भारत अपनी समृद्घ संस्कृति के स्वर्ण काल की ओर अग्रसर : धनखड़
पीएम मोदी ने धारा 370 हटाकर और राम मंदिर निर्माण, दिव्य काशी को भव्य काशी का स्वरूप देने का ऐतिहासिक कार्य किया
बादली हलके में आयोजित धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में पंहुचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी के नौ वर्षों के सेवा काल में भारत अपनी प्राचीन समृद्घ संस्कृति की ओर अग्रसर हुआ है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्र्रकाश धनखड़ ने वीरवार को बादली हलके के गांवों में आयोजित धार्मिक व सामाजिक समारोहों में ग्रामीणोंं से बातचीत करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि देश में ढ़ांचागत विकास के नये रिकार्ड कायम हुए है, वहीं संस्कृति और संस्कारों के उत्थान का नया दौर भी शुरू हुआ है। धनखड़ ने गांव ढ़ाकला में आयोजित दादा नवा विशाल भंडारा, चांदौल में दादा पीर विशाल भंडारा, जटवाड़ा में दादा धनेशबलि व श्याम बाबा विशाल भंडारा, तुम्बाहेड़ी में बाबा बालकपुरी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम, लाडपुर में दादा पचवीर मंदिर में विशाल भंडारा सहित इस्माईलपुर में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में पंहुचे, ग्रामीणों से अनेक मुद्ïदों पर सार्थक चर्चा की और बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया। धनखड़ ने कहा कि हमारी प्राचीन परंपरा रही है कि सारे गांव वाले आपसी भेदभाव भुलाकर ग्राम देवता के दरबार में साथ-साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं। ऐसी परंपरा शायद ही दुनिया में कहीं मिले। इसीलिए हमें अपनी हिंदू संस्कृति पर गर्व है। उन्होने कहा कि ऐसे आयोजन हमारे संस्कारों को युवा पीढ़ी तक बढ़ाने का नेक काम करते हैंं। धनखड़ ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में पीएम मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू करवाकर, महादेव की पवित्र नगरी दिव्य काशी को भव्य काशी का स्वरूप देकर भारत समृद्घ संस्कृति के स्वर्ण काल की ओर अग्रसर कर दिया है। इन नौ वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सकंल्प के साथ भाजपा सरकार ने सबको साथ लेकर सभी का विकास करने और विश्वास जीतने का काम किया है। गांवों मेंं पंहुचने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और बुजुर्ग पुरूषोंं व महिलाओं ने अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिप चेयरमैन कप्प्तान बिरधाना, मंदिर प्रबंधन समिति सदस्यगण, संदीप हसनुपर, विनोद बाढ़सा, मंगल गुलिया,अमित प्रीतम गुभाना,जीतू सरपंच सहित पार्टी कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इंडिया गेट पर खड़े होकर नेताजी की प्रतिमा देखना गौरवशाली : धनखड़
बादली मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे औमप्रकाश धनखड़
आजाद हिंद फौज में हरियाणा का बहुत बड़ा योगदान
बादली, 01 जून (अभीतक) : प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी औमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि दिल्ली आने वाले हर व्यक्ति को तीन मूर्ति मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय जरूर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय में आपको देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों से जुड़ी जानकारी मिलेगी और साथ ही यह भी पता चलेगा कि राष्ट्र निर्माण में उनकी क्या भूमिका रही है। श्री धनखड़ ने अपने साथ गए कार्यकर्ताओं को शहीदों के सम्मान में बनाए गया राष्टï्रीय युद्घ स्मारक और इंडिया गेट पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को नमन किया। प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए प्रधानमंत्री संग्रहालय प्रेरणा का स्त्रोत है यहां आकर उन्हें प्रधानमंत्रियों के जीवन से जुड़ी सभी बातों की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि अमृतकाल के मूवमेंट पर बना प्रधानमंत्री संग्रहालय अपने में इतनी जानकारियां समेटे हैं जो छात्रों को भी उनके जीवन में पथ प्रदर्शन का काम करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ आज बादली मंडल जिला झज्जर हरियाणा के भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय व अन्य गौरव प्राप्त स्थल देखने पहुंचे थे। दिल्ली में बने राष्टï्रीय युद्घ स्मारक के बारे में बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि वॉर मैमोरियल को देखने पर हमें गौरव महसूस होता है। आजादी के नायकों को सही मायने में अब सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भूमि वीरों की भूमि है। हरियाणा में भी भाजपा सरकार ने गांव-गांव में शहीदों के नाम पर गौरव पट्ट लगाने का काम किया है। स्कूलों के नाम भी भाजपा सरकार ने शहीदों के नाम पर रखे हैं। वीरों के नाम सदैव हमारे लिए प्रेरणा का काम करते रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गेट पर जार्ज पंचम के स्थान पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की लगाई गई प्रतिमा हमारे लिए गौरव की बात है। नेताजी की प्रतिमा के साथ खड़े होकर हम अपने आपको आज गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। धनखड़ ने कहा कि आजाद हिंद फ ौज के नायक सुभाष चंद्र बोस ऐसे महापुरूष थे जो वापस भारत नहीं आ पाए और जिनकी पुण्य तिथि भी हम नहीं मना पाए यह उस समय की सरकार और दुनिया के सामने बहुत बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फ ौज में हरियाणा से भी लगभग 3000 जवान शामिल थे जिनमें से बड़ी संख्या में देश की आजादी के लिए बलिदान हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जून माह में महासंपर्क अभियान शुरू किया गया है। जिसमें डेवलपमेंट की यात्रा भी शामिल है। हरियाणा में 9 सालों में केंद्र सरकार द्वारा अनेकों विकास कार्य हुए हैं। इन 9 सालों के विकास की यात्रा कितनी गजब है इसको देखने का समय सभी को निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि महासंपर्क अभियान के तहत हरियाणा में मोदी सरकार की उपलब्धियां और विकास दोनों के बारे में पूरे महीने लोगों को बताया जाएगा।
राष्ट्रीय महामंत्री ने बढ़ाया मनोबल
भाजपा केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली पहुँचने पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष ने भी संवाद कर के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। महासंपर्क अभियान में जुट जाने का आहवान किया।
बागवानी में किसान सब्जियों में स्टैंकिग विधि से कमाएं अच्छा मुनाफ ा : डीसी
बागवानी विस्तार योजना के तहत जागरूकता शिविरों का आयोजन जारी
गांव फतेहपुर और किलोई में किसानों को बागवानी के लिए विशेषज्ञों ने किया प्रेरित
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बागवानी विभाग द्वारा जिला के गांवों में किसान जागरूकता शिविरों का आयोजन निरतंर जारी है। विभाग के अधिकारियों द्वारा गांवों में कैंपों के माध्यम से किसानों को परंपराग खेती के स्थान पर बागवानी के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला बागवानी अधिकारी डा राजेंद्र ङ्क्षसह ने बताय कि गुरूवार को गांव फ तेहपुर व कलोई में बागवानी जागरूकता कैंप में विभागीय अधिकारियों ने किसानों को स्टैकिंग विधि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस विधि को प्रयोग कर किसान अच्छा मुनाफ ा कमा सकते हंै। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में खेती में नई-2 तकनीकों का आविष्कार किया जा रहा है, सब्जियों की खेती में स्टैकिंग ऐसी विधि है, जिसे अपनाकर किसान अच्छा लाभ कमा रहे हंै। डीएचओ ने बताया कि सरकार द्वारा सब्जियों में बांस स्टैकिंग व लोहे स्टैकिंग को प्रयोग करने के लिए सामान्य श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत व एससी श्रेणी के किसानों को 85 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बागवानी पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। आधुनिक युग में खेती में नई-2 तकनीकें विकसित की जा रही है। किसान इन तकनीकियों का प्रयोग कर अच्छी खासी आय कर रहे हैं। आज किसान सब्जियों की खेती में स्टैकिंग विधि को अपनाकर अच्छा मुनाफ ा और फसलों की पैदावार भी अधिक ले रहा है। उन्होंने किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत, मुख्यमन्त्री बागवानी बीमा योजना, भावान्तर भरपाई योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। किसान को स्कीम का लाभ लेने के लिए पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उसके बाद होर्टनेट.जीओवी.ईन पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करना आवश्यक है।
मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं : डीसी
मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को उपलब्ध कराया जाता है 3 लाख का ऋण
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता से लेकर स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाती है। डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ महिलाओं को केवल तभी प्रदान किया जाएगा जब उनकी पारिवारिक आय 5 लाख या फिर इससे कम हो, साथ ही महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए। महिला का हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। डीसी ने बताया कि योजना के माध्यम से महिलाओं को 3 लाख तक का ऋण 7 प्रतिशत ब्याज दर की छूट पर उपलब्ध करवाया जाता है। इस ऋण के माध्यम से महिलाएं स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिकों को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि योजना से जुड़ी जानकारी के लिए कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम झज्जर से संपर्क कर सकते हैं।
झज्जर ब्रेकिंग
झज्जर में दिनदहाड़े लाखों के जेवरात और नगदी की चोरी
चोरों ने व्यापारी के बंद मकान में किया हाथ साफ
लाखों के सोने चांदी के जेवरात और ढाई लाख रुपए की नगदी उड़ा ले गए चोर
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, मामले की छानबीन की
सबूत जुटाने के लिए मौके पर बुलाई गई एफएसएल की टीम
चोरी का पता लगाने के लिए पुलिस ने खगाली सीसीटीवी फुटेज
झज्जर के वार्ड नंबर 3 के चरण दास आढती के मकान का है मामला
महिला खिलाडिय़ों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर निकाला मार्च
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : आज झज्जर जिले के किसान मोर्चा द्वारा महिला खिलाडिय़ों को न्याय दिलाने और सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने व खिलाडिय़ों के खिलाफ दर्ज मामले रद्द करने के लिये झज्जर शहर में मार्च निकाला गया। जिसमें किसानों के अलावा कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया व अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का ऑनलाईन पंजीकरण के बाद मिलेगा लाभ : डीसी
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। अब लाभार्थियों को विवाह के ऑनलाईन पंजीकरण करवाने के उपरान्त ही योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए लाभपात्र विवाहिता की शादी का ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण होना अत्यंत आवश्यक है। डीसी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेने वाले परिवार को अपनी बेटी की शादी के 6 महीने पूरे होने से पहले ऑनलाईन पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करने उपरान्त ही विवाहित कन्या के माता-पिता को उक्त योजना का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल सूची में है तो उसको कन्या विवाह शगुन योजना के अन्र्तगत 71 हजार रूपये का लाभ दिया जाएगा। सभी वर्गो की विधवाओं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, बीपीएल सूची में है या उनकी आय एक लाख 80 हजार रूपये से कम है तो उनको इस योजना में 51 हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा।
बी.पी.एल सूची में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार रूपये का लाभ
कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि बी.पी.एल सूची में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार रूपये का अनुदान मिलेगा। इसी तरह अनुसूचित वर्ग या विमुक्त जाति का परिवार बी.पी.एल सूची में नही है और जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रूपये से कम है, उनको 31 हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा। विवाहित युगल 40 प्रतिशत या इससे ज्यादा दिव्यांग है तो उन्हें 51 हजार रूपये और पति-पत्नी में से एक जन 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग है तो उसको 31 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन 31 जुलाई तक : डीसी
26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर की जाएगी चयनित नामों की घोषणा
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले 18 वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। डीसी एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि बाल पुरस्कार को दो कैटेगिरी नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में बांटा गया है। दोनों कैटेगिरी में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रूपए की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छटनी की जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए राज्य सरकारें, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, जिला कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट, पंचायती राज संस्थाएं, सभी केंद्रीय और राज्य स्कूल बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान, सामाजिक न्याय मंत्रालय, विकलांग विभाग, शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा के सभी राज्य विभाग, युवा मामले मंत्रालय, खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, संस्कृति मंत्रालय, विज्ञान मंत्रालय और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रेस सूचना ब्यूरो सहित राष्ट्रीय चयन समिति नॉमिनेट कर सकती हैं। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी अवाड्र्सडॉटजीओवीडॉटइन पर देखी जा सकती हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केवाईसी जरूरी : डीसी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी जल्द कराएं ई-केवाईसी
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : जिला में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों की ई-केवाईसी वेरिफीकेशन का कार्य जरूरी है, इसके लिए सभी लाभार्थी किसान ई-केवाईसी जरूर करवाएं ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से जारी रहे। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिलाभर में 91 हजार 964 किसान योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं, जिनमें 67 हजार से ज्यादा किसान पंजीकृत करवा चुके हैं,जबकि बाकी बचे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किश्त के लिए वेब लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा सीएससी सैंटर, इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक और मोबाइल एप से भी पंजीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने दोहराया कि जिला में जिन किसानों ने अभी तक केवाईसी नहीं कराया है, ऐसे किसान जल्द से जल्द अपना केवाईसी करवा लें।
खरमाण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : वीरवार को गांव खरमाण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की चिकित्सकों द्वारा आधुनिक मशीनों से पूरे शरीर की विशेष रूप से जांच की। नि:शुल्क जांच शिविर में ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराने में उत्साह दिखाया। जांच शिविर में बहादुरगढ़ से आई चिकित्सकों की टीम ने पूरा सहयोग किया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया। चिकित्सकों की टीम ने बेरोजगारों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया और कहा कि जो शिक्षित बेरोजगार युवक उनके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। वे टीम से जुड़ जाएं और वे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। टीम में डॉक्टर अंबरीश कुमार पांचाल, ब्लॉक समिति प्रधान पूनम, प्रवेश, बनी सिंह छिक्कारा, सुशील छिकारा, सुमित्रा, मंजू, खुशबू आदि शामिल रहे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए लाभकारी : डीसी
किसानों को बर्बाद फसलों का मिल रहा नियमानुुसार मुआवजा
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : सरकार द्वारा किसानों को जोखिम फ्री बनाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत दिनेश पुत्र गंगा राम निवासी माण्डोठी द्वारा रबी 2021-22 के दौरान गेहूं 5 एकड़ फसल बीमा हेतु 2023 रूपए बीमा कंपनी को दिए व इसकी एवज में 5 एकड़ में स्थानीय आपदाओं से 90 प्रतिशत नुकसान होने पर फसल मेंं लागत के अनुसार 51 हजार 374 रूपए मुआवजे केतौर प्राप्त किए। किसान द्वारा प्रति एकड़ 404 रूपए प्रीमियम देकर 10 हजार 274 रूपए प्रति एकड़ का मुआवजा प्राप्त किया। इसी प्रकार देवेंद्र सिंह पुत्र रिसाल सिंह निवासी गांव न्यौला द्वारा खरीफ 2022 के दौरान कपास की 5 एकड़ फसल बीमा हेतु 8 हजार 990 रूपए बीमा कंपनी को दिए व इसकी एवज 5 एकड़ में स्थानीय आपदाओं से 90 प्रतिशत नुकसान होने पर फसल मेंं लागत अनुसार 97 हजार 95 रूपए मुआवजे के तौर पर प्राप्त किए। किसान द्वारा प्रति एकड़ 1798 रूपए प्रीमियम देकर 19 हजार 419 रूपए प्रति एकड़ का मुआवजा प्राप्त किया। डीसी ने बताया कि इसी प्रकार योजना के तहत कर्ण सिंह पुत्र प्रभू निवासी मातन द्वारा खरीफ 2022 के दौरान कपास की 5 एकड़ फसल के बीमे हेतु 8 हजार 990 रूपए बीमा कंपनी को दिए व इसकी एवज में गांव की और पैदावार में 70 प्रतिशत कमी आने पर एक लाख 41 हजार 590 रूपए मुआवजे के तौर पर प्राप्त किए। किसान द्वारा प्रति एकड़ 1798 रूपए प्रीमियम देकर 28 हजार 318 रूपए प्रति एकड़ मुआवजा प्राप्प्त किया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा फसलों को जोखिम फ्री बनानेे के लिए यह योजना चलाई जा रही है, जिससे किसानों को बर्बाद फसलों का नियमानुसार मुआवजा मिल रहा है।
समाजसेवी एवं लोकहित समिति के अध्यक्ष नरेश कौशिक राष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : गांव गुभाना की लोकहित समिति के अध्यक्ष नरेश कौशिक राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। पंचकूला सेक्टर वन में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में यह सम्मान समारोह में यह सम्मान आईजी ईश्वर सिंह दुहन, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता और सुजीत आजाद ने दिया। इससे पहले भी नरेश कौशिक को राज्यपाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड, समाज रत्न अवॉर्ड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अवार्ड, जिला बेस्ट यूथ क्लब अवॉर्ड व विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव सहकारिता मंत्री विक्रम सिंह यादव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, महिला बाल विकास मंत्री कविता जैन व जिला उपायुक्त पुलिस अधीक्षक उपमंडल अधिकारी एवं समाज में अनेक बार समाज सेवा के लिए सम्मानित किया जा चुका है। समिति का वल्र्ड बुक ऑफ लंदन में भी नाम दर्ज हो चुका। इस उपलब्धि पर समिति सदस्यों में खुशी का माहौल है।
स्कॉलर इंडिया बुक द्वारा जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में लगाया तीन दिवसीय पुस्तक मेला
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : स्कॉलर इंडिया बुक द्वारा तीन दिवसीय पुस्तक मेला झज्जर के जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। प्रदर्शनी में लगभग 2000 नई पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। इसका उद्घाटन सोमवार को प्राचार्या सरोज सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि किताबें बच्चों की सच्ची दोस्त और मार्गदर्शक होती हैं और ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है। बच्चों ने उत्सुकता से किताबें देखीं और कुछ खरीदीं। प्राथमिक और माध्यमिक विंग के छात्रों ने प्रदर्शनी को पसंद किया क्योंकि वे अपनी पसंद की विभिन्न विषयों से संबंधित मूल्यवान पुस्तकों को खरीदने के लिए स्टालों पर एकत्रित हुए द्य इस प्रदर्शनी में साहित्यिक, धार्मिक, तकनीकी एवं कंप्यूटर ज्ञान, सभ्यता एवं सांस्कृतिक संदर्भित पुस्तकें, राजनैतिक, दार्शनिक, नाट्य, समाज शास्त्र, विज्ञान, बाल पुस्तकें, रहस्यमयी, मनोरंजक, कृषि, गणित के फार्मूलें, अंग्रेजी की ज्ञानवर्धक पुस्तकें, सामान्य ज्ञान, कला कौशल पर आधारित पुस्तकें, पांडुलिपिक, गीता, वेद, महापुरुषों की जीवनियाँ, पौराणिक कथाएँ, पंचतंत्र, शब्दकोश, सामान्य ज्ञान, रामायण, महाभारत, मनोरंजक पहेलियाँ, शिक्षाप्रद कहानियाँ इत्यादि पुस्तकें शामिल की गईं द्य ये सभी पुस्तकें विद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध रहेंगी।
बहादुरगढ़ :
सीआईडी में कार्यरत पुलिसकर्मी की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक की आत्महत्या का मामला।
पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है मृतक देवेंद्र के परिजन।
कहां पुलिस सही ढंग से नहीं कर रही मामले की जांच।
पुलिस ने अभी तक आरोपी को नहीं किया गिरफ्तार।।
लाइन पार के विकास नगर के रहने वाले देवेंद्र ने सोमवार को घर में फांसी का फंदा लगाकर की थी आत्महत्या।
आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था।
गन्नौर का रहने वाले सीआईडी में कार्यरत एक पुलिसकर्मी देवेंद्र को कर रहा था ब्लैकमेल।
पुलिसकर्मी ब्लैकमेल करके 6 लाख 80 हजार रुपए भी ऐंठ चुका था देवेंद्र से।
व्रत पर पक्षियों के लिये पानी और दाना रखने से पूर्ण होती है मनोकामना : पूनम देशवाल
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार निर्जला एकादशी का व्रत करने से आपके सभी कष्ट दूर होते हैं और भगवान विष्णु सुखी और संपन्न रहने का आशीर्वाद देते हैं। पद्म पुराण में बताया गया है कि इस व्रत को करने से दीर्घायु और मोक्ष की प्राप्ति होती है। ये बाते समाज सेवी पवन कुमार ने कहीं। उन्होंने बताया कि इंडेप्थ विजन फ़ाउंडेशन तथा सेवा ट्रस्ट यूकेइंडिया के सहयोग से गुढ़ा गाँव में स्तिथ भट्टे पर प्रवासी मजदूरों के लिये निर्जला एकादशी एवम् गायत्री जयंती के अवसर पर लंगर लगाया गया। उन्होंने बताया कि इस तिथि को गायत्री माता के जन्म के रूप में भी मनाया जाता है। माता गायत्री को त्रिमूर्ति देव ब्रह्मा, विष्णु और महेश की देवी माना जाता है। सभी वेदों की देवी होने के कारण गायत्री को वेद माता के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें समस्त सात्विक गुणों का प्रतिरूप माना गया है और ब्रह्मांड में मौजूद समस्त सद्गगुण माता गायत्री की ही देन है। माता गायत्री को देवताओं की माता और देवी सरस्वती, पार्वती और लक्ष्मी का अवतार माना जाता है। संस्था से पूनम देशवाल ने निर्जला एकादशी के व्रत के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि निर्जला एकादशी के दिन किसी पेड़ के नीचे या अपने घर की छत पर पशु पक्षियों के लिए पानी और थोड़ा दाना डालें। ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। संस्था सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के ईलर्निंग कॉर्डिनेटर मंजित सिंह ने सभी को संस्था की को स्पॉन्सर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ़ से इम्युनिटी बूस्टर कीट भेट की।
बास्केटबॉल में सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी उपनिरीक्षक नरेश कुमार का एसपी डॉ अर्पित जैन ने किया उत्साहवर्धन
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : हाल ही में दक्षिण कोरिया में आयोजित एशिया पेसिफिक मास्टर गेम 2023 में गांव कोथ कलां जिला हिसार निवासी उप निरीक्षक नरेश कुमार ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। दक्षिण कोरिया के जियोनबक में 12 मई से 20 मई 2023 तक आयोजित एशिया पेसिफिक मास्टर गेम के अंतर्गत 12 से 14 मई 2023 तक आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 08 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर वापिस आये उप निरीक्षक नरेश कुमार का उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम के सदस्य खिलाड़ी उप निरीक्षक नरेश कुमार को पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस ने बधाई दी। बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय झज्जर में स्थित जिला पुलिस कार्यालय में पहुंचे उप निरीक्षक नरेश कुमार का उत्साहवर्धन करते हुए एसपी डॉ. अर्पित जैन व कार्यालय में तैनात अन्य सहकर्मियों द्वारा शुभकामनाएं दी गई।
मादक पदार्थ हैरोइन के साथ एक आरोपी काबू
साल्हावास, 01 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ काबू किया गया है। पुलिस चौकी झाड़ली प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक पवनवीर ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ हेरोइन के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए सासरोली चौक पर नाकाबंदी की गई। गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को काबू किया गया। युवक के पास नशीला पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई, तो पकड़े गए व्यक्ति से नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 4.30 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान प्रदीप निवासी सासरोली के तौर पर की गई। नशीले पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
झज्जर पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो नाबालिग आरोपी काबू
आरोपियों की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से चुराई हुई 04 मोटरसाइकिलें बरामद
बहादुरगढ़, 01 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। मोटरसाइकिल चोर गिरोह में शामिल दो नाबालिग आरोपियों को काबु करने में कामयाबी हासिल की गई है। गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 04 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। थाना प्रबंधक सेक्टर 06 बहादुरगढ़ निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 06 बहादुरगढ़ की टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह के दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन पर अंकुश लगाने तथा चोरी व अन्य अपराधिक वारदातों के दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो आरोपी को काबू किया गया है। थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियो से पूछताछ में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा हुआ। जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को पकडऩे की कार्रवाई गंभीरता से शुरू की गई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में बहादुरगढ़ क्षेत्र से हुई मोटरसाइकिल चोरी की अलग-अलग 04 वारदातों के संबंध में जानकारी मिली। गिरफ्त में आए आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरीशुदा 04 मोटरसाइकिलें बरामद की गई। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
विश्व दूध दिवस पर रेखाचित्र के माध्यम से दूध एक संतुलित आहार का दिया संदेश
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर (वल्र्ड मिल्क डे), विश्व दूध दिवस पर एक रेखाचित्र के माध्यम से दूध एक संतुलित आहार का संदेश दिया। 1 जून को पूरे विश्व में दूध दिवस मनाया जाता है। इस रेखाचित्र में गाय को एक मां के रूप में प्रदर्शित किया। गाय सदियों से मानव जीवन में अपने दूध से लोगों का पालन-पोषण करती आ रही है। वेदों में भी गाय के दूध के महत्व को दर्शाया गया है। दूध हर उम्र के व्यक्ति के लिए एक संतुलित आहार है। दूध में सभी विटामिन व प्रोटीन पाए जाते हैं। विशेष तौर पर दूध में कैल्शियम की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है। दूध के निरन्तर सेवन से मनुष्य की हड्डियां मजबूत होती हैं। भारत में श्वेत क्रांति के आने से दूध के उत्पादन में बहुत अधिक इजाफा हुआ है। इस रेखाचित्र में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, मास्टर वेदप्रकाश, देवेंद्र वशिष्ठ, रामवतार शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर अपने खानपान में दूध के इस्तेमाल व गाय को पालने का संकल्प लिया।
धर्म, अज्ञानता या गैर जिम्मेदारी : ब्रहमप्रकाश भारद्वाज
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : वीरवार को निर्जला एकादशी थी। बहुत से लोगों ने बिना जल ग्रहण किए व्रत किया होगा। इस अवसर पर जगह-जगह मीठा पानी पिलाने की प्रथा भी है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत करने और मीठा पानी पिलाने से पुण्य मिलता है। शहर में कई जगह पर पानी पिलाने का काम धर्म प्रेमियों ने किया। अच्छा है हम अपनी संस्कृति और धर्म को बढावा दे रहे है। परन्तु जब शाम को मैं घण्टेशवर मन्दिर के पास गया तो मन बडा व्यथित हुआ, दु:ख हुआ और गुस्सा भी आया, यह देखकर कि वहा पर बहुत सारा प्लाटिक के खाली गिलासो का कूडे का ढेर लगा था। दिनभर पूरी मेहनत कर धर्मप्रेमियों ने पानी पीया एवं पिलाया। मन में एक पीडा हुई कि क्या ये सब अज्ञानता में हो रहा है या लोग सब जानते हुए भी कि इससें कुदरत का कितना बडा नुकसान हो रहा है फिर भी जानबूझ कर भी इतना बडा गलत कार्य कर रहे है। जब हम स्वेच्छा से हजारों रूपयों का खर्च कर लोगो को पानी पिलाने का पुण्य एवं धार्मिक कार्य को कर सकते है तो क्या हम थोडा सा पैसा खर्च कर साथ साथ खाली गिलासों का ढेर, कचरा एवं आसपास के स्थान को साफ नही कर सकते। फिर कुछ लोग शिकायते करेगें की नगरपालिका अपना कार्य ढंग से नही ंकर रही है तो क्या हमारी जिम्मेदारी कूडा फैलाने की है और उसे साफ करने की जिम्मेदारी सरकार की। ये सब देखकर किसी भी सामान्य इंसान को तय है कि गुस्सा आयेगा, मन व्यथित होगा। क्या धर्म करने वाले लोग ऐसा जानबूझ कर सकते है? तो आत्मा की आवाज आई नहीं ये सब केवल और केवल बुद्भि का सही इस्तेमाल नही करने के कारण अज्ञानतावश हो रहा है तो ऐसे लोगो पर केवल दया आई और एक अन्दर से आवाज आई हे भगवान सबको बद्भि दे ताकि सब धर्म करे जरूर मगर पूरी जिम्मेदारी के साथ कि इस कुदरत की रक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी ही है। अगर समय रहते हम सब नही जागे तो हमारे अपने भविष्य व आने वाले बच्चों के साथ बहुत बडा अन्याय कर रहे है। आज वर्तमान में हमारा देश एवं समाज शिक्षित होकर नई उचांइयों, आविष्कार, नयें नयें आयाम एवं कीर्तिमान बनाने की ओर आगे बढ रहा है। एक सभ्य समाज एवं इस देश के नागरिक होने के नाते हुए हमें अपने नैतिक कर्तव्यों को नहीं भूलना चाहिए। यदि हमें एक स्वच्छ देश, स्वस्थ समाज में रहना एवं एक आदर्श देश का आदर्श नागरिक बनना है तो हमें हमारें धार्मिक पर्व पूरी नैतिक जिम्मेदारी एवं उनके महत्व को समझना होगा। हमें धर्म के साथ साथ हमारे पूर्वर्जो के द्वारा बताये गए साफ सफाई के नियमो को भी महत्व देना होगा। हमारें सेवाभाव में आसपास के वातावरण एवं स्थान की साफ सफाई को भी शामिल करना होगा। हमे यह अवश्य देखना होगा कि हम किस प्रकार पर्यावरण एवं वातावरण को शुद्भ रख सकते है तथा ये ध्यान रखना होगा कि ऐसा धर्म व सेवा किसी काम की नहीं, जो प्रकृति व समाज को नुकसान पहुचाये। हमें यह कभी भी यह नहीं भूलना चाहिए कि हम भी इसी समाज का हिस्सा है यदि पर्यावरण एवं वातावरण इसी प्रकार दुषित होगा तो उसका प्रभाव हमारें स्वास्थ पर भी पडेगा और प्रकृति पर भी।
तंबाकू व नशा सेहत व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, आमजन नशे से रहे दूर : राकेश सुहाग बिसहान ने आमजन से की नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : सामाजिक कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय विकास संगठन जिला अध्यक्ष राकेश सुहाग बिसहान ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिलावासियों से विशेषकर युवा व विद्यार्थी वर्ग से तंबाकू सहित अन्य प्रकार के नशे से परहेज करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा हमारी सेहत व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और कैंसर का मुख्य कारण बन सकता है। इससे अन्य बीमारियों का भी जन्म होता है। नशा करने वाला व्यक्ति समाज की मुख्यधारा से विमुख हो जाता है। राकेश सुहाग बिसहान ने कहा कि नशा अपराध का भी एक प्रमुख कारण है। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि लोगों को जागरूक कर नशीले पदार्थों से दूर करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएं। राकेश सुहाग बिसहान ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के तहत झज्जर को पूर्णत: तंबाकू सेवन के उपयोग से मुक्त जिला बनाए जाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से जिले में कोटपा अधिनियम 2003 को लागू किया गया है। धूम्रपान, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत नियम की अवहेलना करने वाले पर जुर्माने का प्रावधान है। कोटपा अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत सभी सार्वजनिक एवं कार्य स्थल पर धूम्रपान व तंबाकू सेवन को दंडनीय अपराध घोषित किया गया है।
पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है तंबाकू : जिलाध्यक्ष
राकेश सुहाग बिसहान ने कहा कि तंबाकू मानव स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। हमारे पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है। सिगरेट पीने के बाद सिगरेट के बट को जमीन पर फेंक दिया जाता है। सिगरेट के इस्तेमाल के बाद जब उसके फिल्टर को फेंका जाता है, तो उसमें मौजूद माइक्रोप्लास्टिक के अंश टूट-टूटकर मिट्टी में मिल जाते हैं, हवा में तैरते हैं या जलस्रोतों में घुल जाते हैं। इसके खतरनाक रसायन बड़ी आसानी से वहा, खाद्य पदार्थों और पेयजल के जरिये मानव शरीर में पहुंचकर आनुवांशिकी परिवर्तन, मस्तिष्क विकास और श्वसन तंत्र की समस्या उत्पन्न करते हैं। आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्वभर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
भाजपा ने नीरज भगत बनाया चुनाव विभाग संपर्क प्रमुख
झज्जर, 01 जून (अभीतक) : भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में अपना संगठन मजबूत करते हुए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए जिला चुनाव विभाग संपर्क प्रमुख नियुक्त किए हैं। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के झज्जर जिला के नीरज भगत को चुनाव विभाग संपर्क प्रमुख नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ती पर नीरज भगत ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व सांसद अरविन्द शर्मा का आभार व्यक्त किया है। जिला चुनाव विभाग संपर्क प्रमुख नीरज भगत ने कहा है कि मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को जो अहम जिम्मेदारी दी है, उसके लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा का धन्यवाद करते हैं। वे भारतीय जनता पार्टी का सच्चे सिपाही के तौर पर ईमानदारी से कार्य करेंगे।
संसाधनों की कमी से राजकीय विद्यालयों के बच्चे नहीं रहेंगे पीछे: शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने रेवाड़ी में सुपर 100 ओरिएंटेशन प्रोग्राम का किया शुभारंभ
शिक्षा मंत्री कंवर पाल व जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने हरियाणा सुपर 100 के नए परिसर का किया शिलान्यास
रेवाड़ी, 01 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में संसाधनों की कमी की वजह से राजकीय विद्यालयों के बच्चे कभी पीछे नहीं रहेंगे, ऐसे में सरकार हर पहलू पर फोकस रखते हुए शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभान्वित कर रही है। मिशन बुनियाद व हरियाणा सुपर 100 सरीखे कार्यक्रमों के साथ गुणात्मक शिक्षा प्रदेश की युवा शक्ति को दी जा रही है। शिक्षा मंत्री गुरुवार को रेवाड़ी शहर में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम के शुभारम्भ अवसर पर बोल रहे थे। शिक्षा मंत्री ने जन स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल के साथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 में हरियाणा सुपर 100 के नए परिसर का शिलान्यास भी किया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर मन्त्रीगण का स्वागत किया।
आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें विद्यार्थी: कंवर पाल
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने आयोजित कार्यक्रम में युवा शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास के साथ बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ें। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार बुनियाद कार्यक्रम के तहत 9वीं व 10वीं कक्षा में ऑनलाइन एजुकेशन प्रदत की जा रही है और उसके साथ ही हरियाणा सुपर 100 प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं के जीवन में उनके आईआईटी व एमबीबीएस के सपने को साकार करते हुए मार्गदर्शन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज समाज में बड़ा बदलाव आ रहा है और सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान बच्चे अब समाज की मुख्य धारा में कदमताल करते हुए जीवन में नई ऊंचाईयां छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जनसेवा को समर्पित होकर योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक को मिल रहा है। उन्होंने विकल्प फाउंडेशन द्वारा सुपर 100 कार्यक्रम में निभाए जा रहे दायित्व पर उनकी कार्यशैली की सराहना की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सुपर 100, हरियाणा सरकार एवं विकल्प फाउंडेशन द्वारा शुरू की गयी एक अद्वितीय पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतिस्पर्धा का माहौल प्रदान करना है। यह एक आवासीय कार्यक्रम है जो विद्यार्थियों को आईआईटी और एनईईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है। हरियाणा स्कूल शिक्षा मंत्री ने सुपर 100 बैच 2023-25 में चयनित छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
योग्यता के आधार पर मिल रहे हैं युवाओं को रोजगार : डॉ. बनवारी लाल
जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में रेवाड़ी जिला शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज बोर्ड परीक्षाओं में रेवाड़ी जिला के बच्चे प्रदेश के पहले पायदान पर खड़े होकर हमें गौरवांवित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा दी जा रही है और मेरिट के आधार पर योग्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति व परिवार को नई दिशा दे सकता है। उन्होंने कहा कि सुपर 100 कार्यक्रम के लिए रेवाड़ी में बनने वाला नया भवन देश को इंजीनियर, डाक्टर देने के साथ ही अच्छा इंसान बनाने में अपनी भूमिका निभाएगा। राष्ट्र निर्माण में यहां के युवा अपना फर्ज निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास के लिए शिक्षा प्रदान करने में सरकार हर सम्भव सहयोग दे रही है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम होशियार सिंह, शिक्षा विभाग से संयुक्त निदेशक विजय यादव, डीईओ नसीब सिंह, डीईईओ वीरेंद्र नारा, डीएफओ सुंदर सांभरिया,विकल्प फाउंडेशन से संस्थापक नवीन मिश्रा, निदेशक प्रदीप सन्सनवाल, सागर कामाक्षी शर्मा, दिलीशा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, ईश्वर चनेजा व हिमांशु पालीवाल, जिला विज्ञान विशेषज्ञ जसबीर सिंह, रेणु यादव, समीर मान सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के डीईओ मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा द्वारा किया गया।
ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराएं किसान
रेवाड़ी, 01 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल लांच किया गया है, ताकि किसान अपनी फसल के खराबे की सही और स्टीक जानकारी स्वयं दर्ज कर सकें। डीसी ने कहा कि सरकार को सूचना मिली है कि कई बार किसान जानकारी के अभाव में सीएससी सेंटरों पर अपनी जमीन पर बोई गई फसल का खराबा दर्ज कराने जाते हैं, तो काफी किसानों की जमीन अन्य किसी व्यक्ति द्वारा या तो अपने मोबाइल फोन या फिर किसी सीएससी सेंटर से अपने नाम दर्ज करवाकर अपना खाता नंबर और मोबाइल नंबर का इंद्राज होना पाया जाता है, ऐसे में अगर किसी किसान के साथ पोर्टल पर इस तरह की धोखाधड़ी संबंधी समस्या है तो वे ऐसी समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराएं, ताकि उनकी शिकायत का निवारण किया जा सके।
हरियाणा के राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान ने किया रैडक्रास सोसायटी रेवाडी का दौरा, दिए आवश्यक दिशानिर्देश
रेवाड़ी, 01 जून (अभीतक) : भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा के राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान ने जिला रैडक्रास सोसायटी रेवाडी का दौरा किया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा से जिले में दिये जाने वाले प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण बारे जानकारी ली तथा उन्हें उचित दिशानिर्देश दिये। राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान ने कार्यालय में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण व रैडक्रास सोसायटी का जायजा लिया। इसके उपरांत वे डीसी मोहम्मद इमरान रजा से बैठक की तथा जिले में नि:शुल्क 1700 प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण तथा सीपीआर बारे चर्चा की। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भी नि:शुल्क प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण तथा सीपीआर प्रशिक्षण देने बारे निर्देश दिए। इसके बाद उनके द्वारा एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण बारे जानकारी दी। सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी महेश गुप्ता द्वारा राज्य प्रशिक्षण अधिकारी का स्वागत किया गया तथा प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण हेतु जिला प्रशिक्षण अधिकारी को आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं व नीतियों से रूबरू करवा रहे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार
लोक गायन शैली में सरकार की योजनाओं का किया जा रहा प्रचार
रेवाड़ी, 01 जून (अभीतक) : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भजन पार्टी कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को सरकार द्वारा क्रियांवित की गई योजनाओं की जानकारी लोक गायन शैली में दी जा रही है। विभाग के भजन पार्टी कलाकार हरियाणवी कला एवं लोक संस्कृति को जीवित रखते हुए आमजन को भजनों व लोक गीतों माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से रूबरू करा रहे हैं। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के भजन पार्टी सदस्यों रामानंद, मदन लाल, कर्मबीर सिंह व सतबीर सिंह ने वीरवार को जिले के गांव भांडोर व ढ़ाणी भांडोर में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं व नीतियों की जानकारी देते हुए भजनों व लोक गीतों के माध्यम से प्रचार-प्रचार किया। सरकार का प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति या परिवार तक योजनाओं का लाभ पंहुचे। केंद्र व प्रदेश सरकार की अंत्योदय उत्थान, जनकल्याणकारी व लोक हितैषी नीतियों से आमजन को अपडेट करने के लिए विभाग की प्रचार मंडलियां गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए जनकल्याणकारी नीतियों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान कर रही हैं। कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को चिरायु कार्ड, जल संरक्षण, बीमारी से बचाव, जल शक्ति अभियान सहित हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, अंत्योदय सरल पोर्टल, परिवार पहचान पत्र, जल शक्ति अभियान, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, सीएम विंडो, ई-रजिस्ट्रेशन, जमाबंदी-इंतकाल, कॉमन सर्विस सेंटर आदि के बारे में सरल भाषा में जागरूक एवं रूबरू कराया जा रहा है।
भजन पार्टी कलाकारों ने ग्रामीणों को पढ़ाया नारी सशक्तिकरण का पाठ :
प्रचार अभियान के दौरान भजन पार्टी कलाकारों ने जहां ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व विकास योजनाओं से अवगत कराया वहीं कलाकारों ने ग्रामीणों को नारी सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाते हुए कन्या भ्रूण हत्या रोकने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करने का आह्वïान किया। जिला प्रशासन की ओर से डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में लिंगानुपात में सुधार के लिए चलाई जा रही ‘अब बस…Ó मुहिम के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पार्टी कलाकारों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए इस मुहिम में बढ़चढकऱ भागीदारी व सहयोग करने का आह्वान किया। कलाकारों ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई को रोकने के लिए सबसे पहले हमें लड़कियों को शिक्षित और जागरूक बनाने की ज़रूरत है। हमें उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने और सशक्त बनाने में मदद करनी चाहिए। शिक्षा समाज में फैली हर बुराई का जवाब है। आज के वक्त की महिलाएं स्वयं पर निर्भर होना जानती हैं और उन्हें स्वयं पर निर्भर होना आना भी चाहिए। प्रत्येक परिवार को सबसे पहले लडक़ी की सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना जरूरी : डीसी
आगामी 14 जून तक आधार अपडेट कराने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क
रेवाड़ी, 01 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड धारक को किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। आम नागरिक आगामी 14 जून तक अपने आधार कार्ड को निशुल्क अपडेट करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। यूआईडीएआई ने 14 जून तक ऑनलाइन आधार अपडेट कराने के लिए शुल्क माफ कर नागरिकों को राहत प्रदान की है। डीसी ने बताया कि माई आधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है,वहीं माई आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है। उन्होंने जिलावासियों से इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना जरूरी है।
लाइफ मिशन के तहत मिलेट्स फूड मेला एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
रेवाड़ी, 01 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी द्वारा मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत खंड डहीना के गांव आलियावास में मिलेट फूड मेला एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को मोटे अनाज के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने बताया कि मिलेट्स को सुपर फूड भी कहा जाता है, क्योंकि न्यूट्रिशन के मामले में यह गेंहू-चावल से कहीं आगे हैं। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग,आयुष विभाग,कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में लोगों की खून,ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच की गई और लोगों को आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी। आयुष विभाग से डॉक्टर शिवानी और योग सहायक डॉक्टर ज्योति यादव ने लोगो को आयुर्वेदिक दवाई के इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया और खासी,जुकाम ,भूखार की दवाई वितरित की। महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपने विभाग से सम्बंधित जानकारी महिलाओ को दी और मोटे अनाजों से बने व्यंजनों को भी दर्शाया। कृषि विभाग से आए हुए पदाधिकारियों ने लोगो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजनाओं की जानकारी दी और लोगो की समस्याओं का समाधान किया। इस फ़ूड मेले मे लगभग 200 लोगो ने विभिन्न विभागों की जानकरी लीं। गांव के सरपंच सतपाल द्वारा स्लोगन लेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल, द्वितीय स्थान तरीका एवं तृतीय स्थान तन्नू द्वारा प्राप्त करने वाले एवं विभिन्न विभागों से आए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ अनिल, डॉ गरिमा, महिला एवं बाल विकास विभाग से डॉ स्नेहलता, आशावर्कर मधु बाला और रेखा। कृषि विभाग से एटीएम शिवपाल और सुपरवाइजर धर्मेंद्र कुमार एवं नेहरू युवा केंद्र से विनय,योगेश आदि मौजूद रहे।
खंड डहीना के गांव आलियावास में मिलेट फूड मेले में लोगों को जागरूक करते हुए।