सेहलंगा की लाडली लाडो किसान विकास डागर की बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में 72वां रैंक प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान
आई.ए.एस. मुस्कान डागर की मुस्कान सदा बनी रहे: बलराज फौगाट
क्षेत्र की बेटियों को दिया बड़ा संदेश, म्हारी छोरी के छौरां तैं कम सं
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : आई.ए.एस मुस्कान डागर के घर पहुंच एच. डी. स्कूल बिरोहड़ के निदेशक एवं समुद्रा आई.ए.एस कोचिंग इंस्टिट्युट चरखी दादरी के निदेशक बलराज फौगाट ने स्टाफ सदस्यों एवं विद्यालय के सीनियर छात्राओं के साथ बड़ी सफलता पाने पर मिठाईयाँ बाँट कर हार्दिक बधाई दी। यूपीएससी द्वारा जारी किए गए परिणाम में मुस्कान डागर सेहलंगा ने 72वीं रैंक हासिल कर अपना, अपने अभिभावकों एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय की छात्राओं ने फूल माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर मुस्कान डागर के परिवार के साथ मिलकर खुशी जाहिर करते हुए मुस्कान डागर आईएएस से अनेक प्रश्नों के उत्तर जानकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। घर में उपस्थित दादा राममेहर सिँत एवं दादी फुलपती बहुत खुश नजर आ रही थी। इनकी माता प्रतिभा पोस्ट ग्रेंजुएट होने पर ग्रहणी है। इनके पिता ग्रजुएट हैं और एक किसान हैं। भाई दक्ष एमबीए की तैयारी कर रहे हैं। विद्यालय की छात्रा नेहा, वर्तिका, अन्नु, नमिता ने अलग-अलग समूह के साथ बड़ी सफलता पाने के लिए मुस्कान डागर द्वारा अपनाई गई स्टैटर्जि के बारे में जानकारी ली। कब से आपके दिमाग में आईएएस की सोच आई। कितने घंटे पढ़ाई की आदि के बारे में एक ठेठ ग्रामीण घरेलू माहौल में सभी जानकारी हासिल की। मुस्कान डागर से समय-समय पर विद्यालय में आने का निमंत्रण दिया। उनसे एक बेटी होने के नाते अधिकारी बनने पर बेटियों के लिए और अपने क्षेत्र के लिए क्या कुछ खास करने वाली हैं, भावी योजनाओं के बारे में भी विचार साझा किए। मुस्कान डागर आईएस ने सफलता के टिप्स बतलाते हुए कहा कि वह आपकी तरह ही एक साधारण परिवार से गांव से ही एक छात्रा हैं। उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा तक स्कूली जीवन में निर्धारित पाठ्यक्रम का गहनता से अध्ययन करें। अभी किसी तरह का स्ट्रेस ना लें। अच्छे अंकों के साथ अच्छा ज्ञान अर्जित कर अच्छे कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए अपने आपको तैयार करें और कॉलेज ज्वाइन करने के बाद आप स्मार्ट मेहनत करें। कॉलेज आने के बाद आप विषय एवं स्ट्रीम का चयन कर अपने लक्ष्य को फोकस करना शुरू कर दें। धैर्य, निरंतर कड़ी मेहनत, सच्ची लगन होने पर मनचाहा मुकाम हासिल कर सकते हैं। बलराज फौगाट ने एच.डी.शिक्षण संस्थान की तरफ से समस्त परिवार एवं मुस्कान के दादा-दादी, माता-पिता एवं उपस्थित रिश्तेदारों को बधाई दी। आसपास व क्षेत्र के स्कूल एवं कालेज में पढ़ रहे छात्र एवं छात्राओं को मुस्कान की इस बड़ी सफलता से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुस्कान अब किसी विशेष गांव की बेटी ना होकर भारत की बेटी के रूप में जानी जाएगी। क्षेत्र जिले एवं प्रदेश का नाम बढ़ाने का काम किया है इसलिए हम बेटी का सम्मान करने पहुंचे हैं। फौगाट ने मुस्कान के आत्मविश्वास एवं सरलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बेटी भारत का नाम रोशन करे, इसके लिए हम भगवान से प्रार्थना करते हैं। मुस्कान डागर के परिवार के लोगों ने विद्यालय से आई बालिकाओं एवं अध्यापकों का सम्मान किया और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मौजूद विद्यालय की प्राचार्या नमितादास, उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, गायत्री मैडम, नीना मैडम, संदीप किन्हा ने मुस्कान डागर को हार्दिक बधाई दी।
मुख्यमंत्री के सलाहकार देवेंद्र सिंह ने किया एसटीपी बाढ़सा का निरीक्षण
एसटीपी प्लांट की प्रगति का लिया जायजा, कहा-समय पर कार्य और गुणवत्ता के साथ हो निर्माण कार्य
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) देवेंद्र सिंह ने मंगलवार को बाढ़सा स्थित राष्टï्रीय कैंसर संस्थान में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से एसटीपी की क्षमता बढ़ाने के कार्य की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि इस एसटीपी की मौजदा क्षमता 188.7 एम.एल.डी. को अपग्रेड करके 550 एमएलडी किया जा रहा है। उन्होंने एसटीपी से रिसाईकिल किए जा रहे पानी के उपयोग के बारे मेंं विस्तार से जानकारी ली। देवेंंद्र सिंह ने अधिकारियों को प्लांट में सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल कार्य एक साथ समानान्तर रूप से प्रारंभ करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों में एक साथ गति दिखाई दें। उन्होंने कहा कि एसटीपी प्लांट की क्षमता बढ़ाने का कार्य समय सीमा में होना चाहिए। गौरतलब है कि एम्स केआस-पास के एरिया को स्वच्छ रखने तथा उपयोग किए हुए पानी को ट्रीटमेंट उपरांत सिंचाई में उपयोग किया जाएगा और शेष बचे हुए पानी को झाड़ली पावर प्लांट में प्रयोग में लाया जाएगा। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के सलाहकार देवेंद्र सिंह को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लांट से पानी को साफ करके आस-पास के गांवों मेंं सिंचाई केप्रयोग में लाया जाएगा और शेष बचे हुए पानी को झाड़ली पावर प्लांट के लिए सप्लाई किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता दलबीर सिंह ढि़ल्लों, एसडीओ यशपाल छिक्कारा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
डी सी ने की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों की समीक्षा
मेलों में स्वरोजगार शुरू करने के इच्छुक परिवारों की विभागीय औपचारिकताएं प्राथमिकता के आधार पूरा करें अधिकारी
मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव के एम पांडुरंग ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का लिया फीडबैक
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव के एम पांडुरंग ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चौथे चरण में आयोजित किए गए मेलों की जिला प्रशासन के साथ समीक्षा की। इस उपरांत डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि जिलाभर में खंड स्तर व निकाय स्तर पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चौथे चरण में सफलतापूर्वक मेले आयोजित किए गए। इन मेलों मेंं काफी सख्यां मेंं पात्र परिवारों ने भागीदारी की और आठ सौ से अधिक पात्र परिवारों या उनके सदस्यों ने अपना स्वरोजगार शुरू करने की इच्छा जताई । इन सभी पात्र परिवारोंं की इच्छानुसार लोन की सुविधा उपलब्ध कराने, कौशल निखारने, मार्केटिंग आदि की जानकारी देने संबंधित कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। हरियाणा सरकार का प्रयास है कि एक लाख रूपये से कम वार्षिक आय वाले जरूरतमंद परिवारों की वार्षिक कम से कम एक लाख 80 हजार रूपये से अधिक हो। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बैठक में बताया कि 354 परिवारों के आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं और 97 परिवारों ने अपना व्यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डी सी ने कहा कि जिन परिवारोंं के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं ऐसे सभी परिवारों को उनकी इच्छा व योग्यता केआधार पर व्यवसाय शुरू करने को प्रेरित कर निंरतर उनका मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा कि बैंक से लोन संबंधी मामलों का तत्काल समाधान करवाएं। कोई भी परिवार व्यवसाय शुरू करने से पहले प्रशिक्षण आदि की इच्छा प्रकट करता है तो उक्त परिवारोंं का कौशल निखारने की व्यवस्था करने के निर्देश डी सी ने दिए। डी सी ने कहा कि ऐसे परिवार भी होंगे जो किसी कारण इन मेलों मेंं नहींं आ पाए। ऐसे परिवारों से भी सम्पर्क करेंं और कोई स्वरोजगार शुरू करने के इच्छुक हैं तो उनके आवेदन लेकर स्वरोजगार की प्रक्रिया मेंं शामिल करें। बैठक में नगराधीश परवेश कादियान, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
सरकार किसानों व बेरोजगार युवाओं को देगी नि:शुल्क ड्रोन पायलेट का प्रशिक्षण
विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर 13 जून तक मांगे ऑनलाइन आवेदन
जिला के आवेदकों में से मेरिट के आधार 14 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला झज्जर के कस्टम हायरिंग केन्द्र (सीएचसी), किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) के किसान सदस्यों तथा बेरोजगार युवाओं को ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पोर्टल पर 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे है। आवेदन करने वालों को जिला करनाल में बनाए गए प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला झज्जर के कस्टम हायरिंग केन्द्र (सीएचसी), किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) के किसान सदस्यों व बेरोजगार युवा को ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) देने के लिए कुल 14 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। ट्रेनिंग लेने के इच्छुक सीएचसी संचालक व व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है और जो कम से कम कक्षा 10 पास है तथा जिसके पास वैध पासपोर्ट है, उन्हें दृश्या द्वारा जिला करनाल में बनाए गए प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि प्रशिक्षण का खर्च कृषि विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। इच्छुक कस्टम हायरिंग केन्द्र, एफपीओ के किसान सदस्य व बेरोजगार युवा 13 जून तक कृषि विभाग के पोर्टल एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डी सी ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सात दिन के अंदर सहायक कृषि अभियंता व उप कृषि निदेशक द्वारा विभागीय दिशा निर्देश व नियमानुसार मेरिट बनाई जाएगी। मेरिट में आए पहले 14 आवेदकों को ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) के लिए भेजा जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए किसान किसी भी कार्य दिवस को सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते है या विभाग के पोर्टल से भी जानकारी ली जा सकती है।
सैनिक परिवार भवन आईटीआई में कम्प्यूटर, स्टैनो हिंदी व अंग्रेजी में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे
सभी कोर्स नेशनल कौंसिल फॉर वोकेशनल से मान्यता प्राप्त
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : सैनिक परिवार भवन आईटीआई कैमलगढ़ मोड़ झज्जर में संचालित है, जिसमें एक-एक वर्ष के कम्प्यूटर, स्टैनो हिंदी, स्टैनो इंग्लिस में प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक कोर्स मेंं 24 सीटें हैं। उन्होंने बताया कि सभी कोर्स नेशनल कौंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग से मान्यता प्राप्त है। प्रवक्ता ने बताया कि उम्मीदवार अपना आधार कार्ड, फैमिली आईडी,फोटो, एजुकेशन सर्टिफिकेट और यदि आवेदनकर्ता आरक्षित श्रेणी से है तो जाति प्रमाण पत्र लेकर सैनिक परिवार भवन कैमलगढ़ मोड़ पर संपर्क कर सकता है।
अतिदेय ऋण माफी योजना का लाभ उठाएं ऋणी किसान
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अतिदेय ऋणी किसानों को ऋण मुक्त करने के लिए एक मुश्त ऋण योजना 2022 चलाई जा रही है। इस योजना के तहत अतिदेय ऋणी किसानों द्वारा अपना पूरा मूलधन भरने पर अतिदेय ब्याज की आधी माफी व पूरे जुर्माना ब्याज की माफी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिन अतिदेय ऋणी किसानों की 31 मार्च, 2022 तक मृत्यु हो चुकी है, उन अतिदेय ऋणी किसानों का पूरा मूलधन 31 मार्च, 2022 तक भरने पर पूरा ब्याज और जुर्माने पर ब्याज को माफ किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सिंह यादव ने इस योजना की प्रगति बारे शाखा प्रबंधकों, भूमि मुल्यांकन अधिकारियों व अन्य स्टाफ को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत ऋण माफी के लिए किसानों से संपर्क करें ताकि ज्यादा-ज्यादा किसान इस ओटीएस योजना का लाभ उठा सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जिले के ऋणी किसानों को ऋण मुक्त होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। इस योजना के तहत जिला के 128 किसान अपना लोन भरकर दो करोड़ 2 करोड़ 49 लाख रूपए का लाभ प्राप्त कर चुके है। उन्होंने जिला के सभी अतिदेय ऋणी किसानों का आहवान किया है कि वे बैंक आकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
प्रधान महालेखाकार हरियाणा की टीम करेगी पेश्ंान संबंधी समस्याओं का समाधान आज
प्रदेश सरकार के पेंशन धारकों के लिए 25 व 26 मई को झज्जर में लगेगी पेंंशन अदालत
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार से सेवानिवृत कर्मचारियों (पैंशनर्स) की पैंशन संबंधित समस्याओं के निपटान के लिए 25 मई से 26 मई तक प्रात दस बजे से शाम पांच बजे तक झज्जर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला खजाना अधिकारी संजय फोगाट ने यह जानकारी मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि इस पेंशन अदालत में कार्यालय प्रधान महालेखाकार(लेखा एवं हकदारी) हरियाणा चण्डीगढ़ के अधिकारियों द्वारा जिला के पेेंशनर्स का पेंशन से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया जाएगा।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बना रहा युवाओं को आत्म निर्भर
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में ब्यूटी पार्लर के 31 प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार शुरु करने के लिए प्रशिक्षण दिया। बुधवार को प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक सुरेंदर कुमार खनगवाल ने की। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार गंभीर राज्य निदेशक आरसेटी हरियाणा पहुंचे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को तभी सार्थक किया जा सकता है, जब युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार शुरु करें। ऐसा करके दुसरों के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पाकर कैसे महिलायें अपने व्यवसाय को बढ़ा सकती हैं। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सुरेंदर खनगवाल ने भी प्रशिक्षणार्थियों को ऋण योजनाओं से सम्बंधित जानकारी दी और उन्हें बैंक से लोन लेकर काम शुरु करने की सलाह दी। इस अवसर पर संस्थान से आशीष रोहिल्ला, सतपाल सिंह, कुसुम, आशीष शर्मा, शशी कुमार व ट्रेनर रेखा भी मौजूद रही। संस्थान में सिलाई का प्रशिक्षण शुरु किया गया है।
हरियाणा कांग्रेस में आपसी फुट हुई उजागर, विधायक ने प्रदेशाध्यक्ष पर साधा निशाना
विधायक बोला – पार्टी हम से चलेगी, मैं से नहीं
चंड़ीगढ़, 24 मई (अभीतक) : हरियाणा कांग्रेस में आपसी मन मुटाव की चर्चाएं जग जाहिर हैं। कांग्रेस नेता किरण चौधरी के बाद अब असंध के कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला है। विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। गोगी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के छोटे से छोटे व बड़े से बड़े राजनेता को एक सामान समझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता व नेता की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। जब कोई व्यक्ति यह मानकर चलता है कि मैं ही कांग्रेस हूं, ये गलत है। शमशेर सिंह गोगी ने कहा है कि कार्यकारी अध्यक्षों ने अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। इसकी सच्चाई तो कार्यकारी अध्यक्ष ही बता सकते हैं, लेकिन इससे ऐसा लगता है कहीं न कहीं गड़बड़ तो जरूर है। जब अध्यक्ष कोई फैसला लेते हैं तो वे कार्यकारी अध्यक्षों को विश्वास में क्यों नही लेते? कांग्रेस में तो सभी की राय ली जाती है। फिर भला प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह इससे कैसे बच सकते हैं? दरअसल शमशेर सिंह गोगी को शैलजा गुट का माना जाता रहा है। उदयभान से पहले कुमारी शैलजा प्रदेश अध्यक्ष थी, लेकिन तब प्रदेश में पार्टी का संगठन नहीं बन पाया था। इसमें हुड्डा गुट रोड़ा अटकता रहा। अब उदयभान के पास पार्टी की कमान है, एक साल उन्हें इस पर हो गया, लेकिन अभी तक वह भी संगठन नहीं बना पाए। इस वजह से कांग्रेस के भीतर अब यह सवाल उठ रहा कि संगठन के बिना पार्टी मजबूत कैसे होगी? पार्टी के भीतर हुड्डा गुट का वर्चस्व बना हुआ है। इस वजह से शैलजा व किरण चौधरी गुट खासा नाराज चल रहा है। इनका मानना है कि यह स्थिति पार्टी के लिए ठीक नहीं है। लेकिन दिक्कत यह है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गुट काफी मजबूत है। इसलिए वह पार्टी में जो भी चाहते हैं, वह संभव हो जाता है। अंबाला लोकसभा सीट से कुमारी शैलजा चुनाव लड़ती रही हैं। पिछले चुनाव में उन्हें हाल मिली थी। अब भाजपा के सांसद रत्न लाल कटारिया के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई है, यहां चुनाव होने हैं। अब शैलजा गुट की चिंता यह है कि इस सीट से वह टिकट लें या न लें। क्योंकि यदि टिकट लेते हैं तो यहां पार्टी की हालात काफी नाजुक है। अंबाला और यमुनानगर में कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी से किनारा कर चुके हैं। अंबाला से पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और विनोद शर्मा कांग्रेस से अलग हो चुके हैं, यमुनानगर से देवेंद्र चावला ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।
भटसाना गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के पी.टी.एस. संजय कुमार के असामयिक निधन पर जताया शोक
रेवाड़ी, 24 मई (अभीतक) : रेवाड़ी खण्ड के गांव भटसाना के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पी. टी.एस. संजय कुमार के असामयिक निधन हो जाने पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा के मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण कुमार चेयरमैन, सफाई आयोग हरियाणा तथा अध्यक्ष खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल सिंह धूपिया थे। इस अवसर पर सभी आए हुए प्राचार्य ने श्री संजय कुमार के द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। साथ ही मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार ने श्री संजय द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की तथा पार्ट-टाईम कर्मचारियों के आश्रितों की सहायता के लिए सरकार से वार्तालाप करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री धूपिया द्वारा रेवाड़ी खण्ड के सभी कलस्टर द्वारा सम्मानजनक राशि एकत्रित करके पीडित परिवार को भेंट की गई। इस अवसर पर प्राचार्य देशराज शर्मा, प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार, प्राचार्य अजय- कुमार, हैडमास्टर अनिल कुमार, हैडमास्टर राजकुमार, मुख्याध्यापिका सुमनलता, साईंस मास्टर विनोद कुमार, सामाजिक अध्ययन मास्टर आशिष कुमार, रमेश शास्त्र शास्त्री चन्द्र शेखर, सुमन कुमार, मनजीत, पवन कुमार व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे। अन्त मे मुख्य-अतिथि तथा अध्यक्ष ने एफ. डी. एवं सहयोग राशि संजय की पत्नी श्रीमती पुनम देवी को सौंपी। धूपिया ने क्लस्टर के सभी प्राचार्य, मुख्याध्यापक, मुख्याध्यापिका प्रवक्ता, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का इस पुनीत कार्य के लिए आभार प्रकट किया तथा अन्त में मुख्याध्यापिका श्रीमती सुमनलता ने सभी का तह दिल से बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
नई संसद के उद्घाटन पर मचा बवाल, 19 विपक्षी दलों ने की उद्घाटन से दुरी
नई दिल्ली, 24 मई (अभीतक) : नई संसद के उद्घाटन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के प्रस्तावित उद्घाटन को बड़ी संख्या में विपक्षी दलों ने बॉयकॉट करने का फैसला किया है। अब इन दलों में लालू यादव की पार्टी राजद, महाराष्ट्र का उद्धव ठाकरे गुट और शरद यादव की पार्टी एनसीपी भी शामिल हो गई है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआई (एम) और सीपीआई पहले ही उद्घाटन कार्यक्रम में न शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं। टाटा प्रोजेक्ट्स ने नए संसद भवन के निर्माण का टेंडर जीता था, जो केंद्र की सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजनाओं का एक हिस्सा था। टाटा प्रोजेक्ट्स ने लार्सन एंड टूब्रो को पछाड़ा था. टाटा प्रोजेक्ट्स ने 861.9 करोड़ रुपये में इस परियोजना को पूरा करने की पेशकश की थी. सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर बधाई संदेश जारी करने की संभावना है। भाकपा महासचिव डी राजा ने भी कहा कि उनकी पार्टी उद्धघाटन समारोह में भाग नहीं लेगी। जैसे ही संसद सदस्यों को आमंत्रण की सॉफ्ट कॉपी मिलनी शुरू हुई, वे इस मुद्दे पर चर्चा करने लगे। विपक्षी सूत्रों ने संकेत दिया कि ज्यादातर दलों की राय है कि उन्हें एकजुट होकर समारोह से दूर रहना चाहिए, लेकिन इस मुद्दे पर अंतिम फैसला बुधवार को किया जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस समारोह से राष्ट्रपति मुर्मू को दूर रखकर उनका और पूरे आदिवासी समाज का अपमान किया है। उन्होंने कहा, ‘महामहिम राष्ट्रपति, जो एक सामान्य पृष्ठभूमि से उठकर यहां तक पहुंची हैं, उनका अपमान क्यों हो रहा है? क्या अपमान इसलिए हो रहा है कि वह आदिवासी समाज से आती हैं या फिर उनके राज्य (ओडिशा) में चुनाव नहीं है?
झज्जर पहुंची विधायक शकुंतला खटक, संत कबीर जयंती का दिया निमंत्रण
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : आगामी 4 जून को रोहतक में होने वाली संत कबीर जयंती का निमंत्रण देने झज्जर पहुंची कलानौर से विधायक शकुंतला खटक। शहर की धाणक धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम पहुंची शकुंतला खटक ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान शिरकत करेंगे। वही कार्यक्रम के संरक्षक पूर्व सांसद सुशील इंदौरा का बनाया गया है। शकुंतला खटक ने कहा कि संत कबीर दास किसी एक समाज के नहीं बल्कि समूचे समाज के संत होते हैं। खटक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कबीर दास जयंती बड़ी भव्य ढंग से प्रदेश स्तर पर रोहतक मनाने जा रही है। प्रदेश भर से लाखों की तादाद में समाज लोग पहुंचेंगे और आदरणीय नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का संबोधन सुनेंगे। खटक ने कहा कि झज्जर के लोगों से उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह कार्यक्रम में बढ़ चढक़र हिस्सा लेंगे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों की जिम्मेवारी भी नियुक्त की गई। कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट सुभाष गुर्जर, सेवादल के जिला अध्यक्ष संजय यादव, युवा अध्यक्ष दीपक गहलोत, रामानंद दलाल, युवा नेता संजीत कबलाना, ओम प्रकाश खनगवाल, संजय खटक, मांगेराम, अंजीत, विकास नागर, जयपाल दुजाना, मनोहरलाल खानपुर आदि मौजूद रहे।
विश्व ब्रदर्स डे पर विशाल रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से दी शुभकामनाएं
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : गाँव भदाना,की चौपाल से भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर विश्व ब्रदर्स डे के शुभदिवस पर एक विशाल रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से सभी को शुभकामनाएं भेंट की। मुकेश शर्मा ने बताया कि भारत में रक्षा बंधन और भाई – दूज मनाया जाता है वैसे ही पूरी दुनिया में 24 मई को हर साल ब्रदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन भाई – भाई और बहन भाई को यह खास दिन विश करते हैं। अगर आपका भी कोई बड़ा भाई है या फिर आप किसी की बहन हैं तो अपने भाई को यह दिन विश करना ना भूले भाई-भाई की ताकत होता है, दुनिया में अनेकों ऐसे उदाहरण हैं कि भाई ने भाई का साथ दिया और पूरी दुनियां के सामने एक इतिहास रच दिया। हमें अपने भाई की गलतियों को नजरअंदाज करके मिलकर आगे बढऩे का संकल्प लेना चाहिए। इस चौपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, श्रीभगवान कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा व अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर भाईचारे के साथ मिलकर रहने का संकल्प लिया।
अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल कर दर्ज करा सकेंगे अपील
सरकार ने जनहित में ऑटो अपील सिस्टम (आस) से संबंधित हेल्पलाइन नंबर किया जारी
आस से नागरिकों को मिला ऑटो अपील का अधिकार : डीसी
रेवाडी, 24 मई (अभीतक) : खुशहाल हरियाणा-समृद्ध हरियाणा थीम के साथ वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर सुशासन की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा व उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए ऑटो अपील सिस्टम सॉफ्टवेयर (आस) व हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा शुरू किए गए आस पोर्टल से अगर किसी व्यक्ति का कार्य राइट टू सर्विस एक्ट के तहत निर्धारित समय सीमा में नहीं होने पर ऑटो अपील सॉफ्टवेयर के तहत आवेदन अपीलेट अथॉरिटी में चला जाएगा। अपीलेट अथॉरिटी के दायरे में भी काम नहीं होने पर आवेदन आगे वरिष्ठ अधिकारी के पास चला जाएगा। अगर इन दोनों स्तरों पर भी कार्य का निपटान नहीं होगा तो आवेदन स्वतं ही राइट टू सर्विस कमीशन के पास आ जाएगा। यह कदम सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कार्यशैली को जवाबदेह, पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाने के मद्देनजर उठाया है। उन्होंने बताया कि अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे।
कबूतरबाजी को समाप्त करने के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर किया जारी : डीसी
विदेश भेजने वाले अनाधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से रहें सावधान : इमरान रजा
रेवाडी, 24 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने आमजन विशेषकर युवाओं का आह्वान किया है कि वे शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कबूतरबाजी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर से कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी किया गया है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार इस बारे लोगों को जागरूक एवं सावधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैं, जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं। डीसी इमरान रजा ने कहा कि अनाधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है। इसलिए ऐसे कबूतरबाज ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहें और सरकार की ओर से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने का प्लान बनाएं। उन्होंने बताया कि सरकार की और से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची जारी की हुई है। अधिक जानकारी द्गद्वद्बद्दह्म्ड्डह्लद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
विवाह शगुन योजना के तहत सरकार की ओर से दिया जा रहा 31 से 71 हजार का शगुन : डीसी
विवाह पंजीकरण उपरांत मिलेगा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ
रेवाडी, 24 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गरीब व बेसहारा परिवारों को उनकी बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है ताकि गरीब व बेसहारा परिवारों के सिर से बेटी की शादी पर होने वाले आर्थिक बोझ को कम किया जा सके। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को विवाह पंजीकरण करवाने के उपरांत ही दिया जाएगा, जिसके लिए विवाहित जोड़े की शादी का ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो पात्र लाभार्थी परिवार मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपनी बेटी की शादी के 6 महीने पूरे होने से पहले ह्यद्धड्डड्डस्रद्ब.द्गस्रद्बह्यद्धड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करवाएं। पंजीकरण होने के पश्चात ही विवाहित कन्या के माता-पिता को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा। अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल सूची में है तो उसको मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत 71 हजार रुपए का लाभ मिलेगा। सभी वर्गों की विधवा महिलाएं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, बीपीएल सूची में है या उनकी आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है तो उनको इस योजना में 51 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि बीपीएल सूची में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। इसी तरह अनुसूचित वर्ग या विमुक्त जाति का परिवार बीपीएल सूची में नहीं है और जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है, उनको 31 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। विवाहित युगल चालीस प्रतिशत या इससे ज्यादा दिव्यांग है तो उन्हें 51 हजार रुपए और पति-पत्नी में से एक जन चालीस प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग है तो उसको 31 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
नागरिक अस्पताल कोसली में कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच कैंप आज
रेवाडी, 24 मई (अभीतक) : राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, झज्जर एवं स्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी की ओर से नागरिक अस्पताल कोसली में गुरूवार 25 मई को कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। डिप्टी सिविल सर्जन डा. दीपक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई को प्रात: 10 से लेकर दोपहर 2 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान एवं दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सक इस कैंप में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक, मुंह की जांच, 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए, स्तन की जांच और मैमोग्राफी, बच्चेदानी के मुंह की नि:शुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाएगा।
‘क्यों रही गर्भ मै मार मन्नै-माँ देखन दे संसार मन्नै…
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का प्रचार अभियान जिला में प्रभावी रूप से जारी
रेवाडी, 24 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार की महिला सशक्तिकरण व कन्या भ्रूण हत्या रोकने से संबंधित जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की ओर से चलाया जा रहा अभियान रेवाड़ी जिला में प्रभावी रूप से अपने उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध कर रहा है। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के भजन पार्टी कलाकार विभाग के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल व डीसी मोहम्मद इमरान रजा के कुशल मार्गदर्शन में गांव-गांव पहुंचकर आम नागरिकों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने व महिलाओं को सशक्त करने बारे भजनों व लोकगीतों के माध्यम से जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों ने प्रचार के दौरान ‘क्यों रही गर्भ मै मार मन्नै-मां देखन दे संसार मन्नै…Ó जैसे मर्मस्पर्शी लोक गीतों व भजनों के माध्यम से आमजन से समाज में फैली कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने का आह्वान किया। कलाकारों ने इस मौके पर आमजन को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आपकी बेटी हमारी बेटी, सुकन्या समृद्धि योजना सहित महिला सशक्तिकरण से संबंधित अनेक योजनाओं बारे लोक गायन शैली में जागरूक किया।
लिंग चयन व लिंग निर्धारण कराने पर है कैद व जुर्माने का प्रावधान :
भजन पार्टी कलाकारों ने ग्रामीणों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने बारे जागरूक करते हुए बताया कि पीसी, पीएनडीटी एक्ट को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए सरकार की ओर से कन्या भ्रूण हत्या करने व करवाने वालों को पकड़वाने पर एक लाख रुपए का इनाम दिया जाता है और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है। पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत पंजीकृत सेंटर संचालक व डॉक्टर द्वारा पहली बार गर्भधारण पूर्व लिंग चयन और प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण संबंधी जुर्म करने पर 3 साल की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माना तथा इसके उपरांत पुन: जुर्म करने पर 5 साल कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है। पति/परिवार के सदस्य या लिंग चयन के लिए उकसाने वाले व्यक्ति के लिए एक्ट में पहले अपराध पर 50 हजार रुपए तक के जुर्माने के साथ 3 साल तक की कैद तथा इसके उपरांत पुन: अपराध करने पर एक लाख रुपये तक जुर्माने के साथ 5 साल तक की कैद का प्रावधान एक्ट में किया गया है। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने व महिला सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं ताकि बेटियां समाज में गर्व के साथ सिर उठाकर जी सकें।
एसटीपी में अपशिष्ट व गंदा पानी छोडऩे वाली शत प्रतिशत यूनिट की जांच की जाए सुनिश्चित : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बैठक में अधिकारियों को सेंपलिंग करने के दिए निर्देश
रेवाडी, 24 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में अपशिष्ट व दूषित पानी छोडऩे वाली औद्योगिक इकाईयों की जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कोई भी यूनिट छूटने न पाए और शत प्रतिशत यूनिट को कवर किया जाएं। डीसी इमरान रजा बुधवार को संबंधित विभागों की बैठक बुलाकर मसानी बैराज में छोड़े जा रहे दूषित पानी की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को ठोस व प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जनस्वास्थ्य विभाग, एचएसवीपी व एचएसआईआईडीसी विभाग के अधिकारियों की टीम गठित करते हुए एसटीपी में दूषित पानी छोडऩे वाली यूनिट को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इस समस्या के समाधान के लिए आपसी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि एसटीपी में पानी की गुणवत्ता मेंटेन की जाए। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज मैप के माध्यम से संबंधित विभाग यूनिट की चेकिंग करें और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सेंपलिंग फेल होने पर संबंधित यूनिट को तुरंत प्रभाव से सील किया जाए। डीसी ने कहा कि संबंधित विभाग एनजीटी द्वारा जारी किए गए आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करते हुए दूषित पानी की सेंपलिंग करें और मसानी बैराज में गंदा पानी छोडऩे वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके चालान करें। किसी भी रूप से नियमों की अनदेखी करने वालों पर ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मसानी बैराज में दूषित पानी जिसमें सीवरेज पानी, बरसाती और औद्योगिक पानी की क्षमता का आंकलन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी रूप में एनजीटी के आदेशों की अवहेलना न हो। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग संयुक्त रूप से मिलकर एक्शन मोड में कार्य करते हुए विभागीय कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल की सेंपलिंग करें और एसटीपी निर्धारित मापदंड़ों अनुसार सही से कार्य करें इस बात का विशेष तौर पर ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि मसानी बैराज में किसी भी सूरत में गंदा पानी ना जाए इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग और एचएसवीपी अपने-अपने स्तर पर मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक कदम उठाएं। बैठक में एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, आरओ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विनोद बालियान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, देखें अगले 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान
नई दिल्ली, 24 मई (अभीतक) : अगले 48 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिण खाड़ी, अंडमान सागर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होती जा रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे जुड़े क्षेत्रों पर बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बिहार और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। बिहार के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ बनी हुई है। एक ट्रफ रेखा निचले स्तरों पर विदर्भ से उत्तर केरल होते हुए मराठवाड़ा और आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इन राज्यों के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में हल्की दो मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चली। पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई। दिल्ली के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर लू की स्थिति देखी गई।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। ये मौसमी गतिविधियाँ धूल भरी आँधी और छिटपुट ओलावृष्टि से जुड़ी होंगी। पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पूर्व और पश्चिम राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है। देश से गर्मी की लहर की स्थिति कम होने की उम्मीद है। भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट आ सकती है।
करतार सिंह सराभा को उनके शौर्य, साहस, त्याग एवं बलिदान के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा : रीतिक वधवा
…करतार सिंह सराभा की जयंती पर भाजपाइयों ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
भिवानी, 24 मई (अभीतक) : करतार सिंह सराभा भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से एक थे। ऐसे क्रान्तिकारी जिसने मात्र 19 साल की उम्र में फांसी के फंदे को चूम लिया। ऐसा क्रांतिकारी जिसे शहीद-ए-आज़म भगत सिंह अपना गुरु मानते थे और जिसकी तस्वीर हमेशा अपने पास रखते थे। 24 मई, 1896 को लुधियाना के सराभा गांव में जन्मे करतार सिंह सराभा उन हजारों क्रांतिकारियों में से एक हैं जो भारत के आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। इतिहास के पन्नो में सराभा ऐसे क्रांतिकारी हैं जिन्होंने क्रांतिकारी आंदोलन को नया मोड़ दिया।उक्त शब्द भाजपा नेता रीतिक वधवा ने आज क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहे ! उन्होंंने कहा की करतार सिंह सराभा को अपने शौर्य, साहस, त्याग एवं बलिदान के लिए हमेशा याद किए जाते रहेंगे। उनके शौर्य एवं बलिदान की मार्मिक गाथा आज भी भारतीयों को प्रेरणा देती है और देती रहेगी। उन्होंंने कहा की करतार सिंह सराभा भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त करने के लिए अमेरिका में बनी गदर पार्टी के अध्यक्ष थे। भारत में एक बड़ी क्रान्ति की योजना के सिलसिले में उन्हें अंग्रेजी सरकार ने कई अन्य लोगों के साथ फांसी दे दी।अनेक क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा बने करतार सिंह को सब देश वासियों को उनकी कुर्बानी के लिए हमेशा याद रखना चाहिए। रमेश चौधरी, ओमप्रकाश कालडा चांग, सतीश कुमार, पंकज शर्मा, संदीप कुमार, विनोद कुमार ने भी करतार सिंह सराभा की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करते दो आरोपी काबू
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानो से शराब पीकर हुड़दंग करते दो आरोपियों को काबू किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करके आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि थाना की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना की अलग-अलग टीमों ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से शराब पीकर हुड़दंग करते पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिल व प्रदीप दोनों निवासी गांव रैइया जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए उपरोक्त दोनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू, गिरफ्त में आए आरोपी से एक देशी पिस्तौल बरामद
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की एक टीम द्वारा अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि अपराध जांच शाखा झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही अमरजीत के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा थाना दुजाना के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को झज्जर जहाजगढ़ रोड के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान हरीश निवासी गांव खेड़ी खुमार के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करते चार आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 24 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानो से शराब पीकर हुड़दंग करते चार आरोपियों को काबू किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करके आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस की विभिन्न टीमों ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू किया। थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि थाना की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते हुए चार आरोपियों को काबू किया गया। थाना की अलग-अलग टीमों ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से शराब पीकर हुड़दंग करते पकड़े गए आरोपियों की पहचान पवन निवासी जसौर खेड़ी, अनूप निवासी आसौदा, रामू निवासी सीसर जिला जींद, भीष्म निवासी समचाना जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
मुख्यमंत्री ने महेंद्रगढ़ के गांव बलाहा कलां से की जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत
नारनौल, 24 मई (अभीतक) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जनता की सुख सुविधाएं घर तक कैसे पहुंचे इसके लिए योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। दक्षिणी हरियाणा में टेल तक पानी पहुंचाने में इन साढ़े आठ सालों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं और जल संकट की कमी को दूर करने का काम सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री अपने जन संवाद कार्यक्रम के तहत पांचवें जिला महेंद्रगढ़ के गांव बलाहा कलां में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आगमन पर विधायक डॉ. अभय सिंह यादव व सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा मंच से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण की दिशा में सरकार ने इस क्षेत्र में सराहनीय कदम उठाए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि पानी का लेवल ऊपर उठाने के लिए सभी जल संचय करें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पानी के संकट को खत्म करने के लिए क्षेत्र में जरूरत अनुरूप नहर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने गांव गोद, बलाहा कलां व खुर्द द्वारा जमीन उपलब्ध कराने पर करीब चार किलोमीटर की नहर बनाने की व्यवस्था करने की बात कही। साथ ही नलवाटी क्षेत्र में पानी की समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश भी सम्बंधित अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान राशन डिपो संचालकों द्वारा कम राशन दिए जाने के मामले में संज्ञान लेते हुए डीएफएससी को आदेश दिए कि जिला के राशन डिपो की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए और जहां कहीं भी राशन डिपो संचालक द्वारा कम राशन दिया जा रहा है, उस पर कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर सरकार का पूरा फोकस है और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा राजकीय विद्यालयों में प्रदान की जा रही है, जहां स्कूल अपग्रेड करने की आवश्यकता है, वहां नियमों के अनुरूप स्कूल अपग्रेड किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि गांव खोरियावास में नया मेडिकल कॉलेज बन रहा है और अगले साल तक स्वास्थ्य सेवा के रूप में मेडिकल कॉलेज की सौगात महेंद्रगढ़ को मिलेगी। लॉजिस्टिक हब भी महेंद्रगढ़ जिला के बसिरपुर में बनेगा साथ ही ख़ुडाना गांव में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा, जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में पेट ट्रांसफॉर्मर लगाएंगे ताकि ढाणी तक बिजली आपूर्ति नियमित हो। उन्होंने लोगों की मांग पर ट्रांसपोर्ट विभाग को हाई-वे के पास बस-वे बनाने के निर्देश भी दिए।
नशा रोकथाम में सहभागी बनें ग्रामीण : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा रोकथाम के लिए महेंद्रगढ़ जिला में विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण को आदेश दिए कि राजस्थान सीमा से सटे होने के कारण इस जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह भी मॉनिटरिंग की जाए कि कोई भी यदि नशीले पदार्थों की आपूर्ति करता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि युवा शक्ति को भटकाव से रोका जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि ग्राम सभाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, सांसद धर्मबीर सिंह, नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, एडीजीपी डॉ. एम रविकिरण, उपायुक्त मोनिका गुप्ता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
राव इंद्रजीत सिंह ने 3 करोड़ की लागत वाली 14 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
गुरुग्राम, 24 मई (अभीतक) : केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को प्राथमिकता व पारदर्शिता से पूरा करवाने के लिए हरियाणा सरकार ने पोर्टल की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की पंचायतों का, विकास कार्यों को लेकर जो भी प्लान है। उसमे से तत्काल करवाए जाने वाले विकास कार्यों की सूची बनाकर पोर्टल पर अपलोड करें। राव ने ग्राम स्तर पर प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि गांवों में तालाबों की सफाई, शिवधाम का रखरखाव, पार्क-व्यायामशाला व वेलेनेस सैंटर का निर्माण आदि कार्य करवाए जा रहे हैं, ऐसे में सभी नए नियुक्त सरपंच अपने गांव के हिसाब से विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करें। वे बुधवार को फर्रुखनगर स्थित बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में फर्रुखनगर ब्लॉक से आई ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों सहित आमजन को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने जनसुनवाई कार्यक्रम में करीब 3 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि कोविड 19 के कारण जिन विकास परियोजनाओं में देरी हुई है उनको अगले एक साल में प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फर्रुखनगर क्षेत्र में करीब 7 हजार करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पलवल – सोनीपत ऑर्बिट रेल कॉरिडोर व करीब 1300 करोड़ की लागत से बनने वाली फर्रुखनगर – झज्जर रेल परियोजना से क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि फर्रुखनगर से झज्जर के बीच रेल परियोजना का आधा खर्च केंद्र सरकार व आधा खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में जल संरक्षण के उद्देश्य से शुरू की गई अमृत सरोवर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमे हमारी आने वाली पीढिय़ों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए जल संरक्षण की दिशा में प्रमुखता से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में पुनर्जीवित किए जा रहे गांवो के तालाबों के रखरखाव में आमजन की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। केंद्रीय मंत्री ने फर्रुखनगरवासियों द्वारा विकास कार्यों को लेकर दिए गए ज्ञापन पर कहा कि फर्रुखनगर क्षेत्र हमेशा से उनके दिल के करीब रहा है। ऐसे में उनका प्रयास रहेगा कि क्षेत्र की दो प्रमुख मांग जिसमें फर्रुखनगर को उपमंडल का दर्जा दिलवाने व फर्रुखनगर को जाम से निजात दिलवाने के लिए बाईपास बनवाने का कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा हो। उन्होंने कार्यक्रम में फर्रुखनगर ब्लॉक से आई विभिन्न पंचायतों की जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने का निर्देश दिया।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज फर्रुखनगर में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत ग्राम पंचायत खेड़ा खुर्मपुर, खुर्मपुर, कारौला, बसुन्डा, शेखुपुर माजरी, डाबोदा, जोनियावास (ढाणी) में रास्ते का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत जराऊ में पाईप लाईन बिछाने का कार्य, ग्राम पंचायत मोकलवास में गली का निर्माण, ग्राम पंचायत डाबोदा व खंडेवला में फिरनी निर्माण कार्य सहित अमृत सरोवर योजना के तहत ग्राम पंचायत बपास व बसुन्डा में निर्मित तालाब के सौन्दर्यकरण के कार्य का शिलान्यास किया। वहीं ग्राम पंचायत ताजनगर में निर्मित तालाब के सौन्दर्यकरण के कार्य का भी उद्घाटन किया। इन सभी 14 परियोजनाओं पर करीब 2 करोड़ 98 लाख रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बिमला चौधरी, जिला परिषद की प्रमुख दीपाली चौधरी, जिला परिषद की सीईओ अनु श्योकंद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी वीरेंद्र सिंह, पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण व आसपास के क्षेत्र से आए अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
सभी प्राणियों में मनुष्य जीवन सब से श्रेष्ठ है, जिसे भगवान ने अन्य प्राणियों की अपेक्षा मन, बुद्धि व आत्मा अलग से प्रदान की है : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
चण्डीगढ़, 24 मई (अभीतक) : संसार में जन्में सभी प्राणियों में मनुष्य जीवन सब से श्रेष्ठ है, जिसे भगवान ने अन्य प्राणियों की अपेक्षा मन, बुद्धि व आत्मा अलग से प्रदान की है जिसका हमें सदुपयोग कर के अपने जीवन को पावन-पवित्र, स्वच्छ व शुद्ध बनाना चाहिए। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह उदगार आज सांय सैक्टर-31 डी में स्थित भगवान श्री कार्तिकेय स्वामी मन्दिर में चण्डीगढ़ तमिल संगम-तमिल मनरम (रजि) संस्था द्वारा आयोजित कुंभ अभिषेक पूजा और हवन धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रकट किया। उन्होने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि मुझे आज भगवान कार्तिकेय स्वामी जी के मंदिर में आयोजित गरिमापूर्ण, भव्य-पावन पवित्र कुंभ अभिषेक पूजा और हवन में शामिल होकर भगवान कार्तिकेय स्वामी जी की पूजा अर्चना करने और हवन कुंडों में आहूति देने का परम सौभाग्य मिला है। इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम के अवसर पर मैं भगवान कार्तिकेय स्वामी जी की पूजा अर्चना करके और हवन कुंडों में आहूति अर्पित करके धन्य हो गया हूं और अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों से न केवल हमें आत्मिक एवं मानसिक शांति मिलती है बल्कि हमारे चारों ओर का संसारिक वातावरण भी पावन-पवित्र एवं शुद्ध होता है तथा हमारी जीवनशैली और आचरण में निखार आता है। भारतीय पौराणिक काल से ही हम भगवान कार्तिकेय स्वामी की पूजा अर्चना दक्षिण भारत के साथ-साथ उत्तर भारत में भी करते आ रहे हैं। भगवान कार्तिकेय स्वामी को दक्षिणी भारत में कार्तिक मुरूगन स्वामी के रूप में भी पूजा जाता है। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हमें अपने सभी धर्मों, धार्मिक ग्रंथों, सभी भाषाओं, सभ्यता, संस्कृति, रीति-रिवाजों, त्योहारों का आदर सम्मान करना चाहिए तथा आपसी सद्भाव व भाईचारे की भावना को एकजुटता के साथ बढ़ावा देना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि हमारा घर, स्कूल व मन्दिर तीन ऐसे पावन-पवित्र स्थल हैं जो हमें शिक्षा, ज्ञान, अच्छे संस्कार, अच्छा आचरण प्रदान कर के हमें एक सभ्य सुशील अच्छा नागरिक बनाते हैं। उन्होने इस अवसर पर आज तमिल मनरम संस्था द्वारा तमिल भाषा में भगवान श्री कार्तिकेय स्वामी जी के कुंभ अभिषेक पूजा और हवन कार्यक्रम के संबंध में प्रकाशित की गई एक स्मारिका का भी विमोचन करते हुए कहा कि नि:संदेह इससे समाज के लोगों और भक्तजनों को महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हो सकेगी। इस से पूर्व भगवान श्री कार्तिकेय स्वामी मन्दिर में चण्डीगढ़ तमिल संगम-तमिल मनरम (रजि) संस्था के पदाधिकारियों, महिलाओं तथा बाल कलाकारों ने श्री बंडारू दत्तात्रेय का शाल ओढ़ाकर तथा फूलों की माला पहनाकर बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत-अभिनन्दन किया। इसके उपरांत राज्यपाल हरियाणा ने मन्दिर में प्रवेश कर भगवान श्री कार्तिकेय स्वामी सहित सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की और भगवान श्री कार्तिकेय स्वामी को चांदी से निर्मित माला अर्पित की। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री के. सेलवराज, आई.पी.एस., रिटायर्ड डीजीपी, प्रेसीडेंट श्री जी. माधवन आई.ए.एस. रिटायर्ड मुख्य सचिव, महासचिव श्री एस पी राजाशेखरण, कोषाध्यक्ष श्री शिवा सुब्रामनियम और संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री गुणा शेखरण उपस्थित रहे।