Haryana Abhitak News 08/06/23

एल. ए. स्कूल में समर कैम्प में साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों के खेल करवाए गए
झज्जर, 08 जून (अभीतक) : एल.ए.सी.सै.स्कूल में समर कैम्प में साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान आज बच्चों के खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन के खेल करवाए गए। स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान के नेतृत्व में टीम लीडर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, अशोक पंवार, पूनम गुलिया,पूनम शर्मा ने बच्चों की टीम की कमांड की। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्कूल प्राचार्या, निधि कादयान, एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, पिंकी शर्मा ने अपने हाथों से ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया नीलम दहिया ने इस समर कैम्प को सार्थक बताते है कहा कि इस प्रकार के कैम्पों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

तीसरे दिन भी हरियाणा के पहलवानों ने मनवाया लोहा
झज्जर, 08 जून (अभीतक) : दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चल रही 66 वी राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी हरियाणा के पहलवानों ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया। एईओं कृष्ण धनखड़ ने बताया कि प्रतियोगिता के 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल में संदीप ने गोल्ड मेडल, 74 किलोग्राम फ्री स्टाइल में संदीप ने ब्रॉन्ज मेडल, 72 किलोग्राम ग्रीको रोमन में अंकित ने गोल्ड मैडल, 87 किलोग्राम ग्रीको रोमन में कपिल ने ब्रॉन्ज मेडल, लड़कियों में 62 किलोग्राम फ्री स्टाइल में रीना ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन तक कुल 18 भार वर्गों के मुकाबले हुए। जिन में से हरियाणा ने 15 भार वर्गों में मेडल प्राप्त किए। प्रतिभागियों को झज्जर डीईओ राजेश खन्ना ने दूरभाष के माध्यम से ढेरों बधाइयां दीं। एवम श्री सुरेश चंद सैनी प्राचार्य मॉडल संस्कृति बहादुरगढ़ ने भी खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते हुए हरियाणा की टीम के कोच डीपीई विजय छिल्लर, डीपीई हरेंद्र, डीपीई उमेश, डीपीई सतवीर देशवाल, डीपीई विजयपाल व डीपीई सैलजा को शुभकामनाएं दीं।

जांगिड़ ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 11 को
झज्जर, 08 जून (अभीतक) : जांगिड़ ब्राह्मण समाज अपनी प्रतिभाओं का 11 जून को झज्जर में सम्मान करेगा। प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर रविवार को तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा अध्यक्ष मनमोहन खंडेलवाल ने बताया कि समाज के दसवीं व बारहवीं कक्षा के मैरिट में आने प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों व पंचायत प्रतिनिधियों का 11 जून को झज्जर की जांगड़ा धर्मशाला में समारोह पूर्वक सम्मान किया जाऐगा। कार्यक्रम में एचसीएस अधिकारी डॉ. नरेश कुमार शर्मा अडिशनल कमिश्नर नगर निगम गुरुग्राम मुख्य अतिथि होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सोमबीर ठेकेदार झज्जर छुड़ानी वाले, जोगेन्द्र ठेकेदार बाबेपुर, श्री इंदर सिंह ठेकेदार, तहसीलदार मनोज कुमार गन्नौर, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार झज्जर भाग लेंगेे। जांगिड़ सभा जुड़े पदाधिकारी व खंड प्रधान गांवों और शहर के 10वीं व 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की सूची बनाने में लगे हुए हैं और लोगों से कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जा रहा है। प्रतिभावान विद्यार्थी, खिलाड़ी व समाज बंधु अपनी जानकारी आपस में साझाा कर सकते हैं।
आप इनसे कर सकते हैं संपर्क:-
झज्जर : अजीतसिंह जांगड़ा 9416054174, रामप्रकाश जांगड़ा 9896562562, श्यामलाल जांगड़ा 8168238170, कृष्णदत्त जांगड़ा 9253350950, मनमोहन खंडेलवाल 8168180916, बेरी : जयभगवान जांगड़ा 9729179987, जोरेसिंह जांगड़ा 9728697279, उमेदसिंह जांगड़ा 9812139830, हरिदशन जांगड़ा 8168030964, कृष्ण कुमार जांगडा, सुशील जांगडा 9812240006, राहुल जांगडा 9466749400, रामकुमार जहाजगढ़ 9817371210, सुन्दर जांगड़ा9728852274, बहादुरगढ़ : सतपाल वत्स 9416055359, 9518165346, किशोर कुमार जांगड़ा 9896156478, महेन्द्र कुमार जांगड़ा 9416259573, हरिराम जांगड़ा 9467460733, प्रविन्द्र जांगड़ा 9350248491, राजपाल शर्मा 7988916137, डॉ राजेन्द्र कुमार 9813139010, साल्हावास : नंदकिशोर जांगड़ा 9729103319, कर्णबीर जांगड़ा , रेखा जांगड़ा 9996953256, राजेश भूरावास 9729755464, विकाश ढ़ाकला 9813520873, श्री भगवान जांगड़ा 905326855, प्रविन्द्र सुबाना 913942785 9466456712, मातनहेल : सत्यनारायण जांगड़ा 7988010090, जयभगवान जांगडा 9416261857, राजेश जांगड़ा, दया किशन जांगड़ा 9813687830, रमेश जांगडा 9466314629, बादली : बलवंत सिंह 8685802432, डॉ. सतीश जांगड़ा 9813345154, रामनिवास छारा 94131051930, संतरात छारा 8816997128, प्रवीण जांगडा 9050009777, धर्मवीर जांगड़ा 972815248, रामकिशन जांगडा 8683867969, विनोद जांगड़ा दुलेहडा 9034566327

सेक्टर छह स्थित जिलाभर के गणमान्य लोगों से मुलाकात करते हुए केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन व डेयरी राज्य मंत्री डॉ संजीव बाल्याण, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़, रोहतक लोक
सेक्टर छह स्थित जिलाभर के गणमान्य लोगों से मुलाकात करते हुए केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन व डेयरी राज्य मंत्री डॉ संजीव बाल्याण, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़, रोहतक लोक
बहादुरगढ स्थित गणपति धाम में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याण्कारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों से संवाद करते केद्रीय राज्य मंत्री डा संजीव कुमार बाल्यान।सभा क्षेत्र से सांसद डॉ अरविंद शर्मा

केंद्रीय मंत्री बाल्याण, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ व सांसद डॉ अरिवंद शर्मा ने गिनाई मोदी सरकार की नौ वर्ष की उपलब्ध्यिां
सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र तक पहुंचाएं : बालियान
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बाल्यान ने बहादुरगढ़ में विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों से किया संवाद

बहादुरगढ़, 08 जून (अभीतक) : केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की ओर से क्रियांवित की जा रही फ्लैगशिप योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ सुगमता व प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभपात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि लाभपात्रों को बेवजह परेशान न होना पड़े। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बाल्यान गुरुवार को बहादुरगढ़ स्थित गणपति धाम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री के साथ हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने हुडा सेक्टर छह स्थित शेखर यादव निवास पर जिलेभर के गणमान्य लोगों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान इन नेताओं ने मोदी सरकार के नौ वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार के नौ वर्ष के सफलतम कार्यकाल में विकास की नई इबारत लिखी गई है। आमजन के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उनका ग्रामीणों के बीच पहुंचकर योजनाओं की मानटिरिंग करने का मुख्य मकसद यही है कि सरकार की योजनाओं का निर्बाध रूप से पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचे, अगर इस दौरान किसी प्रकार की कोई अड़चने हैं, तो उन्हें तुरन्त दूर किया जा सके। केंद्रीय मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार आमजन के विकास के लिए नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि योजना चाहे के ंद्र की हो या प्रदेश सरकार संबंधी हो,योजना की संपूर्ण जानकारी होना बेहद जरूरी है। किसी भी योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस योजना की जानकारी ले लेनी चाहिए, उसके बाद उस योजना के लिए आवेदन करने का माध्यम का पता होना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन है या ऑफलाइन। अगर ऑनलाइन आवेदन मोड दिया गया होगा तो सबसे पहले आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों को एकत्र करना होगा जो उन योजना के लिए मांगे जाएंगे। जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बैंक डिटेल्स एवं अन्य। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,आपकी बेटी-मेरी बेटी,सक्षम युवा योजना,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,मत्स्य पालन,पशुपालन सहित अन्य योजनाओं के पात्र लाभार्थियों व स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ताओं से संवाद किया। साथ ही आमजन से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस बीच केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए सांसद डा अरविंद शर्मा ने कहा कि डा संजीव कुमार बाल्यान का विभिन्न सरकारी स्कीमों के लाभार्थियों से सीधा संवाद करना एक सराहनीय कदम है। इससे सरकारी स्कीमों को और अधिक सरल तरीके से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल में देश और प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। सरकार अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में निरंतर आगे बढ रही है और विकास कायों को आमजन के सहयोग से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बहादुरगढ़ मेट्रो लाइन के आसौदा तक विस्तार की मंजूरी होने पर लोगों को बधाई दी। खरीफ फसलों के एमएसपी में की गई बढ़ोतरी पर भी मोदी सरकार का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व विधायक पवन सैनी, जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान, पूर्व मंत्री कांता देवी, राजीव जैन, जिला प्रभारी महेश चौहान, बलबीर सिंह एडवोकेट, राजपाल शर्मा, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, नप चेयरपर्सन सरोज राठी, नवीन बंटी, बिजेंद्र दलाल, अश्वनी शर्मा, कर्मवीर राठी, दिनेश शेखावत, निलम अहलावत, डीपी कौशिक, धर्मबीर वर्मा, अशोक गुप्ता, सतपाल राठी, सचेत कुमार, संजीव पसरिजा एडवोकेट सहित जिला झज्जर से पहुंचे जिला पार्षद, पार्षद, सरपंच व सम्मानित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गरीब घर का बेटा ही समझता है गरीबों का दर्द – बोले धनखड़
लाभार्थी सम्मेलन से पहले केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन व डेयरी राज्य मंत्री डॉ संजीव बाल्याण , हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने हुडा सेक्टर छह स्थित शेखर यादव निवास पर जिलेभर के गणमान्य लोगों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान इन नेताओं ने मोदी सरकार के नौ वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी। धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने आर्थिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, सेना के आधुनिकीकरण और ढांचागत विकास सहित रिकार्ड विकास कार्य करवाएं है। धनखड़ ने कहा कि मोदी गरीब घर का बेटा है। इसलिए गरीबों को दर्द समझा और दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। हर घर नल से जल, हर घर शौचालय, रसोई गैस, उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षो में हर नागरिक के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। उन्होंने लोगों से और बेहतरी के लिए सुझाव भी लिए।

मोदी सरकार ने दिया किसानों और गुरूग्राम को बड़ा तोहफा : धनखड़
खरीफ फसलों के लागत मूल्यों में 50 से 82 प्रतिशत तक की हुई बढ़ोतरी
गुरूग्राम में हुडा सीटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटि को मंजूरी

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने बड़ी सौगात देने पर जताया भाजपा की मोदी -मनोहर सरकार का आभार
झज्जर, 08 जून (अभीतक) : देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व भाजपा की केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन 2023-24 के लिए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)में 50 से 82 प्रतिशत तक बढ़ोतरी किसानों को बड़ी राहत देने का कार्य किया है। वहीं हरियाणा के मिलेनियम सीटी गुरूग्राम के हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरूग्राम तक मेट्रो कनेक्टिविटि को मंजूरी देकर हरियाणावासियों को बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य वृद्घि और गुरूग्राम मेट्रो लाइन को साइबर सिटी गुरूग्राम तक बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल नीत हरियाणा की भाजपा सरकार का आभार प्रकट किया है। किसान बंधु धनखड़ ने कहा कि उड़द दाल की एमएसपी को 350 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 6,950 रुपये प्रति क्विंटल ,मक्के की एमएसपी को 128 रुपये प्रति क्विंटल बढक़र 2090, धान की एमएसपी 143 रुपये प्रति क्विंटल बढक़र 2,183 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रूपये बढक़र 2500 रूपये प्रति क्विंटल, मूंग की एमएसपी में सर्वाधिक 803 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर 8,558 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। उन्होंने कहा कि कपास के भाव में भी 540 से 640 रूपये की बढ़ोतरी कि सानों को बड़ी राहत देने का काम मोदी सरकार ने किया है। सुरजमुखी के भाव में 360 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी करते हुए 6760 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है। सोयाबीन येलो 300 रूपये की बढ़ोतरी करते हुए 4600 रूपये प्रति क्विंटल किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीएसीपी (कृषि लागत और मूल्य आयोग) की सिफारिशों के आधार पर एमएसपी तय करती रही है। लेकिन इस साल खरीफ की फसलों की एमएसपी में की गई बढ़ोतरी पिछले कुछ सालों की तुलना में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि फसल वृद्घि से फसल विविधीकरण और किसानोंं की आय मेंं बड़ी बढ़ोतरी होगी।
गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो को मंजूरी
धनखड़ ने कहा कि ग्रुरूग्राम मे मेट्रो विस्तार परियोजना से पूरे हरियाणावासियों को लाभ मिलेगा। ग्रुरूग्राम में प्रदेश भर से युवा रोजगार के लिए आते हैं। सरकार द्वारा स्पर से द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरुग्राम तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी ऐतिहासिक कार्य है। इस एलिवेटेड परियोजना पर 5,452 करोड़ रुपये की लागत आएगी। हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच मेट्रो 28.50 किलोमीटर की दूरी कवर करेगी। इस बीच में 27 स्टेशन होंगे। परियोजना को मंजूरी की तारीख से चार साल में पूरा करने का प्रस्ताव है और इसे हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) द्वारा लागू किया जाएगा। मंजूरी आदेश जारी होने के बाद एचएमआरटीसी को केंद्र और हरियाणा सरकारों के 50:50 स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) के रूप में स्थापित किया जाएगा।

भाजपा नेता सतबीर सिंह एडवोकेट ने गांवों में चलाया सम्पर्क अभियान
झज्जर, 08 जून (अभीतक) : बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सतबीर सिंह एडवोकेट ने झज्जर में 17 जून को होने वाले बीजेपी के हल्का स्तरीय पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न गांवों में सम्पर्क किया। भारत रक्षा मंच के झज्जर जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ बीजेपी नेता सतबीर सिंह एडवोकेट ने हल्के के गांव शेखुपुर, कबलाना, भदाना, भदानी, सुर्खपुर, गिरावड़, जौंधी, रामपुरा का दौरा किया। उन्होंने पन्ना प्रमुख, त्रिदेव शक्ति केंद्र से मुलाकात की। शेखूपुर में ओमी ठेकेदार, धर्मबीर, कबलाना में राज सिंह, वीरेंदर, भदाना में लक्ष्मी नारायण, भदानी में शक्ति सिंह सरपंच, योगी सहरावत, सुर्खपुर में रामेश्वर, सुखबीर, गिरावड़ में ताज प्रधान, राजबीर, सोमबीर, जोण्धी में सुधीर, सुनील, रामपुरा में मंजीत, कपिल से मुलाकात की। इस अवसर पर जय किशन बोड़वाल विशेष रूप से साथ रहे।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का झज्जर दौरा आज
झज्जर, 08 जून (अभीतक) : हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार 9 जून को जिला झज्जर का दौरा करते हुए गांव बादली और गांव दुजाना में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी गुरूवार को यहां दी। उन्होने बताया कि उप- मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रात: सवा दस बजे गांव बादली (जहांगीरपुर बस स्टैण्ड) में लोक निर्माण विभाग की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और इसके उपरांत 11 बजे गांव दुजाना में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

युवा पीढ़ी को नशे से बचाना हमारी सभी की जिम्मेदारी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की आमजन से नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील

झज्जर, 08 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से तंबाकू सहित अन्य प्रकार के नशे से परहेज करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है और कैंसर का मुख्य कारण बन सकता है। इससे अन्य बीमारियों का भी जन्म होता है। नशा करने वाला व्यक्ति समाज की मुख्यधारा से विमुख हो जाता है। डीसी ने कहा कि कम उम्र के युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंता का विषय है। नशे की लत पर अंकुश लगाने में शासन स्तर पर भी व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं और जिले में प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में मीडिया की भूमिका भी सकारात्मक और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाना हमारी सभी की जिम्मेदारी है। युवा शिक्षा, खेल आदि मेंं अपना कैरिअर बनाएं। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे जैसी बीमारी से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि नशे से बचाव को लेकर सरकार द्वारा हेल्पलाइन 9050891508 और 8930305020 नंबर जारी किया गया है,जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों की सूचना दे सकता है। उन्होंने स्पष्ठï किया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा अपराध का भी प्रमुख कारण है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि लोगों को जागरूक कर नशीले पदार्थों से दूर करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएं।

गोच्छी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में सफाई अभियान का शुभारंभ करती एडीसी।
सफाई अभियान में भाग लेकर स्कूल परिसर में श्रमदान करते अधिकारी और ग्रामीण।
गांव गोच्छी में गुरुवार को हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना करती एडीसी सलोनी शर्मा। साथ में हैं एसडीएम रविंद्र मलिक।

स्वच्छता को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं ग्रामीण : एडीसी सलोनी शर्मा
गांव गोच्छी में हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत एडीसी सलोनी शर्मा ने स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ
स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
एडीसी सलोनी शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों और अधिकारियों ने स्कूल परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

बेरी, 08 जून (अभीतक) : प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में गुरुवार की सुबह गांव गोच्छी में स्वच्छता अभियान चलाया। एडीसी सलोनी शर्मा ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाते हुए बच्चों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही गांव में एडीसी के नेतृत्व में ग्रामीणों और अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई की। उल्लेखनीय है कि बुधवार को नजदीकी गांव गोच्छी में प्रशासनिक स्तर पर जिले का पहला हरियाणा उदय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह एडीसी ने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों व ग्राम पंचायत सदस्यों और अन्य गा्रमीणों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के सहयोग से ही गोच्छी गांव को स्वच्छ रखा जा सकता है। उन्होंने ग्रामवासियों से गोच्छी को साफ-सुथरा रखने की अपील की। एडीसी ने कहा कि आम नागरिक स्वच्छता को अपने आचरण में अपना लें और इसकी आदत बना लें। नागरिक स्वयं भी साफ-सफाई का ध्यान रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। हर गांव की हर गली और हर वार्ड में सफाई अभियान चलाएं। गांवों के बाहर जमा कूड़ा कर्कट को हटाकर साफ सूथरा करें ताकि गांव गोच्छी देश और प्रदेश भर में एक मिसाल बनकर आगे आए। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सरकारी अमले के साथ-साथ आम जनता की भागीदारी भी जरूरी है। इसके लिए आम नागरिकों को प्रेरित करके स्वच्छता अभियान को सफल बनाना है ।
गांव गोच्छी के सौंदर्यकरण में प्रत्येक व्यक्ति निभाए जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि साफ-सफाई करके हम एक अच्छा वातावरण गांव गोच्छी और जिला झज्जर को देंगे। स्वच्छता अपनाए, स्वच्छता बढ़ाएं और गांव गोच्छी सहित आसपास के सभी गांवों को सुंदर बनाने का नारा देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि हमें गोच्छी गांव को स्वच्छता के मामले में अग्रणीय स्थान दिलवाना है। गांव का प्रत्येक व्यक्ति गांव के सौंदर्यकरण में अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने सामाजिक-धार्मिक संगठनों, आशा व आंगनबाड़ी वर्कर, सक्षम युवा, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को आह्वान किया कि वे इस स्वच्छता अभियान में अपने-अपने क्षेत्र में सहयोग करें। उन्होंने शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में इस अभियान के दौरान बच्चों को हाथ धोने और स्वच्छता व्यवहार को अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने दोहराया कि हर व्यक्ति स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाए, इसके लिए हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गांव की सरपंच नीरज रानी ने एडीसी को बताया कि गांव में आमजन से गांव को साफ सुथरा रखने की अपील की जा रही है।
कार्यक्रम में इन अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस मौके पर एसडीएम रविंद्र मलिक,सीटीएम परवेश कादियान,डीआरओ प्रमोद चहल, डीईओ राजेश खन्ना, डीएसओ ललिता मलिक, बीडीपीओ धर्मपाल, नायब तहसीलदार अशोक कुमार,बीईओ अशोक कादियान, मा. सुनील कुमार, समाजसेवी विजेंंद्र अहलावत, बबलू सहित अन्य विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रोहतक में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 17 जुलाई से
सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक ने दी जानकारी

झज्जर, 08 जून (अभीतक) : रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में आगामी 17 जुलाई से 30 जुलाई तक वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती कार्यालय के निदेशक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अंबाला जोन की ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम ज्वाईनइंडियनआर्मी वेबसाइट पर प्रकाशित हो चुका है। उन्होंने बताया कि सभी योग्य उम्मीदवार 15 जून 2023 के बाद भर्ती रैली के लिए अपने एडमिट कार्ड डाऊनलोड करते हुए फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तैयारी करें। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उम्मीदवार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01262-253431,268568 और हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक में संपर्क कर सकते हैं।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

साइबर ठगों से सावधान रहें आमजन, ठगी की 1930 पर दें सूचना : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
हेल्पलाइन साइबर क्राइम से बचने का सर्वोत्तम विकल्प

झज्जर, 08 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोशल मीडिया के दौर में बढ़ते साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को ध्यान में रखते जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के चलते अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि यदि संभव है तो कोशिश करें कि ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। डीसी ने कहा कि यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। डीसी ने जिला झज्जर के युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाकर पारंपरिक तरीके से एफआईआर करवाना व उसकी जांच होना एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में तुरंत कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि पीडि़त व्यक्ति साइबर क्राइम की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

अंतरराष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर : हितेश शर्मा
झज्जर, 08 जून (अभीतक) : आगामी 21 जून को अंतरराष्टï्रीय योग दिवस को लेकर जिला और खंड स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर योग सहायकों द्वारा गांवों में ग्रामीणों को यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा नागरिक योग दिवस का हिस्स बनें,इसके लिए गुगल फार्म पर पंजीकरण प्रक्रिया भी जारी है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ हितेश शर्मा ने गुरूवार को यहां बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन गूगल फॉर्म में प्रारंभ की जा चुके हैं, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 जून निर्धारित की गई है। जिला आयुर्वेद अधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि जिलाभर की व्यायाशालाओं और गांवों में प्रतिदिन एक योग सहायकों द्वारा एक योगिक क्रिया का अभ्यास कराया जा रहा है,ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिक योग के प्रति जागरूक हों। उन्होंने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ-साथ जिला वासियों का आहवान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाएं तथा कार्यक्रम में सहभागी बनें।
आयुष विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा
योग दिवस को लेकर आयुष विभाग द्वारा 9 जून से 11 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला ब्लॉक स्तर के प्रशासनिक अधिकारी अन्य सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, पंचों सहित अन्य निर्वाचित सदस्य पुलिस पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट, कैडेट एवं इच्छुक जन साधारण को प्रशिक्षण संबंधित जिले के आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पीटीआई, डीपीआई, खेल विभाग के योग ट्रेनरज एवं पुलिस विभाग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक द्वारा स्टेडियम, खेल मैदान या व्यायामशाला या अन्य उपयुक्त स्थान पर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पहला योग प्रशिक्षण 5 जून से 7 जून तक चलाया गया था।

बेटी अंशुल शर्मा की हुई ख्वाहिश पूरी
प्रधानमंत्री जी ने भेजी अंशुल शर्मा को पाती

झज्जर, 08 जून (अभीतक) : परीक्षा पे चर्चा – मे भीगीदारी पर जताया आभार, दिया स्नेहाशीष व प्रशस्ति पत्र। बेटी अंशुल शर्मा को एल. ए. स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने अपने हाथों से दिया प्रशिस्त पत्र। बेटी अंशुल शर्मा पर हम सबको गर्व है। बेटी अंशुल शर्मा पर आप सभी अपना आशीर्वाद बनाएं रखना, ताकि बेटी अंशुल शर्मा भविष्य में भी बेहतरीन परिणाम प्रदान कर समाज व अपने माँ-बाप का नाम रोशन करती रहे।

केएमपी मांडोठी टोल पर 11 जून को जनता संसद होगी ऐतिहासिक: रमेश दलाल
चढूनी पर रोड जाम के मामले में धारा 307 लगाना प्रजातंत्र की हत्या : रमेश

बहादुरगढ़, 08 जून (अभीतक) : भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में हजारों किसानों का धरना केएमपी मांडोठी टोल पर 155 वे दिन भी जारी रहा। धरने में हजारों किसान और महिला लगातार कर रहे हैं गांधीगिरी सत्याग्रह। गांधीगिरी सत्याग्रह के तहत अपनी 17 मांगे पूरी करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को फूल भेजकर भी किसान कर चुके है प्रार्थना। राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल के नेतृत्व में किसानों और महिलाओं ने फूल भेटकर अनोखी गांधीगिरी का उदाहरण प्रस्तुत किया है आंदोलन के इतिहास में। अब सरकार का गुरूर तोडऩे के लिए भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने दलाल खाप के सहयोग 11 जून को केएमपी मांडोठी टोल पर जनता संसद का आयोजन निश्चित कर रखा है। इस जनता संसद में देश के किसान संगठन और खाप पंचायतों को आमंत्रित किया गया है। आज कई प्रांतों का दौरा करके लोटे रमेश दलाल ने धरने पर बैठे किसानों और महिलाओं को संबोधित करते हुए सूचित किया की 11 जून की जनता संसद में देश भर के किसान शामिल होंगे और कई जनहित के मुद्दो पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। रमेश दलाल ने चढूनी और दूसरे किसान नेताओं पर भारतीय पैनल कोड की 307 धारा लगाकर मुकदमा बनाने की कड़ी आलोचना की है। सरकार से फसल को न्यूनतम मूल्य पर खरीदने (एम एस पी) की किसानों की मांग जायज थी। सरकार जान पूछकर किसानों को उकसा कर राष्ट्रीय रोड को जाम करवाती है। रोड जाम को खुलवाने के बाद संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करना प्रजातंत्र पर भारी हमला है। ऐसे मामले पर सभी किसान संगठन एकजुट है। रमेश दलाल ने स्पष्ट किया कि यदि सभी किसान संगठन चूढनी और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापिस करवाने का आंदोलन चलाते हैं तो केएमपी मांडोठी टोल को भी फ्री करने का जिम्मा भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति लेगी। एम एस पी की मांग मंजूर करवाने और पुलिस बर्बरता के विरुद्ध सबको खड़ा होना चाहिए। राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि 11 जून को आयोजित जनता संसद में रूस्क्क और पुलिस बर्बरता पर भी कोई ठोस फैसला लिया जा सकता हैं। यदि गांधीवादी प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठिया बरसाएगी और उन पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा तो फिर प्रजातंत्र तो खत्म हो चुका है। शांतिपूर्वक आंदोलन सरकार करने नही देती। इस प्रकार सरकार का गुरूर चर्म सीमा पर पहुंच गया है। जमीन अधिग्रहण का मूवावजा कोडियो के भाव बाजार मूल्य से कम दिया जा रहा है। पहलवानों पर शांतिपूर्वक आंदोलन में गर्दन और मुंह पर पुलिस जूता रखकर बल प्रयोग करती हैं। यदि इस पर भी जनता संसद चुप रहेगी तो फिर तो पाकिस्तान से भी बुरे दिनइस भारत में आ गए हैं। जल और भूमि युद्ध 5 जनवरी से मांडोठी टोल प्लाजा पर जारी है। अब 11 जून को जनता संसद में कुछ कठोर फैसले लिए जाएंगे। इसलिए जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील रमेश दलाल ने की है।

ब्रेन ट्यूमर का समय पर इलाज ज़रूरी, नहीं जा सकती है जान : डॉ. मनीषा
गौशाला चिमनी तथा अन्य संस्थाओं के सहयोग से 95 मरिजों की हुई जाँच

झज्जर, 08 जून (अभीतक) : आयुष विभाग, सेवा ट्रस्ट यू के इंडिया, इंडेप्थ विजन फ़ाउंडेशन तथा गौशाला चिमनी संस्थाओं द्वारा गाँव चिमनी में विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया। शिविर में 95 मरीजों ने अपनी जांच कराई। शिविर में मरीजों के वजन, रक्तचाप तथा मधुमेह की नि:शुल्क जांच भी की गई। मरीजों के स्वास्थ्य की जांच आयुष विभाग झज्झर के दुबलधन डिस्पेंसरी में कार्यरत आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा मनीषा तथा उनकी टीम के द्वारा की गई। उन्होंने सभीं मरिजो को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी को ब्रेन ट्यूमर के बारे में बताते हुए कहा कि इस बीमारी में ब्रेन में कोशिकाओं और ऊतकों की गांठ बन जाती है। अगर एक बार किसी के मस्तिष्क में ट्यूमर हो जाए तो ये बहुत तेजी से फैलता है। अगर समय रहते इसका सही इलाज न किया जाए तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन तथा डा. हितेश कुमार जिला आयुर्वेदिक अधिकारी झज्जर के निर्देशानुसार किया गया। योग सहायक गीता, मनमोहन, एवम् सपना ने मौजूद सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न आसान सिखाएँ तथा उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया। संस्था आईविएफ़ से अनिल कुहाड़ ने बताया कि विश्व ब्रेन ट्यूमर डे की इस साल की थीम है खुद को सुरक्षित करें और तनाव से दूर रहें। उन्होंने बताया कि कैंप में सभी मरीजों को निवोक्सा बायोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा आयुष विभाग की तरफ से नि:शुल्क दवाइयां दी गई। सेवा ट्रस्ट यू के इंडिया के ई लर्निंग कॉर्डिनेटर मंजीत सिंह ने सभी को संस्था की को स्पॉन्सर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से इम्यूनिटी बूस्टर किट भेट की।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आयुष विभाग की तरफ से इंद्रावती फार्मासिस्ट, योग सहायक गीता, मनमोहन, एवम् सपना तथा संस्थाओं की तरफ से आज़ाद पहलवान, उमराओ सिंह, संदीप, सुनील, मोहन, भूपसिंह, पूनम देशवाल, पवन कुमार, धर्मेन्द्र, मंजित सिंह आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता ने फरीदाबाद में पार्किंग के नाम पर चल रही लगभग 15 लाख महीने की अवैध वसूली पर की कार्यवाही
फरिदाबाद, 08 जून (अभीतक) : बुधवार को मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता फरीदाबाद को सूचना प्राप्त हुई कि डबुआ सब्जी मंडी के विभिन्न गेटों पर पार्किंग के नाम पर जबरन दोगुना राशि वसूली जा रही है। यदि मंडी में जाकर चैकिंग की जाये तो सच्चाई सामने आ सकती है। सूचना के आधार पर श्री राजेश कुमार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता (ह.) फरीदाबाद के नेतृत्व में कार्यवाही करने के लिए श्री सचिन व श्री प्रवीन निवासी फरीदाबाद को प्राइवेट वाहन लेकर सब्जी मंडी में भेजा गया व पार्किंग फीस देते समय का वीडियो बनाने बारे निर्देश दिए। जब सचिन अपने साथी श्री प्रवीन के साथ टैंम्पो लेकर मंडी की तरफ जाने लगा तो उसे गेट पर खडे 2 व्यक्तियों ने रोक लिया व उससे 40 रूपये पार्किंग के नाम पर मांग की। उसके द्वारा पैसे देकर पार्किंग रसीद प्राप्त की गई तथा पर्ची पर 10, 20, 30 रूपये लिखा हुआ था। श्री सचिन चंदीला ने दोगुनी पार्किंग फीस वसूलने बारे ऐतराज किया तो तर्ची काटने वाले व्यक्तियों ने धमकी देते हुए कहा कि मंडी के अंदर जाना है तो 40 रूपये ही देने पडेंगे, क्योंकि निर्धारित फीस से ज्यादा पैसे वसूलने बारे उनके ठेकेदार ने ही कहा रखा है। इस पर संचिन ने कहा कि वह मार्किट कमेटी कार्यालय में इसकी शिकायत करेगा। जिस पर पर्ची काटने वाले व्यक्तियों ने कहा कि मंडी सुपरवाईजर देवराज व सचिव को इस सारे मामले की जानकारी है, जहां शिकायत करनी है वहां कर दीजीये। सुपरवाईजर देवराज का एम.एल.ए. ने शिकायत पर दबादला करा दिया था फिर भी वह कुछ दिनो में ही वापिस आ गया है। इस संबंध में यह भी ज्ञात हुआ कि डबुआ सब्जी मंडी के विभिन्न गेटों से प्रति दिन 1500 रेहडियों से 20 रूपये की बजाए 30 रूपये, साईकल, मोटरसाईकिल ठेला, थ्रीवीलर, पिकअप व कैन्टर आदि वाहन चालकों से पार्किंग के नाम पर दोगुनी फीस वसूल की जा रही है व मंडी के अन्दर फड/नीचे बैठकर सब्जी बेचने वालों से भी प्रति दिन जबरन 40 से 50 रूपये वसूल किये जाते है। इस प्रकार मंडी के सभी गेटों से प्रति दिन लगभग 50 से 60 हजार रुपये जबरन उगाही की जा रही है। इस संबंध में संयुक्त टीम द्वारा पार्किंग की पर्ची काट रहे 3 व्यक्तियों को काबू किया तथा सचिन चंदीला उपरोक्त की शिकायत पर पार्किंग ठेकेदार व मंडी मार्किट कमेटीे के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से पार्किंग फीस के नाम पर अवैध वसूली करने बारे थाना डबुआ में अभियोग अंकित किया जा रहा है।

राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में चल रहे टाबर उत्सव कार्यक्रम का हृदय प्रकाश कौशल ने किया औचक निरीक्षण
झज्जर, 08 जून (अभीतक) : राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में चल रहे टाबर उत्सव कार्यक्रम में कला एवं सांस्कृतिक विभाग की ओर से हृदय प्रकाश कौशल ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां चलाई जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मावकाश के दौरान पहली बार हरियाणा के प्रत्येक जिले के एक स्कूल में कला एवं संस्कृति कार्य विभाग और हरियाणा के शिक्षा विभाग ने मिलकर के पांचवी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए टाबर उत्सव का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को आधुनिक मूर्ति शिल्प, क्ले मॉडलिंग के अलावा हरियाणा संस्कृति पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत झज्जर के राजकीय मॉडल स्कूल में यहां प्रशिक्षक श्रीमती चेतना और उनके सहयोगी पुष्कर द्वारा विद्यार्थियों को हुनर सिखाए जा रहे हैं। आज विद्यालय के प्राचार्य जोगेन्द्र सिंह ने यहां पहुंचे अधिकारी को अब तक के काम की जानकारी दी। इस अवसर पर कला विभाग के अधिकारी हृदय कौशल ने बताया कि विभाग का प्रयास है कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थी मूर्ति कला के क्षेत्र में प्रतियोगिता में आना सीखें। इससे रोजगार एवं मूर्तिकला के क्षेत्र में कैरियर बनाने की दिशा में इन्हें ज्ञान मिलेगा। विभाग की ओर से आए हृदय कौशल ने बताया कि राज्य में कला संस्कृति तथा मूर्तिकला के उत्थान संरक्षण संवर्धन एवं विकास हेतु कला को निखारने का कार्यक्रम इन उत्सवों के द्वारा करने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 1 जून से 30 जून तक यह कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिनमें प्रात: 9 से 12 तक विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। हृदय प्रकाश ने बताया कि हरियाणा में लुप्त होती मूर्ति कला के विकास में आयोजन मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि धातु, लकड़ी, पत्थर, टेराकोटा, कांच वेल्डिंग सिरामिक, असेंबलेज आदि माध्यमों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर, महानिदेशक अमित अग्रवाल, निदेशक डॉ अंशज सिंह के मार्गदर्शन में कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी स्वयं प्रकाश कौशल कार्यक्रम अधिकारी पूनम रावत की देखरेख में यह शिविर चल रहे हैं। यहां विद्यालय के बच्चे रोजाना कला के बारे में सीख रहे हैं।

हरियाणा में प्रवासी मजदूरों को हल्के में लेना एक शख्स को पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
झज्जर, 08 जून (अभीतक) : हरियाणा के झज्जर में प्रवासी मजदूरों को हल्के में लेना एक शख्स को बहुत भारी पड़ गया है। यहां 6 साल पुराने एक मामले में प्रवासी मजदूरों से मोबाइल फोन और 1500 रुपए की नकदी छीनने के मामले में दूबलधन गांव के आरोपी को 10 साल की सजा व 30 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। बेरी थाना पुलिस को दी शिकायत में रमेश ने बताया था कि सितंबर, 2017 में वह अपने साथी मनोज के साथ खेत से लौट रहा था। तब रास्ते में दो युवकों ने रमेश पर हमला करके मारपीट कर उनसे मोबाइल फोन और 1500 रुपए की नकदी छीनी। जबकि मनोज से 1600 रूपए छीने गए थे। पुलिस जांच में दूबलधन के रहने वाले संजय पुत्र रणधीर और विजय पुत्र बालकिशन की भूमिका इस वारदात में सामने आई थी। जिस पर न्यायाधीश अजय तेवतिया की अदालत ने दोषी पाए गए संजय को 10 साल की सजा और 30 हजार रुपए जुर्माना किया है। वहीं इस मामले में दूसरा आरोपी विजय भगोड़ा घोषित है। ऐसे में अदालत का यह फैसला उन लोगों के लिए एक नसीहत भी है, जो प्रदेश में आने वाले प्रवासियों को हल्के में लेते हैं।

हाथी ने हमला कर ग्रामीण को गंभीर रूप से घायल लालकुआं, 08 जून (अभीतक) : उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अब ताजा घटनाक्रम में नैनीताल जनपद अंतर्गत लालकुआं के निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के संजय नगर प्रथम में हाथी ने हमला कर ग्रामीण को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों के द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाया है। वही इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में हडक़ंप मचा हुआ है। जानकारी मुताबिक बुधवार की रात बिंदुखत्ता के संजय नगर 2 निवासी केदार पाठक अपनी साइकिल से रोजाना की भांति लालकुआं पेपर मिल में ड्यूटी कर लगभग 10:15 बजे अपने घर को वापस लौट रहे थे, कि अचानक भुवन की दुकान से थोड़ा आगे संजय नगर प्रथम में जंगली हाथी ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जंगली हाथी द्वारा अचानक किए गए हमले में केदार पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी के साईं अस्पताल में ले जाया गया है। उक्त घटना से क्षेत्र के आसपास हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि बिंदुखत्ता निवासी ग्रामीण पर हाथी के हमले की सूचना उन्हें मिली है, सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत मौके पर अपनी टीम को भेज दिया है और उन्होंने बताया की वह घायल का हाल जानने के लिए स्वयं हल्द्वानी जा रहे हैं। उन्होंने बताया क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ा दी गई है तथा ग्रामीणों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक झज्जर

झज्जर पुलिस ने बीते 05 माह में किए 14 मोस्ट वांटेड सहित विभिन्न मामलों में वांछित 268 उद्घोषित एवं बेल जंपर आरोपी गिरफ्तार
वांछित/अति वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी : डॉ अर्पित जैन, एसपी झज्जर

झज्जर, 08 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान लगातार जारी है। एसपी डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा वांछित / अति वांछित आरोपियों/दोषियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान सफलतापूर्वक लगातार जारी है। मोस्ट वांटेड इनामी तथा वांछित उद्घोषित एवं बेल जंपर आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए इस वर्ष 2023 में बीते 05 माह के दौरान विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित 268 आरोपियों/ दोषियों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा पकड़े गए अनेक आरोपी जघन्य किस्म के अपराधों में वांछित आरोपी थे। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार व पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए अभियान के तहत झज्जर पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्टीक कार्रवाई करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। पुलिस द्वारा की गई धरपकड़ की कार्रवाई झज्जर जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए एक अभियान का हिस्सा है। मोस्ट वांटेड इनामी बदमाशो, वांछित उद्घोषित (पीओ) व बेल जंपर आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई के तहत 31 मई तक झज्जर जिला में एक पैरोल जंपर दोषी, 14 मोस्ट वांटेड इनामी आरोपी/दोषी तथा 66 उद्घोषित अपराधियों व 187 बेल जंपर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए आरोपियों में जघन्य किस्म के आपराधिक मामलों में वांछित अनेक पीओ तथा बेलजम्पर आरोपी भी शामिल हैं। पकड़े गए वांछित आरोपियों में से कई लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने कहा कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस की रणनीति स्पष्ट है। शांति सद्भाव एवं कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वांटेड आरोपियों/दोषियों की धरपकड़ के लिए झज्जर की पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है। वांछित आरोपियों को पकडऩे वाली पुलिस टीमों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने में हासिल किया गया अपेक्षित परिणाम, जिला पुलिस द्वारा की गई कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है। जिन्होंने बेहतरीन ड्यूटी का प्रदर्शन करते हुए वांछित पीओ/ बेलजम्पर आरोपियों को सलाखों के पीछे डालकर उनके अंजाम तक पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए 14 अतिवांछित में 13 आरोपी 05/05 हजार के इनामी तथा एक 50000 रुपए का इनामी मोस्ट वांटेड था। झज्जर पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ वोटेड/ मोस्टवांटेड अपराधियों का पता लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे पंहुचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। झज्जर की पुलिस द्वारा मोस्ट वांटेड बदमाशों, पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर व अन्य दोषियों/आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

मोबाइल फोन चोरी के दो आरोपी काबु
झज्जर, 08 जून (अभीतक) : थाना सदर झज्जर के एरिया में स्थित एक ईट भा से मोबाइल फोन चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को काबु किया गया। गिरफ्त में आए आरोपियों से चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद हुआ। थाना प्रबन्धक सदर झज्जर उप निरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि मोबाइल फोन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामले की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को पकडऩे के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि शेर मोहम्मद निवासी कटरा जिला शहजानपुर उत्तर प्रदेश हाल ईट भा गांव भदानी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन चोरी के संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। सहायक उपनिरीक्षक कुलबीर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चोरीशुदा मोबाइल फोन के साथ दो आरोपियों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियो की पूछताछ में पहचान मोहित निवासी बामला जिला भिवानी व विशाल निवासी बांस जिला हिसार के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गांव बहू में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आमजन को नशा के प्रति जागरूक करते हुए डीएसपी अनिल कुमार

नशा मुक्ति अभियान के दौरान गांव बहु में लोगों को नशा के विरुद्ध किया गया जागरूक
नशा के दुष्प्रभाव बारे जागरूक करते हुए डीएसपी अनिल कुमार ने की मौजिज ग्रामीणों को किसी भी तरह के नशे का सेवन ना करने की अपील

साल्हावास, 08 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा जिला में नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नशा विरुद्ध अभियान के तहत बृहस्पतिवार को गांव बहु में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएसपी मुख्यालय झज्जर अनिल कुमार की मुख्य मौजूदगी में थाना प्रबंधक साल्हावास निरीक्षक जय भगवान व बड़ी संख्या में गांव बहु के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार स्थानीय पुलिस नशा विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के साथ-साथ युवा वर्ग को भी नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं को भी नशे से दूर रहने को लेकर जागरूक किया जा रहा। पुलिस का फोकस युवाओं में बढ़ते नशे की लत को रोकने के साथ ही उनको नशा के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक करना है। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान युवाओ को जागरूक कर नशे को छोडऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नशा सेवन करने के आदि हो चुके नौजवानों को नशा छुड़ाने के लिए उन्हें जागरूक करने व उनके परिवार वालों के सहयोग की भी अत्यंत आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए भी गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमों ने नशा बेचने का अवैध धंधा करने वाले कुछ आरोपियों को पकडऩे में कामयाबी भी हासिल की है। झज्जर जिला में नशे के खिलाफ जागरूकता का पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं को भी नशे से दूर रहने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा आमजन को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाडकर फेंकना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि थाना साल्हावास के अंतर्गत गांव बहू मे एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार नशा समाज विशेषकर युवाओं को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवकों को मुख्यधारा में लाना है और समाज को नशा मुक्त करना है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद गांव के मौजिज व्यक्तियों को किसी भी तरह के नशे का इस्तेमाल न करने तथा अपने आसपास के अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने की अपील की गई। अभियान के तहत लोगों को नशा के विरुद्ध जागरूक करने के साथ-साथ उनके आसपास कहीं नशा बिकता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने का आह्वान किया गया है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

हाईवे पर वाहनों की जांच करते पुलिस की अलग-अलग टीमें

झज्जर पुलिस ने लेन व अंडरएज ड्राइविंग को लेकर चलाया विशेष जागरूकता अभियान
नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किए गए 50 वाहनों के चालान

बहादुरगढ़, 08 जून (अभीतक) : सडक़ दुर्घटनाओ में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से लेन ड्राइविंग तथा अंडरऐज ड्राइविंग बारे वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक यातायात श्री हरदीप सिंह दून के आदेश अनुसार व पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित सफर को मद्देनजर रखते हुए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अंडरएज ड्राइविंग व लेन ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करने पर अनेक वाहनों के चालान किए गए। यातायात थाना प्रबन्धक बहादुरगढ़ निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा भारी वाहनों के संबंध में लेन ड्राइविंग तथा नाबालिक बच्चों द्वारा की जाने वाली अंडरेज ड्राइविंग बारे विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों, लेन ड्राइविंग और अंडरऐज ड्राइविंग को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को अपनी लेन में वाहन चलाने तथा वाहन चलाने के लिए निर्धारित आयु सीमा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। विशेष अभियान का उद्देश्य सडक़ दुर्घटना को रोकना व सडक़ सुरक्षा को बढ़ाना है। खराब मौसम के दौरान दृश्यता कम होने पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने और सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा लेन ड्राइविंग, अंडरएज ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए विशेष जागरूकता अभियान के तहत आमजन तथा वाहन चालको को जागरूक किया गया। ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमों ने सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को सजग होकर उनकी पालना करने बारे जागरूक किया गया। लेन ड्राइविंग के दौरान धीमी गति से चलने वाले सभी वाहन जैसे ट्रक, बस आदि को बाई लेन में रहना चाहिए। तेज गति से चलने वाले वाहनों को दाई लेन में रहना चाहिए। यह नियम बाई ओर से ओवरटेक करने से बचाता है। कभी भी गलत दिशा से ओवरटेक नही करना चाहिए। जब भी वाहन चालक लेन बदले तो हमेशा टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल करे। बिना संकेत के लेन बदलने से गंभीर दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों को दुर्घटनाओं को रोकने को मद्देनजर रखते हाईवे पर वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने बारे जागरूक किया। वाहन चालकों को अपनी लेन में चलने और वाहन चलाने के लिए निर्धारित आयु सीमा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। नियमों का पालन करने से सडक़ हादसों में कमी आयेगी और ट्रैफिक भी सुगमता से चलता रहेगा। वाहन चालकों की जरा सी चूक के कारण न जाने कितनी दुर्घटनाएं मात्र असावधानी और गलत तरीके से ड्राइविंग करने से होती हैं। इसलिए सडक़ पर वाहन चलाते समय सभी को सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा लेन ड्राइविंग एवं अंडरएज ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक वाहनों के चालान किए गए। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला भर में मुख्य मार्गो पर निर्धारित किए गए अलग-2 स्थानों पर चैकिंग के दौरान भारी वाहनों पर विशेष निगाह रखते हुए नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 46 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस की विभिन्न टीमों ने अभियान के दौरान सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने व अंडरएज वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। नियमों का उल्लंघन करते वाहन चलाते पाए जाने पर नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 04 के चालान किए गए। इसी प्रकार से लेन ड्राइविंग से संबंधित 46 वाहन चालकों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए। सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रेवाड़ी में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते डीसी मोहम्मद इमरान रजा।

डीसी इमरान रजा ने की सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा
रेवाड़ी, 08 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने गुरूवार को जिला के विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ मॉडल संस्कृति स्कूल, ई-अधिगम योजना व डेस्क प्रोग्राम की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में प्रदेश सरकार की ओर से क्रियांवित महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल मॉडल संस्कृति स्कूल योजना, ई-अधिगम योजना का लाभ योग्य लाभपात्रों को दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा में उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिले में मॉडल संस्कृति स्कूल पर पूरा फोकस किया गया है। बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सभी शिक्षा अधिकारी अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए जनसेवा के रूप में आगे आएं। उन्होंने कहा कि जिला में बने मॉडल संस्कृति स्कूल में प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर विद्यार्थियों को आधुनिक कमरें, आधुनिक पठन-पाठन सामग्री, आईसीटी लैब, आधुनिक विज्ञान लैब तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। डीसी इमरान रजा ने ई अधिगम योजना बारे समीक्षा करते हुए कहा कि हरियाणा की युवा शक्ति अब डिजीटल प्लेटफार्म पर प्रभावी रूप से शैक्षणिक प्रक्रिया से जुड़ रही है। हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को ई-अधिगम योजना से जोड़ते हुए टैबलेट व फ्री डेटा उपलब्ध कराने की सार्थक पहल की है। राज्य सरकार की है। ई-अधिगम योजना निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से विद्यार्थियों को ई-अधिगम योजना से जोडऩे हुए लाभांवित करने के निर्देश दिए।
यह रहे मौजूद:
बैठक में एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल, एसडीएम बावल जितेंद्र कुमार, एसडीएम कोसली जय प्रकाश, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीएमसी उदय सिंह, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

अंत्योदय मेलों के तहत प्राप्त हुए आवेदन बारे समीक्षा करते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना
प्रत्येक पात्र परिवार तक पहुंचे योजना का लाभ : डीसी
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बैंकों को शीघ्र ऋण जारी करने के दिए निर्देश
डीसी ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की ली समीक्षा बैठक

रेवाड़ी, 08 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने गुरूवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीसी ने इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों से अंत्योदय मेले के तहत प्राप्त हुए आवेदन के बारे में समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रतिदिन पोर्टल को लॉगइन करके देखें तथा जो कमी है उसे सही करके दोबारा से अपडेट करें। उन्होंने कहा कि किसी लाभार्थी का आवेदन किसी दूसरे विभाग से संबंधित है तो उसे संबंधित विभाग को भेजकर आवेदक को सूचित करें। आवेदन पत्रों को बेवजह रद ना करें तथा हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलें। डीसी ने कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा लगाए गए अंत्योदय मेले में जिन लाभार्थियों ने आवेदन किया था लेकिन किसी कारणवश अब तक उनका ऋण स्वीकृत नहीं हुआ है उनका जल्द से जल्द ऋण स्वीकृत करवाएं। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत हर पात्र नागरिक को लाभ मिले इसलिए अपने विभाग से संबंधित कार्य अधिकारी समय पर करें। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि योजना के लाभार्थियों का जो लोन बैंकों की ओर से लंबित है उनकी जांच कर शीघ्र ही ऋणों का वितरण करवाएं। मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने की दिशा में अनूठी योजना है। संबंधित विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर योजनाओं के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन में सजगता बरतें। डीसी ने विभागों को निर्देश दिए कि मेलों के दौरान प्राप्त आवेदनों पर संबंधित विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि लाभार्थी को उसकी पात्रता के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके। बैठक में एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल, एसडीएम बावल जितेंद्र कुमार, एसडीएम कोसली जय प्रकाश, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीएमसी उदय सिंह, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

रेवाड़ी में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति देते लोक कलाकार।
हरियाणा उदय कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने भी मंच से अपने विचार सांझा किए।

हरियाणा उदय : सामाजिक सहभागिता के साथ विकासात्मक स्वरूप आ रहा है जिला में नजर
डीसी मो.इमरान रजा के मार्गदर्शन में जिला में चल रहा है हरियाणा उदय कार्यक्रम
जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में दस्तक दे रहा है आऊटरीच कार्यक्रम

रेवाड़ी, 08 जून (अभीतक) : जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आऊटरीच हरियाणा उदय कार्यक्रम को प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से सीधा जुड़ाव करते हुए सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने के साथ ही विकासात्मक उपलब्धियों की जानकारी आमजन के साथ विभिन्न जागरूकता माध्यमों से सांझा की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में शहरी क्षेत्र में बाल भवन प्रांगण में जिला के ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे लोगों को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में हरियाणा उदय के दृष्टिïकोण से अवगत कराया गया। महिलाओं ने इस दौरान अपने विचार रखे और सामाजिक सहभागिता के साथ सहयोगी बनने का आश्वासन देते हुए शासन-प्रशासन के विकासात्मक कदमों की सराहना की। डीसी इमरान रजा ने जन सरोकार से जुड़े महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से आमजन की सहभागिता के साथ प्रशासन की सक्रिय भागीदारी हरियाणा उदय में नजर आ रही है। हाल ही में जिला प्रशासन की ओर से गांव कंवाली व कोसली उपमंडल में आयोजित हरियाणा उदय कार्यक्रम की सफलता साफ नजर आ रही है जिसमें क्षेत्र की महिलाओं व बुजुर्गों ने युवाओं के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हरियाणा उदय की सोच को सार्थक कर दिया। हरियाणा उदय कार्यक्रम के ऑवर ऑल इंचार्ज एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि रेवाड़ी जिला में योजनाबद्ध तरीके से प्रशासन की ओर से हरियाणा उदय आऊटरीच कार्यक्रम को क्रियांवित किया जा रहा है। आमजन से सीधा जुड़ाव करते हुए लोगों को विभिन्न आयोजनों के माध्यम से इस पुनीत अभियान में आहुति डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गुरूवार को आयोजित आऊटरीच कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से मौजूद डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे लोगों से सीधा संवाद करते हुए हरियाणा उदय कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया और सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि युवा शक्ति समाज को नई दिशा देने में सहभागी हैं, ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते हुए युवा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर अपना, परिवार का व जिला सहित प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने भी विचार रखे और सरकार की ओर से चलाए जा रहे हरियाणा उदय कार्यक्रम को धरातल स्तर पर सामाजिक भाईचारे को सुदृढ़ करने के साथ ही नई सोच को विकसित करने का सशक्त माध्यम बताया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक विधा से लोगों को जोड़ते हुए हरियाणा उदय कार्यक्रम को समर्पित बेहतरीन प्रस्तुति लोक कलाकारों द्वारा दी गई।
रेवाड़ी में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से संवाद करते डीआईपीआरओ दिनेश कुमा

रेवाड़ी बाल भवन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते अधिकारीगण।
रेवाड़ी में केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय नारनौल की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में रखी गई स्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित करते डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीसीडब्लूओ वीरेंद्र यादव व अन्य।

केंद्र व प्रदेश सरकार विकासात्मक योजनाओं के माध्यम से कर रही है जनसेवा : दिनेश
केंद्र सरकार के 9 साल-सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को रहे समर्पित
रेवाड़ी बाल भवन में लगी मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का हुआ समापन समारोह

रेवाड़ी, 08 जून (अभीतक) : भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, चंडीगढ़, क्षेत्रीय कार्यालय नारनौल व जिला प्रशासन रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित तीन दिवसीय मल्टी मीडिया चित्र प्रदर्शनी का समापन समारोह बाल भवन में गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। समापन समारोह में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित स्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया। समापन समारोह में जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव व बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन यादव विशिष्टï अतिथि के रूप में मौजूद रही। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने तीन दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शन को रेवाड़ी जिला के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इन तीन दिन में रेवाड़ी जिला के लोगों को मंत्रालय की ओर से केंद्र सरकार की जनहितकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी डिजीटल स्वरूप के साथ लोगों को दिखाई गई। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकासात्मक योजनाओं के माध्यम से जनसेवा की दिशा में सराहनीय कदम बढ़ा रही हैं ओर अंत्योदय की भावना से लिए गए निर्णय हर आमजन मानस के लिए उपयोगी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल-सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। मुख्यातिथि व विशिष्टï अतितिथगण ने मल्टी मीडिया चित्र प्रदर्शनी में उपस्थित सभी लोगों और बच्चों का धन्यवाद किया और कहा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई है, जो निश्चय ही आम जन को योजनाओं से अवगत कराते हुए उनके लिए ज्ञानवर्धक रही हैं। प्रदर्शनी मे लोगों को सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों संबंधी प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। परमजीत एंड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ जानकारियां भी लोगों तक पहुंचाई गई। महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर शबनम ने विभागीय गतिविधियों एवं पर्यावरण पर जानकारी दी। तीन दिवसीय प्रदर्शनी के समापन समारोह में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता रही तरुना, आंगनबाड़ी वर्कर कविता यादव, मनीषा यादव, संजू आंगनवाड़ी वर्कर, शबनम आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, किरण शर्मा आंगनवाड़ी वर्कर को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी राजेश अरोड़ा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का आभार प्रकट किया और सभी से आग्रह किया कि जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाएं। सभी आमंत्रित अतिथियों को विभाग की तरफ़ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। प्रात: काल बाल भवन में पहुंचे विद्यार्थियों ने श्रमदान करते हुए प्लास्टिक के कचरे को आसपास के परिसर से इक_ा किया और कूड़ा करकट न फैलाने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रवक्ता राजकुमार, आलोक भांडोरिया व अनिल मोरवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 15 सितंबर अंतिम तिथि : डीसी
पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री हैं सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार : डीसी

रेवाड़ी, 08 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल में गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए गृह मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवार्ड.जीओवी.इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अनन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाये, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में सम्मान की हकदार हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोडकऱ सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट एमएचए.जीओवी.इन और पद्म पुरस्कार पोर्टल पदमा अवाड.र्जीओवी.इन पर पुरस्कार और पदक शीर्षक के तहत व कानून और नियम वेबसाइट पर पदमा अवार्डं.ओवी.इन/अबाउट अवाड.र्एएसपीएक्स पर उपलब्ध कराई गई है।

हरियाणा विज्ञान रत्न एवं हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित : डीसी
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

रेवाड़ी, 08 जून (अभीतक) : हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 के लिए हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुरुस्कार से जुड़े दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी dst.highereduhry.ac.in/ पर देखी जा सकती हैं।

बुधवार को सफाई कर्मचारी आयोग चैयरमेन इंजि कृष्ण कुमार ने रोहतक में आयोजित मीटिंग में सफाई कर्मचारियों, निगम कर्मचारी, एमडीयू और पीजीआई रोहतक के सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। सफाई कर्मचारी आयोग चैयरमेन इंजि कृष्णकुमार ने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनने के बाद रोहतक जिले के अधिकारियों की मीटिंग ली और समस्याओं के निदान के दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *