Haryana Abhitak News 21/05/23

जे एस स्कूल भदानी में बारहवीं टॉपर्स को किया सम्मानित
झज्जर, 21 मई (अभीतक) : हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जिसमें जे एस स्कूल की छात्रा कनुज सुपुत्री जोगेंदर देशवाल ने पूरे प्रदेश में साइंस संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। कनुज में कुल 496, 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इतिहास रचा। प्राचार्या कृष्णा देवी ने बताया कि कनुज ने इंग्लिश और बायोलॉजी विषय में 100, फिजिक्स और केमिस्ट्री में 99 तथा हिंदी में 98 अंक प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के बारहवीं कक्षा में कुल 45 बच्चों में से 25 बच्चों ने मेरिट में स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रा प्रिया ने 92 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा पुनीता ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। कला संकाय में सपना पुत्री मुकेश कुमार ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सपना ने फिजिकल एजुकेशन में 100, पॉलिटिकल साइंस में 98, ज्योग्राफी में 96 अंक प्राप्त कर विद्यालय की शान बढ़ाई। विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। संस्था निदेशक जोगेंद्र देशवाल ने मेरिट में आए सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया तथा मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि उनका विद्यालय गत 26 वर्षों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कृत संकल्प है। उन्होंने बताया कि छात्रा कनुज का लक्ष्य डॉक्टर बनकर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। सभी बच्चों को कनुज से प्रेरणा लेकर नियमित कठोर परिश्रम करके अपने लक्ष्य को हासिल करने हेतु भरसक प्रयत्न करना चाहिए। विद्यालय के ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम के लिए निदेशक ने सभी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का हार्दिक धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उनके विद्यालय के विद्यार्थी इसी प्रकार बेहतर परीक्षा परिणाम देकर विद्यालय और जिले की शान बढ़ाते रहेंगे।

संस्कारम स्कूल में जूनियर विंग की अकादमिक वर्ष की प्रथम पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग के साथ पेरेंटिंग सेशन में अभिभावकों संग आये नौनिहाल
झज्जर, 21 मई (अभीतक) : खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में रविवार 21 मई को प्री प्राइमरी से कक्षा दूसरी तक पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। हर महीने आयोजित होने वाली अभिभावक टीचर्स मीटिंग में अभिभावकों ने अध्यापकों से मिल जानी अपने बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट और साझाँ किये अपने सुझाव और शिकायतें। पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग की शुरुआत माँ सरस्वती के आगे दीप प्व्र्जलन से की गयी तत्पश्चात पेरेंटिंग स्कील्स पर एक लघु संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पेरेंटिंग स्किल्स के बारे बताते हुए अतिथि वक्ता श्री मोहेंदरी ने बताया वर्तमान समय में अभिभावक अपनी महत्वाकांक्षाएं अपने बच्चों पर थोप देते हैं जिससे एक बच्चे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और बच्चा अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नही कर पाता। अभिभावकों को चाहिए की बाल अवस्था में बच्चे की जिज्ञासाओं को पूरा करें और जितना संभव हो क्या की बजाय क्यों और कैसे पर बल दिया जाये। पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग में अभिभावकों की विशाल सहभागिता स्प्ष्ट तौर पर ये जाहिर कर रही थी कि ग्रीष्मवाकाश से पूर्व हर अभिभावक अपने बच्चे की पूर्ण कक्षा की हर गतिविधियों, उसके पढ़ाई से सम्बंधित हर किर्याक्लाप, किस विषय में ओर ज्यादा ध्यान देने की तथा मेहनत करने की आवश्यकता है। इसी के साथ संस्कारम स्कूल ने आने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान। दिन के समर कैम्प के बारे भी अभिभावकों और नौनिहालों को अवगत कराया कि जून की 11 तारीख से 18 तारीख तक संस्कारम स्कूल में ग्रीष्मकालीन कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमे कक्षा प्रथम से कक्षा आठवीं तक के बच्चे भाग ले सकते हैं और उनके लिए गीत संगीत, इंडियन क्लासिकल और वेस्टर्न डांस, पेंटिंग, आट्र्स एंड क्राफ्ट, विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियाँ, वर्तनी और लेखनी सुधार क्लासेज का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने बताया कि बच्चों की क्रियात्मकता को बढ़ाने के लिए संस्कारम सदैव से आगे रहता है और इसी कड़ी में संस्कारम समर कैम्प का आयोजन भी किया जा रहा है। बड़ी कक्षाओं के लिए भारत स्काउट्स एंड गाइड के गवर्नर पुरुष्कार के लिए आवश्यक कैंप का आयोजन किया जाना है और संस्कारम हर वर्ष अपने विद्यार्थियों के लिए नई पहल के लिए जाना जाता है।

एमआर हसनपुर स्कूल में बादली विधान सभा क्षेत्र के चारों मंडलों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़।

कार्यकर्ता हर लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पंहुचाने का माध्यम बनें: धनखड़
पीएम मोदी की नीतियों की बदौलत विश्व में बज रहा भारत का डंका
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धनखड़ ने बादली हलके के कार्यकर्ताओं के साथ महा-जनसंपर्क अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक की

झज्जर, 21 मई (अभीतक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर प्रभावी ढंग़ से लागू की हैं जिनका लाभ करोड़ों नागरिकों को परोक्ष रूप से मिला है। अगर किसी पात्र नागरिक या परिवार को योजना का लाभ किसी वजह से नहीं मिला तो भाजपा कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि उक्त पात्र नागरिक को योजना का लाभ दिलवाने का माध्यम बने। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने रविवार को एमआर हसनपुर में बादली हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक में यह बात कही। उन्होंने बैठक में महाजनसंर्पक अभियान की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान 30 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। अध्यक्ष ने इस दौरान चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी सांझा की। धनखड़ ने कहा कि मोदी के वर्षों के सेवाकाल में कश्मीर से धारा 370 हटाने, राममंदिर बनाने, सेना को आधुनिक बनाने, भारत को दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने जैसे उल्लेखनीय कार्य किए हैं। वहीं हर घर नल से जल, रसोई गैस, हर घर शौचालय, स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत योजना, नई शिक्षा नीति प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना जैसे अनेक कार्य किए हैं जो आजादी के 70 वर्ष तक नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि आज इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा और अंडमान निकोबार में परमवीर चक्र्र विजेता ब्रिगेडियर होशियार सिहं के नाम पर टापू हैं। धनखड़ ने कहा कि देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गो का जाल बिछाया जा रहा है। बादली हलके की बात करें तो कुलाना महिला कॉलेज, कुलाना में मॉडल संस्कृति स्कूल, बादली उपमंडल, तहसील, बीडीपीओ कार्यालय, माछरौली खंड बनाया। बाढ़सा एनसीआई एम्स, अनेक स्कूलों के भवन निर्माण सहित अनेक कार्य हुए हैं जिनको हम गर्व के साथ गिनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें कार्यकर्ता के साथ-साथ सेवा कर्ता बनकर भी रहना है। हमने अपने पन्ने के 15 परिवारों, यानि 60 वोटरों से मिलना है, बातचीत करनी है और पता लगाना है कि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। यदि कोई वंचित है तो हमें यह लाभ उन्हें उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन पारिवारिक संगठन है, कार्यकर्ता तपस्या करते करते कहीं भी पहुंच सकते हैं, लंबे समय तक धैर्य से काम करते रहिए, पार्टी सब देख रही है।
लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने अनेक पाप किए, जनता नहीं करेगी माफ
कांग्रेस पार्टी व उसकी नीतियों की आलोचना करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि भगवान राम लला को वर्षों तक टैंट व मस्जिद में बैठने के लिए कांग्रेस ने मजबूर किया, राम मंदिर का विरोध कांग्रेस ने किया, मंदिर के खिलाफ कांग्रेस ने 21 वकील खड़े किए, कांग्रेस की वजह से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत वापिस नहीं आ सके, इसलिए हम नेताजी की पुण्यतिथि भी नहीं मना सकते, क्योंकि उनके बारे में कुछ पता भी नहीं चलने दिया, धारा 370 का पाप कांग्रेस ने ढोया। आज कांग्रेसी भगवान राम के नाम के विज्ञापन बना रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी सार्वजनिक रूप में भगवान राम व उनके मंदिर का विरोध करती रही है, ऐसी कांग्रेस को जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कांग्रेसियों को मायावी की संज्ञा देते हुए कार्यकर्ताओं से सावधान रहने व जनता को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आपके सामने किसी भी रूप में आ सकते हैं, लेकिन उनसे बचने की जरूरत है। केवल एक बात ध्यान में रखनी है कि आज विश्व में भारत का डंका केवल भाजपा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से बज रहा है, पूरे विश्व में भारत का नाम उंचा है तो वह केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व नीतियों की वजह से है । बैठक में जिला भाजपा प्रभारी महेश चौहान, विधान सभा पालक डॉ दिनेश घिलोड़, लोकसभा संयोजक आनंद सागर, सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुखों सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हरियाणा में भ्रष्टाचार की बुनियाद पर टिकी घपलों-घोटालों की सरकार, अब घोटालों के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से भी जुड़े – दीपेन्द्र हुड्डा
मुख्यमंत्री के OSD पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराकर कार्रवाई करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
लूट-खसोट, भ्रष्टाचार ही BJP-JJP गठबंधन सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम- दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

झज्जर, 21 मई (अभीतक) : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज झज्जर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गाँव खेडी खुम्मार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार की बुनियाद पर टिकी घपलों-घोटालों की सरकार है। अब तो घोटालों के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से भी जुड़ गए हैं। इससे पहले भी इस सरकार में लगातार घोटाले होते रहे हैं। अब ताज़ा मामला मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष कार्याधिकारियों द्वारा करोड़ों के जमीन घोटाले का उजागर हुआ है। मुख्यमंत्री के OSD पर भ्रष्टाचार के सीधे आरोप लग रहे हैं। उन्होंने मांग करी कि मुख्यमंत्री के OSD पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की व्यापक जांच कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के घोटालों की काफी लंबी लिस्ट रही है। जिनमें शराब घोटाला, HSSC भर्ती घोटाला, HPSC घोटाला, पेपर लीक घोटाला, कैश फॉर जॉब, खनन घोटाला, ग्वाल पहाड़ी घोटाला, प्रोपर्टी ID घोटाला, धान घोटाला, बाजरा खरीद घोटाला, राशन घोटाला, सफाई फंड घोटाला, रोडवेज किलोमीटर स्कीम घोटाला, HTET घोटाला, छात्रवृति घोटाला, फसल बीमा योजना घोटाला, बिजली मीटर खरीद घोटाला, मेडिकल सामान खऱीद घोटाला, शुगर मिल घोटाला, अमृत योजना घोटाला, सडक़ निर्माण घोटाला, स्टेडियम निर्माण घोटाला और अब ज़मीन घोटाला सामने है। ये घोटाला उजागर होने के बावजूद भी अब तक कोई जांच या कार्रवाई न होना बताता है कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाली ये सरकार घोटालेबाजों को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि लूट-खसोट, भ्रष्टाचार ही BJP-JJP  गठबंधन सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस हर साल 21 मई को राजीव गाधी के शहादत दिवस के रूप में मनाती है। इस दिन देशभर में ब्लड डोनेशन कैंप और कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी क्रम में आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचे और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को मताधिकार देकर, गांवों में पंचायती राज सशक्तिकरण के जरिए लोकतंत्र को मजबूत बनाने और सूचना क्रांति से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने वाले महान् नेता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के उन संकल्पों को आज पुन: दोहराने का अवसर है, जिनके साथ उन्होंने दुनिया में भारत को अग्रणी देश बनाने का सपना देखा था। एक ऐसा आधुनिक भारत जो स्वतंत्र, मजबूत और आत्मनिर्भर हो। ऐसा भारत जहां उसके युवाओं की ताकत और कोशिशों पर कोई रोक-टोक न हो और उन्हें खुलकर आगे बढऩे की आज़ादी हो। उनकी सोच के केंद्र में हमेशा ही युवाओं, किसानों की प्रमुख जगह रही है। इस अवसर पर विधायक गीता भुक्कल, चौ. राज सिंह जाखड़, राजकुमार कटारिया, नरेश हसनपुर, सुभाष गुज्जर, जिला पार्षद अमित भंडारी, वीरेंदर दरोगा, साधु राम, राव उदयभान, देवेन्दर यादव, श्याम सुंदर, दीवान सिंह, उम्मेद प्रधान, रमेश सरपंच, नाहर यादव, पूर्व सरपंच राम किशन, ब्लॉक समिति सदस्य विनोद, पूर्व पार्षद निट्टी गहलोत, चांद पहलवान, पार्षद टेक चंद, पार्षद हरीश कुमार, सुनील जाखड़, सुरेंदर पूर्व चेयरमैन, देवेन्दर पंच, प्रदीप यादव, देवेन्दर कौशिक, कैप्टेन होशियार सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना बेहद जरूरी : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
आगामी 14 जून तक अपडेट कराने के लिए नहीं लगेगा शुल्क

झज्जर, 21 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके लिए नागरिक आगामी 14 जून तक अपने आधार कार्ड को निशुल्क अपडेट करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है,ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। यूआईडीएआई ने 14 जून तक ऑनलाइन आधार अपडेट कराने के लिए शुल्क माफ कर नागरिकों को राहत प्रदान की है। डीसी ने बताया कि माई आधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है,वहीं माई आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है। कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों से इस निशुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है,साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना बेहद जरूरी है ।

प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाकर 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठाएं शहरवासी : डीसी
सरकार द्वारा चालु वित्त वर्ष में 31 जुलाई तक टैक्स जमा करने पर दिया जा रहा लाभ

झज्जर, 21 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जिला के शहरी क्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष का प्रॉपर्टी टैक्स 31 जुलाई 2023 तक जमा कराने पर 10 प्रतिशत छूट देने का प्रावधान किया गया है। इससे झज्जर,बेरी और बहादुरगढ़ नगर निकाय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों का योजना का लाभ लेना चाहिए। सरकार ने यह योजना समय पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर्ताओं को लाभ देने के उद्देश्य शुरू की है। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराकर सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं। डीसी ने कहा कि इस नियम के बारे में नप अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की तरफ अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं ताकि नगर निकाय को विकास कार्यो के लिए पैसा प्राप्त हो सके। यदि यह पैसा नगरपालिका और नगरपरिषदों के खजाने में आता है तो शहरी क्षेत्रों में और अधिक तेजी से विकास कार्य संपन्न कराए जा सकेंगे।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना मददगार :डीसी
ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर 50 प्रतिशत अनुदान का भी प्रावधान

झज्जर, 21 मई (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा सरकार ने आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत नए उद्यमियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी देते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत सरकार की ओर से नए व मौजूदा निजी व समूह सूक्ष्म उद्यमों को सहायता ऋण पूंजी पर 35 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जो कि अधिकतम 10 लाख रुपए है जिसके चलते नए व मौजूदा व्यक्तिगत सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों, उद्योग एवं व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का आह्वान किया है कि वे केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि वोकल फोर लोकल मुहिम के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना के तहत किसान उत्पादक संगठनों, कृषि उत्पाद कंपनी, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समिति को एक करोड़ रूपये तक लोन और 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।
सामान्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी 35 प्रतिशत अनुदान
कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को प्रारंभिक पूंजी व हैंड होल्डिंग स्पोर्ट के लिए प्रत्येक सदस्य को 40 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं, सामान्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी 35 प्रतिशत अनुदान सहित ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी आठवीं पास, 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पानी का बिल, बैंक खाते की कॉपी होनी अत्यंत जरूरी है। उक्त योजना की जानकारी pmfme.mofpi.gov.in वेबसाइट से भी ली जा सकती है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता में आमदनी की सीमा हुई तीन लाख : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर, 21 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता में आय सीमा को दो लाख रुपए से बढ़ाकर तीन लाख रुपए वार्षिक कर दिया,जिसके चलते अब परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में तीन लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों में बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को इस निर्णय से राहत पहुंचाई है। इस आशय के संदर्भ में सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग के प्रधान सचिव की ओर से सभी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके चलते अब पीपीपी में तीन लाख रुपए आय वाले परिवारों के बुजुर्ग इस योजना के दायरे में शामिल हो गए है। पीपीपी के माध्यम से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता पूरी करने वाले बुजुर्गों की घर बैठे पेंशन बन सकेगी।

जिला भर में शराब की दुकानों के लिए ऑनलाइन निलामी 25 मई को
प्रशासन की ओर से होंगे सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : डीसी

झज्जर, 21 मई (अभीतक) : जिला मुख्यालय पर स्थित संवाद भवन में आगामी 25 मई को आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा शराब के ठेकों की ऑनलाइन निलामी की जाएगी,जिसके लिए नीलामी की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। यह जानकारी देते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि नीलामी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। पुलिस सुरक्षा को लेकर सवेंदनशील है और हर ऐंगल पर कड़ी नजर रखे हुए है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर किसी ने वेंडर को धमकाने और डराने की सूचना मिली तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस इस प्रकार की हर गतिविधि पर नजर रख रही है। डीसी ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से ठेकों की निलामी कराना प्रशासन का दायित्व है। निलामी प्रक्रिया के दौरान किसी भी वेंडर को हथियार या हथियार की तरह उपयोग वाली किसी वस्तु के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। संवाद भवन के बाहर पुलिस द्वारा हथियार जमा करने की व्यवस्था की जाएगी। डीसी ने कहा कि ऑनलाइन बोली में इच्छुक वेंडर बिना किसी भय व डर के बोली में भाग लें।

भजन प्रस्तुत करते गायक कलाकार

भजनों की प्रस्तुति देते गायक कलाकार
श्री श्याम सेवा मंडल का 11 वां मासिक संकीर्तन का आयोजन
ना गोरे का ना काले का घनश्याम मुरली वाले का …भजन पर झमे भक़्त श्री श्याम अखंड ज्योति मन्दिर में मासिक संकीर्तन का आयोजन

झज्जर, 21 मई (अभीतक) : श्री श्याम अखंड ज्योति मन्दिर में मासिक संकीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमित गोयल, ओम प्रकाश सैनी, हेमन्त नन्दा, पंडित गुलशन शर्मा, रोहित कटारिया, पंकज तलवार, मनोज दिवान, सुरेन्द्र बुद्धिराजा, चिंटू सक्सेना सहित कलाकारो ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा से किया गया। रोहित कटारिया ने गजानद महाराज पधारों, कीर्तन की तैयारी है.. गणेश वंदना के साथ कीर्तन की शुरुआत की। ओम प्रकाश सैनी ने गुरु बिना घोर अंधेरा रे संतो, जैसे मंदिर दीपक बिना सूना, नही वस्तु का बेरा, गुरु बिना घोर अँधेरा रे संतो..खाटू वाला खुद खाटू से तेरे लिए आएगा..हेमन्त नन्दा ने कान्हा रे कान्हा आजा अब आजा। मेरा दिल यह पुकारे आजा..ना गोरे का ना काले का घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का..सब को खुश रखने वाले का घन श्याम मुरली वाले का..सहित खाटू श्याम के भजनों पर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। श्री श्याम सेवा मंडल का 11 वां मासिक संकीर्तन का आयोजन किया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
श्री श्याम सेवा मंडल का 11 वां मासिक संकीर्तन का आयोजन
ना गोरे का ना काले का घनश्याम मुरली वाले का …भजन पर झमे भक़्त
श्री श्याम अखंड ज्योति मन्दिर में मासिक संकीर्तन का आयोजन

श्री श्याम अखंड ज्योति मन्दिर में मासिक संकीर्तन का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अमित गोयल, ओम प्रकाश सैनी, हेमन्त नन्दा, पंडित गुलशन शर्मा, रोहित कटारिया, पंकज तलवार, मनोज दिवान, सुरेन्द्र बुद्धिराजा, चिंटू सक्सेना सहित कलाकारो ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा से किया गया। रोहित कटारिया ने गजानद महाराज पधारों, कीर्तन की तैयारी है..गणेश वंदना के साथ कीर्तन की शुरुआत की। ओम प्रकाश सैनी ने गुरु बिना घोर अंधेरा रे संतो, जैसे मंदिर दीपक बिना सूना,नही वस्तु का बेरा, गुरु बिना घोर अँधेरा रे संतो..खाटू वाला खुद खाटू से तेरे लिए आएगा..हेमन्त नन्दा ने कान्हा रे कान्हा आजा अब आजा..मेरा दिल यह पुकारे आजा..ना गोरे का ना काले का घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का..सब को खुश रखने वाले का घन श्याम मुरली वाले का..सहित खाटू श्याम के भजनों पर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। श्री श्याम सेवा मंडल का 11 वां मासिक संकीर्तन का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्याम बाबा के भक्तों ने झूमते हुए भजनों का लुत्फ लिया।

पीएम मोदी ने देश को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, ढांचागत सैन्य क्षेत्र में किया मजबूत : विक्रम कादियान
झज्जर, 21 मई (अभीतक) : भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 वर्ष के सेवाकाल में देश को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा ढांचागत सैन्य क्षेत्र में मजबूत व सशक्त किया है। हर भारतीय को भारतीय संस्कारों से जीने में रहने – सहने का सलीका सिखाया है। नर सेवा ही नारायण सेवा के मूल मंत्र से हर भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच रहकर जनकल्याण के महायज्ञ में आहुति डाल रहा है। यही कारण है कि भारत विश्व की अग्रणी महाशक्ति बन गया है। यह बात बेरी विधानसभा के तीनों मण्डलों की कार्यकारिणी बैठकों बेरी मण्डल की बैठक बाकरा में, डीघल मण्डल की बैठक महराणा में और छारा मण्डल की बैठक दुलहेड़ा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कदियान ने कही। विक्रम कदियान ने कहा कि हर घर रसोई गैस, हर नल से जल, हर घर शौचालय से आजादी के अमृत काल में हर वंचित व अंतिम व्यक्ति का कल्याण हुआ है। आयुष्मान भारत योजना से स्वास्थ्य सेवाएं हर पत्र व जरूरतमंद व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंची हैं। जन धन बीमा योजना फसल व बागवानी बीमा योजना तथा पशुधन किसान क्रेडिट योजना आने से खेती व पशुपालन जोखिम फ्री हुए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना और मोटे अनाज की प्रोत्साहन नीति से किसान की आय में गुणात्मक बढ़ोतरी हुई है। हरियाणा में लाख से ऊपर पात्र बेरोजगारों को बिना किसी पर्ची खर्ची के सरकारी सेवा के बेड़े में शामिल होने का कीर्तिमान स्थापित हुआ है। विक्रम कादियान ने कहा कि पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में आज भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। डिजिटल कार्यप्रणाली से पारदर्शिता आई है और अधिकारियों की जवाबदेही तय हुई है। आत्मनिर्भर भारत, स्टार्टअप इंडिया स्वच्छता व शिक्षा का माहौल बनने और सैन्य सशक्तिकरण से भारत का मान सम्मान विश्व में बढ़ा है। आज हर सरकारी सेवा व सुविधा पत्र व वंचित व्यक्ति तक पहुंच रही है जिसका श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप ही अश्वमेघ के घोड़े हैं, जिन्होंने भाजपा व नरेंद्र मोदी का वैश्विक मान सम्मान बढ़ाया है। इस मौके पर जिला सचिव योगेश दुजाना, एनआरआई सैल प्रदेश संयोजक सन्दीप देसवाल, ज़िला प्रवक्ता बलवान कौशिक, ज़िला पार्षद अमित, मण्डल अध्यक्ष अशोक शर्मा, मण्डल अध्यक्ष हरीश दलाल, मण्डल अध्यक्ष बुधराम, छारा मण्डल प्रभारी राजेश राठी, सरपंच बाकरा मास्टर सुरेंद्र, सरपंच महराणा राम अवतार ठेकेदार, पूर्व सरपंच महावीर सिंह नांदल, ब्लॉक समिति सदस्य ललित जून, सुरजीत देसवाल ब्लॉक समिति सदस्य, जगबीर सिंह बेरी विधानसभा विस्तारक, पुरशोत्तम शर्मा, अनुसूचित मोर्चा ज़िला महामन्त्री अजय कुमार, एन जी ओ प्रकोष्ठ ज़िला सह संयोजक दिनेश ऐरन, शिक्षक प्रकोष्ठ ज़िला सह संयोजक मास्टर कल्लू राम, पर्यावरण प्रकोष्ठ ज़िला संयोजक प्रिंस देसवाल, कर्मचारी प्रकोष्ठ ज़िला सह संयोजक डॉ ओम प्रकाश आर्य, ज़िला आइटी प्रमुख हरदीप डबास, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य प्रवीन कुमार, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य सोनू पहाड़ीपुर, डॉ दयानन्द कादयान, प्रदीप राठी, कृष्ण दलाल, श्याम रोहद, , राजेश छारा, सुनील छारा, नवीन राठी, अशोक आर्य , अजय शर्मा, राजबीर राठी, जितेंद्र सांगवान, रामनिवास मास्टर खरहर, बेड़ा सिंह, हवा सिंह नारा, बलजीत शेरिया, राज कुमार, नरेंद्र वत्स दुजाना, दीपक टाँक डीघल, दीपक महराणा, अनिल सिवाना, रामफल दुबलधन, मुकेश कौशिक, अनिल ढराणा, सुरीन ठेकेदार, मनजीत देवी बेरी, बुधराम दुबलधन, बलजीत सिंह, नरेन्द्र, संजय आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथ रहे।

वीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी के साथ मारपीट करने व सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
मेडिकल परीक्षण उपरांत तीनों आरोपियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत

झज्जर, 21 मई (अभीतक) : वीआईपी ड्यूटी के दौरान झज्जर पुलिस के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करके ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक शहर झज्जर उपनिरीक्षक कर्मबीर सिंह ने बताया कि वीआईपी ड्यूटी के दौरान गुड्डा फ्लाईओवर पुल के पास ड्यूटी पर तैनात एएसआई कृष्ण कुमार के साथ मारपीट करके ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि 18 मई 2023 को उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार श्री दुष्यंत चौटाला की क्रॉसिंग के दौरान गुड्डा फ्लाईओवर पुल के पास एएसआई कृष्ण कुमार कानून व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए। मोटरसाइकिल चालक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। एएसआई कृष्ण कुमार ने बाइक सवार युवकों को रुकवा कर मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने के लिए कहा। जिस पर तीनों युवक गाली गलौज करते हुए एएसआई कृष्ण के हाथ से चालान मशीन छीनने की कोशिश करने लगे। तीनों ने मारपीट करते हुए उसे नीचे गिराकर चोटे मारी, उसका चश्मा तोड़ दिया तथा वर्दी फाड़ दी। मारपीट से घायल पुलिस कर्मचारी का सिविल हॉस्पिटल झज्जर से उपचार करवाया गया। उपरोक्त वारदात के संबंध में पीडि़त एएसआई कृष्ण कुमार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। थाना प्रबंधक शहर झज्जर ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी के साथ मारपीट करके ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव दुजाना निवासी उमेश, रोहित व दिनेश के तौर पर की गई। पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए तीनो को स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार तीनों आरोपियों का चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। स्वास्थ्य जांच के दौरान आरोपियों के परिजनों द्वारा एतराज जताने पर चिकित्सकों ने एक आरोपी को पीजीआइएमएस रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया। पीजीआईएमएस रोहतक के चिकित्सकों द्वारा आरोपी की स्वास्थ्य संबंधी जांच के पश्चात आरोपी को तुरंत वापिस पुलिस के हवाले कर दिया गया। स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण के पश्चात तीनों आरोपियों को अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। थाना प्रबंधक कर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों की जमानत ना होने के कारण उनके परिजनों द्वारा जानबूझकर ऐतराज जताते हुए शोर मचाने की कोशिश की गई।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करता एक आरोपी काबू
झज्जर, 21 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को सर्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करके आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान शराब पीकर हुड़दंग करते काबू किया गया। थाना में तैनात मुख्य सिपाही बिजेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा झज्जर सिटी एरिया से एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते हुए काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहतास निवासी झज्जर शहर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई।

नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान मुस्तैदी से तैनात झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें

झज्जर पुलिस ने चलाया विशेष नाइट डोमिनेशन अभियान, चैकिंग के दौरान 1970 वाहनों की जांच, 45 के चालान व 08 वाहन जब्त
अलग-अलग स्थानों से आपराधिक मामलों में वांछित दो उद्घोषित आरोपी गिरफ्तार

झज्जर, 21 मई (अभीतक) : आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिये गत रात्रि को देर शाम से अलसुबह तक झज्जर पुलिस द्वारा विशेष नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अलग अलग स्थानों पर विशेष नाका व गश्त पार्टियों को तैनात करके संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच पड़ताल की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चलाये गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी जिला के अलग अलग स्थानों पर असलाह व अन्य आवश्यक उपकरणों तथा रिफ्लेक्टिव जैकेट के साथ नाकों व गश्त पर तैनात रहे। पूरे जिला में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर करीब 119 स्थानों पर विशेष नाकाबन्दी की गई तथा पैदल गश्त सहित 102 विशेष गश्त पार्टियों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया। जिला की सभी ईआरवी, पीसीआर व राइडर्स सहित विभिन्न गश्त पार्टियो को भी विशेष नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत उनके लिए निर्धारित एरिया में तैनात किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा गश्त के दौरान व नाकों पर संदिग्ध व्यक्तियो तथा वाहनों की जांच की गई। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशान्त कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार व पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत गत रात्रि को जिला में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों तथा बड़ी संख्या में वाहनों की जांच पड़ताल की गई। अभियान के तहत दुष्चरित्र व्यक्तियों तथा हिस्ट्रीशीटर आदि को भी चैक किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अनेक व्यक्तियों के उनकी पहचान को पुख्ता करने के उद्देश्य से पर्चे अजनबी काटे गए। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा गत रात्रि नाईट डोमिनेशन के तहत चलाये गये चैकिंग अभियान के दौरान जिला के अलग अलग स्थानों पर 1970 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 45 वाहनों के चालान व 08 वाहनों को इम्पाउंड किया गया। विशेष अभियान के तहत चैकिंग के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित दो उद्घोषित आरोपियों को काबू किया गया। थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में दर्ज छीना झपटी के एक मामले में वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया गया। थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की टीम द्वारा पकड़े गए वांछित पीओ की पहचान ललित उर्फ सन्नी निवासी हरिनगर लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। इसी प्रकार से आपराधिक मामले में वांछित एक उद्घोषित आरोपी को थाना सेक्टर 06 बहादुरगढ़ की टीम द्वारा गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना सेक्टर 06 बहादुरगढ़ में दर्ज के एक आपराधिक मामले में पकड़े गए वांछित पीओ की पहचान नवीन कुमार निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए उपरोक्त दोनो उद्घोषित आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

ठगी के मामले का पकड़ा गया आरोपी थाना साइबरक्राइम झज्जर की टीम के साथ

फर्टिलाइजर कंपनी का अधिकारी बनकर धोखाधड़ी से 145800 रुपए ऐंठने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
थाना साइबर क्राइम झज्जर की टीम ने किया आरोपी को बिहार से काबू
पूछताछ के लिए आरोपी को लिया गया 09 दिन के पुलिस रिमांड पर

झज्जर, 21 मई (अभीतक) : नेशनल फर्टिलाइजर कंपनी का रिलेशनशिप मैनेजर बनकर एक महिला से खाद की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर करीब 145800 रुपए की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल एक आरोपी को साइबर क्राइम थाना झज्जर की टीम द्वारा गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। अतिरिक्त थाना प्रबंधक पीएसआई दीपक कुमार के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना झज्जर की टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मोबाइल फोन पर कॉल करके अपने आप को नेशनल फर्टिलाइजर कंपनी का अधिकारी बता कर एक महिला से रुपए एठने के मामले में वांछित आरोपी को साइबर क्राइम थाना झज्जर की टीम द्वारा बिहार से गिरफ्तार किया गया। अतिरिक्त थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर पीएसआई दीपक कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसने अगस्त 2022 में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उद्यम में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। उसने खाद की होलसेल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। जिसकी रजिस्ट्रेशन फीस 70000 रुपये भेजने बारे बतलाया गया। जो कि उसने 05 अगस्त 2022 को लाइसेंस लेने के किए 70000 आरटीजी के माध्यम से भेज दिए। उसके पश्चात अगले दिन उनके पास एक फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि वह फर्टिलाइजर कंपनी से रिलेशनशिप मैनेजर बोल रहा है। उसने कहा कि डीलर एग्रीमेंट के लिए 75800 रुपये और देने होंगे। उसके पश्चात उन्होंने 08 अगस्त 2022 को 75800 रुपए भेज दिए। जिसके बाद उन्हें एक एग्रीमेंट प्राप्त हुआ। जिसकी जांच की गई तो एग्रीमेंट व लाइसेंस फर्जी मिला। उसके साथ एनएफएल फर्टिलाइजर का लाइसेंस व एग्रीमेंट देने के नाम पर कुल 145800 रुपए की धोखाधड़ी से ठगी की गई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 03 फरवरी 2023 को थाना साइबर क्राइम झज्जर में धोखाधड़ी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। ठगी के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की गहनता से छानबीन करने तथा वांछित दोषियों को पकडऩे के लिए साइबर क्राइम थाना झज्जर द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई। मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी से रुपए ऐंठने व साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार व थाना के पर्यवेक्षण अधिकारी एवं डीएसपी झज्जर शमशेर सिंह के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम थाना की टीम द्वारा गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई अमल में लाई गई। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके एक आरोपी को जिला शेखपुरा बिहार से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमरनाथ उर्फ भीखा निवासी गांव दरिया चक थाना बरबीधा जिला शेखपुरा बिहार के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में धोखाधड़ी से ठगी करने के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे सीजेएम साहब जिला एवं सत्र न्यायालय शेखपुरा बिहार के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी को 60 घंटे के राहदारी रिमांड पर लेकर झज्जर लाया गया। गिरफ्त में आए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए 09 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। झांसा देकर धोखाधड़ी से रुपए ऐंठने के उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन लगातार जारी है।

हाईवे पर वाहनों की जांच करते पुलिस की अलग-अलग टीमें

झज्जर पुलिस ने लेन ड्राइविंग व ओवरस्पीड को लेकर चलाया विशेष जागरूकता अभियान
नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किए गए 126 वाहनों के चालान

बहादुरगढ़, 21 मई (अभीतक) : सडक़ दुर्घटनाओ में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से लेन ड्राइविंग तथा ओवरस्पीड ड्राइविंग बारे वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक यातायात श्री हरदीप सिंह दून के आदेश अनुसार व पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित सफर को मद्देनजर रखते हुए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा ओवरस्पीड ड्राइविंग व लेन ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करने पर अनेक वाहनों के चालान किए गए। यातायात थाना प्रबन्धक बहादुरगढ़ निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा भारी वाहनों के संबंध में लेन ड्राइविंग तथा ओवरस्पीड ड्राइविंग बारे विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों, लेन ड्राइविंग और ओवरस्पीड ड्राइविंग को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को अपनी लेन में वाहन चलाने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने के लिए प्रेरित किया। विशेष अभियान का उद्देश्य सडक़ दुर्घटना को रोकना व सडक़ सुरक्षा को बढ़ाना है। खराब मौसम के दौरान दृश्यता कम होने पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने और सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा लेन ड्राइविंग, ओवरस्पीड ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए विशेष जागरूकता अभियान के तहत आमजन तथा वाहन चालको को जागरूक किया गया। ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमों ने सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को सजग होकर उनकी पालना करने बारे जागरूक किया गया। लेन ड्राइविंग के दौरान धीमी गति से चलने वाले सभी वाहन जैसे ट्रक, बस आदि को बाई लेन में रहना चाहिए। तेज गति से चलने वाले वाहनों को दाई लेन में रहना चाहिए। यह नियम बाई ओर से ओवरटेक करने से बचाता है। कभी भी गलत दिशा से ओवरटेक नही करना चाहिए। जब भी वाहन चालक लेन बदले तो हमेशा टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल करे। बिना संकेत के लेन बदलने से गंभीर दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों को दुर्घटनाओं को रोकने को मद्देनजर रखते हाईवे पर वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने बारे जागरूक किया। वाहन चालकों को अपनी लेन में चलने और वाहनों के लिए निर्धारित गति सीमा से तेज गति में वाहन ना चलाने का आह्वान किया। नियमों का पालन करने से सडक़ हादसों में कमी आयेगी और ट्रैफिक भी सुगमता से चलता रहेगा। वाहन चालकों की जरा सी चूक के कारण न जाने कितनी दुर्घटनाएं मात्र असावधानी और गलत तरीके से ड्राइविंग करने से होती हैं। इसलिए सडक़ पर वाहन चलाते समय सभी को सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा लेन ड्राइविंग एवं ओवरस्पीड ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक भारी वाहनों के चालान किए गए। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला भर में मुख्य मार्गो पर निर्धारित किए गए अलग-2 स्थानों पर चैकिंग के दौरान भारी वाहनों पर विशेष निगाह रखते हुए नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 126 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस की विभिन्न टीमों ने अभियान के दौरान सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने, लेन ड्राइविंग और निर्धारित से अधिक गति में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करके तीव्र गति में वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 16 वाहनों के चालान किए गए। इसी प्रकार से लेन ड्राइविंग से संबंधित 110 वाहन चालकों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए। सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा।

मादक पदार्थ 70 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 21 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया है। एन्टी नार्कोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया की एन्टी नारकोटिक सैल में तैनात सहायत उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ सिटी एरिया से एक व्यक्ति को मादक पदार्थ होने के संदेह पर काबू किया गया। जिसके पश्चात नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 70 ग्राम पाया गया। पकड़े गये आरोपी की पहचान महेंद्र निवासी गांव लडरावन के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

समाज सुधारक राजा राम मोहनराय की जयंती की पूर्व संध्या पर विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 21 मई (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर समाज सुधारक राजा राम मोहन राय जी की जयंती की पूर्व संध्या पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि राजा राममोहन राय ने ब्रह्म समाज की स्थापना की थी इन्होंने 1828 में ब्रह्म समाज की नींव रखी थी। इसी से ब्रह्म समाज का जन्म हुआ था। इनका जन्म 22 मई 1772 को हुआ था जबकि 26 सिंतबर 1833 में इनकी मृत्यु हो गई थी। राजा राममोहन राय ने हिंदू धर्म में शामिल धार्मिक और सामाजिक कुरितियों को खत्म करने के लिए कई आंदोलन चलाए। इनका सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक जीवन के अलावा एजुकेशन के क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव था। इन्होंने सती प्रथा को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। माक्र्सवादी इतिहासकार इन्हे भारतीय नवजागरण का पिता कहते हैं। राजा राममोहन राय को 2004 में बीबीसी ने ग्रेटेस्ट बंगाली ऑफ ऑल टाइम में 10वें स्थान पर रखा था। इन्होंने अपने जीवन में तीन शादिया की थी। एक पत्नी की मृत्यु बहुत जल्दी हो गई थी जबकि दूसरी पत्नी का 1824 में निधन हो गया था। जबकि इनकी तीसरी पत्नी इनके बाद भी जिंदा रही। 1830 में राजा राममोहन राय मुगलों के दूत बनकर यूके गए थे ताकि लॉर्ड विलियम बैंटिंक का बंगाल सती रेगुलेशन 1829 हट न जाए। ये रेगुलेशन सती प्रथा पर बैन लगाता है। राजा राममोहन राय पहले पढ़े लिखे भारतीय हिंदू थे जिन्होंने यूके की यात्रा की थी। मस्तिष्क ज्वर के कारण 27 सितंबर 1833 में इंग्लैंड के ब्रिस्टल में इनकी मृत्यु हो गई और इन्हे वहीं अर्नोस वेले सेमेट्री में दफना दिया गया। इस चौपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रमेश कौशिक, ओमबीर कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर राजाराम मोहन राय जी को अपना शत-शत नमन किया।

विश्व माप विज्ञान दिवस
पन्ना, पवई, 21 मई (अभीतक) : शिक्षक सतानंद पाठक ने विश्व माप विज्ञान दिवस के अवसर पर महादेव प्रसाद पाठक वाचनालय सिमरिया (गुलाब सिंह) मे छात्र-छात्राओं को बताया कि 20 मई 1875 को 17 राष्ट्रों के निर्णायक नियम द्वारा मैट्रिक हस्ताक्षर युक्त रूप से पारित हुआ। इसका उद्देश्य था कि वैश्विक रूप से मापन इक_ा रहे, जो 1875 में लागू हुआ। विश्व माप विज्ञान दिवस इसमें वैश्विक रूप से मापन को ध्यान में रखकर, जिसमें मुख्य मापन के प्रति जागरूकता, आवश्यक उत्पाद उपलब्ध हैं, मापन अनुरूप हैं, या नहीं ,साथ ही उपभोक्ता के आवश्यक मापक दृष्टिकोण को पूर्ण कर रहे हैं, या नहीं इस को ध्यान में रखा जाता है। मापन मुख्यत: वैज्ञानिक खोज एवं आविष्कार औद्योगिक निर्णय, निर्माण प्रक्रम एवं अंतर्राष्ट्रीय रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह जीवन की गुणवत्ता के वैश्विक रूप से वातावरण में उपयोगी सिद्ध होता है। मापन प्रोजेक्ट को संयुक्त रूप से बीआईएमएल यानी (अंतरराष्ट्रीय भार मापन) तथा ओआईएमएल (अंतरराष्ट्रीय कानूनी मापन) के साथ रखा गया है। देशवासियों से आग्रह है कि मापन प्रक्रिया सही रूप से पूरे वैश्विक रूप में सही प्रकार से चले। अपने देश में अच्छे प्रकार से चले। आज मापन मापदंड के साथ ही सब परिशुद्धता प्रकार से हो। यह केवल यंत्रों का ही मापदंड ही नहीं बल्कि मापन अपने मस्तिष्क का भी रखना है जहां सही मापदंड विचारधारा से जीवन शैली को चलाएं तभी भारत एक शक्तिशाली समृद्ध राष्ट्र बनेगा

लोकहित समिति द्वारा गांव जाहिदपुर की चौपाल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया झज्जर, 21 मई (अभीतक) : लोकहित समिति द्वारा आज जिला झज्जर के गांव जाहिदपुर की चौपाल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक एवं ब्लॉक समिति मेंबर संदीप गुलिया जाहिदपुर ने किया। रक्तदान शिविर समाजसेवी अशोक गुलिया के सहयोग से लगाया गया। शिविर में 52 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को समाजसेवी अशोक गुलिया द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि समिति लोगों के अनमोल जीवन को बचाने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है। रक्तदान महादान है, 1 यूनिट रक्त से 3 व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्त किसी मशीन या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। युवा ही रक्तदान कर एक दूसरे का जीवन बचाने का कार्य कर रहे हैं। नौजवान युवाओं को वर्ष में कम से कम 2 बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में समाजसेवी अशोक गुलिया, प्रदीप कुमार, नवीन, राम अवतार आदि का विशेष सहयोग रहा।

रविवार को बादली विधायक कुलदीप वत्स ने विधानसभा क्षेत्र बादली के गांव ढाकला, चांदोल, हसनपुर, सिलाना, दादनपुर, खुंगाई, पेलपा, लुक्सर आदि गांवों एवं झज्जर में आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान राज्यसभा सांसद श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ गांव लुक्सर में आयोजित कुँआ पूजन व गांव पेलपा में आयोजित शादी समारोह में सम्मलित होकर परिजनों को शुभकामनाएं दी। गांव ढाकला, चांदोल, हसनपुर, सिलाना में शोक सभाओं में सम्मलित होकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने झज्जर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान ग्रामीणों से मिले प्यार, आशीर्वाद व मान सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।

सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल आज विभिन्न गाँवो में करेंगे जनसभा को संबोधित
नंदरामपुर बास, अलावलपुर, ततारपुर-भटसाना गाँवो में कैबिनेट मंत्री करेंगे जनसंवाद

रेवाड़ी, 21 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार में सहकारिता व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल सोमवार 22 मई को बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे एवं बावल विधानसभा क्षेत्र के आमजनमानस से रूबरू होंगें। सहकारिता मंत्री प्रात: 10 बजे नंदरामपुर बास में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे व ग्रामीणों से विकास संबंधित कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद करेंगे। इसके उपरांत 11 बजे कैबिनेट मंत्री द्वारा अलावलपुर गांव में आयोजित ग्रामसभा को संबोधित किया जायेगा, तत्तपश्चात दोपहर 12 बजे जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ग्राम पंचायत ततारपुर-भटसाना द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करंगे। यह जानकारी सहकारिता मंत्री के निजी सचिव ने दी।

मोहम्मद इमरान रजा, डीसी रेवाडी।

अब स्मार्टफोन सिखाएगा योग, हरियाणा सरकार ने लांच की योग मानस ऐप : डीसी
योग मानस ऐप को प्ले स्टोर से किया जा सकता है इंस्टाल
डीसी इमरान रजा ने दी जानकारी

रेवाड़ी, 21 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार द्वारा आयुष विभाग की योग मानस (योग शाला मैनेजमेंट एंड ऐनालिटीकल सिस्टम) ऐप की शुरूआत की गई है। बेहतर जीवन जीने, शरीर को स्वस्थ रखने तथा योग विद्या को बढ़ावा देने के लिए इस ऐप को लांच किया गया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप के माध्यम से नागरिकों की योग गविविधियों, योग सहायकों द्वारा करवाई जा रही कार्यवाही इत्यादि पर निगरानी भी रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से योग में भाग लेने के लिए नागरिक व प्रतिभागी अपने मोबाइल से पंजीकरण कर सकता है। यह ऐप गुगल के प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस ऐप में जिला आयुष अधिकारी का लॉगइन दिया गया हैं तथा योग सहायक के माडयूल के साथ-साथ डैशबोर्ड दिया गया है जिसके माध्यम से योग की गतिविधियों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा नजर रखी जा सकेगी। इस एप्लीकेशन में विभिन्न प्रकार के योग के आसनों की सूची भी दी गई हैं जिसे नागरिक, प्रतिभागी अपने अनुसार कस्टमाईज कर पाएगा। डीसी ने बताया कि नागरिक, प्रतिभागी को अपने मोबाइल में योग मानस एप्लीकेशन को इंस्टाल करना होगा और उसके बाद नागरिक, प्रतिभागी को अपनी बेसिक जानकारी डालकर इसे चालू करना होगा। ऐप के चालू होने के बाद जीपीएस के माध्यम से नागरिक व प्रतिभागी के आसपास की योगशालाओं की लोकेशन दिखाई देगी। नागरिक, प्रतिभागी अपनी सुविधा के अनुसार संबंधित योगशाला में अपना पंजीकरण करने पर अपने सत्र को सब्सक्राइब करेगा। इस प्रक्रिया के पश्चात नागरिक, प्रतिभागी का एनरोलमेंट हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से योग सहायकों की अलग से लॉगइन प्रक्रिया है। योग सहायक को अपनी जीपीएस लोकेशन ऑन करनी होगी और अपनी योगशाला का चयन करना होगा। उसके पश्चा उसे अपने सत्र, बैच का सृजन करना होगा तथा उसके बाद सत्र, बैच की जानकारी दिखाई देगी। इसके बाद वह अपनी हाजिरी को मार्क भी कर पाएगा।

गर्म हवाओं व लू के प्रभाव से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी की करें अनुपालना
डीसी ने जिलावासियों से की अपील बिना जरूरी कार्यों के घर से बाहर ना निकले
लू से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता ही बेहतर उपाय : डीसी

रेवाड़ी, 21 मई (अभीतक) : जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाडिय़ों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी बचाव इलाज से बेहतर है। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरखा बनाए रखनी है।
लू से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय : डीसी
डीसी इमरान रजा ने आमजन से आह्वïान किया कि वे सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचें रहें। उन्होंने बताया कि लू से बचाव के लिए स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें, गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। बच्चों को वाहनों में छोडक़र न जाएं उन्हें लू लगने का खतरा हो सकता है, नंगे पांव बाहर न जाएं, गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा अपने पास रखें, काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम लें, खेत खलीहान में काम कर रहे हैं तो समय-समय पर पेड़ या छाया में ही आसरा लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को दिखाएं। डीसी ने बताया कि बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें, तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों, तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें, ध्यान रहे कि उनके पास फोन हो, यदि वे गर्मी से बैचेनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें, उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें,उनके शरीर को ठंडक देने के साथ साथ डॉक्टर अथवा एम्बुलेंस को बुलाएं, उन्हें अपने पास हमेशा पानी की बोतल रखने के लिए कहें।
अपने जानवरों का लू से कैसे बचाव करें : डीसी
डीसी रजा ने बताया कि जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें, उन्हें घर के भीतर रखें, पीने के पानी के दो बाउल रखें ताकि एक में पानी खत्म होने पर दूसरे से वे पानी पी सकें, यदि उन्हें घर के भीतर रखा जाना संभव न हो तो उन्हें किसी छायादार स्थान में रखें, जहां वे आराम कर सकें। ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा जाए वहां दिनभर छाया रहे, अपने पालतू जानवर का खाना धूप में न रखें, जानवरों को किसी बंद जगह में न रखें, यदि आपके पास कुत्ता है तो उसे गर्मी में न टहलाएं, उन्हें सुबह और शाम को घुमाएं जब मौसम ठंडा हो, कुत्ते को गर्म सतह (पटरी, तारकोल की सडक़, गर्म रेत) पर न टहलाएं, किसी भी स्थिति में जानवर को वाहन में न छोड़ें।

एससी वर्ग के विद्यार्थी श्रेष्ठ योजना का लाभ उठाने के लिए कराएं पंजीकरण : डीसी
श्रेष्ठ योजना के तहत 24 मई है आवेदन करने की अंतिम तिथि

रेवाड़ी, 21 मई (अभीतक) : केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अनुसूचित वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को देश के टॉप स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा दिलवाने के लिए’श्रेष्ठ नाम से नई योजना की शुरूआत की है। डीसी इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति के जिन परिवारों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, उनके 9वीं और 11वीं कक्षा के बच्चों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 18 जून 2023 को एक परीक्षा का अयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो छात्र आठवीं और दसवीं की परीक्षा दे चुके हैं, वे 24 मई तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करवा लें। इसके लिए विद्यार्थी को अपना जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर तथा पिछली कक्षा का रिपोर्ट कार्ड अपलोड करना होगा। डीसी इमरान रजा ने बताया कि अनुसूचित जाति के मेधावी और होनहार छात्रों को इस योजना के तहत लाभांवित किया जाएगा। छात्रों को योजना के अंतर्गत गुणवन्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी। योजना का लक्ष्य 9 से 12 के छात्रों के आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण स्कूल छोडऩे की दर को कम करना है। बच्चों की पढाई में जितना भी खर्चा होगा उनका सारा खर्चा केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। योजना के माध्यम से बच्चों का भविष्य बेहतर बन सकेगा और वह शिक्षा ग्रहण करके अपने पैरो पर खड़े हो सकेंगे। डीसी ने बताया कि उक्त परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को बड़े नामी स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाई के साथ-साथ आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यार्थियों को 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई केंद्र सरकार द्वारा चयनित विद्यालयों में करने का अवसर मिलेगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक साहिल यादव से मोबाइल नंबर 9050296508 पर संपर्क किया जा सकता है।

देशहित में कठिन निर्णय लेने का साहस भाजपा के अलावा किसी पार्टी में नही : कैबिनेट मंत्री
सहकारिता मंत्री बोले, तुलनात्मक अध्ययन के साथ विकास की रिपोर्ट आमजन तक पहुंचाए कार्यकर्ता

रेवाड़ी, 21 मई (अभीतक) : सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रविवार को लोकनिर्माण विश्राम गृह बावल में भाजपा बावल व भाजपा गढ़ी बोलनी मण्डल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मण्डल कार्यकारिणी बैठक की व इसके साथ ही कुंड मंडी में खोल मंडल की कार्यकारिणी बैठक में शिरकत की। बैठक में भाजपा सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने व पार्टी से जुड़े संगठनात्मक मुद्दों के विदित कुछ महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदअधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि देशहित में भीष्म और कठिन फैसले लेने की क्षमता और साहस बीजेपी के अलावा किसी पार्टी में नही है। उन्होंने कहा कि गत की गत 9 वर्षों में बीजेपी के अंत्योदय सिद्धान्त के अनुरूप केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाने, जीएसटी लागू करने व नोटबंदी जैसे अनेकों जनकल्याणकारी निर्णय लिए है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल व ओजस्वी नेतृत्व और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ऊर्जावान नेतृत्व में चली जनकल्याणकारी नीतियों से भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, असमान विकास और धोखेबाजी से देश-प्रदेश मुक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को चाहिये कि वे सरकार द्वारा शुरू की गई जनहितकारी योजनाओं व नीतियों का प्रसार गर्व सहित जनमानस के बीच में करे।
देश भर में हो रही है हरियाणा सरकार के कार्यों की चर्चा
सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले 8 सालों में हरियाणा की बीजेपी सरकार ने जो कल्याणकारी फैसले लिए है उनकी चर्चा देशभर में हो रही है चाहे वो लाल डोरा खत्म करने का निर्णय हो या फिर सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से जन जन तक पहुंचाना हो या फिर पशुपालन ऋण व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आमजन को आत्मनिर्भर बनाने का फ़ैसला सभी योजनाएं जनहितकारी साबित हुई है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा की विपक्ष के पास रोटी कपड़ा मकान व रोजगार में से कोई भी मुद्दा उछालने के लिए नही बचा है क्योंकि भाजपा सरकार के अंतर्गत हर क्षेत्र में विकास हुआ है उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की योजना हो या फिर आयुष्मान भारत की नवीनकरण योजना चिरायु हरियाणा योजना हो इन सब योजनाओं ने अंत्योदय के भाजपा के अंत्योदय सिद्धांत को चीरतार्थ किया है। उन्होंने आगे कहा है कि रोजगार पर विपक्ष के प्रश्न का भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस शासन व भाजपा शासन में नोकरी पर लगे युवाओं के संख्या की तुलना मात्र से ही उत्तर दे सकते है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जो सुधार किये है उनके बारे में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है,उन्होंने बताया कि जँहा 2014 से पहले अंबेडकर पुर्नवास योजना में सहायता राशि केवल 25 हजार थी भाजपा सरकार ने इसे 50 हज़ार के बाद अब हाल ही में 80 हजार कर दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति के गरीब परिवार को कन्यादान राशि 71000 एवं पिछड़े वर्ग के बीपीएल परिवार को कन्यादान स्वरूप 31000 रु की सहायता राशि दी जा रही हैं। इस अवसर पर बावल मण्डल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, गढ़ी बोलनी मंडल अध्यक्ष राजपाल, खोल मंडल अध्यक्ष जीतू चैयरमैन, जिला महामंत्री ईश्वर चनेजा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जयवीर योगी, एससी मोर्चा अध्यक्ष रामसिंह सामरिया, बावल पंचायत समिति अध्यक्ष छत्रपाल, महामंत्री खोल मंडल राजेश चौहान, डॉ. अरविंद, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पिंकी यादव, प्रदेश सचिव हेमलता तंवर, उपाध्यक्ष अंजु गोयल व अन्य उपस्थित रहे।

रेवाडी जिला के गाँव सुलखा में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करते सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल।
सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल रेवाड़ी जिला के गाँव सुलखा में नवनिर्मित बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन करते हुए।

गंदे पानी रहित हर गाँव, स्वच्छ गाँव सरकार की प्राथमिकता : जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री
कैबिनेट मंत्री ने गाँव सुलखा में किया बूस्टिंग स्टेशन व डॉ. अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण

रेवाड़ी, 21 मई (अभीतक) : सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने आज गाँव सुलखा में नवनिर्मित बूस्टिंग स्टेशन का उद्धघाटन किया। इसके साथ ही मंत्री जी ने अनुसूचित जाति चौपाल, गाँव सुलखा में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुलखा गाँव में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पीने के पानी के लिए बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण व पानी को स्वच्छ करने के लिए क्लोरिनेशन प्लांट लगाने तथा आई डी डी.आई. पाइप लगाने का कार्य 1.60 करोड़ रुपये की लागत से करवाया गया है। गाँव सुलखा की वर्तमान जनसँख्या 4452 है। उपरोक्त बूस्टिंग स्टेशन नहरी पेयजल योजना बधराना के अंतर्गत निर्मित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत एक जल घर गाँव बधराना में बनाया गया है तथा बधराना में पानी को स्वच्छ करने के उपरांत इस बूस्टिंग स्टेशन के द्वारा गाँव में वितरित कर दिया जाता है। गाँव के सभी घरों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन की दर ‘हर घर नल से जलÓ स्कीम के तहत पीने का स्वच्छ जल वितरित किया जा रहा है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि गाँवों में गंदे पानी का ठहराव गाँव के विकास में सबसे बड़ी बाधा है क्योंकि गन्दे पानी की निकासी न होने की वजह से तमाम तरह की बीमारियां फैलती है जिससे ग्रामीणों की कार्यक्षमता और विकास में बाधा आती है। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की यह प्राथमिकता है कि हर गाँव मे पीने योग्य स्वच्छ जल की उपलब्धता हो। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि शिक्षा ही विकास की पहली सीढ़ी है। शिक्षा को लेकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विचारों का स्मरण करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि बेशक पैरो में चप्पल न हो लेकिन हाथों में किताबें जरूर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माता पिता के लिए बच्चो की शिक्षा सर्वोपरि होनी चाहिये, अपने दूसरे खर्चों में कटौती कर के बच्चों की शिक्षा में किसी भी तरह का समझौता न करे। मंत्री ने आगे कहा कि बाला साहेब डॉ भीमराव के सपनों को साकार करने के लिये केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री आदरणीय मनोहर लाल खट्टर जी दिन रात कार्यरत है। इस मौके पर जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के एसई सतीश राठी, एक्सईएन रविंद्र गोठवाल, सुलखा सरपंच सुधीर कुमार, रोहताश, जगदीश, सम्पूर्ण सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुरेश महाराज, नरेश मास्टर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बुजुर्गो का करें सम्मान, ताकि आने वाली पीढियों को मिले संस्कार: सांसद अरविंद शर्मा
सांसद बोले, भाईचारे को मजबूत करें और सुख-दुख में एक दूसरे का सहयोग करें
सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं वयोवृद्वजन सम्मान समारोह में सांसद ने की शिरकत

रेवाड़ी, 21 मई (अभीतक) : सांसद अरविंद शर्मा ने लोगों से आह्वान किया कि अपने बडे बुजुर्गो का सम्मान करें, ताकि आने वाली पीढिय़ों को भी संस्कार मिले, साथ ही उन्होंने कहा कि समाज व भाईचारे को मजबूत करें और सुख-दुख में एक दूसरे का सहयोग करें। सांसद ने कहा कि भाईचारे से बड़ा कुछ नहीं है, भाईचारा मजबूत होगा तो समाज अपने आप तरक्की करेगा। सांसद अरविंद शर्मा सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं वयोवृद्वजन सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि आज भागदौड भरी जिंदगी में परिवार व समाज के विकास के लिए भी समय निकालें, कार्यक्रम के बाद सांसद ने लोगों के साथ भी चर्चा की और सरकार की नीतियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व देश और प्रदेश की सरकार हर वर्ग का भला करने की दिशा में अग्रसर हैं। सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है,सरकार जनता से जो वायदा किए है उसे पूरा किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि वे लोगों की मांग के अनुरूप विकास परियोजनाओं को लाने की दिशा में अग्रसर हैं, इतना ही नहीं क्षेत्र वासियों की मांगों को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीणों से मिले सुझावों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार का कार्यकाल बेमिसाल हैं,सरकार ने इस दौरान इतने विकास कार्य किए हैं,जोकि पूर्व की सरकारें नहीं करा पाई। उन्होंने दोहराया कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार जनता से झूठे वायदे नहीं करती,बल्कि जनता की मांग पर जो घोषणाएं की हैं,उन्हें पूरा करके जनता को लाभ पहुंचाने में विश्वास करती है। सरकार की सोच है कि जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच पाए। इसी सोच के साथ सरकार विकास परियोजनाओं को बढावा देते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की पारदर्शिता नीतियों के चलते आज योग्य युवकों को नोकरी मिल रही है। भाजपा ने सता में आने के बाद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर ईमानदार सरकार की मिशाल पेश की, जिसका अन्य प्रदेश भी अनुसरण कर रहे है। अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान देती है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र की खुशहाली के लिए मूलभूत सुविधाओं का होना जरूरी है। जिन्हें भाजपा सरकार उन्हें प्रथिमकता के आधार पर उपलब्ध करा रही है।
कांग्रेस पार्टी का नहीं रहा कोई जनाधार: सांसद
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की ही सरकार बनेगी, उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के पास आज कोई मुद्दा नहीं है, विपक्ष सिर्फ हरियाणा के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन प्रदेश की जनता अब विपक्ष के झांसे में नहीं आएंगी। सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसे ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनके लिए बड़ी हिम्मत और दूरदर्शी सोच चाहिए थी। सांसद ने कहा कि कांग्रेस नेता अब दिन में ही सपने ले रहे है कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी, लेकिन यह सिर्फ सपना ही रहेगा। प्रदेश की जनता पूरी तरह से भाजपा के साथ है और चालीस साल तक भाजपा की ही प्रदेश में सरकार रहेगी। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में लंबे समय से कांग्रेस की सरकारें रही, लेकिन देश को ऐसी ऐसी नीतियां दी जिनसे भारत कभी विकसित राष्ट्र नहीं बन पाया। सांसद ने कहा कि आज देश की मजबूत अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है। देश के 140 करोड़ लोगों के अंदर एक विश्वास और जुनून पैदा हुआ है। आज मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे अभियानों से लाखों युवाओं को नए अवसर मिले हैं। इस अवसर पर विधायक लक्ष्मण यादव, भाजपा नेता जीएल शर्मा, डीपी भारद्वाज, वीबी शर्मा, चंद्रशेखर गौतम, मधुशदम शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, दीपक मुदगिल, भूपेंद्र भारद्वाज, सुरेश शर्मा, हेंमत भारद्वाज, संदीप भारद्वाज, जितेंद्र तिवारी, राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, पंडिम महाबीर, मनोज वशिष्ठ, राकेश वत्स आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *