झज्जर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का चौथा चरण आज से, सभी तैयारियां पूरी : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर स्थित शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में झज्जर ब्लॉक मेले का आयोजन आज
पात्र परिवारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का आधार बनेंगे उत्थान मेले
झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत जिला झज्जर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का चौथा चरण सोमवार एक मई से शुरू होकर 10 मई तक चलेगा। सोमवार 01 मई को झज्जर ब्लॉक का मेला शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में आयोजित होगा,मेला के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगा। मेले में सभी संबंधित अधिकारियों की टीम मौजूद रहेंगी। उन्होंने बताया कि मेलों में संबंधित क्षेत्रों के चिंहित पात्र परिवारों को आमंत्रित किया गया है,जिसमें उनकी रुचि अनुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद पात्र परिवारों की आय बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने मेला के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल के साथ बेहतर तरीके से योजना का लाभ चिन्हित पात्र परिवारों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने दोहराया कि इन मेलों के लिए चिंहित 1852 परिवारों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिनको उनके खंड या नगर निकाय क्षेत्रों में लगने वाले मेले में पहुँचकर योजना को चुनना होगा। संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर पात्र व्यक्ति से जरूरी दस्तावेज तैयार करवाकर स्वरोजगार से जुड़ी योजना का लाभ प्रदान करेंगे। मेला में आमजन से जुड़े सभी 18 विभागाध्यक्ष अपनी -अपनी योजनाओं के साथ खंड स्तर पर आयोजित मेलों में मौजूद रहेंगे। अंत्योदय मेले में पीपीपी योजना के तहत चिन्हित किए गए एक लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा। इन पात्र परिवारों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है।
मेला में हेल्प और कॉउंसलिंग डेस्क पर पात्र व्यक्ति को मिलेगी संपूर्ण जानकारी
डीसी ने बताया कि मेलों में सभी विभाग अपनी योजनाओं का डिस्पले बोर्ड लगाएंगे और हेल्प डेस्क और काउंसलिंग डैस्क की मदद से स्टाल पर पहुंचने वालों को इन योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। हेल्प डेस्क पर आने वाले पात्र परिवारों से पंजीकरण फार्म भी भरवाया जाएगा,इसके साथ ही पात्र व्यक्ति की काउंसलिंग करते हुए उन्हें रूचि अनुसार संबंधित विभाग की स्टाल पर भेजा जाएगा। उन्होंने पात्र परिवारों का आह्वान किया कि वे उनके क्षेत्र में शैड्यूल अनुसार लगने वाले मेलों में पहुँचकर योजनाओं का लाभ लें।
सभी सात खंड और शहरी क्षेत्रों में शैड्यूल के अनुरूप लगेंगे मेले
एडीसी एवं जिला नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 02 मई को साल्हावास के लिए,03 मई को मातनहेल के लिए, 04 मई को बेरी ब्लाक और बेरी नगरपालिका क्षेत्र के लिए, 05 मई को बहादुरगढ़ ब्लाक के लिए 06 मई को नगर परिषद क्षेत्र बहादुरगढ़, 08 मई को माछरौली ब्लॉक के लिए,09 मई को झज्जर नगरपरिषद क्षेत्र और 10 मई को बादली में मेलों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि झज्जर नगर परिषद क्षेत्र का मेला पुराने नगरपालिका कार्यालय में,माछरौली ब्लाक का मेला बीडीपीओ कार्यालय माछरौली में, बादली का मेला बीडीपीओ कार्यालय बादली में, मातनहेल का मेला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल में, बेरी ब्लाक व शहरी क्षेत्र का मेला बिजली बोर्ड के समीप सामुदायिक केंद्र बेरी में,बहादुरगढ़ ब्लॉक और नगरपरिषद क्षेत्र का मेला राजकीय महिला कॉलेज बहादुरगढ़ में और साल्हावास का मेला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास में आयोजित किया जाएगा।
मेलों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि झज्जर नगर परिषद क्षेत्र और माछरौली ब्लाक के मेलों के लिए डीएमसी जगनिवास और साल्हावास ब्लॉक के मेले के लिए सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार झज्जर और मातनहेल ब्लॉक के मेलों के लिए एसडीएम रविंद्र कुमार,बादली मेले के लिए एसडीएम विशाल कुमार, बहादुरगढ़ ब्लॉक और नगरपरिषद क्षेत्र के मेले के लिए एसडीएम अनिल कुमार यादव, बेरी ब्लाक व नगरपालिका क्षेत्र बेरी के मेले के लिए एसडीएम रविन्द्र मलिक नोडल अधिकारी होंगे।
पीपीपी डाटा सत्यापन में नागरिकों ने खूब रुचि दिखाई : एडीसी सलोनी शर्मा
तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन जिला में वार्ड एवं ग्राम स्तर पर हुए पीपीपी कैंप आयोजित
झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : परिवार पहचान पत्र में डाटा सत्यापन करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को नागरिकों ने रूचि दिखाते हुए सरकार के निर्देश अनुसार डाटा सत्यापन कराया। रविवार को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला के वार्ड एवं ग्राम स्तर पर विशेष कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान व पीपीपी से संबंधित डाटा सत्यापन का कार्य किया गया। एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा सत्यापित करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफोरमेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से विशेष कैंपों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि डाटा सत्यापित करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगाए गए कैंप में लोगों ने बढ़चढकऱ लाभ उठाया। एडीसी ने कहा कि कैंप में परिवार पहचान पत्र से डाटा से संबंधित सभी अपडेट परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, पीपीपी डेटा का सुधार (आय को छोडक़र), हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं हैं, एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिन्हित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य किए गए।
तंबाकू स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
डीसी की आमजन से नशीले पदार्थों का सेवन न करने का आह्वान
सार्वजनिक एवं कार्य स्थल पर धूम्रपान व तंबाकू सेवन दंडनीय अपराध-बोले डीसी
झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से तंबाकू सहित अन्य प्रकार के नशे से परहेज करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है और कैंसर का मुख्य कारण बन सकता है। इससे अन्य बीमारियों का भी जन्म होता है। नशा करने वाला व्यक्ति समाज की मुख्यधारा से विमुख हो जाता है। आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्वभर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। डीसी ने कहा कि नशा अपराध का भी प्रमुख कारण है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि लोगों को जागरूक कर नशीले पदार्थों से दूर करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएं। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के तहत झज्जर जिला को पूर्णत:: तंबाकू सेवन के उपयोग से मुक्त जिला बनाए जाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से जिले में कोटपा अधिनियम 2003 को लागू किया गया है। धूम्रपान, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत नियम की अवहेलना करने वाले पर जुर्माने का प्रावधान है। कोटपा अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत सभी सार्वजनिक एवं कार्य स्थल पर धूम्रपान व तंबाकू सेवन को दंडनीय अपराध घोषित किया गया है।
कार्यालयों में बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू सेवन पर रोक लगाएं विभागाध्यक्ष
डीसी ने स्पष्ट किया कि सरकारी विभागों में तंबाकू खाने-खिलाने पर अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आमजन को भी जुर्माना अदा करना पड़ेेगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों में बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू आदि के सेवन पर रोक लगाएं और आदेशों की अवहेलना करने वालों के चालान करें। उन्होंने जिन विभागों के पास चालान बुक नहीं है उन्हें जिला नोडल अधिकारी एनटीसीपी-सीओटीपीए से चालान बुक प्राप्त करने के निर्देश भी दिए। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कम उम्र के युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंता का विषय है। नशे की लत पर अंकुश लगाने में शासन स्तर पर भी व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं और जिले में प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में मीडिया की भूमिका भी सकारात्मक और सराहनीय है।
मानव स्वास्थ्य ही नहीं, पर्यावरण के लिए भी तंबाकू हानिकारक
डीसी ने कहा कि तंबाकू मानव स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। हमारे पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है। सिगरेट पीने के बाद सिगरेट के बट को जमीन पर फेंक दिया जाता है। सिगरेट के इस्तेमाल के बाद जब उसके फिल्टर को फेंका जाता है, तो उसमें मौजूद माइक्रोप्लास्टिक के अंश टूट-टूटकर मिट्टी में मिल जाते हैं, हवा में तैरते हैं या जल स्रोतों में घुल जाते हैं। इसके खतरनाक रसायन बड़ी आसानी से वहा, खाद्य पदार्थों और पेयजल के जरिये मानव शरीर में पहुंचकर आनुवांशिक परिवर्तन, मस्तिष्क विकास और श्वसन तंत्र की समस्या उत्पन्न करते हैं। उन्होंने नागरिकों से नशे की लत से दूरी बनाने का आह्वान किया है।
डॉ नकुल दलाल सेना में बने लेफ्टिनेंट, एमबीबीएस कर सेना की मेडिकल कोर में हुए शामिल
झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर जिला की धरती को बहादुर सैनिक देश को देने का गौरव प्राप्त है। आज भी भारतीय सेना में हजारों सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। झज्जर ने सेना को सैंकडों बड़े सैन्य अधिकारी भी दिए हैं। भारतीय सेना की सैन्य अधिकारियों की सूची में मुलत: मांडौठी निवासी अशोक कुमार के सुपुत्र डॉ नकुल दलाल एमबीबीएस ने लेफ्टिनेंट बन अपना नाम दर्ज किया। शुक्रवार को पुना में परिजनों की उपस्तिथि में पास आउट परेड़ के बाद डॉ नकुल दलाल एमबीबीएस ने लेफ्टिनेंट बन गया। जो गांव व जिले के लिए गौरव का विषय है। मूल रूप से गांव मांडोठी निवासी डॉ. नकुल दलाल सुपुत्र श्री अशोक दलाल का परिवार वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर 4 में रह रहा है। डॉ. नकुल दलाल का चयन लेफ्टिनेंट सेना की मेडिकल कोर में हुआ था। शुक्रवार को पास आउट परेड पुणे में हुई। जिसमें परिजन भी शामिल रहे और डॉ नकुल दलाल को बतौर लेफ्टिनेंट पास आउट परेड़ में देखने का सौभाग्य मिला। डॉ. नकुल दलाल परिवार के परिचित दर्शन सिंह राठी ने बताया कि मूल रूप से मांडोठी निवासी अशोक दलाल परिवार सहित गुरुग्राम के सेक्टर 4 में रह रहे हैं। अशोक कुमार अपना निजी व्यवसाय करते हैं। पुत्र डॉ. नकुल दलाल एमबीबीएस सेना की मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट बने हैं।
अनुज जांगड़ा ने अर्थशास्त्र विषय में जेआरएफ परीक्षा उर्तीण कर लिखा शानदार सफलता का इतिहास
झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर की जय हिंद कॉलोनी निवासी अनुज जांगड़ा ने अर्थशास्त्र विषय में 99.95 प्रतिशत अंकों के साथ जेआरएफ परीक्षा उर्तीण कर शानदार सफलता का इतिहास रचा है। अनुज जांगड़ा की शानदार उपलब्धि पर परिवार में जहां खुशी का माहौल है वहीं अनुज को बधाई देने वालों का तांता लगा है। मूल रूप से छुड़ानी गांव निवासी सोमबीर ठेकेदार का बेटा अनुज जांगड़ा फिलहाल रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र विषय की पढ़ाई कर रहा है। अनुज अपने परिवार के साथ पिछले कई वर्षों से झज्जर की जय हिंद कॉलोनी में रह रहा है। अनूज के पिता सोमबीर ठेकदार ने बताया कि अनूज ने केंद्रीय विद्यालय में प्रारंभिक पढ़ाई की और वर्तमान में रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र विषय की पढ़ाई कर रहा है। अनुज ने लगन व मेहनत के साथ तैयारी करते हुए जेआरएफ परीक्षा में 99. 95 प्रतिशत अंक हासिल कर शानदार सफलता अर्जित की है। जिस पर परिवार में खुशी का माहौल है।
मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए प्रशासन सजग : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
मंडियों में अब तक एक लाख 20 हजार 810 मीट्रिक टन गेहूं व 23 हजार 49 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
खरीद किया हुआ अनाज खुले में नहीं स्टोर किया जाएगा
झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिले की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 1लाख 20 हजार 810 मीट्रिक टन गेहूं व 23 हजार 49 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में 71 हजार 48 मीट्रिक टन गेहूं और 9 हजार 775 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई और सरसों उपज के नियमित उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 120810मीट्रिक टन गेहूं व 23049 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 23 हजार 120 मीट्रिक टन, बादली में 5901 मीट्रिक टन, ढाकला में 7848 मीट्रिक टन, बेरी में 35691 मीट्रिक टन, मातनहेल में 9353 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 13224 मीट्रिक टन, छारा में 10798 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 697 मीट्रिक टन, आसौदा में 6256 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 7922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 23 हजार 49 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 700 मीट्रिक टन, बेरी में 2150 मीट्रिक टन, ढाकला में 3663मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 7556 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 6641 मीट्रिक टन और पाटोदा खरीद केंद्र पर 2388 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने दोहराया कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए,ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने में किसानों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मौसम खराब हो सकता है, इसलिए खरीद अधिकारी और आढ़ती यह सुनिश्चित करें कि अनाज खुले में न हो।
झज्जर और बहादुरगढ़ कोर्ट में 13 मई को लगेंगी राष्ट्रीय लोक अदालत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने दी जानकारी
झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार झज्जर व उपमंडल बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 13 मई को किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़ चढकऱ हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया जाता है, जिसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट, वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। छोटे अपराधों में ट्रैफिक चालान व फैक्ट्री इत्यादि मामलों के निपटारे में रियायत एवं नरमी बरती जाएगी। सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने नागरिकों से राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
चेयरपर्सन नीलम अहलावत नें महिलाओं के साथ सुनी पीएम मोदी की 100वीं मन की बात
प्रधानमंत्री स्वयं की नहीं बल्कि देश के हर वर्ग के मन की बात करते हैं – नीलम अहलावत
झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : बेरी क्षेत्र के गांव छारा के बूथ नं. 67 पर बनियों वाली धर्मशाला में दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत नें महिलाओं के साथ बैठकर वीडियो स्क्रीन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात का 100वां संस्करण सुना। मन की बात सुनने के बाद नीलम अहलावत नें महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नें मन की बात में हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान से भी बात की जागलान सेल्फी विद डॉटर अभियान को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें बेटी-बचाओ बेटी-पढाओं जिसका आरम्भ उन्होनें स्वयं हरियाणा से ही किया था उसका जिक्र करते हुए कहा कि एक पिता के लिए बेटी का एक महत्पूर्ण स्थान होता है। पीएम मोदी ने ”सेल्फी विद डॉटरÓÓ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश से लेकर विदेश में बहुत चला। यह सेल्फी का मुद्दा नहीं था बल्कि बेटियों से जुड़ा था, जिसमें लोगों ने बहुत शानदार तरीके से भाग लिया. मन की बात कोटि-कोटि भारतीयों के मन की बात है। उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है। 3 अक्टूबर 2014 के दिन हमने मन की बात की यात्रा शुरू की। मन की बात में देश के कोने-कोने से हर आयु-वर्ग के लोग जुडे.। मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया। जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा मन की बात की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी। मन की बात मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने के जैसा ही रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात मेरे लिए अहं से वयं की यात्रा है। उन्होंने कहा कि मन की बात से वोकल फॉर लोकल को बड़ी ताकत मिली है। चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं की नहीं बल्कि देश के हर वर्ग की मन की बात करते हैं। मन की बात को आप सभी ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति अद्भुत प्लेटफार्म बना दिया है। आप अपने मन की शक्ति तो जानत ही हैं वैसे ही समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है। ये हमने मन की बात के अलग-अलग एपिसोड में देखा है और अनुभव किया है और इसे स्वीकार भी किया है।
मन की बात कार्यक्रम की एक अलग ही विशेषता, लोगों में आई जागरूकता : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव राजगढ़ में सुना पीएम का मन की बात कार्यक्रम
रेवाड़ी, 30 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा सरकार में सहकारिता व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने रविवार को पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ गांव राजगढ़ के बूथ नंबर 203 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को सुना। सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने इस अवसर पर उपस्थित बूथ कमेटी सदस्यों, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रधानमंत्री के मन की बात से प्रेरणा लेते हुए आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें मन की बात से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि मन की बात सुनकर उन्हें नई ऊर्जा मिलती है और देश-प्रदेश व समाज के लिए कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम से हर आयु-वर्ग के लोग जुड़े रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम हमेशा दूसरों के गुणों से सीखने का माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि ‘मन की बातÓ कार्यक्रम की एक अलग विशेषता रही है। ‘मन की बातÓ के जरिए लोगों में जागरूकता आई है। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम समाज में बदलाव लाने का कारण बने हैं, जिससे समाज को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘मन की बातÓ का यह 100वाँ एपिसोड हमें मजबूती देने में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि ‘मन की बातÓ का हर एपिसोड हमें हमेशा सद्भावना, सेवा-भावना और कर्तव्य-भावना की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के अमृतकाल में यही सकारात्मकता देश को आगे और नई ऊंचाई पर ले जाएगी। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष प्रीतम चौहान, एसडीएम रेवाडी होशियार सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, चेयरमैन पंचायत समिति बावल छत्रपाल, उप प्रधान नगर पालिका बावल अर्जुन चौकन, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बावल अमरजीत सिंह, सरपंच राकेश, भाजपा ओबीसी मोर्चा जयवीर योगी, कुलदीप चौहान, सहित विभिन्न गांवों से आए सरपंच, पंच, भाजपा पदाधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश की जनता के लिए सुशासन देने की राह पर कर रहे निरंतर कार्य : कृष्ण कुमार
हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार ने सफाई कर्मचारियों साथ सुना मन की बात कार्यक्रम
रेवाड़ी, 30 अप्रैल (अभीतक) : मन की बात कार्यक्रम के सौ वे संस्करण के अवसर पर लोक निर्माण विश्राम गृह बावल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार के निमंत्रण पर मन की बात कार्यक्रम के सौ वें संस्करण के अवसर पर करीब ढाई हजार से अधिक सफाई मित्रों ने हिस्सा लिया। प्रदेश में यह पहला अवसर था जब मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए इतनी बड़ी तादाद में सफाई मित्र पहुंचे। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है देश विदेश में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों की गहरी आस्था है, कार्यक्रम में बावल और निकटवर्ती क्षेत्र के सफाई मित्र भाग लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर सफाई कर्मियों के पैर धो कर यह साबित कर दिया था कि मोदी अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का दुख दर्द भली-भांति जानते हैं, संसद भवन का निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों से बात करना देश के हर व्यक्ति को सीख देने वाला सराहनीय कदम है। मन की बात कार्यक्रम शुरू करने पर देश के कुछ लोगों ने कई तरह की बात की लेकिन पिछले करीब 9 साल के शासन में 100 मन की बात ना केवल संपूर्ण हुई है बल्कि प्रत्येक एपिसोड में भारत के विभिन्न दिशाओं में अलग-अलग क्षेत्रों में माता हासिल करने वाली हस्तियों को दुनिया के सामने लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि सो वे एपिसोड में मोदी ने हरियाणा की धरती के लोगों को विशेष सम्मान दिया है। उन्होंने जींद के बीबीपुर गांव के सुनील जागलान को सेल्फी विथ डॉटर का जिक्र कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश दुनिया में आज मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम का डंका बजता है। आयोग के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को सुशासन देने की राह पर निरंतर कार्य कर रहे हैं, परिवार पहचान पत्र का जिक्रहो या फिर चिरायु योजना उज्जवला योजना हो चाहे नौकरियां देने के नाम पर भ्रष्टाचार समाप्त करने का मुद्दा हो लोगों के कल्याण के लिए दिन-रात जुटे हैं जो सराहनीय है। इस मौके पर आयोग के उपाध्यक्ष आजाद सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा देश और प्रदेश में नरेंद्र मोदी और मनोहरलाल चारों और विकास के रास्ते खोलने में जुटे हैं हर वर्ग के लोगों को मालूम है जनता के हित मोदी और मनोहर के हाथों में ही सुरक्षित हैं उन्होंने कहा मन की बात केवल भारत में नहीं विदेशों में भी लोकप्रिय हो चुका है दुनिया अनुसरण करने के प्रयास में है। इस अवसर पर अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा रेवाड़ी जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान आयोग के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार उपाध्यक्ष आजाद सिंह व कई गांवों के सरपंच एवं जिन लोगों को पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। महिला एवं पुरुष सफाई मित्रों की भारी तादाद कार्यक्रम में पहुंचने पर एक अलग रिकॉर्ड बना है संभवत हरियाणा में किसी अन्य स्थान में सफाई मित्र इतनी संख्या में कार्यक्रम में नहीं पहुंचे अनुशासन के लिहाज से भी यह कार्यक्रम अनूठा रहा है
न्यायिक परिसर में 13 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत : सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा परिवादों का निपटारा
रेवाड़ी, 30 अप्रैल (अभीतक) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार, 13 मई को न्यायिक परिसर रेवाड़ी सहित बावल व कोसली में भी राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्टï्रीय लोक अदालत में सुलह व समझौते के लिए स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने केसों का निस्तारण करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा।
हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 मेें भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित : डीआईपीआरओ
नाटक में भाग लेने के लिए 10 मई तक करें आवेदन
रेवाड़ी, 30 अप्रैल (अभीतक) : आजादी अमृत काल के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की ओर से हरियाणवी थियेटर फेस्टिवल के तहत हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक आवेदन पत्र कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की वेबसाइट artandculturalaffairshry.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने नियम व शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि नाटक हरियाणवी भाषा में होना अनिवार्य है । नाटक की पूर्ण अवधी न्यूनतम 45 मिनट और अधिकतम 1 घंटे की होनी चाहिए। आवेदन में नाटक का पूर्ण विवरण, जिसमें नाटक की विषय-वस्तु, निर्देशक के बारे में, लेखक के बारे में, तथा कुल कलाकारों की संख्या का उल्लेख किया गया हो। उत्सव में भाग लेने वाले रंगकर्मियों को उनके नाटक की प्रस्तुति की तिथि, समय व स्थान दूरभाष पर सूचित किया जायेगा। अपूर्ण आवेदन अमान्य होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरकर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एससीओ 29, पहली मंजिल, सेक्टर-7 सी मध्यमार्ग के कार्यालय में जमा करना होगा।
इंडो अमेरिकन स्कूल के होनहार छात्र दीपांशु ने जेईई मेंस में लिए 98.08 परसेंटाइल झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : शनिवार को घोषित हुए जेईई मेंस के रिजल्ट में इंडो अमेरिकन स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र दीपांशु ने 98.08 परसेंटाइल लेकर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है और स्नेहा ने जेईई मेंस की परीक्षा को क्वालीफाई किया है। विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत व लगन से शानदार सफलता प्राप्त करके अपने माता-पिता व अपने गुरुजनों का मान बढ़ाया है। स्कूल निदेशक बिजेन्दर कादयान ने दीपांशु व स्नेहा के माता-पिता को इनकी शानदार सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत से उसे प्राप्त करने में जुट जाए तो सफलता निश्चित है।
संस्कारम के हर्ष, शिवम, इशांत, योगेश व अजय ने जेईई एडवांस्ड में चयन करवा कर सर्वश्रेष्ठता का परचम लहराया
झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : आईआईटी मुंबई द्वारा घोषित जेईई एडवांस्ड के परीक्षा परिणाम में संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास के विद्यार्थी हर्ष, शिवम, इशांत, योगेश व अजय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेईई आईआईटी एडवांस्ड परीक्षा को क्वालीफाई करने के साथ ही पूरे देश की सर्वश्रेष्ठ आईआईटी कॉलेज में प्रवेश के हकदार बन गए। संस्कारम ने नीट, एनडीए, एमएनएस, इसरो, सीए, सीएस, क्लैट वीवीएम, सीबीएसई बोर्ड, वीएसएसएफ, जेईई मैन के बाद जेईई एडवांस्ड में बेहतरीन परीक्षा परिणाम देकर एक बार पुन: अपने शानदार प्रदर्शन की चमक बिखेरी है। संस्कारम के चेयरमैन महिपाल ने बताया सब्जेक्ट एक्सपट्र्स के सान्निध्य में नियमित 8 घंटे पढ़ाई कर कामयाबी का शिखर छूआ। उन्होंने कहा कि संस्कारम ने प्रतियोगी परीक्षा में कामयाब होने के गुर सिखाए तथा सफलता की नींव रखी। फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स के एक्सपट्र्स फैकल्टी ने नियमित टेस्ट, डीपीपी, असाइनमेंट्स, डाउट सेशन एवं ओरल क्विज से सफलता का मार्ग प्रशस्त किया। सभी सफ़ल विद्यार्थियों ने एक बार पुन: कम्पटीशन मतलब संस्कारम को पर्याय साबित किया। इस एतिहासिक सफलता पर संबोधित करते हुए चेयरमैन महिपाल ने कहा कि ये विद्यार्थियों एवं शिक्षको की कड़ी मेंहनत का परिणाम है। वही बच्चों को भविष्य में आगे बढऩे का सन्देश देते हुए नित नए कीर्तिमान स्थापित करने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि सुषमा-तिलकराज गोसाई को सम्मानित करते मंडल के सदस्य
श्री श्याम दीवाने मित्र मंडल की ओर से खाटू श्याम के वार्षिक महोत्सव का आयोजन
गायकों ने खाटू श्याम के भजनों से बांधा समा
सफल आयोजन के लिए सहयोगियों का किया आभार व्यक्त
थारी जय हो पवन कुमार मैं वारि जांऊ बाला जी..भजन पर झूमें भक्त
प्यारा सा मुखड़ा, घुघराले केश, कलयुग का राजा खाटू नरेश, हारे का सहारा है.. भजन पर झूमें भगत
झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : श्याम प्यारें की जय, शीश के दानी की जय, हारे के सहारे की जय, बोल खाटू नरेश की जय.. चुलकाना धाम की जय के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। श्री श्याम दीवाने मित्र मंडल की ओर से दूसरे श्री श्याम महोत्सव का आयोजन पंजाबी धर्मशाला के शहीद मदनलाल ढींगरा हाल में किया गया। भजन संध्या में निज श्रीश्याम मन्दिर सेवक परिवार चुलकाना धाम के रिंकल पुजारी के पावन सानिध्य में जयपुर से पहुंचे भजन गायक आयुष सोमानी, ग्वालियर से कान्हा व्यास, गुरुग्राम से शुभम ठाकरान, दिल्ली से कृष्णा अग्निहोत्री ने बाबा की महिमा और भजनों से गुणगान किया। इस अवसर पर श्री श्याम बाबा दरबार श्री खाटू श्याम का श्रृंगार किया गया। भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। प्राचीन खाटू श्याम मन्दिर के पंडित विनय पुजारी ने मंत्रोच्चारण से मंडल के सदस्यों ने विधिवत पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। भजन गायक टोनी अग्रवाल, सतीश शर्मा ने मेरे लाडले गणेश प्यारें प्यारें..थारी जय हो पवन कुमार, मैं वारि जांऊ बालाजी.. लहर लहर लहराएं रे, झंडा बजरंग बली का.., सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया.. प्यारा सा मुखड़ा, घुघराले केश, कलयुग का राजा खाटू नरेश.. गणेश वंदना एवं अन्य भजन प्रस्तुत कर श्याम भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। संकीर्तन में बाबा का गुणगान करते हुए भजन गायक शुभम ठाकरान ने श्याम बाबा की जय, खाटू वाले की जय, बोलों बोलों प्रेमियों श्याम बाबा की जय ..मेरा श्याम बड़ा रंगीला.. वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियों रे प्रभु मन बसियों रे..अन्य प्रसिद्ध भजनों द्वारा से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। भजन संध्या का शुभारम्भ नगर पार्षद सुषमा-तिलक राज गोसाई ने ज्योति प्रचंड कर बाबा का आशीर्वाद लिया। गुरुग्राम से जी ए वी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। श्रीश्याम के सजे भव्य दरबार में आरती के उपरांत छप्पन भोग का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। मंडल के सदस्यों ने भाई तिलकराज गोसाई, मुख्यतिथि प्रदीप कौशिक एवं महिलाओं ने नगर पार्षद सुषमा गोसाई को स्मृति स्वरूप भेट कर सम्मानित किया। मंच का संचालन संजय शर्मा ने किया। संजय शर्मा ने कहा कि मन्दिर की शौभा पुजारी होता है। श्याम दीवाने मित्र मंडल की ओर से मंडल प्रमुख विशू गर्ग ने श्रीश्याम महोत्सव में उपस्थित श्रद्धालुओं, सहयोगियों एवं चरणपादुका सेवा करने वाले भक्तों का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विनोद गर्ग, बी आर, जशवंत जे.के.मास्टर, केशव सिंघल, झंग सभा के प्रधान गुलशन शर्मा, मुलतान सभा के प्रधान संजय भाटिया,भजन लाल सरदाना, मनोज तलवार, वासुदेव भूटानी, बिट्टू चुघ, विनोद धींगड़ा, राजेश अम्बा ऑप्टिकल, जगदीश गेरा, दिनेश सिंघल मुनीम, अन्नू सिक्का, बाल किशन बाले, सुनील बंसल, कुलदीप तलवार, रजनीश हरित, अजय गर्ग, हरीश कौशिक, मोहित बंसल, रोहित कटारिया, अंकित गुप्ता, प्रिंस सेठी, यश सिंगल, विनोद भूटानी, विशाल, निखिल, हेमन्त नन्दा, अमित गोयल, अमित चक्रवर्ती एवं मंडल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
जिले भर में चार सौ स्थानों पर सुना गया प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम : विक्रम कादियान
झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम वैश्विक जन संसद कार्यक्रम साबित हुआ। जिसकी चर्चा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने कोने में हो रही है। पीएम ने मानवता से अन्त्योदय संवाद किया जिससे मानवता के कल्याण के मुद्दों की चर्चा आम से लेकर खास आदमी से की। इस चर्चा में वोकल फॉर लोकल की ताकत के लोहे का प्रदर्शन हुआ। भारत के समग्र व समावेशी विकास पर प्रधानमंत्री ने आम आदमी से विचार मंथन किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मुद्दे पर हरियाणा का जिक्र होना, चरखी दादरी के प्रदीप सांगवान और जींद के सुनील जागलान के कार्यो की प्रशंसा करना हरि की पावन धरा के लिए गौरव की बात है। यह बात मन की बात के 100वें एपिसोड पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने विक्रम कादियान ने कही। विक्रम कादियान ने क्षेत्र के गांव दूबलधन के किरमाण पाना की ब्राहम्ण चौपाल में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि इससे पत्र लेखन और रेडियो श्रुत- श्रवण संस्कृति को भी बढ़ावा मिला है। जिसके ऊपर हमारी वैदिक सनातन संस्कृति टिकी हुई है। पंडित दीनदयाल के अंतोदय उत्थान के सपने को साकार करने का प्रभावी कदम है। प्रकृति और संस्कृति के संतुलित प्रयोग उपयोग की प्रवृत्ति की और जागरूक करने का संवादी संस्कार रहा यह कार्यक्रम। पीएम मोदी का यह कदम सार्वभौम लोकतंत्र की ओर कदम ताल करके वैश्विक नेतृत्व करने की क्षमता का सफल प्रदर्शन है। भारत की ग्रामीण व उससे जुड़ी खेती-बाड़ी और पशुपालन के माध्यम से स्वावलंबन क्रम शीलता को अपनाने का प्रेरणादायी आकाशवाणी संवाद है जिसकी यूरोपियों व अन्य देशों में भी चर्चा हो रही है। भारतीयता के सामूहिक जागरण का बहुदिशाई संचार है उन्होंने कहा कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में हरियाणा के दो युवाओं का जिक्र होना हमारे लिए गौरव की बात है। चरखी दादरी के प्रदीप सांगवान और जींद के सुनील जागलान के कार्यो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा है। इससे पूरे भारत में हरियाणा का गौरव बढ़ा है। जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के 400 जगहों पर सामूहिक श्रवण कार्यक्रम का आयोजन हमारे लिए गौरव की बात है। जिले में इस जनसंवाद पर्व को एक संचार त्यौहार के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सुखचंद कादियान, चेयरमैन ब्लैक समिति बेरी प्रशांत कादियान, मेंबर ब्लॉक समिति रवींद्र कौशिक, मेंबर ब्लॉक समिति विकास कादियान, राजवीर कौशिक, हरिकिशन मॉस्टर, बलराम उर्फ ढीला, राजकुमार सरपंच, राजेश, शमशेर, हरिराम, बबलू टेकन सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गाँव धनिरवास के सपूत हेड कांस्टेबल संजय जाखड़ (राजस्थान पुलिस) के जवान के अंतिम संस्कार में श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री शामिल हुई। विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने हेड कांस्टेबल संजय जाखड़ के पार्थिक शरीर पर पुष्पचक्र के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। भगवान से हेड कांस्टेबल संजय जाखड़ की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।
महापुरुष विचार प्रचार समिति द्वारा आयोजित दौड़ के दूसरे संस्करण में चिमनी के विकास ने जीती मोटर साइकिल रेस
महापुरुष विचार प्रचार समिति द्वारा आयोजित दौड़ के दूसरे संस्करण में लगभग 500 बच्चों ने की शिरकत
दुजाना कॉलेज ग्राउंड में महापुरुष विचार प्रचार समिति द्वारा आयोजित किया गया दौड़ का दूसरा संस्करण
झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : 30 अप्रैल को महापुरुष विचार प्रचार समिति ने दुजाना कॉलेज ग्राउंड में दौड़ के दूसरे संस्करण का सफल आयोजन करवाया। संस्था के अध्यक्ष भूपेंद्र अहलावत ने बताया कि बेरी हलके के 52 गाँवों में से लगभग 500 खिलाडिय़ों ने दौड़ में हिस्सा लिया। प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगभग 20-20 बच्चों के बैच बनाकर बहुत ही व्यवस्थित और निष्पक्ष ढंग से दौड़ आयोजित करवाई गई। लडक़ों की केटेगरी में विकास चिमनी ने प्रथम, कृष्ण भापडौदा ने द्वितीय, संजू भापडौदा ने तृतीय, प्रिंस शेरिया ने चतुर्थ और कृष्ण मातन ने पाँचवा स्थान प्राप्त किया द्य लड़कियों की केटेगरी में भूमिका धांधलान प्रथम, खुशी शेरिया द्वितीय, प्राची दुजाना ने तृतीय, गरिमा सिवाना ने चतुर्थ और स्नेहा धाँधलान ने पाँचवा स्थान हासिल किया। कुछ बच्चें बेरी हलके से बाहर के भी दौड़ के लिए आ गये थे और इनकी अलग से दौड़ आयोजित करवाई गई। इस दौड़ में रिंकू करोथा ने पहला स्थान प्राप्त किया और गद्दी-खेड़ी गाँव के कई बच्चों ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया। 21 मई को बेरी में एक सम्मान समारोह आयोजित करके इन लगभग 300 विजेताओं को पुरस्कार दिए जायेंगे और इसके अलावा संस्था से जुडक़र बिना रिश्वत दिए अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया जायेगा। संस्था बेरी हलके के युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाती रहती है। कुछ समय पहले एम्स झज्जर में भर्तियाँ निकली थी तथा उनकी परीक्षा में सरकारी नौकरी वाली अन्य परीक्षाओं की अपेक्षा तुलनात्मक रूप से कम कंपीटिशन होता है। संस्था ने इन भर्तियों के बारे में भी व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया और बेरी हलके के 18 बच्चों ने इनके फार्म भरे और 7 बच्चे पहले पेपर में पास भी हो गये। इन सभी 18 बच्चों को भी नकद प्रोत्साहन और सम्मानपत्र देकर आगामी समारोह में सम्मानित किया जायेगा। संस्था पिछले लगभग डेढ़ साल से बेरी हलके में युवाओं के उत्थान के लिए कार्यक्रम कर रही है और आने वाले समय में कार्यक्रमों में और तेजी लाई जायेगी। आज के आयोजन को सफल बनाने में संस्था के महासचिव आशीष जून छौछी, सुरेश शेरिया, ढेल्लू कोच, संदीप, नसीब, तेज सिंह मांगावास, सचिन छौछी, स्वरूप फौजी बरहाणा और संस्था से जुड़े अन्य लोगों ने विशेष सहयोग किया।
हरियाणा सरकार की गुड गवर्नेंस पहल का अध्ययन करने के लिये पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर के अंतर्गत वरिष्ठ पत्रकारों के दल ने किया डॉयल 112 का दौरा
दल हरियाणा सरकार की गुड गवर्नेंस पहलो का अध्ययन करने के लिये प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर है
वरिष्ठ पत्रकारों के दल ने आपातकालीन प्रतिक्रिया केन्द्र की स्थापना व संचालन के लिए हरियाणा सरकार और ईआरएसएस हरियाणा टीम के प्रयासों की करी सराहना
चण्डीगढ़, 30 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा सरकार की गुड गवर्नेंस पहल का अध्ययन करने के लिये पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर के अंतर्गत देशभर से वरिष्ठ पत्रकारों के दल ने अपने हरियाणा दौरे के दौरान आज पंचकूला सेक्टर-3 स्थित स्टेट इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर (एसईआरसी), हरियाणा 112 का दौरा किया। डॉयल 112 भवन पंहुचने पर वरिष्ठ पत्रकारों के दल का स्वागत किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार एवं आईटी डॉ ए.एस. चावला ने प्रस्तुति के माध्यम से दल के सदस्यों को हरियाणा 112 की विशेषताओं एवं एम्बुलेंस सेवाओं सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं के साथ इसके एकीकरण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा दल को चैबीसों घंटे पुलिस सहायता के साथ नागरिकों को सशक्त बनाने की दिशा में हरियाणा पुलिस की विशेष पहल के बारे में भी अवगत कराया। डॉ ए.एस. चावला ने बताया कि 112 परियोजना का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के करकमलों से 12 जुलाई, 2021 को किया गया था। उन्होंने बताया कि 112 परियोजना को सुचारू ढंग से चलाने के लिये पांच हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किये गये है। उन्होंने बताया कि डॉयल 112 पर झगड़े, महिलाओं के विरूद्ध अपराध, चोट, दुर्घटना और साईबर क्राईम से संबंधित शिकायतें प्राप्त होते ही, डिस्पेच ऑफिसर द्वारा उसे तुरंत नजदीकी आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन को भेज दिया जाता हैं। उन्होंने बताया कि मूकबधिर पीडि़तो के लिये आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र में विशेष डेस्क स्थापित किया गया है। मार्च 2023 में आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन का मौके पर पंहुचने का औसतन समय 8 मिनट 18 सैकेंड रहा जोकि अगस्त 2021 में 11 मिनट 36 सैकेंड था। उन्होंने बताया कि सभी आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहनों द्वारा 24 घंटे 7 दिन पैट्रोलिंग कर प्रदेश का 100 प्रतिशत क्षेत्र कवर किया जाता है। पैट्रोलिंग के माध्यम से न केवल गैर कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगता है बल्कि आम जनता में सुरक्षा की भावना भी पैदा होती है। वरिष्ठ पत्रकारों के दल ने एकीकृत मोड में विश्व स्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया केन्द्र की स्थापना व इसके सुचारू रूप से संचालन के लिए हरियाणा सरकार और ईआरएसएस हरियाणा टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने संकट के समय सभी लोगों को असाधारण सेवाएं प्रदान करने के लिए ईआरएसएस हरियाणा की भी काफी सराहना की और भविष्य में अनुकरण करने के लिए देश के लिए एक मॉडल के रूप में इसका उल्लेख किया। इस अवसर पर दल के सदस्यों को एसईआरसी बिल्डिंग में कम्युनिकेशन ऑफिसर रूम, डिस्पैच ऑफिसर रूम, ट्रेनिंग हॉल, ऑडिटोरियम और कैफेटेरिया आदि सहित बिल्डिंग का दौरा भी कराया गया। उल्लेखनीय है कि संकट में फंसे नागरिकों को कम से कम समय में सहायता प्रदान करने की हरियाणा सरकार की ऐतिहासिक पहल हरियाणा 112 ने कम समय में आम लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है। इस अवसर पर आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवायें व दूरसंचार के एसपी श्री राजेश कालिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री करण गोयल सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जतिन यादव को लड्डू खिलाकर खुशी मनाते हुए
नाहड़, 30 अप्रैल (अभीतक) : जेईई मेन्स एग्जाम 2023 के परिक्षा परिणाम में नाहड़ निवासी जतिन यादव पुत्र राकेश कुमार ने 96.35 अंक हासिल कर अपने गांव व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। सामाजिक संगठन जाग्रति मंच के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश यादव ने बताया जतिन यादव की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सामाजिक संगठनों जाग्रति मंच, बाबा गंगापुरी सेवा समिति, शहीद स्मारक समिति, ग्राम पंचायत आदि ने बधाई देते हुए खुशी जताई। इस अवसर पर गांव नाहड़ के सरपंच महेंद्र यादव, सेवानिवृत्त सूबेदार कंवरसिह, जाग्रति मंच के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश यादव, अमर सिंह, पूर्व सरपंच रामेहर यादव, कूलदीप यादव, प्रदीप कुमार, मास्टर धनसिह, ईश्वर सिंह एडवोकेट, बीईईओ डॉ राजेन्द्र यादव,अमित कुमार पंच, इन्द्रजीत पंच, प्रियंका पंच, सुरेन्द्र यादव, संजय कुमार, धर्मवीर, रोहित, दिपिन यादव आदि ने बधाई देते हुए खुशी जताई। जतिन यादव ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा मास्टर रामचन्द्र यादव, दादी औमकला देवी, पिता मास्टर राकेश कुमार, माता सुमन देवी व न्यू ईरा स्कूल के अपने गुरुजनों को दिया है।
सट्टा खाईवाली करता एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 30 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पुलिस चौकी प्रभारी एमआईई सहायक उपनिरीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया गया। मुख्य सिपाही सुभाष कुमार की एक पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को सट्टा खाईवाली करते छोटूराम फाटक एमआईई बहादुरगढ़ के पास से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 800 रुपए नगद व सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान आशु निवासी बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया।
अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 30 अप्रैल (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक पुनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को अंबेडकर स्टेडियम बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान गोविंद निवासी बामनौला के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अवैध शराब के साथ एक आरोपी काबू, गाड़ी सहित 40 पेटी देशी शराब व 10 पेटी बीयर बरामद
बहादुरगढ़, 30 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्यवाही करते हुए एक एसेंट गाड़ी सहित एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में नशीले पदार्थों के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मुख्य सिपाही आशीष कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गाड़ी सहित अवैध शराब के साथ काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुस्तकीम निवासी उत्तर प्रदेश हाल साखौंल बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। गिरफ्त में आए आरोपी के कब्जे से देसी शराब की 40 पेटी पव्वे और 10 पेटी बियर की बरामद हुई। बिना किसी लाइसेंस परमिट के अवैध शराब से भरी गाड़ी को दिल्ली ले जाने की फिराक में खड़े आरोपी को गांव सांखोल बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 30 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की दो अलग-अलग टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते हुए दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से काबू किया गया। थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसबीर सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब का नशा करके हुडदंग करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना की अलग-2 पुलिस टीमों द्वारा रमेश व प्रमोद निवासी दहकौरा को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में कार्रवाई करते हुए काबू किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। गिरफ्त में आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
भैंस चोरी के मामले में वांछित 5000 रुपए का इनामी एक आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ के लिए आरोपी को लिया गया 03 दिन के पुलिस रिमांड पर
झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा पशु चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पशु चोर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। भैंस चोरी के मामले में वांछित आरोपी को पकडऩे के लिए 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। झज्जर जिला के अलग-अलग एरिया से पशु चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री वसीम अकरम द्वारा पशु चोरी के मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने तथा दोषियों की धरपकड़ के सम्बन्ध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा पशु चोरी के मामलों में वांछित एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया है। एंटी नारकोटिक सैल के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गांव दादरी तोए जिला झज्जर निवासी धर्मपाल ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसने दादरी तोए से कुकडोला रोड पर भैंसों की डेयरी बना रखी है। 02 जून 2022 की रात को 5-6 आदमी टाटा 407 लेकर आए। डेयरी के अंदर घुस कर जबरदस्ती उसे चारपाई से बांध दिया और डेयरी से 04 भैंस चोरी करके ले गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पशु चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने तथा पशु चोरी के दोषियों की धरपकड़ करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार गहनता से कार्रवाई करते हुए भैंस चोरी के उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। पशु चोरी के उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए वांछित आरोपी सलाउद्दीन उर्फ निजाम निवासी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को, जो किसी अन्य आपराधिक मामला में मुजफ्फरनगर जेल में बंद था, आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि भैंस चोरी के उपरोक्त मामले में वांछित आरोपी को पकड़वाने में पुलिस की मदद करने वाले व्यक्तियों के लिए पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्त में आए आरोपी ने भैंस चोरी की उपरोक्त वारदात बारे खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में छह आरोपियों को स्थानीय पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार करके चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई टाटा 407 गाड़ी को बरामद किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर बदमाशों को आईकॉन मानने वाले व उनके अकाउंट को फॉलो व चलाने वाले युवकों की खैर नहीं: डॉ अर्पित जैन आईपीएस, एसपी झज्जर
झज्जर पुलिस ने गैंगस्टर/बदमाशों के नेटवर्क को तोडऩे व उनके सोशल मीडिया अकाउंट को चलाने वाले युवकों के घरों पर की छापेमारी
झज्जर, 30 अप्रैल (अभीतक) : सोशल मीडिया पर बदमाशों/गैंगस्टर का सहयोग व उनके मैसेज का अनुसरण करके प्रचार प्रसार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए झज्जर पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है। गैंगस्टर/ बदमाशों के नेटवर्क को तोडऩे व उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश अनुसार व पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा रविवार को जिला के अनेक स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। एसपी डॉ अर्पित जैन के आदेश अनुसार साइबर सुरक्षा शाखा झज्जर के साथ मिलकर सीआईए झज्जर व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की अलग-अलग 08 विशेष टीमों का गठन किया गया। विशेष टीमों में सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह, एसएचओ दुजाना निरीक्षक सुनील कुमार, एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार, साइबर सुरक्षा शाखा झज्जर के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल रहे। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर/बदमाशों के अकाउंट का प्रयोग करने वाले व बदमाशों के अकाउंट को फॉलो, लाइक व शेयर करने वाले व्यक्तियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीमों द्वारा रविवार की अलसुबह चिन्हित स्थानों पर अलग-अलग रेड की गई। विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने बताया कि विशेष रूप से गठित की गई टीमों द्वारा रविवार की अलसुबह बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट को चलाने व उनको फॉलो करके प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्तियों के घरों पर रेड की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट को चलाने व फॉलो करने वालों के घरों पर एक साथ रेड की गई। पुलिस टीमों द्वारा जेल में बंद बदमाश आशु बिरधाना के घर पर रेड की गई। आशु का भाई उसका फेसबुक एकाउंट प्रयोग कर रहा था। इसी प्रकार से जेल में बंद बदमाश नरेश सेठी और रवि उर्फ भोला के सोशल मीडिया एकाउंट प्रयोग करने वाले अलग-अलग युवकों के घर शहर झज्जर में 04 जगह पर एक साथ रेड की गई। वहीं गांव खेडक़ा गुज्जर में बदमाशों की सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो डालने वाले के घर पर रेड की गई। गैंगस्टर नीटू डाबोदा और अशोक प्रधान गिरोह की सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो डालने और हथियारों के वीडियो फ़ोटो डालने वाले पर गांव मुनीमपुर मे रेड की गई। उपरोक्त स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा रेड के दौरान उन मोबाइल फोन को बरामद किया गया, जिसमें बदमाशों/ गैंगस्टर के सोशल मीडिया अकाउंट का प्रयोग किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर यदि कोई व्यक्ति, नौजवानों को बहकाने व प्रोत्साहित करने के इरादे से बदमाशी भरे वीडियो या पोस्ट करेगा, बदमाशों को अपना आईकॉन बनाएगा व उनकी पोस्ट को लाइक, शेयर/रिट्वीट या कमेंट करेगा उनको बख्शा नहीं जाएगा। झज्जर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। गैंगस्टर/बदमाशों के अकाउंट को चलाने वाले’ उनके संदेशों का प्रचार प्रसार करने वाले, उनको फॉलो करने वाले, उनकी पोस्ट को लाइक, शेयर/रीट्वीट करने अथवा कमेंट करने वाले युवको/लोगों पर कार्रवाई करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा ड्राफ्ट तैयार किया गया है। गैंगस्टर/ बदमाशों की गतिविधियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने वाले उनके सहयोगियों पर कार्रवाई करने के लिए रविवार की सुबह झज्जर पुलिस की कई टीमों ने साइबर सुरक्षा शाखा के साथ मिलकर जिला के अनेक स्थानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि सभी प्रबुद्ध जन अपने बच्चों का ध्यान रखे क्योंकि रविवार की रेड के दौरान बदमाशों के अकाउंट को फॉलो करने वाले व चलाने वाले सभी बच्चे 10वी ओर 12वी के छात्र पाए गए हैं। जिनका बदमाशों के साथ व्यक्तिगत कोई लेना देना नही। उन युवकों के बारे उनके माता पिता को कोई खबर नही है। इसलिए झज्जर पुलिस की आमजन से अपील है कि इस प्रकार के भटके हुए नौजवानों के बारे में पता चले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ताकि उनका सही मार्गदर्शन किया जा सके। झज्जर पुलिस द्वारा इस प्रकार की छापामार कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
फर्जी वेब सिरीज देखकर नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजियाबाद, 30 अप्रैल (अभीतक) : नकली नोट छापना या उनके जरिए लेनदेन करते हुए पाया जाना दंडनीय अपराध है और दस साल की सजा व जुर्माना दोनों हो सकते हैं। ये सब जानकर भी कुछ लोग नकली नोट छापने जैसा गैरकानूनी कार्य करते हैं। ऐसा ही शाहिद कपूर की ‘फर्जीÓ वेब सिरीज देखकर नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले तीन आरोपितों को गाजियाबाद सेक्टर-63 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बहलोलपुर के शरगून, प्रयागराज के धीरज, अलीगढ़ की कोमल यादव उर्फ प्रिया यादव के रूप में हुई है। कब्जे से 54 हजार रुपये की नकली नोट बरामद हुई है। अधिकतर नोट 100 व 200 के हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह का कहना है कि एफएनजी तिराहे के पास के सामने से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कब्जे से 100 रुपये के 327 नकली नोट (32,700) व 200 रुपये के 107 नकली नोट (21,400), 100 के 23 नोट अधबने नोट, 100 रुपये के नोटों की 10 सीट, 200 रुपये के नोटों की 11 सीट, मोबाइल, प्रिंटर, लैपटाप, ए-4 साइज के सफेद कागज, मेज, कटर, फेवीकोल, कलर्ड ब्लैक इंक, स्केल, स्कूटी बरामद की है। आरोपितों को शाहखर्ची का शौक है, लेकिन पैसा कहीं से नहीं मिलने पर एक दिन आरोपितों ने शाहिद कपूर की जाली नोटों पर बनी बेव सिरीज फर्जी देखी थी। फिर यूट्यूब पर नकली नोट बनाने का तरीका समझकर कर तीन माह पहले एक कलर प्रिंटर खरीदा, लेकिन वह प्रिंटर जाली नोटों की छपाई का तरीका सीखने में खराब हो गया। आरोपियों ने फिर गाजियाबाद के एक शिप्रा मॉल से कलर प्रिंटर खरीदकर नकली नोट बनाने की योजना बनाई। आरोपित शुरुआत में 100 व 200 के जाली नोट प्रिंटर के माध्यम से निकालते हैं। नकली नोट में ए-4 साइज के पेपर का इस्तेमाल करते।पहले एक तरफ से फिर दूसरी तरफ से प्रिंट निकालकर फेविकोल से कागज को चिपकाने के बाद कटर से काटकर बराबर करते थे। आरोपित पिछले एक माह से नकली नोट छाप रहें थे। आरोपितों ने 13 हजार रुपये की नकली नोट को बाजारों में चला देने की बात को स्वीकार की है।
एमबीए करने के बाद शुरू किया नकली नोट का धंधा
आरोपित कोमल ने कुछ दिन पहले मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की पढ़ाई पूरी की है। वहीं शरगुन भी स्नातक पास हैं। धीरज कोमल के साथ पढ़ाई कर चुका है। वर्तमान में तीनों बहलोलपुर में आसपास रहते हैं। इसी दौरान कोमल की शरगुन से मित्रता हो गई। जिसके बाद दोनों अमीर बनने के लिए रास्ते तलाशने लगे। धीरज को लालच देकर नकली नोट छापनी शुरु कर दी।
नकली नोट चलाने के लिए बच्चों को लालच
एसीपी सेंट्रल नोएडा अमित सिंह का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जो नोट प्रतिदिन बनाते थे उनमें से कुछ नोट आपस में बांटकर अपने पास रखते। फिर सब्जी, फल, जूस की ठेली लगाने वाले व्यक्ति, खोखे और परचून की दुकान पर जाकर चलाते थे। आरोपित छोटे बच्चों को 100 व 200 का नोट देकर दुकानों पर भेजते थे। जिससे कोई शक न करे और बच्चे से 20 या 30 रुपये का सामान खाने पीने का मंगाकर बाकी पैसे अपने पास रखते थे। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मान का कहना है कि आरोपित अमीर बनना चाहते थे। आरोपित गिरोह में शामिल महिला कोमल के जरिये राह चलते लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट की योजना भी बनाई थी। आरोपितों ने कुछ लोगो की पहचान भी की थी। 500 व 2000 के नकली नोट छापने की योजना भी बनाई थी।इसके लिए कई साफ्टवेयर डाउनलोड किए थे। लेकिन 500 व 2000 के नोट सही से नहीं बना पाए। आरोपित नौकरी लगाने के नाम पर असली मार्कशीट की फोटोकापी में फर्जी नाम और फोटो भी लगाते थे।
देश को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है मन की बात कार्यक्रम- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
चंडीगढ़, 30 अप्रैल (अभीतक) : विविधता में एकता भारत देश की पहचान बन चुके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड हरियाणा के लिए विशेष रूप से खास रहा, जब प्रधानमंत्री ने हरियाणा के दो नागरिकों के प्रयासों का विशेष रूप से उल्लेख किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज आम जन के साथ मिलकर पंचकूला में सामूहिक रूप से 100वां एपिसोड सुना। मन की बात कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को चरितार्थ करता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तकनीक का उपयोग करते हुए एक स्थान से ही पूरे भारतवर्ष के नागरिकों को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित करके देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है और लोगों को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम से भारतवर्ष के नागरिकों को राष्ट्रीय मुद्दों पर संबोधित करते आ रहे हैं। जब इस कार्यक्रम को शुरुआत हुई थी तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि इस कार्यक्रम का स्वरूप क्या होगा और यह इतना लोकप्रिय बनेगा। पिछले साढ़े 8 साल से जिस प्रकार भारत के नागरिकों ने इस कार्यक्रम को सुना है और इसे इतना पसंद किया है, यह एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है। श्री मनोहर लाल ने लोगों का आह्वान किया कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जो भी नई दिशा समाज को दिखाते हैं, उस पर सभी लोगों को अमल करना चाहिए और अपने आस पास के लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए।
100वें एपिसोड में हरियाणा के दो नागरिकों का जिक्र होना हमारे लिए गर्व की बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के एपिसोड में प्रधानमंत्री ने जींद जिले के बीबीपुर गांव के रहने वाले सुनील जागलान और चरखी दादरी के प्रदीप सांगवान का जिक्र किया, यह हमारे लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री ने दोनों नागरिकों के प्रयासों को सराहा, उससे न केवल हरियाणा बल्कि अन्य प्रांतों के लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।
सरकार का काम विकास कार्यों के अलावा जन जागृति के लिए कार्य करना भी होता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का काम केवल विकास कार्यों तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि जन जागृति के लिए भी सरकार को काम करना चाहिए। इसी दिशा को लेकर यह मन की बात कार्यक्रम चला है और हर एपिसोड से नागरिकों को कुछ नया करने की प्रेरणा मिली है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा में की गई नई पहलों का कई बार जिक्र किया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, भिवानी जिले के दुल्हेड़ी गांव के युवकों द्वारा गांव को स्वच्छ बनाने और शहरों में भी नवयुवकों द्वारा इसी प्रकार प्रेरणा लेते हुए स्वच्छता अभियान चलाने, बाढ़सा में एम्स में एक संस्था द्वारा बनाई गई सराय इत्यादि के बारे में प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में उल्लेख किया है। इससे पहले भी कई एपिसोड में प्रधानमंत्री हमारे खिलाडिय़ों और प्रगतिशील किसानों की तारीफ कर चुके हैं।
हरियाणा में लगभग 10 लाख से अधिक लोगों ने सुना मन की बात कार्यक्रम
श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज इस 100वें एपिसोड को सुनने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 100 स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रकार पुरे हरियाणा में लगभग आज 10 लाख से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री को सुना यह दर्शाता है कि लोग मन की बात कार्यक्रम से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।
प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर हरियाणा सरकार ने जन जागृति के लिए उठाए कई कदम
कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर हरियाणा सरकार ने भी जन जागृति के लिए कई कदम उठाए हैं। कोविड- 19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जैसे घर घर राशन पहुंचाया, उसी से प्रेरणा लेकर हरियाणा सरकार ने गरीबों व जरूरतमंदों के कल्याण के लिए परिवार पहचान पत्र बनाया है। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर यदि कोई कार्यक्रम की शुरुआत की जाती है तो उससे जनमानस का जुड़ाव होता है और निश्चित तौर पर अभियान सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को सुना, जबकि देश भर में 3 करोड़ से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम को सुना है। अभी तक के सभी एपिसोड की व्यूअरशिप 100 करोड़ से ज्यादा की रही है।
यमुनानगर में डायल 112 पर तैनात तीन पुलिसकर्मी ने एक शख्स से करीब 7 लाख लूट लिये यमुनानगर, 30 अप्रैल (अभीतक) : यमुनानगर में डायल 112 पर तैनात तीन पुलिसकर्मी ने एक शख्स से करीब 7 लाख लूट लिये लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच भी लिया। हरियाणा में जहां डायल 112 को सरकार ने क्विक सेवा के लिए तैनात किया था और प्रदेश भर में इसकी तारीफ हो रही थी तो वहीं अब डायल 112 की छवि को धूमिल करने वाला मामला यमुनानगर से सामने आया है जहां डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत आई है कि योजनाबद्ध तरीके से उन्होंने हिमाचल निवासी एक शख्स के साथ लूट की है । शिकायत में पांवटा साहिब के रहने वाले अनिल ने बताया कि उसका हिमाचल में एक होटल और कॉलेज है जिसके फर्नीचर खरीदने के लिए वह 7 लाख लेकर अपनी कार से यमुनानगर की तरफ जा रहा था. रास्ते में प्रताप नगर के बाद उससे एक युवक ने लिफ्ट मांगी। उसने स्टूडेंट समझकर उसे बिठा लिया. कुछ देर बाद युवक ने पानी पीने के लिए कार रुकवाई और फिर से वह चल पड़े। थोड़ी ही देर बाद मोबाइल नेटवर्क का बहाना बनाकर उस युवक ने फिर से कार्रवाई और उसने एक फोन कॉल की और चंद सेकंड में वहां डायल 112 पहुंची और उसमें 3 पुलिस वर्दी में और एक सादी वर्दी में तैनात थे। जिसके बाद पांचों ने मिलकर उसकी कार की तलाशी ली और उसकी कार में बैग में रखे मौजूद 7 लाख लेकर वे सभी रफूचक्कर हो गए। एक राहगीर ने पीडि़त को प्रताप नगर पुलिस थाने का नंबर दिया जिसके बाद मौके पर प्रताप नगर थाना पुलिस भी पहुंची और उसकी शिकायत ली। एसएचओ राकेश राणा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। मुख्य आरोपी और उसके साथी अभी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को काबू कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा। सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस पर एक धब्बा इन पुलिसकर्मी ने लगा दिया है । पुलिस पर जनता को कितना विश्वास है शायद यह कहने की जरूरत नहीं है । लेकिन इस तरह की घटनाओं से जनता और पुलिसकर्मियों के बीच खाई कम नहीं बल्कि अविश्वास की खाई और ज्यादा पैदा हो जाएगी। फिलहाल देखना होगा लुटेरे पुलिसकर्मियों का इरादा सिर्फ लूट का ही था या फिर कुछ और।
इसी साल जींद को मेडिकल कॉलेज की बड़ी सौगात देने के प्रयास, अब तक 50 प्रतिशत से ज्यादा कार्य पूरा : डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने जींद नई अनाज मंडी का किया दौरा, उठान लेट होने पर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
जींद शहर में डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत, विभिन्न दलों को छोडक़र लोग जेजेपी में आए
चंडीगढ़, 30 अप्रैल (अभीतक) : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जींद के मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और इसे इस वर्ष के आखिर तक पूरा करने का प्रयास है। इस मेडिकल कॉलेज बनने से जींद ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों के लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं का बेहतर तरीके से लाभ मिलेगा और लोगों को हिसार, रोहतक, चंडीगढ़ व अन्य जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को जींद में लगभग 664 करोड़ रुपये से 24 एकड़ में बनने वाले निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के प्रगति कार्यों को लेकर एक विशेष बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अब तक जींद मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर 332 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके है और इसके अतिरिक्त दो सौ करोड़ रूपए सरकार द्वारा मंजूर किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का लगभग 50 प्रतिशत से ज्यादा कार्य पूरा किया जा चुका है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए बेहतर तकनीक का प्रयोग करके बहुमंजिला भवन बनाए जा रहे है। जींद मेडिकल कॉलेज में लडक़ों और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल भवन बनाए जाएंगे और यह मेडिकल कॉलेज पूर्ण रूप से आधुनिक होगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेहतर तालमेल के साथ इस बड़ी परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करवाएं और इसमें प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करते रहें। उपमुख्यमंत्री ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधिकारियों को हांसी ब्रांच नहर से अंडरग्राउंड पाईप लाईन डालकर यथाशीघ्र मेडिकल कॉलेज में पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को मेडिकल से स्ट्रॉम वाटर की निकासी का उचित प्रबंध करने के लिए कहा। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग से हैबतपुर तक सडक़ विस्तार के भी निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेडिकल का निर्माण कार्य तय समय में पूरा होना चाहिए ताकि क्षेत्र वासियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं शीघ्र मिल सके। उन्होंने कहा कि मेडिकल के निर्माण में बजट की कमी बिलकुल आड़े नहीं आएगी। इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मेडिकल कॉलेज के साथ लगते प्रस्तावित पैरामेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए करीब साढ़े छह एकड़ जमीन का भी मुआयना किया और एचएसवीपी को जमीन तबादले संबंधी केस बनाकर मुख्य प्रशासक को भिजवाने के निर्देश दिए ताकि इसके निर्माण संबंधी प्रक्रिया को शुरू किया जा सके। इसके बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद नई अनाज मंडी का दौरा करते हुए किसानों से मिले और खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने हैफेड द्वारा गेहूं का समय पर उठान नहीं करने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और सख्त आदेश दिए कि दो दिन में गेहूं का उठान होना चाहिए अन्यथा अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। रविवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जींद शहर में करीब 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जगह-जगह पर शहर वासियों द्वारा डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अन्य दल छोडक़र जेजेपी में शामिल हुए। हरी नगर में कई लोगों ने बीजेपी छोडक़र जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। इसी तरह एक कार्यक्रम में अनेक लोगों ने इनेलो व अन्य दल छोडक़र जेजेपी में आस्था जताई। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी ज्वाइन करने वालों को पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने शहर वासियों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान सालाना नौ हजार रुपये से अधिक बिजली के बिल आने की वजह से पीले राशन कार्डों में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह समस्या उनके अभी संज्ञान में आई है और जल्द इसका समाधान करवा दिया जाएगा। शहर वासियों द्वारा रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास बनाने की मांग पर उपमुख्यमंत्री ने मौके पर अधिकारियों को बुलाकर अंडरपास की ड्राइंग तैयार करने का आदेश दिया। वहीं कॉलोनी वासियों की मांग पर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्यू जवाहर नगर कॉलोनी को वैध कॉलोनी बनाने के लिए जो औपचारिकताएं हैं, उन्हें जल्द पूरी करें ताकि सरकार इसे वैध घोषित कर सके। इसके अलावा दुष्यंत चौटाला ने हाईटेंशन तारों की समस्या के जल्द समाधान की बात कही। जींद शहर के दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने अर्बन एस्टेट, सेक्टर 11, सेक्टर 9, हरी नगर, विशंभर नगर, राम नगर, खेरेवाली गली, शास्त्री नगर, हनुमान गली, रामराय गेट, शास्त्री मार्केट, बूढ़ा बाबा बस्ती, न्यू कृष्ण कॉलोनी, हकीकत नगर आदि जगहों पर आयोजित करीब 20 विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में शिरकत की।
दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में युवाओं को देंगे डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात
चंडीगढ़, 30 अप्रैल (अभीतक) : एक मई सोमवार से हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि एक मई को डिप्टी सीएम वीर तेजाजी की जन्मस्थली राजस्थान के नागौर जिले के गांव खरनाल में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यहां दुष्यंत चौटाला निर्माणाधीन वीर तेजाजी के मंदिर में जेजेपी के ‘जहां देवालय, वहां पुस्तकालय के मिशन को साकार करने की दिशा में बनवाई गई डिजिटल लाइब्रेरी युवाओं को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की जन्मस्थली को भव्य स्वरूप देने के लिए जेजेपी वीर तेजाजी महाराज के भव्य मंदिर के निर्माण में हर संभव प्रयास कर रही है। पिछले साल जून माह में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने वहां मंदिर नवनिर्माण की आधारशिला रखी थी और अब डिप्टी सीएम युवाओं को वहां लाइब्रेरी की सौगात देने जा रहे हैं। वहीं दो मई को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जयपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और राज्य के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।
हरियाणा के गवर्नर ने अधिकारियों के साथ सुनीं पीएम के मन की बात
चंडीगढ़, 30 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से देश के दूर दराज क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले अनेकों कर्मठ समाज सेवियों को नई पहचान दी है। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम से देश के दूर दराज क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले अनेकों कर्मठ समाज सेवियों को नई पहचान दी है। दत्तात्रेय आज राजभवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा के नौ प्रतिभागियों सुनील जागलान, सुश्री रजनी, प्रशांत सिंह कन्हैया, संदीप कुमार, वीरेंद्र यादव, लछमन दास, सुभाष कांबोज, प्रदीप सांगवान, सुश्री तनु मलिक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सही अर्थों में समानुभूति रखने वाले सम्पूर्ण व्यक्ति हैं। उनमें जनमानस के साथ नियमित अंतराल में सम सामयिक विषयों पर संवाद करने की गजब की क्षमता है। जन सामान्य के साथ अपने इस संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने स्वच्छ भारत, एक भारत-श्रेष्ठ भारत, परीक्षा पे चर्चा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, फिट इंडिया, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वस्थ भारत, योग, गीत, संगीत, किताब के प्रति प्रेम, स्थानीय कलाओं और देसज कारीगरों को पहचान और ब्रांड की कीमत सहित अनेकों विषयों पर चर्चा कर समाज को नई दिशा दी व इन क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले सामान्य लोगों को नई पहचान दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस संवाद से देश के नौजवानों में देश भक्ति की एक नई लहर उत्पन्न की और उन्हें नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, सरदार पटेल, गुरू गोविंद सिंह, भगवान बिरसा मुंडा जैसे शहीदों के प्रति जानने और सम्मान प्रकट करने के लिए प्रेरित किया। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना, ‘वोकल फार लोकल, 21वीं सदी की ‘तकनीकी दक्षता, ‘प्रतिभा परिश्रम भारत केंद्रित नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति युवाओं को जागृत किया और देश को नई दिशा प्रदान की। उन्होंने बखूबी बताया कि समाज में परिवर्तन का कार्य वैज्ञानिक, तर्कशील व भारतीय मूल्यों पर आधारित संस्कारवान शिक्षा द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की विरासत संस्कृति और धरोहर को घरेलू पर्यटन से जोड़ते हुए इसमें नए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की भी प्रेरणा दी। इसके साकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं और देश में घरेलू पर्यटन खूब प्रगति कर रहा है। दत्तात्रेय ने कहा कि उनका यह कार्यक्रम राजनीतिक से ऊपर उठकर सीधे जनसरोकारों से संबंधित है। इसके माध्यम से उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोते हुए जन सामान्य को राष्ट्र हित की भावना से भर दिया है। इस अवसर पर मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमा शंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, हरियाणा पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल व मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा के प्रतिभागियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।