Haryana Abhitak News 21/06/23

एल. ए. स्कूल के बच्चों ने अपने घर पर रहकर मनाया नौवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
झज्जर, 21 जून (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल के बच्चों ने अपने घर पर रहकर नौवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अपने अनूठे अंदाज से मनाया। इस बार के योग दिवस का शीर्षक था, योगा फ़ॉर वसुदेव कुटुम्बकम। बच्चों ने योग को अपने प्रतिदिन के जीवन में शामिल कर इस योग अभियान को अपने जीवन में सार्थक रूप से अपनाने का संकल्प लिया। स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर ने बच्चों को इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की। योग शिक्षिका रेणु ने बच्चों के साथ एक सुंदर यौगिक संरचना बनाई। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान व शिक्षिका निकिता अरोड़ा ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने योग को अपने तन-मन का आधार बताया। उन्होंने कहा कि योग से जीवन में सरलता, तरलता व वैभवता हासिल होती है। जो बच्चे अपने घर पर रहकर विद्या अर्जन का कार्य कर रहें हैं उन्हें अपने स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखना चाहिए।

इंडो अमेरिकन स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम
झज्जर, 21 जून (अभीतक) : इंडो अमेरिकन स्कूल में 21 जून, बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शिक्षकों व विद्यार्थियों ने एक साथ योग गतिविधियों में हिस्सा लिया और प्राणायाम व आसन किए। सभी विद्यार्थी ध्यान केंद्रित कर योग करते दिखाई दिए। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने बताया कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। योग से होने वाले इन्हीं फायदों के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि योग एक प्राचीन अभ्यास है, इस अभ्यास से हमें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ की प्राप्ति होती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे योग को अपने जीवन में नियमित रूप से लागू करें।

विश्वकर्मा स्कूल पाटोदा में ऑनलाइन गतिविधि के माध्यम से मनाया योग दिवस
झज्जर, 21 जून (अभीतक) : बुधवार को विश्वकर्मा सीनियर सैकेंडरी स्कूल पाटोदा में ऑनलाइन गतिविधि के माध्यम से योग दिवस मनाया गया। बच्चों ने योग दिवस पर पर कविताएं और निबंध भी लिखें बच्चों ने अलग-अलग मुद्राओं में योगा किया और स्वस्थ रहने का संदेश दिया। प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने बताया कि योग भारत की एक प्राचीन संस्कृति है। योग मन, शरीर और आत्मा का मिलन करवाता है। मन की शांति के लिए योग ही केवल एक जरिया है। योग हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है। शरीर और मन के लिए योग के फायदे अनगिनत है। दुनिया को हमारी प्राचीन कला और उनके फायदों के बारे में अवगत करवाने के लिए भारत के नेतृत्व में पूरे विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता और शरीर में सकारात्मक उर्जा बढ़ती हैं। जीवन के प्रति उत्साह बढ़ता है। हमारा शरीर लचीला बनता हैं। हमें थकावट या किसी भी काम के प्रति उदासी का भाव नहीं रहता। योग शरीर और मन को स्वस्थ रखता है। शरीर में आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर देता है। योग के कारण रोग शरीर में घुस नहीं सकते। हमें योग के महत्व को समझते हुए हमारे जीवन में हर दिन योग दिन बनाना चाहिए। अंत में उन्होंने बताया कि हमें हर रोज योग करना चाहिए और अपने साथी सहपाठी को भी योग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
पन्ना-पवई, 21 जून (अभीतक) : शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया योग दिवस के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने छात्र छात्राओं को बताया कि योग एक पूर्ण विज्ञान है यह व्यक्ति के शरीर मन आत्मा और ब्रह्मांड को एकजुट करता है यह हर व्यक्ति को शांति और आनंद देता है यह एक व्यक्ति के व्यवहार विचार और रवैया में संपूर्ण परिवर्तन लाता है आज के कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्रीमती माया खरे एवं समस्त स्टाफ गणमान्य व्यक्ति एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते एसडीएम रविंद्र मलिक।
योग दिवस पर नागरिकों को अपना संबोधन देते मुख्य अतिथि रविंद्र मलिक।

योग आत्म स्मृद्धि और प्रकृति का गुढ रहस्य : रविन्द्र मलिक
कहा- तनाव दूर करने के लिए योगाभ्यास ही एकमात्र सहारा
बेरी में नोवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एसडीएम रविंद्र मलिक सहित अनेक नागरिकों ने किया योगिक क्रियाओं का अभ्यास
बेरी स्थित खेल परिसर बेरी में आयुष विभाग के तत्वावधान में खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

बेरी, 21 जून (अभीतक) : आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव श्रृंखला में बुद्धवार को नोवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खेल स्टेडियम में आयुष विभाग के तत्वावधान में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं एसडीएम रविंद्र मलिक का कार्यक्रम में पहुंचने पर तहसीलदार सृष्टि रानी और बीडीपीओ धर्मपाल सिंह ने बुक्का भेंट कर स्वागत किया। सर्वप्रथम एसडीएम ने सभी योगसाधकों को 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आहवान किया। एसडीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन का लाइव प्रसारण हुआ, जिसे योगसाधको ने ध्यानपूर्वक सुना और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि योग आत्म स्मृद्धि और प्रकृति का गुढ रहस्य है,जिसने योग को बारीकी से पहचान लिया है,उसके लिए योग शांति का खजाना है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति कितना ही धन कमा लें,लेकिन आत्मिक शाांति के लिए योग ही उसका एकमात्र सहारा बनता है। इतना ही जीवन में प्रगति के साथ अगर शांति चाहिए तो योग को हर हालत में अपनाना होगा। उन्होंने उपस्थित जनों से करो योग, छूने नहीं पाएगा कोई रोग को जीवन में अपनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आज विकास के साथ-साथ मनुष्य में तनाव बढता जा रहा है,तनाव को दूर करने में योग का अहम स्थान है। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन में कितनी भी कठिनाईयां क्यों ना आएं, परमात्मा में ध्यान लगाकर हरेक कार्य की शुरूआत करने से सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय योग विधा का अनुसरण करते हुए दुनियाभर के 177 देश योग पद्धति को अपना रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में योग एवं आयुष अलग-अलग विभाग बनाकर सरकार द्वारा योग को महत्व दिया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि योग आमजन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का समय -समय पर आयोजन होना अत्यंत जरूरी है
कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजुदगी
इस अवसर पर मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मनीष शर्मा, पूर्व पार्षद डॉ किरण कलकल,पीताम्बर गौड़, राजेंद्र शर्मा, ब्लाक समिति सदस्य सुरजमल माजरा,सीमा दहिया,समाजसेवी संजय कादियान, अत्तर प्रधान के अलावा उपमंडल प्रशासन की तरफ से डीएसपी प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, बीडीपीओ धर्मपाल बाल्यान, आयुष अधिकारी डॉ. परमवीर सिंह, बीईओ अशोक कादियान, उपाधीक्षक बिजेंद्र नांदल, निरीक्षक हरिओम, एसईपीओ सत्यवान अहलावत, सीडीपीओ सबिता मलिक, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सहित अन्य उपस्थित थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि पर बनाया विशाल रेखाचित्र
झज्जर, 21 जून (अभीतक) : बुधवार को गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि पर उनका विशाल रेखाचित्र बनाया कर उनकों नमन किया। डॉ हेडगेवार जी का जन्म 1 अप्रैल 1889 को नागपुर के एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने बचपन से शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा को भी अपना बहुमूल्य समय देना शुरू कर देशभक्ति को अपने जीवन में धारण किया। समाजसुधारक के रूप में उनकी भूमिका विश्व विख्यात रही है। उन्होंने गांधी जी के असहयोग आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। भारतवर्ष को मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सपने को साकार किया। आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश सेवा की एक महत्वपूर्ण इकाई बन चुकी है। भारतमाता के अनेक वीर सपूत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी का निधन 21 जून 1940 को महाराष्ट्र राज्य के नागपुर शहर में हुआ। वह जब तक जीवित रहे तब तक उन्होंने अपना सर्वेसर्वा देश को समर्पित कर दिया। इस चौपाल रंगोली में देवीदत्त शर्मा, रमेश कौशिक, रामवतार शर्मा, नन्दकिशोर वशिष्ठ, सुभाष शर्मा, रामनिवास कौशिक, वेदपाल(बेदु),नरेंद्र वशिष्ठ, राजेश्वर वशिष्ठ, राहुल वशिष्ठ, मोहित वशिष्ठ, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर डॉ हेडगेवार जी को अपना शत-शत नमन किया।

झज्जर-लिपिक के वेतनमान 35400 को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन : मोहित गुलिया
झज्जर, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) ने लिपिक को 35400 रुपये वेतन देने की मांग दोहराई। मुख्यमंत्री के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। इसमें मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया गया कि लिपिक के वेतन को पंजाब के समान करने की मांग को लेकर पूर्व की कांग्रेस सरकार के वित्तमंत्री के कुरुक्षेत्र निवास पर मिनिस्टीरियल स्टाफ ने लगातार 477 दिन धरना दिया था। भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए उस समय जंहा इस मांग को विधानसभा में उठाया। वंही भाजपा नेता धरना पर आकर लिपिक के वेतन बढ़ोतरी की मांग की वकालत किया करते थे। यही नही भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी पंजाब के समान वेतन देने का वायदा किया। परंतु सरकार बनते ही भाजपा जंहा अपने वायदे से मुकर गई वंही पूर्व की सरकार के 25 अगस्त 2014 के मंत्रिमंडल के फैसले पर रोक लगा दी गई जिसमें एक नवम्बर 2014 से पंजाब के समान वेतन लागू करने का निर्णय हुआ था। हेमसा जिला प्रधान मोहित गुलिया ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले 9 साल से लिपिकों के साथ खिलवाड़ कर रही है। कभी समीक्षा के नाम पर तो कभी बैठकों के नाम पर 35400 रूपये की मांग को जानबूझ कर लटकाया जा रहा है। आंदोलन के दवाब में सरकार बैठक का समय निश्चित कर देती है। परंतु बैठक या तो होती नही या फिर कोरे आश्वासन दिए जाते है। कर्मचारियो के बढ़ते रोष से घबराकर भाजपा की सरकार अपने समर्थक संगठन बीएमएस के माध्यम से लिपिक वर्ग की एकता को तोडक़र 35400 रूपये की मांग को लागू करने से बचना चाहती है। हेमसा सरकार की इस फूट डालने की नीति को किसी भी सूरत में सफल होने नही देगा। हेमसा (एसकेएस) की राज्य कोषाध्यक्ष मुकेश खरब ने कहा कि लिपिक के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। नौकरी में आने से पहले लिपिक को टैस्ट पास करना पड़ता है। दूसरी बार सालाना वेतन वृद्धि व नौकरी में बने रहने के लिए फिर एक टैस्ट पास करना पड़ता है। रही सही कसर पूरी करते हुए अब प्रमोशन के लिए तीसरी बार टेस्ट पास की शर्त लगाने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। जिम्मेवारी व जवाबदेही का काम बढ़ते वर्कलोड व तीन टेस्ट पास करने के बाद भी लिपिक को केवल 19900 रुपये वेतन मिलता है। ऊपर से जनवरी 2006 के बाद नियुक्त हज़ारों लिपिकों की पुरानी पेंशन भी छीन ली गई है। इसलिए 35400 वेतन की मांग को लागू करवाने व अन्य मांगों के लिए व्यापक एकता के साथ हेमसा निरंतर सँघर्ष की और बढ़ेगी। कर्मचारी नेताओ ने दो टूक कहा कि 35400 वेतन की मांग की अनदेखी कर भाजपा यदि चुनावों में जाती है तो निश्चित रूप से उसको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह, सत्यदेव राठी, कप्तान सिंह, ओमबीर, सतीश कुमार, ललित कुमार, अनिल यादव, सुशील कुमार, नरेंद्र सिंह, उषा देवी, सुरेश कुमार आदि साथी उपस्थित रहे।

राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में यूथ रेड क्रॉस व राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में मनाया 9 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
झज्जर, 21 जून (अभीतक) : बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अनीता फोगाट की अध्यक्षता में यूथ रेड क्रॉस और राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में 9 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ. अनीता फोगाट ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिये जीवन में योग के सर्वाधिक महत्व है। योग से हमारा शारीरिक ही नही बल्कि आध्यात्मिक विकास भी होता है। कार्यक्रम के संयोजक एवं यूथ रेड क्रॉस सदस्य डॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा कि योग समस्त मानव जाति के लिए शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। प्रयागराज गए डॉ. अमरदीप, यूथ रेड क्रॉस काउंसलर ने संदेश दिया कि योग से हम सकारात्मक उर्जा का संचार करके वर्तमान समय की सबसे बड़ी व्याधि स्ट्रेस तनाव को समाप्त करता है और यह हमारे जीवन मे नए उत्साह और जोश का संचार करता है। इस अवसर पर डॉ पवन कुमार, योग एवं ज्योतिष शास्त्री और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर ने विद्यार्थियों को विभिन्न योगिक किर्याओं जैसे पद्मासन, वज्रासन, गोमुखासन, हस्तपादासन, त्रिकोणासन, वृक्षासन, गरुड़ासन, उत्कटासन, शवासन, सिरसासन, मत्स्यासन, पवनमुक्तासन इत्यादि की जानकारी दी और उनका अभ्यास करवाया। इस अवसर पर रसायन शास्त्र प्रोफेसर राजेश कुमार, भूगोल प्रोफेसर डॉ प्रदीप कुमार, मनजीत कुमार, प्रियंका, सुरेंद्र जाखड़, दीपक इत्यादि उपस्थित रहे।

लोकहित समिति द्वारा 24 जून को गांव सोंधी में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का किया जाएगा आयोजन
झज्जर, 21 जून (अभीतक) : लोगों के अनमोल जीवन को बचाने का कार्य कर रही लोकहित समिति द्वारा 24 जून को बादली उपमंडल के गांव सोंधी में डॉक्टर उमेश कुमार के सहयोग से एक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक व डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में सभी मरीजों को समिति की ओर से मुक्त दवाइयां दी जाएंगी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा लोगों की आंखों की जांच की जाएगी और उचित परामर्श दिया जाएगा। मोतियाबिंद के सभी मरीजों का सिविल अस्पताल झज्जर में मुफ्त ऑपरेशन कराए जाएंगे।

भारत स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सेक्टर 6 में स्थित पार्क में लगाया योगा शिविर
गुरूग्राम, 21 जून (अभीतक) : 9वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर स्वच्छ भारत स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत झज्जर शहर की सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनस के साथ मिलकर सेक्टर 6 में स्तिथ पार्क में योगा शिविर लगाया गया। शिविर में सेक्टर 6 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जयसिंह पुनिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शिविर में कुल 90 लोगों ने भाग लिया। ये शिविर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के मार्गदर्शन में इंडेप्थ विजन फ़ाउण्डेशन, सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया तथा वसुंधरा हॉलीस्टिक हैल्थ फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया। ये बाते आईवीएफ़ संस्था से दिनेश वर्मा ने बताई। उन्होंने बताया कि इस शिविर की विशेषता ये रही कि रेवाड़ी रोड़ पर स्तिथ झुग्गी के परिवारों ने भी भाग लिया। योग सहायक नवीन तथा रितु कुमारी ने सभी को प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न आसान व प्राणायाम कराए तथा उनके लाभ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्राणायाम के अभ्यास से तनाव, अस्थमा, हकलाने तथा अवसाद आदि समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। संस्था सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया से हेमंत कुमार ने बताया कि रोजाना अगर 30 मिनट तक योग और शारीरिक अभ्यास किया जाए तो कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। उन्होंने संस्था की को स्पॉन्सर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ़ से इम्युनिटी बूस्टर कीट भी भेंट की। इस अवसर पर दिनेश वर्मा, दीपक पुनिया, हेमंत, प्रियंका, स्नेहा, ख़ुशी, संदीप, सुल्तान, ईश्वर, राकेश गुलिया, समाज सेवी पंकज, पूनम देसवाल तथा समस्त सेक्टर निवासी मौजूद रहे।

नित्य करें योग, रहें निरोग : वासुदेव अरोड़ा
फरिदाबाद, 21 जून (अभीतक) : फरीदाबाद सेक्टर-7 बी हुड्डा मार्केट के सामने वाले पार्क में चल रहे चार दिवसीय योग शिविर का आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समापन किया गया। कार्यक्रम में वि शेष तौर पर उक्त मार्केट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा मौजूद रहे और उन्होंने भी सैकड़ों लोगों के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे योग दिवस पर आहुति डालते हुए योग किया और अपने संबोधन में कहा कि करें योग रहे निरोग योग को अपने जीवन में निरंतर उतारे और प्राय हर रोज योग करें जिससे आप सुडौल और सुदृढ़ तो बनेंगे ही साथ में निरोग भी रहेंगे। इस मौके पर एन.एस. शेखावत, त्रिलोक गुलियानी, सतीश वाधवा, जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, राधिका,सुमन गुप्ता, रविंद्र बयाना, राजेश चावला, ओम प्रकाश, दिनेश गुप्ता, मदन गुप्ता, गुलशन भाटिया, राजकुमार ग्रोवर व इंद्रजीत शामिल रहे।

शांति, स्थिरता, प्रसन्नता व ज्यादा जिम्मेदारी योग है : ब्रहमप्रकाश भारद्वाज
रेवाड़ी, 21 जून (अभीतक) : बुधवार को आर्ट आफ लिविंग रेवाडी द्वारा आर पी एस ईन्टरनेशनल स्कूल के प्रागंण में रोटरी कल्ब आफ रेवाडी मेन के सहयोग से 9 वां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक ब्रहमप्रकाश भारद्वाज, उर्मिला भारद्वाज, प्रवीन व संगीता ने सभी को आसन ,प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास करवाया। भारद्वाज ने बताया कि योग हमारा ऋषि मुनीयों द्वारा दिया हुआ प्राचीनतम अभ्यास है जिसको हम नित्य अभ्यास कर अपने जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर प्रगति कर सकते है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग योग को केवल जिम्नास्टिक या शारीरिक अभ्यास समझतें है, जबकि योग का मतलब है जीवन में शांति ,स्थिरता ,प्रसनता व ज्यादा जिम्मेदारी हैं। इस मौके पर प्राचार्य प्रीति लांबा ने बताया कि उनके स्कूल में हर दिन बच्चों को योग का अभ्यास करवाया जाता है। रोटरी कल्ब के प्रधान हरिश मेहन्दीरता व संचीव मनीष अरोडा ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाए दी व आर्ट आफ लिविंग का आभार जताया। इस मौके पर सुमन यादव, सुषमा यादव, मनजीत, अनिता यादव, सुनील अग्रवाल, नरेन्द्र गुगनानी, जयप्रकाश, नवीन अदलखा, ज्योति अदलखा, नेहा अनुकल, रोटरी कल्ब के सदस्य आर पी एस स्कूल के स्टाफ व आर्ट आफ लिविंग के स्वयं सेवक व अन्य बहुत से गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

रिलायंस एम.ई.टी ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
झज्जर, 21 जून (अभीतक) : रिलायंस मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप तथा रिलायंस फांउण्डेशन ने 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम सौंधी के तीसा चबूतरा परिसर में केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान देवरखाना के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान देवरखाना के ओर से उपस्थित डॉ शिव खाड़ेकर एस आर एफ सलाहकार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रतीक चिन्ह के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बताया कि प्रतीक चिन्ह में दोनों हाथों का जोडऩा योग का प्रतीक है। यह व्यक्तिगत चेतना का सार्वभौमिक चेतना के साथ योग को प्रतिबिंबित करता है। यह शरीर और मन, मनुष्य और प्रकृति की समरसता का प्रतीक है। यह स्वास्थ्य और कल्याण के समग्र दृष्टिकोण को भी चित्रित करता हैं। प्रतीक चिन्ह में चित्रित भूरी पत्तियों, भूमि, हरी पत्तिया प्रकृति और नीली पत्तिया अग्नि तत्व के प्रतीक हैं। दूसरी ओर सूर्य ऊर्जा और प्रेरणा के स्रोत का प्रतीक हैं यह प्रतीक चिन्ह मानवता के लिए शांति और समरसता को प्रतिबिंबित करता है, जो योग का मूल है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षित योगा शिक्षक सुश्री वनिशा गुलिया ने उपस्थित सभी सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सामान्य योग अभ्यासक्रम के प्रोटोकॅाल के अंतर्गत विभिन्न योगा अभ्यास करवाए। योगा षिक्षक सुश्री वनिषा गुलिया ने वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, मकरासन तथा भुजंगासन के लाभ के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। रिलायंस की ओर से लोकेश कापसे ने बताया आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व के बारे में जागरूक करना तथा योग अभ्यास करना था। उन्होंने बताया के योग के आसान अभ्यास के माध्यम से तनाव से मुक्ति पाने और मन को प्रसन्न व शांत रखन में मददगार है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों दादरीतोए, सौंधी, निमाणा, पेलपा, बामनौला तथा ईस्माइलपुर से उपस्थित 80 से अधिक लोगों ने योग दिवस पर अभ्यास किया। कार्यक्रम के अंत में रिलायंस की ओर से योगा षिक्षक वनिषा गुलिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर माया, उर्मिला दिनेस, सलमान, अभिमन्यू, चंचल, सौरभ, सोनू तथा रिलायंस की ओर से नीलम सिंह, अंकित देषवाल, संजय गुलाटी, अक्षय, राजकुमार, विकास पुनीया, खजान सिंह तथा शमशेर उपस्थित थे।

योग हमारी भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है : राज्यपाल
चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : योग हमारी भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है तथा यह दिल दिमाग और शरीर को एकता के सूत्र में पीरोता है और हमारे अंदर अनुशासन की भावना पैदा करता है। योग करने से मनुष्य न केवल शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहता है बल्कि मन और आत्मा से भी स्वस्थ रहता है। आज घर-घर में योग को स्वैच्छा से अपनाया गया है, जोकि एक अच्छा प्रयास है। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह उद्गार आज हरियाणा राजभवन में आयोजित 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 समारोह के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, एडीसी टू गवर्नर स्काड्रन लीडर श्री मोहन कृष्णा पी, संयुक्त सचिव श्री अमरजीत सिंह, ओएसडी श्री बखविंदर सिंह व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आज 21 जून के दिन यह योग दिवस हरियाणा राज्य सहित पूरे देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है, जोकि भारत के लिए गर्व की बात है। श्री दत्तात्रेय ने हरियाणा राजभवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 समारोह में स्वयं भी व्यावहारिक रूप से योग किया तथा उनके साथ समारोह में आए अन्य लोगों ने भी विभिन्न मुद्राओं में योगाभास किया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सबसे बड़ी महत्वता और उल्लेखनीय बात यह है कि हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमेरिका की धरती न्यूयार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया तथा उन्होंने इस अवसर पर वहां से अपना महत्वपूर्ण संदेश देश और दुनिया को दिया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि स्वास्थय के क्षेत्र में योग भारत की एक प्राचीन सफल विद्या है तथा स्वस्थ जीवन जीने की एक शानदार कला है। योग के माध्यम से ही व्यक्ति स्वयं को अध्यात्मिकता से जोडकऱ जीवन में ज्ञान की ज्योति प्रज्जवलित करके आगे बढ़ सकता है। आज के भौतिकवाद के इस युग में योग को जीवन मे अपनाकर ही हम सब जीवन की हर प्रकार की चुनौतियों पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विशेषकर शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्रों का आहवान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ अपने जीवन में योग को अपनायें।

हरियाणा सरकार ने कुरुक्षेत्र के उमरी में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) को 3 एकड़ अतिरिक्त भूमि आवंटित की
चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी), उमरी, कुरुक्षेत्र को 3 एकड़ अतिरिक्त भूमि आवंटित करेगी। इसके बाद, एनआईडी के पास 23 एकड़ का परिसर क्षेत्र होगा और यह शिक्षकों और छात्रों के विकास के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान भी करेगा। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस भूमि का उपयोग संस्थान के विस्तार की सुविधा के लिए एक छात्रावास और अन्य भवन ब्लॉकों के निर्माण के लिए किया जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि 3 एकड़ भूमि में से 2 एकड़ भूमि विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी, जबकि शेष 1 एकड़ राजकीय पॉलीटेक्निक, उमरी, कुरुक्षेत्र द्वारा प्रदान की जाएगी। मुख्य सचिव ने एनआईडी जैसे शिक्षण संस्थानों को आवश्यक संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने के महत्व पर बल भी दिया। उन्होंने बताया कि यह निर्णय नवाचार और रचनात्मकता के अनुकूल माहौल बनाने में सहायक सिद्ध होगा जिससे छात्रों को डिजाइनिंग1 के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, मुख्य सचिव ने कुरुक्षेत्र के उपायुक्त को एनआईडी में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए राज्य सरकार की क्लस्टर योजना के तहत ठेकेदार द्वारा उचित अपशिष्ट निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्री कौशल ने उपायुक्त को संस्थान से सटे सडक़ के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने संस्थान के गेट से छात्रों के आने-जाने की सुविधा के लिए एक अंडरपास के निर्माण की व्यवहार्यता तलाशने पर भी जोर दिया। मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को संस्थान का दौरा करने, एनआईडी के निदेशक के साथ बैठक करने और किसी भी मौजूदा मुद्दे को तुरंत हल करने के निर्देश दिये। हरियाणा के मुख्य सचिव ने राज्य के लिए एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) के महत्व पर प्रकाश डाला। हरियाणा के डिजाइन परिदृश्य को आकार देने में एनआईडी के महत्व को स्वीकार करते हुए, मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों से एनआईडी के निदेशक के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कहा और संस्थान के सामने आने वाली किसी भी चुनौती या मुद्दों के त्वरित समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक, उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक श्री राजीव रतन, कुरुक्षेत्र के उपायुक्त श्री शांतनु शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सर्वोत्तम विकास करवाया जाएगा दादरी जिले का – दुष्यंत चौटाला
50 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी

चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज चरखी दादरी पहुंचकर इस जिला के लिए 50 करोड़ रूपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने दादरी शहर में बीस से अधिक जनसभाओं, व्यापारिक संगठनों, दुकानदारों, पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार दादरी जिला को सुव्यवस्थित ढंग से विकसित करना चाहती है तथा इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। आने वाले समय दादरी प्रदेश के सबसे सुंदर जिलों में से एक होगा। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दादरी की नई सब्जी मंडी में व्यापारियों की एक सभा को संबोधित किया और यहां करीब 54 लाख रूपए की लागत से बनने वाले शेड की आधारशिला रखी। इस शेड के नीचे 140 मासाखोर सब्जी बेच सकेंगे। इसके बाद गामड़ी के समीप बन रही हसाण पाना की जाट धर्मशाला को उपमुख्यमंत्री ने 15 लाख रूपए का अनुदान देने की घोषणा की। उन्होंने गामड़ी में टूटी हुई सडक़ को चौड़ा और सुंदर बनवाने के लिए एचएसवीपी को आदेश दिए। पूर्णमार्केट में दुकानदारों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने नगरपरिषद को यहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने दादरी के लोकनिर्माण विश्रामगृह में गांव नीमली, पैंतावास कलां, कितलाना-छपार, नेशनल हाईवे 148 बी से दादरी कनाल, दादरी बाईपास, कारी तोखा, पालड़ी, कपूरी, चंदेनी-रामलवास, बीजना-चंदेनी, बालरोड-चांगरोड, कादमा-बडराई, चांगरोड-बलकरा, झोझू-बधवाना, कादमा-कान्हड़ा, किशनपुरा, नावा बडराई, नौसवां, उमरवास, चंदेनी-रूदडोल, ढाणीसुरजा, ढाणी नांधा की सडक़ें तथा बिरहीं कलां और बादल गांव के अमृत सरोवरों की आधारशिला रखी। इन विकास कार्यों पर 50 करोड़ रूपए खर्च होंगे। श्री दुष्यंत चौटाला ने इस अवसर पर कहा कि दादरी में नया बसस्टैंड, मेडिकल कालेज, पुलिस लाईन, जेल, आवासीय परिसर आदि बनवाने के लिए करीब सौ एकड़ भूमि को ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से खरीदा जाएगा और जमीन मिलते ही इन परियोजनाओं पर जल्दी काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दादरी के लघु सचिवालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। दादरी शहर में बरसाती पानी और सीवरेज सिस्टम की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए करोड़ों रूपयों के नए प्रोजेक्ट बनाकर मंजूरी दिलवा दी गई है। इनके टैंडर होते ही काम शुरू हो जाएगा। आने वाले समय में जलभराव की समस्या शहर में नहीं रहेगी।

सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में निर्देश जारी किए
चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री हरियाणा के आदेशानुसार प्रशासकीय विभाग एचआरएमएस से रिक्त और स्वीकृत पदों की संख्या का आकलन करेंगे। इसे सत्यापित करेंगे और प्रभारी मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुमोदन प्राप्त करने उपरांत कैडर वाइज कमी के आधार पर पदोन्नति में आरक्षण के मामले पर आगे कार्यवाही करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने को अग्रसर : डॉ. कमल गुप्ता
नागरिकों से योग को दिनचर्या में शामिल करने का किया आह्वान
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने योग साधकों को वर्चुअली दिया योग का संदेश

चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगासन व प्राणायाम में लगभग 2,000 योग साधकों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वर्चुअली योग साधकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का संदेश देते हुए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता आज रोहतक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। डॉ. कमल गुप्ता ने इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है तथा इस आयोजन से देश मजबूत हुआ है। हर व्यक्ति को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाये ताकि वह स्वस्थ व दीर्घायु हो। हमारे फेफड़ों में लगभग 14 करोड़ सैल मौजूद है। सामान्य सांस लेने में केवल 3 से 4 करोड़ सैल ही सक्रिय रहते है। उन्होंने कहा कि माता-पिता के चरण स्पर्श करने वाले व्यक्ति की आयु, यश, विद्या एवं बल में वृद्धि होती है। उन्होंने जिला वासियों के स्वास्थ्य की मंगलकामना की।
श्री गुप्ता ने कहा कि योग हमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है। योग गुरु बाबा रामदेव ने विश्व में योग के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने सभी नागरिकों से योग को अपने जीवन में आत्मसात करने को कहा।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जींद में किया योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में योग पूरे विश्व में फैला हैं, यह गर्व की बात

चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में योग पूरे विश्व में फैला हैं, यह भारत के लिए गर्व की बात है।हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा योग के प्रचार प्रसार के लिए योग आयोग का गठन किया गया। प्रदेश में योग को पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा सभी गांवों में योगशालाएं भी बनाई जा रही हैं। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जींद में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित योग दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और शहरवासियों के साथ योग क्रियाएं की। उन्होंने लोगों से नियमित तौर पर योग को करने की अपील की। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को योग की क्रियाएं भी करवाई जाती है ताकि बच्चे स्वस्थ रहे और कुपोषण से दूर रहें । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं व बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विभाग द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड भी रखा जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार किया जा रहा है। दूसरी ओर गर्भवती महिलाओं में एनीमिया के लक्षणों की पहचान कर उसे दूर करने के लिये भी अभियान चलाये जा रहे हैं और उन्हें भी योग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

योग शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ बनने का मूल मंत्र
योग को अपनी दिनचर्या का बनाएं हिस्सा – कंवर पाल

चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ बनने का मूल मंत्र है। योग स्वस्थ जीवन जीने की एक पद्धति है। आज की भौतिक भाग-दौड़ को देखते हुए योग का अभ्यास अति आवश्यक है क्योंकि सबसे बड़ा सुख शरीर का स्वस्थ होना है, जिसकी प्राप्ति योग से होती है। यदि आपका शरीर स्वस्थ है तो आपके पास दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है। श्री कंवर पाल आज 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगाधरी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को स्क्रीन के माध्यम से लाईव सुना। 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के लिए थीम पर आयोजित किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और कामना की कि योग आपके जीवन का अभिन्न अंग बने तथा स्वस्थ व खुशहाल रहें। उन्होंने कहा कि योग हमें अपनी महान संस्कृति और परम्पराओं से जोडकऱ रखता है। उन्होंने कहा योग को अनगिनत लोगों ने अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाया है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इसका प्रचार-प्रसार हो चुका है और उम्मीद है कि इसका फैलाव और ज्यादा होगा। उन्होंने कहा कि जिस देश का व्यक्ति स्वस्थ होगा वही देश आगे बढ़ेगा। योग एक ऐसी विद्या है जो शरीर को स्वस्थ रखती है और मन को भी संतुलित बनाए रखती है।

योग हिंदुस्तान की विधा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से इस विधा को विश्व के कई देशों ने स्वीकारा है : गृह एवं आयुष मंत्री अनिल विज
प्रदेश के गांवों में 1000 योग शालाएं बनकर तैयार, लगभग 1000 योग शिक्षक भर्ती हुए : अनिल विज

चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि योग ऋषियों-मुनियों की धरोहर है। प्राचीन समय से ही योग की महत्वत्ता रही है। योग हिन्दुस्तान की विधा है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से इस विधा को विश्व के कई देशों ने स्वीकार किया है। हमारा सौभाग्य है कि 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज शाम को यूएनओ के सेंटर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकन लोगों के साथ योग करेंगे जोकि हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है। आयुष मंत्री आज प्रात: अम्बाला छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि हजारों योग साधकों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। आयुष मंत्री अनिल विज ने प्रोटोकोल के तहत उपस्थित प्रतिभागियों के साथ योग की विभिन्न क्रियाएं की। उन्होंने योग आयोग की ओर से पुस्तक योगमय हरियाणा, योग सामान्य अभ्यासक्रम प्रोटोकॉल मासिक पत्रिका तथा राष्ट्रीय विचार गोष्ठी सोविनियर का भी विमोचन किया।
इस वर्ष थीम वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग यानि सारा विश्व हमारा परिवार है : आयुष मंत्री अनिल विज
आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर इस साल का थीम वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग यानि सारा विश्व हमारा परिवार है। हर घर आंगन योग के माध्यम से घर-घर तक योग को पहुंचाते हुए इससे जोडऩा है। हम योग के माध्यम से विश्व को एक सोच पर लाने के लिए कामयाब हो सकते हैं।
प्रदेश में 6500 योगशालाएं खोलने का संकल्प, एक हजार तैयार : मंत्री अनिल विज
आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के 6500 गांवों में योगशालाएं खोलने का संकल्प लिया है, 1000 योग शालाएं बनकर तैयार भी हो चुकी है और लगभग एक हजार योग शिक्षक भी भर्ती कर लिए गए हैं। आयुर्वेद और योग को बढ़ावा मिले इसके लिए कुरूक्षेत्र में 100 एकड़ भूमि में आयुष यूनिवर्सिटी स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है जिसमें आयुर्वेद से जुड़ी पांचो विदाओं आयुर्वेदा, योग, सिद्धा, यूनानी, होम्योपैथी के बारे में विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे और इसकी सम्पूर्ण जानकारी हासिल करेंगे। आयुष यूनिवर्सिटी हरियाणा में विश्व की पहली यूनिवर्सिटी है। आज योग के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। आयुष को बढ़ावा मिले इसके लिए पंचकूला में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सालय बनाया जा रहा है जिसकी बिल्डिंग लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। एम्स के बराबर यह चिकित्सालय होगा और इसमें 200 बैड की सुविधा के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
योग को पाठ्यक्रम में अनिवार्य किया जा रहा है : अनिल विज
हरियाणा में भी योग को बढ़ावा देने के लिए काम किए जा रहे हैं, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने योग को पाठ्यक्रम में अनिवार्य करने के लिए कहा है और निजी स्कूलों को भी इसे करने बारे आह्वान किया है। उनका मानना है कि हरियाणा प्रदेश देश का ऐसा पहला प्रदेश है जहां पर योग को पाठयक्रम में शामिल करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ योग को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग की भी स्थापना की गई है। योग आयोग के माध्यम से भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं। पिछले दिनों योग अयोग द्वारा 75 हजार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत कार्यक्रम किए गये थे जिसमें स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य ने भाग लेते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया है।
योग मानस ऐप को लांच किया : अनिल विज
आयुष मंत्री ने इस मौके पर योग मानस एप भी लांच किया गया है। गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से योग शालाओं में योग के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। योगशाला में कितने योग शिक्षकों ने रजिस्टर्ड करवाया है और वे कितने समय योग से जुड़ी क्रियाएं करवाते हैं। सारी सम्पूर्ण जानकारी डैस्कबोर्ड पर देखी जा सकती है।
अंबाला में कई योगशालाएं : विज
आयुष मंत्री ने कहा कि अंबाला में 8-9 बड़ी योगशालाएं बनाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अम्बाला छावनी में सुभाष पार्क के नजदीक जो योगशाला स्थापित है उसका योग आयोग द्वारा जायजा लिया गया था और उन्होंने इस योगशाला को सुंदर एवं आकर्षक बताया है और कहा है कि इसी तर्ज पर प्रदेश में अन्य योगशालाएं बनें।

श्रम राज्यमंत्री अनूप धानक ने की कैथल में योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत
चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा के श्रम राज्यमंत्री अनूप धानक ने प्रदेश वासियों को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर विश्व भर में 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने की एक शुभ परंपरा आरंभ हुई। हम सभी जानते हैं कि स्वास्थ का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। यदि हमारा शरीर, मन और मस्तिष्क स्वस्थ है तो हम इस जीवन रुपी बगीचे के हर फूल, छांव और पेड़ का अर्थात हर सुख का पूर्ण आनंद ले सकते हैं। श्रम राज्यमंत्री अनूप धानक बुधवार को कैथल में अतिरिक्त अनाज मंडी में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बोल रहे थे। इस मौके पर कैथल के डीसी जगदीश शर्मा, एसपी अभिषेक जोरवाल, हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन रणधीर सिंह, जिप चेयरमैन दीप मलिक, जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप कौल आदि मौजूद रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ श्रम राज्यमंत्री अनूप धानक ने दीपशिखा प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर बच्चों ने योग संगीत की प्रस्तुति भी दी।

योग के रंग में रंगा नजर आया जिला महेंद्रगढ़
जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक हुई यौगिक क्रियाएं
प्रधानमंत्री की पहल से विश्व के कोने-कोने में पहुंचा योग : डॉ बनवारी लाल

चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला महेंद्रगढ़ योग के रंग में रंगा नजर आया जब एक साथ एक समय पर ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक नागरिकों ने यौगिक क्रियाएं की। हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल आज जिला महेंद्रगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। योगा प्रोटोकोल से पहले नागरिकों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संबोधन को बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देखा। हरियाणा उदय व राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत ‘हर आंगन योगÓ के लक्ष्य को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिकों को संबोधित करते हुए डॉ बनवारी लाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योगÓ की यात्रा को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आगे बढ़ा रहे हैं। प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ हो इसके लिए सरकार लगातार व्यायामशालाएं खोल रही है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे देश की प्राचीन पद्धति को संयुक्त राष्ट्र से मान्यता दिलवाकर देश का सम्मान बढ़ाया है।

गुरुग्राम में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रहे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित, दीप प्रज्जवलित कर की कार्यक्रम की शुरूआत
योग हमारी सांस्कृतिक विधा, दुनिया में सुख शांति और जीने की कला के साथ संतुलित जीवन जीने के लिए योग प्रमुख माध्यम : श्री जगत प्रकाश नड्डा

चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : गुरुग्राम जिला में आज हर घर आंगन योग थीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गरिमामयी ढंग से मनाया गया। सैक्टर-38 के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित योग दिवस समारोह में राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व योगाभ्यास किया। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भिवानी -महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी उपस्थित रहे। समारोह में जेपी नड्डा ने जिले वासियों के साथ योगाभ्यास करते हुए अन्य लोगों को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कहा 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, जिसको रिकॉर्ड मार्जिन के साथ सभी देशों ने समर्थन दिया था और तब से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की परंपरा है। यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज दुनिया के 192 देश योग कार्यक्रम कर रहे हैं, दुनिया हमारे देश की परंपरा को अपना रही है। उन्होंने कहा कि योग हमारी संस्कृति के साथ जुड़ी ऐसी विधा है जो हमारे मन, आत्मा, बुद्धि और शरीर को जोड़ता है। यह विधा दुनिया को सुख शांति से जीने की कला सिखाती है और किस तरीके से एक सुखद जीवन जिया जाए, एक बैलेंस जिंदगी के साथ जीने का तरीका भी बताती है। योग मन को शांत और शरीर को स्वस्थ रखता है। श्री नड्डा ने योग को वैश्विक स्तर की पहचान दिलाने व इसके प्रचार व प्रसार का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा कि आज देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है, जो बताता है कि इससे जीवन में कितना बदलाव आता है। जीवन सुखद और स्वस्थ रहता है। लोगों को योग में अपने आप को शामिल करना चाहिए। योग को जीवन का हिस्सा बनाकर जीना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा न्यूयॉर्क में दिए गए योग दिवस संदेश व पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संदेश का भी सीधा प्रसारण दिखाया गया। डीसी निशांत कुमार यादव ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हरियाणा खेल विभाग द्वारा कन्हई गांव में योग के लिए स्वीकृत खेल नर्सरी के बच्चों ने भी विभिन्न योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया।

योग केवल एक दिन ही नहीं, इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाएं : दुष्यंत चौटाला
पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शामिल हुए

चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने नागरिकों से योग करने का आह्वान करते हुए कहा कि योग को केवल योग-दिवस के दिन ही नही बल्कि इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। हम सभी प्रण लें कि योग को जीवनशैली के सुधार एवं मन की एकाग्रता के लिए इसे अपनाते हुए आगे बढ़ाने का काम करेंगे। डिप्टी सीएम आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि योग साधकों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह भी मौजूद थे। श्री दुष्यंत चौटाला ने पंचकूला के लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि वर्ष 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निरंतर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आज के लाइव प्रसारण संदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में दूरगामी एवं जटिल स्थानों पर भी योग को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मानसिक संतुलन के लिए योग को अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि आज दुनिया भर के करीब 177 देशों में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारतीय योग पद्धति को विश्व भर में अपनाया गया है। वर्तमान में अत्यधिक तनाव के मामलों में दुनिया भर में सुझाव दिया जाता है कि कैसे योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर इससे बचा जा सकता है। इससे पूर्व, उपमुख्यमंत्री ने हजारों लोगों के साथ योग आसनों का अभ्यास भी किया। प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने भी अपने संबोधन में योग की महता पर प्रकाश डालते हुए आयोजकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग द्वारा ही मन व शरीर को एकाग्र कर सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला सहित अन्य सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए योग दिवस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

तनाव मुक्त जीवन का माध्यम है योग
स्कूली पाठ्यक्रमों में भी शामिल किया गया है योग
स्कूली जीवन से ही योग अपनाएंगे तो सत्यार्थ प्रकाश के स्वस्थ शरीर में होता है स्वस्थ मस्तिष्क का निवास को सही मायने में होगा चरितार्थ – मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता देने के बाद इस वर्ष किया वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग – मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा है कि योग हमारे जीवन को तनावमुक्त करने का एक साधन है। राज्य में स्कूली पाठ्यक्रम में योग को शामिल किया गया है ताकि स्कूली जीवन से ही योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाएंगे तो सही मायने में हम स्वामी दयानन्द सरस्वती के सत्यार्थ प्रकाश में दिए गए वाक्य स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है को सही मायने में चरितार्थ कर सकते हैं। मुख्यमंत्री आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में योग साधकों और विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत योग: कर्मसु कौशलम् से प्रारम्भ की। उन्होंने कहा कि योग विधि बहुत से रोगों में औषधि का काम करती है इसलिए हमें नित्य प्रति योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव पारित करवाकर अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्रदान करवाई और इस वर्ष उन्होंने योग को विश्व के लिए ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योगÓ को शीर्ष वाक्य देकर जी-20 समूह के देशों को भी मानव जीवन में योग के महत्व का संदेश दिया है।
योग को बढ़ावा देने के लिए सभी करें प्रयत्न
मुख्यमंत्री ने सभी से आह्वान किया कि योग को बढ़ावा देने के लिए सभी मिलजुलकर प्रयत्न करें। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी योग साधकों का ये दायित्व बनता है कि हम हर व्यक्ति तक पहुंचकर सभी को योग के प्रति प्रेरित करें ताकि हमारा हर घर आंगन योग का सपना साकार हो और हमारा प्रदेश और देश स्वस्थ हो।
मेरे जीवन का हिस्सा है योग : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग मेरे जीवन का हिस्सा है। मैं स्वयं रोज लगभग 45 मिनट योग और व्यायाम करता हॅूं। योग करने से व्यक्ति की कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होती है। इसलिए सभी को नित्य प्रति योग करने का क्रम अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग करने से व्यक्ति तनाव मुक्त हो जाता है और इससे शरीर स्वस्थ रहता है तथा जीवन में आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि हम योग करेंगे तो परिणाम अच्छे दे पाएंगे और शरीर तरोताजा रहेगा। उन्होंने योग के प्रकारों का भी अपने सम्बोधन में जिक्र किया। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया और साथ-साथ विभिन्न योगों के लाभ भी बताए।
तुलसी पौधा, श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर किया सम्मानित
आयुष विभाग के महानिदेशक एवं मण्डलायुक्त डॉ. साकेत कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए तुलसी पौधा और श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक श्री महिपाल ढांडा, श्री प्रमोद विज, मेयर श्रीमती अवनीत कौर, उपायुक्त श्री वीरेन्द्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक श्री अजीत शेखावत एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में योग करने आये गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2023 मनाया
चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति श्री रविशंकर झा की उपस्थिति में आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2023 मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भारत के सर्वोच्च न्यायालय और न्याय विभाग, भारत सरकार से प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुसार मनाया गया। न्यायाधीशों, महाधिवक्ता, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सदस्यों और उच्च न्यायालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और योग प्रोटोकॉल के अनुसार मेडिटेशन भी किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को अवगत करवाया गया कि योग शारीरिक विकास और मानसिक रूप से तनाव मुक्त करने के साथ-साथ शक्ति, लचीलापन प्रतिरक्षा की क्षमता बढ़ाने में भी मदद करता है। वर्तमान परिदृश्य में योग विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि जब लोगों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य गंभीर तनाव में होता है तो योग ही एक मात्र व्यायाम है जो कि हमें प्रकृति के साथ जोडता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। इस वर्ष योग दिवस को हर घर आंगन थीम के साथ दुनिया भर में मनाया जा रहा है ताकि लोगों को यह बताया जा सके कि योग करना शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है।

हरियाणा पुलिस ने 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया योग शिविर का आयोजन
डीजीपी सहित शीर्ष अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया योग आसनों का अभ्यास

चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा पुलिस द्वारा 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन, पंचकूला के प्रांगण में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ योग आसनों का अभ्यास किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पानीपत में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम से प्रदेशवासियों के नाम अपना संदेश दिया, जिसका लाइव प्रसारण योग साधकों ने सुना। इसके उपरांत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से देशवासियों और दुनियाभर में फैले योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपना शुभ संदेश दिया। पीएम के संदेश का भी लाइव प्रसारण योग साधकों ने सुना। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग के तत्वावधान में किया गया जिसमें प्रतिष्ठित योग प्रशिक्षकों की देखरेख में शीर्ष अधिकारियों सहित कर्मियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर डीजीपी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण दिवस पिछले 9 वर्षों से आज ही के दिन निरंतर पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस योग शिविर में डीजीपी श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल सहित एडीजीपी लॉ एंड आर्डर हरियाणा श्रीमती ममता सिंह, आईजीपी श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों, एआईजी श्री कमलदीप गोयल, पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर पंचकुला श्रीमती निकिता खट्टर, एसीपी क्राइम श्री अरविंद कम्बोज, एसीपी हेडक्वाटर श्री सुरेन्द्र सिंह सहित सैंकडो पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग आसनों का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षकों ने सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित अन्य सभी योगासन करवाए और बताया कि किस प्रकार सभी योग एवं प्राणायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाकर स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं।

योग से शारारिक विकास के साथ मानसिक विकास संभव : एसडीएम विशाल
बादली स्थित चौधरी धीरपाल सिंह राजकीय कालेज परिसर में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नागरिकों ने किया योगिक क्रियाओं का अभ्यास

बादली, 21 जून (अभीतक) : आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव श्रृंखला में बुधवार को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चौधरी धीरपाल सिंह राजकीय कालेज में आयुष विभाग के तत्वावधान में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं एसडीएम विशाल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। एसडीएम ने सभी योगसाधकों को 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आहवान किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन का लाइव प्रसारण हुआ, जिसे योगसाधकों ने ध्यानपूर्वक सुना और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एसडीएम विशाल कुमार ने कहा कि योग शांति का खजाना है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति कितना ही धन कमा लें,लेकिन आत्मिक शाांति के लिए योग ही उसका एकमात्र सहारा बनता है। इतना ही जीवन में प्रगति के साथ अगर शांति चाहिए तो योग को हर हालत में अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय योग विधा का अनुसरण करते हुए दुनियाभर के 177 देश योग पद्धति को अपना रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में योग एवं आयुष अलग-अलग विभाग बनाकर सरकार द्वारा योग को महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जनों से करो योग,छूने नहीं पाएगा कोई रोग को जीवन में अपनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आज विकास के साथ-साथ मनुष्य में तनाव बढता जा रहा है,तनाव को दूर करने में योग का अहम स्थान है। इस अवसर पर डीएसपी अरविंद दहिया, बीडीपीओ युद्घबीर सिंह सिंधु सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बहादुरगढ़ स्थित सामुदायिक केंद्र में बुधवार को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास करते एसडीएम अनिल यादव व गणमान्य व्यक्ति।

योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन : एसडीएम अनिल यादव
बहादुरगढ़ सैक्टर छह स्थित सामुदायिक केंद्र में खंड स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित

बहादुरगढ़, 21 जून (अभीतक) : शहर के सैक्टर छह स्थित सामुदायिक केंद्र में बुधवार को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम अनिल यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। योग सहायकों ने योग दिवस पर सभी लोगों को योगा के टिप्स दिए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री मनोहर लाल का योग पर आधारित लाइव प्रसारण हुआ,जिसे साधकों ने ध्यानपूर्वक सुना। एसडीएम ने उपस्थित लोगों को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी नागरिकों को योग अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए ताकि हमारा शरीर निरोग रहे। एसडीएम ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए सौभाग्य और गौरवान्वित होने का दिन है। इस दिन पूरी दुनिया भारत की संस्कृति का हिस्सा रहे योग को योग दिवस के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है तथा हमें शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है एवं शरीर के अंगो को लाभ पहुचता है। पुराने समय से योग को एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए उपयोग किया जाता आ रहा है। एसडीएम अनिल यादव ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। योग अभ्यास से शरीर, मन, विचार एवं कर्म आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मकता और मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य प्रदान करता है। योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि स्वयं के साथ, विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है। हम सबको मिलकर योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप स्वीकार करने की दिशा में कार्य करना है। इस अवसर पर डीएसपी धर्मवीर सिंह, तहसीलदार नरेद्र दलाल, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हरियाणा उदय कार्यक्रम को लेकर गांव माजरी में जनसंवाद कार्यक्रम आज : सीटीएम
डी सी कैप्टन शक्ति सिंह सुनेंगे ग्रामीणों की जनसमस्याएं, मौके पर होगा समाधान
अगले दिन सुबह सात से आठ बजे तक चलेगा स्वच्छता अभियान
गांव माजरी स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित होगा जनसंवाद कार्यक्रम

बादली, 21 जून (अभीतक) : सामाजिक सद्भाव व सामुदायिक संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर प्रदेशभर में हरियाणा उदय योजना के तहत कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार 22 जून को सुबह दस बजे से गांव माजरी में प्रशासनिक स्तर पर जिले का तीसरा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह जिला के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए संवाद करेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादयान ने दी। उन्होंने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गांव माजरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में सुबह दस बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। प्रात: कालीन सत्र में लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी और मौके पर पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। ग्रामीणों की समस्याओं का क्रमबद्ध तरीके से समाधान को लेकर पंजीकरण डेस्क स्थापित किया जाएगा, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी लिखित शिकायत पंजीकृत करवा सकेंगे। कार्यक्रम में गांव माजरी के अलावा साथ लगते गांवों के लोग भी अपनी समस्याएं रख सकेंगे। इस अवसर पर युवा संसद, ग्राम संसद, डिबेट व अन्य प्रतियोगिताएं होगी। नशा मुक्ति, स्वास्थ्य एवं पोषण आहार, जल संरक्षण, सडक़ सुरक्षा जैसे विषयों पर सेमिनार होगा। अगले दिन सुबह गांव में सात से आठ बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सीटीएम परवेश कादयान ने बताया कि समस्याओं की सुनवाई उपरांत डीसी के साथ अधिकारी गांव के सरकारी कार्यालयों, भवनों, तालाबों आदि का दौरा करेंगे। इस दौरान स्वच्छता अभियान व पौधरोपण भी होगा। गांव में शाम के समय होने वाले खेलों में भी अधिकारी भागीदार बनेंगे। खेलों उपरांत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम के तहत डीसी कैप्टन शक्ति सिहं और पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन जन संवाद कार्यक्रम ग्रामीणों से सीधे रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं को मौके पर निदान करेंगे।

हरियाणा परिवहन विभाग की कार्यशाला में नौवें योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में योग प्रदर्शित करने वाली बालिका टीम को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा साथ डी सी कैप्टन शक्ति सिंह।

नौंवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
जिलाभर में गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक हर ओर योग ही योग
पीएम मोदी ने दुनियाभर में भारतीय योग पद्धति का गौरव बढ़ाया : डॉ. अरविंद शर्मा
कार्यक्रम में योग साधकों ने सुना पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल का लाइव संबोधन
वसुधैव कुटुम्बकम् थीम और हर घर आंगन योग टैगलाइन के साथ हुए योग कार्यक्रम

झज्जर, 21 जून (अभीतक) : नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिलेभर में हर घर आंगन योग टैगलाइन के साथ गांव से लेकर जिला स्तर तक योग प्रोटोकॉल अनुसार कार्यक्रम हुए। जिला स्तर पर हरियाणा परिवहन विभाग की कर्मशाला में आयोजित योग कार्यक्रम में रोहतक से लोकसभा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि की। मुख्य अतिथि डॉ शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम से प्रदेशवासियों के नाम अपना संदेश दिया, जिसका लाइव प्रसारण योग साधकों ने सुना। इस उपरांत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से देशवासियों और दुनियाभर में फैले योग साधकों को
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपना शुभकामना संदेश दिया। पीएम के शुभकामना संदेश को भी लाइव प्रसारण से योग साधकों ने सुना। मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर वर्ष 2014 मे संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित किया। इससे प्राचीन व प्रामाणिक भारतीय योग पद्धति को दुनियाभर नई पहचान मिली। आज भारतीय योग पद्धति को दुनिया के 180 से ज्यादा देशों में अपनाया गया है। सांसद ने कहा कि योग शरीर व मन को स्वस्थ रखता है। मन की एकाग्रता को बढ़ाता है । सबसे बड़ी बात योग समाज को जोड़ता है, आपसी भाईचारे को मजबूत करता है । इसी कारण आज योग को लेकर हर घर, मोहल्ले, चौपाल, गांव, खंड और जिला स्तर पर कार्यक्रम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यो की देश के हर वर्ग द्वारा प्रशंसा की जा रही है। इसी तरह भारतीय योग पद्धति की लोकप्रियता दुनियाभर फैल रही है। इससे विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ा है। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने योग दिवस पर मुख्य अतिथि सांसद अरविंद शर्मा का योग कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि योग हमारा पुरातन ज्ञान है । जिसको पूरी दुनिया स्वीकार ही नहीं बल्कि अंगीकार भी कर रही है। नियमित योग से शरीर व मन का समन्वय बेहतर होता है। विचारों में सात्विकता आती है। हमें योग दिवस पर ही नहीं बल्कि नियमित रूप से योग करना चाहिए। उन्होंने जिलाभर मेंं आयोजित हो रहे योग कार्यक्रमों में शामिल योग साधकों को बधाई दी। कार्यक्रम में योग प्रदर्शित करने वाली बालिका टीम को मुख्य अतिथि डॉ शर्मा ने प्रशंसा पत्र देते हुए सम्मानित किया। प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि को पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधा भेंट किया। कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, रोहतक लोकसभा संयोजक आनंद सागर, पूर्व मंत्री कांता देवी, केशव सिंघल, गोपाल गोयल सहित प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी, पतंजलि से कृष्ण कुमार, पंकज शर्मा, गुरुकुल झज्जर से योगाचार्य, बड़ी संख्या में छात्र, योग साधक और विभिन्न संगठनों के गणमान्य जन मौजूद रहे। खंड स्तर पर बेरी, बहादुरगढ़,बादली, मातनहेल, छुछकवास,माछरौली में योग दिवस पर हुए कार्यक्रमों में काफी संख्या में योग साधकों ने भागीदारी की।
प्रोटोकॉल से योग साधकों ने किया योग
योगायार्च बलदेव, योग सहायक निशा व बिजेंद्र ने जिला स्तर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में उपस्थित योग साधकों को प्रोटोकॉल आधारित ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन व त्रिकोणासन, बैठकर करने वाले दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूक व वज्रासन, पेट के बल लेटकर किए वाले मकरासन, भुजंगासन, शलभासन तथा सेतुबंधासन, उत्तानपाद आसन, अर्ध हलासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी, पवनमुक्तासन व शवासन आदि योगासनों व प्राणायाम का अभ्यास करवाया और मंच संचालन सीओवीटी दिनेश कुमार यादव ने किया। राष्ट्रगान के साथ योग कार्यक्रम का समापन हुआ।

राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने तेलंगाना भवन में बोनालु उत्सव में की शिरकत
तेलंगाना के लोगों की खुशहाली की कामना के लिए पूजा की
बोनालु उत्सव तेलंगाना के खास उत्सवों में शामिल

चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज नई दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में बोनालु उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जिसमें उन्होंने महाकाली देवी की पूजा करते हुए मन्नत मांगी कि तेलंगाना का चहुंमुखी विकास हो, वहां अच्छी बारिश हो जिससे वहां फसल की पैदावार अच्छी हो और किसानों में खुशहाली आए तथा लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। यह कार्यक्रम सिक्का वाहिनी श्री महाकाली देवालयम लाल दरवाजा, हैदराबाद द्वारा आयोजित किया गया था। नई दिल्ली के तेलंगाना भवन में आयोजित बोनालु उत्सव में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने जहां एक ओर तेलंगाना में खुशहाली की कामना देवी महाकाली से की वहीं दूसरी ओर उन्होंने पूरी श्रृद्घा के साथ इस उत्सव में भाग लेकर तेलंगाना वासियों की अच्छी सेहत के साथ-साथ अच्छी फसल व हर घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए पूजा और प्रार्थना भी की। गौरतलब है कि बोनालु उत्सव तेलंगाना के खास उत्सवों में से एक है, जो हर साल आषाढ़ महीने में मनाया जाता है। इसमें देवी महाकाली की पूजा की जाती है। पूजा के द्वारा लोग भगवान को अपनी सारी मन्नतें पूरी होने के लिए आभार प्रकट करते हैं। इसके अलावा अगस्त माह में ज्यादा बीमारियां फैलती है तो लोग उससे बचने के लिए भी यह पूजा करते है। बोनम शद्ब्रद का अर्थ भोजनम् से है जिसका मतलब खाना या प्रसाद होता है। नए बर्तन में चावल, दूध और गुड़ को मिलाकर प्रसाद बनाया जाता है और बर्तन को नीम की पत्तियों और हल्दी से सजाया जाता है। प्रसाद के साथ सिंदूर, चूड़ी और साड़ी रखकर इस बर्तन को औरतें सिर पर रखकर मंदिर तक ले जाती है और देवी महाकाली को चढ़ाती है। आज के उत्सव में भी महिलाओं ने नए बर्तन में प्रसाद रखकर उसे नीम की पत्तियों और हल्दी से सजाकर अपने सिर पर रखकर देवी महाकाली को अर्पित किया। इस दौरान राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने भी प्रसाद वाले बर्तन को अपने सिर पर रखा और देवी मां को अर्पित किया। कहा जाता है कि सन् 1813 में ट्विन सिटीज के नाम से मशहूर हैदराबाद और सिकंदराबाद में हैजा बीमारी फैलने से हजारों लोगों की जाने गई थी। इसके लिए हैदराबाद की आर्मी ने मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकाली मंदिर में प्रार्थना करके मन्नत मांगी थी कि बीमारी का संक्रमण पूरी तरह से खत्म हो गया तो वे अपने शहर में देवी महाकाली की मूर्ति की स्थापना करेंगे। इसके बाद हैजा का संक्रमण धीरे-धीरे खत्म होने लगा और वापस लौटकर आर्मी के जवानों ने अपने शहर में देवी मां की प्रतिमा लगवाई तथा इसके बाद ही हर साल बोनालु उत्सव मनाया जाने लगा। इसके अलावा एक और किवदंती इस उत्सव के बारे में यह है कि अगस्त महीने में मां महाकाली अपने मायके आती है, इसलिए ये उत्सव मनाया जाता है। उत्सव के दौरान शोभायात्रा निकाली जाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्षो में विकास पटल पर भारत अग्रणी : राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को किया संबोधित

रेवाड़ी, 21 जून (अभीतक) : केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित होकर कार्य करवाएं हैं, जिससे विकास पटल पर देश हर क्षेत्र में अग्रणी बना है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बुधवार को लोक निर्माण विश्राम गृह सभागार में केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इन 9 वर्षों में हर वर्ग का ख्याल रखा है और जनकल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित करते हुए अंत्योदय की भावना से कार्य किए हैं। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के लिए आयाम हासिल किए हैं। आज आधारभूत ढांचागत विकास के साथ देश में चौतरफा विकास का दौर चल रहा है। केंद्र सरकार सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के आधार पर सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनायें समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंच रही हैं। देश में स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, कृषि, सडक़, बिजली, पानी, किसान कल्याण, रक्षा क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण सहित अन्य क्षेत्रों में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों का जाल विकसित हुआ जिससे आवागमन सुलभ हुआ है। उन्होंने सम्मेलन में पूर्व सैनिकों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ता आदि से सीधा संवाद करते हुए सुझाव भी लिए।
बड़े-बड़े देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व का मान रहे लोहा : राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ग को बिना किसी भेदभाव के साथ लेकर विकास के पथ पर सभी का विश्वास हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि विगत नौ वर्षों में जो विकास कार्य किए हैं वे सबके सामने हैं। बड़े-बड़े देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व का लोहा मान रहे हैं।
केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन का जीवन हुआ आसान : डॉ. बनवारी लाल
हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने सम्मेलन में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का स्वागत करते हुए कहा की केंद्र सरकार के 9 साल हर वर्ग के लिए बेमिसाल रहे हैं। कोई भी वर्ग हो चाहे किसान, व्यापारी, मजदूर हो या महिला सब केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। केंद्र सरकार की घर-घर शौचालय योजना से आमजन को लाभ हुआ। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के माध्यम से गांव से गांव को जोड़ा गया है। जल जीवन मिशन योजना से हर घर में जल पहुंचाया, उज्ज्वला योजना से महिलाओं को लाभान्वित किया। केंद्र सरकार की ऐसी अनेक योजनाएं है, जिससे आमजन को लाभ हुआ है। केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन का जीवन आसान हुआ है। इस अवसर पर विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रेवाड़ी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, साथ हैं सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल, विधायक लक्ष्मण यादव।
रेवाड़ी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, साथ हैं सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल, विधायक लक्ष्मण यादव।

विकासात्मक स्वरूप में शासन के साथ जनसेवा की दिशा में सहयोगी बनें अधिकारी : राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय राज्य मंत्री ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
सामाजिक जिम्मेदारी के साथ विकासात्मक कार्यों को करें निर्धारित अवधि में पूरा

रेवाड़ी, 21 जून (अभीतक) : केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि सरकार जनसेवा को समर्पित होकर विकास कार्य कर रही है। ऐसे में विभागीय अधिकारी अपने लक्ष्य निर्धारित करते हुए विकासात्मक स्वरूप के साथ जनसेवा में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाए और जिला में लंबित विकास कार्यों और योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा कर रहे थे। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेवाड़ी जिला में अनेक विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं और निर्धारित समयावधि में उन कार्यों को पूरा करते हुए लोगों को लाभांवित किया जाए। उन्होंने कहा कि चल रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला से निकलने वाले नेशनल हाईवे पर दिशा सूचक बोर्ड व रात्रि के समय हाईवे पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार से हाईवे पर चल रहे राहगीरों को असुविधा न हो।
बैठक में केंद्र सरकार की इन योजनाओं की हुई विभागीय स्तर पर समीक्षा
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की विभाग अनुसार समीक्षा करते हुए पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्टï्रीय विरासत शहर विकास एवं संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, राष्टï्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्टï्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, श्यामा प्र्रसाद मुखर्जी सहित अनेक योजनाओं बारे विस्तार से समीक्षा की और प्रगति रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का बैठक में पहुंचने पर स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए केंद्रीय मंत्री को उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने का भरोसा दिलाया। बैठक में एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने विभागानुसार योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
यह रहे मौजूद
बैठक में हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह, सुनील कुमार सहित एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, डीएमसी उदय सिंह व जिला के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
जिला के सातों खंडों में पंच के 77 रिक्त पदों के लिए 9 जुलाई को होगा उपचुनाव

झज्जर, 21 जून (अभीतक) : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचातीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है। आगामी 9 जुलाई को पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए चुनाव करवाया जायेगा। रिक्त पदों के लिए सुबह 7 से सांय 6 बजे तक मतदान होगा तथा 9 जुलाई को मतों की गणना के उपरांत मौके पर ही परिणाम घोषित किया जायेंगे। डीसी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 26 जून (25 जून रविवार को छोडकऱ) तक सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। इसी अवधि के दौरान प्राप्त नामांकन पत्रों की सूची को चस्पा किया जायेगा तथा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को फार्म 4ए में शपथ पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 27 जून को सुबह 10 बजे नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी, 28 जून को दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नामाकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे, इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे तथा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची चस्पा की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि आगामी 9 जुलाई रविवार को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा तथा मतों की गिनती के तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। पुनमतदान की स्थिति में राज्य चुनाव आयोग द्वारा मतों की गिनती के कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। जिला के सातों खंडों में पंचों के 77 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होगा। इनमें बादली खंड में सात पंच पदों, बहादुरगढ़ खंड में 20 पंच पदों, बेरी खंड में 4 पंच पदों, झज्जर खंड में 15 पंच पदों,माछरौली खंड में पांच पंच पदों के लिए, मातनहेल खंड में 17 पंच पदों के लिए तथा साल्हावास खंड में 9 पंचों को रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होगा।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला माच्छरौली में लाभार्थी चैक वितरण कार्यक्रम आज
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि पात्र समूहों को करेंगे चैक वितरित

झज्जर, 21 जून (अभीतक) : झज्जर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक द्वारा 22 जून गुरूवार को सुबह 10 बजे राजकीय पाठशाला माच्छरौली में संयुक्त उत्तरदायित्व समूहों के लाभार्थियों को चैक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि पात्र समुहों को ऋण संबंधी चैक वितरित करेंगे। प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चैक वितरण कार्यक्रम में हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे, जबकि झज्जर कॉपरेटिव बैंक की चेयरमैन नीलम अहलावत समारोह की अध्यक्षता करेंगी।

हरियाणा उदय कार्यक्रम को लेकर गांव माजरी में जनसंवाद कार्यक्रम आज : सीटीएम
डी सी कैप्टन शक्ति सिंह सुनेंगे ग्रामीणों की जनसमस्याएं, मौके पर होगा समाधान
अगले दिन सुबह सात से आठ बजे तक चलेगा स्वच्छता अभियान
गांव माजरी स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित होगा जनसंवाद कार्यक्रम

बादली, 21 जून (अभीतक) : सामाजिक सद्भाव व सामुदायिक संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर प्रदेशभर में हरियाणा उदय योजना के तहत कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार 22 जून को सुबह दस बजे से गांव माजरी में प्रशासनिक स्तर पर जिले का तीसरा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह जिला के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए संवाद करेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादयान ने दी। उन्होंने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गांव माजरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में सुबह दस बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। प्रात: कालीन सत्र में लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी और मौके पर पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। ग्रामीणों की समस्याओं का क्रमबद्ध तरीके से समाधान को लेकर पंजीकरण डेस्क स्थापित किया जाएगा, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी लिखित शिकायत पंजीकृत करवा सकेंगे। कार्यक्रम में गांव माजरी के अलावा साथ लगते गांवों के लोग भी अपनी समस्याएं रख सकेंगे। इस अवसर पर युवा संसद, ग्राम संसद, डिबेट व अन्य प्रतियोगिताएं होगी। नशा मुक्ति, स्वास्थ्य एवं पोषण आहार, जल संरक्षण, सडक़ सुरक्षा जैसे विषयों पर सेमिनार होगा। अगले दिन सुबह गांव में सात से आठ बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सीटीएम परवेश कादयान ने बताया कि समस्याओं की सुनवाई उपरांत डीसी के साथ अधिकारी गांव के सरकारी कार्यालयों, भवनों, तालाबों आदि का दौरा करेंगे। इस दौरान स्वच्छता अभियान व पौधरोपण भी होगा। गांव में शाम के समय होने वाले खेलों में भी अधिकारी भागीदार बनेंगे। खेलों उपरांत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम के तहत डीसी कैप्टन शक्ति सिहं और पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन जन संवाद कार्यक्रम ग्रामीणों से सीधे रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं को मौके पर निदान करेंगे।

वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग थीम के साथ मनाया गया 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया योग प्रोटोकॉल का शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री सहित डीसी इमरान रजा व जिलावासियों ने योग प्रोटोकॉल अनुरूप किया योग

रेवाड़ी, 21 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल व हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रंृखला में बुधवार को रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित जिला के विभिन्न खंडों में 9वां अंतरराष्टï्रीय योग दिवस ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग थीम के साथ मनाया गया। रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम प्रांगण में आयोजित जिलास्तरीय योग महोत्सव में हर घर-आंगन योग मैदान में केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीसी इमरान रजा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में पहुंचे अतिथिगणों का स्वागत किया। रेवाड़ी वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन को भी लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना। इस अवसर पर योग साधकों ने एकरूपता का परिचय देते हुए योग व प्राणायाम किया। योगाचार्य राकेश छिल्लर ने सभी प्रतिभागियों को प्रोटोकोल के अनुसार योग व प्राणायाम करवाए। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भी योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया
विश्व को भारत की देन है योग : इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि योग की उत्पत्ति भारत से ही हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को भारत से दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने का काम किया है। योग अब एक वैश्विक महोत्सव बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को हर घर-आंगन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। इस महोत्सव में देश और दुनिया के करोड़ों लोगों का इतने सहज तरीके से शामिल होना योग की विशालता और प्रसिद्धि को दर्शाता है। योग ने विश्वभर में वसुवैध कुटंबकम के संदेश को चरितार्थ किया है। आज योग वैश्विक सहयोग का पारस्परिक आधार बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की प्राचीन कला योग को विश्व स्तरीय ख्याति दिलाकर भारत देश व भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उन्होंने अंतरराष्टï्रीय योग दिवस पर सभी नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सबके लिए गौरव का क्षण है कि योग की भारतीय विरासत को पूरे विश्वभर में प्रतिष्ठा मिली है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने फिर से प्राप्त किया गौरव : राव इंद्रजीत सिंह
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग को विश्व के कोने-कोने में फैलाकर लोगों को ‘करो योग-रहो निरोगÓ का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य, सुख, और शांति का माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर सयुंक्त राष्ट्र सहित पूरा विश्व योग के रंग में रंग गया है, जो देश के लिए सम्मान व गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि योग का मतलब है जोडऩा तथा योग में पूरी मानव जाति को एकजुट करने की शक्ति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री प्राचीन योग पद्धति को पूरे विश्व में फैला रहे हैं और विश्व को ‘सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:Ó अर्थात ‘सब सुखी हों, सब स्वस्थ्य होंÓ का संदेश दे रहे हैं। योग हमारी प्राचाीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अपना गौरव फिर से प्राप्त किया है।
जिला स्तर से लेकर खंड स्तर तक मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस :
रेवाड़ी मुख्यालय सहित जिला के विभिन्न खंडों में 9वां अंतरराष्टï्रीय योग दिवस ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योगÓ थीम के साथ मनाया गया। बावल में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर योग साधकों ने बढ़चढक़ भाग लेते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास किया। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला स्तर से लेकर खंड स्तर तक नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य व गरिमामयी तरीके से मनाया गया। आमजन ने योग दिवस प्रोटोकोल के अनुसार योगाभ्यास व प्राणायाम किए गए।
ये रहे मौजूद :
राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित 9वें अंतरराष्टï्रीय योग दिवस के अवसर पर डीसी इमरान रजा, एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एएसपी धारणा यादव, एसडीएम होशियार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, सफाई आयोग चेयरमैन हरियाणा कृष्ण कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य हुकम चंद यादव सहित जिला के सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिध व योग साधक मौजूद रहे। मंच संचालन प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने किया।

योग को दिनचर्या में शामिल करें आमजन : लक्ष्मण सिंह
उपमंडल कोसली में गरिमामयी ढंग से मनाया गया 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव रहे उपमंडल स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि

रेवाड़ी, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीसी इमरान रजा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को उपमंडल कोसली स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में ‘वसुधैव कुटुम्बकम्ï के लिए योगÓ थीम के साथ नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। उपमंडल स्तरीय अंतराष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव रहे। उन्होंने उपमंडल स्तरीय ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसÓ का दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीगणेश किया। हरियाण उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए उपमंडल स्तरीय अंतरराष्टï्रीय योग दिवस समारोह में सामाजिक समरसता, एकता व भाईचारे की झलक दिखाई दी। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत योगगुरु बनने की दिशा में बढ़ रहा है और विदेशों में हमारे भारतवर्ष का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व के नागरिक एक साथ योग कर रहे हैं। योग से मन को शांति और आनंद मिलता है। इससे सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. योग एक जीवन पद्धति है. सब लोग योग के लिये समय निकालें। उन्होंने युवा वर्ग का आह्वान किया कि प्रतिदिन योग करने का संकल्प लें और निरोग रहें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर विश्व योग दिवस का बहुत ही भव्य आयोजन किया है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं तथा अपने कीमती समय में से कुछ समय योग के लिए अवश्य निकालें और एक स्वस्थ्य व निरोग भारत का सपना साकार करें। उन्होंने आम नागरिकों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर एसडीएम कोसली जयप्रकाश ने सभी अतिथिगणों का स्वागत सत्कार किया।

हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम आज झाड़ौदा में : एडीसी
समाज में भाईचारे को बढ़ावा दे रहे हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम

रेवाड़ी, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा उदय कार्यक्रम के ओवर ऑल इंचार्ज एवं एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में चल रहे हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए साप्ताहिक कार्यक्रमानुसार गांवों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा एक जून को हरियाणा प्रदेश में एक सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम हरियाणा उदय की घोषणा की थी। सरकार की इस योजना से समाज में निश्चित तौर पर बदलाव आ रहा है जिससे समाज में आपसी भाईचारे का बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय के तहत आयोजित कार्यक्रमों में युवाओं, बुजुर्गो व महिलाओं की बढ़चढ़ कर भागीदारी देखते हुए उनमें उत्साह दिखाई दे रहा है जिससे हरियाणा आउटरीच कार्यक्रम के उद्देश्य की सार्थकता सिद्घ हो रही है। एडीसी पाटिल ने बताया कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत गुरूवार 22 जून को सायं 5 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाड़ौदा के खेल ग्राउंड में हॉकी मैच, स्वच्छ हरियाणा ग्रामीण प्रदर्शनी, पौधारोपण, हैल्थ चैकअप कैम्प तथा शुक्रवार 23 जून को सुबह 6 बजे से गांव गुरावड़ा में जूट बैग रेस, ट्राईपोड रेस, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, साईबर क्राइम, डेडिकेशन, नुक्कड नाटक, गिल्ली डंडा, हरियाणवी फॉक डांस, पंच व सरपंच 100 मीटर रेस गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

टाबर उत्सव में युवा मूर्ति शिल्पकारों संग सीख रहे मूर्तिकला के हुनर : डीसी
कला एवं सांस्कृतिक कार्य व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा टाबर उत्सव

रेवाड़ी, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल स्तर के 5वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 30 जून तक आयोजित किए जा रहे 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव-2023 में युवा मूर्ति शिल्पकारों संग मूर्तिकला के हुनर सीख रहे हैं। टाबर उत्सव-2023 के तहत विद्यार्थियों को आधुनिक मूर्तिशिल्प क्ले मॉडलिंग, रिलिफ एवं 3डी स्कलप्चरल आर्ट में हरियाणा संस्कृति पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि टाबर उत्सव अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर, महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल, शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अंशज सिंह के मार्गदर्शन में कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) हृदय प्रकाश कौशल तथा कार्यक्रम अधिकारी (कल्चर) पूनम अहलावत की देखरेख में किया जा रहा है। रेवाड़ी जिला में इस उत्सव का आयोजन राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है। इस ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव का उद्देश्य हरियाणा राज्य के होनहार छात्र-छात्राओं को मूर्तिशिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने व राज्य में लुप्त हो रही मूर्तिकला के संरक्षण को बढ़ावा देना है।

योगासनों को अपनी दिनचर्या में अपनाए आमजन
कंवाली में मनाया गया अंतरराष्टï्रीय योग दिवस

रेवाड़ी, 21 जून (अभीतक) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को गांव कंवाली खेल स्टेडियम में नेहरू युवा केंद्र और आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डहीना ब्लॉक समिति चेयरमैन करणपाल खोला मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग से डा. नीतू, डा. मनदीप, डा. धर्मपाल मौजूद रहे। योगाचार्य समता व योगाचार्य धर्मपाल ने लोगों को अनेक प्रकार के योगासन सिखाए और इन सभी योगासनों को अपनी दिनचर्या में भी अपनाने का आह्वïान किया। सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र की तरफ से प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर गांव नांगल सरपंच, गांव डहीना सरपंच और डहीना ब्लॉक के अशोक कुमार, गांव कंवाली के सरपंच व डा. विजय कुमार, कंवाली पीएचसी से मनजीत, हॉकी कोच पंकज कुमार, साहिल, खुशीराम बनवारी, राजवीर, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक योगेश सहित ग्रामवासी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

योग हमारी प्राचीन व पारंपरिक धरोहर
डालसा की ओर से मनाया गया अंतरराष्टï्रीय योग दिवस

रेवाड़ी, 21 जून (अभीतक) : जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेवाड़ी विमल कुमार के मार्गदर्शन व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन की देखरेख में बुधवार को न्यायिक परिसर रेवाड़ी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योग सहायक जयदीप कुमार व संदीप कुमार ने कोर्ट स्टाफ मेंबर, अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों को कई प्रकार के योग करवाए। उन्होंने बताया कि योग हमारी प्राचीन व पारंपरिक धरोहर है और इसे हमें हर हाल में जीवित रखना है उन्होंने कहा कि योग से निरोग तो रहते ही हैं साथ ही हमारा शरीर सुडौल और शक्तिशाली बनता है। इसी मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के निर्देशानुसार जिला जेल में भी तीन दिन का योगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युद्धवीर योगाचार्य द्वारा जेल में मौजूद बंदियों व स्टाफ मेंबर को योग करवाया तथा योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कोर्ट कंपलेक्स बावल में भी योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बावल न्यायालय से एसडीजीएम सुधीर कुमार मौजूद रहे।

मन्दिर बाबा कांशीगिरि में सुंदरकांड पाठ के उपरांत सामूहिक आरती करते भक्त।

खुशियों का पासवर्ड है परमात्मा : पवन कौशिक
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया… राजेंद्र वधवा
सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में 154 वां आयोजन
मन्दिर समिति के प्रधान एवं नगर पार्षद हिमांशु हंस के एक वर्ष के कार्यकाल पूरा करने पर श्रद्धालुओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

झज्जर, 21 जून (अभीतक) : सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में 154 वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। पंडित पवनकौशिक ने कहा कि भगवान का शुक्रिया करों, शिकायत नही। केवल शुक्रिया करते चलों तो जीवन खुशहाल हो जाएगा। खुशियों का पासवर्ड है परमात्मा। कार्यक्रम में श्री सुंदरकांड वाचक पंडित पवन कौशिक, राजेन्द्र वधवा, लक्ष्य वर्मा, रवि यादव, उमंग खुराना, सुधांशु हंस, दिनेश दुजाना, राज रानी नरुला, इन्दू भूगड़ा, उमा गुलाटी, किरण शर्मा, बिमला नन्दा, राधिका गम्भीरिया, पूनम-अनिल छाबड़ा, इन्दू शर्मा, योगिता-प्रदीप गुलाटी, भारत भूषण नन्दा, विनोद भूटानी, डॉ.धर्मराज यादव, विकास नरुला, आशा नागपाल, वर्षा भूटानी, सुमन वधवा, शकुंतला चावला, मानसी शर्मा, सन्तोष हंस, नारायणी सरदाना, सन्तोष अरोड़ा, सन्तोष शर्मा, विनायक भूटानी, प्रिया तनेजा, उमा गुलाटी, इंदू शर्मा, ज्योति नागपाल, हर्ष चावला, प्रिंस- आचंल सेठी सहित श्रद्धालुओं ने संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर ताराचन्द भूटानी, दिनेश दुजाना, लक्ष्य वर्मा, राजेद्र वधवा ने बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया.. अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया..आते हैं तेरे दर पे, दुनिया के नर और नारी.. सुनती हो सब की विनती, मेरी मैया शेरों वाली..मुझ को दर्श दिखा दे, ए मेहरों वाली मैया .. भजन सुनाकर भाव विभोर कर दिया। समिति के मनोज चुघ ने नगर पार्षद हिमांशु हंस का एक वर्ष पूरा होने एवं गुप्त नवरात्र की श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। सुंदरकांड पाठ विश्राम पर श्री हनुमान चालीसा, बाबा चालीसा, आरती के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर वी. के. नरुला, डॉ. गौतम आर्य, वी.के.शर्मा, देवराज भुगड़ा, मन्दिर समिति के प्रधान हिमांशु हंस, अग्रसैन ट्रस्ट के प्रधान महेंद्र बंसल, डॉ. शंकर ग्रोवर, प्रदीप काठपालिया, नरेन्द्र पाहवा , वैद्य महिपाल सैनी, मनोज चुघ, सोनू शर्मा, पदम् खट्टर, रमेश लखेरा, राजकुमार चुघ, सतीश वर्मा, ध्रुव सेठी, दिनेश खट्टर, अनुज नागपाल, राधव हंस, निखिल सलूजा, कुलदीप शर्मा, शेषांक चुघ, सुभाष वर्मा, हेमन्त वर्मा, राघव शर्मा, संदीप, कालू, तरुण वर्मा, वंशू वर्मा, सक्षम वर्मा, भवित वर्मा, अशोक सेन, जगदीश रंजन, दीपांशु छाबड़ा, नयन हंस, ईश चुघ सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

वीरवार को जींद और कैथल में डिप्टी सीएम, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
चंडीगढ़, 21 जून (अभीतक) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला वीरवार 22 जून को जींद और कैथल जिले के दौरे पर रहेंगे। वे इन जिलों में विभिन्न सार्वजनिक और निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डिप्टी सीएम जींद जिले में गांव दनौदा कलां में जनसभा, कालवां, ढाबी टेकसिंह में जनसभा, गढ़ी, नेपेवाला, कोयल में जनसभा, गुरुसर में जनसभा और अंबरसर का दौरा करेंगे। इसके उपरांत कैथल जिले में श्री खाटू श्याम मंदिर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, सेक्टर 21 में जनसभा, नई अनाज मंडी, अमरगढ़ गामड़ी और निरंजन विल्ला में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।

चोरी के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी पुलिस टीम के साथ

वेल्डिंग दुकान से सामान चोरी के मामले में दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 21 जून (अभीतक) : चोरी के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वेल्डिंग दुकान से सामान चोरी करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना की एक पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि अपराधों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि विजेंद्र निवासी सिदीपुर लोवा ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बादली रोड पर वेल्डिंग की दुकान है। वह अपनी दुकान को बंद करके हरिद्वार चला गया था। दिनांक 19 जून 2023 को अपनी दुकान पर आया तो दुकान के शटर व ताला टूटा हुआ मिला। उसने दुकान के अंदर जाकर सामान को देखा तो चार वेल्डिंग मशीन छोटी, चार ग्राइंडर छोटे, एक ग्राइंडर बड़ा व एक ड्रिल मशीन चोरी हुए मिले। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में चोरी का मामला दर्ज किया गया। चोरी के उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए थाना की टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में दुकान से सामान चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान साजिद व वसीम दोनों निवासी बसंत बिहार कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों से चोरी शुदा सामान चार वेल्डिंग मशीन छोटी, चार ग्राइंडर छोटे, एक ग्राइंडर बड़ा व एक ड्रिल मशीन बरामद की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 21 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना सदर झज्जर की टीम द्वारा नशीले पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को थाना के एरिया से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक सदर उप निरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि थाना सदर झज्जर की एक टीम थाना के एरिया में मौजूद थी। गुप्त सूचना मिली की संदीप पुत्र सतवीर निवासी लालचंद कॉलोनी झज्जर मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह मादक पदार्थ स्मैक बेचने के लिए दिल्ली की तरफ से स्कूटी पर झज्जर आएगा। गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा राशलवाला चौक पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान दोपहिया वाहनों पर निगरानी शुरू की गई। कुछ समय के पश्चात एक व्यक्ति स्कूटी पर आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस पार्टी ने रुकवाया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौके पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे से मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 07 ग्राम पाई गई। मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान संदीप निवासी लालचंद कॉलोनी झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *