Haryana Abhitak News 22/04/23

एल. ए. स्कूल झज्जर में वल्र्ड अर्थ डे के अवसर पर बच्चों ने पोस्टर मेकिंग कम्पीटीशन में लिया भाग
झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : एल.ए.सी.सै.स्कूल झज्जर में वल्र्ड अर्थ डे के शुभ अवसर पर कक्षा फस्र्ट से पांचवीं के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें बच्चों ने पोस्टर मेकिंग कम्पीटीशन में भाग लेकर एक से एक अच्छी आकृति से सभी को प्रभावित किया। इस प्रतियोगिता में प्राइमरी एचओडी पुष्पा यादव ने बच्चों को अलग-अलग ग्रुप में बांटकर इस प्रतियोगिता को रोमांचक बना दिया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों को वल्र्ड अर्थ डे की शुभकामनाएं प्रदान की। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने बच्चों के रचनात्मक कार्य की प्रशंसा की। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी बच्चों को पृथ्वी को हरा-भरा रखने का संकल्प दिलवाया।

अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जयंती पर दा हाईट्स संस्था में इंडोर गेम्स एवं ड्राइंग कंपटीशन का हुआ आयोजन
झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : शनिवार को अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर दा हाईट्स संस्था में इंडोर गेम्स (लूडो, चेस, कैरम) व ड्राइंग कंपटीशन हुआ। इसके अलावा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैरम में 70, लूडो में 125, शतरंज में 28, ड्राइंग में 150 व क्रिकेट में 65 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। शतरंज में अंडर-14 वर्ग में विदित पुत्र श्री नवींद्र कुमार ने प्रथम स्थान तथा सीनियर वर्ग में भरत (10वीं) व नेहा (12 वीं) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में विदित ने प्रथम, प्रिया व पलक ने द्वितीय तथा अनीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निदेशक श्री नवींद्र कुमार व प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार ने प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को सर्टिफिकेट व विजेताओं को मेडल प्रदान किए व स्टाफ सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

विश्व पृथ्वी दिवस पर बताया कि पृथ्वी के पर्यारवरण को नहीं बचाया तो वो दिन दूर नहीं हमें अपनी पीठ पर सांस लेने के लिए ऑक्सीजन का सिलेंडर लादे रहना होगा : बलराज फौगाट
झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : एचडी विद्यालय बिरोहड के प्रांगण में आज विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। जिसमें कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा पक्षियों के लिए पीने के पानी के सकोरे रखवाए गए। विद्यार्थियों ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के द्वारा घर में बेकार पड़ी हुई सामग्री से बेहतरीन घर की सजावट के सामान तथा अन्य उपयोग की चीजें बनाई। कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी पर बढ़ते हुए नुकसान तथा बढ़ते हुए प्रदूषण जैसे मुद्दों पर चित्र बनाकर जागरूक किया। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि हर वर्ष नए विषय के साथ 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। आज पूरी दुनिया में 194 देश विश्व पृथ्वी दिवस मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे पृथ्वी का तापमान बढ़ता है वैसे ही ग्लोबल वार्मिंग जैसी भयानक स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हमें वृक्षों को काटना बंद करना होगा तथा जल बचाओ पृथ्वी बचाओ पेड़ लगाओ की मुहिम को तेज करना होगा। एक वृक्ष दस वातानुकुलित मशीन का काम करता है। वृक्ष गर्मी के मौसम में हमें ठण्डक व सर्दी के मौसम में गर्माहट देतें हैं। हमें सांस लेने वाली ऑक्सीजन इन्हीं से मिलती है। यदि हमने वृक्षों का बचाव नहीं किया तो वो दिन दूर नहीं है कि हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन का सिलेण्डर अपनी पीठ पर लादे रहना पडेगा। यदि हम पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम इतना तो करें कि पॉलिथीन के उपयोग को नकारें, कागज का इस्तेमाल कम करें, और रिसाइकल प्रक्रिया को बढ़ावा दें क्योंकि जितनी ज्यादा सामग्री रिसाइकल होगी उतना ही पृथ्वी का कचरा कम होगा। हम डिस्पोजल वस्तुओं का प्रयोग कम से कम करें। हमारे जीवन की सुरक्षा पृथ्वी की सुरक्षा के साथ जुड़ी है। हमें पृथ्वी की हर तरह की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने की आवश्यता है। पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति को प्राकृतिक संसाधनों का किफायत से प्रयोग करना सीखना होगा तभी हमारी यह सुंदर धरती जीवन की आवश्यकताओं को पूरा करती हुई इसी तरह खिलखिलाती रहेगी। इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए प्राचार्या नमिता दास द्वारा यह बताया गया कि वृक्ष ही मौसम को ठीक रखते हैं अगर हमें मानव जीवन को बचाना है तो हमें पृथ्वी पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे। इस अवसर पर उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल, मुकेश कुमार, हरिओम शास्त्री, मिडिल हैड मीनु अरोड़ा, कार्डिनेटर सीमा मैडम, पूजा मैडम, पूजा भारद्वाज, बालारानी, प्रियंका, मुन्नी, प्रिया, संजना, पूजा जाखड़ मैडम व सभी स्टाफ सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

इंडो अमेरिकन स्कूल में पौधरोपण से मनाया वल्र्ड अर्थ डे
झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : इंडो अमेरिकन स्कूल में 22 अप्रैल 2023 को पृथ्वी दिवस मना कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया। स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने स्कूल स्टाफ सहित पौधरोपण करके विद्यार्थियों को प्रकृतिक संतुलन बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और अपने आसपास जहाँ भी कहीं भी पेड़ों की कटाई हो रही हों उन्हें रोकना चाहिए और उन्हें जागरूक करना चाहिए कि यदि हम प्रकृतिक का दोहन करेंगे तो उसके भयानक परिणाम हमें भोगने पड़ेंगे। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक से बढक़र जेईएफएफ पोस्टर बनाकर पृथ्वी को हरी-भरी बनाएँ रखने का संकल्प लिया।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

मंडियों और खरीद केंद्रों पर 82 हजार 873 मीट्रिक टन गेहूं व 11 हजार 429 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
डी सी ने अधिकारियों को गेहूं व सरसों उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश

झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 82 हजार 873 मीट्रिक टन गेहूं व 11 हजार 429 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में 30 हजार 94 मीट्रिक टन गेहूं और 5686 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई और सरसों उपज के नियमित उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 82873 मीट्रिक टन गेहूं व 11429 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 16718 मीट्रिक टन, बादली में 4919 मीट्रिक टन, ढाकला में 6051 मीट्रिक टन, बेरी में 21534 मीट्रिक टन, मातनहेल में 7301मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 8592 मीट्रिक टन, छारा में 6624 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 603 मीट्रिक टन, आसौदा में 4698 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 5833 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 11 हजार 429 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 574 मीट्रिक टन, बेरी में 837मीट्रिक टन, ढाकला में 1414 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 4552 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 2995 मीट्रिक टन और पाटौदा खरीद केंद्र पर 1057 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने दोहराया कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए। ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो। पेमेंट भी तय समय होनी चाहिए।

कैप्टन शक्ति सिंह,डीसी झज्जर।

मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए 27 तक सुझाव भेजें नागरिक
30 अप्रैल को होगा ‘मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी

झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए 27 अप्रैल तक अपने सुझाव भेज सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कहा है कि ‘मन की बात के 100वें एपिसोड को कैसे खास बनाया जा सकता है, इसके लिए उन्हें सुझाव भेजेंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी निरंतर देशवासियों के समक्ष ‘मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचार सांझा करते हैं। उन्होंने बताया कि आमजन प्रधानमंत्री के ‘मन की बात के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए सुझाव 27 अप्रैल 2023 तक अपने सुझाव pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। आपके भेजे गए सुझावों में से कुछ सुझावों को ‘मन की बात में प्रसारित भी किया जा सकता है। ‘मन की बातÓ के 100वें एपिसोड का प्रसारण महीने के अंतिम रविवार 30 अप्रैल को होगा।

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली आज झज्जर के कई गांवों में जनसभाओं को करेंगे संबोधित
झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली रविवार 23 अप्रैल को जिला झज्जर के चार गांवों का दौरा कर ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली 23 अप्रैल रविवार को सायं तीन बजे सर्वप्रथम बेरी के समीपवर्ती गांव वजीरपुर में ग्राम सचिवालय के समीप आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं इसके उपरांत शाम 4 बजे गांव खेड़ी जट्ट स्थित सामुदायिक केंद्र, शाम 5 बजे गांव कबलाना स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम और शाम 6 बजे गांव लोवा खुर्द में जनसभा को संबोधित करेंगे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

बेटियों के सुखद भविष्य के लिए
सुकन्या समृद्धि योजना लाभकारी : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
खाता खुलवाने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जरूरी

झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित अनेक योजनाओं में से एक बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना कारगर साबित हो रही है। इस योजना के तहत डाकघर और बैंकों में खाता खुलवाकर छोटी-छोटी बचत कर रूपए एकत्रित किए जा सकते हैं,जोकि बेटी की उच्च शिक्षा व शादी के समय इस पैसे को प्रयोग कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है। योजना के तहत बालिका का जिला के किसी भी डाकघर और बैंकों में खाता खुलवाया जा सकता है। माता-पिता द्वारा इस खाते में जोड़ा गया पैसा बालिका को अपने जीवन में आगे बढऩे में सहायता करेगा। एक वर्ष में अधिक से अधिक खाते में एक लाख 50 हजार रुपये जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जमा राशि व परिपक्वता राशि पर इनकम टैक्स में छूट दी गई है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी की आयु 18 वर्ष की होने के बाद जब भी शादी करें, खाता बंद करवा सकते है। विवाह से एक माह पहले या तीन महीने बाद तक खाता बंद करवाया जा सकता है। योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी की शिक्षा, शादी हेतू थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा करवाकर चक्रवृद्धि ब्याज पर पैसा जोड़ सकते है। इस योजना के तहत दसवीं की परीक्षा पास करने तथा 18 वर्ष की आयु होने पर लडंकी की उच्च शिक्षा के लिए आधा पैसा भी निकाल सकते है तथा शेष राशि शादी के समय निकाली जा सकती है। खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र के साथ बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता या पिता का फोटो, आईडी तथा रिहायशी प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना बेटियो के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत ही अच्छी योजना है। बेटियों के अभिभावक इस योजना के माध्यम से अपनी बच्चियों का भविष्य उज्जवल व सुरक्षित कर सकते हैं।

समर मूंग, ढेंचा व झींझन बीजों के लिए पंजीकरण 24 अप्रैल तक : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने दोबारा खोली वेबसाइट

झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : सरकार द्वारा खरीफ 2023 में दालों को बढ़ावा देने के लिए समर मूंग, ढेंचा व झींझन के लिए दोबारा से पोर्टल खोला गया है, जो किसान सब्सिडी पर बीज लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन करने से रह गये थे वे https://agriharyana.gov.in/applyschemes पर बीज के लिये आगामी 24 अप्रैल तक पंजीकरण कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरुवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि ढेंचा बीज अधिकतम 10 एकड़ के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी व मूंग बीज अधिकतम 3 एकड़ के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा। उन्होंने बताया कि समर मूंग की खेती के लिए किसानों को हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों के माध्यम से बीज वितरित किया जाएगा। विभागीय नियम अनुसार इच्छुक किसान समर मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए अब 24 अप्रैल तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के साथ लिंक की गई कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दालों को बढ़ावा देने के लिए समर मूंग के बीज का वितरण किया जाएगा। डीसी ने बताया कि हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों द्वारा किसानों की पहचान के लिए उनके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। समर मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए विभाग की वेबसाइट पंजीकरण के लिए 24 अप्रैल तक खुली रहेगी। समर मूंग का बीज प्राप्त करने वाले किसानों तथा बेचे गए समर मूंग के बीज की पूरी मात्रा का रिकॉर्ड हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा रखा जाएगा। एक किसान तीन एकड़ के लिए केवल 30 किलोग्राम बीज खरीद सकता है। पंजीकरण के लिए किसान को एक पहचान पत्र, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र अथवा किसान कार्ड अनिवार्य है। उन्होंने समर मूंग, ढेंचा व झींझन की खेती के लिए बीज लेने के इच्छुक किसानों का आह्वान किया कि वे हर हाल में 24 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा लें।

समर मूंग, ढेंचा व झींझन बीजों के लिए पंजीकरण 24 अप्रैल तक : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने दोबारा खोली वेबसाइट
झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : सरकार द्वारा खरीफ 2023 में दालों को बढ़ावा देने के लिए समर मूंग, ढेंचा व झींझन के लिए दोबारा से पोर्टल खोला गया है, जो किसान सब्सिडी पर बीज लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन करने से रह गये थे वे https://agriharyana.gov.in/applyschemes   पर बीज के लिये आगामी 24 अप्रैल तक पंजीकरण कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शनिवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि ढेंचा बीज अधिकतम 10 एकड़ के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी व मूंग बीज अधिकतम 3 एकड़ के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा। उन्होंने बताया कि समर मूंग की खेती के लिए किसानों को हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों के माध्यम से बीज वितरित किया जाएगा। विभागीय नियम अनुसार इच्छुक किसान समर मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए अब 24 अप्रैल तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के साथ लिंक की गई कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दालों को बढ़ावा देने के लिए समर मूंग के बीज का वितरण किया जाएगा। डीसी ने बताया कि हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों द्वारा किसानों की पहचान के लिए उनके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। समर मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए विभाग की वेबसाइट पंजीकरण के लिए 24 अप्रैल तक खुली रहेगी। समर मूंग का बीज प्राप्त करने वाले किसानों तथा बेचे गए समर मूंग के बीज की पूरी मात्रा का रिकॉर्ड हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा रखा जाएगा। एक किसान तीन एकड़ के लिए केवल 30 किलोग्राम बीज खरीद सकता है। पंजीकरण के लिए किसान को एक पहचान पत्र, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र अथवा किसान कार्ड अनिवार्य है। उन्होंने समर मूंग, ढेंचा व झींझन की खेती के लिए बीज लेने के इच्छुक किसानों का आह्वान किया कि वे हर हाल में 24 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा लें।

ब्राह्मण सभा द्वारा झज्जर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया
झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : ब्राह्मण सभा द्वारा रेवाड़ी रोड पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया। ब्राह्मण सभा के प्रधान श्री देवराज द्वारा हवन यज्ञ कराया गया। आसपास के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य संत सुरेहती व प्राची रामलीला कमेटी के प्रधान आजाद दीवान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर भगवान परशुराम जी की मूर्ति पर माला अर्पण की उसके पश्चात परशुराम चौक पर माला अर्पण किया और प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर रमेश मास्टर छारा, सुरेश सुबाना, एडवोकेट अनिल शर्मा, पेलपा कुलदीप शर्मा डावला, महासचिव प्रताप ऊंटलोधा, राजेंद्र शर्मा, विष्णु हुड्डा, ऋषभ शर्मा, एडवोकेट रिचा शर्मा, बजरंग शर्मा भी उपस्थित रहे। इस मौके पर ब्राह्मण सभा के प्रधान देवराज आजाद दीवान व गौ सेवा के प्रधान संत सुरेहती ने कहा हरियाणा सरकार ने पहरआहवर मैं भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में रोडे अटका कर ब्राह्मणों से नाराजगी मोल ली। इससे ब्राह्मणों में भारी रोष है। एक तरफ से तो मुख्यमंत्री जमीन को 33 साल के लिए लीज बढ़ाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ वह टेंट उखड़वाते है। मुख्यमंत्री को ब्राह्मणों से माफी मांगने चाहिए। यह समारोह किसी पार्टी का न होकर पूरे समाज का है।

प्राकृतिक विविधता को संजोना ही वन प्रहरी का कत्र्तव्य है : एस डी एम
झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : जिले के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खातीवास में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में वन प्रहरी कार्यक्रम की शुरुआत कर 303 पौधे लगाए गए। बतौर मुख्य अतिथि श्री रविन्दर एसडीएम झज्जर ने त्रिवेणी लगाकर कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने बच्चों से क्षेत्रीय व परिवेशीय पेड़- पौधों के दैनिक महत्व और औषधीय गुणों की जानकारी रखने पर बल दिया। इसके साथ – साथ उन्होंने अपने दैनिक जीवन के खान पान में मौसमी तथा क्षेत्रीय फल, सब्जियां शामिल करने पर जोर दिया। इसके साथ साथ उन्होंने पर्यावरण से जुड़े सभी मुद्दों पर ज्ञानचर्चा कर, बच्चों द्वारा बनाए पोस्टर्स की सराहना करते हुए हुए कहा कि वे पर्यावरण विविधता को संजोने में अपना योगदान कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करे। डीडीओ श्रीमती अनुराज ने स्कूल प्रांगण में भावी सघन वन प्रोग्राम का लक्ष्य रखा, जिसकी जिम्मेदारी शिक्षक श्री यशवीर कादयान ने अपने कंधों पर ली, जिससे बच्चे विविध परिवेशीय पौधों के बोटनीकल नाम, लोकल नाम और उनकी उपयोगिता को क्यु आर कोड के माध्यम से जानेंगे। इतिहास प्रवक्ता श्री हवासिंह जी ने गाँव से आये गणमान्य सदस्यों की निस्वार्थ सेवा व समर्पण का मान रखते हुए हुए, एसडीएम के हाथों सभी को सम्मानित किया और भविष्य में विद्यालय की प्रगति के प्रति आश्वस्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका डॉ कुसुम यादव ने कर वर्तमान उद्देश्य, भावी योजना एवं कार्यान्वयन साझा करते हुए वन प्रहरी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, 8वी से 12वी के छात्र किस प्रकार जून के ग्रीष्मावकाश में भी पौधों का रखरखाव सुनिश्चित करेंगे। पौधारोपण के इस नेक कार्य को सफल बनाने में सभी छात्रों के साथ शिक्षक श्री रंजीत अहलावत, कर्मवीर, भूपेंद्र, श्रीमती ललिता, शशि, सुनीता, सरिता, मनीष बाला, मीना कुमारी के साथ सरपंच प्रतिनिधि श्री रमेश, ब्लॉक समिति से अविनाश, एमसी प्रधान श्री सुरेंद्र एवं आर्मी वेटरन श्री सुरेंद्र, वीरेंद्र जी और पंचायत सदस्य श्री सुनील, राकेश, रामपाल आदि ने अपना अहम योगदान दिया।

समाज में भाईचारे का संदेश देता है ईद-उल-फितर का त्यौहार : राजेश भाटिया
जजपा जिलाध्यक्ष ने शहरवासियों को दी ईद-उल-फितर की बधाई

फरीदाबाद, 22 अप्रैल (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा है कि भारत देश त्यौहार का देश है और सभी त्यौहार हमें एकता व भाईचारे का संदेश देते है, ईद-उल-फितर का त्यौहार भी ऐसा त्यौहार है, जो भाईचारे का प्रतीक है इसलिए इस त्यौहार को हम सभी को मिलजुकर मनाना चाहिए। जजपा जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने आज ईद के मुबारक दिन पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में मुसलमान भाईयों द्वारा आयोजित दावतों में शिरकत की। उन्होंने फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा के अध्यक्ष हाजी करामत अली, सेक्टर 19 निवासी एन डी खान, गोफी अहमद, सेक्टर 17 निवासी खुर्शीद अल्वी, माधलपुर गांव के सरपंच कासिम अली, गांव धौज में डॉक्टर अकबर, मोहम्मद सिद्दीकी व अधिवक्ता अल्ताफ हुसैन, तिकड़ी खेड़ा गांव के असगर सरपंच, गांव जकोपुर के जुबेर खान, बडख़ल में अब्दुल सत्तार, लतीफ कुरेशी, जावेद अख्तर एवं अन्य कई स्थानों पर दावत में शिरकत की और सभी के साथ ईद का त्यौहार मनाया। राजेश भाटिया ने पूरे देश के सभी मुस्लिम भाइयों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी एवं सभी से एकजुट होकर देश के सभी त्योहारों को बनाने की अपील की एवं देश की उन्नति और प्रगति के लिए भी एक जुट होने की अपील की। इन सभी कार्यक्रमों में जजपा फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष संग बेगराज नागर, नलिन हुड्डा, हरिराम किराड़, सीमा सितोरिया, बॉबी सितोरिया, रिंकल भाटिया, पंकज शर्मा, राजकुमार सैनी, प्रदीप भाई, राजेश जांगड़ा, युसूफ सरपंच, हाजी सुभान खान, जैकम खान, संजय खान, मोबीन, जोरा से कासिम नासिर, शाद खान, साहुन खान, साहिल खान, सलीम खान, जाकिर खान, अधिवक्ता वासिम, चौधरी इम्तियाज खान, चौधरी राहुल खान, करीम खान, आमीन कुरेशी, जाहिद खान, चौधरी हबीब खान, इस्लामु खान, नफीस खान, ताहिर हुसैन, आरिफ मलिक, असलम खान, राहुल खान, वसीम अकरम, राकिब कुरैशी व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

आरसेटी में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया
झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में आज विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में निदेशक सुरेंदर कुमार खनगवाल ने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों को पृथ्वी दिवस के बारे में जानकारी दी और उन्होंने इसका उद्देश्य बताते हुए कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए और पर्यावरण को बचाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने के बारे में जागरुक किया। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक का उपयोग दुनिया भर में सबसे बड़ी चिंताओं में से एक है, क्योंकि प्लास्टिक को सडऩे में सालों लगते हैं, इनकी जगह हमें इको फ्रेंडली वस्तुओ का उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सुरेंदर कुमार खनगवाल ने उन्हें आरसेटी के प्रशिक्षण की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान से सतपाल सिंह, आशीष शर्मा, कुसुम, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षक रेखा मौजूद रहे। संस्थान द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमो के बारे में निदेशक सुरेंदर कुमार खनगवाल द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई कि किस प्रकार बेरोजगार युवक/युवतियों जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच है, स्वरोजगार के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण, नजदीक रेड क्रॉस भवन/पुरानी तहसील पंचायत भवन के पास दिया जा रहा है इच्छुक युवक/युवतिया इस सुनहरे मौके का फायदा उठाए।

भगवान परशुराम के जन्म महोत्सव पर बनाया रंगोली रेखाचित्र
झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर भगवान परशुराम जी के जन्ममहोत्सव पर उनका एक रंगोली रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है। इसे परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था । इस साल परशुराम जन्महोत्सव 22 अप्रैल को मनाया जा रहा है । हिंदू शास्त्रों के अनुसार इन्हें भगवान विष्णु का छठा अवतार माना जाता है । कहा जाता है कि परशुराम अपनी माता-पिता के आज्ञाकारी पुत्र थे। इस चौपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, श्रीभगवान कौशिक, धर्मदास वशिष्ठ, अमित वशिष्ठ, केशव वशिष्ठ, अर्जुन वशिष्ठ, अलीशा वशिष्ठ ने मिलकर भगवान परशुराम को अपना शत-शत नमन किया।

लोकहित समिति ने भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई
झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : लोकहित समिति ने गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने कहा कि परशुराम जयंती हिंदू पंचांग के वैशाख माह की शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है इसे परशुराम द्वादशी भी कहा जाता है अक्षय तृतीया को परशुराम जयंती की रूप में मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दिए गए पुण्य का प्रभाव कभी खत्म नहीं होता अक्षय तृतीया से त्रेता युग का आरंभ माना जाता है। दिन का विशेष महत्व है भारत में हिंदू धर्म को मानने वाले अधिक लोग हैं। मध्यकालीन के बाद जब से हिंदू धर्म का पुनुरोदार हुआ है। तब से परशुराम जयंती का महत्व और अधिक बढ़ गया है इस दिन उपवास के साथ साथ जुलूस सत्संग का भी संपन्न किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि भगवान परशुराम विष्णु के 6 वे अवतार के रूप में पृथ्वी पर अवतरित हुए थे। परशुराम ऋषि जमदग्नि और रेणुका के पांच पुत्रों में से चौथे पुत्र थे। परशुराम भगवान शिव के परम भक्त थे उन्हें न्याय का देवता भी कहां जाता था धार्मिक मान्यताओं और हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार धरती पर राजा द्वारा अन्याय अधर्म पाप कर्मों का विनाश करने के लिए भगवान विष्णु ने परशुराम अवतार लिया था। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक, टीआई दुष्यंत कौशिक, एटीआई रामकुमार, जय भगवान प्रधान, साभे हिमांशु, हरि ओम, हर्षित, सतवीर, अमन ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

झज्जर शहर की श्री राम धर्मशाला हरिपुरा मोहल्ला में श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री जी ने भंडारे में शिरकत की।
झज्जर शहर की श्री राम धर्मशाला हरिपुरा मोहल्ला में श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री जी ने भंडारे में शिरकत की।

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन
पन्ना, पवई, 22 अप्रैल (अभीतक) : विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया लोगों को जागरूक करते हुए पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने कहा कि ब्रह्माण्ड में हमारी पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जहाँ जीवन है। धरती पर जीवन को बचाये रखने के लिये पृथ्वी की प्राकृतिक संपत्ति को बनाये रखना बहुत जरुरी है। इस धरती पर इन्सान जिसने इसको जीवन दिया, आज वो उसी धरती के संसाधनों का निर्दयतापूर्वक इस्तेमाल कर रहा है। मेशा स्वस्थ और जीवित रहने के लिये पर्यावरणीय मसलों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है क्योंकि क्रूर लोग निर्दयतापूर्वक इसके संसाधनो का प्रयोग कर रहें हैं और शताब्दियों से इसके जीवन समर्थक संसाधनों को जर्जर कर रहें हैं। इसका एक सबसे बड़ा उदाहरण ओजोन परत में क्षरण है जो हमें सूर्य की घातक किरणों से बचाता है। उद्योगों से निकलने वाले जहरीले पदार्थों को मिलने से नदियों का सूखना, पर्यावरण दूषित होने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है जो ग्लोबल वार्मिंग में वृद्धि की ओर ले जा रहा है। रोजाना बढ़ते औद्योगिकीकरण, आधुनिक जीवन शैली वनों की कटाई की ओर ले जा रहें हैं जो अंतत: धरती के तापमान को बढ़ाने का कारण बन रहा है जो धरती पर स्वस्थ जीवन के लिये खतरा है जिसको कुछ छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर कम किया जा सकता है। जैसे पेड़-पौधे लगाना, वनों की कटाई को रोकना, वायु प्रदूषण को रोकने के लिये वाहनों के इस्तेमाल को कम करना, बिजली के गैर-जरुरी इस्तेमाल को घटाने के द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ाना। जल का संरक्षण करना।यही छोटे कदम बड़े कदम बन सकते हैं अगर इसे पूरे विश्वभर के द्वारा एक साथ अनुसरण किया जाये। आजकल प्लास्टिक थैलों का उत्पादन दिनों-दिन बढ़ता चला जा रहा है जो कि हमारे लिये एक बहुत ही शर्मनाक स्थिति है क्योंकि इन वस्तुओं का निष्पादन नहीं किया जा सकता है। इसलिए हमें कपडे के थैलों का प्रयोग करना चाहिए। आज के कार्यक्रम में वन परीक्षेत्र अधिकारी नितेश पटेल और दो दर्जन से भी ज्यादा लोग शामिल हुए।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव बोहका में जनसभा को किया संबोधित
ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम का किया जोरदार स्वागत

बोहका से मैंदोला, बोहका से श्रीनगर, बोहका से गोमला मुख्य सडक़ों का शीघ्र करवाया जाएगा निर्माण
रेवाड़ी, 22 अप्रैल (अभीतक) : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने शनिवार को रेवाड़ी जिला के गांव बोहका में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांव की मुख्य तीन सडक़े बोहका से मैंदोला, बोहका से श्रीनगर, बोहका से गोमला की सडक़ों का अगले 15 दिन में स्वीकृति देकर इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। बोहका गाँव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया और गांव के प्रवेश द्वार से लेकर जनसभा स्थल तक ढोल नगाड़ों के साथ ले जाया गया। उपमुख्यमंत्री ने गांव में ग्राम सचिवालय के लिए ग्राम पंचायत की सभी व्यवस्था को देखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी गांवों में लाइब्रेरी बनवाने का कार्य किया जा रहा है इसके लिए ग्राम पंचायत प्रस्ताव भेजे। उन्होंने कहा कि सरकार स्टेडियम की जगह व्यायामशाला के साथ कम्युनिटी सेन्टर बनवा रही हैं ताकि ग्रमीणों को इसका डबल लाभ मिले। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में हमारा प्रयास रहा है कि सभी को व्यापक सुविधा मिले इसके लिए सरकार ने गांव की मांगों व समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल बनाया हुआ हैं। ग्रामीण अपनी किसी भी प्रकार की समस्या ओर मांग को इस पोर्टल पर डाल सकता है ताकि सरकार को तुरंत इस बारे में पता चले सके और कार्यो को पूरा किया जा सकें।उन्होंने कहा कि सरकार आधुनिक तरीके से कार्य करवा रही है ताकि कार्य टिकाऊ और बढिया हो। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान रखते हुए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से गरीब परिवारों को बीपीएल कार्ड बनाने का कार्य किया है, साथ ही आयुष्मान कार्ड व बुढापा पेंशन भी अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से बनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले सभी वर्गों के परिवारों को किसी कार्यालय में जाने की जरूरत नही है अपने आप बीपीएल कार्ड बनाये जा रहे है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने छ: लाख से भी ज्यादा परिवारों का पीले राशन कार्ड बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से किसी भी बुजुर्ग की 60 वर्ष आयु पूरी होने पर ही बुढ़ापा पेंशन अपने आप शुरू हो जाती है बुजुर्ग को अब किसी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं हैं। डिप्टी सीएम ने मौक़े पर ही अधिकारियों को बुलाकर गाँव द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने के दिए निर्देश। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गाँव में अगले सप्ताह पीपीपी को लेकर कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में कैम्प के माध्यम से परिवार पहचान पत्र में त्रुटि दुरुस्त करवाने व अन्य कार्य करवाने है तो अपना कार्य करवाये ताकि लाभार्थी को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को कैसे मजबूत किया जाए इसके लिए निरंतर प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए मण्डी में फसल बेचने पर 48 से 72 घण्टे में किसानों के खाते में पैसे ट्रासंफर कर दिये जाते है। उन्होंने कहा कि किसानों को और सशक्त के बनाने लिए हमारा निरन्तर प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार बारिश के कारण किसानों की फसल में हुए नुकसान के लिए सरकार ने एक्शन लेते हुए 30 अप्रैल तक इसकी पूरी गिरदावरी करवाकर मई माह के पहले सप्ताह में मुआवजा किसानों के खाते में डालने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि गांव में गली निर्माण, आंगनवाड़ी केंद्र, पशु अस्पताल, सडक़ें आदि निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोहका गांव का हमारा 4 पीढ़ी चौधरी देवीलाल से अब तक का नाता है, तब से हम सुख दुख के साथी रहे है। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने बोहका गांव में सरपंच के माध्यम से रखी कई सामुहिक मांगों को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वशन दिया।

जिला बार एसोसिएशन प्रधान सौरभ राव ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का किया स्वागत
रेवाड़ी, 22 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज रेवाड़ी की जिला बार एसोसिएशन मे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, बार एसोसिएशन में पहुचने पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सौरभ राव ने उनका स्वागत किया, इसके उपरांत जिला बार एसोसिएशन के प्रधान ने उप मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगे रखी, यहां पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी का धन्यवाद किया और जिला बार एसोसिएशन द्वारा मांगी गई लगभग सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बावल और कोसली में भी लाइब्रेरी बनाने के लिए 5-5 लाख रूपए भी दिए। उन्होंने रेवाड़ी में हिसार के जैसी लाइब्रेरी बनाने के बारे में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान को बताया और उस पर होने वाले खर्च को सरकार द्वारा वहन करने की बात कही। इससे पहले कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने जिला बार एसोसिएशन कोसली और बावल की मांगों को पूरा करने के लिए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से आग्रह किया। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सौरभ राव, उप प्रधान धर्मेंद्र सैनी, सेक्टरी सुखराम, वाइस सेक्ट्री प्रिया राज, खजांची सोमेंद्र, एडवोकेट रमेश यादव मसीत, नरेंद्र यादव खलेटा, संदीप सोनी, राकेश पवार, अनिल पवार, शौकीन शर्मा, प्रवीन शर्मा, सतपाल शर्मा मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ने पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोरी के नए भवन का किया शुभारंभ
उप-मुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोरी के नवनिर्मित 4 मंजिला भवन का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का शुभारंभ करने उपरांत ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाने की दिशा में सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों को मॉडल संस्कृति का दर्जा दिया जा रहा है। जिसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ गांव में डिजिटल लाइब्रेरी भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पीएम श्री और हरियाणा सरकार की मॉडल संस्कृति स्कूल योजना से गांव खोरी धरा का यह भव्य स्कूल गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षा स्तर को नए मुकाम व उचाईयों तक लेकर जाएगा। इनके परिणाम स्वरूप राजकीय स्कूल के बच्चे भी शहरी स्कूलों में शिक्षा हासिल करने वाले बच्चों की तरह उच्च शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार ने गाँवो में भी इस योजना के तहत टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण स्कूल बनाने का कार्य किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि खोरी में सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूल खुलने से शिक्षा से वंचित परिवार के बच्चे अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि इस स्कूल में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम से भी छात्रों को पढ़ाई के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इस मॉडल संस्कृति स्कूल से खोरी गांव के साथ-साथ आस-पास के गांवों के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस स्कूल का ज्यादा बेहतर उपयोग हो इसके लिए शिक्षा विभाग बेहतर कार्य करें साथ ही शिक्षा विभाग हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी इस शिक्षा के नए मंदिर का पूरा उपयोग करें ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर गांव, जिले व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला का शिक्षा का स्तर नई चरम सीमा पर पहुँच रहा है। डिप्टी सीएम ने इस मौक़े पर अधिकारियों को गाँव खोली द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने के दिए निर्देश। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नगर परिषद रेवाड़ी के पूर्व चेयरमैन हरीश अरोड़ा को पार्षद गीता अरोड़ा अपने समर्थकों सहित जन नायक जनता पार्टी में शामिल करवाया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा।
ये रहे मौजूद:
जिला अध्यक्ष चौ. विजय सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी, इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल, वरिष्ठ नेता सुनील चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, प्रदेश महासचिव श्याम सुन्दर सभरवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल, प्रदेश सचिव रामफल कोसलिया, प्रदेश सचिव मनजीत जैलदार, रेवाड़ी हल्का प्रधान मलखान सिंह,बावल हल्का प्रधान राजबीर तिहाड़ा,शहरी प्रधान टेकचन्द सैनी, चौ. देवीराम, पंचायती राज जिला संयोजक सतीश सरपंच, जिला प्रवक्ता अमन जून,इनसो प्रदेश प्रभारी रवि मसीत, युवा जिला प्रभारी संदीप खोरी, युवा प्रधान विपिन यादव, महिला प्रदेश महासचिव बिमला चौधरी, महिला जिला प्रधान कमलेश डाबला, इनसो राष्ट्रीय महासचिव सत्येंद्र झाबुआ, इनसो राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र लांबा, बुद्धिजीवी जिला संयोजक धर्मपाल देशवाल, किसान प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेंद्र बनीपूर, अधिवक्ता सुधीर कुमार, ज्योति सांगवान, मैंनका सोनी, सुमन शर्मा, रेखा देवी, कप्तान पूर्ण सिंह, शिशराम चौकन, आजाद पटेल, योगेश तोंगड़ सहित विभिन्न गांवों के सरंचप, पंच व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पर्यावरण को बचाने में आम नागरिक की अहम भूमिका: एसडीएम बावल संजीव कमार
राव तुलाराम खेल स्टेडियम रेवाड़ी में मनाया अर्थ-डे का उत्सव

रेवाड़ी, 22 अप्रैल (अभीतक) : राव तुलाराम खेल स्टेडियम रेवाड़ी के फुटबॉल ग्राउंड में मौजूद मियावाकी जंगल पर अपना मन फाउंडेशन टीम की तरफ से शनिवार को अर्थ डे का उत्सव मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम बावल संजीव कुमार रहे। इस मौके पर वन मंडल अधिकारी सुंदरलाल, जिला युवा एवं कार्यक्रम अधिकारी मदनलाल व कोच चरणजीत सिंह भी उपस्थित रहे। इस जगह पर वर्ष 2020 में डिस्ट्रिक्ट स्पोट्र्स ऑफिसर की अगुवाई में हजार वृक्षों के साथ जापानी मियावाकी टेक्निक से एक मिनी जंगल तैयार किया गया। यह जंगल रिकॉर्ड महज 2 दिन में बनाया गया था। इस जंगल में सभी विभागों ने अपना योगदान दिया और इस जंगल की लगातार देखभाल जिला युवा एवं कार्यक्रम अधिकारी विभाग द्वारा किया जा रहा है तथा समय-समय पर यहां पर पानी और खाद की व्यवस्था की गई जिसकी बदौलत आज महज 3 वर्ष के अंदर यह जंगल अपना पूर्ण स्वरूप ले चुका है और जो सोच आज से 3 साल पहले इस जंगल को लगाते वक्त थी, आज वह पूर्ण होती दिखाई दे रही है। कार्यक्रम में धारूहेड़ा स्थित राव मोहर सिंह स्कूल के छात्र-छात्रा भी इस जंगल को देखने पहुंचे। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए एसडीएम संजीव कुमार ने कहा की प्रशासन के साथ साथ पर्यावरण को बचाने में आम नागरिक की भी अहम भूमिका है कि वह प्रशासन के साथ मिलकर अपना भी योगदान दें। यदि प्रत्येक नागरिक अपना कर्तव्य समझकर एक वृक्ष को भी लगाता है और उसका पालन पोषण करता है तो हम धरती के बदलते पर्यावरण को संतुलित कर पाएंगे। इस मौके पर वन मंडल अधिकारी सुंदरलाल ने कहा कि जब यह जंगल हमने लगाया था तब तक लोगों को ऑक्सीजन की कीमत का अंदाजा नहीं था परंतु इस जंगल के लगाने के महज 1 साल बाद हम सभी लोगों ने कोविड-19 की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को महसूस किया और हमें पता लगा कि ऑक्सीजन की कीमत कितनी ज्यादा है। प्रकृति हमें यही ऑक्सीजन निशुल्क देती है और हम इसकी कदर नहीं करते है। पेड़ पौधे लगाना सिर्फ एक सरकारी विभाग का काम नहीं है यह हर एक इंसान का दायित्व है और कर्तव्य है की वह सृष्टि का संतुलन बनाए रखें। आज हमारे रेवाड़ी में सर्कुलर रोड के अंदर एक कंक्रीट का जंगल बन गया है हरियाली खत्म होती जा रही है ऐसे में हमें इस तरह के अर्बन फॉरेस्ट से काफी मदद मिलती है और इस वक्त ऐसे और भी जंगल विकसित करने की जरूरत है। स्पोट्र्स कोच चरणजीत सिंह ने बताया की कैसे उन्होंने इन 3 वर्षों में इस जंगल को विकसित करने में अपनी भूमिका निभाई हैं उन्होंने बताया कि यहां पर आने वाले छात्र-छात्रा भी समय-समय पर जंगल में पानी डालकर वह पेड़ों की छटाई करके अपना योगदान देते थे जिसका नतीजा आज हम इन पेड़ों की ग्रोथ के रूप में देख पा रहे हैं। कार्यक्रम में राव मोहर सिंह स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपना मन फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मिलकर जंगल का भ्रमण किया और मियावाकी तकनीक के बारे में जाना। संस्था के सदस्य ने बताया कंी मियावाकी तकनीक में हम जमीन को एक मीटर गहरा खोदकर उसमें तीन तरह की खाद जिसमें गोबर खाद कोकोपीट वर्मी कंपोस्ट डाला जाता है और फिर जमीन को वापस से प्लेन कर कर उसमें एक मीटर स्क्वेयर की मार्किंग की जाती है और स्क्वेअर के चारों कोनों पर चार गड्ढे करके उसमें अलग-अलग तरह के 4 पौधे लगाए जाते हैं इस तकनीक से पौधों की ग्रोथ 10 गुना ज्यादा होती है। आज रेवाड़ी में अलग-अलग जगह पर ऐसे मियावाकी जंगल विकसित किए जा रहे हैं और आने वाले समय में उम्मीद है कि हम रेवाड़ी को वापिस से हरा-भरा बना देंगे वह यहां के पर्यावरण को शुद्ध करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों और लोगों को तुलसी व सदाबहार के पौधे वितरित किए गए।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की शिष्टाचार मुलाकात
चंडीगढ़, 22 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के साथ आज यहां हरियाणा निवास पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। हिमाचल के मुख्यमंत्री ने भी हरियाणा के मुख्यमंत्री को शॉल एवम हिमाचल का प्रतीक टोपी भेंट कर आभार जताया। इस मौके पर उनके साथ हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कर्नल धनीराम शांडिल, मुख्य संसदीय सचिव रामकुमार, मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल प्राइवेट सचिव विवेक भाटिया, मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, सोलन के एस पी वीरेंद्र शर्मा, प्रेस लायसन ऑफिसर हेमंत वत्स भी मौजूद रहे। हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉक्टर अमित अग्रवाल, विदेश सलाहकार पवन चौधरी भी मौजूद रहे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हिमाचल वह हरियाणा का पड़ोसी होने के नाते बेहतर संबंध है। उन्होंने कहा कि पड़ोसियों का संबंध दोस्तों से बढक़र होता है उसे दोनों राज्य मिलकर रखने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि पानी और बिजली को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा कुछ सीमा वा सडक़ों को लेकर भी विस्तार से बातचीत हुई है। इस चर्चा का दोनों प्रदेशों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आदि बद्री डैम को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई जिस पर शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हिमाचल में नए प्रोजेक्ट लगाने की प्रक्रिया को लेकर भी बातचीत हुई इस पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि बिजली और पानी का लाभ दोनों राज्यों को मिलेगा। इसके अलावा हाल ही में लगाए गए वाटर जनरेटर सेस को लेकर भी बातचीत हुई। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेस का भार हरियाणा की जनता पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पुराने प्रोजेक्ट पर हिमाचल प्रदेश कोई सेस नहीं लगा सकता यदि हरियाणा सरकार कोई नया प्रोजेक्ट लगाने पर सहमत होती है तो ही हिमाचल सेस लगा सकता है।

दिल्ली एयरपोर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए एक व्यक्ति को 50 दिन बाद झज्जर पुलिस ने सकुशल बरामद करके उसके परिजनों के हवाले किया
ईद के अवसर पर लापता को सकुशल पाकर खुशियों से गदगद हुए उसके परिजनों ने जताया झज्जर पुलिस का आभार

झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : सऊदी अरब से करीब तीन साल बाद स्वदेश लौटा जिला अजमेर राजस्थान निवासी एक व्यक्ति दिल्ली एयरपोर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। करीब 50 दिन पहले दिल्ली एयरपोर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए उपरोक्त व्यक्ति को थाना माछरौली में तैनात सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार की टीम ने गांव पाटोदा के एरिया से बरामद किया। मानसिक रूप से कमजोर एवं लावारिस हालत में बरामद व्यक्ति से पूछताछ में कड़ी मशक्कत के बाद उसके घर परिवार का पता चला। थाना प्रबंधक माछरौली निरीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि एक व्यक्ति को लावारिस हालत में बरामद करके सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ करने वाली पुलिस अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी पालन करते हुए अपने परिजनों से बिछुडो को उनके अपनों से मिलवाने का नेक काम भी रही है। झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट से गुमशुदा एक व्यक्ति को बरामद करके सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया है। उन्होंने बताया कि करीब 03 साल बाद सऊदी अरब से 05 मार्च 2023 को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। लापता उपरोक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा तलाश की हरसंभव का प्रयास किए गए, लेकिन लापता व्यक्ति की कोई जानकारी नहीं मिली। 21 अप्रैल 2023 को गांव पाटोदा के एरिया में मौजूद थाना माछरोली में तैनात सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार की टीम को मानसिक तौर से कमजोर एक व्यक्ति लावारिस हालत में मिला। उपरोक्त व्यक्ति अपना नाम पता बताने में असमर्थ था। काफी मशक्कत के बाद उसने अपना नाम व गांव के बारे में बतलाया। जिसके पश्चात पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद देर रात को उसके गांव झांक थाना ब्यावर जिला अजमेर के संबंध में वहां के कंट्रोल रूम से संपर्क किया। कंट्रोल रूम से गांव के सरपंच का फोन नंबर लेकर उससे संपर्क किया और उसे उसके ग्राम के लापता व्यक्ति नेका की बरामदगी के बारे में जानकारी दी गई। जिसके पश्चात उपरोक्त व्यक्ति के भाई व बेटा थाना माच्छरोली पहुंचे। उन्होंने उपरोक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसका पूरा नाम नेकदीन उर्फ नेका पुत्र रहीमा निवासी गांव झांक जिला अजमेर है। यह करीब 03 साल पहले मेहनत मजदूरी के लिए सऊदी अरब गया था। वहां से 05 मार्च 2023 को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। थाना में पुलिस की टीम द्वारा यहां पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बरामद उपरोक्त व्यक्ति को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। ईद के अवसर पर लापता नेकदीन को सकुशल पाकर उसके परिवारजनों ने खुशी जताते हुए झज्जर पुलिस का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की हर जगह प्रशंसा की जा रही है। गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद करके उसके परिजनों को सौंपने पर पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर डॉ अर्पित जैन ने इस सराहनीय कार्य के लिए थाना प्रबंधक माच्छरोली निरीक्षक प्रकाश चंद्र व सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार की प्रशंसा करते हुए शाबाशी दी है।

पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : मातनहेल क्षेत्र में नाका तोडक़र पुलिस पार्टी पर फायर करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को शामिल तफ्तीश करते हुए गिरफ्तार किया गया। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि अक्टूबर 2022 में पुलिस द्वारा गांव मातनहेल में झाड़ली रोड पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान दूर से एक कार आती दिखाई दी। जिसे पुलिस पार्टी ने रूकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार युवको ने पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर किया। जिस के पश्चात पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पीछा करते हुए कुछ दूरी पर गाड़ी सहित बदमाशों को काबू किया गया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद हुए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को पकडऩे के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए वांछित एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। सीआईए झज्जर में तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में वांछित आरोपी जो किसी अन्य मामले में झज्जर की दुलीना जेल में बंद आरोपी रविंदर निवासी मकडाना जिला चरखी दादरी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। आरोपी को उपरोक्त मामले में शामिल तफ्तीश करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी को माननीय अदालत से पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अपहरण व मारपीट के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 22 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अपरहण व मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। थाना सदर झज्जर की टीम द्वारा गांव कासनी के एरिया में हुई वारदात के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि अपरहण के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि संदीप निवासी जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल कासनी जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि वह गांव कासनी में एक फास्ट फूड की दुकान पर काम करता है। 26 फरवरी 2023 को उसके छोटे भाई भीम उर्फ दीपक व विकास को बुलाकर अपने चौबारे में ले जाकर लोहे की रॉड से मारपीट की। उसके बाद में परमजीत व मोंटी दोनों अपनी मोटरसाइकिल पर आए और उसे अपनी मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बिठाकर खेतों में ले गए। वहां पर डंडो से उसके साथ मारपीट की गई और मेरी जेब से बीस हजार रूपये निकाल ले गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में आरोपियों खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा मामले को गहनता से छानबीन करने तथा अपराधिक मामलों के वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अपरहण व मारपीट के उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक कुलवीर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को थाना के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान परीक्षित उर्फ मोंटी निवासी गांव कासनी जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लावारिस हालत में पाटोदा से बरामद व्यक्ति को उसके परिजनों को सौंपते हुए थाना माछरौली की टीम

अपनों से बिछड़ी एवं गुमशुदा एक मासूम लडक़ी को पुलिस ने सकुशल बरामद करके उसके परिजनों के हवाले किया
बच्ची को सकुशल पाकर उसके परिजनों ने जताया झज्जर पुलिस का आभार

बहादुरगढ़, 22 अप्रैल (अभीतक) : अपराधियों की धरपकड़ करने वाली पुलिस अपने सामाजिक दायित्व का भी बखूबी पालन करते हुए अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों को उनके अपनों से मिलवाने का नेक काम भी रही है। झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक गुमशुदा मासूम बच्ची को बरामद करके सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया है। मुंडका दिल्ली से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई मासूम बच्ची को सकुशल बरामद करके झज्जर पुलिस द्वारा उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि मुंडका से गुमशुदा एक मासूम बच्ची को थाना की पुलिस टीम ने लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से सकुशल बरामद करके उसके परिवारजनों के सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक जयकरण के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम लाइनपार के एरिया में मौजूद थी। टीम ने लावारिस हालत में एक मासूम बच्ची को देखा। लडक़ी को लावारिस हालत में पाकर पुलिस टीम ने उसके परिजनों की तलाश शुरू की। काफी लोगों से गहन पूछताछ के पश्चात उसके परिजनों को तलाशा गया। जिसके पश्चात लावारिस हालत में बरामद लडक़ी को सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया। लडक़ी को सकुशल पाकर उसके परिवारजनों ने खुशी जताते हुए झज्जर पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत की जा रही कार्रवाई की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है। गुमशुदा लडक़ी को सकुशल बरामद करके उसके परिजनों को सौंपने पर पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर डॉ अर्पित जैन ने इस सराहनीय कार्य के लिए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम के जवानों की प्रशंसा करते हुए शाबाशी दी है।

सट्टा खाईवाली करता एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 22 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया गया। थाना शहर बहादुरगढ़ मे तैनात मुख्य सिपाही मनजीत कुमार की एक पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को सट्टा खाईवाली करते नजफगढ़ रोड बहादुरगढ़ से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो आरोपी से 1250 रुपए नगद और सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय निवासी नई बस्ती बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

अपहरण व दुष्कर्म के मामले का वांछित एक उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 22 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम ने एक उद्धघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गये आरोपी को माननीय अदालत द्वारा उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया महिला थाना बहादुरगढ़ में दर्ज अपहरण में दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को गांव खरमाण से काबू किया। पकड़े गये आरोपी की पहचान रवि निवासी खरमाण जिला झज्जर के तौर पर की गई। आरोपी को माननीय अदालत झज्जर द्वारा उद्घोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 22 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया है। एन्टी नार्कोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुऐ एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधों पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया की एंटी नारकोटिक सैल में तैनात सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए वैगनार गाड़ी सहित एक व्यक्ति को काबू किया गया। जिसके पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो काबू किए गए उपरोक्त व्यक्ति के कब्जा से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 320 ग्राम पाया गया। पकड़े गये आरोपी की पहचान रामवीर निवासी सोहटी जिला सोनीपत के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *