झज्जर के एल. ए. स्कूल में इंवेस्टिचर सेरमनी का हुआ आयोजन
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़, सेक्टर-9 झज्जर में इंवेस्टिचर सेरमनी आयोजित की गई। इस सेशन के लिए हैड बॉय जतिन चाहर, हैड गर्ल युगांजली को चुना गया। प्रेजिडेंट तेजस्वनी बेनीवाल व वाइस प्रेजिडेंट, अर्श कौशिक, हाउस कैप्टन के तौर पर जतिन जाखड़, तेजस, नीतिशा व बिंदू, वाइस कैप्टन के लिए गजेंद्र, निकिता, खुशी इंदौरा व यशिका को चुना गया। हेड वालंटियर के लिए भावना, रितिका, वंदना, खुशी श्योराण, पारुल व छाया को चुना गया। वॉइस वालंटियर के मीनाक्षी, वंशिका, शेजल, मुकूल, केशव शर्मा व रूपांशु को चुना गया। स्कूल प्रबन्धक के. एम. डागर, स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों को बैच व शेश पहनाकर उनकों नई जिम्मेवारियों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने सभी बच्चों को नए कर्तव्यों के लिए शपथ दिलवाई। स्कूल इंग्लिश लेक्चरर हिना व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मंच संचालन का कार्य किया। एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व हिंदी लेक्चरर सुदेश ने इस समाराहों में सभी हाउस इंचार्ज को साथ में लेकर हाउस कैप्टन व हाउस वाइस कैप्टन को भी चुनने का कार्य किया।
बिरोहड़ गांव के एचडी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने तंबाकू निषेध दिवस मनाया
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में विद्यार्थियों द्वारा तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि तम्बाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित दिवस है जिसका मुख्य उद्देश्य तम्बाकू खपत से जुड़ी जानलेवा बीमारियों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना और लोगों को तम्बाकू खपत से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। तम्बाकू कई जानलेवा बीमारियों का कारण होता है, यह सामाजिक, आर्थिक और परिवारिक जीवन को भी प्रभावित करता है। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को तम्बाकू छोडऩे के लिए प्रेरित किया। उन्हें उपयुक्त संसाधनों, चिकित्सा उपचार और समर्थन सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। तम्बाकू निषेध दिवस का उद्देश्य है कि हम सभी मिलकर तम्बाकू खपत को रोकें और स्वस्थ, बेहतर और तंबाकू मुक्त जीवन का समर्थन करें। उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की लत के प्रति चिंता जाहिर की। बच्चों ने पोस्टर व स्लोगन लिखकर तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों व अपने उदेश्यों को दर्शाया। इस अवसर पर प्राचार्या नमिता दास, उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, हरिओम शास्त्री, मनोज वशिष्ठ, सीमा मलिक, मंजु फौगाट, मीनु अरोड़ा, मनु अहलावत, मुक्ता रानी व सभी स्टाफ सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
पाटौदा गांव के विश्वकर्मा सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व बच्चों ने फन डे मनाया
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : विश्वकर्मा सीनियर सैकेंडरी स्कूल पाटौदा में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व फन डे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक बलवंत सिंह की सहमति से हुई। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें कविताएं, भाषण और चुटकुले शामिल रहे। विद्यार्थियों ने विभिन्न गानों पर नृत्य पेश किया। बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न पकवानों का भी आनंद लिया। जिन भी बच्चों का मई माह में जन्मदिन था उनका केक कटवाकर जन्मदिन मनाया। प्रबंधक ने सभी बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।प्रबंधक बलवंत सिंह ने विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान गृहकार्य के साथ- साथ गर्मी से बचने व पक्षियों के लिए दाना-पानी का प्रबंध करने के लिए भी प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निभाया किसानों से किया वादा
गत मार्च-अप्रैल में बैमौसम बारिश के कारण हुए फसल के नुकसान के लिए जिला झज्जर के किसानों के लिए 13.55 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि की जारी
एक क्लिक से मुआवजा राशि सीधे किसानों के खातों में पहुंची
इतिहास में पहली बार किसानों को इतनी जल्दी मुआवजा मिला, यह व्यवस्था परिर्वतन का अनूठा उदाहरण : बोले डी सी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए आज गत मार्च व अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण रबी की फसल के नुकसान के लिए 181 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की है। इसमें झज्जर जिला के प्रभावित सैकड़ों किसानोंं को मिली 13.55 करोड़ की राशि भी शामिल है। श्री मनोहर लाल ने एक क्लिक से ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में मुआवजा राशि को ट्रांसफर किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल भी मौजूद रहे। जिला स्तर पर उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह राजस्व अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वीडियो कान्फे्रंस उपरांत डी सी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें समय पर मुआवजा दिया जा सके और अन्य अनुदान आधारित योजनाओंं का लाभ मिल सके। वर्तमान राज्य सरकार ने ई-गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते हुए यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को समय पर मुआवजा मिले। उन्होंने कहा कि ई क्षतिपूर्ति पोर्टल फसल नुकसान के समय आवेदन, सत्यापन और मुआवजा प्रदान करने की प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। डी सी ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से मुआवजा राशि मेरी फसल – मेरा ब्यौरा पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए किसान के सत्यापित खाते में सीधे जमा करवाई जाती है । इसके लिए मेरी फसल – मेरा ब्यौरा पोर्टल के अलावा और कहीं भी पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। डी सी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं हाल ही में बारिश के कारण फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए प्रदेश के कई क्षेत्रों में प्रभावित गांवों का दौरा किया था, और किसानों को मई के महीने में मुआवजे की राशि जारी करने का वादा किया था। यह पहली बार हुआ है कि किसानों को मुआवजा राशि सीधे उनके खातों में मिली है, जबकि पहले उपायुक्तों के माध्यम से यह राशि दी जाती थी। डीसी ने कहा कि पोर्टल पर बिना पंजीकृत प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है । बैठक में एसडीएम बादली विशाल कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल सहित राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रभावित किसानों के सीधे बैंक खातों में मुआवजा राशि भेजते हुए।
तंबाकू की आदत छोड़ें और स्वस्थ जीवन को चुनें : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने वल्र्ड मैडिकल कॉलेज केछात्रों को किया संबोधित
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिलावासियों विशेषकर युवा व विद्यार्थी वर्ग से तंबाकू सहित अन्य प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए। किसी भी प्रकार का नशा हमारी सेहत व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कैंसर जैसी घातक बीमारी सहित अन्य बीमारियों का मुख्य कारण बन सकता है। नशा करने वाला व्यक्ति समाज की मुख्यधारा से विमुख हो जाता है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बुधवार को वल्र्ड मैडिकल कॉलेज गिरावड़ में विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप सिंह व वल्र्ड मैडिकल कॉलेज के निदेशक जे सी पासी मौजूद रहे। डीसी कैप्टन शक्ति सिहं ने कहा कि नशा अपराध का भी प्रमुख कारण है। हम सभी का दायित्व है कि लोगों को जागरूक कर नशीले पदार्थों से दूर करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएं। यह कार्य मैडिकल के छात्र बेहतर तरीके से कर सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के तहत झज्जर को पूर्णत: तंबाकू सेवन के उपयोग से मुक्त जिला बनाए जाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से जिले में कोटपा अधिनियम 2003 को लागू किया गया है। धूम्रपान, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत नियम की अवहेलना करने वाले पर जुर्माने का प्रावधान है। कोटपा अधिनियम की धारा चार के अंतर्गत सभी सार्वजनिक एवं कार्य स्थल पर धूम्रपान व तंबाकू सेवन को दंडनीय अपराध घोषित किया गया है।
पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है तंबाकू : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि तंबाकू मानव स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। सिगरेट पीने के बाद सिगरेट के बट को जमीन पर फेंक दिया जाता है। सिगरेट के इस्तेमाल के बाद जब उसके फिल्टर को फेंका जाता है, तो उसमें मौजूद माइक्रोप्लास्टिक के अंश टूट-टूटकर मिट्टी में मिल जाते हैं, हवा में तैरते हैं या जल स्रोतों में घुल जाते हैं। इसके खतरनाक रसायन बड़ी आसानी से खाद्य पदार्थों और पेयजल के जरिये मानव शरीर में पहुंचकर आनुवंशिक परिवर्तन, मस्तिष्क विकास और श्वसन तंत्र की समस्या उत्पन्न करते हैं। आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्वभर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
सीएमओ डॉ ब्रहमदीप सिंह ने युवा छात्रों को नशे से दूर रहने के उपाय बताए
डी सी के निर्देश पर सीएमओ डॉ ब्रहमदीप सिंह ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सभी स्कूलों के मुखियाओं के साथ वीडियो कान्फ्रेंस कर युवा छात्रों को नशे आदि से दूर रहने के सरल उपाय बताए। उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्ïिटयों में युवा छात्र यह संकल्प लेकर जाएं कि उनके घर, परिवार या मौहल्ले में तंबाकू का सेवन करने वालों को इसके नुकसा न के बारे में जागरूक करेंगे और अपने आस-पास के माहौल को तंबाकू मुक्त बनाएंगे। सीएमओ ने कहा कि तंबाकू छोडने से ही स्वस्थ जीवन जीया जा सकता है।
जिला सत्र एवं न्यायाधीश अजय तेवतिया ने जिला कारागार का किया दौरा
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने बुधवार को जिला कारागार झज्जर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक बैरिक, रसोईघर, महिला वार्ड का जायजा लिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने निरीक्षण के दौरान बंदियों व कैदियों की समस्याएं सुनीं व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक सुरेंद्र दलाल, उप अधीक्षक जंगशेर, जिला सत्र एवं न्यायाधीश कार्यालय से अधीक्षक जसमेर सिंह, सहायक नरेन्द्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से डिफेंस काउंसिल दीपक गहलावत, आशीष किन्हा, अमित, कर्मजीत सहित जेल का स्टाफ मौजूद रहा।
दृढ़ विश्वास के बलबूते आदमी अपने जीवन में सफलता की बुलंदियों को हासिल कर सकता है : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
चंडीगढ़, 31 मई (अभीतक) : अपनी अंतर आत्मा की आवाज़ और अपने दृढ़ विश्वास के बलबूते पर आदमी अपने जीवन में न केवल सफलता की बुलंदियों को हासिल कर सकता है, बल्कि देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने में भी कामयाब हो सकता है। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह उद्गार आज हरियाणा राज भवन में मोती लाल नेहरू स्पोर्टस स्कूल, राई, सोनीपत से आए 22 प्रतिभावान युवा खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए प्रकट किए तथा उनके द्वारा जिम्नास्टिक खेल में 48 मैडल हासिल करने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं सफल जीवन की शुभकानाएं दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं निदेशक श्री अशोक मोर तथा उनके सभी जिम्नास्टिक कोच भी उपस्थित थे। राज्यपाल हरियाणा ने देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले सभी युवा जिम्नास्टिक खिलाडिय़ों से अलग-अलग संवाद करते हुए उनके विचारों को सांझा किया तथा उन्हें गुरू द्रोणाचार्य और अर्जुन के बारे में गुरू-शिष्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खिलाडिय़ों को चाहिए कि वे विजयश्री हासिल करने के लिए केवल मात्र अपने लक्षय पर ही ध्यान रखें तभी हम जीवन में अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होनें युवा खिलाडिय़ों को सफलता हासिल करने के अनेकों गुण प्रदान करने के लिए अपने युवा काल के जीवन के अनुभव को भी सांझा किया तथा कहा कि युवा खिलाडिय़ों को अपने देश के उत्कृष्ट, प्रतिभावान खिलाडिय़ों के जीवन से भी प्रेरणा लेनी चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य एवं निदेशक श्री अशोक मोर ने कहा कि मोती लाल नेहरू स्पोर्टस स्कूल, राई के युवा खिलाडिय़ों ने देश में पहली बार इतनी अधिक संख्या में मैडल प्राप्त कर के एक नया इतिहास रचा है। उन्होनें बताया कि राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मोती लाल नेहरू स्पोर्टस स्कूल, राई के 22 जिम्नास्टिक युवा खिलाडिय़ों ने प्रतिनिधित्व किया था जिसमें छात्रों ने 15 अलग-अलग स्पर्धाओं में भाग लिया। सीनीयर वर्ग में उन्होनें 15 रजत पदक और 33 कांस्य पदक जीते। उन्होनेें सीनीयर वर्ग में दूसरा सिल्वर मैडल और जूनियर वर्ग में तीसरा कांस्य पदक जीत कर तीन चैम्पियनशिप भी जीती। उन्होनें कहा कि हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि स्कूल के अपने 50 वर्ष के इतिहास में युवा खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सबसे अधिक राष्ट्रीय पदक जीतकर एक नया इतिहास रचा है। इस से पूर्व अशोक मोर, समस्त जिम्नास्टिक कोच तथा सभी जिम्नास्टिक खिलाडिय़ों ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को शाल ओढ़ाकर तथा फूलों के गुलदस्ते भेंट कर उनका अभिनन्दन एवं स्वागत किया तथा बच्चों ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने की खुशी में राज्यपाल हरियाणा को लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।
बेरोजगार युवाओं व किसानों को ड्रोन पायलेट का निशुल्क प्रशिक्षण : डीसी
इच्छुक प्रार्थी 13 जून तक करें एग्री हरियाणा पोर्टल पर आवेदन
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं व किसानों को प्रशिक्षण देकर ड्रोन पायलेट तैयार करने की योजना शुरू की है। कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा के माध्यम से ड्रोन प्रशिक्षण प्रक्रिया की शुरूआत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण किसानों को पूर्णत: निशुल्क प्रदान किया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने व खाने का खर्च भी विभाग द्वारा ही वहन किया जाएगा। सभी अनिवार्य योग्यताएं रखने वाले इच्छुक किसान व बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए 13 जून 2023 तक कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के एग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता, कृषि व एफ पीओ अनुभव के आधार पर तैयार की जाएगी वरीयता सूची : डीसी
डीसी ने बताया कि 18 से 45 वर्ष की आयु तक के किसान व बेरोजगार युवा इस ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण दो चरणों में कुल आठ दिन में पूर्ण करवाया जाएगा। आवेदक कम से कम 10वीं परीक्षा पास व उसके पास वैध पासपोर्ट हो और वह किसी किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायंरिंग सेन्टर का सदस्य होना अनिवार्य है। आवेदक का मूलभूत विवरण परिवार पहचान पत्र के अनुसार माना जाएगा व आवेदन करते समय पासपोर्ट व उप कृषि निदेशक द्वारा जारी सम्बन्धित किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायंरिंग सेंटर द्वारा किए गए कार्य का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। अन्तिम तिथि तक पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों की जांच सम्बन्धित सहायक कृषि अभियन्ता व उप कृषि निदेशक द्वारा की जाएगी और दस्तावेज जांच उपरान्त निर्धारित मापदंड अनुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी। वरीयता सूची शैक्षणिक योग्यता, कृषि अनुभव पृष्ठभूमि व एफ पीओ के अनुभव के आधार पर निर्धारित 100 अंको के आधार पर तैयार की जाएगी। चयनित युवाओं को ड्रोन इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) करनाल एवं बागवानी प्रशिक्षण संस्थान करनाल में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा।
लड़कियों व महिलाओं को मिलेगी शिक्षा लोन पर पांच प्रतिशत की सब्सिडी : डी सी
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम की पहल
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : हरियाणा महिला विकास निगम के द्वारा लड़कियों/महिलाओं को देश विदेश में उच्च शिक्षा के लिए बैंकों के माध्यम से शिक्षा ऋ ण प्राप्त करने पर ब्याज दर में पांच प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार लड़कियों/महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर पांच प्रतिशत ब्याज दर से सब्सिडी देने के लिए वचनबद्ध है ताकि महंगे ब्याज दर के कारण कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह सके। उपायुक्त ने बताया कि भारत सरकार के बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से लड़कियों/महिलाओ को तकनीकी, डिप्लोमा स्नात्कोतर, पीएचडी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स में दाखिला लेने के लिए महिला विकास निगम द्वारा बैंको के माध्यम से ऋ ण उपलब्ध करवाया जाता है। पांच 5 प्रतिशत ब्याज राशि की क्षति पूर्ति महिला विकास निगम के द्वारा की जाती है। यह सुविधा प्राप्त करने के लिए आय, जाति सहित कोई अन्य शर्त नहीं है। इसके लिए लड़कियों/ महिलाओं का हरियाणा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना लड़कियों/महिलाओं के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। अधिकारी जानकारी के लिए इच्छुक हरियाणा महिला विकास निगम के जिला कार्यालय नजदीक बस स्टैंड झज्जर से संपर्क कर सकते हैं।
आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना अनिवार्य : डीसी
नये आधार कार्ड व जरूरी अपडेटशन पर आगामी 14 जून तक नहीं लगेगा शुल्क
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके लिए नागरिक आगामी 14 जून 2023 तक अपने आधार कार्ड को नि:शुल्क अपडेट करा सकते हंै। उन्होने बताया कि ऐसे नागरिक जिन्होंने पिछले आठ या दस सालों में अपना आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। यूआईडीएआई ने 14 जून तक ऑनलाइन आधार अपडेट कराने के लिए शुल्क माफ कर नागरिकों को राहत प्रदान की है। आधार अपडेटशन के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अमित बंसल ने बताया कि आधार केंद्रों पर डेमोग्राफिक अपडेट कराने पर 50 रूपये और बायोमैट्रिक अपडेट कराने पर 100 रूपये फीस निर्धारित की गई है। जबकि नये आधार कार्ड बनाने और जरूरी बायोमैट्रिक अपडेटशन पर कोई फीस नहींं ली जाएगी। उन्होंने बताया कि जीरो से पांच वर्ष के आयु के बच्चों के किसी भी आधार केंद्र पर नया आधार कार्ड बनवाया जा सकता है जबकि पांच वर्ष अधिक आयु के बच्चों व नागरिकों के नये आधार कार्ड बनाने की सुविधा सरल केंद्रों पर उपलब्ध है।
अंतरराष्टï्रीय योग दिवस:
शिक्षकों को दिया अंतरराष्टï्रीय योगा प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण – जिला आयुर्वेद अधिकारी
पांच से सात जून तक सभी स्कूलों में लगेंगे योग प्रशिक्षण शिविर
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : डी सी कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा निर्र्देशानुसा अंतरराष्टï्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाभर में तैयारियां जोरों से चल रही है। जिला आयुष विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के सभी प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा/पी.टी.आई. व डी.पी.आई. को अंतरराष्टï्रीय योगा प्रोटोकॉल के तहत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर जिला व खंड स्तर पर आयोजित किए गए। प्रशिक्षण शिविरों में आयुष विभाग के आयुष चिकित्सा अधिकारी, आयुष योग सहायकों, पंतजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, योगी बलदेव तथा आयुष विभाग के सभी योग सहायकों द्वारा करवाया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी हितेंद्र शर्मा ने बताया कि पांच जून से तक जून 2023 तक जिलाभर सभी स्कूलों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल योगाभ्यास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा।
अंतरराष्टï्रीय योगा प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास करते हुए शिक्षक
आयुष विभाग द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर भट्टे के प्रवासी मजदूरों के लिये नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : आयुष विभाग, इंडेप्थ विजऩ फाउन्डेशन (आई वी एफ), सेवा ट्रस्ट यू के इंडिया, वसुंधरा हॉलिस्टिक हेल्थ फाउंडेशन के द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बेरी रोड़ पर स्थित भट्टे के प्रवासी मजदूरों के लिये नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन तथा डॉ. हितेश कुमार जिला आयुर्वेदिक अधिकारी झज्जर के निर्देशानुसार किया गया। शिविर में 105 मरीजों ने अपनी जांच कराई। शिविर में मरीजों के वजन, रक्तचाप तथा मधुमेह की नि:शुल्क जांच भी की गई। मरीजों के स्वास्थ्य की जांच डॉ. पवन देशवाल, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के द्वारा की गई। उन्होंने सभीं मरिजो को आयुर्वेदिक पौदो के लाभ तथा आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू से खराब प्रभावों के बारे में जागरुकता बढ़ाने और दुनिया भर में तम्बाकू के इस्तेमाल को कम या बंद करने के लिए हर साल 31 मई को वल्र्ड नो टोबैको डे यानी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। आई वी एफ से पूनम देशवाल ने सभी को तंबाकू से होने वाले नुक़सान के बारे में बताते हुए कहा तंबाकू खाने से हमारे शरीर में बहुत सी बीमारियाँ पैदा होती है जैसे गर्भवती महिलाओं के शिशु के विकास में नुकसान पहुंचा सकता है, तंबाकू खाने से मुंह के कैंसर, हृदय रोग, जीभ या गले के कैंसर का खतरा बढ़ता है। उन्होंने बताया कि कैंप में सभी मरीजों को निवोक्सा बायोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा आयुष विभाग झज्जर की तरफ से नि:शुल्क दवाइयां दी गई। सेवा ट्रस्ट यू के इंडिया के ई लर्निंग कॉर्डिनेटर मंजीत सिंह ने सभी को संस्था की को स्पॉन्सर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से इम्यूनिटी बूस्टर किट भेट की।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आयुष विभाग की तरफ से बिजेंद्र फार्मासिस्ट, योगी गौतम तथा संस्थाओं की तरफ से पूनम देशवाल, पवन कुमार, धर्मेन्द्र, मंजित सिंह आदि मौजूद रहे।
झज्जर में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ के लिए आरोपी को लिया गया 03 दिन के पुलिस रिमांड पर
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को शराब के ठेके के सेल्समैन की मारपीट करके हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि झज्जर शहर के शराब ठेकेदार भूपेंदर, राजेश, पवन व अन्य ठेकेदारों ने मिलकर ले रखे थे। जिनमें से बाबरा शराब के ठेके पर ओमबीर सेल्समैन का काम करता था। पैसों के लेन देन मे हेराफेरी होने के सदेंह के कारण 03 फरवरी 2023 को शराब के ठेकेदारों द्वारा झज्जर बाईपास रोड पर एक होटल के पास ठेके के ऊपर बने ऑफिस में ओमवीर को बुलाया गया और उससे पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपियों ने डंडो से ओमबीर के साथ मारपीट की गई और उसे कमरे में ही बंद रखा गया। तबीयत ज्यादा खराब हो जाने पर उसे गुरुग्राम के एक मेडिकल में एडमिट कराया गया। मारपीट में लगी चोटों से गंभीर रूप से घायल ओमवीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। उपरोक्त के संबंध में मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि हत्या की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने मामले की गहनता एवं तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र की टीम द्वारा एक आरोपी को जिला गुरुग्राम के एरिया से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान शशिकांत उर्फ शशि निवासी जिला औरंगाबाद बिहार के तौर पर की गई। उपरोक्त मामले के तीन आरोपियों भूपेंद्र उर्फ खली निवासी डीघल हाल भगत सिंह कॉलोनी बहादुरगढ़, राजेश निवासी सुर्खपुर व पवन निवासी महराणा को स्थानीय पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी शशि के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।
सेवानिवृत हुए 10 पुलिस कर्मचारियों को एसपी डॉ अर्पित जैन ने दी शुभकानाएं
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : जिला झज्जर में कार्यरत 10 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सेवा की अवधि पूर्ण होने पर बुधवार को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य मे लघु सचिवालय झज्जर में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एक सादा विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग में अनेक वर्षों की सेवा उपरांत 31 मई को सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों को एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किये गए। इस अवसर पर एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों को अपनी सेवा के दौरान शानदार एवं सरहानीय तथा निष्ठा से ड्यूटी करते हुए सेवानिवृत होने पर बधाई दी गई। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुऐ उनके उत्तम स्वस्थ एवम् दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि सेवा से निवृत होने वाले कर्मचारियों ने कई कई वर्ष विभाग में रहते हुऐ अपनी ड्यूटी का बखूबी पालन किया है। सेवानिवृति कर्मचारियों का एक विभागीय पड़ाव है। मानसिक तौर पर सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी पुलिस विभाग से हमेशा जुड़े रहेंगे। पुलिस विभाग में बतौर सिपाही भर्ती होने के बाद हरियाणा के अनेक जिलों में तैनाती सहित अब झज्जर जिला में तैनात सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों में निरीक्षक लायकराम जो मूल रूप से गांव मोहल्ला हेड़ा जिला गुरुग्राम के निवासी हैं, वे करीब 37 वर्ष की सेवा के पश्चात पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। इसी प्रकार से मानद निरीक्षक राजू जो मूल रूप से गांव काहनोर जिला रोहतक के निवासी हैं, वे 37 वर्ष ओर करीब 09 माह की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। उप निरीक्षक जगबीर सिंह जो मूल रूप से गांव किलोई जिला रोहतक के निवासी हैं। वे 39 साल और करीब 02 महीने की सेवा उपरांत सेवानिवृत हुए हैं। उपनिरीक्षक सूरजभान जो मूल रूप से गांव सिलानी जिला झज्जर के निवासी है। वे 34 वर्ष और करीब 06 माह की सेवा के उपरांत सेवानिवृत हुए हैं। उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार जो मूल रूप से गांव भदाना जिला सोनीपत के निवासी हैं। वे 34 वर्ष और करीब 06 माह की सेवा के उपरांत सेवानिवृत हुए हैं। सहायक उपनिरीक्षक दिलबाग सिंह जो कि मूल रूप से गांव कुलताना जिला रोहतक के निवासी हैं। वे 22 वर्ष और करीब 07 माह की सेवा के उपरांत सेवानिवृत हुए हैं। मुख्य सिपाही जयपाल सिंह जो कि मूल रूप से गांव में लडरावन जिला झज्जर के निवासी है जो भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे करीब 14 वर्ष और 05 माह की सेवा के उपरांत पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए हैं। इसी प्रकार से पुलिस कंट्रोल रूम झज्जर से मानद निरीक्षक महिंद्र सिंह जो मूल रूप से गांव खुड्डन जिला झज्जर के निवासी हैं। वे 35 वर्ष और करीब 08 माह की सेवा के उपरांत सेवानिवृत हुए। मानद निरीक्षक विजयपाल जो की मूल रूप से गांव कुलताना जिला रोहतक के निवासी हैं। वे 36 वर्ष और करीब 03 माह की सेवा के उपरांत सेवानिवृत हुए हैं। इसी प्रकार से कंट्रोल रूम झज्जर से उप निरीक्षक विनोद कुमार जो कि मूल रूप से गांव लडायन जिला झज्जर के निवासी है। वे 33 वर्ष और करीब 08 माह की सेवा के उपरांत पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार, डीएसपी शमशेर सिंह दहिया, जिला कल्याण निरीक्षक धर्मवीर सिंह तथा सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों सहित उनके पारिवारिक सदस्य व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
हत्या व अपहरण के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ्तार
वांछित आरोपी मनेश उर्फ मोनू बाबा को पकडऩे के लिए घोषित किया गया था 5000 रुपए का इनाम
बहादुरगढ़, 31 मई (अभीतक) : लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र में हुई एक व्यक्ति की हत्या व अपहरण की वारदात पर गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए हत्या की उपरोक्त वारदात के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। हत्या व अपहरण की उपरोक्त वारदात के वांछित आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आपसी कहासुनी की रंजिश को लेकर हत्या व अपहरण की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया गया था। अपहरण व हत्या की उपरोक्त वारदात तथा पकड़े गए आरोपी के संबंध में सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा मामले की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को 23 जनवरी 2023 को सूचना मिली थी कि छोटू राम नगर लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति की अज्ञात दोषियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना पर तत्परता से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने मौका पर पहुंचकर उपरोक्त वारदात के संबंध में जिला फतेहाबाद निवासी एक व्यक्ति की दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में अज्ञात दोषियों के खिलाफ हत्या, अपहरण व छीना झपटी का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से छानबीन करने तथा वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के आरोपियों को पकडऩे के लिए सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई। सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के अति वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान मनेश उर्फ मोनू बाबा निवासी टिकरी कलां दिल्ली के तौर पर की गई। उपरोक्त वारदात पर कार्रवाई करके सीआईए की टीम द्वारा छह आरोपियों सोमवीर, नवीन उर्फ कर्मवीर निवासी गांव टिकरी कलां दिल्ली, अमन निवासी गांव बस्ती खेड़ा जिला उन्नाव यूपी, दीपक उर्फ मूसा निवासी बिहार हॉल बाबा हरिदास कॉलोनी टिकरी बॉर्डर दिल्ली, निहाल निवासी जिला शाहजहांपुर यूपी हाल बाबा हरिदास कॉलोनी टिकरी बॉर्डर दिल्ली तथा ललित निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी मनेश से प्राथमिक पूछताछ में हत्या की उपरोक्त वारदात का खुलासा हुआ। वारदात से पूर्व आरोपियों की आपसी विवाद को लेकर आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में कहासुनी हुई थी। आरोपियों ने कहासुनी की रंजिश रखते हुए सूरज निवासी छोटू राम नगर लाइनपार बहादुरगढ़ की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके पश्चात आरोपियों ने उसके साथी का अपहरण करके छीनाझपटी करने की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।
रकम दांव पर लगाकर जुआ खेलते चार आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 31 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा सतर्कता से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर सरेआम जुआ खेलते हुए काबू किया गया। थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को काबू किया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला के सभी थाना प्रबंधको को कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक पुलिस टीम द्वारा चार आरोपियों को रकम दांव पर लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथ काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक शमशेर सिंह की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना शहर बहादुरगढ़ क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करके जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान आनंद, योगेश, संजय व संजय पुत्र सत प्रकाश चारों निवासी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मौका पर 25190 रुपए नगद व 52 पत्ते ताश के बरामद हुए। सरेआम सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करके थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना की एक टीम ने धोखाधड़ी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दीपक निवासी राधा स्वामी कॉलोनी झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 22 जून 2021 को कृष्ण उसके मकान में आया और बक्से का ताला तोडक़र बैंक की पासबुक और आधार कार्ड चुरा कर ले गया। उसी दिन आरोपी ने उसके बैंक के खाते से एक लाख 25 हजार रुपए जाली हस्ताक्षर करके निकलवा लिए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की गहनता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों की धरपकड़ करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर काबू किया गया। थाना शहर झज्जर में तैनात उप निरीक्षक राजबीर की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित आरोपी कृष्ण निवासी दुबलधन हाल राधा स्वामी कॉलोनी झज्जर को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के पश्चात आरोपी को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हरियाणा कला परिषद् के बाल भारती स्कूल में आयोजित 20 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का आज हुआ समापन्न
रेवाड़ी, 31 मई (अभीतक) : हरियाणा कला परिषद द्वारा बाल भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,दिल्ली रोड रेवाडी में आयोजित 20 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का समापन्न बुधवार को किया गया। कार्यशाला में 20 दिन तक प्रशिक्षक रोहित सैनी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं ने हरियाणवी लोक नृत्य, नृत्यनाटिका, सरस्वती वंदना में उत्कृष्ठ प्रस्तुततियां देकर खुब तालियां बटोरी। कार्यशाला में लगभग 70 छात्र/छात्राओं भाग लिया। स्कूल के प्राचार्य वैशाली व उप प्राचार्य मोनिका ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हरियाणवी लोक संस्कृति को बचाने के लिए इस कार्यशाला के माध्यम से भरपूर प्रयास किया गया। बतौर अतिथि संगीता जी तथा दीपक कुमार ने कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिले में लोक कला के संवर्धन को बचाए रखने के लिए हरियाणा कला परिषद किसी तरह की कसर नही छोडेंगें। उन्होने कार्यशाला के दौरान किए गए उत्कृष्ठ कार्यो की भी सराहना की। इस अवसर पर पत्रकार पवन कुमार, सुरेश चन्द, हार्दिक, सरीता यादव, योगेश शर्मा, पुनम, पुजा, भारती आदि उपस्थित रहे।
साक्षी के हत्यारे साहिल को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट चला कर फांसी की सजा दिए जाने कि प्रधानमंत्री से अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् और राष्ट्र बजरंगदल ने की मांग
कोसली विधायक लक्ष्मण यादव को प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
रेवाड़ी, 31 मई (अभीतक) : गत दिवस दिल्ली में घटित हिन्दू लडक़ी साक्षी की मुस्लिम लडक़े साहिल द्वारा बेरहमी से की गई हत्या का हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश है। हिन्दू संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है। आज अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद्, राष्ट्र बजरंगदल और ओजस्वीनी के पदाधिकारियों ने जेहादी साहिल को फांसी की सज्जा दिया जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोसली विधायक लक्ष्मण यादव की माफऱ्त ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन में प्रधानमंत्री को अवगत कराया है कि किस तरह मुस्लिम कट्टर पंथी योजनाबद्ध तरीके से हिन्दू बेटियों को अपने जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाते है अगर लडक़ी मना करती है तो उसकी निर्ममता से हत्या कर दी जाती है। साक्षी हिन्दू नाबालिग लडक़ी थी, जिसे साहिल ने पहले तो अपने प्यार के जाल में फंसाया, फिर अनबन होने से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। साहिल ने साक्षी पर चाकूयों से चालीस से भी ज्यादा वार किये, जब उससे भी उसकी संतुष्टी नहीं हुईं तो उसने भारी पत्थर से अनेक बार साक्षी पर वार किये और चेहरा कुचल दिया। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् और राष्ट्र बजरंग दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साहिल को तुरंत फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी पर लटकाये जाने की मांग की। प्रधानमंत्री से इस्लामिक संगठनों को शिक्षा दिए जाने वालों और फंडिंग करने वालों के खिलाफ कानूनी करवाई किये जाने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, उपाध्यक्ष मुकुट अग्रवाल, जिलामंत्री पवन कुमार, राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग उपाध्यक्ष शिवकुमार, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष लव सैनी और ओजस्विनी राखी राजपूत सहित अन्य कार्यकरता मौजूद थे। कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने आश्वाशन दिया कि ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक जल्दी से जल्दी पहुंचा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह हिन्दू विचार धारा के व्यक्ति के सदा साथ है और उनकी मांगों पर गौर किया जायेगा।
जेजेपी संगठन में बदलाव, प्रदेश कार्यकारिणी में 34 पदाधिकारी नियुक्त
चंडीगढ़, 31 मई (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत कई पदाधिकारियों की नियुक्तियां की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद प्रदेश कार्यकारिणी में 34 पदाधिकारियों की नियुक्ति की सूची जारी की है। जेजेपी ने सरदार हरपाल सिंह कम्बोज और तेज प्रकाश यादव को प्रदेश महासचिव बनाया हैं। प्रदेश सचिव के पद पर रामफल कोसलिया, सुरेन्द्र बेनीवाल, मास्टर चांदरूप हुड्डा, राजेन्द्र अहरी, नरेश जून, बलजीत मलिक, अशोक सैनी, किरण पूनिया और अतर सिंह रूहिल को नियुक्त किया है। इसी तरह कृष्ण बजिणा, महला राम इस्माइलिया, महाबीर गुलिया, प्रेम सिंह धनखड़, बिजेंद्र शाहू, राव मंजीत सिंह और प्रभुराम गोदारा भी प्रदेश सचिव होंगे। इनके अलावा जेजेपी ने प्रदेश सह सचिव के पद पर कृष्ण गंगवा, प्रेम धनाना, तेजपाल डागर, सत्यवान बिचपड़ी, बलवंत नालाघाट, भूप सिंह बेरी, सियानंद त्यागी, डॉ. अनंतराम बरवाला और बुट्टा सिंह सहुवाला को नियुक्त किया है। वहीं यशपाल बुडेन, वेदपाल ढिल्लों, सुरेन्द्र ठाकरान, गुरचरण सिंह उरलाना, मास्टर बसंत लाल दहमन, होशियार सिंह किरमच और नरेश यादव को भी प्रदेश सह सचिव बनाया है।
चंडीगढ़ बिग ब्रेकिंग
चंडीगढ़ – सिरसा विधायक एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा और मुख्यमंत्री के बीच हुई करीब 3 घंटे लंबी मुलाकात
चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर (सीएम आवास) पर हुई दोनों नेताओं की बैठक।
मुलाकात के बाद आया विधायक गोपाल कांडा का बयान।
पत्रकारों से बातचीत में दिया बयान।
मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात में प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई – गोपाल कांडा
पारिवारिक कारणों के चलते मुख्यमंत्री से काफी समय से नहीं मिल पाए थे
सिरसा के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात में हुई चर्चा
सिरसा के स्ट्रोम वॉटर प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा करवाने की हुई चर्चा।
स्ट्रोम वाटर का कार्य एक माह में पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
स्ट्रोम वाटर के अतिरिक्त नहरों, स्ट्रीट लाइटों और विभागों में जेई इत्यादि की कमी को लेकर मुख्यमंत्री से हुई बात
तम्बाकू एक साइलेंट किलर है : डॉ. अमरदीप
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में यूथ रेड क्रॉस के तत्वाधान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. अमरदीप ने तम्बाकू के सेवन ने बहुत से लोगों का जीवन को जानलेवा नुकशान पहुँचाया है। सामान्यतया युवा और किशोर वर्ग शौक शौक में नशे को अपनाते है और उनका यह क्षणिक नशे का मजा उनके जीवन में अनेक असाध्य बीमारियों को जन्म देता है और जीवन की अंतिम यात्रा की ओर अग्रसर भी करता है। परन्तु ये जानते हुए भी दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग तंबाकू का सेवन किसी न किसी रूप में कर रहे हैं और उन्हें जागरूक करने के लिए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। डॉ. अमरदीप ने आगे बताया कि प्राचीन काल से ही हमारे देश में तम्बाकू जैसी हानिकारक पदार्थों का सेवन नही होता था, इसलिए अब इसे त्यागने का समय आ गया है। इसलिए अब इस वर्ष 2023 में इसकी थीम ‘हमे खाना चाहिए, तम्बाकू नहीÓ है और युवा वर्ग को इससे जागरूक होते हुए तम्बाकू की लत को छोडक़र स्वस्थ जीवन को अपनाना चाहिए। भूगोल प्रोफेसर पवन कुमार ने युवा वर्ग का आह्वान करते हुए कहा कि आज वृक्षरोपण को अपनाने का समय है और तम्बाकू का सेवन नही करने का प्रण लेने के का है। इस कार्यक्रम में इतिहास प्रोफेसर जितेन्द्र, पवन कुमार और डा. नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भगवान श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर, पंचकूला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मूर्ति प्रतिष्ठा एवं राजागोपुरम कुंभ अभिषेकम एवं कलश प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की
मंदिर पहुंचने पर त्रिमुला से आए विद्वान ब्राहणों द्वारा मंत्रोच्चारण और स्वस्तीवाचन से किया राज्यपाल का भव्य स्वागत
49 फीट उंचा राजागोपुरम ट्राईसिटी का सबसे उंचा द्वार
चंडीगढ़, 31 मई (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर, पंचकूला में मूर्ति प्रतिष्ठा एवं राजागोपुरम अभिषेकम एवं कलश प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंदिर में पहुंचने पर सबसे पहले त्रिमुला से आए विद्वान ब्राहणों द्वारा मंत्रोच्चारण और स्वस्तीवाचन से राज्यपाल का स्वागत किया गया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भगवान स्वामी वैंकेटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। मंदिर में राजागोपुरम की स्थापना और मूर्ति प्रतिष्ठा का कार्य श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर ट्रस्ट के प्रधान एवं हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन प्रसाद द्वारा करवाया गया है। 49 फीट उंचा राजागोपुरम ट्राईसिटी का सबसे उंचा द्वार है। यह द्वार 51 लाख बार राम नाम लिखी नींव पर प्रतिष्ठित किया गया है। पंचकूला में स्थापित श्री वैंकेटेश्वर स्वामी का भव्य मंदिर दक्षिण भारत के तिरूपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है और इस मंदिर में स्वामी वैंकेटेश्वर साक्षात विराजमान हैं। स्वामी वैंकेटेश्वर में लोगों की अपार आस्था है और देश के विभिन्न क्षेत्रों से यहां लोग दर्शन के लिए आते हैं। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी मंदिर, पंचकूला में आयोजित गरिमापूर्ण भव्य-पावन एवं पवित्र कुभ अभिषेकम पूजा में शामिल होकर तथा भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी की पूजा अर्चना करके उनका आशीर्वाद लेने का अवसअवर प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि भारतीय पौराणिक काल से ही हम भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी की पूजा अर्चना दक्षिण भारत के साथ-साथ उत्तर भारत में भी करते आ रहे हैं। श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर ट्रस्ट के प्रधान एवं हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन प्रसाद ने हरियाणा के राज्यपाल को भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी के मंदिर के भव्य निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इससे पूर्व उन्होंने श्री बंडारू दत्तात्रेय को शाल उढ़ाकर तथा भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी का चित्र भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन श्री पी. राघवेन्द्र राव, आईएएस (सेवानिवृत), उपायुक्त डॉ.प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त डॉ. सुमेर प्रताप सिंह, आईपीएस अधिकारी श्रीमती नीरजा, श्री टीवीएसएन प्रसाद की धर्मपत्नी श्रीमती श्रीदेवी, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर से श्री संजीव कुमार व भक्तजन भी उपस्थित थे।
विश्व धूम्रपान निषेध दिवस मनाया
पन्ना-पवई, 31 मई (अभीतक) : शिक्षक सतानंद पाठक ने विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व धूम्रपान निषेध दिवस दिवस प्रत्येक वर्ष 31 मई को मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा इस बार वल्र्ड नो टोबैको डे 2020 की थीम युवाओं को इंडस्ट्री के बहकावे से बचाते हुए, उन्हें तंबाकू का उपयोग करने से रोकना है। पूरे विश्व के लोगों को तंबाकू मुक्त और स्वस्थ बनाने के लिये तथा सभी स्वास्थ्य खतरों से बचाने के लिये तंबाकू चबाने या धुम्रपान के द्वारा होने वाले सभी परेशानियों और स्वास्थ्य जटिलताओं से लोगों को आसानी से जागरुक बनाने के लिये पूरे विश्व भर में एक मान्यता-प्राप्त कार्यक्रम के रुप में मनाने के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहली बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस को आरम्भ किया गया। तम्बाकू की आदत स्वास्थ्य के लिये बहुत हानिकारक है जो कि जानलेवा होता है और मस्तिष्क अभावग्रस्त रोग के रुप में जाना जाता है जो कभी भी उपचारित नहीं हो सकता है हालाँकि पूरी तरह से गिरफ्तार किया जा सकता है। दूसरे गैर-कानूनी ड्रग्स, मेथ, शराब, हीरोइन आदि की तरह ये मस्तिष्क डोपामाइन पथ को रोक देता है। दूसरे उत्तरजीविता क्रियाएँ जैसे खाना और पीने वाले भोजन और द्रव की तरह शरीर के लिये निकोटीन की जरुरत के बारे में गलत संदेश भेजने के लिये ये दिमाग को तैयार करता है।
रोडवेज बस की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : बादली ढांसा बॉर्डर मार्ग पर रोडवेज बस से उतरते समय एक व्यक्ति का पैर फिसल गया। पैर फिसलने से वह टायर के निचे आ गया। जिसके कारण मौक़े पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के पास पहचान का कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ। सायं काल समाचार लिखे जाने तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई थी।
दर्दनाक सडक़ हादसे में 5 लोगों की मौत
हिसार, 31 मई (अभीतक) : बुधवार प्रात: हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बतादें कि, यह हादसा के हांसी के पास हुआ। यहां दिल्ली रोड पर बने ढाणा बाईपास के नजदीक एक ट्रक से एक बाइक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए और हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में 2 लोग रोहतक के रहने वाले थे
बताया जाता है कि, हादसे में मारे गए दो लोगों की पहचान हो गई है। दोनों में एक का नाम संदीप और एक का नाम प्रदीप है। दोनों जिला रोहतक के रहने वाले थे। वहीं 3 मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिए हैं और हादसे की जांच कर रही है।
तेज रफ्तार और बारिश के चलते हुआ हादसा
फिलहाल, माना जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा तेज रफ्तार और बारिश के चलते हुआ है। बारिश के बीच तेज रफ्तार वाहन संभल नहीं पाए और आपस में टकरा गए। बताया जाता है कि, खड़े ट्रक से कार और बाइक के टक्कर हुई। दोनों वाहन पीछे से ट्रक में आ घुसे।
बदलते हुए दौर में भी हिंदी पत्रकारिता का दिख रहा है दम
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बोले एसपी अर्पित जैन
लोक निर्माण विश्राम गृह मेें सिटी प्रैस क्लब की तरफ से आयोजित हुई संगोष्ठिी
वक्ता बोले, सभी भाषाओं से अलग हिंदी की बोलती हे बिंदी
झज्जर, 31 मई (अभीतक) : बदलते हुए दौर में हिंदी पत्रकारिता का आज भी देश में दम दिख रहा है। यह कहना है झज्जर के एसपी डॉ. अर्पित जैन का। डॉ. जैन मंगलवार को झज्जर के लोकनिर्माण विश्रामगृह में सिटी प्रैस क्लब की ओर से आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोले रहे थे। उन्होंने आमजन से आहवान किया कि सोशल मीडिया के इस दौर में अपने बच्चों को हिंदी का अक्सर ज्ञान जरूर दे। कारण कि अक्सर देखने में आता है कि पढ़ाई करने वाला बच्चा एक हजार तक की गिनती तो अंग्रेजी में सुना देते है,लेकिन यदि वह हिंदी के अक्सर ज्ञान से पूरी तरह वंचित है। इसलिए हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को हिंदी का अक्सर ज्ञान जरूर सिखाना चाहिए। कार्यक्रम में बतौर मुूख्य वक्ता पहुंचे नेहरू कॉलेज के प्रोफेसर अमित भारद्वाज और प्रमुख शिक्षाविद डा.प्रवीण खुराना ने भी हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हिंदी के बारे मेें विस्तार से बताया। वक्ताओं का कहना था कि सभी भाषाओं में केवल हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जिसकी बिंदी भी बोलती है। वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन खंडेलवाल, अमित पोपली, देवेन्द्र शुक्ला, श्याम अहलावत ने भी हिंदी विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में झज्जर बार ऐसासिएशन के अध्यक्ष अजीत सोलंकी, उप प्रधान संदीप डबास, एडवोकेट राजेश किन्हा, एडवोकेट गौरव सैनी के अलावा हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश अरोड़ा, सदस्य सतपाल सैनी भी शिरकत की और सफल आयोजन के लिए सिटी प्रैस क्लब को बंधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटी प्रैस क्लब के प्रधान प्रथम शर्मा ने की, जबकि मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजय भाटिया ने किया। कार्यक्रम में क्लब के उप-प्रधान तपस्वी शर्मा, महासचिव दिनेश मेहरा, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश शर्मा, मनोज चौहान, जगदीप राज्याण, नरेश खोहाल, राकेश, गोबिंद थराण ने भी भाग लिया। जिला लोक सम्पर्क विभाग के अधिकारी सतीश कुमार व पुलिस के पीआरओ चमन लाल ने इस मौके पर सिटी प्रैस क्लब के पदाधिकारियों को सफल आयोजन के लिए बंधाई दी।
मनोहर सरकार की पारदर्शी नीतियों से युवाओं में बढ़ा प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति उत्साह : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने बावल विस में किया जनसभाओं को संबोधित, ग्रामीण विकास के लिए की 31 लाख अनुदान की घोषणा
रेवाड़ी, 31 मई (अभीतक) : हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने बुधवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया जिनमें ग्राम शाहपुर, नांगल उगरा, टिकला व तिहाड़ा शामिल रहे। इसके साथ ही सहकारिता मंत्री ने ग्राम नांगल उगरा की बेटी मनीषा कुमारी को लोक सेवा आयोग परीक्षा में 522 वी रैंक लाने के लिए ग्राम नांगल उगारा में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यातिथि की भूमिका निभाई। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार ने चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता ला कर हरियाणा के युवाओं का प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्त्साह को पुन: जीवित किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में केवल योग्यता के आधार पर ही सरकारी नौकरी मिल रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा में पिछले साढ़े 8 साल में विकासोन्मुख परिवर्तन आया है और हरियाणा लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए पूर्ण रूप से सामाजिक उत्थान हो। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है इसी के विदित प्रदेश के ग्रामीण अंचल के सुचारू विकास हेतु हरियाणा सरकार ने विभिन्न योजनाएं जैसे गाँव के तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए अमृत सरोवर योजना, शिवधाम योजना आदि शुरू की है। सहकारिता मंत्री ने मनीषा कुमारी पुत्री मनोज कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और उनके आगमी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।
मनोहर सरकार ने प्रदेश हित में लिए मनोहर निर्णय : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि मनोहर सरकार की सर्ववर्ग कल्याण नीतियों से प्रदेश के सभी वर्गों को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में हरियाणा सरकार ने जो कल्याणकारी फैसले लिए है उनकी चर्चा देशभर में हो रही है चाहे वो लाल डोरा खत्म करने का निर्णय हो या फिर सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से जन जन तक पहुंचाना हो या फिर पशुपालन ऋण व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आमजन को आत्मनिर्भर बनाने में सरकार की योजनाएं जनहितकारी साबित हुई है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने ग्राम शाहपुर के विकास कार्यो के लिए 10 लाख ,ग्राम नांगल उगारा के लिए 11 लाख, गांव तिहाड़ा के लिए 10 लाख रुपए अनुदान की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अमर सिंह महलावत, उपप्रधान अर्जुन चौकन, पूर्व चैयरमैन वीरेन्द्र छिल्लर , मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह , किसान मोर्चा उपाध्यक्ष हीरालाल, मनीषा कुमारी पुत्री मनोज कुमार, सरपंच नांगल उगरा सुंदर चौहान, बीजेपी जिला सचिव कुलदीप चौहान, सरपंच नांगल तेजू भीम सिंह, पंचायत समिति चैयरमैन छत्रपाल, अनिल कुमार, उपप्रधान दिलबाग सिंह, सरपंच टिकला अर्चना देवी, युद्धवीर फोगाट, केशव मुदग्गिल, खुरमपुर सरपंच अनिल, छत्र सिंह, तिहाड़ा सरपंच सरजीत सिंह, मास्टर प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
तंबाकू व नशा सेहत व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, आमजन नशे से रहे दूर : डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने आमजन से की नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील
रेवाड़ी, 31 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिलावासियों विशेषकर युवा व विद्यार्थी वर्ग से तंबाकू सहित अन्य प्रकार के नशे से परहेज करने का आह्वïान किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा हमारी सेहत व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और कैंसर का मुख्य कारण बन सकता है। इससे अन्य बीमारियों का भी जन्म होता है। नशा करने वाला व्यक्ति समाज की मुख्यधारा से विमुख हो जाता है। डीसी ने कहा कि नशा अपराध का भी प्रमुख कारण है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि लोगों को जागरूक कर नशीले पदार्थों से दूर करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएं। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के तहत रेवाड़ी को पूर्णत: तंबाकू सेवन के उपयोग से मुक्त जिला बनाए जाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से जिले में कोटपा अधिनियम 2003 को लागू किया गया है। धूम्रपान, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत नियम की अवहेलना करने वाले पर जुर्माने का प्रावधान है। कोटपा अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत सभी सार्वजनिक एवं कार्य स्थल पर धूम्रपान व तंबाकू सेवन को दंडनीय अपराध घोषित किया गया है।
पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है तंबाकू : डीसी
डीसी इमरान रजा ने कहा कि तंबाकू मानव स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। हमारे पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है। सिगरेट पीने के बाद सिगरेट के बट को जमीन पर फेंक दिया जाता है। सिगरेट के इस्तेमाल के बाद जब उसके फिल्टर को फेंका जाता है, तो उसमें मौजूद माइक्रोप्लास्टिक के अंश टूट-टूटकर मिट्टी में मिल जाते हैं, हवा में तैरते हैं या जलस्रोतों में घुल जाते हैं। इसके खतरनाक रसायन बड़ी आसानी से वहा, खाद्य पदार्थों और पेयजल के जरिये मानव शरीर में पहुंचकर आनुवांशिकी परिवर्तन, मस्तिष्क विकास और श्वसन तंत्र की समस्या उत्पन्न करते हैं। आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्वभर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
राष्टï्रीय राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त सडक़ के कारण दुर्घटना होने पर एनएचएआई अधिकारियों पर दर्ज होगा मामला : डीसी
डीसी इमरान रजा ने जिला सडक़सुरक्षा कमेटी की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रेवाड़ी, 31 मई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने कहा कि नेशनल हाइवे पर सडक़ क्षतिग्रस्त होने के कारण यदि कोई दुर्घटना घटित होती है तो नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के अधिकारियों पर मामला दर्ज किया जाएगा। डीसी इमरान रजा बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि नेशनल हाइवे पर सडक़ की स्थिति दुरूस्त हो ताकि नेशनल हाईवे पर किसी प्रकार की घटना घटित न हो। उन्होंने कहा कि सडक़दुघर्टनाओं को रोकने के लिए संबंधित अधिकारी अपना नैतिक दायित्व का निर्वहन करते हुए आपसी तालमेल व समन्वय से कार्य करें ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में जो भी सडक़ दुर्घटनाएं होती हैं उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। डीसी ने निर्देश दिए जहां सडक़ दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही हैं वहां संबंधित एसडीएम व डीएसपी एसएचओ के साथ मॉनिटरिंग करें और संबंधित एजेंसी द्वारा यदि समय पर दुर्घटनाओं के कारणों पर संज्ञान नहीं लिया जाता है तो तुरंत प्रभाव से आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिला रेवाड़ी से होकर गुजरने वाले राष्टï्रीय राजमार्गों, शहर के सरकुलर रोड़ सहित अन्य सडक़ों व चौराहों को आमजन के लिए सुरक्षित व सफर को सुगम बनाने को लेकर प्रभावी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी होने के साथ-साथ अनुपालना करना ज्यादा अहम है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे पर बने अनाधिकृत कट बंद किए जाएं और सर्विस रोड़ को भी ठीक किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके अधिकारी क्षेत्र की सडक़ों पर गड्ढïों को दुरूस्त करने के साथ ही टी-प्वाइंट आदि आवश्यक स्थानों पर साईन बोर्ड और ब्रेकर बनवाएं और अवैध कटों को भी बंद करवाएं। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकुलर रोड़ पर अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही निरंतर जारी रखें।
ये रहे मौजूद :
बैठक में एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल जितेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, डीटीओ गजेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सरकार मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त, अपनाई जा रही जीरो टॉलरेंस नीति : डीसी
डीसी इमरान रजा ने ली नार्को समन्वय कमेटी की समीक्षात्मक बैठक
रेवाड़ी, 31 मई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने कहा कि सरकार मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त है। सरकार की ओर से मादक पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए कदम बढ़ाए जा रहे हैं जिसमें सभी विभाग प्रभावी रूप से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें। डीसी इमरान रजा बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में नार्को समन्वय कमेटी की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस बारे सर्वे करवाते हुए नशा करने वालों की पहचान करें और उनकी काउंसलिंग करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के साथ-साथ विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशा न करने बारे जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा के दौरान नशे से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी देते हुए जागरूक किया जाए।
नशीले पदार्थों की आपूर्ति के नेटवर्क को ध्वस्त करने पर जोर दें टीम : डीसी
डीसी इमरान रजा ने आह्वïान किया कि युवा वर्ग नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यों में करें। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप से नशीले पदार्थों का सेवन न करें। नशे की समस्या समाज के लिए एक चिंतनीय समस्या है। आम नागरिक विशेषकर युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं। इस गंभीर समस्या से सभी के समन्वय व सहयोग से निपटा जा सकता है। डीसी ने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य हैं। ऐेसे में बदलते परिवेश में नशे का प्रचलन समाज व देश के लिए चिंतनीय है। युवाओं को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री ड्रग हेल्पलाइन नंबर-9050891508 जारी किया गया है। जिला में गठित टीम द्वारा नियमित रूप से रेड करते हुए जिले में नशीले पदार्थों की आपूर्ति के नेटवर्क को ध्वस्त करने पर जोर देना चाहिए। बैठक में एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल जितेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
चिन्हित अपराधों की करें सक्रियता से पैरवी, अपराधियों को मिले कड़ी सजा : डीसी
डीसी इमरान रजा ने चिन्हित अपराधों को लेकर ली संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक
रेवाड़ी, 31 मई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने कहा कि संबंधित अधिकारी चिह्निïत अपराधों की सक्रियता से पैरवी करें ताकि अपराधियों को उनके द्वारा किए गए अपराध की कड़ी सजा मिल सके और अपराधों पर अंकुश लग सके। उन्होंने स्पष्टï किया कि चिह्निïत अपराध के तहत जो भी मामले सामने आते हंै पुलिस विभाग व संबंधित अधिकारी उनकी पूरी गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करें। ऐसे मामलों की जांच संबंधित अधिकारी पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करना भी सुनिश्चित करें। डीसी इमरान रजा बुधवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ चिह्निïत अपराधों से संबंधित मामलों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए चिह्निïत अपराधों के मामलों में पुलिस विभाग कोर्ट में जाने से पहले उसकी अच्छी रिपोर्ट तैयार करें ताकि अपराधी को अधिक से अधिक सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि अक्सर संज्ञान में आता है कि कोर्ट में केस की मजबूती न होने के कारण कई बार अपराधी सजा से बच जाते हैं। ऐसे में सक्ष्यों के अभाव और कमजोर पैरवी के कारण केस कमजोर भी हो जाते हैं और न्यायालय में उचित तथ्यों व साक्ष्यों के न होने के कारण अपराधी सजा से बच सकता है। इसलिए कानूनी तकनीकी और विभिन्न प्रकार के केसों में साक्ष्यों के बचाव और उनकी सुरक्षा तथा कानूनी पहलुओं द्वारा मजबूत पैरवी संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाए, जिससे अपराधी बचने न पाएं। बैठक में एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल जितेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला में रूबेला, खसरा, डेंगू व मलेरिया उन्मूलन के लिए चलाएं विशेष अभियान : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
टीका लगवाने से कोई भी बच्चा न रहे लेट व ड्राप आउट : डीसी
रेवाड़ी, 31 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि रूबेला, खसरा, डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का यदि समय रहते इलाज नहीं कराया जाए तो यह जानलेवा हो सकती है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा मिले निर्देशों के तहत जिला में रूबेला, खसरा, डेंगू व मलेरिया उन्मूलन को लेकर विशेष अभियान चलाएं ताकि जिलावासियों को इन भयंकर बीमारियों से बचाया जा सके। डीसी इमरान रजा बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में संबंधित बीमारी का टीका लगवाने से कोई भी बच्चा लेट आउट व ड्राप आउट नहीं रहना चाहिए। डीसी ने सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र यादव से उपरोक्त बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए प्रबंधों से संबंधित रिपोर्ट तलब करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश को रूबेला-खसरा सहित डेंगू व मलेरिया से रोग मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ऐसे में निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए। निर्धारित लक्ष्यों के तहत किए जा रहे प्रयासों की मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक माह जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग खसरा-रूबैला टीका से वंचित लाभार्थियों की सूची तैयार करेें जिसके आधार पर सभी लाभार्थियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जा सकें। साथ ही जो क्षेत्र खसरा-रूबैला रोग से प्रभावित हो वहां ऐहतियात के तौर पर सभी लाभार्थियों को अतिरिक्त एक डोज दिया जाए। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए लोगों को टीकाकरण अभियान से जोडऩे के लिए जिला में व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
ये रहे मौजूद :
बैठक में एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल जितेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं : डीसी
मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को उपलब्ध कराया जाता है 3 लाख का ऋण
डीसी इमरान रजा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 31 मई (अभीतक) : प्रदेश सरकार महिलाओ को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता से लेकर स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाती है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया की हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिरण की दिशा में हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ महिलाओं को केवल तभी प्रदान किया जाएगा जब उनकी पारिवारिक आय 5 लाख या फिर इससे कम हो, साथ ही महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए। महिला का हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। डीसी ने बताया की योजना के माध्यम से महिलाओं को 3 लाख तक का ऋण 7 प्रतिशत ब्याज दर की छूट पर उपलब्ध करवाया जाता है। इस ऋण के माध्यम से महिलायें स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिकों को भी रोजग़ार प्रदान कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि योजना से जुड़ी जानकारी के लिए कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम रेवाड़ी स्थित सती कॉलोनी, गली न. 3, नजदीक नाई वाली चौक, रेवाड़ी व दूरभाष नंबर 01274-225294 से संपर्क कर सकते हैं।
ग्रामीण विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं अधिकारी : एडीसी
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने विकास एवं पंचायत व ग्रामीण विकास बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की पारदर्शी और जवाबदेह पहल : पाटिल
रेवाड़ी, 31 मई (अभीतक) : एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने विकास एवं पंचायत व ग्रामीण विकास से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास से संबंधित जो कार्य प्रगति पर हैं उन्हें शीघ्र पूरा करवाया जाएं तथा जो कार्य लंबित हैं उनके बारे में आगामी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि जुड़े प्रोजेक्ट जिलास्तर पर लंबित न हों। उन्होंने अधिकारियों को मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश भी दिए। एडीसी ने बताया है कि ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की सहभागी, पारदर्शी और जवाबदेह पहल है। इसका उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्रामीण निवासियों के बीच संबंध स्थापित करना है। यह पोर्टल ग्रामीणों को अपनी मांग, शिकायत व सुझाव देने का एक सुविधाजनक एवं सरल माध्यम है। इस पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर भविष्य की विकास योजनाओं का खाका तैयार होगा। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्यों की प्राथमिकताएं तय करें।
पर्यावरण को संरक्षित करना मिशन लाइफ का मुख्य उद्देश्य : मोनिका नांदल
मिशन लाइफ के तहत दीवारों पर नारे लिखकर किया जा रहा है आमजन को जागरूक
रेवाड़ी, 31 मई (अभीतक) : मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी द्वारा डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में जिला के गांव पाडला में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वीरपाल द्वारा मिशन लाइफ के तहत दीवारों पर नारे लिखकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया कि यह कार्यक्रम 5 जून तक जारी रहेगा, जिसमें प्रत्येक नागरिक से प्रकृति के अनुसार जीवन व्यतीत करने का आह्वïान किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देशय पर्यावरण को संरक्षित करना है। इस मिशन के द्वारा हर एक इंसान को अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की गई है। चाहे छोटा काम हो या बड़ा सभी काम करते वक्त पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि यह अभियान हर एक इंसान से सीधे तौर पर जुड़ा है। अगर आज हम पर्यावरण को बचाएंगे, तभी हम बच पाएंगे। इस अभियान की शुरुवात जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणामों को देखते हुए की गई है। मिशन लाइफ बताता है कि अगर हम प्लास्टिक छोड़ दे और कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें तो बड़े स्तर पर पर्यावरण को बचा सकते हैं। जहां साइकिल से काम चल सकता हो वहां गाड़ी का प्रयोग न करें।