Haryana Abhitak News 26/04/23

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर अनाज मंडी में उठान कार्य करते श्रमिक।

जिला की मंडियों और खरीद केंद्रों पर एक लाख 04 हजार 42 मीट्रिक टन गेहूं व 13 हजार 770 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
गेहूं व सरसों उठान कार्य में तेजी लाएं अधिकारी, बोले डीसी

झज्जर, 26 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 1 लाख 4 हजार 42 मीट्रिक टन गेहूं व 13 हजार 770 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में 50 हजार 754 मीट्रिक टन गेहूं और 8 हजार 150 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई और सरसों उपज के नियमित उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 104042 मीट्रिक टन गेहूं व 13770 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 19845 मीट्रिक टन, बादली में 5433 मीट्रिक टन, ढाकला में 6051 मीट्रिक टन, बेरी में 27901 मीट्रिक टन, मातनहेल में 9224मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 12336 मीट्रिक टन, छारा में 8727 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 678 मीट्रिक टन, आसौदा में 5975 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 7922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। डीसी ने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 13 हजार 770 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 642 मीट्रिक टन, बेरी में 1288 मीट्रिक टन, ढाकला में 2288 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 4759 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 2995 मीट्रिक टन और पाटौदा खरीद केंद्र पर 1797 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने दोहराया कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए,ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सडक़ सुरक्षा संबंधी बिंदुओं की समीक्षा करतेे डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

यातायात नियमों की अनुपालना से होगी सडक़ हादमों में कमी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सडक़ सुरक्षा-सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
अभियांत्रिकी अधिकारियों को सडक़ों पर पैच वर्क करने के दिए निर्देश
ओवरलोडिड वाहनों और यातायात नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालकों के चालान करें

झज्जर, 26 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सडक़ सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने की दिशा में अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। डीसी लघु सचिवालय स्थित सभागार में सडक़ सुरक्षा की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बैठक में यातायात संबंधी नियमों की अनुपालना बारे निर्देश दिए। डी सी ने कहा कि शहरों के सभी प्रवेश व निकासी प्वाइंट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आई बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सडक़ पर वाहनों को न खड़े रहने दिया जाए चूकि दुर्घटनाओं का सबब ऐसे अवैध तरीके से खड़े हुए वाहन बनते हैं। उन्होंने सरकारी व निजी बसों को निर्धारित स्थान पर ही रोकने के निर्देश दिए। डी सी ने ई-रिक्शा का पंजीकरण शत-प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग विभाग को सभी स्पीड ब्रेकर को पेंट करने के निर्देश दिए।
सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में आमजन का सहयोग जरूरी
डीसी ने मोटर वाहन नियम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के साथ ही सडक़ सुरक्षा संबंधित कार्यक्रमों पर संतोष जाहिर किया। साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मुहिम में आमजन को सहभागी बनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले की सभी सडक़ों से पोट होल्स को सही कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सडक़ सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद कराया जाए। डीसी ने अधिकारियों को ट्रैफिक साईन बोर्डों पर लगे विज्ञापनों को हटवाते हुए संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने एरिया से संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) व संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए। ओवर स्पीड, मोबाइल यूज, ड्रंकन ड्राइव, सीट बेल्ट, बिना हेलमेट राइडिंग आदि से संबंधित चालान अधिक से अधिक किया जाए ताकि आमजन सडक़ सुरक्षा से संबंधित नियमों का गंभीरता से पालन करें।
यातायात नियम तोडऩे पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाएं : एसपी
एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि यातायात पुलिस को जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि कोई भी वाहन चालक सडक़ सुरक्षा व स्वयं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है तो तत्काल चालान करें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जिला की सडक़ों पर किसी भी व्यक्ति की सडक़ दुर्घटना में जान न जाए। यह बहुत पीड़ादायक है । दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के चालान की राशि का भुगतान करने से पूर्व नियमों की जानकारी से रूबरू कराया जाए।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा,डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, एसडीएम बहादुरगढ अनिल कुमार यादव, एसडीएम बादली विशाल कुमार, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान, डीएसपी गुलाब सिंह, डीआईपीआरओ सतीश कुमार सहित सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

उद्योगों से जुड़े मामलों का तय समय में निपटारा करें अधिकारी : डीसी
रोजगार व अर्थव्यवस्था को गति देने में उद्योगों की अहम भूमिका
लघु सचिवालय में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने डीएलसीसी की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

झज्जर, 26 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि औद्योगिक सेवाओं से जुड़े मामलों का निर्धारित अवधि में समाधान करना जरूरी है, ताकि उद्योगों को गति मिल सके। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह लघु सचिवालय में डीएलसीसी की बैठक अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। डी सी ने कहा कि उद्योग संबंधी सुविधाओं को लेकर ऑनलाइन आवदेनों पर ही कार्यवाही की जाएं,चूंकि पारदर्शिता के साथ नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई यह सुविधा अति महत्वपूर्ण है। सरकार की सोच है कि उद्योगों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएं,ताकि उत्पादन के साथ रोजगार के अवसरों में बढोतरी हो सके। डी सी ने बैठक में बारी-बारी से सभी विभागों से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की और कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अब डीएलसीसी के तहत आने वाली सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। ऐसे में कोई भी विभाग ऑफलाइन आवेदन स्वीकार ना करें और निर्धारित समयावधि में सभी मामलों का निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए केवल ऑनलाइन प्राप्त हुए आवेदनों पर ही कार्यवाही की जाए। पारदर्शी प्रशासन की दिशा में सरकार का यह अहम कदम है और इस पर सरकार का पूरा फोकस है। डीसी ने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत कई प्रकार के विकल्प दिए गए हैं। सभी विभाग सरकार द्वारा निर्धारित की गई समय सीमा के अंदर ही आवेदनों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सेवाओं को प्रदान करने में किसी भी नागरिक को कोई परेशानी ना हो। सरकार द्वारा पांच सौ से भी ज्यादा सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करने का विकल्प दिया हुआ है। अब कोई भी नागरिक अपने मोबाइल से भी सरल पोर्टल के माध्यम से सरकारी सेवाएं प्राप्त कर सकता है। डीसी ने बैठक में विभिन्न विभागों के मोबाइल टावर, पोल्यूशन व फायर एनओसी, लैंड यूज, लेबर, जिला योजनाकार, माईनिंग, फूड एंड ड्रग,शहरी निकाय से संबंधित आवेदनों की बारी -बारी से समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों से आवेदनों का अविलंब निपटारा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

महिला विकास निगम की योजनाओं का लाभ उठाएं महिलाएं : डीसी
झज्जर, 26 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा लड़कियों व महिलाओं को देश विदेश में उच्च शिक्षा के लिए बैंको के माध्यम से शिक्षा ऋण प्राप्त करने पर ब्याज दर में पांच प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लड़कियों और महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर पांच प्रतिशत ब्याज दर से सब्सिडी देने के लिए वचनबद्ध है, ताकि महंगे ब्याज दर के कारण कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह सकें। डीसी ने बताया कि सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से महिला विकास निगम के माध्यम से लडकियों व महिलाओं को तकनीकी, डिप्लोमा स्नात्कोतर, पीएचडी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स में दाखिला लेने के लिए महिला विकास निगम द्वारा बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि 5 प्रतिशत ब्याज राशि की क्षतिपूर्ति महिला विकास निगम द्वारा की जाती है। ऋण सुविधा प्राप्त करने के लिए आय , जाति सहित कोई अन्य शर्त नहीं है। इसके लिए पात्र लड़कियों व महिलाओं का हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए पुराना बस स्टैंड झज्जर के समीप हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय या दूरभाष नंबर- 01251-299560 पर संपर्क किया जा सकता है।

जहांगीरपुर में श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर कल
झज्जर, 26 अप्रैल (अभीतक) : श्रमिकों के कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर विश्व दिवस पर 28 अप्रैल को गांव जहांगीरपुर स्थित श्री भ_ा पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भठ्ठा पर काम करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने ईंट भठ्ठा पर काम करने वाले श्रमिकों से स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

किसानों की आय व फ लों का उत्पादन बढ़ाना बागवानी का मुख्य उददेश्य
झज्जर, 26 अप्रैल (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत विभागीय अधिकारी गांवों में किसानों को बागवानी की खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बुधवार को बागवानी विभाग द्वारा गांव गुढ़ा व फतेहपुरी मेंं जागरूकता कैंप लगाया गया। जिला बागवानी अधिकारी डा राजेंद्र लाठर ने बताया कि किसान बागवानी फसलें फल, फूल एवं सब्जियों की खेती करके अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त कर सकते हैं। विभाग द्वारा बाग लगाने बांस के सहारे सब्जी की खेती करने, हाईब्रिड सब्जी की खेती करने पर, मधुमक्खी पालन, नेट हाउस लगाने पर किसानों को अनुदान राशि दी जा रही है,ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि सरकार का मकसद किसानों की आय व फ लों के उत्पादन को बढ़ाना है। गांव गुढ़ा व फ तेहपुरी में आयोजित जागरूकता शिविरों में एचडीओ नीतू यादव ने मेरा पानी मेरी विरासत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना, भावान्तर भरपाई योजना व विभागीय योजनाओं के पंजीकरण करने हेतु किसानों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों को आर्थिक रूप से खुशहाल बनाने के लिए बागवानी विभाग द्वारा अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं,जिनका किसान फायदा उठाकर आय में वृद्धि कर सकते हैं।

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया चंडीगढ़, 26 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि श्री प्रकाश सिंह बादल के निधन से अत्यंत दुख हुआ। वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे। उन्होंने अपने सात दशक से भी अधिक लंबी अवधि तक पंजाब और भारत की प्रगति के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्रालय का कामकाज की संभाला। लोकतंत्र के लिए अपनी आवाज बुलंद करने पर उन्होंने इमरजेंसी के समय पर जेल की सजा भी काटी। उनकी सेवाओं के लिए देश उन्हें हमेशा याद करता रहेगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट करते हुए भगवान से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।

बाबा कांशीगिरि मन्दिर में पाठ उपरांत भजनों का आनन्द लेते भक़्त

महान कवि सूरदास ने श्रीकृष्ण से मांगा था दृष्टिहीन होने का वरदान
श्रद्धा और उल्लास से मनाई महान कवि सूरदास जयंती
मन्दिर बाबा कांशीगिरि में हुआ 146 वां श्री सुंदरकांड पाठ

झज्जर, 26 अप्रैल (अभीतक) : सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में 146 वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री सुंदरकांड वाचक योगेश रंजन, पंडित पवन कौशिक, देवेश शर्मा, डॉ. हरीश कौशिक, डॉ.मंगल प्रसाद भारद्वाज, लक्ष्य वर्मा, दिनेश दुजाना, ताराचन्द भूटानी, पंकज भारद्वाज, राजरानी नरुला, इन्दू भूगड़ा, राधिका गम्भीरिया, पूनम-अनिल छाबड़ा, योगिता-प्रदीप गुलाटी, भारत भूषण नन्दा, उमंग खुराना, विनोद भूटानी, सुधांशु हंस, राघव रंजन, आशा नागपाल, कमल लता शर्मा, वर्षा भूटानी, संगीता वर्मा, सुमन वधवा, शकुंतला चावला, कमलेश चुघ, मानसी शर्मा, सन्तोष हंस, तुशू -शशी बहल, नारायणी सरदाना, सन्तोष अरोड़ा, सुमन वधवा, सन्तोष शर्मा, प्रिया सैनी, प्रिंशा चुघ, विनायक भूटानी, प्रिया तनेजा, उमा गुलाटी, किरण शर्मा, इंदू शर्मा, हर्ष चावला, सृष्टि यशीका रंजन, प्रिंस- आचंल सेठी सहित श्रद्धालुओं ने संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन किया। भक्ति काल के महान कवि सूरदास जी को याद कर उनकी जयंती श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई। पंडित पवन कौशिक ने कहा कि वैशाख शुक्लपक्ष पंचमी को श्रीकृष्ण के परम् भक़्त सूरदास जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। सूरदास जी जन्म से ही देख नही पाते थे। उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान कृष्ण ने उन्हें अंतर्मन में ही दर्शन दिए थे।
आंखे लौटी तो सबसे पहले किए प्रभु श्री कृष्ण के दर्शन
एक बार सूरदास कृष्ण की भक्ति में इतने डूब गए थे कि वे एक कुंए जा गिरे, भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी कृपा से उन्हें बचाया और उन्हें अंत:करण में दर्शन भी दिए। कहते हैं कि कान्हा ने उनकी आंखों की रोशनी वापस कर दी थी और सबसे पहले उन्होंने अपने प्रभू श्रीकृष्ण के दर्शन किए। जब कृष्ण भगवान ने उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर वरदान में कुछ मांगने के लिए कहा तो सूरदास जी कहा मैं कृष्ण के अलावा अन्य किसी को देखना नहीं चाहता, इसलिए आप मुझे दोबारा दृष्टिहीन कर दो। आरती के उपरांत लक्ष्य वर्मा ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर प्रधान हिमांशु हंस, डॉ. शंकर ग्रोवर, देवराज भूगड़ा, वी.के.शर्मा, डॉ. रूपचंद अरोड़ा, प्रदीप काठपालिया, वैद्य महिपाल सैनी, डॉ. धर्मराज यादव, पदम् खट्टर, बंटी मल्होत्रा, ध्रुव सेठी, शेषांक चुघ, दिनेश खट्टर, सतीश वर्मा, नरेन्द्र पाहवा, राधव हंस, सुभाष वर्मा, हेमन्त वर्मा, राघव शर्मा, ध्रुव सेठी संदीप, कालू, तरुण वर्मा, वंशू वर्मा, सक्षम वर्मा, भवित वर्मा, दीपांशु छाबड़ा, जगदीश रंजन, हिमांशु बिरला, नयन हंस, सुंदर वर्मा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

नेहरू कॉलेज के कॉमर्स विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन
मिस्टर फेयरवेल मनीष और मिस फेयरवेल कोमल को चुना गया

झज्जर, 26 अप्रैल (अभीतक) : राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। एमकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने एमकॉम फाइनल ईयर के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। कॉमर्स विभाग की अध्यक्ष प्रियंका ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर जगदीश राहड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कॉमर्स विभाग के विद्यार्थियों को महाविद्यालय के सर्वोत्तम विद्यार्थी बताया और कहा कि कॉमर्स विभाग का अनुशासन बेहतरीन है। उन्होंने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। विदाई पार्टी में मिस्टर फेयरवेल मनीष, मिस फेयरवेल कोमल एवं मिस्टर पर्सनैलिटी प्रतीक और मिस पर्सनैलिटी सपना को चुना गया। सभी विद्यार्थियों ने जमकर डांस किया और कई गतिविधियों में भाग लिया। इस मौके पर डॉ. प्रताप फलसवाल, डॉक्टर संदीप, डॉक्टर श्रीकृष्ण दूहन, दीपक, सुनील और अन्य सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।

रक्तदान एक पुण्य कार्य है : डा. अनीता रानी
झज्जर, 26 अप्रैल (अभीतक) : बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के निर्देशन में यूथ रेड क्रॉस और राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुंक्त तत्वावधान में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के उदघाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डा. अनीता रानी ने किया और युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान एक पुण्य कार्य है। रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ अमरदीप ने 17 वीं बार रक्तदान किया और कहा कि आज आधुनिक मशीनें एवं अत्याधुनिक तकनीक होने के बाद भी कृत्रिम रूप से रक्त का निर्माण नही कर सकते है, इसलिए स्वैच्छिक रक्तदान ही एकमात्र विकल्प है। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, झज्जर के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि इस अवसर पर अधिकतर विद्यार्थियों ने प्रथम बार रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वाली छात्रा कीर्ति ने कहा कि रक्तदान करके वह बहुत सुखद महसूस कर रही है। शिविर की सहसंयोजक और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सुनीता ने कहा कि इस रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने बढ़चढकर भाग लिया। डा. सुनील, प्राथमिक स्वास्थ्य अधिकारी, बिरोहड़ ने कहा कि रक्तदान वर्तमान समय की जरूरत है और इस कैंप में बिरोह्ड महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों में से प्रोफेसर संदीप ने 11 वीं बार एवं प्रोफेसर पवन कुमार बेरी, अजय सिंह, मंजीत, पवन कुमार सासरौली, दीपक और मातनहेल महाविद्यालय से प्रोफेसर बलराम, राकेश कुमार इत्यादि ने रक्तदान किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रणवीर सिंह आर्य ने कहा कि इस शिविर में 44 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमे 1 छात्रा और 43 विद्यार्थी एवं ग्रामीण रक्तदाता रहे। इस कैम्प के सफल आयोजन में महाविद्यालय के बर्सर डा. नरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह बहु महाविद्यालय, मंजू कुमारी, मोनिका कुमारी, डॉ रीना, डा. सितू सिंह, एवं यूथ रेड क्रॉस और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

डी.सी. कैप्टन शक्ति सिंह ने ग्रामीण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छारा के विद्यार्थियों को किया सम्मानित
झज्जर, 26 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर जिले के डी.सी. कैप्टन शक्ति सिंह ने ग्रामीण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय – छारा के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। 26 अप्रैल को जिला प्रशासक कैप्टन शक्ति सिंह ने ग्रामीण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के उन विद्यार्थियों को अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया। जिन्होंने Haryana Talent Search Exam 2022 में पूरे हरियाणा में 11वीं कक्षा की छात्रा Vaadi (Group-D) व आठवीं कक्षा की छात्रा Bhawana(Group-B) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 11वीं की छात्रा Sakshi (Group-D) ने दूसरा स्थान व नौवीं की छात्रा Bhawana (Group-C) ने आठवां स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल संचालक श्री सत्येंद्र दलाल, सूरजमल दहिया व प्रधान हवा सिंह (कबलाना) उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर ग्रामीण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छारा-झज्जर के छात्रों ने झज्जर के जिला प्रशासक कैप्टन शक्ति सिंह को हस्तलिखित (सुन्दर लेखन) में उनकी जीवनी लिखकर भेंट की। ग्रामीण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छारा झज्जर में स्कूल के 547 विद्यार्थियों द्वारा एक ही फोंट में कैप्टन शक्ति सिंह (जिला प्रशासक- झज्जर) की जीवनी लिखकर एक अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया। कैप्टन शक्ति सिंह के जीवन की सफल यात्रा का वर्णन जहां बच्चों को जीवन में प्रेरित करेगा,उनमें विभिन्न परिस्थितियों में कामयाब होने की प्रेरणा भी देगा। शक्ति सिंह के अनुसार बिना मेहनत के सफलता के लिए प्रयास करना उस जगह से फसल काटने की कोशिश करने जैसा है जहां आपने बोया ही नहीं है। यह कीर्तिमान ग्रामीण स्कूल के 505 बच्चों ने पहले भी दीनबंधु सर छोटू राम की जीवनी लिखकर किया है। 505 बच्चों ने अपनी अद्भुत और अनूठी प्रतिभा से एक समान हैंड राइटिंग लिखने का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है बच्चों की इस उपलब्धि को देखते हुए ग्रेट इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज हो गया है। ग्रेट इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से प्रतिनिधि मुकेश पूनिया ने इस संबंध में सर्टिफिकेट भी स्कूल को भेंट किया है।

नेहरू कॉलेज में जल शक्ति अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
हर्षिता वत्स रही पहले स्थान पर

झज्जर, 26 अप्रैल (अभीतक) : शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में सरकार के जल शक्ति अभियान- कैच द रैन के तहत भूगोल विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हर्षिता वत्स ने पहला स्थान प्राप्त किया। बीए प्रथम वर्ष की वंशिका दूसरे स्थान पर रही। बीए प्रथम वर्ष की हिमांशी तीसरे स्थान पर रही जबकि बीए प्रथम वर्ष की नैन्सी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता का निर्णय भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कुमार पूनिया, प्राध्यापिका सुनीता बेनीवाल और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार ने किया।

गौ भक्त भी उतरे समर्थन में पहलवानों के
दिल्ली, 26 अप्रैल (अभीतक) : पिछले दिनों से चल रहे हैं जंतर मंतर पर पहलवानों के आंदोलन को गौ भक्तों ने समर्थन किया। जैसा कि आप सब को ज्ञात है पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर यौन अत्याचार के मामलों पर पहलवान खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को सरकार की नजरअंदाजी से गुजारना पड़ रहा है। नुना माजरा गौशाला के प्रधान मनोज जून व गौ भगतों ने सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए पहलवानों को समर्थन दिया। वे सरकारों से आग्रह किया कि समय पर सबको न्याय पाना उनका अधिकार है, मामला जब विशेष हो जाता है जब वह कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हो देश का गर्व हो। मौके पर मौजूद साक्षी मलिक बजरंग पूनिया को संबोधित करते हुए गौशाला प्रधान मनोज ने बताया कि समाज का पूरा साथ है। पहलवानों को गौ भक्तों में योगेश कुमार जाखड़, हरिओम जून, शिवम भारद्वाज जी उपलब्ध थे।

गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की पुण्यतिथि मनाई
पन्ना-पवई, 26 अप्रैल (अभीतक) : टैगोर वाचनालय में शिक्षक सतानंद पाठक ने श्रीनिवास रामानुजम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर, 1887 को तमिलनाडु में हुआ था और वे कुंभकोणम के एक छोटे से घर में पले-बढ़े जो अब उनके सम्मान में एक संग्रहालय है। उनके पिता एक क्लर्क के रूप में काम करते थे और उनकी माँ एक गृहिणी थीं। उन्होंने एक बच्चे के रूप में उन्नत गणितीय ज्ञान दिखाया और 13 साल की उम्र में, उन्होंने अपने स्वयं के परिष्कृत प्रमेयों पर काम करना शुरू कर दिया था। रिपोट्र्स में कहा गया है कि रामानुजन अपने विचारों को हरी स्याही से लिखते थे। उनकी एक नोटबुक, जिसे ‘लॉस्ट नोटबुक’ के नाम से जाना जाता है, ट्रिनिटी कॉलेज के पुस्तकालय में मिली और बाद में एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित हुई। 1918 में, 31 वर्षीय महान गणितज्ञ को रॉयल सोसाइटी के फेलो के रूप में शामिल किया गया था, जो उस समय यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय थे। इंग्लैंड में, रामानुजन की सख्त ब्राह्मण खाने की आदतों ने उनका स्वास्थ्य खराब कर दिया और प्रथम विश्व युद्ध समाप्त होने के बाद, वे 1919 में भारत लौट आए। लेकिन उनकी बीमारी फिर से शुरू हो गई और 26 अप्रैल, 1920 को उनकी मृत्यु हो गई।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा

सरकार के साथ विकास में भागीदार बने ग्रामीण : डीसी
गांव लाला व गुरावड़ा में ग्रामीणों से हुए रूबरू डीसी इमरान रजा
डीसी ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्व. दीपिका यादव के घर पहुंचकर अर्पित किए श्रद्धासुमन

रेवाड़ी, 26 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि गांवों का विकास सरकार का मुख्य लक्ष्य है। ग्रामीणों को चाहिए कि वे सरकार के साथ विकास में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसी प्रकार भी समस्या व परेशानी बारे प्रशासन को अवगत कराएं ताकि उसका समाधान किया जा सके। डीसी इमरान रजा बुधवार को उपमंडल कोसली के गांव लाला व गुरावड़ा में ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं ताकि गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे आपसी भाईचारा बनाकर सरकार की जनहितकारी नीतियों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के साथ रेवाड़ी जिला आगे बढ़ रहा है, जिसमें प्रशासन के साथ-साथ हर आमजन की सक्रिय भागीदारी है। उन्होंने गांव लाला व गुरावड़ा में पीएचसी की जमीन बारे राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा व अन्य पहलुओं पर समीक्षा भी की। डीसी इमरान रजा ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वर्गीय दीपिका यादव के पैतृक गांव गुरावड़ा स्थित निवास पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआरओ राजेश कुमार, नायब तहसीलदार अरूणा चौहान सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

अमृत जल क्रांति बारे जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभाएं विभागाध्यक्ष : डीसी
डीसी इमरान रजा ने जल संगोष्ठी अमृत जल क्रांति में वीसी के माध्यम से लिया भाग

रेवाड़ी, 26 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि अमृत जल क्रांति के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्ष अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और इस अभियान को जन आंदोलन बनाएं ताकि जल संरक्षण करते हुए गिरते भू जल स्तर पर अंकुश लगाया जा सके। डीसी इमरान रजा बुधवार को हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा पंचकूला में आयोजित दो दिवसीय जल संगोष्ठी अमृत जल क्रांति में वीसी से जुडऩे उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। डीसी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी के लिए जल का ज्यादा से ज्यादा बचाव किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जल संरक्षण की दिशा में अनेक महत्वाकांक्षी निर्णय ले रही हैं ताकि भू-जल स्तर ऊपर उठाया जा सके और आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं निश्चित तौर पर भू जल स्तर को ऊपर उठाने में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मेरा पानी मेरी विरासत, जल शक्ति अभियान जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित की हुई है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे गिरते भू जल स्तर के उठान में सहभागी बनें और सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
जीवन में थ्री-आर की अवधारणा को अपनाने की आवश्यकता : मोहम्मद रजा
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि आज के समय में पानी की उपलब्धता, मांग और पूर्ति हेतु जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन सहित पानी के समुचित उपयोग की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। हम सभी का दायित्व बनता है कि जिस प्रकार हमें विरासत में हमारे पूर्वजों ने पानी दिया है, उसी प्रकार हम भी आने वाले पीढिय़ों को विरासत में जल दें। इसके लिए पानी बचाना ही एकमात्र उपाय है और यह जन भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता। इसलिए सरकार के साथ-साथ नागरिकों को भी इसमें सहयोग करना होगा और अपने अपने स्तर पर पानी बचाने की मुहिम को मिशन मोड में लेना होगा। वर्तमान समय में पानी की मांग को पूरा करने के लिए थ्री-आर यानी रिड्यूस, रीसाइकिल और रीयूज की अवधारणा को जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। इसलिए अधिक से अधिक ट्रीटेड वाटर का उपयोग करना होगा।
प्रशासन जल संरक्षण की दिशा में उठा रहा प्रभावी कदम : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बताया कि जिला प्रशासन जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठा रहा है और जल संरक्षण के लिए पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक जल बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जल का संग्रह करने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जन भागीदारी के साथ रेवाड़ी में बारिश की एक-एक बूंद का संचयन करना है, जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
आज की गई पानी की बचत आने वाली पीढ़ी के आएगी काम : डीसी इमरान
डीसी इमरान रजा ने कहा कि गर्मी में पानी की बूंद-बूंद अनमोल है। गर्मी में पानी की कितनी किल्लत होती है हमें इस बात को समझना चाहिए। जल संरक्षण की जिम्मेदारी केवल सरकार व प्रशासन की नहीं है। जल संरक्षण में सभी का सहयोग जरूरी है। यदि समय रहते हमने व्यर्थ पानी बहाना बंद न किया तो भविष्य में हमें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पानी की एक एक बूंद कीमती है। हमारी थोड़ी सी लापरवाही के कारण कीमती जल व्यर्थ में बह जाता है। नल खुला छोडक़र व्यर्थ पानी न बहाएं। सभी नलों पर टूटी अवश्य लगवाएं। जरूरत पडऩे पर पानी का इस्तेमाल करें। हमारे द्वारा आज की गई पानी की बचत आने वाली पीढ़ी के काम आएगी। हम सभी को जल संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। बैठक में डीडीपीओ एचपी बंसल, डीईओ नसीब सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

कबूतरबाजी को समाप्त करने के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर किया जारी : डीसी
विदेश भेजने वाले अनाधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से रहें सावधान : इमरान रजा

रेवाड़ी, 26 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने आमजन विशेषकर युवाओं का आह्वान किया है कि वे शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कबूतरबाजी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर से कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी किया गया है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार इस बारे लोगों को जागरूक एवं सावधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैं, जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं। डीसी इमरान रजा ने कहा कि अनाधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है। इसलिए ऐसे कबूतरबाज ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहें और सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने का प्लान बनाएं। उन्होंने बताया कि सरकार की और से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची जारी की हुई है। अधिक जानकारी emigrate.gov.in के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

‘मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए सुझाव भेजने का आज अंतिम दिन : डीसी
30 अप्रैल को होगा ‘मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण

रेवाड़ी, 26 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिलावासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बातÓ के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए अपने सुझाव भेज सकते हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 27 अप्रैल है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर देशवासियों के समक्ष ‘मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचार साझा करते हैं। उन्होंने बताया कि आमजन प्रधानमंत्री के ‘मन की बात के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए सुझाव 27 अप्रैल 2023 तक अपने सुझाव pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। आपके भेजे गए सुझावों में से कुछ सुझावों को ‘मन की बात में प्रसारित भी किया जा सकता है। ‘मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण महीने के अंतिम रविवार 30 अप्रैल को होगा।

31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर ब्याज में मिलेगी 10 प्रतिशत छूट : डीएमसी
सरकार की योजना का लाभ उठाएं प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदार

रेवाड़ी, 26 अप्रैल (अभीतक) : डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स की राशि 31 जुलाई 2023 तक जमा कराने पर ब्याज राशि में 10 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। इससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले वर्ग को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराकर सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता को इसके लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिक इस छूट का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से शहरी निकायों में टैक्स संग्रहण भी ज्यादा होगा। डीएमसी डा.ढाका ने कहा कि हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्स अब पूरी तरह स्ट्रीम लाइन हो चुका है। उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स की ब्याज राशि में 10 प्रतिशत छूट का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने को कहा ताकि अधिकतम लोगों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने पार्षदों से आह्वान किया कि वे बकायेदारों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें ताकि वे सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की तरफ अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं ताकि नगर परिषद को विकास कार्यो के लिए पैसा प्राप्त हो सके। यदि यह पैसा नप के खजाने में आता है तो शहर में और अधिक तेजी से विकास कार्य संपन्न कराए जा सकेंगे।

पुलिस प्रेजेंस डे के अवसर पर दुकानदारों को अतिक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए डीएसपी झज्जर राहुल देव

पुलिस उपस्थिति दिवस के तहत पुलिस ने चलाया जनसंपर्क अभियान
पुलिस की विभिन्न टीमों ने आमजन को यातायात नियमों का पालन करने व दुकानदारों को अतिक्रमण के प्रति किया जागरूक
नाकों पर चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किए गए अनेक वाहनों के चालान

झज्जर, 26 अप्रैल (अभीतक) : बुधवार को झज्जर पुलिस द्वारा पुलिस उपस्थिती दिवस मनाया गया। पुलिस प्रजेंस डे के तहत बड़ी संख्या में झज्जर पुलिस के जवानों द्वारा जिला भर में विशेष नाके लगाकर व गश्त के दौरान मौजूद रहकर विशेष जनसंपर्क व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया गया। पुलिस उपस्थिति दिवस के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने जनसंपर्क अभियान चलाकर आमजन के रूबरू होते हुए लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए हर प्रकार के नशे को त्यागने की अपील की गई। अभियान के तहत चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास करवाया। पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा बुधवार को डे डोमिनेशन के तहत विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा सुबह 09 बजे से सायं 03 बजे तक उपस्थिति दिवस के तहत विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पुलिस दृश्यता दिवस अभियान के तहत जिला भर में तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विशेष रूप से जिला के शहरी व ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त के दौरान जनसंपर्क करके आमजन को हर तरह के नशे को त्यागने तथा यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। जनसंपर्क के दौरान रूबरू होते हुए पुलिस की विभिन्न टीमों ने आमजन को इमरजेंसी में त्वरित पुलिस सहायता के लिए जिला में लगातार 24 घंटे उपलब्ध डायल 112 हेल्पलाइन नंबर पर डायल करने तथा साइबर अपराधों से बचाव व इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सतर्कता रखने बारे जागरूक किया गया। पुलिस उपस्थिति दिवस के तहत विशेष नाके व गश्त के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच भी की गई। पुलिस उपस्थिति दिवस (डे डोमिनेशन) अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास कराना रहा। ताकि आमजन अपने आपकों पुलिस की उपस्थिति के मद्देनजर सुरक्षित महसुस कर सके। पुलिस प्रेजेंस डे के विशेष अभियान के तहत पर्यवेक्षण अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिला के सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अपने-2 क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त की गई। थाना/चौकी व पुलिस लाईन में मौजूद अधिकतर पुलिस बल को पैदल गश्त व नाकों पर तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त अपराध जांच शाखा यूनिटों आदि में तैनात पुलिस बल को भी विभिन्न स्थानों पर निर्धारित एरिया में गश्त व नाकों पर तैनात किया गया। बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी उनके लिए निर्धारित बिंदुओ पर तैनात किया गया। सुबह 09 बजे से लगातार चले अभियान के दौरान सभी राईडर/पीसीआर, थाना व चौकी प्रभारियों के वाहन भी अपने अपने एरिया में निरंतर गश्त पर तैनात रहे। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, चौक चौराहों पर गश्त व नाकाबंदी के अतिरिक्त ग्रामीण एरिया में पैदल गश्त करते हुए जनसंपर्क किया गया। बस स्टैंड, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बाजार, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया। अभियान के दौरान पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा होटल, ढाबों, धर्मशाला व अतिथि गृह आदि को चैक किया गया। गश्त व नाकों पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक वाहनों के नियमानुसार चालान भी किए गए। डीएसपी श्री राहुल देव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए विशेष अभियान पुलिस उपस्थिती दिवस के तहत झज्जर पुलिस के अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान अपने निर्धारित एरिया में गस्त व नाकाबंदी पर तैनात रहे। संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के साथ साथ स्थानीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत आमजन के बीच अपनी उपस्थिती दर्ज कराई गई। आजमन को सुरक्षा का एहसास कराने के मध्येनजर जनसंपर्क के माध्यम से पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस आमजन की सुरक्षा तथा जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के स्तर पर सुरक्षा के हर संभव प्रयास जारी है। बाजारों व भीड-भाड वाले इलाकों में पुलिस गश्त व मौजूदगी बढाई गई है। पीसीआर/राईडर निरंतर गश्त कर रही है। सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने-2 एरिया में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। प्रजेंस डे के तहत पुलिस ने झज्जर शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को जागरूक किया गया। दुकानदारों से अपील करते हुए कहा गया कि जो अतिक्रमण है उसे हटाकर रास्ते को दुरुस्त करें ताकि सडक़ पर आवागमन को सुचारू रूप से जारी रखा जा सके। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से कहा है कि जिन्होंने दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखा है वे उसे हटा ले। दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील करते हुए कहा कि एक कैमरा इस तरह से लगाया जाए कि दुकान के सामने सडक़ की सभी गतिविधियां उसमें रिकॉर्ड की जा सके। जिससे अपराध नियंत्रण करने में आसानी व मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त एवं सुचारु बनाए रखने के लिए हर संभव कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने को लेकर आमजन से भी पुलिस का सहयोग की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *