एल.ए. स्कूल में इंटर क्लास साइंस क्विज का हुआ आयोजन
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : एल.ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों को लेकर इंटर क्लास साइंस क्विज का आयोजन किया गया। इसमें कुल चार टीमों ने भाग लिया। इस क्विज में साइंस से जुड़े प्रशनों के पांच राउंड आयोजित किए गए। जिसमें टीम वाटर्स से हिमांशी, कशिश, अदिति, जिया, करुणा, अनमोल, वान्या की टीम विजेता रही। टीम अर्थ ने दूसरी पजिशन प्राप्त की इस टीम से यशवीर, प्रियांशी, काव्या, गुंजन, यश, लक्षित व अखिल शामिल रहे। टीम एयर से मुस्कान, प्रतिज्ञा, भावना, यश, जतिन व धीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस क्विज का सफल संचालन साइंस अध्यापिका हिना ने किया। इनका साथ निकिता अरोड़ा, हिना ढिल्लन ने दिया। मिडल विंग एचओडी पिंकी अहलावत ने अपना इस क्विज के लिए नेतृत्व प्रदान किया। सभी विजेताओं को स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया, स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर, स्कूल प्राचार्या निधि कादयान, एचओडी योगेश्वर कौशिक, पुष्पा यादव ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
एचडी स्कूल बिरोहड़ में बच्चों के सर्वांगीण विकास के मॉक इंटरव्यू का किया गया आयोजन
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ प्रांगण में बच्चों के सर्वांगीण विकास के संकल्प को दोहराते हुए मॉक इंटरव्यू (साक्षात्कार) का आयोजन किया गया। अंग्रेजी भाषा शिक्षक जितेंद्र सहरावत व अंग्रेजी भाषा विशेषज्ञ मनोज वशिष्ठ ने अपने कौशलात्म ज्ञान के आधार पर पिछले दो महीने से बच्चों को इस साक्षात्कार के लिए तैयार किया। उन्होंने इस तरह के कौशल को विकसित करने के लिए माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को चुना। दोनों भाषा विशेषज्ञों ने संयुक्त रूप से बताया कि मॉक साक्षात्कार छात्रों को उनके कौशल, क्षमताओं और कमजोरियों की जांच करने का अवसर प्रदान करता है। यह स्थायी समाधान के कौशलों को पहचानने और उन्हें सुधारने की आवश्यकता को जानने में मदद करता है। प्राचार्या नमिता दास ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि मॉक साक्षात्कार आपको नौकरी के दौरान इंटरव्यू की प्रक्रिया के लिए अभ्यास करने का अवसर प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप इंटरव्यू के प्रश्नों, प्रतिक्रियाओं और तकनीकों को समझ सकते हैं और उन पर अभ्यास कर सकते हैं। यह आपको आत्मविश्वास और संभावित समस्याओं के समाधान के लिए तैयार करता है। उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने पूरी प्रक्रिया की तारीफ करते हुए छात्रों से कहा कि इसके माध्यम से आपको अपने उत्तरों, शैली और अभिव्यक्ति की प्रतिक्रिया प्राप्त होती है और आप अपनी कमियों को सुधारने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। हमारे ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों में एक झिझक साफ दिखाई देती है कि वे इंटरव्यू आदि प्रक्रियाओं से गुजरने में झिझकते हैं। जहाँ शहरी बच्चे अपने आप को इस प्रक्रिया के लिए पहले से ही तैयार पाते हैं वहीं ग्रामीण बच्चों को इस तरह का माहौल तैयार करना हमारी जिम्मेदारी बनती है। वे एक आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार जैसे प्रक्रिया के लिए तैयार रहें। विद्यालय एक ऐसा मंच है जो बच्चों को इसके लिए पूर्ण रूप से तैयार कर सकता है।
1931 में हिजली डिटेंशन कैंप में क्रांतिकारी तारकेश्वर सेनगुप्ता शहीद हुए थे – डा. अमरदीप
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी तारकेश्वर सेनगुप्ता की 118 वीं जयंती के अवसर पर एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डा. अनीता रानी, डा. अमरदीप, पवन कुमार, साहिल ढाणी फोगाट इत्यादि द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा. अमरदीप ने कहा कि अमर शहीद तारकेश्वर सेनगुप्ता का जन्म 1905 में बारीसाल के गेला गाँव में एक बंगाली मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। वे अपने पारिवारिक वातावरण में देशभक्ति के विचार से प्रेरित थे। तारकेश्वर सेनगुप्ता एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। युगान्तर की गेला शाखा से जुड़े होने के साथ-साथ वे संकर मठ और गेला सेवाश्रम से भी जुड़े हुए थे। क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल होने के कारण सेनगुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया और कुछ महीनों के लिए जेल में डाल दिया गया। 1930 के नमक सत्याग्रह आंदोलन में भाग लिया और युवाओं को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। जिस कारण इन्हें क्रांतिकारी गतिविधियों के करण हिजली जेल में बंद कर दिया गया। जेल में 16 सितंबर 1931 को निहत्थे कैदियों पर अंग्रेजों ने अंधाधुंध गोलियां चलवाई थी। जिसमें तारकेश्वर सेनगुप्ता और उनके साथी संतोष मित्रा शहीद हो गए। सुभाष चंद्र बोस दफऩाने के लिए उनके शरीर को लेने के लिए हिजली आए। नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर सहित कई भारतीय राष्ट्रवादियों ने इस घटना को लेकर ब्रिटिश राज के खिलाफ कड़ा विरोध जताया। फायरिंग जिसे बाद में हिजली फायरिंग के रूप में जाना जाता है, हिरासत शिविर के अंदर पुलिस फायरिंग की एकमात्र घटना है। इस घटना से समस्त भारत में आक्रोश की लहर दौड़ गयी थी। इस अवसर पर डा. अनीता रानी, डा. अमरदीप, पवन कुमार, साहिल ढाणी फोगाट इत्यादि उपस्थित रहे।
कॉलेजों में दाखिलों की प्रक्रिया स्थगित
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : उच्चतर शिक्षा विभाग ने विभिन्न कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं के दाखिलों के लिए जारी शेड्यूल पर रोक लगा दी है। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार शाम को पत्र जारी कर आगामी आदेशों तक प्रवेश प्रक्रिया के शेड्यूल पर रोक लगा दी है। हालांकि प्रवेश प्रक्रिया स्थगित करने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल पर 05 जून से ऑनलाइन आवेदन होने थे और आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गई थी। अब प्रवेश प्रक्रिया स्थगित होने के कारण नया शेड्यूल जारी होने का इंतजार है।
पोस्ट ऑफिस चौक पर युवाओं ने लगाई मीठे पानी की छबील
गर्मी के मौसम में राहगीरों को पानी पिलाने की परंपरा पुरानी है
कमाई का कुछ हिस्सा धार्मिक कार्यों पर खर्च करना चाहिए : खुराना
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : झज्जर शहर के नेता जी सुभाष मार्किट स्थित पोस्ट ऑफिस चौक पर युवाओं द्वारा ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई। इस दौरान सैकड़ो लोगों ने छबील में पानी पीकर गर्मी में प्यास बुझाई। समाजसेवी पिंचू खुराना ने बताया कि सभी व्यापारियों के सहयोग से इस छबील का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में राहगीरों को पानी पिलाने की परंपरा पुरानी है। गर्मी के मौसम में अगर किसी व्यक्ति को ठंडे पानी की एक बूंद भी मिल जाए तो वह अमृत जैसा लगता है। मनुष्य को अपनी मेहनत की कमाई का कुछ हिस्सा धार्मिक कार्यों पर खर्च करना चाहिए।
प्राचीन श्रीदेवालय आश्रम में भंडारा आज
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : झज्जर देव नगर कॉलोनी सेक्टर 9 स्थित प्राचीन श्रीदेवालय आश्रम में भंडारे का आयोजन 4 जून को किया जाएगा। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्री 1008 बाबा गोपाल दास जी महाराज की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में देवालय आश्रम के इंद्र दास जी महाराज जी के सानिध्य में धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करे।
एक विशाल रेखाचित्र के माध्यम से साईकिल के महत्व को किया प्रदर्शित
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : विश्व साईकिल दिवस पर गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर एक विशाल रेखाचित्र के माध्यम से साईकिल के महत्व को प्रदर्शित किया। इस रंगोली का शीर्षक था साईकिल चलाईए, स्वास्थ्य बनाईए। विश्व में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए साईकिल एक अच्छा परिवहन का साधन है। यह इक्को फ्रेंडली होने के साथ-साथ व्यक्ति विशेष के स्वास्थ्य को भी ठीक रखती है। साईकिल के चलाने से स्वास्थ्य तो ठीक रहता है । विश्व के सभी विकसित राष्ट्र साईकिल को प्राथमिकता प्रदान करते जा रहे हैं। इसके चलाने से ऊर्जा, पैट्रोल, डीजल की बचत होती है व वातावरण भी शुद्ध बना रहता है। हमें ये मिलकर संकल्प लेना होगा कि हम अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा साईकिल चलाने को प्राथमिकता प्रदान कर अपने आप को सेहतमन्द बनाए रखेंगे। इस चौपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, मास्टर राजेश कौशिक, रामवतार शर्मा, रमेश वशिष्ठ, राधेश्याम कौशिक, अमीर सिंह, केशव शर्मा, रिया वशिष्ठ, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने मौजूद रहकर संकल्प लिया कि हम अपने जीवन में साईकिल के महत्व को अपनाएंगे।
सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पिछले दिनों लगातार बारिश तेज गति से हवाएं अंधड़ चलने की गतिविधियों से तापमान में गिरावट दर्ज हो रही थी। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में भीषण गर्मी और प्रचण्ड हीट वेव लूं और नौतपा का सफाया हो गया था। आज सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है जिसकी वजह से गर्मी अपने रंग दिखाने लगी है। परन्तु जल्द ही एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है और सम्पूर्ण इलाके में कुछ दिनों के लिए तापमान में गिरावट दर्ज होगी। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में पश्चिमी शुष्क हवाएं अपने प्रभाव से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में हल्की वृद्धि होने लगीं हैं और गर्मी अपने रंग दिखाने लगी है। परन्तु कल 4 जून को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन राजस्थान पर बनने की वजह से हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में आंशिक बादलवाही देखने को मिलेगी और सिमित स्थानों पर 4-7 जून के दौरान तेज़ गति से हवाएं चलने और हल्की बूंदाबांदी/ बारिश की संभावना बन रही ह। इस मौसम प्रणाली का हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर केवल आंशिक प्रभाव ही देखने को मिलेगा । इस दौरान दक्षिण पूर्वी अरब सागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है। जो सशक्त होकर डिप्रेशन और उसके बाद समुद्रीय तूफान बिपरजोय बन सकता है। वर्तमान परिदृश्य में अलग-अलग मॉडल इसका अलग-अलग ट्रैक दर्शा रहे हैं। परंतु इसके प्रभाव से लक्ष्यद्वीप सहित केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में भारी बारिश हो सकती है। यदि यह उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ा तो ओमान या यमन की तरफ जाएगा। कुछ संभावना इसकी दक्षिणी सिंध या गुजरात, राजस्थान की तरफ जाने की भी नजर आ रही है। अगर इस दिशा में बढ़ता है तो इसका असर हरियाणा एनसीआर पर भी देखने को मिलेगा। परन्तु इस मौसम प्रणाली द्वारा सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पश्चिमी शुष्क हवाएं के साथ अरब सागर से नमी भी पहुंचने की संभावना है। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में उमसभरी गर्मी अपने प्रचण्ड रूप दिखा सकतीं हैं। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अभी तापमान सामान्य या सामान्य से कम बनें हुए हैं और आने वाले एक सप्ताह यानि 9 जून से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और पसीने छुडाने वाली गर्मी अपने रंग दिखाएगी। इस दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 40.0-42.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही देखने को मिलेंगे इस दौरान हीट वेव लूं चलने की संभावना नहीं है। आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस और 37.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है अभी भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस से 6.0 डिग्री सेल्सियस कम बनें हुए हैं। जबकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस से 22.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है जो सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस से 6.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुएं हैं। जबकि जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का अधिकतम तापमान क्रमश 37.0 डिग्री सेल्सियस और 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस कम बनें हुए हैं। जबकि जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान क्रमश: 22.8 डिग्री सेल्सियस और 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है । हालांकि अभी भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली के साथ जिला महेंद्रगढ़ में रात्रि और दिन के तापमान सामान्य से कम बनें हुए हैं। आज जिला महेंद्रगढ़ में सुबह से शाम तक सूर्य की तपिश और तेवरों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है जिसकी वजह से एक बार फिर से आमजन को गर्मी अपने रंग दिखाने लगी है।
डॉ. चंद्रमोहन नोडल अधिकारी पर्यावरण क्लब राजकीय महाविद्यालय नारनौल
ओडिशा रेल हादसे के विदित बावल में रखी गयी शोकसभा
दिवगंतो की आत्मशांति हेतु कैबिनेट मंत्री ने की ईश्वर से प्रार्थना
रेवाड़ी, 03 जून (अभीतक) : सहकारिता एवं जनस्वास्थय अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह, बावल में उड़ीसा रेल हादसें में जान गवाने वाले यात्रियों की आत्म शांति हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं व बावल आमजन के साथ 2 क्षण का शोकमयी मौन धारण किया। विदित हो कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून को शाम 7 बजे भीषण रेल हादसा हुआ था। इस भीषण रेल दुर्घटना में हुई प्राणहानी का आंकड़ा 280 पार जा चुका है और घायलों की संख्या भी 900 से अधिक बताई जा रही है। इसी रेल दुर्घटना के संज्ञान में शनिवार को बावल में हुई मौनधारी शोकसभा के उपरांत सहकारिता मंत्री ने परम पिता परमात्मा से दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और हादसें में घायल हुए यात्रियों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना की। शोकसभा में उपस्थित सभासदों को संबोधित करते हुए डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में कल शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है। उन्होंने कहा इस हृदय विदारक घटना से समस्त देश हताहत है। उन्होंने परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की विनती की। सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सबको साथ मिलकर दुर्घटना में मरने वालो की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिये। वही रेल मंत्रालय की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का एलान कर दिया गया है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों को 2 लाख रुपयों की अतिरिक्त सहायता राशि देने की घोषणा की। इस मौक़े पर मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, बावल नगरपालिका उपप्रधान अर्जुन चौकन, पंचायत समिति चैयरमैन छत्रपाल, एससी मोर्चा अध्यक्ष रामसिंह सामरिया, युवाध्यक्ष महेश नैचाना, मास्टर पुष्प कुमार व पूर्व चेयरमैन अमरसिंह महलावत मौजूद रहे।
बरसात के मौसम में फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरते आमजन- डीसी
रेवाड़ी, 03 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा है कि बरसात के मौसम के दौरान फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी रखनी जरूरी है। लापरवाही के चलते डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारी भी खतरनाक साबित हो सकती है। साफ वातावरण बेहद जरूरी है। इसलिए सभी को मिलकर सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। गंदगी के कारण भी बीमारी फैलने का डर बना रहता है। हालांकि प्रशासन की ओर से सफाई की व्यवस्था की जाती है फिर भी लोगों का सहयोग हर क्षेत्र में जरूर है। डीसी रजा ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोगों को मिलकर बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रयास करने चाहिएं। जनजागरण बहुत कारगर होता है और लोगों को अपनी व अपने परिजनों के स्वास्थ्य के लिए आगे आना चाहिए। बरसात के मौसम में विभिन्न स्थानों पर पानी जमा हो जाता है और उसमें मच्छर पनपने लगते हैं। यह मच्छर डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी का कारण बनते हैं। इसलिए अपने आस पास पानी को एकत्रित ना होने दें। हर सप्ताह अपने कूलर आदि के पानी के टैंक को साफ करें। बीमारियों की रोकथाम के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। सरकार और प्रशासन लोगों की सुरक्षा में लगा रहता है। ऐसे में लोगों को भी स्वयं अपना ख्याल रखना चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया गया विश्व साइकिल दिवस
रेवाड़ी, 03 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। विश्व साइकिल दिवसके अवसर पर जिले के सभी स्वाथ्य केन्द्रों में साइकिल रेली का आयोजन किया गया व सभी को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी दी गयी। सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में बीएमजी एलेगेंट सिटी में एक साइकिल रेली का आयोजन किया गया जिसमें ना सिर्फ बुजुर्गों ने, बल्कि छोटे बच्चों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने सभी बच्चों को नियमित व्यायाम करने व स्वस्थ खानपान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बीएमजी एलेगेंट सिटी के कम्युनिटी हाल में एंटी मलेरिया माह मनाये जाने सम्बंधी सेमिनार का भी आयोजन किया गया तथा लोगों को मलेरिया से बचाव सम्बंदित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी अपने घर में व आसपास पानी इकठा ना होने दें व हर रविवार को ड्राई डे मनाएं व घर के सभी गमलों व कूलर से पानी निकल दें ताकि मलेरिया का मच्छर न पनप सकें। इस अवसर पर डॉ दीपक वर्मा उप सिविल सर्जन, शीला देवी, हेल्थ इंस्पेक्टर बिरेंदर, बीरमती व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से किया जा रहा है जागरूक : डीआईपीआरओ
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की जन जागरूकता मुहिम जारी
रेवाड़ी, 03 जून (अभीतक) : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की प्रचार मंडली द्वारा रेवाड़ी जिला के गांवों में जन जागरूकता मुहिम के तहत आमजन को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है। हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, विकासात्मक कार्यों सहित आमजन को सामाजिक बुराइयों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा.अमित कुमार अग्रवाल व डीसी अशोक कुमार गर्ग के दिशा-निर्देशानुसार जन जागरूकता मुहिम के माध्यम से लोगों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया की प्रचार अभियान के तहत भजन पार्टी कलाकार रामानंद, सतबीर सिंह, कर्मबीर सिंह व मदनलाल ने जिले के गांव जमालपुर में आमजन को सामाजिक कुरीतियों सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणवी लोक शैली के जरिए लोगों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराने के साथ ही सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध जन भागीदारी निभाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
हरियाणा अध्यापक पात्रता अभ्यर्थी करवाएं आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन
रेवाड़ी, 03 जून (अभीतक) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता के उन शेष अभ्यर्थियों को अपनी-अपनी आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन को पूर्ण करने का मौका दिया है जिन्होंने अभी तक वेरीफाई नहीं किया है, इसके बाद ही इनका परिणाम जारी किया जाएगा। बोर्ड के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा का आयोजन गत 3 व 4 दिसम्बर, 2022 को किया गया था। परीक्षा परिणाम घोषणा से पूर्व व उपरान्त अभ्यर्थियों की आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई थी। कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अभी भी इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया गया है, जिस कारण उनका परिणाम अभी भी आरवीएल है। ऐसे अभ्यर्थियों को आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन को पूर्ण करने के लिए 19 जून से 23 जून, 2023 तक अन्तिम अवसर दिया जा रहा है। अभ्यर्थी अध्यापक भवन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
मंदिर से मिले लावारिस बैग को जिसमें 15000 रुपए थे, वापिस लौटा कर पुलिस कर्मचारियों ने दिया ईमानदारी का परिचय
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : बेरी में स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस की टीम ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सेवा, सुरक्षा व सहयोग के स्लोगन को चरितार्थ किया है। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आए एक व्यक्ति का बैग गुम हो गया, जिसमें 15000 रु नगद व जरूरी कागजात थे। मंदिर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात मुख्य सिपाही जितेंद्र कुमार की टीम को मंदिर परिसर से लावारिस हालत में एक बैग मिला। लावारिस हालत में मिले बैग को चैक करने पर उसमें 15000 रु नगद तथा कुछ अन्य कागजात मिले। जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी शहर बेरी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि माता भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम ने हरियाणा पुलिस के स्लोगन सेवा, सुरक्षा व सहयोग को चरितार्थ करते हुए लावारिस हालत में मिले रुपए सहित बैग को पुलिस चौकी बेरी में पहुंचाया। पुलिस चौकी की टीम द्वारा लावारिस हालत में मिले बैग के असल मालिक को तलाश कर रुपयों सहित बैग को सुरक्षित उसके सुपुर्द कर दिया गया। जरूरी कागजात व रुपयों सहित अपने गुमशुदा बैग को सुरक्षित पाकर गांव समसपुर माजरा जिला झज्जर निवासी ओम कुमार ने झज्जर पुलिस व पुलिस चौकी शहर बेरी का धन्यवाद करते हुए आभार जताया। पुलिस की टीम द्वारा इमानदारी से सराहनीय ड्यूटी करने पर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात मुख्य सिपाही जितेंद्र व उनकी टीम का उत्साहवर्धन करते हुए शाबाशी दी।
बेसहारा बुजुर्गों का सहारा बनी झज्जर पुलिस, परिजनों से बुजुर्गों को दिलाया उनका हक
सीनियर सिटीजन सैल झज्जर ने वर्ष 2023 के दौरान 78 वरिष्ठ नागरिकों को उनके बच्चों से दिलाया सम्मानजनक अधिकार
एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार वरिष्ठ नागरिकों की प्रताडऩा के मामलों का निवारण करने की कार्रवाई लगातार जारी
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : अपने ही परिजनों व बच्चों से प्रताडि़त बुजुर्गों एवं वरिष्ठ नागरिकों को उनका सम्मानजनक पालन पोषण का अधिकार दिलाने के लिए झज्जर पुलिस विभाग द्वारा शुरू किए गए प्रयासों के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। अपने ही बच्चों से प्रताडि़त व दो वक्त की रोटी से मोहताज असहाय बुजुर्गों को उनका सम्मानजनक पालन पोषण का हक दिलाने के लिए झज्जर पुलिस लगातार प्रयासरत है। आपसी परिवारिक मतभेदों व छोटी मोटी बातों को लेकर पुलिस के पास पहुंची शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ झज्जर को वरिष्ठ नागरिकों एवं बुजुर्गों को उनके बच्चों/परिवारजनों द्वारा प्रताडि़त करने से रोकने के लिए काउंसलिंग व आपसी बातचीत के माध्यम से परिवारजनों व बुजुर्गों को संतुष्ट करने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी डॉ अर्पित जैन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सैल की टीम द्वारा शिकायतकर्ता वरिष्ठ नागरिक व उसके परिवार के लोगों को आमने-सामने बिठाकर बातचीत के माध्यम से अधिकतर पारिवारिक मतभेदों व समस्याओं का समाधान करके दोनों पक्षों को राजी करने में कामयाबी हासिल की गई। इस कार्य में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ झज्जर की भूमिका विशेष रुप से सराहनीय रही। छोटी-छोटी बातों के कारण एक दूसरे से दूरियां बनाकर रह रहे वृद्धजनों को काउंसलिंग व बातचीत के माध्यम से मतभेदों को दूर करके आपस में मिलाया गया। झज्जर जिला में सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ की टीम वृद्ध जनों को उनका सम्मानजनक हक दिलाने व पालन पोषण की समयबद्ध सुविधा उपलब्ध कराने में काफी मददगार साबित हो रही हैं। उप निरीक्षक मोहनलाल के नेतृत्व में सीनियर सिटीजन सैल झज्जर की टीम ने इस वर्ष 2023 में अब तक उल्लेखनीय कार्य करते हुए अनेक वृद्ध जनों को उनका सम्मान जनक अधिकार दिलाने में सफलता हासिल की गई। आपसी परिवारिक छोटी मोटी बातों के कारण बच्चों व वृद्ध जनों के आपसी मतभेदों के बाद पुलिस तक पहुंचे मामलों में दोनों पक्षों के बीच सुलह करवा उनके घर सामन्जस्य स्थापित करने में सैल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अधिकतर मामलों में वृद्धजनों के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट करना, समय पर भोजन व जलपान इत्यादि उपलब्ध न कराने व अन्य कारणों से प्रताडि़त करने के विवाद सामने आए। इस तरह के मामलों को काउंसिलिंग के जरिए सुलझाने का झज्जर के सीनियर सिटीजन सैल का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। सैल की टीम ने काउंसलिंग व आपसी सहमति से अधिकतर मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीनियर सिटीजन सैल के प्रभारी उपनिरीक्षक मोहनलाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीनियर सिटीजन सैल ने वरिष्ठ नागरिकों एवं असहाय वृद्धजनों को प्रताडि़त करने से संबंधित आई अधिकतर शिकायतों का निवारण करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2023 में एक जनवरी से 31 मई तक करीब 78 शिकायतें बुजुर्गों से अभद्र व्यवहार व प्रताडि़त करने के सम्बंध में मिली थी। इनमें से अधिकतर शिकायतों पर सीनियर सिटीजन सैल की टीम ने परिवारों के आपसी मन-मुटाव दूर करवा कर बुजुर्गों के लिए समय पर भोजन, जलपान व रहन-सहन की अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इस वर्ष के दौरान प्राप्त हुई करीब 78 शिकायतों पर प्रकोष्ठ की टीम द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए काउंसलिंग के माध्यम से उनके आपसी मतभेदों को मिटाते हुए लगभग सभी शिकायतों का निवारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में से केवल 05 शिकायत गंभीर किस्म की होने के कारण उस पर नियमानुसार निवारक कार्यवाही अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने को लेकर सीनियर सिटीजन सैल का गठन किया है। वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए फोन नंबर भी जारी किए गए हैं। ताकि वरिष्ठ नागरिक घर बैठे ही अपनी समस्या बता सकें। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीनियर सिटीजन सैल कार्यरत हैं। इस सैल में कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपनी किसी भी प्रकार समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर सकता है। कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्या के समाधान के लिए 8930500677 नंबर पर फोन कर सकता है। जिले का कोई भी वरिष्ठ नागरिक या बुजुर्ग अपनी या पारिवारिक समस्या के समाधान के लिए उक्त नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। झज्जर पुलिस सदैव वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्ध जनों की सेवा के लिए तत्पर रहेगी।
जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को जानलेवा हमला करने के मामले कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। थाना प्रबंधक सदर झज्जर उप निरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि प्रवीण निवासी बाबरा जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 7/8 अगस्त 2022 को वय अपने घर पर सोया हुआ था। रात को उसके पिताजी घर पर आए जिसका गला कटा हुआ था। उनके पड़ोसी बबलू निवासी बाबरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू मारा। जिससे उनका गला कट गया। बबलू ने अपने साथी के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से उसके पिताजी को चाकू मारा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियो के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर गहनता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान आलोक निवासी जनपद अयोध्या उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उपरोक्त मामले के एक आरोपी बबलू निवासी बाबरा को स्थानीय पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पेट्रोल पंप से तेल डलवा कर बिना पैसे दिए गाड़ी भगा ले जाने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : पुलिस एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गाड़ी में पेट्रोल डलवा कर धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना सदर झज्जर की टीम द्वारा धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। थाना सदर झज्जर के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी दुलीना सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धोखाधड़ी से गाड़ी में तेल डलवा कर बिना पैसे दिए गाड़ी भगा ले जाने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि रविंद्र निवासी आर्य नगर झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि उसका एक्सएलआरआई यूनिवर्सिटी औरंगपुर में पेट्रोल पंप है। जिस पर चांद निवासी कलोई सेल्समैन के तौर पर रहता है। दिनांक 05 फरवरी 2023 को एक गाड़ी आई जिसमें उन्होंने गाड़ी तथा गाड़ी में रखे 05 कैन में तेल डलवाया और बिना पैसे दिए पेट्रोल पंप से गाड़ी लेकर भाग गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की पर गहनता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात मुख्य सिपाही अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक निवासी जखौपुर जिला पलवल के तौर पर की गई। गिरफ्त में आए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में तेल डलवा कर बिना पैसे दिए पेट्रोल पंप से गाड़ी भगा ले जाने के मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ इस प्रकार के धोखाधड़ी के दो अन्य मामले भी दर्ज है। आरोपी के खिलाफ एक मामला थाना सेक्टर 06 बहादुरगढ़ में दिनांक 07 फरवरी 2023 को तथा एक मामला थाना सदर झज्जर में 23 मई 2023 को दर्ज हुआ था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आरोपी को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।
मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 03 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया है। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एन्टी नारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। गुप्त सूचना मिली कि संजय निवासी ढेहा बस्ती बहादुरगढ़ मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह डेहा बस्ती बहादुरगढ़ के पास बेचने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सैल में तैनात सहायक उप निरीक्षक जय भगवान के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 201 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान संजय निवासी ढेहा बस्ती बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 03 जून (अभीतक) : मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में काबू किया गया। मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में वांछित एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में सुमित निवासी अग्रवाल कॉलोनी बहादुरगढ़ की शिकायत पर थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा चोरीशुदा उपरोक्त मोटरसाइकिल को लावारिस हालत में बरामद किया गया था। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही लाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी का एक आरोपी काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान गौतम निवासी न्यू पटेल पार्क लाइनपार बहादुरगढ़ जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
फिरौती मांगने के षड्यंत्र में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : गांव डाबला निवासी एक व्यक्ति से धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले की साजिश करने के मामले में वांछित एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि अनुप निवासी गांव डावला जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 20 अप्रैल 2023 को उसके मोबाईल पर एक नंबर से फोन आया कि वह कपिल का शुटर बोल रहा है। उसने 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और ना देने की सुरत में उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक झज्जर के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक कुलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियो की पहचान मनदीप उर्फ बबलू व प्रिंस उर्फ आशू दोनों निवासी गांव डावला के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियो ने पूछताछ में उपरोक्त मामले के षड्यंत्र का खुलासा किया। जिसके पश्चात उपरोक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए मामले की साजिश करने के वांछित आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। किसी अन्य अपराधिक मामले में हिसार जेल में बंद आरोपी रवि उर्फ भोला निवासी झज्जर शहर को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने फिरौती मांगने के आपराधिक षड्यंत्र का खुलासा किया। पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डीसी ने किया एपीसीपीएल झाड़ली में बालिका सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ
ग्रीष्मकालीन अवकाश में एक महीने तक 40 छात्राओं का आवासीय बालिका सशक्तिकरण शिविर आयोजित होगा
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : एपीसीपीएल झाड़ली द्वारा स्कूलों की ग्रीष्मकालीन अवधि के दौरान बालिका सशक्तिकरण अभियान शुरू किया गया है। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने शनिवार को पावर प्लांट के सभागार में सशक्तिकरण अभियान का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया । डी सी नेे बालिका सशक्तिकरण आवासीय शिविर केलिए चयनित 40 छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्राएं निश्चित रूप से अच्छा सीखकर जाएंगी। पावर प्लांट के सीईओ बी एस राव ने डी सी को बताया कि सीएसआर के तहत आस-पास के गांवों की छात्राओं को इस आवासीय शिविर के लिए चयनित किया गया है। इन 40 छात्राओं में से शिविर के समापन पर 10 छात्राओं का चयन कर प्लांट के स्कूल में ही निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। सीएसआर के तहत पिछले वर्षों के दौरान चयनित छात्राएं पावर प्लांट के स्कूल की विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत हैं। बीएस राव ने बताया यह आवासीय शिविर चार सप्ताह का होगा। इसमें छात्राओं के समग्र विकास पर विशेष फोकस रहेगा ताकि छात्राएं भविष्य की चुनौनियों का पूरी दृढ़ता के साथ सामना करते हुए सफलता प्राप्त कर सकें। डी सी ने पावर प्लांट की प्रेरणादायी पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के बौद्धिक व मानसिक विकास के लिए यह आवासीय शिविर अपने आप मेंं अनूठा प्रयास है । पहले से शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं ने भी मंच से अपने अनुभव सांझा किए । डी सी ने सभी चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डी सी ने पावर प्लांट के प्रांगण पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण की पहल का स्वागत किया। इस अवसर पर पावर प्लांट के अधिकारी, चयनित छात्राएं और उनके अभिभावक मौजूद रहे।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 5 जून को
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर स्थित कांफ्रेंस हाल में सोमवार 5 जून को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) जोनल फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 5 जून को सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर एक बजे तक अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। अधीक्षक अभियंता यशबीर सिंह ने बताया कि बैठक 5 जून सोमवार को प्रात: साढ़े 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी। बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, जोनल सीजीआएफ के समक्ष अपनी बात रख सकता है। एसई यशबीर सिंह ने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
गांव सूहरा में लीगल सर्विस कैम्प कल
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से 5 जून को निकटवर्ती गांव सुहरा में कानूनी सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सीजेएम एवं प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने शनिवार को यहां दी। उन्होंने ग्रामीणों से जागरूकता शिविर का ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर लाभ उठाने का आह्वान किया है।
रोहतक में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 17 जुलाई से 30 जुलाई तक
सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक ने दी जानकारी
झज्जर, 03 जून (अभीतक) : रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में आगामी 17 जुलाई से 30 जुलाई तक वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती कार्यालय के निदेशक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अंबाला जोन की ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम ज्वाईनइंडियनआर्मी वेबसाइट पर प्रकाशित हो चुका है। उन्होंने बताया कि सभी योग्य उम्मीदवार 15 जून 2023 के बाद भर्ती रैली के लिए अपने एडमिट कार्ड डाऊनलोड करते हुए फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तैयारी करें। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उम्मीदवार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01262-253431,268568 और हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक में संपर्क कर सकते हैं।