Haryana Abhitak News 07/05/23

एचसीएस मोनिका शर्मा के सम्मान में पंचगांवा ने किया देसी घी का भंडारा
कार्यक्रम में हिपा गुरूग्राम के एचसीएस ट्रेनिंग कोर्स कोऑर्डिनेटर सेवानिवृत्त आईएएस श्री महेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
सिंचाई विभाग के इंजीनियर इन चीफ श्री सतबीर सिंह कादयान, आदित्य धनखड़, झज्जर के एसडीएम रविंद्र कुमार, गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ भी विशेष अतिथि के रूप में रहे शामिल

झज्जर, 07 मई (अभीतक) : पिछले दिनों एचसीएस चयनीत हुई उखलचना कोट गांव की बेटी मोनिका शर्मा के सम्मान में रविवार को पंचगांवा की ओर से हवन व देसी घी का भंडारे का आयोजन किया गया। गांव उखलचना के देवी मां मंदिर परिसर में मोनिका शर्मा पुत्र श्री सतवीर शर्मा के एचसीएस बनने के सम्मान में समस्त पंचगामा की ओर से आयोजित हवन व भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और अपनी लाडली बेटी मोनिका शर्मा को और ऊंचे पदों पर पहुंचने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में हिपा गुरूग्राम के एचसीएस ट्रेनिंग कोर्स कोऑर्डिनेटर सेवानिवृत्त आईएएस श्री महेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री महेंद्र कुमार ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में नई उंचाईयों को छु रही हैं। यह समाज व देश के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी को सौभागय से राष्ट्र की प्रगति, विकास कार्य व जनसेवा को मौका मिलता है। अधिकारी को भी अपने सौम्य व्यवहार के जरिए अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए और यह नहीं भुलना चाहिए कि एक अधिकारी भी समाज का हिस्सा होता। सिंचाई विभाग के इंजीनियर इन चीफ श्री सतबीर सिंह कादयान ने भी विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ के सुपुत्र आदित्य धनखड़, झज्जर के एसडीएम रविंद्र कुमार, गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने नव एचसीएस मोनिका शर्मा व अन्य को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह में मोनिका शर्मा के साथ हिपा गुरुग्राम में प्रशिक्षण ले रहे एचसीएस पूजा, आशीष, पियुष भी शामिल रहे। पंचगामा के ग्रामीणों द्वारा मोनिका शर्मा के अलावा श्री महेंद्र कुमार सेवानिवृत्त आईएएस, सतवीर सिंह कादयान, एसडीम रविंद्र कुमार, एसडीएम आशीष वशिष्ठ, पीयूष, पूजा, आशीष का पगड़ी फूल मालाओं के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पंचगांवा प्रधान रोशन लाल, कृष्ण कोट, बोडिय़ा, बाजीतपुर, सिकंदरपुर व कोट सहित क्षेत्र के अनेक गांवों के सरपंच व प्रमुख लोगों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता सतीश जेनेवा, कार्यकारी अभियंता प्रमोद शर्मा, कार्यकारी अभियंता प्रतिभा शर्मा ने भी भागीदारी की। उल्लेखनीय है कि श्री महेंद्र कुमार झज्जर में वर्ष 2002 से 2005 तक जिला उपायुक्त रह चुके हैं और जिले में उनका लोगों से आत्मीयता का संबंध रहा है। जबकि मोनिका शर्मा के भाई कार्यकारी अभियंता प्रमोद शर्मा, भाभी कार्यकारी अभियंता प्रतिभा शर्मा, सोमदास सिकंदरपुर, सुबेसिंह बोडिय़ा, आंनद बाजितपुर, परमजीत बोडिय़ा बलवान थानेदार, सोमबीर पहलवान, विक्रम पहलवान भारत केसरी व परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा कार्यकारिणी की गुरूग्राम में हुई बैठक
झज्जर जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह डांगी को राष्ट्रीय मंत्री व मनोज पांचाल नंबरदार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया
झज्जर, 07 मई (अभीतक) : रविवार को गुरुग्राम में अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा की आम सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश पांचाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश कुमार पांचाल विशेष अतिथि के रूप में सभा में शामिल रहे। सभा में पांचाल समाज प्रतिनिधियों ने समाज की समस्याओं, मांगों, राजनीतिक व प्रशासनिक हिस्सेदारी आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। झज्जर जिला के अध्यक्ष राजवीर सिंह डांगी को राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त किया गया। जबकि मनोज पांचाल नंबरदार पेलपा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश कुमार पांचाल ने राजवीर सिंह डांगी व मनोज पांचाल नंबरदार को नियुक्ति पत्र सौंपे। झज्जर से काफी संख्या में पांचाल समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भागीदारी की। राष्ट्रीय मंत्री बने राजवीर सिंह डांगी ने बताया कि मनोज पांचाल, ओम प्रकाश तलाव, नरेंद्र सिंह पूर्व सरपंच पाहसौर, प्रेम कुमार बादली, इंस्पेक्टर चंद्र सिंह रोहतक सहित काफी संख्या में लोग राष्ट्रीय सभा की बैठक में शामिल होने गुरूग्राम पहुंचे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों उठान कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : डीसी
अब तक 1 लाख 2 हजार 31 मीट्रिक टन गेहूं और 16 हजार 50 मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान

झज्जर, 07 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों के उठान कार्यों में तेजी लाई जा रही है,जिससे खरीदी गई उपज का जरूरत अनुसार भंडारण किया जा सके। अब तक मंडियों से 1लाख 2 हजार 31 मीट्रिक टन गेहूं और 16 हजार 50 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। वहीं मंडियों में 1 लाख 29 हजार 111 मीट्रिक टन गेहूं व 25 हजार 389 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। डीसी ने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 26331 मीट्रिक टन, बादली में 6060 मीट्रिक टन, ढाकला में 7848 मीट्रिक टन, बेरी में 35691मीट्रिक टन, मातनहेल में 9780 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 17353 मीट्रिक टन, छारा में 10798 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 717 मीट्रिक टन, आसौदा में 6611 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 7922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में अब तक कुल 25 हजार 389 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए, ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

पानी की एक-एक बूंद बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी : डीसी
नागरिकों को समय रहते जल संरक्षण के लिए सचेत होना जरूरी

झज्जर, 07 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के प्रत्येक नागरिक से आह्वान किया कि पानी की एक-एक बूंद बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। जल संरक्षण का विषय जहां भविष्य के जीवन से जुड़ा है वहीं जल संसाधनों और प्रभावी जल प्रबंधन के बिना विकास संभव नहीं है। डीसी ने कहा है कि समय रहते जल संरक्षण को लेकर सचेत होने और पानी बचाने का संकल्प लेना जरूरी है। जल संरक्षण करने और लोगों के घर द्वार पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ही हरियाणा सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना को भी क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन करके हम आने वाली पीढिय़ों के लिए जल संचय करने में अपना योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि जल एक ऐसा दुर्लभ प्राकृतिक संसाधन है, जो सिर्फ कृषि कार्यों के लिए ही नहीं बल्कि पृथ्वी पर जीवन के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन चिंतनीय स्थिति यह है कि जल की कमी का संकट न केवल भारत बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों की एक विकट समस्या बन चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों को जल का महत्व बताने और कैसे अलग-अलग तरीकों से उसे संरक्षित किया जा सकता है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

जीवी सीरीज के साथ अब सरकारी गाडिय़ों की अलग पहचान : डीसी
सभी विभागाध्यक्ष अपनी गाड़ी का नंबर ‘जीवी सीरीज में करवाएं कनवर्ट

झज्जर, 07 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से सभी सरकारी वाहनों को यूनिक नंबर जारी किए जा रहे हैं, जिनमें पंजीकरण नंबर के बीच में ही ‘जीवी यानि गवर्नमेंट व्हीकल लिखा हुआ होगा। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी वाहनों की नंबर प्लेट नए सिरे से जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने जिला के सभी सरकारी विभागाध्यक्षों से आह्वान किया कि जिन विभागों ने अपनी सरकारी गाड़ी का नंबर ‘जीवी सीरीज में नहीं बदलवाया है वे अपने नंबर को शीघ्र ‘जीवी सीरीज में बदलवा लें ताकि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। डीसी ने बताया कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों के सरकारी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबरों को जीवी सीरीज में कन्वर्ट कराने के लिए इन वाहनों के मूल दस्तावेज सम्बंधित एसडीएम कार्यालय अथवा आरटीओ कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी वाहनों के रजिस्ट्रेशन अब जीवी सीरीज में बदले जा रहे हैं। इसके लिए विभागों को वाहनों के बीमा संबंधी दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद अथॉरिटी की ओर से नई सीरीज जीवी के नंबर जारी किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में बागवानी की 21 फसलें शामिल : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी

झज्जर, 07 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बागवानी को ब?ावा देने की दिशा में सरकार सार्थक कदम बढ़ा रही है। पोर्टल के माध्यम से मुख्यमन्त्री बागवानी बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी। डीसी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए ‘मुख्यमन्त्री बागवानी बीमाÓ योजना के नाम से एक नई बागवानी फसल बीमा योजना के पोर्टल की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिकूल मौसम तथा प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, तापमान, पाला, जल कारक (बाढ, बादल फटना, नहर/ड्रेन का टूटना, जलभराव) आंधी तूफान व आग जो फसल नुकसान का कारण बनते है, को योजना में शामिल किया जा रहा है। इस योजना के तहत 21 फसलें शामिल है। जैसे 14 सब्जियां (टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, मटर, गाजर, भिंडी, घीया, करेला, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, मूली), 2 मसाले (हल्दी, लहसुन) और 5 फल(आम, किन्नू, बेर, अमरूद, लीची) शामिल हैं। जिला बागवानी अधिकारी डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि यह योजना उन सभी किसानों के लिए वैकल्पिक तौर पर होगी जो मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत होंगे। योजना के तहत आश्वस्त राशि (सम एश्योर्ड) सब्जियों व मसालों के लिए 30 ह?ार रूपए प्रति एकड़ व फलों के लिए 40 हजार रूपए प्रति एकड़ होगी तथा किसान का योगदान/हिस्सा आश्वस्त राशि का केवल 2.5 प्रतिशत होगा जोकि सब्जियों में राशि 750 रूपए व फलों में राशि एक हजार रूपए प्रति एकड़ होगी।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

मिशन बुनियाद को लेकर जिला झज्जर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आज : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी

झज्जर, 07 मई (अभीतक) : जिला में मिशन बुनियाद कार्यक्रम को लेकर आगामी 8 मई सोमवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यहां दी। उन्होंने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मिशन बुनियाद प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत नौवीं और दसवीं के चयनित विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञान शिक्षण को रूचिकर बनाने, विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिïकोण विकसित करने व उन्हें राष्टï्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं केवीपीवाई व एनटीएसई आदि की तैयारी करवाने के उददेश्य से मिशन बुनियाद कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि 8 मई सोमवार को संस्कारम पब्लिक स्कूल खाती वास में एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम रखा गया है,जिसमें बच्चों और उनके अभिभावक भाग लेंगे। डीसी ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का आरंभ विकल्प संस्थान के सहयोग से गत वर्ष से प्रदेश के सभी जिलों में शुरू किया गया है। वर्तमान में सत्र 2023 -25 के लिए कक्षा नौंवी के विद्यार्थियों के चयन हेतु खंड व जिला स्तर पर परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं व अंतिम चयन हेतु लेवल-3 की परीक्षा आयोजित की जानी है,जिसके उपरांत प्रदेश से चयनित लगभग चार हजार विद्यार्थी बुनियाद कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इन विद्यार्थियों के साथ गत सत्र 2022-24 के विद्यार्थी जो इस समय 10 वीं कक्षा में हैं,व आनलाइन माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं,भी बुनियाद कार्यक्रम के तहत पूर्व की भांति शिक्षा ग्रहण करते रहेेंगे। डीईओ राजेश कुमार ने बताया कि मिशन बुनियाद कार्यक्रम में चयनित सभी छात्रों को सरकार द्वारा सुनिश्चित बेहतर शिक्षा प्रदान कराने एवं आधुनिक तकनीकों के द्वारा अव्वल प्रतियोगी परीक्षा में सफल बनाने की नींव रखी गई है,ताकि उनको व्यक्तित्व और सामाजिक स्तर पर बढ़ावा मिले।

जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोन शर्मा

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत माछरौली में अंत्योदय मेला आज : एडीसी
झज्जर, 07 मई (अभीतक) : जिलाभर में गत 1 मई से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन जारी है। जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोन शर्मा ने बताया कि 8 मई को माछरौली खंड के लिए बीडीपीओ कार्यालय माछरौली,9 मई को झज्जर नगर परिषद क्षेत्र के लिए पुरानी नगरपालिका कार्यालय और 10 मई को बादली खंड के लिए बीडीपीओ कार्यालय बादली में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति इन मेलों में पहुंचकर विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने आर्थिक स्तर में सुधार कर सकते हैं।

भारत स्काउट के राज्य पुरुस्कार शिविर को सफलता पूर्वक पूरा किया संस्कारम के होनहारों ने
झज्जर, 07 मई (अभीतक) : झज्जर खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भारत स्काउट के राज्य पुरुस्कार स्काउट और रोवेरिंग के राज्य स्तरीय शिविर को सफलता पूर्वक पूरा किया। गौरतलब है की भारत स्काउट एवं गाइड की तरफ से 3 मई से 6 मई तक तारा देवी शिमला (हिमाचल प्रदेश) स्थित पंजाब और हरियाणा के ट्रैनिंग सेण्टर में आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग कैंप के लिए संस्कारम स्कूल के 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया था और सभी विद्यार्थियों ने पुरे अभ्याससत्र के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बड़े शानदार तरीके से अपनी ट्रेनिंग को पूरा किया और राज्य पुरुस्कार के लिए अपनी दावेदारी पेश की। कैंप के इंचार्ज एस एल वर्मा जो हरियाणा स्काउट कमिश्नर भी हैं बताया कि इस कैंप के दौरान सभी विद्यार्थियों ने कैम्पिंग, फस्र्ट एड ट्रेनिंग, लीडरशिप स्किल्स, विकट परिस्थितियों में कैसे सरवाईव् कर सकते हैं सिखाया गया। एस एल वर्मा ने संस्कारम के स्काउट्स की पुरे कैंप के दौरान किये गये बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की और संस्कारम के स्काउट्स इंचार्ज अनिल से संस्कारम स्कूल खातीवास में स्काउट्स कैंप के आयोजन का आग्रह भी किया। गौरतलब है की संस्कारम के विद्यार्थियों ने कर्नाटक में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जम्बूरी में भी भाग लिया था। इस मौके पर संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने सभी स्काउट्स को बधाई दी और साथ बताया की समय-समय पर संस्कारम के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद और शैक्षणिक भ्रमण जैसी गतिविधियां संस्कारम समूह द्वारा आयोजित की जाती रहती हैं।

जाने माने शिक्षाविद् मास्टर सतबीर गोयत आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
हरियाणा के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ हुए शामिल
कुश्ती खिलाडिय़ों के समर्थन में घरों से निकल रही प्रदेश की जनता : डॉ. सुशील गुप्ता
कुश्ती खिलाडिय़ों को न्याय मिलने तक साथ है आम आदमी पार्टी : डॉ. सुशील गुप्ता

नई दिल्ली, 07 मई (अभीतक) : जाने माने शिक्षाविद् मास्टर सतबीर गोयत रविवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में हरियाणा के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है। प्रदेश की जनता खट्टर सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता जंतर मंतर पर बैठे कुश्ती खिलाडिय़ों के समर्थन में घरों से निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कुश्ती खिलाडिय़ों के साथ है। डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मास्टर सतबीर गोयत बहुत बड़े सामाजिक कार्यकर्ता और जाने माने शिक्षाविद् हैं। वे बतौर हेडमास्टर जिस-जिस स्कूल में तैनात हुए हरियाणा के उन सभी स्कूलों को इन्होंने अपग्रेड करवाया। कैथल के प्योदा गांव में समाज से इन्होंने 10 एकड़ पंचायती जमीन लेकर गांव और सरकार के सहयोग से 25 कमरे बनवाकर और 250 पेड़ लगाकर नए विद्यालय का निर्माण करवाया। वहां पर हमेशा इनका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि 1993 में अध्यापकों के संगठन के अधिकारी बन इन्होंने शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन छेड़ा। तब इनको टर्मिनेट भी कर दिया गया था। इन्होंने लगभग 18-20 बार राष्ट्रव्यापी हड़तालों में भाग लिया। उसी दौरान सर्विस पर रहते हुए जन हित की लड़ाई लडऩे के कारण हरियाणा सरकार ने इनको 19 अक्टूबर 2018 को इनको सेंट्रल जेल अंबाला में डाल दिया। लगभग कई सप्ताह ये जेल में बंद रहे। उसके बाद जहां-जहां इनकी पोस्टिंग होती, वहां से सरकार इनका ट्रांसफर करवा देती। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि हरियाणा सरकार ने जो नई शिक्षा नीति बनाई, मर्ज के नाम पर जो स्कूलों को बंद करना शुरू किया उसका भी इन्होंने विरोध किया। चिराग योजना मानव संस्कृति स्कूल के नाम पर सरकारी स्कूल में जब गरीब बच्चों से 500 रुपए फीस लागू की और सरकारी स्कूल से निकल कर प्राइवेट स्कूल में पढऩे वालों को 1000 रूपए देना शुरू किया। ये जो सोची समझी नीति के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बंद करने का षडयंत्र जो खट्टर सरकार ने चलाया है। उसका इन्होंने विरोध किया। उन्होंने बताया कि मास्टर सतबीर गोयत के नेतृत्व में सितंबर 2022 से कैथल के लघु सचिवालय में एक धरना शुरू किया। जिसमें 56 किसान, मजदूर सामाजिक संगठन धरने में शामिल हुए और तब से अब तक यह आंदोलन चल रहा है। अनेकों बार इनको निलंबित होने का सामना करना पड़ा। इस आंदोलन के कारण हरियाणा सरकार ने इन पर राजद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया। परंतु 28 मार्च 2023 को ही हाईकोर्ट ने इनको सारे मुकदमों से बरी कर दिया। डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में ये हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य प्रेस प्रवक्ता हैं, और लगातार शिक्षा तथा सामाजिक मुद्दों के लिए अपनी आवाज उठाने वाले सतबीर सिंह गोयत अपने अनेकों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर जयप्रकाश, कुलदीप माजरा, हरद्वारी लाल, राममेहर, भलेराम, जगदीश, दलबीर, सुनील, जसबीर, धर्मबीर, राजेंद्र, राममेहर, प्रमोद, बजिंद्र और गुरजेंट ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। इस मौके पर आप नेता सुखबीर चहल और वजीर ढांडा भी मौजूद रहे।

गाव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता और संगीत साहित्यिक सम्राट रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई
झज्जर, 07 मई (अभीतक) : गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती पर समिति सदस्यों और ग्रामीणों ने नमन किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता और संगीत साहित्यिक सम्राट रविंद्र नाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता में हुआ। अपने 80 वर्षीय जीवन काल में करीब एक हजार कविताएं, आठ उपन्यास, आठ कहानी संग्रह, 2200 से अधिक गीत तथा विभिन्न विषयों पर अनेक लेख लिखने वाले गुरु रविंद्र नाथ टैगोर एक उच्च कोटि के साहित्यकार उपन्यासकार और नाटककार व विश्व की एकमात्र ऐसी महान शख्सियत हैं जिनके लिखें गीतों की छाप 3 देशों के राष्ट्रगान में है। रविंद्र नाथ टैगोर एशिया के प्रथम ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अगस्त 1941 को कोलकाता में उनका निधन हुआ। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, एटीआई रामकुमार, जय भगवान प्रधान, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक, हरिओम भोला, अमन, शिवा, विशेष, साहिल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

नारद जन्मोत्सव पर विशेष
पत्रकारिता के आदर्श हैं नारद

श्रीमद्भागवतगीता के 10वें अध्याय के 26वें श्लोक में श्रीकृष्ण, अर्जुन से कहते हैं:मैं समस्त वृक्षों में अश्वत्थवृक्ष हूँ और देवऋषियों में मैं नारद हूँ। मैं गन्धर्वों में चित्ररथ हूँ और सिद्ध पुरुषों में कपिल मुनि हूँ। देव ऋषि नारद ब्रह्मा जी के छठे मानस पुत्र और भगवान विष्णु के भक्त, महान तपस्वी, तेजस्वी, सम्पूर्ण वेदान्त के ज्ञाता माने गए हैं, श्रीमद्भागवत् पुराण में देवर्षि नारद को आध्यात्मिक ज्ञानी कहा गया है। नारद जी सरल अंदाज़ में देवी-देवताओं को महज सूचनाओं का आदान प्रदान ही नहीं करते थे, अपितु उचित मार्गदर्शन भी किया करते थे। पौराणिक ग्रंथों से हमें पता चलता है कि देव ऋषि नारद दैत्यों और देवताओं के संपर्क में रहते थे और सूचनाओं का आदान-प्रदान किया करते थे, साथ ही पथ प्रदर्शक की भूमिका भी निभाया करते थे। इसके परिणाम स्वरुप वो कथा याद आती है जब हिरण्यकश्यप ने सर्वशक्तिमान बनने के लिए देवताओं के खिलाफ तप शुरू किया था और हिरण्यकश्यप की पत्नी कयाधु को देव ऋषि नारद ने शरण दी थी इतना ही नहीं उन्होंने कयाधु को भगवत भक्ति की ओर प्रवृत्त भी किया। ये वो वक्त था जब भक्त प्रल्हाद कयाधु के गर्भ में पल रहे थे । बात साफ है एक और हिरण्यकश्यप देवताओं के खिलाफ अपने तप का अस्त्र तैयार कर रहे थे उसी समय महर्षि नारद हिरण्यकश्यप के खिलाफ उनके ही पुत्र को धर्म-अधर्म का ज्ञान समझा रहे थे…, जिसका प्रतिबिम्ब प्रह्लाद की बढ़ती आयु के साथ सामने आया और प्रल्हाद ने तमाम असुरी परिवेश के बावजूद सर्वशक्तिमान भगवान श्री हरि की आराधना शुरु की हालांकि यह भक्ति उनके पिता हिरण्यकश्यप को उचित नहीं लगी और हिरण्यकश्यप ने पुत्र प्रह्लाद को तमाम तरह के कष्ट देने शुरु कर दिए, यातनाएं दी और जब सत्ता के मद में चूर अहंकारी हिरण्यकश्यप की ये यातनाएं सीमाओं के पार चली गईं, तब 1 दिन भगवान 1 खंभे को फाड़ स्वयं प्रकट हुए और हिरण्यकश्यप का वध किया। यहीं से सुशासन का मार्ग प्रशस्त हुआ…, नारद की भूमिका कालजयी है उन्होंने जब तक भक्त प्रह्लाद के रूप में एक योग्य राजा को सिंहासन नहीं मिला तब तक उसकी परछाई बन सत्य-असत्य, धर्म-अधर्म का पाठ पढ़ाया…, पौराणिक मान्यताओं के अलावा नारद का देहात में एक अर्थ रहस्यों को छुपा कर रखने वाला भी होता है, देव ऋषि के बारे में यह किवदंती भी प्रचलित है कि वो देवों, दैत्यों और मानवो से संबंधित तमाम रहस्य अपने भीतर छुपाए रखते थे। यदि समय के अनुरुप अपनी बात रखने और सही समय की पहचान करने में निपुण होना हो तो नारद से बेहतर शायद ही कोई उदाहरण हो… किस बात को कब प्रकट करना है? कैसे और किसके सामने प्रकट करना है? इन सारी कलाओं के वह तज्ञ थे और मर्मज्ञ भी। नारद चिरंजीवी हैं यानी 7 चिरंजीवीयों में से एक…. जो इस ब्रह्मांड में आदि से लेकर अनंत तक यात्रा करते रहेंगे। इसका एक अर्थ यह भी है कि नारद पत्रकारों के सामने एक जीवित आदर्श हैं जो कल भी था आज भी है और कल भी रहेगा, उस आदर्श को ध्यान में रखकर आओ एक बार फिर से ध्यान धरें, साथ ही पत्रकारिता के उन मूल्यों को समझें जिनकी समाज को कल भी जरूरत थी और कल भी रहेगी। पत्रकारिता के उस धर्म को भी समझें जिसकी कल भी जरूरत थी और कल भी रहेगी अगर राज्य का कोई राजधर्म होता है तो पत्रकारिता का भी धर्म होता है जिसे पत्रकार धर्म कहा जाएगा लेकिन आधुनिकता के साथ तेजी से आकार लेने वाले इस डिजिटल युग में पत्रकारिता के कई मायने बदले हैं तो भी पत्रकारों की घटना स्थल की रिपोर्टिंग आज भी जोखिम व चुनौती भरी है। पत्रकारिता धर्म को समाज को सही मार्ग दिखाने वाला और सत्ता को आइना दिखाने वाला माना गया है यानि जब-जब कुछ गलत हो रहा होगा पत्रकार उस पर अंकुश लगाने का काम करेगा ना कि खुद निर्णय लेने वाला बनेगा। पत्रकारिता के इस भाव में कहीं न कहीं बड़े पैमाने पर बदलाव आया है जिस पर मंथन किया जाना आवश्यक हो गया है….सवाल स्वयं से करना होगा कि क्या हम उस धर्म का पालन कर रहे हैं और पालन करने से भी पहले यह तय करना होगा कि क्या हम उस धर्म के मर्म को समझ भी पाए हैं या नहीं। राष्ट्र धर्म सर्वोपरि, देश के हित अहित का चिंतन, समाज को सही मार्ग दिखाना, शासन को सही मार्ग दिखाना सबके साथ संपर्क रखना, अधिकतम निष्पक्ष होकर चलना, साथ ही सही क्या है और गलत क्या है इसका विवेक बनाए रखना, और हमेशा सही यानी धर्म के मार्ग को पकड़े रखना स्वयं भी चलना और सब को लेकर चलना शायद यही नारद धर्म है,पत्रकार धर्म है जिससे पत्रकारिता अपने चरम तक पहुंच सकती है। आज जिन तंत्रों के माध्यम से हमें सूचनाओं, खबरों और घटनाओं की जो जानकारी मिलती है इसमें कोई दो राय नहीं कि उस तंत्र के जनक देवऋषि नारद ही हैं लेकिन आम जनमानस में उनकी जो छवि है उसे और स्पष्ट करने की जरूरत है….जब आदि पत्रकार के बारे में समझ दुरुस्त होगी तो वर्तमान और भविष्य की पत्रकारिता को भी मार्गदर्शन मिल सकता है। जिस प्रकार उन्होंने ब्रह्मांड में सही समय पर सूचनाओं को प्रेषित कर जनकल्याण और लोक हित के लिए उनका उपयोग किया, क्या वर्तमान समय में पत्रकार उचित सवाल उठाकर जनकल्याण और लोकहित के लिए काम कर पा रहे हैं? हमारी पत्रकारिता का उपयोग किस परिप्रेक्ष्य में किया जा रहा है, इस ओर बल देने की आवश्यकता है। बदलते परिवेश में एक बार फिर हमें सबसे पहले आदि पत्रकार के बारे में, उनके कार्यों के बारे में जनमानस को बताना होगा। इतना ही नहीं पत्रकारिता के पाठ्यक्रम में भी देव ऋषि नारद की भूमिका और उनके विवेक को सही तथ्यों और तरीकों के साथ शामिल करना होगा ताकी पत्रकारिता का सही दृष्टिकोण समझा जा सके। खबरों को प्रकाशित करने और उन्हें तैयार करने के अनेकों उदाहरण पत्रकारिता के पाठ्यक्रम में हमें मिलते हैं जैसे एक उदाहरण के तौर पर पत्रकारिता के छात्रों को बताया जाता है की आदमी को कुत्ता काट ले ये खबर नहीं आदमी कुत्ते को काट ले ये खबर होती है ऐसे में हमें पत्रकारिता की शुरुआत कहां से हुई है, इसका समाज हित में क्या भूमिका है, इसको जानने की और समझने की आवश्यकता है। आदि पत्रकार देव ऋषि नारद तीनों लोकों की भलाई के लिए काम करते थे। वसुधैव कुटुम्बकम हमारी प्राचीन संस्कृति है लेकिन आज की पत्रकारिता का दृष्टिकोण क्या है, ये हम नारदवंशीयों को ठीक करना होगा क्योंकि आज सूचनाओं का भ्रमजाल चारों तरफ बिखरा हुआ है। मुख्यधारा का मीडिया (प्रिंट इलैक्टोनिक), सोशल मीडिया, सोशल मीडिया के आयाम, मोबाइल जर्नलिज्म, सूचनाओं को प्रसार इतना तेजी से हो रहा है कि जब तक सूचना के सही होने का पता चलता है, तब तक वो अपना दैत्य रूप दिखा चुकी होती हैं। इसलिए हमें एक ऐसे तंत्र की आवश्यकता है, जिसमें हम भी सत्य के मार्ग पर चलते हुए, सूचनाओं का ना सिर्फ प्रसार करें बल्कि उनका उपयोग जनकल्याण के लिए करें। हमें आज की पत्रकारिता में आदि पत्रकार देव ऋषि नारद की जनकल्याण की पत्रकारिता को अपनाने की आवश्यकता है तभी हम नारद जयंती को सही मायने में देव ऋषि नारद की प्रासंगिकता के साथ समाज के सामने ला पाएंगे।
राजेश कुमार
विश्व संवाद केंद्र हरियाणा

हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने अ पहली टनल को बनाने का ब्लूप्रिंट किया तैयार
नई दिल्ली, 07 मई (अभीतक) : भारतीय रेलवे लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत दौडऩी शुरू हो चुकी है, बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट बन रहा और अब देश की पहली रेलवे ट्विन टनल बनाने की प्लानिंग भी हो चुकी है। हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने अपनी तरह की इस पहली टनल को बनाने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। इसके लिए अरावली की पहाडिय़ों का सीना चीरकर टनल बनाई जाएगी और पहली बार देश में दो ट्रैक एकसाथ बिछाए जाएंगे। हरियाणा ऑरबिटल रेल कॉरिडोर के तहत शुरू होने वाली यह परियोजना डबल-डेकर सुविधाओं से लैस होगी। 4.7 किलोमीटर लंबी यह टनल अन्य कॉरिडोर से 3.5 किलोमीटर की वायाडक्ट के जरिये जुड़ेगी। यह टनल पलवल से सोनीपत तक रेलवे के सफर को आसान बना देगी, जबकि सोहना और मनेसर भी इस रूट से जुड़ जाएंगे। इस टनल के जरिये सोहना और नूह जिले आपस में रेलमार्ग से जुड़ जाएंगे। टनल की ऊंचाई करीब 25 मीटर रहेगी। हरियाणा का यह आर्बिट डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का ही एक हिस्सा होगा। इससे पहले एचआरआईडीसी ने राज्य में 100 फीसदी रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन की उपलब्धि भी प्राप्त कर ली है। इस टनल के तैयार होने का सबसे ज्यादा फायदा दक्षिण हरियाणा के इंडस्ट्र्रियल एरिया मनेसर, सोहना और सोनीपत को मिलेगा। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति ने यहां अपना नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का ऐलान किया है। यह आर्बिट रेल कॉरिडोर कुंडली-मनेसर-पलवल एक्सप्रेसवे के बराबर बनाया जा रहा है। अरावली की पहाडिय़ों के बीच से इस टनल को निकालना इंजीनियरिंग के लिहाज से बहुत चुनौतीपूर्ण काम है। इस प्रोजेक्ट को सभी तकनीकी पैरामीटर पर आंकने के बाद साल 2023 के अंत तक बिडिंग निकाली जाएगी। अनुमान है कि इसका निर्माण कार्य साल 2026 तक पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए हरियाणा सरकार और भारतीय रेलवे ने जुलाई, 2019 में ही एक साझा प्लान तैयार किया था। साथ ही हरियाणा सरकार कैबिनेट ने इसे मंजूरी भी दे दी थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आर्थिक मामलों की केंद्रीय कैबिनेट ने भी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी थी। इस टनल के तैयार होने के बाद दिल्ली-एनसीआर पर रेलवे ट्र्रैफिक का बोझ कम हो जाएगा। यह कॉरिडोर एक तरह से ट्रेनों के लिए बाईपास का काम करेगा। गुरुग्राम-चंडीगढ़ जैसे शहरों के बीच चलने वाली ट्रेनें अब बाईपास इस बाईपास के जरिये ही गुजारी जा सकेंगी। इस कॉरिडोर से पैसेंजर ट्रेनों को 160 किलोमीटर की गति से तो मालगाडिय़ों को 100 किलोमीटर की गति से दौड़ाया जा सकेगा।

खेतों से फव्वारा नोजल चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 07 मई (अभीतक) : मेरी क्षेत्र में खेतों से फवारा की नोजल पाइप चोरी के संबंध में मिली सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पुलिस चौकी बेरी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि अशोक निवासी बेरी ने शिकायत देते हुए बताया कि आज वह अपने खेतों में गया तो देखा कि फव्वारा पाईप लाईन से एक व्यक्ति फव्वारा नोजल चोरी कर रहा था। जिसको मौका पर ही पकड लिया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से 11 फवारा नोजल, एक पाना व छेनी मिली। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना बेरी में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए चौकी में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार की पुलिस टीम द्वारा तत्परता से मौका पर पहुंचकर एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मंजीत निवासी कबूलपुर जिला रोहतक के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अलग-अलग स्थानों से सट्टा खाईवाली करते दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 07 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते दो आरोपीयों को काबू किया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही देवेंद्र कुमार द्वारा थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से एक आरोपी आशु निवासी बाग वाला मोहल्ला बहादुरगढ़ को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी से 2020 रूपए बरामद हुए। वही मुख्य सिपाही नीरज कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को बादली चुंगी बहादुरगढ़ के एरिया से सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवीन निवासी शंकर गार्डन लाईनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से सट्टा पर्ची सहित एक हजार रूपए नगद बरामद हुये। अलग-अलग स्थानों से सट्टा खाईवाली करते पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए गए। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

मोहम्मद इमरान रजा, डीसी रेवाडी।

कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम : डीसी
गर्भधारण पूर्व लिंग चयन व प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण कराने पर है कैद व जुर्माने का प्रावधान : डीसी

रेवाड़ी, 07 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या करने व करवाने वालों की सही सूचना देने वालों को सरकार द्वारा एक लाख रुपये तक का ईनाम दिया जाएगा। ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों को ऐसे परिवारों पर नजर रखने को कहा गया है कि जिनके द्वारा प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग जांच करवाने अथवा कन्या भ्रूण हत्या करवाने की आशंका हो। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचनाओं के आधार पर कन्या भ्रूण हत्या करने व करवाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाएं जाएगें और गैर कानूनी भ्रूण व लिंग जांच करने वाले अस्पतालों व डॉक्टरों पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि ऐसी गतिविधियों को रोका जा सके। डीसी ने कहा कि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत पंजीकृत सेंटर संचालक व डॉक्टर द्वारा पहली बार गर्भधारण पूर्व लिंग चयन और प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण संबंधी जुर्म करने पर 3 साल की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माना तथा इसके उपरांत पुन: जुर्म करने पर 5 साल कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है। पति/परिवार के सदस्य या लिंग चयन के लिए उकसाने वाले व्यक्ति के लिए एक्ट में पहले अपराध पर 50 हजार रुपए तक के जुर्माने के साथ 3 साल तक की कैद तथा इसके उपरांत पुन: अपराध करने पर एक लाख रुपए तक जुर्माने के साथ 5 साल तक की कैद का प्रावधान एक्ट में किया गया है।
लिंगानुपात बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर करने होंगे सामूहिक प्रयास : डीसी
डीसी इमरान रजा ने जिलावासियों से रेवाड़ी जिले के घटते लिंगानुपात को बढ़ाकर जिला को लिंगानुपात के मामले में पहले पायदान पर लाने का आह्वान किया है। रेवाड़ी जिले का कम लिंगानुपात समाज के लिए अच्छा संकेत नहीं है। लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि बेटियां अनमोल हैं और इन्हें भी दुनिया में आने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि केवल बालिका दिवस व महिला दिवस मनाने से कन्या भ्रूण हत्या समाप्त नहीं होगी। इसके लिए हम सबको मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिस दिन हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर समझने लगेंगे, उस दिन कन्या भ्रूण हत्या अपने आप रुक जाएगी। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक कानूनी अपराध होने के साथ-साथ सामाजिक अपराध भी है।

मोहम्मद इमरान रजा, डीसी रेवाडी।

आम नागरिक लू से बचाव के लिए एडवाइजरी की करें अनुपालना
लू से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता ही बेहतर उपाय : डीसी

रेवाड़ी, 07 मई (अभीतक) : जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाडिय़ों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी बचाव इलाज से बेहतर है। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरखा बनाए रखनी है।
लू से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय : डीसी
डीसी इमरान रजा ने आमजन से आह्वïान किया कि वे सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचें रहें। उन्होंने बताया कि लू से बचाव के लिए स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें, गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। बच्चों को वाहनों में छोडक़र न जाएं उन्हें लू लगने का खतरा हो सकता है, नंगे पांव बाहर न जाएं, गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा अपने पास रखें, काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम लें, खेत खलीहान में काम कर रहे हैं तो समय-समय पर पेड़ या छाया में ही आसरा लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को दिखाएं। डीसी ने बताया कि बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें, तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों, तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें, ध्यान रहे कि उनके पास फोन हो, यदि वे गर्मी से बैचेनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें, उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें,उनके शरीर को ठंडक देने के साथ साथ डॉक्टर अथवा एम्बुलेंस को बुलाएं, उन्हें अपने पास हमेशा पानी की बोतल रखने के लिए कहें।
अपने जानवरों का लू से कैसे बचाव करें : डीसी
डीसी रजा ने बताया कि जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें, उन्हें घर के भीतर रखें, पीने के पानी के दो बाउल रखें ताकि एक में पानी खत्म होने पर दूसरे से वे पानी पी सकें, यदि उन्हें घर के भीतर रखा जाना संभव न हो तो उन्हें किसी छायादार स्थान में रखें, जहां वे आराम कर सकें। ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा जाए वहां दिनभर छाया रहे, अपने पालतू जानवर का खाना धूप में न रखें, जानवरों को किसी बंद जगह में न रखें, यदि आपके पास कुत्ता है तो उसे गर्मी में न टहलाएं, उन्हें सुबह और शाम को घुमाएं जब मौसम ठंडा हो, कुत्ते को गर्म सतह (पटरी, तारकोल की सडक़, गर्म रेत) पर न टहलाएं, किसी भी स्थिति में जानवर को वाहन में न छोड़ें।

पीएम-कुसुम योजना के तहत खेतों में सौर ऊर्जा से लहलहा रहीं फसलें : डीसी
किसानों को सौर जल पम्प उपलब्ध कराने में अग्रणी राज्य बना हरियाणा
किसान आज से 15 मई तक कर सकेंगे सौर ऊर्जा पंप का चयन

रेवाड़ी, 07 मई (अभीतक) : ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। यह जानकारी डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दी। डीसी इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा से सिंचाई, किसानों की सुरक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि किसान 28 अप्रैल से 15 मई तक कर सौर ऊर्जा पंप का चयन कर सकेंगे। डीसी ने बताया कि पीएम-कुसुम योजना के तहत वर्ष 2021 तक के मौजूदा 1 से 10 एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल आवेदकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर पम्प दिए जाएंगे। आवेदक विभाग के पोर्टल pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर सोलर पम्प के प्रकार टाइप व क्षमता का चयन करें। उन्होंने बताया कि आवेदक की आवेदक आईडी ही यूजर आईडी होगी, जिसमें मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर चयन कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम-कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए यह अनूठी पहल की गई है। पानी और बिजली की बचत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पारंपरिक ट्यूबवैलों की जगह सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन पर फोकस किया जा रहा है।
सौर ऊर्जा अपनाकर किसान डीजल की बचत करते हुए आय में कर सकेंगे वृद्धि :
डीसी इमरान रजा ने कहा कि अब किसानों को खेतों में फसलों की सिंचाई करने के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और अब खेतों में किसानों की फसलें सौर ऊर्जा चालित पंप से लहलहा रही हैं। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा को अपनाने से किसानों का डीजल बचेगा और आय में भी वृद्धि होगी। किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा माइक्रो इरीगेशन पर भी पूरा ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान अब अन्नदाता से ऊर्जादाता भी बनेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी एडीसी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

डीएलएसए सचिव वर्षा जैन।

न्यायिक परिसर में 13 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत : सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा परिवादों का निपटारा

रेवाड़ी, 07 मई (अभीतक) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार, 13 मई को न्यायिक परिसर रेवाड़ी सहित बावल व कोसली में भी राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्टï्रीय लोक अदालत में सुलह व समझौते के लिए स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने केसों का निस्तारण करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा।

लडरावन गांव में ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता बिजेन्द्र दलाल
लडरावन गांव में ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता बिजेन्द्र दलाल
जनसम्पर्क अभियान पर लडरावन गांव में पहुंचे भाजपा नेता बिजेन्द्र दलाल का स्वागत करते हुए ग्रामीण

शहरी तर्ज पर गांवों में भी सुविधा दे रही मनोहर सरकार : बिजेन्द्र दलाल
लडरावन गांव में बिजेन्द्र दलाल ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगों से मिलकर सरकार की योजनाएं बता रहें है बिजेन्द्र

बहादुरगढ़, 07 मई (अभीतक) : भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बिजेन्द्र दलाल ने जनसम्पर्क अभियान के तहत लडरावन गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की। गांव पहुंचने पर बिजेन्द्र दलाल का ग्रामीणों ने फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। बिजेन्द्र दलाल ने ग्रामीणों से उनका कुशलक्षेम भी पूछा। ग्रामीणों ने बिजेन्द्र दलाल के सामने गांव की कुछ समस्याएं भी बताई जिनके समाधान के लिए बिजेन्द्र ने अधिकारियों से बात भी की। बिजेन्द्र दलाल ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने गांवों में भी शहरी तर्ज पर सुविधा देने का काम शुरू किया है। जगमग योजना के जरिए गांवों में भी 24 घंटे बिजली देने का काम किया जा रहा है। गांव की सभी गलियों को पक्का करवाया गया। गंाव में सफाई व्यवस्था सुचारू करने के लिए ग्रामीण सफाईकर्मी नियुक्त किए गए। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की है। बिजेन्द्र दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के किसानों को सम्मान निधी देने की शुरूवात की। वहीं मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने केन्द्र की सम्मान निधी में बढ़ोतरी करते हुए हरियाणा के किसानों को देश के दूसरे किसानों से ज्यादा सम्मान निधी देने का काम किया। बिजेन्द्र दलाल ने कहा कि पहले बुढ़ापा पेंशन के लिए आय सीमा में बढ़ोतरी कर हजारों बुजुर्गों को लाभ देने का काम किया। और अब सालान बिजली बिल में बढ़ोतरी कर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को भी लाभांवित किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। बिजेन्द्र दलाल ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सरकार में बिना पर्ची और बिना खर्ची के योग्य युवाओं की भर्ती की गई है। जबकि पहले की सरकारों में बच्चों को नौकरी लगवाने के लिए नेताओं के चक्कर काटने पड़ते थे। बिजेन्द्र दलाल ने ग्रामीणों से 2024 में भी भाजपा को आर्शिवाद और साथ देने की अपील की। इस मौके पर पंचायत समिती सदस्य मनोज कुमार, मुकेश कुमार, राकेश, रामरूप, काला, अजय कोच, अनिल, छोटा, सुभाष, देवेन्द्र, सुनील, कुलदीप, अतर सिंह, रविन्द्र, रामफल, लाला, संदीप कोच और संदीप कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

कैंप में नेत्र जांच कराने वाले लोगों को दवाइयां व चश्मा भेंट करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी।
सोलधा गांव में लगाए गए स्वास्थ्य जांच कैंप में चिकित्सकों की टीम के साथ भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने सोलधा गांव में लगवाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप
350 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कैंप में कराई की जांच, 160 चश्में नि:शुल्क प्रदान किए गए

बहादुरगढ़, 07 मई (अभीतक) : भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने हलके के गांव सोलधा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगवाया। जीवन ज्योति अस्पताल से पहुंचे डॉ प्रियंका, डॉ सचिन, वंशिका, सिमरन, संदीप, मनोज, डॉ कुलदीप कौशिक, सचिन, पप्पू की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। महिला रोग विशेषज्ञ ने कैंप में आई महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की व उन्हे उचित चिकित्सा परामर्श व नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की। कैम्प में एचबी, बीपी व शुगर की भी जांच की गई। स्वास्थ्य जांच कैंप में ग्राम वासियों से बातचीत करते हुए नवीन बंटी ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच सेवा कैम्प का आयोजन करने से आमजन को उनके घरों के नजदीक स्वास्थ्य जांच से संबंधित सेवाओं का लाभ मिल जाता है। नवीन बंटी ने नेत्र जांच कराने वाले लोगों को दवाइयां व चश्मे भेंट करते हुए कहा कि लोगों गांव या घरों के आसपास लगने वाले इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा कैंप में जाकर जांच जरूर करानी चाहिए क्योंकि निरोगी काया ही मनुष्य का असली धन है। कैंप में लोगों की आंखों की जांच की गई व जांच उपरांत 160 लोगों को नि:शुल्क चश्में भी प्रदान किए गए। नवीन बंटी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जनहित व समाजहित के कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहते है। नवीन बंटी ने कैम्प में मौजूद चिकित्सकों व स्टाफ सदस्य तथा जीवन ज्योति अस्पताल के डायरेक्टर दीपक खट्टर, डायरेक्टर डॉ. ज्योति मलिक व आशीष शर्मा का आभार जताते हुए इस नेक कार्य में सहयोग कर पुण्य का भागीदार बनने की बधाई दी। कैम्प में सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप, धर्मबीर, जयपाल, कप्तान, सुरजीत, राज, सूबे,रामचंद्र, ओमप्रकाश, हरपाल पंडित, अनिल वाल्मीकि,रामकिशन, रामकवार, रामपाल, काला, नरसी, रविंद्र, सुरेंद्र, ओम, कुलदीप, कर्मवीर, राकेश, बबिता, गीता, रीना, पूनम, ओमवती, कविता, सुनीता, सुमन, जीत कौर सहित 350 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराकर नि:शुल्क कैंप का लाभ उठाया।

गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर उनका एक रंगोली रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 07 मई (अभीतक) : रविवार को गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जी की जयंती पर उनका एक रंगोली रेखाचित्र बनाया। 7 मई,1861 को रवींद्रनाथ टैगोर जी का जन्म कोलकाता के सामान्य परिवार में हुआ था। वह एक विश्वविख्यात कवि, रचनाकार, चित्रकार व गीतकार थे। उनकों उनकी रचना गीतांजलि के लिए विश्व का सर्वश्रेष्ठ नोबल पुरस्कार मिला था। अंग्रेज अधिकारियों ने उन्होंने सर की उपाधि से सम्मानित किया था। वह महात्मा गांधी जी के जीवन से बहुत प्रभावित थे। सबसे पहले उन्होंने ही गांधी जी को माहात्मा के नाम से पुकारा था। उन्होंने भारत के राष्ट्रीय गान के साथ-साथ बांग्लादेश के राष्ट्रीय गान की भी रचना की थी। सभी भारतीयों को उनके जीवन पर गर्व है। इस रंगोली में गाँव भदाना के निवासियों ने उपस्थित रहकर गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को शत-शत नमन किया।

एक एकड़ से अधिक जमीन का प्रस्ताव देने वाली ग्राम पंचायत में सरकार बनवाएगी कम्युनिटी सेंटर : दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़, 07 मई (अभीतक) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को महेंद्रगढ़ जिले के गांव गहली में आयोजित जन सम्मान समारोह में निजामपुर के बाईपास सहित जिला को 4 नई सडक़ों की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने जिला में लगभग 150 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने कारगिल शहीद सतपाल सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में ढांचागत सुविधाओं पर विशेष फोकस कर रही है। पिछले लगभग 4 वर्षों में कई अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हिसार- तोशाम-सतनाली-महेंद्रगढ़-कनीना-रेवाड़ी-तावडू फोरलेन हाईवे को भी मंजूरी दे दी है। प्रदेश में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। प्रदेश अब एयरवे और हाईवे में अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि जो भी ग्राम पंचायत एक एकड़ से अधिक जमीन का प्रस्ताव कम्युनिटी सेंटर के लिए पास करके सरकार के पास भेजेगी उसे तुरंत मंजूर किया जाएगा। इसके अलावा जहां भी उपयुक्त भवन उपलब्ध करवाया जाएगा वहां ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी। श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगों को उनके घर द्वार पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ज्यादातर योजनाएं तथा सेवाएं ऑनलाइन कर रही है। फिलहाल 570 प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है। इसे आने वाले समय में एक हजार करने का लक्ष्य है। सरकार ग्रामीण आंचल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए डिजिटलाइजेशन पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि रबी फसल में अभी तक सरकार ने 10500 करोड रुपए गेहूं की खरीद के लिए किसानों के खाते में भेज दिए हैं। इसी प्रकार 1700 करोड़ रुपए सरसों के लिए सीधे किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं। इस मौके पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव, अटेली के विधायक श्री सीताराम यादव भी उपस्थित थे।

डॉ. सुमिता मिश्रा से कामकाजी महिला आवास में कमरे बढ़ाने का अनुरोध अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा पहुंची कामकाजी महिला आवास डॉ. मिश्रा ने कामकाजी महिला आवास में महिलाओं और युवतियों से की बातचीत। वार्डन कविता सरकार व स्टाफ ने डॉ. सुमिता मिश्रा का स्वागत
गुरुग्राम, 07 मई (अभीतक) : महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने रविवार को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित कामकाजी महिला आवास का निरीक्षण किया गया। साथ ही यहां रह रही युवतियों, महिलाओं से बात की। आवास में पहुंचने पर उनका वार्डन कविता सरकार वे अन्य स्टाफ सदस्यों की तरफ से स्वागत किया गया। डा. सुमिता मिश्रा ने कामकाजी महिला आवास में दौरे के दौरान बिल्डिंग व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां रहने वाली लड़कियों की संख्या, कमरों की संख्या व अन्य सुविधाओं पर वार्डन कविता सरकार से ब्यौरा दिया। वार्डन कविता सरकार ने आवास से संबंधित जानकारियां दी साथ ही ये बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार को समस्याओं से अवगत कराया जाता है जिनका निवारण समय-समय पर हो जाता है। निरीक्षण के दौरान वार्डन ने डा. सुमिता मिश्रा से यह भी निवेदन किया गया कि आवास में कामकाजी महिलाओं के लिए रहने की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए आवास में और कमरे बनाए जाएं। महिलाओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण आसानी से प्राप्त हो। डा. सुमिता मिश्रा ने आश्वासन दिया की गुरुग्राम में क्योंकि जरुरत ज्यादा है कामकाजी महिला आवास की तो यहां पर जल्द से जल्द और नए कमरे बनाने की प्रक्रिया पर ध्यान दिया जाएगा ताकि महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिले सके। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से नेहा दहिया, रेडक्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम से आकांक्षा, कुणाल मंगला, श्यामा राजपूत, संजू, सरोज व कामकाजी महिला आवास में रहने वाली महिलाएं, युवतियां मौजूद रहीं।

खंड विकास अधिकारी ‘जीपीडीपी बना कर जल्द अपलोड करवाएं : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
चंडीगढ़, 07 मई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम सचिव एवं सरपंचों से मिलकर उनके गांव का ‘ग्राम पंचायत डिवलेपमैंट प्लान (जीपीडीपी) तैयार करवाएं और जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड करवाएं। उन्होंने घोषणा की कि आवश्यतानुसार राज्य में खंड स्तर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के सरकारी आवास बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा निवास में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के नए बैच में चयनित एवं नियुक्त अधिकारियों के साथ परिचय कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से एक-एक करके परिचय किया और उनको ईमानदारी एवं पारदर्शी तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। खंड विकास पंचायत अधिकारियों के वर्ष 2023 के बैच में कुल 46 खंड विकास एवं ंचायत अधिकारियों का चयन हुआ है। इनमें एमबीबीएस डॉक्टर से लेकर एमटेक, एमएससी, लॉ डिग्री धारकों के अलावा केंद्रीय सेवाओं के अधिकारी भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नवनियुक्त खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को राज्य सरकार की विकासात्मक योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि इन्हें पारदर्शी एवं ईमानदारी तरीके से लागू करके अपनी प्रतिभा का परिचय देने की आपकी बारी है। उन्होंने पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत से तालमेल करके तटस्थ होकर काम करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अगर किसी अधिकारी को इनोवेटिव आइडिया सूझता है तो वह अपने वरिष्ठï अधिकारियों से अवश्य शेयर करे ताकि विश्वसनीयता पाए जाने पर पूरे प्रदेश में लागू किया जा सके। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ग्राम स्तर पर प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि गांवों में तालाबों की सफाई, शिवधाम का रखरखाव, पार्क-व्यायामशाला व वेलेनेस सैंटर का निर्माण आदि कार्य करवाए जा रहे हैं, ऐसे में सभी नए नियुक्त खंड विकास पंचायत अधिकारी इन कार्यों में रूचि लेकर काम करें। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर ने नए खंड विकास पंचायत अधिकारियों को ग्रामीण स्तर के परिवार पहचान पत्र के बकाया रजिस्ट्रेशन कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरपंचों व ग्राम सचिव से मिलकर स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी आईडी के रजिस्ट्रेशन को भी स्पीड अप करने के निर्देश दिए। इस अवसर विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक,निदेशक श्री राजनारायण कौशिक,ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक श्री जय कृष्ण अभिर के अलावा अन्य वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *