत कम है, लेकिन यदि किसी प्रकार की कोई गुणगान करने की बात है उसमें महिलायें पिछड़ी हुई है। परिवारिक प्रजातंत्र की मुखिया महिलायें होती हैं महिलाओं के बिना एक भारत श्रेष्ठ भारत की हम कल्पना नहीं कर सकते हैं। आज प्रजातंत्र का धनुष नारियों के हाथ में है। यदि एक पारिवारिक प्रजातंत्र की बात आती है तो हम एक महिला के बगैर इसकी चर्चा नहीं कर सकते हैं। गृहस्थी का ताना-बाना बनाकर सभी का ख्याल रखने वाली महिलायें आज भी प्रजातंत्र को संभालती है। सभी के खान-पान से लेकर सेहत का ख्याल रखने तक हर छोटे-बड़े गुस्से के पी जाने से लेकर उसके बलिदान भूल जाने तक महिलायें घर के बागडोर को को सहजता से संभाल लेती है। चाहे राजनीतिक प्रजातंत्र हो आज चारदीवारी से बाहर निकलकर सभी महिलायें अपनी एक पहचान बना रही हैं। यदि हम उदाहरण के रूप में देखें तो हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ले सकते हैं आज केंद्र के सबसे शीर्ष पद पर आसीन द्रौपदी मुर्मू भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। वहीं संसद में महिलाओं का प्रतिशत भी बीते कुछ सालों में 12: के करीब आया है और मतदान करने वाली महिलाओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है और अब यह 65: के पार पहुंच गया है यह आंकड़ा राजनीतिक गतिविधियों में महिलाओं को भागीदारी को प्रदर्शित करता है। आज के कारोबारी जगत में प्रजातंत्र में महिलायें काफी हिस्सा ले रही हैं राजनीति के बाहर भी महिलायें अपना व्यापार में भी योगदान दे रही हैं। दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 के द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से महिलाओं को संयुक्त देयता समूह (ज्वांईट लाईविलिटी ग्रुप) की संरचना कर उन्हें पचास हजार तक की धनराशि उन्हें काम शुरु करने के लिए दी जाएगी। जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में एक अनूठा कदम है। इस अवसर पर सरपंच कविता देवी, रमेश मास्टर, नान्हा प्रधान, राजू, जितेन्द्र, प्रदीप, सुनील, जयपाल, रामकिशन, तारांचद, निर्मला, सीता, कमलेश, सुमित्रा देवी, पुष्पा देवी, रेखा, भतेरी, बबीता, पूनम, रीना, कृष्णा, मिनाक्षी, दर्शना, ललिता देवी, रेखा देवी, गीता, यशवंती, कशिश, साबो देवी, गिन्नी, लक्ष्मी एवं ममता आदि मौजूद रहे।

योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट पांचवे दिन जारी
विजेता बनने के लिए जम कर बहा रहे है पसीना खिलाडी
हर एक जीत के साथ बदल रहे है समीकरण, युवा खिलाडियों का जोश काबिले तारिफ

बहादुरगढ़, 16 अप्रैल (अभीतक) : योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 का के पांचवे दिन के मुकाबलों के दौरान जिस प्रकार अनेक मैचों का फैसला अंतिम क्षण में हुआ वो रोमांच सभी के लिए सांस रोक देने वाला साबित हुआ। खेल के इस महाकुंभ के दौरान पांच दिन में सैकडों खिलाडियों का सफर समाप्त हो चुका है लेकिन जो अभी भी मैदान में डटे हुए है उन सबका यही प्रयास है कि नेशनल लेवल का पदक जीत कर आगामी एशियन चैम्पियनिशप के लिए अपना टिकट पक्का करे। स्पर्धा में मात्र दो दिन बजे है और अभी तक 32 से अधिक राउंडों के जरिए महिला व पुरूष एकल मे ंजिस प्रकार से खेल का रोमांच हावी रहा है उसे देखने के लिए ही हजारों खेल प्रेमी जुटे हुए है, खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन के जरिए खेल प्रेमियों की इस भूख को बखूबी शांत किया है। यह जानाकारी बहादुरगढ स्थित साईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी, एच एल सिटी सैक्टर 37 में चल रहे नेशनल लेवल की स्पर्धा के तीसरे दिन मैचों व उनके परिणामों का विवरण देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव अजय सिंघानियां ने प्रेस के साथ सांझा की। उन्होंने बताया कि आज के मैन मुकाबलों के दौरन आयुष शेट्टी, केटीके, डीफ़। आदित्य बापीनेदु जी., टीएस, 18-21 21-11 21-19 . अंसल यादव (8), रेलवे, डीईएफ़। सिद्धार्थ प्रताप सिंह, तटरक्षक, 21-15 21-18। कार्तिक जिंदल (12), एचएआर, डीईएफ़। अभिषेक येलीगर, केटीके, 22-24 21-8 21-13। अंश नेगी, यूटीआर, डीफ़। जगदीश के. (3), एपी, 21-15 21-17। ऋत्विक संजीवी एस, टीएन, डीईएफ़। किरण जॉर्ज (15), केईआर, 22-20 22-20। भरत राघव, एचएआर, डीईएफ़। रवि, हर, 21-17 21-19। नीर नेहवाल, यूपी, डीफ़। संस्कार सारस्वत, राज, 21-16 21-15। रघु एम., केटीके, डीईएफ़। रोहन गुरबानी, एमएएच, 21-18 14-21 21-18। अभिनव ठाकुर, पीएनबी, डीईएफ़। सतीश कुमार के., टीएन, 21-7 14-21 23-21। सिद्धांत गुप्ता, टीएन, डीईएफ़। हर्ष अरोड़ा, एचएआर, 8-21 21-19 21-12। अंश विशाल गुप्ता, यूपी, डीईएफ़। तलार ला, एएनपी, 21-15 10-21 21-12 . अरुणेश एच।, टीएन, डीफ़। सनीथ डी.एस., केटीके, 21-9 14-21 21-14 . कार्तिकेय गुलशन कुमार, डीएलआई, डीईएफ़। विशाल वासुदेवन, टीएन, 21-15 18-21 21-5। मैसनाम मीराबा, एमएनपी, डीईएफ़। आर्य भिवपथकी, एमएएच, 21-17 21-13। तरुण रेड्डी के., टीएस, डीईएफ़। अलाप मिश्रा, सांसद, 14-21 21-14 21-1 आदि खेले गए। अजय सिंघानियों ने बताया कि इसी प्रकार वुमैन सिंगल में विजेता हरीश, केटीके, डीईएफ़। अदिता राव (1), गुजरात, 11-21 23-21 23-21। देविका सिहाग (16), एचएआर, डीईएफ़। कीरा मोपाती, टीएस, 21-10 21-9। श्रेष्ठा रेड्डी के., टीएस, डीईएफ़। यश्वी भट, डीएलआई, 21-12 18-21 21-15। अलीशा नाइक, एमएएच, डीईएफ़। साक्षी फोगट (10), राज, 21-18 23-21। तृषा हेगड़े, केटीके, डीईएफ़। शीना नरवाल, हर, 21-13 21-12। तन्वी शर्मा, पीएनबी, डीईएफ़। सूर्य करिश्मा तामिरी (14), एपी, 21-19 21-17। जिया रावत, एचएआर, डीईएफ़। तनीषा सिंह, यूपी, 21-16 21-13। उन्नति हुड्डा, एचएआर, डीईएफ़। आशी रावत (13), डीएलआई, 16-21 21-7 21-12। ऐशानी तिवारी, गुजरात, डीईएफ़। मीनल रौतेला, डीएलआई, 21-17 22-20। ईरा शर्मा, एचएआर, डीईएफ़। तस्नीम मीर, गुजरात, 21-19 21-15। अदिति भट्ट, यूटीआर, डीफ़। आकांक्षा मैटे, एपी, 16-21 21-19 21-11। मानसी सिंह, यूपी, डीईएफ़। रक्षिता श्री एस, टीएन, 17-21 21-19 21-19। ईशरानी बरुआ, एएसएम, डीईएफ़। प्रणवी एन., टीएन, 21-16 21-17। पूर्व बर्वे, एमएएच, डीईएफ़। दीपशिखा सिंह, डीएलआई, 21-16 21-23 21-11। तान्या हेमंत, केटीके, डीईएफ़। नैशा कौर भटोये, एमएएच, 21-13 21-14। श्रियांशी वलिशेट्टी, टीएस, डीईएफ़। स्तुति अग्रवाल, डीएलआई, 21-5 21-18 आदि मुकाबले खेले गए।

पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार की नकारात्मकता से प्रदेश के कर्मचारियों में भारी नाराजगी – नवबहार यादव
झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : पुरानी पेंशन की बहाली मुद्दे पर सरकार के ढुलमुल रवैये से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के कर्मचारियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम और पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के आह्वान पर आज हरियाणा में ही नहीं अपितु पूरे देश में सभी जिला मुख्यालयों पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए आक्रोश मार्च निकाला गया। इसी कड़ी में पेंशन बहाली संघर्ष समिति झज्जर द्वारा जिले में शहीद राव तुलाराम चौक से लघु सचिवालय झज्जर तक आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसमें जिले के सभी विभागों के कर्मचारियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। पेंशन बहाली सँघर्ष समिति झज्जर के जिला प्रधान नवबहार यादव की अध्यक्षता में जिले के हजारों कर्मचारी व अधिकारी काले कपड़े पहन पेंशन आक्रोश मार्च में शामिल हुए। पेंशन बहाली संघर्ष समिति झज्जर ने सरकार को चेतावनी दी अगर प्रदेश में जल्द पुरानी पेंशन बहाल नही की गई तो पेंशन बहाली संघर्ष समिति विरोध प्रदर्शनों के साथ साथ आगामी चुनावों में गठबंधन सरकार को सत्ता से भी बाहर करने का काम करेगी। हिमाचल प्रदेश का स्पष्ट उदाहरण गठबंधन सरकार के सामने है। संघर्ष समिति के जिला संरक्षक और पेंशन बहाली संघर्ष समिति की राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर पुष्पेंद्र कादयान ने कहा कि 20 फरवरी को हरियाणा सरकार और 6 अप्रैल को केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस की समीक्षा कमेटी केवल मुद्दे को लम्बा खींचने और गुमराह करने का जरिया मात्र है। सरकार अगर पुरानी पेंशन योजना के मुद्दे पर गंभीर है तो इच्छाशक्ति दिखाते हुए राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर पुरानी पेंशन नीति को बहाल करे। हम पहले भी कई बार सरकार को स्पष्ट कर चुके है कि कर्मचारी कोई बीच का रास्ता या एनपीएस में बदलाव नही, पूर्ण रूप से पुरानी पेंशन नीति की बहाली चाहता है और किसी बदलाव से मानने वाला नहीं है। सरकार जहां एक तरफ कमेटी बना रही है वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री और मंत्री पुरानी पेंशन पर तथ्यहीन बयानबाज़ी कर मुद्दे को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है। इसको लेकर कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। जब तक प्रदेश में ओपीएस बहाल नही हो जाती तब तक पेंशन बहाली संघर्ष समिति का पेंशन आंदोलन जारी रहेगा। इसी कड़ी में 1 जून 2023 से भीषण गर्मी के बीच संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल और प्रदेश महासचिव ऋषि नैन के नेतृत्व में नांगल चौधरी से ओपीएस संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा। यात्रा सभी जिलों में कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ साथ आम जनता को भी ओपीएस आंदोलन के लिए जागरूक करते हुए 22 जून को चंडीगढ़ में राज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपेगी। यात्रा में सभी विभागों के कर्मचारी – अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। अगर इसके बावजूद भी सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए कोई सकारात्मक कदम नही उठती तो संघर्ष समिति प्रदेश में ओर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय करेगी। पेंशन आक्रोश मार्च के पश्चात ऑल हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन की तरफ से डॉक्टर सुनील कुमार, मिड डे मिल वर्कर्स की राज्य प्रधान मैडम सरोज, पेंशन बहाली संघर्ष समिति के पूर्व महासचिव श्री पुरुषोत्तम छिक्कारा जी और रिटायर्ड कर्मचारियों की तरफ से मास्टर रमेश जाखड़ जी ने सभी साथियों को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में वोट फ़ॉर ओपीएस मुहिम चला गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। आज प्रदेश का सभी विभागों का कर्मचारी/अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर संगठित है और हमारा स्पष्ट नारा है पेंशन नही तो वोट नही। आगामी चुनावों में ओपीएस बहाली सबसे बड़ा मुद्दा होगा। पेंशन आक्रोश मार्च में पेंशन बहाली संघर्ष समिति झज्जर के सभी पदाधिकारी राजबीर (महासचिव), राकेश गोदारा (सचिव), मंजीत अहलावत, सुरेंद्र धनखड़, अरूण नांदल, प्रताप शास्त्री, सुनिल कुमार, अरूण भटनागर, हसला महासचिव अनिल ढुल, हसला झज्जर की ब्लॉक प्रधान पिंकी जाखड, शारिरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय पाल यादव, हजरस प्रदेश उपाध्यक्ष खजान सिंह बङबङ , हजरस जिला प्रधान श्री विजय कुमार, श्री ईश्वर मेहरा (सचिव) और हजारों की संख्या में सभी विभागों के कर्मचारी और अधिकारी शामिल रहे।

नाहड़ निवासी ललीता शर्मा धर्मपत्नी सचिन शर्मा ने जीआर एफ नेट की परिक्षा कामर्स में पास की

नाहड़ की ललिता शर्मा ने जीआरएफ नेट की परीक्षा पास कर किया गौरवान्वित, सामाजिक संगठन जाग्रति मंच ने दी बधाई
नाहड़, 16 अप्रैल (अभीतक) : जीआरएफ नेट की परिक्षा पास कर अपने ऐतिहासिक आदर्श गांव नाहड़ एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करने वाली होनहार श्रीमती ललिता शर्मा धर्मपत्नी सचिन शर्मा को सामाजिक संगठन जाग्रति मंच ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सामाजिक संगठन जाग्रति मंच के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश यादव ने बताया कि नाहड़ निवासी श्रीमती ललिता शर्मा धर्मपत्नी श्री सचिन शर्मा पुत्र स्व श्री रमेश शर्मा की पुत्रवधू के अपने दुसरे प्रयास में जीआर एफ नेट की परिक्षा के विषय कामर्स में 99.89 प्रतिशत अंक हासिल ऐतिहासिक सफलता हासिल कर अपने गांव नाहड़ का नाम रोशन किया है। ललिता शर्मा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सामाजिक संगठन जाग्रति मंच, बाबा गंगापुरी सेवा समिति, ग्राम पंचायत नाहड़, शहीद स्मारक समिति आदि सामाजिक संगठनों ने बधाई देते हुए खुशी जताई। जाग्रति मंच के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश यादव ने बताया की ललीता शर्मा की शादी 2017 मे नाहड़ निवासी सचिन शर्मा पुत्र स्व रमेश शर्मा से हुई थी और ललीता शर्मा ने एम कॉम 2016 तथा बीएड की 2021 मे उत्तीर्ण की है और अब घर पर ही तैयारी कर नेट की परिक्षा कामर्स में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर आदर्श गांव नाहड़ का नाम गौरवान्वित करने पर गांव के सरपंच महेंद्र सिंह ठेकेदार, खण्ड शिक्षा अधिकारी नाहड़ बीईईओ डॉ राजेन्द्र यादव, पूर्व छात्र संघ के प्रधान विरेन्द्र यादव पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र यादव, पूर्व सरपंच रामेहर यादव, कुलदीप सरपंच, प्रदीप सरपंच, मास्टर धनसिह, पुष्कर नम्बरदार, प्राचार्य जयभगवान गर्ग 9, युवा साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा, हेमचंद्र यादव, मनोज कुमार, दयानंद, अमर सिंह, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, रामबाबू, संजय कुमार, अशोक कुमार आदि ने भी इस ऐतिहासिक आदर्श गांव नाहड़ का नाम गौरवान्वित करने वाली गांव की पुत्रवधू श्रीमती ललिता शर्मा जी एवं उनके परिवार को बधाई देते हुए उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की। ललिता शर्मा ने अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता व सास गुड्डी देवी सबूर काला शर्मा, पति सचिन शर्मा एवं गुरुजनों को दिया है।

नाइट डोमिनेशन के दौरान मुस्तैदी से तैनात झज्जर पुलिस के जवान
नाइट डोमिनेशन के दौरान मुस्तैदी से तैनात झज्जर पुलिस के जवान

झज्जर पुलिस ने चलाया विशेष नाइट डोमिनेशन अभियान, चैकिंग के दौरान 1960 वाहनों की जांच, 59 के चालान व 03 वाहन जब्त
अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार, सट्टा, अवैध शराब तथा एक पीओ सहित विभिन्न आपराधिक मामलों में 13 आरोपी गिरफ्तार

झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिये गत रात्रि को देर शाम से अलसुबह तक झज्जर पुलिस द्वारा विशेष नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अलग अलग स्थानों पर विशेष नाका व गश्त पार्टियों को तैनात करके संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच पड़ताल की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चलाये गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी जिला के अलग अलग स्थानों पर असलाह व अन्य आवश्यक उपकरणों तथा रिफ्लेक्टिव जैकेट के साथ नाकों व गश्त पर तैनात रहे। पूरे जिला में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर करीब 140 स्थानों पर विशेष नाकाबन्दी की गई तथा अनेक स्थानों पर विशेष गश्त पार्टियों को तैनात किया गया। जिला की सभी ईआरवी, पीसीआर व राइडर्स सहित विभिन्न गश्त पार्टियो को भी विशेष नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत उनके निर्धारित एरिया में तैनात किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा गश्त के दौरान व नाकों पर संदिग्ध व्यक्तियो तथा वाहनों की जांच की गई। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों तथा बड़ी संख्या में वाहनों की जांच पड़ताल की गई। अभियान के तहत दुष्चरित्र व्यक्तियों तथा हिस्ट्रीशीटर आदि को भी चैक किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 42 व्यक्तियों के उनकी पहचान को पुख्ता करने के उद्देश्य से पर्चे अजनबी काटे गए। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा गत रात्रि नाईट डोमिनेशन के तहत चलाये गये चैकिंग अभियान के दौरान जिला के अलग अलग स्थानों पर 1960 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 59 वाहनों के चालान व तीन वाहनों को इम्पाउंड किया गया। विशेष अभियान के तहत चैकिंग के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियारों के साथ 05 आरोपियों को काबू किया गया। शहर झज्जर के एरिया से अवैध हथियार एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी कर्मबीर निवासी नोगांवा को काबू किया गया। थाना सदर झज्जर क्षेत्र से एक आरोपी सुमित निवासी गांव रिठाल जिला रोहतक को एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ काबू किया गया। थाना माछरौली क्षेत्र क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ काबू किया गया। एक, एक देशी पिस्तौल के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान योगेश निवासी गांव रतनथल जिला रेवाड़ी तथा शेरू लाल निवासी डोमा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। अभियान के तहत एक आरोपी राहुल निवासी खेड़ी सापला जिला रोहतक को अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ थाना सदर बहादुरगढ़ क्षेत्र से काबू किया गया। अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए उपरोक्त पाचों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित एरिया के थाना में अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए गए। अभियान के तहत पुलिस की अलग-अलग टीमों ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सट्टा खाईवाली करते अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को काबू किया गया। एक आरोपी जयाप्रकाश निवासी मोहन नगर बहादुरगढ़ को बहादुरगढ़ शहर के एरिया से 1310 रुपए की नगदी सहित काबू किया गया। वही दूसरे आरोपी बजरंग निवासी कबाड़ी मार्केट बहादुरगढ़ को 620 रुपए की नकदी के साथ बहादुरगढ़ सिटी एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। अभियान के तहत पुलिस की विभिन्न टीमों ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को काबू किया। एक आरोपी कृष्ण निवासी गांव महराना को 11 बोतल देशी शराब के साथ थाना दुजाना के एरिया से काबू किया गया। एक आरोपी राजाराम निवासी कुंगढ़ जिला भिवानी को 11 बोतल देशी शराब के साथ थाना दुजाना के एरिया से काबू किया गया तथा एक आरोपी राकेश निवासी गांव लोवा कला को 24 बोतल देशी शराब के साथ थाना लाइनपार बहादुरगढ के एरिया से काबु किया गया। अवैध शराब के साथ अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए उपरोक्त तीनो आरोपियों के खिलाफ संबंधित एरिया के थाना में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से शराब पीकर हुड़दंग करते दो आरोपियों को काबू किया गया। नाइट डोमिनेशन के दौरान मुस्तैदी से तैनात पुलिस की एक टीम ने थाना बादली में वर्ष 2019 में दर्ज चोरी के एक मामले में वांछित एक उद्घोषित आरोपी राहुल निवासी गांव बुपनिया को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ की टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की झज्जर लोक विश्राम गृह में हुई बैठक
झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की एक आवश्यक बैठक लोक विश्राम गृह झज्जर में प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों के साथ साथ सरकार को पत्रकारों के हित में जिन मुद्दों पर कार्य करना चाहिए, उनकी चर्चा की गई। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने हरियाणा में छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के सभी पत्रकारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा अति शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री की पूर्व में की गई घोषणा पर अमल करते हुए अधिसूचना जारी की जाए। इसके साथ ही यूनियन ने पत्रकारों की पेंशन वृद्धि केंद्र सरकार के डीए की तर्ज पर जी वृद्धि करने की घोषणा की है यूनियन उसका पुरजोर विरोध करती है। साथ ही मांग करती है कि महंगाई को देखते हुए एक मुश्त ₹20000 प्रति माह पेंशन की जाए। साथ ही पेंशन के नियमों का सरलीकरण करते हुए 20 वर्षों के अनुभव को ही पर्याप्त माना जाए। इसके साथ ही पेंशन की आयु 60 वर्ष की बजाय 55 वर्ष की जाए। पत्रकारों के लिए मान्यता संबंधी नियमों का सरलीकरण करते हुए दायरा बढ़ाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा मीडिया कर्मियों को लाभ मिल सके। पत्रकारों के लिए निरंतर कौशल विकास के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों में वर्कशॉप एवं सेमिनार आयोजित किए जाएं। पत्रकारों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया जाए एवं समय-समय पर संगोष्ठीयां आयोजित की जाएं। प्रत्येक जिले में पत्रकारों की आवासीय सहकारी समितियों का गठन कर नि: शुल्क जमीन उपलब्ध कराई जाए। मीडिया कर्मियों के कल्याण एवं विकास के लिए मीडिया आयोग का गठन किया जाए। पत्रकारों को नि: शुल्क टोल सुविधा दी जाए। पत्रकारों की असामयिक मृत्यु के मामले में सरकार, अनुग्रह राशि को बीस लाख रुपए निर्धारित करें। इसके साथ ही पत्रकार कल्याण निधि की राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 5 करोड रुपए करने की मांग भी सरकार से यूनियन ने की है। प्रदेश संगठन मंत्री एवम वरिष्ठ पत्रकार मनोज गोयल गुडियानिया ने प्रदेश सरकार से यशस्वी पत्रकार एवम मूर्धन्य संपादक बाबू बालमुकुंद गुप्त के नाम पर हरियाणा में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों का आभार प्रकट किया। इससे पूर्व मुकेश शर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर संजय राठी, मनोज गोयल गुडियानिया, मुकेश शर्मा, मनमोहन, प्रदीप धनखड़, राकेश, विजय, रामबीर, योगेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते दो आरोपी काबू
झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से शराब पीकर हुड़दंग करते दो व्यक्तियों को काबू किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करके आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सदर झज्जर तथा माछरोली की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को हुड़दंग करते काबू किया गया। थाना माछरौली में तैनात मुख्य सिपाही विजयपाल की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी शेर सिंह निवासी तलवाना जिला महेंद्रगढ़ को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना माच्छरौली में मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना सदर झज्जर के अंतर्गत पुलिस चौकी दुलीना में तैनात मुख्य सिपाही अनिल कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी राजेश निवासी याकूबपुर को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। शराब पीकर हुड़दंग करते पकड़े गए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ की टीम ने किया एक आरोपी काबू
माच्छरौली, 16 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयबीर ने बताया कि जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक शमशेर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना माच्छरौली के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान शेरू लाल निवासी डोमा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना माच्छरौली में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

गिरफ्त में आया वांछित उद्घोषित आरोपी सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम के साथ

अनेक आपराधिक मामलों में वांछित एक उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 16 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अनेक आपराधिक मामलों में वांछित एक उद्धघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। अदालत द्वारा नवंबर 2022 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया थाना बादली में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मामले में फरार चल रहे एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ लूटपाट, छीनाझपटी, जान से मारने की नियत से फायर करने, चोरी तथा अवैध असलाह रखने के अलग-अलग थानों में अनेक आपराधिक मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों के वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना बादली के एरिया में तैनात थी। टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए उद्घोषित एक आरोपी को थाना बादली के एरिया से काबू किया। पकड़े गये आरोपी की पहचान राहुल उर्फ पव्वा निवासी बुपनिया के तौर पर की गई। आरोपी को माननीय अदालत द्वारा 29 नवंबर 2022 में पीओ घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम ने किया एक आरोपी को अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ काबु
झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा थाना सदर झज्जर के अंतर्गत झज्जर बादली रोड के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सुमित निवासी रिठाल फोगाट जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

अवैध शराब के साथ अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपी काबु
झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। थाना प्रबंधक दुजाना निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि शराब के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक झज्जर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना के एरिया से दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। थाना दुजाना में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को महराणा गिरावड रोड पर बने एक ईंट भट्टे के नजदीक से अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी से देसी शराब की 11 बोतलें बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण निवासी महराणा के तौर पर की गई। वहीं थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चौकी डीघल में तैनात मुख्य सिपाही ओमप्रकाश की पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। पुलिस टीम द्वारा छोछी मोड बरहाना से एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब ले जाते हुए काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी से देशी शराब की 11 बोतलें बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेराम निवासी कुगड जिला भिवानी के तौर पर की गई। अलग-अलग स्थानों से शराब की बोतलों के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। इसी प्रकार से थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। अवैध शराब की 24 बोतलों के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान राकेश निवासी गांव लोवा कला के तौर पर की गई। गिरफ्त में आरोपी के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ झज्जर शहर से एक आरोपी काबू
झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम झज्जर शहर के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान कर्मबीर उर्फ ढीला निवासी नौगांवा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

आमजन को यातायात नियमों का पालन करने बारे किया जागरूक
बहादुरगढ़, 16 अप्रैल (अभीतक) : यातायात नियमों की जानकारी व उनका पालन करने के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्ड नंबर 22 पार्षद के कार्यालय बहादुरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने बारे जागरूक किया गया। सडक़ दुर्घटना को रोकने तथा आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करने के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है। आमजन को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों की जानकारी देकर आमजन तथा विद्यार्थियों को नियमों की पालना करने के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गया। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सडक़ सुरक्षा सैल बहादुरगढ़ की टीम द्वारा आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सडक़ सुरक्षा सैल के प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार व अन्य मौजूद रहे।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ सीआईए झज्जर ने किया एक आरोपी काबू
झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना माछरोली के अंतर्गत गांव कोका के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान योगेश उर्फ योगी निवासी रतनथल के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना माच्छरौली में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ सीआईए ने किया एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 16 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयबीर ने बताया कि जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम थाना सदर बहादुरगढ़ के अंतर्गत गांव नुना माजरा के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल निवासी खेड़ी सापला जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

कलाकार चार्ली चैप्लिन की जयंती के शुभवसर पर विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 16 अप्रैल (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर महान कलाकार चार्ली चैप्लिन की जयंती के शुभवसर पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि चार्ली चैपलिन अंग्रेजी हास्य कलाकार, फि़ल्म निर्माता और संगीतकार थे, जोकि मौनी युग में प्रसिद्ध थे। मौनी युग वो था, जब फिल्मों में आवाज नहीं हुआ करती थी, सिर्फ उन्हें देखा जा सकता था। ये 20 वीं शताब्दी में बहुत बड़े कलाकार हुआ करते थे। चार्ली चैपलिन ट्रम्प करके चलने का अभिनय करते थे, जिसके लिए वे पूरे विश्व में प्रसिद्ध थे और फि़ल्म इंडस्ट्री के इतिहास में बहुत से महत्वपूर्ण कलाकारों में से एक थे। चार्ली चैपलिन का कैरियर उनके बचपन से लेकर उनकी मृत्यु के एक साल पहले तक 75 साल तक चला। चैपलिन ने अपने कैरियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी। इन्होंने बहुत सी फिल्मों का भी निर्माण किया। चैपलिन संपादक, पटकथा लेखक और निर्माता भी रह चुके है, जिन्होंने अपने अभिनय से इतिहास में अपनी जगह बना ली थी । इस चौपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर महान हास्य अभिनेता चार्ली चैपलिन को अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की

मीरा चरित्र कथा के समापन पर पहुंचे सुनील मूसेपुर
बगीची में पहुंचने पर जोरदार हुआ स्वागत
इस मौके पर कहा : धर्म ही अच्छे समाज का पर्याय
धर्म के कार्यों में बढ़ चढ़ कर ले भाग

रेवाड़ी, 16 अप्रैल (अभीतक) : कालका रोड स्थित स्वामी भोलानंद की बगीची में चल रही मीरा चरित्र कथा का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर भाजपा नेता सुनील मूसेपुर व उनकी पत्नी मंजू यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि धर्म ही अच्छे समाज का निर्माण करता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि स्वस्थ समाज के लिए धर्म के कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। बिना धर्म के अच्छे समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। सभी को चाहिए कि वे अपने बच्चों का धर्म के कार्यों में रुचि बढ़ाएं ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके। बगीची में 14 अप्रैल से देवी मुरलीका गौड़ उर्फ मधु द्वारा मीरा चरित्र का वाचन किया जा रहा था। कथा को सुनने के लिए भारी संख्या में महिलाएं स्वामी भूमानंद की बगीची में पहुंची। इस मौके पर आयोजकों ने सुनील मूसेपुर का भव्य स्वागत किया गया। वही उनकी धार्मिक कार्यों में लगातार भागीदारी को लेकर भी उनकी प्रशंसा की गई। उनके द्वारा चलाई जा रही आरती यात्रा से असमर्थ लोग भी धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सके हैं। गौरतलब है कि भाजपा नेता सुनील मूसेपुर द्वारा पिछले काफी दिनों से निशुल्क आरती यात्रा शुरू की गई है। इस यात्रा के माध्यम से विभिन्न धार्मिक स्थलों का निशुल्क दर्शन कराया जाता है। इस यात्रा की अब चहूं और चर्चा होने लगी है।

जनसम्पर्क अभियान के दौरान मांडौठी के ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता बिजेन्दर दलाल।

ग्राम दर्शन पोर्टल पर सुझाव, शिकायत और मांग कर ग्राम विकास में भागीदार बन रहे हैं ग्रामीण
भाजपा नेता बिजेन्द्र दलाल ने मांडोठी में किया जनसम्पर्क, ग्रामीणों को बताई सरकारी योजनाएं
बिजेन्द्र ने कहा- फसल का दाना दाना खरीदेगी सरकार, 24 से 72 घंटे में किसान को हो रहा सीधा भुगतान

बहादुरगढ़, 16 अप्रैल (अभीतक) : भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बिजेन्द्र दलाल का कहना है कि हरियाणा सरकार ने गांवों के विकास को प्राथमिकता पर रखा है। गांव के विकास में हर ग्रामीण की भागीदारी हो इसके लिए ग्राम दर्शन वैबपोर्टल भी शुरू कर दिया है। अब कोई भी ग्रामीण ग्राम पंचायत से जुड़ी हुई मांग, सुझाव और शिकायत ग्रामदर्शन वैब पोर्टल पर कर सकेगा और सरकार सीधे उनकी शिकायत का समाधान करने का काम करेगी। बिजेन्द्र दलाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंावो में भी व्यक्तिगत शौचालय और सामूहिक स्वच्छता केन्द्रों को निर्माण सरकार ने करवाया है। आई टी युक्त ग्राम सचिवालय बनाने के साथ सभी गंावो को इंटरनेट और आधुनिक जगत से जोडऩे का काम किया है। बिजेन्द्र दलाल जनसम्पर्क अभियान के दौरान मांडौठी गांव में पहुंचे थे। गांव में पहुंचने पर दलाल का ग्रामीणों ने फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत भी किया। बिजेन्द्र दलाल ने कहा कि बड़े गांवों में शहरों की तर्ज पर सीवर बिछाने का काम सरकार करवा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छोट और गरीब किसानों के लिए किसान सम्मान निधी शुरू की। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में देश में सबसे ज्यादा सम्मान निधी किसानों को देने का काम किया गया। अब जब कुदरती आफत के चलते किसानों की फसल बारिस और ओलों में खराब हुई तो प्रदेश सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करवाई है। जैसे की गिरदावरी की रिपोर्ट सरकार के पास पहुंचेगी उसी समय किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बारिस और ओलों की मार से गेहूं की फसल में लस्टर लोस काफी हुआ है लेकिन उसका खर्च भी मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने किसानों पर नही डाला बल्कि सरकार उस खर्च को वहन करेगी और किसान को उसकी फसल का पूरा दाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि फसल खरीद में किसानों को कोई दिक्कत नही आने दी जा रही है और फसल का भुगतान भी किसान के खाते में सीधा 24 से 72 घंटे में हो रहा है। ग्रामीणों ने बिजेन्द्र दलाल को आर्शिवाद भी दिया है। इस मौके पर अशोक,ज्ञान, बाले, प्रवीण, जोनी, सोनी, अनिल, प्रीतम, नवीन, दीपक, कृष्ण, मनीष, काला, अनिल पहलवान समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *