कार्यकर्ता ही भाजपा संगठन की असली ताकत : धनखड़
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने सुबाना मंडल त्रिदेव प्रशिक्षण शिविर को किया संबोधित
भाजपा सुबाना मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का अध्ययन दौैरा
कार्यकर्ताओं को भाजपा राष्टï्रीय महामंत्री तरूण चुघ का मिला मार्गदर्शन
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने शुक्रवार को बादली हलके सुबाना मंडल त्रिदेव प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया। उन्होंंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही भाजपा संगठन की असली ताकत है। प्रशिक्षण शिविर मेंं पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों और भविष्य के कार्यक्रमोंं को लेकर विस्तार से संवाद हुआ। धनखड़ ने कहा इस माह चल रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पंहुचाएं और संगठन की नीतियों के बारे में जन-जन को अवगत कराएं। पीएम मोदी के नौ वर्षों के सेवा काल में सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण के अनेकोंनेक कार्य हुए हैं। जिनका समाज के सभी वर्गो को मिल रहा है। प्रशिक्षण उपरांत प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ के आहवान पर बादली हलके सुबाना मंडल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री संग्रहालय सहित राष्टï्रीय स्मारकों अध्ययन दौरा किया।
शहीदों के सम्मान मोदी सरकार ने किए अतुलनीय कार्य
प्रधानमंत्री संग्रहालय के अध्ययन दौरे उपरांत कार्यकर्ता बोले दिल्ली आने वाले हर व्यक्ति को तीन मूर्ति मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय जरूर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय में आपको देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों से जुड़ी जानकारी मिलेगी और साथ ही यह भी पता चलेगा कि राष्ट्र निर्माण में उनकी क्या भूमिका रही है। कार्यकर्ताओं ने शहीदों के सम्मान में बनाए गया राष्टï्रीय युद्घ स्मारक और इंडिया गेट पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को नमन किया। सुबाना मंडल अध्यक्ष संदीप हसनपुर ने कहा कि राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए प्रधानमंत्री संग्रहालय प्रेरणा का स्त्रोत है यहां आकर उन्हें प्रधानमंत्रियों के जीवन से जुड़ी सभी बातों की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि अमृतकाल के मूवमेंट पर बना प्रधानमंत्री संग्रहालय अपने में इतनी जानकारियां समेटे हैं जो छात्रों को भी उनके जीवन में पथ प्रदर्शन का काम करेगी। अनिल ने कहा कि वॉर मैमोरियल को देखने पर हमें गर्व महसूस होता है। आजादी के नायकों को सही मायने में मोदी ने सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भूमि वीरों की भूमि है। हरियाणा में भी प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने बतौर मंत्री रहते हुए हरियाणा के गांव-गांव में शहीदों के नाम पर गौरव पट्ट लगाने का काम किया है। स्कूलों के नाम भी भाजपा सरकार ने शहीदों के नाम पर रखे हैं। वीरों के नाम सदैव हमारे लिए प्रेरणा का काम करते रहेंगे।
राष्ट्रीय महामंत्री चुघ का मिला मार्ग दर्शन
भाजपा केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली पहुँचने पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने भी संवाद करते हुए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। महासंपर्क अभियान में जुट जाने का आहवान किया।
मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के दर्शन कराएगी विकास तीर्थ दर्शन यात्रा : अरविंद सैनी
तैयारियां पूरी, ओम प्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में शनिवार को नारनौल से कार रैली के रूप में शुरू होगी यात्रा
भिवानी, रोहतक, सोनीपत, करनाल और कुरूक्षेत्र के सांसद, विधायक और कार्यकर्ता यात्रा में होंगे शामिल
152 डी मार्ग नारनौल से 152डी इस्माईलाबाद तक होगी यात्रा।
लगभग एक दर्जन स्थानों पर यात्रा का होगा स्वागत
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : भाजपा हरियाणा के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी नारनौल से शनिवार को होने वाली विकास तीर्थ दर्शन यात्रा (कार रैली) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सैनी के मुताबिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में यह यात्रा शनिवार को सुबह 9.30 बजे 152डी नारनौल से शुरू होगी और कुरूक्षेत्र लोकसभा के इस्माइलाबाद में संपन्न होगी। इस यात्रा में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अपने-अपने वाहनों के साथ शामिल होंगे। प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ के नेतृत्व में महेंद्रगढ़-भिवानी, रोहतक, सोनीपत, करनाल और कुरूक्षेत्र लोकसभा के सांसदों, विधायकों, 2019 का चुनाव लड़े प्रत्याशियों, जिला अध्यक्षों और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में यात्रा की पूरी रणनीति और रूट तय कर लिए गए हैं। यात्रा की व्यवस्था व सुचारू संचालन के लिए सोनीपत के प्रभारी व पूर्व चेयरमैन जवाहर सैनी को संयोजक नियुक्त किया गया है और उनके साथ नवीन गोयल, कल्याण सिंह, समय सिंह भाटी को भी जिम्मेदारी दी गई है। अरविंद सैनी ने बताया कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हरियाणा भाजपा 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान के तहत 13 प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। अभियान के तहत हर लोकसभा सीट पर प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन, मीडिया से संवाद, सोशल मीडिया इंफ्लुअर्स से मीटिंग, लाभार्थियों से संपर्क, विकास कार्यों को गिनाने के लिए पूरे महीने के विकास तीर्थ यात्रा के अलावा अन्य कार्यक्रम भी शामिल है। मीडिया सह प्रमुख ने बताया कि भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह, रोहतक के सांसद डा. अरविंद शर्मा, सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक, करनाल के सांसद संजय भाटिया और कुरूक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी हजारों कार्यकर्ताओं और गाडिय़ों के काफिले के साथ इस मेगा रोड शो में शामिल हो होंगे। विकास तीर्थ दर्शन यात्रा के रूट के बारे में बताते हुए श्री सैनी ने कहा कि यात्रा लगभग 9.30 बजे नारनौल से शुरू होगी और लगभग 11 बजे महेंद्रगढ़-रेवाड़ी सीमा पर पहुंचेगी, जहां पर पहला स्वागत कार्यक्रम होगा। इसके बाद लगभग 11.30 दादरी- झज्जर, 12.00 भिवानी-कलानौर, 12.30 रोहतक- खरकड़ा, दोपहर लगभग 1 बजे यात्रा लाखन माजरा पहुंचेगी। सैनी ने बताया कि इसके बाद लाखना माजरा से यह यात्रा रवाना होकर लगभग 1.15 पर जुलाना, 1.40 पर जींद -सफीदों, लगभग 2.10 पर करनाल-असंध, 2.40 पर कैथल -राजोंद, 3 बजे कुरुक्षेत्र और लगभग 3.30 बजे इस्माईलाबाद पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि जिन जिलों को राष्ट्रीय राजमार्ग-152डी की सौगात के साथ-साथ जो अन्य विकास कार्यों की सौगात मिली है वहां के लोग और कार्यकर्ता इस्माईलाबाद यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करेंगे। सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने नागरिकों का जीवन बदलने का काम किया है। भाजपा सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय को धरातल पर उतारने का काम कर रही है। विकास तीर्थ दर्शन यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है और यह बताना है कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास का जो नारा दिया था वह धरातल पर चरितार्थ हो रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार की विकास तीर्थ यात्रा नागरिकों के बीच जाकर अपनी उपलब्धियां साझा करने के साथ ही उनकी समस्याओं का निवारण भी कर रही है। श्री सैनी ने बताया कि यात्रा से पहले प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ प्रात: 9 बजे आरपीएस स्कूल, नारनौल में पत्रकारों से संवाद करेंगे। इस मौके पर उनके साथ सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा, हरियाणा सरकार में मंत्री ओम प्रकाश यादव, नांगल चौधरी विधायक डॉ अभय सिंह यादव, अटेली से विधायक सीताराम एवं जिला अध्यक्ष दयाराम यादव मौजूद रहेंगे।
एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवान्स्ड के टेस्ट से पहले सभी प्रतिभागियों की दी शुभकामनाएं
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : एल.ए. स्कूल के भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने कक्षा बाहरवीं के विद्यार्थी विपुल व रिंकू को साथ लेकर एक विशाल रंगोली रेखाचित्र बनाकर सभी जेईई एडवांस्ड टेस्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं भेंट की। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि देश के प्रतिष्ठित टेस्ट जेईई एडवांस्ड का टेस्ट कल आयोजित किया जाएगा। अबकी बार यह टेस्ट आईआईटी गुवाहाटी द्वारा चार जून 2023 को करवाई जाएगी। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए अभी तक एक लाख 70 हजार से ज्यादा छात्र आवेदन कर चुके हैं। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि अबकी बार एल.ए. स्कूल से 40 बच्चों ने इस टेस्ट में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी जेईई एडवांस्ड प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं भेंट कर उन्हें भविष्य का सितारा बताया। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक ने बताया कि यह टेस्ट बहुत ही कठिन टेस्ट होता है इस टेस्ट से पहले अपने आप को नार्मल फील करते हुए मानसिक रूप से मजबूत बनना पड़ेगा । इस अवसर पर सभी ग्याहरवीं व बाहरवीं के विद्यार्थियों ने रंगोली के पास मौजूद रहकर अपने दोनों हाथ हवा में लहरा कर शुभकामनाएं प्रदान की।
एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में विभिन्न गणितीय गतिविधियों का किया आयोजन
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में माध्यमिक कक्षाओं के मध्य विभिन्न गणितीय गतिविधियों का आयोजन किया गया। उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल के निर्देशन में आयोजित इन क्रियात्मक गतिविधियों में सातवीं व आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। नवीन सर ने बताया कि इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों को गणित की अवधारणाओं और तकनीकों को समझाने में मदद करना रहा। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि ये गतिविधियाँ छात्रों को अंकगणितीय कौशल, तार्किक सोच, समस्या हल करने की क्षमता, लघुत्तम निर्णय लेने की क्षमता और मानसिक विकास में सहायता प्रदान करती हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं हम समय समय पर करवाते रहते हैं। प्राचार्या नमिता दास ने विशेष सहयोग के लिए गणित अध्यापिकाओं विनीता मैम, सरिता मैम व छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गणित गतिविधियाँ छात्रों के लिए रोचक और मनोरंजक होती हैं जो उन्हें गणित को सीखने में रुचि और उत्साह भरती हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से, छात्र समस्याओं का सामना करते हैं, विभिन्न तरीकों से सोचते हैं, लॉजिकल और क्रियात्मक विचार करते हैं और गणितीय संचार के कौशल का विकास करते हैं। इनसे छात्रों में अभिकल्पना, संचार, सहयोग और नवीनतम तकनीकों के साथ अवलोकन करने की क्षमता का विकास होता है। इन गतिविधियों के माध्यम से गणित जैसे जटिल विषय भी विद्यार्थियों के लिए सरल हो जाते हैं। सीमा मलिक, मोनिका पूनिया, मन्नु अहलावत, मुक्ता रानी, हरिओम सर, रोहतास सर व सभी स्टाफ सदस्य मौजुद रहे।
जी डी गोयंका स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : ग्रीष्मावकाश से पहले जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल मारोत ग्वालिसन रोड़ झज्जर के कैंपस में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन शिक्षा निदेशिका सरोज सिंह के द्वारा सोमवार को किया गया। उन्होंने छात्रों को इस अवसर का उपयोग अपने कौशल को सुधारने और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में नई ऊँचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। कैंप में प्री नर्सरी से आठवीं के छात्रों ने रूचिपूर्ण गतिविधियों में लेखन प्रतियोगिता, नाटक आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, म्यूजिक, स्विमिंग, वैदिक मैथ सूत्रावली के साथ विज्ञान के रोचक तथ्य और प्रायोगिक कार्यों में हिस्सा लिया।
सामाजिक दायित्वों को समझते हुए धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर लें हिस्सा
श्री सत जिंदा कल्याण सेवा समिति, झज्जर के प्रधान बने हरीश पाहवा
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : हम सभी को अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ हिस्सा लेना चाहिए। अगर सभी अपने इन दायित्वों को समझते हुए समाज की सेवा करेंगे तो हर स्तर पर आदर्श माहौल स्थापित होगा। यह बात शहर की पंजाबी धर्मशाला में श्री सत जिंदा कल्याणा सेवा समिति के नव नियुक्त प्रधान हरीश पाहवा ने उपस्थित सदस्यों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कही। बता दें कि 17 जून को पंजाबी धर्मशाला में श्री सुंदरकांड पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन होना है। जिसमें कलानौर स्थित सत जिंदा कल्याणा आश्रम से गद्दीनशीन महंत खुशहाल दास जी महाराज मुख्य रूप से प्रवचन करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों एवं कार्यकारिणी गठन को लेकर इस बैठक का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता झंग बिरादरी के प्रधान पं. गुलशन शर्मा ने की।
हरीश पाहवा को मिली प्रधान की जिम्मेवारी
आयोजित मीटिंग में सभी की सहमति से हरीश पाहवा को प्रधान पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है। खजांची पद के लिए मनोहर तनेजा को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। दिवस विशेष पर होने वाले आयोजन के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है। जिसमें भंडारा से संबंधित कार्यों के लिए अश्विनी पाहवा, टैंट-साउंड आदि कार्यों के लिए विनीत पोपली, स्वागत कमेटी से जुड़े कार्यों का प्रभार डा. प्रवीण खुराना को सौंपा गया है। इन सभी कमेटियों के बेहतर संचालन के लिए समिति से जुड़े सदस्यों को भी इसमें शामिल किया गया है। मंच से जुड़ी कमेटी की जिम्मेवारी संभालने वाले पं. कृष्ण शर्मा ने बताया कि 17 जून, वार शनिवार को साढ़े 5 बजे श्री सुंदरकांड का पाठ शुरु हो जाएगा। गुरु महाराज के आशीर्वाद से चलने वाले कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद विशाल भंडारा होगा। मीटिंग में बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
पुरानी पेंशन प्रत्येक कर्मचारी का कर्मसिद्ध अधिकार : डॉ. अमित चौधरी
ओपीएस संकल्प यात्रा का हुआ आग़ाज़
चंडीगढ़, 02 जून (अभीतक) : राज्य के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत्त शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु आज हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी के नेतृत्व में नांगल चौधरी पहुँच कर आज से आरम्भ हुई ओपीएस संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया। संघ प्रवक्ता डॉ. रवि शंकर ने बताया कि, पुरानी पेंशन बहाली हेतु पेंशन बहाली संघर्ष समिति, हरियाणा के अध्यक्ष श्री विजेंदर धारीवाल एवं हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी के नेतृत्व में राज्य भर से शिक्षको एवं अन्य कर्मचारियों ने ओपीएस संकल्प यात्रा के तहत साईकिल पर नांगल चौधरी से चंडीगढ़ की तरफ कूच किया ढ्ढ यह यात्रा विभिन्न शहरों से होते हुए 22 जून को पंचकुला पहुंचेगी तथा 23 जून को पुरानी पेंशन बहाली हेतु हरियाणा के माननीय राज्यपाल को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा ढ्ढइस यात्रा में राजकीय महाविद्यालय, तिगांव से डॉ. बलराम आर्य नांगल चौधरी से चंडीगढ़ तक यात्रा करेंगे। इस विषय में विस्तार से बात करते हुए संघ अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी ने बताया कि पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के आह्वान पर हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ ने विभिन्न कर्मचारी संगठनों के कंधे से कन्धा मिलाते हुए आज आज से आरम्भ हुई ओपीएस संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि सरकार, पेंशन को एक इनाम समझ रही है। पेंशन नियोक्ता की मधुर इच्छा के आधार पर अनुग्रह की बात नहीं है। यह 1972 के नियमों के अधीन निहित है। पेंशन अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं है, बल्कि यह पिछली सेवा के लिए भुगतान है। यह उन लोगों को सामाजिक आर्थिक न्याय प्रदान करने वाला एक उपाय है, जिन्होंने अपने जीवन के सुनहरे दिनों में नियोक्ता के लिए लगातार इस आश्वासन पर कड़ी मेहनत की है कि उनके बुढ़ापे में उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।पुरानी पेंशन प्रत्येक कर्मचारी का कर्मसिद्ध अधिकार है और इसकी प्राप्ति हेतु किसी भी आन्दोलन से संघ पीछे नहीं हटेगा। संघ की महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान ने कहा कि पुरानी पेंशन समस्त कर्मचारियों का मूलभूत अधिकार है ढ्ढ अनेक राज्यों की सरकारें इसे लागु कर चुकी हैं और हरियाणा सरकार का इस विषय में संज्ञान न लिया जाना कर्मचारियों को आन्दोलन के पथ पर अग्रसर कर रहा हैढ्ढ आज से आरम्भ हुई यह संकल्प यात्रा इसी का परिणाम है। संकल्प यात्रा में हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. बलवान सिंह, डॉ. आदर्श सिंह, डॉ. बिक्रम सिंह, डॉ सत्यजीत, डॉ. उमेश, श्री सूरज कुमार, श्री हितेश, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. नरेश यादव, डॉ. हरनाम सिंह, डॉ. सी.पी. यादव एवं डॉ. अनिल कुमार मौजूद रहे।
महिलाएं स्वरोजगार से स्वयं को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी दें विशेष ध्यान : डॉ राकेश कुमार
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : शुक्रवार को मातनहेल में विभिन्न गांवों की महिला समूह प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमओ डॉ राकेश कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए। डॉ राकेश कुमार ने महिला समूह के प्रतिनिधियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और कहा कि सहायता समूह के जरिए महिलाएं अपने आप को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने केन्द्र व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि हरियाणा व केंद्र सरकार ने स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की है ताकि प्रशिक्षण लेकर महिलाएं व युवा स्वरोजगार स्थापित कर सके। डॉ. राकेश ने कहा कि सरकार अन्य सुविधाएं देने के लिए भी अनेक कदम उठा रही है। इस मौके पर महिलाओं ने भी अपने विचार साझा किए।
हरियाणा सरकार ने राज्य के निकाय क्षेत्रों में नगर निकायों और राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली परियोजनाओं की प्राथमिकता सूची की जारी
दिव्य नगर योजना के तहत परियोजनाओं को सरकार व निकायों द्वारा हिस्सेदारी आधार पर किया जाएगा
शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने जारी की अधिसूचना
चंडीगढ़, 02 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने राज्य के निकाय क्षेत्रों में नगर निकायों और राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली परियोजनाओं की प्राथमिकता सूची जारी की है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार सभी नगर निकाय एवं संबंधित प्राधिकरण किसी भी परियोजना की योजना बनाने या स्वीकृति के समय इस प्राथमिकता सूची के आधार पर परियोजना की प्राथमिकता पर विचार करेंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा आज इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। मल्टी-लेवल पार्किंग के निर्माण और बैंक स्क्वायर, वाणिज्यिक परिसर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण जैसी राजस्व अर्जित करने वाली परियोजनाओं को नगर निकायों की राजस्व-अर्जन योजना के अनुसार क्रियान्वित किया जाएगा, जिसमें ऋण-आधारित निधि प्राप्त किया जा सकता है या राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जा सकता है।
संबंधित नगर निकाय अपने पास उपलब्ध ग्रांट/फंड में से 32 परियोजनाओं को कर सकती हैं क्रियान्वित
प्रवक्ता ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार 32 परियोजनाओं को संबंधित नगर निकाय द्वारा अपने पास उपलब्ध ग्रांट/फंड में से 32 परियोजनाओं को क्रियान्वित कर सकती हैं। इनमें, सडक़ों का निर्माण एवं रख-रखाव, नये नलकूपों का निर्माण, रैन बसेरों का निर्माण, जल आपूर्ति का रख-रखाव, सार्वजनिक शौचालयों का रख-रखाव, सडक़ों की सफाई, डोरर-टू-डोर कचरे का संग्रहण, पृथक्करण, परिवहन एवं ठोस कचरे का प्रसंस्करण से संबंधित कार्य शामिल हैं। इनके अलावा, ट्रैफिक सिग्नल की स्थापना/संचालन/रखरखाव, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, सीवरेज/बारिश के पानी/जल घर/नलकूपों का रखरखाव (जहां पानी की आपूर्ति और सीवरेज की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है), शमशान घाटों का निर्माण,मरम्मत/रखरखाव, नगरपालिका कार्यालय भवन, सामुदायिक केंद्र की मरम्मत/रखरखाव, तालाबों का रखरखाव/सफाई, 18 मीटर तक की सडक़ की चौड़ाई के साथ यूएलबी द्वारा अनुरक्षित सडक़ों की प्रमुख मरम्मत, पार्कों/हरे स्थानों की मरम्मत/रखरखाव, दिव्य नगर योजना के अन्तर्गत क्रियान्वित परियोजनाओं की मरम्मत/रखरखाव, गौशाला/नंदी शाला का निर्माण, 12 इंच तक पाइप साइज की जलापूर्ति लाइन बिछाना (जहाँ जलापूर्ति एवं सीवरेज की जिम्मेदारी नगर निगम की है), नई स्ट्रीट लाइट लगाना, नई गलियों/सडक़ों का निर्माण, पार्कों का विकास, तालाबों का कायाकल्प, सामुदायिक केंद्र का निर्माण और पेड़ लगाने जैसे कुल 32 कार्य शामिल हैं।
राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित 10 प्रमुख परियोजनाएं
प्रवक्ता ने बताया कि 10 परियोजनाओं को सूचीबद्ध किया गया है जिन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि से या राज्य सरकार की ओर से कार्यान्वित किया जाना है। इन कार्यों में नगरपालिका कार्यालय भवनों का निर्माण, प्रमुख सडक़ों का निर्माण और बड़ी मरम्मत (चौड़ाई 18 मीटर से अधिक) यदि यूएलबी के पास पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं है, जल उपचार संयंत्रों का निर्माण, बल्क वाटर ट्रांसमिशन सिस्टम और बूस्टिंग स्टेशनों का निर्माण, सीवरेज निस्तारण के लिए मध्यवर्ती पम्पिंग स्टेशन और एसटीपी तक मास्टर सीवरेज लाइन, एसटीपी/सीईटीपी का निर्माण, यदि यूएलबी के पास पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं है तो 12 ईंच साइज के पाइप के साथ जल आपूर्ति व सीवरेज लाइनों का निर्माण, 400 मिमी व्यास से ऊपर पाइप आकार के साथ बरसाती पानी की निकासी के लिए लाइनों का निर्माण और सडक़ फ्लाईओवर/आरओबी/अंडरपास का निर्माण शामिल है।
दिव्य नगर योजना के तहत परियोजनाओं को सरकार व निकायों द्वारा हिस्सेदारी आधार पर किया जाएगा
प्रवक्ता ने बताया कि दिव्य नगर योजना के तहत क्रियान्वित की जाने वाली परियोजनाओं को सरकार व निकायों द्वारा हिस्सेदारी आधार पर किया जाएगा। नगर निगम के मामले में परियोजना की हिस्सेदारी राज्य सरकार द्वारा 50 प्रतिशत और नगर निगम द्वारा 50 प्रतिशत होगी। नगर परिषद के मामले में राज्य सरकार द्वारा 65 प्रतिशत और नगर परिषद द्वारा 35 प्रतिशत तथा नगर पालिका के मामले में राज्य सरकार द्वारा 75 प्रतिशत और नगर पालिका द्वारा 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। दिव्य नगर योजना के तहत परियोजनाओं की सूची में पर्यटन अवसंरचना, खेल बुनियादी ढांचे का विकास, शहर के पार्क और हरित स्थान, शहर का सौंदर्यीकरण, रोड जंक्शन का नया स्वरूप और सौंदर्यीकरण, एकीकृत नियंत्रण और कमांड-आधारित बुनियादी ढांचा, सीसीएमएस के साथ एनर्जी एफिशिएंट स्मार्ट लाइट सिस्टम, बिजली/गैस शवदाह गृह, सामाजिक और सांस्कृतिक बुनियादी ढांचे जैसे ऑडिटोरियम, ओपन-एयर थिएटर का विकास आदि शामिल हैं।
बंगाल के क्रांतिकारी पत्र युगांतर के सम्पादक थे भूपेन्द्रनाथ दत्त : डॉ. अमरदीप
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता एवं क्रांतिकारी भूपेंद्रनाथ दत्त की 143 वीं जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवम इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अमरदीप ने कहा कि 1880 में कलकत्ता में जन्में भूपेंद्रनाथ दत्त बंगाल के प्रबुद्ध क्रांतिकारियों में शामिल थे और वे स्वामी विवेकानंद के भाई थे। भूपेंद्रनाथ की आरंभिक शिक्षा ईश्वर चंद्र विद्यासागर द्वारा स्थापित विद्यालय में हुई थी। उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों के साथ अपना अध्ययन भी जारी रखा और अमेरिका से एम.ए. और जर्मनी से पी.एच.डी. की डिग्री प्राप्त की। भूपेंद्रनाथ दत्त शीघ्र ही क्रांतिकारियों के संपर्क में आ गए और बंगाल क्रांतिकारी दल के मुख्य पत्र ‘युगांतर’ के संपादक बने। 1902 में उन्हें राजद्रोह के अपराध में गिरफ्तार करके एक वर्ष कैद की सजा दे दी गई। जेल से छूटने पर ब्रिटिश सरकार ने भूपेंद्रनाथ दत्त को ‘अलीपुर बम कांड’ में फंसाने की तैयारी की परन्तु भूपेन्द्रनाथ विदेश में आज़ादी के आन्दोलन को फ़ैलाने के अमेरिका चले गए। उन्होंने अमेरिका में स्थापित ‘गदर पार्टी’ से जुड़ गये। 1925 में वे भारत आए। भारत में गदर आन्दोलन की विफलता के पश्चात वे कांग्रेस में सम्मिलित हो गए। 1930 की कराची कांग्रेस में किसानों, मजदूरों के हित संबंधी प्रस्ताव को स्वीकार कराने में उनका बड़ा हाथ था। उसके बाद उन्होंने अपना ध्यान श्रमिकों को संगठित करने पर लगाया। भूपेंद्रनाथ दो बार अखिल भारतीय श्रमिक संघ के अध्यक्ष भी रहे। समाज सुधार के कामों में भी भूपेंद्रनाथ दत्त बराबर भाग लेते रहे। वे जाति-पांत, छुआछूत और महिलाओं के प्रति भेदभाव के विरोधी थे। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रसिद्ध क्रांतिकारी, लेखक तथा समाजशास्त्री थे। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र सिंह, प्रोफेसर पवन कुमार, जितेन्द्र इत्यादि उपस्थित रहे।
महम के खरकड़ा गांव में 152 डी हाइवे पर पहुंचेगी विकास तीर्थ दर्शन यात्रा
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में नारनौल से पेहवा तक पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान सरकार की जो उपलब्धियां हैं उन्हें आम जनता तक पहुंचाने की तैयारी हो रही है। महम के खरकड़ा गांव में 3 जून को दोपहर 12 बजे 152 डी हाइवे पर टोल के नजदीक भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा जी ने बताया की रोहतक जिले के पद्दाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता परिवर्तन तीर्थ यात्रा का स्वागत करेंगे।परिवर्तन तीर्थ यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा और हरियाणा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर लोगो तक पहुंचाने का है। 152 हाइवे पर यात्रा का मकसद है ये हाइवे हरियाणा के विकास की रीढ है इसके बाद यात्रा केएमपी रोड़ से होकर जाएगी। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश धनखड़ विकास कार्यों को तीर्थ की तरह जनता को बताने का काम करेंगे।और हरियाणा की जनता को मोदी सरकार के 9 साल में कराए गए कार्यों को लेकर जनता को जागरूक करने का काम करेंगे। इन 9 वर्षों के सफर को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक मेगा प्रचार की योजना बनाई है. इसमें केंद्र सरकार के कामकाज और 9 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार की सियासी सफलता और उनकी कई नीतियों पर इस नए मिश्रण का प्रभाव दिखा। विपक्ष मोदी सरकार के इस नए फैक्टर का मुकाबला करने में अफसल साबित हुई। ऐसे में बीजेपी-2024 में लगातार तीसरी बार वापसी की के लिए जोर लगा रही है।
नेहरू कॉलेज में शुरू होंगे नए कोर्स
पत्रकारिता में एमए, रक्षा पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा और बीकॉम ऑनर्स को मिली मंजूरी
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र से तीन नए कोर्स शुरू करने के लिए सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। इनमें पत्रकारिता एवं जनसंचार में एमए, रक्षा पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा और बीकॉम ऑनर्स शामिल हैं। नेहरू कॉलेज के मीडिया प्रभारी एवं जनसंचार प्राध्यापक डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि नेहरू कॉलेज, झज्जर जिले का एकमात्र महाविद्यालय है, जहां पत्रकारिता की पढ़ाई होती है। यहां बीए में वैकल्पिक विषय के रूप में पत्रकारिता पहले से ही उपलब्ध है और पत्रकारिता एवं जनसंचार में पीजी डिप्लोमा भी चलाया जा रहा है। पत्रकारिता रोजगारोन्मुखी विषय है और नई शिक्षा नीति के अनुरूप है। डॉ अमित भारद्वाज ने बताया कि मीडिया में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जनसंपर्क और विज्ञापन के क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है। इसके अलावा आज किसी भी नागरिक का मीडिया साक्षर भी होना जरूरी है ताकि वह सही और गलत समाचार में अंतर बता सके और फेक न्यूज के जाल में न फंसे।नेहरू कॉलेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार में एमए की 30 सीटें, रक्षा पत्रकारिता डिप्लोमा की 30 सीटें और बीकॉम ऑनर्स की 60 सीटें दी गई हैं।
बादली में एमए अंग्रेजी, बहादुरगढ़ में एमकॉम
इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय, बादली में इसी सत्र से 60 सीटों के साथ एमए अंग्रेजी और राजकीय महाविद्यालय, बहादुरगढ़ में 60 सीटों के साथ एमकॉम के नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे।
इनकी सीटें घटाई
राजकीय महाविद्यालय, बहादुरगढ़ में सांयकालीन सत्र में बीए के इतिहास विषय की 160 सीटें और राजनीति विज्ञान की 160 सीटें घटा दी गई हैं। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय, झज्जर में बीकॉम की 80 सीटें घटाई गई हैं।
निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के लिए मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता विषय पर 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया आयोजन
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत खंड बहादुरगढ़ के प्राथमिक शिक्षकों के लिए मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता विषय पर 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्राचार्य डाइट बी पी राणा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के साथ खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नी सहारण, बी आर सी शेर सिंह और जिला एफएलएन संयोजक डॉ सुदर्शन पुनिया ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला संयोजक ने नई शिक्षा नीति के लक्ष्यों, मिशन निपुण भारत के साथ ही एफएलएन कार्यक्रम की जरूरत एवं महत्ता पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए बी पी राणा ने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी एवं विभागीय आदेश दोनों ही हमें बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा कार्य करने के लिए उत्साहित करते हैं और एफएलएन जैसी कार्यशालाएं हमारे कौशल को विकसित करने में मदद करती हैं। उन्होंने बताया कि नि:सन्देह पुरानी शिक्षण विधियों का समय के साथ नवीनीकरण करने की आवश्यकता होती है और यह कार्यशाला अवश्य ही इस दिशा में लाभदायक साबित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में शिक्षकों को आह्वान किया कि हमे बच्चों के स्तर पर आकर ही उन्हें पढाना चाहिए और प्राथमिक कक्षाएं ही बच्चे के भविष्य की नीवं मजबूत करती है इसलिए सभी को बच्चों की नीव मजबूत करने पर ध्यान देना होगा। खंड शिक्षा अधिकारी और बी आर सी ने कहा कि सभी शिक्षकों से अपेक्षा है कि यहाँ सीखी गई नई शिक्षण विधियों को अपने कक्षा-कक्ष में जाकर अवश्य ही अमल करें तभी इस कार्यशाला की सार्थकता साबित होगी। आज कार्यशाला के प्रथम दिन सत्र की शुरुआत ईश वंदना एवं प्रेरणा गीत से हुई। तदुपरांत कार्यशाला से शिक्षकों की अपेक्षाओं, पिछले सत्र की गतिविधियों व लक्षित दक्षताओं व गतिविधियों पर चर्चा के बाद समग्र व अंश आधारित शिक्षण पद्धति पर बातचीत व शिक्षण के लिए बेहतरीन शिक्षण पद्धति संतुलित भाषा शिक्षण पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके बाद वर्तमान सत्र 2023-24 की लक्षित दक्षताओं व कक्षावार रणनीतियों पर बातचीत कर समस्या समाधान निकालने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही कक्षा 1-3 में मौखिक भाषा विकास की कक्षावार विस्तृत गतिविधियों पर शिक्षकों से प्रदर्शन भी करवाया गया। इस अवसर पर सतीश शर्मा, कविता दहिया, रवि धनखड़, कर्मवीर तहलान, सुरेश सैनी सहित सभी केआरपी भी उपस्थित रहें
हरियाणा उदय योजना के तहत अधिकारी गांवों में करेंगे जनसंवाद
विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों का पात्र नागरिकों को दिया जाएगा लाभ
अधिकारियों का रात्रि प्रवास गांव में ही होगा
योजना के तहत रात्रि प्रवास के साप्ताहिक कार्यक्रम होंगे
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने लोकहितैषी नितियों व कार्यक्रमों का लाभ पात्र नागरिकों के घरद्वार तक पंहुचाने के लिए हरियाणा उदय योजना प्रारंभ की है। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। डी सी ने कहा कि जिला हर सप्ताह बुधवार को सुबह दस बजे से किसी एक बड़े गांव में हरियाणा उदय योजना के तहत विभिन्न विभागों की स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजना की जानकारी देते हुए पात्र नागरिकों को मौके पर लाभ दिया जाएगा। अधिकारी ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का निदान करेंगे। उन्होंने बताया कि अगले बुधवार यानि सात जून से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। डी सी ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के दौरान जागरूकता, जनसंवाद, समस्याओं के त्वरित समाधान के अतिरिक्त स्वच्छता, खेल, पौधरोपण, सांस्कृतिक जैसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों सडक़ सुरक्षा नियमों, नशामुक्ति का आहवान, पोषण आहार जैसे विषयों की भी जानकारी दी जाएगी । स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सों द्वारा पशओुं की देखभाल बारे जानकारी व पशुओं बीमारी चैक की जाएगी। फलदार पौधों का पंजीकरण, आयुष्मान चिरायु कार्ड, राशन कार्ड बनाने आदि का कार्य भी किया जाएगा। डी सी ने बताया कि आउटरीच कार्यक्रम में गांवों के मेधावी छात्रों, खेलों इंडिया चयनित खिलाडिय़ों का सम्मान किया जाएगा। अधिकारी गांव का दौरा करेंगे, स्वच्छता, खेल आदि कार्यक्रमों में ग्रामीणों के साथ भाागीदार होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कार्यक्रम का इस तरह आयोजन होना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लाभान्वित हों और आस-पास के गांवों के ग्रामीण भी इन कार्यक्रमों में भागीदार होकर अपना समस्याओं का समाधान और योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा,डीएफओ विपिन कुमार, सीईओ जिला परिषद सुभिता ढाका, डीएमसी जगनिवास, सभी एसडीएम,सीटीएम परवेश कादियान,डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, सिविल सर्जन डा ब्रहृदीप सिंह,जिला आयुर्वेदिक अधिकारी हितेश शर्मा, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीएसपी शमशेर ङ्क्षसह आयुर्वेद चकित्सा अधिकारी डा पवन देशवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला व खंड स्तर पर 21 जून को मनाया जाएगा नौवां अंतरराष्टï्रीय योग दिवस : डीसी
योग दिवस की फाइनल रिहर्सल 19 जून को योग मैराथन के साथ होगी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए जरूरी निर्देश
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि सरकार के निर्देशानुसार आगामी 21 जून को 9वें अंतरराष्टï्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला स्तर व खंड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रोडवेज वर्कशॉप परिसर में किया जाएगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अंतरराष्टï्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही खंड स्तरीय कार्यक्रमों के लिए संबंधित बीडीपीओ नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। आगामी 19 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक जिला स्तर और खंड स्तरीय कार्यक्रमों को लेकर फाइनल रिर्हसल होगी, और आयोजन स्थल से राधास्वामी संत्सग भवन तक योग मैराथन होगी। सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा नागरिक भाग लेंगे। योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम उपरांत गुरूकुल झज्जर परिसर में सेमिनार एवं वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा।
जिला के सभी छह ब्लॉकों में मनाया जाएगा योग दिवस
डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि अंतरराष्टï्रीय योग दिवस के लिए योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों द्वारा प्रोटोकोल के अनुसार खंड व जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया है। खंड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बेरी में खेल स्टेडियम में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, वहीं बादली खंड स्तरीय कार्यक्रम चौधरी धीरपाल राजकीय महाविद्यालय बादली में, बहादुरगढ खंड के लिए डा बीआर अंबेडकर स्टेडियम बहादुरगढ, साल्हावास खंड स्तरीय कार्यक्रम राजकीय आईटीआई कैंपस, मातनहेल ब्लाक का कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मातनहेल तथा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय माछरौली में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा।
19 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक मुख्य कार्यक्रम की होगी पायलेट रिहर्सल
डीसी ने कहा है कि नौवें अंतरराष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियों के मददेनजर 19 जून को प्रात:सात बजे से लेकर 8 बजे तक जिला और खंड स्तरीय कार्यक्रमों की रिहर्सल की जाएगी,जिसमें योगाभ्यास के साथ ही जरूरी तैयारियों की समीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम की रिहर्सल के दिन ही रोडवेज वर्कशाप झज्जर से राधा स्वामी सत्संग भवन तक
योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा, इस मैराथन में स्कूल, कॉलेज, गुरूकुल आदि के प्रतिभागी भाग लेंगे तथा 21 जून को सुबह साढे छह बजे से 8 बजे तक जिला और खंड स्तर पर 9वें अंतरराष्टï्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन भी करवाया जाएगा।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा,डीएफओ विपिन कुमार, सीईओ जिला परिषद सुभिता ढाका, डीएमसी जगनिवास, सभी एसडीएम,सीटीएम परवेश कादियान,डीआरओ प्रमोद चहल,डीडीपीओ ललिता वर्मा,सिविल सर्जन डा ब्रहृदीप सिंह,जिला आयुर्वेदिक अधिकारी हितेश शर्मा,डीआईपीआरओ सतीश कुमार,डीएसपी शमशेर ङ्क्षसह आयुर्वेद चकित्सा अधिकारी डा पवन देशवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जल शक्ति अभियान से जुड़े कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें अधिकारी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दिए निर्देश, कार्य पूरा होने के बाद हर कार्य हो अपलोड
जल संचय व भू-जल स्तर को ऊपर उठाने में मील का पत्थर साबित हो रही योजनाएं
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जल शक्ति अभियान के तहत किए जाने वाले सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें,साथ ही अभियान से जुड़े कार्यों को संबंधित पोर्टल पर अपडेट करें। साथ ही अभियान को गति देने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी इस कार्य की स्वयं समीक्षा करें। डीसी ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार आजादी अमृत महोत्सव की श्रृखला में जिला में जलशक्ति अभियान को लेकर काफी अच्छा कार्य हो रहा है, चालु वित्त वर्ष में सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा तय किए गए लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएं,जिससे जलसंरक्षण के साथ-साथ जल संचय को भी बढावा मिल सके। सभी विभागों के अधिकारियों को स्वयं इसकी समीक्षा करते हुए कामों के पूरा होते ही उन्हें जल शक्ति अभियान पोर्टल पर अपडेट करवाना सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जलशक्ति अभियान को एक आंदोलन के तौर पर क्रियांवित किया जा रहा है और इसको लेकर जिला के लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलशक्ति अभियान और कैच दा रैन वैह्न इट फाल, व्हेयर इट फॉल के सिद्धांत पर कार्य करते हुए तय लक्ष्य को पूरा किया जाए। उन्होंने दोहराया कि जल शक्ति अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों को निश्चित समय अवधि में पूरा करने के लिए सबको मिलकर कार्य करने की जरूरत है। इस वर्ष भी केन्द्र सरकार ने जलशक्ति अभियान कैच द रेन-2023 को उसी जोश और उत्साह के साथ जारी रखने का निर्णय लिया है। इस अभियान का उद्देश्य पांच लक्ष्यों को रख कर किया गया है, जिसमें जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन, पारंपरिक और अन्य जल निकायों का नवीनीकरण, पानी का पुन: उपयोग और संरचनाओं का पुनर्भरण, वाटरशेड विकास, गहन पौधारोपण करना है। सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अधीक्षक अभियंता सतीश जनावा ने डीसी को बताया कि विभाग द्वारा चालु वित्त वर्ष के दौरान झज्जर जिला में जल संचय को लेकर 272 रैन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम का लक्ष्य रखा गया है,जिसे पूरा करने की दिशा में कार्य प्रगति पर है,वहीं 80 वाटर शैड बनाए जाएंगे,जिसमें 19 वाटर शैड का काम पूरा हो चुका है। विभाग द्वारा 10 लाख 31 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है,जिसके चलते अब तक 2 लाख 31 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जलशक्ति अभियान के तहत कार्यों को हर हाल में पूरा किया जाए,जिससे अभियान को और गति मिल सके
सरकार किसानों व बेरोजगार युवाओं को देगी निशुल्क ड्रोन पायलेट का प्रशिक्षण
विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर 13 जून तक मांगे ऑनलाइन आवेदन
जिला के आवेदकों में से मेरिट के आधार 14 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला झज्जर के कस्टम हायरिंग केन्द्र (सीएचसी), किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) के किसान सदस्यों तथा बेरोजगार युवाओं को ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पोर्टल पर 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे है। आवेदन करने वालों को जिला करनाल में बनाए गए प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला झज्जर के कस्टम हायरिंग केन्द्र (सीएचसी), किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) के किसान सदस्यों व बेरोजगार युवा को ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) देने के लिए कुल 14 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। ट्रेनिंग लेने के इच्छुक सीएचसी संचालक व व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है और जो कम से कम कक्षा 10 पास है तथा जिसके पास वैध पासपोर्ट है, उन्हें दृश्या द्वारा जिला करनाल में बनाए गए प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि प्रशिक्षण का खर्च कृषि विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। इच्छुक कस्टम हायरिंग केन्द्र, एफपीओ के किसान सदस्य व बेरोजगार युवा 13 जून तक कृषि विभाग के पोर्टल एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डी सी ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सात दिन के अंदर सहायक कृषि अभियंता व उप कृषि निदेशक द्वारा विभागीय दिशा निर्देश व नियमानुसार मेरिट बनाई जाएगी। मेरिट में आए पहले 14 आवेदकों को ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) के लिए भेजा जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए किसान किसी भी कार्य दिवस को सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते है या विभाग के पोर्टल से भी जानकारी ली जा सकती है।
आईटीआई में दाखिला लेने वाली छात्राओं को मिलेेंगी सुविधाएं
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : सरकार द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अगले शैक्षणिक सत्र में दाखिला लेने वाली लड़कियों को स्ट्राइव योजना के तहत विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत लड़कियों को एक हजार रूपए टूलकिट के लिए, फ्री बस पास, पांच सौ रुपए मानदेय के रूप में प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आईटीआई में कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क पासपोर्ट बनवाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि वर्तमान समय में औद्योगिक क्षेत्र में कुशल कारीगरों की बहुत अधिक मांग है। झज्जर व आस-पास के क्षेत्रों में अनेक औद्योगिक इकाइयां कार्यरत है और नये नये उद्योग स्थापित हो रहे हैं। आईटीआई में वर्तमान में कारपेंटर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर इंग्लिश, सिविंग टेक्नॉलोजी, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, टेक्निीसियन पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम और वायरमैन जैसे कोर्स चल रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेकर सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने का आहवान किया है।
एक लाख 80 हजार से कम आय वाले अंत्योदय परिवारों के स्वास्थ्य की होगी नि:शुल्क जांच
हरियाणा सरकार ने चला रही है निरोगी हरियाणा योजना: डीसी
रेवाड़ी, 02 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार प्रदेश में नागरिकों को अच्छी सेहत एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं एवं सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत की है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को टेस्ट और स्वास्थ्य की जांच निशुल्क की जा रही है। उन्होंने बताया कि इनमें अपनी जांच केवल वही करवा सकेंगे जो अंत्योदय परिवार की श्रेणी में आते हैं और उनकी सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है। इस योजना का उद्देश्य इन परिवारों के लोगों की स्वास्थ्य की जांच कर बीमारियों का पता करना है ताकि प्रारंभिक स्तर पर ही बीमारी का पता लग जाए और गंभीर रोग होने से पहले समय रहते उसका उपचार किया जा सके। डीसी ने कहा कि ऐसे गरीब परिवार जिन्हें परामर्श और जांच के अभाव में शरीर में होने वाले रोग की जानकारी नहीं होती थी, उनके लिए यह योजना अत्यंत लाभाकारी सिद्ध होगी। लाभार्थियों को परामर्श के साथ- साथ दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की एएनएम और आशा वर्कर अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में लाभार्थियों से संपर्क कर रही हैं और उन्हें सूचित की गई तिथि के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं में आने के लिए आमंत्रण पत्र दे रही है। डीसी ने बताया कि लाभार्थियों को 6 वर्गों में बांटा गया है, जिसमें 0 से 6 माह, 6 महीने से 59 महीने, 6 से 18 साल, 18 से 40 साल, 40 से 60 साल और 80 से अधिक आयु के लोग शामिल है। प्रत्येक वर्ग के लाभार्थियों को अलग-अलग रंग के ओपीडी कार्ड दिए जाएंगे। स्वास्थ्य जांच में संपूर्ण सामान्य शारीरिक जांच, जिसमें शारीरिक माप (सिर की परिधि आदि), ऊंचाई, वजन, पल्स, बीपी, दांतों और आंखों की जांच शामिल है। सूचीबद्ध श्रेणीवार प्रत्येक लाभार्थी के लैब टेस्ट किए जाएंगे। इसके अलावा विशेष प्रकार के टेस्ट डाक्टर की सलाह के बाद ही किए जाएंगे।
बेरोजगार युवाओं व किसानों को बनाया जाएगा ड्रोन पायलेट : डीसी
किसान व बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए 13 जून तक करें आवेदन
रेवाड़ी, 02 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं व किसानों को प्रशिक्षण देकर ड्रोन पायलेट बनाया जाएगा। कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा के माध्यम से ड्रोन प्रशिक्षण प्रक्रिया की शुरूआत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण किसानों को पूर्णत: निशुल्क प्रदान किया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने व खाने का खर्च भी विभाग द्वारा ही वहन किया जाएगा। सभी अनिवार्य योग्यताएं रखने वाले इच्छुक किसान व बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए 13 जून 2023 तक कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के www.agriharyana.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता, कृषि व एफ पीओ अनुभव के आधार पर तैयार की जाएगी वरीयता सूची : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बताया कि 18 से 45 वर्ष की आयु तक के किसान व बेरोजगार युवा इस ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण 2 चरणों में कुल 8 दिन में पूर्ण करवाया जाएगा। आवेदक कम से कम 10वीं परीक्षा पास व उसके पास वैध पासपोर्ट हो और वह किसी किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायंरिंग सैन्टर का सदस्य होना अनिवार्य है। आवेदक का मूलभूत विवरण परिवार पहचान पत्र के अनुसार माना जाएगा व आवेदन करते समय पासपोर्ट व उप कृषि निदेशक द्वारा जारी सम्बन्धित किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायंरिंग सैन्टर द्वारा किए गए कार्य का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। अन्तिम तिथि तक पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों की जांच सम्बन्धित सहायक कृषि अभियन्ता व उप कृषि निदेशक द्वारा की जाएगी और दस्तावेज जांच उपरान्त निर्धारित मापदंड अनुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी। वरीयता सूची शैक्षणिक योग्यता, कृषि अनुभव पृष्ठभूमि व एफ पीओ के अनुभव के आधार पर निर्धारित 100 अंको के आधार पर तैयार की जाएगी। चयनित युवाओं को ड्रोन इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) करनाल एवं बागवानी प्रशिक्षण संस्थान करनाल में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा।
अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 26 जून से 3 जुलाई तक राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़ में : आनंद साकले
सेना भर्ती चरखी दादरी के भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 02 जून (अभीतक) : सेना भर्ती चरखी दादरी के भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़ में यूएचक्यू कोटा के तहत अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 26 जून 2023 से 3 जुलाई 2023 तक होगा। इसमें अग्रिवीर जनरल ड्यूटी, अग्रिवीर ट्रेडमैन और अग्रिवीर प्रशासन सहायक के पद राजपूत रेजिमेंटल के लिए हैं। कर्नल साकले ने बताया कि भर्ती रैली में युद्ध वीरांगना/विधवा का एक पुत्र, सैनिक व भूतपूर्व सैनिक का एक पुत्र, सैनिक व भूतपूर्व सैनिक का एक सगा भाई भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि रेजिमेंटल केंद्र को कोई व्यक्तिगत आवेदन भेजने की आवश्यकता नहीं है। कर्नल साकले ने बताया कि उम्मीदवारों को उक्त श्रेणी के लिए रैली के दौरान राजपूत रेजिमेंटल सेंटर, फतेहगढ़ (यूपी) के करियप्पा मैदान में सीधे 4 बजे बजे प्रतिदिन एसएसएलसी, पीयूसी, 10+2/इंटरमीडिएट/हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट/माक्र्स शीट मूल रूप में, स्थानांतरण प्रमाणपत्र/छोडऩे का प्रमाणपत्र मूल रूप में, उम्मीदवारों का संबंध प्रमाण पत्र संबंधित रिकॉर्ड कार्यालय के सीआरओ/एसआरओ द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए, जिसमें अधिकारी के व्यक्तिगत नंबर, रैंक, नाम का पूरा विवरण दर्शाया गया हो सहित प्रमाणित फोटो प्रति के दो सेट के साथ रिपोर्ट करना अनिवार्य है। किसी अन्य एजेंसी द्वारा जारी नियुक्ति प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी में संपर्क कर सकते हैं।
किसानों को जागरूक करने के लिए बागवानी विभाग द्वारा लगाए जा रहे जागरूकता शिविर
रेवाड़ी, 02 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में बागवानी विभाग की ओर से जिले के प्रत्येक गांव में जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। जिला उद्यान अधिकारी डॉ मंदीप यादव ने बताया कि जिले के पांच गांवों में जागरुकता कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें अब तक रेवाडी के 93 गांवों के 1660 किसानों ने जागरुकता कैंप में भाग लिया है। उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा फसल विविधिकरण के तहत सब्जी उत्पादक किसानों को 15000 रूपये प्रति एकड़ अनुदान राशी के साथ-साथ 7000 रूपये मेरा पानी मेरी विरासत के तहत प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि अनुदान राशी का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सब्जी की फसल के लिए पंजीकरण होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सब्जी की खेती उच्च तकनीक यानि लो-टनल, मल्चिंग, टपका सिचांई, मिनी स्पिं्रकलर लोहे व बांस स्टैकिंग के साथ करनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा। इस जागरुकता अभियान के तहत किसानों को बागवानी विभाग द्वारा किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान किया कि वे जिला रेवाड़ी मेें बागवानी क्षेत्र को बढ़ाने हेतु फसल विविधिकरण के तहत बागवानी को अपनाएं।
हरियाणा में पशुपालन और डेयरी क्षेत्र का अहम योगदान- जे पी दलाल
पशुपालन और डेयरी मंत्री ने विश्व दुग्ध दिवस समारोह के अवसर पर श्रीनगर में दो दिवसीय समर मीट में भाग लिया
पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में राज्य सरकार के प्रयासों व योगदान पर डाला प्रकाश
चंडीगढ़, 02 जून (अभीतक) : हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री जे पी दलाल ने कहा कि प्रदेश में पशुपालन व्यवसाय का अहम योगदान रहा है। राज्य में पशुधन क्षमता 2.1 प्रतिशत है और दूध का उत्पादन 116.29 लाख टन होता है, जो देश के कुल दूध उत्पादन का 5.26 प्रतिशत है। यह बात श्री जे पी दलाल ने एसकेआईसीसी श्रीनगर में विश्व दुग्ध दिवस समारोह के अवसर पर पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के लिए आयोजित दो दिवसीय समर मीट के दौरान कही। जिसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 16 मंत्रियों ने भाग लिया। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार बालियान, जम्मू और कश्मीर के उप राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। श्री जे पी दलाल ने कहा कि दो दिवसीय समर मीट के दौरान विचारों के आदान-प्रदान से पशुधन एवं डेयरी क्षेत्र में उत्पादकता के साथ-साथ प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन से संबंधित विभिन्न पहलुओं के उन्नयन के लिए नई व्यवहारिक रणनीतियों की पहचान करने में मदद मिलेगी। सम्मेलन के दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और विभिन्न राज्यों के सुझावों और पहलों पर संबंधित राज्य मंत्रियों के साथ चर्चा की। श्री जेपी दलाल ने टीकाकरण सेवाओं जैसी पहलों पर चर्चा के अलावा उत्पादन डेटा साझा कर राज्य में मोबाइल पशु चिकित्सा वैन संचालन के लिए कॉल सेंटर की स्थापना करना, पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के योगदान व राज्य सरकार के अन्य प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। बैठक के दौरान पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने हरियाणा में पशुओं के टीकाकरण के समय कृमिनाशक और खनिज मिश्रण उपलब्ध कराने की भी मांग रखी। उन्होंने डेयरी सहकारी समितियों की तरह दूध के प्रसंस्करण के लिए व्यक्तिगत किसानों को बल्क मिल्क कूलर प्रदान करने के अलावा पशु चिकित्सा निदान को मजबूत करने का भी आह्वान किया। बैठक में पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के सचिव, डॉ एल मुरुगन, सुश्री अलका उपाध्याय, पशुपालन और डेयरी विभाग हरियाणा के विशेष सचिव श्री जयबीर सिंह आर्य, महानिदेशक डॉ. बी एस लौरा सहित विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप की बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन ने दिए आपसी कहासुनी के छोटे विवादों को स्थानीय स्तर पर निपटाने के निर्देश
झज्जर, 02 जून (अभीतक) : आपसी कहासुनी के वाद-विवाद तथा छोटे-मोटे झगड़ों के मामलों को निपटाने व उनके समाधान के लिए पुलिस थानों में बार-बार चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मौजिज लोगों के बीच स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान हो सकेगा। सीएलजी अर्थात कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप लोगों की समस्याओं का आपसी रजामंदी से निपटारा करेगा। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने जिला में कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप के मौजीज गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में आयोजित कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप की बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला के अलग-अलग स्थानों से आये मौजिज, जिम्मेवार एवं सम्मानित नागरिकों से कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिला स्तर पर गठित कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप वर्ष 2017 से जिला में कार्यरत है। जिला स्तर पर कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी को नोडल अफसर की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिला के आमजन में छोटी छोटी बातों को लेकर आपसी वाद-विवाद के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। लोगों के आपसी विवादों को लेकर थानों में काफी संख्या में शिकायतें आती रहती है। इनमें से अधिकतर शिकायतें तो आपस के छोटे-मोटे विवादों से जुड़ी होती हैं। जिनमें से कुछ शिकायतें तो सिविल प्रशासन के स्तर की होती है। लाइजनिग ग्रुप छोटी-छोटी बातों को लेकर उपजे विवाद को स्थानीय स्तर पर ही निपटाने की पहल करेगा। आपराधिक गतिविधियों पर पर शिकंजा कसने तथा शिकायतों के निपटारे के लिए जिला में कम्युनिटी पुलिसिंग की व्यवस्था की गई है। इसके माध्यम से पुलिस और जनता के बीच दूरियां खत्म होंगी और अपराधों पर भी लगाम लगेगी। जन भागीदारी बढऩे से छोटे-छोटे विवाद ग्राम स्तर पर ही निपटाए जा सकेंगे। कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप के गणमान्य व्यक्तियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने, इनके कार्य को प्राथमिकता देने तथा माह में एक बार ग्रुप के साथ बैठक करने के संबंध में जिला के सभी थाना प्रबंधको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि बहुत से जमीनी विवाद व अन्य छोटे-मोटे विवाद ऐसे होते हैं, जिन्हें कम्युनिटी लाइजनिंग के माध्यम से निपटाया जा सकता है। कम्युनिटी पुलिसिंग का दूसरा उद्देश्य यातायात नियंत्रण में पुलिस की मदद करने के साथ-साथ शांति एवं कानून व्यवस्था संबंधी कठिनाइयों के समय पर जनता द्वारा आगे बढक़र पुलिस का सहयोग करने का भी है। इससे जहां जनता और पुलिस के बीच दूरी कम होगी, वहीं कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से व्यवस्था में पारदर्शिता व उत्तर दायित्व का भी निर्धारण हो सकेगा। इससे जनता का सहयोग मिलेगा और समय से पहले अपराध की सूचना भी पुलिस को मिलेगी। बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन के मुख्य मौजूदगी में रोशन लाल के नेतृत्व में गठित कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप में शामिल जिला के मौजिज एवं सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
आपराधिक मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 02 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम ने एक उद्धघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गये आरोपी को अदालत द्वारा नवंबर 2022 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि आरोपी सत्यवान को अवैध हथियार के साथ थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में काबू किया गया था। जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में वर्ष 2016 में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी को माननीय अदालत द्वारा उद्घोषित आरोपी घोषित किया गया था। उपरोक्त मामले में फरार चल रहे उदघोषित आरोपी को सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक चांदराम के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वांछित एक उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गये आरोपी की पहचान सत्यवान निवासी भापडौदा के तौर पर की गई। आरोपी को माननीय अदालत द्वारा वर्ष 2022 में उद्घोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
बदमाशों व उनके सहयोगिय़ों की धरपकड़ के लिए थाना साल्हावास क्षेत्र में चलाया गया विशेष सर्च अभियान
डीएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस की 16 टीमों ने की 16 स्थानों पर औचक छापेमारी
साल्हावास, 02 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए संदिग्ध एवं अजनबी व्यक्तियों की जांच के साथ साथ वांछित अपराधियों/बदमाशों की धरपकड़ के उद्देश्य से विशेष कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। वांछित अपराधियों व बदमाशों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की 16 टीमों द्वारा थाना साल्हावास क्षेत्र में औचक छापेमार कार्रवाई की गई। अभियान के तहत संदिग्ध शरारती तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच तथा विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित दोषियों को पकडऩे के लिए थाना के इलाका में विशेष कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। सुबह 7 बजे शुरू हुए सर्च अभियान के दौरान अलग-अलग टारगेट पर रेड करते हुए संबंधित व्यक्तियों की पहचान के संबंध में जांच पड़ताल की गई। थाना प्रबंधक साल्हावास निरीक्षक जय भगवान के नेतृत्व में पुलिस की 16 टीमों द्वारा 16 टारगेट निर्धारित करके औचक छापेमारी कार्रवाई की गई। पुलिस की अलग-अलग 16 की टीमों में महिला पुलिस कर्मचारियों सहित करीब 160 जवानों ने औचक कार्रवाई करते हुए विशेष सर्च अभियान चलाया। जिनमें अभियान के तहत चिन्हित एरिया में स्थित टारगेट पर जाकर महिला एवं पुरुष पुलिस जवानों द्वारा संदिग्ध की छानबीन की गई। कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 7 से 1:30 बजे तक चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के 16 टारगेट निर्धारित करके पुलिस की अलग-अलग 16 टीमों द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। सर्च अभियान के तहत निर्धारित टारगेट पर पहुंचकर पुलिस के जवानों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। लोगों को संदिग्ध अजनबी एवं शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करने बारे जागरूक किया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार पुलिस की टीमों द्वारा चलाए गए विशेष सर्च अभियान के दौरान अनेक संदिग्ध लोगों व उनके मोबाइल नंबर की सूची बनाई गई है। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण इलाकों में अपराधों की रोकथाम के साथ साथ आमजन को अपराध के प्रति सजग व जागरूक रहने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, संदिग्ध असामाजिक शरारती तत्वों व अपराधियों की धरपकड़ तथा लोगों को अपराधिक प्रवृत्ति व संदिग्ध अजनबी की गतिविधियों बारे पुलिस को अवगत कराने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर विशेष सर्च अभियान चलाया गया। आमजन से अपील की जाती है कि आपके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति रहता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। आदतन अपराधियों व दुष्चरित्र व्यक्तियों पर स्थानीय पुलिस द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है।
विवाहिता की मौत के मामले का वांछित एक आरोपी गिरफ्तार
साल्हावास, 02 जून (अभीतक) : गांव कालियावास जिला झज्जर निवासी एक विवाहिता की मौत के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी मातनहेल पीएसआई नीतीश कुमार ने बताया कि चौकी की टीम द्वारा एक आरोपी को एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सागर निवासी गांव कलोई जिला रोहतक ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बहन की शादी करीब दो वर्ष पूर्व दीपक पुत्र रणबीर निवासी गांव कालियावास जिला झज्जर के साथ हुई थी। उसकी बहन ने अपने पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगो द्वारा बार-बार प्रताडि़त करने के कारण जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए चौकी की टीम द्वारा एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से जांच करने तथा वांछित आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी मृतका के पति को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक पुत्र रणबीर निवासी कालियावास के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।