



जी ए वी पब्लिक स्कूल पाटोदा का परीक्षा परिणाम रहा सराहनीय
झज्जर, 14 मई (अभीतक) : जी ए वी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम आने पर छात्रों और शिक्षकों में खुशी की लहर। जी ए वी स्कूल के 12वी कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्कूल के 5 छात्रों ने 90त्न से ऊपर तथा 18 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ऊपर तथा 20 छात्रों ने 75 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त किए तथा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 2 छात्रों ने 95 परसेंट से ऊपर 2 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर 10 छात्रों ने 80 परसेंट से उपर 15 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के टॉपर छात्रों में हिमांशु, पुलकित, मानसी, कृष्णा, प्रेरणा, कौशल आदि का परीक्षा परिणाम बेहद प्रशंसनीय रहा। संस्था के प्राचार्य रामनिवास चौहान ने बच्चों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी और इसी प्रकार निरंतर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संस्था की निदेशक श्रीमती रेखा शर्मा स्कूल के प्राचार्य संदीप कौशिक संस्था की मुख्य अध्यापिका सुमिला यादव, देवेंद्र, रवि, आकाश, पूजा, गुलशन, वंदना, सविता शर्मा, वरिंदर सिंह, प्रिया, प्रदीप, आरती, सीमा चौहान आदि समस्त अध्यापक गण उपस्थित थे।






वी. के. सी. सै. स्कूल पटौदा में मातृ दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का किया गया आयोजन झज्जर, 14 मई (अभीतक) : रविवार को वी. के. सी. सै. स्कूल पटौदा में मातृ दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित सभी माताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और माताओं का एक म्यूजिक चेयर कार्यक्रम भी करवाया गया। जो भी माता प्रथम आई उसे सीमा मैडम ने फूलमाला पहनाकर व उचित उपहार देकर सम्मानित किया। समापन पर स्कूल प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने इस शुभ अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों के माता-पिता का हार्दिक स्वागत किया गया। मातृ दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और बच्चों को बताया कि माताओं का सम्मान करना चाहिए और जीवन में माताओं को कभी ठेस नही पहुचानी चाहिए। ऐसे शब्द कहकर बच्चों का मार्गदर्शन किया। आज के इस कार्यक्रम का मंच संचालन 10वी कक्षा कि छात्रा साधना पुत्री श्री धीरज व अर्पिता पुत्री श्री कुलदीप ने की और पिंकी मैडम ने उनका मार्गदर्शन किया और अंत में दोबारा से प्रबंधक ने उपस्थित सभी माताओं का हार्दिक स्वागत किया।






संस्कारम में सम्मानित किया गया मातृशक्ति को और कक्षा नौवीं से बाहरवीं की पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग खिले हुए दिखे सभी अभिभावकों के चेहरे
झज्जर, 14 मई (अभीतक) : खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में 14 मई को विश्व मातृत्व दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। माँ तुझे सलाम श्रंखला के तहत पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग में आने वाली मातृशक्ति को शीश झुका कर संस्कारम के नौनिहालों ने अभिनंदन किया और अध्यापिकाओं द्वारा फूल मालाओं और तिलक के साथ मातृशक्ति का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के आगे दीप प्रवज्लन से की गयी। बिंदी लगाओ प्रतियोगिता, टंग ट्विस्टर, कार्ड मेकिंग, मेरी माँ मेरा अभिमान, सेल्फी विध मदर, गीत संगीत प्रतियोगिता और माँ की ममता जैसे कार्यक्रम पूरे समारोह की पहचान बन रहे थे। कक्षा ग्याहरवीं की छात्रा ख़ुशी द्वारा गाया गया गीत माँ ओ मेरी माँ सुनकर उपस्थित दर्शक भावविभोर हो गये। आज की नारी सब पे भारी हास्य नाटिका ने दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। रविवार के दिन ही संस्कारम में कक्षा नौवीं से बाहरवीं की पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन भी किया गया। जहाँ अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपने नौनिहालों की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली और अपने बच्चों के लिए अध्यापकों से और ज्यादा बेहतर परिणामों के लिए टिप्स लिए। हाल ही में घोषित किया गये सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणामों के लिए सभी अध्यापकों की भूरी भूरी प्रशंसा की और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्कारम के चेयरमैन महिपाल ने सभी मातृशक्ति को नमन किया और आधुनिक युग की कर्णधार की संज्ञा देते हुए कहा कि वर्तमान के युग में माँ एक ऐसा रिश्ता है जो न सिर्फ अपने बच्चों को बल्कि सम्पूर्ण परिवार को साथ लेकर चलती है।



अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों की मागों पर तुरंत ध्यान दे सरकार
हजरस राज्य पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक झज्जर में
झज्जर, 14 मई (अभीतक) : स्थानीय डॉ. बी. आर. अम्बेडकर भवन व रविदास मन्दिर नियर पुराना बस स्टैण्ड स्थित प्रांगण में हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ की महत्वपूर्ण बैठक जिला प्रधान विजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में राज्य कार्यकारिणी की ओर से संघ के राज्य प्रधान डॉ. दिनेश निम्बडिया, संघ के राज्य उपप्रधान खजान सिंह बड़वड़, संघ के राज्य सह कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कटारिया एवं संघ के राज्य सलाहकार ज्ञान चन्द पूनिया व जिला सचिव ईश्वर सिंह मेहरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संघ के राज्य प्रधान डा. दिनेश निम्बडिया व जिला प्रधान विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने पिछले साल कबीर जयन्ती के अवसर पर रोहतक में तथा रविदास जयन्ति के अवसर पर नरवाना में आयोजित जनसभा में यह घोषणा की थी कि हरियाणा राज्य में केन्द्र की तर्ज पर प्रथम व द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण प्रदान करेगे। किन्तु आज तक मुख्यमन्त्री की यह कोरी घोषणा ही रह गई। हरियाणा सरकार इस का तुरन्त गजट नोटिफिकेशन करे। संघ के राज्य उप प्रधान खजान सिंह बड़वड़ एवं सह कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कटारिया ने संयुक्त रूप से कहा कि हरियाणा सरकार सभी विभागों में रोस्टर- रजिस्टर को आनलाईन कर के लागू करें। अनुसूचित जाति वर्ग का बैकलॉग तुरन्त भरा जाये। छात्रों की प्रोत्साहन की राशि पूर्व की भान्ति डी. डी. ओ. को बजट अलाट कर के उन के माध्यम से उनके खातों में डालने का प्रावधान करें। तथा पुरानी पेंशन स्कीम को तुरन्त बहाल करे। संघ के जिला सचिव ईश्वर सिंह मेहरा तथा राज्य सलाहकार ज्ञान चन्द्र पूनिया ने कहा कि हरियाणा में अनुसूचित जाति के कर्मचारियो के उत्पीडऩ के मामलों को सरकार तुरन्त निपटाये ताकि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की पदौन्नति में रुकावट का सामना न करना पडे। राज्य में कच्ची तथा पक्की सभी प्रकार की भर्तियों में इस का निर्धारित कोटा पूरा करे। इस अवसर पर संघ से जुड़े सदस्य ओम प्रकाश खेडा, मास्टर कर्मवीर सिंह , मास्टर बीर सिंह, मौलिक मुख्य अध्यापक राजेन्द्र सिंह, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

श्रीरामचरितमानस पाठ और भजन संध्या का किया गया आयोजन
खेड़ा पति रामायण मंडल द्वारा किया गया आयोजन
मां एक अनमोल खजाना है, जो दवा और दुआ भी है : सूबे हरित
झज्जर, 14 मई (अभीतक) : सिद्ध बाबा प्रसादगिरी मन्दिर में श्रीराम चरितमानस पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। खेड़ा पति रामायण मंडल द्वारा आयोजित पाठ के दौरान रामायण पाठ वाचक सूबे सिंह हरित ने अपनी मधुर वाणी में श्रीरामचरितमानस की संगीतमयी चौपाइयों का वर्णन किया। कथा वाचक सूबे सिंह हरित ने मातृ दिवस की श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। कहा कि मां एक अनमोल खजाना है, जो दवा भी है और दुआ भी है। मां की दुआ में हर मुश्किल आसान होती है। इसके उपरांत हुए भजन संध्या कार्यक्रम में युगुल शर्मा ने श्याम के बिना तुम आधी तुम्हारे बिना मेरे श्याम आधे.. रजनीश शर्मा ने तेरे मंदिर के आगे एक घर बन जाए.. चिंटू सक्सेना आओ आओ बजरंगी एक बार तेरी हो रही जय जय कार.. आयुष शर्मा ने अजब मेरे खाटू वाले गजब तेरे खेल निराले..भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। भक़्त धीरज शर्मा ने कहा कि बाबा प्रसाद गिरी मन्दिर के श्रीमहन्त परमानंद गिरी महाराज की प्रेरणा से चल रहे श्रीरामचरितमानस पाठ खेड़ा पति रामायण मंडल के तत्वाधान में भक्तों के सहयोग से कार्यक्रम में 15 वे दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने चौपाइयों एवं भजनों का आनन्द लिया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मृत्युंजयगिरी महाराज, सूबेसिंह हरित, बलवंत कोशिक, दिनेश सोनी, आदित्य सोनी, रिंकू शर्मा, पंकज शर्मा एडवोकेट, भारत भूषण नन्दा, दीपक शर्मा, मनोज शर्मा, चिंटू सक्सेना, मनोज तलवार, कीर्तिका हरित, युगल शर्मा, आशारानी, श्रीभगवान शर्मा, संतरा, सुशीला हरित, धीरज शर्मा, शुभम बंसल, ईश्वर बंसल, श्रवण शर्मा, संजय परुथी, जयपाल लंबा, पवन शर्मा, राकेश गुप्ता, मयंक शर्मा मन्नू शर्मा, आनंद, दिनेश गोयल, आयुष शर्मा, मौलवी नंदा, सतीश चुघ, अनमोल भाटिया सहित अन्य उपस्थित रहे।









श्री श्री रविशंकर के जन्मदिवस पर 57 यूनिट रक्त एकत्रित
रेवाड़ी, 14 मई (अभीतक) : अंतराष्ट्रीय संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक परम पूज्य श्री श्री रविशंकर के 67वे जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहर के मॉडल टाउन स्थित राधा कृष्ण मंदिर में रविवार को आर्ट ऑफ़ लिविंग की रेवाड़ी शाखा ने ललिता मेमोरीयल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 57 रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इनमे से पहली बार 10 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। साथ ही शहर के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें चित्रकला में नाव्या रावल और केशव गुप्ता पहले, सीमा और छायांशी मिश्रा दूसरे, कनिष्का और दक्षिता तीसरे स्थान पर रहे व माही, कनक व दिव्या को कॉन्सलेशन पुरस्कार दिया गया जिनका चयन विशेष अतिथि आर्ट एंड क्राफ़्ट टीचर जीत सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष अतिथि एस. एन. शर्मा व अनुराधा यादव के साथ शिक्षिका सुमन यादव ने दीप प्रज्वलित करवाकर की और संस्था के वरिष्ठ शिक्षक ब्रह्मप्रकाश भारद्वाज ने सभी रक्तदाताओं का हौंसला भी बढ़ाया ल। रोटरी क्लब से मनीष अरोड़ा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल संचालन उर्वशी भारद्वाज व आरती अरोड़ा ने किया । इस मौक़े पर नरेश कालरा, उर्मिला भारद्वाज, शक्ति, प्रवीण, लाल किशन, राजू, योगेश वर्मा, अनिल मखीजा, योगेश गुप्ता, विकाश देव, संदीप यादव, सुनील अरोड़ा, सुधीर मेहन्दिरत्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

भाजपा जनसेवा मिशन को तेज करने के लिए कर रही सुनियोजित प्रयास : विक्रम कादियान
झज्जर, 14 मई (अभीतक) : दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सबसे बड़ी संगठनात्मक जनसेवक शक्ति के रूप में भाजपा को वैश्विक पहचान मिली है। यह सब पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेई से लेकर वर्तमान पन्ना स्तर के कार्यकर्ताओं का सतत प्रयास है। भाजपा का कार्यकर्ता आम जनता के बीच जनसेवी के रूप में जुटा हुआ है। यही कारण है कि पंडित दीनदयाल का अंतोदय का सपना साकार हो रहा है। यह बात बेरी विधानसभा के बरहाना, छोछी और भंभेवा गाँवों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान ने कहीं। विक्रम कादियान ने पार्टी की संगठनात्मक रणनीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी विप्लव देव का जिला स्तर पर प्रवास करके दायित्व वान कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करके मिशन 2024 की सफलता का खाका तैयार किया जाएगा। इसके साथ-साथ पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ हर विधानसभा में दो-दो बैठक करेंगे। विधानसभा स्तर पर होने वाली बैठकों में त्रिदेव हुए इससे ऊपर के वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे। वहीं खंड मंडल बूथ व पन्ना स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलकर बैठकर मिशन 2024 की विजय के लिए कार्य योजना तैयार की जाएंगी। अब कार्यकर्ताओं ने जंगी घोड़ा बनकर प्रदेश व केंद्र में भाजपा की जीत के लिए दिन रात एक कर देना है। की-वोटर को भी अपने संपर्क व विश्वास में लेना पार्टी का धेय है। विक्रम कदियान ने कहा कि हरियाणा वह केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना सभी कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है। चिरायु योजना, अमृत सरोवर योजना, मॉडल संस्कृति स्कूल योजना, अधिनियम योजना का लाभ योग्य लाभ पात्रों को पहुंचाने का पुख्ता प्रबंध किया जाएगा। केंद्र सरकार की किसान व आमजन हितैषी नीतियों का सफल क्रियान्वयन किया जाएगा। नौकरी व अन्य योजनाओं की पारदर्शिता में हमने शासन प्रशासन का सहयोग करना है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बुधराम, नरेश उर्फ़ काला सरपंच भंभेवा, बलवान सिंह पूर्व सरपंच छोछी, राजेश दारा पूर्व सरपंच बरहाना, रवि बाल्मीकि पूर्व सरपंच भंभेवा, सतबीर सिंह सरपंच छोछी, ललित जून लॉक समिति मेंबर, जसवीर ब्लॉक समिति मेंबर, राजकुमार शर्मा, अशोक अहलावत, मनजीत अहलावत, धर्मपाल, लक्ष्मण प्रधान, रविंद्र, प्रवीण कुमार, राजकुमार, राजेंद्र शास्त्री, चांद सिंह, डॉ सतीश, अशोक कुमार, जयपाल, विकास मास्टर महेंद्र लंबू, राजकुमार शास्त्री, नेपाल सिंह, विकास जून, राकेश जून, बब्बल पहलवान, प्रेम कुमार, चांद सिंह चांदे सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दादा भइयां की याद में भंडारे का हुआ आयोजन
झज्जर, 14 मई (अभीतक) : गाँव भदाना में स्वामी योगानन्द योगी जी के नेतृत्व में दादा भइयां की याद में प्रथम भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर शुभआशीर्वाद प्राप्त किया। जिसमें गाँव के गणमान्य व्यक्तियों ने श्रमदान व अनुदान देकर भंडारे की शोभा बढाई। इस शुभावसर पर गाँव के सरपंच पवन नम्बरदार, रणबीर शर्मा, प्रोफेसर नीरज कुमार, अजय कुमार, परमेश कुमार, रामनिवास, अनिल कुमार, वेदपाल, आचार्य संजय पंडित, कुलदीप लाखवान, देवेंद्र कताला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।




वल्र्ड फैमली डे की पूर्व संध्या पर विशाल रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से आदर्श परिवार को किया प्रदर्शित
झज्जर, 14 मई (अभीतक) : रविवार को गाँव भदाना में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर वल्र्ड फैमली डे की पूर्व संध्या पर एक विशाल रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से आदर्श परिवार को प्रदर्शित किया। इस रेखाचित्र का शीर्षक प्यार से बनता परिवार व वशुधेव कुटम्बकम रहा। घर ईंट व गारा से नहीं बनता है। घर बनता है परिवार के सदस्यों के आपसी प्यार से। आज कल परिवार विखंडित होते जा रहे हैं जो काफी चिंता का विषय है। समाज की सबसे छोटी इकाई परिवार है। एक बच्चा जितना परिवार से सीखता है उतना वह विश्व के किसी भी पाठशाला में नहीं सीख सकता। इसलिए हमें बच्चों के लिए एक आदर्श परिवार की संरचना करनी होगी। हमें पूरे दिन के घटनाक्रम को अपने परिवार के साथ बैठकर मंत्रणा करनी चाहिए व एक समय का भोजन पूरे परिवार के साथ मिलकर बैठ करना चाहिए। हमारी भारतीय संस्कृति रही है कि वसुधैव कुटुम्बकम। पूरा संसार हमारे लिए एक परिवार है। अत: हमें सबका मान-सम्मान रखते हुए अपने परिवार को जोड़े रखने की कोशिश करनी चाहिए। इस चौपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, अमीर सिंह, नरेंद्र शर्मा, वेदपाल शर्मा, वेदपाल कौशिक, रवि शर्मा, सौरव शर्मा, संदीप मास्टर, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि मौजूद रहे।
शौर्य और वीरता के प्रतीक राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महापराक्रमी छत्रपति संभाजी महाराज के जयंती पर किया नमन
झज्जर, 14 मई (अभीतक) : गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय शौर्य और वीरता के प्रतीक राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महापराक्रमी छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती पर समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित किए। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संभाजी महाराज महान मराठा योद्धा शिवाजी महाराज के सबसे बड़े पुत्र थे। उनका जन्म 14 मई 1657 को महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है पुरंदर के किले में हुआ था और भी भोंसले वंश के थे। संभाजी महाराज ने अपने बचपन के दिनों से अपने पिता की तरह ही अपना जीवन देश और हिंदुत्व के लिए समर्पित कर दिया था। संभाजी महाराज ने अपनी मां सी भोंसले को तब खो दिया था। केवल 2 साल के थे जिसके बाद उनका पालन पोषण उनकी दादी जीजाबाई ने किया। उन्होंने बहुत कम उम्र से ही राजनीति में रुचि ले ली थी। वह आगे चलकर पूरे देश के लिए प्रेरणा बने संभाजी महाराज बचपन से छत्रपति शिवाजी के साथ युद्ध भूमि में रहकर युद्ध के कला कौशल और कूटनीति में दक्ष हो गए थे। उन्हें मुगल बादशाह औरंगजेब से 120 युद्ध लड़े और सभी में औरंगजेब को हार का सामना करना पड़ा था। साल 1680 में शिवाजी महाराज की मृत्यु के पश्चात उनकी तीसरी पत्नी सोयराबाई के बेटे राजाराम को सिंहासन पर बैठाया गया। उस समय संभाजी पन्हाला में कैद थे। वही संभाजी को जब राजाराम के राज्याभिषेक की खबर मिली तो उन्होंने पन्हाला किले के किलेदार की हत्या कर किले पर कब्जा कर लिया। जिसके बाद संभाजी ने 18 जून 1680 को रायगढ़ किले पर भी कब्जा कर लिया और राजाराम उनकी पत्नी जानकी और मां सोयराबाई को गिरफ्तार कर लिया। वही 16 जनवरी 1681 में महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में संभाजी राजे का विधिवत भव्य राज्याभिषेक व इस खबर से औरंगजेब और परेशान हो गया था। शिवाजी की मृत्यु के पश्चात औरंगजेब को लगा था कि वह है अब आसानी से रायगढ़ किले पर कब्जा कर लेगा। संभाजी राजे के पराक्रम की वजह से परेशान होकर औरंगजेब ने कसम खाई थी कि जब तक छत्रपति संभाजी पकडे नहीं जाएंगे। तब तक वह अपने सिर पर पगड़ी नहीं बांधे गा। संभाजी ने 1683 में पुर्तगालियों को पराजित किया था। संभाजी से गद्दारी कर उनके साले गरुढ शिर्के ने मुगल सरदार मुकरन खान के साथ गुप्त रास्ते से 5000 फौज के साथ संभाजी पर हमला कर दिया। वह रास्ता सिर्फ मराठों को पता था संभाजी राजे और उनकी 200 सैनिकों ने मुगल सेना से लडऩे का प्रयास किया। लेकिन वह इसमें असमर्थ रहे जिसके बाद संभाजी बंदी बना लिए गए। औरंगजेब ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। औरंगजेब ने 11 मार्च 1689 को उनकी जुबान कटवा दी। आंखें निकल वाली और उनकी हत्या कर दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, राकेश, ऋषि प्रकाश सुरेश कुमार, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने पुष्प अर्पित किए।



रिश्वतकांड में फंसने के बाद हरियाणा कौशल विकास मिशन अब सरकार के निशाने पर झज्जर, 14 मई (अभीतक) : हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस विजय दहिया रिश्वतकांड में फंसने के बाद हरियाणा कौशल विकास मिशन अब सरकार के निशाने पर आ गए हैं। अभी तक की जांच में हरियाणा कौशल विकास मिशन में कई बड़ी गड़बडिय़ां सामने आई हैं। सीएम फ्लाइंग की रेड में भी बड़े खुलासे हुए हैं। 35 ट्रेनिंग सेंटर ऐसे मिले हैं जिन पर 1200 बेरोजगारों को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जबकि ये सेंटर 6500 का विभाग से पेमेंट ले रहे थे। सबसे हैरानी की बात यह रही कि 4 जिलों में 5 ट्रेनिंग सेंटर पर सीएम फ्लाइंग को ताला लटका हुआ मिला। इसके बाद सरकार ने दहिया से संबंधित दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी है। एसीबी ने ऐसे कुछ दस्तावेजों को जांच में भी शामिल किया है। दरअसल सरकार की ओर से हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत प्राइवेट ट्रेनिंग पार्टनर्स के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को सक्षम बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फ्री ट्रेनिंग कोर्स चलाए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार ट्रेनिंग पार्टनर्स को उनके द्वारा प्रशिक्षण दिए गए युवाओं के हिसाब से भुगतान करती है। आईएएस दहिया के खिलाफ एसीबी के द्वारा केस दर्ज करने के बाद सीएमओ में इससे संबंधित ढेरों शिकायतें आ रही हैं। सीएम फ्लाइंग की रेड में ट्रेनिंग सेंटरों पर 150 का ट्रेनिंग स्टाफ की बजाय केवल 60 का स्टाफ ही उपस्थित मिला। अधिकतर सेंटर्स में जो ट्रेनिंग स्टाफ मौके पर हाजिर मिला, वे ऑनलाइन वेबसाइट पर दी गई ट्रेनिंग स्टाफ की सूची से अलग थे। उनमें से कुछ के पास कोई जॉइनिंग लेटर भी नहीं पाया गया। अधिकतर सेंटर्स पर दर्शाए गए संसाधनों अनुसार संसाधन ही नहीं थे, जैसे सेंटर्स पर 10 कम्प्यूटर होने चाहिए थे, तो वहां केवल 1 या 2 कम्प्यूटर ही लगे मिले। कुछ सेंटर्स पर कोई भी अध्ययन सामग्री, किताबें आदि नहीं पाई गई। अनेक सेंटर्स पर एचएसडीएम पोर्टल पर दर्शाए गए प्रशिक्षु वास्तव में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं से अलग मिले। काफी सेंटर्स पर या तो हाजिरी रजिस्टर ही नहीं पाए गए अथवा प्रशिक्षुओं की हाजिरी रजिस्टर में दर्ज होनी नहीं पाई गई।


हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में मातृ दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन
रेवाड़ी, 14 मई (अभीतक) : जिले के गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में मातृ दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान नौनिहालों ने अनेकों कार्यक्रमों में भाग लेते हुए मां की ममता तथा महता पर प्रकाश डालते हुए उनके त्याग को प्रणाम किया। स्कूल निदेशक निशांत यादव एवं कमल यादव ने बताया कि विश्व मातृ दिवस के अवसर पर स्कूल में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढकऱ भाग लिया। इस दौरान बनाया गया सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा।


कार्यक्रम में बच्चों की माताओं को भी आमंत्रित किया गया। उन्होंने भी बच्चों की गतिविधियों का लुत्फ उठाया। बच्चों ने अपनी माताओं के साथ सेल्फी भी ली। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाए। इसके अलावा अन्य कलाकृतियों का निर्माण कर अपनी मां के प्रति प्यार को प्रदर्शित किया। स्कूल निदेशकों ने बताया कि मां इस दुनिया की सबसे अनुपम धरोहर है। भगवान ने जब मानव की रचना की तो उसकी देखभाल करने के लिए हर घर में एक मां को भेज दिया। एक मां अपने बच्चों पर आने वाले सभी संकट व परेशानियों के आगे खड़ी हो जाती है तथा स्वयं दुख झेलकर अपने बच्चों को खुशी प्रदान करती है। इसलिए जीवन में मां-बाप को कभी भी ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए। इस अवसर पर सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।




मंडियों से उपज उठान कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी : डीसी
मंडियों में एक लाख 26 हजार 710 मीट्रिक टन गेहूं और 21 हजार 368 मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान
एक लाख 41 हजार 293 मीट्रिक टन गेहूं और 33 हजार 494 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज
झज्जर, 14 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों के उठान कार्यों में तेजी लाई जा रही है,जिससे खरीदी गई उपज को जरूरत अनुसार भंडारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले की मंडियों से एक लाख 26 हजार 710मीट्रिक टन गेहूं और 21 हजार 368 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। वहीं मंडियों में एक लाख 41 हजार 293 मीट्रिक टन गेहूं व 33 हजार 494 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि अब धीरे धीरे आवक में कमी आ रही है। डीसी ने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया के तहत झज्जर अनाज मंडी में 27858 मीट्रिक टन, बादली में 6159 मीट्रिक टन, ढाकला में 8217 मीट्रिक टन, बेरी में 40 हजार 873 मीट्रिक टन, मातनहेल में 10388 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 18 हजार 707 मीट्रिक टन, छारा में 12811 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 754 मीट्रिक टन, आसौदा में 6611 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 8915 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिले में अब तक कुल 33 हजार 494 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन चल रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित खरीद प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में बागवानी की 21 फसलों को किया गया है शामिल
झज्जर, 14 मई (अभीतक) : जिला उद्यान अधिकारी डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया बागवानी को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार सार्थक कदम बढ़ा रही है। पोर्टल के माध्यम से मुख्यमन्त्री बागवानी बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए ‘मुख्यमन्त्री बागवानी बीमाÓ योजना के नाम से एक नई बागवानी फसल बीमा योजना के पोर्टल की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिकूल मौसम तथा प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, तापमान, पाला, जल कारक (बाढ, बादल फटना, नहर/ड्रेन का टूटना, जलभराव) आंधी तूफान व आग जो फसल नुकसान का कारण बनते है, को योजना में शामिल किया जा रहा है। इस योजना के तहत 21 फसलें शामिल है। जैसे 14 सब्जियां (टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, मटर, गाजर, भिंडी, घीया, करेला, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, मूली), 2 मसाले (हल्दी, लहसुन) और 5 फल(आम, किन्नू, बेर, अमरूद, लीची) शामिल हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि यह योजना उन सभी किसानों के लिए वैकल्पिक तौर पर होगी जो मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत होंगे। योजना के तहत आश्वस्त राशि (सम एश्योर्ड) सब्जियों व मसालों के लिए 30 हजार रूपए प्रति एकड़ व फलों के लिए 40 हजार रूपए प्रति एकड़ होगी तथा किसान का योगदान/हिस्सा आश्वस्त राशि का केवल 2.5 प्रतिशत होगा जोकि सब्जियों में राशि 750 रूपए व फलों में राशि एक हजार रूपए प्रति एकड़ होगी।
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 मई को : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
जिला निर्वाचक अधिकारी सोमवार 15 मई तक करेंगे दावों एवं आपत्तियों का निपटारा
झज्जर, 14 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने हरियाणा पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के पंच, सरपंच व सदस्य पंचायत समिति के प्रस्तावित उप चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार 30 मई 2023 किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची अनुसार 1 जनवरी 2023 को अर्हता तिथि मानकर अपडेट मतदाता सूची तैयार की जा रही है। मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन संबंधित खंड के निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा कर दिया गया है। डीसी ने आगे बताया कि सोमवार 15 मई 2023 तक दावों एवं आपत्तियों का निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 19 मई 2023 तक जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) के निर्णय के विरुद्ध डीसी एवं जिल निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील दायर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार 25 मई 2023 तक अपीलेट अथॉरिटी द्वारा दायर अपील का निपटारा करने उपरांत मंगलवार 30 मई 2023 त मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं से संबंधित मतदाता सुची अपडेट करने के लिए हरियाणा राज् निर्वाचन नियमावली 1994 एवं राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के दिशा निर्देश अनुसार जिला के सभी खंडों के जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किए गये हैं, जिनकी निगरानी व देखरेख में हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के अनुसार वोटर लिस्ट अपडेशन का कार्य किया जा रहा है।




पैन कार्ड धारक पैन कार्ड को आधार कार्ड से करवाएं लिंक : डीसी
पैन कार्ड-आधार कार्ड लिंक नहीं कराने पर पैन कार्ड हो जाएगा निष्क्रिय
आयकर विभाग की ओर से एक हजार रुपए लेट फीस के साथ 30 जून तक दिया जा रहा है अवसर
झज्जर, 14 मई (अभीतक) : सरकार की ओर से पेन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 30 जून, 2023 निर्धारित की हुई है। इसके लिए आवेदक को एक हजार रुपए का भुगतान करना होगा। यदि आपने अपने पेन व आधार कार्ड को लिंक नहीं कराया है तो इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लें। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति अंतिम तिथि तक अपने पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक नहीं करवाता है तो उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। साथ ही ऐसे पेन कार्ड का प्रयोग करने पर सरकार के तरफ से करवाई भी की जा सकती है। आप अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करते है तो आपको बैंक से लेन-देन करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसे ऑनलाइन तरीके से जाना जा सकता है। इसके लिए बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके लिंक स्टेटस को जाना जा सकता है।
- आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल incometa&.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं।
- होम पेज पर लिंक आधार स्टेटस का विकल्प चुनें।
- लिंक आधार स्टेटस विकल्प को चुनने के बाद पैन और आधार नंबर डालें, जिसके बाद एक पॉप-अप संदेश दिखाई देगा।
- यदि आधार और पैन लिंक हैं, तो संदेश आएगा- आपका पैन पहले से ही दिए गए आधार से जुड़ा हुआ है। अगर नहीं तो एक मैसेज आएगा- पैन आधार से लिंक नहीं है।
- इसके बाद आधार को पैन से जोडऩे के लिए लिंक आधार पर क्लिक करें, जिसके बाद मैसेज आएगा आधार-पैन लिंकिंग अनुरोध सत्यापन के लिए यूआईडीएआई को भेज दिया गया है।
- लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करके बाद में स्थिति की जांच करें।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

सौलर ऊर्जा पंप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज : एडीसी
झज्जर, 14 मई (अभीतक) : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा 3 एच.पी. से 10 एच.पी. तक के सौर ऊर्जा पंप, बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के आवेदकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे, जिसके लिए आवेदन सोमवार 15 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा हैं। प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार वर्ष 2019 से 2021 तक के मौजूदा आवेदकों जिन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में एक एच.पी. से 10 एच.पी. बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के लिए आवेदन किया हुआ है, वे सभी किसान पीएम कुसुम योजना का लाभ ले सकते हैं। एडीसी ने बताया कि वर्ष 2019 से 2021 में एक एचपी से 10 एचपी के बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के आवेदक ही आवेदन कर सकते है। आवेदन के पास परिवार पहचान पत्र, कृषि भूमि की जमाबंदी, आवेदक के परिवार के नाम पर बिजली पंप या सौलर पंप का कनेक्शन नहीं होना चाहिए, खेत मेंं सूक्ष्म सिंचाई पाईप लाइन स्थापित होने का प्रमाण या पंप लगाने से पहले स्थापित कर लेेंगे का प्रमाण पत्र, धान उगाने वाले किसान जिनके क्षैत्र में भूजल 40 मीटर से नीचे गिर गया है वह किसान इस योजना के पात्र नहीं है। उन्होंने बताया कि आवेदक विभाग के पोर्टल pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर सोलर पंप के लिए 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए मौजूदा आवेदन आई डी जो बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन का आवेदन करने पर प्राप्त हुई थी,वह संबंधित पोर्टल पर यूजर आई डी रहेगी। आवेदन करते समय किसान द्वारा दिए गए मोबाईल नंबर पर ही ओटीपी आएगा। उन्होंने स्पष्ठ किया कि किसानों को अभी अपना लाभार्थी हिस्सा जमा नहीं करवाना है, लाभार्थी हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा तय करने उपरांत किसानों को सूचित कर दिया जाएगा। इस बारे सम्पूर्ण तकनीकी विशिष्टताओं की जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट या दूरभाष 01251-252540 पर प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक या अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नम्बर 212 में संपर्क करें।
सोमवार 15 मई को रेस्ट हाउस बावल में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक
सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल करेंगे बैठक की अध्यक्षता
रेवाड़ी, 14 मई (अभीतक) : हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल सोमवार, 15 मई को दोपहर 2:30 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह बावल के सभा हाल में जिला रेवाड़ी में चल रहे विकास कार्यो बारे समीक्षा बैठक करेंगे। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने यह जानकारी देते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय पर पहुंचकर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।



हरियाणा विज्ञान रत्न एवं हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
रेवाड़ी, 14 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 के लिए हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी मो. इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुरुस्कार से जुड़े दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी dst.highereduhry.ac.in/ पर देखी जा सकती हैं।

एससी वर्ग के विद्यार्थी ‘श्रेष्ठ योजना का लाभ उठाने के लिए कराएं पंजीकरण : डीसी
श्रेष्ठ योजना के तहत 24 मई है आवेदन करने की अंतिम तिथि
रेवाड़ी, 14 मई (अभीतक) : केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अनुसूचित वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को देश के टॉप स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा दिलवाने के लिए ‘श्रेष्ठ नाम से नई योजना की शुरूआत की है। डीसी इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति के जिन परिवारों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, उनके 9वीं और 11वीं कक्षा के बच्चों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 18 जून 2023 को एक परीक्षा का अयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो छात्र आठवीं और दसवीं की परीक्षा दे चुके हैं, वे 24 मई तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करवा लें। इसके लिए विद्यार्थी को अपना जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर तथा पिछली कक्षा का रिपोर्ट कार्ड अपलोड करना होगा। डीसी इमरान रजा ने बताया कि अनुसूचित जाति के मेधावी और होनहार छात्रों को इस योजना के तहत लाभांवित किया जाएगा। छात्रों को योजना के अंतर्गत गुणवन्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी। योजना का लक्ष्य 9 से 12 के छात्रों के आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण स्कूल छोडऩे की दर को कम करना है। बच्चों की पढाई में जितना भी खर्चा होगा उनका सारा खर्चा केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। योजना के माध्यम से बच्चों का भविष्य बेहतर बन सकेगा और वह शिक्षा ग्रहण करके अपने पैरो पर खड़े हो सकेंगे। डीसी ने बताया कि उक्त परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को बड़े नामी स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाई के साथ-साथ आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यार्थियों को 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई केंद्र सरकार द्वारा चयनित विद्यालयों में करने का अवसर मिलेगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक साहिल यादव से मोबाइल नंबर 9050296508 पर संपर्क किया जा सकता है।




अंत्योदय मेलों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आय बढ़ाना सरकार का मुख्य उद्देश्य : एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल
रेवाड़ी, 14 मई (अभीतक) : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य समाज में अंतिम छोर पर रहने वाले परिवार की आय को बढ़ाना है। एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी लोगों को रोजगार मिलें और उस रोजगार से लोगों की आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपये से ज्यादा हो। उन्होंने कहा कि इन मेलों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्ग को सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
सोमवार को नगर परिषद परिसर में लगेगा मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेला : एडीसी
अंत्योदय मेलों के ऑवर आल इंचार्ज एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत सोमवार 15 मई को नगर परिषद रेवाड़ी, मंगलवार 16 मई को डहीना खंड तथा बुधवार 17 मई को खंड धारूहेड़ा व नगर पालिका धारूहेड़ा में अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। पात्र व्यक्ति इन मेलों में पहुंचकर विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने आर्थिक स्तर में सुधार कर सकते हैं।
नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए डबवाली होगा हरियाणा का नया पुलिस जिला
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने डबवाली गांव में जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए की घोषणा
मुख्यमंत्री ने की डबवाली अनाज मंडी का एरिया बढ़ाने तथा पन्नीवाला मोरिका में भी अनाज खरीद केंद्र की घोषणा
डबवाली में भी मेरिट पर भर्ती, पीपीपी से अपने आप राशन कार्ड-पेंशन बनने तथा ई-टेंडर पर मनोहर को मिला जनसमर्थन
सिरसा, 14 मई (अभीतक) : हरियाणा में सिरसा जिला का उपमंडल डबवाली अब नया पुलिस जिला होगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नशे की बुराई पर रोक तथा नशा तस्करों पर सख्ती के लिए आज यह घोषणा की। मुख्यमंत्री रविवार को डबवाली गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पहुंचे और ग्रामीणों से संवाद किया। श्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ही डबवाली की अनाज मंडी को विस्तार देने के लिए साथ लगती हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 6.8 एकड़ भूमि भी हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड को देने के लिए स्वीकृति प्रदान की। वहीं पन्नीवाला मोरिका की सरपंच द्वारा रखी गई गांव में अनाज की खरीद के लिए केंद्र बनाने की मांग पर भी मुख्यमंत्री ने परचेज सेंटर खोलने को मंजूरी प्रदान की।
हाथ उठाकर लोगों ने जताया मनोहर नीतियों पर अपना विश्वास
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जन समस्याएं भी सुनी। जनसमस्याएं सुनने के साथ मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचे जनसमूह से वर्तमान सरकार की नीतियों के बारे में भी फीड बैक लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मेरिट पर भर्ती, आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से ठेकेदारी प्रथा समाप्त करना, परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के माध्यम से अपने आप घर बैठे बन रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन व राशन कार्ड की व्यवस्था तथा ग्रामीण विकास में पारदर्शिता लाने के लिए ई-टेंडर व्यवस्था का हाथ उठाकर समर्थन किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि अकेले डबवाली गांव में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 83 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली। इसी तरह जनसंवाद के दौरान कालांवाली क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गलत दावा कर मुआवजा लेने के मामले में मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अब तीन लाख आय वाले परिवारों को भी चिरायु हरियाणा में किया जाएगा शामिल
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा में अब ऐसे परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये है। अब ऐसे परिवारों को भी चिरायु हरियाणा कार्यक्रम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये से तीन लाख रुपये तक है, इन परिवारों को कार्यक्रम में शामिल करने के लिए अंशदान लिया जाएगा। जिसका आधा हिस्सा हरियाणा सरकार देगी व आधा हिस्सा लाभार्थी परिवार को देना होगा। अंशदान देने वाले परिवारों को भी इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के उपचार की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल, महामंत्री व पूर्व विधायक पवन सैनी, डबवाली गांव की सरपंच मंजीत कौर, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा मौजूद रहे।



सिरसा बिग ब्रेकिंग
सिरसा के विधायक एवम पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने किया स्वागत
डबवाली को पुलिस जिला बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा का किया स्वागत
सिरसा में हरियाणा न्यूज से बात करते हुए बोले गोपाल कांडा
मुख्यमंत्री ने नशों के नाश के लिए उठाया सही कदम – गोपाल कांडा
डबवाली पुलिस जिला बनने से राजस्थान और पंजाब से रुकेगी नशे की सप्लाई – पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा
विभिन्न नशों की तस्करी की होगी रोकथाम – गोपाल
सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम को गोपाल कांडा ने सराहा
संवाद से हो रहा समस्याओं का समाधान और मिल रही सौगातें
सिरसा जिला के कालांवाली और डबवाली को मुख्यमंत्री के दौरे से मिला फायदा।
बोले गोपाल कांडा, जनसंवाद कार्यक्रम के अगले चरण में सिरसा और ऐलनाबाद होंगे शामिल
सिरसा के मेडिकल कॉलेज का निर्माण शीघ्र होगा शुरू -कांडा
कई परियोजनाएं हुई मंजूर, काफी और बड़ी परियोजनाएं होंगी शुरू
मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात के दौरान हुई थी विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर चर्चा
गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चल रहे हैं प्रयास
गोपाल कांडा बोले, आज गौशालाओं में मनाया मातृत्व दिवस
शेरपुरा गौशाला के कार्यक्रम में मौजूद अनेक माताओं का मिला आशीर्वाद
गौसेवा मेरा रक्त की हर बूंद में – कांडा


उपराष्ट्रपति भारी सुरक्षा जाप्ता के बीच पहुंचें पुष्कर
जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के किए दर्शन
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी हुए तैनात
4 घंटे दर्शनार्थियों के लिए ब्रह्मा मंदिर बंद तो वहीं आसपास के बाजार भी रहें बंद
भीषण गर्मी दर्शनार्थी हुए परेशान
पुष्कर, 14 मई (अभीतक) : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धार्मिक यात्रा पर रविवार को पुष्कर पहुंचें। करीबन 10:15 बजे होलिकाकोप्टर से पुष्कर पहुंचे हेलीपेड पर उनकी आर टी डी सी अध्यक्ष धमेंद्र सिंह राठौड़, सांसद भागीरथ चौधरी, पालिकाध्यक्ष कमल पाठक, जिला कलेक्टर अंशदीप ने आगवानी की इसके बाद वे विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर पहुंचे जहा ब्रह्मा मंदिर के पुजारी लक्ष्मीनारायण वशिष्ठ और कृष्ण गोपाल वशिष्ट ने ब्रह्मा जी की आरती करवाकर उनका शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया बाद में वो जाट समाज के शिव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की जाट मंदिर पहुंचने पर जाट समाज के गणमान्य लोगों ने उनका माला पहनाकर साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया करीबन अपनी 50 मिनट की पुष्कर यात्रा करने के बाद वह वापस हेलीपैड के लिए रवाना हो गए जहां वह हेलीकॉप्टर के द्वारा मेड़ता प्रस्थान कर गए उप राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान भारी सुरक्षा बंदोबस्त तैनात था चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात थे यही नहीं उप राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान आमजन को बिल्कुल भी प्रवेश नहीं दिया गया ब्रह्मा मंदिर के आसपास के बाजारों दुकानों को भी बंद करवा दिया गया तो वही दर्शनार्थियों के लिए भी ब्रह्मा मंदिर के दर्शन पर पाबंदी लगा दी। वहीं उनकी यात्रा को लेकर केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रहा। तय कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति धनखड़ रविवार की सुबह 10.30 बजे सावित्री माता मंदिर की तहलटी में बनाए गए अस्थायी हैलीपेड़ पर लैंड़ किए। हैलीपेड़ से उनका काफिला जाट भवन से होते हुए सीधे ब्रह्मा मंदिर पहुंचा। उपराष्ट्रपति गौशाला के गेट से मंदिर में प्रवेश किए। ब्रह्मा जी दर्शन के बाद वे ब्रह्मा मंदिर के पास ही स्थित जाट समाज के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रमेश चौधरी के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रबंध कमेटी की ओर से उपराष्ट्रपति का अभिनंदन किया गया। इसके बाद वे पुष्कर से खरनाल (नागौर) के लिए उड़ान भरी।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
उप राष्ट्रपति की रविवार को पुष्कर में एक घंटे की धार्मिक यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गऐ है। हैलीपेड़, ब्रह्मा मंदिर, जाट शिव मंदिर सहित प्रस्तावित यात्रा मार्ग पर भारी संख्या में सशस्त्र व सादा वस्त्रधारी सुरक्षा कर्मी तैनात रहें। उक्त स्थानों पर केवल पासधारी व्यक्तियों को ही उपराष्ट्रपति से मिलने अथवा स्वागत की अनुमति दी गई। इस दौरान चप्पें-चप्पें पर पुलिस सब इंस्पेक्टर से लेकर एएसपी स्तर तक के अधिकारी अधीनस्थ जवानों के साथ मौके पर तैनात रहें। पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया । पुलिस के आला अधिकारी व जवान संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए रखे।
मीडिया से दूरी
उप राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान मीडिया कर्मियों को रविवार को पुष्कर में उपराष्ट्रपति के कवरेज से दूर रखा गया। यह पहला मौका है जब मीडियाकर्मियों को वीआईपी विजिट से मीडिया को दूर रखा गया। जबकि पूर्व में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद की पुष्कर यात्रा के समय मीडियाकर्मियों को अलग अलग स्थानों के लिए पास जारी किये गये थे।
4 घंटें दर्शनार्थियों के लिए बंद रहा ब्रह्मा मंदिर
भीषण गर्मी में दर्शनार्थी हुए भारी परेशान
ब्रह्मा मंदिर के आसपास के क्षेत्र की दुकानों को भी करवाया बंद
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के ब्रह्मा मंदिर दर्शन की प्रस्तावित यात्रा के चलते रविवार को सुबह 8 बजे से ही जगत पिता ब्रह्मा मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद कर देने से भीषण गर्मी में दूरदराज से दर्शनार्थी काफी परेशान हुए। उपराष्ट्रपति के पुष्कर पहुंचने से ढ़ाई घंटे पहले ही ब्रह्मा मंदिर को खाली करवा दिया गया। इस दौरान सुरक्षा अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा मंदिर में दो पुजारी ही अनुमत रहें। साथ ही मंदिर के आस-पास के बाजार भी चार घंटे के लिए बंद रहें तथा आवागमन भी रोक दिया गया। उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान ब्रह्मा मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में कफ्र्यू जैसा माहौल रहा चारों तरफ चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात थे आमजन का प्रवेश पूर्ण रूप से रोक दिया गया यही नहीं सभी दुकानें बंद रही।
उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान श्रद्धालु दुकानदार और स्थानीय लोग हुए भारी परेशान
तीर्थ नगरी पुष्कर के इतिहास में पहली बार वीआईपी विजिट में भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई यही नहीं पुष्कर के इतिहास में पहली बार किसी वीआईपी विजिट की यात्रा के दौरान ब्रह्मा मंदिर दर्शनार्थियों के लिए 2 घंटे पहले ही बंद कर दिया गया है यही नहीं आसपास के बाजारों तक को भी बंद करवा दिया गया जिसके चलते दूरदराज से आए श्रद्धालु परेशान हुए तो स्थानीय लोगों और दुकानदारों को भी भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ा।
पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना नहीं करने पर तीर्थ पुरोहित सहित स्थानीय पुरोहितों ने की जमकर निंदा
तीर्थ नगरी पुष्कर में करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र पवित्र सरोवर की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा पूजा अर्चना नहीं करने पर तीर्थ पुरोहित संघ सहित स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने इसकी जमकर निंदा की उन्होंने उन्होंने कहा कि पवित्र सरोवर करोड़ो लोगो की आस्था का केंद्र है तथा पुष्कर आने वाला हर वीआईपी पहले पवित्र सरोवर की पूजा करता है तथा बाद में ब्रह्मा मंदिर के दर्शन लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि इस बार देश के महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पवित्र सरोवर को नजरअंदाज कर दिया।
गृहमंत्री अनिल विज ने थाना का किया औचक निरीक्षण, एसएचओ समेत पांच कर्मचारियों को निलंबित किया
नरवाना, 14 मई (अभीतक) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को यंू ही नहीं गब्बर कहा जाता। उनके कामों व व्यवहार के कारण ही उन्हें यह नाम दिया गया है। उनका कोई पता नहीं कब कहां पहुंच जाएं और किस मामले में जांच का आदेश दे दें। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है। मामला है नरवाना थाने का जहां गृहमंत्री अनिल विज ने थाना का औचक निरीक्षण किया तथा थाने के एसएचओ बलवान सिंह समेत पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। दरअसल गृह मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला से हिसार जाते हुए नरवाना थाने का किया औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान लापरवाही के चलते गृहमंत्री अनिल विज ने कार्रवाही करते हुए तुरंत प्रभाव से थाना प्रभारी समेत 5 कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश दिया।



भाजपा कार्यालय का निर्माण रुका, नक्शे के अनुसार नहीं बनाने का आरोप
घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग का भी है आरोप
भाजपा के पदाधिकारी के पास ही है निर्माण का ठेका, जांच के लिए भरवाए गए सैंपल
नारनौल, 14 मई (अभीतक) : भारतीय जनता पार्टी के नारनौल मुख्यालय पर बन रहे पार्टी कार्यालय पर कोई काली छाया पड़ी हुई है? क्योंकि इस कार्यालय को लेकर समय-समय पर विवाद उठते रहे हैं। इससे पहले नक्शा न पास होने का विवाद उठा। तो वही शुरू में जमीन खरीदारी को लेकर भी मीन मेंख हुई थी। अब इसमें इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता क्या तय मानकों के अनुसार नहीं लगाई जा रही? कमजोर इमारत पर महागठबंधन से कैसे ऊंचे पर्दे हो सकते हैं? यह सवाल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के जेहन में आया। शिकायत हुई शिकायत होने के बाद जांच दल आया और जांच दल की सिफारिश पर निर्माण रोक दिया गया। कहा जा रहा है निर्माण नक्शे के अनुसार नहीं बनाने व हल्की निर्माण सामग्री के प्रयोग का आरोप है। सबसे मजेदार बात यह है कि भाजपा के पदाधिकारी के पास ही है निर्माण का ठेका। जांच के लिए सैंपल भरवाए थे। जब निर्माणाधीन इमारत पर सवाल उठाते हुए पार्टी के एक सहकर्मी ने इसकी शिकायत ऊपर तक कर दी। मामला हाईकमान तक पहुंचा तो गुरुवार को हरियाणा भाजपा कार्यालय भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष जीएल शर्मा के नेतृत्व में टीम नारनौल निरीक्षण करने पहुंची, उसने इमारत का अवलोकन किया। इनमें से जिला अध्यक्ष दयाराम को भी दायित्व सौंपा गया। 3 बड़े भवनों का निर्माण करने वाले का नामांकन किया गया और तीन प्रबंधकों ने अपने साथ ले लिया। इन सभी गतिविधियों की तीन स्तरों पर अलग-अलग तरीके से जांच की जिम्मेवारी हो सकेगी इस काम को इसी हफ्ता में पूरा करने का निर्देश दिया गया। बता दें कि नारनौल की नूनी शेखपुरा गांव के मोड़ पर किए जा रहे 1000 वर्ग गज की जमीन पर इस कार्यालय के स्तंभ भरने का काम जारी है। पार्टी सूत्र का कहना है कि इसके पिलर और छत में जो सामग्री तैयार करके भरवाई गई है वह इस भवन के निर्माण के लिए आर्किटेक्ट द्वारा संबंधित मापदंडों पर पूरी तरह से खरी न उतरने की आशंका जता रही है। कुछ दिन पहले पार्टी के एक वरिष्ठ नेता द्वारा इस संबंध में शिकायत की गई। इसकी जानकारी मिलने पर वह टीम नारनौल पहुंची और तीन अलग-अलग जगह पर डेढ़-डेढ़ फीट के तीन होल करके गुणवत्ता की परख की गई। इस पर जहां निर्माण सामग्री तैयार की जा रही है वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी सुझाव दिया गया है ताकि बजरी सीमेंट थोड़ी मिलाई जाए तो सामग्री के मिश्रण का रिकॉर्ड बनाया जाए। यहां यह बता दें कि इस प्लाट पर निर्माण से पहले ही काफी विवाद होता रहा है। भाजपा के इस कार्यालय की जमीन की खरीद में भी दरों में अंतर है की बात उठी थी। इसकी घोषणा से भी जुड़ी हुई चिंताओं को ताक पर रखने का मामला पहले चर्चा में रहा। यही कारण है कि 2 साल पहले इसके शिलान्यास किए जाने वाले कार्यक्रम को भी अचानक टाल दिया गया था। बाद में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने निर्माण के लिए शिलान्यास किया था। इस संबंध में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दयाराम यादव से बात की गई तो उन्होंने माना कि आज इसकी सैंपलिंग हुई है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। हर चीज को ध्यान में रखते हुए सैंपलिंग की गई। निर्माण कार्य अभी जारी रहेगा। आरोप में अगर कोई कमी पाई जाती है तो उसके आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।


राव इंद्रजीत सिंह ने साढ़े 15 लाख की लागत से तैयार विकास कार्यों का किया उद्घाटन
गुरुग्राम, 14 मई (अभीतक) : केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि टीकली उनका अपना गांव है। गांव का चहुंमुखी विकास करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है। टीकली गांव के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वे गांव टीकली स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला में आयोजित सम्मान समारोह में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे। गांव पहुँचने पर ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री का पगड़ी और बड़ी फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
उद्योगों में रोजगार के लिए आरक्षण को लेकर हरियाणा सरकार का अदा किया शुक्रिया
उन्होंने ग्रामीणों की भूमि गत जल स्तर और पेयजल संबंधी मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भूमिगत जलस्तर की समस्या दक्षिणी हरियाणा सहित कई क्षेत्रों में है, यहां की अधिकांश जमीन उद्योगों को दी गई है,खेती बाड़ी की जगह फैक्टरियों ने ली है, लेकिन वे इस बात के लिए हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं कि सरकार द्वारा उद्योगों में रोजगार के मामलों में स्थानीय लोगों को आरक्षण का प्रावधान किया। उन्होंने कहा कि गांव में जल संरक्षण को बढ़ावा देने और भूमिगत जल स्तर में सुधार के लिए भारत सरकार द्वारा अमृत सरोवर मिशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, इस कार्यक्रम के माध्यम से पुराने बावड़ी और तालाबों की सफाई करके उनमें स्वच्छ पानी भरवाया जा रहा है, जिससे न केवल जलस्तर में सुधार होगा। साथ ही जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
सीएसआर फण्ड से स्कूल में उपलब्ध कराई जाएंगी जरूरी सुविधाएं
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुरूप राजकीय स्कूल से लेकर बस स्टैंड तक का रास्ता का निर्माण कराया जाएगा जिसके लिए उन्होंने सांसद निधि कोष से 25 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। साथ ही गांव की डिस्पेंसरी को अपग्रेड करते हुए पीएचसी बनाया जाएगा। सीएसआर फंड से स्कूलों में जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
गांव टीकली में इन विकास परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने जिला विकास योजना के अंतर्गत 15 लाख 67 हजार रुपए की लागत से तैयार विकास कार्यों का उदघाटन करते हुए ग्रामीणों को विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने गांव की राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला में जिला विकास योजना के तहत स्कूल मैदान में 6 लाख की लागत से टायल लगवाना, 4 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित कमरा,डेढ़ लाख रुपए की लागत से तैयार शौचालय और साढ़े तीन लाख की लागत से निर्मित पक्की गली कार्यों का उद्घाटन करते हुए ग्रामीणों को समर्पित किया। इस अवसर पर पटौदी की पूर्व विधायक बिमला चौधरी, गुरुग्राम नगर निगम की निवर्तमान मेयर मधु आजाद, पूर्व मेयर विमल यादव, पूर्व जिला प्रमुख राव अभय सिंह, जिला पार्षद श्रीभगवान, परवेश यादव, जिले सिंह, प्रेमलता ढूंढाहेड़ा, सुरेंद्र यादव, सरपंच पलड़ा अजयपाल, प्रो हंसराज बादशाहपुर, प्रो रोशनलाल, सरपंच पूजा रानी, पूर्व सरपंच वेद सिंह के अलावा जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद की सीईओ अन्नू श्योकंद, बीडीपीओ गुरुग्राम नरेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित रहे।






सत्ता के घमंड में बीजेपी जनसंवाद नहीं लसंवाद कर रही ये सरकार सिर्फ लाठी चलाना जानती है, ऐसा कोई वर्ग नहीं जिसको इस सरकार ने अपमानित न किया हो – दीपेन्द्र हुड्डा CET पास सभी अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए योग्य क्यों नहीं मान रही सरकार- दीपेन्द्र हुड्डा BJP-JJP तानाशाही से बेरोजगारों की आवाज दबा रही है, अपने हक़ की आवाज उठाने वाले युवाओं को हिरासत में लेना शर्मनाक – दीपेन्द्र हुड्डा महंगाई, बेरोजग़ारी और भ्रष्टाचार जैसे मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने वाली राजनीति नहीं चलेगी – दीपेन्द्र हुड्डा आगामी चुनाव में हरियाणा में भाजपा की गति कर्नाटका से भी बुरी होगी – दीपेन्द्र हुड्डा पंचकुला, 14 मई (अभीतक) : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने डबवाली गांव में मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी बात कहने गए किसानों पर लाठीचार्ज और उन्हें पुलिस हिरासत में लेने की निंदा करते हुए कहा कि सत्ता के घमंड में बीजेपी जनसंवाद नहीं, ल संवाद कर रही है। अगर जनता को बोलने ही नही देना है तो ष्टरू जन संवाद कैसा? उन्होंने आगे कहा कि 9 साल के बाद ष्टरू साहब को जनता की याद आई और उस पर भी इस तरह की तानाशाही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ लाठी चलाना जानती है। इससे पहले किसान आंदोलन के समय 1 साल से ज्यादा समय तक जब किसान धरने पर बैठे रहे उनपर लाठियाँ, आँसू गैस के गोले दागे गए। मनरेगा मजदूर, खिलाड़ी, चौकीदार, कर्मचारी, सरपंच, महिलाएं, आशा वर्कर अपनी बात कहने गए तो उन पर भी लाठियाँ बरसाई गई। रेवाड़ी में जब युवाओं ने अहीर रेजिमेंट की मांग उठायी तो लाठियों के दम पर उनकी आवाज़ दबाने का काम किया। बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई में नंबर 1 बनाने के साथ ही लोगों का अपमान करने में भी नंबर 1 बना दिया। ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिसे इस सरकार ने अपमानित न किया हो। उन्होंने हरियाणा में रिकार्ड बेरोजगारी पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं, 30त्न बेरोजगारी दर है और BJP-JJP तानाशाही से बेरोजगारों की आवाज दबा रही है। उन्होंने सवाल किया कि ष्टश्वञ्ज पास सभी अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए योग्य क्यों नही माना जा रहा? ये मांग करने वाले युवाओं को हिरासत में क्यों लिया जा रहा है? आखिर CET का मकसद क्या था? दीपेन्द्र हुड्डा ने मौजूदा सरकार की कार्यप्रणाली पर हमला करते हुए कहा कि 8 साल में युवाओं को भर्तियों के नाम पर पेपर लीक, परीक्षा रद्द, फर्जीवाड़ा और घूसखोरी मिली है। प्रदेश में बेरोजगारी इसलिए चरम पर है क्योंकि सरकार नौकरी देने की बजाए नौकरी से निकालने पर जोर दे रही है। मौजूदा सरकार ने 1983 पीटीआई और ड्राइंग टीचर को नौकरी से निकालने का काम किया। जबकि हुड्डा सरकार के समय अकेले शिक्षा महकमे में TGT, PGT, गेस्ट टीचर, कंप्यूटर टीचर समेत एक लाख से ज्यादा नौकरियां दी गई थी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कर्नाटका के जनादेश ने स्पष्ट कर दिया है कि महंगाई, बेरोजग़ारी और भ्रष्टाचार जैसे मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने वाली राजनीति नहीं चलेगी। आगामी चुनाव में हरियाणा में भाजपा की गति कर्नाटका से भी बुरी होगी और काँग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। लोग अब बस चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। कर्नाटक में कांग्रेस को मिली शानदार जीत का असर पूरे देश में होगा और इसका सबसे जबरदस्त असर हरियाणा में दिखाई देगा जहाँ पहले से ही चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि कर्नाटका में अहंकार की हार हुई है और दक्षिण भारत भाजपा से मुक्त हो गया। इससे स्पष्ट है कि देश की जनता ड्रामेबाजी को पसंद नहीं करती। उसे महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहिए। कर्नाटका के लोगों ने तो भ्रष्टाचार से मुक्ति पा ली, अब हरियाणा में मुक्ति पाने की बारी है।






मां : जिसके बिना हमारा अस्तित्व नहीं
मां एक मिश्री घुला शब्द है जिसकी व्याख्या नहीं हो सकती। वह एक ऐसी शख्सियत है जो हर कीमत पर संतान का साथ देती है। स्नेह और देखभाल का इससे बड़ा दूसरा उदाहरण देखने में नहीं आता। आज के दौर में एकल परिवार की परंपरा ने मां का सम्मान कम किया है पर इससे उसके अस्तित्व पर आंच नहीं आती। वह वैसी ही है जैसी सदियों पहले थी संतान के लिए स्नेह से भरपूर। आज हम उस दिन की बात करेंगे जिसके बिना हमारा अस्तित्व ही नहीं होता। कहा जाता है कि भगवान हर जगह और हर समय उपलब्ध नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया। पूरी धरती पर मां के स्नेह और त्याग का दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। सच यही है कि अगर मां की देख भाल न होती तो हम लोग होते ही नहीं। वक्त बदलने के साथ -साथ सामाजिक रिश्तों में भी अवमूल्यन हुआ है और ज्यादातर घरों में बाहर की दुनिया शानोशौकत की है पर मां अब पर्दे के पीछे जा चुकी है। इन्हीं स्थितियों को देखते हुए मदर्स डे की परिकल्पना की गई। सबसे पहले मदर्स डे की शुरुआत ग्रीस से हुई और वहां इसे मांओं को सम्मान देने के लिए इस दिन को त्योहार की तरह मनाने की परंपरा शुरू की गई। यह एक अच्छी शुरुआत थी जो धीरे धीरे पूरे विश्व में अंगीकार कर ली गई। दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता मां और उसकी संतान का होता है। पूरी दुनिया में वही होती है जो आपकी कामयाबी को देखकर खुश होती है और आपके दुख से दुखी हो जाती है। साधारण सी बात है और यह सबके लिए समझना जरूरी भी है कि अगर आपके पास अपार धन-संपत्ति है पर मां नहीं है तो इससे बड़ी निर्धनता और कोई नहीं। मां पहली शिक्षक है वह हमें अच्छे-बुरे का फर्क बताती है। वह उंगली पकड़ कर चलाने से लेकर हमें जीवन जीना सिखाती है। शिष्टाचार की भाषा सबसे पहले हम उसी से सीखते हैं। भले ही यह एक दिन का मौका क्यों न हो, भूले हुए संबंधों को फिर से जीवित करने का सबसे अच्छा अवसर है क्योंकि मां एक बच्चे के लिए सबसे अमूल्य उपहार है। वह परिवार के लिए हर वक्त काम करती है। उसके कामों की कोई सीमा नहीं। वह आपके जीवन में हर समय साए की तरह साथ रहती है। उसे सम्मान देना हमारा फर्ज बनता है। आप उसे कोई उपहार दें या नहीं पर उसका दिल न दुखाएं। आपके पास समय नहीं है फिर भी मां के लिए समय निकालिए उनके पास बैठिए उनका हाल पूछिए, इतना काफी होगा। मातृत्व दिवस पर माँ (नारी) शक्ति को नमन प्रेम, स्नेह, मातृत्व, साहस की असीम शक्ति से संपन्न और ईश्वर के महान वरदान मेरी माँ को कोटि-कोटि नमन…
सतानंद पाठक शिक्षक पन्ना मध्य प्रदेश

