झज्जर -बादली सडक़ मार्ग के पुननिर्माण कार्य के शुभारंभ पर पंहुचे धनखड़
अधीक्षण अभियंता एस एस संागवान बोले-महीने में सडक़ मार्ग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा
कार्य की गुणवता व तय समय सीमा में कार्य पूरा करे निर्माण एजेंसी – बोले धनखड़
धनखड़ ने सडक़ के पुननिर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्रवासियों को दी बधाई, सरकार का जताया आभार
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ लोक निर्माण विभाग और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ सडक़ के पुननिर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर पंहुचे। उन्होंने झज्जर-ढ़ासा बार्डर तक वाया बादली सडक़ मार्ग के पुन निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सडक़ मार्ग का पुननिर्माण का कार्य शुरू होना सभी के लिए अच्छी बात है। अच्छी सडक़ होने से सभी को सुगमता से आवागमन की सुविधा होती है। दिल्ली बार्डर ढासा से जिला मुख्यालय को जोडऩे वाली यह मुख्य सडक़ है। सरकार ने इस सडक़ मार्ग के पुननिर्माण की मंजूरी दी और निर्माण एजेंसी को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने को कहा है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एसएस सांगवान ने बताया कि इस कार्य पर लगभग 19 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च होगी और उन्हे उम्मीद है कि निर्माण कार्य तय समय सीमा से पहले पूरा करवा लिया जाएगा। धनखड़ ने कहा कि भाजपा ने काम किया है, काम करेंगे और बादली हलके का विकास करेंगे। हलके के विकास में सभी को अपना यथा संभव सहयोग करना चाहिए। सभी के सहयोगी होने से ही हलका आगे बढ़ेगा। बादली उपमंडल बनने, तहसील बनने, माछरौली खंड बनने, एनसीआई एम्म बाढ़सा बनने, केएमपी चालू होने से सभी को लाभ मिल रहा है। अब केएमपी के साथ दोहरी रेल लाइन और झज्जर को रेलवे संपर्क मार्ग से दो-दो अंतरराष्टï्रीय हवाई अडï्ïडों से जोडऩे का प्रोजेक्ट सरकार ने मंजूर किया है। इसकी भी चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आलोचना करना आसान कार्य है। मोदी- मनोहर की भाजपा सरकार ढाचागत विकास के रिर्काड कार्य करवा रही है और अच्छे कार्यों की चर्चा होनी चाहिए। धनखड़ ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कुलाना रैली में मंच से मुख्यमंत्री ने जिला की सडक़ों के सुधार व ग्रामीण विकास के लिए 100-100 करोड़ रूपये मंजूर किए। कांग्रेस के झज्जर और बादली के विधायकों ने अगले ही दिन मीडिया मेंं ब्यान देकर इस ग्रांट का विरोध किया। आप सभी ने अखबारों में पढ़ा। आज ये कांग्रेस के विधायक कह रहे हैं कि हमने कार्य करवा दिया। धनखड़ ने एक अन्य सवाल सवाल का जवाब देते हुए कहा कि खिलाड़ी हमारा गौरव हैं और उनको न्यायपालिका पर विश्वास होना चाहिए। सभी को न्याय मिलेगा। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एसएस सांगवान, जिप चैयरमेन कप्प्तान बिरधाना, पूर्व चेयरमैन लीलू पहलवान, नवीन बटंी, बिजेंद्र मांडौठी, अनिल शर्मा, मनीष नंबरदार, परमिंद्र जागंड़ा, केशव सिंघल सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने सडक़ का निर्माण कार्य शुरू होने पर खुशी जताते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ का धन्यवाद किया।
बदलते हुए दौर में भी हिंदी पत्रकारिता का दिख रहा है दम
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बोले एसपी अर्पित जैन
लोकनिर्माण विश्रामगृह मेें सिटी प्रैस क्लब की तरफ से आयोजित हुई संगोष्ठिी
वक्ता बोले, सभी भाषाओं से अलग हिंदी की बोलती हे बिंदी
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : बदलते हुए दौर में हिंदी पत्रकारिता का आज भी देश में दम दिख रहा है। यह कहना है झज्जर के एसपी डॉ. अर्पित जैन का। डॉ. जैन मंगलवार को झज्जर के लोकनिर्माण विश्रामगृह में सिटी प्रैस क्लब की ओर से आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोले रहे थे। उन्होंने आमजन से आहवान किया कि सोशल मीडिया के इस दौर में अपने बच्चों को हिंदी का अक्सर ज्ञान जरूर दे। कारण कि अक्सर देखने में आता है कि पढ़ाई करने वाला बच्चा एक हजार तक की गिनती तो अंग्रेजी में सुना देते है,लेकिन यदि वह हिंदी के अक्सर ज्ञान से पूरी तरह वंचित है। इसलिए हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को हिंदी का अक्सर ज्ञान जरूर सिखाना चाहिए। कार्यक्रम में बतौर मुूख्य वक्ता पहुंचे नेहरू कॉलेज के प्रोफेसर अमित भारद्वाज और प्रमुख शिक्षाविद डा.प्रवीण खुराना ने भी हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हिंदी के बारे मेें विस्तार से बताया। वक्ताओं का कहना था कि सभी भाषाओं में केवल हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जिसकी बिंदी भी बोलती है। वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन खंडेलवाल, अमित पोपली, देवेन्द्र शुक्ला, श्याम अहलावत ने भी हिंदी विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में झज्जर बार ऐसासिएशन के अध्यक्ष अजीत सोलंकी, उप प्रधान संदीप डबास, एडवोकेट राजेश किन्हा, एडवोकेट गौरव सैनी के अलावा हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश अरोड़ा, सदस्य सतपाल सैनी भी शिरकत की और सफल आयोजन के लिए सिटी प्रैस क्लब को बंधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटी प्रैस क्लब के प्रधान प्रथम शर्मा ने की, जबकि मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजय भाटिया ने किया। कार्यक्रम में क्लब के उप-प्रधान तपस्वी शर्मा, महासचिव दिनेश मेहरा, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश शर्मा, मनोज चौहान, जगदीप राज्याण, नरेश खोहाल, राकेश, गोबिंद थराण ने भी भाग लिया। जिला लोक सम्पर्क विभाग के अधिकारी सतीश कुमार व पुलिस के पीआरओ चमन लाल ने इस मौके पर सिटी प्रैस क्लब के पदाधिकारियों को सफल आयोजन के लिए बंधाई दी।
जनसेवा की भावना सें लोगों की समस्याओं का समाधान करें अधिकारी : ओम प्रकाश यादव
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक 16 परिवादों में 11 का मौके पर निपटारा किया
अधिकारी जनसेवा की भावना से अपने स्तर पर तत्परता से करें शिकायतों का समाधान
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : अधिकारी आमजन से जुडी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें और लोगों के व्यर्थ के चक्कर अपने कार्यालयों में न लगवाएं। यह निर्देश हरियाणा सरकार में सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी को न्याय मिले। न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मंगलवार को संवाद भवन में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह व एसपी डॉ अर्पित जैन ने सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव का स्वागत करते हुए गत माह हुई बैठक में रखे लंबित मामलों की जानकारी दी। बैठक में 16 परिवाद रखे गए जिनमें से 11 परिवादों का मौके पर निपटारा किया गया और बाकि परिवादों की समयबद्घ तरीके से जांच करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकारिता मंत्री ने अधिकारियों को सचेत किया कि सरकार ने पारदर्शी व्यवस्था कायम की है। इस व्यवस्था से लोगों को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि परिवेदना समिति की बैठक में कम से कम परिवाद आ पाएं इसके लिए जरूरी है कि संबंधित अधिकारियों के समक्ष आने वाली शिकायतों व समस्याओं को अपने स्तर पर तत्परता से समाधान करें और उसे लंबित न रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आमजन से जुड़ी समस्याओं का निराकरण तय समय सीमा में जनसेवा की भावना से करें। जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा, डीएफओ विपिन कुमार, डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद डॉ सुभीता ढाका, एसडीएम बहादुरगढ़ अनिल कुमार, एसडीएम बादली विशाल कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीएसपी शमशेर सिंह सीटीएम परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, सीएमओ डा. ब्रहमदीप सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। वहीं पूर्व मंत्री कांता देवी, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, नगर परिषद चेयरमैन बहादुरगढ़ सरोज राठी, नप चेयरमैन झज्जर जिले सिंह सैनी, पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चौहान, राजपाल शर्मा सहित समिति के गैरसरकारी सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहे।
श्री हनुमान मंदिर में भंडारा का हुआ आयोजन, संत सुरेहती हुए शामिल
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : गांव फ़तेहपुर बस स्टैंड पर स्थित श्री हनुमान मंदिर में मंगलवार को हवन व भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में सुरेहती, फ़तेहपुर, हसनपुर व कासनी सहित आस-पास के कई गांवों के लोगों ने भंडारे में बढ़ चढक़र भाग लिया और भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौक़े पर ग़ौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य संत सुरेहती मुख्य रूप से उपस्थित रहा। आयोजकों द्वारा ग़ौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य संत सुरेहती का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया और कहा कि धार्मिक आायोजन हमें अपने धर्म व संस्कृति से जोड़े रखते हैं और आपस में भाईचारा व प्रेमभाव बढ़ता है।
पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में रूम बुकिंग के लिए सरकार ने लांच किया पोर्टल :डीसी
अब सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के साथ ही निजी व्यक्ति भी कर सकेंगे कमरों की ऑनलाइन बुकिंग
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : आजादी का अमृत महोत्सव में सरकार की ओर से लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के विश्राम गृहों में कमरों की बुकिंग के लिए पोर्टल की शुरुआत की गई है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अब सभी विश्राम गृहों में सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ निजी लोग भी कमरों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति अपने कमरे की बुकिंग hryguesthouse.gov.in पर करवा सकते हैं। उन्होंने ऑनलाइन रेस्ट हाउस बुकिंग की सुविधाओं को सांझा करते हुए इस पोर्टल के माध्यम से अब आवेदक कमरे की उपलब्धता देख सकते हैं, कमरा बुक कर सकते हैं, बुकिंग राशि का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, बुकिंग रद्द कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को बुकिंग के समय ही पूरी राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
ये रहेंगी रूम बुकिंग से संबंधित शर्तें
डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार चेक-इन करने के 24 घंटे के अंदर बुकिंग रद्द करने पर बुकिंग राशि की 20 प्रतिशत राशि की कटौती होगी। जबकि चेक-इन करने के 24 घंटे से कम समय पर बुकिंग रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से अब प्राइवेट व्यक्ति भी इन रेस्ट हाउस में ऑनलाइन कमरा बुक करवा सकते हैं। इनके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनमें बुकिंग के 15 दिन पहले खाली कमरों के 25 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं। बुकिंग के 7 दिन पहले तक खाली कमरों के 50 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं और बुकिंग के 3 दिन पहले तक खाली कमरों के 75 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं। लेकिन बुकिंग की तारीख से 3 दिन पहले प्राइवेट लोगों के लिए कमरों की बुकिंग नहीं की जाएगी।
सेवाएं सुगमता से प्रदान करना नगर दर्शन पोर्टल का उद्देश्य :डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए नगर दर्शन पोर्टल पर विकास कार्यों की मांग की जा सकती है। उन्होंने बताया कि उक्त पोर्टल पर विकास कार्यों को लेकर आई जानकारी का फिजिकल वेरिफिकेशन कराते हुए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। नगर दर्शन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य निकायों की वेबसाइटों के माध्यम से सभी सरकारी सेवाओं को नागरिकों के लिए सुलभ बनाना है। उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऐसी सभी सेवाओं की क्षमता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है। डीसी ने स्थानीय शहरी निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पोर्टल पर आने वाले विकास कार्यों का ब्यौरा प्राथमिकता के आधार पर अपडेट करना सुनिश्चित करें।
यह है नगर दर्शन पोर्टल की भूमिका : डीएमसी
डीएमसी जगनिवास ने बताया कि नगर दर्शन पोर्टल को शहरी क्षेत्र के विकास कार्यो के क्रियान्वयन के लिए बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर विकास कार्यों से संबंधित सुझाव देने हैं तो आधार कार्ड नंबर और परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) होना चाहिए। बिना पीपीपी नंबर के विकास से सुबंधित सुझाव दर्ज नहीं होंगे। शहरवासी अपने विकास से संबंधित सुझाव nagardarshan.ulbharyana.gov.in पर लॉगइन कर दर्ज करवा सकते हैं।
बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोडऩे में पीएमएफएमई योजना लाभकारी : डीसी
सूक्ष्म उद्योग लगाने के लिए एक करोड़ तक के ऋण का प्रावधान
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार से जोडऩे में बेहद मददगार साबित होती जा रही है। उन्होंने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्न योजनाओ के तहत व्यक्तिगत तौर पर पुरुष, महिला, किसान उत्पादन संगठन, स्वयं सहायता समूह व सहकारी समिति ऋण योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। डीसी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह को मशीन की खरीद के लिए प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए 35 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। खाद उद्योग जैसे बेकरी, आटा मिल, सरसों तेल मिल, मसाले, मिठाई, जूस, पेठा, पापड़, फ्रूट, जैम, शहद, मशरूम, बिस्किट, केक, पिज़्ज़ा, टमाटर सॉस, चिप्स, नमकीन, गजक, गुड़, आचार व मखाना आदि से संबंधित खाद्य पदार्थ को बनाने व उत्पादन की यूनिट लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जाता है, जिसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इससे संबंधित जानकारी के लिए एमएसएमई सेंटर से संपर्क किया जा सकता है।
राजकीय विद्यालय की भूमि को अवैध रूप से कब्जे से मुक्त कराने की ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : गांव तामसपुरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर पशु बांधने व गंदगी फैलाने से रोके जाने की गुहार ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लगाई है। तामसपुरा निवासी रविना व अन्य ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हरियाणा को सीएम विंडो के जरिए शिकायत भेजकर स्कूल की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है। रविना ने अपनी शिकायत में कहा है कि तामसपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को सरकार ने अपडेट तो कर दिया है। इस विद्यालय की भूमि पर कुछ ग्रामीणों ने मकान बनाए हुए हैं और जबरन जमीन हड़पने के प्रयास में अवैध कब्जा किया हुआ है। अवैध कब्जा करने वाले ग्रामीण विद्यालय की चारदीवारी भी नहीं होने दे रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीण स्कूल के खेल स्टेडियम में पालतू पशुओं को बांध रहे हैं और अपना इंधन, बिटोड़े आदि स्कूल की भूमि पर लगाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मना करने पर ग्रामीणों द्वारा झगड़ा किया जाता है और धमकियां दी जाती हैं। रविना ने कहा कि इस संबंध में गत 21 मार्च को जिला उपायुक्त को भी शिकायत दे चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अतिक्रमण हटाकर स्कूल की चारदिवारी कराए जाने की मांग है।
रेवाड़ी रोड पर डाले जा रहे कूड़ा करकट हटाने की मांग को लेकर उपायुक्त से मिले सीनियर सिटीजन क्लब सदस्य
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : झज्जर सेक्टर 6 के सीनियर सिटीजन क्लब के सदस्यों ने जिला उपायुक्त से नगर परिषद द्वारा सेक्टर 6 के साथ लगते रेवाड़ी रोड पर डाले जा रहे शहर के कूड़ा करकट हटाने की मांग की है। मंगलवार को सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान रणबीर सिंह गुलिय़ा, महासचिव डॉ नरेश शर्मा, सुरजभान, द्वारकादास, राज सिंह, धर्मवीर, हवा सिंह, जय भगवान, श्री ओम, शीशराम यादव, जगदीश आदि जिला उपायुक्त से मिले और नगर परिषद झज्जर द्वारा रेवाड़ी रोड पर सेक्टर 6 के साथ डाले जा रहे कूड़ा करकट को हटवाए जाने की मांग की। सीनियर सिटीजन क्लब सेक्टर 6 के वरिष्ठ नागरिकों ने कहा है कि नगर परिषद झज्जर द्वारा शहर का कूड़ा करकट सेक्टर 6 के साथ लगते रेवाड़ी रोड पर के पास डाला जा रहा है। जिसकी दुर्गंध से सेक्टर वासी परेशान हैं और उनका जीना दुर्भर हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीमारी फैलने का खतरा भी बन रहा है। उपायुक्त से गुहार लगाते हुए सीनियर सिटीजन क्लब के सदस्यों ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन यहां कूड़ा करकट डालना बंद करें और यहां डाले गए कूड़ा करकट को तुरंत हटाए। उन्होंने कहा कि यहां बड़ी मात्रा में डाले जा रहे कूड़ा करकट से हर तरफ बदबू का साम्राज्य है और बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।
प्रदेशभर के शिक्षक हितों की रक्षा हेतु हुए लामबंद
लंबित मांगो के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
चंडीगढ़, 30 मई (अभीतक) : हरियाणा फैडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एण्ड कॉलेज टीचर्स ऑर्गेनाइजेशनज (एचफुक्टो) के बैनर तले प्रदेश की स्टेट यूनिवर्सिटियों, सरकारी एवं एडिड कॉलेजों के हजारों शिक्षकों ने शिक्षा और शिक्षकों के हितों के लिए आज उपायुक्त, कुलपति एवं महाविद्यालय प्राचार्यों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ. रवि शंकर ने इस तथ्य की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रदेशभर के शिक्षक सरकार द्वारा की जा रही उनके हितों की अनदेखी से क्षुब्ध है और आर पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं। इसी के तहत शिक्षकों द्वारा एक ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कार्यरत्त शिक्षकों ने अपनी मांगो से आज पुन: अवगत करवाया है। हरियाणा फैडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एण्ड कॉलेज टीचर्स ऑर्गेनाइजेशनज (एचफुक्टो) के महासचिव डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि शिक्षकों की जायज मांगे लम्बे अरसे से ठन्डे बस्ते में पड़ी हैं। इसका बार-बार निवेदन करने पर भी सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही इसका सीधा और स्पष्ट अर्थ है कि सरकार जानबूझ कर शिक्षक हितों की अनदेखी कर रही है जो किसी भी कीमत पर हमें गवारा नहीं है। हमने सरकार से मांग की है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चत्तर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से हमारी तुरंत मुलाकात करवाई जाए जिससे हमारी लंबित मांगें जैसे पुरानी पैन्शन स्कीम बहाल करने, सैल्फ फाईनेंस शिक्षकों को बजटेड में करने,रिक्तियों को भरने, रैगुलेशनज़ की विसंगतियों को दूर करने, एम फिल-पीएचडी इंक्रीमेंट देने, विभिन्न स्तरों पर तुरंत-त्वरित पदोन्नति करने, एडिड कॉलेजों के लिए ग्रैच्युटी, बढ़ा हुआ मकान किराया भत्ता, मैडिकल स्कीम, यूजीसी के अनुसार रिटायरमेंट आयु पैंसठ वर्ष करने, कैशलेस मैडिकल स्कीम देने,सरकारी कॉलेजों के शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कामों से मुक्त करने, न्यायोचित ट्रांसफर पॉलिसी देने, पदोन्नति में रूरल सर्विस की शर्त हटाने पर कार्यवाही हो सके। हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी ने बताया कि उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा एवं शिक्षकों से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने से पहले शिक्षकों से विचार- विमर्श नहीं किया जाता। जिस वजह से अधिकतर निर्णय विभाग की तरफ से एकतरफ़ा होते हैं। उदाहरण के लिए विभाग द्वारा यू.जी.सी. रेगुलेशन 2018 को लागू करते समय शिक्षकों से कोई विचार बिंदु नहीं लिये और अब इस रेगुलेशन में से यूजीसी द्वारा प्रदान की गई एम.फिल/ पीएचडी इंक्रीमेंटस को शामिल नहीं किया जाना, सभी कॉलेज प्राध्यापकों के हितों के साथ नाइंसाफी है। इसी के साथ सेवानिवृति आयु न बढ़ाना एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को पुनर्नियुक्ति प्रदान करना भी शिक्षक हितों की घोर अनदेखी है। आज विभिन्न शिक्षक संगठनो द्वारा मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया कि शिक्षा एवं शिक्षकों से जुड़े मुद्दे गंभीरता से ले जिससे उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के बेहतर प्रयास हो सकें। संघ की महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे ग्रामीण सेवा की बाध्यता के कारण, शिक्षकों के सीनियर स्केल, सेलेक्शन ग्रेड एवं पे-बैंड ढ्ढङ्क जो विभाग द्वारा रोके गए हैं, विभिन्न विभागों से उच्चत्तर शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों के कई वर्षों से वेतन नियतन के लंबित मामले, महिला शिक्षकों की सी.सी.एल. आदि विभिन्न मामलों पर सरकार की उदासीनता एक गंभीर मुद्दा है। ऐसे ही विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु आज राज्य भर से मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपे गए। इस अवसर पर हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के उप-प्रधान प्रो. अरुण कुमार, संयुक्त सचिव प्रो. ज्योति दहिया, वित्त सचिव प्रो. प्रियंका वर्मा एवं विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में शिक्षकों ने उपायुक्त, कुलपति एवं महाविद्यालय प्राचार्यों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
मंत्रोचार के साथ नारियल फोड़ जेजेपी ने किया सडक़ निर्माण का शुभारम्भ
लंबे समय से खस्ताहाल था झज्जर बादली मार्ग
निर्माण की मंजूरी के लिए जेजेपी ने जताया दुष्यन्त चौटाला का आभार
मिठाईयां बांटकर सडक़ निर्माण के लिए एक-दूसरे को दी जेजेपी कार्यकर्ताओं ने बंधाई
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : पिछले करीब साढ़े तीन साल से भी ज्यादा दिनों से खस्ताहाल झज्जर-बादली मार्ग का निर्माण कार्य मंगलवार को विधिवत रूप से शुरू हो गया। जेजेपी के जिलाध्यक्ष संजय कबलाना ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बकायदा सडक़ निर्माण का नारियल फोडक़र सडक़ निर्माण के कार्य का शुभारम्भ मंत्रोचार के बीच शुरू कराया। इस निर्माण कार्य का श्रेय देते हुए जिलाध्यक्ष संजय कबलाना ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला का आभार जताया। यहां उन्होंने कहा कि कई साल से इस मार्ग के लोग सडक़ की खस्ता हालत से परेशान थे। इसके लिए पिछले दिनों गांवों के लोगों ने एक पंचायत भी बुलाई थी और सडक़ का निर्माण न होने के चलते विरोध जताते हुए शासन और प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया था। जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने गत दिवस विगत दिवस चंड़ीगढ़ जाकर इस बारे मेें प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम को पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी को भांपते हुए डिप्टी सीएम ने उसी समय इस मार्ग के
निर्माण को हरी झंडी दी। जिसके बाद आज इस निर्माण कार्य का शुभारम्भ कराया गया। उन्होंने इस मौके पर विपक्षी नेताओं पर भी साधा निशाना। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियों के लोग इस सडक़ निर्माण का श्रेय लेने की जुगत में है। लेकिन सभी को पता है कि यह विभाग दुष्यन्त चौटाला के पास है। जब उन्होंने लोगों का दर्द समझा तो उन्होंने तुरन्त ही इस सडक़ के निर्माण की मंजूरी दे डाली। सडक़ निर्माण के शुभारम्भ मौके पर सम्बंधित ठेकेदार को भी बुलाकर निर्धारित अवधी मेें इस सडक़ निर्माण कार्य को पूरा करने की बात जेजेपी जिलाध्यक्ष संजय कबलाना द्वारा कही गई। इस मौके पर जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय गुलिया, युवा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कादयान, जिला परिषद के वाईस चेयरमैन राजीव दलाल, महिला जिला प्रधान शीला गोदारा, जिला प्रैस प्रवक्ता प्रीतम कुकडौला, श्रीराम दहिया, मिंटू ठेकेदार, नसीब भारतीय, सतपाल धौड़, बलवान हसनपुर भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने भारत की सनातन योग परंपरा को वैश्विक स्तर पर दिलाई पहचान : विक्रम कादियान
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र नीति से पंडित दीनदयाल के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से काम किया है। उनके लिए भारत राष्ट्र पहले, उसके बाद अन्य प्राथमिकताएं। यही कारण है कि भारत का डंका दुनिया में बज रहा है। आजादी के अमृत काल में भारत को विकसित राष्ट्र बना कर दुनिया का सिरमौर भारत बना देंगे। विक्रम कादियान ने कहा कि 28 मई को लोकतंत्र के मंदिर का भारतीय संस्करण दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जो किसी अजूबे से कम नहीं है। भारत को अपने विश्व गुरु बनाने के लिए दुनिया में भारत भारती की स्थापत्य कला और अन्य भारतीय परंपराओं को नए संसद भवन के माध्यम से दुनिया को दिखाया है। इससे नरेंद्र मोदी का वैश्विक धरातल पर कदम बढ़ा है। पीएम मोदी ने भारत की सनातन योग परंपरा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है। पीएम मोदी ने नर सेवा नारायण सेवा मानते हुए देश हित में हर पल जुटे रहते हैं। उन्होंने हरियाणा की धरती से 2015 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी। उनका रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम जन-जन को भाया, उन्होंने कल्याणकारी राजधर्म निभाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की 9 वर्षीय उपलब्धियों को आमजन से साझा करने का आह्वान किया।
संस्कारम के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में पदकों की झड़ी लगाई
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बहादुरगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और जबरदस्त तैराकी का परिचय देते हुए सभी इवेंट्स में पदक जीते। गौरतलब है कि झज्जर तैराकी एसोसिएशन ने राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिताओं के लिए चयन हेतु बहादुरगढ़ की एच् एल सिटी में 29 मई को आयोजित की गई। कक्षा आठवीं की छात्रा तनिष्का ने आयु वर्ग तृतीय के 50 मीटर फ्री स्टाइल में द्वितीय स्थान और 50 मीटर बटरफ्लाई में द्वितीय स्थान, कक्षा बारहवीं के छात्र राहुल ने आयुवर्ग प्रथम के 50 बैकस्ट्रोक में तृतीय स्थान, 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले रिले में तृतीय स्थान, 200 मीटर बैक स्ट्रोक में तृतीय स्थान, कक्षा बारहवीं के छात्र मुकुल जून ने 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले रिले में प्रथम स्थान और 200 मीटर बटरफ्लाई में द्वितीय स्थान, कक्षा बारहवीं के छात्र अंशुल ने 200 मीटर बटरफ्लाई में तृतीय स्थान, कक्षा बारहवीं के छात्र करण ने 200 मीटर फ्री स्टाइल में तृतीय स्थान और कक्षा बारहवीं के रिकुल ने 200 मीटर बैक स्ट्रोक में तृतीय स्थान हासिल किया। जिला तैराकी संघ के मुख्य सचिव अनिल खत्री और सुनील कादयान जी ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए और ज्यादा मेहनत करने को प्रेरित किया। इस मौके पर संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने सभी विजेता खिलाडियों को बधाई दी और इसी प्रकार अपनी लगन व मेहनत से राज्य स्तर पर और ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन करने को प्रेरित किया।
चाँदसिंह अहलावत ने रचा इतिहास जीते 3 गोल्ड
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : देश की राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित संयुक्त भारत खेल फाउंडेशन की और से 8वीं नेशनल प्रतियोगिता 27 से 29 मई 2023 तक सम्पन्न होने वाली खराब मौसम व बरसात के कारण लेट सम्पन्न हुई जिसमें देश के 21 राज्यों के 1500 के लगभग पुरूष एवं महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया। मास्टर चाँद सिंह अहलावत ने 80$ आयु वर्ग की तीन स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए शॉटपुट, डिस्कसथ्रो व जेवलीनथ्रो में 3 स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम ऊँचा किया और शॉटपुट में 10.45 मीटर गोला फैंककर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाकर इतिहास रच दिया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मास अगस्त 2023 दुबई में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप के लिए मास्टर चाँदसिंह अहलावत का भारतीय टीम में चयन किया गया है। मूल रूप से झज्जर जिला के डीघल गाँव निवासी और अब हाल में रोहतक के लक्ष्मी नगर निवासी की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर मित्रों, खेल प्रेमियों आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। गौरतलब है कि मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने अपने 62 वर्ष के खेल जीवन में 4 हजार के लगभग खिलाड़ी तैयर किये है और हरियाणा प्रदेश के एक मात्र खिलाड़ी है जो अब तक 721 पदक जीतकर हरियाणा ही नहीं भारत वर्ष में मास्टर वेटरन के श्रेष्ठ खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया है। शानदार उपलब्धियों पर एस.बी.के.एफ के महासचिव श्रीमती शिवा तिवारी ने मास्टर चाँदसिंह अहलावत को 3 गोल्ड मैडल व श्रेष्ठ खिलाड़ी का पट्टा पहनाकर और मोमैन्टो देकर सम्मानित किया है। मेहनत और प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती इस बात को डीघल निवासी मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने सच साबित कर दिया है।
विश्व धूम्रपान निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर विशाल रेखाचित्र के माध्यम से धूम्रपान के दुष्परिणामों को किया प्रदर्शित
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर विश्व धूम्रपान निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर विशाल रेखाचित्र के माध्यम से धूम्रपान के दुष्परिणामों को प्रदर्शित किया। इस रेखाचित्र का शीर्षक – धूम्रपान को छोडि़ए, जीवन से नाता जोडि़ए रहा। मुकेश शर्मा ने बताया कि नशा भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो, पर यह जिंदगी की बेवक्त आने वाली शाम का भी मुख्य कारण है, जो कब जीवन में अंधेरा कर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। आप इसका मजा भले ही दिनभर के कुछ सेकंड के लिए लेते हैं, लेकिन यह मजा, कब आपके लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए, आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। पिछले कुछ सालों में भारत के साथ ही पूरे विश्व भर में धूम्रपान करने और उससे पीडि़त लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। इस गंभीर लत ने कई लोगों को मौत का ग्रास तक बना दिया। इनके गंभीर रिणामों को देखते हुए धूम्रपान के नुकसान के प्रति जागरुक करने के लिए कई संस्थाएं भी आगे आई हैं। तंबाकू और धूम्रपान के दुष्परिणामों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों ने इसके लिए एक प्रस्ताव रखा जिसके बाद हर साल 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।तभी से 31 मई को प्रतिवर्ष विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में इसे मनाया जाता है। इस चौपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, अनिल कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर संकल्प लिया कि हम सब मिलकर धूम्रपान के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को बताएंगे व लोगों को भविष्य में कभी भी धूम्रपान न करने की प्रतिज्ञा भी करवाएंगे।
लोकहित समिति द्वारा रविवार को गांव निमाना के दादा दामोदरदास मंदिर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा झज्जर, 30 मई (अभीतक) : लोकहित समिति द्वारा 4 जून रविवार को बादली उपमंडल के गांव निमाना के दादा दामोदरदास मंदिर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए डॉ उमेश कुमार व बाबा नारायण दास ने बताया कि गांव की युवा शक्ति के सहयोग से दादा दामोदरदास मंदिर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। रक्तदान महादान है और एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। रक्त किसी मशीन या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। युवा ही रक्तदान कर एक दूसरे का जीवन बचाने का कार्य कर रहे हैं। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि समिति लोगों के अनमोल जीवन को बचाने के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है। रक्तदान शिविर को लेकर गांव के युवाओं में भारी उत्साह बना हुआ है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जुलाई तक पूरी होगी माजरा एम्स की समस्त कागजी प्रक्रिया, प्रधानमंत्री रखेंगे नींव पत्थर : राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गांव राजियाका में दी रेवाड़ी केंद्रीय सहकारी बैंक की नई शाखा व रामपुरा में नवनिर्मित हैफेड भंडारण परिसर का किया उद्घाटन
एम्स के लिए रेवाड़ी वासियों को नहीं करना पड़ेगा और इंतजार, बोले केंद्रीय मंत्री
रेवाड़ी, 30 मई (अभीतक) : केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेवाड़ी जिला के माजरा भालखी में एम्स निर्माण को लेकर सभी कागजी प्रक्रिया इसी साल जुलाई माह तक पूरी करते हुए प्रधानमंत्री के करकमलों द्वारा जल्द ही एम्स का शिलान्यास करवाया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के रुप में एम्स प्रोजेक्ट विकास के नए द्वार खोलेगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मंगलवार को जिला के गांव राजियाका में दी रेवाड़ी केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की नई शाखा व गांव रामपुरा में नवनिर्मित हैफेड भंडारण परिसर का उद्घाटन करने उपरांत समारोह का संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हाल ही में नीति आयोग की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से एम्स को लेकर की गई बातचीत के दौरान उन्होंने एम्स की नींव का पत्थर जुलाई माह तक रखने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि अब रेवाड़ी वासियों को एम्स के लिए और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राव इंद्रजीत ने बताया कि बातचीत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर पहलू पर एम्स से जुड़ी कागजी कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है और सभी प्रक्रिया के बाद प्रधानमंत्री के कर कमलों से एम्स का नींव पत्थर रखा जाएगा।
आर्थिक समृद्धि में बैंकिंग सेक्टर की अहम भूमिका : केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि देश की समृद्धि में बैंकिंग सेक्टर की अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब से गरीब व्यक्ति का खाता खोलकर उनको बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ा है, जिससे आमजन का जीवन सरल व खुशहाल हुआ है। सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियों के बैंक खातों में दिया जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विजन से संभव हो पाया है। उन्होंने नई बैंक शाखा के खुलने पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि आज दी गई विकास योजनाओं की सौगात क्षेत्र के लोगों के सहयोग को समर्पित है। उन्होंने कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता था कि इस क्षेत्र में विकास की योजनाओं का आगाज होगा। पिछले 9 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में समान विकास की विचारधारा के साथ जनसेवा की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। प्रधान सेवक के रूप में नरेंद्र मोदी ने जनसेवा की भूमिका निभाई और हम सहयोगी के रूप में हर पल सक्रिय रहे हैं।
अब अनाज भंडारण के लिए दूसरे जिलों पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर : राव इंद्रजीत
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मैं हरियाणा सरकार का धन्यवाद करता हूं कि गांव रामपुरा में 15 एकड़ जमीन पर बड़े महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जल घर, बिजली सब स्टेशन सहित हैफेड का भंडारण केंद्र खोला गया है जो विकास के नए रास्ते प्रशस्त कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गांव रामपुरा में बनाए गए हैफेड भंडारण की क्षमता 14194 एमटी है। अब अधिक अनाज का भंडारण रेवाड़ी में भी हो सकेगा और दूसरे जिलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इससे पहले पानीपत, सोनीपत और जींद के अलावा दूसरे जिलों में अनाज का भंडारण करना पड़ता था उन्होंने कहा कि हैफेड का भंडारण शुरू होने से अनाज भंडारण में असुविधा व परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और अनाज भी सुरक्षित रहेगा।
केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में खुले विकास के नए द्वार : डा. बनवारी लाल
हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने सहकारी बैंक व हैफेड के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कहा कि आज दो बड़े प्रोजेक्ट बावल हल्के के विकास में अहम कदम है। उन्होंने कहा कि बैंक शाखा बनने से क्षेत्र के दर्जन भर गांव को लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार के 9 साल और प्रदेश सरकार के साढ़े आठ साल में विकास के नए द्वार खुले हैं। उन्होंने बताया कि दक्षिण हरियाणा में पानी पहुंचाने का काम मौजूदा सरकार में हुआ है और टेल तक पानी पहुंचा है। स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार हो रहा है। एम्स जैसी बड़ी परियोजनाओं का आगाज इस क्षेत्र में होने से स्वास्थ्य सुविधाओं सहित रोजगार के अवसर सृजित होंगे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि रेवाड़ी केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की स्थापना 12 अक्टूबर 1922 में हुई थी तथा यह बैंक अक्टूबर 2022 में अपने कार्य के 100 साल पूरे कर चुका है। किसानों के हित में तथा जिले के विकास में इस बैंक का सराहनीय योगदान रहा है। किसानों के साथ-साथ कामगार तथा छोटे-छोटे उद्योगों को भी वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा 531 करोड़ के ऋण जिले में वितरित किए गए है। जिनमें से 406 करोड़ के ऋण केवल किसानों को दिए गए हैं। सरकार के सहयोग से बैंक द्वारा एन0पी0ए0 ऋणों की वसूली 1.73 करोड़ वर्ष 2022-23 में की गई है।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर कोसली विधायक लक्ष्मण यादव, नगरपरिषद रेवाड़ी चेयरपर्सन पूनम यादव, हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम होशियार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, सुरेश पाल महाप्रबंधक सहकारी बैंक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
पत्रकारिता का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान : डीसी
डीसी इमरान रजा ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर दी बधाई व शुभकामनाएं
रेवाड़ी, 30 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला के सभी पत्रकारों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर वर्तमान समय तक पत्रकारिता का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस देश के लिए एक गौरव का दिन है। आज विश्व में हिंदी के बढ़ते वर्चस्व व सम्मान में हिंदी पत्रकारिता का विशेष योगदान है। हिंदी पत्रकारिता की एक ऐतिहासिक व स्वर्णिम यात्रा रही है जिसमें संघर्ष, कई पड़ाव व सफलताएं भी शामिल है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रहरी पत्रकारों ने कोरोना काल में भी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया और आमजन को कोरोना का डंटकर मुकाबला करने का साहस दिया। डीसी इमरान रजा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम या उसके बाद के उभरते नये भारत की बात हो, तो उसमें हिंदी पत्रकारिता के भागीरथ प्रयास को नकारा नहीं जा सकता। वास्तव में हिंदी पत्रकारिता जन-सरोकार की पत्रकारिता है, जिसमें माटी की खुशबू महसूस की जा सकती है। समाज का प्रत्येक वर्ग फिर चाहे वो किसान हो, मजदूर हो, शिक्षित वर्ग हो या फिर समाज के प्रति चिंतन-मनन करने वाला आम आदमी, सभी हिंदी पत्रकारिता के साथ अपने आपको जुड़ा हुआ मानते हैं। हिंदी पत्रकारिता सही मायनों में सरकार व जनता के बीच एक सेतु का कार्य भी करती है। आज के डिजिटल भारत के निर्माण में भी हिंदी पत्रकारिता का अपना एक विशेष महत्तव दिखाई दे रहा है।
बेरोजगार युवाओं व किसानों को बनाया जाएगा ड्रोन पायलेट : डीसी
किसान व बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए 13 जून तक करें आवेदन
रेवाड़ी, 30 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं व किसानों को प्रशिक्षण देकर ड्रोन पायलेट बनाया जाएगा। कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा के माध्यम से ड्रोन प्रशिक्षण प्रक्रिया की शुरूआत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण किसानों को पूर्णत: निशुल्क प्रदान किया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने व खाने का खर्च भी विभाग द्वारा ही वहन किया जाएगा। सभी अनिवार्य योग्यताएं रखने वाले इच्छुक किसान व बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए 13 जून 2023 तक कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के www.agriharyana.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता, कृषि व एफ पीओ अनुभव के आधार पर तैयार की जाएगी वरीयता सूची : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बताया कि 18 से 45 वर्ष की आयु तक के किसान व बेरोजगार युवा इस ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण 2 चरणों में कुल 8 दिन में पूर्ण करवाया जाएगा। आवेदक कम से कम 10वीं परीक्षा पास व उसके पास वैध पासपोर्ट हो और वह किसी किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायंरिंग सैन्टर का सदस्य होना अनिवार्य है। आवेदक का मूलभूत विवरण परिवार पहचान पत्र के अनुसार माना जाएगा व आवेदन करते समय पासपोर्ट व उप कृषि निदेशक द्वारा जारी सम्बन्धित किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायंरिंग सैन्टर द्वारा किए गए कार्य का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। अन्तिम तिथि तक पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों की जांच सम्बन्धित सहायक कृषि अभियन्ता व उप कृषि निदेशक द्वारा की जाएगी और दस्तावेज जांच उपरान्त निर्धारित मापदंड अनुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी। वरीयता सूची शैक्षणिक योग्यता, कृषि अनुभव पृष्ठभूमि व एफ पीओ के अनुभव के आधार पर निर्धारित 100 अंको के आधार पर तैयार की जाएगी। चयनित युवाओं को ड्रोन इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) करनाल एवं बागवानी प्रशिक्षण संस्थान करनाल में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा।
सरकार के दूरदर्शी विजन के साथ हो रहे हैं विकास कार्य : राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय मंत्री ने 10.80 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
सोलहराही व बड़ा तालाब का होगा नवीनीकरण, 510.34 लाख की लागत से पाइप बिछाने के कार्य का हुआ शिलान्यास
रेवाड़ी, 30 मई (अभीतक) : केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आजादी अमृत काल में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर रेवाड़ी में आयोजित शिलान्यास समारोह में सिंचाई व पंचायती राज विभाग से संबंधित लगभग 10 करोड़ 80 लाख रूपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ये विकास परियोजनाएं जिला रेवाड़ी के विकास में अहम हैं और सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से पानी की पहुंच जिला के अंतिम छोर तक होगी। शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने की जबकि कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने शिलान्यास समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा दूरदर्शी विजन के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जिला के ऐतिहासिक सोलहराही व बड़ा तालाब का नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त तालाबों के सौंदर्यकरण की दिशा में सराहनीय कदम उठाते हुए सोलहराही व बड़ा तालाब में पानी से भरने के लिए 510.34 लाख रुपए की लागत से जेएनएन नहर से पाइप लाइन डालने के कार्य का शिलान्यास किया गया है ताकि शहरी क्षेत्र की इस ऐतिहासिक धरोहर से रेवाड़ी वासी लाभांवित हों।
केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में इन परियोजनाओं की रखी आधारशिला :
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में सिंचाई विभाग से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें 95.18 लाख रुपए की लागत से बुडौली माइनर, 43.41 लाख रुपए की लागत से हसनपुर माइनर, 60.95 लाख रुपए की लागत से मुंदड़ा माइनर, 51.57 लाख रुपए की लागत से डहीना माइनर, 61.51 लाख रुपए की लागत से भाड़ावास सब माइनर, 98.12 लाख रुपए की लागत से राजपुरा माइनर, 46.05 लाख रुपए की लागत से खोल डिस्ट्रीब्यूटरी व 61.24 लाख रुपए की लागत से जमालपुर डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास कार्य सहित पंचायती राज विभाग के माध्यम से अमृत सरोवर मिशन में गांव मनेठी में 30.35 लाख रुपए व कुंडल में 21.23 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले अमृत सरोवर सरीखे विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक :
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शिलान्यास कार्यक्रम से पहले जिले में सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति व भंडारण से संबंधित स्थिति, मसानी बैराज में आने वाले सीवरेज के पानी के बीओडी स्तर की स्थिति, मसानी बैराज में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की आवश्यकता, जिला रेवाड़ी में उपलब्धता की तुलना में नहर के पानी की आवश्यकता, आपूर्ति बढ़ाने के प्रयास, जिले में नहर नेटवर्क की स्थिति, जिले में पानी की आपूर्ति में वृद्धि, धारूहेड़ा में पानी की कमी को दूर करने के लिए उठाए गए कदमों, बरसात के मौसम में रेवाड़ी में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए उठाए गए कदम बारे संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद :
इस अवसरपर सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल, कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम होशियार सिंह, डीएमसी उदय सिंह, एसई जनस्वास्थ्य विभाग गुरूग्राम इंजी.संजीव दूहन, एसई रेवाड़ी इंजी.सतीश राठी सहित भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हुकमचंद यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव व जिला के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
नूंह की डीईईओ व बीईओ सस्पेंड :
वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी को लेकर एसीएस ने किया था तलब
नूंह, 30 मई (अभीतक) : हरियाणा के शिक्षा विभाग ने नूंह जिले की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं डाइट नगीना की प्रिंसिपल सरोज दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी नूंह एवं प्रिंसिपल जेबीटी सेंटर फिरोजपुर नमक अब्दुल मजीद और फिरोजपुर झिरका के खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रिंसिपल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्रजीत सिंह मजोका को सस्पेंड कर दिया है। एक साथ तीन बड़े अधिकारियों पर गाज गिरने से शिक्षा विभाग में हडक़ंप मच गया है।
आदेशों को किया अनदेखा
तीनों शिक्षा अधिकारियों पर सेवा नियम रूल 5 के तहत कार्रवाई हुई है। बताया गया है कि मौलिक मुख्याध्यापक और टीजीटी अध्यापकों की वरिष्ठता को लेकर हाईकोर्ट में केस विचाराधीन है। इस मामले में इन तीनों अधिकारियों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन इन्होंने इसे अनदेखा कर दिया था। इसी को लेकर इन पर सस्पेंशन की कार्रवाई हुई है। सस्पेंशन के दौरान ये जिला मुख्यालय में तैनात होंगे।
वरिष्ठता सूची पर है विवाद
जानकारी के अनुसार मेवात कैडर की टीजीटी/मौलिक मुख्याध्यापक की वरिष्ठता सूची जोकि 14 सितंबर 2021 में तैयार की गई थी। 1 जून 2022 के आधार पर कुछ अन्य कर्मचारियों को शामिल कर इसे फाइनल कर दिया गया था। मेवात कैडर के टीजीटी/मौलिक मुख्याध्यापक की वरिष्ठता में गड़बड़ होने को लेकर एक मौलिक मुख्याध्यापक ने वरिष्ठता सूची को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी।
हाईकोर्ट में देना है एसीएस को जवाब
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग से 31 मई तक इसको लेकर जवाब तलब किया था। वही हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग के एसीएस से यह भी पूछा था कि गलत सूची तैयार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।
तीनों को किया था तलब
डीईओ परमजीत सिंह चहल ने बताया कि हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए एसीएस ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज दहिया, नूंह खंड शिक्षा अधिकारी अब्दुल मजीद और फिरोजपुर झिरका के खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह मजोका को तलब किया था। एसीएस के आदेश के बाद भी कोई अधिकारी जांच में शामिल होने नहीं पहुंचा। इस पर तीनों अधिकारियों को रूल 5 के तहत सस्पेंड किया गया है।
पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित 5000 रुपए का इनामी एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : मातनहेल क्षेत्र में नाका तोडक़र पुलिस पार्टी पर फायर करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि अक्टूबर 2022 में पुलिस द्वारा गांव मातनहेल में झाड़ली रोड पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान दूर से एक कार आती दिखाई दी। जिसे पुलिस पार्टी ने रूकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार युवको ने पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर किया। जिस के पश्चात पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पीछा करते हुए कुछ दूरी पर गाड़ी सहित बदमाशों को काबू किया गया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद हुए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को पकडऩे के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी योगेश निवासी चरखी दादरी को एसटीएफ हरियाणा की रोहतक यूनिट द्वारा काबू किया गया था। एसटीएफ की गिरफ्त में आए उपरोक्त आरोपी को सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक विकास कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।
जिम संचालकों को एसपी डॉ अर्पित जैन ने दिए युवाओं को गुरु की भांति अच्छी शिक्षा देने के निर्देश
झज्जर, 30 मई (अभीतक) : जिला को नशा व अपराध मुक्त बनाने को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कार्यालय झज्जर में जिला के जिम संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिम संचालकों के रूबरू होते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि जिला को नशा में अपराध मुक्त बनाए रखने के लिए जिम संचालकों का योगदान भी बहुत महत्वपूर्ण है। जिम संचालक युवाओं को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें अपराध व हर तरह के नशे से दूर रखने में सहायता कर सकते हैं। गलत संगत व नशे की लत के कारण युवा अपराध की तरफ बढ़ सकता है। युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करके उन्हें नशे की तरफ जाने से रोकने के प्रयास किए जाने चाहिए। अच्छी शिक्षा व उचित मार्गदर्शन के माध्यम से युवा वर्ग को नशे के उपयोग से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशे की लत से हर साल असंख्य जिंदगियां खत्म हो रही हैं। कुछ युवक अपने शरीर को सुडौल बनाने के लिए अज्ञानता के कारण नशे के इंजेक्शन व अन्य नशीली चीजों का इस्तेमाल करते हैं। जिससे उनके शरीर पर काफी दुष्प्रभाव पड़ते हैं। कुछ अपराधी किस्म के व्यक्ति ऐसे युवकों को बहला-फुसलाकर अपनी ओर आकर्षित करके उनसे अपराधिक वारदातों करवाते हैं। इसलिए जिम संचालकों की भी जिम्मेवारी बनती है कि वे उचित मार्गदर्शन करके अपने ट्रेनीज को नशा और आपराधिक गतिविधियों से दूर रखें। उन्हें अच्छे संस्कार प्रदान करें क्योंकि युवा सबसे ज्यादा अपने शिक्षक/गुरु की ही इज्जत करता है और उनकी बात को ही अपनी जीवन शैली में धारण करने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि एक आम कहावत है कि जैसा संग वैसा ढंग, व्यक्ति जिस प्रकार के लोगों के बीच रहता है वह वैसा ही बन जाता है। यदि आपके मित्र गलत विचारधारा या अपराधिक प्रवृत्ति में सलंगन है। कई युवा जवानी के जोश में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे देते हैं। इसलिए जिम संचालकों की यह जिम्मेवारी भी बनती है कि वह बच्चों को अपराध मुक्त व नशा मुक्त बनाए रखने के लिए अच्छी शिक्षा व उचित मार्गदर्शन देकर समाज और देश के हित में कार्य करें।
सट्टा खाईवाली करते एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 30 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर सरेआम सट्टा खाईवाली करते काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला के सभी थाना प्रबंधको व प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करके एक आरोपी को बहादुरगढ़ सिटी एरिया से काबू किया गया। थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा एक आरोपी को सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि मुख्य सिपाही राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में छापामार कार्रवाई करके सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान मोहित निवासी बालोर रोड बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर 1060 रुपए नगद व सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करके थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
मादक पदार्थ गांजा के साथ एक महिला आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 30 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक महिला आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया। थाना शहर बहादुरगढ़ की टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक महिला आरोपी को थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। गुप्त सूचना मिली कि एक महिला मादक पदार्थ की बेचने का अवैध धंधा करती है। वह बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल के पीछे गांजा बेचने की फिराक में खड़ी है। गुप्त सूचना के आधार पर थाना शहर बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक महिला को काबू किया गया। पकड़ी गई महिला के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उसके पास मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 145 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ी गई महिला आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पकड़ी गई महिला आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 30 मई (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विशेष रुप से नाजायज असलाह पकडऩे तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ करने के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा एक आरोपी को थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। जिनके के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध पिस्तौल के साथ एक आरोपी को नाहरा नाहरी रोड बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही आशीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान हिमांशु उर्फ ढील्लू निवासी हरी नगर लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसआईटी टीम ने डीटीसी व न ईटीओ को गिरफ्तार किया
सिरसा, 30 मई (अभीतक) : सिरसा में फर्जी फर्मों के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने आबकारी कराधान विभाग के तत्कालीन डीटीसी जीसी चौधरी तथा तत्कालीन ईटीओ अशोक सुखीजा को गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारियों ने फर्जी फर्मों के सरगना महेश बंसल, पदम बंसल के साथ मिलकर 30 लाख रुपए का चूना लगाया था। आरोपियों ने सिगरेट के बोगस कारोबार के नाम पर जेसी इंटरप्राइज के नाम से फर्जी फर्म बनाई है। दोनों अधिकारी रिटायर्ड हो गए। सिरसा एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच के लिए एक विशेष एसआईटी टीम गठित की गई थी। एसआईटी टीम ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। एसपी ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इस प्रकरण से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल की जाएगी। सिरसा में फर्जी फर्मों के खेल में एसआईटी ने अपनी जांच के दौरान दोनों अधिकारियों को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। महेश बंसल के घर पर विजिलेंस ने रेड की थी। यह मामला ईटीओ चाप सिंह की शिकायत पर 24 अक्टूबर 2020 को विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत शहर थाना सिरसा में दर्ज किया था। इस मामले में विजिलेंस ने पहले ही घटना के मुख्य आरोपी महेश बंसल को 16 मार्च 2023 को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, एक आरोपी पदम बंसल के बेटे अमित बंसल को 19 नवंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। पदम बंसल इस मामले में फरार है। मुख्य आरोपी महेश बंसल ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर हरियाणा तथा राजस्थान में सिगरेट का बोगस कारोबार दिखाकर सरकार को करीब 30 लाख रुपए का चूना लगाया था।