जब कोई देख नही रहा होता तो परमात्मा देख रहा होता है : गुरप्रीत कौर
झज्जर, 22 मई (अभीतक) : अभी हाल में 10वीं की परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों से विषय चयन पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रत्येक विषय का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक विषय महत्वपूर्ण है। प्रत्येक विषय की महत्ता अलग है। विद्यार्थी अपनी क्षमता से विषय का चयन करें। 11वीं कक्षा में इस समय इस स्थिति का सामना हर बच्चे को करना पड़ता है। विषय चयन करने से पहले अभिभावक अपनी हाजिरी में अपने बच्चों की कांउसलिंग जरुर करवाएं। पिछली कक्षा में पढाए गये अध्यापक से जरुर विचार विमर्श करें। कैरियर कांउसलर गुरप्रीत कौर ने अपने अनुभव साझा करते हुए स्वयं मननध्आत्म मनन एक प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें सभी बच्चो नें लिखित तौर पर मन में उत्पन्न हुए प्रश्न लिखकर मैडम को दिए गए। मैडम ने अपने संबोधन में सभी को अच्छा परीक्षा परिणाम आने पर बधाई दी और अच्छे अंक वालों को कहा कि जीवन में अहंकार न रखें। जिन बच्चों के अंक कम आए हैं वो इस बात को भूल जाएंए सकारात्मक सोच साथ रखें। मेहनती बनें, ईमानदार बनें, कठिन परिश्रम करें। उन्होनें कहा कि सैकड़ों बार आपने सुना होगा कि भगवान सभी जगह है। जब कोई देख नही रहा होता तो परमात्मा देख रहा होता है। स्वयं से झूठ न बोले। बच्चों ने अनजाने प्रश्नों के उत्तर जानकर अपनी जिज्ञासा को प्रकट किया। 11वीं के छात्रों ने आज के सेमिनार को लाभप्रद बताया और कहा कि नया सीखने को मिला है। मस्तिष्क में सकारात्मक सोच का संचार होता नजर आया। प्राचार्या नमिता दास ने विद्यालय की तरफ से कैरियर कांउसलर गुरप्रीत कौर का हृदय से धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के सेसन लगातार होते रहेंगे। इस अवसर पर उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, अमन दुआ, मीनु अरोड़ा, सीमा मलिक, विजय भारती, जय वर्मा, मन्नू अहलावत, मोनिका पुनिया व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
जे एस स्कूल भदानी में बारहवीं टॉपर्स को किया सम्मानित
झज्जर, 22 मई (अभीतक) : हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जिसमें जे एस स्कूल की छात्रा कनुज सुपुत्री जोगेंदर देशवाल ने पूरे प्रदेश में साइंस संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। कनुज में कुल 496, 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इतिहास रचा। प्राचार्या कृष्णा देवी ने बताया कि कनुज ने इंग्लिश और बायोलॉजी विषय में 100, फिजिक्स और केमिस्ट्री में 99 तथा हिंदी में 98 अंक प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के बारहवीं कक्षा में कुल 45 बच्चों में से 25 बच्चों ने मेरिट में स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रा प्रिया ने 92 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा पुनीता ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। कला संकाय में सपना पुत्री मुकेश कुमार ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सपना ने फिजिकल एजुकेशन में 100, पॉलिटिकल साइंस में 98, ज्योग्राफी में 96 अंक प्राप्त कर विद्यालय की शान बढ़ाई। विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। संस्था निदेशक जोगेंद्र देशवाल ने मेरिट में आए सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया तथा मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि उनका विद्यालय गत 26 वर्षों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कृत संकल्प है। उन्होंने बताया कि छात्रा कनुज का लक्ष्य डॉक्टर बनकर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। सभी बच्चों को कनुज से प्रेरणा लेकर नियमित कठोर परिश्रम करके अपने लक्ष्य को हासिल करने हेतु भरसक प्रयत्न करना चाहिए। विद्यालय के ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम के लिए निदेशक ने सभी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का हार्दिक धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उनके विद्यालय के विद्यार्थी इसी प्रकार बेहतर परीक्षा परिणाम देकर विद्यालय और जिले की शान बढ़ाते रहेंगे।
शहर में विकास कार्य शुरू, नप चेयरमैन के साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश कुमार ने लिया जायजा
झज्जर, 22 मई (अभीतक) : लंबे समय से बदहाल झज्जर शहर की सडक़ों, सीवर व नालों की व्यवस्था लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। लेकिन अब झज्जर नगर वासियों को दिन फिरने की उम्मीद नजर आने लगी है। सरकार की सख्ती के बाद प्रशासन व नगर परिषद फील्ड में उतर आया है और शहर के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू की है। बरसाती पानी की निकासी, सीवर व्यवस्था, बदहाल सडक़ों के नवनिर्माण की योजना पर सम्बधित विभागों व नगर परिषद की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया। सोमवार को शहर में शुरू हुए विकास कार्यों का जायजा लेने को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे डॉ. राकेश कुमार ने नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग के साथ नगर का दौरा कर शुरू हुए विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सर्कुलर रोड पर शुरू हुए पानी निकासी की पाइप लाइनों की मरम्मत के कार्यों का जायजा लिया। डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार झज्जर के विकास को लेकर लगातार गंभीर है। जिसे अब अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि अगले 20 दिनों में झज्जर के सभी नालों की सफाई, पानी निकासी की भूमिगत पाइप लाइन व्यवस्था, सीवर व्यवस्था का कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्वनी सांगवान ने 20 दिन में सीवर लाइन व पानी निकासी लाइन के कार्यों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है और भूमिगत पाइप लाइनों के ठीक हो जाने के बाद सडक़ निर्माण का कार्य शुरू होगा। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश के साथ चेयरमैन जिले सिंह सैनी, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, पार्षद नरेश बेडवाल, पार्षद कमल सैनी, पार्षद मिथुन शर्मा, पार्षद यशपाल कुकू, पार्षद प्रतिनिधि यशपाल यादव, पार्षद बिट्टू छाबड़ा, पार्षद दिनेश छिकारा, सुशीला लाम्बा आदि साथ रहे।
अब स्मार्टफोन सिखाएगा योग, हरियाणा सरकार ने लांच की योग मानस ऐप : डीसी
योग मानस ऐप को प्ले स्टोर से किया जा सकता है इंस्टाल- बोले डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर, 22 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रदेश सरकार द्वारा आयुष विभाग की योग मानस (योग शाला मैनेजमेंट एंड ऐनालिटीकल सिस्टम) ऐप की शुरूआत की गई है। बेहतर जीवन जीने, शरीर को स्वस्थ रखने तथा योग विद्या को बढ़ावा देने के लिए इस ऐप को लांच किया गया है। डीसी ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से नागरिकों की योग गविविधियों, योग सहायकों द्वारा प्रतिदिन करवाई जा रही योग विधाओं इत्यादि की निगरानी भी रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से योग में भाग लेने के लिए नागरिक व प्रतिभागी अपने मोबाइल से पंजीकरण कर सकता है। यह ऐप गुगल के प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस ऐप में जिला आयुष अधिकारी का लॉगइन दिया गया हैं तथा योग सहायक के माडयूल के साथ-साथ डैशबोर्ड दिया गया है, जिसके माध्यम से योग की गतिविधियों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा नजर रखी जा सकेगी। इस एप्लीकेशन में विभिन्न प्रकार के योग के आसनों की सूची भी दी गई हैं जिसे नागरिक, प्रतिभागी अपने अनुसार कस्टमाईज कर पाएगा। डीसी ने आगे बताया कि नागरिक, प्रतिभागी को अपने मोबाइल में योग मानस एप्लीकेशन को इंस्टाल करना होगा और उसके बाद नागरिक, प्रतिभागी को अपनी बेसिक जानकारी डालकर इसे चालू करना होगा। ऐप के चालू होने के बाद जीपीएस के माध्यम से नागरिक व प्रतिभागी के आसपास की योगशालाओं की लोकेशन दिखाई देगी। नागरिक, प्रतिभागी अपनी सुविधा के अनुसार संबंधित योगशाला में अपना पंजीकरण करने पर अपने सत्र को सब्सक्राइब करेगा। इस प्रक्रिया के पश्चात नागरिक, प्रतिभागी का एनरोलमेंट हो जाएगा। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया योग सहायकों की अलग से लॉगइन प्रक्रिया है। योग सहायक को अपनी जीपीएस लोकेशन ऑन करनी होगी और अपनी योगशाला का चयन करना होगा। उसके पश्चात उसे अपने सत्र, बैच का सृजन करना होगा तथा उसके बाद सत्र, बैच की जानकारी दिखाई देगी। इसके बाद वह अपनी हाजिरी को मार्क भी कर पाएगा।
पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लें पशुपालक : डी सी
पशुपालक को ऋण का केवल 4 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से करना होगा भुगतान
समय पर भुगतान करने पर सरकार द्वारा 3 प्रतिशत ब्याज खर्च किया जाएगा वहन
झज्जर, 22 मई (अभीतक) : पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाकर आजीविका के साधन विकसित किए जा सकते हैं। इच्छुक किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, मुर्गी के रखरखाव के लिए तीन लाख रुपये तक का ऋण लिया जा सकता है। छोटे किसानों की पशुपालन व अन्य संबद्ध क्षेत्रों से होने वाली आय को बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि योजना के तहत किसान अपने पशुओं की देखभाल पर होने वाले खर्च के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकता है। कोई भी पशुपालक एक लाख 60 हजार रुपये तक की राशि की लिमिट तक का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बिना कोई जमीन गिरवी रखें व बिना किसी प्रकारगारंटी के कोलैटरल सुरक्षा बनवा सकता है। यदि कोई पशुपालक इस राशि से अधिक लिमिट का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे अपनी जमीन या कोई गारंटी देना अनिवार्य होगा। डी सी ने बताया कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना सात प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण दिया जायेगा। यदि कार्डधारक अपने ऋण का समय पर भुगतान करता है तो उसे केंद्र सरकार की तरफ से ब्याज दर तीन प्रतिशत की छूट मिल जाएगी और उसे केवल 4 प्रतिशत के हिसाब से ही ऋण चुकाना होगा। कार्डधारक द्वारा ऋण की राशि जरूरत के अनुसार समय-समय पर ली जा सकती है और सुविधा अनुसार जमा करवाई जा सकती है। कार्ड धारक को ऋण राशि निकलवाने या खर्च करने के एक साल की अवधि के अन्दर किसी भी एक दिन ऋण की पूरी राशि को जमा करवाना अनिवार्य है। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. मनीष डबास ने बताया कि यदि किसी पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा लिया गया ऋण एक साल की समय अवधि के दौरान वापिस जमा नहीं करवाया जाता है, तो उसे 12 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से ऋण का भुगतान करना होगा। पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक बाजार में प्रचलित अन्य किसी भी साधारण क्रेडिट, डेबिट कार्ड की भांति किसी भी एटीएम मशीन से राशि निकलवाने या बाजार से खरीदारी करने के लिए प्रमाणित लिमिट अनुसार प्रयोग कर सकता है। पशुओं की भिन्न-भिन्न श्रेणियों और वित्तीय पैमाने की अवधि के अनुसार ही पशुपालक को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण दिया जाएगा। इच्छुक पशुपालक अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय या बैंक में जाकर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए पशुपालक को अपने सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पशु का बीमा, पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट आदि आवेदन पत्र सहित बैंक में जमा करवाना होगा।
बालिका के उज्जवल भविष्य के लिए खुलवाएं सुकन्या समृद्धि खाता : डीसी
योजना के तहत किसी भी डाकघर या बैंक में खुलवाया जा सकता है खाता
अभिभावक को मिलेगी आयकर में योजना के तहत छूट
झज्जर, 22 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि बालिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए अभिभावकों को सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाना चाहिए। सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंर्तगत सुकन्या समृद्धि योजना योजना शुरू की हुई है। योजना के तहत बालिका का जिले के किसी भी डाकघर या बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है। माता-पिता द्वारा इस खाते में जोड़ा गया पैसा बालिका को अपने जीवन में आगे बढऩे में सहायता करेगा। डीसी ने बताया कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान को गति देने के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत खाता कम से कम 250 रुपये में खोला जा सकता है। एक वर्ष में अधिक से अधिक खाते में एक लाख 50 हजार रुपये जमा करवाए जा सकते हैं। सरकार द्वारा जमा राशि व परिपक्वता राशि पर इनकम टैक्स में छूट दी गई है। डीसी ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी की आयु 18 वर्ष की होने के बाद जब भी शादी करें, खाता बंद करवा सकते है। विवाह से एक माह पहले या तीन महीने बाद तक खाता बंद करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी की शिक्षा, शादी हेतु थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा करवाकर चक्रवृद्धि ब्याज पर पैसा जोड सकते है। कैप्टन सिंह बताया कि इस योजना के तहत दसवीं की परीक्षा पास करने तथा 18 वर्ष की आयु होने पर लडकी की उच्च शिक्षा के लिए आधा पैसा भी निकाल सकते है तथा शेष राशि शादी के समय निकाली जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र के साथ बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता या पिता का फोटो, आईडी तथा रिहायशी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
देश के विकास में महत्वपूर्ण भुमिका निभा रही सहकारिता : नीलम अहलावत
खेड़ी सुल्तान, असदपुर खेड़ा और दादनपुर के ग्रामिणों से रु-ब-रु हुई नीलम अहलावत
झज्जर, 20 मई (अभीतक) : भारत में स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले से चल रहा सहकारिता आंदोलन आज विराट रूप धारण कर चुका है और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके चलते देशवासी आर्थिक रूप से समृद्ध तो हुए ही हैं, साथ ही बेरोजगारी की समस्या भी बहुत हद तक कम हुई है। यह बातें दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत नें कहीं। नीलम अहलावत सहकारी बैंक खेड़ी सुल्तान, असदपुर खेड़ा एवं दादनपुर में ग्रामिणों के बीच पहुंचकर रु-ब-रु हो रहीं थी। नीलम अहलावत ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि एक अनुमान के अनुसार इस समय देशभर में करीब 5 लाख से अधिक सहकारी समितियां सक्रिय हैं, जिनमें करोड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है। ये समितियां समाज जीवन के अनेक क्षेत्रों में काम कर रही हैं, लेकिन कृषि, उर्वरक ओर दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में इनकी भागीदारी सर्वाधिक है। अब तो बैंकिंग के क्षेत्र में भी सहकारी समितियों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है। लेकिन देश में सहकारी आंदोलन राजनीतिक उदेश्यो की पूर्ति का साधन बनकर अनेक विसंगतियों के जाल में फंसा दिया गया है। आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए संस्थाबद्ध हुए लोग, जो व्यवसाय चलाकर समाज की आर्थिक सेवा तथा संस्था के सभी सदस्यों को आर्थिक लाभ कराते हैं, को सहकारिता या सहकारी समिति कहा गया। इस प्रकार के व्यवसाय में लगने वाली पूंजी संस्था के सभी सदस्यों द्वारा आर्थिक योगदान के रूप में एकत्रित की जाती है। पूंजी में आर्थिक हिस्सा रखने वाला व्यक्ति ही उस सहकारी संस्था का सदस्य होता है। भारत में सहकारिता की यह निश्चित व्याख्या 1908 में अंग्रेजों ने कानून बनाकर की थी। कानून बनने के बाद अनेक पंजीकृत संस्थाएं इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए उतरीं। सहकारिता में समाजहित को देखते हुए सरकार द्वारा भी बहुत तेजी से इसकी वृद्धि के प्रयास हुए। सरकार के प्रयास से सहकारी संस्थाओं की संख्या में तो वृद्धि हुई, लेकिन सहकारिता का जो मूल तत्व था वह धीरे-धीरे समाप्त हो गया। सहकारी संस्थाओं में दलीय राजनीति हावी होने लगी। हर जगह लोभ एवं भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया। समितियों के सदस्य निष्क्रिय होते चले गए और सरकारी हस्तक्षेप बढ़ता गया। सहकारिता की इस पृष्ठभूमि, सहकारिता को स्वायत्तता देने की मांग तथा सहकारिता आंदोलन को और बलवती बनाने के लिए सहकार भारती अस्तित्व में आई। उन्होंनें बताया कि दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 के द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से महिलाओं को संयुक्त देयता समूह (ज्वांईट लाईविलिटी ग्रुप) की संरचना कर उन्हें पचास हजार तक की धनराशि उन्हें काम शुरु करने के लिए दी जा रही है। जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में एक अनूठा कदम है। हर एक वर्ग सहकारी बैंक आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बहुत ही उत्साहित प्रतीत होता है क्योंकि इस कार्यक्रम में हर वर्ग के हितों के लिए एक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर माच्छरौली पैक्स के चेयरमैन धर्मपाल वाईस चेयरमैन धर्मेन्द, मोनू खुड्डन, सरोज माच्छरौली, ईश्वर किन्हा सहित सरपंच एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
नागरिक लू व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए एडवाइजरी की करें अनुपालना : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
गर्मी से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता ही बेहतर उपाय
झज्जर, 22 मई (अभीतक) : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से लू व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की अनुपालना करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाडिय़ों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानि बचाव ईलाज से बेहतर है। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखनी चाहिए।
लू से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनाएं ये उपाय
कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचे रहें। उन्होंने बताया कि लू से बचाव के लिए छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द होने, सीने में दर्द होने अथवा सांस लेने में कठिनाई होने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
हरियाणा सरकार के पेंशन धारकों के लिए 25 व 26 मई को लगेगी पेंंशन अदालत
जिला खजाना अधिकारी संजय फोगाट ने दी जानकारी
झज्जर, 22 मई (अभीतक) : जिला खजाना अधिकारी संजय फोगाट ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में 25 व 26 मई को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में स्थित सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार से सेवानिवृत कर्मचारियों (पैंशनरों) की पैंशन संबंधित समस्याओं को निपटाने के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस पेंशन अदालत में खजाना कार्यालय एवं महालेखाकार हरियाणा चण्डीगढ़ की टीम द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन से संबंधित समस्याओं की सुनवाई की जाएगी और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
डीएलएसए की ओर से गांव रणखंडा में लगेगा 25 मई को लीगल सर्विस कैंप
झज्जर, 22 मई (अभीतक) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा गांव रणखंडा गांव में 25 मई को लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि इसमे परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली, रेवेन्यू, पानी, पेंशन आदि मामलें सुने जाऐगें। उन्होंने बताया कि इस कैंप में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग द्वारा हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आस पास के गांव खेड़ी होशदारपुर, ग्वालिसन, मारौत, भिंडावास, कुंजिया, फतेहपुरी, कासनी, डावला, कडौधा, तलाव आदि गांव के लोग भी इस कैंप का लाभ ले सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव ने लोगो से इस कैंप का लाभ उठाने का आग्रह किया।
गांव गुभाना में महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय जी की जयंती पर किया नमन
झज्जर, 22 मई (अभीतक) : गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय जी कि जयंती मनाई गई। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि राजा राममोहन राय ने ब्रह्म समाज की स्थापना की थी। उन्होंने 1828 में ब्रह्मसमाज की नीम रखी थी। इसी से ब्रह्मसमाज का जन्म हुआ था। उनका जन्म 22 मई 1772 को हुआ था जबकि 26 सितंबर 1833 मैं इनकी मृत्यु हो गई थी। राजा राममोहन राय ने हिंदू धर्म में शामिल धार्मिक सामाजिक राजनीतिक कुर्तियों को खत्म करने के लिए कई आंदोलन चलाए। इनका सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक जीवन के अलावा एजुकेशन के क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव था। इन्होंने सती प्रथा को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। माक्र्सवादी इतिहासकार इन्हें भारतीय नवजागरण का पिता कहते हैं। इन्होंने अपने जीवन में तीन शादियां की एक पत्नी की मृत्यु जल्दी हो गई थी। जबकि दूसरी पत्नी का 18 24 में निधन हो गया था जबकि इनकी तीसरी पत्नी इनके बाद भी जिंदा रहे 1830 में राजा राममोहन राय मुगलों के दूत बनकर यूके गए थे। ताकि लॉर्ड विलियम बेंटिक का बंगाल सती प्रथा पर बैन लगाता है। राजा राममोहन राय पहले पढ़े लिखे हिंदू थे। जिन्होंने यूके की यात्रा की मस्तिष्क ज्वर के कारण सितंबर 1833 मैं इंग्लैंड के ब्रिस्टल उनकी मृत्यु हो गई और उन्हें वही अनोरस वेले सेमेटी मैं दफना दिया गया था। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, एटीआई रामकुमार, जय भगवान, प्रधान सुरेश भारद्वाज, सुदेश कौशिक, नीटू, अनुज उर्फ चिंटू, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक, राहुल आदि ने पुष्प अर्पित किए।
झज्जर में मनाई वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयन्ती, रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
झज्जर, 22 मई (अभीतक) : सोमवार को झज्जर में सैक्टर 6 स्थित निर्माणाधीन राजपूत धर्मशाला में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य शतक्रतु ने हवन-यज्ञ कर किया। हवन-यज्ञ में समाज के सैंकड़ों लोगों ने आहुती डाली। कार्यक्रम में पाहलावास की तहसीलदार अरुणा चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जबकि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व दिव्यांग आयुक्त दिनेश शास्त्री लोहारी रहे। कार्यक्रम से पहले तहसीलदार अरुणा चौहान व समाज के लोगों ने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार अरुणा ने अपने सम्बोधन में युवा पीढी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने अपने महापुरुषों के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें अपने महापुरुषों का इतिहास अपनी युवा पीढी को बताना चाहिए। इतना ही नही हमें अपने बच्चों को ऐसे एतिहासिक स्थलों का समय- समय पर भ्रमण भी कराना चाहिए। वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व दिव्यांग आयुक्त दिनेश शास्त्री लोहारी ने कहा कि महापुरुष किसी जाति विशेष के नही होते, वे सभी के प्ररेणा स्त्रोत हैं। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें समाज के युवाओं ने बढ-चढ कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में 51 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम के दौरान समाज के दसवीं व बाहरवीं में जिन छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं उनको तहसीलदार अरुणा द्वारा समानित किया गया। इस मौके पर मोहन पाटोदा, देवप्रकाश कोका, विनोद भटेडा, जयभगवान सरपंच, श्रवण सिंह बाबरा, जितेन्द्र बराणी, तेजपाल बाबरा, गुरदास लुहारी आदि मौजूद रहे।
मनोहर सरकार कर रही है हर वर्ग का कल्याण : बिजेन्द्र दलाल
जनसम्पर्क अभियान, बिजेन्द्र दलाल ने अशोक नगर में लोगों से किया सीधा संवाद
बिजेन्द्र का फूल मालाओं से हुआ वार्ड 20 में जोरदार स्वागत
बहादुरगढ़, 22 मई (अभीतक) : भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बिजेन्द्र दलाल का जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी है। बिजेन्द्र दलाल ने शहर के वार्ड नम्बर 20 की अशोक नगर कॉलोनी में लोगों से सीधा संवाद किया है। कॉलोनी में पहुंचने पर बिजेन्द्र का लोगों ने फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत भी किया। कॉलोनीवासियों के बीच में जाकर बिजेन्द्र दलाल ने उनके साथ उनका सुख दु:ख साझा किया। बिजेन्द्र दलाल ने हरियाणा और केन्द्र सरकार के प्रति लोगों के विचार भी जाने और सरकार के जनहितैषी कार्यों की जानकारी भी लोगों को दी है। बिजेन्द्र दलाल ने लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार हर वर्ग के कल्याण में जुटी है। भाजपा सरकार ने भाई भतीजावाद को खत्म कर हर व्यक्ति को उसका हक देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले भ्रष्टाचारी अधिकारियों को सरकारें संरक्षण देती थी जबकि मनोहर सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को पूरा राशन देने का काम किया। गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में हरियाणा सरकार मदद कर रही है। महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक मदद के साथ स्वरोजगार में मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को नौकरियों में प्राथमिकता दिलाने का कानून भी बनाया है। बिजेन्द्र दलाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने का अपना वादा भी पूरा किया है। बिजेन्द्र दलाल ने कहा कि ऑनलाईन व्यवस्था ऐसी बना दी है कि अब लोग सरकारी दफ्तरों में जाने की बजाए घर बैठकर ही ऑनलाईन अपनी शिकायतें और उनका समाधान करवाने के साथ अपने काम भी करवा लेते हैं। बिजेन्द्र दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाकर हर गरीब व्यक्ति को नि: शुल्क स्वास्थ्य बीमा देने का काम भी किया है। जनसम्पर्क अभियान के दौरान महेन्द्र सिंह, प्रवीन, राजेन्द्र, राज सिंह, चांद सिंह, चन्दन, गुड्डू, जनपाल, बिट्टू, दलजीत, कृष्णा, सुदेश, पुष्पा, मोना देवी, करतार सिंह, सन्तोष, कमलेश, सरिता, पंकज, रोहित, गौैरव, अस्थल और मोहित सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे
1857 के महान संग्राम में वीर बाबुराव शेडमाके ने अंग्रेजी राज को दी कड़ी टक्कर : डॉ. अमरदीप
झज्जर, 22 मई (अभीतक) : सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता एवं क्रांतिकारी सेनानी वीर बाबुराव शेडमाके की 190 वीं जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवम इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अमरदीप ने कहा कि चंद्रपुर जिले के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अमर शहीद वीर बाबुराव शेडमाके का बलिदान भारतीय इतिहास में अविस्मरणीय है, गोंडवाना क्षेत्र में वे क्रांति की मशाल थे। वीर बाबुराव शेडमाके का जन्म मोलमपल्ली, अहेरी, के श्रीमंत शेडमाके में 1833 ई. में हुआ। ये वो समय था जब धीरे धीरे ब्रिटिश सरकार आदिवासियों के क्षेत्रों में अधिकार जमाती जा रही थी और 1854 में ब्रिटिश गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी ने इस क्षेत्र को लेप्स की नीति व अन्य अनैतिक तरीकों से हडप लिया था। 18 दिसंबर 1854 को चांदागड पर आर.एस. एलिस को जिलाधिकारी नियुक्त किया गया और आदिवासियों की जमीनें और धर्म उनके हाथ से जाने लगा। वीर बाबुराव शेडमाके मानते थे कि जमीन का हक आदिवासियों का है और वो उन्हें मिलना ही चाहिए। इसलिए उन्होंने मरते दम तक अंग्रेजों के खिलाफ लडक़र अपने लोगों की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस संकल्प को पूर्ण करने के लिए 24 सितंबर 1857 को उन्होंने ‘जंगोम सेनाÓ की स्थापना की। जिसमे आस पास के वीर युवा आदिवासी शामिल थे। जगह जगह पूरी सेना के साथ अपना अधिकार करने लगे। 1857 के विद्रोह की शुरुआत 10 मई को उत्तर भारत में हो चुकी थी। 7 मार्च 1858 को बाबुराव ने अपने साथियों समेत राजगढ़ पर हमला करके ब्रिटिश सेना का हराकर कर कब्ज़ा कर लिया। 13 मार्च 1858 को कैप्टेन क्रिक्टन ने अपनी फौज को बाबुराव की सेना को पकडने के लिए भेजी परन्तु राजगढ़ के नजदीक नांदगांव घोसरी के पास बाबुराव और अंग्रजों के बीच जम कर लड़ाई हुई और बाबुराव शेडमाके की जीत हुई। 19 अप्रैल 1858 को सगणापुर के पास बाबुराव के साथियों और अंग्रेजी फौज में घनघोर युद्ध हुआ जिसमें एक बार फिर अंग्रेजी फौज हार गई। इसी तरह उन्होंने 29 अप्रैल 1858 को अहेरी जमीनदारी के चिचगुडी की अंग्रेजी छावनी में हमला कर दिया। कई अंग्रेजी सैनिक घायल हुए, वहीं टेलिग्राम ऑपरेटर गार्टलड और हॉल मारे गये। कई युद्दों में अंग्रेजों को मात देने वाले शेडमाके अपने स्वयं के लोगों के धोखे दिया और उनकी संबधी रानी लक्ष्मीबाई, अहेरी की जमीनदार ने अंग्रेजों से मिलकर वीर बाबुराव शेडमाके को गिरफ्तार करवा दिया। उन पर अंग्रेजी राज्य के खिलाफ विद्रोह का मुकद्दमा चलाया गया और उन्हें चांदा के जेल प्रांगण में सम्पूर्ण जनता के समाने पीपल के पेड़ से लटकाकर 21 अक्टूबर 1858 को फांसी दे दी गयी। भले ही वीर बाबुराव शेडमाके को अंग्रेजी राज ने फांसी दे दी थी परन्तु वे अपने पीछे स्वदेश प्रेम और बलिदान की अमिट गाथा छोड़ गये। इस अवसर पर इतिहास प्रोफेसर जितेन्द्र एवं डा. नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
सुचारू विकास हेतु बीजेपी ने आरंभ की कार्यप्रणाली में वर्गीकरण की व्यवस्था: डा. बनवारी लाल
जनसभा को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने किया ग्रामीणों से जनसंवाद
रेवाड़ी, 22 मई (अभीतक) : हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने सोमवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गाँव – नंदरामपुर बास, अलावलपुर, ततातरपुर-भटसाना में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया एवं ग्रामीणों द्वारा रखी गयी माँगो को सुनते हुए उन्हें जल्द पूरा करने के आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि हरियाणा में पिछले साढ़े 8 साल में विकासोन्मुख परिवर्तन आया है और हरियाणा लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए पूर्ण रूप से सामाजिक उत्थान हो। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है इसी के विदित प्रदेश के ग्रामीण अंचल के सुचारू विकास हेतु हरियाणा सरकार ने सरकारी कार्यप्रणाली में वर्गीकरण की व्यवस्था लागू की है जिससे कार्यक्षमता में वृद्धि के साथ भ्रष्टाचार में भी कमी आयी है। उन्होंने बताया कि गाँव के तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए अमृत सरोवर योजना, शिवधाम योजना आदि इसी वर्गीकरण प्रणाली के ही उदाहरण है।
भाजपा ने शुरू की रोजगार में पारदर्शिता की व्यवस्था
सहकारिता मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने दशकों प्रदेश के युवा वर्ग की योग्यता को नष्ट किया है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में गरीब वर्ग के बच्चों ने बिना रिश्वत के सरकारी पद हासिल किए है। उन्होंने कहा की परिवार पहचान पत्र की आमदनी के हिसाब से कौशल रोजगार सृजन व सरकारी दस्तावेजों की पोर्टल के माध्यम से प्राप्ति का सबसे अधिक लाभ वंचित वर्ग को मिला है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य के सबसे गरीब लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजनाÓ शुरू की गयी है इसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान करके उनकी वार्षिक आय कम से कम 1.80 लाख की जाएगी। उन्होंने कहा कि चिरायु हरियाणा योजना व निरन्तर स्वास्थ्य जाँच से हरियाणा सरकार प्रदेश की जनता के कुशल स्वास्थ्य हेतु प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अलावलपुर सरपंच उषा रानी, राजबीर सिंह, पूर्व सरपंच मुकेश कुमार, बावल नगरपालिका उपप्रधान अर्जुन चौकन, मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, चिमनलाल, ततारपुर सरपंच कविता देवी, पूर्व सरपंच लाल सिंह, भीम सिंह, भटसाना सरपंच भूप सिंह, धारूहेड़ा पंचायत समिति चैयरमैन दलबीर सिंह, सरपंच नंदरामपुर बास लक्ष्मी, पूर्व सरपंच नंदरामपुर बास रावत सिंह आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना:
योजना के तहत किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान की होगी भरपाई
21 फसलों के खराब होने पर मिलेगा मुआवजा
रेवाड़ी, 22 मई (अभीतक) : बागवानी को बढ़ावा देने की दिशा में प्रदेश सरकार सार्थक कदम बढ़ा रही है। पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि बागवानी फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में अब 21 फसलों को शामिल कर लिया गया है। बागवानी फसलों को मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने इन फसलों को इस योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के नाम से एक नई बागवानी फसल बीमा योजना के पोर्टल की शुरूआत की गई है।
इन 21 फसलों को किया गया शामिल
प्रतिकूल मौसम तथा प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, तापमान, पाला, जल कारक, बाढ, बादल फटना, नहर / ड्रेन का टूटना, जलभराव, आंधी तूफान व आग जो फसल नुकसान का कारण बनते है, को योजना में शामिल किया जा रहा है। इस योजना के तहत 21 फसलें शामिल है। जिसमें 14 सब्जियां टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, मटर, गाजर, भिंडी, घीया, करेला, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, मूली, दो मसाले हल्दी, लहसुन और पांच फल आम, किन्नू, बेर, अमरूद, लीची शामिल हैं।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत कराए पंजीकृत
डीसी मो. इमरान रजा ने बताया कि यह योजना उन सभी किसानों के लिए वैकल्पिक तौर पर होगी जो मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत होंगे। योजना के तहत आश्वस्त राशि सब्जियों, मसालों के लिए 30 हजार रुपये प्रति एकड़ व फलों के लिए 40 हजार रुपये प्रति एकड़ होगी। किसान का योगदान आश्वस्त राशि का केवल 2.5 प्रतिशत होगा जो कि सब्जियों में राशि 750 रुपये व फलों में राशि एक हजार रुपये प्रति एकड़ होगी।
किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर दिया जा रहा 75 प्रतिशत अनुदान: एडीसी
किसान 30 मई तक कर सकते हैं सौर ऊर्जा पंप का चयन
रेवाड़ी, 22 मई (अभीतक) : नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा वर्ष 2019 से 2021 तक के किसानों जिन्होंने 1-एचपी से 10-एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवैल के लिए डिस्कॉम हरियाणा व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में आवेदन किया था उन्हें पीएम कुसुम योजना के तहत 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं, जिसके लिए किसान 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि किसान 30 मई तक आवेदन कर सौर ऊर्जा पंप का चयन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम-कुसुम योजना के तहत वर्ष 2021 तक के मौजूदा 1 से 10 एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल आवेदकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर पम्प दिए जाएंगे। एडीसी ने बताया कि आवेदक विभाग के पोर्टल pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर सोलर पम्प के प्रकार टाइप व क्षमता का चयन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक की आवेदक आईडी ही यूजर आईडी होगी, जिसमें मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर चयन कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम-कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए यह अनूठी पहल की गई है। पानी और बिजली की बचत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पारंपरिक ट्यूबवैलों की जगह सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन पर फोकस किया जा रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी एडीसी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
भारतीय सेना अग्निवीर परिणाम 2023 घोषित
रेवाड़ी, 22 मई (अभीतक) : भारतीय सेना ने आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 21 मई 2023 को सीबीटी परीक्षा के लिए सेना अग्निवीर परिणाम 2023 घोषित किया है। सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए अगिनवीर परिणाम 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के लिए पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है। लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी शारीरिक फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची में अपने रोल नंबर की जांच कर सकते हैं। भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी 2023 से 20 मार्च 2023 तक आमंत्रित किए गए थे। भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा 2023 का आयोजन 17 अप्रैल 2023 से 23 अप्रैल 2023 तक देश भर में 176 स्थानों पर 375 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
भारतीय सेना अग्निवीर परिणाम 2023 ऐसे करें डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट पर www.joinindianarmy.nic.in के होमपेज पर सीईई परिणाम टैब पर जाएं। अग्निवीर सीईई परिणाम 2023 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। इसके उपरांत आपका अग्निवीर 2023 रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट प्राप्त करें।
छीना झपटी के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 22 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को छीना झपटी के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबन्धक सेक्टर 06 बहादुरगढ़ निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि थाना की एक टीम ने छीना झपटी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि सुधीर निवासी सेक्टर 2 बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 18 मार्च 2023 को अपने मकान के पास फोन पर बात कर रहा था और अपने दूसरे हाथ में पर्स लिए हुए खड़ा था। पीछे से एक स्कूटी पर दो लडक़े आए और उसके हाथ से पर्स छीन कर मौका से भाग गए। पर्स के अंदर कीमती कागजात व एक हजार से अधिक रुपए थे। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। थाना की एक पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद कि गई।पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान ललित ऊर्फ सन्नी निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए के खिलाफ कार्रवाई करते उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 22 मई (अभीतक) : थाना आसौदा के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को चोरी शुदा मोटरसाइकिल के साथ काबु किया गया। थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसवीर ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि अमित निवासी खेड़ी जसोर ने शिकायत देते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई रोहित बहादुरगढ़ में काम करता है। दिनांक 16 मई 2023 को अपनी मोटरसाइकिल से कंपनी से घर की तरफ जा रहा था। नेशनल हाईवे 09 केएमपी पुल के नीचे किसी कारण से मोटरसाइकिल गिरने के कारण उसके भाई को चोट लगी थीं। जिसको वह इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले गए। जब दिनांक 19 मई 2023 को वहां पर जाकर अपनी मोटरसाइकिल को देखा तो वहां नहीं मिली। जो कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना आसौदा अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ काबू किया गया। थाना की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान हिमांशु निवासी गांव मांडोठी के तौर पर की गई। पकडे गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
वांछित एक उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 22 मई (अभीतक) : वांछित एक उद्धघोषित आरोपी को झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वांछित आरोपी को अदालत द्वारा वर्ष 2022 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि एन आई एक्ट के मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई। उन्होंने बताया कि थाना की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान नवीन निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में एन आई एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए माननीय अदालत द्वारा आरोपी को उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मेडिकल स्टोर संचालकों को एसपी डॉ अर्पित जैन ने दिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश
झज्जर, 22 मई (अभीतक) : नशा विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने मेडिकल स्टोर संचालकों के रूबरू होते हुए व्यवस्थाओं संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशा प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने में मेडिकल स्टोर संचालकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। कुछ नशेड़ी किस्म के व्यक्ति अपने नशे की पूर्ति के लिए मेडिकल स्टोर से नशीली दवाइया व इंजेक्शन आदि खरीद कर नशे के तौर पर इस्तेमाल करते है। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे चिकित्सक के द्वारा लिखी हुई दवाओं के अतिरिक्त कोई भी दवाई किसी को ना दें। विशेषकर प्रतिबंधित नशीली दवाइयां किसी को ना दें। उन्होंने सभी दवा विक्रेताओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। अगर कोई मेडिकल संचालक प्रतिबंधित नशीली दवाई बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसका लाइसेंस भी रद्द करवाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मेडिकल संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि बिना चिकित्सक की सलाह से ना दें। प्रतिबंधित नशीली दवाई से यदि किसी व्यक्ति के लिए जान का खतरा उत्पन्न हुआ तो प्रतिबंधित नशीली दवाई उपलब्ध कराने वाले मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डॉ अर्पित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक झज्जर