




जिला में तीन दिवसीय उपराष्टï्रीय पल्स पोलियो अभियान 28 मई से शुरू होगा : एडीसी सलोनी शर्मा
जीरो से पांच वर्ष तक के एक लाख 37 हजार 429 बच्चों को दी जाएगी पोलियो रोधी दवा
पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स अधिकारियों की बैठक आयोजित
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि झज्जर जिला में तीन दिवसीय उपराष्टïीय पल्स पोलियो अभियान 28 मई से शुुरू होकर 30 मई तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिले में जीरो से पांच वर्ष तक की आयु के लगभग एक लाख 37 हजार 429 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समवंय के साथ कार्य करते हुए अभियान को सफल बनाएं। एडीसी मंगलवार को लघु सचिवालय में तीन दिवसीय उपराष्टï्रीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रही थीं। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की सभी तैयारियां 27 मई तक पूरी होनी चाहिए ताकि तीन दिवसीय अभियान को सफलतापूर्वक चलाया जा सके। इस बीच सिविल सर्जन डा ब्रह्मïदीप सिंह ने टीकाकरण अभियान की विस्तार से जानकारी भी दी। एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि जीरो से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर देश के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही आमजन का आह्वान किया कि सभी यह सुनिश्चित करें की इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पीने से वंचित न रहे। अतिरिक्त उपायुक्त ने ईंट भ_ों व स्लम एरिया में छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु विशेष ध्यान देने तथा निर्माणाधीन स्थानों पर मौजूद श्रमिकों के बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा,महिला एवं बाल विकास,विकास एवं पंचायत,परिवहन,बिजली,खादय एवं आपूर्ति और श्रम विभाग के अधिकारियों को अभियान के चलते जरूरी निर्देश दिए। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 28 मई को विभाग की टीमों द्वारा निर्धारित पोलियो बूथों पर तथा 29 व 30 मई को घर-घर जाकर जीरो से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 2011 से अब तक कोई भी पल्स पोलियो का कोई केस नही आया है। पल्स पोलियो अभियान के लिए जिले में एक लाख 37 हजार 429 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए 610 स्थाई बूथ, 139 मोबाइल टीमें, और 21 ट्रांजिट टीमें बनाई गई है। अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए कुल 2657 अधिकारी, कर्मचारी व अन्य सहयोगी अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर इस अवसर पर डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीईओ राजेश कुमार,जिला आयुवैर्दिक अधिकारी डा. एसएमओ बहादुरगढ डॉ. जयमाला, सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी अशोक कुमार, सीडीपीओ सबिता मलिक सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना गरीबों के लिए फायदेमंद : डीसी
झज्जर शहरी क्षेत्र के लिए ओल्ड नगरपालिका कार्यालय परिसर में मेला आयोजित
मेला में 59 पात्र परिवारों ने पंजीकरण कराकर उठाया योजनाओं का लाभ
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश में अंत्योदय की चाह रखने वाले मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जरूरतमंद परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जिला के ब्लाक और शहरी क्षेत्रों में मेले लगाए जा रहे हैं, पात्र परिवार मेलों में उनकी रुचि अनुसार योजनाओं को चुनते हुए लाभ उठाएं। डीसी ने आगे बताया कि मेले में आने वाले चिन्हित लाभार्थियों का मार्गदर्शन कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लाभार्थी मेले में लगाए गए 18 विभागों की स्टाल पर बताई गई 50 से अधिक स्कीमों में से किसी एक स्कीम का लाभ अवश्य लें ताकि उसकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास है कि अंत्योदय परिवार उत्थान के लिए आयोजित होने वाले इन मेले से आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को स्वरोजगार स्थापित करने में काफी मदद मिलेगी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि राज्य सरकार गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में सार्थक कदम बढा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लक्ष्य पंक्ति में खड़े अंतिम परिवार को आगे लाना है इसके लिए योजनाएं चिन्हित की गई हैं जो इन परिवारों की आमदनी बढ़ाने में मददगार होंगी।
डीएमसी जगनिवास ने किया झज्जर मेले का अवलोकन
मेलों की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के चौथे चरण का नोवां मेला मंगलवार को झज्जर में आयोजित किया गया। नगरपालिका के पुराने कार्यालय परिसर में आयोजित मेले में झज्जर शहरी क्षेत्र के चिन्हित बीपीएल परिवारों को आमंत्रित किया गया था। डीएमसी जगनिवास ने मेले का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेले में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चयनित एक लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को आमंत्रित किया गया। मेला में 59 पात्र लाभार्थियों ने योजनाओं का लाभ उठाया। डीएमसी ने अंत्योदय मेले में दी जा रही सेवाओं का निरीक्षण करने के उपरांत पात्र परिवारों से योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बुधवार 10 मई को बादली ब्लाक के लिए यह मेला बीडीपीओ कार्यालय बादली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें चिन्हित बीपीएल परिवारों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर ईओ नगरपरिषद संजय रोहिल्ला, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, एलडीएम मनीष सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
झज्जर स्थित ओल्ड नगरपालिका कार्यालय परिसर में आयोजित मेले का अवलोकन करते डीएमसी जगनिवास।




अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों उठान कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : डीसी
अब तक एक लाख 31 हजार 140 मीट्रिक टन गेहूं और 17 हजार 921 मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों के उठान कार्यों में तेजी लाई जा रही है,जिससे खरीदी गई उपज का जरूरत अनुसार भंडारण किया जा सके। अब तक मंडियों से एक लाख 31 हजार140 मीट्रिक टन गेहूं और 17 हजार 921 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। वहीं मंडियों में एक लाख 31 हजार 140 मीट्रिक टन गेहूं व 25 हजार 846 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। डीसी ने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 26331 मीट्रिक टन, बादली में 6144 मीट्रिक टन, ढाकला में 7994 मीट्रिक टन, बेरी में 35 हजार 691 मीट्रिक टन, मातनहेल में 9780 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 17 हजार 353 मीट्रिक टन, छारा में 12574 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 741 मीट्रिक टन, आसौदा में 6611 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 7922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में अब तक कुल 25 हजार 846 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए, ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
एस बी-89 स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के किसानों की जमा टोकन राशि का किया गया भुगतान
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए स्कीम एस बी-89 के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध करवाने हेतू ऑनलाइन आवेदन करते समय टोकन राशि के रूप में दस हजार रूपये की राशि जमा करवाई गई थी जोकि अब कृषि विभाग द्वारा किसानों के खातो में वापिस भुगतान कर दी गई है। सहायक कृषि अभियन्ता राजीव पाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 351 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन करते समय टोकन राशि के रूप में दस हजार रूपये की राशि जमा करवाई थी, जिसमें से केवल 40 किसानों की टोकन राशि किसी कारण से रिफंड नहीं हो पाई है। किसान अपने बैंक खाते में अपनी टोकन राशि जरूर चैक करें तथा जिन किसानों की राशि वापिस उनके बैंक खाते में जमा नहीं हो पाई है वो किसान एक सप्ताह के अंदर-अंदर आधार कार्ड एवं बैंक खाता कॉपी की प्रति के साथ सहायक कृषि अभियन्ता, झज्जर कार्यालय में संपर्क करे।



मतदाता सूची को लेकर 11 मई तक दर्ज होंगे दावे एवं आपत्तियां : डीसी
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं के प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर लिया मतदाता सूची अपडेट करने का निर्णय
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : राज्य निर्वाचन आयोग ने हरियाणा पंचायतीराज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के पंच, सरपंच व सदस्य पंचायत समिति के प्रस्तावित उप चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची को अपडेट करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि जिला की पंचायती राज संस्थाओं के 77 पंच पद के लिए उप चुनाव प्रस्तावित हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची अनुसार 1 जनवरी 2023 को अर्हता तिथि मानकर अपडेट मतदाता सूची तैयार की गई हैं। मतदाता सूची को लेकर यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में कोई दावा या आपत्ति है तो वह 11 मई 2023 सायं 4 बजे तक अपना दावा या आपत्ति जमा करा सकता है। उन्होंने बताया कि 15 मई 2023 तक दावों एवं आपत्तियों का निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 मई 2023 तक जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) के निर्णय के विरुद्ध डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील दायर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 25 मई 2023 तक अपीलेट अथॉरिटी द्वारा दायर अपील का निपटारा करने उपरांत 30 मई 2023 तक मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा।
राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज
एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए जाएंगे पुरस्कार
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सुुक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 के राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बुधवार दस मई है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। डी सी ने बताया कि यह पुरस्कार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ईकाईयां जो कि विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में है को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जाएगा। तकनीकी में उन्नत इकाइयों तथा निर्यात में भी उत्कृष्टï इकाईयों को भी राष्टï्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महिला उद्यमियों के लिए तथा विशेष श्रेणी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, तथा दिव्यांग उद्यमियों को दिए जाएंगे। उपरोक्त श्रेणियों में इच्छुक उद्यमी 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया निशुल्क है।
अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों उठान कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : डीसी
अब तक एक लाख 13 हजार 638 मीट्रिक टन गेहूं और 17 हजार 921 मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों के उठान कार्यों में तेजी लाई जा रही है,जिससे खरीदी गई उपज का जरूरत अनुसार भंडारण किया जा सके। अब तक मंडियों से एक लाख 13 हजार 638 मीट्रिक टन गेहूं और 17 हजार 921 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। वहीं मंडियों में एक लाख 31 हजार 140 मीट्रिक टन गेहूं व 25 हजार 846 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है।जबकि जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेंहू की कुल आवक एक लाख 43 हजार 232 मीट्रिक टन हो चुकी है। डीसी ने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 26331 मीट्रिक टन, बादली में 6144 मीट्रिक टन, ढाकला में 7994 मीट्रिक टन, बेरी में 35 हजार 691 मीट्रिक टन, मातनहेल में 9780 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 17 हजार 353 मीट्रिक टन, छारा में 12574 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 741 मीट्रिक टन, आसौदा में 6611 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 7922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में अब तक कुल 25 हजार 846 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए, ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।






पुलिस उपस्थिति दिवस के तहत पुलिस ने चलाया जनसंपर्क अभियान, आमजन तथा वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति किया जागरूक
चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किए गए दो प्राइवेट बसों सहित अनेक वाहनों के चालान
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : मंगलवार को झज्जर पुलिस द्वारा पुलिस उपस्थिती दिवस मनाया गया। पुलिस प्रजेंस डे के तहत बड़ी संख्या में झज्जर पुलिस के जवानों द्वारा जिला भर में विशेष नाके लगाकर व गश्त के दौरान मौजूद रहकर विशेष जनसंपर्क व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया गया। पुलिस उपस्थिति दिवस के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने जनसंपर्क अभियान चलाकर आमजन के रूबरू होते हुए लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए हर प्रकार के नशे को त्यागने की अपील की गई। अभियान के तहत चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास करवाया। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा मंगलवार को डे डोमिनेशन के तहत विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा सुबह 09 बजे से सायं 03 बजे तक उपस्थिति दिवस के तहत विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पुलिस दृश्यता दिवस अभियान के तहत जिला भर में तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विशेष रूप से जिला के शहरी व ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त के दौरान जनसंपर्क करके आमजन को हर तरह के नशे को त्यागने तथा यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। जनसंपर्क के दौरान रूबरू होते हुए पुलिस की विभिन्न टीमों ने आमजन को इमरजेंसी में त्वरित पुलिस सहायता के लिए जिला में लगातार 24 घंटे उपलब्ध डायल 112 हेल्पलाइन नंबर पर डायल करने तथा साइबर अपराधों से बचाव व इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सतर्कता रखने बारे जागरूक किया गया। पुलिस उपस्थिति दिवस के तहत विशेष नाके व गश्त के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच भी की गई। पुलिस उपस्थिति दिवस (डे डोमिनेशन) अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास कराना रहा। ताकि आमजन अपने आपकों पुलिस की उपस्थिति के मद्देनजर सुरक्षित महसुस कर सके। पुलिस प्रेजेंस डे के विशेष अभियान के तहत पर्यवेक्षण अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिला के सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अपने-2 क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त की गई। थाना/चौकी व पुलिस लाईन में मौजूद अधिकतर पुलिस बल को पैदल गश्त व नाकों पर तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त अपराध जांच शाखा यूनिटों आदि में तैनात पुलिस बल को भी विभिन्न स्थानों पर निर्धारित एरिया में गश्त व नाकों पर तैनात किया गया। बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी उनके लिए निर्धारित बिंदुओ पर तैनात किया गया। सुबह 09 बजे से लगातार चले अभियान के दौरान सभी राईडर/पीसीआर, थाना व चौकी प्रभारियों के वाहन भी अपने अपने एरिया में निरंतर गश्त पर तैनात रहे। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, चौक चौराहों पर गश्त व नाकाबंदी के अतिरिक्त ग्रामीण एरिया में पैदल गश्त करते हुए जनसंपर्क किया गया। बस स्टैंड, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बाजार, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया। अभियान के दौरान पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा होटल, ढाबों, धर्मशाला व अतिथि गृह आदि को चैक किया गया। गश्त व नाकों पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक वाहनों के नियमानुसार चालान भी किए गए। डीएसपी श्री राहुल देव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए विशेष अभियान पुलिस उपस्थिती दिवस के तहत झज्जर पुलिस के अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान अपने निर्धारित एरिया में गस्त व नाकाबंदी पर तैनात रहे। संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के साथ साथ स्थानीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत आमजन के बीच अपनी उपस्थिती दर्ज कराई गई। आजमन को सुरक्षा का एहसास कराने के मध्येनजर जनसंपर्क के माध्यम से पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस आमजन की सुरक्षा तथा जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के स्तर पर सुरक्षा के हर संभव प्रयास जारी है। बाजारों व भीड-भाड वाले इलाकों में पुलिस गश्त व मौजूदगी बढाई गई है। पीसीआर/राईडर निरंतर गश्त कर रही है। सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने-2 एरिया में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। प्रजेंस डे के तहत यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करके ट्रैक्टरों पर लगाए हुए म्यूजिक सिस्टम को चेतावनी देते हुए उतरवाया गया। इसी प्रकार से क्षमता से अधिक सवारियों को अन्दर व छतों पर बैठाकर सडक़ सुरक्षा नियमों की अवहेलना करते पाए जाने पर दो प्राइवेट बसों के चालान भी किए गए। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त एवं सुचारु बनाए रखने के लिए हर संभव कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने को लेकर आमजन से भी पुलिस का सहयोग की अपील की गई है।

अवैध शराब के साथ दो आरोपी काबू , 85 बोतल देशी शराब बरामद
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को काबू किया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा नशे के अवैध धंधे पर लगाम लगाने व वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। मुख्य सिपाही सतीश कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को लाडपुर निमाना कच्चे रास्ते पर बनी दुकान से अवैध रूप से शराब बेचते देशी शराब की 37 बोतल 29 अध्धे और 67 पव्वे के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुमित निवासी जिला वैशाली बिहार के तौर पर की गई। वही थाना बेरी में तैनात मुख्य सिपाही देवेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते देशी शराब की 17 बोतलों सहित सिवाना ऊण रोड पर बनी परचून की दुकान से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील निवासी गांव सिवाना के तौर पर की गई। अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित थानों में अपराधिक मामले दर्ज किए गए। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।





जीडी गोयंका के खिलाडिय़ों ने फिर जीत का परचम लहराया
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : छठवीं जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में रविवार को झज्जर जिले के जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों ने मैडल हासिल कर यह साबित कर दिखाया कि विद्यालय में संचालित विभिन्न खेल क्लबों के कुशल प्रबंधन में दृढ़ इच्छा शक्ति, अनुशासन और कठिन परिश्रम का पाठ पढ़ाया जाता है। छठवीं जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता 2023-24 में 8 से 14 आयु वर्ग के छात्र- छात्राओं हेतु जेड ग्लोबल स्कूल रोहतक में रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में अनेक टीमों ने अपनी सहभागिता की, जिसमें जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल झज्जर के तीसरी कक्षा के छात्र हार्दिक ने द्वितीय स्थान, पाँचवीं के छात्र अंशुमन और नवीं के शुभम द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक एवं योग्यता प्रमाण पत्र प्राप्त करके विजेताओं में अपना नाम दर्ज कराया। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षिक निर्देशिका श्रीमती सरोज सिंह द्वारा तीनों छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र एवं कांस्य पदक से अलंकृत करते हुए बताया कि शिक्षा के साथ खेलों का समन्वय एवं खिलाडिय़ों हेतु प्रोत्साहन करने वाले विद्यालय के कार्मिक, विद्यार्थी और अभिभावकों की त्रिकोणीय स्तर का समन्वय सफलता के मूल मंत्र को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होता है। ऐसे पल हर किसी को जिंदगी में आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं।



प्रतिभा मंथन कार्यकम्र के अंतर्गत प्राचार्य आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : नए अकादमिक सत्र की शुरुआत करते हुए जिला झज्जर में चल रहे प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत आज राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बहादुरगढ़ में प्रतिभा मंथन प्राचार्य आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बहादुरगढ़ खंड की खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी देवी ने सभी प्राचार्यों का स्वागत करते हुए प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के उद्देश्य पर अपने विचार रखे। प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के माध्यम से झज्जर के विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को स्वयं को जानने समझने के साथ झज्जर में करियर अवसरों के बारे में जानकारी हासिल करने का मौका मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा मंथन कार्यक्रम की गत वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा की गई और आगामी वार्षिक योजना को साझा किया गया। इस दौरान प्राचार्यों ने अपने-अपने विचार रखे और प्रतिभा मंथन कार्यक्रम में विद्यालय में अपनी भूमिका को समझा। जिला प्रशासन झज्जर द्वारा अलोहोमोरा एडुकेशन फॉउंडेशन और एपीसीपीएल झाड़ली के सहयोग से झज्जर के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिभा मंथन कार्यक्रम चल रहा है। प्रतिभा मंथन कार्यक्रम का प्रयोगिक चरण पूरा किया जा चुका है। नए सत्र में झज्जर के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिभा मंथन कार्यकम्र का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी देवी, प्रतिभा मंथन टीम सदस्य चिनमोई, मुजतबा, उत्कर्ष व बहादुरगढ़ खंड के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद रहे।
लोकहित समिति ने महाराणा प्रताप व गोपाल कृष्ण गोखले को किया याद

लोकहित समिति ने महाराणा प्रताप व गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर उन्हें याद करते हुए अर्पित किए पुष्प
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : गांव गुभाना में लोकहित पुस्तकालय में लोकहित समिति ने महाराणा प्रताप व गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर उन्हें याद करते हुए पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 9 मई 1540 को मेवाड़ के उदयपुर में हुआ। वे सिसोदिया राजपूत वंश के राजा थे जिनका नाम इतिहास में वीरता के लिए अमर है। उन्होंने अपने जीवन काल में कभी मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की। बल्कि मुगलों के साथ कई बार युद्ध करते हुए उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया और हराया युद्ध में हमेशा उनके साथ उनका सबसे प्रिय घोड़ा जिसका नाम चेतक था वह रहता था और हमेशा युद्ध में उनका साथ देता था। इसके साथ ही नरेश कौशिक ने गोपाल कृष्ण गोखले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म 9 मई 1866 को महाराष्ट्र कोल्हापुर में हुआ था। भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे। जिन्होंने देश की आजादी के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया था। उन्होंने बताया कि गोपाल कृष्ण गोखले एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ साथ समाजसेवी विचारक एवं समाज सुधारक थे। जिन्होंने समाज कल्याण हित में अनेकों कार्य किए वे उस समय के नरमपंथी दल से संबंध रखते थे और हिंसा के खिलाफ थे। स्वतंत्रता सेनानियों के बीच उन्हें पाल नाम से जाना जाता था। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, राम कुमार कौशिक, जय भगवान, प्रधान समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक, सुदेश कुमार, नेसा, अमन, साहिल कौशिक ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने जलाई निमंत्रण की प्रतियां
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : जि़ला हेमसा ने झज्जर में हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने निमंत्रण पत्र की प्रतिया जलाकर विरोध किया ढ्ढ गत दिनों 30 अप्रैल 2023 को लिपिकों द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर आक्रोश प्रदर्शन किया गया था। जिसमे उनकी मुख्य मांग लिपिक का सम्रमानजनक वेतन 35400/- सहायक का 44900/- उप-अधीक्षक का 47600/- अधीक्षक का 56100/- करने की मुख्य मांग थी। हजारों की संख्या में लिपिकों ने मुख्यमंत्री आवाश करनाल में भाग लिया। प्रशासन ने लिखित में दिया कि मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से वार्ता करवाई जाएगी। जिसके लिए प्रशासन द्रंवारा लिखित में मुख्यमंत्री द्वारा 4 मई को वार्ता के लिए समय देने के बावजूद मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं हुई। इसके विरोध में राज्य कार्यकारिणी ने निर्णय लिया की 9 मई 2023 को सभी सरकारी कार्यालयों में निमंत्रण पत्र की प्रतियां जलाई जाएंगी। इस कड़ी में खंड शिक्षा अधिकारी झज्जर, बेरी,बहादुरगढ़, मातनहेल, साल्हावास के कार्यालय में भिन्न-2 विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। हेमसा के जिला प्रधान मोहित गुलिया ने बताया की कांग्रेस राज में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों द्वारा तत्कालीन वित् मंत्री हरमिंदर सिंह चड्डा के आवश पर 477 दिन धरना दिया। जिसके परिणामस्वरूप सरकार ने मंत्रीमंडल में 25 अगस्त 2014 को लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का वेतन पंजाब के सामान करने का प्रस्ताव पास किया। भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने कुरुक्षेत्र की पावन भूमि पर आश्वासन दिया की हमारी सरकार सत्ता में आते ही पहली कलम से हरियाणा के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन देंगे। परन्तु सत्ता के नशे में चूर सरकार अपने ही वादे से मुकर गई। जब तक लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन नहीं दिया जायेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर हेमसा जिला प्रधान मोहित गुलिया, प्रदीप गुलिया, विनोद कुमार, हरपाल सिंह, सुरेंदर सिंह, पवन ग्रेवाल, नवीन कुमार, सुरेश कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।


राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में 1857 के संग्राम की 166 वीं वर्षगांठ के अवसर पर लगाई त्रिवेणी
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : आज राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने अपने 42 वें जन्मदिन एवं 1857 के महान संग्राम की 166 वीं वर्षगांठ के अवसर पर त्रिवेणी लगाई। इस अवसर पर डा. अमरदीप, प्रोफेसर पवन कुमार, एम् ए इतिहास प्रथम वर्ष के छात्र दीपक और प्रवीण कुमार एवं पवन कुमार चौकीदार ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के संयोजक डा. अमरदीप, इतिहास विभागाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान दौर में जलवायु परिवर्तन एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है। जिसके कारण मानव जीवन को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। इसका एकमात्र समाधान वृक्षारोपण है और इसीलिए महाविद्यालय में त्रिवेणी लगाई गई है। कार्यक्रम के दुसरे हिस्से में 1857 के महान संग्राम की 166 वीं वर्षगांठ के अवसर पर महान देशभक्तों एवं बलिदानियों का याद किया गया। डा. अमरदीप ने बताया कि 1857 की महान क्रांति मेरठ से नही बल्कि अम्बाला कैंट से शुरू हुई थी। हरियाणा में रेवाड़ी, झज्जर, नाहड़ इत्यादि क्षेत्रों में इस क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान दिया और क्रांति ज्वाला को देशभर में फ़ैलाने में मदद की। इस महान क्रांति का 20 वीं शताब्दी के भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन पर विशेष प्रभाव पड़ा और सबसे ज्यादा क्रांतिकारी आन्दोलन को जोरदार तरीके से प्रभावित किया। यह महान क्रांति भारत में पहली बार के बड़े क्षेत्र पर अंग्रेजी सत्ता को समाप्त करने का प्रयास करती है। इस क्रांति के नायकों बहादुरशाह जफर, कुँवरसिंह, नाना साहेब, तांत्या टोपे, बख्त खान, लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, मातादीन हेला, मंगल पांडे, उदा देवी, राव तुला राम इत्यादि के जीवन और संघर्ष ने आने वाले आजादी के आन्दोलन की दिशा तय की। इस अवसर पर इतिहास के प्रोफेसर जितेन्द्र, पवन कुमार इत्यादि भी उपस्थित रहे।



दिल्ली बिग ब्रेकिंग
दिल्ली – मुख्यमंत्री से मिले विधायक गोपाल कांडा
सिरसा के विधायक एवं एचएलपी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने की मुलाकात
हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात
मुलाकात के बाद पत्रकारों से की बात।
मुख्यमंत्री से मुलाकात पर बोले गोपाल कांडा
सिरसा के विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री के सिरसा में प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर हुई वार्ता – गोपाल कांडा
सिरसा जिला के रानियां, डबवाली व कालांवाली के गांवों में जनसंवाद करेंगे मुख्यमंत्री – कांडा
13, 14 व 15 मई को प्रस्तावित है सीएम का कार्यक्रम
सिरसा व ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में आएंगे मुख्यमंत्री
जनसंवाद कार्यक्रम की पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने सराहना
आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही हो रहा समाधान
मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम से जनता को मिल रहा सीधा लाभ – कांडा
बोले गोपाल, सिरसा मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
सिरसा में दौरे के दौरान अन्य विकास योजनाओं की बनेगी विस्तृत रूपरेखा



धर्म नगरी गांव बिसहान के महाराज भीष्म परमहंस की तपोभूमि घड़ोई धाम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुडा
झज्जर, 09 मई (अभीतक) : राष्ट्रीय विकास संगठन जिलाध्यक्ष झज्जर राकेश सुहाग बिसहान ने बताया कि आज धर्म नगरी गांव बिसहान के अंदर महाराज भीष्म परमहंस की तपोभूमि घड़ोई धाम में पहुंचकर परम महाराज भीष्म जी परमहंस की समाधि पर मत्था टेका और समस्त प्रदेश वासियों के लिए अमन, चैन, शांति, समृद्धि व खुशहाली के लिए कामना की। परम श्रद्धेय महाराज धयानानंद परमहंस का आशीर्वाद लिया। पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार एवं वर्तमान मे विपक्ष के मुख्य नेता चौधरी भूपेंदर सिंह हुडा के साथ मे बेरी हल्के से विधायक डॉ रघुवीर सिंह कादयान, विधायक बीबी बतरा एवं बेरी हलके से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलवंत बेरी एवं युवा कांग्रेस नेता भाई सुनील सुहाग पहुंचे। इस मौके पर गांव बिसहान एवं बेरी हल्के के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।


पंच प्रण थीम पर आधारित युवा इंडिया उत्सव का आयोजन 20 को आईजीयू में : डीसी
युवा इंडिया उत्सव को लेकर डीसी इमरान रजा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
रेवाड़ी, 09 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने रेवाड़ी में आगामी 20 मई को आयोजित होने वाले युवा इंडिया उत्सव को लेकर नेहरू युवा केंद्र संगठन व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पंच प्रणÓ थीम पर आधारित जिला स्तरीय युवा इंडिया उत्सव का आयोजन शनिवार, 20 मई को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय परिसर, मीरपुर में किया जाएगा। डीसी इमरान रजा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे युवा उत्सव के सफल आयोजन को लेकर समय रहते तैयारियों को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें ताकि युवा इंडिया उत्सव को भव्य रूप दिया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि युवा उत्सव में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि युवा इंडिया उत्सव युवाओं के लिए एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थय के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है। उन्होंने युवाओं से युवा इंडिया उत्सव में बढ़चढक़र भाग लेने का आह्वïान किया। डीसी ने बताया कि युवा उत्सव के दौरान विभिन्न विभागों की जनहितकारी नीतियों को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी साथ ही रेडक्रास सोसायटी के अंतर्गत रक्तदान शिविर लगाते हुए युवाओं को सामाजिक जागरूकता की मुहिम में सहभागी बनने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
प्रतियोगिता में 15 से 29 आयु वर्ग के युवा ले सकेंगे भाग : मोनिका
नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि इस युवा उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन नेहरु युवा केन्द्र संगठन के मार्ग निर्देशानुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चित्रकला, कविता लेखन व स्मार्ट फोन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 30-30 युवा प्रतिभागी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य (हरियाणवी व भारतीय संस्कृति) प्रतियोगिता में दस टीमें भाग ले सकेंगी। समूह नृत्य की एक टीम में 10 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू प्रतिभागियों की आयु 15-29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा प्रतिभागी रेवाड़ी जिला का निवासी होना अनिवार्य है।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत : नांदल
जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार राशि क्रमश: 5000, 2000 व 1000 से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार कविता लेखन, पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार राशि कमश: 1000, 750 व 500 द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीम को पुरस्कार राशि क्रमश: 5000, 2500 व 1250 से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के 15-29 आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी प्रत्येक प्रतियोगता में भाग लेने के लिए योग्य हैं। सभी इच्छुक प्रतिभागी द्धह्लह्लश्चह्य://द्वद्ग-ह्नह्म्.ष्शद्व/ष्ठ६द्घ७क्कद्घङ्गश पर 17 मई तक अपना पंजीकरण करवाएं। बिना पंजीकरण के किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। किसी भी जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र नजदीक राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नाईवाली चौक रेवाड़ी या दूरभाष नंबर 01274223802 व मोबाइल नंबर 9999249046 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी महेश गुप्ता, डीईओ नसीब सिंह, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।




एससी वर्ग के विद्यार्थी ‘श्रेष्ठ योजना का लाभ उठाने के लिए कराएं पंजीकरण : डीसी
श्रेष्ठ योजना के तहत 24 मई है आवेदन करने की अंतिम तिथि
रेवाड़ी, 09 मई (अभीतक) : केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अनुसूचित वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को देश के टॉप स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा दिलवाने के लिए श्रेष्ठ नाम से नई योजना की शुरूआत की है। डीसी इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति के जिन परिवारों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, उनके 9वीं और 11वीं कक्षा के बच्चों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 18 जून 2023 को एक परीक्षा का अयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो छात्र आठवीं और दसवीं की परीक्षा दे चुके हैं, वे 24 मई तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करवा लें। इसके लिए विद्यार्थी को अपना जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर तथा पिछली कक्षा का रिपोर्ट कार्ड अपलोड करना होगा। डीसी इमरान रजा ने बताया कि अनुसूचित जाति के मेधावी और होनहार छात्रों को इस योजना के तहत लाभांवित किया जाएगा। छात्रों को योजना के अंतर्गत गुणवन्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी। योजना का लक्ष्य 9 से 12 के छात्रों के आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण स्कूल छोडऩे की दर को कम करना है। बच्चों की पढाई में जितना भी खर्चा होगा उनका सारा खर्चा केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। योजना के माध्यम से बच्चों का भविष्य बेहतर बन सकेगा और वह शिक्षा ग्रहण करके अपने पैरो पर खड़े हो सकेंगे। डीसी ने बताया कि उक्त परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को बड़े नामी स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाई के साथ-साथ आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यार्थियों को 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई केंद्र सरकार द्वारा चयनित विद्यालयों में करने का अवसर मिलेगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक साहिल यादव से मोबाइल नंबर 9050296508 पर संपर्क किया जा सकता है।

मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं : डीसी
मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को उपलब्ध कराया जाता है 3 लाख का ऋण
डीसी इमरान रजा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 09 मई (अभीतक) : प्रदेश सरकार महिलाओ को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता से लेकर स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाती है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया की हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिरण की दिशा में हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ महिलाओं को केवल तभी प्रदान किया जाएगा जब उनकी पारिवारिक आय 5 लाख या फिर इससे कम हो, साथ ही महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए। महिला का हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। डीसी ने बताया की योजना के माध्यम से महिलाओं को 3 लाख तक का ऋण 7 प्रतिशत ब्याज दर की छूट पर उपलब्ध करवाया जाता है। इस ऋण के माध्यम से महिलायें स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिकों को भी रोजग़ार प्रदान कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि योजना से जुड़ी जानकारी के लिए कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम रेवाड़ी स्थित सती कॉलोनी, गली न. 3, नजदीक नाई वाली चौक, रेवाड़ी व दूरभाष नंबर 01274-225294 से संपर्क कर सकते हैं।
अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल कर दर्ज करा सकेंगे अपील
सरकार ने जनहित में ऑटो अपील सिस्टम (आस) से संबंधित हेल्पलाइन नंबर किया जारी
आस से नागरिकों को मिला ऑटो अपील का अधिकार : डीसी
रेवाड़ी, 09 मई (अभीतक) : खुशहाल हरियाणा-समृद्ध हरियाणा थीम के साथ वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर सुशासन की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा व उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए ऑटो अपील सिस्टम सॉफ्टवेयर (आस) व हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा शुरू किए गए आस पोर्टल से अगर किसी व्यक्ति का कार्य राइट टू सर्विस एक्ट के तहत निर्धारित समय सीमा में नहीं होने पर ऑटो अपील सॉफ्टवेयर के तहत आवेदन अपीलेट अथॉरिटी में चला जाएगा। अपीलेट अथॉरिटी के दायरे में भी काम नहीं होने पर आवेदन आगे वरिष्ठ अधिकारी के पास चला जाएगा। अगर इन दोनों स्तरों पर भी कार्य का निपटान नहीं होगा तो आवेदन स्वतं ही राइट टू सर्विस कमीशन के पास आ जाएगा। यह कदम सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कार्यशैली को जवाबदेह, पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाने के मद्देनजर उठाया है। उन्होंने बताया कि अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे।





अंत्योदय मेलों के माध्यम से गरीब व्यक्तियों को बनाया जा रहा आर्थिक रूप से सम्पन्न : एसडीएम
आजादी अमृत काल में उपमंडल कोसली हुआ अंत्योदय मेले का आयोजन
एसडीएम जयप्रकाश ने मेले में किया स्टॉल का किया अवलोकन
रेवाड़ी, 09 मई (अभीतक) : एसडीएम कोसली जयप्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब व्यक्तियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाकर उन्हें आर्थिक रूप से समपन्न बनाया जा रहा है। गरीबों की आर्थिक स्थिति सुधारकर उन्हें मुख्यधारा में लाना सरकार का प्राथमिक उद्देश्य है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। एसडीएम जयप्रकाश मंगलवार को आजादी अमृत काल में उपमंडल कोसली में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित अंत्योदय मेले का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने अवलोकन के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके पास आने वाले लोगों को योजनाओं के बारे में सही ढंग से जानकारी दें। उन्होंने निर्देश दिए कि ऋण सहायता प्रदान करने में किसी प्रकार की देरी ना हो और ऋण देने के बाद काम शुरू करवाने तक संबंधित व्यक्ति की हर संभव मदद की जाए। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के उत्थान व उन परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार मंडली ने किया योजनाओं बारे जागरूक
मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रेवाड़ी की प्रचार मंडली की ओर से केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है। प्रचार मंडली के कलाकरों ने नागरिकों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयुष्मान कार्ड, विवाह शगुन योजना, मेरा पानी मेरी विरासत, एमएसएमई प्रोग्राम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कलाकारों ने लोकशैली में बताया कि सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत जिला रेवाड़ी के प्रत्येक खंड में 17 मई तक चौथे चरण के अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से इन मेलों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
खंड नाहड़ में आज और कल भी लगेंगे अंत्योदय उत्थान मेले : जयप्रकाश
एसडीएम जयप्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के तहत बुधवार 10 मई व गुरूवार 11 मई को खंड नाहड़, 12 मई को खंड रेवाड़ी, 15 मई को नगर परिषद रेवाड़ी, 16 मई को डहीना खंड तथा 17 मई को खंड धारूहेड़ा व नगर पालिका धारूहेड़ा में अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। पात्र व्यक्ति इन मेलों में पहुंचकर विभिन्न विभागों की स्कीमों में से किसी न किसी एक योजना का लाभ उठाकर अपने आर्थिक स्तर में सुधार कर सकता है।




नाट्य उत्सव मेें भाग लेने के लिए आज आवेदन करने का अंतिम दिन : डीआईपीआरओ
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा किया जाएगा नाट्य उत्सव का आयोजन
रेवाड़ी, 09 मई (अभीतक) : आजादी अमृत काल के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की ओर से हरियाणवी थियेटर फेस्टिवल के तहत हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बुधवार 10 मई 2023 है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक आवेदन पत्र कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की वेबसाइट artandculturalaffairshry.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। डीआईपीआरओ ने नियम व शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि नाटक हरियाणवी भाषा में होना चाहिए। नाटक की पूर्ण अवधी न्यूनतम 45 मिनट और अधिकतम 1 घंटे की होनी चाहिए। आवेदन में नाटक का पूर्ण विवरण, जिसमें नाटक की विषय-वस्तु, निर्देशक के बारे में, लेखक के बारे में, तथा कुल कलाकारों की संख्या का उल्लेख किया गया हो। उत्सव में भाग लेने वाले रंगकर्मियों को उनके नाटक की प्रस्तुति की तिथि, समय व स्थान दूरभाष पर सूचित किया जाएगा। अपूर्ण आवेदन अमान्य होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरकर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एससीओ 29, पहली मंजिल, सेक्टर-7 सी मध्यमार्ग के कार्यालय में जमा करना होगा।

