Haryana Abhitak News 24/04/23

यूथ कॉंग्रेस द्वारा आयोजित पुलवामा के शहीदों को न्याय दिलवाने के लिए झज्जर में कैंडल मार्च निकाला गया जिसमे श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री ने शिरकत की।
यूथ कॉंग्रेस द्वारा आयोजित पुलवामा के शहीदों को न्याय दिलवाने के लिए झज्जर में कैंडल मार्च निकाला गया जिसमे श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री ने शिरकत की।

यूथ कॉंग्रेस द्वारा आयोजित पुलवामा के शहीदों को न्याय दिलवाने के लिए झज्जर में कैंडल मार्च निकाला गया जिसमे श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री ने शिरकत की।

खिलाडिय़ों को समर्थन देने जंतर-मंतर जाएंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कहा- खिलाड़ी हमारे देश की शान, उनको मिलना चाहिए न्याय
मंडियों में गेहूं का उठान और भुगतान नहीं होने से किसान, मजदूर व आढ़ती परेशान- हुड्डा
खोखला साबित हुआ 72 घंटे में किसानों को भुगतान का वादा- हुड्डा
गिरदावरी व मुआवजा भुगतान के काम में तेजी लाए सरकार- हुड्डा
किसानों को 50 हजार तक मुआवजा व 500 रुपये बोनस दे सरकार- हुड्डा

झज्जर, 24 अप्रैल (अभीतक) : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे खिलाडिय़ों के समर्थन का ऐलान किया है। हुड्डा का कहना है कि ये खिलाड़ी हमारे देश की शान हैं। इन्होंने हरबार देश के परचम को पूरी दुनिया में फहराया है। अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को रोड पर आकर धरने पर बैठना पड़े बड़ी शर्मनाक बात है। खिलाडिय़ों को न्याय मिलना चाहिए। क्योंकि उनकी मांग जायज है। ऐसे में वो खुद राजनीति से ऊपर उठकर लगातार खिलाडिय़ों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। वो कल दिल्ली के जंतर-मंतर पर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। हुड्डा ने कहा कि उन्होंने बार-बार कुश्ती संघ पर लगे तमाम आरोपों की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। खिलाडिय़ों की शिकायतों पर सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। हुड्डा आज झज्जर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने आज बेरी, छारा,झज्जर,बहादुरगढ़ आदि कई अनाज मंडियों का दौरा किया और किसान, मजदूर व आढ़तियों से बात की। हुड्डा ने बताया कि मंडियों में गेहूं का उठान और भुगतान नहीं होने के चलते किसान, मजदूर और आढ़ती बुरी तरह परेशान हैं।अनाज मंडियों किसान व किसान के अनाज की दुर्गति हो रही है। उन्होंने रोहतक समेत प्रदेशभर की मंडियों का दौरा किया। उठान नहीं होने के चलते आज मंडियों में गेहूं रखने के लिए जगह कम पड़ रही है। किसान मंडी के बाहर सडक़ों, यहां तक कि शमशान घाट में अपनी फसल रखने के लिए मजबूर हैं। उठान में देरी के चलते खेत के बाद मंडी में भी किसान का पीला सोना खराब होने का खतरा बना हुआ है। क्योंकि बार-बार मौसम करवटें ले रहा है। सरकार ने उठान के लिए वक्त रहते ट्रांसपोर्टर्स को टेंडर ही नहीं दिया। बाद में ऐसे लोगों को टेंडर दिया गया, जिनके पास पर्याप्त गाडिय़ां भी नहीं है। जब तक उठान नहीं होगा और गेहूं गोदाम में नहीं पहुंचेगा, तब तक किसानों की पेमेंट रूकी रहेगी। इसलिए सरकार द्वारा 72 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान करने का वादा खोखला साबित हुआ है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग फिर दोहराई। उन्होंने कहा कि मुआवजा देना तो दूर अब तक सरकार पूरी फसल की गिरदावरी तक नहीं करवा पाई। बहुत सारे किसानों ने तो गिरदावरी के इंतजार में अपनी फसल भी काट ली। इसलिए सरकार को गिरदावरी व मुआवजा भुगतान में तेजी लानी चाहिए। किसानों के नुकसान भी भरपाई के लिए उन्हें 25000 से लेकर 50000 रुपये तक प्रति एकड़ मुआवजा और प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस देना चाहिए।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों उठान कार्य जोरों पर : डीसी
अब तक 38 हजार 606 मीट्रिक टन गेहूं और 6 हजार 890 मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान

झज्जर, 24 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों के उठान कार्यों में तेजी लाई जा रही है,जिससे खरीदी गई उपज का जरूरत अनुसार भंडारण किया जा सके। अब तक मंडियों से 38 हजार 606 मीट्रिक टन गेहूं और 6 हजार 890 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। वहीं मंडियों में 83हजार 803 मीट्रिक टन गेहूं व 12हजार 223 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। डीसी ने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 17480 मीट्रिक टन, बादली में 5044 मीट्रिक टन, ढाकला में 6051 मीट्रिक टन, बेरी में 21534 मीट्रिक टन, मातनहेल में 7301 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 8592 मीट्रिक टन, छारा में 6624 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 647 मीट्रिक टन, आसौदा में 4698 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 5833 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 12 हजार 223 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 600 मीट्रिक टन, बेरी में 1113 मीट्रिक टन, ढाकला में 1905 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 4552 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 2995 और पाटोदा खरीद केंद्र पर 1057 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए, ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में रूम बुकिंग के लिए सरकार ने लांच किया पोर्टल : डीसी
अब सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के साथ ही निजी व्यक्ति भी कर सकेंगे कमरों की ऑनलाइन बुकिंग

झज्जर, 24 अप्रैल (अभीतक) : आजादी का अमृत महोत्सव में सरकार की ओर से लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के विश्राम गृहों में कमरों की बुकिंग के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि अब सभी विश्राम गृहों में सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ निजी लोग भी कमरों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति अपने कमरे की बुकिंग hryguesthouse.gov.in पर करवा सकते हैं। उन्होंने ऑनलाइन रेस्ट हाउस बुकिंग की सुविधाओं को सांझा करते हुए इस पोर्टल के माध्यम से अब आवेदक कमरे की उपलब्धता देख सकते हैं, कमरा बुक कर सकते हैं, बुकिंग राशि का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, बुकिंग रद्द कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को बुकिंग के समय ही पूरी राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
ये रहेंगी रूम बुकिंग से संबंधित शर्तें
डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार चेक-इन करने के 24 घंटे के अंदर बुकिंग रद्द करने पर बुकिंग राशि की 20 प्रतिशत राशि की कटौती होगी। जबकि चेक-इन करने के 24 घंटे से कम समय पर बुकिंग रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से अब प्राइवेट व्यक्ति भी इन रेस्ट हाउस में ऑनलाइन कमरा बुक करवा सकते हैं। इनके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनमें बुकिंग के 15 दिन पहले खाली कमरों के 25 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं। बुकिंग के 7 दिन पहले तक खाली कमरों के 50 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं और बुकिंग के 3 दिन पहले तक खाली कमरों के 75 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं। लेकिन बुकिंग की तारीख से 3 दिन पहले प्राइवेट लोगों के लिए कमरों की बुकिंग नहीं की जाएगी।

हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेशनल स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
करावरा मानकपुर, 24 अप्रैल (अभीतक) : जिले के गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेशनल स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अधिक से अधिक पौधे लगाकर, वन संरक्षण करने तथा पृथ्वी बचाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक निशांत यादव एवं कमल यादव ने बताया कि लगातार बढ़ती जनसंख्या, विकास के नाम पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई व प्रदूषित जल सहित अनेकों ऐसी व्याधियां पैदा हो गई है, जो पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचा रही है। प्रकृति ने एक बहुत सुंदर दुनिया हमें प्रदान की, लेकिन निजी स्वार्थ के चलते लगातार प्रकृति का हस हो रहा है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण आदि से हमारी पृथ्वी लगातार बोझिल महसूस करने लगी है। समय-समय पर इसके दुष्परिणाम भी हमें देखने को मिलते हैं। इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि इस पृथ्वी बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए, निजी स्वार्थों के चलते पेड़ों की कटाई को बंद करें व जल प्रदूषण के खतरे को भी कम करने का प्रयास करें। हम सभी के सांझा प्रयासों से ही पृथ्वी की बचाया जा सकता है, अन्यथा आने वाले समय सभी को भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इस अवसर बच्चों ने अनेक कार्यक्रमों व स्पर्धाओं के माध्यम से पेड़ लगाने व पृथ्वी बचाने का संदेश दिया। इस मौके पर सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

किसान बागवानी अपनाकर बढ़ा सकते है अपनी आय : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी

झज्जर, 24 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किसानों का आह्वïान किया कि वे बागवानी अपनाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए बागवानी विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,जिसके माध्यम से ग्रामीणो को विभाग से जुड़ी योजनाों की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को गांव रणखंडा में जागरूकता अभियान चलाकर बागवानी विशेषज्ञों ने किसानों को बागवानी से जुड़ी जानकारी दी। जिला बागवानी अधिकारी डा. राजेंद्र लाठर ने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा यह अभियान 30 जून तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में 40 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। किसानों को बाग लगाने पर 43 हजार रूपए प्रति एकड़, सब्जी की खेती करने पर 15 हजार से 25 हजार 500 रूपए तक प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है। किसान अपने खेत में नेट हाऊस, पोली हाऊस लगाकर सब्जी की खेती करना चाहते हैं तो स्कीमों के जरिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। मशरूम व मधुमक्खी पालन पर 50 प्रतिशत से 85 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कीमों क लाभ उठाने के लिए किसान को सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 24 अप्रैल (अभीतक) : बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में मंगलवार 25 अप्रैल को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) कुरुक्षेत्र के चेयरमैन की अध्यक्षता में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। अधीक्षक अभियंता जीआर तंवर ने बताया कि बैठक 25 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगी। बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआएफ के समक्ष अपनी बात रख सकता है। एसई इंजीनियर तंवर ने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

गांव खेड़ी खुमार स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में रिबन काटकर रैडीनेस मेले का शुभारंभ करती ग्राम पंच आशा रानी।

तीन से छह वर्ष तक के बच्चों का प्ले स्कूलों में पंजीकरण कराएं अभिभावक
गांव खेड़ी खुमार स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में रैडीनेस मेला आयोजित

झज्जर, 24 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्कूल रैडीनेस मेलों का आयोजन जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को निकटवर्ती गांव खेड़ी खुमार में रैडीनेस मेले का आयोजन किया गया। गांव की पंच आशा रानी ने ने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया। विभाग की सुपरवाईजर नीलम रानी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विभागीय कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पंच आशा रानी ने माताओं को उनके बच्चों को प्ले स्कूल में भेजने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आंगनवाड़ी में चल रहे प्ले स्कूलों में भेजें। बच्चों को खेल खेल में मुफ्त पढ़ाया जाता है बच्चों पर कोई मानसिक दबाव नहीं बनाया जाता। उन्होंने तीन से छह वर्ष तक के बच्चों का आंगनवाडी केंद्र में चल रहे प्ले स्कूलों में पंजीकरण कराने का आहवान किया। इस दौरान मेले में बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर प्ले स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस दौरान सविता, सुनीता, कृष्णा, माया, सुशीला, ओमपति,कमलेश, सरिता, प्रेमलता, मूर्ति सहि अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

अवंति फेलोज कि तरफ से चल रही ऑनलाईन क्लास से बच्चे जुड़ कर बने सुपर स्टार और स्टार स्टूडेंट्स
झज्जर, 24 अप्रैल (अभीतक) : हरियाण स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के सहयोग से अवंति के द्वारा अप्रैल 2022 से चुनिंदा सरकारी स्कूलों में गणित (नींव प्रोग्राम)की ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है जिस में पिछले साल 9वीं कक्षा के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 21 अप्रैल 2023 को गवरमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादुरगढ़ में पूरे साल में(2022-23) 90 प्रतिशत से ज्यादा क्लास अटेंड करने वाले बच्चो को सुपर स्टार और 70 प्रतिशत से ज्यादा क्लास अटेंड करने वाले स्टार बच्चो को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी देवी, बी आर सी शेरसिंह, बी आर सी अर्चना देवी मौजूद रहे जिन्होंने अवंती के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की बहुत सराहना की। स्कूल की प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी ने बताया कि अवंति की तरफ से पिछले चार साल से संकल्प कार्यक्रम चल रहा है जिस में विज्ञान और गणित की पढ़ाई को बेहतर बनाने का काम किया है। प्रोजेक्ट संकल्प के अंतर्गत नींव कार्यक्रम के द्वारा चलाई जा रही गणित कि ऑनलाइन फाऊंडेशन क्लास में बच्चो को बहुत फायदा हुआ इस में बच्चों ने अपना आधारभूत ज्ञान अर्जित किया व संकल्पनाओं को समझा। जिस से स्कूल के अध्यापक को स्लेबस पूरा करने में सहायता मिलती है। अवंति की टीम से सौरभ शर्मा और विनोद महतो ने बताया कि वो समय-समय पर बच्चो के अभिभावको से भी फोन के माध्यम से जुड़े रहे और इस साल 10वीं कक्षा में भी स्कूल के सहयोग से बच्चो की ऑनलाइन क्लास उनके स्तर के अनुसार जारी रहेंगी। स्कूल के अध्यापक श्रीमती किरण बाला, श्रीमती पूनम देवी, श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती ऋतु तलवार और अवंति की टीम बच्चो को ऑनलाइन क्लास के लिए प्रोत्साहित करती रहेगी ! इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

खिलाडिय़ों को समर्थन देने जंतर-मंतर जाएंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कहा- खिलाड़ी हमारे देश की शान, उनको मिलना चाहिए न्याय
मंडियों में गेहूं का उठान और भुगतान नहीं होने से किसान, मजदूर व आढ़ती परेशान- हुड्डा
खोखला साबित हुआ 72 घंटे में किसानों को भुगतान का वादा- हुड्डा
गिरदावरी व मुआवजा भुगतान के काम में तेजी लाए सरकार- हुड्डा
किसानों को 50 हजार तक मुआवजा व 500 रुपये बोनस दे सरकार- हुड्डा

झज्जर, 24 अप्रैल (अभीतक) : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे खिलाडिय़ों के समर्थन का ऐलान किया है। हुड्डा का कहना है कि ये खिलाड़ी हमारे देश की शान हैं। इन्होंने हरबार देश के परचम को पूरी दुनिया में फहराया है। अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को रोड पर आकर धरने पर बैठना पड़े बड़ी शर्मनाक बात है। खिलाडिय़ों को न्याय मिलना चाहिए। क्योंकि उनकी मांग जायज है। ऐसे में वो खुद राजनीति से ऊपर उठकर लगातार खिलाडिय़ों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। वो कल दिल्ली के जंतर-मंतर पर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। हुड्डा ने कहा कि उन्होंने बार-बार कुश्ती संघ पर लगे तमाम आरोपों की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। खिलाडिय़ों की शिकायतों पर सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। हुड्डा आज झज्जर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने आज बेरी, छारा,झज्जर,बहादुरगढ़ आदि कई अनाज मंडियों का दौरा किया और किसान, मजदूर व आढ़तियों से बात की। हुड्डा ने बताया कि मंडियों में गेहूं का उठान और भुगतान नहीं होने के चलते किसान, मजदूर और आढ़ती बुरी तरह परेशान हैं।अनाज मंडियों किसान व किसान के अनाज की दुर्गति हो रही है। उन्होंने रोहतक समेत प्रदेशभर की मंडियों का दौरा किया। उठान नहीं होने के चलते आज मंडियों में गेहूं रखने के लिए जगह कम पड़ रही है। किसान मंडी के बाहर सडक़ों, यहां तक कि शमशान घाट में अपनी फसल रखने के लिए मजबूर हैं। उठान में देरी के चलते खेत के बाद मंडी में भी किसान का पीला सोना खराब होने का खतरा बना हुआ है। क्योंकि बार-बार मौसम करवटें ले रहा है। सरकार ने उठान के लिए वक्त रहते ट्रांसपोर्टर्स को टेंडर ही नहीं दिया। बाद में ऐसे लोगों को टेंडर दिया गया, जिनके पास पर्याप्त गाडिय़ां भी नहीं है। जब तक उठान नहीं होगा और गेहूं गोदाम में नहीं पहुंचेगा, तब तक किसानों की पेमेंट रूकी रहेगी। इसलिए सरकार द्वारा 72 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान करने का वादा खोखला साबित हुआ है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग फिर दोहराई। उन्होंने कहा कि मुआवजा देना तो दूर अब तक सरकार पूरी फसल की गिरदावरी तक नहीं करवा पाई। बहुत सारे किसानों ने तो गिरदावरी के इंतजार में अपनी फसल भी काट ली। इसलिए सरकार को गिरदावरी व मुआवजा भुगतान में तेजी लानी चाहिए। किसानों के नुकसान भी भरपाई के लिए उन्हें 25000 से लेकर 50000 रुपये तक प्रति एकड़ मुआवजा और प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस देना चाहिए।

पंडिता रमाबाई एक शिक्षक, विद्वान, नारीवादी एवं समाज सुधारक थी : डा. अमरदीप
झज्जर, 24 अप्रैल (अभीतक) : सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी पंडिता रमाबाई की 165 वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा. अमरदीप ने कहा कि पंडिता रमाबाई एक महान नारीवादी और समाज-सुधारक थी। पंडिता रमाबाई का जन्म 23 अप्रैल 1858 को महाराष्ट्र के गनमाल गाँव में हुआ था। उनके पिता अनंत शास्त्री संस्कृत विद्वान और शिक्षक थे और अपनी आजीविका के लिए मंदिरों में पुराण आदि का पाठ सुनाया करते थे। वह खुद भी एक समाज-सुधारक थे और लड़कियों को शिक्षा देने में रूची रखते थे। तत्कालीन समय में समाज में लड़कियों की शिक्षा निषेध थी और अपनी पत्नी लक्ष्मीबाई को संस्कृत सिखाने की वजह से समाज ने उन्हें त्याग दिया था और गांव छोडक़र जंगलों में भटकना पड़ा और वहीं जंगलों में रमाबाई का जन्म हुआ। रमाबाई को उनके पिता से संस्कृत आदि की इतनी अच्छी शिक्षा मिली थीं कि उन्हें 20 साल की उम्र में ही संस्कृत के लगभग 20 हज़ार श्लोक रटे हुए थे। साथ ही उन्हें कन्नड़, मराठी, बांग्ला और हिब्रू जैसी सात भाषाएं आती थीं। पंडिता रमाबाई ने महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए अनके कार्य किये और कहा कि भारतीय महिलाओं को ना केवल पढ़ाने लिखाने की जरूरत है बल्कि उन्हें टीचर्स और इंजीनियर बनाने की जरूरत है। पंडिता रमाबाई समाज के पितृसत्तात्मकता स्वरूप की कठोर आलोचक थीं और धर्म की कई परंपराओं, मान्यताओं के साथ महिलाओं की स्थिति पर सवाल उठाने शुरू किए एवं वह तर्कों के साथ उसकी आलोचना करती थीं। अपने पति की मृत्यु के पश्चात् पूना में उन्होंने ‘आर्य महिला समाजÓ की स्थापना की और लड़कियों को पढ़ाना शुरू किया। यह संस्था बाल विवाह रोकने के लिए भी काम करती थी। 1882 में ब्रिटिश सरकार ने भारत में शिक्षा के लिए हंटर कमीशन गठित किया तो रमाबाई ने महिलाओं की शिक्षा के लिए अनेक सुझाव दिया जिसकी बदौलत हंटर कमीशन ने स्त्री शिक्षा पर जोर देने की वकालत की थी। इंग्लैंड जाकर पंडिता रमाबाई ने इसाई धर्म स्वीकार कर लिया था। रमाबाई के कार्यों आयर प्रयासों को पूरी दुनिया में तारीफ मिली और बाद में उनके नाम पर शुक्र ग्रह के एक क्रेटर का नाम रखा गया है। भारत सरकार ने भी रमाबाई के नाम पर एक डाक टिकट जारी किया है और उनका बनाया पंडिता रमाबाई मुक्ति मिशन आज भी समाज सुधार में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर पवन कुमार और अजय सिंह इत्यादि उपस्थित रहे

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 24 अप्रैल (अभीतक) : बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में मंगलवार 25 अप्रैल को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) कुरुक्षेत्र के चेयरमैन की अध्यक्षता में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। अधीक्षक अभियंता यशबीर सिंह ने बताया कि बैठक 25 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगी। बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआएफ के समक्ष अपनी बात रख सकता है। एसई इंजीनियर तंवर ने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

न्याय की मांग को लेकर जंतर मंतर पर बैठने को मजबूर खिलाड़ी -डॉ. सुशील गुप्ता
बेटी बचाने और बेटी पढऩे का नारा देने वाले प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों-डा सुशील गुप्ता
बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग- डॉ. सुशील गुप्ता
दिल्ली पुलिस खिलाडिय़ों के बयानों के आधार पर दर्ज करे एफआईआर- डॉ. सुशील गुप्ता

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (अभीतक) : ओलंपिक, एषियाड व अंतराष्टृीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाडी एक बार फिर से न्याय की मांग को लेकर जंतर मंतर पर बैठने को मजबूर हुए है, ऐसे में अगर उनको न्याय नहीं मिला तो वह खिलाडियों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ सडको पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। यह बात आज यहां जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद डा सुषील गुप्ता ने। डा गुप्ता ने कहा कि जंतर मंतर पर न्याय की मांग को लेकर एक बार फिर धरने पर बैठे कुश्ती खिलाडिय़ों को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है। उन्होंने देश और प्रदेश के कुश्ती खिलाडिय़ों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को तुरंत प्रभाव से फेडरेशन अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये खिलाडिय़ों का दुर्भाग्य है कि इन्हें एक एफआईआर दर्ज करवाने और न्याय की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है। हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता सोमवार को जंतर मंतर पर कुश्ती खिलाडिय़ों के बीच पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के जाने माने खिलाडिय़ों ने फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शौषण के गंभीर आरोप लगाए थे। इसको लेकर तीन महीने पहले भी कुश्ती खिलाड़ी जंतर मंतर पर बैठे थे। तब खेल मंत्रालय ने दबाव में आकर जांच कमेटी तो गठित कर दी थी। मगर तीन महीने बाद भी जांच कमेटी की कोई रिपोर्ट भी सार्वजनिक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। खिलाडिय़ों का दोबारा जंतर मंतर पर आकर धरना देना इस बात का सबूत है कि प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ बीजेपी सरकार गंभीर से गंभीर आरोप होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं करती है। जबकि देष के प्रधानमंत्री बेटी बचाने और बेटी पढऩे का नारा देते है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश के लिए मेडल लाने का काम करते हैं, ये देश का नाम विश्व में रोशन करते हैं। इनका न्याय की मांग को लेकर जंतर मंतर पर बैठना दिखाता है कि बीजेपी सरकार महिला विरोधी के साथ न्याय विरोधी भी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी हैं कि यौन शौषण जैसे गंभीर आरोपों में बयान के आधार पर ही एफआईआर होती है। लेकिन, फिर भी पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। दिल्ली पुलिस भी मोदी सरकार के दबाव में है। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी खिलाडिय़ों के साथ है। खिलाडिय़ों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़े हैं। आम आदमी पार्टी ये मांग करती है कि सरकार सभी कुश्ती खिलाडिय़ों की मांग पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी मंत्री संदीप सिंह यौन शोषण के आरोपों के बावजूद पद पर बने हैं। अभी तक चंडीगढ़ पुलिस ने एसआईटी की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है। पीडि़ता जूनियर कोच भी न्याय की गुहार लगा चुकी हैं। मुख्यमंत्री खट्टर भी खुलेआम बोल चुके हैं कि वे मंत्री संदीप सिंह को पद से नहीं हटाएंगे। उन्होंने कहा कि बेटी बचाने और बेटी पढऩे का नारा देने वाले प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री खट्टर महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों को शह देने का काम कर रहे हैं।

धूमधाम से किया गया श्रीमद् भागवत कथा का समापन, कल होगा विशाल भंडारा
झज्जर, 24 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर की रामनगर कॉलोनी में महिला मंडल के तत्वाधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कथावाचक साध्वी प्रीति ने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का वर्णन किया। कहा व्यास ने कहा कि सुदामा अपनी गरीबी के चलते भगवान कृष्ण से नहीं मिलना चाहते थे। भगवान एक भिक्षु के रूप में सुदामा के घर आए और उनकी पत्नी से भिक्षा मांगी, लेकिन उसके घर पर अन्न का एक भी दाना नहीं था। इस पर भगवान ने कहा पानी ही पिला दो। इस पर सुदामा की पत्नी जैसे ही पानी पिलाने लगीं तो घड़ा ही टूट गया और पानी गिर गया। यह भगवान की लीला थी। भिक्षु ने सुदामा की पत्नी से कहा कि अगर वह पानी और अन्न नहीं दे सकतीं तो वचन तो दे सकती हैं। उन्होंने सुदामा को द्वारिका भेजने का वचन मांगा। इस पर सुदामा को पत्नी के वचन का पालन करते हुए भगवान से मिलने जाना पड़ा। सुदामा फटे-पुराने कपड़ों में जब आए तो उन्होंने अपना परिचय ब्राह्मण के रूप में दिया। जैसे ही भगवान को पता चला कि सुदामा आए हैं तो वह नंगे पांव ही उन्हें लेने दौड़ पड़े। उन्होंने सुदामा के दिए चावल भी अमृत समझ कर खा लिए। बाद में सुदामा को वापस घर भेज दिया। सुदामा को कुछ नहीं दिया। सुदामा पूरे रास्ते यह सोचते रहे कि घर में वह क्या बताएंगे। सुदामा जब घर पर पहुंचे तो उनकी झोंपड़ी महल बन गई थी और उनकी पत्नी किसी रानी से कम नहीं थी, लेकिन सुदामा ने बाद का जीवन भी अपनी झोंपड़ी में ही व्यतीत किया। साध्वी प्रीति जी व गुरु माता ने जानकारी दी कि कल मंगलवार को रामनगर कॉलोनी में हवन-यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे का समय सुबह 10 बजे से रहेगा।

सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते दो आरोपी काबू, एक लैपटॉप सहित 6130 रुपए नगद व सट्टा पैड बरामद
बहादुरगढ़, 24 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा दो आरोपियों को सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया गया। थाना शहर बहादुरगढ़ मे तैनात मुख्य सिपाही सुनील कुमार की एक पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को सट्टा खाईवाली करते सिविल हॉस्पिटल के पीछे ढेहा बस्ती बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की मौका पर तलाशी ली गई तो दोनों के कब्जे से 6130 रुपए नगद, एक लैपटॉप, एक छोटा प्रिंटर तथा सट्टा पैड बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियो की पहचान नवीन निवासी गढ़ी मोहल्ला खरखोदा जिला सोनीपत हाल मेन बाजार बहादुरगढ़ तथा रविंदर निवासी गांव बसंतपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश हाल किराएदार धर्मपुरा बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 24 अप्रैल (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना आसौदा के एरिया से एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विशेष रुप से नाजायज असलाह पकडऩे तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ करने के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा एक आरोपी को थाना आसौदा के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री डॉ अर्पित जैन आईपीएस द्वारा जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम द्वारा अवैध पिस्तौल के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान दीपांशु निवासी गौतम कॉलोनी नरेला दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज किया गया। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 24 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को गांव डाबोदा के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय कुमार निवासी गांव कोका के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा

सुदृढ़ व पढ़ी-लिखी पंचायतें बनी हरियाणा की पहचान : डीसी
डीसी इमरान रजा ने पंचायत प्रतिनिधियों को दी राष्टï्रीय पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं

रेवाड़ी, 24 अप्रैल (अभीतक) : जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने राष्टï्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी व पारदर्शिता से ग्राम पंचायतों काचंहुमुखी विकास करवाने का आह्वïान किया है। उन्होंने कहा कि भारत मूल रूप से गांवों में बसता है, गांव की प्रगति के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता और पंचायत राज के बिना गांव प्रगति नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारों का विस्तार किया गया है, जिससे पंचायती राज संस्थाएं पहले से और अधिक मजबूत और सशक्त हुई हैं। राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण विकास में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पंचायतों को सभी वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारी दिए हैं। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा स्टांप ड्यूटी का 2 प्रतिशत हिस्सा पंचायती राज संस्थाओं को उपलब्ध कराया जा रहा, राज्य व केन्द्रीय वित्त आयोग का पैसा सीधा पंचायती राज संस्थाओं के खातों में ट्रांसफर किया जा रहा, पंचायतों द्वारा प्रस्ताव पारित करने पर विकास कार्य निर्धारित समय सीमा में शुरू करवाए जा रहे, पंचायती राज विकास कार्यों के लिए ठेकेदारों को बिना अनुभव के आवेदन करने की सुविधा दी गई। महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया, हरियाणा में पढ़ी-लिखी पंचायतों का चुनाव किया गया, पूर्व सरपंचों को एक हजार रुपए मासिक मानधन दिया जा रहा जैसे सराहनीय निर्णय लेकर पंचायती राज संस्थाओं को मजबूती प्रदान की है। आज सुदृढ़ एवं पढ़ी-लिखी पंचायतें हरियाणा की पहचान बन गई हैं।

जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा

गर्मी व लू से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतें आमजन : डीसी
डीसी इमरान रजा ने आमजन से किया बचाव क आह्वïान

रेवाड़ी, 24 अप्रैल (अभीतक) : जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने आमजनसे गर्मी व लू से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने का आह्वïान किया है। उन्होंने बताया कि गर्मियों में डिहाइड्रेशन, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन, हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं हो सकती है। इससे बचाव को लेकर विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए बताया कि गर्म हवाएं व लू से शारीरिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में आम नागरिक अपने दैनिक कार्यक्रमों की सूची बनाने से पूर्व रेडियो, टीवी या अखबार के माध्यम से अपने स्थानीय मौसम की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ताकि घर से बाहर निकलते समय गर्म हवाओं व लू के प्रकोप से बचा जा सके। डीसी ने कहा कि जितना संभव हो पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं। इसके साथ ही जब भी धूप में घर से बाहर निकलें तो हल्के रंगो के ढीले फीटिंग के तथा सूती कपड़े पहने व इसके साथ सूरक्षात्मक चश्में, छाता, पगडी, दुपट्टा, टोपी, जूते या चप्पलों का उपयोग करें। यात्रा के समय अपने साथ पानी अवश्य रखें। यदि आपका कार्यक्षेत्र इस प्रकार का है कि आपको धूप में कार्य करना है तो आप धूप से बचाव के लिए टोपी या छाते का उपयोग करें तथा अपने सिर, गर्दन व चेहरे पर नम कपड़ा जरूर रखें। इसके साथ साथ शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा बनी रहे इसके लिए पेय पदार्थ जैसे लस्सी, पानी, जूस, छाछ, नींबू पानी आदि का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के स्ट्रोक, गर्मी के दाने या गर्मी से ऐंठन जैसे कि कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द , मितली और दौरे के लक्षणों को पहचाने, यदि आप थकान व कमजोरी व बीमार जैसा महसूस कर रहें है तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श करें।
गर्मी में पशु-पक्षियों का भी ध्यान रखें आम नागरिक : डीसी
डीसी इमरान रजा ने आह्वïान किया कि आम नागरिक गर्मी के मद्देनजर स्वयं का बचाव करने के साथ-साथ पशु-पक्षियों का भी ध्यान रखें। गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों के लिए भी छाया व पीने के पानी का प्रबंध सुनिश्चित करें ताकि ये बेजुबान गर्मी में प्यास से न मरें। उन्होंने कहा कि पशुपालक अपने पालतू जानवरों को छाया में रखें और उन्हें निरंतर पीने का पर्याप्त पानी देते रहें। उन्होंने कहा कि पशुधन का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पालतू जानवरों को घर से बाहर न छोड़े व कोशिश करें कि दिन में 12 बजे से 3 बजे के बीच आमजन व पशुधन बाहर धूप में जाने से बचें।

डा. अंबेडकर फाउंडेशन की ओर से योजनाओं को अधिनियम में कया गया सम्मलित : डीसी
डीसी इमरान रजा ने जनहित में दी जानकारी

रेवाड़ी, 24 अप्रैल (अभीतक) : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित डा. अंबेडकर फाउंडेशन की ओर से डा. अंबेडकर अंतरजातीय विवाह सामाजिक एकीकरण योजना को सिविल सेवा अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 व डा. अंबेडकर राष्टï्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारक योजना को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में सम्मलित करने का निर्णय लिया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरजातीय विवाह संबंधित केस के लिए सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 योजना के तहत व अत्याचार से संबंधित केस के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की प्रक्रियाओं माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी वेबसाइट ambedkarfoundation.nic.in पर उपलब्ध है।

हरियाणा सरकार ने पत्रकारों की पेंशन राशि में की बढ़ोतरी
अब पत्रकारों को मिलेगी 11,000 मासिक पेंशन

रेवाड़ी, 24 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा सरकार की ओर से पत्रकारों की पेंशन में इजाफा किया गया है। अब पत्रकारों को 11,000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। पत्रकारों की पेंशन राशि अब ऑटोमेशन मोड पर डीए में वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ेगी। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले मीडियाकर्मियों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मियों को अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन करने व उनको और सक्षम बनाने के लिए सरकार द्वारा 4000 किलोमीटर तक की मुफ्त मासिक बस यात्रा, पत्रकारों के आश्रितों के लिए आयुष्मान भारत योजना के दायरे का विस्तार करना, आधुनिक सुविधाएं से लैस मीडिया केंद्र शामिल करना, पत्रकार पेंशन और कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के नाते सरकार का प्रयास है कि मीडिया को उनके कर्तव्यों के निर्वहन में हर संभव सहायता प्रदान की जाए।

आईजीयू का दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय होंगे मुख्य अतिथि
रेवाड़ी, 24 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मंगलवार 25 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल श्री दत्तात्रेय दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मेडल एवं उपाधियों से अलंकृत करेंगे और दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ सुगमता व प्राथमिकता के आधार पर लाभार्थियों तक पहुंचाएं : बालियान
केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव कुमार ने कोसली में समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

रेवाड़ी, , 24 अप्रैल (अभीतक) : केंद्रीय मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की ओर से क्रियांवित की जा रही फ्लैगशिप योजनओं व कार्यक्रमों का लाभ सुगमता व प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभपात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि लाभपात्रों को बेवजह परेशान न होना पड़े। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव कुमार सोमवार को कोसली में सरकार की ओर से क्रियांवित फ्लैगशिप योजनाओं व कार्यक्रमों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने इस मौके पर लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी तालमेल के साथ योजनाओं के क्रियांवित करने में भागीदार बन
केंद्रीय मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत 1.80 लाख से नीचे आय वाले अनेक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला है। उन्होने आमजन से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। किसी भी योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस योजना की जानकारी ले लेनी चाहिए , उसके बाद उस योजना के लिए आवेदन करने का माध्यम का पता होना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन है या ऑफलाइन। अगर ऑनलाइन आवेदन मोड दिया गया होगा तो सबसे पहले आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों को एकत्र करना होगा जो उन योजना के लिए मांगे जाएंगे। जैसे आधार कार्ड , राशन कार्ड , आईडी कार्ड , जाति प्रमाण पत्र बैंक डिटेल्स एवं अन्य। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिकम यादव, विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, सांसद अरविंद शर्मा, लोकसभा प्रभारी आनन्द सागर, संदीप जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष हुकमचन्द यादव, जगफूल, सरदार बहाला, महामंत्री प्रदीप कुमार, पार्षद शारदा यादव, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, तहसीलदार जितेन्द्र कुमार, एसडीओ पशुपालन अनिता यादव, प्रदीप कुमार जेई, पिंकी दलालसहित संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

सिविल सर्जन ने पॉलिक्लीनिक का किया औचक निरीक्षण
रेवाड़ी, 24 अप्रैल (अभीतक) : सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र यादव ने सोमवार को कुतुबपुर स्थित पॉलिक्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डा. सुरेंद्र यादव ने सभी व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ सहित सभी को मास्क पहनना जरूरी है ताकि हम कोरोना संक्रमण से बचे रहें। उन्होंने सभी स्टाफ कर्मियों को निर्धारित वर्दी में आने तथा कर्मचारियों को एएनसी का चैकअप कराने के निर्देश भी दिए ताकि एएनसी को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

गुलाबी बाग के वार्ड नंबर 30 में चलाया गया स्वच्छता अभियान
रेवाड़ी, 24 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन व डीएमसी सुभिता ढाका के दिशा निर्देशन में नगर परिषद, ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव व टीम के सदस्यों द्वारा गुलाबी बाग वार्ड नं-30 में स्वच्छता अभियान चलाया गया। डीएमसी सुभिता ढाका ने कहा कि नगर परिषद की ओर से वार्ड वासियों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम सब अपनी जिम्मेवारी लें और अपने आसपास साफ सफाई रखें। इस अभियान में विशेष सहयोगी नगर पार्षद कुसुमलता पंवार ने कहा कि आज हमारे वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सभी वार्ड वासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।ब्रांड एंबेसडर व नगर परिषद का पूरा सहयोग हमें मिल रहा है जिसके चलते एक टीम वार्ड में बन गयी है जो इस अभियान को आगे तक लेकर जाएगी। वार्ड निवासी कैप्टन ओमप्रकाश व जवाहर ने बताया कि यह एक अच्छी पहल है और इसमें हम वार्डवासियों की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा।यहां लोगों के बैठने के लिए एक अच्छी व्यवस्था हो जाने से यहां कूड़े डालना बंद हो जाएगा। कैप्टन कुंवर सिंह व लालचंद ने न केवल स्वयं श्रमदान किया बल्कि अन्य लोगों से भी इस मुहिम से जुडऩे का आह्वान किया। ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव ने बताया कि आज वार्ड नं-30 के दूसरे चरण में स्वच्छता अभियान चलाया गया।अभियान को लेकर वार्डवासियों से काफी सहयोग मिल रहा है।इस अभियान की विशेष बात यह रही कि वार्ड में दो दिन पूर्व ही बहू बनकर आई कोमल ने भी स्वेच्छा से इस अभियान में रुचि दिखाते हुए अपनी सास सुषमा के साथ कस्सी चलाते हुए अपना श्रमदान किया। आमजन सहयोग को देखते हुए एक दिन इस वार्ड में इस अभियान को समर्पित रहेगा और कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। इस अभियान में मुख्य सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, गोपीराम, सुमित कुमार, दीपक गोठवाल, कृष्ण सभरवाल, नरेश, गिन्नी, बीनाा, रेशमा, कविता, कैलाश का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *