खरीद एजेंसियां खरीदे हुए अनाज तत्काल उठान करें : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने वर्चुअल माध्यम से की खरीद व्यवस्था प्रबंधों की समीक्षा
के्र ट व तिरपाल की व्यवस्था रखना आढ़ती की जिम्मेदारी
झज्जर, 19 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बुधवार को जिलाभर की मंडियों व खरीद केंद्रों में चल रही गेहूं और सरसों खरीद व्यवस्था को लेकर वर्चुअल माध्यम से प्रशासनिक, विभागीय और खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने बारी -बारी से सभी एसडीएम और खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से अब तक हुई पंहुच, खरीद, उठान, भंडारण, और भुगतान को लेकर प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने खराब मौसम होने के बारे में आगाह किया है। इसलिए खरीद केंद्रों से उठान कार्यों को प्राथमिकता दें। खरीद एजेंसियां गोदामों के अधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहें। श्रमिकों की सख्यां बढ़ाएं, आढ़ती क्रेट और तिरपाल की व्यवस्था रखें। बिजली की निर्बाध आपूर्ति होनी चाहिए। उठान होते ही फार्म आई अपलोड करें ताकि पेमेंट भी साथ-साथ होती रहे। मंडियों व खरीद केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल और प्राथमिकता चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि मंडियों के आस-पास यातायात सुचारू रखें और पुलिस पेट्रोलिंग भी करती रहे। डीसी ने कहा कि संबंधित एसडीएम अपने-अपने उपमंडल में उठान कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न होने दें, उनकी फसलों की बिक्री में पूर्ण सहयोग व सुविधा प्रदान की जाए। वर्चुअल माध्यम से हुई मीटिंग में एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, जिप सीईओ प्रदीप कौशिक, सीटीएम परवेश कादियान, सभी एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी व खरीद एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।
मंडियों और खरीद केंद्रों पर 67314 मीट्रिक टन गेहूं व 6151 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
डीएफएससी ने बताया कि मंगलवार की शाम तक रिपोर्ट रखते हुए बताया कि अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 67 हजार 314 मीट्रिक टन गेहूं व 6151 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 13955 मीट्रिक टन, बादली में 3995 मीट्रिक टन, ढाकला में 6051 मीट्रिक टन, बेरी में 15304 मीट्रिक टन, मातनहेल में 6716मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 8355 मीट्रिक टन, छारा में 4954 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 465 मीट्रिक टन, आसौदा में 3673 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 3846मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 6151 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 494 मीट्रिक टन, बेरी में 506 मीट्रिक टन, ढाकला में 390 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 2735 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 1782 और पाटोदा खरीद केंद्र पर 244 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।
हर घर, हर गली, बूझो पहेली कार्यक्रम से बच्चों का होगा बौद्धिक विकास
आगामी 21 अप्रैल को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
जिलाभर के सरकारी और प्राईवेट स्कूलों के विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता में होगी बढोतरी
झज्जर, 19 अप्रैल (अभीतक) : जिलाभर के विद्यालयों में विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ ही बौद्धिक विकास के लिए अब हर घर,हर गली,बूझो पहेली कार्यक्रम चलाया जाएगा,एसईआरटी,जिला स्कूली शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी कैप्टन शक्ति सिंह शुक्रवार 21 अप्रैल को प्रात: सवा आठ बजे आनलाइन माध्यम से करेंगे। सक्षम के नोडल अधिकारी डा सुदर्शन पूनिया ने यह जानकारी बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि एससीईआरटी के उपनिदेशक सुनील बजाज ने इस कार्यक्रम के लिए जिला झज्जर को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की पहल पर इस कार्यक्रम के जरिए अब बच्चों का पहेली के माध्यम से बौद्धिक विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को उक्त कार्यक्रम के लिए यू टयूब पर यू टयूब पर https://bit.ly/NLPCM2022 लिंक को कल्कि करते हुए डिजीटल पैनल के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा,जिसमें सभी स्कूलों में विद्यार्थी और अध्यापक कार्यक्रम को देख सकेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे और अध्यापक स्वयं पहेली बनाएंगे और उनके जवाब पूूछेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में बच्चे पुरानी पहेलियों को निरंतर भूलते जा रहे हैं,जिन्हें दोबारा से पहेलियों से जोडऩे के लिए यह कार्यक्रम काफी फायदेमंद रहेगा। उन्होंने बताया कि बौद्धिक विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम होने बेहद जरूरी हैं, इससे विद्यार्थी अपना कुछ समय किताबी ज्ञान के साथ ही बौद्धिक ज्ञान की तरफ लगाएगा, जिससे दिमागी कसरत होगी। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डीईईओ, बीईओ, कलस्टर हैड, बीआरपीएस, एबीआरसीएस, स्कूल मुखिया, बच्चों और उनके अभिभावकगण भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे।
किसानों को देशी गाय की खरीद पर 25 हजार तक अनुदान : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं किसान
झज्जर, 19 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेती में जोखिमों को कम करने व खेती को जहर मुक्त बनाने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की अनुदान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने योजनाओं का विस्तार करते हुए अब स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले ऐसे किसान, जिसके पास 2 से 5 एकड़ भूमि है, उनको देशी गाय की खरीद पर अधिकतम 25 हजार रुपये की सब्सिडी देने की योजना की शुरुआत की है। डीसी ने जानकारी की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना का लाभ लेने वाले किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम नि:शुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में 50 हजार एकड़ में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि बाजार में बढ़ रही मांग के मद्देनजर किसानों द्वारा अधिक उपज प्राप्त करने के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप कार्बनिक कार्बन में जबरदस्त कमी आई है। मिट्टी तथा फसल उपज में हानिकारक रसायनों में वृद्धि हुई है। इन हानिकारक रसायनों के प्रभाव को कम करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे कि किसानों की आमदनी को दोगुना तथा खेती को जहर मुक्त बनाया जा सके। कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को खेती के लिए एक स्वच्छ व स्वस्थ उपजाऊ भूमि दे सकें। उन्होंने बताया की इस प्रकार की योजना लाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। उन्होंने जिलाभर के किसानों से योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतें नागरिक :डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह का लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने का आह्वान
झज्जर, 19 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों से कोरोना के प्रति सतर्कता बरतने का आह्वान किया और कहा आवश्यक सावधानियों को अपनाकर खुद को और आसपास के लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके साथ ही प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले परामर्श की भी अनुपालना करनी होगी। डीसी ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप अभी जड़मूल से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में हमें बीमारी को लेकर सतर्क रहने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं। दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, भले ही वह बीमार न हो। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अवश्य लगाएं। खासतौर से भीड़ वाले स्थान पर जब शारीरिक दूरी बनाना संभव न हो तो मास्क की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। बंद स्थानों की बजाय खुली व हवादार जगह चुनें। उन्होंने कहा कि हाथ धोने के लिए साबुन पानी या अल्कोहल वाला हेंडसेनिटाइजर इस्तेमाल करें। खांसी या छींक आने पर अपनी नाक और मुंह को कोहनी या रुमाल से ढक ले। अस्वस्थ महसूस करने पर घर पर ही रहे। बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी है तो डॉक्टर के पास जाएं। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अगर मास्क सही फिटिंग वाला हो तो मास्क लगाने वाले व्यक्ति से दूसरों में वायरस फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है। केवल मास्क लगाकर कोविड-19 से नहीं बचा जा सकता। इसके लिए शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी।
हरियाणा सरकार ने पत्रकारों की मासिक पेंशन राशि में की बढ़ोतरी : सतीश कुमार
डीए में की जाने वाली वृद्धि के अनुपात में पेंशन राशि में होगी बढ़ोतरी
डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने दी जानकारी
झज्जर, 19 अप्रैल (अभीतक) : प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के हित में सराहनीय निर्णय लेते हुए पत्रकार पेंशन योजना के तहत प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी की है। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब केंद्र सरकार द्वारा तय मानदंडों के अनुसार डीए में की जाने वाली वृद्धि के अनुपात में पत्रकारों की पेंशन राशि में वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि 26 अक्टूबर 2017 को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पत्रकार पेंशन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को मासिक पेंशन दी जा रही है। डीआईपीआरओ ने बताया कि इस योजना के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार पत्रकारों को 20 साल का अनुभव तथा 5 साल की अवधि के लिए हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पत्रकारों के लिए बीमा योजना, हरियाणा परिवहन बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने के साथ-साथ हर जिले में मीडिया केंद्र भी स्थापित किए हैं, ताकि मीडियाकर्मी बिना किसी असुविधा के अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। जिलाभर के मीडिया कर्मियों में सरकार के इस फैसले से खुशी का माहौल बना हुआ है।
मंडियों में किसानों को जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन सजग: एसडीएम रविंद्र मलिक
बेरी अनाज मंडी और माजरा डी खरीद केन्द्र पर 36 हजार 536मीट्रिक गेहूं और 596 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज
अधिकारियों को निर्देश, किसानों को नहीं होनी चाहिए कोई दिक्कत
बेरी, 19 अप्रैल (अभीतक) : मार्किट कमेटी के प्रशासक एवं एसडीएम रविंद्र मलिक ने बुधवार को बेरी सिथत अनाज मंडी और माजरा डी में चल रहे खरीद केंद्र का निरीक्षण करते हुए गेहूं और सरसों खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। एसडीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रबी फसलों की उपज खरीद का कार्य कर रही है। सरकारी खरीद में किसानों की सहूलियत के लिए मंडियों में सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं। मंडियों में बेहतरीन तरीके से गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद कार्य को इसी प्रकार सुचारू रूप से जारी रखा जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से सुखाकर व साफ-सुथरा करके मंडी में लाएं। उन्होंने बताया कि अब तक बेरी अनाज मंडी और माजरा डी खरीद केंद्र पर 36 हजार 536 मीट्रिक टन गेहूं और बेरी मंडी में 596 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज की गई है। इस दौरान मार्केट कमेटी के सचिव अमनदीप के अलावा खरीद एजेंसियों से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
किसानों को उपज का भुगतान निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश
एसडीएम रविंद्र मलिक ने किसानों को फसल बेचने के बाद की जा रही पेमेंट के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने ऑनलाइन रिकॉर्ड के संबंध में भी पूरी जानकारी हासिल की। मार्केट कमेटी के सचिव अमनदीप ने एसडीएम को बताया कि हरियाणा सरकार की नीति के अनुसार मंडी में रबी फसल की खरीद की जा रही है। किसानों की पेमेंट निर्धारित समय अवधि में उनके खाते में डाली जा रही है। सरकार की ओर से सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं तथा किसानों द्वारा दी गई डिटेल के अनुसार उनके खाते में सीधे पेमेंट भेजी जा रही है। इस कार्य में किसी प्रकार की भी देरी नहीं की जा रही है। भविष्य में भी इसी प्रकार किसानों को जल्द से जल्द पेमेंट कर दी जाएगी।
परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार का बुद्ववार को 52वां दिन
हर वर्ग भाजपा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों से बेहद परेशान है: अभय सिंह चौटाला
कहा – इस पदयात्रा के दौरान उन्हें लोगों के बीच में रह कर हरियाणा की वास्तविक स्थिति को बड़े करीब से देखने का मौका मिला है
मजदूरों से लेकर किसानों तक, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर कर्मचारियों तक और युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस गठबंधन सरकार की गलत नीतियों को लेकर दु:खी हैं और ये सभी अब एक बड़ा बदलाव करने को तैयार हैं
हरियाणा की ये गठबंधन सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है और सत्ता में शामिल लोग प्रोपर्टी डीलर की तरह काम करते हुए जमीनों को सस्ते दामों में हथिया कर उसे महंगे दामों में बेचने का काम कर रहे हैं
अब एक बात तो तय है कि बदलाव निश्चित है और बदलाव के इस दौर में शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनेगी
झज्जर, 19 अप्रैल (अभीतक) : परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार बुधवार को 52वें दिन में प्रवेश कर गई। इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा जहां 52वें दिन में प्रवेश करते हुए जिला झज्जर के तमाम हलकों से होते हुए बादली व बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच चुकी है तो वहीं इस यात्रा ने हरियाणा की सियासत में भी गर्माहट पैदा कर दी है। अहम बात ये है कि इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला जिस भी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं तो कांग्रेस, जजपा व भाजपा से सैकड़ों लोग इन पार्टियों को छोड़ कर इनेलो का दामन थाम रहे हैं। इस यात्रा से इनेलो के कार्यकत्र्ताओं में जोश ही नहीं बल्कि संगठन के लिहाज से भी इनेलो पहले से कहीं अधिक मजबूत होता दिखाई दे रहा है। अपनी यात्रा लेकर अभय सिंह चौटाला जब बादली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तो लोगों ने एक नए उत्साह के साथ पदयात्रा का अभिनंदन किया। इस पर अभय चौटाला ने कहा कि इस पदयात्रा के दौरान उन्हें जहां लोगों के बीच में रह कर हरियाणा की वास्तविक स्थिति को करीब से देखने का मौका मिला, वहीं जिस तरह से महिलाएं और युवा बड़ी तादाद में जनसभाओं में आ रहे हैं उससे एक बात तो तय है कि बदलाव निश्चित है और बदलाव के इस दौर में शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश का कोई ऐसा गांव व शहर नहीं है जहां लोग परेशान न हो। हर वर्ग भाजपा और जजपा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों से बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि यूं तो हरियाणा पिछले 18 सालों से विकास की राह से हट गया है मगर पिछले साढ़े 8 सालों में तो न केवल हरियाणा विकास के मामले में और अधिक पिछड़ा बल्कि हर वर्ग स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। आज कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जो अपने हक के लिए आंदोलन न कर रहा हो। मजदूरों से लेकर किसानों तक, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर कर्मचारियों तक और युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक, सभी इस गठबंधन सरकार की गलत नीतियों को लेकर दु:खी हैं और ये सभी अब एक बड़ा बदलाव करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की ये गठबंधन सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है और सत्ता में शामिल लोग प्रोपर्टी डीलर की तरह काम करते हुए जमीनों को सस्ते दामों में हथिया कर उसे महंगे दामों में बेचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के पीले राशन कार्ड काट दिए गए हैं, बुजुर्गों की पैंशन में कटौती की जा रही है। महंगाई बढ़ा कर गरीब परिवार के लिए बड़ा संकट पैदा कर दिया है। ऐसे में ये बात समझ से परे है कि अब गरीबों को आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड लिंक करवाने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि पैन कार्ड वो आदमी बनाता है जो टैक्स अदा करता है और गरीब परिवार के पास पैन कार्ड का क्या काम?
महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने रोहतक में विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया भाग
झज्जर, 19 अप्रैल (अभीतक) : महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय झज्जर की विधि साक्षरता प्रकोष्ठ के अंतर्गत छात्राओं ने ब्लॉक स्तर की नेकीराम महाविद्यालय रोहतक में अक्षर तहसील के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विद्यार्थियों का निर्देशन श्रीमती नीरू रोहिल्ला एसोसिएट प्रोफेसर अर्थशास्त्र एवं समन्वयक विधि साक्षरता सेल एवं डॉक्टर तितिक्षा रोहिल्ला असिस्टेंट प्रोफेसर ने किया। छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पुरस्कार जीते। कुमारी अनामिका बीए तृतीय वर्ष ने डॉक्यूमेंट्री मेकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी ओजस्वी बीए द्वितीय वर्ष ने ऑन द स्पॉट पेंटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुमारी किरण बीए प्रथम वर्ष में वाद विवाद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना शर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए इस प्रकार के प्रदर्शन को भविष्य में भी बरकरार रखने के लिए उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता मैं श्रीमती कनीता असिस्टेंट प्रोफेसर का भी विशेष योगदान रहा। विजेता छात्राएं आने वाली 25 अप्रैल को गवर्मेंट कॉलेज पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। सभी स्टाफ सदस्यों में आने वाली प्रतियोगिता के लिए छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
नेहरू कॉलेज में सामाजिक विज्ञान समिति ने किया पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
पोस्टर में दिनेश कुमारी और रंगोली में खुशी रहे प्रथम
झज्जर, 19 अप्रैल (अभीतक) : शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में सामाजिक विज्ञान समिति के तत्वाधान में पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिताएं सामाजिक विज्ञान समिति के संयोजक डॉ. प्रताप फलसवाल, सदस्य सुनीता बेनीवाल, प्रदीप यादव और अशोक कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित की गईं। प्रभारी प्राचार्य डॉ सत्यव्रत ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जगदीश राहड़ ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। पोस्टर प्रतियोगिता की थीम नशा मुक्ति पर केंद्रित रही और इसमें 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की दिनेश कुमारी ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की मुस्कान ने दूसरा और बीए तृतीय वर्ष की अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का निर्णय डॉ. जगदीश राहड़, श्रीकिशन चाहर और डॉ. संदीप दहिया ने किया। रंगोली प्रतियोगिता सामाजिक सरोकार के विभिन्न विषयों पर आयोजित की गई और इसमें 09 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में बीबीए द्वितीय वर्ष की खुशी ने पहला, एमकॉम प्रथम वर्ष की मुस्कान ने दूसरा और एमए मनोविज्ञान प्रथम वर्ष की काजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का निर्णय डॉ. सत्यव्रत, डॉ. संदीप दहिया और संजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ जगबीर गुलिया, प्रियंका, श्रीकृष्ण दूहन और दीपक भी उपस्थित रहे।
डी.ए.वी. शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक थे महान शिक्षाविद महात्मा हंसराज: डा. अमरदीप
झज्जर, 19 अप्रैल (अभीतक) : बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद महात्मा हंसराज की 159 वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा. अमरदीप ने कहा कि उनीसवीं शताब्दी के अंत में जिन महापुरुषों ने देश में शिक्षा व समाज-सुधार के क्षेत्र में काम शुरू किया, उनमें महात्मा हंसराज का नाम बहुत ऊंचा है। एक ओर जहां वह डी.ए.वी. शिक्षा संस्थाओं के संस्थापक थे, दूसरी ओर अछूतोद्धार और समाज सुधार के क्षेत्र में भी उनका योगदान कम नहीं था। महात्मा हंसराज का जन्म 19 अप्रैल 1864 को होशियारपुर के पास बजवाड़ा नामक स्थान पर हुआ था। 1885 में बी.ए. की परीक्षा पास की और पंजाब में उन्हें द्वितीय स्थान मिला। 1877 में आर्य समाज का प्रचार करते हुए स्वामी दयानंद सरस्वती लाहौर पहुंचे और वहां आर्य समाज की स्थापना की गई। स्वामी दयानंद की मृत्यु के पश्चात लाहौर के आर्यसमाजियों ने उनकी स्मृति में दयानंद एंग्लो वैदिक, डी.ए.वी., कॉलेज व स्कूल खोलने का निश्चय किया, जहां पाश्चात्य शिक्षा के साथ-साथ पूर्वी ज्ञान और विशेषकर वेदों की शिक्षा दी जा सके। हंसराज ने इस महान कार्य के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन न्योंछावर कर दिया और उन्होंने आर्य समाज, लाहौर, के प्रधान को चि_ी लिखी कि स्कूल खुलने पर वह अवैतनिक मुख्याध्यापक बनने के लिए तैयार हैं। इस पत्र ने आर्य समाज के कार्यकर्ताओं में नई जान फूक दी। एक जून 1886 को आर्य समाज, लाहौर, के भवन में स्कूल खोल दिया गया। महात्मा हंसराजजी इसके अवैतनिक मुख्याध्यापक नियुक्त हुए। दो-तीन साल बाद ही स्कूल का नतीजा भी अन्य स्कूलों के मुकाबले अच्छा आने लगा। उन्होंने कॉलेज के आजीवन सदस्यों की योजना शुरू की। ये सदस्य कालिज से नाममात्र का खर्चे लेकर आजीवन कालिज की सेवा करते थे। इन्हीं आजीवन सदस्यों के बल पर देश-भर में डी.ए.वी. कालिजों व स्कूलों का जाल बिछ गया है। बाल-विवाह के प्रचलन को तोडऩे के लिए उन्होंने 1915 में डी.ए.वी. स्कूल में विवाहित छात्रों का प्रवेश बंद करा दिया। बाद में एम् .ए. कक्षाओं में भी केवल अविवाहित छात्रों को ही भरती किया जाने लगा। छुआछूत की समस्या को समाप्त करने में भी महात्मा हंसराजजी ने बहुत काम किया। दयानंद स्कूल व कालिज में सभी वर्णों के छात्र दाखिल हो सकते थे। अछूतों के उद्धार के लिए दयानंद दलित उद्धार मंडल की स्थापना की गई। यह महात्मा हंसराज के अथक प्रयास थे कि आज पुरे भारत में देशभर में डी.ए.वी. के नाम से 750 से भी अधिक विद्यालय व महाविद्यालय गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। अपनी समाज सेवा, कर्तव्यनिष्ठा की भावना और शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान करने वाले महात्मा हंसराज का 15 नवम्बर, 1938 ई. में देहांत हुआ।
साल्हावास खंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों के मुखिया की बैठक हुई झज्जर, 19 अप्रैल (अभीतक) : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज की अध्यक्षता में साल्हावास खंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों के मुखिया की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से निपुण भारत मिशन पर जोर दिया गया। सबसे पहले ज़िला संयोजक एफएलएन डॉ सुदर्शन पुनिया ने निपुण भारत मिशन के सफल क्रियान्वन के लिए विद्यार्थियों के लिए रूचिकर वातावरण का निर्माण करने पर ज़ोर दिया। प्रिंट रिच वातावरण, स्किल पासबुक, वर्कबुक, साप्ताहिक आँकलन आदि केमाध्यम से आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को मूर्त रूप दिया जा सकता है। उन्होंने चार सप्ताह के स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम को प्रभावशाली रूप से लागू करने का आह्वान किया। खंड शिक्षा अधिकारी रतिंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालय से बड़ा कोई पूजा स्थल नहीं होता जिसकी साफ़ सफ़ाई की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी उपलब्धियों को समुदाय के साथ ज़रूर साँझा करें । उन्होंने स्कूल विजिट के दौरान खंड संसाधन संयोजक हरिओम ने विद्यालयों में संख्या बढ़ाने पर ज़ोर दिया उन्होंने कहा कि निपुण योजना के माध्यम से वर्ष 2026-27 तक प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा के अंत तक पढऩे, लिखने एवं अंकगणित में निपुण बनाने का लक्ष्य भी दिया। उन्होंने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया गया। सुभाष भारद्वाज ने शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की तथा दीक्षा पोर्टल के माध्यम से एफएलएन के दोनों कोर्स 20 मई से पहले पूरे करने के निर्देश भी दिए। उक्त बैठक में वीरेंद्र, कृष्ण, मुकेश, अनूप रानी आदि मेंटर तथा कार्यालय से सुनील कुमार, सुरेंद्र अहलावत भी उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री कांतादेवी ने माछरौली गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में की शिरकत
पूर्व मंत्री कांतादेवी ने कहा जीवन को श्रेष्ठï बनाता है गीता का ज्ञान
झज्जर, 19 अप्रैल (अभीतक) : पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेत्री कांतादेवी ने कहा है कि हमें गीता के ज्ञान को अपने दैनिक व्यवहार में अपनाना चाहिए। गीता ज्ञान से व्यक्ति का जीवन श्रेष्ठï बनता है। उन्होंने कहा कि सवा पांच हजार वर्ष पहले हरियाणा की भूमि पर स्वंय भगवान द्वारा युद्घ भूमि में दिए गए ज्ञान की प्रासगिंकता समय के साथ-साथ बढ़ी है। पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेत्री कांतादेवी बुधवार को बादली विधान सभा क्षेत्र के गांव माछरौली में ईश्वर सिंह परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में भागीदार करने को पहुंची थी। इस दौरान पूर्व मंत्री कांतादेवी ने कहा कि ऐसे पावन-पवित्र कार्यक्रम में भागीदार होने से मन स्वच्छ व पवित्र हो जाता है। व्यक्ति को सद्ïकर्म करने की प्रेरणा मिलती है। भाजपा नेत्री ने कहा कि पिछले आठ-नौ वर्षों में हमारी सरकारों ने संस्कृति और संस्कारों के विकास पर बराबर ध्यान दिया है। अयोध्या में राममंदिर निर्माण, मां गंगा की सफाई, वाराणसी, इंदौर सहित अन्य धार्मिक आस्था के केंद्रों को भव्य रूप देना, गीता जंयती आयोजित करना जैसे संस्कृति व संस्कारों को आगे बढ़ाने के कार्य हुए हैंं। समाज का भी इसमें अहम योगदान है। हमारी सरकार संस्कृति व संस्कारों की समाज की सोच को आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर देवेंंद्र सरपंच, भोलू पहलवान, रामकिशन जांगड़ा, जयदीप सरपंच, मनीष सरपंच सरोला, सरोज माछरौली, धर्मपाल खुडन, लाल चंद सोनी, मुकेश सरपंच सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
चक्रवर्ती सम्राट अशोक के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर विशाल रेखाचित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि
झज्जर, 19 अप्रैल (अभीतक) : बुधवार को गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर चक्रवर्ती सम्राट अशोक के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाकर उनको श्रद्धांजलि प्रदान की। मुकेश शर्मा ने बताया कि अशोक एक ऐसे सम्राट थे जन्होंनें युद्ध का त्याग किया। अपनी जीवन शैली से वह महान शासकों की श्रेणी में सदा अग्रणीय रहा। भारत मे कई महान शासक हुये जिनमे से एक थे सम्राट अशोक। सम्राट अशोक का जन्म 304 ईसा पूर्व पटना के पाटलीपुत्र मे हुआ था तथा 72 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात इनकी मृत्यु 232 ईसा पूर्व मे पटलिपुत्र मे ही हुई। सम्राट अशोक सम्राट बिन्दुसार के तथा माता सुभाद्रंगी के पुत्र थे तथा सम्राट अशोक सम्राट चन्द्रगुप्त मोर्य के पौत्र थे, उन्हे मौर्य साम्राज्य का तीसरा शासक माना जाता था। सम्राट अशोक की माता चंपक नगर के एक बहुत ही गरीब परिवार की बेटी थी। सम्राट अशोक को एक सफल और कुशल सम्राट बनाने मे आचार्य चाणक्य का बहुत बड़ा हाथ है। आचार्य चाणक्य ने उन्हें एक सफल और कुशल सम्राट के सभी गुण सिखाये। इस चौपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा,रामवतार शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर महान सम्राट अशोक को अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की।
आमजन को हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाने के सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं सुनिश्चित : डीसी
डीसी इमरान रजा ने हीट वेव व हीट स्ट्रोक बचाव प्रबंधों बारे ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
रेवाड़ी, 19 अप्रैल (अभीतक) : जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान के मद्देनजर आमजन को हीट वेव व हीट स्ट्रोक बचाने के लिए संबंधित विभाग सभी आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तापमान बढऩे लगा है। हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव में जनस्वास्थ्य विभाग व सिंचाई विभाग का अहम रोल है। बिजली विभाग दोनों विभागों के साथ आपसी तालमेल से कार्य करें। डीसी इमरान रजा बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में गर्मी के मौसम में हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव को लेकर संबंधित विभागों द्वारा किए गए प्रबंधों बारे समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने मनुष्य सहित पशुओं के लिए भी पीने के पानी के समुचित प्रबंध करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने तहसील कार्यालयों में पक्षियों के लिए भी पानी का प्रबंध करने के निर्देश दिए ताकि बेजुबान पशु-पक्षियों को गर्मी में पानी मिल सके। उन्होंने रेडक्रॉस सचिव को शहर में जगह चिन्हित करके पीने के पानी के मटके रखवाने तथा जनस्वास्थ्य विभाग को मटकों को नियमित रूप से भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों व मनरेगा मजदूरों के कार्य करने के समय में बदलाव करने के निर्देश भी दिए।
धार्मिक स्थानों की पहचान करके पानी के प्रबंध किए जाएं सुनिश्चित : डीसी
डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग व सिंचाई विभाग को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर मेें धार्मिक स्थानों की पहचान करके वहां पर भी पानी के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर पानी की आवश्यकता है वहां पर पेयजल की कमी न रहे। उन्होंने विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालयों में भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गांव में पीने के पानी के लिए प्याऊ लगवाने सहित पीएचसी व सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में राहत स्वरूप दवाइयां व ओआरएस उपलब्ध करने, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, के अधिकारियों के साथ गर्मी व हीट वेव का रबी फसलों की उपज पर प्रभाव सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए किसानों के लिए एडवाइजरी जारी करने, ग्रीष्मकालीन फसलों पर मौसम की स्थिति के प्रभाव को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों बारे जागरूक करने के आदेश दिए।
जीवन रक्षक व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता करें सुनिश्चित : चेयरमैन
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन मोहम्मद इमरान रजा ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दवाओं की आपूर्ति स्थिति का अवलोकन करें। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ओआरएस, तरल पदार्थ, जीवन रक्षक दवाओं सहित अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएचसी/पीएचसी में, जहां भी ए.सी. और कूलर उपलब्ध हैं, हीट स्ट्रोक कक्ष में उपयोग किए जाने, आवश्यकता और उपलब्धता के अनुसार सीएचसी और पीएचसी में बर्फ और बर्फ के ठंडे पानी का प्रावधान, सहित हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें।
पानी की बूंद-बूंद अनमोल, व्यर्थ न बहाएं : डीसी इमरान
डीसी इमरान रजा ने कहा कि गर्मी में पानी की बूंद-बूंद अनमोल है। गर्मी में पानी की कितनी किल्लत होती है हमें इस बात को समझना चाहिए। जल संरक्षण की जिम्मेदारी केवल सरकार व प्रशासन की नहीं है। जल संरक्षण में सभी का सहयोग जरूरी है। स्कूली बच्चे और शिक्षक घर हो या स्कूल, दोनों जगह पानी बचाएं। यदि समय रहते हमने व्यर्थ पानी बहाना बंद न किया तो भविष्य में हमें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पानी की एक एक बूंद कीमती है। हमारी थोड़ी सी लापरवाही के कारण कीमती जल व्यर्थ में बह जाता है। नल खुला छोडकऱ व्यर्थ पानी न बहाएं। सभी नलों पर टूटी अवश्य लगवाएं। जरूरत पडऩे पर पानी का इस्तेमाल करें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि अपने वाहनों को पानी से धोने की बजाए गीले कपड़े से साफ करें। इससे पानी व्यर्थ नहीं होगा। हमारे द्वारा आज की गई पानी की बचत आने वाली पीढ़ी के काम आएगी। आप सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
यह रहे मौजूद
बैठक में एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, एसडीएम बावल संजीव कुमार, डीआरओ राजेश कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र यादव, डीईओ नसीब सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी शालू यादव, सचिव रेडक्रॉस महेश गुप्ता, तहसीलदार प्रदीप देशवाल सहित राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
जागरूक व सक्रिय मतदाता व बीएलओ लोकतंत्र के मुख्य आधार स्तंभ : डीसी
वोट बनवाने के लिए वोटर हेल्पलाइन व गरुड़ एप का प्रयोग करें योग्य नागरिक
रेवाड़ी, 19 अप्रैल (अभीतक) : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि स्वस्थ व सुदृढ़ लोकतंत्र में जागरूक व सक्रिय मतदाता व बूथ लेवल अधिकारी ही इसके मजबूत आधार स्तंभ होते हैं। इन दोनों के बिना लोकतंत्र की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए यह जरूरी है कि इन दोनों की सहभागिता से वोट बनने से पूर्व की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए। चुनाव आयोग ने उपरोक्त उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन व बीएलओ के लिए गरुड़ एप लांच की है। यह दोनों एप वोट निर्माण व उससे जुड़ी अन्य सेवाओं में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। डीसी रजा ने उपरोक्त दोनों एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया जनभागिता से होने वाले किसी भी कार्य की प्रक्रिया को यदि सरल बना दिया जाए तो उस कार्य में सम्मिलित सभी लोगों का उत्साह दोगुना हो जाता है। चुनाव आयोग ने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आमजन के लिए वोटर हेल्पलाइन व बूथ लेवल अधिकारी के लिए गरुड़ एप का निर्माण किया है। वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने अथवा संशोधन कराने के लिए फार्म-6, 7, 8 एवं 8 ए आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त अपने मतदान केंद्र की लोकेशन की जानकारी, चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों का विवरण, मतगणना परिणाम से जुड़ी जानकारी इस एप्प के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। साथ ही निर्वाचन संबंधी कोई भी शिकायत ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप सभी नागरिकों की शंकाओं व जिज्ञासाओं के समाधान में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। वहीं दूसरी ओर गरुड़ एप के माध्यम से बीएलओ द्वारा वोटरों की समस्या को दूर करने व उनके आवेदन को ऑन द स्पॉट ऑनलाइन करने का कार्य भी सुगमता से किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र के लाटीट्यूड, लोंगिट्यूड डाटा, फोटो, मूलभूत सुविधाओं जैसे रेम्प, टॉयलेट, बिजली व पानी इत्यादि से सम्बन्धित सूचना को आसानी से इस एप के माध्यम से दर्ज कर सकते है। उन्होंने रेवाड़ी जिला के नागरिकों व व बीएलओ से अपील करते हुए कहा कि उपरोक्त दोनों एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आसानी से इसका उपयोग कर सकते है।
ढैंचा बीज प्राप्त करने के लिए किसान 24 तक करें आवेदन
सरकार द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा ढैंचा बीज
रेवाड़ी, 19 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं फसल विविधीकरण योजना के तहत प्रदेश में हरी खाद को बढ़ावा देने के लिए ढैंचा बीज पर 80 प्रतिशत अनुदान पर देने का प्रावधान किया गया है। किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल agriharyana.gov.in/applyschemes पर पंजीकरण करवाना होगा। सरकार ने किसान हित में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 24 अप्रैल कर दी है। डीसी ने बताया कि हरी खाद सबसे अच्छा, सरल, कम लागत वाला खाद है जिसके माध्यम से भूमि को उपजाऊ बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसान ढैंचा बीज प्राप्त करने के लिए चार अप्रैल तक पंजीकरण करवा सकते हैं। किसान को अनुदानित बीज खरीदते समय अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड, किसान कार्ड दिखाना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक किसान कम से कम एक एकड़ व अधिकतम 10 एकड़ के लिए पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि विकास अधिकारी या नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
हरी खाद से किसानों को होंगे ये लाभ : डीसी
डीसी रजा ने बताया कि ढैंचा फसल को हरी खाद के रूप में प्रयोग करने से मृदा के स्वास्थ्य में जैविक, रासायनिक तथा भौतिक सुधार होते है व जलधारण क्षमता बढ़ती है। ढैंचा की पलटाई कर खेत में सड़ाने से नाइट्रोजन, पोटाश, गंधक, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जस्ता, तांबा, लोहा आदि तमाम प्रकार के पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। मृदा की कम होती उर्वरा शक्ति बढ़ेगी तथा आने वाली फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा। फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने हेतु किसानों को गांव स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ढैंचे की बिजाई करने हेतु पूर्ण जानकारी दी जाएगी।
पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाएं पशुपालक : डीसी
पशुपालक को ऋण का केवल 4 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से करना होगा भुगतान
रेवाड़ी, 19 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने पशुपालकों से पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, मुर्गी के रखरखाव के लिए तीन लाख रुपये तक का ऋण लिया जा सकता है। छोटे किसानों की पशुपालन व अन्य संबद्ध क्षेत्रों से होने वाली आय को बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत किसान अपने पशुओं की देखभाल पर होने वाले खर्च के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकता है। कोई भी पशुपालक एक लाख 60 हजार रुपये तक की राशि की लिमिट तक का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बिना कोई जमीन गिरवी रखें व बिना किसी प्रकार गारंटी के कोलैटरल सुरक्षा बनवा सकता है। यदि कोई पशुपालक इस राशि से अधिक लिमिट का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे अपनी जमीन गिरवी रखने या कोई गारंटी देना अनिवार्य है। डीसी ने बताया कि यदि किसी पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा लिया गया ऋण एक साल की समय अवधि के दौरान वापिस जमा नहीं करवाया जाता है, तो उसे 12 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से ऋण का भुगतान करना होगा। पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक बाजार में प्रचलित अन्य किसी भी साधारण क्रेडिट, डेबिट कार्ड की भांति किसी भी एटीएम मशीन से राशि निकलवाने या बाजार से खरीदारी करने के लिए प्रमाणित लिमिट अनुसार प्रयोग कर सकता है। पशुओं की भिन्न-भिन्न श्रेणियों और वित्तीय पैमाने की अवधि के अनुसार ही पशुपालक को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण दिया जाएगा। इच्छुक पशुपालक अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय या बैंक में जाकर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए पशुपालक को अपने सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पशु का बीमा, पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट आदि आवेदन पत्र सहित बैंक में जमा करवाना होगा। डीसी इमरान ने बताया कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना सात प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण दिया जायेगा। यदि कार्डधारक अपने ऋण का समय पर भुगतान करता है तो उसे केंद्र सरकार की तरफ से ब्याज दर तीन प्रतिशत की छूट मिल जाएगी और उसे केवल 4 प्रतिशत के हिसाब से ही ऋण चुकाना होगा। कार्डधारक द्वारा ऋण की राशि जरूरत के अनुसार समय-समय पर ली जा सकती है और सुविधा अनुसार जमा करवाई जा सकती है। कार्ड धारक को ऋण राशि निकलवाने या खर्च करने के एक साल की अवधि के अन्दर किसी भी एक दिन ऋण की पूरी राशि को जमा करवाना अनिवार्य है।
गरीब उत्थान के साथ हरियाणा का सम्पूर्ण विकास कर रही मनोहर सरकार : बिजेन्द्र दलाल
बागवाला मोहल्ला में बिजेन्द्र दलाल का हुआ जोरदार स्वागत
सरकार की योजनाओं पर भाजपा नेता ने किया लोगों से सीधा संवाद
बहादुरगढ़, 19 अप्रैल (अभीतक) : भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बिजेन्द्र दलाल का बागवाला मोहल्ला में जोरदार स्वागत किया। लोगों ने बिजेन्द्र दलाल का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। लोगों के निमंत्रण पर उनके बीच पहुंचे बिजेन्द्र दलाल ने सबसे पहले लोगों का कुशलक्षेम पूछा और फिर उनकी समस्याएं जानकर निवारण के लिए अधिकारियों से बात भी की है। बिजेन्द्र दलाल लगातार जनसम्पर्क अभियान पर लोगों के बीच जा रहे हैं। जनसम्पर्क अभियान के दौरान बिजेन्द्र दलाल लोगों से हरियाणा सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हैं और योजनाओं के लाभार्थियों और पात्रों से सीधा संवाद भी कर रहे हैं। बिजेन्द्र दलाल ने बागवाला मोहल्ले में लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान योजना के तहत राज्य में सबसे गरीब परिवारों की पहचान करने का काम किया गया और उन परिवारों को इस योजना के तहत कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सजृन के उपायों पर काम किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आसानी से प्रदेश सरकार पैसा मुहैया करवा रही है। कन्यादान योजना, महिला समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, मनोहर ज्योति योजना जैसी अनेक योजनाएं है जिनका लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है। बिजेन्द्र दलाल ने बतया कि प्रदेश सरकार गरीब परिवारों का बीमा भी अपने खर्च पर करवाने का काम करेगी। जिससे किसी हादसे की स्थिती में गरीब परिवारों को उचित राहत राशि मिल सके। मुख्यमंत्री ने इसी मकसद से दयालु योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने योजनाएं बनाई है और उनके लागू किया है। व्यापारियों को भी आर्थिक सुरक्षा, किसान की फसल को सुरक्षा, गरीब और मजूदर को रोजगार के साथ राशन की सुरक्षा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, युवाओं का रोजगार और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के साथ बुजुर्गों को सम्मान भत्ता देने का काम किया है। इस मौके पर कृष्ण प्रधान, जससे प्रधान, केवल राम, राजेश टाक, राकेश टाक, साहिल, विनोद, शमशेर, सतीश, अनिल, कुणाल, सौरभ, विशाल, अखिल, संदीप गुलिया और वीरेंद्र दलाल भी मौजूद रहे।
भीषण गर्मी में पक्षियों का जीवन बचाने के लिए सकोरा या बर्तन में रखें दाना-पानी : सतानन्द पाठक
पन्ना-पवई, 19 अप्रैल (अभीतक) : पक्षियों को दाना पानी रखते हुए पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानन्द पाठक ने कहा कि भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है। लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल जाती है, किंतु पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में हमारी यह जिम्मेदारी ही नही अपितु कर्तव्य भी है कि हम पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था कर अपने मानव धर्म का निर्वहन करें। ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पंछियों को राहत मिल सके। लगातार रिकार्ड तोड़ गर्मी के इस कोहराम से पशु पक्षी का जीवन खतरों से गुजरता है। और इसी भीषण गर्मी को देखते हुए पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए भी दाना-पानी का इंतजाम करने का अभियान शुरू किया है। हमारे इस अभियान में शामिल होकर अपने घर के आंगन छत या बालकनी पर सकोरा या बर्तन अवश्य रखें एवम उनमें नियमित रूप से दाना पानी की व्यवस्था कर मानव धर्म निभाए। हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है, तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु-पक्षियों की क्या हालत होती होगी। गर्मी के चार महीने हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना-पानी की व्यवस्था कर दें, तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई दूसरा कार्य नहीं होगा।
शराब और मोटापा लिवर खराब होने के प्रमुख कारण : डॉ. प्रवीण मल्होत्रा
रोहतक, 19 अप्रैल (अभीतक) : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक में चल रहे पाँच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिवर के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विश्व लिवर दिवस के उपलक्ष्य में पीजीआईएमएस के वरिष्ठ चिकित्सक एवं हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट डॉ प्रवीण मल्होत्रा मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने लिवर से सम्बंधित बिमारियों और उसके उपचार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि एक रिसर्च के अनुसार लिवर खऱाब होने का सबसे प्रमुख कारण अत्यधिक शराब का सेवन और मोटापा है। उन्होंने कहा हमें फ़ास्ट फ़ूड और सफेद चीजों (मैदा, चीनी, घी, मक्खन) के ज्यादा सेवन से बचना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि खाना खाने के समय उसे टाइम दे जल्दी जल्दी में खाना न खाएं। उन्होंने गुनगुना पानी पीने और सैर करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा दूध दही हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है इससे अंतडिय़ों का कैंसर होने की सम्भवना कम होती है। उन्होंने कहा की खाना खाने के तुरंत बाद हमें ठंडा पानी पीने से बचना चाहिए। काला पीलिया पर उन्होंने कहा कि बचने के लिए किसी भी बीमारी में सुई का शरीर में अनावश्यक प्रवेश जैसे इंजेक्शन और गुलुकोश से हो सके तो दूर रहना चाहिए। इसके अलावा शेविंग करने वाला रेजर या ब्लेड सिर्फ हमारे द्वारा ही प्रयोग में होना चाहिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में काला पीलिया का इलाज बिलकुल निशुल्क है। उन्होंने लिवर डेमेज होने के लक्षण में पीलिया,पैरों में सूजन व पेट के अंदर पानी भरने को बताया।
मसानी बैराज की दूषित पानी की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा उठाएं जा रहे हैं प्रभावी कदम : रजा
डीसी इमरान रजा ने की साइट विजिट कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
रेवाड़ी, 19 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा के नेतृत्व में बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंचाई और जन स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने मसानी बैराज साइट विजिट की। डीसी ने संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में लिए गए पानी के सैंपल की मौके पर पहुंचकर जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मसानी बैराज में दूषित पानी की रोकथाम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि मसानी बैराज में दूषित पानी जिसमें सीवरेज पानी, बरसाती और औद्योगिक पानी की क्षमता का आकलन करना बेहद जरूरी है, जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी रूप से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि मसानी बैराज में किसी भी सूरत में गंदा पानी ना जाए। इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई, एचएसवीपी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपने अपने स्तर पर आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि हमें मसानी बैराज में पानी की गुणवत्ता का ध्यान रखना होगा। एनजीटी के आदेशों की अनुपालना में एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। इस अवसर पर एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीडीपीओ एचपी बंसल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लावारिस हालत में मिली भैंसों को किया उनके मालिक पशुपालक के सुपुर्द
बहादुरगढ़, 19 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस एक टीम द्वारा गश्त के दौरान लावारिस हालत में मिली भैंसों को सकुशल उसके पशुपालक मालिक के हवाले किया गया। पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उपनिरीक्षक रणदीप सिंह की टीम द्वारा गांव रेवाड़ी खेड़ा के एरिया से लावारिस हालत में मिली भैंसों को मौजिज व्यक्तियों की मौजूदगी में भैंसों को पशुपालक मालिक के हवाले किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उपनिरीक्षक रणदीप सिंह ने बताया कि जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने के लिए गश्त करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार गश्त पर मुस्तैदी से तैनात पुलिस की टीम द्वारा गांव रेवाड़ी खेड़ा के एरिया से लावारिस हालत में 6 भैसों को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल 2023 को समय करीब 2 बजे रात को पुलिस चौकी की टीम को गश्त के दौरान गांव रेवाड़ी खेड़ा में 06 भैंस लावारिस हालत में मिली थी। लावारिस हालत में मिली सभी भैंसो को पुलिस चौकी की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर रखकर चारे का इंतजाम किया गया। चौकी की टीम द्वारा आसपास के गांव के मौजिज व्यक्तियों के माध्यम से भैसों के मालिक बारे पता लगाने का प्रयास करने पर मालूम हुआ कि उपरोक्त सभी भैंस पशुपालक समुंदर पाल निवासी गांव छारा की हैं। जिसके पश्चात भैंसों की बरामदगी बारे पशु मालिक को सूचना देकर गांव रेवाड़ी खेड़ा में बुलाया गया। गांव रेवाड़ी खेड़ा पहुंचकर पशु मालिक ने बतलाया कि उसकी भैसे कल 18 अप्रैल 2023 को गांव छारा से गुम हो गए थे। मौका पर मौजिज व्यक्तियों व पंचायत के सामने सभी छह भैसों को सुरक्षित पशु मालिक के हवाले किया गया। सभी छह भैसों को सुरक्षित पाकर गांव रेवाड़ी खेड़ा की पंचायत व गांव छारा निवासियों ने पशु मालिक को बड़े नुकसान से बचाने के लिए झज्जर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।
मकान से सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी के मामले का एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 19 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को देव नगर बहादुरगढ़ में एक मकान से चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि संजय निवासी देवनगर बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 14 अप्रैल 2023 को वह अपने परिवार सहित बहादुरगढ़ में ही अपने परिचित के यहां शादी समारोह में गया था। जब रात को वापस आए और उसने अपने मकान का ताला खोला तो देखा कि एक व्यक्ति उसके मकान से भाग रहा है। उसका पीछा किया तो वह मौके से फरार हो गया। उसने घर वापस आकर देखा तो घर से सोने और चांदी के आभूषण और नगदी नहीं मिली। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता एवं गंभीरता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक संदीप कुमार की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गये आरोपी की पहचान रोहित निवासी नंदगढ़ जिला जींद हाल किराएदार देव नगर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। गिरफ्त में आए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में चोरी के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ अनेक अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।
पर्स छीनने के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 19 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा पर्स छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सुधीर निवासी सैक्टर 2 बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 18 मार्च 2023 की शाम को वह अपने मकान के नजदीक फोन पर बात कर रहा था। उसने अपने दुसरे हाथ में अपना पर्स पकडा हुआ था। मेरे पर्स के अंदर कुछ कुछ जरुरी कागजात व 1200 रु थे। तभी पीछे से स्कुटी पर सवार दो लडके आए और उसके हाथ से पर्स छिनकर भाग गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 06 बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर गम्भीरता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में एक वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को बहादुरगढ़ कोर्ट से गिरफ्तार किया गया। किसी अन्य मामले में जेल में बंद आरोपी मोहित उर्फ मैडी निवासी सुभाष नगर लाईनपार बहादुरगढ़ को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत बहादुरगढ़ पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। गिरफ्त में आए आरोपी ने पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के कब्जे से वारदात में छीना हुआ पर्स व जरूरी कागजात बरामद किए गए। रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
स्कूल की छात्राओं को दुर्गा शक्ति ऐप साइबर क्राइम बारे किया गया जागरूक
झज्जर, 19 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिला विरुद्ध अपराधों के प्रति जागरूकता का अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत बुधवार को दुर्गा शक्ति झज्जर की विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिस टीम द्वारा गांव लडायन में स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप के संबंध में जानकारी दी गई। विपरीत समय में स्वयं की सुरक्षा करने में लड़कियां कदम बढ़ाते हुए आगे बढ़े और हर क्षेत्र में सशक्त बने इसी उद्देश्य को लेकर झज्जर के एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार दुर्गा शक्ति टीम झज्जर द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता के विशेष अभियान के तहत गांव लड़ायन में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें झज्जर पुलिस की विशेष रूप से प्रशिक्षित महिला पुलिस की टीम द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा की दिशा में आगे बढऩे की प्रेरणा देते हुए दुर्गा शक्ति एप तथा साइबर क्राइम से बचाव के तरीकों बारे जानकारी दी गई। महिला पुलिस की टीम द्वारा छात्राओं को सशक्त बनने के लिए दुर्गा शक्ति एप को डाउनलोड करना तथा विपरीत समय में एप का इस्तेमाल करने के संबंध में जागरूक किया गया। महिला विरुद्ध अपराध को रोकने के लिए महिलाओं व छात्राओं का सशक्त व जागरूक होना अति आवश्यक है। झज्जर पुलिस की ओर से महिलाओं की सहायता व सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर 1091 व 112 नम्बर उपलब्ध हैं। लड़कियां उपरोक्त नंबरों पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकती हैं। छात्राएं स्वरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति एप को भली प्रकार से समझ कर स्वयं को सुरक्षित व मजबूत बनाएं। छात्राओं को परिस्थितियों के अनुसार अपनी सुरक्षा के लिए खुद भी सशक्त व जागरूक होना पड़ेगा। महिला सहायक उप निरीक्षक रीना के नेतृत्व में दुर्गा शक्ति टीम झज्जर की विशेष रूप से प्रशिक्षित महिला पुलिस की टीम ने छात्राओं को स्वरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति एप के संचालन की बारीकियों बारे बतलाया व समझा गया। इस दौरान साइबर क्राइम से बचाव के लिए विशेष सावधानियां रखने बारे भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी महिला पुलिस की टीम द्वारा विस्तारपूर्वक दिए गए। स्कूल के महिला स्टाफ को दुर्गा शक्ति ऐप डाउनलोड करवा कर समझाया गया। सहायक उप निरीक्षक रीना ने बताया कि एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार झज्जर पुलिस द्वारा चलाए गए महिला सशक्तीकरण एवं जागरूकता अभियान के तहत स्कूल एवं कालेज छात्राओं को स्वरक्षा तथा दुर्गा शक्ति एप के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने का अभियान लगातार जारी रहेगा।