





इंडो अमेरिकन स्कूल के हेमंत ने जीता बेस्ट बॉक्सर का खिताब
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : संस्काराम स्कूल में हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इंडो अमेरिकन स्कूल के होनहार खिलाड़ी हेमंत सांगवान ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए बेस्ट बॉक्सर का खिताब हासिल कर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया। इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर के 600 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के सचिव ने बताया कि विजेता खिलाड़ी आने वाली नेशनल चैंपियनशिप में प्रदेश का नेतृत्व करेंगे। हेमंत सागवान की इस महान उपलब्धि पर स्कूल निर्देशक विजेंद्र कादयान ने उसे उसे बधाई दी और उसके सुनहरे भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है इसलिए विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए और अपना एक मुकाम हासिल करना चाहिए।


भारत को मजबूत बनाने में हर पन्ना प्रमुख का अहम योगदान : धनखड़
पन्ना प्रमुख अपने अपने पन्ने के मतदाताओं को बताएं मोदी सरकार की उपलब्धियां
बादली मंडल के शक्ति केंद्र प्रमुख अनुसार पन्ना प्रमुख कार्यशाला को हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने किया संबोधित
बादली, 10 जून (अभीतक) : भाजपा की रीति और नीति में देश का हित पहले और पार्टी का हित बाद में। बादली मंडल का हर पन्ना प्रमुख यह तय कर ले कि देश को मजबूत बनाने में वह अपना कितना योगदान दे सकता है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने बादली मंडल के शक्ति केंद्र अनुसार पन्ना प्रमुखों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि पन्ना जीतेगा, तो मोदी जीतेगा और मोदी जीतेगा तो देश मजबूत होगा। भारत मजबूत होने पर ही हम सब मजबूत होंगे। धनखड़ ने कहा कि आप सभी ने 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई। गरीब घर का बेटा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बना। मोदी ने हर गरीब के घर की रसोई में गैस सिलेंडर पहुंचाया, हर गरीब के घर शौचालय बनवाया, देश को साफ सुथरा बनाने की राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम शुरू की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम पानीपत की भूमि से शुरु कर लिंगानुपात में सुधार किया। फसल उत्पाद को लागत मूल्य के कम से कम डेढ़ गुना भाव किसान को देने का कानून बनाकर लागू किया। लगातार फसलों का एमएसपी बढ़ाया। फसल बीमा, पशुधन बीमा कर जोखिम फ्री किया। देश मे राजमार्गो का जाल बिछाया। अपनी बादली की बात करें तो बाढ़सा में एम्स-2 बनवाया,अधूरे केएमपी को पूरा कर वाहन दौड़ाए। एक ही दिन में उपमंडल, तहसील और ब्लॉक बनाया। धनखड़ ने कहा सबसे बड़ा काम मोदी के नेतृत्व में हमारी बहादुर सेना ने पाकिस्तान को उनके घर में जाकर पीटा। दोखलाम में चीन को कड़ा सबक सिखाया। देश या विदेश में किसी ने भी भारत विरोधी कार्य किया, उसी को वही पर सुधारा। धनखड़ ने कहा कि आप सभी ने 2019 में दोबारा मोदी को और ज्यादा मजबूती से जिताया। मोदी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाया, राम मंदिर का निर्माण शुरू करवाया, हिन्दू धर्म की पहचान काशी और उज्जैन को भव्य बनाया। आज गीता जयंती समारोह की गूंज आस्ट्रेलिया और कनाडा की संसद में भी सुनाई देती है। हर घर नल से जल पहुंच रहा है। दुनिया के शक्तिशाली ग्रुप 20 का अध्यक्ष भारत है। दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत है। आज किसान का बेटा भारत का उपराष्ट्रपति है और आदिवासी समाज की बेटी भारत की राष्ट्रपति के पद को सुशोभित कर रही है। केएमपी के साथ दोहरी रेलवे लाइन बनाने का काम चल रहा है और फरुखनगर से झज्जर रेल लाइन मार्ग मंजूर हो चुका है। मोदी के राज में कोई भी किसानों को डरा धमकाकर कौडिय़ों के भाव मे उनकी जमीन नही हड़प सकता। एसईजेड जैसे झूठे सपने दिखाकर किसानों की हजारों एकड़ जमीन कौडिय़ों के भाव हड़पने की हिम्मत नही कर सकता। यह मोदी का बदला हुआ भारत है। यह बदला हुआ भारत बनाने में हर पन्ना प्रमुख कायोगदान है।
विरोधियों को करारा जवाब दें – बोले धनखड़
धनखड़ ने कहा आप एक बार फिर मिशन 2024 की तैयारी में जुट जाएं। एक एक मतदाता के पास शालीनता के साथ पहुंचे और भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनवाए। विपक्ष की झूठ और बहकावे की राजनीति का करारा जवाब दें। धनखड़ ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार की नीतियों का लाभ अंतिम पात्र तक पहुंचाने का माध्यम बने। कार्यशाला में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी महेश चौहान, जिला महामंत्री एवं जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार सहित शक्ति केंद्र प्रमुख और पन्ना प्रमुख मौजूद रहे।


जांगिड़ ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : जांगिड़ ब्राह्मण समाज अपनी प्रतिभाओं का 11 जून को प्रात: 9:30 बजे झज्जर में सम्मान करेगा। प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर रविवार को तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा अध्यक्ष मनमोहन खंडेलवाल ने बताया कि समाज के दसवीं व बारहवीं कक्षा के मैरिट में आने प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों व पंचायत प्रतिनिधियों का 11 जून को झज्जर की जांगड़ा धर्मशाला में समारोह पूर्वक सम्मान किया जाऐगा। कार्यक्रम में एचसीएस अधिकारी डॉ. नरेश कुमार शर्मा अडिशनल कमिश्नर नगर निगम गुरुग्राम मुख्य अतिथि होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सोमबीर ठेकेदार झज्जर छुड़ानी वाले, जोगेन्द्र ठेकेदार बाबेपुर, श्री इंदर सिंह ठेकेदार, तहसीलदार मनोज कुमार गन्नौर, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार झज्जर भाग लेंगेे। जांगिड़ सभा जुड़े पदाधिकारी व खंड प्रधान गांवों और शहर के 10वीं व 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की सूची बनाने में लगे हुए हैं और लोगों से कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जा रहा है। प्रतिभावान विद्यार्थी, खिलाड़ी व समाज बंधु अपनी जानकारी आपस में साझाा कर सकते हैं।




दा हाईट्स संस्था के छात्र युवराज ने जीता स्टेट लेवल बॉक्सिंग में सिल्वर और बना बॉक्सिंग का युवराज
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : झज्जर में आयोजित हुई स्टेट लेवल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दा हाइट्स संस्था के छात्र युवराज ने सिल्वर मेडल जीता। इस अवसर पर संस्था निदेशक नवींद्र कुमार ने युवराज व उसके पिता सुरेंद्र नांदल को सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक नवींद्र कुमार ने यह भी कहा कि हम युवराज को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पदक जीतता हुआ देखना चाहते हैं, उसके साथ पूरी दा हाइट्स संस्था के स्टाफ मेंबर्स की शुभकामनाएं हैं।



सहकारी बैंक की योजनाओं को लेकर ग्रामिणों के बीच पहुचीं नीलम अहलावत
महिलाओं के लिए छोटी छोटी बचत बनी हैं बड़ा सहारा : नीलम अहलावत
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : क्षेत्र के गंाव गिरधरपुर, बाबेपुर, तुम्बाहेड़ी, मुबारिकपुर, धारौली एवं जटवाड़ा में पहुचनें पर दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत का ग्रामिणों नें फूल माला पहनाकर एवं शॉल उढाकर सत्कार किया। नीलम अहलावत इन गांवों में ग्रमिणों केे बीच सरकार व बैंक की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करनें पहुंचीं थीं। नीलम अहलावत नें ग्रामिणों के बीच अपना वक्तव्य पेश करते हुए कहा कि सहकारी बैंक से जुडक़र आज की महिलाएं भी आगे बढ़ रहीं है। क्योकि दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 के द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से महिलाओं को संयुक्त देयता समूह (ज्वांईट लाईविलिटी ग्रुप) की संरचना कर उन्हें पचास हजार तक की धनराशि उन्हें काम शुरु करने के लिए दी जा रहीं हैं। इन जैसी अनेकों योजनाओं को जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर करतीं हैं जिलाभर में लगभग पिछले डेढ साल से अनेक गांवों में जाकर इस योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहे है। इससे ग्रामिण क्षेत्रों में अमूल-चूर परिवर्तन देखने को मिल रहा है। संयुक्त देयता समूह का गठन कर जो बैंक ऋण रुपी सहयता राशि उपलब्ध करवाता है उससे पापड़, अचार, चिप्स, फुटवियर, दरी बनाना, चूडियां बनाना आदि अनेक छोटे छोटे-छोटे काम मिलकर किए जाते हैं। महिलाओं के लिए छोटी-छोटी बचत बड़ा सहारा बनीं हैं। चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने उपस्थित ग्रामिणों को उनकी शक्ति का अहसास करवाते हुए समाज का महत्वपूर्ण व सबसे अधिक कार्यशील वर्ग बताया। उन्होनें बताया कि महिलाओं में कुछ जन्मजात गुण सहनशक्ति, ईच्छाशक्ति, लग्नशीलता, अपने काम के प्रति समर्पण व ईमानदारी आदि पाए जाते हैं। आज के परिपेक्ष में इन गुणों के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होनें कहा कि सहकारी क्षेत्र में महिलाओं के लिए अपार सम्भावनाएं हैं जिनके माध्यम से महिलाएं आगे बढकर आर्थिक, समाजिक व राजनैतिक तौर पर और अधिक सशक्त होकर एक आत्मनिर्भर व मजबूत भारत निर्माण में सहभागी बन सकती है। एक महिला के सशक्तीकरण का अर्थ है पूरे परिवार व देश का सशक्तिकरण। उन्होनें जागरुक व सशक्त नारी को उज्जवल भारत की एक मजबूत ईकाई बताया। विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उन्होनें महिलाओं कों आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि महिला व पुरुषों के बीच की असमानता अनेेक समस्याओं को जन्म देती है। इसलिए सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को अपने अधिकारों को पहचानना होगा। भारत सरकार व राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।


संस्कारम की छात्रा माही कौशिक का इंडिया नेट बॉल टीम में चयन, झज्जर जिले का नाम किया रोशन
एशिया यूथ चैंपियनशिप में भाग लेने को दक्षिण कोरिया हुई रवाना
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास की कक्षा बारहवीं की छात्रा माही का भारतीय महिला नेट बॉल टीम में एशिया यूथ नेट बॉल चैंपियनशिप 2023 के लिए चयन हुआ है। भारतीय टीम एशिया यूथ नेट बॉल चैंपियनशिप जो 10 से 17 जून 2023 साउथ कोरिया के जोंजू शहर मे होने जा रही है जिसमें माही कौशिक भारतीय नेट बॉल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेगी। संस्कारम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के चेयरमैन महिपाल ने बताया कि एशिया यूथ नेट बॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय महिला नेट बॉल टीम के खिलाडिय़ों की सूची में माही कौशिक झज्जर जिले के संस्कारम पब्लिक स्कूल की छात्रा है ढ्ढ इससे पहले माही ने हरियाणा नेट बॉल टीम में खेलते हुए 14वें नेशनल नेट बॉल फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक व 35वीं राष्ट्रीय स्तरीय नेट बॉल चैंपियनशिप में अपनी टीम को कांस्य पदक दिलाया था। माही ने अपने बेहतरीन खेल के प्रदर्शन के आधार पर अपना चयन एशिया यूथ नेट बॉल चैंपियनशिप के लिए पक्का किया। संस्कारम स्कूल के अन्य खिलाडिय़ों ने सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर नेशनल नेट बॉल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और जीतकर आए हैं। गौरतलब है कि संस्कारम स्कूल में सायंकालीन सत्र में सभी खेलों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं ले परिपूर्ण खेल मैदान और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की देखरेख में सभी खिलाड़ी सांय काल अभ्यास सत्र में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिसके फलस्वरुप अच्छे खिलाड़ी तैयार किए जा रहे हैं और ये खिलाड़ी संस्कारम स्कूल के साथ-साथ जिले का और अपने हरियाणा प्रदेश के साथ भारत का भी आने वाले समय में नाम रोशन करेंगे ढ्ढइस मौके पर संस्कारम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के चेयरमैन महिपाल ने चयनित खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तरीय एशिया यूथ नेट बॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर लाने के लिए उत्साह वर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।





डॉ. दलबीर सिंह बने नेहरू कॉलेज के प्राचार्य
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के प्राचार्य और जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी के पद पर शनिवार को डॉ. दलबीर सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्राचार्या डॉ. अनिल कुमारी ने उनको कार्यभार सौंपा। डॉ. दलबीर सिंह का 26 साल का शैक्षणिक अनुभव है तथा उनका प्रशासनिक कार्यों में भी गहन अनुभव रहा है। इससे पूर्व वे पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय, रोहतक में भूगोल विभागाध्यक्ष रहे। पंडित नेकीराम महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर दिनेश सहारण और अन्य स्टाफ सदस्यों ने उनको विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. दलबीर ने महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक से एमए (भूगोल), एलएलबी, एमफिल और पीएचडी की उपाधियां प्राप्त की हैं। वे वर्ष 1997 में हरियाणा महाविद्यालय शिक्षण सेवा में आए तथा उन्होंने राजकीय महाविद्यालय, गोहाना एवं पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय, रोहतक में अपनी सेवाएं दीं। प्राचार्य का पद संभालने के बाद डॉ. दलबीर सिंह ने कहा कि वे इस ऐतिहासिक महाविद्यालय में प्राचार्य बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, जिसकी नींव पंडित नेहरू ने रखी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने कर कमलों से विद्यार्थियों के दाखिले किए थे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि यह कॉलेज अपनी परंपराओं के अनुरूप हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालयों में अपना नाम शामिल करे और यहां के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपना सर्वांगीण विकास करने के उपरांत देश के जिम्मेदार नागरिक बनें। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय, लाखन माजरा की प्राचार्या डॉ. इंदु, राजकीय महाविद्यालय, बरोदा के प्राचार्य डॉ. शमशेर हुड्डा, राजकीय महाविद्यालय, झज्जर के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सत्यव्रत और पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय, रोहतक तथा राजकीय महाविद्यालय, झज्जर के प्रमुख प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।



डीएसपी प्रदीप कुमार ने नशा के प्रति जागरूक करते हुए बेरी के मौजिज व्यक्तियों से की किसी भी तरह के नशे का सेवन ना करने की अपील
बेरी, 10 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने व जिला में नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नशा विरुद्ध अभियान के तहत शनिवार को माता भीमेश्वरी देवी धर्मशाला बेरी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएसपी बेरी प्रदीप कुमार की मुख्य मौजूदगी में थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बेरी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार व बड़ी संख्या में बेरी के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा नशा विरुद्ध आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के साथ-साथ युवा वर्ग को भी नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं को भी नशे से दूर रहने को लेकर जागरूक किया जा रहा। पुलिस का फोकस युवाओं में बढ़ते नशे की लत को रोकने के साथ ही उनको नशा के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक करना है। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान युवाओ को जागरूक कर नशे को छोडऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नशा सेवन करने के आदि हो चुके नौजवानों को नशा छुड़ाने के लिए उन्हें जागरूक करने व उनके परिवार वालों के सहयोग की भी अत्यंत आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए भी गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमों ने नशा बेचने का अवैध धंधा करने वाले कुछ आरोपियों को पकडऩे में कामयाबी भी हासिल की है। झज्जर जिला में नशे के खिलाफ जागरूकता का पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं को भी नशे से दूर रहने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा आमजन को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाडकर फेंकना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।





अति वांछित बदमाशों व उनके सहयोगिय़ों की धरपकड़ के लिए थाना बादली क्षेत्र में चलाया गया सर्च अभियान
डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस की 17 टीमों ने की औचक छापेमारी, धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले का वांछित एक आरोपी काबू
बादली, 10 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए संदिग्ध एवं अजनबी व्यक्तियों की जांच के साथ साथ वांछित अपराधियों की धरपकड़ के उद्देश्य से विशेष कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा स्थानीय पुलिस को वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की 17 टीमों द्वारा थाना बादली क्षेत्र में औचक छापेमार कार्रवाई की गई। अभियान के तहत संदिग्ध शरारती तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच तथा विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित दोषियों को पकडऩे के लिए थाना बादली के इलाका में विशेष कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। सुबह 07 बजे शुरू हुए सर्च अभियान के दौरान बादली, बुपनिया, लाडपुर, लगरपुर, छुड़ानी, दुल्हेड़ा व अलग-अलग टारगेट पर रेड करते हुए संबंधित व्यक्तियों की पहचान के संबंध में जांच पड़ताल की गई। थाना प्रबंधक बादली उपनिरीक्षक प्रमोद के नेतृत्व में पुलिस की 17 टीमों द्वारा 17 टारगेट निर्धारित करके औचक छापेमारी कार्रवाई की गई। पुलिस की अलग-अलग 17 की टीमों के महिला पुलिस कर्मचारियों सहित करीब 150 जवानों ने कार्रवाई करते हुए विशेष सर्च अभियान चलाया। जिनमें अभियान के तहत चिन्हित एरिया में निर्धारित टारगेट पर जाकर महिला एवं पुरुष पुलिस जवानों द्वारा गहनता से छानबीन की गई। कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि शनिवार को अलसुबह 7:00 से 1:30 बजे तक चलाए गए विशेष अभियान के 17 टारगेट निर्धारित करके पुलिस की अलग-अलग 17 टीमों द्वारा एक साथ छापामार कार्रवाई की गई। सर्च अभियान के तहत निर्धारित टारगेट पर पहुंचकर पुलिस के जवानों द्वारा वांछित एवं संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। लोगों को संदिग्ध अजनबी एवं शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करने बारे जागरूक किया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार पुलिस की टीमों द्वारा चलाए गए विशेष सर्च अभियान के दौरान अनेक संदिग्ध लोगों की सूची बनाई गई है। पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी नीरज उर्फ छोटा निवासी बादली को धमकी देकर रुपयों की मांग करने के मामले में काबू किया गया। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण इलाकों में अपराधों की रोकथाम के साथ साथ आमजन को अपराध के प्रति सजग व जागरूक रहने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, संदिग्ध असामाजिक शरारती तत्वों व अपराधियों की धरपकड़ तथा लोगों को अपराधिक प्रवृत्ति व संदिग्ध अजनबी की गतिविधियों बारे पुलिस को अवगत कराने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर विशेष सर्च अभियान चलाया गया। आमजन से अपील की जाती है कि आपके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति रहता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। आदतन अपराधियों व दुष्चरित्र व्यक्तियों पर स्थानीय पुलिस द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है।

रकम दांव पर लगाकर जुआ खेलते 13 आरोपी काबू, आरोपियों से 103950 रुपए बरामद
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : सीआईए झज्जर की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर रकम दाव पर लगाकर जुआ खेलते हुए 13 आरोपियों को काबू किया गया। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए की पुलिस टीम द्वारा रकम दाव पर लगाकर जुआ खेलते हुए 13 आरोपियों को काबू किया गया। मुख्य सिपाही अमरजीत के नेतृत्व में सीआईए की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए 13 व्यक्तियों को रकम दांव पर लगाकर जुआ खेलते हुए छोटा बाईपास झज्जर पर स्थित एक होटल के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हितेंद्र निवासी चौधरियान मोहल्ला झज्जर, गौरव निवासी नजदीक बुड्ढा महादेव मंदिर झज्जर, तरुण निवासी भट्टी गेट, संदीप निवासी हरिपुरा मौहल्ला, चिराग निवासी नजदीक वर्मा बुक डिपो, विनोद निवासी भट्टी गेट, गौरव निवासी चौधरियान मोहल्ला, मनोज निवासी नजदीक रमेश गैस एजेंसी, साहिल निवासी डावला, तरुण निवासी चौधरियान मोहल्ला, महेंद्र निवासी बेरी गेट, विनोद निवासी छारा चुंगी, मनीष निवासी नजदीक बुड्ढा महादेव मंदिर झज्जर के तौर पर की गई।आरोपियों की मौका पर तलाशी ली गई तो, उनके कब्जे से 103950 रुपये नगद व ताश के पत्ते बरामद हुए। पकड़े गए उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में जुआ अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
सट्टा खाईवाली करता एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 10 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया गया। मुख्य सिपाही धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते बहादुरगढ़ शहर से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3170 रुपए नगद व सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान शिवम निवासी बोम्बे वाली गली बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

डीएसपी अनिल कुमार ने गांव खेड़ी सुल्तान में मौजिज ग्रामीणों से की किसी भी तरह के नशे का सेवन ना करने की अपील
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने व जिला में नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नशा विरुद्ध अभियान के तहत शनिवार को गांव खेड़ी सुल्तान में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार की मुख्य मौजूदगी में थाना प्रबंधक माछरौली निरीक्षक प्रकाश चन्द व बड़ी संख्या में गांव के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा नशा विरुद्ध आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के साथ-साथ युवा वर्ग को भी नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं को भी नशे से दूर रहने को लेकर जागरूक किया जा रहा। पुलिस का फोकस युवाओं में बढ़ते नशे की लत को रोकने के साथ ही उनको नशा के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक करना है। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान युवाओ को जागरूक कर नशे को छोडऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नशा सेवन करने के आदि हो चुके नौजवानों को नशा छुड़ाने के लिए उन्हें जागरूक करने व उनके परिवार वालों के सहयोग की भी अत्यंत आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए भी गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमों ने नशा बेचने का अवैध धंधा करने वाले कुछ आरोपियों को पकडऩे में कामयाबी भी हासिल की है। झज्जर जिला में नशे के खिलाफ जागरूकता का पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं को भी नशे से दूर रहने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा आमजन को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाडकर फेंकना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि थाना माछरौली के अंतर्गत गांव खेड़ी सुल्तान मे एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार नशा समाज विशेषकर युवाओं को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवकों को मुख्यधारा में लाना है और समाज को नशा मुक्त करना है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद गांव के मौजिज व्यक्तियों को किसी भी तरह के नशे का इस्तेमाल न करने तथा अपने आसपास के अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने की अपील की गई। अभियान के तहत लोगों को नशा के विरुद्ध जागरूक करने के साथ-साथ उनके आसपास कहीं नशा बिकता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने का आह्वान किया गया है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में जागरूक करते हुए हर पल साइबर अपराध के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया।




एसएचओ अशोक कुमार ने नशा के प्रति जागरूक करते हुए बहादुरगढ़ शहर के गणमान्य व्यक्तियों से की किसी भी तरह के नशे का सेवन ना करने की अपील
बहादुरगढ़, 10 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने व जिला में नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नशा विरुद्ध अभियान के तहत शनिवार को थाना शहर बहादुरगढ़ में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा नशा विरुद्ध आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के साथ-साथ युवा वर्ग को भी नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने को लेकर जागरूक किया जा रहा। पुलिस का फोकस युवाओं में बढ़ते नशे की लत को रोकने के साथ ही उनको नशा के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक करना है। थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को थाना शहर बहादुरगढ़ में मौजिज व्यक्तियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान युवाओं को जागरूक कर नशे को छोडऩे के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। नशा के आदि हो चुके नौजवानों को नशा छुड़ाने के लिए उन्हें जागरूक करने व उनके परिवार वालों के सहयोग की भी अत्यंत आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए भी गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमों ने नशा बेचने का अवैध धंधा करने वाले कुछ आरोपियों को पकडऩे में कामयाबी भी हासिल की है। झज्जर जिला में नशे के खिलाफ जागरूकता का पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं को भी नशे से दूर रहने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा आमजन को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाडकर फेंकना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
धमकी देकर रुपए मांगने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बादली, 10 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को एक दुकानदार से धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक बादली उपनिरीक्षक प्रमोद ने बताया कि विजेंद्र निवासी बादली ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने बस स्टैंड बादली पर मिष्ठान भंडार की दुकान कर रखी है। उसके गांव का नीरज उर्फ ढांडा अपराधिक किस्म का आदमी है, जो जेल से छूट कर आया है। उसने फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए बीस हजार की फिरौती मांगी है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गांव बादली से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नीरज उर्फ ढांडा पुत्र विजयपाल निवासी बादली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन और दबाव डालकर लिए गए रुपए बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अवैध वसूली व जोर जबरदस्ती करने के मामले का एक आरोपी काबू
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : लेबर ठेकेदार से जबरदस्ती ठेकेदारी के काम में अपना हिस्सा डालने व अवैध वसूली की नियत से धमकी देने के मामले में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी झाड़ली की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी के एरिया से उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। चौकी प्रभारी झाड़ली ने बताया कि विकास निवासी गौतम बुधनगर उत्तर प्रदेश की शिकायत तत्परता से कार्यवाही करते हुए जोर जबरदस्ती करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी की दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक कुलदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी झाड़ली के एरिया से वांछित आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक निवासी झाड़ली जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




स्वतन्त्रता सेनानी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती की पूर्व संध्या पर विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर महान स्वतन्त्रता सेनानी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती की पूर्व संध्या पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाया। भारतमाता के वीर सपूत रामप्रसाद बिस्मिल जी का जन्म 11 जून, 1897 उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। उनके पिता जी का नाम मुरलीधर व माता जी का नाम मूलमती था। बचपन से वीर बिस्मिल अपनी शक्ति को बढाने के लिए कठोर व्यायाम करते थे। उस समय उर्दू भाषा का जोर था अत: उन्होंने अपनी आठवीं तक कि शिक्षा मौलवी जी के पास उर्दू में पूर्ण की। देश को अंग्रेजों से स्वतंत्र कराने के लिए वह अपनी स्कूली शिक्षा से लग गए थे। वह बालगंगाधर जी के जीवन से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने अपने जीवन को भारत माता के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद जी के साथ मिलकर एक अपना वीर दल स्थापित किया। उन्होंने असफाक उल्लाखां,राजेन्द्र लाहड़ी,चन्द्रशेखर आजाद जी के साथ मिलकर 9 अगस्त,1925 को सरकारी खजाने को लूट लिया था। इतिहास में इस लूट को काकोरी कांड के नाम से जाना जाता है। अपने दल के लिए धन एकत्रित करने के लिए उन्होंने अपनी इस वीरता का परिचय दिया। मात्र 30 वर्ष की उम्र में 19 दिसम्बर,1927 को गोरखपुर जेल में अंग्रजों ने रामप्रसाद बिस्मिल जी को फाँसी की सजा दी। परन्तु जब तक वह जीए शान से जीए। अपना जीवन भारतमाता को न्यौछावर कर दिया। उनकी प्रशिद्ध पंक्तियाँ -सर फऱोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,देखना है जोर कितना बाजुएं कातिल में है रही। इस चौपाल रंगोली में मास्टर वेदप्रकाश, रवि वशिष्ठ, मिठू कौशिक, देवीदत्त शर्मा, सुभाष शर्मा, सचिन वशिष्ठ, मोहित, अंकुश वशिष्ठ, अर्जुन शर्मा,केशव शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने मौजूद रहकर महान स्वतन्त्रता सेनानी को अपना कोटि-कोटि नमन किया।



शिक्षा महाकुंभ RASE-23 के दूसरे दिन का हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया भव्य उद्घाटन
बेरोजगारी की समस्या का समाधान है कौशल विकास – बंडारू दत्तात्रेय
किसी भी देश की शक्ति व सामथ्र्य उस देश का नौजवान होता है – सतीश कुमार, सह संगठन मंत्री, स्वदेशी जागरण मंच
चण्डीगढ़, 10 जून (अभीतक) : ‘शिक्षा का महाकुंभ क्र्रस्श्व-23 बहुत ही आवश्यक व सामयिक विषय है। इसमें संपन्न होने वाली चर्चाओं और गंभीर विचार मंथन में से निकलने वाले निर्णयों द्वारा शिक्षा क्षेत्र को एक नई दिशा मिलेगी, ऐसा मेरा विश्वास है। परिवर्तन तो प्रकृति का नियम हैद्य शिक्षा व्यवस्था में भी समय के साथ परिवर्तन होते रहे हैं और आज वह परिवर्तन का समय आ चुका है द्य सभी स्तरों पर चर्चा, देश भर के विद्वानों से प्राप्त सुझावों के बाद सामने आई है ‘नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 । इसमें तीन बिदुओं पर विशेष बल दिया गया है – तकनीक, इन्नोवेशन और रिसर्च। भारत के प्राचीन ज्ञान को नवीन ढंग से प्रस्तुत करके देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, यह शिक्षा नीति बनाई गई है। जिसे भारत के यशस्वी एवंम ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2030 तक पूरे देश में लागू करने का लक्ष्य रखा है। जबकि हरियाणा के मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर इसे 2025 तक ही लागू करने के लिए दृढता से प्रयासरत है। यह प्रेरणात्मक उद्गार हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज डॉ. भीमराव अंबेडकर छप्ज् जलंधर में अयोजित शिक्षा महाकुंभ RASE-23 के दूसरे दिन कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। यह पावन अवसर था 9 से 11 जून तक चलने वाले ‘शिक्षा के महाकुंभ क्र्रस्श्व-23 के दूसरे दिन के भव्य उद्घाटन का। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राज्यपाल ने कहा कि कोई भी सरकार या कोई भी संस्था पूरे देश को रोजगार नहीं दे सकती। बेरोजगारी की समस्या का समाधान स्वयं हमारे पास है और वह है युवाओं में कौशल विकास हम नौकरी करने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश के भावी निर्माताओं का उद्देश्य केवल मात्र सरकारी नौकरियों के पीछे भागना नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें कौशल विकास कार्यक्रम का लाभ उठाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए न केवल अपने लिए रोजगार अर्जित करना चाहिये बल्कि दूसरों को रोजगार देने वाला बनना चाहियें। उन्होंने कहा है कि आज के समय में माता-पिता को अपने घरों में बच्चों को भरपूर समय देना चाहिए तथा उनकी दिल की बात को सुन कर और समझकर उन्हें अपनी खानदानी परमपराओं, रीति-रिवाजों, संस्कारों के साथ-साथ उन्हें देश की महान सभ्यता व संस्कृति से प्रेरित करना चाहियें। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षण संस्थान शिक्षा का मन्दिर होते है। इसलिए शिक्षा व्यापार के लिए नहीं बल्कि ज्ञान प्रदान कराने का एक पवित्र स्थान है। जो पैसे के लिए कमाता है वह नीचे गिर जाता है, जो नाम के लिए कमाता है वह उन्नति के शिखर पर पहुँच जाता है। उन्होंने स्वयं अपने संघर्षमय समर्पित जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की वे शिक्षक के रूप में गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करते थें और आज वही इंसान हरियाणा के राज्यपाल है। इस उद्घाटन से पूर्व श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंच पर उपस्थित अन्य अधिकारियों के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर RASE-23 के दूसरे दिन का उद्घाटन किया। इसके पश्चात सर्वहितकारी विद्या मंदिर, जलंधर के छात्रध् छात्राओं ने मधुर स्वर में मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। मंच का सार्थक और ओजस्वी संचालन प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य डा.अखिलेश्वर सिंह अरोड़ा ने किया। उद्बोधन कार्यक्रम के पूर्व मंच पर उपस्थित हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का शॉल उढाकर तथा श्रीफल, पावन पवित्र स्वर्ण मन्दिर की प्रतिमा भेट कर भव्य अभिनन्दन एवं स्वागत किया। इसके इलावा अन्य गणमान्यों स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठन मंत्री व सह संगठन मंत्री क्रमश: कश्मीरी लाल व सतीश कुमार, छप्ज् के निदेशक विनोद कनौजिया, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष रघुनंदन, विद्या भारती के अध्यक्ष टी. रामकृष्ण राव, दैनिक जागरण के मुख्य संपादक अमित शर्मा, भारतीय शिक्षण मंडल पंजाब के संगठन मंत्री नितेश कुमार को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री सतीश कुमार ने वार्ता शैली में अपनी बात विद्वतजनों के सामने रखते हुए कहा कि किसी भी देश की शक्ति उस देश के नौजवानों में निहित होती है। आज हमारा देश पूरे विश्व में ‘नौजवानों के देशÓ के रूप में जाना जाता है द्य लेकिन देश की यह युवा शक्ति आधुनिक तकनीकों में पारंगत और अपने देश की परंपराओं व महापुरुषों पर गर्व करने वाली हो। इससे पूर्व विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष टी. रामकृष्ण राव ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बहुत अच्छी और देश को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने वाली है। हम सभी का परम कर्तव्य है कि इसे लागू करने के लिए कमर कस कर तैयार हो जाएं द्य स्वतंत्रता के बाद देश की शिक्षा व्यवस्था में भी स्वतंत्र व स्व विचार आने चाहिए थे लेकिन दुर्भाग्य है कि ऐसा संभव न हो सका। इसी कमी को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 1952 में एक छोटा सा दीप विद्या मंदिर के रूप में शुरू किया गया जो अब वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है। इस वट वृक्ष का नाम है ‘विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान। यह संगठन इस नीति को क्रियान्वित करने में दिन रात लगा हुआ है। इस अवसर पर उपरोक्त महानुभावों के अतिरिक्त ठाकुर विजय, सुभाष महाजन, नीलम शर्मा, मनदीप तिवारी, अमित कांसल, चंद्रहास गुप्ता, अरविंद बैंस, रंजना मित्तल, सरहिंद से महेश शर्मा, चंडीगढ़ से अर्चना नागरथ, कमल संधू, जितेंद्र शर्मा, अनिल शास्त्री, फतेहगढ़ चूडिय़ाँ से सरदार सुरेंद्र सिंह, तरनतारन से सीमा रानी, अमृतसर से रीना ठाकुर, कुरुक्षेत्र से सुरेंद्र अत्री, तलवाड़ा से देशराज शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे द्य अंत में भारतीय शिक्षण मंडल के संगठन मंत्री नितेश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।



देश और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार के साथ-साथ साधु संतों के प्रयास इसके लिए विशेष रूप से प्रभावी रहेंगे : बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संगोष्ठी
विधान सभा अध्यक्ष ने संतों के साथ फूंका नशे के खिलाफ बिगुल
हनुमान चालीसा के साथ लोगों ने लिया संकल्प
हमारा एक ही सरोकार, नशा हो जीवन से बाहर
चंडीगढ़, 10 जून (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नशा ऐसी बीमारी है, जिससे किसी भी व्यक्ति का जीवन समय से पहले खत्म हो जाता है। यह कोई राजनीतिक मुद्दा न होकर सामाजिक समस्या है। इसके लिए सरकार की सख्ती और समाज का संकल्प जरूरी है। राज्यपाल सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह पंचकुला में गत सायं एक संगोष्ठी में बोल रहे थे, बड़ी संख्या में शहरवासियों ने नशा उन्मूलन का संकल्प लिया। संगोष्ठी का विषय ‘हमारा एक ही सरोकार, नशा हो जीवन से बाहरÓ रहा। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि साधु संतों के प्रयास इसके लिए विशेष रूप से प्रभावी रहेंगे। विश्व परमार्थ फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें अधिक से अधिक समय दें। नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की ओर से पंचकूला को नशामुक्त बनाने की मुहिम को शुक्रवार को मिला संतों का भी साथ संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को विश्व स्तर पहचान दिलाने के लिए 7 सरोकारों की जो मुहिम शुरू की गई है, उनमें नशाखोरी की जड़ें उखाडऩा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस सिलसिले में कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ी जा रही है। नशा करने वालों और इसके कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ व्यापक जनजागरण कर आम नागरिकों को इस मुहिम में जोड़ा जा रहा है। कोई भी व्यक्ति 7087081100 नंबर पर व्हाट्सअप के माध्यम से नशाखोरों या इसका धंधा करने वाले लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दे सकता है। उन्होंने कहा कि कठोर कार्रवाई के तहत पंचकूला में इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर अब तक करीब सवा 5 माह में एनडीपीएस एक्ट के तहत 62 पर्चे दर्ज हुए हैं। इन मामलों में 109 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन आरोपियों में से 32 लोग एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद हुए हैं। ये अफीम, भुक्की और हेरोइन की तस्करी में संलिप्त पाए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने मोरनी और कालका में अफीम के पौधे लगाने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ भी पर्चे दर्ज किए गए हैं। परंपरागत नशों के साथ-साथ हुक्का बार भी अब ज्वलंत समस्या बन रहे हैं। उन्होने कहा कि ेहुक्का बार पर तुरंत रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि ताकि युवाओं को नशे के चंगुल में आने से बचाया जा सके। नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे जन जागरण अभियान में समाज सेवी संस्थाओं और शिक्षण संस्थानों को सम्मिलित किया गया है। इसके तहत रंगोली, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग इत्यादि प्रतियोगिता करवाई जा रही हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि नशा के खात्मे के लिए खेल प्रभावी और सकारात्मक हथियार है। इसलिए केंद्र और प्रदेश सरकारों ने खेलों के प्रोत्साहन के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए हैं। उन्होंने पंचकूला की स्पोट्र्स प्रमोशन सोसाइटी की ओर से 11 से 18 जून तक होने वाले ‘योनेक्स सनराइज द्वितीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट -2023 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नाट्य मंच के कलाकारों की मदद ली जा रही है। अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2030 तक देश को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है। बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए अभिभावकों के साथ साथ शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है। युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने के लिए विदेशी धरती से भी षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। इसको लेकर सरकार के साथ साथ समाज को भी जुटना होगा। विश्व परमार्थ फाउंडेशन के संस्थापक संत संपूर्णानन्द ब्रह्मचारी ने कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए वर्तमान को संभालना जरूरी है। युवाओं को अध्यात्म से जोड़ कर उन्हें आसानी से नशा से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पद का अहंकार भी एक प्रकार का नशा है। हमें इस प्रकार के मानसिक विकारों से भी बचना होगा। उन्होंने कहा कि देशभक्ति का नशा ही सर्वश्रेष्ठ नशा है। कुमार स्वामी ने कहा कि नशा देश और उसकी युवा पीढ़ी को खत्म करने का सबसे आसान जरिया है। नशा करना अपने धर्म और संस्कृति का अपमान है। सभी धर्मों में इसे वर्जित माना गया है। संघ के प्रचारक प्रेमजी गोयल के कहा कि नशे जैसी समस्या का उन्नमूलन सिर्फ इसके बारे में व्याख्यान सुनने और पढऩे से नहीं बल्कि जीवन में श्रेष्ठ आदतों को अपनाने से होगा। युवाओं को पश्चिमिकरण के नशे से भी बचाना होगा। इस अवसर पर जिला उपायुक्त डॉ प्रिंयंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, पब्लिसिटी एडवााइजर सीएम तरूण भंडारी, आईजी आईटीबीपी श्री ईश्वर सिंह दूहन, गुजरात से भेलू भाई, कुलदीप नन्द, बाबा दीप सिंह समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिए आवेदन 15 सितंबर तक : डीसी
पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री हैं सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। उन्होंने बताया कि नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवाड.र्जीओवी.इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अनन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाये, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में सम्मान की हकदार हैं। डीसी ने बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोडक़र सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट एमएचए.जीओवी.इन और पद्म पुरस्कार पोर्टल पदमा अवाड.र्र्जीओवी.इन पर पुरस्कार और पदक शीर्षक के तहत व कानून और नियम वेबसाइट पर पदमाअवाड.र्जीओवी.इन/अबाउटअवार्डएएसपीएक्स पर उपलब्ध कराई गई है।

बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोडऩे में पीएमएफएमई योजना लाभकारी : डीसी
सूक्ष्म उद्योग लगाने के लिए एक करोड़ तक के ऋण का भी प्रावधान
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार से जोडऩे में बेहद मददगार साबित होती जा रही है। उन्होंने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्न योजनाओ के तहत व्यक्तिगत तौर पर पुरुष, महिला, किसान उत्पादन संगठन, स्वयं सहायता समूह व सहकारी समिति ऋण योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। डीसी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह को मशीन की खरीद के लिए प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए 35 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। खाद उद्योग जैसे बेकरी, आटा मिल, सरसों तेल मिल, मसाले, मिठाई, जूस, पेठा, पापड़, फ्रूट, जैम, शहद, मशरूम, बिस्किट, केक, पिज़्ज़ा, टमाटर सॉस, चिप्स, नमकीन, गजक, गुड़, आचार व मखाना आदि से संबंधित खाद्य पदार्थ को बनाने व उत्पादन की यूनिट लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जाता है, जिसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इससे संबंधित जानकारी के लिए एमएसएमई सेंटर से संपर्क किया जा सकता है।
महिला विकास निगम की योजनाओं का लाभ उठाएं महिलाएं : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा लड़कियों व महिलाओं को देश विदेश में उच्च शिक्षा के लिए बैंकों के माध्यम से शिक्षा ऋण प्राप्त करने पर ब्याज दर में पांच प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार लड़कियों और महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर पांच प्रतिशत ब्याज दर से सब्सिडी देने के लिए वचनबद्ध है, ताकि महंगे ब्याज दर के कारण कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह सकें। डीसी ने बताया कि सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से महिला विकास निगम के माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को तकनीकी, डिप्लोमा स्नातकोत्तर, पीएचडी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स में दाखिला लेने के लिए महिला विकास निगम द्वारा बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि 5 प्रतिशत ब्याज राशि की क्षतिपूर्ति महिला विकास निगम द्वारा की जाती है। ऋण सुविधा प्राप्त करने के लिए आय, जाति सहित कोई अन्य शर्त नहीं है। इसके लिए पात्र लड़कियों व महिलाओं का हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए पुराना बस स्टैंड झज्जर के समीप हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय या दूरभाष नंबर- 01251-299560 पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के लिए सरकार ने लांच किया पोर्टल
आगामी 30 जून तक प्रोपर्टी आईडी अपडेट कर सकेंगे नागरिक
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी आईडी अपडेट करने के लिए सरकार ने शहरवासियों को बड़ी राहत देते हुए पोर्टल लॉन्च किया है। जिस पर कोई भी शहरवासी अपनी प्रॉपर्टी डाटा को अपडेट या सत्यापित कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों के कारण अक्सर आमजन को नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्रों में खासी परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन अब सरकार द्वारा जनहित में प्रॉपर्टी आईडी संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं प्रॉपर्टी मालिक को ही अपनी प्रॉपर्टी डाटा सत्यापन व अपडेट का ऑप्शन देकर राहत प्रदान की है। पोर्टल पर जाने के लिए नागरिकों को क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। डीसी ने बताया कि शहरी निकाय विभाग की ओर से नई प्लानिंग के तहत क्यूआर कोड जारी किया गया है। यह विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। संबंधित व्यक्ति खुद कहीं से भी प्रॉपर्टी आईडी में बदलाव की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। नागरिकों को क्यूआर कोड से खुलने वाले पोर्टल पर अपनी प्रॉपर्टी संबंधी व अन्य जानकारी देनी होगी। उन्होंने बताया कि क्यू आर कोड स्कैन करने पर शहरवासी ह्वद्यड्ढद्धह्म्4ठ्ठस्रष्.शह्म्द्द पोर्टल पर प्रॉपर्टी आईडी का डेटा देख भी सकेंगे। विभाग द्वारा अपने स्तर पर प्रॉपर्टी का मिलान किया जा रहा है। उन्होंने शहरी क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया कि वे पोर्टल पर अपनी प्रॉपर्टी आईडी में अगर त्रुटि है, तो उसे ठीक कर सकते हैं। यह सुविधा 30 जून तक दी गई है।




सुशासन की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा रही हरियाणा सरकार : डीसी
वाहन व सारथी पोर्टल के माध्यम से 22 फेसलेस सेवाओं का मिल रहा लाभ
झज्जर, 10 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुशासन की दिशा में निरंतर कदम बढ़ाते हुए अब हरियाणा में वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को देने का निर्णय लिया है, जिससे नागरिकों को पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि आमजन को वाहन पोर्टल पर वाहन पंजीकरण से संबंधित जैसे गिरवी जारी रखना, स्वामित्व का हस्तांतरण, पते में बदलाव, नया परमिट जारी करना, परमिट का नवीनीकरण, किराया खरीद समझौते का पृष्ठांकन, अस्थायी परमिट के लिए आवेदन,रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की प्रतिलिपि, मोटर वाहन के अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदन, परमिट की प्रतिलिपि जारी करना, फिटनेस सर्टिफिकेट की प्रतिलिपि जारी करना, फीस के बदले रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट विवरण देखना, परिवहन सेवाओं के कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। वाहन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पोर्टल vahan.parivahan.gov.in/vahanservice पर विजिट कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि सारथी पोर्टल पर चालक लाइसेंस से संबंधित सेवाएं सेवाएं जैसे प्रतिलिपि जारी करना, लाइसेंस का नवीनीकरण, लाइसेंस का प्रतिस्थापन, लाइसेंस में पते का परिवर्तन, लाइसेंस निकलवाने का प्रावधान, अंतर्राष्ट्रीय चालक परमिट जारी करना, खतरनाक सामग्री को चलाने हेतु पृष्ठांकन, पहाड़ी क्षेत्र में चलाने हेतु पृष्ठांकन, लाइसेंस से वाहन की श्रेणी का समर्पण शामिल हैं। लाइसेंस सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पोर्टल sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice पर विजिट करें। उन्होंने बताया कि सेवा का अधिकार अधिनियम अनुसार ऑनलाइन आवेदन से तय समय पर सुविधाएं दी जाएंगी।



9 वर्षों में देश-प्रदेश के विकास में बावल रहा बराबर का भागीदार : डॉ. बनवारी लाल
विकासतीर्थ यात्रा में बोले सहकारिता मंत्री: आँकड़े बोलते है बावल के विकास की कहानी
रेवाड़ी, 10 जून (अभीतक) : सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शनिवार को बावल विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े 8 सालों में हुए विकास कार्यों के विदित निकाली गई विकास तीर्थ यात्रा में शिरकत की। बनीपुर चौक बावल बस स्टैंड से शुरू होकर बावल कृषि विश्वविद्यालय व बावल मुख्य बाजार के रास्ते लघु सचिवालय, बावल तक पहुँची विकास तीर्थ यात्रा में बावल के विकास के कई पड़ावों की झलक दिखाई दी। विकास तीर्थ यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर बावल शहर के आमजनमानस ने सहकारिता मंत्री के काफिले को रोक कर उनका अभिनदंन किया। इस अवसर पर उपस्थित मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा की कहा कि मनोहर सरकार के अंतर्गत बावल में बिना भेदभाव, बिना भ्रष्टाचार और बिना क्षेत्रवाद के चंहुमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बावल की जनता साक्षी है की बीजेपी सरकार के आगमन के बाद बावल विधानसभा क्षेत्र की सूरत पूरी तरह बदल गयी है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बावल का सम्पूर्ण विकास हुआ है, चाहे वो स्वास्थ्य क्षेत्र हो या बिजली, पानी अथवा रोजगार का क्षेत्र हो, पिछले साढ़े 8 सालो में विकास के किसी भी पहलू में बावल पीछे नही रहा है। पिछली सरकारों में बावल विधानसभा क्षेत्र के साथ हुए भेदभाव का जि़क्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में बावल को विकास की दृष्टि से पूर्णत: नजरअंदाज किया गया था लेकिन 2014 के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बावल में विकास कार्यों की झड़ी लग गयी है। उन्होंने कहा की मनोहर सरकार को विपक्ष के सत्यापन की आवश्यकता नही है क्योंकि बावल में हुई प्रगति की कहानी आँकड़े खुद कहते है। शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जि़क्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में ही बावल में कृषि महाविद्यालय के निर्माण व महिला कॉलेज पाली औऱ महिला कॉलेज बावल की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की लंबी सूची है जिनमें 10 करोड़ की लागत से नगरपालिका बावल का विकास, 25 करोड़ लागत से बावल में रेलवे पुल का निर्माण, 92 करोड़ का नहरी परियोजना बधराना प्रोजेक्ट की पूर्णता, बावल में 100 बिस्तर के श्वस्ढ्ढ हस्पताल का निर्माण, 40 करोड़ की लागत से धामलावास पॉलटेक्निकल की स्थापना, रानीखेत एक्सप्रेस गाडी का बावल स्टेशन पर ठहराव, 25 करोड़ रुपये की लागत से कुण्ड-बहरोड़ रोड पर रेलवे लाइन पर पुल का निर्माण, रेवाड़ी-नारनौल रोड चौकी नम्बर 11 पर पुल का निर्माण कार्य, व ऐसे अनेकों जनकल्याण के कार्य शामिल है। बिजली के क्षेत्र में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार के अंतर्गत बावल की जनता के जीवन मे नई रोशनी आयी है। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में 6 विद्युत सब स्टेशन का कार्य पूरा हो चुका है जबकि 3 का कार्य प्रगति पर हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा की आगमी चुनावों में बावल की जनता निश्चित तौर पर मनोहर सरकार के विकासशील कार्यशैली पर जीत की मुहर लगाने वाली है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, मण्डल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, महामंत्री ईश्वर चनेजा, एससी मोर्चा अध्यक्ष रामसिंह सामरिया, मास्टर पुष्प कुमार, उपप्रधान अर्जुन चौकन, जिला सचिव कुलदीप चौहान, हिमांशु पालीवाल, चैयरमैन छत्रपाल सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जयवीर योगी, महेश नैचाना व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए दिया जा रहा योग प्रोटोकाल प्रशिक्षण
जिला मुख्यालय व खंड स्तर पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
रेवाड़ी, 10 जून (अभीतक) : एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि डीसी मो. इमरान रजा के मार्गदर्शन में नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा जिसकी तैयारियों को लेकर जिला आयुष विभाग की ओर से अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचों, संरपंचों आदि के लिए जिला स्तर व खंड स्तर पर 11 जून तक योग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 21 जून को मनाए जाने वाले 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तैयारियों के मद्देनजर उचित प्रबंध के लिए निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की फाइनल रिहर्सल 20 जून को होगी। एडीसी पाटिल ने बताया कि जिला स्तर पर रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम तथा बावल खंड में रामासंवमा विद्यालय बावल, धारूहेड़ा में रावमावि धारूहेड़ा, खोल में रावमावि खोल, डहीना में खेल मैदान कंवाली, जाटूसाना में रावमावि जाटूसाना तथा नाहेड़ा में राजीव गांधी खेल स्टेडियम कोसली में योग प्रशिक्षकों व विशेषज्ञों द्वारा योग का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है जो रविवार 11 जून तक जारी रहेगा।


महानिदेशक डा. जयकृष्ण अभीर ने किया मनरेगा व अमृत सरोवरों के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण
मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का रखें ध्यान : डा. जयकृष्ण अभीर
रेवाड़ी, 10 जून (अभीतक) : महानिदेशक ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा डा. जयकृष्ण अभीर ने शनिवार को खंड बावल के गांव मोहम्मदपुर में मनरेगा स्कीम के तहत मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही ग्राम पंचायत बालावास में अमृत सरोवरों के तहत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायतों से मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक कार्य कराने का आह्वान भी किया। डा. जयकृष्ण अभीर ने कहा कि मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहे मज़दूरों को प्रोत्साहित भी किया। महानिदेशक ने कहा कि मनरेगा योजना एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा 100 दिन के रोजगार की गारंटी नागरिको को प्रदान की जाती है, इस योजना का आरंभ देश के गरीब और बेरोजगार परिवारों को आजीविका प्रदान करने हेतु किया गया है। देश के ऐसे नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें इसके लिए पंजीकरण करना होता है, पंजीकरण होने के पश्चात नागरिको को जॉब कार्ड प्रदान कर दिया जाता है। इस मौके पर उनके साथ एपीओ डीआरडीए अर्जुन, एबीपीओ सहित सरपंच व ग्राम सचिव भी मौजूद रहे।


अनुसूचित जाति के किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाए गए ट्रैक्टरों का किया भौतिक सत्यापन
21 ट्रैक्टर के लिए ई-वाउचर के माध्यम से 63 लाख रूपये की जारी की अनुुदान राशि
रेवाड़ी, 10 जून (अभीतक) : कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा एसबी-89 स्कीम वर्ष 2022-23 के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टरो पर 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाने के लिए सरल पोर्टल ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए गए थे। जिनका डीसी मो. इमरान रजा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारीणी कमेटी द्वारा ऑनलाईन ड्रा के माध्यम से किया गया था। जिला रेवाडी में कुल 21 ट्रैक्टर का लक्ष्य निर्धारित था जिसके लिए 252 सफल आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 21 लाभार्थियों का चयन कर 21 ट्रैक्टर के लिए ई-वाउचर के माध्यम से 63 लाख रूपये की अनुदान राशि जारी की गई। सहायक कृषि अभियन्ता इंजी. दिनेश शर्मा ने बताया कि कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा के विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन बिल अपलोड कराने वाले किसानो के ट्रैक्टर का अतिरिक्त उपायुक्त, रेवाडी द्वारा गठित जिला स्तरीय कार्यकारीणी कमेटी द्वारा किसान भवन, नई अनाज मण्डी, रेवाडी में भौतिक सत्यापन किया गया। इंजी0 दिनेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान 20 ट्रैक्टरों का भौतिक सत्यापन कमेटी के सदस्य सहायक परियोजना अधिकारी, श्री रविन्द्र कुमार (प्रतिनिधी अतिरिक्त उपायुक्त, रेवाडी) उपमण्डल कृषि अधिकारी, डॉ. दीपक यादव, कृषि विज्ञान केन्द्र, रामपुरा, डॉ. राजकुमार, समन्वयक, कृषि विकास अधिकारी (कृषि यन्त्र) इंजी. सुनिल कुमार, व जे.ई., इंजी. जोगेन्द्र पाल द्वारा कृषि यन्त्रो का भौतिक सत्यापन किया गया। उन्होने बताया कि ये ट्रैक्टर अनुसूचित जाति के किसानो की आय बढाने में सहायक होगें।




हरियाणा उदय के तहत जिला में निरंतर आयोजित हो रही गतिविधियां : डीसी
जिला प्रशासन ने जारी किया 12 से 16 जून तक की गतिविधयों का कैलेंडर
रेवाड़ी, 10 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न गतिविधयों की साप्ताहिक रूप रेखा तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में सोमवार 12 जून से लेकर शुक्रवार 16 जून तक विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने जिला के बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं सहित बच्चों से भी इन गतिविधियों में बढ़चढक़र भाग लेने का आह्वïान किया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों में भाग लेने से शरीर स्वस्थ एवं फिट रहेगा।
इस प्रकार रहेगा हरियाणा उदय का साप्ताहिक आउटरीच कार्यक्रम :
डीसी इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत सप्ताह की शुरूआत सोमवार 12 जून को सायं 5 बजे से जिला के गांव शहबाजपुर खालासा में पारंपरिक गेम्स, महिलाओं से संबंधित गतिविधियों से होगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार 13 जून को सायं 4 बजे से गांव खेड़ा मुरार में पंच-सरपंच दौड़, खो-खो, महिला मटका दौड़, क्रिकेट मैच, नशा मुक्ति रैली, स्वच्छता अभियान, रस्साकशी आदि खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसी प्रकार बुधवार 14 जून को प्रात: 10 बजे से राकवमावि जैनाबादद में रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर व निरोगी कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरूवार 15 जून को सायं 4:30 बजे से गांव बोडिया कमालपुर में यूपीएससी टॉपर द्वारा युवाओं को यूपीएससी बारे गाइडैंस देने के साथ-साथ उन्हें प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 16 जून को सायं 5 बजे से खंड नाहड़ के रावमावि मैदान में योगा, विलेज टैलेंट हंट सहित महिलाओं व पुरूषों की खो-खो व रस्साकशी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।



सुनीता दांगी प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और महामंत्री की भी नियुक्ति




जिला में 12 से 21 जून तक होगा 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला में भाग लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम दिन 12 जून
रेवाड़ी, 10 जून (अभीतक) : हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग द्वारा महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 12 जून से 21 जून तक रेवाड़ी सहित प्रदेश के 6 विभिन्न जिलों में 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून है। कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी सुमन दांगी जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी कार्यशाला का आयोजन रावमावि रेवाड़ी में किया जाएगा। कार्यशाला का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। श्रीमती दांगी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के विषय हरियाणवी लोक नृत्य, हरियाणवी लोकगीत व रागणी, रंगमंच की बारीकियां, सामाजिक विषयों पर आधारित लघु नाटिका, चित्रकला की बारीकियां और नई तकनीक का प्रशिक्षण रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में भाग ल ेने वाले प्रतिभागी अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, आयु, मोबाइल नंबर, स्थाई पता, दूरभाष नंबर, ई-मेल वर्कशॉप का विषय तथा अन्य संबंधित जानकारी सहित आवेदन पत्र भरकर कार्यशाला में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को अपना पंजीकरण करवाने लिए विभाग की ई-मेल आईडी artandculturalaffairshry@gmail.com पर अपना आवेदन भेजना होगा।