Haryana Abhitak News 27/04/23

देवभूमि हरिद्वार में आयोजित बादली विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र प्रमुखों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़।

भाजपा कार्यकर्ता बनें जनसेवा का सशक्त माध्यम : धनखड़
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने हरिद्वार में बादली हलके के दो दिवसीय शक्ति केंद्र प्रमुख प्रशिक्षण शिविर को किया संबोधित
भाजपा एक मात्र राजनीतिक संगठन जिसमें कार्यकर्ता अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ता है- बोले धनखड़
मोदी-मनोहर सरकार की नीतियों का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं – बोले धनखड़

झज्जर, 27 अप्रैल (अभीतक) : भाजपा की मोदी-मनोहर सरकार ने पिछले लगभग नौ वर्षों में समाज के सभी वर्गों के जीवन स्तर में सुधार के लिए अनेंक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की हैं। प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता का दायित्व बनता है कि इन लोकहित की नीतियों का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति व परिवार तक पंहुचाने का सशक्त माध्यम बनें। इससे आमजन का विश्वास भाजपा संगठन के प्रति और गहरा होगा। भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है,जो अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ता को आगे बढ़ाता है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने देवभूमि हरिद्वार में आयोजित बादली विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र प्रमुखों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनसेवा के माध्यम से संगठन विस्तार एक बेहतर राजनीतिक प्रक्रिया है। धनखड़ ने भविष्य की संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि संगठन का विस्तार पन्ना प्रमुख तक हो गया है। अब शक्ति केंद्रों पर पन्ना प्रमुखों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा और पन्ना समिति बनाई जाएंगी। पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 100 वें संस्करण का प्रसारण 30 अपै्रल रविवार को सुबह 11 बजे होगा। देश भर में बड़े व्यापक स्तर पर यह कार्यक्रम सुना जाएगा। हरियाणा में पार्टी का लक्ष्य है कि हर विधानसभा क्षेत्र के 100 स्थानों पर 100-100 कार्यकर्ता व नागरिक मिलकर मन की बात कार्यक्रम को सुनें। धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश की सेनाओं का सशक्तिकरण व आधुनिकीकरण हुआ है। आर्थिक फ्रंट आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। दुनिया के शक्तिशाली देशों के संगठन जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। हर घर रसोई गैस व नल से जल
पंहुचने और हर घर शौचालय बनने से महिलाओंं का सशक्तिकरण हुआ है। मोदी के आहवान पर प्रदेश के लिंगानुपात में अच्छा सुधार हुआ है। अब जरूरतमंद व्यक्ति को ईलाज की चिंता नहीं है। चिरायु हरियाणा और निरोगी हरियाणा योजना की चारों तरफ प्रंशसा हो रही है। कोरोना संक्रमण काल में सरकार और संगठन ने उल्लेखीय कार्य किए। वैश्विक महामारी के दौर में किसी को भी भूखा नहींं सोने दिया गया। सभी योग्य नागरिकों का फ्री वैक्सिनेशन हुआ। धनखड़ ने कहा कि शिक्षित पंचायत, जोखिम फ्री खेती व पशुपालन, हर गांव में ग्राम गौरव पट, शहीदों के नाम पर स्मारक बनाने का काम भाजपा ने किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता लोकहित की नीतियों को लेकर पात्र लोगों के बीच जाएं और उनका लाभ दिलाने में अपनी सार्थक भूमिका निभाएं। प्रशिक्षण शिविर में पूर्व विधायक नरेश कौशिक, जिला प्रभारी महेश चौहान, जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, पूर्व आयुक्त दिनेश शास्त्री, डॉ दिनेश घिलोड़, लोकसभा संयोजक आनंद सागर, जिप चेयरमैन एवं जिला महामंत्री कप्प्तान बिरधाना, युवा जिला अध्यक्ष नवीन बंटी, किसान मोर्चा से अशोक राठी, हलके सभी मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी , मंडल पालक, शक्ति केंद्र प्रमुख व सहप्रमुख मौजूद रहे।

बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित
झज्जर, 27 अप्रैल (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंृखला में जिला में विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में बागवानी विभाग द्वारा गुरूवार को गांव बाबेपुर व गिरधरपुर में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिला बागवानी अधिकारी डा. राजेंद्र लाठर ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में किसानों को बागवानी की खेती के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उद्यान विकास अधिकारी डा. सुक्रमपाल ने बताया कि किसान बाग लगाकर दौगुना मुनाफा कमा सकते हंै। सरकार द्वारा बाग लगाने पर प्रति एकड़ 43 हजार रूपए अनुदान राशि दी जाती है तथा 50 हजार रूपए की राशि धान की फसल छोडकर बाग लगाने वाले किसानों को दी जा रही हैं। उन्होंने बतााया सरकार द्वारा 15 हजार रूपए प्रति एकड़ से 25 हजार 500 रूपए प्रति एकड़ सब्जी लगाने पर अनुदान राशि दी जा रही है। इसी प्रकार मधुमक्खी पालन पर किसान को 85 प्रतिशत, मशरूम की खेती करने वाले सामान्य किसानों को 50 प्रतिशत व अनुसुचित जाति के किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान राशि दी जाती है। इस अवसर पर अनेक प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में गुरूवार को पीपीपी कैंपों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करती एडीसी सलोनी शर्मा।

जिला के सभी गांवों व वार्ड में आज से लगेंगे पीपीपी डाटा सत्यापन कैंप : एडीसी
एडीसी सलोनी शर्मा ने परिवार पहचान पत्र के डेटा सत्यापन के लिए 30 अप्रैल तक लगने वाले कैंप को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों दिए जरूरी निर्देश

झज्जर, 27 अप्रैल (अभीतक) : जिलाभर में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में परिवार पहचान पत्र में डेटा सत्यापन करवाने व दस्तावेजों में सुधार के लिए शुक्रवार 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रत्येक गांव और शहर में वार्ड स्तर पर कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिससे नागरिकों की पीपीपी संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। यह जानकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने गुरूवार को लघु सचिवालय सभागार में परिवार पहचान पत्र को लेकर आयोजित होने वाले शिविरों की तैयारियों बारे समीक्षा करते हुए अधिकारियों की बैठक में दी। एडीसी ने कहा कि जिलाभर में आयोजित होने वाले कैंपों में किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए,इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है,इसके तहत शत प्रतिशत जनसंख्या परिवार पहचान पत्र में कवर होनी चाहिए। वहीं वोटर लिस्ट के अनुरूप किसी का पीपीपी नहीं है,उसका परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने दोहराया कि कोई भी नागरिक पीपीपी से वंचित ना रहे,इसके लिए शत प्रतिशत कार्य पूरा किया जाए। कैंपों को लेकर गांव में मुनादी करवाई जाए,ताकि कोई भी परिवार पीपीपी बनवाने से वंचित ना रह पाए। एडीसी ने कहा कि तीन दिन तक लगने वाले शिविरों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कैंपों में बिजली और इंटरनेट की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की जाए। उन्होंने बिजली, शिक्षा, पंचायत विकास, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शुक्रवार 28 अप्रैल से जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंपों में अपने विभागों से संबंधित कार्य को तुरन्त पूरा करना सुनिश्चित करें। कैंपों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा सत्यापित करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफोरमेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से तीन दिवसीय विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंपों में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/ परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, पीपीपी डेटा का सुधार (आय को छोडक़र), हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं है, एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिन्हित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य होंगे। कैंपों में लोकल कमेटी के सदस्य उपस्थित रहेेंगे। उन्होंने कहा कि नागरिक डेटा सत्यापित करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंपों का लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट अवश्य कराएं। इस अवसर पर डीएमसी जगनिवास,सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक,एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार,एसडीएम बहादुरगढ अनिल कुमार यादव,एसडीएम बादली विशाल कुमार, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, डीआईओ अमित बंसल, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र ङ्क्षसह के अलावा राजस्व, विकास एवं पंचायत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

लघु सचिवालय सभागार में गुरूवार को आयोजित अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों की तैयारियों की समीक्षा करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

अंत्योदय की भावना से गरीब पात्र परिवारोंं की आय बढ़ाना सरकार का मुख्य लक्ष्य : डीसी
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का चौथा चरण एक मई से
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मेलों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

झज्जर, 27 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का चौथा चरण एक मई से शुरू होगा जो 10 मई तक चलेगा। योजना के माध्यम से अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद पात्र परिवारोंं की आय बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है,इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही व लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह गुरूवार को लघु सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चौथे चरण में लगने वाले अंत्योदय मेलों की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी संबधित विभाग आपसी तालमेल के साथ बेहतर तरीके से योजना को प्रभावी ढंग से लागू करें और सभी चिन्हित पात्र परिवारोंं तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने मेलों की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। इन मेलों के लिए जिलाभर के कुल 1852 परिवारों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिनको मेलों के माध्यम से जानकारी देकर स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। डीसी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार पात्र परिवारों को लाभान्वित करने के लिए योजना के चौथे चरण में अंत्योदय मेले आयोजित किए जाएंगे। आमजन से जुड़े सभी 18 विभागाध्यक्ष अपनी -अपनी योजनाओं के साथ खंड स्तर पर आयोजित मेलों में मौजूद रहेंगे। अंत्योदय मेले में पीपीपी योजना के तहत चिन्हित किए गए एक लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा। इन पात्र परिवारों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का हर हालत में लाभ प्रदान किया जाए। अंत्योदय मेले में योजना का लाभ देने के लिए पात्र परिवारों को ट्रेनिंग, लोन आदि जरूरत को मौके पर ही पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी योजनाओं का डिस्पले बोर्ड लगाएंगे और हेल्प डेस्क और काऊंसलिंग डैस्क की मदद से स्टाल पर पहुंचने वालों को इन योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। हेल्प डेस्क पर आने वाले पात्र परिवारों से पंजीकरण फार्म भी भरवाया जाएगा,इसके साथ ही पात्र व्यक्ति की काऊंसलिंग करते हुए उन्हें रूचि अनुसार संबंधित विभाग की स्टाल पर भेजा जाएगा। बैठक में एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि चौथे चरण के तहत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन एक मई को झज्जर ब्लॉक से शुरू किया जाएगा। मेलों के तहत पात्र परिवारों को सरकार की किसी भी योजना के साथ जोडक़र उनकी आय बढ़ाने की दिशा में सार्थक पहल की जाएगी। सालाना एक लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले 1852 परिवारों को चौथे चरण के मेलों के लिए चुना गया है। मेलों के माध्यम से इन परिवारों की योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए आय में बढ़ोतरी करना मुख्य उद्देश्य है।
इस तरह रहेगा चौथे चरण में मेलों का शेड्यूल
झज्जर जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 01 मई को झज्जर ब्लॉक के लिए, 02 मई को साल्हावास के लिए,03 मई को मातनहेल के लिए, 04 मई को बेरी ब्लाक और बेरी नगरपालिका क्षेत्र के लिए, 05 मई को बहादुरगढ़ ब्लाक के लिए 06 मई को नगरपरिषद क्षेत्र बहादुरगढ़, 08 मई को माछरौली ब्लॉक के लिए,09 मई को झज्जर नगरपरिषद क्षेत्र और 10 मई को बादली में मेलों का आयोजन होगा। झज्जर ब्लॉक का मेला शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में, झज्जर नगर परिषद क्षेत्र का मेला पुराने नगरपालिका कार्यालय में,माछरौली ब्लाक का मेला बीडीपीओ कार्यालय माछरौली में, बादली का मेला बीडीपीओ कार्यालय बादली में, मातनहेल का मेला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल में, बेरी ब्लाक व शहरी क्षेत्र का मेला बिजली बोर्ड के समीप सामुदायिक केंद्र बेरी में,बहादुरगढ़ ब्लॉक और नगरपरिषद क्षेत्र का मेला राजकीय महिला कॉलेज बहादुरगढ़ में और साल्हावास का मेला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास में आयोजित किया जाएगा।
मेलों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि झज्जर नगरपरिषद क्षेत्र और माछरौली ब्लाक के मेलों के लिए डीएमसी जगनिवास और साल्हावास ब्लॉक के मेले के लिए सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार झज्जर और मातनहेल ब्लाक के मेलों के लिए एसडीएम रविंद्र कुमार,बादली मेले के लिए एसडीएम विशाल कुमार, बहादुरगढ़ ब्लॉक और नगरपरिषद क्षेत्र के मेले के लिए एसडीएम अनिल कुमार यादव, बेरी ब्लाक व नगरपालिका क्षेत्र बेरी के मेले के लिए एसडीएम रविन्द्र मलिक, नोडल अधिकारी होंगे।

जिला के सभी गांवों व वार्ड में आज से लगेंगे पीपीपी डाटा सत्यापन कैंप : एडीसी
एडीसी सलोनी शर्मा ने परिवार पहचान पत्र के डेटा सत्यापन के लिए 30 अप्रैल तक लगने वाले कैंप को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों दिए जरूरी निर्देश

झज्जर, 27 अप्रैल (अभीतक) : जिलाभर में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में परिवार पहचान पत्र में डेटा सत्यापन करवाने व दस्तावेजों में सुधार के लिए शुक्रवार 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रत्येक गांव और शहर में वार्ड स्तर पर कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिससे नागरिकों की पीपीपी संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। यह जानकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने गुरूवार को लघु सचिवालय सभागार में परिवार पहचान पत्र को लेकर आयोजित होने वाले शिविरों की तैयारियों बारे समीक्षा करते हुए अधिकारियों की बैठक में दी। एडीसी ने कहा कि जिलाभर में आयोजित होने वाले कैंपों में किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए,इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है,इसके तहत शत प्रतिशत जनसंख्या परिवार पहचान पत्र में कवर होनी चाहिए। वहीं वोटर लिस्ट के अनुरूप किसी का पीपीपी नहीं है,उसका परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने दोहराया कि कोई भी नागरिक पीपीपी से वंचित ना रहे,इसके लिए शत प्रतिशत कार्य पूरा किया जाए। कैंपों को लेकर गांव में मुनादी करवाई जाए,ताकि कोई भी परिवार पीपीपी बनवाने से वंचित ना रह पाए। एडीसी ने कहा कि तीन दिन तक लगने वाले शिविरों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कैंपों में बिजली और इंटरनेट की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की जाए। उन्होंने बिजली, शिक्षा, पंचायत विकास, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शुक्रवार 28 अप्रैल से जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंपों में अपने विभागों से संबंधित कार्य को तुरन्त पूरा करना सुनिश्चित करें। कैंपों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा सत्यापित करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफोरमेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से तीन दिवसीय विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंपों में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, पीपीपी डेटा का सुधार(आय को छोडक़र), हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं है, एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिन्हित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य होंगे। कैंपों में लोकल कमेटी के सदस्य उपस्थित रहेेंगे। उन्होंने कहा कि नागरिक डेटा सत्यापित करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंपों का लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट अवश्य कराएं। इस अवसर पर डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार, एसडीएम बहादुरगढ अनिल कुमार यादव, एसडीएम बादली विशाल कुमार, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक,सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, डीआईओ अमित बंसल, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र ङ्क्षसह के अलावा राजस्व, विकास एवं पंचायत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में गुरूवार को पीपीपी कैंपों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करती एडीसी सलोनी शर्मा।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

मंडियों और खरीद केंद्रों पर एक लाख 5 हजार 757 मीट्रिक टन गेहूं व 17 हजार 801 मीट्रिक टन सरसों की खरीद: डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
गेहूं व सरसों उठान कार्यों की नियमित मानिटरिंग के निर्देश

झज्जर, 27 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिले की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 1लाख 5 हजार 757 मीट्रिक टन गेहूं व 17 हजार 801 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में 54 हजार 152 मीट्रिक टन गेहूं और 8 हजार 732 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई और सरसों उपज के नियमित उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 105757 मीट्रिक टन गेहूं व 17801 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 20468 मीट्रिक टन, बादली में 5433 मीट्रिक टन, ढाकला में 6051 मीट्रिक टन, बेरी में 27901 मीट्रिक टन, मातनहेल में 9224 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 13224 मीट्रिक टन, छारा में 8727 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 678 मीट्रिक टन, आसौदा में 5949 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 7922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 17 हजार 801 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 676 मीट्रिक टन, बेरी में 1617 मीट्रिक टन, ढाकला में 2288 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 5393 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 6031मीट्रिक टन और पाटौदा खरीद केंद्र पर 1797 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने दोहराया कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए,ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है।

अरविंद कुमार बंसल, सीजेएम झज्जर।

झज्जर और बहादुरगढ़ कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई को
झज्जर, 27 अप्रैल (अभीतक) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार झज्जर व उपमंडल बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 13 मई को किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़ चढकऱ हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया जाता है, जिसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट, वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। छोटे अपराधों में ट्रैफिक चालान व फैक्ट्री इत्यादि मामलों के निपटारे में रियायत एवं नरमी बरती जाएगी। सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने नागरिकों से राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

श्रमिकों के लिए गांव जहांगीरपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर आज
झज्जर, 27 अप्रैल (अभीतक) : श्रमिकों के कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर विश्व दिवस पर शुक्रवार 28 अप्रैल को गांव जहांगीरपुर स्थित श्री भ_ा पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि इस दौरान भठ्ठा पर काम करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने ईंट भठ्ठा पर काम करने वाले श्रमिकों से स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

आईटीआई भापड़ौदा में रोजगार व शिक्षुता मेला 29 अप्रैल को
झज्जर, 27 अप्रैल (अभीतक) : गांव भापडौदा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 29 अप्रैल को प्रात: 10 बजे रोजगार व शिक्षुता मेले का आयोजन होगा। संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि जो अभ्यथी इस रोजगार व शिक्षुता मेले भाग लेना चाहता है वह विभागीय पोर्टल अप्रेंटिसइंडिया.जीओवी.इन पर अपना रजिस्टे्रेशन करा सकता हैं।

प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा रामचरित्र मानस चोपाई गायन प्रतियोगिता का आयोजन
स्कूलों में धार्मिक कार्यकर्म होने से बच्चे संस्कारी बनेगें और धार्मिक ज्ञान में भी वृद्धि होगी – राजेश भाटिया

फरीदाबाद, 27 अप्रैल (अभीतक) : वीरवार को डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मार्केट नंबर 1 एनआईटी फरीदाबाद में प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के द्वारा अंतर विद्यालय श्री राम चरित्र मानस चौपाई गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रामफूल सिंह भाटी ने की। योगिता में 11 विद्यालयों के 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें केएल मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर 7ष् से स्नेहा, अंशु एवं अंशिका, सोनी पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी से ममता, स्वाति, जैन कान्वेंट स्कूल डबुआ कॉलोनी से श्रद्धा, तनीषा, महर्षि दयानंद एजुकेशन सोसाइटी से करीना सैनी, मीनू, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल 5 नं. से शमा व मनीष मिश्रा, शक्ति विद्या निकेतन स्कूल से रोशनी वर्मा व नैना, श्री सनातन धर्म महावीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से खुशी व पूजा, जी.जी.एच.एस. से शिवानी, कशिश, ज्योति, शबनूर, खुशी, दीपक, खुशी व गंगा, भारत पब्लिक स्कूल से गौरव व नाजिया ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों का प्रस्तुतीकरण बहुत ही सराहनीय था विद्यार्थियों में सुसंस्कार लाने का यह प्रयास सफल रहा। रमेश चंद मेहता ने मंच का संचालन किया और बच्चों को बीच-बीच में प्रेरित करते रहे। बच्चों का प्रोत्साहन और अधिक बढ़ाने हेतु पुरस्कार भी वितरित किए गए। प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु मुख्य रूप से डॉक्टर सत्यदेव गुप्ता, प्रकाश चंद गांधी, एस.एस. व्यास, ओम प्रकाश यादव, गोपाल कृष्ण खत्री, प्रेम अदलक्खा, टी.आर शर्मा, ऐ.एस. नागपाल व कपासिया जी का योगदान रहा। अंत में रामफूल भाटी जी ने विशेष रुप से डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान राजेश भाटिया का स्थान देने एवं जलपान की व्यवस्था करने के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद किया तथा उन्होंने आए हुए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य अध्यापकों का भी मंच के अधिकारियों की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान राजेश भाटिया ने उपस्थित प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के सभी पदाधिकारी एवं अधिकारियों का स्वागत किया और उपस्थित सभी स्कूल के प्रधानाचार्यों को बच्चों में संस्कार जागृत करने हेतु इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस प्रकार के सभी कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। क्योंकि स्कूलों में धार्मिक कार्यकर्म होने से बच्चे संस्कारी बनेगें और धार्मिक ज्ञान में भी वृद्धि होगी और वे अपनी हर कार्यशैली में निपुण होने का भस्कर प्रयास करेंगे। इस प्रतियोगिता में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल 5 नं. से कुमारी शमा ने प्रथम स्थान, शक्ति विद्या निकेतन से रोशनी वर्मा ने द्वितीय स्थान भारत पब्लिक स्कूल से गौरव ने तृतीय स्थान तथा नालंदा स्कूल 7डी से खुशी एवं गंगा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया

नशा मुक्त हरियाणा जित दूध दही का खाणा के साथ संस्कारम ने दिया नशे मुक्क्त हरियाणा का संदेश
झज्जर, 27 अप्रैल (अभीतक) : खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में नशे मुक्त हरियाणा पर जनजागृति आन्दोलन की शुरुआत की गयी और पुरे हरियाणा को नशे से बचाए रखने की प्रतिज्ञा ली तथा अपने आस पड़ोस, अभिभावकों और आमजन को भी नशे से बचाने की बीड़ा उठाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन ने बच्चों को बताया बड़ा सोचो, लक्ष्य निर्धारित करो और अपना आर्दश किसी न किसी को अवश्य चुनो, जिससे मंजिल आसानी से प्राप्त होगी। बुरी बातों को छोड़ कर अच्छाई को अपनाओं और ऐसा दृढ़निश्चय करके आगे बढ़े ताकि पीछे मुड़ कर न देखना पड़े। संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास में नशा मुक्त हरियाणा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर एसपी डॉ अर्पित जैन मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में हरियाणा कैसे बने नशा मुक्त को लेकर सवाल किए, जिस पर पुलिस अधीक्षक बच्चों के सभी सवालों के जवाब देते हुए बताया क िनशा मुक्त हरियाणा को लेकर पुलिस लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों की ओर से ऐसे सामाजिक कार्यक्रम चलाते रहना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में किसी न किसी को अपना आदर्श जरूर बनाना चाहिए और आदर्श बनाने के बाद अपने लक्ष्य को निर्धारित करना बेहद जरूरी है, ताकि लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। उन्होंने बताया कि चाहे आईएएस,आईपीएस, एचसीएस, अध्यापक बन जाए अपने आधार को नहीं भूलना चाहिए, हमें मिट्टी से जुड़ा रहना चाहिए। समारोह के दौरान विधार्थीयों द्वारा दी गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नशे पर प्रहार करते हुए उसे हर घर की समस्या दिखाई और उसके दुष्परिणाम भी दिखाए। संस्कारम स्कूल के चेयरमैन महिपाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कारम स्कूल में बच्चों को सुबह की प्रार्थना में विशेष तौर पर संस्कार सीखाये जाते हैं और बच्चों के अभिभावकों को व्यक्तिगत तौर पर फोन करके पूछा जाता है कि बच्चे स्कूल की ओर से दिए गए कार्य को कर रहे हैं या नहीं इसके अलावा उन्होंने बताया कि आधुनिकता के युग में बच्चे संस्कार विहीन होते जा रहे हैं। जिसका खामियाजा अभिभावकों को व बच्चों को स्वयं उतना पड़ रहा है, लेकिन संस्कारम स्कूल के विद्यार्थी आईआईटी, नीट ,एमबीबीएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं और सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में नौकरी कर रहे हैं।

बृजभूषण शरण के पक्ष में आया हरियाणा कुश्ती संघ
हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश का आरोप
फौगाट परिवार कुश्ती संघ पर करना चाहता है कब्ज़ा
कांग्रेश पर भी पहलवानों को भडक़ाने का लगाया आरोप
सरकारी अधिकारी हैं बजरंग, अनुमति के बगैर धरने पर – राकेश
विनेश और साक्षी के साथ कुछ गलत नहीं हुआ – राकेश

पंडित बिरखा राम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन का मैच बीडीसी अकादमी फतेहाबाद व हरियाणा क्रिकेट अकादमी ढासा बोर्डेर के बीच शहीद भगत सिंह ग्राउंड पर खेला गया रोहतक, 27 अप्रैल (अभीतक) : रोहतक में चल रहे पंडित बिरखा राम मेमोरियल (अंडर-17) क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन का मैच बीडीसी अकादमी, फतेहाबाद व हरियाणा क्रिकेट अकादमी,ढासा बोर्डेर के बीच शहीद भगत सिंह ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया। ढ़ासा बोर्डेर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पारी के निर्धारित 40 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए। इसमें ढासा बोर्डेर के बल्लेबाज़ जसमीत व रोहन राव ने क्रमश: 63 और 59 रनों की पारी खेली। फतेहाबाद की टीम की तरफ से गेंदबाज़ अंकित सैनी ने पाँच ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछे करने उतरी फतेहाबाद की टीम के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए और निरंतर विकेटों के पतन के चलते फतेहाबाद की टीम को 56 रनो की हार का सामना करना पड़ा, फतेहाबाद की तरफ से नवकरण ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। ढासा बोर्डेर की टीम के गेंदबाज़ इशु धनखड़ ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए अपने 8 ओवर की गेंदबाज़ी में 42 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किये व अपनी टीम को एक और शानदार जीत दिलाई7 इशु धनखड़ के शानदार प्र्दर्शन को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ़ दी मैच के पुरुष्कार से नवाज़ा गया। टूर्नामेंट का अगला मुकाबला रोहतक चैंपियंस ङ्क/स् क्चष्ठस् क्रिकेट अकादमी फतेहाबाद के बीच खेला जाना है। इस मौके पर मैच ऑफिशल्स में अम्पायर श्री पवन मलिक, श्री अंकित डाबला व स्कोरर श्री राहुल सहित आयोजक श्री लाला उफऱ् अफरीदी, श्री कपिल शर्मा, फतेहाबाद टीम के कोच श्री मनदीप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

एमपीएचई एसोसिएशन झज्जर की बैठक सेक्टर 6 मे स्थित सिविल सर्जन के कार्यलय मे हुई झज्जर, 27 अप्रैल (अभीतक) : एमपीएचई एसोसिएशन झज्जर की बैठक सेक्टर 6 मे स्थित सिविल सर्जन के कार्यलय मे हुई। जिसमें जिले के पदाधिकारियों, ब्लॉक पदाधिकारियों व सक्रिय साथियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। सिविल सर्जन को मांग पत्र दिया गया। मांग पत्र में मुख्य मांग वर्ष 2020 से 2023 तक जिन कर्मचारियों को सभी कर्मचारियों एल टी सी नही मिली हैं उनको जल्दी से जल्दी एल टी सी दिलवाई जाय, एम पी एच डब्लू (मेल व फीमेल)औऱ एम पी एच एस (मेल व फीमेल) की एसीपी 1,2,3 लगवाई जाए। सी एच सी जमालपुर की डीडी पावर जारी की जाए, जिन उप स्वास्थ्य केंद्र पर एम पी एच डब्लू फीमेल व एनएचएम की पोस्ट खाली है वह भरे जाए। सभी एम पी एच डब्लू (मेल व फीमेल)औऱ एम पी एच डब्लू ओरएम पी एच एस (मेल व फीमेल) के आई कार्ड सरकारी खर्चे पर बनवाये जाए। जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांव की आबादी से दूर है उन उप स्वास्थ्य केंद्र गांव के अन्दर खोले जाये। सिविल सर्जन से एसोसिएशन मिलने पर सिविल सर्जन ने सभी मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा करने का आस्वाशन दिया। बैठक में डी एम ओ से धीरज गोयल, परमेन्द्र, आजाद, अशोक हेल्थ इंस्पेक्टर, जमालपुर से राज्य उप प्रधान अजय, रामपाल, सुखविंदर, प्रवीण, संतोष, ढाकला से कांता, निर्मल, नीलम, आनन्द कुमार, दूबलधन से अनिल, धर्मराज, विरेंद्र, डीघल से सुरेंदर सिंह, जयभगवान, बादली से सुभाष, छारा से रूपेश, सुरजीत, बलराज उपसिथत थे।

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स अध्यक्ष संजय राठी ने पत्रकारों की पेंशन राशि में मात्र एक हजार रुपए की वृद्धि को बताया अपर्याप्त रोहतक, 27 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने पत्रकारों की पेंशन राशि में मात्र एक हजार रुपए की वृद्धि को अपर्याप्त बताया। उन्होंने कहा कि पेंशन राशि दस हजार से ग्यारह हजार करना वृद्ध पत्रकारों के सम्मान पर गहरा आद्यात है। उक्त वृद्धि सरकार की मीडिया के प्रति मानसिकता स्पष्ट उजागर करती है। यूनियन के अध्यक्ष संजय राठी ने कहा कि पेंशन वृद्धि को केंद्रीय कर्मचारियों की डीए वृद्धि के साथ जोडऩा तर्कसंगत एवं न्यायपूर्ण नहीं है। उन्होंने कहा कि एकमुश्त पत्रकारों की पेंशन में कम से कम दस हजार रुपए की वृद्धि होनी चाहिए थी क्योंकि महंगाई लगातार बढ़ कर आसमान छू रही है। एचयूजे के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने आगे कहा कि पत्रकारों की पेंशन के लिए सरकार 60 वर्ष की निर्धारित आयु सीमा घटाकर 55 वर्ष करे। इसके अलावा 20 वर्ष का अनुभव व 5 वर्ष की मान्यता की शर्त में से एक पूरी होने पर भी पेंशन दी जाए। संजय राठी ने कहा कि मीडिया कर्मियों पर लगातार हमले और धमकियों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करके स्वागत योग्य पहल की है। इसी तर्ज पर हरियाणा में भी पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार अविलम्ब सुरक्षा कानून लागू करे ताकि निष्पक्ष एवं जनपक्षीय पत्रकारिता सुनिश्चित की जा सके। यूनियन के अध्यक्ष संजय राठी ने कहा कि सरकार शीघ्र मीडिया एक्रीडेशन कमेटी का गठन करे। इसके अलावा पत्रकारों को टोल फ्री यात्रा की सुविधा दी जाए। इसके साथ ही मीडिया कर्मियों को हाउसिंग बोर्ड के मकानों में भी आरक्षण दिया जाए। इसके अलावा सरकार सभी पत्रकारों के लिए 50 लाख रुपए का सामूहिक दुर्घटना बीमा करवाए तथा पत्रकारों के लिए पूर्व घोषित नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना को शीघ्र अधिसूचित किया जाए।

महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बीकॉम एवं एमकॉम अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया झज्जर, 27 अप्रैल (अभीतक) : महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय के कार्मस विभाग में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बीकॉम एवं एमकॉम अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में अंतिम वर्ष की छात्राओं ने अपने समस्त स्टाफ की प्रशंसा में विभिन्न गीत एवं टाइटल्स प्रस्तुत किए और विभिन्न वर्षो में उनके साथ जो अनुभव प्राप्त किए। जो कुछ सीखा उनकी मधुर स्मृतियों को साझा किया। बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अंतिम वर्ष की छात्राओं के साथ बिताए स्नेहिल एवं सुखद पलों को याद करते हुए आने वाले सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। कॉमर्स विभाग अध्यक्ष श्रीमती नीरू रोहिल्ला ने छात्राओं को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉक्टर रचना शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत् मेहनत को सफलता का मंत्र बताया और सफल भविष्य की कामना की। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर बीकॉम फाइनल का खिताब कुमारी माधवी माधवी एवं मिस फेयरवेल का खिताब कुमारी संध्या ने जीता। एमकॉम से मिस फाइनल कुमारी प्रिया एवं मिस फेयरवेल मीनू चुनी गई। विभाग की प्रवक्ताओं डॉ अंजू जैन अंजली श्रीमती समता, श्रीमती मोनिका, सूश्री आरती के निर्देशन में छात्राओं ने सफल कार्यक्रम का आयोजन किया। अनेकों यादों को दिलों में समेटकर अंतिम वर्ष की छात्राओं ने अलविदा कहा। इस अवसर पर डॉक्टर तितिक्षा रोहिल्ला डॉक्टर मोनिका गुप्ता एवम़ समस्त नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

डॉ अर्पित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक झज्जर

एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन की एक ओर पहल
झज्जर जिला को अपराध मुक्त करने व सकारात्मक सुझाव के लिए जारी किया 8930305020 व्हाट्सएप नंबर
उपरोक्त नंबर पर जिला का कोई भी व्यक्ति सामूहिक समस्याओं के समाधान व पुलिस कार्रवाई से अपेक्षाओं बारे सकारात्मक सुझाव दे सकता है

झज्जर, 27 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर जिला को अपराध मुक्त करने व सामूहिक समस्याओं का निदान करने को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा आमजन से सकारात्मक सुझाव आमंत्रित किए गए। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा आमजन से बेहतर तालमेल एवं पुलिस कार्रवाई से संबंधित उनके सुझाव/पक्ष को जानने के लिए नई पहल करते हुए एक मोबाइल/ व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। पुलिस व्यवस्थाओं को और बेहतर करने तथा समस्याओं के निदान हेतु कार्रवाई बारे आमजन से सकारात्मक सुझाव देने के लिए एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। सामूहिक समस्याओं के निवारण तथा अपेक्षित पुलिस कार्यवाही बारे प्राप्त सकारात्मक सुझाव पर गंभीरता से हर संभव कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। झज्जर जिला को अपराध मुक्त करने तथा आमजन की सामूहिक समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक सुझावों के लिए व्हाट्सएप नंबर 8930305020 जारी किया गया है। यह व्हाट्सएप नंबर आमजन की सुविधा के लिए लगातार 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि जिला को अपराध मुक्त व नशा मुक्त करने तथा आमजन व पुलिस के बीच बेहतर तालमेल को मद्देनजर रखते हुए एक मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश पर क्षेत्र के निवासियों से बेहतर समन्वय स्थापित करने व सकारात्मक सुझाव आमंत्रित करने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 8930305020 पर कोई भी व्यक्ति क्षेत्र की सामूहिक समस्याओ व उसके समाधान के लिए पुलिस की कार्यवाही किस प्रकार से होनी चाहिए, के संबंध में सकारात्मक सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। जिससे समाज के हर व्यक्ति का भला हो सके तथा वह सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। झज्जर जिला को अपराध व नशा मुक्त करने के लिए आमजन का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। आमजन व पुलिस के समन्वय से क्षेत्र की सामूहिक समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक सुझावों के लिए स्थानीय पुलिस की ओर से हैल्पलाइन/ व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया हैं। कोई भी व्यक्ति मोबाइल/ व्हाट्सएप नम्बर 8930305020 पर पुलिस कार्रवाई से संबंधित किसी भी प्रकार का सुझाव भेज सकता है। किसी भी अपराध व नशा तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति के संबंध में भी उपरोक्त मोबाइल व्हाट्सएप नंबर पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। उपरोक्त नंबर पर प्राप्त किसी भी प्रकार की सूचना अथवा सुझाव पर पुलिस द्वारा तुरंत न्यायोचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सट्टा खाईवाली करते एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 27 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर सरेआम सट्टा खाईवाली करते काबू किया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी श्री डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला के सभी थाना प्रबंधको को कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करके थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से एंटी नारकोटिक सैल झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना के एरिया में छापामार कार्रवाई करके सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान विजेंद्र निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर 6030 रुपए नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करके थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

लू से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता ही बेहतर उपाय : डीसी
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा- आम नागरिक लू से बचाव के लिए एडवाइजरी की करें अनुपालना

रेवाड़ी, 27 अप्रैल (अभीतक) : जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाडिय़ों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी बचाव इलाज से बेहतर है। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखनी है।
लू से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय : डीसी
डीसी इमरान रजा ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचे रहें। उन्होंने बताया कि लू से बचाव के लिए स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें, गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। बच्चों को वाहनों में छोडकऱ न जाएं उन्हें लू लगने का खतरा हो सकता है, नंगे पांव बाहर न जाएं, गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा अपने पास रखें, काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम लें, खेत खलीहान में काम कर रहे हैं तो समय-समय पर पेड़ या छाया में ही आसरा लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को दिखाएं। डीसी ने बताया कि बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें, तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों, तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें, ध्यान रहे कि उनके पास फोन हो, यदि वे गर्मी से बैचेनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें, उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें,उनके शरीर को ठंडक देने के साथ साथ डॉक्टर अथवा एम्बुलेंस को बुलाएं, उन्हें अपने पास हमेशा पानी की बोतल रखने के लिए कहें।
अपने जानवरों का लू से कैसे बचाव करें : डीसी
डीसी रजा ने बताया कि जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें, उन्हें घर के भीतर रखें, पीने के पानी के दो बाउल रखें ताकि एक में पानी खत्म होने पर दूसरे से वे पानी पी सकें, यदि उन्हें घर के भीतर रखा जाना संभव न हो तो उन्हें किसी छायादार स्थान में रखें, जहां वे आराम कर सकें। ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा जाए वहां दिनभर छाया रहे, अपने पालतू जानवर का खाना धूप में न रखें, जानवरों को किसी बंद जगह में न रखें, यदि आपके पास कुत्ता है तो उसे गर्मी में न टहलाएं, उन्हें सुबह और शाम को घुमाएं जब मौसम ठंडा हो, कुत्ते को गर्म सतह (पटरी, तारकोल की सडक़, गर्म रेत) पर न टहलाएं, किसी भी स्थिति में जानवर को वाहन में न छोड़ें।

पीएम-कुसुम योजना के तहत खेतों में सौर ऊर्जा से लहलहा रहीं फसलें : डीसी
किसानों को सौर जल पम्प उपलब्ध कराने में अग्रणी राज्य बना हरियाणा
किसान आज से 15 मई तक कर सकेंगे सौर ऊर्जा पंप का चयन

रेवाड़ी, 27 अप्रैल (अभीतक) : ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। यह जानकारी डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दी। डीसी इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा से सिंचाई, किसानों की सुरक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि किसान 28 अप्रैल से 15 मई तक कर सौर ऊर्जा पंप का चयन कर सकेंगे। डीसी ने बताया कि पीएम-कुसुम योजना के तहत वर्ष 2021 तक के मौजूदा 1 से 10 एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल आवेदकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर पंप दिए जाएंगे। आवेदक विभाग के पोर्टल pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर सोलर पम्प के प्रकार टाइप व क्षमता का चयन करें। उन्होंने बताया कि आवेदक की आवेदक आईडी ही यूजर आईडी होगी, जिसमें मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर चयन कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम-कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए यह अनूठी पहल की गई है। पानी और बिजली की बचत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पारंपरिक ट्यूबवैलों की जगह सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन पर फोकस किया जा रहा है।
सौर ऊर्जा अपनाकर किसान डीजल की बचत करते हुए आय में कर सकेंगे वृद्धि
डीसी इमरान रजा ने कहा कि अब किसानों को खेतों में फसलों की सिंचाई करने के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और अब खेतों में किसानों की फसलें सौर ऊर्जा चालित पंप से लहलहा रही हैं। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा को अपनाने से किसानों का डीजल बचेगा और आय में भी वृद्धि होगी। किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा माइक्रो इरीगेशन पर भी पूरा ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान अब अन्नदाता से ऊर्जादाता भी बनेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी एडीसी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

शहरी निकाय में सरकारी सेवाओं को सुलभता से प्रदान करना नगर दर्शन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य : डा. ढाका
नगर दर्शन पोर्टल पर शहर के विकास के जुड़े पहलुओं का कर सकते हैं अपडेट
डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने दी नगर दर्शन पोर्टल बारे जानकारी

रेवाड़ी, 27 अप्रैल (अभीतक) : डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने कहा कि शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए संबंधित पार्षदों के माध्यम से नगर दर्शन पोर्टल पर विकास कार्यों की मांग की जा सकती है। डा. ढाका ने बताया कि उक्त पोर्टल पर विकास कार्यों को लेकर आई जानकारी का फिजिकल वेरिफिकेशन कराते हुए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। नगर दर्शन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य निकायों की वेबसाइटों के माध्यम से सभी सरकारी सेवाओं को नागरिकों के लिए सुलभ बनाना है। उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऐसी सभी सेवाओं की क्षमता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पोर्टल पर आने वाले विकास कार्यों का ब्यौरा प्राथमिकता के आधार पर अपडेट करना सुनिश्चित करें।
यह है नगर दर्शन पोर्टल की भूमिका : डीएमसी
डीएमसी ने बताया कि नगर दर्शन पोर्टल को शहरी क्षेत्र के विकास कार्यो के क्रियान्वयन के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर आने वाले विकास कार्यों का स्टेटस चेयरमैन, विधायक व सांसद देख पाएंगे। जबकि पार्षद केवल अपने वार्ड के विकास कार्यों व सुझाव की जानकारी देख पाएंगे। इस पोर्टल पर विकास कार्यों से संबंधित सुझाव देने हैं तो आधार कार्ड नंबर और परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) होना चाहिए। बिना पीपीपी नंबर के विकास से सुबंधित सुझाव दर्ज नहीं होंगे। शहरवासी अपने विकास से संबंधित सुझाव nagardarshan.ulbharyana.gov.in पर लॉगइन कर दर्ज करवा सकते हैं।

अधिकारी ई-क्षतिपूर्ति से संबंधित फसल सत्यापन कार्य में लाएं तेजी : मंडलायुक्त
मंडलायुक्त रमेश चंद बिधान ने रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिला के राजस्व अधिकारियों को बैठक में दिए दिशा-निर्देश
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मंडलायुक्त को कराया जिला की स्थिति से अवगत

रेवाड़ी, 27 अप्रैल (अभीतक) : गुरुग्राम मंडलायुक्त रमेश चंद बिधान ने गुरुवार को रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिला के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेते हुए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों के बेमौसमी बरसात से हुए नुकसान की रिपोर्ट बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग ई-क्षतिपूर्ति से संबंधित फसल सत्यापन के कार्य में तेजी लाते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं और फसल खराबे की रिपोर्ट सरकार को भिजवाएं ताकि किसानों को जल्द से जल्द उनकी ओलावृष्टिï व बरसात से क्षतिग्रस्त हुई फसल के मुआवजे का भुगतान उनके खातों में किया जा सके। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने गुरुग्राम मंडल आयुक्त रमेश चंद बिधान को रेवाड़ी जिला से संबंधित विशेष गिरदावरी व ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से किए गए फसल खराबे के सत्यापन की स्थिति बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेवाड़ी में क्षतिपूर्ति सहायक नियुक्त किए गए हैं जो पटवारियों के साथ मिलकर खराब फसल के सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में पूरी पारदर्शिता के साथ फसल खराबा सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, डीआरओ राकेश कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल सहित राजस्व विभाग से संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

वाक आउट के बाद,अलग मीटिंग को मजबूर हुए शिक्षामंत्री : प्रभु सिंह
चण्डीगढ़, 27 अप्रैल (अभीतक) : 23 अप्रैल के मास डेपूटैशन व लगातार यमुनानगर में क्रमिक अनशन के दबाव में हरियाणा निवास में अध्यापक संघ को मीटिंग के लिए बुलाया गया। शिक्षामंत्री ने विभाजनकारी मंशा के चलते बहुत से संगठनों के साथ संयुक्त मीटिंग करनी चाही,जिसका अध्यापक संघ बायकॉट कर मीटिंग से चला गया। मजबूर होकर शिक्षामंत्री को अलग से बैठक के लिए बुलाना पड़ा। उपरोक्त बयान राज्य प्रधान धर्मेंद्र ढांडा की अध्यक्षता में मीटिंग में शामिल वक्ताओं ने दिये। वक्ताओं ने आगे बताया कि चिराग़ योजना, भिवानी बोर्ड को खत्म करने,शिक्षा को सिकोडऩे व टीचर का प्रतिस्थापन डिजिटल से करने,गेस्टो को ट्रांसफर में साथ साथ शामिल नहीं करने, पीटीआई की बहाली,रेशनेलाईजैशन व ट्रांसफर को अलग-अलग नहीं करने, सिटिजन चार्टर लागू नहीं करने, एचडीएफसी बैंक के अलावा राष्ट्रीय बैंकों में खाते नहीं खुलवाने, शक्तियों के विकेन्द्रीयकरण नहीं करने,नये अपग्रेड स्कूलों में पहले की तरह न्यूनतम 7 पद नहीं देने, सफाई कर्मी नहीं लगाने के स्कूल-शिक्षा-शिक्षक एंव बच्चों विरोधी फैंसलो पर अडिग रूख कहां।जिन पर अध्यापक संघ ने कड़ा विरोध दर्ज करवाया। यमुनानगर में पांच दिन से जारी अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन को मांग मुद्दे हल होने तक जारी रखने व 28 मई की सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जींद रैली को सफल करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने बताया कि 9 साल से खाली पड़े पदों को भरने पर वही रटा रटाया उत्तर की भर्ती में समय लगेगा, इसलिए ट्रांसफर ड्राइव में पद केप्ट कर स्टैशन दूर दूर ही मिलेंगे। शहरी बस्तियों में बड़ी आबादी का सर्वे करवाने व नये स्कूल खोलने की हां की है। गैर शैक्षणिक काम ना लेने का कोई आश्वासन तक नहीं दिया,यह जरूर माना कि यह गलत हो रहा है,शिक्षा प्रभावित हो रही है। दाखिलों में पीपीपी की अनिवार्यता बनी रहेगी, बाकी के टेंपररी दाखिले कर सकते हैं के कड़े विरोध के बाद भी कोई सहमति नहीं बनी। सरकार के इस जनता विरोधी रूख को लेकर अध्यापक संघ जनता में जाएगा। शिक्षामंत्री का मीटिंग में कहना कि सीबीएसई बोर्ड की भारी फीसों,माडल स्कूल में लागु फीसों, चिराग़ योजना,खाली पदों को लेकर जनता का कोई विरोध नहीं है,बहुत ही निंदनीय रहा। ट्रांसफर के लिए सभी केटेगरी का एक साथ मई- जून में करने का वायदा व ट्रांसफर पालिसी में बदलाव करने पर ही ट्रांसफर करने के विरोधाभासी दावे साथ साथ किये जाते रहे। भिवानी -चरखी दादरी, फरीदाबाद -पलवल एंव गुरूग्राम -नूहं जिलों से जिला बनने से पहले वाले शिक्षकों से आपसन मांगने व ट्रांसफर ड्राइव के साथ करने का वायदा किया गया है। वक्ताओं ने आगे बताया कि गेस्ट टीचरों के समान काम समान वेतन के बकाया लाभ जल्दी देने पर सहमति बनी है। हिन्दी -पंजाबी-संस्कृत विषयों की पदोन्नति पर सहमति बनी है। परन्तु ड्राइंग व फाईन आट्र्स की पीजीटी पर पदोन्नति को टालते नजर आए। पदोन्नति व एसीपी में 2012 से पहले वाले शिक्षकों पर सेवा नियमों में 50त्न की शर्त हटाने पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।ये मुद्दे लगातार आंदोलन की मांग करते रहेंगे।सभी तरह के प्रशिक्षण सितंबर अक्टूबर तक पुरे करने की बात मानी गई है।सेवा नियमों में विषय में 50 प्रतिशत किया जाए ना कि कुल 50 प्रतिशत की मांग मानने को तैयार हुए है।मेवात माडल स्कूलों के टेक आवर स्टाफ को फ्रेश ना मानकर प्रथम नियुक्ति से मानने व एचटेट के लिए समय देने की मांग पर सहमति बनी है। आज के शिष्टमंडल में धर्मेंद्र ढांडा, प्रभु सिंह,सीएन भारती, संजीव सिंगला, कृष्ण नैन, चिरंजी लाल, सुखदर्शन सरोहा,पवन कुमार, विजेन्द्र सिंह, सतीश कुमार आदि शामिल रहे।

टालमटोल नेता नीति – ट्रान्सफर ड्राइव को लेकर शिक्षा मंत्री का टाइम पास बयान
छात्र संख्या के हिसाब से तबादले हों- कंवरपाल गुर्जर
शिक्षा विभाग की 4 यूनियन के साथ अहम बैठक
बैठक के बाद बोले शिक्षा मंत्री कँवर पाल गुर्जर
कई सुझाव मिले, सुझावों पर काम करेंगे – कंवरपाल गुर्जर
ह्रक्कस् को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान
ह्रक्कस् को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया – कंवरपाल गुर्जर
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट फीस पर बोले कंवरपाल गुर्जर
फिलहाल स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट का निर्देश नहीं रोका – कंवरपाल
सर्टिफिकेट पर 3000 रूपये फीस लेने का था निर्देश
पहलवानों की धरने पर कंवरपाल गुर्जर का ब्यान
पूरे मामले की जांच होगी – कंवरपाल गुर्जर
दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी – कंवरपाल गुर्जर
पहलवानों को समर्थन उनके साथ ऐसा व्यवहार ना हो – कंवरपाल गुर्जर
जूनियर महिला कोच मामले की पूरी जानकारी नहीं है – कँवरपाल गुर्जर
दोषी पर कार्रवाई की जाएगी – कंवरपाल गुर्जर

स्कूल शिक्षकों को गैर शिक्षण कार्य में नहीं लगाया जाएगा – कंवर पाल
पीजीटी शिक्षकों को लेक्चरर के रूप में फिर से नामित किया जाएगा
राज्य में 286 पीएम-श्री स्कूल खोले जाएंगे- कंवर पाल

चंडीगढ़, 27 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने आज बताया कि स्कूल के शिक्षकों को अब किसी भी गैर शिक्षण कार्य में नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षकों और एसोसिएशन से चर्चा की जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री आज चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल शिक्षकों के 4 विभिन्न संघों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि विभाग स्कूल में सफाई के उद्देश्य से एचकेआरएन के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नियुक्त करने पर विचार कर रहा है। ऐसे कर्मचारियों की नियुक्ति 100 से अधिक विद्यार्थियों वाले विद्यालयों में ही की जायेगी। उन्होंने कहा कि पीजीटी शिक्षकों को लेक्चरर के रूप में फिर से नामित किया जाएगा। इससे पीजीटी शिक्षकों की लंबे समय से चल रही मांग पूरी हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आवश्यकता के अनुसार सरकारी स्कूलों में उप-प्रधानाचार्यों की नियुक्ति पर विचार कर रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को एलटीसी बजट, एसीपी मामलों और छात्रों को लाभ देने वाली छात्र कल्याण योजनाओं के लिए शीघ्र बजट जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना के तहत राज्य में 286 पीएम-श्री स्कूल खोले जाएंगे। इसके प्रथम चरण में 124 स्कूल खोले जाएंगे। मंत्री ने पीटीआई, डीपीई एवं व्यावसायिक शिक्षकों की विभिन्न शिकायतों के संबंध में आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी। संघों के वास्तविक सुझावों और सरकार द्वारा अनुमोदित मानदंडों को ध्यान में रखते हुए, रेशनालाईजेशन के डेटा को प्रकाशित करते समय आईटी सेल को उचित सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 2025 तक लागू करने का निर्णय लिया गया है जबकि केंद्र सरकार ने इसे 2030 तक पूरे देश में लागू करने का लक्ष्य रखा है। बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. अंशज सिंह और निदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री अशोक कुमार गर्ग सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *