Haryana Abhitak News 23/04/23

गांव खेड़ी जट्ट में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी फूल माला से स्वागत करते ग्रामीण।
झज्जर के गांव वजीरपुर में रविवार को ग्रामीण सभा को संबोधित करते हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देेवेंद्र सिंह बबली।
गांव खेड़ी जट्ट में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल पर जाते हुए।
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देेवेंद्र सिंह बबली का गांव वजीरपुर में आयोजित सम्मान समारोह में हल भेंट कर स्वागत करते हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधि और ग्रामीण।

शहरी क्षेत्र की तर्ज पर होगा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास : देवेंद्र सिंह बबली
मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा कार्य करवाएं अधिकारी और ग्राम पंचायत
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने रविवार को गांव वजीरपुर, खेड़ी जट्ट, कबलाना और लोवा खुर्द गांवों में आयोजित सम्मान समारोह में ग्रामीणों से किया संवाद

झज्जर, 23 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि प्रदेश सरकार ग्रामीण आंचल में शहरों की तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कृत संकल्प है,जिसके चलते ग्रामीण विकास परियोजनाओं को बढा़वा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों में मनरेगा के तहत हर ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाएं। उन्होंने संत धन्ना भक्त की जयंती पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी। कैबिनेट मंत्री देवेेंद्र सिंह बबली रविवार को जिला के गांव वजीरपुर,खेड़ी जटट,कबलाना और लोवा खुर्द गांवों में हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ एकमत होकर गांवों के चहुंमुखी विकास में अपना योगदान देें। इतना ही नहीं गांवों में हो रहे विकास कार्यों की मानटिरिंंग करने का कार्य ग्रामीण करें। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सोच है कि सभी मूलभूत सुविधाएं घर-घर तक पहुंचें और यह तभी संभव है कि जब सब ग्रामीण मिलकर इसमें अपना सहयोग करें। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे गांव का विकास ईमानदारी से करें। लोकतंत्र प्रणाली के माध्यम से सरपंचों को जो जिम्मेवारी मिली है, गांव की छोटी सरकार पंचायतों के माध्यम से उस जिम्मेवारी को घर-घर तक पहुंचाने में अपनी ड्यूटी निभाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांव में ई-लाइब्रेरी बनाने का अभियान चला रखा है। प्रत्येक गांव में स्टेडियम, ग्राम सचिवालय को टेक्नोलॉजी की सुविधा से जोडा जाएगा, जिससे सरपंच हाईटेक होंगे और गांव में बैठकर ही चंडीगढ़ के अधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे। वहीं बुर्जुग महिलाओं के लिए गांवों में संस्कृति भवन बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए प्रत्येक गांव का ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा,जिससे गांवों का चहुंमुखी विकास होगा। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि गांव की फिरनियों को पक्की कर लाईटें लगवाकर विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण प्राथमिकता से गांव की जरूरतों को पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि पैसे का सदुपयोग हो और गांव के विकास कार्यों में गुणवत्ता पर भी पूरी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि गांव में अधिकांश मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने गांव की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए डिमांड करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को जीरो टॉलरेंस नीति पर गांवों के विकास कार्य करने का संकल्प लेने को कहा। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि गांव की जनता ने पंचायती राज प्रतिनिधियों पर भरोसा एवं विश्वास जताया है। इसलिए उनकी सभी उम्मीदों पर खरा उतरना आपकी जिम्मेवारी बनती है। आप अपनी ड्यूटी पूरी लगन व मेहनत के साथ पूरी करते हुए पंचायतों को सशक्त व और अधिक विकसित बनाने की दिशा में कार्य करें। विकास एवं पंचायत मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। गांव वजीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने विकास एवं पंचायत मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि गांव वजीरपुर मेरा अपना वार्ड है,जहाँ से ग्रामीणों ने मुझे जीत दिलाकर पार्षद चुनकर भेजा है। उन्होंने मंत्री के समक्ष गांवों की अनेक मांग रखी। गांव खेड़ी जट्टï में कैबिनेट मंत्री ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रमों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
इन गांवों के सरपंचों और मौजिज व्यक्तियों ने किया विकास एवं पंचायत मंत्री का सम्मान
सम्मान समारोह में गांव पलड़ा के सरपंच रामनिवास ,गांव जसिया के सरपंच ओम प्रकाश, चमनपुरा के सरपंच अजीत सिंह, गांव बाकरा की सरपंच नीलम कौशिक, मदाना कला के सरपंच अमित कुमार, बरहाना से सरपंच संदीप शास्त्री, मदाना खुर्द के सरपंच जोगिंदर, माजरा दुबलधन के सरपंच नीरज कुमार, बरहाना के सरपंच रिछपाल, मातन के सरपंच मोनू, टांडाहेडी के सरपंच भगत, डाबोदा के सरपंच मनजीत कुमार, परनाला के सरपंच प्रवीण कुमार, अभिमन्यु छुछकवास, मांडोठी के सरपंच निलेश कुमार, मटोर के सरपंच रमेश कुमार, जगदीश कुमार, भिंडावास के सरपंच दारा सिंह, कोयल पुर के सरपंच जितेंद्र कुमार, खेतावास के सरपंच दिलबाग सिंह, गांव रेडुवास के सरपंच अमन कुमार सहित अनेक गांवों के गांव के सरपंचों ने पंचायत विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का हल भेंट कर सम्मान किया।
कार्यक्रमों में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर गुरुग्राम नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर गजे सिंह कबलाना, जसिया के सरपंच ओमप्रकाश, पंकज खरबंदा, हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, वजीरपुर गांव के सरपंच नरेंद्र सिंह, गांव खेड़ी जटट के सरपंच विनोद कुमार,समाजसेवी संदीप जून, लोवा खुर्द के सरपंच विनोद कुमार, सुशील खेडका, कृष्ण लगरपुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिला प्रशासन की ओर से सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, बादली के एसडीएम विशाल, डीएसपी नरेश कुमार, डीडीपीओ ललिता वर्मा, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, बीडीपीओ बेरी राजाराम, तहसीलदार बेरी मनोज कुमार सहित अधिकारी गण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर अनाज मंडी में पैकिंग का कार्य करते श्रर्मिक।

गेहूं और सरसों उठान कार्यों की नियमित मोनिटरिंग करें अधिकारी : डीसी
मंडियों और खरीद केंद्रों पर 83 हजार 803 मीट्रिक टन गेहूं व 12 हजार 223 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

झज्जर, 23 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 83803 मीट्रिक टन गेहूं व 12223 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में अभी तक 34 हजार 641 मीट्रिक टन गेहूं और 6318 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है। डीसी ने खरीद एजेंसियों को ऊपज के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित एसडीएम को भी नियमित रूप से मोनिटरिंग करने की हिदायतें दी गई हैं। डीसी ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 83 हजार 803 मीट्रिक टन गेहूं व 12 हजार 223 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 17480 मीट्रिक टन, बादली में 5044 मीट्रिक टन, ढाकला में 6051 मीट्रिक टन, बेरी में 21534 मीट्रिक टन, मातनहेल में 7301 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 8592 मीट्रिक टन, छारा में 6624 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 647 मीट्रिक टन, आसौदा में 4698 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 5833 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 12 हजार 223 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 600 मीट्रिक टन, बेरी में 1113 मीट्रिक टन, ढाकला में 1905 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 4552 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 2995 और पाटोदा खरीद केंद्र पर 1057 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए, ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होंगे वार्षिक परीक्षा के अंक : डीसी
झज्जर, 23 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड से संबद्ध राजकीय/अराजकीय विद्यालयों/गुरूकुलों/विद्यापीठों के 9वीं व 11 वीं के शैक्षिक सत्र 2022-23 के छात्रों/छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक 24 अप्रैल से 08 मई, 2023 तक बोर्ड की वेबसाईट पर दिए गए लिंक पर अपलोड किए जाने हैं। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राजकीय/अराजकीय विद्यालयों/गुरूकुलों/विद्यापीठों के 9वीं व 11 वीं के शैक्षिक सत्र 2022-23 के छात्रों/छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक 24 अप्रैल से 08 मई, 2023 तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक पर लॉगिन आई.डी./पासवर्ड से लॉगिन करते हुए ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी विद्यालय द्वारा छात्रों के अंक ऑनलाइन अपलोड नहीं किए जाते हैं तो ऐसे छात्रों/छात्राओं को बोर्ड की आगामी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कैप्टन शक्ति सिंह,डीसी झज्जर।

प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के लिए सरकार ने लांच किया पोर्टल
घर बैठे स्वयं ऑनलाइन कर सकते हैं प्रॉपर्टी आईडी अपडेट
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी

झज्जर, 23 अप्रैल (अभीतक) : शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी आईडी अपडेट करने के लिए सरकार ने शहरवासियों को बड़ी राहत देते हुए पोर्टल लॉन्च किया है। जिस पर कोई भी शहरवासी अपनी प्रॉपर्टी डाटा को अपडेट या सत्यापित कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों के कारण अक्सर आमजन को नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्रों में खासी परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन अब सरकार द्वारा जनहित में प्रॉपर्टी आईडी संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं प्रॉपर्टी मालिक को ही अपनी प्रॉपर्टी डाटा सत्यापन व अपडेट का ऑप्शन देकर राहत प्रदान की है। पोर्टल पर जाने के लिए नागरिकों को क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। डीसी ने बताया कि शहरी निकाय विभाग की ओर से नई प्लानिंग के तहत क्यूआर कोड जारी किया गया है। यह विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। संबंधित व्यक्ति खुद कहीं से भी प्रॉपर्टी आईडी में बदलाव की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। नागरिकों को क्यूआर कोड से खुलने वाले पोर्टल पर अपनी प्रॉपर्टी संबंधी व अन्य जानकारी देनी होगी। उन्होंने बताया कि क्यू आर कोड स्कैन करने पर शहरवासी ulbhryndc.org पोर्टल पर प्रॉपर्टी आईडी का डेटा देख भी सकेंगे। विभाग द्वारा अपने स्तर पर प्रॉपर्टी का मिलान किया जा रहा है। उन्होंने शहरी क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया कि वे पोर्टल पर अपनी प्रॉपर्टी आईडी में अगर त्रुटि है,तो उसे ठीक कर सकते हैं। यह सुविधा 15 मई तक दी गई है।

हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 मेें भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित : सतीश कुमार
नाटक में भाग लेने के लिए 10 मई तक करें आवेदन

झज्जर, 23 अप्रैल (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की ओर से हरियाणवी थियेटर फेस्टिवल के तहत हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 है। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक आवेदन पत्र कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की वेबसाइट artandculturalaffairshry.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने नियम व शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि नाटक हरियाणवी भाषा में होना अनिवार्य है। नाटक की पूर्ण अवधी न्यूनतम 45 मिनट और अधिकतम 1 घंटे की होनी चाहिए। आवेदन में नाटक का पूर्ण विवरण, जिसमें नाटक की विषय-वस्तु, निर्देशक के बारे में, लेखक के बारे में, तथा कुल कलाकारों की संख्या का उल्लेख किया गया हो। उत्सव में भाग लेने वाले रंगकर्मियों को उनके नाटक की प्रस्तुति की तिथि, समय व स्थान दूरभाष पर सूचित किया जायेगा। अपूर्ण आवेदन अमान्य होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरकर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एससीओ 29, पहली मंजिल, सेक्टर-7 सी मध्यमार्ग के कार्यालय में जमा करना होगा।

हरियाणा में पत्रकारों की पेंशन 10,000 रुपये से बढ़ाकर 11,000 रुपये : मुख्यमंत्री
पत्रकारों की पेंशन अब ऑटोमेशन मोड पर सालाना डीए में बढ़ोतरी के अनुपात में बढ़ेगी
समाचारों का व्यापक प्रसार सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय भाषाओं का मीडिया संदेश में अहम योगदान- मुख्यमंत्री
डेस्क पत्रकारों को सभी कल्याणकारी योजनाओं से जोडऩे की योजना- मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 23 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संत श्री धन्ना भगत जयंती के अवसर पर पत्रकारों की पेंशन को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 11,000 रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब पत्रकारों की पेंशन राशि ऑटोमेशन मोड पर डीए में वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री आज दो दिवसीय अखिल भारतीय मीडिया मीट कन्फेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज एजेंसीज एम्प्लॉइज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा नगर निगम भवन, सेक्टर-35 चण्डीगढ़ में आयोजित समारोह का सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर ट्रिब्यून कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री को सम्मानित करते हुए एक स्मृति चिन्ह भेंटकर कर गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि अनुकूल कार्य वातावरण सुनिश्चित करने व उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रिंट मीडिया उद्योग अपेक्षित साधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया हमेशा प्रासंगिक और विश्वसनीय रहेगा और हितधारकों को इस अवसर पर आगे बढऩे की जरूरत है।
मीडियाकर्मियों को अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन करने व सक्षम बनाने में हरियाणा सरकार का योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडियाकर्मियों को अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन करने व उनको और सक्षम बनाने के लिए सरकार द्वारा 4000 किलोमीटर तक की मुफ्त मासिक बस यात्रा, पत्रकारों के आश्रितों के लिए आयुष्मान भारत योजना के दायरे का विस्तार करना, आधुनिक सुविधाएं से लैस मीडिया केंद्र शामिल करना, पत्रकार पेंशन और कई अन्य पहलें शािमल हैं। उन्होंने कहा कि फील्ड पर काम करने वाले मीडियाकर्मियों के अलावा डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारों को भी ऐसी सभी योजनाओं से जोडऩे की हमारी योजना है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के नाते हमारा प्रयास है कि मीडिया को उनके कर्तव्यों के निर्वहन में हर संभव सहायता का आश्वासन देते है। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने डायरेक्टर प्रिंसिपल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32, चंडीगढ़ के प्रो. जसबिंदर कौर, प्रोफेसर और हेड, डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32, चंडीगढ़, की डॉ. रवनीत कौर, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, प्रो.और प्रमुख पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़, प्रो. डॉ. आर.आर. शर्मा, पूर्व निदेशक, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के पदम श्री डॉ. जगत राम, एसोसिएट प्रोफेसर, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के डॉ. सुचेत सचदेव, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के डॉ. रत्ती राम शर्मा तथा प्रो. और प्रमुख, डॉ. सुमन सिंह को चिकित्सा विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए पुरस्कार के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल और देश भर के जाने-माने पत्रकार उपस्थित थे।

चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष राम सिंह बराड़ चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आईजेयू अध्यक्ष के श्रीनिवास रेड्डी व बलविंदर जम्मू से परिचय कराते हुए।

चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन की मांगे स्वीकार करने पर यूनियन ने सीएम को किया सम्मानित
सीएचजेयू अध्यक्ष राम सिंह बराड़ के नेतृत्व में यूनियन नेताओं ने मुख्यमंत्री का शॉल ओढ़ाकर जताया आभार
फील्ड के पत्रकारों व डेस्क के पत्रकारों को भी सभी सुविधाएं देने के ऐलान का सीएचजेयू ने किया स्वागत

चंडीगढ़, 23 अप्रैल (अभीतक) : सीएचजेयू ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (रजि.) की ज्यादातर मांगे स्वीकार करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुुए रविवार को चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। सीएचजेयू अध्यक्ष राम सिंह बराड़ के नेतृत्व में यूनियन नेताओं ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएचजेयू अध्यक्ष राम सिंह बराड़ के अलावा इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. श्रीनिवास रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर जम्मू, अनिल गुप्ता, रुचिका एम. खन्ना, जयसिंह छिब्बर, श्रीमति ङ्क्षबदू सिंह सहित अनेक प्रमुख पत्रकार नेता मौजूद थे। चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों की पेंशन बढ़ाकर 11,000 रुपए प्रति माह करने और पेंशन को ऑटोमेशन मोड पर सालाना डीए में बढ़ोतरी के अनुपात में बढ़ाने, पत्रकारों को पांच लाख रुपये तक कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करने, फील्ड पर काम करने वाले मीडियाकर्मियों व डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारों को भी ऐसी सभी योजनाओं से जोडऩे का ऐलान करने का भी स्वागत करते हुए कहा कि सीएचजेयू पिछले काफी समय से पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने व इसमें नियमित बढ़ोतरी करने, पत्रकारों को पांच लाख रुपये तक कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करने और फील्ड पर काम करने वाले मीडिया कर्मियों व डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारों को भी सरकार द्वारा सभी तरह की सुविधाएं देने की मांग कर रही थी। यूनियन ने मुख्यमंत्री से पत्रकारों को पांच लाख रुपये तक कैशलेस मेडिकल सुविधा के कार्ड तुरंत प्रदान करने व सभी प्रकार के पत्रकारों को पेंशन सुविधा व कैशलेस मेडिकल सुविधा सुविधा जल्द प्रदान करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री रविवार को कन्फेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज एजेंसीज एम्प्लॉइज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा नगर निगम भवन, सेक्टर-35 चंडीगढ़ में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय मीडिया मीट समारोह का सम्बोधित कर रहे थे। इस दो दिवसीय अखिल भारतीय मीडिया मीट समारोह की अध्यक्षता आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के श्रीनिवास रेड्डी ने की और इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न प्रमुख पत्रकार संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हुए। इसी कार्यक्रम में सीएचजेयू की मांगे स्वीकार करने पर यूनियन अध्यक्ष राम सिंह बराड़ ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के श्रीनिवास रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर जम्मू, अनिल गुप्ता, रुचिका एम. खन्ना, जयसिंह छिब्बर, श्रीमति ङ्क्षबदू सिंह सहित अनेेक प्रमुख पत्रकार नेता मौजूद थे। सीएचजेयू अध्यक्ष ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल का भी पत्रकारों की मांगे स्वीकार करवाने में सक्रिय व अग्रणी भूमिका निभाने के लिए आभार जताया।

छटी के दिन विधाता माता बच्चे का भाग्य लिखती हैं : साध्वी प्रीति
झज्जर, 23 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर के रामनगर में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आज पांचवें दिन कथा वाचक साध्वी प्रीति ने बताया कि कृष्ण भगवान पृथ्वी पर अवतरित होकर अपनी लीलाओं के साथ-साथ मानव को शिक्षा भी प्रदान की। जब श्री कृष्ण भगवान 5 दिन के हुए तो मिट्टी खाने के बहाने मैया को मुख में 33 करोड़ देवी देवताओं के दर्शन कराएं, जब 6 दिन के कृष्ण भगवान हुए तो घर में छठी महोत्सव मनाया क्योंकि छठी की रात बच्चे को पूरे जीवन का भाग्य लिखने भाग्यविधाता देवी आती है। बच्चे का भाग्य लिखी जाती है घर में अंडा, मांस,शराब, जुआ व सिनेमा होता है तो विधाता मां बच्चे का भाग्य घर के वातावरण के हिसाब से वैसा ही लिख देती है। यदि छठी की रात को घर में जागरण हो भजन भक्ति हो तो माता बच्चे का भविष्य सुंदर लिख देती हैं। प्रीति साध्वी ने बताया कि जब कन्हैया 11 दिन के हुए तो मैया अंदर बाहर के तापमान ठीक करने के लिए जलवा पूजन किया सखियों ने मंगल गीत गाए और साथ में शंकर भगवान भी श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए आए और साथ में उन्होंने बताया कि जब मैया ने कन्हैया को उखल से बांधा तो कुबेर जी के दो पुत्र मणिग्रीव व यमला अर्जुन थे नारद जी के श्राप से श्रापित थे कन्हैया ने वृक्ष से यमला अर्जुन का उद्धार किया। साध्वी ने और भी सुंदर बात कही जब गोपियां दूध बिक्री करने के लिए जाती तो कहना तो चाहती कोई मक्खन ले लो मगर यह ना कह कर प्रेम पागल होकर कहती मोहन ले लो, कोई माधव ले लो ऐसी ऐसी कन्हैया की लीला एक नहीं अनेक हैं।

वल्र्ड बुक डे पर पुस्तकों के महत्व को दर्शाती हुई रंगोली बनाई
झज्जर, 23 अप्रैल (अभीतक) : रविवार को गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर वल्र्ड बुक डे के अवसर पर पुस्तकों के महत्व को दर्शाती हुई एक रंगोली बनाई। इस रंगोली का शीर्षक पुस्तकें मनुष्य की सच्ची मित्र होती हैं। दुनिया की पहली किताब बाईबल जर्मनी के जुहान गुटेनबर्ग ने बनाई थी। पहले किताबों को पढऩे का लोगों में एक जुनून होता था। परंतु धीरे – धीरे नई तकनीकों ने लोगों को किताबों से दूर कर दिया। पढऩे से मनुष्य को ज्ञान के साथ -साथ आत्मिक शांति भी मिलती है। सभी मनुष्यों को चाहिए कि वो पुन: किताबों के प्रति लोगों में जागरूकता पेश करके पढऩे के प्रति लोगों की जिज्ञासा बढ़ाएं। पुस्तकों पर झुकें हुए सिर समाज में सिर उठाकर चलते हैं। स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा कही हुई बातें आज भी समाज के लिए एक प्रेरणा हैं। इस चौपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा,रमेश कौशिक, मास्टर वेदप्रकाश, अमीर सिंह, बेदपाल बेदु कौशिक, नशीब कौशिक, राजेश वशिष्ठ, नरेंद्र वशिष्ठ, अर्जुन शर्मा,अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर जीवन में पुस्तकों के महत्व को जीवन में धारण करने का संकल्प लिया।

ऑनलाइन सट्टा खाईवाली करते पकड़े गए आरोपियों से बरामद एलईडी, लैपटॉप व मोबाइल फोन

सीआईए टू बहादुरगढ़ ने किए क्रिकेट मैच पर रकम दांव पर लगाकर सट्टा खाईवाली करते पांच आरोपी काबू
आरोपियों से 12 मोबाइल फोन, दो एलईडी व दो लैपटॉप सहित नगदी बरामद

बहादुरगढ़, 23 अप्रैल (अभीतक) : आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत झज्जर पुलिस द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मुस्तैदी से तैनात सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 05 आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ की टीम द्वारा लखनऊ सुपर जेंट्स व गुजरात टाइटन्स के बीच क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन रकम दांव पर लगाकर सट्टा खाईवाली करते पांच आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा क्रिकेट मैच पर रकम लगाकर सट्टा खाईवाली करते हुए पांच व्यक्तियों को काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ मे तैनात सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को क्रिकेट मैच पर रकम दांव पर लगाकर सट्टा खेलते खिलाते हुए ओमेक्स सिटी बहादुरगढ़ से काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ की औचक छापामारी में पकड़े आरोपियों की पहचान विजय निवासी हरिनगर लाइनपार बहादुरगढ़, रविंद्र निवासी जोहरी नगर लाइनपार बहादुरगढ़, नवीन निवासी शास्त्री नगर लाईनपार बहादुरगढ़, बद्रीनाथ निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ तथा लेख राम निवासी डबवाली जिला सिरसा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मौका पर 12 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप व दो एलईडी सहित कुछ रुपये बरामद हुए। गिरफ्त में आए उपरोक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर 06 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। रकम दांव पर लगाकर ऑनलाइन सट्टा खेलते व खाईवाली करते पकड़े गए उपरोक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 23 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को बहादुरगढ़ शहर से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद उर्फ विक्की निवासी गांव मातन के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर चालान करते हुए ट्रैफिक पुलिस की टीम

यातायात नियमों का उल्लंघन करके वाहन चलाते पाए जाने पर किए गए 05 नाबालिग के चालान
चैकिंग के दौरान ओवर स्पीड के 15 चालान तथा पटाखा बजाते दो बुलेट मोटरसाइकिलें काबू

बहादुरगढ़, 23 अप्रैल (अभीतक) : आपराधिक गतिविधियों एवं सडक़ हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने को लेकर झज्जर पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग का विशेष अभियान चलाया गया। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य के आदेश अनुसार व पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। रविवार को चलाए गए विशेष अभियान के तहत नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने तथा निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों की चैकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के तहत झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जिला के अलग-अलग स्थानों पर विशेष नाके लगाकर नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक वाहनों के चालान किए गए। सडक़ हादसों को रोकने को लेकर झज्जर पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए डीएसपी झज्जर श्री अरविंद दहिया ने बताया कि चैकिंग अभियान के तहत विशेष रुप से नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने तथा अलग-अलग वाहनों के लिए निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करके तीव्र गति से वाहन चलाने, पटाखा बजाते बुलेट बाइकों व सडक़ सुरक्षा के अन्य नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगाह रखते हुए पुलिस द्वारा नियमानुसार चालान करने की कार्यवाही की गई। यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के संबंध में थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़ व यातायात प्रभारी झज्जर सहित सभी थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को कड़े दिशानिर्देश किए गए थे। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि जिला भर में नाबालिग वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके नाबालिग वाहन चालकों को पर कड़ी नजर रखते हुए नियमानुसार कार्रवाई की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा नाबालिग वाहन चालकों को भविष्य के प्रति सचेत करते हुए किसी प्रकार का वाहन ना चलाने की कड़ी हिदायत भी दी गई। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वह किसी भी सुरत में अपने नाबालिग बच्चों को किसी प्रकार का वाहन चलाने के लिए ना सौंपे। ताकि किसी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना ना होने पाए। कई बार स्कूली बच्चे स्कूल अथवा ट्यूशन पढऩे के लिए घर से वाहन ले जाते हैं और लापरवाही की वजह से सडक़ हादसे का शिकार हो जाते हैं। जिससे पीडि़त परिवार लंबे समय तक उबर नहीं पाता। अत: अपने नाबालिग बच्चों को सडक़ हादसों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराते हुए किसी प्रकार का वाहन उनके हाथों में ना सौंपे। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य नाबालिग बच्चों तथा उनके अभिभावकों को सडक़ हादसों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि चलाए गए विशेष चैकिंग अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान कोई भी वाहन चालक अगर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए मिलता है तो उसी समय नियमानुसार चालान करने के निर्देश किए गए थे। झज्जर पुलिस की अलग अलग टीमो द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करते पाए जाने पर नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 05 चालान किए गए। चैकिंग के दौरान सभी वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों की पालना करने के प्रति भी चेताया गया। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विषेश अभियान के तहत चैकिंग के दौरान नाबालिग वाहन चालकों के 05 चालान करते हुए कड़ी हिदायतें दी गई। चैकिंग के दौरान निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करके तीव्र गति में चलाते हुए पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए 15 वाहनों के चालान किए गए। चैकिंग के दौरान पटाखा बजाते पाए जाने पर दो बुलेट मोटरसाइकिलों को काबू किया गया। चालान करने के बाद पुलिस टीम द्वारा मौका पर एक बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखा बजाने वाले साइलेंसर को कटवाया दिया गया। यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष चैकिंग अभियान सख्ती के साथ आगे भी जारी रहेगा।

महानायक राव तुलाराम की शौर्य गाथा को प्रदर्शित करेगा रेवाड़ी का रेलवे स्टेशन
रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का 7 करोड़ से होगा कायाकल्प- राव इंद्रजीत
4 एक्सीलेटर, 5 लिफ्ट, 1 फुट ओवर ब्रिज बनेगा
टेंडर मई में होगा फाइनल

रेवाड़ी, 23 अप्रैल (अभीतक) : अमृत भारत योजना के तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महानायक राजा राव तुलाराम की शौर्य गाथा की झलक रेलवे स्टेशन के कायाकल्प में देखने को मिलेगी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे की ओर से करीब 7 करोड रुपए का टेंडर रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए जारी किया गया है, जिसे 15 मई तक फाइनल कर लिया जाएगा। रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेवाड़ी रेलवे स्टेशन एक और प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर 12 मीटर का 1 फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा जो प्लेटफार्म नंबर 1 से 8 तक को जोडऩे का काम करेगा। इसके अलावा चार एक्सीलेटर और पांच लिफ्ट रेलवे स्टेशन पर लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि एक्सीलेटर और लिफ्ट लगने के बाद बुजुर्ग, विकलांग व्यक्तियों को यात्रा करने में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। राव ने कहा कि रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्रवेश द्वार को खोलने की मांग काफी समय से की जा रही थी जिसे रेलवे स्टेशन के कार्यकलाप योजना में शामिल किया गया है और रेलवे स्टेशन के लिए दूसरे प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा। अमृत भारत योजना के अंतर्गत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर मौजूदा प्लेटफार्म को लंबा किया जाएगा अतिरिक्त टिकट घर खोले जाएंगे, वेटिंग हॉल व शौचालय का सौदयीकरण और विस्तार किया जाएगा।
पिक एंड ड्रॉप के साथ दूर दराज क्षेत्र में जाने के लिए टैक्सी की सुविधा होगी उपलब्ध केंद्रीय मंत्री राव ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी। इसके अलावा टैक्सी स्टैंड का निर्माण व टैक्सी का इस्तेमाल यात्री दूरदराज के क्षेत्र में आने जाने के लिए कर सकेंगे। रेलवे स्टेशन की पार्किंग का विस्तार किया जाएगा अलग से दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी। रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण योजना में हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है रेलवे स्टेशन में यात्रियों को प्रवेश द्वार से व आसपास में हरियाली देखने को मिलेगी।
प्रवेश द्वार पर लगेगी शहीद-ए-आजम राव तुला राम की मूर्ति
रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण की योजना में शहर के इतिहास को भी प्रदर्शित किया जाएगा। 1857 की क्रांति के महानायक राजा राव तुलाराम की मूर्ति प्रवेश द्वार के ऊपरी हिस्से पर लगाई जाएगी। इसके अलावा अमर शहीद राव तुलाराम के महल की झलक भी रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर देखने को मिलेगी। अमृत भारत योजना व देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित अमृत काल में देश के शहीदों की गौरव गाथा से युवाओं को परिचित किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर तेज सागर फोर्ट की झलक के साथ ही स्थानीय पत्थर व सेंड स्टोन का प्रयोग किया जाएगा। ऐतिहासिक महलों में लगाई जाने वाली छतरी का प्रयोग भी रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार को बनाने में किया जाएगा।

वंदे भारत ट्रेन का रेवाड़ी में होगा ठहराव – राव इंदरजीत
2 से 3 माह लगेंगे स्टॉपेज होने में
रेवाड़ी, 23 अप्रैल (अभीतक) : दिल्ली कैंट से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का रेवाड़ी में भी ठहराव होगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनकी शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी कुमार से रेवाड़ी, गुरुग्राम, पटौदी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण योजना व रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव के लिए बातचीत हुई। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दिल्ली कैंट से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के रेवाड़ी व गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए ट्रेन के चलने से पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर मांग को उठाया था। उस दौरान गुरूग्राम में ठहराव को मंजूरी दे दी गई, लेकिन रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग आज भी अधूरी है। वंदे भारत ट्रेन के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर ठहराव की चर्चा करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री ने उन्हें अवगत करवाया है कि वंदे भारत ट्रेन की गति को बढ़ाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। अभी ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से गंतव्य तक पहुंचने में 4 से 5 घंटे का समय लग रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन की गति को बढ़ाने के लिए तकनीकी स्तर पर काम किया जा रहा है जिस पर करीब 2 से 3 माह लगेंगे। वंदे भारत ट्रेन की गति बढऩे के बाद करीब 30 से 40 मिनट का समय गंतव्य तक पहुंचने में कम लगेगा। उन्होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन की स्पीड और समय में कटौती की योजना को दो-तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद रेवाड़ी स्टेशन पर ठहराव की योजना को मंजूरी मंत्रालय की ओर से दी जाएगी।

मोहम्मद इमरान रजा, डीसी रेवाडी।

किसान बागवानी में ‘स्टैकिंग विधि का प्रयोग कर कमाए अच्छा मुनाफा : डीसी
हरियाणा सरकार सब्जियों में बांस स्टैकिंग व लौह स्टैकिंग पर दे रही 50 से 85 प्रतिशत तक अनुदान

रेवाड़ी, 23 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने किसानों का आह्वान किया है कि किसान बागवानी में ‘स्टैकिंग विधि को प्रयोग कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आधुनिक युग में खेती में नई-नई तकनीकों का आविष्कार किया जा रहा है, सब्जियों की खेती में ‘स्टैंकिंग ऐसी विधि है, जिसे अपनाकर किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा सब्जियों में बांस स्टैकिंग व लोहे स्टैकिंग को प्रयोग करने के लिए सामान्य श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत व एससी श्रेणी के किसान को 85 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बागवानी पोर्टल https://hortnet.gov.in/ पर ऑनलाइन आवदेन करना होगा। डीसी ने बताया कि आधुनिक युग में खेती में नई-नई तकनीकें उभरकर सामने आ रही हैं। इससे किसानों को ढेरों फायदे पहुंच रहे हैं। सब्जियों की खेती में ‘स्टैंकिंगÓ ऐसी ही एक विधि का नाम है, जिसे अपनाकर किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नई-नई तकनीकों से खेती करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इससे ढेर सारी जानकारियां मिलती हैं और दूसरी इनसे मुनाफा और फसलों की पैदावार भी अधिक होती है।
बांस व लौह स्टैकिंग पर दिया जाता है अलग-अलग अनुदान
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बांस स्टैकिंग की लागत 62 हजार 500 रुपए प्रति एकड़ पर सामान्य श्रेणी के किसान को 31250 रुपये व एससी श्रेणी के किसान को 53125 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। वहीं लोहा स्टैकिंग लागत एक लाख 41 हजार रुपए प्रति एकड़ पर सामान्य श्रेणी के किसान को 70500 रुपये व एससी श्रेणी के किसान को एक लाख 19 हजार 850 रुपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एससी श्रेणी के किसान के लिए बांस स्टैकिंग व लौह स्टैकिंग पर अधिकतम अनुदान क्षेत्र एक एकड़ है। इस बारे में अधिक जानकारी वेबसाईट व दूरभाष नंबर 0172-2582322 पर प्राप्त की जा सकती है।
स्टैेकिंग विधि से सब्जियों में नहीं होती सडऩ
डीसी ने बताया कि किसान पहले पुरानी तकनीक से ही सब्जियों और फलों की खेती करते थे। लेकिन अब किसान स्टैकिंग तकनीक का इस्तेमाल कर खेती कर रहे हैं क्योंकि यह तकनीक बहुत ही आसान है। इस तकनीक में बहुत ही कम सामान का प्रयोग होता है। स्टैकिंग बांस व लौहे के सहारे तार और रस्सी का जाल बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि ‘स्टैेकिंग विधिÓ से खेती करने पर सब्जियों की फसल में सडऩ नहीं होती, क्योंकि वो जमीन पर रहने की बजाए ऊपर लटकी रहती हैं। करेला, टमाटर एवं लौकी जैसी फसलों को सडऩे से बचाने के लिए उनको इस तकनीक से सहारा देना कारगर साबित होता है। पारंपरिक खेती में कई बार टमाटर की फसल जमीन के संपर्क में आने की वजह से सडऩे लगती है, लेकिन स्टैकिंग तकनीक में ऐसी दिक्कत नहीं होती।

जेएनवी कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 29 अप्रैल को होगा परीक्षा का आयोजन : सुरेंद्र कुमार
नवोदय विद्यालय समिति की ओर से प्रवेश पत्र किए गए जारी

रेवाड़ी, 23 अप्रैल (अभीतक) : डीसी एवं अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय समिति मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 6 में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन किया था उनके प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी कर दिए गए हैं। जेएनवी नैचाना के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार ने जानकरी देते हुए बताया कि 29 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा में स्कूल के प्रधानाचार्य या प्रधानाध्यापक से सत्यापित प्रवेश पत्र ही मान्य होगा। परीक्षा के लिए पहले से ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अपने स्कूल के प्रधानाचार्य या प्रधानाध्यापक से एडमिट कार्ड सत्यापित करवाना होगा। विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र नजदीकी सीएससी सैंटर या नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट नवोदय.जीओवी.इन या सीबीएसईआईटीएमएस.जीओवी.इन/एनवीएस/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी, परीक्षार्थियों को सुबह 10.30 बजे परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से रिपोर्टिंग करनी होगी।

औद्योगिक क्षेत्र बावल में विश्व पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण करते हुए श्रेत्रीय अधिकारी विनोद बाल्यान व अन्य।

औद्योगिक इकाई बावल मेें पौधे लगाकर पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने का लिया संकल्प
रेवाड़ी, 23 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा राज्य प्रदूषण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय रेवाड़ी के तत्वाधान में औद्योगिक क्षेत्र बावल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। जिसमें औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने का संकल्प लिया। हरियाणा राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड रेवाडी के श्रेत्रीय अधिकारी विनोद बाल्यान एवं सहायक पर्यावरण अभियंता हरीश कुमार ने पौधारोपण किया। उन्होंने इस अवसर पर औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों व वहां मौजूद लोगों के सामने अपने विचार व्यक्त किए और पर्यावरण को साफ रखने व अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए जागरूक किया। श्रेत्रीय अधिकारी ने पर्यावरण को बचाने व पौधे लगाने के साथ- साथ पॉलिथीन का प्रयोग न करने व कूड़े कर्कट के सही निस्तारण का सन्देश दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने आश्वासन दिया कि वे इस विश्व पृथ्वी दिवस पर अधिक से अधिक पौधे लगाने, जल संरक्षण व पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

सूचना एवं लोक संपर्क विभागीय टीम द्वारा आमजन को उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं की जानकारी
रकार व जनता के बीच कड़ी का काम कर रहा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग

रेवाड़ी, 23 अप्रैल (अभीतक) : सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग सरकार व जनता के बीच कड़ी का काम कर रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की अंत्योदय उत्थान, जनकल्याणकारी व लोक हितैषी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए विभाग के पार्टी कलाकार गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं और ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील कर रहे हैं। विभागीय भजन पार्टी के कलाकार प्रभावी रूप से कदम बढ़ाते हुए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से ग्रामीणों को रूबरू करा रहे हैं। सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा गत दिवस जिला के गांव खोरी में लोकगीतों के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा अंत्योदय उत्थान व हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं, जिनका आमजन को पूरा लाभ उठाना चाहिए। कलाकारों ने प्रचार के दौरान ग्रामीणों को हर-हित स्टोर, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य-चिरायु योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं व सरकार व जिला प्रशासन की ओर से लिंगानुपात में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में लोक गीतों के माध्यम से जागरूक किया।

डीआईपीआरओ दिनेश कुमार

पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से न रहे वंचित: डीआईपीआरओ
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से निरंतर जागरूक करते हुए अपडेट किया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित न रहे और यही सरकार का मुख्य ध्येय है। आम जन मानस को सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से लाभ उठाने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए विभाग प्रचार-प्रसार के माध्यम से सशक्त भूमिका निभाते हुए अपने कार्यों का निर्वहन बखूबी कर रहा है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ ही भजन पार्टी द्वारा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से निरंतर अपडेट किया जा रहा है। वहीं सामाजिक सहभागिता निभाते हुए लिंगानुपात सुधार की दिशा में सभी को सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
विभागीय भजन पार्टी गांव खोरी में लोकगीतों के माध्यम से ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए।

पत्रकारों की पैंशन बढ़ाने के लिए जर्नलिस्ट क्लब ने मुख्यमंत्री का आभार जताया
भिवानी, 23 अप्रैल (अभीतक) : जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने पत्रकारों की पैंशन बढ़ाए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल का अभार जताया है। क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की लम्बित मांग को पूरा कर पत्रकारों को सम्मान दिया है। उन्होने कहा कि यह भाजपा सरकार का मीडिया फैंडली होना दर्शाता है। उन्होने कहा कि अब पत्रकारों की सम्मान पैंशन मुख्यमंत्री ने दस हजार रूपए से बढ़ाकर 11 हजार रूपए मासिक करने की घोषणा की है। इतना ही नहीं अब पत्रकारों को बारबार पैंशन बढ़ाए जाने की मांग भी नहीं करनी पड़ेगी। क्योकि अब पैंशन राशि को ऑटोमेशन मोड पर रख दिया है। अब पत्रकारों की पैंंशन डीए की वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ेगी। धामु ने डेस्क के पत्रकारों को सभी कल्याणकारी योजनाओं से जोडऩे की प्रक्रिया का भी स्वागत किया। उन्होने कहा कि जर्नलिस्ट क्लब भिवानी मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं को लेकर उनका सम्मान करेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर समय लिया जायेगा।

भगत सिंह विचार समिति द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प का किया आयोजन
समचाना, 23 अप्रैल (अभीतक) : भगत सिंह विचार समिति के संस्थापक एवं पूर्व सरपंच सुखबीर सिंह समचाना की स्मृति में जन स्वास्थ्य अभियान हरियाणा के द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन 23 अप्रैल को 10 बजे से 1 बजे तक किया गया। बीपी, सुगर और एचबी टेस्ट किया गया और दवाएं भी दी गयी। इसमें डॉ पूनम स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ रणबीर खासा रिटायर्ड एस एम ओ, डॉ अमन धनखड़ फिजिशियन, डॉ रणबीर दहिया सेवानिवृत सर्जन,आजाद सिंह सिवाच फार्मासिस्ट, धर्मबीर राठी फार्मासिस्ट, राकेश चावला ऑप्थलमिक असिस्टेंट, मधु मेहरा, तेज सिंह ज्ञान विज्ञान एक्टिविस्ट ने इस कैम्प में सहयोग किया। इस फ्री हेल्थ कैम्प में 245 मरीजों का परीक्षण किया गया। खांसी बलगम, कमर दर्द, शरीर की आम कमजोरी, जोड़ों के दर्द, खुजली, आंखों से कम दिखाई देने के काफी मरीज थे।

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पंजाब के मोगा से गिरफ्तार, 36 दिन से फरार चल रहा था
मोगा-पंजाब, 23 अप्रैल (अभीतक) : खालिस्तानी समर्थक व वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह को रविवार सुबह पंजाब पुलिस ने मोगा से गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में अमृतपाल गिरफ्तार हुआ है। सूत्रों के अनुसार अमृतपाल पर एनएसए लगाया जा रहा हैं। खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह ने आज सुबह पंजाब की मोगा पुलिस के सामने उस समय सरेंडर किया जब वह पुलिस की घेराबंदी से पुरी तरह घिर गया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अमृतपाल 37 दिनों से फरार चल रहा था। खालिस्तानी समर्थक नेता अमृतपाल सिंह को खोजने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। लेकिन वो लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा।
अमृतपाल को राज्य में बीते कुछ दिनों से जरनैल सिंह भिंडरावाले 2.0 भी कहा जा रहा है। कारण यह कि वो भी उनकी ही तरह सिखों के लिए अलग देश खालिस्तान की मांग कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल सिंह ने सरेंडर करने से पहले मोगा जिले के रोडे गांव में एक गुरुद्वारे में एक सभा को संबोधित किया। अधिकारियों ने बताया कि उसे गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया। मोगा जरनैल सिंह भिंडरावाले का पैतृक गांव है। बता दें कि साल 1980 में भिंडरा वाले ने भी सिखों के लिए उक्त मांग उठाई थी, जिससे राज्य भर में खलबली मच गई थी। सिंह भिंडरावाले के तरह भारी पगड़ी बांधता है और भडक़ाऊ भाषण देता है, जो युवाओं में जोश भर देता है। वारिस पंजाब दे संगठन को दीप सिध्दू ने बनाया था। दीप सिध्दू की सडक़ हादसे में मौत के बाद कुछ ही महीने पहले दुबई से लौटे अमृतपाल ने संगठन की जिम्मेदारी संभाली। उसने संगठन की वेबसाइट बनाई और लोगों को उससे जोडऩा शुरू कर दिया। अमृतपाल को असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है, जहां उसके आठ सहयोगी पहले से ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत बंद हैं।
अमृतपाल को और जाने
अमृतपाल मूलत: पंजाब के जल्लूपुर गांव का रहनेवाला है और उसने 12वीं तक की पढ़ाई की है। उसकी पढ़ाई गांव के है स्कूल में हुई है। साल 2012 में वो दुबई चला गया था, जहां उसने ट्रांसपोर्ट का कारोबार किया। उसके ज्यादातर संबंधी दुबई में ही रहते हैं। उसका नाम पिछले साल पंजाब के शिवसेना नेता सुधीर सूरी हत्याकांड में सामने आया था। पीडि़त परिजनों ने पूरे मामले में अमृतपाल का भी नाम जोडऩे की पुलिस से गुहार लगाई थी। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे सिंगावाला गांव में नजरबंद कर दिया था। 30 साल का अमृतपाल सिंह ने इसी साल 10 फरवरी को अपने पैतृक गांव में एक सादे समारोह में ब्रिटेन की रहने वाली एनआरआई लडक़ी किरणदीप से शादी की थी। आनंद कारज में दोनों परिवारों के लोग शामिल हुए। किरणदीप मूल रूप से जालंधर के कुलारां गांव की हैं, लेकिन कुछ समय पहले उनका परिवार इंग्लैंड में बस गया था। 23 फरवरी को खालिस्तानी समर्थक नेता अमृतपाल सिंह ने साथियों के साथ अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने पर हमला कर दिया था। इससे पंजाब पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। इससे सरकार भी सतर्क हो गई। इसके बाद ही अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई का फैसला हुआ और अब वह पुलिस गिरफ्त में हैं।

यूपी सरकार ने जारी की माफियाओं की सूची, मुख्तार अंसारी, ब्रजेश सिंह समेत 64 गैंगस्टर शामिल
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ बेहद गंभीर नजर आ रही है। यूपी सरकार ने 64 सूचीबद्ध माफियाओं की नई लिस्ट जारी की है। लिस्ट में माफिया मुख्तार अंसारी, ब्रजेश सिंह समेत 64 गैंगस्टरों के नाम शामिल हैं

दिल्ली, 23 अप्रैल (अभीतक) : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ बेहद गंभीर नजर आ रही है। यूपी सरकार ने 64 सूचीबद्ध माफियाओं की नई लिस्ट जारी की है। लिस्ट में माफिया मुख्तार अंसारी, ब्रजेश सिंह समेत 64 गैंगस्टरों के नाम शामिल हैं। यूपी पुलिस ने शराब माफिया, पशु तस्कर, वन माफिया, खनन माफिया, शिक्षा माफिया आदि को चिन्हित कर इस बार 50 शासन द्वारा व 11 पुलिस मुख्यालय स्तर पर माफिय़ायों की सूची बनाई है। माफियाओं की 500 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त होगी।
यूपी सरकार ने माफियाओं की सूची जारी की
मेरठ जोन से उधम सिंह, योगेश भदोड़ा का नाम
सूची में बदन सिंह बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी का नाम
शारिक, सुनील राठी,धर्मेंद्र, यशपाल तोमर का भी नाम
अमर पाल कालू, अनुज बारखा, विक्रांत विक्की का नाम
हाजी इकबाल,विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ का नाम
संजीव माहेश्वरी,विनय त्यागी उर्फ टिंकू का भी नाम
आगरा जोन से अनिल चौधरी, ऋषि कुमार शर्मा का नाम
बरेली जोन से माफिया एजाज का नाम सूची में शामिल
लखनऊ जोन से खान मुबारक, अजय सिपाही का नाम
संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मो. सहीम का नाम
प्रयागराज जोन से डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह का नाम
लखनऊ जोन से सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह का नाम
वाराणसी जोन से मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह का नाम
वाराणसी जोन से विजय मिश्रा,कुंटू सिंह का नाम शामिल
वाराणसी जोन से अखंड सिंह, रमेश सिंह काका का नाम
गोरखपुर जोन से 5 शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *