Haryana Abhitak News 09/06/23

जांगिड़ ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह कल
झज्जर, 09 जून (अभीतक) : जांगिड़ ब्राह्मण समाज अपनी प्रतिभाओं का 11 जून को झज्जर में सम्मान करेगा। प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर रविवार को तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा अध्यक्ष मनमोहन खंडेलवाल ने बताया कि समाज के दसवीं व बारहवीं कक्षा के मैरिट में आने प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों व पंचायत प्रतिनिधियों का 11 जून को झज्जर की जांगड़ा धर्मशाला में समारोह पूर्वक सम्मान किया जाऐगा। कार्यक्रम में एचसीएस अधिकारी डॉ. नरेश कुमार शर्मा अडिशनल कमिश्नर नगर निगम गुरुग्राम मुख्य अतिथि होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सोमबीर ठेकेदार झज्जर छुड़ानी वाले, जोगेन्द्र ठेकेदार बाबेपुर, श्री इंदर सिंह ठेकेदार, तहसीलदार मनोज कुमार गन्नौर, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार झज्जर भाग लेंगेे। जांगिड़ सभा जुड़े पदाधिकारी व खंड प्रधान गांवों और शहर के 10वीं व 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की सूची बनाने में लगे हुए हैं और लोगों से कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जा रहा है। प्रतिभावान विद्यार्थी, खिलाड़ी व समाज बंधु अपनी जानकारी आपस में साझाा कर सकते हैं।

दा हाईट्स संस्था के छात्र युवराज ने जीता स्टेट लेवल बॉक्सिंग में सिल्वर और बना बॉक्सिंग का युवराज
झज्जर, 09 जून (अभीतक) : झज्जर में आयोजित हुई स्टेट लेवल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दा हाइट्स संस्था के छात्र युवराज ने सिल्वर मेडल जीता। इस अवसर पर संस्था निदेशक नवींद्र कुमार ने युवराज व उसके पिता सुरेंद्र नांदल को सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक नवींद्र कुमार ने यह भी कहा कि हम युवराज को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पदक जीतता हुआ देखना चाहते हैं, उसके साथ पूरी दा हाइट्स संस्था के स्टाफ मेंबर्स की शुभकामनाएं हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग के ढाबा संचालकों लगाना होगा फायर फाइटिंग सिस्टम : आर एस दहिया
अग्निशमन विभाग से एनओसी भी लेनी अनिवार्य : जोनल अधिकारी आर एस दहिया

झज्जर, 09 जून (अभीतक) : एनजीटी के कड़े निर्देश के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबा संचालकों व हाई राइज बिल्डिंगों के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम अनिवार्य होगा और अग्निशमन विभाग से एनओसी भी लेना होगा। इस संबंध में अग्निशमन विभाग के जोनल अधिकारी श्री आर एस दहिया ने बताया कि हाईवे पर स्थित 500 वर्ग मीटर से बड़े क्षेत्र वाले होटलों व ढाबा संचालकों को इस समबंध में नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन संस्थानों में फायर फाइटिंग सिस्टम सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया उन्हें मौखिक तौर पर कई बार चेतावनी दी जा चुकी है और अब नोटिस भी जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने वाले ढाबा संचालकों, हाई राइज बिल्डिंग मालिकों व अन्य संस्थानों को फायर फाइटिंग सिस्टम के मामले में लापरवाही बरतने पर नोटिस दिए जाएंगे। पालना न करने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी और संस्थानों को नियमानुसार सील भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है। जिसके जरिए ढाबा संचालक, हाई राइज बिल्डिंग मालिक फायर एनओसी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर नजदीक के अग्निशमन केंद्र के अधिकारियों से जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एनजीटी आदेशानुसार अग्निशमन विभाग ने अब कड़ा रुख किया है और प्रत्येक ढाबा संचालकों को विभाग से एनओसी लेनी होगी और हाई राइज बिल्डिंग व अन्य संस्थानों को भी साइट प्लान के साथ एनओसी हासिल करनी होगी।

एल. ए. स्कूल झज्जर में समर कैम्प के अंतिम दिन टेलेंट हंट कम्पटीशन का हुआ आयोजन
बच्चों ने सोलो डांस, सिंगिंग, रैम्प वॉक, स्टैंडिंग कॉमेडी, ट्रेडिशनल डांस में दिखाई प्रतिभा

झज्जर, 09 जून (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में समर कैम्प के अंतिम दिन टेलेंट हंट कम्पटीशन रखा गया। इस कम्पीटीशन में बच्चों ने सोलो डांस, सिंगिंग, रैम्प वॉक, स्टैंडिंग कॉमेडी, ट्रेडिशनल डांस परफॉर्मेंस देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस कम्पटीशन में सिंगिंग में नूपुर, एक्ट परफॉर्मेंस में साक्षी व पीयूष,रैम्प वॉक में गोवा गल्र्स लतिका, योगिता, डांस परफॉर्मेंस सब जूनियर काम्या, भव्या, स्नेहा, सिद्धि, सीनियर तेजस्वनी बेनीवाल, स्केच व आर्ट कम्पीटिशन में धृति, उमंग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कम्पीटिशन का रोमांच अपने चरम पर रहा,स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बच्चों के टेलेंट की दिल खोल के प्रशंसा की। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने ज्यूरी मेम्बर के तौर पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, नीलम श्रीवास्तवा,पूनम गुलिया को नियुक्त किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के साथ विजेता प्रतिभागियों को मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आर्ट टीचर मोनी सहवाग, डांस टीचर जितेंद्र,स्टेज संचालक के लिए पूजा व दीपशिखा का आभार व्यक्त किया।

मेहनत करने के बावजूद हार से हताश न हो, जीवन में होंगे अवश्य सफल : डॉ अर्पित जैन
संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने की मुकाबलों के आखरी दिन खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई
संस्कारम पब्लिक स्कूल में अंतिम दिन हुए रोचक मुकाबले

झज्जर, 09 जून (अभीतक) : मेहनत करने के बावजूद अगर हार मिले तो इससे हताश नहीं होना चाहिए। हमेशा सकारात्मक सोच रखते हुए अपना प्रयास जारी रखें। हमेशा बड़े सपने देखे और बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें। हार जीत जीवन में कोई मायने नहीं रखती, बल्कि क्या सीखा यह मायने रखता है। यह बात एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास में आयोजित चार दिवसीय राज्यस्तरीय जूनियर महिला-पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप के समापन अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगिता से मिली हार-जीत से अगली प्रतियोगिता की तैयारी करें और अपना फीड बैक स्वयं लेते हुए तैयारियों में जुट जाए। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के साथ-साथ अभिभावकों का जोश भी देखते ही बन रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां भी किसी से कम नहीं है और हमारा आदर्श है। वहीं प्रतियोगिता में पहुंचे ने हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष सेवानिवृत मेजर सत्यपाल सिंधु ने भी खिलाडिय़ों का उत्साहवद्र्धन किया और बताया कि हरियाणा के खिलाडिय़ों के पंच के दम का पूरे विश्व ने लोहा माना है। इससे पूर्व संस्कारम ग्रुप के चेयरमैन महिपाल ने मुख्यातिथि एसपी डॉक्टर अर्पित जैन और हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष सेवानिवृत मेजर सत्यापाल सिंधु का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। हरियाणा के खिलाड़ी पूरे देश के खिलाडिय़ों के प्रेरणास्रोत: संस्कारम ग्रुप के चेयरमैन महिपाल ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी पूरे देश के खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणास्रोत है। बॉक्सिंग, कुश्ती सहित अन्य खेलों में हरियाणवी खिलाडिय़ों का दम पूरे विश्व ने देखा है। उन्होंने कहा कि संस्कारम स्कूल अपने नाम के अनुरूप शिक्षा के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। शिक्षा के साथ-साथ खेल के मैदान में भी संस्कारम स्कूलके विद्यार्थी अपना दम दिखा रहे है।खेलों से बढ़ता है अनुशासन और आत्मविश्वास। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष सत्यपाल संधू ने सभी सदस्यों, रेफरी, कोच के साथ संस्कारम ग्रुप के चेयरमैन महिपाल का आभार जताया और पूरे टूर्नामेंट के दौरान स्कूल द्वारा दिए गए सहयोग और सुविधाओं के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महिला मुकाबलों के परिणाम: महिलाओं के मुकाबलों में 44 से 46 किलोग्राम भारवर्ग में जैसलिन कोर ने पहला, निशा ने दूसरा व दीक्षा व महक ने तीसरा प्राप्त किया। वहीं 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में पायल ने पहला, स्वाति ने दूसरा और जौनी व रेणू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में परी ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय, रेणू व अंशुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में यशिका ने पहला, रिदिमा ने दूसरा और श्रुति व ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में हनीशा ने पहला, भूमिका ने दूसरा, वंशिका व सोनल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में विन्नी ने पहला, अनन्या शर्मा ने दूसरा, कंचन व भावी अहलावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में शिखा ने पहला, महक ने दूसरा और वर्षा व ईवा यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में आरजू पहले, निकिता दांगी दूसरे, गिरिमा व मैना तीसरे स्थान पर रही। 63 से 66 किलोग्राम भार वर्ग में निधि दल पहले, सारिका दूसरे, सानिया व मानसी तीसरे स्थान पर रही। 66 से 70 किलोग्राम भार वर्ग में लवशु ने पहला, खुशी ने दूसरा और बानया दलाल व खुशी तीसरे स्थान पर रही। वहीं 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में दर्शन ने पहला, मानवी यादव ने दूसरा और भारती व रूचि डागर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में मेघा ने पहला, सुभीका ने दूसरा, मुस्कान व देवेंद्र कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उधर, 80 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में भूमिशा ने पहला, दिव्या ने दूसरा, मेहा और खुशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरूष मुकाबलों के परिणाम: 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में कृष्णा ने पहला, वैष्णव जांगड़ा ने दूसरा, शिवम व तनम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में सिकंदर ने पहला, प्रिंस ने दूसरा, हर्षित व अतुल तीसरे स्थान पर रहे। 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में वंश ने पहला, युवराज ने दूसरा, प्रियांश व इरफान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में ध्रुव ने पहला, दिलजीत को दूसरा, अर्पित और तोशी को तीसरे स्थान पर रहे। 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में जतिन ने पहला, मोहित ने दूसरा, सारंग व साहिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में योगेश ने पहला, कर्ण मलिक ने दूसरा, अंकित और कृष्ण तीसरे स्थान पर रहे। 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में शुभम ने पहला, विनीत ने दूसरा, योगेश व लोकेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में अमन दास अहलावत ने पहला, प्रिंस ने दूसरा, जतिन व सक्षम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 63 से 66 किलोग्राम भार वर्ग में सूर्या ने पहला, आर्यन ने दूसरा, अदिता और लोकेश सांगवान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 66 से 70 किलोग्राम नार वर्ग में यश राणा ने पहला, अश्वनी ने दूसरा, आर्यन नैन और आर्यन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में लोकेश ने पहला, स ने दूसरा, वीर और देव तीसरे स्थान पर रहें। 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में चिराग शर्मा ने पहला, निखिल ने दूसरा और रोहित व विशु लाठर ने सिरा स्थान प्राप्त किया। 80 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में हेमंत ने पहला, त्रिदेव ने दूसरा, आर्यन व विनय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव दुजाना में शुक्रवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
गांव जहांगीर पुर में शुक्रवार को बादली-झज्जर चार मार्गीय सडक़ और जिलाभर की अन्य सडक़ों के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करते हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला।
शिलान्यास उपरान्त ग्रामीणों को संबोधित करते हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला।

ग्रामीण विकास और युवाओं के रोजगार सृजन की दिशा में आगे बढ़ रही सरकार : दुष्यंत चौटाला
करोड़ों की लागत से सडक़ मार्ग को किया जा रहा सुधारीकरण – बोले डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव जहांगीरपुर में जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 41 सडक़ों के सुधारीकरण कार्य का किया शिलान्यास

बादली, 09 जून (अभीतक) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मजबूत सडक़ तंत्र प्रगति और विकास का मुख्य आधार है। सरकार जनता से किए वायदे समुचित विकास की प्रतिबद्धता को पूरा कर रही है। युवाओं को रोजगार और ग्रामीण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डिप्टी सीएम शुक्रवार को बादली विस क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर में जिलाभर की लगभग 102 करोड़ से अधिक की लागत से 41 सडक़ों के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने डिप्टी सीएम को पुष्पगुच्छ भेंट कर का स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिला झज्जर के बादली, बहादुरगढ़,बेरी और झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांवों की 41 सडक़ों की रिपेयर और सुधारीकरण के लिए करोड़ों रूपये की राशि मंजूर कराकर सडक़ मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग और पंचायती राज संस्थाओं द्वारा बनाई जा रही सडक़ों से न केवल आवागमन सुगम और आसान होगा,बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। उप-मुख्यमंत्री ने दोहराया कि किसी भी क्षेत्र की खुशहाली के लिए सडक़ों और पक्की गलियों का मजबूत होना जरूरी है। श्री चौटाला ने कहा कि क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत के लिए राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को 25 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया गया है,जिससे सडक़ मार्गों को अगले कुछ महीनों में ही दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां सडक़ें खराब स्थिति में हैं और स्वीकृत राशि का उपयोग उन सडक़ों की मरम्मत के लिए किया जाएगा।
ग्रामीणों से मिले अपार स्नेह से विकास की रफ्तार को मिलेगी गति
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की भावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों से मिले अपार स्नेह से उनको काम करने की ऊर्जा मिलती है,जिसके परिणाम स्वरूप आज हर क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में औधोगिक क्षेत्रों को गति मिली है,जिससे युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे। उन्होंने खरखोदा में स्थापित हो रहे मारूति प्लांट का जिक्र करते हुए कहा कि इस प्लांट के चालू होने से 15 से 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं बहादुरगढ़ फुटवीयर जोन से उत्साहित उद्योगपति आज फुटवीयर क्षेत्र में नई कंपनी स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है,जिसके कारण रोहतक आईएमटी में दो सौ से ज्यादा कंपनियों ने फुटवीयर उत्पादन शुरू करने में दिलचस्पी दिखाई है,इससे भी हजारों युवाओं के लिए रोजगार के मार्ग प्रशस्त होंगे।
इन सडक़ों के सुधारीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को गांव जहांगीरपुर बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बादली,बेरी और झज्जर और बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 41 सडक़ों के सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ किया। जिनमें चार मार्गीय 18.250 किलोमीटर झज्जर-बादली सडक़ के अलावा बादली क्षेत्र की 56 किलोमीटर लंबी सडक़ों के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसी प्रकार बेरी विधानसभा क्षेत्र की 40 किलोमीटर लंबाई वाली 10 सडक़ों और झज्जर विधानसभा क्षेत्र की 27 किलोमीटर लंबी 15 सडक़ों के सुधारीकरण कार्य के साथ ही बहादुरगढ़ क्षेत्र की सात सडक़ों के सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ किया। जहांगीरपुर से पाहसौर सडक़ मार्ग की मांग पर कहा कि एक किलोमीटर लंबाई की एचएसआईआईडीसी से मंजूरी लेकर इस सडक़ मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा।
-कार्यक्रम में रही इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर जजपा जिलाध्यक्ष संजय कबलाना, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी राकेश जाखड़, नरेश जून, महिला विंग की जिला प्रधान शीला गोदारा, बादली हल्का अध्यक्ष अजय गुलिया, राजीव दलाल, संजय दलाल, धमेंद्र गुलिया, सुनील सोनी, नसीब सोनू, मनोज पांचाल, भूपेंद्र बहू काला, रोहित, प्रीतम कुकडोला मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एसडीएम बादली विशाल कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, नायब तहसीलदार बादली सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

11 जून से आरम्भ होगा हाथ से जोड़ो अभियान : कटारिया झज्जर, 09 जून (अभीतक) : जिले के गांव लड़ायन के जाखड़ खाप चबूतरे से 11 जून शाम 5 बजे हाथ से जोड़ो हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। ऑल इंडिया कांग्रेस के पूर्व सदस्य राजकुमार कटारिया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चौ भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के मार्गदर्शन में हाथ से जोड़ो हाथ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए लडायन गांव में अभियान के तहत लोगों से संपर्क करके कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जायेगा।

शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने श्री दीपक बाबरिया को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया प्रभारी नियुक्त किया। कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया ने कहा है कि श्री दीपक बाबरिया को संगठन का बहुत ज्यादा अनुभव है। उन्होंने कहा कि श्री बाबरिया के नेतृत्व में ही पिछले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में पार्टी ने विजय दर्ज कराई थी

शुक्रवार को झज्जर के दुर्गा मन्दिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धांलुओं ने भडारें का प्रसाद ग्रहण किया। भडारें में कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया, पूर्व पाषर्द एवं कांग्रेस नेता भारत वर्मा आदि ने भी भडारे में सेवा की और प्रसाद ग्रहण किया।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला का पगड़ी और फूल माला पहनाकर स्वागत करते दुजाना के ग्रामीण।

डिजिटल लाईब्रेरी ने खोले प्रतिभाशाली युवाओं केे लिए रोजगार के द्वार : दुष्यंत चौटाला
ग्रामीण आंचल को नई दिशा देने का काम कर रही है हरियाणा सरकार

बेरी, 09 जून (अभीतक) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का युग है,युवा वर्ग के बौद्धिक विकास के लिए सरकार द्वारा गांवों में डिजिटल लाईब्रेरी बनाने का निर्णय लिया गया है। आज प्रदेश भर में लगभग एक हजार ई-लाईब्रेरी बनाने का कार्य चल रहा है,जिसके उपरांत युवाओं को गांव से बाहर लाईब्रेरी में अध्ययन के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने गांव दुजाना में ई-लाईब्रेरी का निरीक्षण करते हुए जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने की बात कही। डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले देहात के युवाओं को यूपीएससी,एसएससी, रेलवे, सेना सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किताबें उपलब्ध नहीं हो पाती थी,लेकिन ई-लाईब्रेरी बनने से अब हरियाणा का युवा हरियाणा के अलावा राजस्थान, दिल्ली, पंजाब सहित अन्य राज्यों में भी अच्छे पदों पर नौकरी पाकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव दुजाना की लाईब्रेरी में रात के समय भी ग्रामीण विशेषकर युवा वर्ग अध्ययन करें,इसके लिए बिजली और इंटरनेट व्यवस्था समुचित व्यवस्था के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। डिप्टी सीएम ने सरकार के महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर मिशन कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि गांवों में जल संरक्षण को बढावा देने के लिए यह कार्यक्रम उपयोगी साबित हो रहा है,इसके अंतर्गत तालाबों का जीर्णोद्धार के साथ ही सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने 15 अगस्त तक प्रदेशभर में लगभग 1500 तालाबों का जीर्णोद्धार पूरा कर लिया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि ग्रामीण आंचल को नई दिशा देने का काम हमारी सरकार कर रही है। गांवों में सामुदायिक या सामूहिक केंद्र बनाने की योजना है। जो भी ग्राम एक एकड़ से तीन एकड़ जमीन देगी , उसी पंचायत में सामूहिक केंद्र बना दिया जाएगा । उन्होंने दुजाना पीएचसी के प्राचीन भवन को पुरातत्व विभाग से संरक्षित करवाया जाएगा और पीएचसी का नया भवन बनेगा। उन्होंने दुजाना सहित आस-पास के गांवों की समस्याओं के तत्काल समाधान के आदेश अधिकारियों को दिए।
गांव दुजाना में रही इन नागरिकों की उपस्थिति
इस अवसर पर गांव की जेजेपी जिलाध्यक्ष संजय कबलाना, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी राकेश जाखड़, बीसी सेल के जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक सुनील दुजाना, सरपंच मंजू रानी, जिला परिषद के उपाध्यक्ष मा राजीव दलाल, उपेंद्र कादियान,महिला विंग की प्रधान शीला गोदारा, नसीब भारतीय, दलबीर धनखड़, सुरेंद्र राजोरा, श्रीराम दहिया, सतबीर मैनेजर,नरेश राज्यान, रविन्द्र सांगवान, अजय गुलिया,प्रीतम कुकडोला सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह,एसडीएम रविंद्र मलिक,बीडीपीओ धर्मपाल,नायब तहसीलदार बेरी अशोक कुमार,जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अशोक यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह, डीसी झज्जर।

मूर्तिकला के विकास को बढ़ावा देना ‘टाबर उत्सव’ का मुख्य उद्देश्य : डीसी
शिक्षा और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन
झज्जर स्थित शहीद रमेश कुमार मॉडल संस्कृति स्कूल में चल रहा है ग्रीष्मकालीन शिविर

झज्जर, 09 जून (अभीतक) : कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल स्तर के 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर”टाबर उत्सव-2023’का आयोजन राज्य के 22 जिलों के 22 सरकारी विद्यालयों में किया जा रहा है। झज्जर में यह शिविर शहीद रमेश कुमार मॉडल संस्कृति झज्जर परिसर में चल रहा है, जिसमें प्रात: नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्यार्थियों को आधुनिक मूर्तिशिल्प क्ले मॉडलिंग, रिलिफ एवं थ्रीडी स्कलप्चरल आर्ट में हरियाणा संस्कृति पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि यह आयोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर, महानिदेशक अमित अग्रवाल, शिक्षा विभाग के निदेशक, डॉ अंशज सिंह के मार्गदर्शन में कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) हृदय प्रकाश कौशल तथा कार्यक्रम अधिकारी (कल्चर) पूनम अहलावत की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि इस 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर ”टाबर उत्सव” का उद्देश्य हरियाणा के होनहार छात्र-छात्राओं को मूर्तिशिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने व राज्य में लुप्त हो रही मूर्तिकला के विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य के साथ-साथ होनहार कलाकारों को सुमार्ग देने, सरकारी स्कूल स्तर के विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में तकनीकी दृष्टिकोण प्रयोगात्मक अभ्यास के साथ निपुण बनाने का प्रयास किया जाएगा। टाबर उत्सव के माध्यम से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं का रचनात्मक/कलात्मक विकास भी होगा। डीसी ने आगे बताया कि शिविर में विभाग द्वारा नियुक्त किए कलाकारों एवं सहकलाकारों द्वारा सभी विद्यार्थियों को मूर्तिकला विधा में प्रयोग होने वाली सामग्री जैसे क्ले, पीओपी (अन्य माध्यम) व सामग्री से लघु मूर्ति बनाकर रंगों से हुनर भी सिखाए जाएंगे, जिससे भविष्य में उनको मूर्तिकला क्षेत्र में शिक्षा के साथ मूर्तिकला के क्षेत्र में कैरियर बनाने का भी ज्ञान मिलेगा। विद्यार्थी कला संस्कृति तथा मूर्तिकला के उत्थान संरक्षण, संवर्धन एवं विकास हेतु कला को निखार कर कैरियर बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक मूर्तिकला के प्रचार-प्रसार के लिए यह शिविर अत्यंत सार्थक सिद्ध होगा। उन्होंने स्पष्टï किया कि किसी भी आयु वर्ग के कोई भी विधार्थी इस शिविर में एक महीने हेतु नि:शुल्क भाग ले सकते हैं।

जिला कारागार में स्वास्थ्य जांच शिविर 13 जून को
झज्जर, 09 जून (अभीतक) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आगामी 13 जून को जिला कारागार में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सीजेएम एवं प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने शुक्रवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में बंदियों की अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की जाएगी।

आईटीआई संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया जारी
झज्जर, 09 जून (अभीतक) : जिलाभर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते हुए व्यवसाय कार्सों में प्रवेश ले सकते हैं। सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आईटीआई भापडौदा में 308 सीटों, झज्जर आईटीआई में 504 सीटों के लिए तथा सैनिक परिवार भवन कैमलगढ़ मोड आईटीआई में नए सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया चालु हो चुकी है। आईटीआई में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारत की गई है। इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट एडमिशंस.आईटीआईहरियाणा.जीओवी.इन पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। प्रवक्ता ने स्पष्टï किया कि दाखिला लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और दस्तावेज भी आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड करने होंगे।

बेरी स्थित खेल स्टेडियम में शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर में योग अभ्यास करते नागरिक।

अंतरराष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
झज्जर, 09 जून (अभीतक) : अंतरराष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर योगाभ्यास के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन जारी है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ हितेश शर्मा ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में 11 जून तक लगने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों की शुक्रवार से शुरूआत हो चुकी है। जिला स्तर तथा ब्लॉक बेरी, बहादुरगढ़, माछरौली, साल्हावास और मातनहेल आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में कॉमन योगा प्रोटोकोल के अनुसार सूक्ष्म व्यायाम आसन तथा प्राणायाम का अभ्यास योग विशेषज्ञों द्वारा कराया गया। आयुर्वेदिक अधिकारी ने भद्रासन की जानकारी देते हुए बताया कि भद्र शब्द का अर्थ दृढ़, सज्जन या सौभाग्यशाली होता है। भद्रासन का अभ्यास शरीर को दृढ रखता है एवं मष्तिक को स्थिरता प्रदान करता है। घुटनों का दर्द कम करने में मदद करता है। उदर के अंगों को क्रियाशील करता है और उदर में होने वाली किसी भी तरह की त्रुटि को सामान्य करता है। उन्होंने बताया कि इस आसन का अभ्यास करते हुए व्यक्ति दोनों पैरों को सामने की ओर सीधा फैलाकर बैठें। दोनों हाथों को नितंबो के पास रखें। यह स्थिति दण्डासन कहलाती है। यह अभ्यास की अंतिम अवस्था है। इस अवस्था में कुछ समय तक रहना चाहिए।

गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में बंदा वीर बहादुर बैरागी की पुण्यतिथि पर क्या नमन
झज्जर, 09 जून (अभीतक) : गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में महान बलिदानी मुगलों को नाकों चने चबाने वाले बंदा वीर बैरागी की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों ने किया नमन समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने कहा कि बंदा सिंह बहादुर का जन्म 27 अक्टूबर 1670 को हुआ था उनका बचपन का नाम लक्ष्मण दास था एक सिख योद्धा और खालसा सेना के कमांडर थे 15 साल की उम्र में उन्होंने एक तपस्वी बनने के लिए घर छोड़ दिया था और उन्हें माधो दास बैरागी नाम दिया गया गुरु गोविंद सिंह के आदेश पर ही बाबा बंदा सिंह पंजाब गए और सिखों के सहयोग से मुगल अधिकारियों को पराजित करने में सफल हुए 1710 ईस्वी में उन्होंने सरहिंद को जीत लिया और सतलुज नदी के दक्षिण में सिख राज्य की स्थापना की इस बीच 17 दिसंबर 1715 को मुगलों ने उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया इसके बाद मुगल बादशाह फर्रूखसियर मैं बंदा सिंह को धर्म बदलने के लिए कहा धर्म ना बदलने के कारण दोनों आंखें निकाल दी और बंदा सिंह और उनके सैनिकों के शरीर काटकर टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे श्रद्धांजलि देने वालों में समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर किया पौधारोपण
पन्ना-पवई, 09 जून (अभीतक) : बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा रोपण करते हुए पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जल-जंगल-जमीन तथा आदिवासी अधिकारों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन। देश की स्वतंत्रता व आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए उनका बलिदान सदैव याद किया जाएगा।

सकारात्मक दृष्टिïकोण, नवाचार पद्धति के साथ हरियाणा उदय की परिकल्पना रेवाड़ी में हो रही साकार :
डीसी मो. इमरान रजा के मार्गदर्शन में प्रशासन जन संवाद सहित अन्य सामाजिक गतिविधियों में आमजन से स्थापित कर रहा है बेहतर तालमेल

रेवाड़ी, 09 जून (अभीतक) : सुशासन के साथ सामाजिक भाईचारे के संदेश को सार्थक करने में रेवाड़ी जिला प्रशासन अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की दूरगामी सोच के परिणामस्वरूप प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों हरियाणा उदय थीम के साथ जन संवाद कार्यक्रम चल रहे हैं। प्राय:देखने में आया है कि अन्य जिलों में प्रारंभिक तौर पर सप्ताह में एक या दो दिन जन संवाद कार्यक्रम करते हुए क्षेत्र के लोगों से प्रशासन रूबरू हो रहा है लेकिन हरियाणा राज्य में रेवाड़ी जिला ऐसा जिला बन गया है जहां जिला प्रशासन सकारात्मक सोच, नवाचार पद्धति को अपनाते हुए हर दिन किसी न किसी रूप से आम जनमानस से बेहतर तालमेल बनाते हुए आऊटरीच कार्यक्रम के माध्यम से सीधे तौर पर जुड़ रहा है। हरियाणा सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के उद्देश्य व सार्थकता को सिद्ध करने में रेवाड़ी जिला प्रशासन न केवल ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रोजाना दस्तक देते हुए जन संवाद कार्यक्रम कर रहा है बल्कि आमजन को विभिन्न जागरूकता व समसामयिक गतिविधियों में भागीदार बनाते हुए वास्तविक रूप से हरियाणा उदय सरीखे पुनीत अभियान में अपनी सजगता व सक्रियता का परिचय दे रहा है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा के नेतृत्व में व हरियाणा उदय कार्यक्रम के ऑवर ऑल इंचार्ज एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल की देखरेख में जिला प्रशासन की समस्त टीम हरियाणा उदय की परिकल्पना को रेवाड़ी में साकार करने में अपना दायित्व निभा रही है।
हरियाणा उदय में हर वर्ग बन रहा है सहभागी :
रेवाड़ी जिला की बात करें तो हरियाणा उदय आऊटरीच कार्यक्रम के तहत शुरू किए गए अभियान में हाल ही में गांव कंवाली, कोसली उपमंडल मुख्यालय, रेवाड़ी शहरी क्षेत्र, काकोडिया गांव को कवर किया गया है। जिला प्रशासन की दस्तक हरियाणा उदय थीम के साथ प्रति दिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रही है और डीसी मो.इमरान रजा के मार्गदर्शन में संबंधित अधिकारियां द्वारा जन संवाद के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण करने के साथ ही आमजन को कार्यक्रम के दौरान आयोजित खेल व अन्य गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहभागी बनाते हुए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आमजन को इस कार्यक्रम के तहत जनहित से जुड़े पहलुओं पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में सभी को आगे बढऩे का आह्वïान भी हो रहा है। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल का कहना है कि हरियाणा उदय कार्यक्रम में हर वर्ग की सहभागिता निश्चित तौर पर सामाजिक विकासात्मक नजरिए से अहम है। रेवाड़ी जिला में सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आगामी छह माह तक पूरी रूपरेखा प्रशासनिक स्तर पर तैयार कर ली गई है और प्रारूप तैयार करते हुए संबंधित विभागों की जिम्मेवारी भी लगाई गई है।
कैरियर निर्माण के साथ युवा शक्ति को हरियाणा उदय में मिल रही सांस्कारिक सीख :
रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतों का निवारण करने सहित अन्य गतिविधियों में सक्रियता जहां हर जिलावासी में उमंग का संचार कर रही है वहीं युवा शक्ति के लिए हरियाणा उदय आऊटरीच कार्यक्रम अहम है। कैरियर निर्माण के साथ ही युवा शक्ति को हरियाणा उदय के कार्यक्रमों में संस्कारों का समावेश करते हुए जीवन में आगे बढऩे की सीख दी जा रही है। निर्धारित प्रशासनिक शेड्यूल अनुसार जहां गांवों में हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग की ओर से चयनित अधिकारियों द्वारा युवा शक्ति को शिक्षा के प्रति संजीदगी का परिचय देते हुए प्रोत्साहित किया जाएगा वहीं आईटीबीपी व सैन्य अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते हुए राष्टï्र प्रेम का संदेश भी युवाओं के हृदय में समाहित करने का प्रयास किया जाएगा।

हरियाणा उदय के तहत काकोडिय़ा हर्बल पार्क में ग्रामीणों ने किया पौधरोपण
पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने लिए पौधरोपण ही एक मात्र विकल्प

रेवाड़ी, 09 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम हरियाणा उदय के तहत डीसी मोहम्मद इमरान रजा के नेतृत्व में वन विभाग की ओर से ग्रामीणों के साथ मिलकर काकोडिय़ा स्थित हर्बल पार्क में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए गांव में अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। जिला वन मंडल अधिकारी सुंदरलाल सांभरिया ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गांव में पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि प्रत्येक व्यक्ति को जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ पर एक पौध लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाला समय बहुत चुनौतीपूर्ण है। बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने लिए पौधरोपण ही एक मात्र विकल्प है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें। यह पर्यावरण के लिए बहुत ही खतरनाक है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पौधरोपण के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर सफाई अभियान पर भी फोकस रखें।
हरियाणा उदय कार्यक्रम के मद्देनजर गांव काकोडिया में पौधरोपण करते ग्रामीण।

रेवाड़ी जिला के कहाड़ी गांव में मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल।

मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का रखें ध्यान : एडीसी
एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने गांवों में किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

रेवाड़ी, 09 जून (अभीतक) : एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने जिला रेवाड़ी के गांव कहाड़ी, बिसोहा, गुगोढ़, सुधराना सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर मनरेगा स्कीम के तहत किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। एडीसी ने ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में कार्य कर रहे मजदूरों को प्रोत्साहित भी किया। एडीसी पाटिल ने कहा कि मनरेगा योजना एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा 100 दिन के रोजगार की गारंटी नागरिकों को प्रदान की जा रही है, इस योजना का आरंभ देश के गरीब और बेरोजगार परिवारों को आजीविका प्रदान करने हेतु किया गया है। देश के ऐसे नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए पंजीकरण करना होता है, पंजीकरण होने के पश्चात नागरिको को जॉब कार्ड प्रदान कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में काम करने वाले श्रमिकों को प्रतिदिन मिलने वाले दैनिक वेतन में सरकार ने बढ़ोतरी की है। अब दैनिक वेतन में बढ़ोतरी के तहत हरियाणा के मनरेगा श्रमिकों को दैनिक वेतन में 357 रुपए मिलने लगेंगे। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार मजदूरों व कामगारों के हक के लिए सदैव प्रयासरत है। मनरेगा मजदूरों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इससे ग्रामीण विकास में तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा हरियाणा प्रदेश के मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों के लिए दैनिक वेतन में 26 रुपए के हिसाब से बढ़ोतरी की है। इससे पहले मनरेगा मजदूरों को हरियाणा में 331 रुपए प्रतिदिन दिए जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाते हुए मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण विकास से संबंधित अनेक विकास कार्य करवाए जाते हैं। उन्होंने मनरेगा के तहत कार्य कर रहे श्रमिकों से बातचीत भी की और चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

सुशासन की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा रही हरियाणा सरकार : डीसी
वाहन व सारथी पोर्टल के माध्यम से 22 फेसलैस सेवाओं का मिल रहा लाभ

रेवाड़ी, 09 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने सुशासन की दिशा में निरंतर कदम बढ़ाते हुए अब हरियाणा में वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलैस सेवाओं का लाभ आमजन को देने का निर्णय लिया है। यह जानकारी डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दी। डीसी इमरान रजा ने बताया कि आमजन को वाहन पोर्टल पर वाहन पंजीकरण से संबंधित जैसे गिरवी जारी रखना, स्वामित्व का हस्तांतरण, पते में बदलाव, नया परमिट जारी करना, परमिट का नवीनीकरण, किराया खरीद समझौते का पृष्ठांकन, अस्थायी परमिट के लिए आवेदन,रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की प्रतिलिपि, मोटर वाहन के अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदन, परमिट की प्रतिलिपि जारी करना, फिटनेस सर्टिफिकेट की प्रतिलिपि जारी करना, फीस के बदले रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट विवरण देखना, परिवहन सेवाओं के रिकार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। वाहन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पोर्टल vahan.parivahan.gov.in/vahanservice पर विजिट कर सकते हैं। डीसी इमरान रजा ने बताया कि सारथी पोर्टल पर चालक लाइसेंस से संबंधित सेवाएं सेवाए जैसे प्रतिलिपि जारी करना, लाइसेंस का नवीनीकरण, लाइसेंस का प्रतिस्थापन, लाइसेंस में पते का परिवर्तन, लाइसेंस निकलवाने का प्रावधान, अंतर्राष्ट्रीय चालक परमिट जारी करना, खतरनाक सामग्री को चलाने हेतु पृष्ठांकन, पहाड़ी क्षेत्र में चलाने हेतु पृष्ठांकन, लाइसेंस से वाहन की श्रेणी का समर्पण शामिल हैं। लाइसेंस सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पोर्टल sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice पर विजिट करें। उन्होंने बताया कि सेवा का अधिकार अधिनियम अनुसार ऑनलाइन आवेदन से तय समय पर सुविधाएं दी जाएंगी।

महिलाओं के जीवन में उजियारा फैला रहा हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन
हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खंड जाटूसाना में हुआ कैंटीन का शुभारंभ

रेवाड़ी, 09 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिला के सभी खंड़ों में राष्टï्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कैंटीन-कम-टी स्टाल स्थापित की जा रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला के बीडीपीओ कार्यालय जाटूसाना में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खोली गई कैंटीन-कम-टी स्टाल का बीडीपीओ जाटूसाना अंकित कुमार ने उद्घाटन किया।
एडीसी एवं जिला मिशन निदेशक रेवाड़ी हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इससे पहले खंड बीडीपीओ कार्यालय रेवाड़ी, बीडीपीओ कार्यालय नाहड़ में कैंटीन-कम-टी स्टाल का उद्घाटन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आर्थिक रूप से महिलाओं के जीवन में उजियारा फैलाकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व में जहां हर क्षेत्र में महिलाएं अपने हुनर के दम पर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं वहीं पर हमारे देश में भी महिलाएं किसी क्षेत्र में पुरुषों से कहीं कम नहीं हैं। पारंपरिक कार्यों की सीमाओं से हटकर महिलाएं उन कार्यों को भी सफलतापूर्वक एवं पूर्ण दक्षता के साथ निभा रही हैं, जिनमें कभी पुरुषों का वर्चस्व समझा जाता था। महिलाएं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बन रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर दिया जा रहा प्रशिक्षण
21 जून को जिला मुख्यालय व खंड स्तर पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

रेवाड़ी, 09 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल में बुधवार 21 जून को मनाए जाने वाले 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिला आयुष विभाग की ओर से अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचों, संरपंचों आदि के लिए जिला स्तर व खंड स्तर पर 11 जून तक योग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए डीसी मो. इमरान रजा के मार्गदर्शन में नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस गरिमामय ढंग से मनाया जा रहा है जिसके लिए सभी संबंधित अधिकारी तैयारियों को समय रहते अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की फाइनल रिहर्सल 20 जून को होगी। एडीसी पाटिल ने बताया कि जिला स्तर पर रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम तथा बावल खंड में रामासंवमा विद्यालय बावल, धारूहेड़ा में रावमावि धारूहेड़ा, खोल में रावमावि खोल, डहीना में खेल मैदान कंवाली, जाटूसाना में रावमावि जाटूसाना तथा नाहेड़ा में राजीव गांधी खेल स्टेडियम कोसली में योग प्रशिक्षकों व विशेषज्ञों द्वारा योग का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है जो रविवार 11 जून तक जारी रहेगा।

नारी सुरक्षा और सम्मान को समर्पित केंद्र सरकार की योजनाएं : डा. बनवारी लाल
मनोहर सरकार ने प्रत्येक वर्ग को दिए विकास के समान अवसर
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने मनीषा कुमारी के सम्मान समारोह में की शिरकत

रेवाड़ी, 09 जून (अभीतक) : हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने शुक्रवार को मौहल्ला वैधवाड़ा बावल में कुमारी मनीषा के लोक सेवा आयोग परीक्षा में 522वां स्थान पाने के अवसर पर समस्त सैन समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और पुष्पगुच्छ देकर कुमारी मनीषा को सम्मानित किया। अपनी विलक्षण प्रतिभा व अथक परिश्रम से मिसाल कायम करने वाली बावल की बेटी मनीषा को डा. बनवारी लाल ने आगामी जीवन के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी। सहकारिता मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मनोहर सरकार नारी विकास और सम्मान को समर्पित हो कर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश में 3 करोड़ घरों पर महिलाओं को मालिकाना हक मिला है। पक्के आवास के साथ ही उन्हें शौचालय, बिजली, एलईडी बल्ब, गैस एवं नल कनेक्शन भी मिले हैं। यह आर्थिक फैसलों में महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करेगा। सहकारिता मंत्री ने कहा की केंद्र की भांति हरियाणा में मनोहर सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता देने वाली मातृशक्ति उधमिता योजना हो या महिला दिवस पर दिए जाने वाले 5 लाख के उपहार राशि वाला सुषमा स्वराज अवार्ड हो सभी नारी उत्थान हेतु उठाये गए सरकार के मनोहर कदम साबित हो रहे है। बावल विधानसभा क्षेत्र में भी पिछले साढ़े 8 सालों में महिला शिक्षा व सम्मान से जुड़े अनेकों विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में चल रहे 3 महिला महाविद्यालय के अलावा बावल की बेटियों को स्कूल, कॉलेज तक जाने के लिये सुचारु परिवहन सुविधा नारी विकास के लिए हुए कार्यों के उदाहरण हैं।
10 हजार हुई किसान सम्मान निधि की राशि :
सरकार के किसान हितैषी रुख पर बात करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय दुगनी करने का जो प्रण है उस प्रण को पूरा कने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल निरंतर सक्रिय हो कर कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि को 10,000 करना हो या राज्य सरकार द्वारा 181 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि सीधे किसानों के खाते में पहुंचाने का निर्णय हो सभी भाजपा की किसान कल्याण सोच के साक्षी है। सहकारिता मंत्री ने ग्राम सभा व पार्क के लिए 20 लाख रुपए के अनुदान की घोषणा की। इस अवसर पर मनीषा कुमारी, मास्टर किशन लाल, वाईस चेयरमैन नगरपालिका बावल अर्जुन चौकन, जिला महामंत्री भाजपा ईश्वर सिंह चनेजा, मंडल अध्यक्ष बावल अमरजीत सिंह, एससी मोर्चा अध्यक्ष रामसिंह सामरिया, पार्षद बीरेंद्र सिंह, पार्षद रमेश चौकन, ताराचंद यादव, पार्षद दीपक कुमार, मनोज कुमार, हितेश देवी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने किया द्विवार्षिक एकीकृत जल संसाधन कार्य योजना का शुभारंभ
डीसी इमरान रजा ने वर्चुअल रूप से जुडक़र सुना मुख्यमंत्री का संबोधन
जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा जल संसाधन एक्शन प्लान : इमरान रजा

रेवाड़ी, 09 जून (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को चंड़ीगढ़ में अमृत जल क्रांति के तहत राज्य की द्विवार्षिक एकीकृत जल संसाधन कार्य योजना (2023-25) का शुभारंभ किया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ कार्यक्रम से जुड़ते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन सुना। डीसी ने बताया कि इस योजना का लाभ रेवाड़ी जिला को भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य योजना में पानी की कमी और जलभराव की दोहरी चुनौती से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा बनाई गई खंड स्तरीय कार्य योजनाएं शामिल हैं। डीसी ने कहा कि एकीकृत जल संसाधन कार्य योजना का लक्ष्य पानी की बचत करके दो वर्षों की अवधि में पानी की मांग और आपूर्ति के अंतर को पूरा करना है। सरकर की यह योजना पर्यावरण के लिए भी अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गिरते भूजल के बारे में जागरूकता पैदा करने और इस जल संरक्षण अभियान को जन आंदोलन बनाकर लोगों की सक्रिय भागीदारी के लिए सर्वोत्तम प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जल संसाधन एक्शन प्लान जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग विनय प्रताप, एसडीओ कृषि दीपक कुमार, एक्सईएन पंचायती राज नरेंद्र गुलिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया स्वागत
चंडीगढ़, 09 जून (अभीतक) : भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के सादर निवेदन पर आज प्रात: हरियाणा राजभवन में शिष्टाचार फलस्वरूप पधारे। हरियाणा राजभवन में पधारने पर राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। इस अवसर पर राजभवन की ओर से राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी ने भी पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका आदर-सत्कार एवं अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी चंडीगढ़ में मोहाली स्थित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हैं।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री रामनाथ कोविंद जी को शाल उढ़ाकर और सुदर्शन चक्रधारी भगवान विष्णु की मूर्ति भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने श्री दत्तात्रेय से राजभवन तथा यहां की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए श्री बंडारू दत्तात्रेय की कार्यशैली, अच्छे राजकाज, सद्-व्यवहार और व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि श्री दत्तात्रेय के कुशल नेतृत्व से व्यवस्था में सराहनीय निखार और सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हरियाणा राज्य दिन दौगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से सौहार्दपूर्ण वार्तालाप के दौरान अपनी पुरानी यादें सांझा करते हुए बताया कि उन्हें गत दो दशक पहले हरियाणा राजभवन में आने का सौभाग्य मिला था, तब और आज में काफी सुखद और सराहनीय परिवर्तन हुए हैं। मुझे वर्तमान में हरियाणा राजभवन की व्यवस्था को देखकर सुखद अनुभूति हुई है।

प्रशासन-जनता के बीच दूरियां मिटा रहा है हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम : डीसी
शहर में हरियाणा उदय के तहत आयोजित हुए आउटरीच कार्यक्रम
डीसी इमरान रजा ने बैडमिंटन कोर्ट पर खिलाडिय़ों से लिया परिचय

रेवाड़ी, 09 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि शांति, सद्भाव और भाईचारा विकास का मुख्य आधार है। प्रदेश में एकजुटता व सद्भावना बनाए रखने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम प्रशासन और जनता के बीच दूरी मिटाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। डीसी इमरान रजा शुक्रवार को रेवाड़ी शहर के हेमचंद्र विक्रमादित्य सामुदायिक भवन में हरियाणा उदय के तहत आयोजित आउटरीच कार्यक्रम में शहरवासियों से सीधा संवाद कर रहे थे। इस दौरान जिला प्रशासन व सामाजिक संगठनों की टीम के बीच मैत्रीपूर्ण बैडमिंटन मैच खेला गया। बैडमिंटन स्पर्धा का शुभारंभ खिलाड़ी बेटी के कर कमलों से करवाया गया। डीसी ने खिलाडिय़ों से परिचय लेते हुए उनको प्रोत्साहित किया। डीसी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रशासन तथा पब्लिक के बीच की दूरी घट रही है तथा पीपल्स फ्रेंडली माहौल की दिशा में सराहनीय कदम बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अब जनता और प्रशासन के बीच समन्वय का अभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व जनता के बीच जब इस प्रकार के मैच से स्पर्धा-प्रतिस्पर्धा होगी तो प्रशासन को जनता के करीब पहुंचने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल जितेंद्र कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीएचओ मनदीप यादव, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विनोद बाल्यान, रंगकर्मी सतीश मस्तान, रमेश वशिष्ठ, पार्षद भूपेंद्र, डा. एसपी यादव, सुदर्शन आहूजा, दीपक मंगला, दीपक अग्रवाल, कैलाश राजपाल सहित बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व शहरवासी मौजूद रहे।

दिव्यांग बेटियों के लिए आगे आए समाज- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
श्री विश्वकर्मा विश्वविद्यालय के मंच पर हुआ दिव्यांग बेटियों को समर्पित सेल्फी विद डॉटर अभियान का आगाज
बेटियों को बराबर के अवसर देने और समाज की सोच बदलने के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय निभाएगा भूमिका -डॉ. नेहरू
कुल सचिव प्रो. ज्योति राणा ने दिलाई दिव्यांग बेटियों की बेहतरी की शपथ

चंडीगढ़, 09 जून (अभीतक) : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मंच से शुक्रवार को ”सेल्फी विद डॉटर के विशेष अभियान का आगाज हुआ। यह अभियान दिव्यांग बेटियों को समर्पित किया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्यातिथि अपने वीडियो संदेश में कहा कि बेटी ईश्वरीय उपहार है। जहां बेटी है, वह संपूर्ण परिवार है। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बेटियों को दुलार और प्यार देने का आह्वान करते हुए हमेशा उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने की अपील भी की। श्री मनोहर लाल ने कहा कि दिव्यांग बेटियों को सम्मान देना समाज का कर्तव्य है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने दिव्यांग बेटियों के मर्म को समझा और सेल्फी विद डॉटर अभियान को दिव्यांग बेटियों को समर्पित कर एक अनुकरणीय पहल की है। सामाजिक और भावनात्मक तौर पर दिव्यांग बेटियों के लिए संबल बनने की पहल पर मुख्यमंत्री ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए बेटियों को सशक्त बनाने की पुरजोर वकालत की। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि बेटियों के साथ लैंगिक आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। यह एक गलत मानसिकता है कि बेटियां बेटों के बराबर काम नहीं कर सकती, बल्कि लड़कियों को जो दायित्व दिया जाता है उसके परिणाम और भी बेहतर आते हैं। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि बेटियों को सशक्त और सक्षम बनाना पूरे समाज का दायित्व है और दिव्यांग बेटियों के प्रति हमारा कर्तव्य और ज्यादा बढ़ जाता है। कुलपति ने ”सेल्फी विद डॉटर अभियान में विशेष प्रेरणा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। ”सेल्फी विद डॉटर अभियान में विशेष योगदान के लिए सुनील जागलान का भी धन्यवाद किया। इससे पूर्व श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुलसचिव, प्रो. ज्योति राणा ने दिव्यांग बेटियों के जीवन को बेहतर बनाने की शपथ दिलाई। शपथ में देश के कई हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग जुड़े। ऑनलाइन माध्यम से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, स्पेन और पुर्तगाल से भी कई लोगों ने शपथ ग्रहण की। प्रो. ज्योति राणा ने कहा कि दिव्यांग बेटियों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में हम जितना भी सहयोग कर पाए, वह हमारी सामाजिकता को सार्थक करेगा। इस अभियान में आईआईएलएम यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. सुजाता शाही, डीक्रस्ट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. राजेंद्र अनायत, ईस्ट वेस्ट ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी के प्रबंध निदेशक अरविंद कौल और हीरो मोटर कॉर्प के एचआर हेड धर्म रक्षित के अलावा ”सेल्फी विद डॉटर के हस्ताक्षर अभियान की ब्रांड एंबेसडर अनवी ने अपने अनुभव साझा किए और बेटी होने के नाते गौरवान्वित करने वाले भाव जागृत किए। ”सेल्फी विद डॉटर अवार्ड 2023 की विजेता रिदम मूक भाषा में रूबरू हुई। श्री विश्वकर्मा कौशल विद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. आरएस राठौड़ ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस समारोह में ऑन लाइन माध्यम से पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट के कुलपति गजेंद्र चौहान, गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, वाशिंगटन डीसी से डॉ. सुरेश गुप्ता, आस्ट्रेलिया से सतबीर तुर्क, स्पेन से फुटबॉलर एरिक, सुरेंद्र, पुर्तगाल से नरेंद्र चौहान के अलावा देश के अलग अलग हिस्सों से काफी संख्या में लोगों ने शपथ ली। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के काफी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी इस समारोह में शामिल हुए।

सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 9 वर्षो में विकास के हर पैमाने पर खरी उतरी मोदी सरकार : डा. बनवारी लाल
देश की प्रगति में हरियाणा का रहा मनोहर योगदान

रेवाड़ी, 09 जून (अभीतक) : हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने शुक्रवार को शहर के एक होटल में रेवाड़ी क्षेत्र के सभी पत्रकारों व मीडियाकर्मियों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए केंद्र सरकार की पिछले 9 वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल में जहां एक तरफ दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है, वहीं देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा सुदृढ़ हुई है। उन्होंने बताया कि पहले वैक्सीन के लिए दूसरे देशों पर आश्रित रहने वाले भारत ने मोदी के संकल्प से कोरोना काल में भारत ने दो वैक्सीन तैयार कर 210 करोड़ टीके लगाए व 100 देशों में टीके भेजे गए। यह भारत की क्षमता और बदलती छवि का उदाहरण है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के सिद्धांत के अनुरूप मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में 12 करोड़ लोगों को नल से जल पहुंचाया है। वहीं उज्ज्वला योजना के तहत 9.60 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए है। इसके अलावा 80 करोड़ लोगों को राशन पहुंचाया जा रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान जैसे मिशन चलाए गए और 11.90 करोड़ घरों में शौचालय बनाया गए। उन्होंने कहा कि विश्व में स्वास्थ्य क्षेत्र की अभूतपूर्व योजना आयुष्मान भारत के तहत 50 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए है।
किसान कल्याण व सम्मान को प्रतिबद्ध केंद्र सरकार : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि किसान कल्याण व सम्मान को प्रतिबद्ध केंद्र सरकार द्वारा 11 करोड़ किसानों को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष दिया जा रहा है जो कि अब 10 हजार किया गया है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बहुजन हिताय बहुजन सुखाए सिद्धांत के तहत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक मान्यता दी गयी है। उन्होंने कहा कि रेलवे को आधुनिकता की राह पे ले जाते हुए 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से वर्तमान में 20 ट्रेन चल रही है। उन्होंने कहा कि 68 वर्षों में 74 एयरपोर्ट बने थे और वन्ही नौ वर्षों में 74 एयरपोर्ट और हेलीपैड बने हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ निर्माण में 500 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 2014 से पहले प्रतिदिन 12 किलोमीटर सडक़ निर्माण के मुकाबले अब 37 किलोमीटर प्रतिदिन हाईवे बन रहा है। 2014 तक 90000 किलोमीटर हाईवे था नौ वर्षों में 53000 किलोमीटर बन कर तैयार हुआ है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2014 तक 248 किलोमीटर मेट्रो लाइन ही कार्यरत थी और अब नौ वर्षों 860 किलोमीटर बन कर तैयार हो चुकी है और पहले पांच शहरों की तुलना में अब 15 शहरों में मेट्रो सुविधा उपलब्ध है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि भारत की विरासत को आगे ले जाने के लिए काम हो रहा है। इस वर्ष के अंत तक राम मंदिर बन जाएगा। केदारनाथ, बद्रीनाथ नाथ धाम का विकास का कार्य पूर्ण होने को है। वही धारा 370 के शांतिपूर्ण निपटान एक बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश में साढ़े 8 साल में हुए विकास कार्यो के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के जनहितकारी नेतृत्व में हरियाणा सरकार अंत्योदय के सिद्धांत के अनुरूप सभी वर्गों के कल्याण हेतु कार्य कर रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा का सम्पूर्ण विकास हुआ है चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या बिजली, पानी अथवा रोजगार संबंधित क्षेत्र हो। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, महामंत्री ईश्वर चनेजा व रेवाड़ी क्षेत्र के सभी मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

पुलिस उपस्थिति दिवस के तहत पुलिस ने चलाया जनसंपर्क अभियान, आमजन तथा वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति किया जागरूक
चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किए गए अनेक वाहनों के चालान

झज्जर, 09 जून (अभीतक) : शुक्रवार को झज्जर पुलिस द्वारा पुलिस उपस्थिती दिवस मनाया गया। पुलिस प्रजेंस डे के तहत बड़ी संख्या में झज्जर पुलिस के जवानों द्वारा जिला भर में विशेष नाके लगाकर व गश्त के दौरान मौजूद रहकर विशेष जनसंपर्क व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया गया। पुलिस उपस्थिति दिवस के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने जनसंपर्क अभियान चलाकर आमजन के रूबरू होते हुए लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए हर प्रकार के नशे को त्यागने की अपील की गई। अभियान के तहत चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास करवाया। पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा शुक्रवार को डे डोमिनेशन के तहत विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा सुबह 9 बजे से सायं 3 बजे तक उपस्थिति दिवस के तहत विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पुलिस दृश्यता दिवस अभियान के तहत जिला भर में तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विशेष रूप से जिला के शहरी व ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त के दौरान जनसंपर्क करके आमजन को हर तरह के नशे को त्यागने तथा यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। जनसंपर्क के दौरान रूबरू होते हुए पुलिस की विभिन्न टीमों ने आमजन को इमरजेंसी में त्वरित पुलिस सहायता के लिए जिला में लगातार 24 घंटे उपलब्ध डायल 112 हेल्पलाइन नंबर पर डायल करने तथा साइबर अपराधों से बचाव व इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सतर्कता रखने बारे जागरूक किया गया। पुलिस उपस्थिति दिवस के तहत विशेष नाके व गश्त के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच भी की गई। पुलिस उपस्थिति दिवस (डे डोमिनेशन) अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास कराना रहा। ताकि आमजन अपने आपकों पुलिस की उपस्थिति के मद्देनजर सुरक्षित महसुस कर सके। पुलिस प्रेजेंस डे के विशेष अभियान के तहत पर्यवेक्षण अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिला के सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अपने-2 क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त की गई। थाना/चौकी व पुलिस लाईन में मौजूद अधिकतर पुलिस बल को पैदल गश्त व नाकों पर तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त अपराध जांच शाखा यूनिटों आदि में तैनात पुलिस बल को भी विभिन्न स्थानों पर निर्धारित एरिया में गश्त व नाकों पर तैनात किया गया। बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी उनके लिए निर्धारित बिंदुओ पर तैनात किया गया। सुबह 09 बजे से लगातार चले अभियान के दौरान सभी राईडर/पीसीआर, थाना व चौकी प्रभारियों के वाहन भी अपने अपने एरिया में निरंतर गश्त पर तैनात रहे। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, चौक चौराहों पर गश्त व नाकाबंदी के अतिरिक्त ग्रामीण एरिया में पैदल गश्त करते हुए जनसंपर्क किया गया। बस स्टैंड, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बाजार, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया। अभियान के दौरान पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा होटल, ढाबों, धर्मशाला व अतिथि गृह आदि को चैक किया गया। गश्त व नाकों पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक वाहनों के नियमानुसार चालान भी किए गए। डीएसपी श्री अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए विशेष अभियान पुलिस उपस्थिती दिवस के तहत झज्जर पुलिस के अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान अपने निर्धारित एरिया में गस्त व नाकाबंदी पर तैनात रहे। संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के साथ साथ स्थानीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत आमजन के बीच अपनी उपस्थिती दर्ज कराई गई। आजमन को सुरक्षा का एहसास कराने के मध्येनजर जनसंपर्क के माध्यम से पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस आमजन की सुरक्षा तथा जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के स्तर पर सुरक्षा के हर संभव प्रयास जारी है। बाजारों व भीड-भाड वाले इलाकों में पुलिस गश्त व मौजूदगी बढाई गई है। पीसीआर/राईडर निरंतर गश्त कर रही है। सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने-2 एरिया में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। प्रजेंस डे के तहत यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त एवं सुचारु बनाए रखने के लिए हर संभव कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने को लेकर आमजन से भी पुलिस का सहयोग की अपील की गई है।

नशा के दुष्प्रभाव बारे जागरूक करते हुए डीएसपी अनिल कुमार ने गांव तुम्बाहेड़ी में मौजिज ग्रामीणों से की किसी भी तरह के नशे का सेवन ना करने की अपील
साल्हावास़, 09 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने व जिला में नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नशा विरुद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को गांव तुम्बाहेड़ी में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार की मुख्य मौजूदगी में थाना प्रबंधक माछरौली निरीक्षक प्रकाश चन्द व बड़ी संख्या में गांव तुम्बाहेड़ी के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस नशा विरुद्ध आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के साथ-साथ युवा वर्ग को भी नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं को भी नशे से दूर रहने को लेकर जागरूक किया जा रहा। पुलिस का फोकस युवाओं में बढ़ते नशे की लत को रोकने के साथ ही उनको नशा के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक करना है। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान युवाओ को जागरूक कर नशे को छोडऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नशा सेवन करने के आदि हो चुके नौजवानों को नशा छुड़ाने के लिए उन्हें जागरूक करने व उनके परिवार वालों के सहयोग की भी अत्यंत आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए भी गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमों ने नशा बेचने का अवैध धंधा करने वाले कुछ आरोपियों को पकडऩे में कामयाबी भी हासिल की है। झज्जर जिला में नशे के खिलाफ जागरूकता का पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं को भी नशे से दूर रहने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा आमजन को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाडकर फेंकना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि थाना माछरौली के अंतर्गत गांव तुम्बाहेड़ी मे एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार नशा समाज विशेषकर युवाओं को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवकों को मुख्यधारा में लाना है और समाज को नशा मुक्त करना है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद गांव के मौजिज व्यक्तियों को किसी भी तरह के नशे का इस्तेमाल न करने तथा अपने आसपास के अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने की अपील की गई। अभियान के तहत लोगों को नशा के विरुद्ध जागरूक करने के साथ-साथ उनके आसपास कहीं नशा बिकता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने का आह्वान किया गया है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में जागरूक करते हुए हर पल साइबर अपराध के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया।

अवैध शराब के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 09 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। थाना प्रबन्धक माछरौली निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में नशीले पदार्थों के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए काहडी रोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति माछरोली से आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देख कर मौके पर स्कूटी को छोडक़र भाग गया। जब स्कूटी को चैक किया गया तो उसके पायदान पर रखे एक कट्टे में 12 देशी शराब की बोतलें बरामद हुई। पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को माछरौली से काबू कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनजीत निवासी काहडी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना माछरौली में आबकारी अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

पाइप लाइन से तेल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 09 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि रविंद्र ने शिकायत देते हुए बताया कि वह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में परिचालन प्रबंधक के पद पर कार्य करता है। 31 अगस्त 2021 की रात को गश्त के दौरान सुपरवाइजर ने गांव सिलानी के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पाइपलाइन पर देखा। जब वह उनसे पूछताछ करने के लिए आगे बढ़े तो तीनों व्यक्ति मौके से फरार हो गए। परंतु उनके जरूरी कागजात वही रह गए। अपने कंट्रोल रूम से पता चला कि पेट्रोल पाइपलाइन के साथ छेडख़ानी हुई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशानिर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले पर कार्रवाई करके एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही धर्मेंद्र कुमार की टीम ने किसी अपराधिक मामले में भोंडसी जेल में बंद आरोपी सूरज निवासी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात के स्थान की निशानदेही करवाई गईं। पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करता है उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सट्टा खाईवाली करता एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 09 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया गया। थाना मे तैनात मुख्य सिपाही संजय कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते झज्जर मोड़ बहादुरगढ़ से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3630 रुपए नगद व सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान जयप्रकाश निवासी मोहन नगर झज्जर रोड बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

दिल्ली निवासी अपने मुख्यमंत्री के समर्थन में लाखों की संख्या में रामलीला मैदान पहुंचेगे : सांसद डॉ. सुशील गुप्ता
जींद की तिरंगा यात्रा ने हरियाणा की भाजपा सरकार की छाती में कील ठोकने का काम किया। अब केन्द्र के खिलाफ भी बजेगा बिगुल-डा सुशील गुप्ता, हरियाणा में पार्टी अध्यक्ष

चंडीगढ आगामी रविवार को दिल्ली सरकार की शक्तियों को लेकर केंद्र सरकार से लाए गए अध्यादेश के विरोध में आम आदमी पार्टी 11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी महारैली करने जा रही है। जिसके समर्थन में राजधानी दिल्ली के परिवार लाखों की संख्या में पार्टी कार्यकता ही नहीं, बल्कि स्थानीय निवासी भी रामलीला मैदान पहुंचेंगे। यह कहना है आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता का। हरियाणा के पार्टी अध्यक्ष डॉ. गुप्ता के अनुसार रैली के लिए हमारे सभी विधायकों, पार्षदो तथा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा है। यहीं नहीं दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों ने तो 6 जून को डोर टू डोर कैम्पेन करते हुए लोगों का समर्थन प्राप्त किया है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार को लंबे अरसे से सुप्रीम कोर्ट के जिस फैसले का इंतजार था, वो फैसला आखिरकार सरकार के हक में आया और दिल्ली सरकार के पास जो अधिकार होने चाहिए वो मिले, लेकिन केंद्र की सरकार ने इस अध्यादेश को लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ही पलट के रख दिया। यानि की केन्द्र ने लोकतंत्र की हत्या कर दी। जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने 11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली की है। उन्होंने कहा दरअसल केंद्र सरकार एक अध्यादेश लेकर आई है, जिसने दिल्ली सरकार की सभी शक्तियों को छीनने की कोशिश की गई। इसी को लेकर हमारी लड़ाई जारी है, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी नेताओं से मिलकर इसके खिलाफ संसद में समर्थन जुटा रहे हैं। वहीं 11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली में हम केन्द्र सरकार को और पूरे देश में एक बड़ा संदेश देने की तैयारी भी कर रहे हैं। डॉ. गुप्ता ने कहा कि लोगों ने जिस सरकार को चुना है उस सरकार की सभी शक्तियों को केन्द्र सरकार द्वारा छीना जा रहा है, ऐसे में लोगों के वोट की कीमत आखिर क्या रह जाएगी। हम सभी को इस अध्यादेश के खिलाफ खड़ा होना होगा। इस महारैली के जरिए अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की कोशिश है कि इस अध्यादेश के खिलाफ संसद से लेकर सडक़ तक जमकर आवाज उठाई जाए। उन्होंने बीते गुरूवार को हरियाणा के जींद में अरविंद केजरीवाल के नेत्तृव में निकली तिरंगा यात्रा को पूरी तरह सफल बताया। जिसको उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार की छाती में कील ठोकने वाला बताया। अधिक जानकारी के लिए 9312188144 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *