Haryana Abhitak News 15/05/23

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

छात्रा कनुज ने दस जमा दो के साइंस संकाय में प्रदेश में पाया तीसरा स्थान
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

झज्जर, 15 मई (अभीतक) : हाल ही हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दस जमा दो कक्षा के परिणाम में जिला के गांव जहांगीरपुर के एक निजी स्कूल की छात्रा कनुज पुत्री जोगेंद्र सिंह ने साइंस संकाय में प्रदेश भर में तीसरा और जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डीसी ने बताया कि जिला झज्जर का परीक्षा परिणाम 81.41 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दस जमा दो कक्षा में 9 हजार 551 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया,जबकि 7 हजार 775 विद्यार्थी सफल घोषित हुए। डीसी ने बताया कि विज्ञान संकाय में जिला में गांव शेखुपुर की रश्मि पुत्री पवन कुमार और माजरा दूबलधन गांव की रीना पुत्री सोमबीर ने संयुक्त रूप से दूसरा और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी की छात्रा खुशी पुत्री विजेन्द्र सिंह ने जिला भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के साथ ही शिक्षक गण भी शानदार परिक्षा परिणाम आने पर बधाई के पात्र हैं।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

फसल अवशेष प्रबंधन किसानों के लिए लाभकारी : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
किसानों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं चला रही सरकार
किसान फसल अवशेष ना जलाकर सदउपयोग मेंं लाएं

झज्जर, 15 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अब बहुत से लोग फसलों के अवशेष से लाखों रुपए कमा रहे हैं,अब फसल अवशेष परेशानी नहीं है। तकनीक के माध्यम से फसलों के अवशेषों का कई प्रकार से प्रयोग किया जा सकता है। ऐसे में कोई भी किसान फसल अवशेष को खेतों में ना जलाकर इससे अतिरिक्त कमाई करें। डीसी ने कहा कि पहले किसानों के लिए फसल अवशेष का प्रबंधन करना काफी बड़ी परेशानी होती थी। कोई फसलों के अवशेष को खेतों में जला देता था। इससे ना केवल उस जमीन को नुकसान होता था बल्कि पर्यावरण भी प्रदूषित होता था। सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अनेक कई योजनाएं चलाते हुए किसानों को जागरूक किया है। सरकार के इस कदम से फसल अवशेष प्रबंधन को बल मिला और आज कई लोग केवल फसल केअवशेषों से ही लाखों रुपए कमा रहे हैं। फसल अवशेष का प्रयोग अब बिजली और प्लाई बोर्ड बनाने आदि कामों में भी होने लगा है। उन्होंने कहा कि जिला के किसानों को भी फसल अवशेष प्रबंधन की ओर कदम बढ़ाते हुए काम करना होगा। इससे उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी और वातावरण सहित जमीन को नुकसान होने से भी बचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से भी फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर कई योजनाओं के तहत विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरणों को अनुदान राशि पर उपलब्ध करवाया जाता है। साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर काम करने वाले लोगों की सरकार की ओर से मदद भी की जाती है।फसल अवशेष प्रबंधन करने से भूमि की उर्वरा शक्ति, पशु पक्षियों के बचाव एवं मानवीय दुर्घटनाएं होने से बचा सकते हैं। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि मानव स्वास्थ्य से जुड़े इस मुद्दे को लेकर सर्वोच्च न्यायालय, एनजीटी व हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गंभीर है और ऐसे मामलों में भारी जुर्माना व सजा का प्रावधान किया गया है। यदि कोई किसान या व्यक्ति खेतों में फसल अवशेष जलाता है तो उस पर अढाई हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान किया गया है।

किसानोंं की आय बढ़ाने के लिए बागवानी बेहतर विकल्प
बागवानी विभाग द्वारा जागरूकता शिविरों के माध्यम से किसानों को किया जा रहा जागरूक

झज्जर, 15 मई (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिलाभर में डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में बागवानी विभाग द्वारा जागरूकता कैंप लगाए जा रहे हैं। जागरूकता शिविरों का मुख्य उद्देश्य बागवानी फसलों का क्षेत्र बढ़ा कर किसानों की आय को बढ़ाना है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला के गांव बिरधाना, रिवाड़ी खेड़ा, देवरखाना, गोधड़ी, चान्दौल और सुन्दरहेटी में जागरूकता कैंपों का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी गठित टीम द्वारा दी गई। उद्यान विकास अधिकारी डा. सुक्रमपाल ने गांव सुन्दरहेटी व चान्दौल में किसानों को जागरूक करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बागों के क्षेत्रफल को बढ़ावा देने के लिए प्रति एकड़ 43 हजार रूपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा किसान फूल एवं सब्जियों की खेती करके अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त कर सकते है। सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं बनाई है। उन्होने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा सीसीडीपी योजना के अन्तर्गत 15 हजार रूपए सब्जी उत्पादन पर, 6400 रूपए मल्चिंग पर, प्लास्टिक टनल पर 14.50 रूपए प्रति वर्ग मिटर, बांस के सहारे सब्जी उत्पादन पर 31 हजार 250 रूपए प्रति एकड़ एवं आयरन स्टैंकिग पर 70 हजार 500 रूपए प्रति एकड़ सहायता राशि किसानों को दी जाती है। इसके अतिरिक्त सब्जी भण्डारण एवं पैंकिग हेतू पैक हाउस पर एक लाख 65 हजार रूपए प्रति ईंकाई, प्याज भण्डारण पर 87 हजार 500 रूपए प्रति ईंकाई एवं नैट हाउस लगाने पर 50 प्रतिशत सहायता राशि किसानों को दी जाती है। इसके अलावा जो किसान मशरूम की खेती करते है उन्हें 40 प्रतिशत सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाती है। किसान मशरूम की खेती करके अच्छी आय प्राप्त कर सकते है। खेती के साथ-2 किसान मधुमक्खी पालन का कार्य करके अच्छी आय प्राप्त कर सकते है। मधुमक्खी पालन करने वाले इच्छुक किसानों को विभाग द्वारा 50 बक्से व 50 कालोनियों पर 85 प्रतिशत सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाती है। उन्होंने कहा कि बागवानी विभाग द्वारा किसानों के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व भावांतर भरपाई योजना भी लागू की गई है। जिसके अन्तर्गत सब्जियों में प्राकृतिक आपदा होने पर नुकसान की भरपाई मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अन्तर्गत की जाती है। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, बंदगोभी, गाजर, मटर, घीया, भिंडी की फसलों शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि योजनाओं का लाभ लेने हेतू किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। किसान होर्टनेट.जीओवी.ईन पर अपना पंजीकरण कर सकता है।

प्रदेशभर के प्राध्यापकों ने भरी अपने अधिकारों की रक्षा हेतु हुंकार
चंडीगढ़, 15 मई (अभीतक) : हरियाणा के कोने कोने से कॉलेज और यूनिवर्सिटी शिक्षक भारी संख्या में पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित उच्चतर शिक्षा निदेशालय के आगे भीषण गर्मी में अपना आक्रोश जताने के लिए लामबंद हुए। हरियाणा फैडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एण्ड कॉलेज टीचर्स ऑर्गेनाइजेशनज (एचफुक्टो) के बैनर तले प्रदेश की स्टेट यूनिवर्सिटियों, सरकारी एवं एडिड कॉलेजों के हजारों शिक्षकों शिक्षा और शिक्षकों के हितों के लिए सडक़ पर उतर कर आक्रोश जताया। एचफुक्टो के अध्यक्ष डॉ.विकास सिवाच, महासचिव डॉ.सुनील कुमार ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरानी पैन्शन स्कीम बहाल करने, सैल्फ फाईनेंस शिक्षकों को बजटेड में करने, रिक्तियों को भरने, रैगुलेशनज़ की विसंगतियों को दूर करने , एम फिल-पीएचडी इंक्रीमेंट देने, विभिन्न स्तरों पर तुरंत-त्वरित पदोन्नति करने, एडिड कॉलेजों के लिए ग्रैच्युटी, बढ़ा हुआ मकान किराया भत्ता, मैडिकल स्कीम, यूजीसी के अनुसार रिटायरमेंट आयु पैंसठ वर्ष करने ,कैशलेस मैडिकल स्कीम देने,सरकारी कॉलेजों के शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कामों से मुक्त करने, न्यायोचित ट्रांसफर पॉलिसी देने, पदोन्नति में रूरल सर्विस की शर्त हटाने, गुरु जम्भेश्वर ,कुरुक्षेत्र, पर्फार्मिंग रोहतक, एमडीयू समेत सभी यूनिर्वसिटियों के शिक्षकों की सुनवाई करने की मांगें चिर लम्बित हैं।ए.आई.फुक्टो सचिव डॉ.नरेन्द्र चाहर, एचसीटीए अध्यक्ष डॉ.दयानन्द मलिक, एचजीसीटीए अध्यक्ष डॉ.अमित चौधरी ने कहा कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही।विवश होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। हिसार, कुरुक्षेत्र, यूनिर्वसिटियों में पिछले पन्द्रह दिन में तीन बड़े आक्रोश प्रदर्शनों ने जता दिया है कि प्रदेश के शिक्षक बहुत ज्यादा पीडि़त और दुखी हैं।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स से जुड़े अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते मिशन के वाइस चेयरमैन, साथ में हैं सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक।

हरियाणा को स्वच्छता में बनाना है आदर्श स्टेट : सुभाष चंद्र
लघु सचिवालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने ली जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

झज्जर, 15 मई (अभीतक) : स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि जिला स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों को मजबूत बनाने और अपने झज्जर जिला के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है,जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। मिशन के वाइस चैयरमैन सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के अधिकारियों,सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पंहुचने पर सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने स्वागत किया बैठक का संचालन किया। सुभाष चंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता की पहल को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार स्टेट टास्क फोर्स का गठन किया है। हम सबको मिलकर आपसी समन्वय के साथ इस मिशन को आगे लेकर जाना है। यही नहीं हम अपने साथ-ही साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिशन से जोडऩा है, तब कहीं जाकर हम बदलाव की स्थिति में आएंगे और हरियाणा को स्वच्छता के मामले आदर्श स्टेट बनाएंगे।
स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुंचाएंगे
वाइस चेयरमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहरलाल के महत्वाकांक्षी मिशन स्वच्छ भारत मिशन के तहत टास्क फोर्स का गठन करने का मुख्य मकसद यही है कि आमजन को मिशन से जोड़ा जाए । इसके साथ ही व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों को बनवाने, ठोस व गीला कूड़े का प्रबंधन करने, गोवर्धन योजना के साथ प्लॉस्टिक के निस्तारण फोकस करें। सभी गांवों को ओडीपी प्लस 2 की श्रेणी मेंं लेकर आएं। उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मिलकर आईएचएचएल योजना के तहत बने शौचालयों का भौतिक निरीक्षण करने उपरांत पेमेंट करें। वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से कहा कि उन्हें इस बात पर जोर देना होगा कि गांव में वे कितनी बार गए हैं और कितने लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाया गया है। इसके लिए निचले तंत्र को मजबूत करना होगा। सभी मोटिवेटर्स के लिए कैंप लगाए जाएं।
बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर स्टेट टास्क फोर्स सदस्य पवन दुल्हेड़ी, डीडीपीओ ललिता वर्मा, बीडीपीओज, ईओ नगरपरिषद संजय रोहिल्ला, नप बेरी के सचिव राहुल सैनी, गैर सरकारी सदस्य जय प्रकाश दलाल, गगनदीप चौहान, वेदप्रिय आर्य, प्रदीप गौच्छी, संजीव कुमार, रत्नसागर सहित स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

अनाज मंडियों में 93 प्रतिशत सरसों और 91 फीसदी गेहूं उपज का हुआ उठान : डीसी
मंडियों में अब तक एक लाख 28 हजार 120 मीट्रिक टन गेहूं और 22 हजार 631 मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी

झज्जर, 15 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों उठान कार्य जोरों पर चल रहा हैजिससे खरीदी गई उपज का जरूरत अनुसार भंडारण किया जा रहा है। जिलाभर की मंडियों और खरीद केंद्रों से अब तक एक लाख 28 हजार 120 मीट्रिक टन गेहूं और 22 हजार 631 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है,जोकि सरसों 93 और गेहूं 91 प्रतिशत दर्ज की गई है। साथ ही मंडियों में एक लाख 41 हजार 355 मीट्रिक टन गेहूं व 33 हजार 494 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है।मंडियों में दोनों उपज की आवक भी धीरे धीरे कमी आ रही है। डीसी ने बताया कि गेहूं उठान प्रक्रिया में एक लाख 28 हजार 120 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है,जिसमें झज्जर अनाज मंडी में 97 प्रतिशत, , बादली और ढाकला में शत प्रतिशत, बेरी में 78 फीसदी, मातनहेल में 93 प्रतिशत, माजरा दूबलधन केंद्र पर 89 प्रतिशत, छारा और बहादुरगढ़ में 98 प्रतिशत लिफ्टिंग कार्य पूरा हो चुका है। आसौदा केंद्र पर शत प्रतिशत तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 94 प्रतिशत गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में अब तक कुल 33 हजार 494 मीट्रिक टन सरसों की खरीद और 22 हजार 631 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। जिसमें बहादुरगढ़ मंडी में सो प्रतिशत, बेरी में 97 फीसदी,ढाकला में 86,झज्जर मंडी में 87 प्रतिशत, मातनहेल और पाटौदा खरीद केंद्रों से शत प्रतिशत उठान किया जा चुका है। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य लगातार चल रहा है,मंडियों में खरीद की गई उपज का उठान के साथ ही भंडारण भी संबंधित खरीद एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को निर्धारित समय सीमा मेंं फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

आमजन व उपभोक्ता साइबर खतरों से रहें सजग एवं सतर्क : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
ईमेल आईडी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड की डिटेल भूल कर भी न करें शेयर

झज्जर, 15 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से साइबर खतरों से सावधान एवं सतर्क रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए साइबर अटैक अथवा साइबर अपराधों को रोकने में सरकार ही नहीं बल्कि आम उपभोक्ताओं की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे हमलों को रोकने में उपभोक्ताओं की सजगता और सतर्कता की बहुत बड़ी भूमिका होती है। इसके लिए आवश्यक है कि उपभोक्ता, फोरम या वेबसाइट्स पर अपनी संवेदनशील जानकारी ईमेल आईडी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर न करें। अपना पासवर्ड मजबूत रखें, कोई भी लिंक क्लिक करने से पहले देखें कि वह वेबसाइट ठीक है। डीसी ने बताया कि सिस्टम की सुरक्षा के लिए अपने सिस्टम को अपडेट करते रहें और भरोसेमंद सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें। भेजे जाने वाले स्पैम मेसेज को खोलने से बचें, ओपन वाई-फाई का इस्तेमाल न करें। साथ ही एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का प्रयोग करें। आप एक सुरक्षित नेटवर्क से जुडकऱ और थोड़ी सी सतर्कता और सजगता बरत कर साइबर हमले अथवा अपराध की गिरफ्त में आने से बच सकते हैं। पुलिस विभाग ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 शुरू किया है, जिसकी मदद लेकर साइबर खतरों स बचा जा सकता है। उन्होने नागरिकों को आगाह करते हुए कहा कि साइबर अटैकर्स कमजोर सिस्टम पर हमला करने और उस पर नियंत्रण करने के लिए मैलिसस कोड का सहारा लेते हैं। साइबर सिक्योरिटी पर अटैक अनेक प्रकार से किए जा सकते हैं। इसके लिए मैलवेयर, फिशिंग अटैक, डिनायल ऑफ सर्विस, मैन इन द मिडिल के माध्यम से किया जा सकता है। इसको सिस्टम को हैक करने, क्रिप्टोकरेंसी के रूप में पैसे की मांग के लिए या फिर डार्क वेब पर डेटा बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के हमलों में संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण जानकारी जो उपयोगकर्ता के वेबसाइट पर उपलब्ध है, उसे बिना किसी वेबसाइट या यूजर्स के ज्ञान के हाईजैक कर लिया जा सकता है।
नागरिक साइबर सिक्योरिटी के लिए ये अपनाएं जरूरी टिप्स
कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि आपको अपने कंप्यूटर सिस्टम या डिवाइस में साइबर सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए एंटीवायरस को जरूर इंस्टॉल करना चाहिए। एक अच्छा एंटीवायरस आपको मैलवेयर और डाटा सिक्योरिटी ब्रीच के खतरे से बचाने का काम करता है। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि बैंक आपसे कभी भी एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी, ओटीपी, यूपीआई पिन आदि की मांग नहीं करता है। हमेशा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें। पासवर्ड ऐसा रखें जिसका कोई भी व्यक्ति आसानी से अनुमान ना लगा सके। अपने पासवर्ड को हमेशा गुप्त रखें और किसी को भी अपना पासवर्ड न बताएं। किसी अज्ञात ईमेल से आयी ईमेल अटैचमेंट को कभी भी ना खोलें. क्योंकि इसमें वायरस भी हो सकता है और यह साइबर अपराधियों द्वारा आपका डाटा चुराने की एक साजिश भी हो सकती है। गृह मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल शुरू किया गया है। यहां आप साइबर क्राइम के बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि व्ट्सअप यूजर्स अंतरराष्ट्रीय नंबरों वाली अनचाही कॉल्स को रोकने के लिए लिए उन्हें नंबर को रिपोर्ट और ब्लॉक कर सकते हैं। ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की रिपोर्ट 1930 पर करें और किसी भी साइबर क्राइम की रिपोर्ट ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर दर्ज करें।

बागवानी फसलें उगाकर आय दोगुनी करें किसान
बागवानी विभाग द्वारा जागरूकता शिविरों के माध्यम से किसानों को किया जा रहा जागरूक

झज्जर, 15 मई (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिलाभर में डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में बागवानी विभाग द्वारा जागरूकता कैंप लगाए जा रहे हैं। जागरूकता शिविरों का मुख्य उद्देश्य बागवानी फसलों का क्षेत्र बढ़ा कर किसानों की आय को बढ़ाना है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला के गांव बिरधाना, रिवाड़ी खेड़ा, देवरखाना, गोधड़ी, चान्दौल और सुन्दरहेटी में जागरूकता कैंपों का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी गठित टीम द्वारा दी गई। उद्यान विकास अधिकारी डा. सुक्रमपाल ने गांव सुन्दरहेटी व चान्दौल में किसानों को जागरूक करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बागों के क्षेत्रफल को बढ़ावा देने के लिए प्रति एकड़ 43 हजार रूपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा किसान फूल एवं सब्जियों की खेती करके अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त कर सकते है। सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं बनाई है। उन्होने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा सीसीडीपी योजना के अन्तर्गत 15 हजार रूपए सब्जी उत्पादन पर, 6400 रूपए मल्चिंग पर, प्लास्टिक टनल पर 14.50 रूपए प्रति वर्ग मिटर, बांस के सहारे सब्जी उत्पादन पर 31 हजार 250 रूपए प्रति एकड़ एवं आयरन स्टैंकिग पर 70 हजार 500 रूपए प्रति एकड़ सहायता राशि किसानों को दी जाती है। इसके अतिरिक्त सब्जी भण्डारण एवं पैंकिग हेतू पैक हाउस पर एक लाख 65 हजार रूपए प्रति ईंकाई, प्याज भण्डारण पर 87 हजार 500 रूपए प्रति ईंकाई एवं नैट हाउस लगाने पर 50 प्रतिशत सहायता राशि किसानों को दी जाती है। इसके अलावा जो किसान मशरूम की खेती करते है उन्हें 40 प्रतिशत सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाती है। किसान मशरूम की खेती करके अच्छी आय प्राप्त कर सकते है। खेती के साथ-2 किसान मधुमक्खी पालन का कार्य करके अच्छी आय प्राप्त कर सकते है। मधुमक्खी पालन करने वाले इच्छुक किसानों को विभाग द्वारा 50 बक्से व 50 कालोनियों पर 85 प्रतिशत सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाती है। उन्होंने कहा कि बागवानी विभाग द्वारा किसानों के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व भावांतर भरपाई योजना भी लागू की गई है। जिसके अन्तर्गत सब्जियों में प्राकृतिक आपदा होने पर नुकसान की भरपाई मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अन्तर्गत की जाती है। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, बंदगोभी, गाजर, मटर, घीया, भिंडी की फसलों शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि योजनाओं का लाभ लेने हेतू किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। किसान होर्टनेट.जीओवी.ईन पर अपना पंजीकरण कर सकता है।

झज्जर में निजी स्कूल में विद्यार्थियोंं को मौलिक अधिकारोंं के प्रति जागरूकत करते डीएलएसए के अधिवक्ता।

विद्यार्थियों को मौलिक अधिकारों की दी जानकारी
झज्जर, 15 मई (अभीतक) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल के मार्गदर्शन में झज्जर स्थित एक निजी विद्यालय में सोमवार को आयोजित शिविर ूमें पैनल अधिवक्ता दीपक गहलोत व आशीष किन्हा ने मौलिक अधिकारों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। अधिवक्ता दीपक गहलोत ने मौलिक कर्तव्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक नागरिक संविधान का पालन करे और स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखें। उन्होंने कहा कि भारत की प्रभुता एकता और अखंडता की रक्षा करें। अधिवक्ता आशीष किन्हा ने मौलिक अधिकार के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने मुफ्त कानूनी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 01251-252013 के बारे में जानकारी दी।

जेजेपी शुरू करेगी प्रवासी हरियाणवियों के लिए हेल्पलाइन, पार्टी में बनेगा प्रवासी प्रकोष्ठ – दिग्विजय चौटाला
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पहला भारतीय राजनीतिक कार्यक्रम, जेजेपी प्रधान महासचिव ने किया देश में निवेश का आह्वान

चंडीगढ़, 15 मई (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी जल्द ही विदेशों में बसे हरियाणवी लोगों और विदेश जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू करेगी। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हुए एक विशेष कार्यक्रम में जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने घोषणा करते हुए कहा कि जेजेपी संगठन में प्रवासी प्रकोष्ठ भी बनाया जाएगा और इस वर्ष नवंबर में दुनिया के पांच शहरों में पार्टी हरियाणा दिवस भी मनाएगी। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बसे हरियाणवी युवाओं के विशेष निमंत्रण पर वहां पहुंचे दिग्विजय चौटाला का सैकड़ों युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। दिग्विजय चौटाला ने वहां बसे हर वर्ग के हरियाणवी और अन्य भारतीय मूल के लोगों से विचारों का आदान-प्रदान किया और अनुभव साझा किए। प्रवासी भारतीयों के खचाखच भरे हॉल में दिग्विजय ने कहा कि पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र की तरह अब हरियाणवी भी दुनिया भर में अपना नाम रोशन कर रहे हैं और ग्लोबल हरियाणवी कम्युनिटी लगातार संख्या में और समृद्धि में तरक्की कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि युवा खुद को स्थापित कर अपने गांव, शहर और समाज के विकास के लिए भारत और हरियाणा में भी काम करें ताकि सही मायने में हरियाणा की पहचान दुनिया में बुलंद बने। प्रवासी भारतीयों के इस कार्यक्रम में दिग्विजय चौटाला ने बताया कि हरियाणा की मौजूदा सरकार में युवा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पहल पर कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं और आज हरियाणा तेजी से तरक्की कर रहा है। खरखौदा में मारुति प्लांट, गुडग़ांव में ग्लोबल सिटी, हिसार में एयरपोर्ट, जींद समेत कई शहरों में मेडिकल कॉलेज और हरियाणा में बन रहे बेहतर एक्सप्रेस वे का जिक्र कर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा एक विकसित प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी रोजगार गारंटी, महिलाओं को पंचायतों में 50 फीसदी हिस्सेदारी, युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए बार-बार फॉर्म भरने से आजादी और मुफ्त शिक्षा-कोचिंग जैसे सर्वांगीण विकास के काम युवा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की सोच की देन हैं। दिग्विजय ने कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है कि आज हरियाणा के लगभग 1000 गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी हैं जिनमें पढक़र युवा हरियाणा ही नहीं, केंद्र सरकार, रेलवे, बैंकिंग आदि की नौकरी पा रहे हैं। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के विकास को और रफ्तार देने के लिए प्रवासी भारतीयों के सहयोग की जरूरत है और विदेशों में बसे सफल लोगों को शिक्षा, रोजगार, कृषि के क्षेत्र में हरियाणा में निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को विदेश में पढ़ाई और रोजगार के लिए आने में भी गाइडेंस की जरूरत है जो प्रवासी लोग अच्छे से कर सकते हैं। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी विदेशों में बसे लोगों को हरियाणा से जोडऩे की पहल कर रही है जो पहले किसी राजनीतिक दल ने नहीं की है। उन्होंने कहा कि अगले एक महीने में व्यवस्था बनाकर प्रवासी हरियाणवियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया जाएगी। साथ ही पार्टी में प्रवासी प्रकोष्ठ बनाया जाएगा और इसके जरिये विदेश में बसे हरियाणवियों से निरंतर संवाद चलता रहेगा। उन्होंने मेलबर्न के उद्यमियों और अन्य व्यवसायियों को हरियाणा आने का न्यौता दिया और कहा कि हरियाणा सरकार और जेजेपी उनके साथ मिलकर काम करना चाहेगी।

एमडीयू होस्टल में छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
रोहतक, 15 मई (अभीतक) : रोहतक एमडीयू गल्र्स हॉस्टल में एमएससी की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, चरखी-दादरी की रहने वाली थी । शव मेघना हॉस्टल में फंदे से लटका मिला। शाम छह बजे तक छात्रा को हॉस्टल कैंपस में देखा गया था। छात्रा चरखी-दादरी के गांव रानीला की रहने वाली थी। परिजन भी विवि पहुंचे। छात्रावास के बाहर जुटे विद्यार्थी कारणों के खुलासे की मांग। गल्र्स हॉस्टल में छात्रा की मौत की सूचना पाकर एमडीयू के छात्रों के साथ सीवाईएसएस के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष दीपक धनखड़ हॉस्टल के बाहर पहुंचे। छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन से छात्रा की मौत के कारणों का खुलासा करने की मांग की। विवि के जनसंपर्क निदेशक सुमित मुखर्जी ने छात्रों को बताया कि पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता लग जाएगा। विद्यार्थियों ने लडक़ी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। छात्राओं ने बताया कि उन्होंने कमरे का दरवाजा तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सूचना पाकर रजिस्ट्रार, पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। इससे पहले 2023 में अब तक एमडीयू के दो छात्र सुसाइड कर चुके हैं ये तीसरा मामला है। पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चरखी-दादरी जिले के गांव रानीला निवासी 20 वर्षीय दीक्षा एमडीयू में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि शाम छह बजे तक दीक्षा को हॉस्टल में घूमते हुए देखा गया। अचानक हॉस्टल के अंदर से छात्रा के चीखने की आवाज सुनाई दी। छात्राएं दीक्षा के कमरे के बाहर पहुंची, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। उन्होंने दरवाजा तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। तुरंत मामले की सूचना हॉस्टल वार्डन को दी गई। वहां से सूचना पाकर रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। परिजनों को सूचना देकर रोहतक बुलाया गया। रात करीब नौ बजे परिजन हॉस्टल में पहुंचे। उनकी मौजदूगी में शव को नीचे उतारकर जांच पड़ताल की गई। पुलिस का कहना है कि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। साथ ही परिजनों के बयान दर्ज होंगे। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है।
मां से हुई थी फोन पर बात, नहीं लगा बेटी तनाव में
एमडीयू पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर में किसी तरह का तनाव नहीं था। शुक्रवार को दीक्षा ने फोन पर अपनी मां से बात की थी। इतना ही नहीं, एक दिन पहले वह विभाग के अंदर हुई फेयरवेल पार्टी में भी गई थी।

आर्ट आफ लिविंग के दिव्य सत्संग में झूम उठे भक्तगण
रेवाड़ी, 15 मई (अभीतक) : आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक परम पूज्यनीय श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस के अवसर पर सत्संग व भजन संध्या का आयोजन किया गया। रविवार शाम को शहर के माडल टाउन स्थित राधा कृष्ण मन्दिर में आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक परम पूज्यनीय श्री श्री रविशंकर जी का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें सत्संग व भंडारा का आयोजन भी किया गया था। कार्यक्रम की शुरूआत सत्संग में उपस्थित सभी बर्जुग महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। सत्संग में उर्वशी भारद्वाज, डा0 सुमन सैनी व चन्द्रकान्ता द्वारा गाये गए भजनों ने भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। संस्था के वरिष्ठ शिक्षक ब्रहमप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि हमें साधना सेवा व सत्संग को नित्य जीवन में अपनाना चाहिए जिससे शारीरिक रूप से स्वस्थ व मानसिक अवसाद दूर रहे और सभी को हर घर ध्यान परियोजना से जुडने की अपील की। उन्होने बताया कि समाज सेवा से हमारे जीवन में परिपक्वता आती है व अहंकार शांत हो जाते है। संस्था के सचिव शक्ति नैनावत ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों का विवरण दिया। इस अवसर पर शिक्षिका सुमन यादव , सुषमा यादव ने मेधावी छात्रा हेतल को सम्मानित किया साथ ही सर्वगुण शिक्षिका सीमा व मीनू सपरा को भी सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्मिला भारद्वाज , नरेश कालरा , नवीन , लाल किशन,डा0 कपिल कत्याल, संजय गेरा, सुनील अरोडा, विराट कालरा, विकाश देव, योगेश वर्मा, संदीप यादव, संस्था के वरिष्ठ सदस्य दिनेश गोयल, हितेश गाबा , बनवारी लाल अग्रवाल, राजीव शर्मा , अनिल ठकराल, नरेश कालरा व सत्ंसग में विशेष रूप से पधारे एन जे पी न्यूज के संस्थापक महेश वैध की उपस्थिति रही सभी स्वयंसेवकों के सहयोग से कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित किया गया।

हरियाणा बोर्ड 12 वी रिजल्ट डिटेल
बोर्ड टॉपर,सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट डिटेल
हरियाणा बोर्ड 12 वी का रिजल्ट 81.65 प्रतिशत रहा

यहाँ देखें रिजल्ट…. https://bsehexam2017.in/
https://bsehexam2017.in/
भिवानी, 15 मई (अभीतक) : हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की फरवरी / मार्च 2023 में संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 81.65 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष व सचिव ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम आज सायं बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं.प्रहलाद। इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ0 वी. पी. यादव एवं बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहाँ बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने आगे बताया कि तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही छात्रा भैंसी, नव भारत सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सिवानी मंडी, भिवानी ने 498 अंक प्राप्त किए। छात्रा जसमीत कौर, संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल, निर्मल धाम, करनाल ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है तथा कनुज, न्यू रॉयल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, जहांगीरपुर, झज्जर व मानसी सैनी, सैनी कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रोहतक तथा प्रिया, आर्य कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, उकलाना मंडी, हिसार ने 496 अंक अर्जित करके तीनों छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,57, 116 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,09,933 उत्तीर्ण हुए तथा 47, 183 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 1,25,696 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,09,491 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 87.11 रही, जबकि 1,31,420 छात्रों में से 1,00,442 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 76.43 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 10.68 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। डॉ. यादव ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 80.66 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.23 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.51 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 77.70 रही है। उन्होंने बताया कि सोनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 इस परीक्षा में 3,587 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,881 पास हुए। प्रतिशत रहा है। बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने बताया कि यह परिणाम आज सायं से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी / त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन
तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

गांव भदानी की बेटी कनुज ने साइंस संकाय में हरियाणा में टॉप कर जिले का नाम किया रोशन
झज्जर, 15 मई (अभीतक) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी में 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया इसमें गांव भदानी की कननुज देशवाल ने 496 ,99.2 प्रतिशत अंकप्राप्त कर पूरे हरियाणा में साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। कनुज के पिता जोगेंद्र देशवाल गांव में स्थित जे एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक हैं और माता भी शिक्षिका हैं। कनुज ने पहली कक्षा से अपनी शिक्षा जे एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की है ।उसकी पहली से 12वीं कक्षा तक शत प्रतिशत उपस्थिति रही है। कनुज 11वीं कक्षा तक अपने विद्यालय में प्रथम स्थान पर आती रही है। शिक्षा के साथ साथ वह लगातार 3 वर्ष तक बेस्ट एथलीट भी रही। दो विषयों में आए 100 में से 100 अंक -छात्रा कनुज ने इंग्लिश और बायोलॉजी विषय में सत प्रतिशत, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय में 99 तथा हिंदी विषय में 98 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया । इनकी खास बात यह है कि इन की नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई ग्रामीण आंचल में ही हुई है फिर भी इन्होंने अपनी कठोर मेहनत और लगन के बल पर पूरे प्रदेश में अपन प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अब उनकी इच्छा डॉक्टर बनकर ग्रामीण आंचल में समाज सेवा करने की है।बेटी की इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत भदानी और जिला परिषद की ओर से सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

आज पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष आदरणीय चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड़्डा के अपने गृहक्षेत्र किलोई विधानसभा के अंतर्गत जसिया व उनके अपने पैतृक गावँ सांघी में जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा के दौरान उनके साथ उनके गांव में आपका राजकुमार कटारिया
आज पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष आदरणीय चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड़्डा के अपने गृहक्षेत्र किलोई विधानसभा के अंतर्गत जसिया व उनके अपने पैतृक गावँ सांघी में जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा के दौरान उनके साथ उनके गांव में आपका राजकुमार कटारिया
आज पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष आदरणीय चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड़्डा के अपने गृहक्षेत्र किलोई विधानसभा के अंतर्गत जसिया व उनके अपने पैतृक गावँ सांघी में जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा के दौरान उनके साथ उनके गांव में आपका राजकुमार कटारिया

मॉडल संस्कृति स्कूल प्रांगण में प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं विषय पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
झज्जर, 15 मई (अभीतक) : आज गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल झज्जर के स्कूल प्रांगण में प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा विभाग झज्जर एवं क्षेत्रीय कार्यालय हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बहादुरगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न किया गया द्यइस प्रतियोगिता के जिला नोडल अधिकारी श्री जसवीर सिंह दलाल ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों से नौवीं से 12वीं कक्षा के 530 विद्यार्थियों ने भाग लिया द्यजिसमें नौवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का एक वर्ग तथा 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का दूसरा वर्ग रहा द्य प्रथम वर्ग में दसवीं कक्षा की रचना राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बहादुरगढ़ की छात्रा प्रथम स्थान पर, हिमांशी संस्काराम स्कूल खातीवास द्वितीय स्थान पर, साक्षी धनखड़ क्र श्व ष्ठ. स्कूल छूछकवास तीसरे स्थान पर रहीद्य जबकि दूसरी कैटेगरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तुम्बाहेड़ी की छात्रा तन्नू प्रथम स्थान पर, सोनिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कान्नोदा की छात्रा द्वितीय स्थान पर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डावला की छात्रा तनीषा तृतीय स्थान पर रही । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ अमित दहिया के अनुसार प्रत्येक वर्ग में पोजीशन पाने वाले प्रथम तीन प्रतिभागियों को रुपए 10,000 7500 रुपए और ₹5000 की राशि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विजेता छात्रों के खातों में डाल दी जाएगी। जिला शिक्षा नोडल अधिकारी डॉ सुदर्शन पूनिया ने बताया की उपरोक्त निबंध प्रतियोगिता का समय एक घंटा रहा , जिसमें 700 शब्दों की अधिकतम सीमा रहीद्य इस अवसर पर प्राचार्य डॉ संजीव खत्री एवं निर्णायक मंडल में पुनीता चौधरी, वीरू टोकस ,मांगेराम ,जलदीप, ज्ञानेंद्र, डॉ प्रवीण खुराना आदि विशेष रूप से विद्यमान रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष भारद्वाज जी ने विजेता छात्रों एवं उनके शिक्षकों को बधाई दी एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

लोकहित समिति ने महान क्रांतिकारी सुखदेव की जयंती पर किया नमन
झज्जर, 15 मई (अभीतक) : गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में महान क्रांतिकारी शहीद सुखदेव की जयंती के अवसर पर मिलकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए नमन किया समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सुखदेव का पूरा नाम सुखदेव थापर था जिनका जन्म 15 मई 1907 को पंजाब के लुधियाना में हुआ वे एक महान देशभक्त एवं क्रांतिकारी थे जिनकी आंखों में बचपन से ही देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने का सपना था वह गरम दल के क्रांतिकारी थे जिन्होंने अंग्रेजों से लाला लाजपत राय की मौत का बदला लिया वह महान देशभक्त क्रांतिकारी थे जिन्होंने भगत सिंह और राजगुरु जैसे वीर क्रांतिकारियों के साथ मिलकर देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और अंग्रेजों को कई बार लोहे के चने चबा 31 मार्च 1931 को उन्होंने भगत सिंह राजगुरु के साथ मिलकर देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था नरेश कौशिक ने कहा कि हमें राजगुरु भगत सिंह और सुखदेव जैसे देश के महान क्रांतिकारियों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है तभी हम अपने देश को आजाद रख पाएंगे हमें इन जैसे क्रांतिकारियों के बलिदान पर गर्व है उन्हीं के बलिदान का यह परिणाम है की आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, ऋषि प्रकाश राकेश फूल कुमार सुदेश कुमार निटू सचिन भोला आदि ने श्रद्धासुमन भेंट किए

मादक एवं नशीले पदार्थ के साथ एक आरोपी काबू, 11.50 ग्राम हेरोइन बरामद
साल्हावास, 15 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ काबू किया गया।चौकी प्रभारी झाड़ली सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ हेरोइन के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक के पास नशीला पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई, तो पकड़े गए व्यक्ति से नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 11.50 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान प्रदीप उर्फ खपीटर निवासी झाड़ली के तौर पर की गई। नशीले पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 15 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया है। थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया की थाना में तैनात सहायत उप निरीक्षक रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 80 ग्राम पाया गया। पकड़े गये आरोपी की पहचान रामनिवास निवासी रोहद के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

रक्तदान करते हुए चौकी प्रभारी मांडोठी व अन्य जवान

ब्लड डोनेशन कैंप में पुलिस चौकी मांडोठी के जवानों ने किया रक्तदान
बहादुरगढ़, 15 मई (अभीतक) : रविवार को गांव छारा में आयोजित पुलिस पब्लिक मीटिंग के पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विशेष शिविर के दौरान ग्रामीणों के साथ साथ थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी के नेतृत्व में चौकी के जवानों ने रक्तदान किया। जरूरतमंदों की सेवा को मध्येनजर रखते हुए पुलिस के जवानों द्वारा बढ़-चढक़र रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर से पूर्व गांव छारा में पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस चौकी प्रभारी व चौकी के नौजवानों ने आमजन से रूबरू होते हुए उनका कुशलक्षेम व हाल-चाल पुछते हुए उनकी समस्याओं बारे जानकारी ली। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व इलाका में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय स्तर पर आमजन के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उपनिरीक्षक रणदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गांव छारा के मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ जनसंवाद करते हुए उनकी समस्याओं बारे जानकारी ली गई। मीटिंग के पश्चात गांव छारा में ही जरूरतमंदों की सेवा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस चौकी के जवानों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रणदीप सिंह व चौकी के अन्य जवान शामिल हैं।

विभागाध्यक्ष विकास कार्यों को सजगता से पूरा करवाने में निभाएं जिम्मेदारी : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने बावल रेस्ट हाउस सभागार में ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
डीसी इमरान रजा ने जिला की विकासात्मक गतिविधियों से कराया अवगत

रेवाड़ी, 15 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि आधारभूत ढांचागत विकास के साथ जनसेवा पर सरकार का पूरा फोकस है। ऐसे में संबंधित विभाग विकास कार्यों को आपसी तालमेल से पूरा कराना सुनिश्चित करें। जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल सोमवार को बावल रेस्ट हाऊस सभागार में जिला रेवाड़ी से जुड़े विकास कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों से संबंधित लंबित विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराते हुए सजगता से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। सहकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं बारे समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं अनुरूप अपने अधिकार क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और इस बारे में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा जिला के विकास के लिए की गई घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई करते हुए अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक से पूर्व जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रेस्ट हाउस में विभिन्न गांव से आये लोगों से रूबरू होते हुए जन सुनवाई भी की। उन्होंने आम नागरिकों की शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने आप सभी को जनता की शिकायतों व समस्याओं का समाधान करने के लिए दायित्व सौंपा हुआ है और आप सभी को अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए।
निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा हरियाणा : सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में मनोहर राज में पिछले लगभग साढ़े 8 साल में विकासात्मक परिवर्तन आया है और निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। रेवाड़ी जिला भी प्रदेश के विकास में भागीदार बन रहा है। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए सामाजिक उत्थान सर्वांगीण रुप से हो। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है ,ऐसे में संबंधित विभागीय अधिकारी अपने दायित्व का प्रभावी रूप से निर्वहन करते हुए आपसी तालमेल व समन्वय से कार्य करें और जिला में लंबित विकास कार्यों और योजनाओं को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाएं ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके।
अधिकारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें अपने दायित्व का निर्वहन : डा. बनवारी लाल
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि अधिकारी कोई भी निर्णय करते समय अंत्योदय व गरीब कल्याण की भावना ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों व समस्याओं के निराकरण में देरी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं ताकि योग्य लाभपात्र सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। डा. बनवारी लाल ने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास कार्यो को आगे बढ़ा रही है। बैठक में पहुंचने पर डीसी इमरान रजा ने सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल का स्वागत करते हुए उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की पूर्ण रूप से पालना कराने का भरोसा दिलाया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह व एसडीएम बावल संजीव कुमार सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

12वीं के परीक्षा परिणाम में रेवाड़ी जिला 88.10 पास प्रतिशत के साथ प्रदेशभर में टॉप पर
डीसी इमरान रजा ने विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को दी शुभकामनाएं
डीसी ने शिक्षकों की कड़ी मेहनत व विद्यार्थियों की लग्न को दिया उपलब्धि का श्रेय

रेवाड़ी, 15 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को जारी 12वीं के परीक्षा परिणाम में रेवाड़ी जिला ने 88.10 पास प्रतिशत के साथ प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त करने पर डीईओ नसीब सिंह सहित शिक्षा विभाग के सभी अध्यापकों, परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा किए गए लग्न पूर्ण अध्ययन व परिश्रम का ही परिणाम है जिससे रेवाड़ी जिला को यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल व सफल भविष्य की कामना की। डीसी ने कहा कि जो विद्यार्थी इस बार परीक्षा में सफल नहीं हुए वे निराश ना हो बल्कि और अधिक उत्साह व मेहनत के साथ परिश्रम करें अगली बार निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता सतत प्रयास, कठिन परिश्रम व मेहनत सफलता की कुंजी है। बिना मेहनत के या पसीना बहाए किसी को भी सफलता नहीं मिलती है। सफलता उसी को मिलती है जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करता है और कभी भी हार नहीं मानता। यह उस व्यक्ति पर निर्भर है कि वह अपने कार्य को सफल बनाने में किस हद तक अपनी शक्ति को लगा रहा है और मेहनत कर रहा है।

शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा दक्षिण हरियाणा : डा. बनवारी लाल
भिवानी बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में रेवाड़ी जिला ने किया टॉप
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को दी शुभकामनाएं

रेवाड़ी, 15 मई (अभीतक) : सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि दक्षिण हरियाणा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते हुए नए आयाम गढ़ रहा। उन्होंने कहा कि सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से जारी 12वीं के परीक्षा परिणाम में रेवाड़ी जिला के विद्यार्थियों ने ने 88.10 पास प्रतिशत के साथ प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने जिला की इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग के सभी अध्यापकों, परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला की इस सफलता का श्रेय शिक्षकों की कड़ी मेहनत, विद्यार्थियों द्वारा किए गए परिश्रम के साथ-साथ हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई शिक्षा नीति को भी जाता है। उन्होंने परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में उठाए प्रभावशाली कदम : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी व निजी स्कूल के बीच के अंतर को समाप्त करने की दिशा में विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध कराते हुए शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावशाली कदम उठाए हैं। डिजिटल युग में नवाचार पद्धति के साथ होने वाले अध्ययन व अध्यापन कार्य से शैक्षणिक सुधार हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विद्यार्थियों के हित में शुरू की गई ई अधिगम योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थियों व शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराते हुए सूचना क्रांति के दौर में प्रभावी कदम सरकार ने बढ़ाए हैं। उन्होंने बताया कि इस टैबलेट के साथ ही डेटा कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जा रही है। विद्यार्थियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ते हुए टैबलेट देने में देश का पहला प्रदेश हरियाणा अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि जो विद्यार्थी इस बार परीक्षा में सफल नहीं हुए वे निराश ना हो बल्कि और अधिक उत्साह व मेहनत के साथ परिश्रम करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से नौकरियों में भेदभाव, जात-पात व पर्ची-खर्ची की प्रथा को समाप्त कर मेरिट के आधार पर योग्य व सक्षम पात्रों को ही नौकरियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि युवा कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करें तो वे भी अपनी योग्यता व काबिलियत के आधार पर वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कही न कही नौकरी पर लग सकते हैं।

रेवाड़ी नगर परिषद परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का अवलोकन करते डीसी इमरान रजा।

अंत्योदय उत्थान योजना जरूरतमंद परिवारों के आर्थिक उत्थान में सहायक : डीसी
डीसी ने कहा-अंत्योदय मेलों के माध्यम से गरीब परिवारों को मिल रहा सम्मान से जीवनयापन का अधिकार
डीसी इमरान रजा ने नगर परिषद रेवाड़ी में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय मेले का किया अवलोकन

रेवाड़ी, 15 मई (अभीतक) : आजादी अमृत काल में सोमवार को रेवाड़ी के नगर परिषद परिसर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय उत्थान मेला लगाकर लाभार्थियों को लाभांवित किया गया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मेले के ऑवर ऑल प्रभारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के साथ अंत्योदय मेले का अवलोकन किया और लाभार्थियों को जागरूक करते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। डीसी इमरान रजा ने कहा कि अंत्योदय उत्थान योजना जरूरतमंद परिवारों के आर्थिक उत्थान में सहायक है और आत्मनिर्भरता की दिशा में सरकार पात्र लोगों के लिए पूर्ण सहयोगी बन रही है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से गरीब परिवारों को सम्मान के साथ जीवन यापन का अधिकार मिला है। सरकार का प्रयास है कि सभी लोगों को रोजगार के अवसर मिले और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो। डीसी इमरान रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ हर गरीब परिवार को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाते हुए सम्मान से जीने का हक दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन कर समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य समाज में अंतिम छोर पर रहने वाले परिवार की आय बढ़ाना है। डीसी ने बताया कि पात्र लोगों से फीडबैक भी लिया जा रहा है ताकि सरकार तक अन्य किसी भी रूप से सेवाएं प्रदत्त हो सके उसकी जानकारी सरकार तक पहुंचाई जाएगी।
अंत्योदय परिवारों को दिया जा रहा निरोगी हरियाणा योजना का लाभ
प्रदेश सरकार द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए निरोगी हरियाणा योजना का लाभ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों को दिया जा रहा है। योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपए तक प्रतिवर्ष आय वाले परिवार निरोगी हरियाणा योजना का लाभ लेने के पात्र हैं। अंत्योदय परिवारों की सुविधा के लिए मेले में निरोगी हरियाणा योजना के तहत स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श कैंप का आयोजन कर अंत्योदय परिवारों को लाभांवित किया गया।
भजन मंडली ने अंत्योदय मेले में आमजन को किया सरकार की योजनाओं से रूबरू
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आमजन को सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी लोक गायन शैली में दी जा रही है। विभाग के भजन पार्टी कलाकार हरियाणवी कला एवं लोक संस्कृति को जीवित रखते हुए आमजन को भजनों व लोक गीतों माध्यम से सरकार की योजनाओं व नीतियों से रूबरू करा रहे हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भजन पार्टी सदस्य रामानंद, मदन लाल, सतबीर व कर्मबीर सिंह ने रेवाड़ी में आयोजित अंत्योदय मेले में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
आज खंड डहीना में लगेगा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला : एडीसी
अंत्योदय उत्थान मेलों के ऑवर ऑल प्रभारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के तहत मंगलवार 16 मई को डहीना खंड तथा बुधवार 17 मई को खंड धारूहेड़ा व नगर पालिका धारूहेड़ा में अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। पात्र व्यक्ति इन मेलों में पहुंचकर विभिन्न विभागों की स्कीम में से किसी न किसी एक योजना का लाभ उठाकर अपने आर्थिक स्तर में सुधार करें। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीएसडब्ल्यूओ रेणुबाला, सचिव एमसी रेवाड़ी प्रवीण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

एक-एक पैसा ईमानदारी के साथ गांव के विकास पर लगाएं पंचायत प्रतिनिधि : देवेंद्र बबली
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सीहास गांव में ग्रामीणों से किया संवाद

रेवाड़ी, 15 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि सरकार प्रदेश में अंत्योदय, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की भावना के अनुरूप विकास कार्य करवा रही है। पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधियों को चाहिए कि वे सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाएं और ग्रामीण विकास पर फोकस रखते हुए एक-एक पैसा ईमानदारी से गांव के सर्वांगीण विकास पर लगाएं। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली देर शाम जाटूसाना खंड के गांव सीहास में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का समान विकास करवा रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में प्रदेश में व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया जा रहा है। सभी गांव में शहरों जैसी सुविधा हों इस विजन के साथ कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है। हम सभी को मिलकर विकास कार्यों पर खर्च किए जाने वाले रुपयों का सदुपयोग करवाना है। सभी आम नागरिक विकास कार्यों पर कड़ी निगरानी रखें। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विकास एवं पंचायत मंत्री को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
गांवों से होकर गुजरता है देश के विकास का असली रास्ता : विकास एवं पंचायत मंत्री
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि देश के विकास का असली रास्ता गांवों से होकर ही गुजरता है। गांव के विकास के बिना हम देश के विकास की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सरपंच व पंच ग्रामीण विकास के लिए नई-नई योजनाएं बनाएं और अपने कार्य का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत शासन की सबसे छोटी इकाई है और वे अपने गांव की एक स्वतंत्र सरकार के रूप में कार्य करती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की पंचायतों से मिलने वाले प्रस्तावों को बिना किसी देरी के आगे बढ़ाने का काम करें। प्रदेश सरकार गांवों में भी शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है।
विकास कार्यों में गुणवत्ता पर है सरकार का विशेष फोकस : देवेंद्र बबली
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि आने वाले समय में हमें मिलकर बहुत बड़ा बदलाव करना है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता पर सरकार का विशेष फोकस है। इसके लिए सभी गांव में एक निगरानी कमेटी बनाई जाएगी। ई टेंडरिंग के माध्यम से विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि जनता ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उस पर खरा उतरे तथा संविधान के अनुसार विकास कार्य करवाएं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का काम करें और स्वच्छता की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाते हुए श्रमदान अवश्य करें और गांव को स्वच्छ बनाकर सुखद वातावरण की परिकल्पना को साकार करें।
सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प : बबली
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना पर कार्य कर रही है और सरकार का उद्देश्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। सरकार का प्रयास है कि गांवों में लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि गांव में भी शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं मिले, जनता के पैसे का सदुपयोग पूरी ईमानदारी के साथ विकास कार्यों पर खर्च किया जाए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से गांव में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने, जल संरक्षण पर ध्यान देने की अपील की। इस अवसर पर मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं व शिकायतें सुनते हुए रखी गई मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, सरपंच सीहास नरेंद्र सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

20 को आईजीयू मीरपुर में होगा ‘पंच प्रण थीम पर आधारित युवा इंडिया उत्सव का आयोजन : डीसी
डीसी इमरान रजा ने युवाओं से किया उत्सव में बढ़चढकऱ भाग लेने का किया आह्वïान

रेवाड़ी, 15 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पंच प्रणÓ थीम पर आधारित जिला स्तरीय युवा इंडिया उत्सव का आयोजन शनिवार, 20 मई को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय परिसर, मीरपुर में किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से युवा इंडिया उत्सव में बढ़चढकऱ भाग लेने का आह्वïान करते हुए कहा कि युवा इंडिया उत्सव युवाओं के लिए एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थय के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है। युवा उत्सव के दौरान विभिन्न विभागों की जनहितकारी नीतियों को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी साथ ही रेडक्रास सोसायटी के अंतर्गत रक्तदान शिविर लगाते हुए युवाओं को सामाजिक जागरूकता की मुहिम में सहभागी बनने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत : नांदल
जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार राशि क्रमश: 5000, 2000 व 1000 से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार कविता लेखन, पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार राशि क्रमश: 1000, 750 व 500 द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीम को पुरस्कार राशि क्रमश: 5000, 2500 व 1250 से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के 15-29 आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योग्य हैं। सभी इच्छुक प्रतिभागी द्धह्लह्लश्चह्य://द्वद्ग-ह्नह्म्.ष्शद्व/ष्ठ6द्घ7क्कद्घङ्गश पर 17 मई तक अपना पंजीकरण करवाएं। बिना पंजीकरण के किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
प्रतियोगिता में 15 से 29 आयु वर्ग के युवा ले सकेंगे भाग : मोनिका
नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया कि इस युवा उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र संगठन के मार्ग निर्देशानुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चित्रकला, कविता लेखन व स्मार्ट फोन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 30-30 युवा प्रतिभागी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य (हरियाणवी व भारतीय संस्कृति) प्रतियोगिता में दस टीमें भाग ले सकेंगी। समूह नृत्य की एक टीम में 10 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू प्रतिभागियों की आयु 15-29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा प्रतिभागी रेवाड़ी जिला का निवासी होना अनिवार्य है। युवा इंडिया उत्सव से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र नजदीक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाईवाली चौक रेवाड़ी या दूरभाष नंबर 01274223802 व मोबाइल नंबर 9999249046 पर संपर्क किया जा सकता है

आम नागरिक लू व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए एडवाइजरी की करें अनुपालना
लू से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता ही बेहतर उपाय, बोले डीसी इमरान रजा

रेवाड़ी, 15 मई (अभीतक) : जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने आमजन से लू व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी की अनुपालना करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाडिय़ों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी बचाव इलाज से बेहतर है। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरखा बनाए रखनी चाहिए। डीसी ने कहा कि प्रशासन की ओर से शहर में जगह चिन्हित करके पीने के पानी के मटके रखवाकर पेयजल के प्रबंधन सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर मनुष्य के साथ-साथ पशु=पक्षियों का भी ध्यान रखना आवश्यक है। इसके लिए प्रशासन की ओर से तहसील कार्यालयों में पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध किया गया है ताकि बेजुबान पक्षियों को गर्मी में पानी मिल सके। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने घरों में पक्षियों के लिए पेयजल का प्रबंध करें ताकि उन्हें गर्मी में राहत मिल सके।
लू से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय : डीसी
डीसी इमरान रजा ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचे रहें। उन्होंने बताया कि लू से बचाव के लिए स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें, गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। बच्चों को वाहनों में छोडकऱ न जाएं उन्हें लू लगने का खतरा हो सकता है, नंगे पांव बाहर न जाएं, गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा अपने पास रखें, काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम लें, खेत खलीहान में काम कर रहे हैं तो समय-समय पर पेड़ या छाया में ही आसरा लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को दिखाएं। डीसी ने बताया कि बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें, तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों, तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें, ध्यान रहे कि उनके पास फोन हो, यदि वे गर्मी से बैचेनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें, उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें,उनके शरीर को ठंडक देने के साथ साथ डॉक्टर अथवा एम्बुलेंस को बुलाएं, उन्हें अपने पास हमेशा पानी की बोतल रखने के लिए कहें।
जानवरों का लू से ऐसे करें करें : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बताया कि जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें, उन्हें घर के भीतर रखें, पीने के पानी के दो बाउल रखें ताकि एक में पानी खत्म होने पर दूसरे से वे पानी पी सकें, यदि उन्हें घर के भीतर रखा जाना संभव न हो तो उन्हें किसी छायादार स्थान में रखें, जहां वे आराम कर सकें। ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा जाए वहां दिनभर छाया रहे, अपने पालतू जानवर का खाना धूप में न रखें, जानवरों को किसी बंद जगह में न रखें, यदि आपके पास कुत्ता है तो उसे गर्मी में न टहलाएं, उन्हें सुबह और शाम को घुमाएं जब मौसम ठंडा हो, कुत्ते को गर्म सतह (पटरी, तारकोल की सडक़, गर्म रेत) पर न टहलाएं, किसी भी स्थिति में जानवर को वाहन में न छोड़ें।

आज के छात्रों के हाथ में है कल के भारत के विकास की डोर : सहकारिता मंत्री
रेवाडी जिले की 12वीं कक्षा टॉपर को सहकारिता मंत्री ने दी शुभकामनाएं

रेवाड़ी, 15 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने सोमवार को बावल निवास स्थान पर कक्षा 12वीं में 97.6 प्रतिशत अंको के साथ जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा कृति को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा कराकर छात्रा का उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय है कि बावल के पंजाबी मोहल्ला निवासी प्रदीप अदलखा व पायल अदलखा की पुत्री कृति ने कुल 500 में से 488 अंक लाकर अपने माता पिता और समस्त बावल विधानसभा क्षेत्र का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा आज किया गया अथक मेहनत व परिश्रम कल के भारत के विकास की गति तय करेगा। उन्होंने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता से बावल समेत पूरा रेवाड़ी जिला गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि छात्रा की सफलता का सफर आगे भी यूं ही जारी रहेगा। जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई चुनौतियों और परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। ऐसी सफलता उन लक्ष्यों को पाने के लिए दोगुनी मेहनत करने का जोश भरती हैं। डा. बनवारी लाल ने टॉपर छात्रा के अभिभावकों, परिजनों व शिक्षकों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे की सफलता में उसके माता-पिता और शिक्षकों का बराबर का योगदान होता है। परिजन बच्चे को पढ़ाई के लिए सही माहौल उपलब्ध कराते हैं और शिक्षक उनका मार्गदर्शन करते हैं, जिससे बच्चे की मेहनत सफलता रूप में चमकती है। उन्होंने छात्रा से उसके भविष्य के बारे में भी चर्चा की और लक्ष्य प्राप्ति के लिए छात्रा को आवश्यक टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में कई सराहनीय कदम उठाए गए हैं और प्रदेश की नई शिक्षा नीति इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *