एल. ए. सी. सै. स्कूल में एक दिवसीय मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित किया गया
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : एल. ए. स्कूल झज्जर में मोटिवेशनल स्पीकर सूरजपाल बैनीवाल व कर्मबीर कालीरमन के नेतृत्व में एक दिवसीय मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित किया गया। सूरजपाल बैनीवाल ने बताया कि हमें अपनी पढ़ाई पर सत्र की शुरुआत से ही ध्यान देना चाहिए इससे हम कठिन से कठिन परीक्षाओं के लिए अपने आपको तैयार कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को आई.आई.टी.टेस्ट नीट टेस्ट की तैयारियों के भी टिप्स प्रदान करे। इस सेमिनार में कक्षा पांचवीं से बाहरवीं के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने मुख्य वक्ताओं का स्कूल में पहुँचने पर स्वागत किया। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने ऐसे सेमिनारों की महत्वता बताते हुए कहा कि इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति अपनी प्लानिंग बनाने में सहयोग मिलता है। मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने मुख्य वक्ताओं के विचारों को ध्यान से सुना व सेमिनार के अंत में अपने हाथों से मुख्यातिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
गंगा इंटरनैशनल स्कूल कबलाना के छात्र प्रिंस ने जेईई मैन्स में शानदार सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : गंगा इंटरनैशनल स्कूल कबलाना के छात्र प्रिंस ने जेईई मैन्स में शानदार सफलता हासिल कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है। छात्र प्रिंस सुपुत्र श्री राजकुमार की जेईई मैन्स में शानदार सफलता पर प्राचार्या डॉ. उषा चौहान ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मंगल भविष्य की कामना की है और कहा है कि छात्र प्रिंस जेईई मैन्स में सफलता हासिल कर विद्याालय के विधार्थियों की सफलता के क्रम को जारी रखा है।
नियमित मैडिटेशन है एक चमत्कारी विज्ञान, मन की चंचलता एवं गुस्से पर नियंत्रण करता और भूलने की आदत में अद्भूत सुधार करता है – बलराज फौगाट
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : आज भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इस कदर व्यस्त है कि अपनी सेहत के लिए भी समय नहीं निकाल पाता। फलस्वरूप, आप आसानी से कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इन सभी मुसीबतों से पीछा छुड़ाने का एक बेहतरीन विकल्प है योग और मेडिटेशन यानी कि ध्यान लगाना। इन सबके लिए आज अंजूला सचान एनएलपी प्रैक्टिशनर ने एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में मेडिटेशन सैशन रख कक्षा छठी से बारहवीं तक के बच्चों को पूरी जानकारी प्रदान की। उन्होनें बताया कि इसे करने के कई तरीके हैं, जिसके लिए न तो आपको अपनी दिनचर्या में बड़ा बदलाव करना होगा और न ही कोई खास तैयारी करनी होगी। ध्यान लगाना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है, लेकिन कई लोगों में मेडिटेशन को लेकर सवाल उठता है कि आखिर मेडिटेशन कैसे करें। बता दें मेडिटेशन करने के तरीके में कुछ खास नियम शामिल हैं। इन्हें ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इन्हें अपनाकर आप मेडिटेशन की शुरुआत कर सकते हैं। बैठने की प्रक्रिया, बैठने की स्थिति में ध्यान रहे कि आपकी रीढ़ सीधी रहे, ताकि आप सही से सांस ले सकें। सबसे पहले अपने पूरे शरीर को आराम की अवस्था में ले जाएं। पूरे शरीर को ढीला छोड़ दें, ताकि सभी मांसपेशियों को आराम मिल सके। इस प्रक्रिया को पैरों से शुरू करके अपने चेहरे तक लाएं। सुनिश्चित करें कि पूरा शरीर आराम की अवस्था में हो। अपने शरीर को प्राकृतिक रूप से सांस लेने के लिए प्रेरित करें। इसके बात धीरे-धीरे गहरी सांस लें और फिर उसे उसी प्रकार बाहर निकालें। ध्यान के लाभ को हासिल करने के लिए इस क्रिया को पूरे मन से कई बार दोहराएं। अपना ध्यान किसी एक बिंदु पर केंद्रित करने का प्रयास करें। इसके लिए आप अपनी आत्मा या अंतर्मन पर ध्यान केंद्रित करें। इसके लिए आप एक से पांच तक गिनती करें। इस प्रक्रिया को कई बार दोहराएं। वहीं, आप किसी ऐसी चीज या विचार पर भी ध्यान केंद्रित करने का प्रयास कर सकते हैं, जो आपको सुख का अनुभव देता हो। कई प्रकार के विचारों का लगातार आना और जाना आदि कुछ ऐसे भ्रम जाल हैं, जो मेडिटेशन को तोडऩे का काम करते हैं। मेडिटेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपनी हथेलियों को रगडक़र आंखों पर लगाएं। उसके बाद धीरे-धीरे अपनी आंखों को खोलकर ध्यान की अवस्था से बाहर आएं और अपनी हथेलियों को देखें। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि आध्यात्मिक ध्यान आपको मोह-माया से अलग दुनिया को देखने में मदद करता है। इसके निरंतर उपयोग से आप अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने में समर्थ होते हैं। इससे विचारों और अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए नई मानसिक ऊर्जा का आप में संचार होता है। मेडिटेशन की सहायता से मनुष्य अपने विचारों व भावनाओं को नियंत्रित करने के साथ सही और गलत में फर्क करने की क्षमता को विस्तार देने में समर्थ होता है। ध्यान का यह प्रकार आपको दिमागी रूप से विकसित और समृद्ध बनाने में सहायक माना जाता है। मेडिटेशन एक ऐसी पद्धती है जो आपको जवान रखती है, नियमित मैडिटेशन है एक चमत्कारी विज्ञान, मन की चंचलता एवं गुस्से पर नियंत्रण करता और भूलने की आदत में अद्भूत सुधार करता है, यह तन और मन दोनों को क्रियाशील बनाती है। कमजोर दिमाग और भूलने की समस्या से मुक्ति मिलती है। प्राचार्या नमिता दास ने बताया कि इस प्रक्रिया को नियमित अपनाने से इंसान का दिमागी विकास होता है। साथ ही किसी काम को केंद्रित होकर करने की क्षमता पैदा होती है। इसका उपयोग दिमागी शांति प्रदान करता है। साथ ही शरीर में रक्त प्रवाह को भी नियंत्रित करने का काम करता है। मेडिटेशन करने की सोच रहे हैं, तो सुबह 6 से 7 बजे के बीच का समय चुनाव के लिए बेहतर माना जा सकता है। मेडिटेशन करने के लिए शांत वातावरण यानी एकांत का होना बहुत जरूरी है मेडिटेशन को शुरू करने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि इसके लिए आपने जिस जगह का चुनाव किया है, वह शोर-शराबे से मुक्त हो। बता दें सही समय, शांत दिमाग और सही कपड़ों का चयन करने के बाद मेडिटेशन शुरू करने से पहले हल्का वार्म अप (15 से 20 मिनट) जरूर करें। इससे पूरे शरीर में खून का संचार होना शुरू हो जाएगा, जो मेडिटेशन की प्रक्रिया में मददगार साबित होता है। इस अवसर पर कक्षा छठी से बारहवीं तक के बच्चे व उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, सीमा मलिक, मिडिल हैड मीनू अरोड़ा, मुक्ता रानी, रोहतास, मोनिका पूनिया, मोनिका रानी, बबीता, सुमन, प्रिति, सुषमा, हरिओम, मंजु फौगाट, मन्नू अहलावत, जितेन्द्र सर व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
खंड मातनहेल में चलाई गई दो दिवसीय एफएलएन एनरिचमेंट ड्राइव
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : निपुण हरियाणा मिशन के तहत चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सुदृढ़ तरीके से विद्यालयों में प्रभावी बनाने के लिए खंड मातनहेल निरंतर प्रयासरत है। बीआरसी मातनहेल राजवीर सिंह के नेतृत्व में खंड के प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन एनरिचमेंट ड्राइव चलाई गई, जिसके तहत 3 तथा 4 मई को खंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों में बीआरपी तथा एबीआरसी द्वारा दौरा किया गया। इस दौरे के दौरान कक्षा 3 में हिंदी विषय पर मुख्य रुप से ध्यान दिया गया। इसके लिए बीआरपी चेतना जठोल द्वारा एक विस्तृत आंकलन प्रारूप तैयार किया गया था तथा सभी मेंटर्स के साथ ड्राइव से एक दिन पहले मीटिंग करके इसे सभी मैंटर्स के साथ साझा किया गया था तथा उनके सुझाव भी इसमें शामिल किए गए। बीआरसी मातनहेल राजवीर सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों में विजिट के दौरान इस आंकलन शीट पर कक्षा 3 के विद्यार्थियों का हिंदी विषय के लिए आकलन किया गया। प्रत्येक विद्यालय के मुखिया के साथ विद्यार्थियों के प्रदर्शन की चर्चा की गई तथा पिछड़ रहे विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रुप से ध्यान देने का भी आह्वान किया गया। सभी विद्यालयों से प्राप्त आंकड़ों का खंड स्तरीय विश्लेषण करके सभी विद्यालय मुखियाओं के साथ सांझा किया जाएगा तथा इसके आधार पर आगे का रोडमैप तैयार किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ विजय बाला ने इस ड्राइव के सफल क्रियान्वन के लिए सभी मैंटर्स को बधाई दी। जिला एफएलएन समन्वयक डॉ सुदर्शन पुनिया ने इसे ज़मीनी स्तर पर परिवर्तन लाने के लिए बहुत अच्छी पहल बताया। उन्होंने कहा कि समस्या की जड़ तक पहुंच कर ही उसका निदान संभव है, इसलिए हम सबको नींव मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए भी। उन्होंने खंड मातनहेल के विद्यालयों का दौरा करते हुए महत्वपूर्ण शिक्षकों के साथ साझा किए। इस अनूठे प्रयास के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने मातनहेल के सभी मेंटर को बधाई दी तथा कहा कि इस अभियान से प्राप्त आंकड़ो का विश्लेषण करके निदानात्मक कार्यक्रम भी चलाया जाए।
किसानों की आय बढ़ाने में बागवानी बेहतर विकल्प
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : किसानों की आय बढ़ाने में बागवानी विभाग की योजनाएं कारगर साबित हो रही है। विभाग द्वारा किसानों को कैंपों के जरिए बागवानी करने के लिए जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। जिला उद्यान अधिकारी डा. राजेंद्र सिंह ने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा गुरूवार को गांव रईया, जटवाड़ा व ढाणा में कैंपों का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत, मुख्यमन्त्री बागवानी बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना एवं विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जानकारी दी। इसमें किसानों को बताया गया कि बाग लगाने पर 43 हजार रूपए प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है। बाग लगवाने से पहले मिट्टी एवं पानी का टेस्ट जरूर करवाएं। सरकार बागवानी फसलों की खेती को अधिक बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने हेतु पैक हाउस बनाने के लिए अनुदान प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि पैक हाउस के माध्यम से किसान अपने उत्पादों की धुलाई गेडिंग और पैकिंग आसानी से कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त किसान नेट हाउस, पॉली हाउस, लो-टनल, मल्चिंग, सब्जी, बैम्बू स्टैकिंग, मशरूम की खेती मधुमक्खी पालन पर भी अनुदान विभाग द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है और विभागीय पोर्टल होर्टनेट.जीओवी.ईन पर ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना से सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा : डीसी
ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर 50 प्रतिशत अनुदान का भी प्रावधान
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा सरकार ने आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत नए उद्यमियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरुवार को यहां दी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत सरकार की ओर से नए व मौजूदा निजी व समूह सूक्ष्म उद्यमों को सहायता ऋण पूंजी पर 35 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जो कि अधिकतम 10 लाख रुपए है जिसके चलते नए व मौजूदा व्यक्तिगत सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों, उद्योग एवं व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का आह्वान किया है कि वे केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि वोकल फोर लोकल मुहिम के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना के तहत किसान उत्पादक संगठनों, कृषि उत्पाद कंपनी, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समिति को एक करोड़ रूपये तक लोन और 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।
सामान्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी 35 प्रतिशत अनुदान
कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को प्रारंभिक पूंजी व हैंड होल्डिंग स्पोर्ट के लिए प्रत्येक सदस्य को 40 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं, सामान्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी 35 प्रतिशत अनुदान सहित ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी आठवीं पास, 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पानी का बिल, बैंक खाते की कॉपी होनी अंत्यत जरूरी है। उक्त योजना की जानकारी pmfme.mofpi.gov.in वेबसाइट से भी ली जा सकती है।
बहादुरगढ में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला आज : एसडीएम
राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में आज लगेगा खंड स्तरीय मेला
बहादुरगढ़, 04 मई (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 5 मई शुक्रवार को बहादुरगढ़ में बालौर रोड पर स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में खंड स्तरीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मेला के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम अनिल कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित मेले में पात्र परिवारों को आमंत्रित किया गया है। पात्र परिवारों को उनकी रुचि अनुसार 18 विभागों की लगभग 50 योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के माध्यम से अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद पात्र परिवारों की आय बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने आगे बताया कि 6 मई शनिवार को बहादुरगढ शहरी क्षेत्र के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय में मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने 5 व 6 मई को प्रात: 10 बजे से शुरू होने वाले परिवार उत्थान मेलों में पात्र परिवारों से बढ़ चढक़र भाग लेने का आह्वान किया है।
मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 8 मई को, 11 मई तक दर्ज करवाए जा सकेंगे दावे एवं आपत्तियां : डीसी
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं के प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर लिया मतदाता सूची अपडेट करने का निर्णय
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने हरियाणा पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के पंच, सरपंच व सदस्य पंचायत समिति के प्रस्तावित उप चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची को अपडेट करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि जिला की पंचायती राज संस्थाओं के 77 पंच पद के लिए उप चुनाव प्रस्तावित हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची अनुसार 1 जनवरी 2023 को अर्हता तिथि मानकर अपडेट मतदाता सूची तैयार की जाएगी। अवलोकन के लिए मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 8 मई को किया जाएगा, यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में कोई दावा या आपत्ति है तो वह 11 मई 2023 सायं 4 बजे तक अपना दावा या आपत्ति जमा करा सकता है। इसके उपरांत प्राप्त होने वाले दावें एवं आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 मई 2023 तक दावों एवं आपत्तियों का निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 मई 2023 तक जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) के निर्णय के विरुद्ध डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील दायर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 25 मई 2023 तक अपीलेट अथॉरिटी द्वारा दायर अपील का निपटारा करने उपरांत 30 मई 2023 तक मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा।
अंत्योदय की भावना के साथ गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : डीसी
बेरी स्थित सामुदायिक केंद्र में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत हुआ मेलों का आयोजन
मेला में 175 पात्र व्यक्तियों ने पंजीकरण कराते हुए उठाया योजनाओं का लाभ
बेरी, 04 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिलाभर में आगामी 10 मई तक सभी खंडों और शहरी क्षेत्रों में अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें पीपीपी के माध्यम से चिंहित परिवारों को आमंत्रित करते हुए योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि यह योजना प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। डीसी ने बताया कि अंत्योदय मेलों में 18 विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर ज्यादातर लोग रोजगार, स्किल डेव्लेपमेंट तथा स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिए उत्साहित हैं।
एडीसी सलोनी शर्मा ने बेरी में आयोजित मेले का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान के तहत गुरूवार को बेरी स्थित सामुदायिक केंद्र में अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने मेले का अवलोकन किया। मेला में पहुँचने पर बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक ने एडीसी का स्वागत किया। सामुदायिक केंद्र में आयोजित खंड स्तरीय और बेरी शहरी क्षेत्र के लिए आयोजित अंत्योदय मेलों में 175 पात्र व्यक्तियों नेे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए लाभ उठाया। एडीसी ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए मेले में हैल्प डैस्क भी बनाए गए हैं जिन पर कर्मचारियों द्वारा लोगों का न केवल पंजीकरण किया जा रहा है बल्कि पात्र व्यक्ति का सही मार्गदर्शन करते हुए संबंधित विभाग की स्टॉल तक भेजने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा मनीष डबास, बीडीपीओ राजाराम,एमई नगरपालिका सुनील लाठर, एसईपीओ सत्यवान अहलावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों उठान कार्य जोरों पर : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
अब तक 87 हजार 955 मीट्रिक टन गेहूं और 12 हजार 611 मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों के उठान कार्यों में तेजी लाई जा रही है,जिससे खरीदी गई उपज का जरूरत अनुसार भंडारण किया जा सके। अब तक मंडियों से 87 हजार 955 मीट्रिक टन गेहूं और 12 हजार 611मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। वहीं मंडियों में 1 लाख 28 हजार 321मीट्रिक टन गेहूं व 25 हजार 385 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। डीसी ने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 26066 मीट्रिक टन, बादली में 6018 मीट्रिक टन, ढाकला में 7848 मीट्रिक टन, बेरी में 35691मीट्रिक टन, मातनहेल में 9353 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 17352 मीट्रिक टन, छारा में 10798 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 691 मीट्रिक टन, आसौदा में 6581 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 7922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 25 हजार 385 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए, ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सौलर ऊर्जा पंप के लिए आवेदन 15 मई तक : एडीसी
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा 3 एच.पी. से 10 एच.पी. तक के सौर ऊर्जा पंप, बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के आवेदकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा हैं। प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार वर्ष 2019 से 2021 तक के मौजूदा आवेदकों जिन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में एक एच.पी. से 10 एच.पी. बिजली आधारित कृषि टयूबवैल के लिए आवेदन किया हुआ है, वे सभी किसान पीएम कुसुम योजना का लाभ ले सकते हैं। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि वर्ष 2019 से 2021 में एक एचपी से 10 एचपी के बिजली आधारित कृषि टयूबवैल के आवेदक ही आवेदन कर सकते है। आवेदन के पास परिवार पहचान पत्र, कृषि भूमि की जमाबंदी, आवेदक के परिवार के नाम पर बिजली पंप या सौलर पंप का कनैक्शन नही होना चाहिए, खेत मेंं सुक्ष्म सिंचाई पाईप लाईनस्थापित होने का प्रमाण या पंप लगाने से पहले स्थापित कर लेेंगे का प्रमाण पत्र, धान उगाने वाले किसान जिनके क्षैत्र मे भूजल 40 मीटर से निचे गिर गया है वह किसान इस योजना के पात्र नहीं है। उन्होंने बताया कि आवेदक विभाग के पोर्टल pmkusum.hareda.gov. in पर जाकर सोलर पंप के लिए 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए मौजूदा आवेदन आई डी जो बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन का आवेदन करने पर प्राप्त हुई थी, वह संबंधित पोर्टल पर यूजर आई डी रहेगी। आवेदन करते समय किसान द्वारा दिए गए मोबाईल नंबर पर ही ओटीपी आएगा। उन्होंने स्पष्ठ किया कि किसानों को अभी अपना लाभार्थी हिस्सा जमा नहीं करवाना है, लाभार्थी हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा तय करने उपरांत किसानों को सूचित कर दिया जाएगा। इस बारे सम्पूर्ण तकनीकी विशिष्टताओं की जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट या दूरभाष 01251-252540 पर प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक या अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नम्बर 212 में संपर्क करें।
उद्यमियों से राष्टï्रीय पुरस्कारों के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन
आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई
एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए जाएंगे पुरस्कार
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में सुुक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 के राष्टï्रीय पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दस मई है। डी सी ने बताया कि यह पुरस्कार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ईकाईयां जो कि विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में है को उनकी उत्कृष्टï उपलब्धियों के लिए दिया जाएगा। तकनीकी में उन्नत इकाईयों तथा निर्यात में भी उत्कृष्टï इकाईयों को भी राष्टï्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महिला उद्यमियों के लिए तथा विशेष श्रेणी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, तथा दिव्यांग उद्यमियों को दिए जाएंगे । उपरोक्त श्रेणियों में इच्छुक उद्यमी 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया नि:शुल्क है।
स्वामी अछूतानंद ने रात्रि विद्यालयों की स्थापना करके शिक्षित भारत के निर्माण की नींव डाली : डॉ अमरदीप
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : वीरवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक स्वामी अछुतानंद हरिहर की 144 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम से संयोजक एवं मुख्य वक्ता डा. अमरदीप ने कहा कि स्वामी अछुतानंद हरिहर ने औपनिवेशिक काल में भारतीय नवजागरण आन्दोलन को नई दिशा दी और राष्ट्रीयता का संचार करने में विशेष योगदान दिया। 1879 में सयुंक्त प्रान्त में जन्में स्वामी अछुतानंद ने 1913 में उत्तर भारत की पहली दलित द्वारा रचित पुस्तक हरिहर भजन माला पुस्तक के माध्यम से उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को उकेरा। 1922 में आदि हिन्दू आन्दोलन खड़ा करके समाज में परिवर्तन की लहर को जन्म दिया। इसी आन्दोलनकारी रुख के कारण डा. भीमराव आंबेडकर ने उनके लिए स्वामी जी को अनेकानेक प्रणाम, एवं आपका कृपाभिलाषी जैसे शब्दों का कई बार प्रयोग किया। स्वामी अछूतानंद ने शिक्षा को सामाजिक और राजनीतिक बदलाव का बड़ा पैमाना माना एवं अनेक विद्यालयों की स्थापना की जिसकी बदौलत समाज का एक बड़ा वर्ग शिक्षित हो पाया। उन्होंने साथ ही जो विद्यार्थी दिन में विद्यालय नही जा सकते थे, उनके लिये पहली बार रात्रि विद्यालयों की स्थापना करके इतिहास रचा था। अवसर पर प्रोफेसर जितेन्द्र, पवन कुमार, राजेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
सेरिया गांव में जरूरतमन्द बेटी की शादी में संजीत कबलाना ने साथियो के साथ मिलकर किया आर्थिक सहयोग
माता-पिता है अंधे, चार बहन-भाइयों में सबसे बड़ी है बेटी आरती
सोसल मीडिया के माध्यम से परिवार के हालात पता चलने पर सामने आए
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : झज्जर जिले के सेरिया गांव में एक जरूरतमंद बेटी की शादी में संजीत कबलाना ने अपने साथियो के साथ मिलकर आर्थिक रूप से सहयोग किया। संजीत कबलाना ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से परिवार के हालात पता चले। माता-पिता अंधे व घर मे कोई कमाने वाला भी नही। आरती पुत्री राकेश चार बहन भाइयों में सबसे बड़ी है। 3 बहने और एक छोटा भाई है। घर में कमाने वाला कोई नही है। जिसके चलते परिवार के आर्थिक हालात ठीक नही है। संजीत कबलाना ने बताया कि सभी साथियो ने मिलकर साढ़े 12 हज़ार व कुछ लडक़ी के सूट देकर सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यो के लिए आगे आना चाहिए। जरूरतमन्द चाहे किसी भी समाज से हो मदद करनी चाहिए। कबलाना ने कहा की अपने साथियों के साथ इस तरह के सामाजिक कार्यो के लिए वह हमेशा ततपर रहेंगे। बेटी किसी एक कि नही बल्कि 36 बिरादरी की होती है। बेटी की शादी में गांव व अन्य लोगो ने भी सहयोग किया। सहयोग करने वालो में भाई सन्दीप पंजाब, मंजीत कुमार, कृष्ण कुमार, बहन जसबीर बॉक्सर, नरेश राव, विकास, प्रवीण, निशु, सुदेश, भूपसिंह, विजय, पंकज, संजीव, वीरेंद्र व संत कबीर समाज सुधारक समिति झज्जर शमिल रहे।
भगवान बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बनाया विशाल रेखाचित्र
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : गुरुवार को गाँव भदाना की चौपाल से भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर भगवान बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बनाया उनका एक रेखाचित्र। मुकेश शर्मा ने बताया कि भगवान गौतम बुद्ध का जन्म वैशाख मास की पूर्णिमा को हुआ था, इस महीने की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है। महात्मा बुद्ध को भगवान विष्णु का नौवां अवतार माना जाता है। वहीं इतिहासकार मानते हैं कि गौतम बुद्ध का जन्म 563-483 ई.पू. के मध्य में हुआ था। उनका जन्म स्थल लुम्बिनी में हुआ था जो कि वर्तमान में नेपाल का हिस्सा है। महात्मा बुद्ध ने बुध पूर्णिमा के दिन ही कुशीनगर में महाप्रयाण यानी देह त्याग किया। इस चौपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, श्रीभगवान कौशिक, मास्टर वेदप्रकाश शर्मा, नन्दकिशोर शर्मा, वेदपाल शर्मा, नरेंद्र शर्मा, अमीर सिंह कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने मौजूद रहकर भगवान बुद्ध को अपना शत-शत नमन किया।
ग्रामीण स्कूल छारा के विद्यार्थियों ने बनाया एक ओर वल्र्ड रिकॉर्ड
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपनी जान की बाजी लगाकर पाकिस्तानी सेनाओं के छक्के छुड़ाने वाले परमवीर चक्र विजेता कर्नल होशियार सिंह की 87वीं जयंती उनके पैतृक गांव सिसाना सोनीपत में श्रद्धा और जोश के साथ मनाई गई। ग्रामीण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छारा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिसाना के बच्चों ने बनाया अनूठा कीर्तिमान ।सभी बच्चों ने एक ही फोंट में कर्नल होशियार सिंह की जीवनी लिखकर वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया। इस वल्र्ड रिकॉर्ड में कुल 350 बच्चों ने भाग लिया जिसमें ग्रामीण स्कूल छारा के 150 बच्चे व गवर्नमेंट स्कूल सिसाना के 200 बच्चों ने कर्नल होशियार सिंह की जीवनी एक जैसे फोंट में लिखकर वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया अवसर पर मुख्य अतिथि स्टेशन हेड क्वार्टर रोहतक के एडम कमांडेंट कर्नल अतुल सुरी रहे। सभी बच्चों की एक जैसी राइटिंग को देखकर कर्नल साहब बहुत प्रभावित हुए और सराहना करते हुए भविष्य में बच्चों को आगे बढऩे की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के द्वारा किया गया। एक बार फिर से ग्रामीण स्कूल के छात्रों ने ग्रेट इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाते हुए वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया। राजेश कुमार ग्रेट इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से प्रतिनिधि रहे। कर्नल अतुल सूरी ्रष्ठरू. कमांडैंट रोहतक व ष्ठ.श्वह्र सोनीपत नवीन गुलिया ने विद्यालय के संचालक सतेंद्र दलाल को वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल होने पर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।इस प्रोग्राम को सफल बनाने का श्रेय वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर सूबेदार ओम प्रकाश सिवाच को जाता है जिन्होंने देश के विभिन्न स्कूलों में जाकर राइटिंग स्किल को सुधारा है। इस अवसर पर कर्नल अतुल सूरी ्रष्ठरू. कमांडैंट रोहतक ष्ठ.श्व.ह्र सोनीपत नवीन गुलिया, कैप्टन जगबीर मलिक, सुरेंद्र दहिया (प्रधान दहिया खाप) प्राचार्य अनीता श्योराण, ओमप्रकाश सिवाच, ग्रामीण स्कूल छारा से सतेंद्र दलाल, श्रीमती सविता रानी व रुचि सिंह व गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
पहलवानों से बदसलूकी के बाद जंतर मंतर पहुंचे आप के राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता
पुलिस की धरना दे रहे पहलवानों पर बर्बरता से पूरा देश दुखी: डॉ. सुशील गुप्ता
यौन शौषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने में लगी भाजपा: डॉ. सुशील गुप्ता
दिल्ली, 04 मई (अभीतक) : जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से पुलिस की बदसलूकी के बाद आम आदमी राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता वीरवार को जंतर मंतर पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश के लिए मेडल और विश्व में देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों साथ दिल्ली पुलिस ने बर्बरता करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देर रात पुलिस की बर्बरता से पूरे प्रदेश और देश के लोगों की आघात पहुंचा है। मेडल लाने पर खिलाडिय़ों का सम्मान करने वाले मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों से यौन शौषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को भाजपा सरकार बचाने में लगी हुई है। नौबत यहां तक आ चुकी है कि सभी खिलाड़ी अपने मेडल वापस देने की बात करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि धरना दे रही बेटियों के साथ पुलिस की बदसलूकी और मारपीट निंदनीय है। देश की आन बान शान पहलवानों के साथ हो रहे दुव्र्यवहार को आम आदमी पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। पहलवानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी पहले दिन से सडक़ों पर है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी फेडरेशन अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। खिलाडिय़ों का दोबारा जंतर मंतर पर आकर धरना देना इस बात का सबूत है कि प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ बीजेपी सरकार गंभीर से गंभीर आरोप होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं करती है। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि खिलाडिय़ों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़े हैं। आम आदमी पार्टी ये मांग करती है कि सरकार सभी कुश्ती खिलाडिय़ों की मांग पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपी ब्रज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करे।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 04 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी ने शहर झज्जर के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में नवनीत निवासी सिलानी गेट झज्जर की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि अपराध की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करने तथा वांछित दोषियों को जल्द से जल्द पकडऩे के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के उपरोक्त मामले मे वांछित एक आरोपी को थाना के एरिया गिरफ्तार किया गया। मुख्य सिपाही राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में वांछित आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान बिट्टू निवासी सिलानी गेट झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।
मकान से आभूषण चोरी के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 04 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को आभूषण चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी ने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम ने थाना लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र में स्थित एक मकान से हुई आभूषण चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि अमरीश निवासी कासगंज उत्तर प्रदेश हाल विवेकानंद नगर बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि वह 31 मार्च 2023 को अपने घर का ताला लगाकर कंपनी में काम करने के लिए चले गए। जब कंपनी से वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। जब घर का सामान चेक किया तो एक मंगलसूत्र, कान के बाले, और गुल्लक टूटा हुआ ,जो नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान कृष्ण निवासी शास्त्री नगर लाइनपार के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चोरी शुदा एक कान का बाला बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दिव्यांगजनों को हर संभव सहयोग दे रही सरकार : डीसी
डीसी इमरान रजा ने जरूरतमंदों को वितरित किए सहायक उपकरण
रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ
रेवाड़ी, 04 मई (अभीतक) : डीसी एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसायटी मो. इमरान रजा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से दिव्यांगजनों को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। दिव्यांगजनों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यमों से लाभांवित करने के लिए सरकार सजग है और जन कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांग जन को जोड़ा जा रहा है। रैडक्रॉस सोसायटी भी दिव्यांगजनों को सरकारी सेवाएं प्रदत्त करने में अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। डीसी इमरान रजा गुरूवार को शहर के बाल भवन सभागार में आयोजित सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ कर अवलोकन करने उपरांत जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग वितरित कर रहे थे। उन्होंने रेडक्रॉस संस्था के संस्थापक जॉन हेनरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। डीसी ने दिव्यांगजनों से रूबरू होते हुए उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वे सकारात्मक दृष्टिïकोण से आगे बढ़ते हुए हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में अनेक ऐसे उदाहरण हैं जिन्होंने विकलांगता को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया बल्कि अपने आत्मविश्वास के बलबूते दिव्यांग होने के बावजूद कीर्तिमान स्थापित करते हुए समाज में मिसाल कायम की। उन्होंने कहा कि हमें दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के प्रयास करने चाहिए और उनके साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए। केंद्र सरकार ने दिव्यांगों के अधिकार के प्रति संवेदनशील पहल की है। इसके मुताबिक अब दिव्यांगों को अपमानित करने, धमकी देने, पिटाई करने पर छह माह से पांच साल तक की सजा हो सकती है। राजपत्र में प्रकाशित दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 में इसे लेकर सख्त प्रावधान किए गए हैं।
रक्तदान महादान, रक्तदान करने के लिए आगे आएं युवा : अध्यक्ष
अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसायटी एवं डीसी इमरान रजा ने इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। मानव जीवन में रक्त की बहुत महता है। युवा वर्ग को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि रक्त के अभाव में किसी भी मनुष्य की मृत्यु न हो पाए। उन्होंने कहा कि हम सभी विशेषकर युवा वर्ग को रक्तदान करने के लिए बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती रक्त की कुछ बूंदें किसी घायल व जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाने का काम करती है। रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है।
दिव्यांगजनों को दी जा रही 2750 रुपए मासिक पेंशन : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बताया कि दिव्यांगजन 1968 टोल फ्री नंबर दिव्यांग जन की सुविधा के लिए शुरू किया गया है, ऐसे में किसी भी रूप से दिव्यांग जन अपनी समस्या अथवा शिकायतें उक्त टोल फ्री नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजनों को सरकार की ओर से 2750 रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, सचिव रैडक्रॉस सोसायटी महेश गुप्ता, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीसीडब्ल्यूओ वीरेंद्र यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
गरीबों की आर्थिक स्थिति सुधारकर स्वाभिमानी बनाना सरकार का प्राथमिक उद्देश्य : डीसी
आजादी अमृत काल में खंड खोल में हुआ अंत्योदय मेले का आयोजन
डीसी इमरान रजा ने मेले में सरकार की योजनाओं से संबंधित स्टॉल का किया अवलोकन
रेवाड़ी, 04 मई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा रहा है। गरीबों की आर्थिक स्थिति में सुधारकर उनको स्वाभिमानी बनाना सरकार का प्राथमिक उद्देश्य है। इसी के चलते अंत्योदय मेलों के माध्यम से पात्र लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण सहायता प्रदान की जा रही है। डीसी इमरान रजा गुरूवार को आजादी अमृत काल में खंड खोल के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित अंत्योदय मेले का अवलोकन कर रहे थे। डीसी ने इस अवसर पर विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके पास आने वाले लोगों को योजनाओं के बारे में सही ढंग से जानकारी दें। उन्होंने निर्देश दिए कि ऋण सहायता प्रदान करने में किसी प्रकार की देरी ना हो और ऋण देने के बाद काम शुरू करवाने तक संबंधित व्यक्ति की हर संभव मदद की जाए। उन्होंने मेले में पहुंचे लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि गरीब परिवारों के उत्थान व उन परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब लोगों के उत्थान में निश्चित तौर पर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को ऐसे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए जहां एक ही स्थान पर सभी विभागों से जुड़ी स्कीम का लाभ मिल रहा है।
अंत्योदय परिवारों की आमदनी बढ़ाना मेलों का मुख्य उद्देश्य : इमरान रजा
डीसी इमरान रजा ने कहा कि जिला में आयोजित किए जा रहे इन मेलों में एक स्थान पर ही चिन्हित लाभपात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। मेला परिसर में लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने के बाद परामर्श केंद्र पर भेजा जाता है, जहां पर उनकी योग्यता एवं इच्छानुसार, उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए संंबंधित विभाग के स्टॉल पर भेजा जाता है। बैंकों द्वारा मौके पर इन लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है। लाभार्थी द्वारा स्वयं योजना चुनी जाती है। इन मेलों के आयोजन से चिन्हित अंत्योदय परिवारों की आमदनी को कम से कम एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक तक बढ़ाना है ताकि इन परिवारों के जीवन स्तर में सुधार हो सके।
मेले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार मंडली ने किया योजनाओं बारे जागरूक
मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रेवाड़ी की प्रचार मंडली की ओर से केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है। प्रचार मंडली के कलाकरों ने नागरिकों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयुष्मान कार्ड, विवाह शगुन योजना, मेरा पानी मेरी विरासत, एमएसएमई प्रोग्राम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कलाकारों ने लोकशैली में बताया कि सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत जिला रेवाड़ी के प्रत्येक खंड में 17 मई तक चौथे चरण के अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से इन मेलों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
आज खंड खोल में लगेगा अंत्योदय उत्थान मेला : एडीसी
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के तहत 5 मई को खंड खोल, 8 मई को नगर पालिका बावल व खंड बावल, 9 से 11 मई को खंड नाहड़, 12 मई को खंड रेवाड़ी, 15 मई को नगर परिषद रेवाड़ी, 16 मई को डहीना खंड तथा 17 मई को खंड धारूहेड़ा व नगर पालिका धारूहेड़ा में अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। पात्र व्यक्ति इन मेलों में पहुंचकर विभिन्न विभागों की स्कीमों में से किसी न किसी एक योजना का लाभ उठाकर अपने आर्थिक स्तर में सुधार कर सकता है। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, सीएमजीजीए अनुकृति शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा विज्ञान रत्न एवं हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
रेवाड़ी, 04 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 के लिए हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी मो. इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुरुस्कार से जुड़े दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी dst.highereduhry.ac.in/ पर देखी जा सकती हैं।
हरियाणा सरकार ने शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा पोर्टल पर किया लाइव : डीएमसी
रेवाड़ी, 04 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने राज्य की सभी शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा पोर्टल पर लाइव कर दिया है। शहरों के निवासी अपनी-अपनी प्रॉपर्टी की जांच कर सकते हैं। डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले शहरी प्रॉपर्टी धारकों को अपने प्रॉपर्टी डाटा में सुधार करने के लिए एक अवसर दिया है। वे पोर्टल पर जाकर अपने प्रॉपर्टी डाटा को सत्यापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रॉपर्टी धारक को लगता है कि उनकी प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड में त्रुटियां हैं तो वह विभाग के पोर्टल ह्वद्यड्ढद्धह्म्4ठ्ठस्रष्.शह्म्द्द पर जाकर सुधार कर सकते हैं, इसके लिए पोर्टल पर विकल्प दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी शिकायत के समाधान हेतु पालिका में स्थापित हेल्प डेस्क पर भी संपर्क कर सकते हैं।
साफ-सफाई हमारे जीवन का महत्वपूर्ण पहलू : डीएमसी
डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने स्वच्छता जागरूकता रैली को दिखाई झंडी
छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को दिया स्वच्छता का संदेश
रेवाड़ी, 04 मई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा के मार्गदर्शन में नगर परिषद रेवाड़ी व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के संयुक्त तत्वाधान मे छात्राओं ने शहर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता रैली को डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। सभी को स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में स्वयं सफाई करते हुए बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हम सभी लोगों का नैतिक दायित्व है और हम सभी को मिलकर अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देना चाहिए। ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में हम लगातार अपना अभियान चला रहे हैं। यह अभियान किसी एक विभाग या व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का अभियान है। ज्यादा से ज्यादा युवा साथी इस जन आंदोलन से जुड़े और शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि सभी अपने आस-पास स्वच्छता अभियान चलाएं टीम द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया जाएगा। स्वच्छता जागरूकता रैली से पूर्व स्वच्छता स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रा पल्लवी प्रथम, गायत्री द्वितीय व गायत्री तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेता छात्राओं को डीएमसी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, स्कूल प्राचार्य धर्मपाल यादव, संयोगिता, पूनम, कविता, विजय रानी, कृष्ण गोपाल, महेन्द्र, अनिल, दीपक, कृष्ण, विजयपाल, ओमप्रकाश, मंगतू, नरेश, सरिता, मनदीपक, मात्रिका आदि उपस्थित रहे।
भारतीय सेना वीरता और साहस का पर्याय : के पी सिंह
सेना में शामिल होकर देश की सेवा करें युवा : मेजर जनरल
मेजर जनरल के पी सिंह ने युवाओं को किया प्रेरित
रेवाड़ी, 04 मई (अभीतक) : हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के लिए अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती मेजर जनरल के पी सिंह, वीएसएम, एडीजी भर्ती, अंबाला जोन ने गुरुवार को युवा छात्रों को प्रेरित करने और मार्गदर्शन देने के लिए सैनिक स्कूल रेवाड़ी के भवन का दौरा किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना वीरता और साहस का पर्याय है। उन्होनें कहा कि भारतीय सेना जीवन की बेजोड़ गुणवत्ता के साथ राष्ट्र की सेवा करने के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास का अवसर देती है।
युवा अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करें
मेजर जनरल के पी सिंह ने अग्निवीरों की आगामी भर्ती रैली की तैयारियों का भाग लेने के लिए राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी का भी दौरा किया। उन्होंने कुशल स्थानांतरण और भारतीय सेना के भावी अधिकारियों को तैयार करने के लिए समर्पित प्रयासों के लिए प्रधानाचार्य और उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की। कर्नल आनंद साकले, निर्देशक भर्ती, सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी ने भारतीय सेना में 12वीं के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन तक एक अधिकारी के रूप में और यहां तक कि डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और शिक्षक के रूप में भारतीय सेना में शामिल होने के कई तरीकों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने अग्निवीरों की आगामी भर्ती रैली के लिए सकारात्मक समर्थन के लिए डीसी रेवाड़ी को भी धन्यवाद दिया। सैनिक स्कूल रेवाड़ी के प्रधानाचार्य ने सभी को प्रेरित करने के लिए अम्बाला से पूरी यात्रा करके आने के लिए मेजर जनरल के पी सिंह का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सेवारत वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों द्वारा इस तरह के दौरे और बातचीत से छात्रों को सेना को जानने और उनके जुनून को खोजने का अवसर मिलता है।
द केरल स्टोरी के विरोध से सच नहीं छिपेगा -बलबीर पुंज
सच्चाई छुप नहीं सकती बनावटी उसूलों से, खुशबू आ नहीं सकती कागज़ के फूलों से – इस शेर से फिल्म द केरल स्टोरी पर बरप रहा हंगामा चरितार्थ होता है। इस फिल्म में केरल के भीतर वर्षों से जारी मतांतरण के उस बीभत्स रूप को दिखाया गया है, जिसमें गैर-मुस्लिम-विशेषकर हिंदू-ईसाई युवतियों को मुस्लिम समूह द्वारा बहला-फुसलाकर या प्रेमजाल में फंसाकर, उनका न केवल मजहब बदला जाता है, अपितु निकाह के पश्चात इराक-सीरिया जैसे इस्लामी देशों में आतंकवादी संगठनों के समक्ष सेक्स-स्लेव या फिदायीन के रूप में परोस दिया जाता है। विमर्श बनाया गया कि द केरल स्टोरी में हजारों युवतियों के आतंकवादी संगठन आई.एस. से जुडऩे का दावा, खोखला है। वास्तव में, यह आंकड़ों के फेर में उलझाकर उस विषाक्त चिंतन से लोगों को ध्यान भटकाने का योजनाबद्ध प्रयास है, जिससे भारतीय उपमहाद्वीप सदियों से अभिशप्त है। जो समूह फिल्म द केरल स्टोरी के खिलाफ है, उसमें केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से लेकर कांग्रेसी सांसद शशि थरूर और जमीयत-उलेमा-ए-हिंद अग्रणी है। इस फिल्म के विरोधियों के मुख्यत: तीन तर्क है। पहला – यह फिल्म राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिपादित लव-जिहाद पर आधारित है, जोकि एक काल्पनिक अवधारणा है। दूसरा- इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण हेतु बनाया गया है। तीसरा— फिल्म में केरल के जिस सच को दिखाने का दावा किया गया है, वह फर्जी है और अदालतें उसे निरस्त कर चुकी है। क्या ऐसा है? पहली बात, यदि केरल में बढ़ते इस्लामी कट्टरवाद पर बनी फिल्म संघ से प्रेरित है, तो उसमें गलत ही क्या है? जब समाज के सभी वर्गों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्राप्त है, तो संघ को इससे विमुक्त रखने का प्रयास क्यों? क्या लोकतांत्रिक-पंथनिरपेक्षी व्यवस्था में विचारों पर केवल एक वर्ग का अधिकार, समाज को लंबे समय तक अक्षुण्ण रख सकता है? दूसरी बात, यह फिल्म सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण नहीं, अपितु समाज में व्याप्त इसके विषाक्त कारकों का सटीक चित्रण करता है। द केरल स्टोरी से पहले वर्ष 2009 में करण जौहर निर्मित और करीना कपूर-सैफ अली खान अभिनीत फिल्म कुर्बान में लव-जिहाद को दर्शाया गया था। इस फिल्म में शादीशुदा एहसान खान (सैफ) अमेरिका की नागरिकता प्राप्त करने हेतु अवंतिका (करीना) को छल-कपट करके प्रेमजाल में फंसाता है और विवाह पश्चात आतंकवादी हमले को अंजाम देने में उसका उपयोग करता है। वामपंथियों और कांग्रेस द्वारा द केरल स्टोरी का विरोध, विंडबनाओं से भरा है। केरल के वर्तमान वामपंथी मुख्यमंत्री विजयन द केरल स्टोरी को आरएसएस का प्रोपेगेंडा बता रहे है, किंतु उन्हीं की पार्टी के दीर्घानुभवी नेता वी.एस.अच्युतानंदन, जुलाई 2010 में बतौर केरल मुख्यमंत्री दावा कर चुके थे, केरल के इस्लामीकरण की साजिश चल रही है, जिसमें सुनियोजित तरीके से हिंदू लड़कियों के साथ मुस्लिम लडक़ों के निकाह करने का षड्यंत्र चलाया जा रहा है।
कांग्रेस भी द केरल स्टोरी के विषयवस्तु के खिलाफ है। परंतु जब केरल में 2011-2016 के बीच उनकी सरकार थी, तब तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने 25 जून 2012 को विधानसभा के पटल पर वर्ष 2009-12 के बीच 2,600 से अधिक गैर-मुस्लिम महिलाओं का इस्लाम अपनाने का दावा किया था। यही नहीं, स्वयं शशि थरूर भी इस बात से अवगत रहे है और वर्ष 2021 में उन्होंने केरल की उन माताओं से मिलने की स्वीकार की थी, जिनकी बेटियां मजहबी कट्टरता का शिकार हुई और उनके पतियों द्वारा अफगानिस्तान भेज दी गई थी। जो समूह द केरल स्टोरी और लव-जिहाद को संघ-भाजपा का एजेंडा बता रहे है- वे चर्च प्रेरित संगठनों की इसपर व्यक्त चिंता को कैसे देखेंगे? जनवरी 2020 में केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (के.के.बी.सी.) के उप-महासचिव वर्गीस वलीक्कट ने कहा था— लव-जिहाद को केवल प्रेम के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, इसका एक व्यापक दृष्टिकोण है। सेकुलर राजनीतिक दलों को कम से कम यह स्वीकार करना चाहिए कि लव-जिहाद एक सच है। इसी भावना को के.के.बी.सी. के अन्य बिशप जोसेफ कल्लारंगट और इसी वर्ष ईस्टर के समय साइरो-मालाबार कैथोलिक चर्च में टेलिचेरी स्थित आर्कबिशप जोसेफ पामप्लानी भी दूसरे शब्दों में प्रकट कर चुके है। क्या हिंदू-ईसाई युवतियों का जबरन मतांतरण का मुद्दा भी संघ-भाजपा का हौव्वा है और अदालतों द्वारा इसे निरस्त किया जा चुका है? वर्ष 2009 में केरल उच्च-न्यायालय के तत्कालीन न्यायाधीश के.टी. शंकरन ने कहा था, कुछ संगठनों के आशीर्वाद से प्रेम की आड़ में जबरन मतांतरण का खेल चल रहा है। पिछले चार वर्षों में प्रेम-प्रसंग के बाद 3,000-4,000 मतांतरण के मामले सामने आए है। ऐसे मामलों को रोकने के लिए कानून बनना चाहिए। गत वर्ष 14 नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था, जबरन मतांतरण न केवल मजहबी स्वतंत्रता के अधिकार का हनन है, अपितु यह देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा हो सकता है। अक्सर, मतांतरण के समर्थक (राजनीतिज्ञ सहित) इसे आस्था की स्वतंत्रता का विषय बताते है। जहां कई घोषित इस्लामी-ईसाई गणराज्यों के साथ चीन रूपी साम्यवादी देशों में पसंदीदा आस्था पद्धति अपनाने के अधिकार को राजकीय चुनौती मिलती है, वही भारत में उसकी अनंतकालीन बहुलतावादी सनातन संस्कृति के अनुरूप सभी प्रकार के मानवाधिकारों के साथ पसंदीदा पूजा-पद्धति अपनाने की आजादी है। परंतु क्या आस्था के अधिकार का उपयोग छल-कपट या लालच-लोभ से किसी का मतांतरण करना, स्वीकार्य हो सकता है? वह भी भारत में, जो मजहब के नाम पर 76 वर्ष पहले तीन हिस्सों में विभाजित होने का दंश झेल चुका है। वास्तव में, स्वतंत्र भारत की अधिकतर समस्याओं की जड़ में हिंदू-मुस्लिम तनाव है। यह देश की गरीबी के खिलाफ संघर्ष और विश्व में भारत की छवि- दोनों को कमजोर करता है। यदि हमें विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होना है, तो सांप्रदायिकता रूपी सर्पों को कुचलना होगा। इसके लिए आवश्यक है कि हम फिरकापरस्ती की पौधशाला और उसे पोषित करने वालों को पहचानें। फिल्म द केरल स्टोरी ऐसे ही तत्वों को संभवत: उजागर करती है। अंग्रेजी मुहावरा के अनुरूप, Shooting The Messenger (संदेशवाहक को मारना) से समस्या का हल नहीं निकलेगा
लेखक वरिष्ठ स्तंभकार, पूर्व राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय-उपाध्यक्ष हैं।
संपर्क:- punjbalbir@gmail.com