





जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्र देवांश गुलिया ने राज्य स्तरीय किक-बॉक्सिंग और पावर पॉइंट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : झज्जर जिले के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में कक्षा पांचवीं के छात्र देवांश सुपुत्र श्रीमान रितेश गुलिया ने फरीदाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय किक-बॉक्सिंग और पावर पॉइंट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करके अपने क्षेत्र, स्कूल एवम अभिभावकों का नाम रोशन किया। स्कूल पहुंचने पर देवांश का स्कूल स्टाफ व बच्चों की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। स्कूल निदेशिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने पुष्प माला पहनाकर व पुरस्कार देकर देवांश को सम्मानित किया। स्कूल निदेशिका ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिभा सभी बच्चों के अंदर होती है बशर्ते उसे निखारने और तराशने की जरूरत है। सभी बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय बनाए रखना चाहिए।





बलराज फौगाट को एजुकेशन एक्सीलैंस अवार्ड 2023 से करनाल में नवाजा गया
शिक्षा के क्षेत्र में लगातार श्रेष्ठ कार्य करने पर मिले अवार्ड पर एच.डी परिवार के प्रत्येक सदस्य का हक – बलराज फौगाट
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : चरखी दादरी के निकट बिरोहड़ गाँव में स्थित शिक्षण संस्था एच डी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की शिक्षण इकाई एच डी स्कूल बिरोहड की सफलताओं के इतिहास में आज का दिन ऐतिहासिक रहा। आज संस्था का प्रत्येक सदस्य गर्व के साथ प्रफुल्लित हो रहा था। क्यों न हो ? अवसर ही ऐसा था। विद्यालय के निदेशक बलराज फौगाट को उनकी उत्कृष्ट व्यक्तिगत उपलब्धियों और राष्ट्र के लिए विशिष्ट सेवाओं के प्रतिफल के रूप में प्रतिष्ठित कैनन कम्पनी द्वारा एजूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से नवाजा गया। फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर एवं कॉमोडियन प्रताप फौजदार भी मौजुद रहे। बलराज फौगाट ने संबंधित संस्था के निदेशक राकेश सचदेवा, नरेन्द्र अरोड़ा व उनकी टीम का विशेष तौर पर धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि इस अवार्ड के लिए हरियाणा की कुछ चुनिंदा शिक्षण संस्थाओं को चुना गया था, जिनमें एच.डी शिक्षण संस्था का नाम शामिल रहा। कल खास उपलब्धि का श्रेय अपने सहयोगी साथियों रमेश गुलिया, बलजीत नेहरा, सुरेन्द्र फौगाट, विद्यालय के मेहनती अध्यापकों, होनहार छात्रों, परिश्रमी सदस्यों एवं अभिभावकों को देते हुए कहा कि आप सबके सहयोग का यह मधुर फल है जिसका स्वाद आपकी संस्था चख रही है। एक्सीलेंस अवार्ड पर एच.डी परिवार का हक है। विद्यालय पहुँचने पर अध्यापकों व बच्चों ने अपने निर्देशक को फूल माला पहना कर स्वागत किया और मिठाइयाँ बाँटकर खुशी मनाई। सभी ने प्रण लिया कि वे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। प्राचार्या नमिता दास व उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने बताया कि हमारे स्कूल ने सीबीएसई मैट्रीक परीक्षा परिणाम में झज्जर व चरखी दादरी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हम प्रयास करेंगे कि आने वाले समय में राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त करें। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चरखी दादरी के प्रधान सुरेश सांगवान व विभिन्न संस्थाओं सेे सोमवीर जाखड़, वन्दना शर्मा, सुभाष जैन, बी.एन. वर्मा, प्रीतम फौगाट, डॉ एम.के. जैन, विक्रम फौगाट, क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों, झज्जर स्कूल की एसोशिएशन की तरफ से श्री रमेश रोहिला, जितेन्द्र लाठर, गोल्डन वैैली स्कूल, एल.ए स्कूल केे निर्देशक जगपाल गुलिया व जयदेव दहिया, सोमबीर कोडाण, प्रवीन गर्ग, अमित गहलावत, सुभाष दाकाला, पैरामाउंट स्कूल के निदेशक इन्द्रजीत फौगाट, बी.एम संस्था के निदेशक अमरजीत फौगाट, खंड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिवाच, संस्कारम स्कूल दादरी के निदेशक महीपाल यादव, अजीत सिंह और विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य लोगों ने बलराज फौगाट को अवार्ड मिलने पर बधाई दी।

गौ कल्याण निधि में गुणोत्तर बढ़ोतरी सीएम का जन हितैषी कदम : विक्रम कादियान
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : महर्षि दयानंद सरस्वती ने स्वतंत्रता संग्राम के समय में गौ करुणानिधि पुस्तक से मानवता का कल्याण किया था वही सीएम मनोहर लाल ने गौ कल्याण निधि में बढ़ोतरी करके गौमाता का सम्मान किया है जो कि हर किसान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। यह बात गौ कल्याण निधि में बढ़ोतरी पर सीएम का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान ने कही। विक्रम कादियान ने बताया कि गौ पालकों को अनुदान देकर गौ माताओं को सम्मान दिया है वहीं गौशालाओं का बजट 40 करोड से 400 करोड कर दिया है, जिससे गौ माताओं में सूखे चारे की समस्या का निदान हो जाएगा। गौशालाओं एवं गौ सदन योजना के अंतर्गत इस वित्त वर्ष के लिए त्वरित चारा की अनुदान राशि जारी की है। राज्य की कुल 546 पंजीकृत गौशालाओं को 35 करोड़ की राशि जारी की गई है जो उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दिया गया है। यह राशि सरल पोर्टल के माध्यम से न देकर सीधे खातों में भेजकर गौशालाओं और गौ सेवक जनता का मान सम्मान किया है। हरियाणा सरकार की गौ कल्याण नीतियों के कारण गौमाता का मान सम्मान बढ़ेगा तथा यह हर घर में माता के रूप में परम पूजनीय स्थान पाएगी। गौ माता की दूध दही की नदी हरियाणा प्रदेश में बहेगी। उन्होंने हरियाणा सरकार के गौ कल्याणकारी कदम के लिए जिले की जनता की तरफ से सीएम मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। झज्जर जिले की गौशालाओं के अनुदान में विशेष बढ़ोतरी की है। इसके लिए सीएम मनोहर लाल व कृषि मंत्री जेपी दलाल बधाई के पात्र है।





राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीघल का 12वीं कक्षा व 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीघल 12वीं कक्षा व 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 91 प्रतिशत दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 88.23 प्रतिशत रहा। 12वीं कक्षा की 64 छात्रों में से 22 छात्राओं मेरिट में स्थान हासिल किया है। जबकि 41 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। दसवीं कक्षा की 34 छात्राओं में से 10 छात्राओं ने मेरिट हासिल की है और 23 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से कक्षा उतीर्ण की है। 12वीं कक्षा की छात्रा शीतल पुत्री राजबीर ने 500 में से 458 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा पायल पुत्री सुनील कुमार 457 अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया है। छात्रा आरजू पुत्री जोगिंदर ने 448 अंक हासिल करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा की छात्रा मनीषा पुत्री रोहतास ने 500 में से 458 अंक हासिल करके प्रथम स्थान पाया। काजल पुत्री राकेश ने 450 अंक हासिल कर दूसरा व कोमल पुत्री सतपाल ने 432 अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा, उप प्राचार्य श्रीमती सुनीता के अलावा अध्यापक नीरज मलिक, श्रीमती नीरज सरोहा, मुकेश रानी, श्रीमती किरण, शशि किरण व अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने शानदार परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों, अभिभावकों व ग्रामीणों को बधाई दी।



बाढ़ नियंत्रण से जुड़े प्रोजेक्ट का तय समय पर पूरा करें अधिकारी : डी सी
डे्रन, जलनिकासी नालों की सफाई पर विशेष फोकस के निर्देश
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने बुधवार को लघु सचिवालय में बाढ़ नियंत्रण उपायों की तैैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रशासनिक, पुलिस और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। डी सी ने कहा कि बाढ़ राहत उपायों के लिए सरकार द्वारा मंजूर प्रोजेक्ट को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। मातन माइनर प्रोजेक्ट के अधूरे कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। डी सी ने कहा कि सरकार ने जलभराव की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए जिलाभर में इस वर्ष बाढ़ एवं सूखा आपदा राहत प्रबंधन की नीति के तहत करोड़ो रूपये की लागत से पूरे होने वाले 52 प्रोजेक्ट मंजूर किए हुए हैँ। इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष भी 26 प्रोजेक्ट मंजूर किए थे। बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष मंजूर हुए 26 प्रोजेक्ट में से 23 पूरे होने को हैं और बाकि पर कार्य चल रहा है। इस वर्ष मंजूर हुए 52 प्रोजेक्ट में से 43 के टेंडर हो चुके हैं। बाकि की प्रक्रिया चल रही है। डीसी ने कहा कि सभी प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में पूरा करें ताकि बाढ़ से होने वाले नुकसान से प्रभावित लोगों को राहत मिले। उन्होंने सभी ड्रेनों की सफाई, छंटाई का कार्य शुरू करें। जल निकासी नालों की सफाई सभी संबंधित विभाग समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि जलनिकासी के लिए पम्प सेट की व्यवस्था, बिजली कनैक्शन आदि लेना, ट्रेनिंग, जोहड़ों व तालाबों की छंटाई, जल जनित बिमारियों की रोकथाम आदि की व्यवस्था करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी विपदा आने पर बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य, नगर निकाय, एचएसवीपी, पंचायतीराज विभाग आपसी समन्वय से जिला बाढ़ नियंत्रण की नीति के अनुसार कार्य करेंगे। सीईओ जिप प्रदीप कौशिक ने ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ नियंत्रण उपायों के लिए मनरेगा के तहत होने वालों कार्यों की विस्तार से विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी। बैठक में सीईओ जिप प्रदीप कौशिक, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, एसडीएम बादली विशाल कुमार, सीटीएम परवेश कादयान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीएसपी अरविंद दहिया सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

मंडियों में गेहूं और सरसों उठान के साथ -साथ उचित भंंडारण भी जरूरी : डीसी
मंडियों में एक लाख 28 हजार 959 मीट्रिक टन गेहूं और 24 हजार 743 मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान
अब तक खरीद एजेंसियों ने एक लाख 41 हजार 899 मीट्रिक टन गेहूं और 33 हजार 494 मीट्रिक टन सरसों खरीदी
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों के उठान कार्यों के साथ ही उचित भंडारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले की मंडियों से एक लाख 28 हजार 959 मीट्रिक टन गेहूं और 24 हजार 743 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। वहीं खरीद एजेंसियों द्वारा मंडियों में एक लाख 41 हजार 899 मीट्रिक टन गेहूं व 33 हजार 494 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। डीसी ने बताया कि खरीद एजेंसियों द्वारा झज्जर अनाज मंडी में 27961 मीट्रिक टन, बादली में 6159 मीट्रिक टन, ढाकला में 8219 मीट्रिक टन, बेरी में 40 हजार 988 मीट्रिक टन, मातनहेल में 10592 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 18 हजार 770 मीट्रिक टन, छारा में 12811 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 754 मीट्रिक टन, आसौदा में 6611 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 9035 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने जिले में कुल 33 हजार 494 मीट्रिक टन सरसों की खरीद एजेेंसियों द्वारा की गई है। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन चल रहा है। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।


फलदार पौधे एवं नेट हाउस किसानों की समृद्घि का बेहतर विकल्प
गांव छुड़ानी, बोडिय़ा, लोहट आदि गांवों में बागवानी क्षेत्र विस्तार को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : जिलाभर में डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में बागवानी क्षेत्र विस्तार को लेकर बागवानी विभाग द्वारा जागरूकता शिविरों के माध्यम से किसानों को बागवानी की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है,साथ ही बागवानी से जुड़ी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए विभाग प्रभावी रूप से काम कर रहा है। जिला उद्यान अधिकारी डा राजेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि गांव बोडिय़ा, छुड़ानी, लोहट, सफीपुर सेहलंगा और असध खेड़ा में जागरूकता कैम्प का आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि बागवानी विशेषज्ञ जागरूकता शिविरों के माध्यम से किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही बागवानी विभाग की योजनाओं के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बागों के क्षेत्रफ ल को बढ़ावा देने के लिए प्रति एकड़ 43 हजार का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा किसान फूल एवं सब्जियों की खेती करके अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त कर सकते है। सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं बनाई हैं,जिनका किसान लाभ उठा सकते हैं। बागवानी विभाग द्वारा 15 हजार रूपए सब्जी उत्पादन पर, 64सौ रूपए मल्चिंग पर, प्लास्टिक टनल पर 14.50 रूपए प्रति वर्ग मीटर, बांस के सहारे सब्जी उत्पादन पर 31हजार 250 रूपए प्रति एकड़ एवं आयरन स्टैंकिग पर 70हजार पांच सौ रूपए सहायता राशि किसानों को दी जाती है। इसके अतिरिक्त सब्जी भंडारण एवं पैंकिग हेतु पैक हाउस पर 1 लाख 65 हजार रूपए प्रति ईंकाई, प्याज भण्डारण पर 87हजार पांच सौ रूपए प्रति ईंकाई एवं नैट हाउस लगाने पर 50 प्रतिशत सहायता राशि किसानों को दी जाती है। उन्होंने बताया कि एक किसान 4 हजार वर्ग मीटर तक नेट हाउस लगा सकता है। शिविरों में किसानों ने बागवानी खेती से जुड़ी जानकारी लेकर बागवानी अपनाने के लिए विशेषज्ञों को आश्वस्त किया।




नागरिक 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराएं : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से किया आह्वान
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने नागरिकों का आहवान करते हुए कहा कि 10 साल पुराने आधार को अपडेट करवाएं। आधार व्यक्ति का वैध पहचान पत्र का कार्य करता है और सरकारी योजनाओं व अन्य दस्तावेजों में उपयोग होता है। आधार को अपडेट करवाने से व्यक्ति को अनेंक सुविधाओं का लाभ मिलता है। इनमें आधार के संग वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना से राशन लेना आसान होगा, देश में किसी भी डिपो से राशन ले सकेगा। आधार के माध्यम से बैंक खाता खुलवाना आसान होगा, लाभार्थियों को आसानी से लगभग एक हजार डिजिटल सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए 1947 डायल करें या द्धद्गद्यश्चञ्चह्वद्बस्रड्डद्ब.द्दश1.द्बठ्ठ पर मेल करें। डीसी ने सभी विभागाध्यक्षों से पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार करने से पहले आधार को सत्यापित करने का भी आह्वान किया है ताकि नकली व फोटोशॉप किए गए फर्जी आधार कार्ड की पहचान करने में मदद मिल सके। डीसी ने कहा कि यूआईडीएआई के डाटा के मुताबिक जिला में बहुत से ऐसे नागरिक हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में आधार में अपने दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं। इसलिए उन्होंने आधार धारकों से आग्रह किया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में अपने आधार को अपडेट नहीं किया है, वे पहचान के प्रमाण (पीओआई) तथा पते के प्रमाण (पीओए) के वैध सहायक दस्तावेजों के साथ आधार को माई आधार पोर्टल या एम आधार ऐप के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपडेट करें। उन्होंने जिला वासियों का आह्वान किया कि वे आधार विवरण में अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट करें तथा 5 और 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक भी अवश्य अपडेट करवाएं।


नागरिक लू व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए एडवाइजरी की करें अनुपालना : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
गर्मी से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता ही बेहतर उपाय
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से लू व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की अनुपालना करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाडिय़ों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानि बचाव ईलाज से बेहतर है। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखनी चाहिए।
लू से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनाएं ये उपाय
कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचे रहें। उन्होंने बताया कि लू से बचाव के लिए छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आएं, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द होने, सीने में दर्द होने अथवा सांस लेने में कठिनाई होने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।




सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरकारी योजनाओं, नीतियों व विकास कार्यों का कर रहा भरपूर प्रचार-प्रसार
गांव नवादा और कनवा में भजन मंडली कलाकारों ने किया सरकार की उपलब्धियों का बखान
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा लागू की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व विकास कार्यों का प्रचार करने के लिए महानिदेशक सूचना,जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग डॉ अमित अग्रवाल के दिशानिर्देशानुसार और उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला सूचना,जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग विभाग द्वारा प्रचार अभियान चलाकर लोक गीतों व भजनों के माध्यम से आमजन को व्यापक स्तर पर जानकारी दी जा रही है। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में विभागीय भजन पार्टी कलाकार मेनपाल जितेंद्र,रामकिशन और अमन की टीम ने गांव कनवा और नवादा में पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया और योजनाओं का भरपूर लाभ लेने का आह्वान किया। भजन पार्टी कलाकारों ने बताया कि प्रदेश में अधिकांश सरकारी विभाग ऑनलाइन कर दिए गए हैं और पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक निर्बाध रूप से पहुंचाया जा रहा है। सरकार का पूरा फोकस विकास को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने पर किया हुआ है ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। पार्टी कलाकारों ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,आपकी बेटी हमारी बेटी,मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, चिरायु हरियाणा, निरोगी हरियाणा ,परिवार पहचान पत्र, ई अधिगम, अमृत सरोसर सहित अन्य योजनाओं बारे आमजन को जागरूक किया। सतीश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा गांवों में सरकार की नीतियों को लेकर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। सरकार द्वारा डिजिटल क्रांति के तहत विभिन्न योजनाएं आमजन को उनके घर द्वार तक उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे उनको योजनाओं का लाभ सरलता के साथ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की भजन पार्टियों द्वारा गांवों में सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकासात्मक परियोजनाओं का लोक गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित न रहे। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे भजन मंडलियों का पूरा सहयोग करें।
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का लाभ उठाएं किसान :डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
योजना के तहत फलों के 31 मई और खरीफ सब्जियों के लिए 31 जुलाई तक होंगे पंजीकरण
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बागवानी विभाग द्वारा किसानों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व भावांतर भरपाई योजना लागू की गई है। जिसके अन्तर्गत फ लों एवं सब्जियों में प्राकृतिक आपदा होने पर नुकसान की भरपाई की जाती है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा पंजीकरण के लिए पोर्टल खोल दिया गया है,जिसमें किसान 31 मई तक फ लों और खरीफ की सब्जियों हेतु पंजीकरण 31 जुलाई तक कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि फ लों का बीमा करवाने पर प्रति एकड़ 750 रूपए एवं सब्जियों पर एक हजार रुपए प्रीमियम राशि किसान द्वारा देय है। बाकि प्रीमियम सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। सरकार द्वारा फ लों पर प्रति एकड़ 40 हजार रूपए एवं सब्जियों पर 30 हजार रूपए प्रति एकड़ किसानों को मुआवजा राशि दी जाती है। कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने बताया कि मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में टमाटर, प्याज, आलू, फूल गोभी, बंदगोभी, गाजर, मटर, घीया, भिंडी की फ सलों शामिल किया गया है। उन्होंने स्पष्टï किया कि योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसानों को मेरी फ सल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। किसान होर्टनेट.जीओवी.ईन पर भी अपना पंजीकरण कर सकता है। उन्होंने किसानों से मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत पंजीकरण का आहवान किया है।

केवट ने कहा रघुराईं से उतराई ना लूंगा हे भगवन..
तूने अहिल्या को पार लगाया है, मुझको भी पार लगा देना..
मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पांव, मोहे डर लागे राम कैसे बिठाऊ तोहे नाव में..
सिद्ध बाबा कांशीगिरि मन्दिर में हुआ 149 वां आयोजन
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में 149 वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री सुंदरकांड वाचक योगेश रंजन, पंडित पवन कौशिक, देवेश शर्मा, हरीश कौशिक, लक्ष्य वर्मा, रवि यादव, उमंग खुराना, दिनेश दुजाना, ताराचन्द भूटानी, राजरानी नरुला, दर्शना ललित, इन्दू भूगड़ा, बिमला नन्दा, राधिका गम्भीरिया, पूनम-अनिल छाबड़ा, इन्दू शर्मा, योगिता-प्रदीप गुलाटी, भारत भूषण नन्दा, विनोद भूटानी, डॉ.धर्मराज यादव, सुधांशु हंस, राघव रंजन, आशा नागपाल, वर्षा भूटानी, संगीता वर्मा, सुमन वधवा, शकुंतला चावला, मानसी शर्मा, सन्तोष हंस, तुशू -शशी बहल, नारायणी सरदाना, सन्तोष अरोड़ा, सुमन वधवा, सन्तोष शर्मा, प्रिया सैनी, विनायक भूटानी, प्रिया तनेजा, उमा गुलाटी, किरण-कुलदीप शर्मा, इंदू शर्मा, ज्योति नागपाल, हर्ष चावला, सृष्टि यशीका रंजन, प्रिंस- आचंल सेठी सहित श्रद्धालुओं ने संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन किया। पंडित पवनकौशिक ने केवट जयंती पर केवट गंगा पार का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम और मैया सीता को निषादराज केवट ने गंगा पार लगाया था। केवट की श्रीराम के प्रति असीम श्रद्धा और भक्ति थी। निषादराज भारतीय समाज के लिए भगवान से कम नहीं है। केवट रामायण का मुख्य पात्र है। प्रभु श्री राम ने नाव उतरवाई के लिए अंगूठी देनी चाहिए परन्तु उन्होंने इनकार कर दिया और चरण पकडक़र कहा की जिस तरह मेने आज आपको इस पार उतारा है आप भी मुझें इस भवसागर के उस पार उतार देना प्रभु। ताराचन्द भूटानी, हरीश कौशिक, राजेंद्र वधवा, लक्ष्य वर्मा, दिनेश दुजाना, देवेश शर्मा, पंकज भारद्वाज, योगेश रंजन सहित कलाकारों ने मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पांव, मोहे डर लागे राम कैसे बिठाऊ तोहे नाव में..हम उतारे नदी पार आप करो भव पार, वंदन करू बारम बार जो बैठे हमारी नाव में.., केवट ने कहा रघुराईं से उतराई ना लूंगा हे भगवन..मैं नदी नाल का सेवक हूँ, तुम भवसागर के स्वामी हो, मैं यहाँ पे पार लगाता हूँ, तुम वहाँ पे पार लगा देना, केवट ने कहा रघुराईं से..तूने अहिल्या को पार लगाया है, मुझको भी पार लगा देना..भजन सुनाकर भाव विभोर कर दिया। प्रधान हिमांशु हंस ने श्रद्धालुओं को केवट जयंती की शुभकामनाएं दी।
आरती के उपरांत हरीश-हर्ष चावला ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया
इस मौके पर लक्ष्मीनारायण काठपालिया, डॉ. गौतम आर्य, देवराज भुगड़ा, मन्दिर समिति के प्रधान हिमांशु हंस, डॉ. शंकर ग्रोवर, प्रदीप काठपालिया, वैद्य महिपाल सैनी, सोनू शर्मा, पदम् खट्टर, रमेश लखेरा, आशीष चावला, सतीश वर्मा, अनुज नागपाल, नरेन्द्र पाहवा, राधव हंस, सुभाष वर्मा, हेमन्त वर्मा, राघव शर्मा, ध्रुव सेठी संदीप, कालू, तरुण वर्मा, वंशू वर्मा, सक्षम वर्मा, भवित वर्मा, अशोक सेन, दीपांशु छाबड़ा, श्रवण ग्रोवर, नयन हंस, सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।



केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व सीएम मनोहर लाल द्वारका एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे
केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह भी रहेंगे साथ
गुरूग्राम, 17 मई (अभीतक) : केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी 18 मई को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के साथ गुरूग्राम में द्वारका एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह भी साथ रहेंगे। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गुरुवार की सुबह 10:30 बजे खेडक़ी दौला के समीप द्वारका एक्सप्रेस वे के ट्रम्पेट इंटरचेंज (क्लोवर लीफ) पर पहुंचेंगे। इसके उपरांत वे हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ द्वारका एक्सप्रेस वे मॉडल पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और इस परियोजना का निरीक्षण करेंगे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में महिपालपुर के समीप शिवमूर्ति से द्वारका के रास्ते खेडक़ी दौला टोल के समीप एनएच को कनेक्ट करने वाली 29 किलोमीटर लंबी इस सडक़ का हरियाणा में 18.9 किमी तथा दिल्ली में 10.1 किमी हिस्सा है। हरियाणा क्षेत्र में इस परियोजना का करीब 99 फीसदी काम पूरा हो चुका है।



घर-घर जाकर जन-जन को बताई जाएगी मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां : ओमप्रकाश धनखड़
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में महाजनसंपर्क अभियान पर हुआ मंथन
हर लोक सभा में होगी रैली, हर विधानसभा में होंगे सम्मेलन धनखड
प्रदेश प्रभारी और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने खींचा महासंपर्क अभियान का खाका, बांटे काम
चंडीगढ़, ए जाने वाले महाजनसंपर्क अभियान को लेकर विशेष रूप से जगाधरी में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा बुलाई गई भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पूरे एक महीने के कार्यक्रमों का खाका खींचा गया। प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्या सुधा यादव तथा जनसंपर्क अभियान की प्रभारी रेखा गुप्ता ने अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों की तिथि और संरचना को सबके सामने रखा। रोड़मैप तैयार करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सभी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को कार्य बांटे। एक-एक बूथ पर अभियान कैसे चले, इस बैठक में यह तय किया गया। बैठक में उपस्थित लगभग हर पदाधिकारियों से कार्यक्रमों के बारे में राय ली और अनेक नेताओं ने खुलकर अपने विचार भी बैठक में रखे। बैठक की शुरुआत में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यह समय देश के लिए स्वर्णिम काल है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को घर-घर जाकर जन -जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल भारतीय संस्कृति, भारतीयता से जुड़़े हुए लोगों के लिए और भारत की माटी की सुगंध जुड़े लोगों के लिए स्वर्णिम काल है। कश्मीर से हमने धारा-370 को हटते देखा, भगवान राम के भव्य मंदिर को बनते देखा, जी 20 की अध्यक्षता देखी, हर क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में इन 9 वर्षों में भारत को आत्मनिर्भर होते हुए हम देख रहे हैं। श्री धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का आधार और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही करिश्मा है कि भारत की अर्थव्यव्स्था 11 नंबर से छलांग लगाकर पांचवें पायदान तक पहुंची है। अभी हमने इंग्लैंड को पीछे किया है और आने वाले समय में जल्द ही अर्थव्यव्स्था के मामले में जापान को भी पीछे करते हुए भारत दुनिया की चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। भारत एक ताकतवर देश के रूप में उभर रहा है, यही बदलता हुआ भारत है। आत्मनिर्भरता पर बोलते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि पहले हम मोबाइल दूसरे देशों से खरीदते थे लेकिन आज हम दुनिया को बेच रहे हैं, दवाईयां देने वाले देशेां में हम सबसे आगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। पहले 25-25 किलोमीटर तक पता नहीं चलता था कि दुश्मन हमारी सीमा में घुस आए हैं, लेकिन आज इंच-इंच का हिसाब हमारे पास है। दुनिया में भारत की साख बढ़ रही है। भारत को देखने को अमेरिका जैसे देशों का नजरिया बदला है। दुनिया के लगभग 60 देशों ने वीजा फ्री किया है। जी-20 की अध्यक्षता हम कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के इन 9 वर्षां में हमारे आस्था के केंद्र तीर्थ स्थलों का पुर्नउद्धार हो रहा है। काशी विश्वनाथ, महाकाल और केदरानाथ जैसे आस्था के केंदों का कायापलट हुआ, यह हमारे लिए गर्व और गौरव करने की बात है। आजादी के गुमनाम नायकों, जिन्हें कभी कांग्रेस शासनकाल में सम्मान नहीं मिला ऐसे वीरों को सम्मान बढ़ाया गया है। सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा और शहीदों के स्मारक बनाए जा रहे हैं। टापुओं के नाम शहीदों के नाम से रखे जा रहे हैं यही बदलता भारत है। कोरोना काल का जिक्र करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि महामारी के इस दौर से दुनिया चिंतित थी, लेकिन भारत ने दुनिया को संभाला। विश्व के देशों को वैक्सीन देकर सुरक्षित करने का काम अगर किसी ने किया तो मोदी सरकार ने किया है। वैक्सीन के कारण दुनिया ने भारत का लोहा माना है। चुनौतियों से उभरते हुए भारत विकसित और मजबूत राष्ट्र होने की राह पर लगातार बढ़ रहा है। मोदी सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर आधारभूत ढांचा को मजबूत किया है। श्री धनखड़ ने कहा कि उज्जवला योजना से घर-घर सिलेंडर देकर महिलाओं को धूंआ से निजात दिलाई है। हर घर नल से नल पहुंचाया, गरीब लोगों की 2014 से पहले बैंकों तक पहुंची नहीं होती। लेकिन मोदी ने जन-धन खाते खुलवाकर आर्थिक योजनाओं का लाभ देकर गरीब लोगों को फायदा पहुंचाया है। कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी वहीं प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था के बारे में बताया। डा. सुधा यादव ने महिला विकास के लिए उठाए गए मोदी सरकार कदमों की सराहना की और कहा कि इन सालों में महिलाओं की बेहतरी के लिए सरकार ने अनेकों ठोस कदम उठाए हैं। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई,वहीं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हरियाणा महासंपर्क अभियान की प्रभारी रेखा गुप्ता ने प्रदेश में चलाए जाने वाले संपर्क अभियान और उसकी रूपरेखा पर अपने विचार रखे।
महिलाओं के उत्थान और विकास को समर्पित रही है मोदी सरकार : डा. सुधा यादव
संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में ‘महिला विकासÓ से ‘महिलाओं के नेतृत्व वाले विकासÓ की ओर भारत बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र हो या खेल का मैदान हो, व्यवसाय हो या राजनीति हो, भारत में महिलाओं की केवल भागीदारी ही नहीं बढ़ी है, बल्कि वे हर क्षेत्र में आगे आकर नेतृत्व कर रही हैं। पिछले 9 सालों से मोदी सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़ों, मजदूरों को समर्पित सरकार रही है। इन सालों में मोदी सरकार ने देश को बुलंदियों तक पहुंचाया है। जन धन खाते खुलवाकर गरीबों के अकाउंट में सीधे पैसा पहुंचाकर दलाली को खत्म किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जिसका असर हरियाणा में देखने को मिल रहा है। आज बेटियों के जन्म पर उत्सव मनाए जा रहे हैं। 45 प्रतिशत स्टार्टअप ऐसे हैं जिनमें महिला डायरेक्टर हैं। मोदी सरकार की योजना है कि जिन स्टार्टअप में महिलाएं डायरेक्टर हैं उनको केंद्र सरकार ज्यादा राशि देगी। सेना में महिलाओं को स्थायी कमिशन दिया है तो मोदी सरकार ने दिया है। आज बेटियां फाइटर जहाज उड़ा रही है। मोदी का मानना है कि देश तभी विकसित हो सकता है जब राष्ट्र की महिलाओं का विकास होगा, युवाओं को सही दिशा मिलेगी और हर हाथ को काम मिलेगा।
मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से बदला है लोगों का जीवन स्तर : कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पिछले 9 सालों में मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को गिनवाया। उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई तब से लेकर आज तक देश में नयी योजनाओं की झड़ी लगी हुई है जिसका सीधा फायदा जनता को पहुंच रहा है। स्किल इंडिया मिशन, युवाओं में कौशल विकास, मेक इन इंडिया, देश में विनिर्माण क्षेत्र के बढ़ावा देन, स्वच्छ भारत मिशन, सत्यमेव जयते योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, उजाला योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, स्मार्ट सिटी योजना, डिजिटल इंडिया मिशन, नये उद्यमों को बढ़ावा देना, राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रोसिंग रहित बनाने के लिए ओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण कराना, स्टैंड उप इंडिया, ग्रामोदय से भारत उदय, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, हर घर नल से जल योजना जैसे अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं ने लोगों के जीवन में अनेकों आमूलचूल परिवर्तन किए हैं।
महासंपर्क अभियान को लेकर सौंपे गए हैं दायित्व : रेखा गुप्ता
प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हरियाणा में महासंपर्क अभियान की प्रभारी रेखा गुप्ता ने पत्रकारों के सामने महीने भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। बताया कि 30 मई से 30 जून तक मोदी की सरकार उपलब्धियों को लेकर महासंपर्क अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। किसान मोर्चा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा सहित सभी मोर्चों को दायित्व सौंप दिए गए है और उनकी टीम भी गठित कर दी गई है। महासंपर्क अभियान के साथ-साथ नए सदस्य बनाने का टारगेट भी बैठक में दिया गया है। लोकसभा रैली की जिम्मेदारी एडवोकेट वेदपाल, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर सौंपी गई है जो पूरी व्यवस्था देखेंगे। इसके अलावा हर लोकसभा में लोकसभा स्तर पर 450 विशिष्ट परिवारों सूची तैयार की जाएगी। लाभार्थी संपर्क और लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम के लिए असीम गोयल, निर्मल बैरागी, सतीश खोला, कमल अवस्थी की ड्यूटी लगाई है। सोशल मीडिया प्रचार के लिए मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा और मीडिया का काम सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी को दिया गया है। योग दिवस पर डा. पवन सैनी और वेदपाल एडवोकेट, मन की बात कार्यक्रम के लिए एडवोकेट वेदपाल को इंचार्ज नियुक्त किया गया है। आपातकाल पर होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी गोबिंद भारद्वाज और ललित बतरा को दी गई है। 30 को पीएम वर्चुअली रैली करेंगे इसका दायित्व आदित्य चावला, डा. पवन सैनी, विपुल गोयल को सौंपा है।



अनमोल जीवन को बचाने को लोकहित समिति गांव जाहिदपुर में लगाएगी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : लोगों के अनमोल जीवन को बचाने का कार्य कर रही लोकहित समिति द्वारा रविवार को गांव जाहिदपुर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है रक्तदान शिविर समाजसेवी अशोक गुलिया और ग्राम वासियों के सहयोग से लगाया जाएगा जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक एवं समाजसेवी अशोक गुलिया ने बताया की रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई भी दान नहीं है एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है रक्त किसी मशीन या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता युवा ही रक्तदान कर एक दूसरे का जीवन बचाने का कार्य कर रहे हैं रक्तदान शिविर को लेकर गांव के युवाओं में भारी उत्साह बना हुआ है

जेजेपी के नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव का हुआ स्वागत
पार्टी में दर्जन भर से ज्यादा समाज-सेवी लोग जुड़े
गुरुग्राम, 17 मई (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रचार सचिव एवं प्रवक्ता दलबीर धनखड़ के कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव का स्वागत किया। दलबीर धनखड़ ने जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएँ पहना कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव ने पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष स. निशान सिंह व सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वो पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि वो पार्टी के प्रत्येक वर्कर को साथ लेकर जिले में पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी की महिला सेल की प्रवक्ता विभा पाण्डेय के प्रयासों से पालम विहार व आसपास के सामाजिक कार्यकर्ता महिलाओं व पुरुषों ने पार्टी जननायक जनता पार्टी ज्वाइन की। जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव ने सभी को पार्टी का पटका पहना कर पार्टी में उनका स्वागत किया। जजपा में शामिल होने वालों में मुख्य रहे अन्नू आनंद, कमलेश, पूनम, रूचि ठाकुर, रजनी सूद, मोनिका मेहता, मुकेश सिंगला, ई हरिदासन, ओम प्रकाश मोर व आशीष आदि ने पार्टी ज्वाइन की। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष सतबीर सिंह लाकड़ा, श्री कृष्णा हॉस्पिटल के डॉ. सुमित गुप्ता, अशोक चंदू, हल्का अध्यक्ष रतन शर्मा, रमेश बामल, इन्दरपाल सल्ले, महेंद्र सिंह कादियान, गजराज सिंह, आज़ाद खत्री, आजाद दुहन आदि उपस्थित रहे।


प्रतिभा मंथन कार्यकम्र के माध्यम से छात्र कर रहे हैं।कौशलों की पहचान- खंड शिक्षा अधिकारी
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : नए अकादमिक सत्र की शुरुआत करते हुए जिला झज्जर में चल रहे प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत खंड साल्हावास और मातनहेल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुबाना और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मातनहेल में प्रतिभा मंथन प्राचार्य आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मातनहेल खंड की खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती विजयबाला ने सभी प्राचार्यों का स्वागत करते हुए प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के उद्देश्य पर अपने विचार रखे। श्रीमती विजयबाला ने आमुखीकरण कार्यशाला में अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यालयी जीवन में कौशलों व रुचियों की पहचान पर विशेष ज़ोर देते हुए प्रतिभा मंथन कार्यकम्र को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्यान्वित करने के लिए सुझाव दिए। छात्र प्रतिभा मंथन कार्यक्रम में रुचि ले रहे हैं। नए अकादमिक सत्र में गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्रतिभा मंथन कार्यक्रम का विद्यालयों में कार्यान्वित करने का प्रयास करना चाहिये। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा मंथन कार्यक्रम की गत वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा की गई और आगामी वार्षिक योजना को साझा किया गया। इस दौरान प्राचार्यों ने अपने-अपने विचार रखे और प्रतिभा मंथन कार्यक्रम में विद्यालय में अपनी भूमिका को समझा। प्रतिभा मंथन कार्यक्रम का प्रयोगिक चरण पूरा किया जा चुका है। नए सत्र में झज्जर के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिभा मंथन कार्यकम्र का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती विजयबाला, श्री रतींद्र सिंह, प्रतिभा मंथन टीम सदस्य मुजतबा, चिनमोई, उत्कर्ष, पूजा, अंजली व साल्हावास और मातनहेल खंड के प्राचार्य मौजूद रहे।



जेजेपी संगठन में बदलाव, 31 वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में अहम जिम्मेदारी
दिग्विजय चौटाला फिर बने जेजेपी के प्रधान महासचिव, मंत्री-विधायक सहित 31 वरिष्ठ नेता बने पदाधिकारी
चंडीगढ़, 17 मई (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत कई पदाधिकारियों की नियुक्तियां की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद प्रदेश कार्यकारिणी में 31 पदाधिकारियों की नियुक्ति की सूची जारी की है। जेजेपी ने कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, विधायक जोगीराम सिहाग और हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन सरदार कुलदीप मुलतानी को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह गुर्जर, देवेंद्र कादियान, सुरेंद्र लेगां, जगरूप सिंह, छन्नो देवी, बलिंदर सिंह लंडा, राव अभिमन्यु ओर कैप्टन छाजू राम को नियुक्त किया है। पार्टी ने युवा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला को दोबारा प्रदेश प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी हैं। पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, पूर्व विधायक रामकुमार कटवाल, पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज, कुसुम शेरवाल, हरज्ञान मोखरा, राव रमेश पालड़ी, शकुंतला परमार, भरपूर सिंह, श्याम सुंदर सभरवाल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य जगसीर सिंह, रमेश गोदारा को प्रदेश महासचिव बनाया गया है। इनके अलावा विजय गोठड़ा को प्रदेश संगठन सचिव बनाया गया है। अरविंद भारद्वाज को प्रदेश प्रवक्ता और सतबीर लाकड़ा को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है। दीपकमल सहारण को प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर, कुलदीप रंधावा को प्रदेश प्रचार सचिव और कैलाश पालड़ी को सह प्रचार सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विश्व दूरसंचार दिवस पर एक रंगोली रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल से भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर एक रंगोली रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि विश्व दूरसंचार दिवस हर साल 17 मई को मनाया जाता है। इस दिन के माध्यम से, विश्व स्तर पर दूरसंचार के महत्व को समझाया जाता है और इसके माध्यम से लोगों को संचार की महत्वता के बारे में जागरूक किया जाता है। विश्व दूरसंचार दिवस विश्व स्तर पर दूरसंचार के विकास और उसके सुधार के लिए समर्पित होता है। इस दिन के अंतर्गत, भारत समेत विभिन्न देशों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिनके माध्यम से लोगों को दूरसंचार के महत्व को समझाया जाता है। इस दिन के अंतर्गत, विभिन्न विषयों पर विशेष वेबिनार, सेमिनार, सम्मेलन, लेख आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को दूरसंचार के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है और इसके महत्व को समझाया जाता है। इस अवसर पर गाँव भदाना के अनेकों ग्रामीणों ने रंगोली रेखाचित्र के पास मौजूद रहकर विश्व दूरसंचार दिवस के महत्व को समझा।

रिलायंस ग्रुप आफ स्कूल्स ने एक बार फिर मारी बाजी
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दसवी कक्षा के परीक्षा परिणाम में रिलायंस ग्रुप आफ स्कूल्स की गिरधरपुर शाखा के विद्यार्थियो ने परचम लहराया है । प्रत्येक साल की भांति इस साल भी आरडीपीएस गिरधरपुर ने बोर्ड परीक्षा में नए आयाम स्थापित किए हैं।रिलायंस एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन सुखवीर जाखड़ का कहना है की यह ग्रुप जो सफलता के जो कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है यह सभी अभिभावकों द्वारा किए गए विश्वास,रिलायंस स्टाफ की मेहनत और बच्चों द्वारा इस विद्यालय के स्वप्न को साकार करने के मिशन का परिणाम है। रिलायंस ग्रुप आफ स्कूल्स के चेयरमैन श्री सुखवीर जाखड़ ने बताया की इस परीक्षा परिणाम में 15 विद्यार्थियो ने मैरिट हासिल की, 17 विद्यार्थियो ने 70त्न से ज्यादा अंक हासिल किए। 3 विद्यार्थियों ने 65 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । इससे आगे श्री सुखवीर जाखड़ ने बताया कि विद्यालय की छात्रा हर्षिता ने 96 प्रतिशत, लवकेश ने 90 प्रतिशत, नम्रता ने 88 प्रतिशत, तन्नू 87 प्रतिशत, मन्नू 82 प्रतिशत,हिमांशी 82 प्रतिशत, दिव्या 81प्रतिशत,मानसी 81प्रतिशत नीतीश धारौली 80 प्रतिशत, अमन ने 80 प्रतिशत, सागर 80 प्रतिशत, सिमरन 80 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए अपने माता पिता, क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया। रिलायंस ग्रुप आफ स्कूल्स के चेयरमैन श्री सुखवीर जाखड़ ने सभी विद्यार्थियो, स्टॉफ सदस्यों, अभिभावको को बधाई दी। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।




इतिहास प्रोफेसर डा. अमरदीप और सवीन का एमडीयु रोहतक के स्नातकोत्तर बोर्ड ऑफ़ स्टडीज में चयन
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा एवं महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ अनीता रानी ने कहा कि स्नातकोत्तर इतिहास विभाग से डा. अमरदीप, इतिहास विभागाध्यक्ष और सवीन, वरिष्ठ इतिहास प्राध्यापक को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के इतिहास और पुरातत्व विभाग के स्नातकोत्तर बोर्ड ऑफ़ स्टडीज में दो वर्ष के लिए चयनित किया गया है। इन दोनों प्राध्यापकों का चयन महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। डा. अमरदीप ने स्नातकोत्तर इतिहास बोर्ड में चयनित होने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस चयन से महाविद्यालय के अकादमिक स्तर में और गुणवता आएगी और विद्यार्थियों को समयानुसार विश्वविद्यालय स्तर का अनुभव भी मिल पायेगा। साथ ही अकादमिक पाठ्यक्रम में भी बदलाव के सुझाव इत्यादि का अवसर मिल जायेगा। इतिहास प्राध्यापक सवीन ने कहा कि हमारे चयन से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के समस्याओं को भी विश्वविद्यालय के सामने रखने का अवसर मिल जायेगा। कार्यक्रम संयोजक इतिहास प्राध्यापक जितेन्द्र ने कहा कि हमारे प्राध्यापकों के चयन से उनकी प्रतिभा को और निखरने का अवसर मिलेगा। वरिष्ठ प्राध्यापक डा. अजय कादयान ने दोनों प्रोफेसर को बधाई देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय और इतिहास विभाग के लिए अनुपम क्षण है। इस अवसर पर डा. प्रदीप कुंडू, डा. नरेंद्र सिंह, ओमबीर, पवन कुमार, जितेन्द्र, डा. अजय कुमार, अजय सिंह, डा. राजपाल गुलिया व् अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

जेजेपी के नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव का हुआ स्वागत
पार्टी में दर्जन भर से ज्यादा समाज-सेवी लोग जुड़े जननायक जनता पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव का किया स्वागत
गुरुग्राम, 17 मई (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रचार सचिव एवं प्रवक्ता दलबीर धनखड़ के कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव का स्वागत किया। दलबीर धनखड़ ने जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएँ पहना कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव ने पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष स. निशान सिंह व सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वो पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि वो पार्टी के प्रत्येक वर्कर को साथ लेकर जिले में पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी की महिला सेल की प्रवक्ता विभा पाण्डेय के प्रयासों से पालम विहार व आसपास के सामाजिक कार्यकर्ता महिलाओं व पुरुषों ने पार्टी जननायक जनता पार्टी ज्वाइन की। जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव ने सभी को पार्टी का पटका पहना कर पार्टी में उनका स्वागत किया। जजपा में शामिल होने वालों में मुख्य रहे अन्नू आनंद, कमलेश, पूनम, रूचि ठाकुर, रजनी सूद, मोनिका मेहता, मुकेश सिंगला, ई हरिदासन, ओम प्रकाश मोर व आशीष आदि ने पार्टी ज्वाइन की। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष सतबीर सिंह लाकड़ा, श्री कृष्णा हॉस्पिटल के डॉ. सुमित गुप्ता, अशोक चंदू, हल्का अध्यक्ष रतन शर्मा, रमेश बामल, इन्दरपाल सल्ले, महेंद्र सिंह कादियान, गजराज सिंह, आज़ाद खत्री, आजाद दुहन आदि उपस्थित रहे।

डिजिटल क्रांति के युग में मनुष्य जीवन में दूरसंचार का प्रभावी महत्व : डीसी
डीसी इमरान रजा ने आमजन को किया दूरसंचार के महत्व बारे जागरूक
रेवाड़ी, 17 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अंतराष्टï्रीय दूरसंचार दिवस के अवसर पर जिलावासियों को दूरसंचार के महत्व बारे जागरूक करते हुए कहा कि डिजिटल क्रांति के युग में मनुष्य के जीवन में दूरसंचार का बहुत बड़ा महत्व है। इसके बिना संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती। संचार द्वारा ही लोग एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। इसी के महत्व के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 17 मई को पूरी दुनिया में विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि साल 1969 से हर साल 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जा रहा है। डीसी इमरान रजा ने बताया कि अंतराष्टï्रीय दूरसंचार दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट, फोन सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल की संभावनाओं को पैदा करने में जागरूकता बढ़ाने में मदद करना है। टेलीकम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी ने हमें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग दिया है। इसके माध्यम से हम दूर बैठकर भी अपने घर-परिवार से जुड़े रहते हैं। बैंकिंग से लेकर टिकट, ट्रांसपोर्ट, पैसे भेजने, बिजली बिल जमा करने जैसी कई सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं। हमारे जीवन में दूरसंचार के महत्व व योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने जिलावासियों से आह्वïान किया कि वे कम्प्यूटर युग में दूरसंचार सेवाओं का प्रयोग करते समय आवश्यक सावधानी भी बरतें।
साइबर सिक्योरिटी पर फोकस जरूरी : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बताया कि आपको अपने कम्प्यूटर सिस्टम या डिवाइस में साइबर सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए एंटीवायरस को जरूर इंस्टॉल करना चाहिए। एक अच्छा एंटीवायरस आपको मैलवेयर और डाटा सिक्योरिटी ब्रीच के खतरे से बचाने का काम करता है। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि बैंक आपसे कभी भी एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी, ओटीपी, यूपीआई पिन आदि की मांग नहीं करता है। हमेशा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें। पासवर्ड ऐसा रखें जिसका कोई भी व्यक्ति आसानी से अनुमान ना लगा सके। अपने पासवर्ड को हमेशा गुप्त रखें और किसी को भी अपना पासवर्ड न बताएं। किसी अज्ञात ईमेल से आई ईमेल अटैचमेंट को कभी भी न खोलें, इसमें वायरस भी हो सकता है और यह साइबर अपराधियों द्वारा आपका डाटा चुराने की एक साजिश भी हो सकती है।




हाइपरटेंशन साइलेंट किलर, बचकर रहें हाइपरटेंशन से : डीसी
डीसी इमरान रजा ने आम नागरिकों से किया तनावमुक्त व चिंतामुक्त जीवन जीने का आह्वïान
रेवाड़ी, 17 मई (अभीतक) : अंतरराष्टï्रीय रक्तचाप दिवस के उपलक्ष्य में आम नागरिकों विशेषकर युवाओं से तनावमुक्त व चिंतामुक्त जीवन जीते हुए राष्टï्रहित में स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। यह बात डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कही। अंतरराष्टï्रीय रक्तचाप दिवस के अवसर पर उन्होंने काि कि इस दिन को मनाने का खास उद्देश्य हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करना है। डीसी इमरान रजा ने कहा कि हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आजकल एक आम समस्या बन चुकी है। हाई ब्लड प्रेशर का ही दूसरा नाम हाइपरटेंशन या उच्च रक्तचाप है। हाइपरटेंशन एक ऐसी बीमारी है जिसमें धीरे-धीरे आपका हृदय, किडनी व शरीर के दूसरे अंग काम करना बंद कर सकते हैं। हाइपरटेंशन एक साइलेंट किलर है। हाइपरटेंशन कई कारणों से होता है, जिनमें से कुछ कारण शारीरिक और कुछ मानसिक होते हैं। विश्व रक्तचाप दिवस मनाने का उद्देश्य उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता पैदा करना है। डीसी ने बताया कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक, हर आठ भारतीयों में से एक हाइपरटेंशन की समस्या से जूझ रहा है, ये एक ऐसी परेशानी है जो व्यक्ति की जान तक ले सकती है। इसे साइलेंट किलर के तौर पर भी जाना जाता है। इस जानलेवा समस्या के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों के बीच हाइपरटेंशन के जोखिम और इसकी रोकथाम को लेकर जागरूकता फैलाना है, ताकि भविष्य में इस समस्या और इसके कारण होने वाली अन्य समस्याओं से बचा जा सके।
स्वस्थ शरीर के लिए खानपान पर दें पूरा ध्यान : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बताया कि हम अपने खानपान और दिनचर्या, सामान्य व्यायाम वगैरह का ध्यान रखें, तो उच्च रक्तचाप की समस्या पर खुद काबू पा सकते हैं। भारत की संस्कृति में स्वास्थ्य को ठीक रखने की प्रेरणा प्राचीन समय से दी जाती रही है। कहावत भी है कि पहला सुख निरोगी काया, पर जैसे-जैसे विकास और जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ती गई, लोग इसके महत्व को भूलते जा रहे हैं या फिर कुछ व्यस्तताओं के चलते अपेक्षित ध्यान नहीं दे पाते। भारत की उस प्राचीन परंपरा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीवंतता देकर जीने को नया अंदाज दिया है। विचारों का हाइपरटेंशन या उच्च रक्तचाप पर बहुत गहरा प्रभाव होता है, अत: स्वस्थ जीवन एवं संतुलित रक्तचाप के लिए सकारात्मक विचारों का विकास अति आवश्यक है। नियमित व्यायाम, योगासन, सकारात्मक सोच, संतुलित एवं सात्विक खानपाप आदि से शरीर में पैदा हुई रक्तप्रवाह के अनियमितता एवं अस्तव्यस्तता को आसानी से दुरूस्त किया जा सकता है। इसके अलावा जो भी लोग शराब या धूम्रपान करते हैं। उन सभी लोगों को इस तरह के नशीले पदार्थों से बचना चाहिए। उच्च रक्तचाप से बचने के लिए हरी सब्जियों व मौसमी फलों का सेवन करें। नमक व तैलीय खाद्य सामग्री का सेवन कम करें।

किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर दिया जा रहा 75 प्रतिशत अनुदान : एडीसी
किसान 30 मई तक कर सकते हैं सौर ऊर्जा पंप का चयन
रेवाड़ी, 17 मई (अभीतक) : नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा वर्ष 2019 से 2021 तक के किसानों जिन्होंने 1-एचपी से 10-एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवैल के लिए डिस्कॉम हरियाणा व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में आवेदन किया था उन्हें पीएम कुसुम योजना के तहत 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं, जिसके लिए किसान 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि किसान 30 मई तक कर सौर ऊर्जा पंप का चयन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम-कुसुम योजना के तहत वर्ष 2021 तक के मौजूदा 1 से 10 एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल आवेदकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर पम्प दिए जाएंगे। एडीसी ने बताया कि आवेदक विभाग के पोर्टल श्चद्वद्मह्वह्यह्वद्व.द्धड्डह्म्द्गस्रड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर सोलर पम्प के प्रकार टाइप व क्षमता का चयन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक की आवेदक आईडी ही यूजर आईडी होगी, जिसमें मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर चयन कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम-कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए यह अनूठी पहल की गई है। पानी और बिजली की बचत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पारंपरिक ट्यूबवैलों की जगह सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन पर फोकस किया जा रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी एडीसी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।



अंत्योदय परिवारों के उदय, उत्थान एवं कल्याण को समर्पित हैं अंत्योदय मेले : एडीसी
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने किया अंत्योदय मेले का अवलोकन
धारूहेड़ा में आयोजित अंत्योदय मेले में लाभार्थियों ने उठाया सरकार की योजनाओं का लाभ
रेवाड़ी, 17 मई (अभीतक) : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के ऑवरऑल इंचार्ज एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ काम करते हुए प्रदेश में अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है। अंत्योदय परिवारों के उदय, उत्थान एवं कल्याण को समर्पित करते हुए जिला रेवाड़ी में चौथे चरण के मेले विधिवत रूप से आयोजित हुए और लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं से जुडकर स्वावलंबिता व आत्मनिर्भरता की ओर प्रभावी कदम बढ़ाए हैं। एडीसी पाटिल आजादी अमृत काल में डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में चौथे चरण के तहत बुधवार को नगर पालिका धारूहेड़ा व खंड धारूहेड़ा में आयोजित अंत्योदय मेले का अवलोकन कर रहे थे। पात्र लाभार्थियों ने अंत्योदय मेले में बढ़ चढकर भाग लेते हुए सरकार की जनकल्याणकारी एवं जन हितैषी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाया। उन्होंने मेले का अवलोकन करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने एक सराहनीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत एक लाख अस्सी हजार रुपए से कम आय वाले परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया है। उन्होंने चौथे चरण के मेलों के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि चौथे चरण के मेलों के दौरान हजारों लाभार्थियों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया।
भजन मंडली ने अंत्योदय मेले में आमजन को किया सरकार की योजनाओं से रूबरू
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आमजन को सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही योजनाओं की जानकारी लोक गायन शैली में दी गई। विभाग के भजन पार्टी कलाकार हरियाणवी कला एवं लोक संस्कृति को जीवित रखते हुए आमजन को भजनों व लोक गीतों माध्यम से सरकार की योजनाओं व नीतियों से रूबरू कराया। बुधवार को धारूहेड़ा में आयोजित अंत्योदय मेले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भजन पार्टी सदस्य रामानंद, मदन लाल, सतबीर व कर्मबीर सिंह ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वïान किया। इस मौके पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीआरओ राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।




जितेंद्र सिंह ने संभाला एसडीएम बावल का पदभार
बावल, 17 मई (अभीतक) : हरियाणा सिविल सेवा 2019 बैच के अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बावल एसडीएम के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। एसडीएम जितेंद्र सिंह हरियाणा सिविल सेवा के अधिकारी हैं तथा इससे पहले वे उपमंडल महम व हांसी में एसडीएम के पद पर कार्यरत रहते हुए सरकार को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जितेंद्र सिंह ने एसडीएम बावल का पदभार संभालने के बाद कहा कि उनका लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाएं जाएं ताकि ग्रामीण आंचल में रह रहे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ जरूरतमंद तक सही ढंग से पहुंचे इसके लिए वे सजगता से मॉनिटरिंग करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।


रहन-सहन, खानपान, भाषा, जीवनशैली संस्कृति जैसी विभिन्न विभिन्नताओं के बावजूद भी पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक हमारा भारत एक है : राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय चण्डीगढ़, 17 मई (अभीतक) : रहन-सहन, खानपान, भाषा, जीवनशैली संस्कृति जैसी विभिन्न विभिन्नताओं के बावजूद भी पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक हमारा भारत एक है और हम सब भारतीय हैं। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आपसी सद्भाव एवं देश भक्ति से परिपूर्ण यह उद्गार गत-सांयकाल राजभवन हरियाणा में 48वें सिक्किम स्थापना दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के एक प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करने के दौरान प्रकट किए। इस प्रतिनिधि मंडल में आसाम, लद्दाख, मणिपुर व नागालैंड से आए युवा छात्र एवं छात्राएं शामिल थे। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने युवा प्रतिनिधि मंडल के प्रत्येक छात्र-छात्रा से आपसी सद्भाव भरे वातावरण में आत्मीयता एवं गहनता से वार्तालाप करते हुए उन्हें 48वें सिक्किम स्थापना दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल एवं मंगलमय भविष्य की कामना की। उन्होंने भारत के ओजस्वी एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के सर्वांगीण विकास एवं लागू की गई एतिहासिक जन कल्याणकारी नितियों के बारे में विचार सांझा करते हुए उनके अपने व्यक्तिगत अनुभव के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने युवाओं एवं युवतियों से अपने व्यक्तिगत अनुभव सांझा करते हुए कहा कि हमारे जीवन में प्रतिस्पर्धा कहां नहीं है, परंतु हम अपने दृढ़ निश्चय, आत्म विश्वास, परिश्रम एवं प्रतिभा के दम पर प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में विजयश्री हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों को सिविल सेवाओं के क्षेत्र में उतरकर अपने उज्जवल भविष्य एवं राष्ट्र के निर्माण के लिए आगे आना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल के प्रत्येक सदस्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्यपाल हरियाणा को बताया कि उन्हें हरियाणा प्रदेश तथा चंडीगढ़ शहर का साफ-सुथरा, स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण और दौस्तानापूर्ण, खुशनुमा माहौल में शिक्षा ग्रहण करके हमें बहुत अच्छे आनंद का अनुभव हो रहा है और हमारा यहां से वापिस जाने का मन नही करता है। मुलाकात के दौरान राज्यपाल सचिव श्री अतुल द्विवेदी और ओएसडी श्री बखविन्द्र सिंह शामिल रहे।


प्रदूषण नियंत्रण के लिए एनजीटी की अनुपालना सुनिश्चित करें अधिकारी : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बैठक में अधिकारियों को सेंपलिंग करने के दिये आदेश
सेंपलिंग फेल होने पर संबंधित यूनिट को किया जाए सील : इमरान रजा
रेवाड़ी, 17 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिला में प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में सख्ती से कदम उठाए जाएं। किसी भी रूप से नियमों की अनदेखी करने वालों पर ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाए। डीसी इमरान रजा बुधवार को संबंधित विभागों की बैठक बुलाकर मसानी बैराज में छोड़े जा रहे दूषित पानी की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को ठोस व प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। डीसी ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग मिलकर इस समस्या का समाधान करें ताकि आम नागरिकों को परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि मसानी बैराज में दूषित पानी जिसमें सीवरेज पानी, बरसाती और औद्योगिक पानी की क्षमता का आंकलन करना बेहद जरूरी है। डीसी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एनजीटी के आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करते हुए दूषित पानी की सेंपलिंग करें और मसानी बैराज में गंदा पानी छोडऩे वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए चालान करें। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी रूप में एनजीटी के आदेशों की अवहेलना न हो। उन्होंने कहा कि सेंपलिंग फेल होने पर संबंधित यूनिट को सील किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग संयुक्त रूप से मिलकर एक्शन मोड में कार्य करते हुए विभागीय कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल की सेंपलिंग करें और एसटीपी निर्धारित मापदंड़ों अनुसार सही से चलें इसका भी पूरा ध्यान रखें। डीसी ने कहा कि मसानी बैराज में किसी भी सूरत में गंदा पानी ना जाए। इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई, एचएसवीपी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपने-अपने स्तर पर आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि मसानी बैराज में पानी की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और विभाग अपने स्तर पर मॉनिटरिंग भी करें। बैठक में एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीएमसी उदय सिंह, आरओ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विनोद बालियान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।







बहादुरगढ़ शहर में सट्टा खाईवाली करते अलग-अलग स्थानों से दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 17 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की दो अलग-अलग टीमों द्वारा सतर्कता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को सार्वजनिक स्थान पर सरेआम सट्टा खाईवाली करते काबू किया गया। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की अलग-अलग टीमें थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला के सभी थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मुस्तैदी से कार्रवाई करके बहादुरगढ़ शहर के एरिया से एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानो से दो आरोपियों को सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एन्टी नारकोटिक सेल झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में छापामार कार्रवाई करके सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान अभिषेक निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर 5720 रुपए नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। वहीं एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर की एक अन्य टीम ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया। मुख्य सिपाही संदीप कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे 4080 रुपये नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुई । पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित निवासी जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करके थाना शहर बहादुरगढ़ में अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए गए। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 17 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विशेष रुप से नाजायज असलाह पकडऩे तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ करने के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा एक आरोपी को थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को पीडीएम पुल बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान रोहित उर्फ चोटीवाला निवासी सापला जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
मोबाइल फोन छिनने के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 17 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा छीना झपटी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि रमेश निवासी लोहारहेडी ने शिकायत देते हुए बताया कि वह रात को अपने घर से कंपनी की ओर जा रहा था। लोहारहेडी से जसौर खेड़ी वाले रास्ते के बीच में नहर के पास तीन लडक़ों ने पल्सर मोटरसाइकिल को उसकी मोटरसाइकिल के आगे अड़ा दिया। तीनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन और पैसे छीन लिए। उसकी मोटरसाइकिल को खेतों में गिरा कर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों की धरपकड़ करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले की गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। सहायक उपनिरीक्षक मंदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेश निवासी सांपला के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियो ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
छीना झपटी के मामले में दो आरोपी काबू
झज्जर, 17 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को छीना झपटी के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबन्धक सदर झज्जर उप निरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि छीना झपटी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जयप्रकाश निवासी चांदोल जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि एक ईंट भ_ा खाजपुर में ईट भराई का काम करने वाले एक व्यक्ति से 19 अप्रैल 2023 को जब वह अपनी झुग्गी के बाहर लेट कर फोन देख रहा था। तभी एक लडक़ा उसका फोन छीन कर भाग गया। दूसरा लडक़ा जो मोटरसाइकिल लिए हुए खड़ा था वह उसके साथ मोटरसाइकिल बैठकर मौका से फरार हो गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर गम्भीरता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक कुलबीर की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित दोनों आरोपियों प्रिंस उर्फ आशू व मनदीप उर्फ बबलू दोनों निवासी डावला जिला झज्जर को दुलीना जेल झज्जर से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस रिमांड के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एसटीएफ बहादुरगढ़ के हत्थे चढ़ा सालों से फरार चल रहा कुख्यात ईनामी सरगना
सुबह सवेरे योजना बनाकर की गई छापेमारी में दबोचा गया पूर्व सरपंच बंटी उर्फ प्रधान
बंटी पर दो अलग-अलग अपराधिक मामलों में घोषित है ₹ 55 हजार का ईनाम
बंटी उर्फ प्रधान पर हत्या, अपहरण एवं हत्या के प्रयास जैसे एक दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज
अपराध की दुनिया में कुख्यात गैंगस्टर नीटू डाबोदिया का गुरु माना जाता है बंटी उर्फ प्रधान को
बहादुरगढ़, 17 मई (अभीतक) : एसटीएफ बहादुरगढ़ की टीम ने पिछले कई सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए गिरफ्तारी से बचते फिर रहे एक कुख्यात ईनामी सरगना को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी का नाम बंटी उर्फ प्रधान पुत्र सूरजभान है जो गांव देसलपुर का सरपंच भी रह चुका है और अपने गिरोह के साथ मिलकर हत्या एवं अपहरण तथा हत्या के प्रयासों जैसी एक दर्जन से अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए बंटी पर हरियाणा पुलिस की ओर से कुल 55 हजार रूपये का ईनाम घोषित है। एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री वसीम अकरम के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए बहादुरगढ़ एसटीएफ इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने यह कामयाबी हासिल की है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी बंटी उर्फ प्रधान ने प्रारंभिक पूछताछ में करीब एक दर्जन संगीन वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। उसने जुर्म स्वीकारते हुए खुलासा किया है कि साल 1995 से वह अपराध की दुनियां में सक्रिय हुआ और रोहतक में सुरेश अखाड़ा की प्रॉपर्टी डिस्प्यूट के चलते अपने साथी बदमाशों रोहतास आसनिया, जगजीत उर्फ लीलू एवं लक्ष्मण सिलाना के साथ मिलकर जयभगवान बनिया के लडक़े का अपहरण किया था। उसके बाद साल 1997 में जयपुर में एक होटल में काला नाम के व्यक्ति पर फायर किया जिसकी रोहतास आसनिया के साथ रंजिश थी। फिर 1999 में बहादुरगढ़ में एक डॉक्टर की हत्या कर डाली। बंटी उर्फ प्रधान के मुताबिक उसके साथी बदमाश किस्मत उर्फ काला की पिता की हत्या का बदला लेने के लिए ही उन्होंने डॉक्टर को मारा था। इसी प्रकार से रंजिश के चलते कैर गांव में प्रेम नाम के व्यक्ति की भी गोलियां मारकर हत्या की। बंटी उर्फ प्रधान की आपराधिक वारदातों का सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि 1999 में ही उसने बराही गांव के आजाद सरपंच को भी मौत की नींद सुला दिया। साथी बदमाश कृष्ण की आजाद सरपंच के साथ रंजिश थी जिसके चलते नीटू डाबोदिया एवं अशोक किस्मत के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया गया और इसी प्रकार से अपने साथी गुल्लर उर्फ सरपंच की हत्या का बदला लेने के लिए उन्होंने साल 2021 में डाबला गांव वासी शोकड़ की भी जघन्य हत्या कर दी। राकेश, हिमांशु, सचिन एवं सोनू आदि बदमाश भी इस वारदात में उसके साथ थे। पिछले साल ही एनसीआर के कुख्यात गैंगस्टर नवीन उर्फ बाली को गोलियों से उड़ाने की योजना को भी अमलीजामा पहनाने की साजिश रची थी लेकिन वारदात से ऐन पहले पुलिस ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया। उनकी योजना थी कि नवीन बाली को जब सीआईए 2 की टीम मेडिकल करवाने के लिये अस्पताल लेकर जाएगी तब वे उसे गोलियों से छलनी कर डालेंगे लेकिन इस वारदात से पहले ही बहादुरगढ़ पुलिस ने बंटी उर्फ प्रधान के साथी बदमाशों को प्रिवेंटिव एक्शन लेते हुए दबोच लिया था और कुख्यात नवीन बाली की जान बच गयी थी। इस योजना में बंटी उर्फ प्रधान के साथी बदमाश राकेश डाबोदा, सेठी दुभेटा और हिमांशु देसलपुर ने उसका साथ दिया था। आरोपी के मुताबिक उसने अपने साथी गुल्लर सरपंच की मौत का बदला लेने के लिए ही कुख्यात अपराधी नवीन उर्फ बाली को मारने की प्लानिंग की थी। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक पकड़े गए आरोपी को अब आगामी जांच पड़ताल के लिए बहादुरगढ़ पुलिस के हवाले किया गया है।
एसटीएफ ने एक साथ 10 स्थानों पर की छापेमारी
प्रवक्ता के मुताबिक एसटीएफ पुलिस अधीक्षक श्री वसीम अकरम के निर्देशानुसार आज बहादुरगढ़ एसटीएफ ने 5 लाख के इनामी बदमाश मैनपाल बादली, दो लाख के इनामी बदमाश हिमांशु उफऱ् भाऊ तथा बंटी उर्फ प्रधान जैसे हार्डकोर मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक साथ करीब दस ठिकानों पर छापेमारी की है। बदमाशों के बारे में कई अहम जानकारियां भी एसटीएफ के हाथ लगी हैं और प्रयास किये जा रहे हैं कि बाकी बदमाशों को भी जल्द सलाखों के पीछे डाला जाए।
गिरफ्तार आरोपी बंटी उर्फ प्रधान के खिलाफ दर्ज चर्चित आपराधिक मामलों का संक्षिप्त विवरण निम्न प्रकार से है
मु.न. 172 दि. 22.04.22 धारा 307, 186, 353 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर बहादुरगढ जिला झज्जर।
मु.न.. 229 दि. 25.05.10 धारा 25/54/59 ्र.्रष्टञ्ज थाना सदर बहादुरगढ जिला झज्जर।
मु.न.. 156 दि. 18.06.07 धारा 25/54/59 ्र.्रष्टञ्ज थाना सांपला जिला रोहतक।
मु.न.. 367 दि. 12.10.21 धारा 302/34 ढ्ढक्कष्ट & ्र.्रष्टञ्ज थाना आसौदा जिला झज्जर।
मु.न.. 213/19 धारा 186/353/307/332/420/411/412 ढ्ढक्कष्ट 25/54/59 ्र.्रष्टञ्ज थाना खरखौदा जिला सोनीपत।
मु.न.. 286 दि.15.10.21 धारा 186/353/307/332/420ढ्ढक्कष्ट 25/54/59 ्र.्रष्टञ्ज थाना सदर बहादुरगढ जिला झज्जर। मुकदमा न. 172 दिनांक 22.04.22 धारा 186/353/307/120बी/216/34 भा.द.स. 25/54/59 आर्मस एक्ट थाना शहर बहादुरगढ।
1995 मे अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ। इस मुकदमे मे बंटी उर्फ प्रधान ने अपने साथी रोहताश आसनिया व जगजीत उर्फ लीला पुत्र लक्ष्मण वासी सिलाना के साथ मिलकर रोहतक सुरेश अखाडा की जमीन के विवाद मे जयभगवान बानिया के बेटे का अपहरण किया था।
सन 1997 मे जयपुर मे हत्या के प्रय़ास का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे मे बंटी उर्फ प्रधान ने अपने साथी विजय पहलवान वासी मडिकल मोड रोहतक, रोहताश आसनिया, वजीर वासी मकडौली व रविंद्र उर्फ भूरा वासी रोहतक के साथ मिलकर जयपुर में आसन गांव के काला पर गोली चलाई थी।
सन् 1999 मे बहादुरगढ मे डाक्टर की हत्या की थी। इस मुकदमे मे बंटी उर्फ प्रधान ने अपने साथी नीटु डाबोदा , किस्मत काला, अनिल वासी बराही व काला पंडित वासी बराही के साथ मिलकर किसमत उर्फ काला वासी कैर दिल्ली के पिता की हत्या का बदला लिया था।
सन 1999 मे कैर वासी प्रेम की हत्या की थी। इस मुकदमे मे बंटी उर्फ प्रधान ने अपने साथी नीटु वासी डाबोदा व किसमत उर्फ काला वासी कैर के साथ मिलकर प्रेम वासी कैर की हत्या की थी। प्रेम व किसमत काला वासियान कैर दोनों की आपसी रंजिश थी।
सन् 2000 मे बराही गांव के आजाद सरपंच की हत्या की थी। इस मुकदमे मे बंटी प्रधान ने अपने साथी कृष्ण वासी बराही की आपसी रंजिश के कारण आजाद सरपंच की हत्या की थी। सह अपराधी – नीटु डाबौदा , किसमत उर्फ काला वासी कैर व अशोक उर्फ प्रधान वासी निलौठी।
सन् 2021 शौकड वासी डाबौदा की हत्या की थी। इस मुकदमे मे बंटी उर्फ प्रधान ने अपने साथी गुल्लर सरपंच नुना माजरा की मौत का बदला लिया था। सह अपराधी – सचिन उर्फ चिन्नु वासी बरहाणा , राकेश वासी डाबौदा , सोनु वासी खेडी खुमार, हिमांशु वासी देशलपुर।
सन् 2022 मे गैंगस्टर नवीन उर्फ बाली की सरकारी हस्पताल बहादुरगढ मे जान से मारने की कोशिक की थी। इस मुकदमे मे बंटी उर्फ प्रधान ने अपने साथी गुल्लर सरपंच नुना माजरा की मौत का बदला लेने के लिए गैंगस्टर नवीन उर्फ बाली पर जानलेवा हमला किया था। सह अपराधी – राकेश वासी डाबोदा , से_ी वासी दुबेटा, हिमांशु वासी देशलपुर।


नशा तस्करी के अवैध धंधे में संलिप्त दोषियों के खिलाफ रोहतक रेंज पुलिस की सटीक कार्यवाही..
नशीले पदार्थों के साथ बीते करीब 04 माह में 185 आरोपी गिरफ्तार
ड्रग्स तस्करी में संलिप्त दोषियों की धरपकड़ के साथ-साथ आमजन को किया जा रहा है नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक : श्री राकेश कुमार आर्य आईजीपी रोहतक रेंज
रोहतक, 17 मई (अभीतक) : नशा विरुद्ध अभियान के तहत नशीले पदार्थों के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए रोहतक रेंज पुलिस द्वारा गंभीरता एवं गहनता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने समाज से नशे जैसी बुराई को मिटाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। क्षेत्र को नशा एवं अपराध मुक्त करने के लिए पुलिस पब्लिक के आपसी तालमेल पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस राज्य में नशा तस्करी का सफाया करने के लिए सक्रिय भूमिका के साथ कार्य कर रही है। वहीं नशा सेवन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए रोहतक रेंज पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उपरोक्त अवधि के दौरान रेंज के चारों जिलों में 100 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम किए जा चुके हैं। ताकि नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों व खतरों के बारे में अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। आम लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करके नशे के अवैध धंधे से जुड़े दोषियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई के लिए पुलिस पब्लिक के सहयोग को मजबूत बनाया जा सके। रेंज के अंतर्गत चारों जिलों रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी व भिवानी की पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे को जड़ से मिटाने के लिए गहनता से कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। बेहतर समन्वय बनाते हुए रोहतक रेंज पुलिस ने खुफिया जानकारी के वास्तविक अदान-प्रदान से मादक पदार्थों की तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में बीते करीब 04 माह के दौरान रोहतक रेंज की फील्ड इकाइयों ने लगभग सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की संभावित आपूर्ति को विफल करने की कार्यवाही करते हुए अलग-अलग तरह के नशीले पदार्थों को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। उपरोक्त अवधि के दौरान रोहतक रेंज पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा सतर्कता से कार्रवाई करते हुए अनेक आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से भारी मात्रा में मादक एवं नशीले पदार्थ बरामद किए गए। रोहतक रेंज पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों से बरामद मादक पदार्थों के संबंध में रेंज के अलग-अलग थानों में 147 मामले दर्ज किए गए। जिनमें 185 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दर्ज मामलों में बरामद मादक एवं नशीले पदार्थों में अफीम 02 किलो 331 ग्राम, चरस/सुल्फा 49 किलो 860 ग्राम, चुरापोस्त 70 किलो 206 ग्राम, स्मैक 101 ग्राम, हेरोइन एक किलो 858 ग्राम व गांजा 45 किलो 305 ग्राम गांजा तथा प्रतिबंधित नशीले टीके शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। साथ ही, स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए नशा/ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों तथा आम नागरिकों विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। सभ्य समाज में नशे के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस द्वारा नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मादक एवं नशीले पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए ड्रग्स तस्करों सहित इसमें संलिप्त अन्य के खिलाफ इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा। नशा/ड्रग्स के खिलाफ जंग जीतने के लिए आमजन का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नशे के अवैध धंधे में लिप्त तस्करों के नेटवर्क को कुचलने के लिए इसकी बिक्री, खपत व उपयोग संबंधी जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ साझा करें। नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान सख्ती के साथ लगातार जारी रहेगा।
उत्तरी मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली पिछले एक सप्ताह से प्री मॉनसून गतिविधियां देखने को मिल रही है और सम्पूर्ण इलाके में मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव जारी है। मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में ऊपरी वायुमंडल में चलने वाली जेट धाराओं का रुख दक्षिणी होने की वजह से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ भी अधिक प्रभावी रूप दिखा रहे हैं। जबकि मई महिने का प्रथम पखवाड़ा निकल चुका है। ज्येष्ठ मई (मास) दौरान सम्पूर्ण इलाके में तापमान में बढ़ोतरी और भीषण गर्मी के साथ प्रचंड हीट वेव लूं अपने तीखे तेवरों से आगाज़ करतीं हैं परन्तु इस बार मौसम का उल्टा असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। वर्तमान समय में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हिसार के दक्षिणी हिस्सों में लुहारू, भिवानी चरखी दादरी रोहतक झज्जर रेवाड़ी गुडग़ांव सोहना तावडू नूंह मेवात होडल पलवल सोनीपत तेज़ गति से हवाएं चलने अंधड़ और हल्की से मध्यम बारिश और चरखी दादरी व आसपास रोहतक व आसपास गोहाना के साथ रेवाड़ी के आसपास ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया गया है आज रोहतक झज्जर सोनीपत भिवानी चरखी दादरी रेवाड़ी में तेज़ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया गया है। इस मौसम प्रणाली का असर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कल भी देखने को मिलेगा इस दौरान सम्पूर्ण इलाके में तेज़ गति से हवाएं अंधड़ चलने और हल्की से मध्यम बारिश और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। 19-23 मई के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और भीषण गर्मी और प्रचण्ड हीट वेव लूं अपने तीखे तेवरों से आगाज़ करेगी ।आज वुधवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस से 43.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ 23 मई को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से 23-26 मई के दौरान फिर से हवाओं की दिशा बदल जाएगी और सम्पूर्ण इलाके में तेज़ गति से हवाएं अंधड़ चलने और हल्की से मध्यम बारिश साथ ही साथ एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना बन रही है। यानि सम्पूर्ण मैदानी राज्यों मई महीने में विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेंगे और साथ ही साथ इस साल नौतपा भी सम्पूर्ण इलाका नहीं तपेगा। हिंद महासागर का भीषण तूफान मानसून को कर सकता है लेट कई राज्यों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट अरब सागर में एक विपरीत चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है तथा हिंद महासागर में भीषण तूफान फैबीन बना है। इन दोनों मौसमी प्रणालीयों के प्रभाव से मानसून की हवाएं भारत की तरफ आने में देरी कर सकती हैं।
डॉ. चंद्रमोहन, नोडल अधिकारी पर्यावरण क्लब राजकीय महाविद्यालय नारनौल
ईएसआई ने सरपंच के मार्फत की 30,000 रिश्वत की मांग, दोनों गिरफ्तार
बाबैन थाने में दर्ज एक केस में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में मांगी थी रकम चंडीगढ़, 17 मई (अभीतक) : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुरूक्षेत्र जिले के बाबैन गांव के सरपंच को पुलिस के ईएसआई के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। साथ ही ईएसआई को भी गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि बिचौलिए की भूमिका में काबू किए गए सरपंच की पहचान संजीव कुमार उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है, जबकि ईएसआई की पहचान जसविन्द्र सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को बाबैन, कुरुक्षेत्र निवासी महिला की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क कर आरोप लगाया कि पुलिस ईएसआई जसविन्द्र सिंह सरपंच के मार्फत बाबैन थाने में दर्ज एक केस में उसके भतीजों को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। इस मामले में आरोपी 10,000 रुपये पहले ले चुके थे। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच के बाद रेड करने के लिए टीम का गठन किया और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए आरोपी सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसीबी थाना अंबाला में दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।