Haryana Abhitak News 03/05/23

इंडो अमेरिकन स्कूल के होनहार छात्र दीपांशु ने किया एन.डी.ए क्वालीफाई
झज्जर, 03 मई (अभीतक) : इंडो अमेरिकन स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र दीपांशु ने एन.डी.ए( नेशनल डिफेन्स अकेडमी) की परीक्षा में सफलता हासिल की और अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यार्थी दीपांशु ने कड़ी मेहनत व लग्न से शानदार सफलता प्राप्त करके अपने माता-पिता व अपने गुरुजनों का मान बढ़ाया है। स्कूल निर्देशक श्री बिजेन्दर कादयान ने दीपांशु के माता-पिता को इनकी शानदार सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत से उसे प्राप्त करने में जुट जाए तो सफलता निश्चित है।

एल. ए. स्कूल झज्जर में मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित किया गया
झज्जर, 03 मई (अभीतक) : एल.ए.स्कूल झज्जर में मोटिवेशनल स्पीकर सूरजपाल बैनीवाल व कर्मबीर कालीरमन के नेतृत्व में एक दिवसीय मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित किया गया। सूरजपाल बैनीवाल ने बताया कि हमें अपनी पढ़ाई पर सत्र की शुरुआत से ही ध्यान देना चाहिए इससे हम कठिन से कठिन परीक्षाओं के लिए अपने आपको तैयार कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को आई.आई.टी.टेस्ट नीट टेस्ट की तैयारियों के भी टिप्स प्रदान करे। इस सेमिनार में कक्षा पांचवीं से बाहरवीं के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने मुख्य वक्ताओं का स्कूल में पहुँचने पर स्वागत किया। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने ऐसे सेमिनारों की महत्वता बताते हुए कहा कि इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति अपनी प्लानिंग बनाने में सहयोग मिलता है। मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने मुख्य वक्ताओं के विचारों को ध्यान से सुना व सेमिनार के अंत में अपने हाथों से मुख्यातिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

एचडी विद्यालय बिरोहड के छात्र देवेन्द्र ने एनडीए, जेईई-2023 में लिखा शानदार सफलता हासिल का अध्याय
झज्जर, 03 मई (अभीतक) : माना मंजिल है दूर, मगर हौसलें बुलंद हैं, इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए। गाँव ढाणी फौगाट में जन्में देवेन्द्र ने एनडीए, जेईई 2023 को अच्छे अंकों के साथ पास कर अपना अपने माता-पिता, गाँव व स्कूल का नाम रोशन किया। देवेन्द्र एक साधारण परिवार से हैं उनके पिता रामबीर फौगाट एक किसान व माता सुनीता गृहणी हैं। देवेन्द्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और अध्यापकों को दिया। देवेन्द्र ने बताया कि अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन पर ही यह संभव हुआ है। देवेन्द्र शुरु से कठिन परिश्रमी रहा है और हमेशा उसमें निरंतर आगे बढऩे की लगन रही है। बलराज फौगाट ने कहा कि देवेन्द्र नर्सरी कक्षा से ही होनहार छात्र रहा है और एक अध्यापक होने के नाते मुझे भरोसा है कि यह मन चाही मंजिल को प्राप्त कर गाँव का गौरव बढ़ायेगा। देवेन्द्र ने बताया कि उसने नर्सरी से लेकर बारहवीं तक की पढ़ाई एचडी विद्यालय बिरोहड़ से प्राप्त की है। उसने यह परीक्षा बिना किसी अतिरिक्त कोचिंग के गाँव में बने पुस्तकालय का लाभ उठाकर उत्तीर्ण की है। उसने बताया कि वह अब एसएसबी, एनडीए की लिखित परीक्षा एवं जेईई एडवांस की तैयारी में लगा हुआ है। उसकी इस कामयाबी पर गाँव के गणमान्य लोग कबुल साहब, हरज्ञान नंबरदार, बन्नी सिंह, पूर्व सरपंच मंदीप, सरपंच प्रतिनिधी सोनु सिंह, पूर्व सरपंच कला सिंह, पूर्व सरपंच अशोक, नरेश पहलवान, बलराज फौगाट, छत्र सिंह, साधु राम, सुबेदार सोमबीर सिंह, कटार सिंह, आजाद पटवारी, सुखबीर सिंह आदि ने बधाई दी व गाँव के बुजुर्गों ने देवेन्द्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने किया विदाई पार्टी का आयोजन झज्जर, 03 मई (अभीतक) : महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय के विज्ञान विभाग में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बीएससी अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में अंतिम वर्ष की छात्राओं ने अपने समस्त स्टाफ की प्रशंसा में गीत, डांस एवं टाइटल्स आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपनी पढ़ाई के समय के अनुभवों व मधुर स्मृतियों को साझा किया। बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अंतिम वर्ष की छात्राओं के साथ बिताए स्नेहिल एवं सुखद पलों को याद करते हुए आने वाले सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. अनुपमा यादव ने छात्राओं को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर रचना शर्मा एवं उप-प्राचार्या नीरू रोहिल्ला ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत् मेहनत को सफलता का मंत्र बताया और सफल भविष्य की कामना की। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर मिस फेयरवेल का खिताब कुमारी पारूल ने जीता। मिस पर्सनेलिटी शिवानी, मिस टलैंटिड लता सैनी चुनी गई। मिस फ्रेशर कुमारी पिंकी चुनी गई। विज्ञान विभाग की प्रवक्ताओं प्रियंका खंडेलवाल, काजल गर्ग, पूर्वा, गरिमा, मनीषा, मीनू, संजीता, प्रिया, मिनाक्षी, ज्योति के निर्देशन में छात्राओं ने सफल कार्यक्रम का आयोजन किया। अनेक यादों को दिलों में समेटकर अंतिम वर्ष की छात्राओं ने अलविदा कहा। इस अवसर पर डॉक्टर तितिक्षा रोहिल्ला, डॉक्टर मोनिका गुप्ता, डॉ. अन्नू, डॉ. संतोष चाहार, डॉ. नीतू जैन, डॉक्टर सोनिया गोयल एवं समस्त नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

https://youtu.be/wDci9WI2484
https://youtu.be/HmvdUVYSUdU

समाज को जागरूक करने में मीडिया की अग्रणी भूमिका : अरविंद कुमार बंसल
एडीआर सैंटर में विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस पर सूचना केअधिकार विषय पर संगोष्ठïी आयोजित

झज्जर, 03 मई (अभीतक) : लघु सचिवालय स्थित एडीआर सैंटर में बुधवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वाधान में विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने पत्रकारों व छायाकारों को विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि समाज को जागरूक करने मेंं मीडिया की अग्रणी भूमिका रही है और भविष्य में भी रहेगी। उन्होंने मीडिया सेे समाज और देशहित में लेखनी के माध्यम से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वïान किया। आमजन को सशक्त बनाने का सशक्त माध्यम सूचना के अधिकार 2005 पर विस्तार से चर्चा की गई। बंसल ने कहा कि प्रैस लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप मेंं अपनी विशिष्टï पहचान रखती है। उन्होंने सूचना के अधिकार विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सूचना अधिकारी अधिनियम-2005 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति सरकारी विभागों से सूचना प्राप्त कर सकता है। इसके लिए बाकायदा अधिनियम में समय अवधि का भी प्रावधान किया गया हैं। निर्धारित समयअवधि के दौरान ही संबंधित विभाग द्वारा सूचनाएं देने की व्यवस्था की गई हैं। सूचना का अधिकार लागू होने के बाद सरकारी कार्यों में पहले की अपेक्षा पारदर्शिता आई हैं। बसंल ने कहा कि आज के इस भौतिक युग में डिजिटल मीडिया का अहम रोल है। डिजिटल मीडिया से सूचना के आदान-प्रदान मेंं तेजी आई है। यह सूचना का युग है। जागरूकता से ही व्यक्ति और समाज सशक्त होकर उभरता है। उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार का जनहित में उपयोग करना चाहिए। संगोष्ठïी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना के अधिकार विषय पर संगोष्ठïी आयोजित करने पर डीएलएसए सचिव अरविंद कुमार बसंल और मीडिया से उपस्थित बंधुओंं का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की संगोष्ठïी आयोजित होने से कानूनोंं के बारे जानकारी बढ़ती है।

एस बी-89 स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के किसानों की जमा टोकन राशि का किया गया भुगतान
झज्जर, 03 मई (अभीतक) : कृषि एंव किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए स्कीम एस बी-89 के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध करवाने हेतू ऑनलाईन आवेदन करते समय टोकन राशि के रूप में दस हजार रूपये की राशी जमा करवाई गई थी जोकि अब कृषि विभाग द्वारा किसानों के खातो में वापिस भुगतान कर दी गई है। सहायक कृषि अभियन्ता राजीव पाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 351किसानों ने ऑनलाईन आवेदन करते समय टोकन राशि के रूप में दस हजार रूपये की राशि जमा करवाई थी, जिसमें से केवल 40 किसानों की टोकन राशि किसी कारण से रिफंड नही हो पाई है। किसान अपने बैंक खाते में अपनी टोकन राशि जरूर चैक करें तथा जिन किसानों की राशि वापिस उनके बैंक खाते में जमा नही हो पाई है वो किसान एक सप्ताह के अंदर-अंदर आधार कार्ड एंव बैंक खाता कॉपी की प्रति के साथ सहायक कृषि अभियन्ता, झज्जर कार्यालय में संपर्क करे।

वी. के. कृष्ण मेनन ने लन्दन में भारत की स्वतंत्रता के लिए इंडिया लीग की स्थापना की : डा. अमरदीप
झज्जर, 03 मई (अभीतक) : बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी वी. के. कृष्ण मेनन की 127 वीं जयंती के अवसर पर एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डा. अमरदीप, पवन कुमार, दीपक, आईसीआईसीआई बैंक के मेनेजर प्रदीप कुमार व विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा. अमरदीप ने कहा कि वी. के. कृष्ण मेनन ने लन्दन में भारत की स्वतंत्रता के लिए इंडिया लीग की स्थापना की थी। कृष्ण मेनन का जन्म 3 मई, 1896 को कालीकट, मद्रास में हुआ था। उन्होंने मद्रास से स्नातक और क़ानून की परिक्षाएं उत्तीर्ण कीं। 1924 में वे लंदन चले गये और वहाँ एम. ए., एम. एस-सी. बैरिस्टर तथा अध्यापन का डिप्लोमा प्राप्त किया। एनी बेसेंट के विचारों का उन पर प्रभाव था और जवाहरलाल नेहरू से उनकी मैत्री थी। इंग्लैंड में रहकर वे भारत की स्वतंत्रता के पक्ष में विचार करते रहे। वे ब्रिटेन की लेबर पार्टी के पक्षधर थे और लंदन में इण्डिया लीग बनाई थी। यह संस्था एक प्रकार से वहाँ भारतीय काँग्रेस की प्रतिनिधि के रूप में कम नही थी। इंग्लैंड प्रवास के दौरान वी. के. कृष्ण मेनन भारत के स्वतंत्रता प्रयासों से जुड़े रहे। उन्होंने सन 1929 से लेकर सन 1947 तक ‘इंडिया लीग के सचिव के तौर पर कार्य किया और जवाहरलाल नेहरु के अभिन्न मित्र बन गए। इंडिया लीग के सचिव के तौर पर उन्होंने ब्रिटिश संसद और आम जनमानस के मन में भारत की स्वाधीनता के आन्दोलन के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयत्न किया। 1947 में भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद मेनन को युनाइटेड किंगडम में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था, जिस पद पर वे 1952 तक रहे। 1953 में वी. के. कृष्ण मेनन राज्य सभा के सदस्य बने। 3 फऱवरी, 1956 को उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिना विभाग के मंत्री के रूप में शामिल किया गया। 1957 में वे मुंबई से लोक सभा के लिए चुने गए थे और उसी वर्ष अप्रैल में उन्हें प्रधानमंत्री नेहरू के अधीन रक्षामंत्री नामित किया गया था। इस अवसर पर प्रोफेसर पवन कुमार, दीपक, आईसीआईसीआई बेंक के मेनेजर प्रदीप कुमार, पवन कुमार चोकीदार व अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।

संस्कारम के 12 विद्यार्थियों ने एनडीए में क्वालिफाइड होकर छुआ सफलता के शिखर को और किया जिले का नाम रोशन
झज्जर, 03 मई (अभीतक) : झज्जर के खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के ग्यारह विद्यार्थियों अजय, दीपक कुमार, दीपांशु, प्रवीण कुमार, विशाल, ईशांत, शिवम, हर्ष, भावेंद्रे, दीया, गुंजन और मंदीप ने अप्रैल 2023 में आयोजित एनडीए परीक्षा को क्वालिफाइ कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और किया अपनी मेहनत की सफलता का शानदार प्रदर्शन किया है। क्वालिफाइड हुए विद्यार्थियों के लिए संस्कारम के कैंपस में एसएसबी की तैयारी करवाई जायेगी। संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने बताया की 16 अप्रैल 2023 को आयोजित एनडीए (नेशनल डिफेन्स एकेडमी) प्रतियोगी परीक्षा में संस्कारम पब्लिक स्कूल के गांव धौड़ के देवेंद्र के अजय, खेड़ी होशियारपुर के कुलदीप के पुत्र विशाल, शेखुपुर जट के जोगिंद्र के पुत्र शिवम्, झज्जर के वीरसिंह की पुत्री दिया, तलाव के अनिल के पुत्र हर्ष, सिलानी के हेमचंद्र के पुत्र भविंद्र, निमलि के सुखदर्शन के पुत्र मनदीप, बिगोवा के दीपक पुत्र प्रवीण, खेडी के दीपांशु पुत्र दीपक, प्रवीण कुमार पुत्र अनिल ग्राम खेडी, ईशांत पुत्र राजेश ग्राम सिलानी और गुंजन पुत्री रमेश गांव खेड़ी खातीवास ने एनडीए जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा अदभुत प्रदर्शन किया है और बारह बच्चे एसएसबी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में हिस्सा लेंगे। संस्कारम के लिए यह ऐतिहासिक एवं गौरवमय लम्हा है कि सभी बारह क्वालिफाइड विद्यार्थी माँ भारती की सेवा में सेना में ऑफिसर बनकर सेवा दे पाएंग। बारह सफल प्रतिभाएँ अपनी सफलता का श्रेय संस्कारम के चेयरमैन महिपाल, सब्जेक्ट एक्सपर्टस एवं अपने परिवार को देते हैं। इस मौके पर चेयरमैन महिपाल ने बारह विद्यार्थियों एवम् उनके परिजनों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि क्वालिफाइड विद्यार्थी दुसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा पुंज का कार्य करेंगे।
संस्कारम ही करवाएगा एसएसबी की तैयारी
संस्कारम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के चेयरमैन महिपाल ने कहा कि एनडीए 2023 के लिखित परीक्षा में क्वालिफाइड हुए विद्यार्थियों को नि:शुल्क खातीवास स्कूल कैंपस में ही एसएसबी की कर्नल संजीव कुमार छिकारा, साइकोलॉजी एक्सपर्ट कर्नल कौशल प्रसाद एवम् जीटीओ एक्सपर्ट कर्नल सांगवान सहित कई कुशल प्रशिक्षकों द्वारा तैयारी करवाई जायेगी। वहीं ऑब्सटेकल्स की प्रैक्टिस प्रशिक्षक धर्मेश द्वारा करवाई जायेगी।

मेला परिसर में लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
मातनहेल स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित अंत्योदय परिवार उत्थान मेला में पात्र लाभार्थियों से संवाद करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

गरीब लोगों की आमदनी बढ़ाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
मातनहेल में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित खंड स्तरीय मेले में 238 परिवारोंं ने कराया पंजीकरण
डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने अंत्योदय मेले का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को किया प्रेरित
सभी पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ पंहुचाने के दिए विभागीय अधिकारियरों को निर्देश

झज्जर, 03 मई (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि गरीब परिवारों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चौथे चरण के मेले आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद पात्र परिवारों की आय बढ़ाना है। अन्त्योदय मेलों में आने वाले हर पात्र परिवार को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में सार्थक पहल सुनिश्चित की जाए। डीसी बुधवार को गांव मातनहेल में खंड स्तरीय अंत्योदय मेले का अवलोकन करने उपरांत अपना सम्बोधन दे रहे थे। योजना की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह को मेला से जुड़ी जानकारी देते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी दी। डीसी ने कहा कि यह मेले गरीब लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो रहे हैं। खंड मातनहेल के लोगों के लिए आयोजित एक दिवसीय मेले में 50 से अधिक स्कीमों का लाभ देने के लिए विभिन्न 18 विभागों की स्टॉल लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि अंत्योदय मेले के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से बाकायदा प्री मेला काउंसलिंग की गई है। कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र में सत्यापित आमदनी वार्षिक एक लाख रूपये से कम है। उनकी आय को एक लाख 80 हजार वार्षिक तक पंहुचाने के लिए खंड स्तर पर मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन पात्र परिवारों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ पात्र परिवारों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग की आइस बॉक्स के साथ मोटरसाइकिल, मछली बेचने के लिए ई-रिक्शा सहित आइस बाक्स या थ्री व्हीलर आइस बाक्स संबंधी योजनाएं है,जिनका ज्यादा से प्रचार प्रसार करते हुए जरूरतमंदों को लाभ दिया जाए। एडीसी एवं जिला नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह को बताया कि मातनहेल खंड के लिए आयोजित मेले में पहुंचे 238 पात्र परिवारों ने अपना स्वरोजगार शुरू करने की इच्छा प्रकट की है। लाभार्थी परिवारों की इच्छा व योग्यता के अनुसार संबंधित विभागीय अधिकारियों ने पूरी जानकारी दी और उनका पंजीकरण किया। संबंधित विभाग इन लाभार्थी परिवारों को स्वरोजगार शुरू करने संबंधी मार्गदर्शन व मदद करेंगे। बैंकों से भी लोन आदि दिलाया जाएगा। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर ज्यादातर लोग रोजगार, पशु पालन, कौशल निखार तथा स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। स्टॉलों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा पात्र व्यक्तियों व परिवारों को विभिन्न विभागों की लगभग 50 स्कीमों में किसी न किसी स्कीम से लाभान्वित किया गया।
मेला में हैल्प डेस्क से मिला पात्र परिवारों को मार्गदर्शन
मेला में लोगों की सुविधा के लिए मेले के प्रवेश द्वार के पास ही हैल्प डैस्क बनाया गया, जिन पर कर्मचारियों द्वारा लोगों का न केवल पंजीकरण किया गया बल्कि पात्र व्यक्ति का सही मार्गदर्शन करते हुए संबंधित विभाग की स्टॉल तक भेजने का काम किया गया। अंत्योदय मेले में बैंकर्स का स्टॉल भी लगाया गया ताकि लोगों का मौके पर ही पात्रता के अनुसार लोन स्वीकृत हो सके। इस मौके पर झज्जर के एसडीएम रविन्द्र कुमार, सीएमजीजीए चेतना चुतर्वेदी, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ मनीष डबास, बीडीपीओ मातनहेल राजाराम, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

चालू वर्ष का प्रॉपर्टी टैक्स 31 जुलाई तक जमा करने पर मिलेगी 10 प्रतिशत छूट : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
सरकार की योजना का लाभ उठाएं शहरवासी-बोले डीसी

झज्जर, 03 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जिला के शहरी क्षेत्र में चालू वितीय वर्ष का प्रॉपर्टी टैक्स 31 जुलाई 2023 तक जमा कराने पर 10 प्रतिशत छूट देने का प्रावधान किया गया है। इससे झज्जर,बेरी और बहादुरगढ़ नगर निकाय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों का योजना का लाभ लेना चाहिए। सरकार ने यह योजना समय पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर्ताओं को लाभ देने के उदेश्य शुरू की है। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराकर सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं। डीसी ने कहा कि इस नियम के बारे में नप अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की तरफ अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं ताकि नगर निकाय को विकास कार्यो के लिए पैसा प्राप्त हो सके। यदि यह पैसा नगरपालिका और नगरपरिषदों के खजाने में आता है तो शहरी क्षेत्रों में और अधिक तेजी से विकास कार्य संपन्न कराए जा सकेंगे।

अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों उठान कार्य जोरों पर : डीसी
अब तक 83 हजार 912 मीट्रिक टन गेहूं और 12 हजार 110 मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान
खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए उठान कार्य में तेजी लाएं खरीद एजेंसियां

झज्जर, 03 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों के उठान कार्यों में तेजी लाई जा रही है,जिससे खरीदी गई उपज का जरूरत अनुसार भंडारण किया जा सके। अब तक मंडियों से 83 हजार 912 मीट्रिक टन गेहूं और 12 हजार 110 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। वहीं मंडियों में 1 लाख 27 हजार 912 मीट्रिक टन गेहूं व 25 हजार 385 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। डीसी ने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 25122 मीट्रिक टन, बादली में 6018 मीट्रिक टन, ढाकला में 7848 मीट्रिक टन, बेरी में 35691मीट्रिक टन, मातनहेल में 9353 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 17231 मीट्रिक टन, छारा में 10798 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 691 मीट्रिक टन, आसौदा में 6581 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 7922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 25 हजार 385 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए, ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

अंत्योदय परिवारों व व्यापारियों के कल्याण के लिए सरकार ने शुरू किए पोर्टल : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर, 03 मई (अभीतक) : प्रदेश सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों व व्यापारी समुदाय के कल्याणार्थ एक और पहल की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति तथा दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा पोर्टल शुरू किया है।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश में ‘दयालुÓ योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत एफआईडीआर के अनुरूप सत्यापित 1.80 लाख रुपए वार्षिक तक की आय वाले परिवार के सदस्य की मृत्यु या दिव्यांग होने पर वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य राज्य के पात्र निवासियों को मृत्यु/दिव्यांगता के मामले में सामाजिक और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 15 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा। दयालु स्कीम का लाभ केवल उन परिवारों को देय होगा जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए तक सीमित है। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना के तहत आग, प्राकृतिक आपदा के कारण माल के स्टॉक के नुकसान के लिए पात्र लाभार्थियों को मुआवजा नियम व शर्तों के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को मुआवजे का प्रावधान किया गया है। हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के छोटे व्यापारियों के भंडार की बाढ़, आग, चक्रवाती तूफान इत्यादि से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी।

रविंद्र मलिक, एसडीएम बेरी।

बेरी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला आज :एसडीएम रविन्द्र मलिक
बेरी स्थित सामुदायिक केंद्र में बेरी खंड स्तरीय और बेरी नगर पालिका क्षेत्र का लगेगा मेला

बेरी, 03 मई (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 4 मई गुरुवार को बेरी सिथत सामुदायिक केंद्र में बेरी ब्लाक और बेरी शहरी क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मेला के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम रविन्द्र मलिक ने बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित मेले में चिंहित पात्र परिवारों को आमंत्रित किया गया है। ऐसे परिवारों को उनकी रुचि अनुसार 18 विभागों की लगभग 50 योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के माध्यम से अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद पात्र परिवारों की आय बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने मेला के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल के साथ बेहतर तरीके से योजना का लाभ चिन्हित पात्र परिवारों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने दोहराया कि अंत्योदय मेले में पीपीपी योजना के तहत चिन्हित किए गए एक लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों को आमंत्रित किया गया है । इन पात्र परिवारों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने 4 मई गुरुवार की सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले परिवार उत्थान मेले में पात्र परिवारों से बढ़ चढक़र भाग लेने का आह्वान किया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल की वीडियो कान्फे्रंस में जिले की प्रगति रिपोर्ट रखते हुए उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह।

सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों को जनेसवा की भावना से क्रियान्वित करें अधिकारी : डी सी
कार्यक्रमों के समयबद्घ तरीके से क्रियान्वित होने से जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर में होगा सुधार
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल ने वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

झज्जर, 03 मई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने बुधवार को वीडियो कान्फे्रंस के माध्यम से जिला प्रशासन केसाथ सरकार के महत्वांकाक्षी कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले की प्रगति रिपोर्ट रखते हुए कहा कि सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रशासन का प्रयास है हर पात्र व्यक्ति व परिवार को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने वीडियो कान्फे्रंस उपरांत अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, निरोगी हरियाणा आदि ऐसी लोकहित की योजनाएं व कार्यक्रम हैं। जिनको लागू करने से पात्र व्यक्ति व परिवार के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर। निरोगी हरियाणा कार्यक्रम से जरूरतमंद व्यक्ति का ईलाज करना आसान होगा। उन्होंने कहा कि ई-अधिगम, मॉडल संस्कृति स्कूल,अमृत सरोवर योजना जैसी योजनाओं के पूर्ण होने से शिक्षा और जल सरंक्षण में महत्वपूर्ण परिणाम मिलेंगे। डी सी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले खंड व निकाय स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र परिवार इन मेलों से लाभान्वित हो। जिले में सरकारी स्तर पब्लिक गैदरिंग का कोई भी कार्यक्रम हो, वहां पर निरोगी हरियाणा योजना के तहत पात्र लोगों के स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मॉडल स्कूलों में शिक्षा की गुणवता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। इन स्कूलों मेंं किसी भी चीज की कमी होने पर तत्काल प्रशासन के संज्ञान मेंं लाई जाए। ई-अधिगम योजना को सही ढंग से चलाएं। शिक्षकों को प्रशिक्षित करें। डी सी ने कहा कि सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी और हर 15 दिन में प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक होगी। अधिकारी जनसेवा की भावना के साथ कार्य करें। बैठक में एडीसी सलोनी शर्मा, नगराधीश परवेश कादयान, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, डिप्टी सीएमओ डॉ मनोज कुमार, डीईओ राजेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

परीक्षा परिणाम पाकर छात्र – छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे
जोधपुर, 03 मई (अभीतक) : जोधपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अभिभावक अध्यापक परिषद बैठक का आयोजन कर सत्र 2022 – 23 की विभिन्न कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रधानाध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि विद्यालय में आयोजित अभिभावक अध्यापक परिषद बैठक में अभिभावकों ने बढ़-चढक़र अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नन्हे – मुन्ने नौनिहालों का परीक्षा परिणाम पाकर उत्साहित हुए। सत्र 2022-23 की कक्षा 1,2,3,4,6 एवं 7 का परिणाम पाकर बच्चे ख़ुशी से झूम उठे। प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय स्टाफ द्वारा पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। उपस्थित शिक्षाविदों ने विद्यार्थियों को लगन के साथ कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए अभिभावकों को बताया की बच्चों की खुशी ही हमारी खुशी है। इस मौके पर अध्यापक रूघ सिंह भाटी, चेनाराम बाज्या, मुकेश कुमार, सीताराम रेगर, अजय राज सिंह, सजना, संगीता कंवर, छात्र – छात्रा प्रतिनिधि पुखराज एवं अर्पिता सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में रसायन विभाग द्वारा एनुअल मीट कम विदाई पार्टी का किया गया आयोजन
रेवाड़ी, 03 मई (अभीतक) : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में रसायन विभाग द्वारा एनुअल मीट कम विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि पुंडीर द्वारा किया गया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए शिक्षा एवं समय के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि किसी कार्य को निपुणता व कुशलता से कड़ी मेहनत के साथ संपूर्ण करना चाहिए। विभाग की शिक्षिका मिसेज मिनाक्षी यादव ने एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने गायन व हरियाणवी संस्कृति के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के छात्र अंकित को मिस्टर फेयरवेल और भारती को मिस फेयरवेल एवं मनीष को मिस्टर पर्सनैलिटी और प्रतिज्ञा को मिस पर्सनैलिटी के ख़िताब से नवाजा गया। विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि पुंडीर, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कर्ण सिंह, केमिकल सोसाइटी की कोषाध्यक्ष मिसेज लक्ष्मी, शिक्षिका मिसेज करमवती, मिसेज मिनाक्षी, मिसेज गीतांजलि, मिसेज दीक्षा, मिस्टर केशव भारद्वाज ने आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व केमिकल सोसाइटी के सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। कार्यक्रम में छात्रा रोशनी को सीएसआईआर नेट, जेआरएफ परीक्षा व रोहित फोगाट, कीर्ति, रोहित को गेट परीक्षा पास करने पर स्मृति चिह्न दिया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि पुंडीर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अजीत डागर, अमित कुमार, सुमित्रा, शोधार्थी सिद्धांत, हर्षिता, एकता, किरण, व प्रियंका सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम परिवर्तनशील रहने की जताई संभावना
हिसार, 03 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य में पश्चिमीविक्षोभ के प्रभाव से 27 अप्रैल से लगातार मौसम परिवर्तनशील रहा। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ तथा अरब सागर से आई नमी वाली हवाओं के संयुक्त प्रभाव से 27अप्रैल से 3 मई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई तथा विशेषकर दिन के तापमान में सामान्य से लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज किया गया तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मौसम पूर्वानुमान
पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 7 मई तक मौसम परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। इस दौरान 4 व 5 मई को बीच-बीच में ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई तथा कुछ एक स्थानों पर गरजचमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है परंतु 5 मई रात्रि से एक ओर पश्चिमीविक्षोभ के आने से 6 व 7 मई को भी राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवायों व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है। इस के बाद 8 मई से राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क हो जाने की संभावना है।
डॉ. मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
ऐसा रहा आाज का मौसम

हरियाणा में आज बुधवार को प्रदेश भर में मौसम खराब है। दोपहर को सोनीपत में जोरदार बारिश हुई। वहीं रेवाड़ी में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में कई जिलों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। 8 जिलों में जहां आज बारिश व ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट है, वहीं शेष हरियाणा में येलो अलर्ट है। राहत की बात है कि 4 मई को आधे हरियाणा में मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन आधे प्रदेश में बारिश व आंधी का दौर जारी रह सकता है।

हरियाणा सरकार ने राज्य की सभी 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा पोर्टल पर किया लाइव
चंडीगढ़, 03 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने राज्य की सभी 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा पोर्टल पर लाइव कर दिया है। शहरों के निवासी अपनी -अपनी प्रॉपर्टी की जाँच कर सकते हैं। सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने राज्य के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले शहरी प्रॉपर्टी धारकों को अपने प्रॉपर्टी डाटा में सुधार करने के लिए एक अवसर दिया है। वे पोर्टल पर जाकर अपने प्रॉपर्टी डाटा को सत्यापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी प्रॉपर्टी धारक को लगता है कि उनकी प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड में त्रुटियां हैं तो वह विभाग के पोर्टल http://ulbhryndc.org पर जाकर सुधार कर सकते हैं , इसके लिए विकल्प दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी शिकायत के समाधान हेतु पालिका में स्थापित हेल्प डेस्क पर भी संपर्क कर सकते हैं।

परीक्षा परिणाम पाकर छात्र – छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे
जोधपुर, 03 मई (अभीतक) : जोधपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अभिभावक अध्यापक परिषद बैठक का आयोजन कर सत्र 2022 – 23 की विभिन्न कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रधानाध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि विद्यालय में आयोजित अभिभावक अध्यापक परिषद बैठक में अभिभावकों ने बढ़-चढक़र अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नन्हे – मुन्ने नौनिहालों का परीक्षा परिणाम पाकर उत्साहित हुए। सत्र 2022-23 की कक्षा 1,2,3,4,6 एवं 7 का परिणाम पाकर बच्चे ख़ुशी से झूम उठे। प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय स्टाफ द्वारा पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। उपस्थित शिक्षाविदों ने विद्यार्थियों को लगन के साथ कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए अभिभावकों को बताया की बच्चों की खुशी ही हमारी खुशी है। इस मौके पर अध्यापक रूघ सिंह भाटी, चेनाराम बाज्या, मुकेश कुमार, सीताराम रेगर, अजय राज सिंह, सजना, संगीता कंवर, छात्र – छात्रा प्रतिनिधि पुखराज एवं अर्पिता सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल जाटूसाना बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का अवलोकन करते हुए।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जाटूसाना खण्ड में चौथे चरण के मेले की हुई शुरूआत
हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना के साथ गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प:एडीसी

रेवाड़ी, 03 मई (अभीतक) : जिला के जाटूसाना खण्ड में बुधवार को अंत्योदय मेले के चौथे चरण की शुरुआत की गई। जाटूसाना बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित मेले का अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल ने अवलोकन किया। जाटूसाना बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित अंत्योदय मेले में 180 लाभार्थियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। एडीसी ने कहा कि डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में जिले में तीन मई से चौथे चरण के मेले शुरू हो गए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। सरकार द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल ने कहा कि प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। एडीसी पाटिल ने बताया कि अंत्योदय मेले में 18 विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर ज्यादातर लोग रोजगार, स्किल डेव्लेपमेंट तथा स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आए। स्टॉलों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा पात्र व्यक्ति को विभिन्न विभागों की स्कीमों में किसी न किसी स्कीम से लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि लोगों की सुवधिा के लिए मेले के दौरान हैल्प डैस्क भी बनाए गए थे जिन पर कर्मचारियों द्वारा लोगों का न केवल पंजीकरण किया जा रहा था बल्कि पात्र व्यक्ति का सही मार्गदर्शन करते हुए संबंधित विभाग की स्टॉल तक भेजने का काम किया गया। अंत्योदय मेले में बैंकर्स का स्टॉल भी लगाया गया था ताकि लोगों का मौके पर ही पात्रता के अनुसार लोन स्वीकृत हो सके।
गुरूवार व शुक्रवार को खंड खोल में लगेगा अंत्योदय उत्थान मेला : एडीसी
एडीसी पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के तहत 4 व 5 मई को खंड खोल, 8 मई को नगर पालिका बावल व खंड बावल, 9, 10 व 11 मई को खंड नाहड़, 12 मई को खंड रेवाड़ी, 15 मई को नगर परिषद रेवाड़ी, 16 मई को डहीना खंड तथा 17 मई को खंड धारूहेड़ा व नगर पालिका धारूहेड़ा में अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। पात्र व्यक्ति इन मेलों में पहुंचकर विभिन्न विभागों की स्कीमों में से किसी न किसी एक योजना का लाभ उठाकर अपने आर्थिक स्तर में सुधार करें।

हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्ष केशनी आनंद अरोड़ा की वीसी में भाग लेते हुए एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल।

नीति आयोग के सीडब्ल्यूएमआई इंडेक्स 6.0 को शीघ्र करें अपलोड : केशनी आनंद अरोड़ा
हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्ष केशनी आनंद अरोड़ा ने वीसी के माध्यम से की समीक्षा

रेवाड़ी, 03 मई (अभीतक) : हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्ष केशनी आनंद अरोड़ा ने बुधवार को जल संसाधन प्लान के बारे में वीसी के माध्यम से विस्तार से चर्चा करते हुए जल शक्ति मंत्रालय के प्रयासों में वृद्धि करने के लिये, नीति आयोग के सीडब्ल्यूएमआई इंडेक्स 6.0 वर्ष 2021-22 के डाटा को शीघ्र पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष केशनी आनंद अरोड़ा ने वीसी के माध्यम से केशनी आनंद अरोड़ा ने जिला रेवाड़ी के इस कार्य की प्रंशसा करते हुए कहा कि रेवाड़ी जिला में इसपर डाटा अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। सभी संबंधित अधिकारियों को बेहतर तरीके से योजनाबद्ध क्रम में अच्छा एक्शन प्लान तैयार करने बारे आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूएमआई इंडेक्स 6.0 की जि़लों की प्रगति के मूल्यांकन करने का एक मेनफ्रेम साधन है, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी कार्य करते हुए रिपोर्ट अपलोड करना सुनिश्चित करेें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करते हुए जल संरक्षण की दिशा में सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि भविष्य की जल संरक्षण योजनाएं कारगर बन सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सरकार व प्राधिकरण के तहत निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सक्रिय भागीदारी टीम वर्क के साथ निभाई जाएं। उन्होंने कहा कि जो भी गतिविधियां आयोजित की जाएं उन्हें पोर्टल पर अपलोड किया जाएं ताकि प्रदेश का रैंक में भी सुधार आए। वीसी में एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल ने हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्ष केशनी आनंद अरोड़ा को जिला रेवाड़ी में उपलब्ध जल संसाधनों सहित जल संरक्षण की दिशा में आयोजित गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीडब्ल्यूएमआई इंडेक्स 5.0 वर्ष 2020-21 का डाटा अपलोड हो चुका है तथा सीडब्ल्यूएमआई इंडेक्स 6.0 का अपलोड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेवाडी में जल संसाधन की उपयोगिता बेहतर ढंग से की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में विभागीय स्तर पर कदम उठाते हुए जल संरक्षण के तहत अच्छा कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला परिषद के प्रोजैक्ट ऑफिसर जावेद खान भी मौजूद रहे।

पीएम-कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर दी जा रही सब्सिडी : डीसी
किसान 15 मई तक कर सकेंगे सौर ऊर्जा पंप का चयन

रेवाड़ी, 03 मई (अभीतक) : ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। यह जानकारी डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दी। डीसी इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा से सिंचाई, किसानों की सुरक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि किसान 28 अप्रैल से 15 मई तक कर सौर ऊर्जा पंप का चयन कर सकेंगे। डीसी ने बताया कि पीएम-कुसुम योजना के तहत वर्ष 2021 तक के मौजूदा 1 से 10 एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल आवेदकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर पम्प दिए जाएंगे। आवेदक विभाग के पोर्टल pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर सोलर पम्प के प्रकार टाइप व क्षमता का चयन करें। उन्होंने बताया कि आवेदक की आवेदक आईडी ही यूजर आईडी होगी, जिसमें मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर चयन कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम-कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए यह अनूठी पहल की गई है। पानी और बिजली की बचत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पारंपरिक ट्यूबवैलों की जगह सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन पर फोकस किया जा रहा है।
सौर ऊर्जा अपनाकर किसान डीजल की बचत करते हुए आय में कर सकेंगे वृद्धि :
डीसी इमरान रजा ने कहा कि अब किसानों को खेतों में फसलों की सिंचाई करने के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और अब खेतों में किसानों की फसलें सौर ऊर्जा चालित पंप से लहलहा रही हैं। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा को अपनाने से किसानों का डीजल बचेगा और आय में भी वृद्धि होगी। किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा माइक्रो इरीगेशन पर भी पूरा ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान अब अन्नदाता से ऊर्जादाता भी बनेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी एडीसी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 मेें भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित : डीआईपीआरओ
नाटक में भाग लेने के लिए 10 मई तक करें आवेदन

रेवाड़ी, 03 मई (अभीतक) : आजादी अमृत काल के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की ओर से हरियाणवी थियेटर फेस्टिवल के तहत हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक आवेदन पत्र कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की वेबसाइट artandculturalaffairshry.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने नियम व शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि नाटक हरियाणवी भाषा में होना अनिवार्य है। नाटक की पूर्ण अवधी न्यूनतम 45 मिनट और अधिकतम 1 घंटे की होनी चाहिए। आवेदन में नाटक का पूर्ण विवरण, जिसमें नाटक की विषय-वस्तु, निर्देशक के बारे में, लेखक के बारे में, तथा कुल कलाकारों की संख्या का उल्लेख किया गया हो। उत्सव में भाग लेने वाले रंगकर्मियों को उनके नाटक की प्रस्तुति की तिथि, समय व स्थान दूरभाष पर सूचित किया जायेगा। अपूर्ण आवेदन अमान्य होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरकर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एससीओ 29, पहली मंजिल, सेक्टर-7 सी मध्यमार्ग के कार्यालय में जमा करना होगा।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा अपने कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए।

डीसी ने की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशानिर्देश
रेवाड़ी, 03 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बुधवार को अपने कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कार्यो की समीक्षा बैठक की। डीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत विभागों को दिए गए लक्ष्यों को निश्चित समय में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मिशन के अधीन किए जाने वाले कार्यों की गठित कमेटी के माध्यम से प्लान बनाकर काम को पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के साथ लोगों जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सुंदर वातावरण के लिए हम सभी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत गांवों को स्वच्छता के साथ संबंधित अलग-अलग काम, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट, गीले और सूखे कूड़े का प्रबंधन, लिक्यूड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत तरल कूड़े का प्रबंधन आदि के लिए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत कार्यो बारे चर्चा की गई। बैठक में एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल, डीडीपीओ एचपी बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह, सीएमओ डॉ सुरेन्द्र यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों से बातचीत करते हुए झज्जर महिला थाना प्रबंधक किरण देवी

झज्जर पुलिस ने बीते अप्रैल माह में 71 परिवारों को टूटने से बचाया, हंसी-खुंशी के साथ वापिस अपने घर गए पति-पत्नी
एसपी डॉ अर्पित जैन के मार्गदर्शन में महिला थाना की टीमों द्वारा पारिवारिक मतभेदों का निवारण करके घरों को टूटने से बचाने की कार्रवाई लगातार जारी

झज्जर, 03 मई (अभीतक) : आपसी छोटे-छोटे वैचारिक मतभेदो को लेकर टूटते परिवारों को बचाने के लिए झज्जर पुलिस विभाग द्वारा शुरू किए गए प्रयासों के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। आपसी पारिवारिक मतभेदों के कारण टूटते परिवारों को बचाने के लिए एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा शुरू किया गया परिवारों को टूटने से बचाने का अभियान लगातार जारी है। आपसी परिवारिक मतभेदों व छोटी मोटी बातों को लेकर पुलिस के पास पहुंची शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा महिला थाना व महिला प्रकोष्ठ को टूटते परिवारों को बचाने के लिए काउंसलिंग व आपसी बातचीत के माध्यम से दोनों पक्षों को संतुष्ट करने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार महिला थाना झज्जर व बहादुरगढ़ की टीमों द्वारा शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों के लोगों को आमने-सामने बिठाकर बातचीत के माध्यम से अधिकतर पारिवारिक मतभेदों व समस्याओं का समाधान करके दोनों पक्षों को राजी करने में कामयाबी हासिल की गई। इस कार्य में एडीआर सेंटर झज्जर की भूमिका भी सराहनीय रही। आपसी विवाद के कारण एक दूसरे से दूरियां बनाकर रह रहे दंपती को काउंसलिंग व बातचीत व उचित मार्गदर्शन के माध्यम से मतभेदों को दूर करके आपस में मिलाया गया। झज्जर जिला में स्थित महिला थाना झज्जर तथा बहादुरगढ़ की टीमें घरों को टूटने से बचाने में काफी मददगार साबित हो रही हैं। महिला पुलिस की अलग-2 टीमों ने बीते अप्रैल माह के दौरान पति-पत्नी व परिवार के आपसी विवाद के बाद पुलिस तक पहुंचे मामलों में दोनों पक्षों के बीच सुलह करवा उनके घर बसाने व टूटने से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अधिकतर मामलों में पति द्वारा पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट करना और दहेज के लिए उलाहना देना व दहेज के लिए प्रताडि़त करने के विवाद सामने आए। घरेलू कलह व पति-पत्नी के बीच झगड़ों के मामलों को काउंसिलिंग के जरिए सुलझाने का झज्जर के महिला थानों व महिला सैल का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। महिला सैल की टीमों ने काउंसलिंग व आपसी सहमति से अधिकतर मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महिला थाना प्रबंधक उप निरीक्षक किरण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए महिला थाना झज्जर व बहादुरगढ़ की टीमों ने पारिवारिक विवादों को लेकर थाना में आई अधिकतर शिकायतों का निवारण करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बताया कि बीते माह अप्रैल 2023 के दौरान करीब 126 शिकायतें परिवारों के बीच आपसी झगड़े या मनमुटाव के सम्बंध में मिली थी। घरेलू विवाद का दूसरा बड़ा कारण दहेज के लिए ससुरालियों द्वारा ताने मारना सामने आया है। इनमें से अधिकतर मामलों में महिला थाना की टीमों ने परिवारों के आपसी मन-मुटाव दूर करवा कर उनके घर टूटने से बचाऐ हैं। महिला थाना झज्जर व बहादुरगढ़ को प्राप्त हुई करीब 126 शिकायतों में से महिला थाना की टीमों द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए काउंसलिंग के माध्यम से उनके आपसी मतभेदों को मिटाते हुए 71 से अधिक परिवारों को टूटने से बचाया और उनके घरों को बसाने का कार्य किया। प्राप्त की गई शिकायतों में से गंभीर किस्म की पाए जाने पर एक अपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया तथा बाकी 54 शिकायतों पर कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए स्थापित किए गए महिला हेल्प डेस्क द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें अपराधो के प्रति जागरूक करने का कार्य लगातार जारी रहेगा।

बहादुरगढ़ में आमजन की शिकायतों का निवारण करते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन

बहादुरगढ़ में आयोजित जनता दरबार में आमजन के रूबरू होते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने सुनी शिकायतें
13 में से 04 शिकायतों का मौका पर निवारण व 09 शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करने बारे संबंधित थाना प्रबंधकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बहादुरगढ़, 03 मई (अभीतक) : आमजन के आपसी विवादों व समस्याओं पर पुलिस कार्रवाई से संबंधित शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करने के उद्देश्य से बुधवार को जनता दरबार लगाया गया। लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान एसपी डॉ अर्पित जैन शिकायतकर्ताओं के रूबरू हुए। इस दौरान डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार व डीएसपी अरविंद दहिया भी मौजूद रहे। जनता दरबार के दौरान आपसी विवादों को लेकर आई शिकायतों पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए उन्होंने कुछ शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया। आपसी विवाद, मुकदमों व अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायतों पर संबंधित थाना प्रबंधकों व पर्यवेक्षण अधिकारियों को तत्परता से कार्यवाही करने के कड़े दिशा निर्देश किए गए। दरबार के दौरान अनेक शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायतें रखी। इस दौरान पीडि़त व्यक्तियों द्वारा रखी गई शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई करने तथा शिकायतों का शीघ्रता से निपटारा करने के निर्देश दिए। जनता दरबार के दौरान आई लड़ाई झगड़ा, आपसी लेनदेन, जमीनी व अन्य विवादों से संबंधित शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करने के संबंध में संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश किए गए। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि आमजन की सुविधा को मध्येनजर रखते हुए व उनकी आपसी विवादों से संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में स्थित जिला पुलिस कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आई 13 शिकायतों में से 04 का मौका पर निपटारा कर दिया गया। जबकि 09 अन्य शिकायतों पर गंभीरता एवं तत्परता से कार्रवाई करने के लिए संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी व थाना प्रबंधकों को निर्देश किए गए। आपसी विवाद, लड़ाई-झगड़े व अन्य मामलो के संबंध में जो भी शिकायतें आई हैं, उन पर संबंधित थाना प्रबंधक को तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश किए गए। उन्होंने बताया कि आमजन की शिकायतों पर शीघ्रता से कार्यवाही व उनका निवारण करने के लिए जनता दरबार का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अतिरिक्त जिला के सभी थानों में नियमित रूप से किया जा रहा है। जिसमें कोई भी व्यक्ति पुलिस कार्यवाही से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत रख सकता है। जनता दरबार में आई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई व उसके निपटारे के संबंध में संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश किए गए हैं। आपसी विवादो को लेकर होने वाले लड़ाई झगड़ो व अन्य आपराधिक मामलों को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया जाता है। लड़ाई झगड़े व अन्य विवादों से संबंधित शिकायतों की गहनता से जांच की जाती है। ताकि आमजन को पुलिस द्वारा की गई निष्पक्ष एवं पारदर्शी कारवाही में किसी प्रकार की शिकायत ना रहे।

साइबर अपराध से बचाव के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए पुलिस की टीम

ऑनलाइन पढ़ाई करते समय रहे सतर्क, स्ट्रांग पासवर्ड लगा कर साइबर ठगों से रहे सावधान, साइबर क्रिमिनल विद्यार्थियों को बनाते हैं ठगी का शिकार
झज्जर, 03 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा जिला के आमजन को साइबर ठगों से सतर्क रहने की प्रति आगाह किया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों में छुट्टी के बाद अधिकतर विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं। ऑनलाइन पढ़ाई के कारण लगभग हर विद्यार्थी के पास मोबाइल फोन है। इसी का फायदा उठाने के लिए साइबर ठग भी ठगी के नए-नए तरीके निकालते रहते हैं। साइबर ठग विद्यार्थियों को बहला फुसला कर उनसे उनके अपने या माता-पिता के बैंक खाता संबंधी निजी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। ऐसे साइबर ठगों से सावधान व सतर्क करते हुए ऑनलाइन पढ़ाई करते समय चौकन्ना रहने के प्रति जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया गया साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान लगातार जारी है। विशेष जागरूकता अभियान के तहत विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व थाना स्तर पर स्थापित किए गए साइबर हैल्प डैस्क की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। थाना साइबर क्राइम झज्जर व साइबर हैल्प डैस्क की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को ऑनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार साइबर क्राइम थाना झज्जर की देखरेख में विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को गांव कबलाना में स्थित गंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रांगण में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों तथा इंस्टिट्यूट के स्टाफ को साइबर अपराध से संबंधित बारीकियों तथा उनसे बचने के लिए विशेष सावधानियां रखने बारे विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति की इस तरह की कोई कॉल आए तो उसे किसी भी तरह की कोई भी जानकारी जैसे बैंक अथवा एटीएम डिटेल, परिवार के संबंध में कोई भी किसी तरह की जानकारी ना दें। अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करना। फेसबुक के माध्यम से रुपये मांगने वाली कोई कॉल आए तो उसकी छानबीन करके वेरीफाई अवश्य करना चाहिए। किसी भी तरह का साइबर अपराध होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करना चाहिए। विद्यार्थियों व संस्थान के स्टाफ को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए थाना साइबरक्राइम झज्जर में तैनात पीएसआई दीपक ने कहा कि मोबाइल लैपटॉप से अब बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड पर आ गई है। ऑनलाइन पढ़ाई करते समय कुछ सावधानियां अवश्य रखनी चाहिए। फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपने स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं। फेसबुक इंस्टाग्राम के बारे में अपने परिवार व आसपास के लोगों को जागरूक करें। कभी भी अपने पासवर्ड में मोबाइल नंबर का प्रयोग नहीं करें। कई बार ऐसा होता है कि हैकर अगर आपकी फेसबुक आईडी को हैक करके आपकी आईडी से अश्लील फोटो व वीडियो डाल देते हैं। फिर इसको कंट्रोल करना बहुत मुश्किल होता है। जिससे उसकी बदनामी व आर्थिक क्षति हो जाती है। फेसबुक पर दोस्त बनकर इमरजेंसी बताकर पैसे मांगते हैं। आईडी पासवर्ड हैक करना यह एक प्रकार की चोरी है। हैकर की वजह से लडक़ा हो या लडक़ी अपने आप को नुकसान पहुंचाने की कगार पर पहुंच जाते हैं। अगर आपको किसी अनजान व्यक्ति की फेसबुक या इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आती है तो उसको स्वीकार ना करें। अगर आपको उस पर संदेह होता है तो उसको वेरीफाई कर ले। कभी भी अपनी प्रोफाइल में अपना मोबाइल नंबर नहीं भरना चाहिए। क्योंकि हैकर प्रोफाइल से आपके नंबर को निकालकर मिस यूज कर सकते हैं। आपके पास मोबाइल नंबर के माध्यम से वीडियो कॉल करने शुरू कर देते हैं। जैसे ही आपने वीडियो कॉल को रिसीव किया तो आपके फोन का सारा डाटा हैकर के पास चला जाएगा। जो लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं, उनको भी सावधानी बरतनी चाहिए। गूगल या फिर किसी भी ऐप पर जब हम बार-बार किसी चीज को सर्च करते हैं, तो इस बात हैकर को पता चल जाता है। हमारा यहां आने का यही मकसद है कि आप इस प्रकार से सावधानी बरतें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। फिर भी किसी के साथ ऐसी अनहोनी घटना हो जाता है तो तुरंत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 नंबर पर कॉल करें। जिससे कि आपकी समस्या का जल्द समाधान हो सके। इसी प्रकार से थाना माछरोली में तैनात सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार की टीम ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुडन के विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति विस्तृत जानकारी देते हुए उनसे बचाव के तरीके बारे अवगत कराया। ऑनलाइन धोखाधड़ी होने की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत संपर्क करने के प्रति जागरूक किया।

दिल्ली व झज्जर पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई के दौरान अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 03 मई (अभीतक) : दिल्ली में हत्या की वारदात के मामले में वांछित आरोपी रोहित निवासी छारा की धरपकड़ के लिए मांडोठी पहुंची दिल्ली पुलिस की एक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। गांव छारा में हुई रेड के दौरान पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना प्रबन्धक आसौदा निरीक्षक जसबीर सिंह ने बताया कि विशेष रुप से पुलिस चौकी मांडोठी पहुंची दिल्ली पुलिस की एक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए दिल्ली में हुई हत्या की वारदात वांछित बदमाश को पकडऩे के लिए की गई रेड के दौरान गांव छारा से एक आरोपी को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान वांछित बदमाश रोहित के भाई मोहित उर्फ सोनू पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव छारा जिला झज्जर के तौर पर की गई। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 03 मई (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विशेष रुप से नाजायज असलाह पकडऩे तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ करने के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए थाना की टीम द्वारा एक आरोपी को लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना की एक टीम द्वारा अवैध पिस्तौल के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात एएसआई सोमबीर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बराही रोड लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान मोहन निवासी विकास नगर लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *