राजस्व रिकार्ड को अपडेट रखे विभाग : डी सी
डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में प्रगति रिपोर्ट के साथ की समीक्षा
नहरी आबियाना रिकवरी, जमाबंदी व इंतकाल का तय समय में पूरा करने के दिए निर्देश
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने वीरवार को जिला में कार्यरत राजस्व अधिकारियों के साथ विभाग की प्रगति रिपोर्ट के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी एसडीएम, डीआरओ प्रमोद चहल , सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार शामिल हुए। डी सी ने समीक्षा बैठक में नहरी आबियाना रिकवरी, ऑनलाइन मुटेशन व जमाबंदी, नंबरदारों को समय पर मानदेय देने, लोन डिफाल्टर से संबंधित माननीय अदालतों के आदेशों की समयबद्घ तरीके से अनुपालना, 11वीं कृषि गणना की रिपोर्ट तैयार करने, गैर बिजाई भूमि रिपोर्ट, पिछले वर्षों के मुआवजा वितरण रिपोर्ट, सभी पटवार सर्कलों में पटवारी रखने के लिए सेवानिवृत पटवारियों की सेवाएं लेने,चकबंदी कार्य आदि के बारे में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। डी सी ने कहा कि जिन गांवों में चकबंदी कार्य नहीं हुआ है। उन गांवों में चकबंदी कार्य शुरू करने और चल रहे चकबंदी कार्य को तय की समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि भू रिकार्ड ऑनलाइन हो चुका है। इसलिए अब राजस्व विभाग जमीन से जुड़े पंजीकरण, मुटेशन आदि के कार्य सेवा के अधिकार के तहत तय की गई समय सीमा में पूरा करें। डी सी ने कहा कि पेंडिंग मुटेशन पर संबंधित पटवारी या अन्य जिम्मेदार कर्मचारी के विरूद्घ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी नागरिकों के कार्य पारदर्शिता व तय की गई समयसीमा में पूरे हों। इसमें किसी प्रकार की कोताही व लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में सांसद डॉ. सुशील गुप्ता को सौंपी प्रदेशाध्यक्ष की कमान
हरियाणा में सत्ता हासिल करने को सोशल केमिस्ट्री फार्मूला आजमाने की हैं आप की रणनीति
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : नई दिल्ली व पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में सत्ता हासिल करने के लिए सोशल केमिस्ट्री फार्मूला आजमाने की रणनीति पर कार्य आरम्भ कर दिया है। अलग तरह की राजनीति के लिए जाने जानी वाली आप ने हरियाणा में जोर शोर से प्रचार में उतरने से पहले पार्टी संगठन को गढऩा शुरू कर दिया है और सभी जातियों खासकर कांग्रेस व भाजपा शासन में उपेक्षित समाजों को साथ जोडऩे को खास महत्व देने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में वीरवार को आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता को दी है। राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता आप के जनाधार को हरियाणा में बढ़ाने के लिए काफी सक्रिय हैं। अन्य प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति में भी जातिय समीकरणों का ध्यान रखा गया है। वही झज्जर में जिला स्तर पर पिछड़ा वर्ग ए को खास महत्व दिया गया है। आम आदमी पार्टी सभी समाजों को साथ लेकर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और सत्ता हासिल करने का प्रयोग हरियाणा में करना चाहती है। और पार्टी संगठन में उन जाति-बिरादरियों के पदाधिकारियों को विशेष तवज्जो दी गई है, जो कांग्रेस, भाजपा व अन्य पार्टियों के शासनकाल में उपेक्षित रहे हैं। पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के बड़े वोट बैंक पर निशाना साधना चाहती है और ये संगठन के गठन में साफ दिख रहा है। आम आदमी पार्टी हरियाणा में संगठन का ऐलान किया है। जिसमें डॉ. सुशील गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष, अनुराग डांढा को सीनियर प्रदेश उपाध्यक्ष, अशोक तंवर को हरियाणा कैंपेन कमेटी का चेयरमैन चुना गया है। इसी प्रकार बलवीर सिंह सैनी, बंता सिंह वाल्मीकि और चित्रा सरवारा को स्टेट वाइस प्रेजिडेंट बनाया गया है। पहले आप ने यह लिस्ट होल्ड कर ली थी। पार्टी की प्लानिंग थी कि आप सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बड़ी रैली करवाकर इसकी घोषणा की जाए। हालांकि दूसरे दलों की चुनावी सक्रियता को देखते हुए यह लिस्ट जारी कर दी गई है। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में संगठन के ऐलान के साथ पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह को नेशनल जॉइंट सेक्रेटरी बनाया है। निर्मल सिंह 2 बार मंत्री रहे और एक बार कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। कांग्रेस में वह भूपेंद्र हुड्डा के खासमखास रहे। हरियाणा में आप की स्टेट वाइस प्रेजिडेंट बनाई चित्रा सरवारा उनकी बेटी हैं। इससे पहले चित्रा सरवारा उत्तरी हरियाणा संयोजिका के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही थी।
पिछड़ा वर्ग ए के हरीश कुमार को बनाया जिला अध्यक्ष
झज्जर में जिला अध्यक्ष हरीश कुमार को बनाया गया है। हरीश कुमार स्वामी पिछड़ा वर्ग ए से सम्बंध रखते हैं और पिछे आप से झज्जर नगर परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं। जिला अध्यक्ष महिला कुमारी अभिता द्विजा, जिला अध्यक्ष युवा चंद्रमोहन और जिला अध्यक्ष शिक्षा हैप्पी लोहचब को बनाया गया है। उमराव, बेरी पूर्व सैनिक जिलाध्यक्ष, ललित वालिया एससी जिला संयुक्त सचिव, धर्मवीर डागर बौद्धिक जिलाध्यक्ष, कमल यादव, पूर्र्व कर्मचारी जिलाध्यक्ष, ओम प्रकाश एससी जिला संयुक्त सचिव, विकास दूहन युवा संयुक्त सचिव जिला, रमेश खन्ना खेल जिलाध्यक्ष, राजदीप एस.सी जिला संयुक्त सचिव, डॉ मनवीर छिल्लर डॉक्टर जिलाध्यक्ष, हैप्पी लोहचब शिक्षा जिलाध्यक्ष, कमल यादव पूर्व कर्मचारी जिलाध्यक्ष, रणबीर गुलिया व्यापार राज्य संयुक्त सचिव, नीरज सिलाना किसान राज्य संयुक्त सचिव, अशोक कुमार अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेंद्र कादयान भूतपूर्व सैनिक जिला उपाध्यक्ष, राजपाल सुहाग पूर्व सैनिक जिला उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। देविंदर गुलिया बौद्धिक जिला सचिव, कृष्ण किसान जिलाध्यक्ष, जशवंत किसान जिला सचिव, नवीन कुमार कानून जिला अध्यक्ष, मुंशीराम सैनी ओबीसी जिलाध्यक्ष, भीम सिंह दहिया एस.सी. जिलाध्यक्ष, रमेश चंद्र अनुसूचित जाति जिला सचिव, डॉ. रविंदर सिंह जिला संयुक्त सचिव, गीता डरोलिया जिला संयुक्त सचिव, योगेन्द्र शास्त्री जिला संयुक्त सचिव, सुनील शर्मा जिला संयुक्त सचिव, सतबीर नंबरदार जिला संयुक्त सचिव, शिवम भारद्वाज जिला सोशल मीडिया इंक, लिल्लू राम जिला कार्यालय प्रभारी बनाया गया है। श्याम सिलाना जिला सचिव, राजेंद्र पूर्व सैनिक जिला जिला उपाध्यक्ष, सुनील राठी युवा जिला संयुक्त सचिव, सुरेंद्र कादियान पूर्व सैनिक जिला सचिव, आशीष जिला संयुक्त सचिव, जसवंत किसान जिला सचिव, महेंद्र दहिया पूर्व कर्मचारी जिला सचिव बनाए गए हैं।
जिलाभर में 28 मई से चलेगा तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान : डीसी
अभियान के अंतर्गत से जीरो से पांच वर्ष तक आयु के एक लाख 37 हजार 429 बच्चों को दी जाएगी पोलियो रोधी दवा
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : जिलाभर में तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 28 मई से शुुरू होकर 30 मई तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिले में जीरो से पांच वर्ष तक की आयु के लगभग एक लाख 37 हजार 429 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरुवार को यहां दी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समवंय के साथ शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिविल सर्जन को आगामी 27 मई तक आगामी तक सघन पल्स पोलियो अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि जीरो से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर देश के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही आमजन का आह्वान किया कि सभी यह सुनिश्चित करें की इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पीने से वंचित न रहे। उन्होंने ईंट भट्टा व स्लम एरिया में छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु विशेष ध्यान देने तथा निर्माणाधीन स्थानों पर मौजूद श्रमिकों के बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, विकास एवं पंचायत,परिवहन, बिजली, खादय एवं आपूर्ति और श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभागों से संबंधित कार्य तय समय पर पूरी करना सुनिश्चित करे। सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह ने अभियान से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 28 मई को विभाग की टीमों द्वारा निर्धारित पोलियो बूथों पर तथा 29 व 30 मई को घर-घर जाकर जीरो से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिले में एक लाख 37 हजार 429 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए 610 स्थाई बूथ, 139 मोबाइल टीमें, और 21 ट्रांजिट टीमें बनाई गई है। अभियान को सफलतापूर्वक संचालन के लिए दो हजार 657 अधिकारी व कर्मचारियों की डयूटियां लागाई गई हैं। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि वे अपने शुन्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो रोधी दवा जरूरी पिलवाएं।
परंपरागत खेती छोडक़र बागवानी फसलें उगाएं किसान : डॉ राजेंद्र
बागवानी विभाग द्वारा आधा दर्जन गांवों में आयोजित शिविरों में किसानों को दी गई जानकारी
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : बागवानी विस्तार योजना के तहत जिलाभर में किसानों को बागवानी विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभागीय टीमें गांवों में जाकर किसानों को योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में गुरूवार को गांव गुढ़ा, कुकडौला, कसार, मांगावास, धनीरवास में बागवानी जागरूकता कैंपों का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविरों में बागवानी विशेषज्ञों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत, मुख्यमन्त्री बागवानी बीमा योजना, भावान्तर भरपाई योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला बागवानी अधिकारी डा राजेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि किसान परंपरागत खेती छोडक़र बागवानी से अपनी आय में वृद्धि कर सकता है। उन्होंने बताया कि परंपरागत खेती में लागत बढ़ रही है और आय कम हो रही है, इसलिए फसल विविधीकरण के तहत बागवानी किसानों की आय बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। बागवानी विभाग विभिन्न स्कीमों पर 40 प्रतिशत से 100 प्रशित तक अनुदान राशि प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि बाग लगाने का उचित समय माह जुलाई-अगस्त वर्षा का समय है। इसके लिए गड्ढे खेदने का कार्य मई व जून माह में हर हाल में कर लेना चाहिए और बाग लगाने से पहले मिट्टी व पानी की जाँच अवश्य करवा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहले मेरी फ सल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
केंद्रीय विद्यालय मातनहेल के दसवीं के प्रथम बैच के शत-प्रतिशत परिणाम पर डीसी ने दी बधाई
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : गांव मातनहेल स्थित कें द्रीय विद्यालय की सीबीएसई कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की दसवीं कक्षा के पहले बैच के शत -प्रतिशत परिणाम को लेकर डीसी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कैप्टन शक्ति सिंह ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। डीसी ने इस शानदार सफलता का श्रेय सभी विद्यार्थियों, उनके अध्यापकों एवं अभिभावकों को दिया है। उन्होंने आशा जताई कि आगामी परीक्षाओं में केंद्रीय विद्यालय मातनहेल सफलता की ऊंचाइयों को छूता रहे। उन्होंने कहा कि विद्यालय ने झज्जर जिले में बहुत ही कम समय में अपना उल्लेखनीय स्थान बना लिया है। प्राचार्य कंवर सिंह ने परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा आंचल जाखड़ ने 435 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छात्र सहदेव ने 427 अंकों के साथ द्वितीय, छात्रा मन्नत ने 426 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान और छात्रा अंतिम ने 415 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि संस्कृत विषय में 5 विद्यार्थियों (सृष्टि ,आँचल जाखड़, ललिता, आंचल ,तन्नु) ने 100 में से 100 अंक एवं कुसुमलता ने 98 और देवेंद्र ने 95 अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में आंचल जाखड़ एवं सहदेव ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए व अन्य विद्यार्थियों में ललिता ने 99, सचिन अहलावत और अंतिम ने 98-98, मन्नत ने 97 अंक, देवेंद्र ङ्क्षसह और कुसुमलता ने 97 अंक प्राप्त करके बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी प्रकार सामाजिक अध्ययन विषय में कुसुमलता ने 96 और आंचल ने 95 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के कुल 31 परीक्षार्थी बेहतर अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं।
डीएलएसए की ओर से गांव रणखंडा में हुआ लीगल सर्विस कैंप का हुआ आयोजन
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : गांव रणखंडा में गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुनते हुए संबधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान केनिर्देश दिए। कैंप में आमजन से जुड़ी पेयजल आपूर्ति, बिजली, पंचायत, आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया। सीजेएम ने इस दौरान पानी की समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बूस्टर टैंक का निरीक्षण किया गया। कैंप में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप सिंह, जिला आयुष अधिकारी हितेष शर्मा, पैनल एडवोकेट रोबिन कुंडू, डिफेंस काउंसिल दीपक गहलावत, पीएलवी कर्मजीत छिल्लर उपस्थित रहे।
पेंंशन अदालत में 48 पेंशन धारकों की समस्या का हुआ समाधान
जिलाभर के हरियाणा सरकार से जुड़े पेंशन धारकों के लिए आज भी लगेगी पेंशन अदालत
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों (पेंशनर्स) की पेंशन संबंधित समस्याओं के निपटान के लिए गुरूवार को लोक निर्माण विभाग के सभागार में महालेखाकार विभाग व खजाना कार्यालय झज्जर द्वारा पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। रिटायर्ड प्रिंसिपल बलराज छिकारा ने पेंशन अदालत का रिबन काटकर कर शुभारंभ किया। पेंंशन अदालत में कार्यालय प्रधान महालेखाकार(लेखा एवं हकदारी) हरियाणा चंडीगढ़ के सहायक लेखा अधिकारी अजितपाल सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय पेंंशन अदालत के प्रथम दिन कुल 48 पेंंशनर्स ने अपनी समस्याएं रखी, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। इस अवसर पर जिला से पें एसोसिएशन सहित उपस्थित पेंशनरोंं ने भी इस पेंशन अदालत की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की अदालत समय-समय पर लगने चाहिए। जिला खजाना अधिकारी संजय फोगाट ने बताया कि 26 मई को भी सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उप महालेखाकार अरविंद्र पाल सिंह साहनी मुख्यरूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने जिलाभर के पेंशनर्स का आह्वïान किया कि वे अपनी पेंशन से जुड़ी समस्याओंं के समाधान के लिए इस महत्वपूर्ण अदालत का लाभ उठाएं।
श्री अखंड ज्योति मंदिर से आज निकाली जाएगी भव्य कलश शोभायात्रा
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : टैक्सी स्टैंड स्थित श्री श्याम अखण्ड ज्योति मन्दिर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। मन्दिर सेवा समिति के मुख्य सेवक सुभाष दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मई को प्रात: 8 :15 बजे कलश यात्रा शुरू की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजक श्री श्याम अखण्ड ज्योति मन्दिर सेवा समिति के द्वारा किया जाएगा।
सुबोध रॉय 1930 की चटगांव अर्मौरी रेड के सबसे युवा क्रांतिकारी थे : डा. अमरदीप
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : वीरवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी सुबोध रॉय की 108 वीं जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवम इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अमरदीप ने कहा कि प्रसिद्ध क्रांतिकारी सुबोध रॉय का जन्म 1915 को चटगाँव, तत्कालीन बांग्लादेश, में में हुआ था। रॉय भारत के स्वाधीनता आंदोलन से प्रभावित क्रान्तिकारी समाजवादी थे। वे प्रसिद्ध चटगाँव हथियारों की लूट की टीम में सबसे युवा क्रांतिकारी थे। रिवोल्युशनरी इंडियन सोशलिस्ट पार्टी के नेता सूर्यसेन ने 1930 में चिटगांग में अंग्रेजों के हथियारों की मालखाने पर छापा मारने की योजना बनाई। योजना के तहत चटगाँव में दो मालखानों पर कब्जा करना शामिल था। क्रांति की ज्वाला को और तेज करने के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से चटगाँव में इंपीरियल बैंक को लूटना और क्रांतिकारियों को जेल से छुडाना भी योजना का हिस्सा था। 18 अप्रैल को इस योजना पर अमल किया गया। क्रांतिकारियों के एक समूह ने यूरोपियन क्लब के मुख्यालय पर कब्जा कर लिया, जिसमें सुबोध रॉय ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। क्रांतिकारी पुलिस के मालखाने के बाहर एकत्र हो गए जहां सूर्यसेन ने सैन्य सलामी ली। राष्ट्रीय ध्वज फहराया और अंतरिम रिवोल्युशनरी सरकार की घोषणा की। क्रांतिकारी भोर होने से पहले ही चटगाँव से निकल पडे और चटगाँव हिल रेंज की तरफ भडने लगे। उन्हें छिपने के लिए सुरक्षित ठिकाने की तलाश थी लेकिन कुछ ही दिनों में पुलिस ने उन्हें पकड लिया। मुकदमे के बाद सुबोध रॉय प्रथम बैच में था जिन्हें 1934 में पोर्टब्लेयर की सेल्यूलर जेल, काला पानी की सजा, भेज दिया गया। 1940 में जेल से रिहा होने के बाद रॉय राजनीति में आ गए और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बन गए। सुबोध रॉय ने कम्युनिस्ट आंदोलन के इतिहास में बडा बौद्धिक योगदान दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर जितेन्द्र, डा. नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
शूटिंग बाल कैम्प में कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया रहे मुख्य अतिथि
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : झज्जर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शेखुपुर गांव मे चल रहे शूटिंग बाल के लिए एक कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन यूथ क्लब द्वारा किया गया। इसमें क्लब द्वारा विजेता टीम को मेडल व ट्राफी दी गई। शूटिंग बाल कैम्प में कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जिसमें महिला थाना झज्जर की एसएचओ किरण, हरियाणा शूटिंग बाल एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश कटारिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ सुनील जाखड़, संजय यादव उपाध्यक्ष जिला यादव सभा झज्जर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल है। हरियाणा की तरफ से शूटिंग बाल के लिए चयनित टीम को वाराणसी में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्पर्धा मेें हरियाणा की तरफ से खेलने को अवसर मिलेगा। मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया ने खिलाडिय़ों को खेल किट प्रदान की। राजकुमार कटारिया ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि खेल हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। इस मौके पर जेपी कादियान टीम कोच, शैखुपुर व बाजीतपुर गांव के सरपंच, जयकंवार डबास मौजूद रहे।
मूर्ति स्थापना व कारज कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद दीपेंदर सिंह हुड़्डा व राजकुमार कटारिया
झज्जर जिले के खखाना गांव में गुर्जर समाज के बुजर्ग स्वर्गीय श्रीमती सुनहरी देवी, स्वर्गीय श्रीमती रामकली देवी व उनके पति श्री हीरा सिंह की याद में उनके परिवार द्वारा मूर्ति स्थापना व कारज का आयोजन किया गया। जिसमें 84 गांव की खाप सम्मलित हुई और परिवार के मुखिया को पगड़ी पहनाई। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद चौ. दीपेंदर सिंह हुड़्डा, बादली विधायक कुलदीप वत्स, कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया भी शामिल रहे।
गांव गुभाना में महान स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी बोस की जयंती मनाई गई
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में महान स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रासबिहारी बोस का जन्म 25 मई 1886 को बंगाल के वर्धमान जिले के सुभलदा गांव में हुआ था। उन्होंने चांद नगर से अपनी पढ़ाई की उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम गदर आंदोलन और आजाद हिंद फौज के गठन में अहम भूमिका निभाई स्कूल के दिनों क्रांतिकारी गतिविधियों की ओर आकर्षित थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सन 1943 मैं जापान की सहायता से टोक्यो में रासबिहारी बोस ने भारत को अंग्रेजों के कब्जे से स्वतंत्र कराने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया। इस सेना के गठन में मोहन सिंह रासबिहारी बोस एवं निरंजन सिंह गिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसकी कमान बाद में उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस सौंपी थी। रासबिहारी बोस का निधन 21 जनवरी 1945 को हुआ श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ए टी आई रामकुमार, सुदेश कौशिक, सचिन, सोनू, नीटू, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने पुष्प अर्पित कर किया नमन।
सीएम फ्लाइंग की रेड में ईट भे से भारी मात्रा में कार्बन बरामद सोनीपत, 24 मई (अभीतक) : खरखौदा में सीएम फ्लाइंग की टीम ने पोलुशन कंट्रोल बोर्ड की टीम के साथ मिलकर गुरुवार को खरखौदा क्षेत्र के दो ईंट भटठों पर रेड करते हुए वहां से कार्बन बरामद किया है। जिसके बाद विभाग की और से ईंट भा मालिकों को नोटिस जारी कर सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। सीएम फ्लाइंग इसे एसआई महावीर, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, पोलुशन कंट्रोल बोर्ड से एसडीओ प्रवीन कुमार व खादय आपूर्ति विभाग से प्रवेश कुमार की टीम गुप्त सूचना मिलने पर पहलादपुर किडौली स्थित ईंट भे पर छापा मारने पहुंची थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर भगवान ईंट भट्ठे की जांच की तो वहां पर टीम को 70-75 बोरियों में कार्बन रखा मिला, वहीं कार्बन से भे को चलाया भी जा रहा था। इसके बाद टीम खांडा गांव में शिव ईंट भट्ठे पर पहुंची। जहां पर भी टीम को कार्बन से भरे चार बोरे मिले जबकि वहां पर भी कार्बन से ईंट भट्ठे पर ईंट पकाने का काम हो रहा था। ऐसे में टीम की ओर से अब दोनों ही ईंट भट्ठा मालिकों को नोटिस दिया जाएगा ताकि इसके बाद भट्ठों को सील करने का काम किया जा सके। एनजीटी की और से कार्बन का प्रयोग करना बंद किया गया है, जिसके चलते ही भट्ठों पर यह कार्रवाई की गई है। एसडीओ प्रवीन कुमार का कहना है कि पहले नोटिस जारी किए जायेंगे और उसके बाद सील करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
जजपा पंचकूला में चलाएगी जनसंपर्क अभियान : दिलबाग सिंह नैन
पिंजौर, मोरनी, रायपुरानी, बरवाला में होगा कार्यकर्ता मिलन समारोह
पंचकूला, 24 मई (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह नैन ने वीरवार को सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि जजपा जिला पंचकूला में आगामी सप्ताह में जनसंपर्क अभियान चलाएगी। जिसमें पार्टी के निष्ठावान कार्यकृताओं के साथ साथ नये सदस्यों को भी पार्टी से जोड़ा जाएगा व जन जन तक पार्टी की नीतियों का परचार किया जाएगा। पूरे ज़िला पंचकूला में कार्यकर्ता मिलन समारोह किए जाएगी जिसमें आम जनता की स्मस्याओ को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जिला प्रशासन से सहयोग से शीघ्र समाधान का प्रयास किया जाएगा। नैन ने बताया कि पार्टी द्वारा जल्द जिला पंचकूला की कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी। जिसमें पार्टी के सभी मेहनती व निष्ठावान कार्यकृताओं को जिम्मेदारी व पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर ओपी सिहाग, अजय गौतम, दीपक मोगिनन्द, पार्षद राजेश, राय सिंह प्यारेवाला,जितेंद्र संधु,सुरेश पाठक, भीम गौड़, जसबीर जस्सी, विषंबर पाठक, सोहन लाल अलीपुर, अनिल शर्मा, राजेश भारद्वाज, महेन्द्र शर्मा, रवि वर्मा आदि मौजूद रहे।
नरेश जांगड़ा को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सहसचिव ओबीसी डिपार्टमेंट नियुक्त
सफीदो, 24 मई (अभीतक) : हल्का सफीदों के नरेश जांगड़ा को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सहसचिव ओबीसी डिपार्टमेंट नियुक्त किया है। नरेश जांगड़ा ने अपनी नियुक्ती पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, संगठन महामंत्री संदीप पाठक, हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता, पूर्व सांसद नवनियुक्त कंपेननिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा का आभार व्यक्त किया है। नरेश जांगड़ा ने कहा है कि वे पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : आम नागरिकों और विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तहसील स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। झज्जर तहसील की इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में हुआ। प्रतियोगिता में तहसील के 29 राजकीय विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर की टीम को मिला। बैंकों से संबंधित और बैंक से के कामकाज से जुड़े हुए प्रश्नों को लेकर के आयोजित इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एलडीएम मनीष सिन्हा ने इसकी विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में विद्यालय की ओर से प्राध्यापक प्रवीण खुराना मदनलाल और वरुण कुमार ने विशेष सहयोग किया। पीएनबी बैंक की ओर से श्रीमती कविता और एल डी एम कार्यालय की ओर से पूजा ने इस परीक्षा के आयोजन कराने के लिए अहम योगदान दिया। प्रतियोगिता में मुकाबला जोरदार रहा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर की टीम प्रथम रही, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरी तोए स्कूल की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हसनपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता बहुविकल्पी प्रश्नों पर आधारित थी।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से 30 मिनट में 25 प्रश्न पूछे गए थे जिसमें से सबसे सही जवाब जहांगीरपुर के व दादरी तोये के विद्यार्थियों ने दिए। दोनों टीमों ने 17 -17 अंक प्राप्त करके पहले स्थान के लिए मशक्कत की। बाद में अतिरिक्त प्रश्नों की प्रतियोगिता में जहांगीरपुर ने बाजी मारी और दादरी तोए को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। तीसरा स्थान हसनपुर स्कूल की टीम को मिला। उनके 16 अंक रहे। बैंक की ओर से विजेता विद्यार्थियों को क्रमश: 2500, 2000 और 1500 रुपये का पुरस्कार, प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया गया। एलडीएम मनीष सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक तहसील से प्रथम द्वितीय और तृतीय आई विद्यार्थियों को जुलाई में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा जबकि जिला स्तर पर विजेता रहे तीन प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने इस आयोजन के लिए आरबीआई और यहां के एलडीएम का विशेष तौर पर धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करना अपने आप में विजेता होना होता है इससे हौसला बढ़ता है और आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है एलडीएम मनीष सिन्हा ने विद्यार्थियों को बैंकों से जुड़े कामकाज के बारे में विशेष तौर पर जानकारी दी इस अवसर पर बैंक से जुड़े अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
राजकीय विद्यालय जहांगीरपुर के प्राचार्य कृष्ण धनखड़ ने रहे विजेता
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर के प्राचार्य कृष्ण धनखड़ ने विजेता रहे अपने विद्यालय के प्रतिभागियों को तथा उनकी टीम इंचार्ज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पिछले कई दिनों से लगातार इसकी तैयारी कर रहे थे, जिसका सुखद परिणाम आया है। दूसरी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरी तोए के प्राचार्य डॉ राजेंद्र ने भी अपने विद्यालय की टीम और उनके शिक्षकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करा रही हरियाणा सरकार : डा. बनवारी
जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने कंवाली गांव में किया 9 करोड़ की नहरी परियोजना का शिलान्यास
रेवाड़ी, 24 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने गुरूवार को गांव कंवाली में करीब 9 करोड़ की लागत से बनने जा रहे नहरी आधारित जल वितरण परियोजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव कंवाली की वर्तमान संख्या लगभग 6000 के करीब है और इस योजना से कंवाली गांव के अलावा अन्य कई गांव लाभांवित होंगें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की हर घर नल से जल स्कीम के तहत गांव के सभी घरों में पीने का स्वच्छ जल वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा की यह वर्तमान सरकार की कल्याणकारी एवं व्यवस्था परिवर्तन की नीतियों का ही फल है कि बावल विधानसभा क्षेत्र में 2014 से पहले पेयजल की जो भीषण समस्या थी उस पर अब पूरी तरह से निजात पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन और शहरी तथा अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है।
मनोहर सरकार ने प्रदेशहित में लिए ऐतिहासिक फैसले : डा. बनवारी
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि पिछले साढ़े 8 सालों में हरियाणा की मनोहर सरकार ने अनेक कल्याणकारी फैसले लिए हैं। चाहे वो लाल डोरा खत्म करने का निर्णय हो या फिर सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से जन जन तक पहुंचाना हो या फिर पशुपालन ऋण व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आमजन को आत्मनिर्भर बनाने का फ़ैसला सभी योजनाएं जनहितकारी साबित हुई है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की योजना हो या फिर आयुष्मान भारत की नवीनकरण योजना चिरायु हरियाणा योजना हो इन सब योजनाओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के अंत्योदय के सिद्धांत को चरितार्थ किया है। इस अवसर पर रवि यादव, वीर कुमार यादव, हुकमचंद, कंवाली सरपंच शीलवती, पूर्व सरपंच सुभाष, देशराज यादव, ब्लॉक समिति चैयरमैन कंवरपाल खोल, जिला पार्षद शारदा यादव, जिला पार्षद सुरेंद्र मढिय़ा, विपणन अधिकारी विनय यादव, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन रमेश शर्मा व अन्य मौजूद रहे।
सभी विद्यालयों को करनी होगी हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी गाहडलाइन की पालना : डीसी
गर्मी से बचाव के लिए शिक्षा निदेशालय ने जारी की गाइडलाइन
रेवाड़ी, 24 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान विद्यार्थियों को लू तथा गर्मी से बचाने हेतु शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियाओं को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं, जिनका सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को पालन करना होगा। उन्होंने ने जिला शिक्षा अधिकारी को जिला के सभी विद्यालयों में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों तथा खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजी गयी गाइडलाइन में कहा गया है कि तापमान लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
विद्यालय संचालकों को इन बातों का रखना होगा ध्यान :
- किसी भी अवस्था में विद्यार्थियों को खुली धूप में न बैठाया जाए।
- किसी भी प्रकार का कार्यक्रम, आयोजन खुली धूप में न किया जाए।
- विद्यार्थियों के लिए साफ पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा प्रत्येक घंटे के अंतराल पर पानी पीने के लिए एक घंटी बजाई जाए ताकि विद्यार्थी समयानुसार पानी पीने जा सकें।
- विद्यालयों में उपलब्ध रेडक्रॉस फंड में से लू से बचाव आदि के लिए ओआरएस पैकेट की व्यवस्था की जाए।
- सभी विद्यार्थियों के साथ गर्मी से बचने के उपायों पर चर्चा की जाए तथा व्यापक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। परामर्श हेतु आयुष विभाग से संपर्क किया जा सकता है।
- किसी भी आपात स्थिति के संदर्भ में स्थानीय हस्पताल में संपर्क की व्यवस्था की जाए तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें।
- खिडक़ी को रिफ्लेक्टर जैसे एल्यूमीनियम पन्नी गत्ते इत्यादि से ढक कर रखें ताकि बाहर की गर्मी को अंदर आने से रोका जा सके.
- उन खिड़कियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आती हैं, पर्दे लगाकर रखा जाए।
- स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें।
- बच्चों व पालतू जानवरों को कभी भी बंद वाहन में अकेला न छोड़ें।
- जहां तक संभव हो सूर्य के संपर्क से बचें।
- सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें।
- संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें।
- घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढक कर रखें।
साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की तत्काल सूचना देने के लिए डायल करें 1930 : डीसी
रेवाड़ी, 24 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सोशल मीडिया के दौर में बढ़ते साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को ध्यान में रखते जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के चलते अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि यदि संभव है तो कोशिश करें कि ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगवाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। डीसी ने कहा कि यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पनाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। डीसी ने जिला के युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाकर पारंपरिक तरीके से एफआईआर करवाना व उसकी जांच होना एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में तुरंत कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही बढिय़ा ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीडि़त को त्वरित सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पीडि़त व्यक्ति साइबर क्राइमकी वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
जिला परिवेदना समिति की बैठक सोमवार को बाल भवन में : डीसी
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक करेंगे परिवादों की सुनवाई
रेवाड़ी, 24 मई (अभीतक) : जिला के आमजन के परिवादों का निवारण करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक सोमवार 29 मई को दोपहर 1 बजे बाल भवन रेवाड़ी ऑडिटोरियम में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित डेढ़ दर्जन परिवाद निपटारे के लिए रखे जाएंगे, जिनकी सुनवाई श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक करेंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश
रेवाड़ी, 24 मई (अभीतक) : आजादी अमृत काल में नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी की ओर से खंड बावल के गाव मोहम्मदपुर में कैच द रैन अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 30 बच्चों ने भाग लिया और पेंटिंग के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों को वर्षा के जल को संग्रहित करने के बारे में भी जागरूक किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने जल संचय विषय पर बहुत ही सुन्दर-सुन्दर कला कृतियां बनाई। नेहरू युवा केंद्र से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंकित सिरोवा की देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभा, सचिन व कोमल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र की तरफ से इनाम देकर सम्मानित किया गया।
झज्जर पुलिस की साइबर सैल ने ढूंढ निकालें 20 व्यक्तियों के गुम हुए लाखों रुपयों के मोबाइल फोन
बृहस्पतिवार को एसपी डॉ अर्पित जैन की मौजूदगी में सौंपे गए असल मालिकों को उनके मोबाइल फोन
झज्जर, 24 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस का साइबर सैल जहां अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रहा है, वहीं जिला की साइबर सैल की टीम ने गहनता से छानबीन की कार्रवाई करके महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर आमजन के गुमशुदा हुए अनेक मोबाइल फोन को ढूंढ कर सराहनीय कार्य किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा-निर्देश अनुसार साइबर सुरक्षा शाखा झज्जर ने मोबाईल फोन गुम होने की शिकायतों पर गहनता से छानबीन करते हुए मोबाइल फोनों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। साइबर सुरक्षा शाखा द्वारा 20 गुमशुदा मोबाइल फोन को बीते कुछ दिनों में बरामद किया गया है। विभिन्न स्थानों से बरामद किए गए लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में एसपी डॉ अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में साइबर सैल प्रभारी देवेंद्र कुमार द्वारा असल मालिकों को सौंपे गए। गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढ कर जिन व्यक्तियों को सौंपे गए उनमें नरेंद्र निवासी फतेहपुरी झज्जर, दिनेश निवासी बलिया उत्तर प्रदेश, विजय निवासी बहादुरगढ़, राहुल निवासी बहादुरगढ़, आनंद निवासी दुल्हेड़ा, अजय निवासी सरोला, आशुतोष निवासी सेक्टर 6 बहादुरगढ़, अंकित निवासी कोका अक्षय निवासी खेड़ा पाटोदा साहिल निवासी बहादुरगढ़, नवीन निवासी कड़ौदा, विक्रम निवासी आर्य नगर, अशोक निवासी झज्जर, नितेश निवासी बहू, संदीप निवासी आसौदा व अन्य शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि झज्जर पुलिस की साइबर शाखा को मोबाईल फोन गुम होने की शिकायतें मिली थी। गुमशुदा मोबाइल फोन को ढूंढने व उनके असल मालिकों को सोंपने के संबंध में साइबर सुरक्षा शाखा को विशेष रूप से गहन कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। साइबर सुरक्षा शाखा की अलग-अलग टीमों द्वारा गुम हुए मोबाइल फोनों की सूचना पर गहनता से जांच करते हुए 20 मोबाईल फोन की बरामदगी की गई है। साइबर शाखा द्वारा अभी तक कुल 20 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असल मालिकों को सौपे जा चुके है। बरामद किए गए मोबाइल फोनों की कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन गुमशुदगी की शिकायतों पर साइबर सैल की टीमों द्वारा आईईएमआई नंबर द्वारा मोबाइल फोन में इस्तेमाल किए गए सिम की सहायता से गुमशुदा मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया गया। जिससे गुमशुदा उपरोक्त मोबाइल फोन की बरामदगी संभव हो सकी। पुलिस के स्तर पर इस प्रकार की शिकायतों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। गुमशुदा फोन बरामदगी में साइबर सुरक्षा शाखा के सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, मुख्य सिपाही विकर्ण कुमार व सिपाही संजीव द्वारा विशेष रुप से गहन कार्यवाही अमल में लाई गई।
प्रदेश में हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में किया जाएगा अपग्रेड
चंडीगढ़, 24 मई (अभीतक) : मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वर्ष 2023-24 के बजट अभिभाषण में प्रदेश में हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड करने की प्रमुख घोषणा को पूरा करते हुए आज प्रदेशभर में 113 हाई स्कूलों को अपग्रेड करने की मंजूरी प्रदान की है। हरियाणा सरकार द्वारा नियमों में छूट/राहत देते हुए पहले चरण में इन स्कूलों को अपग्रेड करने के उपरांत चरणबद़्ध तरीके से अन्य स्कूलों को भी अपग्रेड किया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में जिन स्कूलों में 9वीं और 10वीं कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 80 या इससे अधिक है, 1 एकड़ या इससे अधिक भूमि उपलब्ध है तथा सबसे निकटतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल 3 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर है, ऐसे सभी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। 20 जिलों के 64 खण्डों में स्कूल होंगे अपग्रेड, सिरसा जिले में 13, करनाल जिले में 11 और जींद व हिसार जिले में 10-10 स्कूल शामिल
प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप 12वीं कक्षा तक सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की सार्वभौमिक पहुंच और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। 20 जिलों के 64 खण्डों में कुल 113 हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा। जिला सिरसा के डबवाली खण्ड में 4 स्कूल, सिरसा खण्ड में 4, नाथूसरी चौपटा में 1 स्कूल, रानियां तथा ओढ़ा खण्ड में 2-2 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इसी प्रकार, जिला करनाल में इंद्री खण्ड में 2 स्कूल, घरौंडा में 3, नीलोखेड़ी में 2, करनाल में 2, असंध व निसिंग में 1-1 स्कूल तथा जिला हिसार में हिसार-।। खण्ड में 3 स्कूल, उकलाना में 2 स्कूल, बरवाला, अग्रोहा, हांसी, हिसार-1 और आदमपुर खण्डों में 1-1 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही, जिला जींद में पिल्लूखेड़ा खण्ड में 2 स्कूल, नरवाना में 4 स्कूल और सफीदों, जुलाना, जींद व अलेवा खण्डों में 1-1 स्कूल को अपग्रेड किया जाना शामिल है।
पलवल, गुरुग्राम और फतेहाबाद जिलों में 8-8 स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड
प्रवक्ता ने बताया कि जिला पलवल में हथीन व हसनपुर खण्डों में 2-2 स्कूल और पलवल खण्ड में 4 स्कूलों तथा जिला गुरुग्राम में सोहना खण्ड में 2 और गुडग़ांव खण्ड में 6 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इसी प्रकार, जिला फतेहाबाद में भूना, रतिया व फतेहाबाद खण्डों में 2-2 स्कूलों और जाखल व भट्टू कलां में 1-1 स्कूलों को अपग्रेड किया जाना शामिल है। इनके अलावा, जिला कुरुक्षेत्र में पिहोवा व शाहबाद में 3 स्कूलों और थानेसर में 1 स्कूल, जिला जिला कैथल में कैथल खण्ड में 3, सिवान, कलायत और पुंडरी में 1-1 स्कूलों तथा जिला पंचकूला में पिंजौर व बरवाला खण्डों में 2-2 स्कूलों और रायपुररानी में 1 स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला भिवानी में सिवानी व भिवानी खण्डों में 2-2 स्कूलों, जिला यमुनानगर में साढौरा, बिलासपुर, जगाधरी व छछरौली खण्डों में 1-1 स्कूलों, जिला अंबाला में अंबाला सिटी में 2 स्कूलों और साहा, नारायणगढ़ व शहजादपुर खण्डों में 1-1 स्कूलों, जिला सोनीपत में गन्नौर में 2 और सोनीपत व मंडलाना में 1-1 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि इस सूची में जिला फरीदाबाद में बल्लभगढ़ में 1 स्कूल और फरीदाबाद खण्ड में 2 स्कूलों, जिला रेवाड़ी के रेवाड़ी खण्ड में 2 स्कूलों, जिला महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी खण्ड में 2 स्कूलों, जिला रोहतक के रोहतक खण्ड में 1 स्कूल, जिला नूहं के खण्ड नूहं में 1 स्कूल तथा जिला पानीपत के खण्ड समालखा में 1 स्कूल को अपग्रेड किया जाना शामिल है।
हर ब्लॉक में स्थापित होंगे पीएम श्री स्कूल
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रदेश में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने व गुणवत्तापरक बनाने के लिए राज्य में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पी.एम. श्री) स्कूल स्थापित किए जाएंगे। पीएम श्री स्कूलों के विकास के लिए एक केंद्र प्रायोजित योजना है। पीएम श्री की परिकल्पना 21वीं सदी की शिक्षा की जरूरतों को पूरा करने वाले मॉडल स्कूलों के रूप में की गई है। प्रदेश में हर ब्लॉक में दो स्कूल, (एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और एक प्राथमिक विद्यालय) खोले जाएंगे और उन्हें पी.एम. श्री मॉडल संस्कृति स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।
ताजा मौसम अपडेट
पंजाब से सटे हरियाणा के हिस्सों सिरसा फतेहाबाद हिसार भिवानी चंडीगढ़ पंचकूला अंबाला यमुनानगर कुरुक्षेत्र करनाल कैथल जींद पानीपत सोनीपत और उसके बाद भिवानी चरखी दादरी सेहलंग बागौत में जबरदस्त ओलावृष्टि व महेंद्रगढ़ के आकोदा और कनीना में भारी बारिश और ओलावृष्टि की रेवाड़ी में गतिविधियां चल रही हैं। आने वाले समय में धीरे महेंद्रगढ़ के भागों में गुरूग्राम, फरीदाबाद, होडल, पलवल, एनसीआर, दिल्ली पर बारिश और तेज गति से हवाएं चलने, एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना बन रही है। -डॉ चंद्रमोहन नोडल अधिकारी पर्यावरण क्लब राजकीय महाविद्यालय नारनौल
एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने कर्मचारी राज्य बीमा के क्लर्क को 4000 रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 24 मई (अभीतक) : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की एक टीम ने कर्मचारी राज्य बीमा हिसार के एक क्लर्क को शिकायतकर्ता से 4000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं एसीबी पंचकूला ने शाखा प्रबंधक, ईएसआई हिसार पर भी आधिकारिक ड्यूटी करने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी को हिसार इंडस्ट्रियल एरिया 9/11 से पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ईएसआई हिसार में क्लर्क के पद पर तैनात कृष्ण के रूप में हुई है। आरोपी को हिसार जिले के निवासी जय भगवान की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता जय भगवान ने एसीबी पंचकूला से संपर्क कर आरोप लगाया था कि दोनों आरोपी उसकी धर्मपत्नी के मातृत्व लाभ जारी करने के एवज में 10,000 रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो थाना हिसार में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तथ्यों की जांच के बाद एसीबी ने गठित की टीम
पंचकूला एसीबी के डीएसपी शरीफ सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जय भगवान की पत्नी डीसीएम मिल में नौकरी करती थी। उसे मैटरनिटी के करीब 82 हजार रुपए मिलने थे। परंतु क्लर्क ने उससे 10 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की। जय भगवान ने इसकी रिकार्डिंग भी कर ली। टीम ने 500 के नोट शिकायतकर्ता को दिए
आज सुबह करीब 11 बजे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे 500-500 के दस हजार रुपए दिए। पांच हजार क्लर्क और पांच हजार मैनेजर को देने थे। शिकायतकर्ता जय भगवान को क्लर्क कृष्ण मिला तो उसने 4 हजार रुपए दे दिए। जबकि मैनेजर उसे नहीं मिला। इसके बाद उसने एसीबी को इशारा कर दिया। एसीबी ने इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 9/11 में रेड करके आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। डीएसपी शरीफ सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने की प्रकिया चल रही है। जल्द ही मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।